गाउन: फैशन में टौप पर

चाहे फ्रैंड की बर्थडे पार्टी में जाना हो या फिर खुद की इंगेजमैंट सेरेमनी हो, हर लड़की खुद को स्टाइलिश व मौडर्न दिखाने के लिए आज वैस्टर्न ड्रैसेज से ही खुद के लुक को निखारने की कोशिश करती है और अगर इस वैस्टर्न ड्रैस में गाउन की बात हो तो ठीक है क्योंकि आज पार्टीज, मैरिज फंक्शंस में अधिकांश महिलाएं व लड़कियां खुद को स्टाइलिश दिखाने के साथसाथ कंफर्टेबल लुक देने के लिए गाउन ही पहनना पसंद करती हैं. इस में उन्हें स्टाइल के साथसाथ कंफर्ट जो मिलता है.

ऐसे में आप के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि गाउन में आप का लुक कैसा हो, जिस से आप का आउटफिट आप पर जंचे भी और जब आप उसे पहन कर निकलें तो देखने वाले बस आप को देखते ही रह जाएं. तो आइए जानते हैं कैसे:

जब हो गाउन ए लाइन

ए लाइन गाउन जहां दिखने में ऐलिगैंट लगता है, वहीं यह हर बौडी शेप पर सूट भी करता है. इस तरह के गाउन को आप पार्टी में, किसी अन्य ओकेजन पर, यहां तक कि ब्राइडल भी इसे अपने किसी फंक्शन के दौरान पहन कर खुद को काफी ब्यूटीफुल लुक दे सकती है. लेकिन अगर ए लाइन गाउन पर डीप नैक है तो आप उस के साथ स्मार्ट सा ट्रैंडी शौर्ट नेकपीस कैरी करें और कानों में उसी के मैचिंग हैंगिंग इयररिंग्स.

इस से गाउन का ग्रेस काफी बढ़ जाता है और अगर गाउन पर लौंग स्लीव्स हैं, तो हाथों में कुछ न डालें. बस हाई हील्स व हाथ में क्लच ले कर अपने इस गाउन को कंप्लीट लुक दें.

जब गाउन हो हौल्टर नैक

आजकल चाहे हौल्टर नैक ड्रैस की बात हो या फिर हौल्टर नैक गाउन की, दोनों काफी ट्रेंड में हैं. इस तरह के गाउन न सिर्फ दिखने में स्मार्ट लगते हैं, बल्कि इन्हें पहन कर आप सैक्सी भी लगते हैं. ऐसे में जब आप अपनी इंगेजमैंट पार्टी के दौरान इसे वियर करें, तो गले को तो सिंपल ही रखें और गाउन में हाथों की ग्रेस को बढ़ाने के लिए आप एक हाथ में स्टोन वाला ब्रैकलेट या फिर दोनों हाथों में ड्रैस से मिलतेजुलते स्टोन वर्क वाले कड़े कैरी कर सकती हैं.

बता दें कि इस स्टाइल के गाउन के साथ अगर आप पैंसिल हील पहन लें तो देखने वालों की नजरें आप से हटेंगी ही नहीं. साथ ही हाथ में डिजाइनर पोटली बैग आप के इस लुक को कंप्लीट करने का काम करेगा.

फ्लेयर वाला वैलवेट गाउन

वैलवेट गाउन काफी रिच लुक देता है. फिर चाहे आप इसे किसी भी इवेंट में क्यों न पहन लें. लेकिन इस का लुक तभी ज्यादा अच्छा लगता है जब आप इस के फैब्रिक व स्टाइल के अनुसार अपने लुक को मैनेज करें. अगर आप के छोटे बाल हैं तो आप इस गाउन के साथ उन्हें ओपन रखें और अगर बाल लंबे हैं तो आप इस के साथ बालों को कर्ल करवा सकती हैं या फिर बालों को ओपन कर उन में हेयर ऐक्सैसरीज का इस्तेमाल कर के खुद को काफी ऐलिगैंट लुक दे सकती हैं.

वैसे इस के साथ आप वन स्टाइल चोटी का स्टाइल भी रख सकती हैं. यह लुक काफी स्मार्ट लगता है. अकसर इस तरह के गाउन पर गले व बाजुओं पर हैवी ऐंब्रौयडरी होती है, अगर आप का गाउन भी ऐसे ही स्टाइल का है, तो अपने हाथों व गले को सिंपल ही छोड़ें. बस इस के साथ आप स्टिलेटोज स्टाइल सैंडल्स के फैशन को कैरी करें. साथ में स्लिंग बैग आप को काफी सैक्सी लुक देने का काम करेगा.

नैट गाउन विद बीड्स वर्क

नैट गाउन के फैशन को कई सैलिब्रिटीज ने बड़ेबड़े इवेंट्स में पहन कर इस के फैशन को इन किया है. वैसे ये वन पीस गाउन अपनेआप में कंप्लीट आउटफिट होता है. लेकिन इस के लुक को सुपरहिट बनाने के लिए अगर आप इस फ्लेयर्ड गाउन को अगर खुद कस्टमाइज करवा रही हैं तो साथ में फ्लेयर्ड स्लीव्स रखवा सकती हैं.

यह डिजाइन काफी ट्रैंड में होने के साथसाथ आप को हाथ में सिर्फ सिंगल ब्रेसलेट कैरी करने की जरूरत होगी या फिर आप ब्रेसलेट की जगह फिंगर ब्रेसलेट रिंग को डाल कर खुद की खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं. गले में पतला सा नैकपीस इस गाउन को परफैक्ट बनाने का काम करेगा. हाथ में क्लच व बीड्स वाली हाईहील आप को पार्टी अन्य या फंक्शन में सैंटर औफ अट्रैक्शन बनाने का काम करेगी.

सीक्वेंस वर्क वाला गाउन

इन दिनों इस वर्क वाली साडि़यां व गाउन बहुत डिमांड में हैं क्योंकि सीक्वेंस वर्क वाले गाउन काफी हैवी लुक देने के कारण आप जिस भी फंक्शन में इसे पहनेंगी, आप को ड्रैस की तारीफें जरूर मिलेंगी. अगर आप वन शोल्डर ड्रैप वाले सीक्वेंस वर्क वाले गाउन को वियर कर रही हैं, तो कानों में स्टाइलिश बालियां या फिर ड्रौप इयररिंग्स पहनना न भूलें.

साथ में लेयर्ड नैकलैस इस तरह के गाउन पर काफी जंचता है. आप इस के साथ बालों को पूरी तरह टाइअप भी कर सकती हैं या फिर प्रैसिंग, डाउन कर्ल्स भी करवा सकती हैं. हाथ में पोटली बैग आप के गाउन के चार्म को बढ़ाने का काम करेगा. चाहे कैसा भी गाउन हो, हाई हील पहनना न भूलें वरना अच्छे से अच्छे गाउन में भी वह बात नहीं आ पाती.

मैक्सी लेयर्ड गाउन

यह गाउन आप के लुक को बिलकुल बार्बी डौल लुक देने का काम करता है. इस के लुक को और बढ़ाने के लिए आप इस के साथ पर्ल स्टडिड चोकर व पर्ल ड्रोप इयररिंग्स पहनें. हाथ में सिल्वर स्टाइल ब्रेसलेट से इस गाउन के लुक को कंप्लीट करें. यकीन मानिए जब हाथ में क्लच ले कर आप इस गाउन ड्रैस में पार्टी में ऐंट्री करेंगी तो लोग आप के इस लुक को सराहे बिना नहीं रह पाएंगे. इस तरह से आप गाउन पहन कर खुद को खूबसूरत दिखा सकती हैं.

REVIEW: फिल्म Vikrant Rona को दर्शक मिलना मुश्किल

रेटिंगः डेढ़ स्टार

निर्माताः शालिनी आर्ट्स और एसकेएफ फिल्मस

लेखक व  निर्देशकः अनूप भंडारी

कलाकारः सुदीप किच्चा,  निरूप भंडारी ,  नीता अशोक ,  जैकलीन फर्नांडीस ,  रविशंकर गौडा ,  मधुसूदन राव ,  वज्रधीर जैन और बेबी संहिता व अन्य

अवधिः दो घंटे 27 मिनट

पिछले कुछ समय से दक्षिण भारतीय भाषाओं में बनी फिल्में ‘पैन इंडिया सिनेमा’ के नाम पर डब होकर हिंदी में न सिर्फ प्रदर्शित हो रही हैं, बल्कि जबरदस्त सफलता भी हासिल कर रही है. कन्नड़ अभिनेता यश की फिल्म ‘‘केजीएफ 2’’ ने भी हिंदी में जबरदस्त सफलता हासिल की थी.  यह देखकर कन्नड़ के सुपर स्टार किच्चा सुदीप भी अपनी थ्री डी फिल्म ‘‘विक्रांत रोणा ’’ को हिंदी में भी प्रदर्शित की है. जिसे उनका सबसे बड़ा गलत निर्णय माना जा रहा है.

कन्नड़ फिल्मों के सुपर स्टार किच्चा सुदीप 1997 से 2008 तक केवल 25 कन्नड़ फिल्मों में अभिनय करते हुए वहां के सुपर स्टार बन गए. ‘किच्चा’ सुदीप के नाम का हिस्सा नही है. लेकिन 2003 में एक कन्नड़ फिल्म ‘किच्चा’’ में सुदीप ने किच्चा का ही किरदार निभाया था. इस फिल्म को इतनी सफलता मिली कि लेाग अब उन्हे ‘किच्चा सुदीप’ ही बुलाते हैं. 2008 में राम गोपाल वर्मा ने उन्हे अपनी हिंदी फिल्म ‘फूंक’ में अभिनय करने का अवसर दिया. लेकिन इस फिल्म ने बाक्स आफिस पर पानी नही मांगा. उसके बाद किच्चा सुदीप कन्नड़, तेलगू फिल्मों ही रम गए. 2010 में वह एक बार फिर ‘रक्तचरित्र 2’ में नजर आए. पर उनकी तरफ किसी का ध्यान नहीं गया. 2018 में किच्चा सुदीप ने कन्नड़ फिल्म ‘पहलवान’ की, जिसे हिंदी में भी डब करके रिलीज किया गया. उसके बाद 2019 में वह सलमान खान के साथ फिल्म ‘दबंग 3’ में नजर आए. और अब तीन वर्ष बाद किच्चा सुदीप थ्री डी फिल्म ‘विक्रांत रोना’ के माध्यम से एक बार फिर कन्नड़ के साथ ही हिंदी भाषी दर्शकों के सामने आए हैं. इस बार किच्चा सुदीप न कुछ ज्यादा ही निराश किया है. इस फिल्म में वह पूरी तरह से बौलीवुड अभिनेता सलमान खान की ही नकल करते हुए नजर आते हैं. शायद सलमान खान के साथ ‘दबंग 3’ में अभिनय करने के बाद उनके उपर सलमान खान हावी हो चुके हैं. उसी चक्कर में उन्होेने फिल्म ‘विक्रांत रोणा को डुबा दिया.

फिल्म का आधार जाति संघर्ष है.  सवर्णों और दलितों के बीच के छुआछूत को लेकर उपजे इस संघर्ष के नतीजे में ही फिल्म का असली रहस्य छुपा है. मगर इस जातिगत संघर्ष को भी लेखक व निर्देशक ठीक से उकेर नहीं पाए. ऐसा लगता है कि बहुत डर डर कर पटकथा लिखी गयी है. इसलिए यह फिल्म जातिगत संघर्ष को उंची जाति के लड़के द्वारा मंदिर से चोरी करने पर उसका आराप नीची जाति पर लगाकर उसे सजा देने के अलावा कुछ खास नही कहती.

कहानी

फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ उस जमाने की काल्पनिक कहानी है, जब देश में इतनी तरक्की नहीं हुई थी. जब देश में पेट्रोल की कीमत छह रूपए और डीजल की कीमत तीन रूपए प्रति लीटर थी. तथा जंगलों की बस्तियों के आसपास आदिवासियों का डेरा था. मोबाइल और टेलीविजन से दूर बच्चे समूह में बैठकर एक दूसरे को फंतासी कहानियां सुनाते थे और इंद्रजाल कॉमिक्स की ‘फैंटम’ सीरीज की किताबें बच्चे चाव से पढ़ते थे.  फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ का नाम भी पहले ‘फैंटम’ ही था. फैंटम के बारे में किवदंती है कि यह किरदार पीढ़ी दर पीढ़ी चलता है. एक फैंटम मरता है, तो उसका बेटा फैंटम बन जाता है. यही किंवंदंती फिल्म ‘‘विक्रांत रोना’’ की कहानी का मूल आधार है.

फिल्म ‘विक्रांत रोना’’की कहानी पुलिस इंस्पेक्टर विक्रांत रोणा(  किच्चा सुदीप ) की है, जिसे अपनी लापता पत्नी और बेटी की तलाश है. वह उनकी तलाश में घने जंगलों में बसे उसी कुमारमट्टू गांव में आता है, जहां के स्कूल में वह कभी  पढ़ता था और अब जहां लगातार बच्चों का अपहरण और हत्याएं हो रही हैं. कुमारमट्टू एक ऐसा रहस्यमय गांव है, जहां अक्सर बारिश होती रहती है.  गांव में अक्सर छोटे बच्चे गायब हो जाते हैं और उनकी लाश पेड़ पर लटकी मिलती है. इसका इल्जाम गांववाले ब्रह्माराक्षस पर लगाते हैं.  एक दिन गांव के थाने के इंस्पेक्टर की सिरकटी लाश कुएं में लटकी मिलती है,  तो वहां सनसनी फैल जाती है और इसका इल्जाम भी ब्रह्माराक्षस पर लगता है.

जबकि उन्ही दिनों गांव के एक पुराने परिवार के सदस्य विश्वनाथ बल्लाल(रविशंकर गौड़ा )  का परिवार अपनी बेटी पन्ना(नीता अशोक )  की शादी अपने पैतृक गांव में करने आई हुई है. बल्लाल के ही परिवार से जुड़े दूसरे परिवार यानी कि जनार्दन गंभीर (मधुसूदन राव )का बेटा संजू(निरूप भंडारी )  भी अरसे बाद गांव लौटा है.  वह पन्ना से इश्क करने लगता है.  शादी की तैयारियों के बीच बच्चों की हत्या का सिलसिला जारी रहता है. अब संजू व पन्ना के इश्क का क्या अंजाम होगा? क्या विक्रात रोना, बच्चों के अपहरण व हत्या की गुत्थी सुलझा पाएगा?   फंतासी लोक में रची गई इस मर्डर मिस्ट्री की कहानी में कई किरदार हैं और हत्याएं करने का शक एक से दूसरे पर घूमता रहता है.

लेखन व निर्देशनः

फिल्म के लेखक व निर्देशक अनूप भंडारी ने ही सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ के कन्नड़ संस्करण के गाने लिखे थे. वैसे ‘विक्रांत रोना’ के गाने उन्होने खुद नही लिखे हैं. लेकिन इस फैंतासी मर्उर मिस्ट्री वाली कहानी की पटकथा लिखने में वह मात खा गए. फिल्म मे मर्डर मिस्ट्री के साथ ही लोकेशन की भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाने के लिए हॉरर के तत्व भी ठूंसे गए हैं, जबकि इनकी जरुरत नजर नही आती. इससे दर्शक भी कन्फ्यूज होता है. फिल्म में अविश्वसनीय घटनाक्रमों की भरमार है. फिल्म में संजू और पन्ना के प्यार को भी ठीक से उकेरा नहीं गया.

लेखक के दिमागी दिवालिएपन की हद की मिसाल के तौर पर छोटी बच्ची का सवंाद ही काफी है. यह संवाद, जिसमें वह कहती है कि उसका दोस्त भास्कर उससे कहता है-‘‘ भारत में तब बारिश होती है, जब सभी अमरीकन एक साथ पेशाब करते हैं और अमरीका में उस वक्त बारिश होती है जब यहां भारत में हम सभी एक साथ पेशाब करते हैं. ’’

फिल्म की कहानी 28 वर्ष की यात्रा तय करती है. मगर कहानी कहीं से भी विक्रांत रोना व खलनायक के बदले के रिश्ते को स्थापित नही कर पाती.  विक्रांत रोना की बेटी को लेकर क्लायमेक्स में जो खुलासा होता है, उसे देखकर दर्शक खुद को ठगा हुआ महसूस करता है. इतना ही नही क्लायमेक्स में जब बच्चों के अपहरणकर्ता व हत्यारों का खुलासा होता है, तो भी आश्चर्य नही होता.

फिल्म के कैमरामैन विलियम डेविड का योगदान सराहनीय है. मगर गीत संगीतव निराश करते हैं.

अभिनयः

विक्रात रोणा के मुख्य किरदार निभाने में किच्चा सुदीप बुरी तरह से मात खा गए हैं. सलमान खान के अभिनय की की नकल करने के साथ ही वह ओवरएक्टिंग भी करते नजर आते हैं.  बुजुर्गों के सामने सिगार पीना,  बदतमीजी से पेश आना और अपने पूरे आभामंडल को एक देसी दारू के ठेके पर नाचने वाली के साथ ठुमके लगाकर तार तार कर देना विक्रांत रोणा के किरदार की कमजोरियां हैं.

मंदिर से देवताओं के गहने चुराकर भागे उंची जाति के संजू के किरदार में निर्देशक अनूप भंडारी के भाई निरूप भंडारी के अभिनय में कोई दम नजर नही आता. उनका चेहरा हर मौके पर एकदम सपाट ही नजर आता है.  पन्ना के किरदार में नीता अशोक सुंदर जरुर दिखायी देती हैं, मगर अभिनय के मामले मेें उन्हे अभी काफी मेहनत करने की जरुरत है. यदि किसी फिल्म के साथ सलमान खान का जुड़ाव हो और उस फिल्म में जैकलीन फर्नाडिश न हों, ऐसा हो ही नहीं सकता. मगर रक्कम्मा के किरदार में जैकलीन फर्नाडिश सबसे बड़ी कमजोर कड़ी है. वह कहानी में कोई योगदान नही करती.  उनके किरदार की वजह से फिल्म की गति बाधित होती है.

Anupmaa: पारस कलनावत के सपोर्ट में अनघा भोसले ने कही ये बात

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) के मेकर्स ने हाल ही में समर यानी पारस कलनावत (Paras Kalnavat)  को निकालने का फैसला किया था, जिस पर वनराज यानी सुधांशू पांडे से लेकर कई सितारों के रिएक्शन सामने आए हैं. हालांकि अब नंदिनी यानी एक्ट्रेस अनघा भोसले ने मेकर्स पर सवाल उठाते हुए कई बातें कही हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

एक्टर के लिए कही ये बात

अनुपमा में पारस कलनावत ने हाल ही में मेकर्स पर सीरियल में काफी इल्जाम लगाए थे, जिसके बाद अब उनकी ऑन स्क्रीन गर्लफ्रेंड का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘मैं पारस की बात से सहमत हूं. मेरे जाने के बाद उसके  किरदार को छोटा कर दिया गया था. पहले सीरियल में मेरी और समर की लव स्टोरी दिखाई जा रही थी. हालांकि ट्रैक के दौरान अगर कोई शो छोड़ देता है तो इस बात का असर दूसरे पर भी पड़ता है.’

समर से बात नहीं करती अनघा

अपनी अनुपमा के सेट पर दोस्ती को लेकर एक्ट्रेस अनघा भोसले ने कहा, ‘पारस कलनावत, सुधांशु पांडे और रुपाली गांगुली हर कोई मेरा अच्छा दोस्त है. वनराज यानी सुधांशु पांडे मेरे पिता की तरह हैं और वह भी मेरी तरह काफी धार्मिक हैं. हालांकि मेरी पारस कलनावत से खास बातचीत नहीं है. इसीलिए मैं ये नहीं बता सकती कि उसके साथ आखिर हुआ क्या है.’

धर्म के लिए छोड़ा सीरियल


एक्ट्रेस अनघा भोसले ने बीते दिनों सीरियल को अलविदा कहा था, जिसके बाद समर और नंदिनी के फैंस काफी निराश हुए थे. हालांकि एक्ट्रेस ने शो छोड़ने का कारण उनकी भक्ति और धर्म बताया था. वहीं इन दिनों इसी के चलते वह कई नए पोस्ट अपनी जिंदगी के शेयर करती रहती हैं.

बता दें, सीरियल में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां पाखी ने बद्तमीजी की सारी हदें पार कर दी हैं तो वहीं अनुज का गुस्सा भी अपकमिंग एपिसोड में शाह परिवार पर बरसने वाला है.

शाह हाउस से Anupama को निकालेंगे बा और वनराज, अनुज लेगा बदला

सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में समर यानी पारस कलनावत के शो से बाहर होते ही बड़ा हंगामा होते हुए दिख रहा है. जहां अधिक के भड़काने पर पाखी (Muskan Bamne) अपनी मां अनुपमा की बेइज्जती कर रही है तो वहीं अब वनराज (Sudhanshu Panday) और बा भी अनुपमा को घर से बाहर निकालने की बात कहते दिख रहे हैं. आइए आपको बताते हैं सीरियल में क्या होगा आगे (Anupamaa Written Update)…

पाखी करती है बेइज्जती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@love_u.anupama)

अब तक आपने देखा कि काव्या, पाखी की बेइज्जती को रोकने की कोशिश करती है. लेकिन पाखी, अनुपमा के साथ-साथ छोटी अनु पर भी चिल्लाती है. हालांकि बापूजी उसे अपने साथ ले जाते हैं. वहीं किंजल भी पाखी को रोकती है, जिस पर वह उल्टा जवाब देती है और राखी दवे उस पर बरस जाती है.

पाखी तोड़ेगी सारी हदें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@love_u.anupama)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी अपनी सारी हदें पार कर देगी और बा के साथ-साथ बड़ी बा की भी बेइज्जती करती दिखती है. हालांकि वनराज उसे रोकता है. लेकिन वह चुप नहीं रहेगी. पाखी, अनुपमा को अमीर होने पर घमंड होने का ताना मारेगी, जिस पर काव्या कहेगी कि उसे समस्या थी जब उसकी मां गरीब थी और अब जब वह अमीर है तो भी उसे प्रौब्लम है. हालांकि पाखी तब भी चुप नहीं होगी और अनुपमा को घर पर कलेश का कारण बताएगी, जिससे अनुपमा टूट जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupama.a_anu)

पाखी का साथ देगा शाह परिवार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Indian Serials ❦ (@tvserialsss18)

इसके अलावा आप देखेंगे कि पाखी की बात सुनते ही राखी दवे और तोषू उसका साथ देंगे. वहीं बा चिल्लाते हुए कहेगी कि श्रीमती अनुपमा अनुज कपाड़िया को वापस घर जाने के लिए कहेगी, जिसे सुनकर अनुपमा को धक्का लगेगा. वहीं रोते हुए अनुपमा कहेगी कि वह अपना अधिकार नहीं छोड़ेगी और शाह हाउस में आती रहेगी. लेकिन वनराज उसे चेतावनी देगा कि अगर वह अपना ड्रामा बंद नहीं करेगी तो वह उसे घर से बाहर उठाकर फेंक देगा. हालांकि अनुज, वनराज की बात सुन लेगा और कहेगा कि हिम्मत तो कर के देखे. साथ ही अनुपमा की ओर से लड़ने की चेतावनी भी देता हुआ दिखेगा.

लड़का देखते वक्त ध्यान रखें ये 17 बातें

अब वह जमाना नहीं रहा जब युवकयुवती देखने जा कर अपनी पसंदनापसंद बताता था. बदलते दौर में अब न सिर्फ युवक बल्कि युवती भी लड़का देखने जाती है और दस तरह की बातें पौइंट आउट करती है जैसे वह दिखने में कैसा है? उस का वे औफ टौकिंग कैसा है? बौडी फिजिक बोल्ड है या नहीं ममाज बौय तो नहीं है? वगैरावगैरा.

आज बराबर की हिस्सेदारी के कारण युवतियां किसी चीज से समझौता करना पसंद नहीं करतीं. यह ठीक भी है कि जिस के साथ ताउम्र रहना है उस के बारे में जितना हो सके जान लेना चाहिए ताकि आगे किसी तरह का कोई डाउट न रहे.

ऐसे में आप जब लड़का देखने जाएं तो कुछ बातें ध्यान में रखें और खुद भी ऐसा कुछ न करें जो आप की नैगेटिव पर्सनैलिटी को दर्शाए.

1. जब भी आप युवक से पहली बार मिलें तो उस की बौडी लैंग्वेज पर खास ध्यान दें. इस से आप को उस की आधी पर्सनैलिटी का तो ऐसे ही अंदाजा हो जाएगा. बात करते हुए देख लें कि कहीं वह बात करने से ज्यादा अपने हाथपैर तो नहीं हिला रहा. बात करते हुए फेस पर अजीब से रिऐक्शन तो नहीं आ रहे. इस से आप को उसे जज करने में काफी आसानी होगी.

2. बात करते समय इस बात पर गौर फरमाएं कि कहीं वह तू से बात करना तो शुरू नहीं करता कि यार, मुझे तो बिलकुल तेरे जैसी लड़की चाहिए, तू तो आज बहुत क्यूट लग रही है. अगर ऐसा कहे तो समझ जाएं कि वह आप के लायक युवक नहीं है, क्योंकि जो पहली बातचीत में ही तू तड़ाक पर आ जाए उस से भविष्य में रिस्पैक्ट की उम्मीद नहीं की जा सकती.

3. भले ही उस युवक का सैलरी पैकेज काफी अच्छा हो, लेकिन इस का यह मतलब तो नहीं कि उस की हर बात में सैलरी का ही जिक्र हो. जैसे अगर हम दोनों की शादी हो गई तो तुम ऐश करोगी, तुम्हें ब्रैंडेड चीजें यूज करने का मौका मिलेगा, क्योंकि मैं औफिस के काम से विदेश भी जाता रहता हूं. इस से आप को अंदाजा हो जाएगा कि उसे अपनी सैलरी पर घमंड है.

4. युवक को जानने के साथसाथ आप उस की फैमिली को भी एकनजर में जानने की कोशिश करें. आप को उन की बातचीत के तरीके से पता लग जाएगा कि वे कैसे विचारों के लोग हैं. लड़की को जौब करवाने के फेवर में हैं या नहीं. घर में लड़की से ज्यादा लड़के को तो महत्त्व नहीं देते. इन सारी बातों का पता होने पर आप को डिसीजन लेने में काफी आसानी होगी.

5. बातोंबातों में कहीं दहेज की ओर तो इशारा नहीं है. जैसे हमारी बड़ी बहू तो शादी में हर चीज लाई थी, हमारा लड़का तो 15 लाख रुपए सालाना कमाता है, हमारे यहां तो रिश्तेदारों का शादी में खास खातिरदारी का रिवाज है. आप को जो देना है अपनी लड़की को देना है, हमें कुछ नहीं चाहिए जैसी बातें अगर मीटिंग में की जा रही हैं तो समझ जाएं कि उन्हें लड़की से ज्यादा दहेज में इंट्रस्ट है.

6. आप की फैमिली लड़की को आप से बात करने के लिए कह रही है और वह इस के लिए मम्मी से परमिशन ले कर खुद को ममाज बौय दिखाने की कोशिश करे तो समझ जाएं कि लड़के की खुद की कोई पर्सनैलिटी नहीं है और वह हर बात के लिए मम्मी पर डिपैंड रहता है.

7. अगर थोड़ी सी सीरियस बात के बाद वह सीधा कपड़ों पर आ जाए जैसे मुझे तो सूट वगैरा बिलकुल पसंद नहीं हैं. मैं तो चाहता हूं कि मेरी लाइफ पार्टनर हमेशा हौट ड्रैसेज पहने, इस से आप को यह समझने में आसानी होगी कि उसे आप से ज्यादा छोटे कपड़ों में इंट्रस्ट है, जो हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए सही नहीं है.

8. कहीं ऐसा तो नहीं कि फर्स्ट मीटिंग में ही युवक आप से फ्यूचर प्लानिंग के बारे में बात करना शुरू कर दे कि हम तो शादी के बाद अकेले रहेंगे, इस तरह चीजों को मैनेज करेंगे, मुझे तो लड़के बहुत पसंद हैं इस से आप को उस की मैच्योरिटी के बारे में पता चल जाएगा.

9. जरूरी नहीं कि जब हम इस तरह की मीटिंग के लिए कहीं बाहर जाएं तो हमेशा लड़की वाले ही बिल पे करें. भले ही आप के पेरैंट्स उन्हें बिल पे न करने दें, लेकिन फिर भी यह बात जानने के लिए थोड़ी देर तक बिल पे न करें. अगर वह एक बार भी बिल पे करने का जिक्र न करे तो समझ जाएं कि वह सिर्फ फ्री में खानेपीने वाले सिद्धांत पर चलने वाला है.

10. भले ही आप काफी स्मार्ट हों, लेकिन इस का यह मतलब नहीं कि आप लड़के के गुणों को देखने के बजाय उस की स्मार्टनैस के बेस पर ही उसे पौइंट्स दें. एक बात मान कर चलें कि स्मार्टनैस थोड़े दिन ही अच्छी लगती है उस के बाद तो व्यक्ति के गुणों के बल पर ही जिंदगी चलती है. इसलिए आउटर के साथसाथ इनर पर्सनैलिटी को भी ध्यान में रखें.

11. हमारे घर में यह होता है, हम ऐसे रहते हैं, हम यह नहीं खाते, मौल्स के अलावा हम कहीं और से शौपिंग नहीं करते. भले ही आप का लिविंग स्टैंडर्ड काफी हाई हो, लेकिन अगर आप इस तरह की बातें लड़के से करेंगी तो वह चाहे आप कितनी भी सुंदर क्यों न हों, आप से शादी नहीं करेगा.

12. माना कि युवतियों को शौपिंग का शौक होता है, लेकिन इस का मतलब यह तो नहीं कि आप युवक से 20 मिनट में 15 मिनट शौपिंग को ले कर ही बात करें. जैसे मैं हफ्ते में जब तक एक बार शौपिंग नहीं कर लेती तब तक मुझे चैन नहीं आता, क्या तुम्हें शौपिंग पसंद है? अगर हमारी शादी हो गई तो क्या तुम मेरे साथ हर वीकैंड पर शौपिंग पर चला करोगे? ऐसी बातों से सिर्फ यही शो होगा कि आप को मैरिज से ज्यादा शौपिंग में इंट्रस्ट है जो आप की नैगेटिव पर्सनैलिटी को शो करेगा.

13. आज सोशल मीडिया का जमाना है, लेकिन इस का यह मतलब नहीं कि हर जगह सोशल मीडिया ही हावी हो. ऐसे में जब आप लड़के से बात कर रही हैं तो यह न पूछ बैठें कि आप सोशल साइट्स पर ऐक्टिव हैं कि नहीं. अगर हैं तो अपनी आईडी दीजिए ताकि मैं अपनी फ्रैंडलिस्ट में आप को ऐड कर सकूं. इस से लड़के तक यही मैसेज जाएगा कि आप सोशल मीडिया को ले कर कितनी क्रेजी हैं तभी इतनी सीरियस टौक में आप सोशल मीडिया को ले आई हैं.

14. जब भी आप लड़के से मिलने जाएं तो उस का बायोडाटा अच्छी तरह पढ़ लें कि वह कहां जौब करता है, इस से पहले उस ने किनकिन कंपनियों में जौब की है, उस की फैमिली में कितने मैंबर्स हैं और कौन क्या करता है. यहां तक कि उस की कंपनी व पद के बारे में भी जानकारी रखें. इस से जब वह अपनी कंपनी के बारे में बता रहा होगा तो आप की तरफ से भी अच्छा फीडबैक मिल पाएगा.

15. पहली मुलाकात में ही आप उस से अपना नंबर शेयर न करें, क्योंकि आप को क्या पता कि बात बनेगी या नहीं. इसलिए इस बात को अपने पेरैंट्स पर छोड़ दें, क्योंकि अगर आप का रिश्ता बना तो पेरैंट्स खुद ही आप को नंबर दिलवा देंगे ताकि आप को एकदूसरे को जानने का मौका मिल सके.

16. अगर बड़े किसी टौपिक पर बात कर रहे हैं कि जैसे हम शादी तो अपने होम टाउन से ही करेंगे तो ऐसे में आप बीच में टांग न अड़ाने लगें कि नहीं आंटी ऐसा नहीं होगा. आप के इस व्यवहार से आप की बदतमीजी ही शो होगी इसलिए जब तक जरूरी न हो तब तक बीच में न बोलें.

17. अगर आप को लड़के की कोई बात पसंद नहीं आ रही तो एकदम से गुस्से में न आ जाएं बल्कि शांत तरीके से अपनी बात रखें, इस से उस पर आप का अच्छा प्रभाव पड़ेगा और उसे लगेगा कि आप चीजों को अच्छे से ऐडजस्ट करना जानती हैं.

इस तरह आप को अपने लाइफ पार्टनर के सिलैक्शन में आसानी होगी.   

जब हो जाए मेकअप करने में मिस्टेक

ऐसा अकसर होता है जब आप की जरा सी मिस्टेक से आप का मेकअप खराब हो जाता है. और ऐसा होने पर ज्यादा परेशानी तब होती है, जब कम समय में मेकअप कर के जल्दी में कहीं जाना हो. आप इसी हड़बड़ी में बेस, फाउंडेशन, लाइनर, काजल, लिपिस्टिक या मसकारा लगा रही हों और उन में से कोई फैल जाए या आकार में बिगड़ जाए. ऐसे में खूबसूरत दिखने का आप का मूड जरूर खराब हो जाएगा, लेकिन ऐसे में भी आप अपने बिगड़े मूड और बिगड़े चेहरे को खूबसूरत कैसे बना सकती हैं, यह बता रही हैं मेकअप ऐक्सपर्ट अर्चना ठक्कर और रेनू महेश्वरी: 

फाउंडेशन/बेस: अगर फाउंडेशन/बेस लगाते ही आप के चेहरे पर दरारें पड़ जाएं या चेहरा अजीब सा दिखने लगे, तो उस पर कौंपैक्ट कभी न लगाएं. फाउंडेशन पर दरारें ड्राई स्किन होने पर ही पड़ती हैं, इसलिए फाउंडेशन से पहले ड्राई स्किन पर मौइश्चराइजर जरूर लगाएं और अगर गलती से फाउंडेशन ज्यादा लग गया हो, तो उसे राउंड में घुमाते हुए ही लगाएं और अतिरिक्त फाउंडेशन हटाती जाएं.

आईलाइनर: जब कभी भी जाने की जल्दी हो तो आप पैंसिल काजल का ही प्रयोग करें. लिक्विड आईलाइनर कभी न लगाएं. लेकिन अगर लिक्विड आई लाइनर लग कर फैल गया है या मोटा लग गया है, तो उसे कभी भी पूरा हटाने की कोशिश न करें. उसे पैंसिल से सावधानी से उतना ही हटाएं जितनी जरूरत हो. उस के लिए कभी भी गीली कौटन का प्रयोग न करें.

आईशैडो: इसे हलके गीले ब्रश से ही लगाएं. इस से आईशैडो आप के चेहरे पर गिर कर बेस को खराब नहीं करेगा. अगर आईशैडो ज्यादा लग गया है, तो उस पर ब्रश से हलका कौंपैक्ट पाउडर लगा कर उसे हलका किया जा सकता है.

मसकारा: जल्दी में मेकअप के दौरान कभी भी आर्टिफिशियल आईलैशैज न लगाएं, क्योंकि जल्दी में वे चिपकती नहीं हैं और उन के निकलने का खतरा भी रहता है. ऐसे में अपनी आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए काजल और वाटरप्रूफ मसकारे का प्रयोग करें. इसे मसकारा ब्रश से 1-1 आईलैशैज पर बराबर से लगाएं.

लिपिस्टिक: लिप्स पर अगर लिपिस्टिक फैल गई है तो उसे पूरी तरह हटाने का प्रयास न करें. इस से वह और ज्यादा खराब हो जाएगी और ऐसा करने से बेस भी हट सकता है. इसलिए इसे फाउंडेशन स्पौंज से थोड़ा फाउंडेशन लगा कर अच्छी तरह से मर्ज कर दें. लिपिस्टिक को फैलने से बचाने के लिए लिप पर एक लिप बेस कोट लगाएं फिर आउटलाइन बना कर लिपिस्टिक फिल करें. आप लिपबाम भी लगा सकती हैं.

ब्लशर: जल्दी में अगर ब्लशर ज्यादा लग गया है तो एक फ्रैश ब्रश से ब्लशर को अच्छी तरह से मर्ज करें. चाहें तो हलका कौंपैक्ट लगा कर मर्ज करें. इस से अतिरिक्त ब्लशर कम हो जाएगा.

नेलपौलिश: जल्दी में अगर आप ने मैचिंग नैलपौलिश लगाई है और उस के बुलबुले निकल आए हैं, तो अपनी फिंगर्स को नेल रिमूवर में डालें. फिर उसे नेलपौलिश के बुलबुलों पर चलाएं. इस से नेलपौलिश पूरे नेल्स पर एक जैसी फैल जाएगी और उस के बुलबुले भी खत्म हो जाएंगे. अब इस पर नेलपौलिश की एक और कोट लगा लें. इस परेशानी से बचने के लिए हमेशा नेलपौलिश के 2 कोट जरूर लगाएं. इन सब बातों का ध्यान रखेंगी तो आप फटाफट मेकअप में?भी परफैक्ट रहेंगी.

Top 10 Monsoon Homecare Tips In Hindi: मौनसून में होमकेयर से जुडी खबरें हिंदी में

Monsoon Homecare Tips In Hindi: इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं गृहशोभा की 10 Monsoon Homecare Tips In Hindi 2022. मौनसून में चाय की चुसकियों के साथ बारिश को घर पर एंजौय करना बेहद अच्छा लगता है. लेकिन इस बरसात में तबीयत से लेकर घर से जुड़ी कई प्रौब्लम्स का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण हम मौनसून का लुत्फ नहीं उठा पाते हैं. इसी लिए इन Monsoon Homecare Tips से आप अपने मौनसून को खूबसूरती से एंजौय करने के साथ-साथ घर को भी मौनसून के लिए तैयार कर पाएंगे. अगर आपको भी है मौनसून के इस सीजन में घर से जुड़ी प्रौब्लम्स से छुटकारा पाना है तो यहां पढ़िए गृहशोभा की Monsoon Homecare Tips In Hindi.

1. Monsoon Special: इन 6 टिप्स से घर की सीलन को कहें बाय-बाय

monsoon homecare

मौनसून में चाय की चुसकियों के साथ बारिश को एंजौय करने का अलग ही मजा है. पर इस मौसम मेंहमारे घर को भी कुछ नुकसान उठाना पड़ता है. मौनसून में ही घर में सीलन, फंगस और लीकेज जैसी कई तरह की प्रौब्लम्स होती हैं, जो घर में रहने वालों के लिए बड़ी मुसीबत बन जाती हैं. इसलिए आज हम आपको घर को सीलन आने के कारण और सीलन से घर को बचाने के लिए कुछ टिप्स बताएंगे, जिससे आप घर को मौनसून में अच्छा लुक दे पाएंगी.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

2. Monsoon Special: मौनसून में घर को रखें हाइजीनिक

monsoon homecare

मौनसून में हेल्थ का ख्याल रखने की शुरूआत घर से होती है और अगर आपका घर हाइजीनिक होगा तो आप सालों साल हेल्दी रहेंगे. हाइजीन घर होने का मतलब ये नही की आप पूरे दिन भर घर की सफाई करें. पर अगर आप घर की सफाई कर रहीं हैं तो कुछ चीजें ऐसी होती हैं अगर वो जर्म फ्री रहेंगी तो आपका घर भी हाइजीनिक रहेगा. इसीलिए आज हम आपको घर को कैसे हाइजीनिक रखें इसके बारे में कुछ टिप्स बताएंगे, जिससे इस मौनसून ही नही सालों साल आपका घर हाइजीन फ्री रहेगा.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

3. Monsoon Special: मौनसून ट्रैवल के दौरान अपनाएं ये 6 टिप्स

monsoon homecare

क्या आप भी बारिश के मौसम में खुलकर इंज्वाय करना चाहती हैं और अलग-अलग डेस्टिनेशन्स पर घुमक्कड़ी करने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहतीं. ऐसे में अगर आप मौनसून के दौरान ट्रैवल प्लान्स बना रही हैं तो इन जरूरी बातों का रखें ध्यान.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

4. Monsoon Special: अपने घर को मानसून के लिए तैयार करने के 13 टिप्स

monsoon homecare

मानसून अपनी आमद की दस्तक लगभग पूरे देश में दस्तक दे चुका है. बारिश के मौसम में हवा में नमी रहती है जिससे कीड़े मकौड़े और कोकरोच भी घरों में अपनी जगह बना लेते हैं. बारिश से जहाँ एक तरफ गर्मी से राहत मिलती है वहीं घर को यदि बारिश के लिए तैयार न किया जाये तो चीजों के खराब होने की सम्भावना तो हो ही जाती है साथ ही अक्सर अनचाही मुसीबतों का भी सामना करना पड़ जाता है. आज हम आपको बारिश के लिए अपने घर को इस तैयार करने के कुछ टिप्स बता रहे हैं-

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

5. Monsoon Special: मौनसून में ऐसे करें घर की देखभाल

monsoon homecare

मानसून में घर की, खासकर लकड़ी के फर्नीचर और दरवाजे-खिड़कियों की देखभाल बहुत जरूरी होती है, वरना मानसून के बाद उनका आकार और रंग, दोनों खराब हो सकता है. अगर आप अपना घर बारिश के लिए तैयार नहीं रखती हैं तो यह मौसम भारी मुसीबत का कारण बन सकता है. बारिश का मतलब है नमी, बदबू मारते कपड़े, अलमारियों में फंगल इंफेक्शन और भी बहुत कुछ. इसलिए इस खूबसूरत मौसम का मजा आप ले सकें, इसके लिए आपको थोड़ी-सी तैयारी करनी होगी…

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

6. Monsoon Special: मौनसून में रखें अपनी ज्वैलरी का खास ख्याल

monsoon homecare

अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने वाली ज्‍वेलरी का अगर आप अच्‍छी तरह से ध्‍यान नहीं रखती हैं तो इनका रंग फीका पड़ने लगता है और इनकी चमक भी खो जाती है. ध्‍यान नहीं रखने पर ज्‍वेलरी का रंग फीका पड़ने लगता है और ये आसानी से टूट भी सकती हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह आप अपनी ज्‍वेलरी की देखभाल कर उसकी चमक को बनाए रख सकती हैं.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

7. Monsoon Special: छाता खरीदते समय जरूर रखें इन 6 बातों का ध्यान

monsoon homecare

बरसात के इस मौसम में छाते की जरूरत तो हम सभी को पड़ती है लेकिन छाता खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस बारे में कम ही लोग जानते हैं. ज्यादातर लोग तो सिर्फ छाते का रंग और उसके ओपन बटन को चेक करके ही छाता खरीद लेते हैं. लेकिन ऐसा करना ठीक नहीं है.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

8. Monsoon Special: बारिश में सुरक्षित रहने के 10 टिप्स

monsoon homecare

बारिश का मौसम लगभग पूरे देश में प्रारम्भ हो चुका है परन्तु बारिश हो या आंधी तूफान दैनिक जीवन के क्रिया कलाप तो हम सभी को सम्पन्न करने ही होते हैं फिर चाहे वह कामकाजी लोगों का ऑफिस जाना हो अथवा बच्चों का स्कूल या फिर आमजनों का नाते रिश्तेदारी में जाना हो. बारिश अपनी मर्जी से आती है और चारों ओर पानी ही पानी कर देती है इसलिए इन दिनों में की गई जरा सी असावधानी बहुत बड़ी समस्या बन सकती है. बारिश में निम्न 10 बातों का ध्यान रखकर स्वयम को सुरक्षित रखा जा सकता है…

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

9. Monsoon Special: बारिश के लिए करें अपने आशियाने को तैयार

monsoon homecare

मानसून में घर की, खासकर लकड़ी के फर्नीचर और दरवाजे-खिड़कियों की देखभाल बहुत जरूरी होती है, वरना मानसून के बाद उनका आकार और रंग, दोनों खराब हो सकता है. अगर आप अपना घर बारिश के लिए तैयार नहीं रखती हैं तो यह मौसम भारी मुसीबत का कारण बन सकता है. बारिश का मतलब है नमी, बदबू मारते कपड़े, अलमारियों में फंगल इंफेक्शन और भी बहुत कुछ. इसलिए इस खूबसूरत मौसम का मजा आप ले सकें, इसके लिए आपको थोड़ी-सी तैयारी करनी होगी.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

10. Monsoon Special: इन 4 टिप्स से पाएं बरसात की सीलन से छुटकारा

monsoon homecare

बारिश का मतलब है नमी, बदबू करते कपड़े, अलमारियों में फंगल इंफेक्शन और भी बहुत कुछ. मॉनसून के दस्तक देने के बाद बारिश का लुत्फ उठाने का आनंद ही कुछ और है, लेकिन बारिश का पानी जब घरों में घुस जाता है तो परेशानी का सबब बन जाता है. यही नहीं लीकेज कभी-कभी जबरदस्त नुकसान का कारण बन जाती है.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

Top 10 Monsoon Food Recipes In Hindi: मौनसून की टॉप 10 फूड रेसिपी हिंदी में

Top 10 Best Monsoon Romantic Stories In Hindi: टॉप 10 बेस्ट मानसून रोमांटिक कहानियां हिंदी में

ये भी पढ़ें- Top 10 Best Monsoon Fashion Tips in Hindi: टॉप 10 बेस्ट मानसून फैशन टिप्स हिंदी में

इस बीमारी का शिकार हुईं Sambhavna Seth, पढ़ें खबर

टीवी और बौलीवुड सेलेब्स अब फैंस से अपनी कोई बात नहीं छिपाते हैं. जहां बीते दिनों कई सितारे अपनी बीमारी के बारे में फैंस से बात करते नजर आए तो वहीं अपनी हेल्थ से जुड़ी अपडेट देते दिखे. इसी बीच सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) ने हाल ही में अपनी एक बीमारी का फैंस के सामने खुलासा किया है, जिसके चलते वह खबरों में हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

इस बीमारी से जूझ रही हैं संभावना

अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होने वाली एक्ट्रेस संभावना सेठ ने अपने ब्लॉग में इमोशनल होते हुए बताया कि  इन दिनों रूमेटाइड अर्थराइटिस नाम से जूझ रही हैं. दरअसल, वीडियो में वह अपनी प्रैग्नेंसी के बारे में बात करते हुए कहती दिख रही हैं कि वह तीन बार आईवीएफ प्रक्रिया में फैल हो चुकी हैं, जिसके कारण उनका अर्थराइटिस लगभग एक साल बाद वापस लौट आया है. वहीं अपनी दिक्कतों के बारे में संभावना ने कहा कि उनके पति अविनाश को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और वह खुद के लिए भी समय नहीं निकाल पा रहे हैं. साथ ही इस बीमारी की वजह से उन्हें चलने-फिरने में दिक्कत हो रही है. उनके हाथ-पैर में हमेशा सूजन, दर्द और जकड़न बनी रहती है.

वजन को लेकर हुईं थी ट्रोल

बीते दिनों एक्ट्रेस संभावना सेठ अपने बढ़ते वजन के चलते सोशलमीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं. हालांकि वह ट्रोलर्स को करारा जवाब देती रही हैं. लेकिन इस बार उनका ये इमोशनल मैसेज फैंस को हैरान कर रहा है. हालांकि वह टीवी या फिल्मी दुनिया से अभी दूर हैं. लेकिन हाल ही में खबरें थीं कि बिग बॉस ओटीटी 2 के लिए एक्ट्रेस को अप्रोच किया गया है पर इस बात पर कोई औफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है.

बता दें एक्ट्रेस संभावना सेठ कई टीवी शोज और भोजपुरी इंडस्ट्री का जानामाना नाम है. वहीं फैंस उन्हें टीवी पर देखने के लिए बेताब रहते हैं.

GHKKPM: भवानी के बाद विराट होगा सई के खिलाफ, पाखी का देगा साथ

सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ की कहानी में जहां नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं तो वहीं टीआरपी चार्ट्स में सई और विराट की जोड़ी सीरियल अनुपमा को टक्कर देती दिख रही है. इसी बीच मेकर्स सीरियल में पाखी और सई की जंग को और भी दिलच्सप बनाने वाले हैं, जिसमें विराट फंसने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

पाखी के सामने सई रखेगी शर्त

अब तक आपने देखा कि सई, पाखी से परिवार के सामने सरोगेसी के कागज पर साइन करने के लिए कहती है, जिसके चलते चौह्वाण परिवार में बवाल होता है. वहीं हमेशा की तरह भवानी, पाखी का साथ देते हुए सई पर भड़कती हुई दिखती हैं. हालांकि अश्विनी समेत बाकी लोग सई का साथ देते हुए नजर आते हैं. लेकिन पाखी कागजों पर साइन करने से मना कर देती है, जिसके चलते सई नया प्लान बनाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ᴀᴀʟɪyᴀ ✨ (@ghkkpm_.admire)

पाखी को ऐसे सबक सिखाएगी सई

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई, सभी पड़ोसियों को इकट्ठा करके चौह्वाण परिवार को बुलाएगी. जहां वह पड़ोसियों को अपनी प्रैग्नेंसी और सरोगेसी के बारे में बताएगी, जिसके बाद वह उसकी तारीफ करेंगे. इसी कारण वह पड़ोसियों से सवाल करेगी कि क्या लिखित समझौता करना गलत है कि सरोगेट बच्चे को जन्म के बाद उसके माता-पिता को सौंप देगा, जिस पर वह उसका साथ देंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayeshu_4ever (@ayeshu_4ever)


विराट देगा पाखी का साथ

एक-तरफ पड़ोसी सई का साथ देंगे तो वहीं विराट आएगा और उन्हें जाने के लिए कहेगा. साथ ही घरवालों से पूछेगा कि ये मामला क्या है, जिस पर पाखी अपना बैग लेकर घर छोड़ने की बात कहेगी. हालांकि भवानी उसे रोकते हुए कहेगी कि सई ने पड़ोसियों के सामने उसे अपमानित किया है. वहीं सई, पाखी को रोकेगी और अपने उसे अपना बच्चा ले जाने के लिए मना करेगी. सई की बात सुनकर पाखी गुस्से में पूछती है कि क्या वह सोचती है कि वह एक बच्चा पैदा करने की मशीन है और बस उसके आदेशों का पालन करें. साथ ही पाखी, विराट को सहमति पत्र दिखाएगी, जिसके बारे में जानकर विराट चौंकेगा और सई को खरी खोटी सुनाएगा और अपनी मां पर सवाल उठाएगा कि वह सई का साथ क्यों दे रहे हैं.

क्या ये पब्लिसिटी स्टंट नहीं?

पिछले दिनों अभिनेता रणवीर सिंह ने एक मैगजीन की कवरका शूट किया,जिसमें वह न्यूड होकर स्टाइलिश अंदाज में पोज देते हुए दिखाई दे रहे है, इसकी सोशल मीडिया पर मिक्स प्रतिक्रियां मिल रही है, कुछ उनके जज्बे की तारीफ़, तो कुछ इसे मजाक बना रहे है. रणवीर सिंह के लिए ऐसी शूट करना पब्लिसिटी स्टंट है, क्योंकि उन्होंने कई बार ऐसी अतरंगी पोज दिए है, जिसे मीडिया ने काफी उछाला और रणवीरसिंह का काम बना. असल में कोविड के बाद थिएटर में आने वाले फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही है.

ख़बरों के मुताबिक, चेंबूर पुलिस ने अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नग्न तस्वीरें पोस्ट करने के लिए मामला दर्ज किया है. रणवीर के खिलाफ धारा 292, 293 और 509 के सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के 67 (ए) सहित मामला दर्ज किया गया है.

हिंदी फिल्म जगत में न्यूड फोटो खिचवाना कोई नई बात नहीं है, इससे पहले भी कई एक्टर्स ने ऐसी फोटो शूट करवाएं है, लेकिन उसका गहन अर्थ समझा दिया गया. रणवीर सिंह की पिक्चर को लेकर हो-हल्ला करना आसान इसलिए है, क्योंकि ये इन्टरनेट की देन है. आइये जनते है किसने कब न्यूड पिक्स खिचवाया.

मिलिंद सुमन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning)

4 नवम्बर साल 2020 अभिनेता मिलिंद सुमन ने 55 साल की अपनी जन्मदिन पर इन्स्ताग्राम में एक मनमोहिनी पिक्चर डाला, जिसमे वह समुद्री किनारे पर न्यूड होकर दौड़ रहे है. इस पिक्चर के वायरल होने पर सोशल मीडिया के द्वारा उन्हें बहुत सारी प्रसंशा मिली. कुछ ने तो इसे बोल्ड मुव्स कहा और कुछ ने तो उनके फिट रहने की अंदाज को सराहा.

पूजा बेदी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by POOJA BEDI (@poojabediofficial)

अभिनेत्री पूजा बेदी ने 90 के दशक में एक कंडोम की कंपनी के लिए शूट कर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी फैला दी, रातोरात उन्हें प्रसिद्धी मिली और इस विज्ञापन को सेक्सुअल रिवोल्यूशन कहा गया.

सपना भवानी

पॉपुलर सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आर्टिस्ट सपना भवानी ने बोल्ड मुव्स के साथ उस दौर की स्टीरियोटाइप्स इमेज को तोडा. पेटा कैम्पेन के लिए न्यूड शूट करवाने पर उन्हें मीडिया की कठोर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जिसमे जानवरों की संरक्षण के लिए उन्होंने जानवरों के चमड़े और फर के प्रयोग को ना कहा.

शर्लिन चोपड़ा

हिंदी सिनेमा जगत की एक बोल्ड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा है, उन्होंने बोल्ड सीन देने में कभी पीछे नहीं हटी. कई फिल्मों में भी उन्होंने ऐसे दृश्य दिए है. इस एक्ट्रेस ने एडल्ट फिल्म कामसूत्र 3 D की सेट से न्यूड फोटो को डाउनलोड कर शेयर कर दिया. इसमें शर्लिन सारे बंधन को छोड़कर कैमरे के आगे आई और कुर्सी पर बैठकर सिगरेट पीने का पोज दिया. कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वह बहुत चर्चित हो गयी, लोगों ने उसके इस शूट को घटिया  और शर्मनाक बताया, लेकिन शर्लिन उस पर ध्यान न देकर फिल्म कामसूत्र 3 D पर फोकस किया.

आमिर खान

pk

हिंदी सिनेमा के परफेक्शनिस्ट अभिनेता आमिरखान ने भी फिल्म PK को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए न्यूड फोटो खिचवाए है और उसे ही उन्होंने फिल्म की ऑफिसियल पोस्ट के लिए चुना. ये पोस्टर दर्शकों को हॉल तक खीच लाने में काफी हद तक सफल रही. इसकी अधिकतर फीडबैक सकारात्मक रही, लेकिन ये तस्वीर आमिरखान और निर्देशक राजकुमार हिरानी के लिए मास्टरस्ट्रोक साबित हुई.

राहुल खन्ना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rahul Khanna (@mrkhanna)

चार्मिंग अभिनेता राहुल खन्ना ने भी कैमरे के आगे न्यूड पिक्स कुछ साल पहले खिचवायें है, जिसमे उन्होंने सोफे पर बैठकर चमड़े की शूज पहनकर पोज दिए है.इन्टरनेट पर इसकी भी चर्चा खूब फैली, लेकिन सभी ने उनके लुक्स की तारीफ की.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें