न्यू हुंडई क्रेटा के इंजन में बीएस 6 पावर दिया गया है. इसमें 2 पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन दिया गया है. पहले 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 115 hp की पॉवर और 14.7 kg-m पीक टार्क बनाता है. इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया गया है. जो कार को और भी ज्यादा स्ट्रांग बनाता है.
ये भी पढ़ें- क्रेटा का इंटीरियर है सबसे अलग, जानें इसकी खासियत
हुंडई क्रेटा को लेते समय कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन से ट्रांसमिशन के साथ ले रहे हैं. आप क्रेटा लेते समय इस बात से निश्चित रहिए कि क्रेटा की पेट्रोल इंजन की पावर शानदार है. आप किसी भी यात्रा पर क्रेटा के साथ 50 लीटर पेट्रोल फुल करके आराम से जा सकते हैं. इसलिए तो कहते हैं #RechargeWithCreta.
ये भी पढ़ें- Hyundai Creta बनाएगी यात्रा को आसान
 
             
             
             
           
                 
  
           
        



 
                
                
                
                
                
                
               