काव्या की बेइज्जती करेगी Anupama तो वनराज बनेगा बिजनेस टाइकून

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) जल्द नया मोड़ लेने वाली है, जिसके चलते मेकर्स पूरी तैयारी कर चुके हैं. काव्या (Madalsa Sharma) का असली चेहरा सामने आने के बाद जहां वनराज  (Sudhanshu Pandey) बदले की तैयारी करने वाला है तो वहीं अनुपमा (Rupali Ganguly) भी अनुज (Gaurav Khanna) के साथ मिलकर नया प्लान बनाने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो (Anupamaa Latest Episode) में आगे…

वनराज ने किया काव्या से बदला लेने का फैसला

अब तक आपने देखा कि बापूजी, अनुपमा को अनुज को दिल में जगह देने के लिए कहते हैं. वहीं काव्या के नए रुप को देखकर वनराज बदला लेने की ठानता नजर आती है, जिसके चलते वह घर से दूर जाने का फैसला करता नजर आता है. लेकिन अब सीरियल की कहानी में नया मोड़ दिखने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaaofficial.01)


ये भी पढ़ें- Imlie की जिंदगी में दोबारा जहर घोलेगी मालिनी, करेगी ये काम

बापूजी की बात मानेगी अनुपमा

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बापूजी के कहने पर अनुपमा, अनुज को दिल में रखने का फैसला करेगी, जिसे सुनकर अनुज बेहद खुश नजर आएगा. वहीं काव्या, वनराज के लिए शाह परिवार को एक ही छत के नीचे रहने के लिए कहेगी. लेकिन वनराज इस बात से काव्या को बिल्कुल माफ नही करेगा और घर से दूर निकल जाएगा.

नया वनराज लौटेगा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMAA_Fp (@anupamaa_fp.1)

दूसरी तरफ, घर से दूर जाने के बाद वनराज एक बिजनेस टाईकून बन जाएगा और काव्या की जिंदगी में लौटेगा. लेकिन वह काव्या को तलाक देने का फैसला करेगा. वहीं अनुपमा को एक बार फिर अपनी जिंदगी में वापस लाने का फैसला करेगा. हालांकि अनुपमा, अनुज का साथ निभाने का ही फैसला करेगी, जिसके बाद अनुज और वनराज के बीच जंग देखने को मिलेगी. इसी बीच अनुपमा, काव्या को खरी खोटी सुनाती नजर आएगी.

ये भी पढे़ं-बेटी अनाया को Shaheer Sheikh ने दिया हेयरकट, क्यूट वीडियो हुई वायरल

Imlie की जिंदगी में दोबारा जहर घोलेगी मालिनी, करेगी ये काम

सीरियल इमली Imlie में इन दिनों काफी मजेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जहां आर्यन की नोकझोंक इमली से बढ़ती जा रही है तो वहीं मालिनी, आदित्य के दिल में इमली के खिलाफ बातें डाल रही है, जिसके चलते सीरियल की कहानी दिलचस्प हो रही है. आइए आपको बताते हैं क्या होने वाला है शो में आगे…

आदित्य की मदद लेने से इमली ने किया इनकार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mahiii_emaan (@mahiii.36)

अब तक आपने देखा कि आर्यन हर कदम पर इमली को चैलेंज करता नजर आ रहा है. हालांकि आदित्य कोशिश कर रहा है कि वह इमली की मदद कर सके. लेकिन वह अपनी मेहनत से हर परीक्षा में सफल हो रही है. इसके कारण वह आर्यन के दिल में धीरे-धीरे जगह बना रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ❤adilie❤ (@imlie._adilie)

ये भी पढे़ं- जल्द दुल्हन बनेंगी Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein की ‘पाखी’, बैचलर्स पार्टी में की जमकर मस्ती

मालिनी फिर बिछाया जाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya (@aishwarya_imlie)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि आर्यन एक बार फिर इमली बड़ा टास्क देते हुए एक दिन में आर्टिकल पूरा करने को कहेगा, जिसे इमली स्वीकार भी कर लेगी. लेकिन आदित्य इमली की मदद करने की कोशिश करेगा. इसी बीच इमली को परेशान करने के लिए मालिनी, अर्पणा के इमली के लिए बनाए लड्डू में नींद की दवा मिला देगी, जिससे इमली सो जाती है.

आर्यन को होगी इमली की फिक्र

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@adilie_admirer.94)

दूसरी तरफ आप देखेंगे कि आर्यन घर पहुंचकर इमली के बारे में सोचता नजर आता है, जिसे देखकर उसकी मां परेशानी की वजह पूछती नजर आती है. वहीं आदित्य, मालिनी को इमली के टास्क के बारे में बताता है, जिसे जानकर मालिनी मन ही मन खुश होगी कि इमली अपना टास्क पूरा नहीं कर पाएगी क्योंकि उसके लड्डू में नशीली दवा मिली है. लेकिन इमली टाइम से औफिस पहुंचकर आर्यन को चौंका देगी. वहीं आर्यन, इमली को निहारता हुआ नजर आएगा.

ये भी पढे़ं-अनुज के लिए Anupama से ये बात कहेंगे बापूजी, वनराज लेगा काव्या से बदला

बेटी अनाया को Shaheer Sheikh ने दिया हेयरकट, क्यूट वीडियो हुई वायरल

टीवी के पौपुलर एक्टर शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) जहां पवित्र रिश्ता 2 (Pavitra Rishta 2) के कारण सुर्खियों में हैं तो वहीं पर्सनल लाइफ के चलते सोशलमीडिया पर छाए हुए हैं. दरअसल, शाहीर शेख की बेटी अनाया (Anaya Sheikh) को 2 महीने पूरे हो गए हैं, जिसके चलते उन्होंने फैंस के लिए वीडियो शेयर की है. वहीं सोशलमीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. आइए आपको बताते हैं वीडियो में क्या है खास…

बेटी की शेयर की वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaheer Sheikh (@shaheernsheikh)

पर्सनल लाइफ को छिपा कर रखने वाले एक्टर शाहीर शेख इन दिनों फादरहुड इन्जौय कर रहे हैं औऱ अपनी फैमिली के साथ पूरा वक्त बिता रहे हैं. वहीं इसी के चलते उन्होंने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें शाहीर शेख दो महीने की बेटी (Shaheer Sheikh haircut to daughter) अनाया का पहला हेयरकट करते नजर आ रहे हैं. हालांकि वीडियो में अनाया का चेहरा नजर नही आ रहा है, लेकिन सेलेब्स और फैंस पिता का ये प्यार देखकर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaheer Sheikh (@shaheernsheikh)


ये भी पढ़ें- जल्द दुल्हन बनेंगी Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein की ‘पाखी’, बैचलर्स पार्टी में की जमकर मस्ती

हिना खान ने दिया ये रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaheer Sheikh (@shaheernsheikh)

शाहीर शेख की वाइफ रुचिका कपूर (Ruchikaa Kapoor) ने इस वीडियो को देखकर जहां हार्ट इमोजी शेयर किया तो वहीं हिना खान ने इस प्यारी वीडियो पर ‘awww’ लिखा साथ ही बुरी नजर से बचाने वाला इमोजी भी शेयर किया है. इसके अलावा सोशलमीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaheer Sheikh (@shaheernsheikh)

बता दें, शाहीर शेख और रुचिका कपूर ने 2020 में कोर्ट मैरिज की थी. वहीं अगस्त में रुचिका कपूर के बेबी शौवर की फोटोज भी काफी वायरल हुई थी, जिसके बाद 10 सितंबर 2021 को अनाया का जन्म हुआ था. हालांकि शाहीर ने दीवाली के मौके पर बेटी की फोटो शेयर की थी. लेकिन चेहरा नही दिखाया था.

ये भी पढ़ें- अनुज के लिए Anupama से ये बात कहेंगे बापूजी, वनराज लेगा काव्या से बदला

क्या Migraine आपकी Daily Life को Effect कर रहा है?

अगर आपको तेज सिरदर्द, मतली और प्रकाश और ध्वनि के प्रति ज्यादा संवेदनशीलता है, तो आपका यह सिरदर्द मामूली नहीं है. दरअसल यह सिरदर्द माइग्रेन हैं, जो न केवल आपको पूरी तरह से बिस्तर पर पहुंचा सकता हैं बल्कि आपकी रोजमर्रा की गतिविधियों को भी बाधित कर सकता हैं.द लाइफकार्ट .इन के सीनियर कंसल्टेंट डॉ प्रवीण जैकब के मुताबिक यह एक सामान्य स्थिति है, जिसका  अनुमानित वैश्विक प्रसार 14.7% है अर्थात यह 7 लोगों में से लगभग 1 को होता है. जब माइग्रेन अटैक होता है, तो माइग्रेन से पीडित व्यक्ति कष्टदायी दर्द से छुटकारा पाने के लिए लगभग हर संभव तरीके को अपनाते हैं. दवा दर्द को कम करने में मदद कर सकती है, और एंटीडिपेंटेंट्स और बीटा-ब्लॉकर्स एपिसोड को रोकने में मदद कर सकते हैं. हालांकि इन सभी दवा की विधियों में मतली, अनिद्रा, हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट अटैक सहित संभावित साइड इफेक्ट होते हैं. क्लीनिकल स्टडी से पता चला है कि सामान्य देखभाल की तुलना में घरेलू उपचार दर्द से राहत दिलाने में ज्यादा प्रभावी साबित हुआ है.

इस समस्या से निपटने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि पहले यह जान जाएं कि यह समस्या किस वजह से हो रही है. जिन चीजों से यह समस्या ज्यादा होती है उनमे मुख्य रूप से  हाई ब्लड प्रेशर, गर्दन या कंधे की मांसपेशियों में अकड़न, भावनात्मक तनाव, कुछ विशेष दवाएं, एडिटिव्स, या कुछ खाद्य पदार्थ शामिल है. हेलिकोबैक्टर पाइलोरी को आमतौर पर एच-पाइलोरी बैक्टीरिया के रूप में जाना जाता है, यह माइग्रेन, अल्सर और अन्य गैस्ट्रिक समस्याओं को पैदा करने के लिए जाना जाता है. माइग्रेन के लक्षणों को जांचने के लिए  प्राकृतिक उपचारों को अपनाना एक दवा-मुक्त तरीका है. ये घरेलू उपचार माइग्रेन को रोकने में मदद कर सकते हैं या इसकी गंभीरता और इससे पीड़ित होने के समय को कम से कम करने में मदद कर सकते हैं.

1. हाइड्रेशन बहुत जरूरी है 

बिना दवा के माइग्रेन का इलाज करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप ढेर सारा पानी या इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक  को पिएँ. यह देखा गया है कि डीहाइड्रेशन होने से सिरदर्द होता है. सुनिश्चित करें कि जिस इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक को आप पी रहे हो उसमे  चीनी या रंग न मिलाहो क्योंकि इससे सिरदर्द और ज्यादा बढ़ सकता हैं. विटामिन सी युक्त ड्रिंक पीना सबसे बढ़िया होता है. अगर व्यक्ति को डायबिटीज है तो ड्रिंक में कितनी चीनी है, इसको जरूर जांच लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Winter में वर्कआउट करने से होते हैं बहुत फायदे

2. नियमित रूप से योग करें

रिसर्च से पता चला है कि योग करने से सिरदर्द को कम करने में मदद मिल सकती है. योग एक बहुत पुरानी परंपरा है, जिसमे सांस लेने की तकनीक और आसन के माध्यम से दर्द से  छुटकारा पाने में मदद मिल सकती है. इन आसनों और प्राणायामों का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. एक प्रमाणित ट्रेनर के मार्गदर्शन में हर दिन दो बार करने से माइग्रेन के दर्द की गंभीरता कम हो जाएगी और भविष्य के माइग्रेन अटैक  के लिए तैयार होने में मदद मिलेगी.

3. एक्यूपंक्चर

एक्यूपंक्चर एक ऐसी  वैकल्पिक चिकित्सा तकनीक है जिसमे शरीर के प्रेशर पॉइंट की पहचान करके सुइयों को चुभा करके दर्द और माइग्रेन के अन्य लक्षणों को सही करने में मदद की जाती है. स्टडी ने एक्यूपंक्चर को पुराने सिरदर्द से पीड़ित लोगों के लिए दर्द से छुटकारा पाने के लिए सबसे  विश्वसनीय वैकल्पिक चिकित्सा तकनीक मानी गयी है. यहां तक कि थ्रोबिंग माइग्रेन के दर्द से पीड़ित मरीज को एक्यूपंक्चरिस्ट के साथ सेशन करने का प्रयास करना चाहिए, क्योंकि एक्यूपंक्चरिस्ट भी एक्यूपंक्चर से माइग्रेन के दौरान दर्द से राहत पाने के लिए सबसे सुरक्षित बिना दवा के इस विकल्पों को अपनाने की सलाह देंगे.

4. मेडिटेशन

माइंडफुल मेडिटेशन में बिना किसी निर्णय वाले दिमाग के साथ वर्तमान समय पर ध्यान केंद्रित करना शामिल होता है. मेडिटेशन एक तरह से तनाव को कम करने में मदद करता है, जैसा कि सभी को पता है कि माइग्रेन को बढ़ाने में तनाव सबसे बड़ा कारण है. मन-तन की तकनीक जैसे मेडिटेशन और कुछ समय के लिए आराम करने से  तनाव को कम करके सिरदर्द को दूर  करने में मदद मिल सकती है.

5. एक्सरसाइज

नियमित रूप से एक्सरसाइज करने से माइग्रेन अटैक होने की संख्या  और  गंभीरता  को कम करने में मदद करता है. लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि ज्यादा मेहनत वाली एक्सरसाइज करने से माइग्रेन के लिए हानिकारक हो सकता है. एक्सरसाइज वास्तव में तनाव से बचाव में मदद करता है, तनाव होना एक सामान्य माइग्रेन ट्रिगर होता है. जब हम एक्सरसाइज करते हैं तो हम फील-गुड हार्मोन रिलीज करते हैं, इन हार्मोन को शरीर के प्राकृतिक दर्द निवारक और एंटी- डिस्पेरेंट भी माना जाता है. अगर आप  माइग्रेन दर्द से पीड़ित हैं तो एक्सरसाइज न करें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और खराब हो जाएगी.

ये भी पढे़ं- हार्ट पेशंट के लिए हानिकारक हो सकती हैं सर्दियां, जानिए दिल को स्वस्थ रखने के टिप्स

6. ख़ुद से मसाज करना मददगार हो सकता है

टेम्पल्स, कंधों और सिर के पिछले हिस्से के आसपास खुद से मालिश करने से तनाव से होने वाले सिरदर्द में राहत मिल सकती है. खुद से मालिश करने या किसी मालिश चिकित्सक के साथ काम करने से क्रोनिक  गर्दन के दर्द को हल किया जा सकता है और कंधे का तनाव को कम किया जा सकता है, इससे सिरदर्द नहीं होगा. यह हमेशा सलाह दी जाती है कि प्रेशर पॉइंट पर दबाव I-4 पर दबाव डाला जाए, इस पॉइंट को हेगू भी कहा जाता है, यह आपके अंगूठे और तर्जनी के आधार के बीच स्थित होता है. इससे आपको दर्द और सिरदर्द से राहत पाने में मदद मिलेगी.

7. अपने पेट के स्वास्थ्य को  बेहतर रखें

पेट और दिमाग के बीच एक मजबूत संबंध होता है. इसका मतलब है कि अगर हमारे पेंट का स्वास्थ्य सही है तो  इसका असर माइग्रेन की समस्या पर भी पड़ेगा. यही कारण है कि जीआई डिसऑर्डर, जैसे इरिटेबल बोवेल

सिंड्रोम और इन्फ्लेमेटरी बोवेल की बीमारी, और माइग्रेन अक्सर व्यक्ति द्वारा एक साथ अनुभव किया जाता है. अस्वास्थ्यकर खानपान की आदतों और एंटीबायोटिक दवाओं के ज्यादा सेवन में वृद्धि होने से  मानव शरीर में एच-पाइलोरी बैक्टीरिया की संख्या (मानव-आंत के अंदर) अच्छे और महत्वपूर्ण बैक्टीरिया को कम कर देते है, जिससे पेट की समस्या होती है और परिणामस्वरूप माइग्रेन होता है.

8. प्राकृतिक माइग्रेन रिलीफ किट

इन स्टेप्स का पालन करने के बाद भी अगर राहत नहीं मिलती है, तो प्राकृतिक माइग्रेन रिलीफ किट को आजमा सकते हैं. ये सभी किट ऑनलाइन उपलब्ध हैं और माइग्रेन और सिरदर्द से लड़ने तथा ठीक करने के लिए 100% प्राकृतिक इलाज प्रदान करती हैं. ये हर्बल प्रोबायोटिक किट देशी जड़ी बूटियों से बनाई जाती हैं जिनमें काला जीरा, जीरा, चाँद की पत्ती, अदरक, और पुदीना शामिल हैं जो आपके पेट में इंटेस्टिनल फ़्लोरा (आंतों के वनस्पतियों) को पनपने की अनुमति देकर सिरदर्द और दर्द को हल करने में मदद करते हैं.

ये भी पढ़ें- बढ़ते प्रदूषण में रखें अपना ख्याल

6 Tips: हाईड्रोजन पेरोक्साइड से साफ करें घर

घर को साफ रखने के लिए आप कितनी मेहनत करती हैं. पर कुछ जिद्दी दाग ऐसे होते हैं, जो साफ ही नहीं होते. पर हाईड्रोजन पेरोक्साइड से घर के कई चीजें साफ हो सकती हैं. आपने हाईड्रोजन पेरोक्साइड से पेडीक्योर करते सुना होगा, पर इससे घर की बहुत सी चीजें भी साफ की जाती हैं.

इन चीजों को साफ करें हाईड्रोजन पेरोक्साइड से

1. चौपिंग बोर्ड

चौपिंग बोर्ड पर रॉ मीट काटने के बाद उसे हाईड्रोजन पेरोक्साइड से साफ करें. चौपिंग बोर्ड से बैक्टीरिया भी क्लीन हो जाएंगे. हल्का सा नमक लगाकर धो लें और धूप में सुखायें.

2. आपका टूथब्रश

आप टूथब्रश से अपने दांतों की सफाई करते हैं. जाहिर सी बात है कि आपका टूथब्रश भी कीटाणु से भरा होगा. आप हर दिन उसी टूथब्रश से अपने दांतों की सफाई करते हैं. अपने टूथब्रश को कुछ दिनों के अंतराल पर जरा से हाईड्रोजन पेरोक्साइड में डूबा कर रखें. इससे आपके टूथब्रश से कीटाणु की मात्रा कम हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- सोच समझकर करें फाइनेंशियल प्लैनर का चुनाव

3. पौधों को फंगस से बचाये

आप हाईड्रोजन पेरोक्साइड से पौधों की सफाई नहीं कर सकतीं. पर पौधों को फंगस से जरूर बचा सकती हैं. 30ml हाईड्रोजन पेरोक्साइड को 1 कप पानी में मिलायें और इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में डालें. पौधों पर रोजाना स्प्रे करें. पौधे फंगस फ्री रहेंगे.

4. बच्चों के कमरे की सफाई

4:1 के रेशियो में हाईड्रोजन पेरोक्साइड और पानी को स्प्रे बोटल में भर लें. अब इससे बच्चों के कमरे में रखे खिलौनों, डोरनोब, कार्पेट आदि को डिस्इन्फेक्ट करें. कार्पेट पर स्प्रे करने से पहले इसे कार्पेट के एक कोने पर ट्राई जरूर कर लें.

5. वाशिंग मशीन

टूथब्रश की तरह ही हाईड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल आप किसी भी ऐसी चीज को साफ करने के लिए कर सकते हैं, जिससे दूसरों को चीजों को साफ किया जाता है. 1 कप हाईड्रोजन पेरोक्साइड डिटरजेंट कंपार्टमेंट में डालें. और मशीन को एक लंबे साइकल के लिए चला दें.

ये भी पढ़ें- 6 TIPS: ऐसे करें नए बेबी का स्वागत

6. टी-शर्ट

हमारे कपड़ों पर पसीने के दाग लग जाते हैं. आप टी-शर्ट से पसीने के दाग को भी हाईड्रोजन पेरोक्साइड की मदद से हटा सकती हैं.

Skin Tone हल्‍का करने के लिये नेचुरल Bleach

आपकी त्वचा की स्थिति इस बात पर निर्भर नहीं करती कि आप त्वचा पर क्या लगाती हैं परंतु इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप क्या खाती हैं तथा आप अपनी त्वचा की देखभाल किस तरह करती हैं. अपना त्वचा को हाथ लगाने से बचें, केमिकल आधारित उत्पादों का उपयोग न करके अपने रोम छिद्रों को बंद होने से बचाएं, त्वचा के लिए सुरक्षित क्लीन्ज़र्स का उपयोग करें और सबसे अधिक महत्वपूर्ण बात कि अपने शरीर को हाइड्रेट रखें.

बाहर जाने से 30 मिनिट पहले सनस्क्रीन लगायें, सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक धूप में न जाएँ तथा चेहरे को बचाने के लिए उसे स्कॉर्फ से न ढंके. ऐसा करने से बाहर के बैक्टीरिया और धूल आपके स्कॉर्फ में फंस जाते हैं जो त्वचा की सतह से रगड़ खाने के बाद खुजली का कारण बन सकते हैं.  यहां त्वचा की रंगत को निखारने के लिए कुछ प्राकृतिक तरीके बताए गए हैं.

1. संतरे

संतरे में सिट्रिक एसिड और विटामिन सी पाया जाता है जो त्वचा को प्राकृतिक रूप से ब्लीच करता है.

इसका उपयोग कैसे करें

एक चम्मच संतरे के छिलके के पाउडर को दूध के साथ मिलकर पेस्ट बनायें. इसे अपनी गर्दन और चेहरे पर लगायें. इसे सूखने दें तथा बाद में धो डालें. उत्तम परिणामों के लिए इस आयुर्वेदिक उपचार को प्रतिदिन अपनाएं.

2. हल्दी

हल्दी में प्राकृतिक एंटी ऑक्सीडेंटस पाए जाते हैं तो त्वचा से विषारी पदार्थों को बाहर निकालते हैं तथा टैनिंग को दूर करते हैं.

इसका उपयोग कैसे करें

एक चम्मच हल्दी में एक चम्मच शहद और एक चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बनायें. इस पेस्ट की पतली परत अपने चेहरे और गर्दन पर लगायें. इसे 30 मिनिट तक सूखने दें फिर धो कर साफ़ कर लें.

ये भी पढ़ें- खूबसूरती निखारे ब्लशर

3. पपीता

पपीते में विटामिन ए, सी और एंजाइम्स होते हैं जो त्वचा को पुनर्जीवित करते हैं तथा त्वचा की रंगत को निखारते हैं.

इसका उपयोग कैसे करें

एक पके हुए पपीते का गूदा लें तथा इसमें एक चम्मच नीबू का रस मिलाएं. इसे गीले चेहरे पर लगायें. इसे 30 मिनिट तक लगा रहने दें तथा बाद में धो डालें. यह स्किन को प्राकृतिक रूप से ब्लीच करने का सबसे सुरक्षित तरीका है.

4. आंवला

आंवला या भारतीय गूसबेरी एंटीऑक्सीडेंटस, विटामिन सी और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरा हुआ है अत: यह आपकी त्वचा के लिए एक वरदान है. फाइन लाइंस को दूर करना, त्वचा की रंगत को सुधारना तथा त्वचा में कसाव लाना आदि सब कुछ आंवला कर सकता है.

इसका उपयोग कैसे करें

एक चम्मच आंवले का रस लें तथा इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं. रुई का एक फाहा लें तथा इस घोल में डुबायें, अतिरिक्त घोल को निचोड़कर निकाल दें तथा इसे थपथपा कर अपने चेहरे पर लगायें. इसे सूखने दें तथा बाद में धो डालें. उत्तम परिणामों के लिए इसे प्रतिदिन रात में सोने से पहले लगायें.

5. मूली

मूली में त्वचा की रंगत निखारने के गुण होते हैं जो त्वचा को एक सप्ताह में गोरा बना सकते हैं तथा त्वचा में कसाव ला सकते हैं.

इसका उपयोग कैसे करें

मूली को कद्दूकस करके इसका रस निकाल लें. इसे अपने चेहरे पर लगाकर छोड़ दें तथा 15 मिनिट बाद धो डालें.

ये भी पढ़ें- जानें क्या है Rebonding और Smoothing का तरीका

6. दही

दही में लेक्टिक एसिड पाया जाता है जो त्वचा की अशुद्धियों को दूर करता है त्वचा को एक्स्फोलियेट करता है (मृत त्वचा को निकालता है) और रोम छिद्रों को खोलता है जिससे त्वचा उजली होती है.

इसका उपयोग कैसे करें

प्रतिदिन रात में सोने से पहले चेहरे पर दही लगायें. इसे 15 मिनिट तक लगा रहने दें तथा बाद में धो डालें. उत्तम परिणामों के लिए प्राकृतिक स्किन ब्लीचर्स का उपयोग प्रतिदिन करें.

Winter Special: झट से बनाइये टेस्‍टी कश्‍मीरी साग

अगर आप कोई ऐसी डिश ढूंढ रहे हैं, जो झट से तैयार हो जाए तो आपको कश्‍मीरी साग जरुर ट्राई करनी चाहिये. कश्‍मीरी साग प्रेशर कुकर में सिर्फ एक सीटी में बनती है. इसके लिये आपको ना तो साग को काटने की जरुरत है और ना ही कोई स्‍पेशल मसाला तैयार करने की आवश्‍यकता.

आप कश्‍मीरी साग को प्‍लेन चपाती या राइस के साथ सर्व कर सकती हैं. इसके साथ आपको दाल भी बनाने की जरुरत नहीं है. तो अब देर किस बात का आइये देखते हैं कश्‍मीरी साग बनाने की रेसिपी.

पकाने में समय- 20 मिनट

सामग्री-

– 7 चम्‍मच सरसों का तेल

– 3 बड़ी इलायची

ये भी पढ़ें- Winter Special: Macaroni राइस पुलाव कुछ अलग अंदाज में

– 10 कश्‍मीरी साबुत मिर्च

– 25 साबुत लहसुन

– 250 ग्राम साबुत पालक

– नमक, स्‍वादअनुसार

विधि-

– एक प्रेशर कुकर में तेल गरम करें, फिर उसमें बड़ी इलायची, कश्‍मीरी मिर्च, लहसुन और पालक तथा थोड़ा सा नमक और नानी मिला कर 1 या 2 सीटी आने तक पका लें.

– आपका कश्‍मीरी साग तैयार है, इसे गरमा गरम चावल या रोटी के साथ सर्व करें.

ये भी पढें- शाम के स्नैक्स में मैगी कटलेट हो जाए?

बेस्ट फ्रेंड की शादी में हौट लुक में पहुंची Alia Bhatt, ट्रोलिंग का हुई शिकार

हाल ही में बौलीवुड एक्टर आदित्य सील और अनुष्का रंजन कपूर की शादी हुई, जिसमें इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंचे. वहीं इन सितारों में एक्ट्रेस आलिया भट्ट का भी नाम शामिल है. लेकिन आलिया बेस्ट फ्रैंड की शादी में अपने लुक के चलते इन दिनों ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….

एक्टर की हुई ग्रैंड शादी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aditya Seal (@adityaseal)

कई बौलीवुड फिल्मों में नजर आने वाले एक्टर आदित्य सील और फिल्म स्टार अनुष्का रंजन कपूर की शादी की फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई हैं. जहां वेडिंग लुक में आदित्य वाइट कलर के आउटफिट में नजर आए तो वहीं अपनी शादी के लिए अनुष्का हल्के जामनी कलर का ब्राइडल लहंगा पहने दिखीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ये भी पढ़ें- शादी के बाद Kundli Bhagya एक्ट्रेस श्रद्धा का बदला अंदाज, रिसेप्शन से लेकर ससुराल में कुछ ऐसा है अंदाज

हॉट ब्लाउज में दिखीं Alia Bhatt

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt)

शादी का हिस्सा बनने वाले गेस्ट में आलिया भट्ट भी नजर आईं, जिसमें उन्होंने कई लुक कैरी किए. वहीं इनमें से एक लुक ट्रोलर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा . दरअसल, अनुष्का रंजन और आदित्य सील की शादी में अदाकारा आलिया भट्ट पीले रंग के लहंगे के साथ हॉट ब्लाउज पहने दिखीं, जिसे देखकर सोशलमीडिया पर ट्रोलर्स सवाल कर रहे हैं कि ये पहनते कैसे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

हसीनाओं के दिखे जलवे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आलिया भट्ट के अलावा बौलीवुड और टीवी की हसीनाएं भी नजर आईं, जिनमें अथिया शेट्टी, भूमि पेडनेकर और क्रिस्टल डिसूजा पहुंची, जिसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था. इंडियन लुक में बौलीवुड हसीनाएं बेहद खूबसूरत लग रही थीं. एक से बढ़कर एक लुक में हसीनाएं एक दूसरे को फैशन के मामले में टक्कर देते नजर आ रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ये भी पढ़ें- Shraddha Arya Wedding: शादी के बंधन में बंधी Kundali Bhagya की लीड एक्ट्रेस, कुछ खास था अंदाज

Photo Credit – Viral Bhayani

Light Periods की समस्या के कारण प्रेग्नेंसी में दिक्कत हो सकती ?

सवाल-

प्रिय डाक्टर, मैं 28 वर्षीय की महिला हूं. मैंने अभी कंसीव किया है. इस दौरान मैं अपने खान-पान और दवाइयों का बखूबी ध्यान भी रखती हूं. लेकिन मुझे पिछले कुछ दिनों से हल्के पीरियड्स की समस्या शुरू हो रही है. क्या इससे मुझे किसी तरह की दिक्कत हो सकती है? मैं क्या करूँ? कोई उपाय बताएं.

जवाब-

कंसिव के बाद किसी भी तरह से ब्लीडिंग का होना सही नहीं है. खास तौर पर शुराआती समय में. आपको जल्द से जल्द अपने डाक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी में मौर्निंग सिकनेस कब तक रहती है ?

महिलाओं को हर महीने पीरियड्स का होना जरूरी हैं क्योंकि इसी प्रक्रिया से उनका हार्मोनल बैंलेस बना रहता है और ब्लड फिल्टर होता है. लेकिन महिलाओं को होने वाले ये मासिक धर्म अपने  कई सारी प्रॉब्लम साथ लाता है,  जिसके चलते पेट, कमर और पैरों में दर्द  बुखार और मूड स्विंग्स का भी सामना करना पड़ता है.

इस बारे में सी के ब्रिला हॉस्पिटल, गुरुग्राम की डायरेक्टर, गायनेकोलॉजिस्ट एंड ऑब्सटेरिशन (Obstetrician) डिपार्टमेंट की डॉक्टर अरुणा कालरा कहतीं हैं कि महिलाओं के लिए पीरियड्स तब और समस्या बन जाता है जब घर, रिश्तेदारों या फ्रेंड के यहां कोई फंक्शन हो. पीरियड्स को आगे बढ़ाने के लिए  कई महिलाएं दवाइयों का सहारा लेती हैं, जोकि  सेहत के लिए अच्छा नहीं होता. कई बार इनसे साइड इफेक्ट भी होते है. यहां हम आपको बता रहें हैं कि बिना किसी साइड इफेक्ट के आप पीरियड्स को नैचुरली तरीके से कुछ दिन के लिए टाल सकती हैं.

1. स्पाइसी खाने से बचें

पीरियड्स को आगे बढ़ाने के लिए मसालादार खाना बिल्कुल भी ना खाएं क्योंकि मसालादार खाना ब्लड के फ्लो को बढ़ाता है.  जिससे पीरियड्स शुरु होने की संभावना जल्द हो जाती है.जब तक आपको डेट आगे बढ़ानी हो तब तक आप लाइट खाना खाएं. लाल,  हरी मिर्च, काली मिर्च और लहसुन तो भूल कर भी ना खाएं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- पीरियड्स की डेट नैचुरल तरीके से आगे बढ़ाने के लिए ट्राय करें ये 7 टिप्स

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

जल्द दुल्हन बनेंगी Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein की ‘पाखी’, बैचलर्स पार्टी में की जमकर मस्ती

स्टार सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) की कहानी में नए-नए मोड़ आ रहे हैं. जहां एक तरफ सई और विराट की नजदीकियां बढ़ गई हैं तो वहीं पाखी और सम्राट के बीच दूरियां आ गई है. लेकिन इससे अलग सीरियल के लीड एक्टर्स नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) की जल्द शादी की खबर ने फैंस को चौंका दिया है. वहीं पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) की बैचलर्स पार्टी देख फैंस चौंक गए हैं. आइए आपको दिखाते हैं पाखी की बैचलर्स पार्टी की झलक…

उज्जैन में करेंगे शादी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)


जल्द ही विराट और पाखी यानी नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा रियल लाइफ में एक दूसरे को वरमाला पहनाने वाले हैं. दरअसल, खबरों की मानें तो ये औफस्क्रीन कपल 30 नवंबर को शादी करने जा रहा है. वहीं शादी की रस्में मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में होंगी, जिसके लिए दोनों शूटिंग खत्म करने जल्द मुंबई से रवाना होंगे. वहीं कहा जा रहा है कि शादी के बाद 2 दिसंबर को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन भी होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

ये भी पढ़ें- अनुज के लिए Anupama से ये बात कहेंगे बापूजी, वनराज लेगा काव्या से बदला

बैचलर्स पार्टी की दिखाई झलक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

शादी की खबरों के बीच एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने बैचलर्स पार्टी की झलक फैंस को दिखाई. दरअसल, पाखी यानी ऐश्वर्या के खास दोस्तों ने मुंबई में उनकी बैचलर्स पार्टी रखी थी, जिसमें  वह पिंक कलर के आउटफिट में फोटोज क्लिक करवाती नजर आईं. वहीं ब्राइड टू बी का टैग पहनकर ऐश्वर्या ने केक भी काटा और दोस्तों के साथ जमकर मस्ती भी की. फैंस को ऐश्वर्या की ये फोटोज काफी पसंद आ रही है और वह जमकर फोटोज में बधाई दे रहे हैं.

बता दें, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) में देवर भाभी का रोल अदा कर रहे हैं. हालांकि इसी के चलते सोशलमीडिया पर ऐश्वर्या शर्मा को कई बार ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है. लेकिन वह इस ट्रोलिंग को भी अपनी कामयाबी मानती हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी पर भड़केगी सई, देवर-भाभी के रिश्ते पर उठाएगी सवाल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें