Anupamaa के सेट पर पहुंची ‘काव्या’ की असली मां और पति, देखें फोटोज

बॉलीवुड के वेटरेन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की बहू और एक्ट्रेस मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) इन दिनों सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में अपने किरदार काव्या के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं. हालांकि इस दौरान शूटिंग के चलते वह अपनी फैमिली और पति को काफी मिस कर रही हैं. लेकिन हाल ही में अनुपमा स्टार मदालसा शर्मा को उनकी फैमिली ने प्यार सरप्राइज दिया है, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज…

सेट पर पहुंचे मदालसा के पति

कोरोना वायरस महामारी के कठिन समय में ज्यादातर स्टार्स को अपनी फैमिली से दूर टीवी शोज की शूटिंग करनी पड़ रही हैं. ऐसे में मदालसा शर्मा की फैमिली ‘अनुपमा’ के सेट पर उन्हें सरप्राइज देने पहुंची, जिसकी फोटोज एक्ट्रेस ने अपने सोशलमीडिया पर शेयर की हैं. दरअसल, मदालसा शर्मा ने फैमिली के साथ फोटो क्लिक कराते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जब आपका परिवार आपको सेट पर सरप्राइज देने पहुंच जाए.’ वहीं इन फोटोज की बात करें तो मदालसा से मिलने उनके माता-पिता के साथ-साथ पति महाक्षय चक्रवर्ती भी पहुंचे, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई हैं.

ये भी पढ़ें- इमली के पिता का सच पता करेगी मालिनी, करेगी ये काम

सेट पर मस्ती करती हैं मदालसा

सेट पर मौज मस्ती की बात की जाए तो मदालसा शर्मा अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो सोशलमीडिया पर शेयर करती रहती हैं. वहीं इसमें उनका साथ वनराज यानी सुधांशू पांडे, समर (Paras kalnawat) जैसे सितारे देते नजर आते हैं. वहीं फैंस को उनकी वीडियो काफी पसंद आती है.

सीरियल की कहानी में आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratyusa Deb (@pratyusa_deb21)

सीरियल में अब तक आपने देखा कि काव्या यानी मदालसा शर्मा वनराज को अनुपमा और अद्वैत के खिलाफ भड़काती हुई नजर आ रही है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में वनराज, अनुपमा के कैरेक्टर पर इसी बात को लेकर सवाल उठाता नजर आएगा. वहीं दूसरी तरफ बा भी काव्या की बातों में आती हुई नजर आएगी, जिसके चलते वह अनुपमा से कई सवाल जवाब करती दिखेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya (@shivixanupama)

ये भी पढ़ें- ‘द कपिल शर्मा शो’ के फैंस के लिए खुशखबरी, शो की रिलीज डेट आई सामने

बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर देती हैं साउथ की हसीना Samantha Akkineni, देखें फोटोज

साउथ फिल्मों में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) इन दिनों सुर्खियों में हैं. दरअसल,जल्द ही समांथा अक्किनेनी की वेब सीरीज द फैमिली मैन रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर इन दिनों फैंस के बीच छाई हुई हैं. साउथ ही नहीं बौलीवुड के फैंस भी उनकी एक्टिंग और फैशन की तारीफें कर रहे हैं. हालांकि वेब सीरीज से पहले समांथा के फैशन को हर कोई सराहता रहा है. इसीलिए आज हम आपको साउथ पर राज करने वाली सामंथा अक्किनेनी के फैशन की झलक…

बनारसी साड़ी में दीपिका पादुकोण को टक्कर देतीं हैं समांथा

बनारसी साड़ी हो या सूट हर किसी का इन दिनों फेवरेट हैं वहीं बौलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी इस लुक में अक्सर नजर आती हैं. वहीं साउथ की हसीन सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) भी बनारसी साड़ी पहने नजर आईं, जिसमें वह दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को फैशन के मामले में टक्कर देती नजर आ रही थीं.

ये भी पढ़ें- समर की सगाई में अनुपमा से लेकर काव्या के लुक का छाया जादू, देखें फोटोज

बनारसी सूट में भी लगती हैं खूबसूरत

केवल बनारसी साड़ी ही नहीं बल्कि बनारसी सूट में भी समांथा अक्किनेनी खूबसूरत लगती हैं. पिंक के हैवी कारीगरी वाले सूट के साथ सिंपल पैटर्न वाली पैंट और प्लेन दुपट्टा एक्ट्रेस के लुक पर चार चांद लगा रहा है.

लाइट कलर की साड़ियों की शौकीन हैं समांथा

समांथा अक्किनेनी अक्सर साड़ियों में नजर आती हैं. वहीं डार्क या कलरफुल साड़ी पहनने की बजाय वह सिंपल प्लेन साड़ी पहनना पसंद करती हैं. वहीं समर में ऐसी साड़ियां बेहद कंफरटेबल और खूबसूरत लगती हैं. अगर आप भी अपने समर कलेक्शन में साड़ियां जोड़ना चाहती हैं तो समांथा के ट्रैंडी ब्लाउज संग ये साड़ियां आपके लिए अच्छा औप्शन है.

समांथा का फ्लावर प्रिंट कलेक्शन है जबरदस्त

फ्लावर प्रिंट कलेक्शन समर हो या विंटर हर कोई ट्राय कर रहा है. वहीं एक्ट्रेस समांथा ने पार्टी सीजन में इस लुक को काफी ट्राय किया था. ब्लू कलर के कौम्बिनेशन वाला फ्लावर प्रिंट लहंगा हो या सिंपल सूट के साथ फ्लावर प्रिंट दुपट्टा हर लुक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लगती हैं.

ये भी पढ़ें-  राणा दग्गुबाती की शादी में रौयल लुक में नजर आईं भाभी सामंथा अक्किनेनी, देखें फोटोज

10 TIPS: कोहनी-घुटने के कालेपन से पाएं छुटकारा

हमारे शरीर में त्वचा ऐसी चीज है जिसका ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी होती है. इसके अलावा कोहनी और घुटने की त्वचा ऐसी है जो कि काली हो जाती है. ऐसा तभी होता है जब वहां की त्वचा शुष्क हो या मोटी हो. कोहनी, घुटने या टखनों में जब लगातार घर्षण या दबाव होने लगे तो वहां की त्वचा काली पड़ जाती है और हार्मोन्स की कमी, मृत त्वचा कोशिकाओं का बनना, त्वचा की देखभाल न करना भी इसका एक प्रमुख कारण है.

यदि आप चाहते हैं कि बगैर कोई क्रीम या दवा का इस्तेमाल करके कोहनी और घुटने के कालेपन से निजात पा लिया जाए, तो हम आपको बता रहें हैं कुछ आसान घरेलु उपाय जिनसे आप इसका कालापन दूर कर सकती हैं. इन घरेलु उपायों से हटाएं कोहनी और घुटने का कालापन.

1.  दिन में रोज एक बार अपने घुटने और कोहनियों पर ऑलिव ऑयल या नारियल तेल गर्म करके 10 मिनट तक मालिश करें. इससे उसका कालापन दूर होगा.

2. दो चम्मच बेसन में एक चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे अपने कोहनी और घुटने पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. 20 मिनट बाद अपने उंगलियों को गीला करके उसे 2 मिनट तक रगड़ें और फिर पानी से धो लें. त्वचा नरम हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: सांवली स्किन का ऐसे रखें ख्याल

3. एक चम्मच मक्खन में चुटकी भर हल्दी मिलाकर 10 मिनट के लिए अपने कोहनी और घुटनों पर रगड़ें. उसके बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें. त्वचा कोमल होने लगेगी.

4. हल्दी, शहद और दूध को मिलाकर पेस्ट बनाकर घुटने और कोहनियों पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर गीली उंगलियों से 2 मिनट रगड़ कर फिर पानी से धो लें.

5. एक नींबू के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर अपने कोहनी और घुटने पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर पानी से धो लें.

6. एक चम्मच बेकिंग सोडा में दूध मिलाकर पेस्ट बना लें और कोहनी और घुचनों पर लगाकर धीरे- धीरे रगड़ें. उसके बाद गुनगुने पानी से धो लें.

7. पके हुए पपीते का एक छोटा सा टुकड़ा लेकर कोहनी और घुटनों पर रगड़ें. इससे त्वचा नरम और कोमल हो जाएगी.

8. ताजा एलोवेरा के पत्तों का रस निकालकर उसे कोहनी और घुटनों पर लगाएं और आधे घंटे के लिए छोड़ दें. फिर गर्म पानी से धो लें.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: बालों में कलर कराते समय ऐसे बरतें सावधानी

9. नहाते समय झांवां से कोहनी और घुटनों की सफाई करें.

10.  रोजाना सनस्क्रीन का प्रयोग करें.

ताकि गैजेट्स का आंखों पर न हो असर

टैक्नोलौजी डिजिटलाइजेशन के इस युग में खुद को उन का मुरीद होने से रोक पाना मुश्किल है. कंप्यूटर, स्मार्टफोन, टैबलेट्स, लैपटौप्स और टैलीविजन जैसे डिजिटल डिवाइस अब सिर्फ लोगों की जरूरत नहीं रह गए हैं, बल्कि अब लोग इन के ऐडिक्ट हो चुके हैं. हमारे इस ऐडिक्शन की कीमत हमारी आंखों को चुकानी पड़ती है. इन गैजेट्स व डिवाइस के चलते हमारी आंखें न सिर्फ थक जाती हैं, बल्कि उन में जलन व लाल होने की शिकायत भी होने लगती है. ऐसी तकलीफों से बचने के लिए पेश हैं, कुछ टिप्स:

रूटीन चैकअप: अगर आप कंप्यूटर में लगातार काम करती हैं, तो साल में 1 बार नेत्रविज्ञानी के पास जरूर जाएं. अगर आप की आंखें लाल रहती हैं और उन में खुजली होती है तो समझ लीजिए कि आप की आंखों को जांच की जरूरत है.

रिड्यूस ग्लेयर: सिस्टम के मौनिटर पर ऐंटीग्लेयर स्क्रीन जरूर लगवाएं. संभव हो तो अपने आसपास की दीवारों पर गहरे रंग का पेंट करवाएं. इस से रिफ्लैक्शन की प्रक्रिया रुक जाती है, जो आप की आंखों को आराम पहुंचाती है.

ये भी पढ़ें- #Coronavirus: क्या प्रेग्नेंट महिलाओं को वैक्सीन देना सही है?

बे्रक लें: लगातार लंबे समय तक कंप्यूटर पर काम करते रहना आंखों को नुकसान पहुंचाता है. कंप्यूटर की स्क्रीन पर एकटक देर तक देखना सही नहीं है. हर 1 घंटे में कुछ मिनट का बे्रक जरूर लें.

स्पैक्ट्स में प्रोटैक्टिव लैंस का प्रयोग: सही लैंस के इस्तेमाल से आंखों को सुरक्षित रखा जा सकता है. कौंटैक्ट लैंस आंखों की नमी को बचाने का काम करते हैं. कंप्यूटर पर लगातार काम करते रहने से आंखों की नमी को नुकसान पहुंचता है. ऐसे में सही लैंस का चुनाव करना बेहद जरूरी है. इसिलोर के क्रिजाल प्रिवेंसिया आंखों के लिए बहुत लाभकारी हैं. ये लैंस कंप्यूटर और स्मार्टफोन की स्क्रीन से निकलने वाली ब्लू लाइट से आंखों को बचाते हैं.

ऐक्सरसाइज आंखों की: अपनी हथेलियों को तब तक रगड़ें जब तक वे गरम न हो जाएं. इस के बाद उन्हें आंखों पर रखें. इस से आंखों को आराम मिलता है. लगातार कंप्यूटर पर काम करने व इस के प्रभाव से आंखों को बचाने के लिए आप 20-20-20 रूल फौलो कर सकती हैं. अपनी कंप्यूटर स्क्रीन से हर 20 मिनट में 20 सैकंड के लिए नजरें हटाएं तथा कंप्यूटर के बीच की दूरी कम से कम 20 इंच बनाए रखें.

सही रोशनी: बहुत ज्यादा रोशनी होने से आंखों पर तनाव पड़ता है. ऐसे में बहुत ज्यादा रोशनी वाले स्थान पर कंप्यूटर में काम न करें. फ्लोर लैंप की रोशनी कंप्यूटर पर काम करने के लिए सही रहती है.

पानी का चमत्कार: पानी वाकई चमत्कारी होता है. आंखों को दिन में कई बार पानी से धो कर आप न सिर्फ उन्हें साफ बल्कि तरोताजा भी रख सकती हैं. थोड़ेथोड़े अंतराल में पानी पीते रहने से भी आंखों को फायदा होता है. लगातार कंप्यूटर पर काम करते रहने से आंखों से किनारे पर सूजन आ जाती है. पानी पीते रहने से आप इस परेशानी से दूर रह सकती हैं.

सही पोश्चर: कंप्यूटर पर काम करने के दौरान आप के बैठने के पोश्चर से आंखों से विजन पर बहुत फर्क पड़ता है. आप के काम करने की जगह का स्ट्रक्चर व कुरसी भी आंखों पर असर डालती है. काम करने के दौरान कंप्यूटर से आप की आंखों की दूरी करीब 20 से 24 इंच होनी चाहिए और कंप्यूटर की स्क्रीन आंखों से 10 से 15 इंच नीचे होनी चाहिए. आप डैस्क लैंप भी प्रयोग कर सकती हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि लैंप की रोशनी बहुत ज्यादा  हो.

ये भी पढ़ें- अब कैंसर, अल्जाइमर और पार्किन्सन जैसी बीमारियों का जल्दी इलाज संभव

हैल्दी डाइट: बैलेंस डाइट के जरीए आप विटामिन ए, सी और ई की कमी को दूर कर सकती हैं. ये सभी विटामिन आंखों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी होते हैं. फल, सब्जियां खाएं. इन में टमाटर, पालक और हरी पत्तेदार सब्जियां लें. डाक्टर आंखों के स्वास्थ्य के लिए मछली खाने की सलाह भी देते हैं. इस से ओमेगा-3 मिलता है, जो आंखों के लिए अच्छा होता है.

– शिव कुमार
सीईओ, इसिलोर इंडिया

आखिर किस बात से ‘छोटी सरदारनी’ फेम डेलनाज ईरानी को होता है दुःख ?

पिछले 22 वर्षों से फिल्मों और टीवी सीरियलों में अभिनय कर सीरियल‘छोटी सरदारनी’ फेम अदाकारा डेलनाज इर्ररानी ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है. हाल ही डेलनाज ईरानी ने ‘यूट्यूब’पर अपने चैनल की भी शुरूआत की है. लेकिन मुझे इस बात का गम है कि लोग अक्सर बौलीवुड मनोरंजन उद्योग को बड़ी बुरी दुनिया की संज्ञा देते हैं. कुछ लोग बौलीवुड को अवसाद और चिंता से मुद्दों के केंद्र के रूप में भी देखते हैं. जिससे डेलनाज ईरानी कदापि सहमत नही है. वह कहती हैं-‘‘मेरी राय में अवसाद व चिंता के मुद्दे आपको हर क्षेत्र व हर जगह मिल जाएंगे. कहीं और जाने की भी जरुरत नही है. यह सब तो मुझे लगता है कि सड़क पर चलने वाले एक सामान्य व्यक्ति में शायद बैंक में काम कर रहा है, एक शिक्षक या किसी को भी अवसाद या चिंता हो सकती है. अफसोस की बात यह है कि हमें यानी कि बौलीवुड को हर कोई साफ्ट टार्गेट बनाता रहता है. हमें हर चीज के लिए लक्षित किया जाता है. इतना ही नहीं सच जाने बगैर लोगो ने अपने दिमाग में यह बैठा लिया है कि मनोरंजन उद्योग एक बड़ी बुरी दुनिया है,  यहाँ सब कुछ होता है, जो बहुत दुखद है. ’’

वेब सीरीज ‘‘परी‘‘ में नजर आने वाली डेलनाज का मानना है कि हर पेशे के फायदे और नुकसान होते हैं. और मनोरंजन उद्योग के संदर्भ में एकमात्र बुरी बात यह है कि यहां अनिश्चितता और असुरक्षा है. यही तनाव का एक बिंदु है. क्योंकि इस उद्योग में कोई भी 9 से 5 की नौकरी में नहीं हैं. आप नहीं जानते कि आपको अगली फिल्म, वेब सीरीज या टीवी सीरियल में कब काम करने का मौका मिलने वाला है. इसी के चलते लोग यहां तनाव में रहते हैं. मगर हम यह कैसे भूल जाते हंै कि हर कोई तनाव से गुजरता है. गृहिणी भी तनाव से गुजर सकती है. आप घर बैठे तनाव से ग्रस्त हो सकते हैं. तनाव से संबंधित चीजें पूरी तरह से पेशेवर नहीं हैं,  फिर भी हमें हमेशा खराब रोशनी में लक्षित किया जाता है. लेकिन केवल एक चीज तनाव का प्रकार है, वह हमारे पास अन्य सामान्य लोगों से बहुत अलग है. ‘‘

ये भी पढ़ें- इस सीरियल पर पड़ी कोरोना की मार, मेकर्स ने रातों रात किया शो बंद करने का फैसला

डेलनाज इ्ररानी आगे कहती हैं-‘‘एक तथ्य यह भी है कि मनोरंजन उद्योग में लोग अपनी शारीरिक बनावट आदि पर अधिक ध्यान देते हैं और मानसिक स्वास्थ्य की उपेक्षा करते हैं. यहां लोग सोचते हैं कि जब आप शारीरिक रूप से फिट होते हैं, तो आप एकदम ठीक रहते हैं. लेकिन अगर आप मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात करते हैं, तो बौलीवुड में लोग इसे अनदेखा करना पसंद करते हैं या शायद यह एक कलंक है. यहां लोग जिम जाते हैं,  अपने शरीर की देखभाल करते हैं,  अच्छा दिखना चाहते हैं,  स्वस्थ रहना चाहते हैं. लेकिन क्या आप वास्तव में जानते हैं कि आप भीतर से स्वस्थ हैं या नहीं? और अगर आप मानसिक रूप से खुश,  समझदार और फिट हैं,  तभी आपके शरीर की सभी शारीरिक गतिविधियां सुचारू रूप से प्रतिक्रिया करेंगी अन्यथा नही. विश्लेषण करने और पता लगाने की आवश्यकता है कि क्या कोई चीज खुद को परेशान कर रही है और तदनुसार लें आवश्यक मदद. ’’

डेलनाज ईरानी यहीं पर नहीं रूकती. वह कहती हैं-‘‘अच्छे मानसिक संतुलन की कुंजी खुश रहना, सकारात्मक रहना और परिवार और दोस्तों की एक मजबूत सहायता प्रणाली भी मदद करती है. व्यक्तिगत रूप से, अपने मूड को बेहतर बनाए रखने के लिए मैं अक्सर कुछ खाती हूं या पसंदीदा किताब पढ़ती हॅू.  या आध्यात्मिक गीत सुनती है. कम दिनों के बारे में सोचने से बचती हॅूं. ’’

वह आगे कहती हैं-‘‘जिस दिन मुझे लगता है कि दिन अच्छा नही है, कुछ कमी है, तो फिर मैं उसे सुधारने की दिशा में सोचने की बजाय उसे नजरंदाज करने की कोशिश  करती हूं. मैं इसे खुशी का दिन बनाने की कोशिश नहीं करती. कई बार ऐसे दिन मैं ‘सैड’गाने सुनती हॅूं. यह वह दिन होते हैं जब मैं ढेर सारे आध्यात्मिक गीत बजाती हूं और मुझे अपनी ऊर्जा वापस मिलती है. इसके अलावा मैं एक किताब भी पढ़ती हूं. इसके अलावा ध्यान करती हूं, जिससे मानसिक स्वास्थ्य से निपटने में मदद मिलती है. ’’

ये भी पढ़ें- वनराज के खिलाफ होगी अनुपमा तो बा को अपनी तरफ करेगी काव्या

खुद को एक सकारात्मक इंसान मानने वाली डेलनाज ईरानी कहती हैं-‘‘मैं हर चीज को सकारात्मक तरीके से देखती हूं और इसी तरह अब तक मैंने अपना जीवन जिया है. मैंने हमेशा महसूस किया है कि ‘जो कुछ भी होता है अच्छे के लिए होता है‘ . मैंने हमेशा अपने जीवन को इस बात को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ाया है कि मुझे खुश रहना है और मुझे सुरक्षित रहना है,  मुझे अच्छा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य रखना है और मैं एक समस्या को दूर करने के लिए कुछ भी करेंगे और इसी तरह मैंने अपना जीवन व्यतीत किया है. ’’

इस सीरियल पर पड़ी कोरोना की मार, मेकर्स ने रातों रात किया शो बंद करने का फैसला

कोरोनावायरस के साथ नई बीमारियों के चलते आम से लेकर खास जिंदगी पर असर पड़ रहा है. दिन प्रतिदिन लौकड़ाउन बढ़ता जा रहा है तो वहीं सीरियल्स की दुनिया में भी इसका असर देखने को मिला है. जहां बीते साल कोरोना की मार के चलते बंद हुए थे तो वहीं इस साल भी सीरियल बंद करने की नौबत आ गई है. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…

कोरोना की पड़ी मार

दरअसल, कोरोना के कहर के कारण सीरियल की शूटिंग करना टीवी सितारों के लिए भारी पड़ रहा है. जहां मेकर्स कई बार लोकेशन बदल चुके हैं तो वहीं अब टीवी शोज की शूटिंग पर ताला लगने का फैसला भी किया गया है.  मानव गोहिल औऱ रति पांडे स्टारर स्टार प्लस के सीरियल शादी मुबारक को बंद करने का फैसला लिया है. हालांकि फैंस सीरियल को ना बंद करने को लेकर ट्विटर पर #bringbackshaadimubarak ट्रैंड कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Gohil (@manavgohil)

ये भी पढ़ें- वनराज के खिलाफ होगी अनुपमा तो बा को अपनी तरफ करेगी काव्या

पिछले साल शुरु हुआ था सीरियल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Gohil (@manavgohil)

बीते साल रिलीज होने वाले सीरियल ‘शादी मुबारक’ की कहानी दर्शकों के बीच काफी पौपुलर हुई थी. कोरोना के कारण सीरियल की शूटिंग रोक दी गई थी. इस दौरान सीरियल के लीड एक्टर मानव गोहिल भी कोरोना के शिकार हो गए थे. हालांकि ठीक होने के बाद मानव गोहिल समेत सभी सितारों ने सीरियल की शूटिंग शुरु कर दी थी. लेकिन कोरोना के हालात को देखते हुए सीरियल ‘शादी मुबारक’ के मेकर्स ने इस शो को बंद करने का फैसला किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rati Pandey (@ratipandey)

बता दें, बीते साल भी टीआरपी को देखते हुए कई सीरियल्स को बंद करने का फैसला लिया था, जिनमें कई पौपुलर सीरियल्स के नाम भी शामिल थे. वहीं इस साल भी कई सीरियल्स का बंद करने का फैसला लिया गया है. वहीं खबरे हैं कि मन की आवाज प्रतिज्ञा 2 भी इस लिस्ट में शामिल है.

ये भी पढ़ें- सीरत की शादी में रणवीर संग जमकर डांस करेगा कार्तिक, वीडियो वायरल

कोरोना काल में अनाथ बच्चों के नाथ बने योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ महामारी के समय एक ओर प्रदेशवासियों को कोरोना के प्रकोप से बचा रहे हैं तो दूसरी कठिन समय में अपनों के दूर चले जाने से मायूस बच्चों के लिए भी संवेदनशील हैं. कोरोना संक्रमण की चपेट में आए माता – पिता के बच्चे जो
18 साल से कम आयु वर्ग के हैं उनकी सुरक्षा, संरक्षण और पुनर्वास के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध है. कई बार सीएम योगी आदित्यनाथ का वात्सल्य रूप सभी को देखने को मिला है. ऐसे में योगी सरकार जल्द ही प्रदेश में एक नई कार्ययोजना पर काम कर रही है. जिससे सीधे तौर पर प्रदेश के ऐसे बच्चों को राहत मिलेगी जिन्होंने कोरोना काल में अपनों को खो दिया है.

प्रदेश में 555 ऐसे बच्चों को किया गया चिन्हित

महिला कल्याण विभाग के निदेशक मनोज कुमार राय ने बताया की प्रदेश में अब तक ऐसे करीबन 555 बच्चों को चिन्हित किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि महिला कल्याण विभाग ने प्रदेश के सभी जनपदों के डीएम को ऐसे सभी बच्चों की सूची तैयार कर भेजने के आदेश दिए हैं. जिससे ऐसे सभी बच्चों के संबंध में सूचनायें संबंधित विभागों, जिला प्रशासन को पूर्व से प्राप्त सूचनाओं, चाइल्ड लाइन, विशेष किशोर पुलिस इकाई, गैर सरकारी संगठनों, ब्लाॅक तथा ग्राम बाल संरक्षण समितियों, कोविड रोकथाम के लिए विभिन्न स्तरों पर गठित निगरानी समितियों और अन्य बाल संरक्षण हितधारकों के सहयोग व समन्वय किया जा रहा है.

सीएम जल्द देंगे इन बच्चों को बड़ा तोहफा

कोरोना काल में अपने माता पिता को खो चुके बच्चों के भरण पोषण, आर्थिक ,शिक्षा, काउंसलिंग, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़ी सहायता राज्य सरकार करेगी. ऐसे में एक बड़ी कार्य योजना के तहत सीएम ने महिला एवम बाल विकास को निर्देश जारी किए हैं. महिला कल्याण विभाग की ओर से जिसका प्रस्ताव तैयार कर सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजा गया है.

वनराज के खिलाफ होगी अनुपमा तो बा को अपनी तरफ करेगी काव्या

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा (Anupamaa) की कहानी ने नया मोड़ ले लिया है. जहां तलाक के बाद नंदिनी और समर की सगाई रुक गई है तो वहीं वनराज और बा का अनुपमा पर गुस्सा देखने को मिल रहा है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में सीरियल की कहानी में और भी कई नए ट्विस्ट आने को तैयार है. आइए आपको बताते हैं सीरियल के आगे की कहानी….

बा और वनराज के खिलाफ जाती है अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

सीरियल में अब तक आपने देखा कि अनुपमा से तलाक के बाद वनराज अपने पुराने मतलबी स्वभाव में वापस लौट आया है. वहीं बा भी अब अनुपमा के खिलाफ हो गई हैं. दरअसल. समर की सगाई में अनुपमा और पूरे परिवार को नंदिनी के मां ना बन पाने का सच पता चल जाता है, जिसके बाद जहां अनुपमा अपने बेटे समर और होने वाली बहू नंदिनी का साथ देती नजर आती है तो वहीं बा और वनराज सगाई तोड़ने का फैसला करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ⭐STAR_PLUS⭐ (@starplus_04)

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या-वनराज और समर-नंदिनी की होगी सगाई तो बा के सामने खुलेगा बड़ा राज

वनराज को चुनौती देगी अनुपमा

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अपने डांस की प्रैक्टिस करती नजर आएगी तो वहीं वनराज आकर स्पीकर को फेंकता नजर आएगा. साथ ही अनुपमा से कहेगा कि उनकी वजह से उसका इंटरव्यू खराब हो गया. और वह अनुपमा का ये डांस करने का सपना तोड़ देगा. हालांकि जवाब में अनुपमा कहेगी कि वह पहले भी अपने लिए खड़ी हुई है और आगे भी खड़ी रहेगी. दूसरी तरफ अद्वैत से रिश्ते को लेकर वनराज अनुपमा पर इल्जाम लगाएगा, जिस पर अनुपमा कहेगी कि लड़का और लड़की दोस्त हो सकते हैं. वहीं काव्या और वनराज के रिश्ते पर तंज कसते हुए अनुपमा कहेगी कि हर कोई दोस्ती की आड़ में कोई और रिश्ता नही बनाता.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by fan page (@indeanserial18_official)

बता दें, अनुपमा के खिलाफ काव्या अपनी चालें चलती हुई नजर आ रही है. जहां वह वनराज को अद्वैत और अनुपमा करीब आने को लेकर भड़का रही है तो वहीं बा को भी अनुपमा के खिलाफ करने का प्लान बना रही है, जिसके कारण सीरियल की कहानी में धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सीरत की शादी में रणवीर संग जमकर डांस करेगा कार्तिक, वीडियो वायरल

कोरोना काल में बिखरते परिवारों को जोड़ेगा राज्य महिला आयोग

कोरोना महामारी के बीच राज्य महिला आयोग यूपी के विभिन्न जनपदों से आने वाले दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, महिलाओं के साथ छेड़छाड़, दुराचार के मामलों का निस्तारण करा रहा है. कोरोना काल में ही ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें पारिवारिक कलह से टूटते परिवारों को वापास जोड़ने का काम आयोग की सदस्यों ने पूरी संजीदगी के साथ किया है. राज्य महिला आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पीड़ित महिलाओं की शिकायतों के निस्तारण के लिये ऑनलाइन सेवा की शुरुआत की है. तो पति-पत्नी, बेटा-बहू के बीच रिश्तों में आई कड़वाहट को भी दूर करने का काम निरंतर जारी है.

कोरोना काल में 15 मार्च से 17 मई तक राज्य महिला आयोग ने यूपी के विभिन्न जनपदों से आई 6258 शिकायतों पर सुनवाई की है. इनमें से 3204 महिलाओं को न्याय दिलाया जा चुका है. जबकि 3054 शिकायतों पर कार्रवाई कर जल्द निस्तारित करने में आयोग के सदस्य जुटे हैं. इसके अलावा लखनऊ और अन्य जिलों से सदस्यों के मोबाइल पर आने वाली शिकायतों का रोज संज्ञान लिया जा रहा है. जिन जिलों से शिकायतें आयोग की सदस्यों के पास आ रही हैं वहां के संबंधित अधिकारियों से बात कर मामलों का निस्तारित कराया जा रहा है. उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल बताती हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर कोरोना काल में यूपी में पीड़ित महिलाओं को न्याय मिल रहा है. आयोग की सभी 25 सदस्य इस काम में दिन- रात जुटीं हैं. गौरतलब है कि योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा और उन्हें समाज में बराबरी का दर्ज दिलाने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है. इनसे निरंतर पीड़ित महिलाओं को न्याय मिलना संभव हुआ है.

यूपी में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में आ रही कमी

कोरोना महामारी के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश की महिलाओं को घर बैठे न्याय दिलाने की पहल राज्य महिला आयोग ने की है. पीड़ित महिलाओं को मिल रहे न्याय के कारण उनपर होने वाले अपराधों की संख्या काफी घटी है. महिला आयोग की अध्यक्ष और सदस्य जमीनी स्तर पर ठोस कार्ययोजना बनाकर महिलाओं को सशक्त बनाने में जुटी हैं.

पीड़ित महिलाएं व्हाट्सएप नम्बर 6306511708 पर भेज रही शिकायतें

प्रदेश के 75 जिलों में महिला आयोग की ओर से व्हाट्सएप नम्बर 6306511708 जारी किया गया है. उत्पीड़न की शिकार महिलाएं इसपर अपनी शिकायतें भेज रहीं है. अध्यक्ष और सदस्य अपने निजी ई-मेल पर भी शिकायत पत्र मंगा रहे हैं. जिससे पीड़ित महिलाओं की सुनवाई और शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जा सके.

न्याय के साथ बीमार महिलाओं को इलाज दिलाने में भी आयोग की सदस्य आगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाना और अपराधों पर अंकुश लगाना है. उन्होंने राज्य महिला आयोग को अपनी भूमिका बढ़ाते हुए महिलाओं को अपने अधिकारों व सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर टीम बनाकर काम करने के निर्देश दिये हैं . कोरोना काल में पीड़ित महिलाओं को न्याय ही नहीं, बीमार महिलाओं को अस्पतालों में भर्ती कराने के लेकर उनको इलाज दिलाने की मदद भी आयोग की महिला सदस्यों की ओर से किया जा रहा है.

समर की सगाई में अनुपमा से लेकर काव्या के लुक का छाया जादू, देखें फोटोज

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी में मेकर्स आए दिन नए ट्विस्ट ला रहे हैं. सीरियल में इन दिनों वनराज-अनुपमा के तलाक के बाद समर-नंदिनी की सगाई का सेलिब्रेशन देखने को मिल रहा है. हालांकि इस दौरान शाह हाउस में बवाल भी देखने को मिल रहा है. लेकिन आज हम सीरियल की कहानी की नहीं बल्कि समर-नदिंनी की सगाई में शाह हाउस की गर्ल गैंग के लुक्स की बात करेंगे. अनपुमा हो या काव्या हर किसी का लुक सीरियल में देखने लायक हैं. आइए आपको दिखाते हैं समर-नंदिनी की सगाई में शाह फैमिली के लुक्स की झलक…

अनुपमा का अलग था लुक

अनुपमा के रोल में रुपाली गांगुली का नया लुक देखने को मिला है. पिंक और वाइट कलर के कौम्बिनेशन वाली कढ़ाईदार साड़ी में रुपाली गांगुली का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है. वहीं इस लुक के साथ कुंदन की ज्वैलरी अनुपमा यानी रुपाली के लुक पर चार चांद लगा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

ये भी पढ़ें- हेल्दी गर्ल्स के लिए है परफेक्ट लाफ्टर क्वीन भारती के ये फैशन

काव्या का अंदाज भी था खास

सीरियल अनुपमा में काव्या के रोल में मदालसा शर्मा के नए-नए लुक सामने आते हैं. वहीं समर-नंदिनी की सगाई में भी मदालसा शर्मा का खूबसूरत अंदाज देखने को मिला है. सगाई सेलिब्रेशन में मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma Photos) व्हाइट और लाइट ब्लू कलर की साड़ी पहनें नजर आईं, जिसके साथ हैवी ज्वेलरी और स्टाइलिश हेयर उनके लुक को एकदम परफेक्ट बनाते दिखे.

नंदिनी को देखता रह गया समर

अपनी सगाई में नंदिनी बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आईं. वाइट कलर के हैवी लहंगे के साथ पिंक कलर के ब्लाउज का पहना था. वहीं हैवी कारीगरी वाला दुपट्टा उनके लुक पर चार चांद लगा रहा था. नंदिनी यानी अनघा का ये लुक समर यानी पारस कलनावत भी देखते रह गए.

ये भी पढ़ें- परफेक्ट लुक के लिए बनारसी दुपट्टे को इन स्टाइलिश अंदाज में करें ड्रेप

पाखी ने भी दिखाया स्टाइल

भाई की सगाई में पाखी यानी मुस्कान बामने फ्लावर प्रिंट पैटर्न वाले रफ्फल क्रौपटौप में नजर आईं, जिसके साथ प्लेन वाइट स्कर्ट के साथ रेड कलर के मैचिंग इयरिंग्स बेहद खूबसूरत लग रहे थे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें