लेखक- जीतेंद्र मोहन भटनागर
राबर्ट पारस के ठीक सामने खड़ा हो कर उस की आंखों में अपनी आंख डालता हुआ बोला, ‘‘तू मुझे मार डालना चाहता है तो ले मैं तेरे सामने खड़ा हूं… मार डाल मुझे. लेकिन जिस कारण से तेरी आंखों में खून उतर आया है, उस का जिम्मेदार तेरे भीतर उपजा शक का बीज है.
‘‘जब से दोनों जुड़वां बच्चियां मेरे काले रंग से मिलतीजुलती पैदा हुई हैं तुझे लगता है कि वह मेरे और नलिनी के बीच अवैध संबंधों का नतीजा है. इसी कारण तुम ने नलिनी और बच्चों को मां के पास पटक
कर अपने बैंक क्वार्टर में रहने की ठान ली और मिलनाजुलना तक बंद कर दिया.’’
‘‘हां मेरी सोच गलत नहीं है. नलिनी की कोख में अगर तुम्हारा बीज न गया होता तो इतने काले बच्चे पैदा ही नहीं होते. क्या यह गलत है कि मेरी अनुपस्थिति में तुम हर दूसरे दिन उस से मिलने चले आते थे?’’
‘‘यह सच है कि तुम्हारा बैंक क्वार्टर मेरी वैलफैयर सोसाइटी के औफिस जाने के मार्ग में पड़ता था तो मैं नलिनी के हाथ से बनी काफी पीने और हाल चाल लेने के लिये तुम्हारे घर जाकर बैठ जाता था.’’
‘‘लेकिन तुम्हारी नियत सही नहीं थी.’’
अब मेरी नियत सही थी या गलत ये तो या नलिनी जानती है या मेरा जमीर.
‘‘इस की परख तो डीएनए टेस्ट से हो सकती है क्योंकि मैं ने कभी इस एंगिल से सोचा ही नहीं कि तुम्हारा नलिनी से भी संबंध कायम हो सकता है. फिर दोनों बच्चों का तुम्हारे रंग का होना भी एक सवाल तो खड़ा करता ही है. पारस भाईसाहब अगर न आए होते तो मै पत्र पढ़ कर नलिनी से यही सचाई जानने का प्रयास कर रही थी और वो कुछ बताने ही जा रही थी तभी.
ये भी पढ़ें- DIWALI 2021: दीवाली की भेंट- कौनसा मलाल था उन्हें
‘‘इसलिए हम सब के साथ तुम्हारा डीएनए टेस्ट होना बहुत
जरूरी है क्योंकि एकांत के क्षणों में 2 विपरीत लिंगी लोगों में सैक्स की इच्छा उठना और उस का क्रिया मे तब्दील हो जाना कोई नई बात नहीं है.’’
‘‘ठीक है अगर तुम भी मुझ पर शक कर रही हो तो मैं अपना भी डीएनए टैस्ट करवाने को तैयार हू. पर इस बार में स्टैम्प पेपर पर लिखित शर्त तुम सब से लगाता हूं.’’
‘‘इस में शर्त की क्या बात है?’’
‘‘बिलकुल शर्त की बात है और वह भी लिखित, जिस पर सब के हस्ताक्षर होंगे और यह मांजी पर निर्भर करेगा कि वह जीतने वाले के साथ कैसा जस्टिस करती हैं और हारने वालों को क्या सजा देती हैं… बोलो पारस तुम्हें यह शर्त मंजूर है?’’
‘‘राबर्ट तुम ज्यादा सयाने न बनों शर्त बताओ,’’ पारस का नशा कम हो चुका था.
वह पास पड़ी कुरसी पर बैठ कर राबर्ट को घूर रहा था.
राबर्ट बोला, ‘‘मेरी डीएनए रिपोर्ट अगर बच्चियों से मैच नहीं करी तो 2 में से 1 बच्ची कानूनीरूप से मेरी और अगर मैच कर गईं तो दोनों बच्चियां मेरी. उन्हें पढ़ालिखा कर डाक्टर बनाने की जिम्मेदारी मेरी.’’
राबर्ट की बात सुन कर सब को सोच में डूबा देख कर मां बोल पड़ी, ‘‘क्या यह शर्त लगाना जरूरी है?’’
‘‘हां मां केवल मेरे ही मानसम्मान का सवाल नहीं है. आप के ऊपर भी इस बात को ले कर कोई कटाक्ष करे इसे मैं बरदाश्त नहीं कर सकता और आज यह मेरा दोस्त मुझे मारने चले था उसे देख कर हारने की दशा में मेरा इन बच्चियों को ले कर इस शहर से बहुत दूर चला जाना ठीक रहेगा,’’ कह कर राबर्ट उठ खड़ा हुआ. उस ने मैस्सी को अपने घर चलने का इशारा किया. फिर नलिनी से पारस का ध्यान रखने की कहता हुआ बच्चियों के पालने के पास खड़ा हो कर उन्हें प्यारभरी नजरों से देखने लगा.
इस के बाद मां के पास जा कर बोला, ‘‘मां मैं चलता हूं, कल सवेरे वकील और स्टांप पेपर ले कर शर्त की लीगल फौर्मैलिटी करवाने आऊंगा उस के बाद हम डीएनए टैस्ट के लिए जाएंगे.’’
मैस्सी को ले कर राबर्ट जब चला गया तब नलिनी पारस को वहां से उठा कर अपने कंधे का सहारा देती हुई कमरे में ले गई और बैड पर लिटा दिया.
‘‘तुम आराम से लेट जाओ, तुम मेरे चरित्र को ले कर और बच्चियों के काले रंग से जीजाजी का रंग मैच हो जाने के कारण अंदर ही अंदर इतना घुटने के बजाय अपने मन की बात मुझ से शेयर कर लेते तो यह नौबत ही न आती.
‘‘उन्हें मार डालने की बात तुम्हारे मन में आई ही कैसे? अगर तुम्हें बच्चियों के पैदा
होने के बाद शक हुआ ही था तो दोष और इलजाम मुझ पर लगाते, मुझे गालियां देते, मेरा गला घोंट देते.’’
पारस अब तक खामोश था. बोला, ‘‘नलिनी मेरा मन ऐसा करने का भी हुआ पर मैं ने सोचा तुम्हें मारने पर मैं तुम्हारे साथ इन बच्चियों का भी हत्यारा कहलाऊंगा और तुम्हें मार डालना सब से सरल था. इसी उधेड़बुन में मैं 5 दिन तक बदहवास सा इस शहर के बाहरी सुनसान इलाकों में भटकता रहा.
‘‘एक बार को तो मैं ने यह भी सोच
लिया कि ये सब करने के बजाय क्यों न अपनी लीला ही समाप्त कर लूं. फिर मन ने कहा तू अपनेआप को समाप्त करने की क्यों सोच रह है. सारा दोष तो राबर्ट का है. ये काली बच्चियां उसी की तो देन हैं.
‘‘बस मैं इसी हालत में बार में गया.
खूब शराब पी फिर उठ कर सीधा राबर्ट के घर गया. उस का घर लौक देख कर सीधा यहां
चला आया.’’
‘‘और ये सब तुम ने इसलिए किया कि दोनों बच्चियां काले रंग की पैदा हुई थीं. काश, तुम ने उन्हें सीने से लगा कर नन्हीनन्ही धड़कनें सुनी होतीं. अब तुम्हें कैसे विश्वास दिलाऊं कि ये हमारेतुम्हारे प्यार की ही निशानी हैं.’’
‘‘वह तो हम सब के डीएनए टैस्ट का रिजल्ट बता ही देगा.’’
‘‘लेकिन उस से पहले जीजाजी जो कानूनी शर्तनामा बनवा कर ला रहे हैं उस के अनुसार
शर्त जीतने पर भी हमारी ही हार है. हम एक बच्ची से हाथ धो बैठेंगे और शर्त हार गए तो
दोनों से.’’
ये भी पढ़ें- अनकही इच्छाएं: क्यों पति औऱ बच्चों में वह भूल गई अपना अस्तित्व
‘‘उस से क्या फर्क पड़ता है. कम से कम टैस्ट की रिपोर्ट आने पर दूध का दूध और पानी का पानी तो हो जाएगा.’’
‘‘मतलब तुम्हें मेरी बात पर विश्वास नहीं है.’’
पारस कुछ बोला नहीं. करवट बदल कर उस ने मुख दूसरी तरफ कर लिया. नलिनी कुछ देर चुप रही फिर उसे अपनी तरफ वापस करवट दिलाने के बाद बोली, ‘‘आज रातभर के लिए मेरी एक विनती मानोगे पारस?’’
‘‘कैसी विनती?’’
‘‘आज रातभर इसी पलंग पर दोनों बच्चियां हमारे बीच सोएंगी.’’
‘‘इस से क्या होगा?’’
‘‘मुझे नहीं पता कि इस से क्या होगा, पर आप इस दोष से तो बच जाएंगे कि पैदा होने के बाद एक दिन भी अपने पिता के पास बच्चियां नहीं रह पाईं.’’
‘‘ठीक है एक दिन के लिए मैं ने मानी तुम्हारी बात.’’
और उस रात जबजब नन्हे हाथ पारस के बदन से टकराए, उसे एक मखमली
अनुभूति हुई और भावावेश में आ कर उस ने बच्चियों की तरफ करवट ले कर जब उन्हें सीने से लगाया तो उन नन्ही धड़कनों के मधुर स्पंदन ने उस से न जाने कितने संवाद कर डाले.
सवेरे राबर्ट मैस्सी के साथ कानूनी शर्तनामा टाइप करा कर लाया तो स्वभाव से हट कर उस के चेहरे पर गंभीरता थी. साथ आए वकील ने अपने सामने सब के दस्तखत लिए.
जब डीएनए टैस्ट की रिपोर्ट आई तो दूरदूर तक कहीं बच्चों की रिपोर्ट से राबर्ट की रिपोर्ट मैच नहीं कर रही थी, जबकि पारस का डीएनए बच्चियों से पूरी तरह मैच कर रहा था.
शर्त के अनुसार पारस और नलिनी को उन में से एक बच्ची राबर्ट और मैस्सी को देनी पड़ी. मैस्सी ने नाम रख दिया था रातिका.
देखते ही देखते पारस से दूर जाती हुई, मानसी की गोद से पीछे की ओर देख कर रोती हुई रातिका जैसे अपने पिता से पूछ रही हो,
‘‘पापा क्या कुसूर था मेरा जो आप ने मुझे
अपनी मां से तो दूर करा ही बहन से भी दूर
कर दिया,’’
आज इस घटना को घटे 1 साल हो गया है. राबर्ट और मैस्सी शिमला जा कर सैटल हो गए. मां भी नहीं रहीं. पारस का प्रमोशन के साथ मुंबई हैड औफिस में ट्रांसफर हो गया और वह नलिनी तथा दिनिका के साथ वहीं रह रहा है.
रातिका के हिस्से का दूध अभी भी नलिनी के स्तनों में भर आता है और तब वह दर्द से तड़प उठती है.
ये भी पढ़ें- अकेले होने का दर्द: क्या मानसी पापा के अकेलेपन का हल ढूंढ़ पाई?