Holi Special: भांग पीकर वनराज के साथ डांस करेगी अनुपमा तो काव्या करेगी नई साजिश की तैयारी

होली का जश्न हर कोई मनाता है. वहीं सीरियल्स की कहानी में भी इसकी धूम देखने को मिलती है. वहीं शो की कहानी में भी इसी के चलते रोमांस भी देखने को मिलता है. ऐसा ही कुछ होने वाला है अनुपमा के होली स्पेशल में. दरअसल, शो में होली मनाई जाएगी, जिसमें पाखी अपने अनुपमा और वनराज को करीब लाने की कोशिश करती नजर आएगी. वहीं दूसरी तरफ काव्या नई साजिश करती दिखेगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

भांग पिएगी अनुपमा

होली स्पेशल में अनुपमा अपने परिवार संग मस्ती करती नजर आएगी. इसी बीच वह गलती से भांग पीती हुई दिखेगी. वहीं भांग के नशे में वह वनराज संग तूने होठों से लगाई तो गाने पर डांस करती नजर आएगी. इस आने वाले ट्रैक की खबर खुद वनराज के रोल में नजर आने वाले एक्टर सुधांशू पांडे ने सोशलमीडिया के जरिए अपने फैंस को देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

ये भी पढ़ें- Anupamaa की जिंदगी में होगी Ram Kapoor की एंट्री, वनराज को आएगा गुस्सा

बापूजी के फैसले के खिलाफ चाल चलेगी काव्या

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बाबूजी, वनराज के प्रौपटी मांगने की बात को लेकर उलझन में दिखेंगे. लेकिन बापूजी एक प्‍लान के तहत अनुपमा और वनराज दोनों को बराबर की प्रौपर्टी देने का फैसला करेंगे. वहीं यह बात जब काव्या को पता चलेगी तो वह वनराज को भड़काती हुई नजर आएगी. साथ ही अनुपमा अपने वकील से मिलकर जो एक खाली कानूनी दस्तावेज पर साइन कर चुकी है उसे हथियाने की कोशिश करेगी ताकि वह प्रौपर्टी अपने और वनराज के नाम कर सके.

पाखी कर रही है पेरेंट्स को मिलवाने की कोशिश

होली दहन के मौके पर बा, अनुपमा को वनराज के चेहरे पर सबसे पहले रंग लगाने को कहेगी. लेकिन वनराज गुस्से में वनराज से कहेगी कि वह पहले रंग लगाएगी. लेकिन वनराज उसकी बात को अनसुना कर देगा, जिसके बाद काव्या कहेगी कि वह घर में और उसके कमरे में घुसकर अपना हक न छीन लेगी. हालांकि पाखी, काव्या को टक्कर देते हुए कहती है कि उसके पापा को पहले रंग सबसे पहले उसकी मां अनुपमा ही लगाएगी. अब देखना है कि क्या होगा काव्या का अगला प्लान..

ये भी पढ़ें- पाखी के कारण बढ़ीं वनराज और काव्या के बीच दूरियां, ‘अनुपमा’ में आएगा नया ट्विस्ट

Holi Special: अरोमा थेरेपी और नेचुरल तरीकों से स्किन को रखें होली-प्रूफ

रंगो के त्यौहार होली फेस्टिवल खेलने के ख्याल के साथ ही सभी को हार्ड केमिकल युक्त रंगों को हटाने के तरीकों के बारे में चिंता अधिक सताने लगती है, और होली के एक्ससिटेमेंट कई लोगो के लिए फीकी पड़ जाती है. हालांकि इस साल सभी होली खेलने को लेकर अधिक सतर्क हैं लेकिन फिर भी लोग अपने परिवार के लोगो के साथ या फिर अपने बेहद ख़ास मित्रों के साथ होली मिलान का कार्यक्रम बना रहे हैं और  अपने निकट और प्रियजनों के साथ होली खेलने के लिए तैयार हैं.

आजकल होली खेलने और होली के रंग उतारने के लिए लोगो के पास बहुत से विकल्प मौजूद हैं, जैसे की  नेचुरल, इको-फ्रेंडली, होममेड और अरोमाथैरेपी आधारित रंगों और स्किन और  बालों से रंग छुटाने के लिए भी कई नेचुरल विकल्प मौजूद है. ऐसे में सिल्वर लाइन सलोन एंड मेकओवर्स की सौंदर्य एक्सपर्ट पूर्णिमा गोयल, ऐसे ही कुछ विकल्प इस्तेमाल करने के तरीके बता रही हैं, आईये जाने की कैसे आप थोड़े ही बदलाव और सावधानियों के साथ होली मिलन की अपनी स्पिरिट को दुगना कर सकते हैं और अपनी स्किन और बालों की सुरक्षा सकते हैं.

स्किन पर होली के रंग का प्रभाव

जैसा की सभी जानते हैं की रसायन युक्त रंग स्किन और बालों पर बुरी तरह से प्रतिक्रिया करते हैं, जिससे स्किन और बालों पर एक रासायनिक परत चढ़ जाती है.  और इस समस्या के चलते स्किन और स्कैल्प  संवेदनशील हो  सकती है और साथ ही  खुजली, चकत्ते आदि की समस्या भी हो सकती है. बेहद संवेदनशील और डिहाइड्रेट स्किन वाले लोग या थायराइड या पायरोसिस जैसी समस्या से जूझ रहे है अथवा किसी भी तरह के हार्मोनल असंतुलन से परेशान लोगो को  होली खेलने से बचना चाहिए . यदि फिर भी, उन्हें खेलने का मन है तो वो  रंगो के विपरीत असर को दूर करने के लिए अपने स्नान के पानी में टी ट्री  या लैवेंडर के तेल की बूंदों को मिला सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: ऐसे पाएं दोमुंहे बालों से छुटकारा

स्किन में बढ़ाएं पोषण

प्री होली और पोस्ट होली स्किन केयर के लिए आप अपने शरीर पर बादाम के तेल अप्लाई कर सकते हैं, यह विटामिन ई से भरपूर होता है और कठोर रंगों के खिलाफ एक सुरक्षा प्रदान करते हुए आपकी स्किन के स्वास्थ्य और पोषण को बढ़ाता है. अगर आपके पास बादाम का तेल नहीं है, तो आप इसे जैतून के तेल या नारियल के तेल से बदल सकते हैं, जो आपकी स्किन की बनावट और टोन को बढ़ाने के लिए अच्छा है. अपने बालों को कोट करना मत भूलिए, साथ ही स्कैल्प भी.

स्किन की सुरक्षा हो खास

होली चूँकि ओपन में खेली जाती है तो स्किन टैनिंग, सन बर्न जैसी समस्याएं बेहद कॉमन होती हैं, इसलिए ज़रूरी है की आप स्किन को मोएस्ट्राईस रखने के साथ ही सन प्रोटेक्शन क्रीम का इस्तेमाल करें, आप वाटरप्रूफ सनस्क्रीन लगा सकते हैं.  अपने होंठों और स्किन के लिए आप होली खेलने से पहले अपनी स्किन पर पेट्रोलियम जेली लगा सकते हैं. इसके अलावा, सुनिश्चित करें कि आप अपनी पलकों और आंखों के नीचे के क्षेत्र में भी पेट्रोलियम जेली लगाएं. जैसा कि आप सूती कपड़ों में पूरी तरह से ढके रहते हैं, ऐसे में आपको अपने नाखूनों की सुरक्षा भी करनी चाहिए, नाखूनों पर दो रंगों के नेल पेंट और तेल लगाने के साथ ही उन्हें भी रंगों से बचा सकते हैं.

स्कैल्प का ध्यान रखें कुछ ऐसे

आमतौर पर होली खेलने के बाद लोग बालों और स्कैल्प से रंग हटाने के लिए कई बार अपने बालों को शैम्पू करना पसंद करते हैं और ऐसा करते हुए  अपनी स्कैल्प को भी  रगड़ते हैं, इसके साथ ही बालों से रंग उतारने के लिए ब्लीच लगा लेते हैं , लेकिन इन तरीकों से रंग खोपड़ी या बालों से नहीं निकलते,  ब्लीच की परत के नीचे सील हो जाते हैं. रंग के साथ रसायनों के अति प्रयोग में और फिर ब्लीच का इस्तेमाल स्कैल्प को संक्रमित कर सकता है. ऐसे में  बालों का असमय सफेद होना , रूखी स्किन आदि की समस्या भी उत्पन हो जाती है.  आप ध्यान रखे की शैम्पू का इस्तेमाल हमेशा उसे डाईलयूट करके ही करें और कंडीशनर को आप बालों पर लगाएं ना के जड़ो पर या स्कैल्प पर लगाएं.

स्किन पर नमी बनाएं रखने के खास उपाय

इसके अतिरिक्त स्किन को क्लीन करते हुए स्किन को हाइड्रेट रखना और नमी बना कर चलना बहुत ज़रूरी है , आप स्क्रब्स या सोपी फेस वाश का इस्तेमाल ना करते हुए घर पर बने फेस पैक लगाएं और उसे ही ड्राई हनी पर हल्के हाथो से दूध लगाते हुए उतारें , आप इसमें स्क्रबिंग का इफ़ेक्ट डालते हुए पपीते के बीज, शीआ सीड्स मिक्स करते हुए स्क्रब बना सकते हैं और स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं , साथ ही कच्चे दूध में नींबू का रस डाले , इसे अपनी स्किन पर हल्के से लगाएं. नींबू, दूध और नारियल का दूध प्राकृतिक ब्लीच के रूप में काम करते हैं और स्किन से रंग हटाने के लिए सबसे सुरक्षित और आसान विकल्प हैं. आप अरोमाथेरपी की भी मदद ले सकते हैं और जोजोबा तेल का 1 बड़ा स्पून या लैवेंडर और फिर  चमेली के तेल की 2 बूंदों के साथ मिला कर इसका इस्तेमाल कर सकते है , यह करने से होली के दौरान भी आपकी स्किन की नमी बरकरार रहेगी और सन -बर्न- आदि स्किन की परेशानियों से आप बचे रहेंगे साथ ही यह नेचुरल पैक्स आपकी स्किन की  नमी आदि  के स्तर को बनाये रखेंगे.

ये भी पढ़ें- Holi Special: बालों को दें नैचुरल केयर

स्किन की पूरी सुरक्षा इस तरह

अब स्किन को फूलप्रूफ प्रोटेक्ट करने के साथ ही आप थोड़ा आराम कर सकते हैं और फिर एक अच्छे सैलून और स्पा में जाकर अपनी सुंदरता बढ़ाने के लिए  नेचुरल मैनीक्योर, पेडीक्योर, हेयर स्पा और लिम्फेटिक ड्रेनेज मसाज के लिए जा सकते हैं ,  जो न केवल आपको आराम देगी , बल्कि detoxify भी करेगी . आप एक फुल-बॉडी स्पा का विकल्प भी चुन सकते हैं, खासकर चॉकलेट स्पा आपके लिए सबसे अच्छा हो सकता है, और आहार के लिए  आप फलों और रसों को अपनी डाइट में अच्छी मात्रा में शामिल करें.

माइक्रो वेडिंग’ का बढ़ा ट्रेंड

जब कोरोना काल शुरु हुआ और चारों तरफ-तरफ सिर्फ कोरोना महामारी फैल रही थी तो उसको देखते हुए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया और सारे ट्रांसर्पोट बंद हो गए लोगों का कहीं भी आना- जाना बंद हो गया और इतना ही नहीं कहीं बाहर खाना – पीना भी बंद हो गया लोग एक-दूसरे के घर तक नहीं जाते थे और ना ही कुछ खाते थें.यहां तक की शादियां होनी भी बंद गई धीरे- धीरे संपूर्ण लॉकडाउन लग गया. इस तरह से उस वक्त लोगों के लिए शादियां करना किसी चुनौती से कम नहीं था. जिनकी मजबूरी थी शादी करना ही है क्योंकि सारी तैयारियां हो चुंकी थीं तो उन लोगों ने बिना किसी को बुलाए घर –परिवार में ही शादी को छोटे रूप में निभा लिया.लेकिन कुछ महिनों बाद जब धीर-धीरे जब लॉकडाउन खुलने लगा तो सरकार ने यह आदेश दिया कि अब शादी – ब्याह में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं लेकिन अब धीरे –धारे वही 50 मेहमान वाली शादी ट्रेंड बनती नजर आ रही है जिसे अब माइक्रो वेडिंग का नाम दे दिया गया है… और अब तो ज्यादातर लोग इसे एक अवसर की तरह ले रहें हैं क्योंकि वो इससे सुरक्षित भी महसूस कर रहे हैं.

जानिए क्या है माइक्रो वेडिंग ?

नार्मली माइक्रो वेडिंग उसे कहेंगे जो छोटे पैमाने पर होता है.आज कल लोग अपने घरों की शादियों में ज्यादा लोगों को नहीं बुला रहे हैं सिर्फ उनके परिवार वाले और कुछ रिश्तेदार होतें हैं जिन्हें वो बुलाते हैं इतना ही नहीं खाने का इंतजाम भी लिमिटेड ही रहता है.सब कुछ बहुत थोड़े में ही सिमट जाता है और अब ये माइक्रो वेडिंग ट्रेंड बनता जा रहा है. लोग ज्यादा लोगों को बुलाते नहीं हैं शादी करने के बाद भले ही एक बड़ी सी पार्टी दे दें लेकिन वेडिंग माइक्रो ही रख रहे हैं.ये माइक्रो वेडिंग ट्रेंड एक वृहद रूप की शादी से बिल्कुल अलग और खास होता जा रहा है.

माइक्रो वेडिंग के फायदे

माइक्रों वेडिंग में सबसे बड़ा फायदा ये आ रहा है कि अब लॉन या होटल बुक करने की लोगों को जरूरत नहीं पड़ती है और घर में सारी रस्में निपट जाती हैं.सामान भी इधर- उधर नहीं करना पड़ता है क्योंकि जब भी किसी होटल या लॉन से शादी की जाती है तो लोगों को शादी से एक दिन पहले सारा सामान लॉन तक पहुंचाना होता था क्योंकि लॉन या होटल तो सिर्फ एक दिन के लिए बुक किया जाता है लेकिन उसका खर्च चार से पांच लाख तक का आता है औऱ कोई महंगी जगह हो तो वो तो और महंगा पड़ जाता है…तो उसका खर्चा बच रहा है अब क्योंकि इस शादी का पैमाना छोटा है.ये जरूरी नहीं है कि आप जबरदस्ती घर में ही करें शादी आप चाहें तो अपने मनपसंद के हिसाब से अपना लोकेशन चूज करके कहीं बाहर भी जाकर शादी कर सकते हैं और अपनी शादी को बेहद ही खास बना सकते हैं.क्योंकि वहां सिर्फ आपके परिवार और कुछ रिश्तेदार ही जाएंगे इसलिए खर्च ज्यादा नहीं आएगा और आपकी ड्रीम वेडिंग का सपना भी पूरा होगा.

अब चूंकि शादी में लोग कम आते हैं इसलिए ज्यादा रिश्तेदार जैसे फूफा, जीजा जी जैसे लोगों के ज्यादा नखरें नहीं उठाने पड़ते हैं क्योंकि वो अब आते भी हैं तो बस एक दिन के लिए और फिर अपने घर को चल देते हैं.तो ये भी एक बड़ा फायदा ही है. इसलिए ये माइक्रो वेडिंग एक ट्रेंड के तौर पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

इंडिया ब्रेनी ब्यूटी 2021 पेजेंट एक शानदार फिनाले समारोह के साथ सम्पन्न

इंडिया ब्रेनी ब्यूटी अर्चना जैन और राबिया पटेल के दिमाग की उपज है. यह शो अर्चना जैन द्वारा आयोजित किया गया था और इसका मिशन व्यक्तिगत और पेशेवर विकास के लिए सपने देखने वाली महिलाओं का पोषण और समर्थन करना है, और बड़े पैमाने पर उन्हें योगदान देना है. इंडिया ब्रेनी ब्यूटी महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए फ्लोरियन फाउंडेशन से जुड़ी हुई है और उनकी सफलता की कहानियों को साझा करने में भी उनकी मदद करती है.

यह शो फैशन, महिला सशक्तीकरण और जीवन के सभी क्षेत्रों से महिलाओं को प्रेरित करने के लिए रैंप पर आत्मविश्वास के साथ वॉक करने के लिए था. इंडिया ब्रेनी ब्यूटी पेजेंट रविवार की शाम को भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ. इस शो की मेजबानी इंटरनेशनल सेलेब एंकर सिमरन आहूजा ने सेंट रेजिस मुंबई में की थी. कोरोना काल को देखते हुए यहां कोविड 19 के सभी नियमों और गाईडलाइंस को फॉलो किया गया था. यहां आए सभी मेहमानों ने फेस मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल किया और सोशल डिस्टेंस का विशेष खयाल रखा गया था.

फाइनलिस्टों ने डिज़ाइनर वियर ब्रांड रंगा चक्र, पपराज़ी क्लोसेट और हीना बाफना के साथ तीन राउंड के लिए रैंप वॉक किया.

लोकप्रिय सेलेब शाइना एनसी यहां मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी. इनके अलावा राकेश अग्रवाल, मंजू लोधा, श्याम सिंघानिया, इवांका दास, नैतिक नागदा और मितेश मेहता भी अतिथि के तौर पर उपस्थित थे.

इस ब्यूटी पेजेंट को डॉ मिक्की मेहता, ओजस रजनी, दैवता पाटिल, सलीम असगर अली, उषा छेड़ा, अनुषा श्रीनिवासन अय्यर और एकता जैन ने जज किया.

ये भी पढ़ें- बिंदास अंदाज वाली हैं माउंट ऐवरेस्ट पर तिरंगा लहराने वाली मेघा परमार

पेजेंट के विजेताओं में शामिल हैं:

1. हिमानी भानुशाली (विजेता)
2. देवांगना चौहान (फर्स्ट रनर अप)
3. चेरिल डी’मेलो (2 रनर अप)

विवाहित महिला वर्ग में 3 विजेता रहीं:

1. रीना बिरजे – विजेता
2. महालक्ष्मी कृष्णन (प्रथम रनर अप)
3.पूर्वी गाडा (2nd रनर अप)
स्पेशली एबल्ड संजना फेरवानी को एक विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया.

इंडिया ब्रेनी ब्यूटी एक ऐसा शो है जहां उम्र, वजन, ऊंचाई, भाषा या रंग कोई मायने नहीं रखते. यह आपके अंदर के टैलेंट, कॉन्फिडेंस और पोटेंशियल के बारे में है. सीजन 2 का आयोजन फ्लोरियन फाउंडेशन के सहयोग से हुआ था. आयोजन का फोकस महिला सशक्तिकरण और एलजीबीटीक्यू समुदाय को सपोर्ट करने पर था.

इंडिया ब्रेनी ब्यूटी हर महिला को आगे आने के लिए प्रेरित करती है और रैंप पर चलने के अपने सपनों को प्राप्त करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाती है और 2021 में एक अच्छे कारण के साथ एक सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने को महिलाओं को प्रेरित करती है. “अपने आप पर यकीन रखो. आप अपनी सोच से अधिक प्रतिभाशाली हैं, जितना आप जानती हैं, उससे कहीं अधिक प्रतिभाशाली हैं और आप अपनी कल्पना से कहीं अधिक सक्षम हैं. ” यह पेजेंट आपको विश्वास दिलाता है कि आपको दूसरों को यह बताने नहीं देना चाहिए कि आप क्या नहीं कर सकते हैं. दूसरों की सीमाओं को आप पर हावी न होने दें. यदि आप अपने आप पर शक करना छोड़ सकते हैं और अपने आप पर विश्वास कर सकते हैं, तो आप वह सब हासिल कर सकते हैं जो आपने कभी नहीं सोचा था.” अर्चना जैन ने यह कहा.

ये भी पढ़ें- कट्टरपंथी और महिलाएं

इंडिया ब्रेनी ब्यूटी पेजेंट श्रेय ज्वेल्स, एलिगेंट मार्बल्स और बियॉन्ड रेड ओशियन कंसल्टेंसी द्वारा प्रायोजित किया गया, यह शो महिला सशक्तिकरण के कॉज का समर्थन करता है. इस ग्लैमरस दुनिया में खुद को एक्सप्लोर करने का समय आ गया है. सेंट रेगिस होटल मुंबई में तीन दिनों तक सभी फाइनलिस्ट को फैशन इंडस्ट्री के 17 विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया गया था.

Holi Special: फैमिली के लिए बनाएं मठरी

होली के त्यौहार को लेकर आप काफी उत्साहित रहती हैं. इसकी तैयारी आप कुछ हफ्ते पहले से ही शुरू कर देती हैं. घर को सजाना, तरह-तरह के पकवान बनाना आपके पास ऐसे बहुत सारे काम होते हैं, तो आइए आपको हम कुछ नए तरह के पकवान की रेसिपी बताते हैं.

सामग्री

– सूजी (१५ ग्राम)

– नमक (स्वादानुसार)

– चुटकी भर अजवायन

– दरदरी पीसी हुई २-३ काली मिर्च

– बेसन (२५ ग्राम)

– मैदा  (२० ग्राम)

ये भी पढ़ें- Holi Special: होली पर बनाएं शाही गुजिया

-घी (१५ ग्राम मोयन के लिए)

– गूँधने के लिए (पानी)

– तलने के लिए (तेल)

बनाने की विधि

– बेसन और मैदे को मिला कर छान लें.

– इसमें अजवायन और काली मिर्च और नमक मिलाएं.

– मिश्रण को एकसार कर लें.

– इसमें मोयन डाल कर फिर से मिला लें.

– पानी के साथ सख्त गूंधें.

– इसके चार हिस्से कर लें और बेल लें औऱ काँटे की मदद से छेद लें.

– धीमी आँच पर सुनहरे रंग पर तल लें औऱ आचार के साथ परोसें.

ये भी पढे़ं- Holi Special: घर पर ही बनाएं इंस्टेंट दही बड़ा मिक्स

अपने हसबैंड से ये 5 बातें छिपाकर रखती है वाइफ

पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास और भरोसे के लिए जाना जाता है. जिस रिश्ते में ये दोनों चीजें हैं, उस रिश्ते की मजबूती को आसानी से देखा जा सकता है. लेकिन पति-पत्नी के कुछ ऐसे सीक्रेट्स भी होते हैं जो एक-दूसरे से छिपाकर रखे जाते हैं.

जी हां, खासकर बीवियां कुछ ऐसी बातें अपने पति से छिपाकर रखती हैं, जिसमें कई बार उनका छिपा रहना ही अच्छा होता है. आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बीवियां अपने पति से छिपाकर रखती हैं.

1. घर-परिवार की जिम्मेदारियों और रिश्तों में चल रही उलझनों के चलते महिलाएं थेरेपिस्ट से सेशन लेने लगती हैं, जिस बात को वह अपने पति से छिपाकर रखती है क्योंकि उनका मानना है कि पति उनकी इस परेशानी को नहीं समझेगा, इसलिए उनसे इस बात को छिपाकर रखना ही बेहतर हैं.

ये भी पढ़ें- भाई की धौंस सहें कब तक

2. पत्नियां अक्सर अपनी हैल्थ प्रौबल्म को पार्टनर से छिपाने की कोशिश करती है, ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो क्योंकि वह अपनी प्रौबल्म बताकर पति को परेशान नहीं करना चाहती इसलिए उन्हें बताने से हिचकिचाती हैं.

3. घर के खर्चे करने के बाद महिलाएं जो सेविंग करती हैं, उसके लिए अलग से एक बैंक अकाउंट खुलवाती हैं, जिसके बारे में वह अपने पति से छिपाकर रखती हैं. पत्नियों को अलग से सेविंग करना का मतलब है कि मुसीबत के समय अगर कोई आर्थिक तंगी आ जाए तो वह पैसे काम आ जाएगे.

4. संबंध बनाते समय अक्सर महिलाएं पार्टनर को अपनी पसंद और नापसंद बताते समय हिचकिचाती है, जो बात वह अक्सर अपने पार्टनर से छिपाकर रखती हैं.

5. हर कोई महिला अपने रिश्ते में चल रही दिक्कतों को अक्सर अपनी सहेली के साथ शेयर करती है. यहां तक अपने बैडरूम की बाते भी सहेली के साथ शेयर कर लेती है, लेकिन यह बात वह अपने पति से छिपाकर रखती है, ताकि उसे गुस्सा न लग जाए.

ये भी पढ़ें- बौयफ्रैंड पर इकोनौमिक डिपैंडैंस नो…नो…नो…

Sasural Simar Ka 2 से पहले छाया दीपिका कक्कड़ का सिमर लुक, देखें फोटोज

सीरियल ससुराल सिमर का फैंस के बीच आज भी पौपुलर हैं. वहीं इस सीरियल में नजर आ चुकीं टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम (Dipika Kakkar Ibrahim) और अविका गौर फैंस के दिलों में आज भी राज करती हैं. वहीं अब इसी पौपुलैरिटी को देखते हुए ससुराल सिमर का सीजन 2 (Sasural Simar Ka 2) दर्शकों को एंटरटेनमेंट करने आ रहा है, जिसका प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया है. प्रोमो में सिमर यानी दीपिका सिंह का लुक देखते ही बन रहा है. हर कोई उनकी तारीफें कर रहा है. इसीलिए आज हम आपको शो के रिलीज से पहले सिमर के कुछ लुक्स दिखाएंगे, जिसे आप पसंद करेंगे.

लहंगे में नजर आई सिमर

हाल ही में ‘ससुराल सिमर का-2’ के सेट से एक वीडियो हुई थी, जिसमें दीपिका हरे रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं इस लुक में वह डांस करते हुए फैंस का दिल जीतती भी नजर आईं थीं. हालांकि फैंस उनके लुक की तारीफें करते हुए भी नजर आए थे. सिंपल ग्रीन कलर के लहंगे के साथ हैवी झुमके पहने दीपिका गजब की खूबसूरत लग रही थीं.

प्रोमो में छाया सिमर का लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hanan Tualib (@hananatualib)

फैंस के बीच ‘ससुराल सिमर का’ का पहला सीजन काफी हिट रहा था. वहीं अब दूसरे सीजन का प्रोमो देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. वहीं इस प्रोमो में दीपिका का प्लेन रेड साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज वाला लुक काफी धूम मचा रहा है. हर कोई दीपिका का ये सिंपल लेकिन ट्रैंडी लुक पसंद कर रहे हैं.

कुछ यूं होगा सिमर का अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TRP UPDATES (@trpupdates)

प्रोमो और डांस वीडियो के अलावा दीपिका का एक और लुक वायरल हो रहा है, जिसमें वह लाइट पिंक कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. वहीं इसके कौम्बिनेशन में डार्क पिंक कलर का ब्लाउज और उसके साथ हैवी झुमके दीपिका के लुक पर चांद लगा रहे हैं.

दीपिका भी हैं स्टाइलिश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@ms.dipika)

सिमर के रोल में जल्द नजर आने वाली दीपिका काफी स्टाइलिश हैं, जिसका अंदाजा उनकी इस फोटो से लगाया जा सकता है. इंडियन लुक में नजर आने वाली दीपिका का फैशन उनके सोशलमीडिया अकाउंट पर फोटोज को देख कर लगाया जा सकता है, जिसमें वह इंडियन लुक में फैंस का दिल जीतती हैं.

Holi Special: इन 4 आसान तरीकों से साफ करें घर की टाइल्स

चमकती हुई सफेद टाइल्स के साथ सुन्दर सा घर हर किसी का सपना होता है. लेकिन जब महिना हो होली को तो फिर सफेद टाइल्स का क्या ? रंगो के सराबोर के बीच घर की सफाई भी माइने रखती है. होली के रंग हमारे घर के टाइल्स को भी  अपने रंग में रंग लेते हैं. ऐसे में सफेद टाइल्स की शोभा बिगाड़ सकती है. तो क्या करें? क्या सभी के लिए महंगा फ्लोर क्लीनर खरीदना संभव है? शायद नहीं, और यह जरुरी भी नहीं है. जी हां अब अपने घर की टाइल्स को आसान तरीके से साफ करना एक सपना नहीं है. कुछ ऐसे तरीके जो कि होली के समय इन सफेद टाइल्स को साफ करने में कारगर सिद्ध होंगे.

ये हैं कुछ कारगर टिप्स

1. औक्सीजन ब्लीच

सफेद टाइल्स और ग्राउट को साफ करने के लिए 75 प्रतिशत पानी में 25 प्रतिशत ब्लीच या औक्सीजन ब्लीच मिलाकर स्क्रब या ब्रश से साफ करें और फिर टाइल्स चमकने लगेंगी जैसे कि नई हों.

ये भी पढ़ें- होली स्पेशल : खट्टे फलों से करें अपना घर साफ

2. सिरका का घोल

आप एक गैलन गर्म पानी में आधा कप सिरका मिलाकर अपनी टाइल्स के दाग पोंछ सकते हैं.

3. डिटर्जेंट पाउडर

पानी में डिटर्जेंट मिलाकर दाग साफ करने से आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं और टाइल्स चमक सकती हैं.

ये भी पढ़ें- 9 टिप्स: चमकती रहेंगी घर की टाइल्स

4. डिटर्जेंट पाउडर और अमोनिया

किचन की टाइल्स पर लगे मोम को हटाने के लिए डिटर्जेंट पाउडर और अमोनिया का घोल एक शानदार तरीका है. इसके लिए आप एक कप लॉन्ड्री डिटर्जेंट में आधा कप अमोनिया का घोल मिलाएं और इसमें एक गैलन पानी मिलाएं. इस घोल को दाग वाली जगह पर लगाएं और मोम को कठोर स्क्रब ब्रश से रगड़ें, इससे आपकी सफेद टाइल्स से दाग हट जायेंगे.

गरमी में मेरी स्किन ड्राई, बेजान और टैन हो जाती है, मैं क्या करुं?

सवाल-

मैं 27 वर्षीय हूं. गरमी के मौसम में मेरी स्किन बहुत ड्राई और बेजान सी हो जाती है और त्वचा बहुत टैन भी हो जाती है. बताएं क्या करूं?

जवाब

इस मौसम में सूर्य की किरणें त्वचा से जरूरी मौइस्चर और हाइड्रेशन सोख लेती हैं, जिस कारण हमारे टी जोेन के आसपास अत्यधिक सीबम, खुजली वाले चकत्ते, सनटैन और समय से पहले उम्र बढ़ने के संकेत दिखाई देने लगते हैं. अत: इस मौसम में चेहरे को 2-3 बार जरूर धोएं. रात को सोने से पहले चेहरे पर विटामिन सी सीरम लगाएं, डी टैन मास्क का  उपयोग करें, भरपूर पानी पीएं, चेहरे पर बर्फ लगाएं और बाहर निकलते समय सनस्क्रीन लगाना तो बिलकुल न भूलें. कोई भी उत्पाद खरीदने से पहले देख लें कि वह प्राकृतिक सामग्री से बना और रसायनमुक्त हो.

ये भी पढ़ें-

गरमी बढ़ते ही हमारी स्किन प्रौब्लम की प्रौब्लम्स शुरू हो जाती हैं. जिनसे निपटने के लिए हमें कईं बार डौक्टर्स के चक्कर काटने पड़ते हैं, लेकिन इस बार हम आपको हर घर में मौजूद हल्दी के कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे, जिससे आपको इस गरमी स्किन प्रौब्लम से होने वाली प्रौब्लम से छुटकारा तो मिलेगा ही. साथ ही आपको ग्लोइंग स्किन भी मिलेगी. आइए आपको बताते हैं, हल्दी के कुछ असरदार टिप्स…

1. हल्दी से पा सकते हैं टैन से छुटकारा

हल्दी और नींबू का रस मिलाएं औुीर 30 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें. फिर गुनगुने पानी से धो दें. इसके अलावा, थोड़ी से हल्दी को एक चम्मच मिल्क पाउडर, दो चम्मच शहद और आधे नींबू के रस में मिलाएं और सूखने तक चेहरे पर लगाकर छोड़ दें. इसके बाद धो दें और फर्क देखें.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- 5 टिप्स: इन तरीकों से लगाएं हल्दी और पाएं टैनिंग से छुटकारा

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki में लंबे लीप के बाद होगी Rubina Dilaik की एंट्री! पढ़ें खबर

बिग बौस 14 के विनर का खिताब अपने नाम कर चुकीं एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां उनका हाल ही में पति अभिनव शुक्ला संग गाना रिलीज हो चुका है तो वहीं सीरियल ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ (Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki) में एंट्री के चलते वह सुर्खियों बटोरतीं नजर आ रही हैं. इसी बीच रुबीना ने अपने फैंस को अपनी शो में एंट्री को लेकर नया खुलासा कर दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरी खबर…

शो में आएगा लीप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

दरअसल, हाल ही में रुबीना दिलैक ने सीरियल में अपनी एंट्री को लेकर कहा है कि  ‘शक्ति बाकी डेली शोप्स से काफी अलग है. मैं हमेशा अपनी टीम से कहती आई हूं कि ऐसे कॉन्सेप्ट के साथ एक्सपेरिमेंट करना एक रिस्क ही है. एक आर्टिस्ट के तौर पर मैं इस बात की टेंशन नहीं लेती हूं कि मैं लोगों के बनाए रस्ते पर चल रही हूं या फिर एक नया रास्ता ढूढ़ रही हूं. मैं हमेशा यही सोचती हूं कि मैं अपने दर्शकों को क्या दे सकती हूं? यही वजह है कि मैं शक्ति मैं दोबारा लौट रही हूं. छोटी बहू के बाद इसी सीरियल ने मेरे करियर की किक दी थी. इस सीरियल ने मुझे काफी कुछ दिया है और अगर बदले में मैं इसके लिए कुछ कर पाऊं तो ये मेरे लिए एक ऑनर ही है.’ वहीं शो में लीप को लेकर रुबीना ने खुलासा किया कि जल्द ही ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ में लम्बा लीप भी आने वाला है, जिसके साथ रुबीना की एंट्री होगी.  दर्शकों को इस सीरियल में कई नए ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Anupamaa की जिंदगी में होगी Ram Kapoor की एंट्री, वनराज को आएगा गुस्सा

होली पर आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शो के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो जल्द ही शो होली का जश्न मनाया जाएगा, जिस दौरान विराट को गोली लग जाएगी. वहीं कहानी में इस ट्रैक से नया मोड़ आएगा. इसी बीच कलर्स के होली के जश्न में रुबीना भी एंट्री करती नजर आएंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें