ट्रेन में खिड़की की सीट मिल जाए तो सफर बहुत मजे से कटता है. किसी सफर की यात्रा के दौरान जब पानी के ऊपर बने ब्रिज हमारे सफर के बीच में आते हैं तब एक्साइटमेंट का लेवल और बढ़ जाता है. चलिए हम आज ऐसे ही कुछ भारत के अनोखे रेलवे पुलों की यात्रा पर चलते हैं, जिनके नजारे आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे.

गोदावरी आर्क ब्रिज

गोदावरी आर्क ब्रिज राजामुंद्री की गोदावरी नदी पर बने ब्रिजों में बना यह तीसरा ब्रिज है. हैवलॉक ब्रिज इस नदी पर बना सबसे पहला ब्रिज है, उसके बाद दूसरा ब्रिज गोदावरी ब्रिज. गोदावरी आर्क ब्रिज अभी हाल ही में बना इस नदी का तीसरा ब्रिज है.

पम्बन ब्रिज

पम्बन ब्रिज भारत का मुख्य और सबसे प्रसिद्ध रेलवे ब्रिज व सड़क दोनों ही है. यह भारत का सबसे पहला समुद्री पुल है जो पम्बन द्वीप में स्थित रामेश्वरम को भारत से जोड़ता है.

शारावती ब्रिज

शारावती ब्रिज कर्नाटक की सबसे लंबी रेलवे ब्रिज है. प्रसिद्ध कोंकण रेलवे, दक्षिण के होनावार जाने के लिए यहीं से गुज़रती है.

न्यू जुबिली ब्रिज 

न्यू जुबिली ब्रिज को पुराने ऐतिहासिक जुबिली ब्रिज के जगह पर बनाया गया है. सन 1885 में हुगली नदी पर बना पुराना जुबिली ब्रिज अब तक भारत का सबसे प्रमुख और प्रसिद्ध ब्रिज है. अभी नया ही बना जुबिली ब्रिज पश्चिम बंगाल में स्थित नैहाती और बांदेल को एक दूसरे जोड़ता है.

वेंबानाड़ रेलवे ब्रिज

ब्रिज वेंबानाड़ रेलवे ब्रिज, वेंबानाड़ झील के तीन द्वीपों पर से गुजरती भारत की सबसे लंबी रेलवे ब्रिज है. यह कोची में स्थित एदाप्पल्ली को वल्लारपदम से जोड़ती है. इस ब्रिज की लंबाई लगभग 4.26 किलोमीटर है और यह भारत के सबसे खूबसूरत रेलवे पुलों में से एक है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...