हैल्थ पौलिसी लेते समय रखें इन 14 बातों का ध्यान

अकसर लोग हैल्थ पौलिसी लेते समय जरूरी बातों को नजरअंदाज कर जाते हैं. अत: हैल्थ पौलिसी लेते समय किन बातों का ध्यान रखना सब से जरूरी होता है, इस बारे में बता रहे हैं मल्टी हैल्थ कंपनियों के एजैंट शैलेंद्र.

1. पौलिसी लेते समय तुलना जरूर करें

हैल्थ इंश्योरैंस चुनने से पहले आप 3-4 कंपनियों के प्लान चैक कर लें. इस से आप को पता चल जाएगा कि किस प्लान में क्या सुविधा मिल रही है और क्या नहीं. ध्यान रखें जिस प्लान में बहुत ज्यादा शर्तें हों उसे खरीदने से बचें. हैल्थ पौलिसी के हर क्लौज पर बारीकी से नजर डालें.

2. अपनी जरूरतों को समझें

जब भी पौलिसी लेने के बारे में विचार करें तो अपने परिवार की जरूरतों को ध्यान में रखें. परिवार के सदस्यों की संख्या व उम्र पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है. यदि यंग फैमिली है तो बेसिक ₹5 लाख वाली पौलिसी ले सकते हैं, जिस में पेरैंट्स व 2 बच्चे कवर होते हैं. इस का प्रीमियम ₹16,840 के लगभग होता है. इस के साथ कई कंपनियां अतिरिक्त 150% का रीफिल अमाउंट भी देती हैं जैसे अगर आप ने ₹5 लाख की पौलिसी ली है तो आप और ₹7 लाख 50 हजार का फायदा उठा सकते हैं. लेकिन यदि परिवार में मातापिता हैं तो बड़े फ्लोटर कवर वाली पौलिसी लें ताकि बड़ी बीमारी आने पर आप की जेब पर बो झ न पड़े. इस बात का भी ध्यान रखें कि आप जो भी पौलिसी लें उस का प्रीमियम अदा करने में सक्षम हों.

ये भी पढ़ें- अब घर में नहीं मचेगा चूहों का आतंक

3. क्लेम प्रोसैस हो आसान

जब भी पौलिसी खरीदें तो क्लेम प्रोसैस जरूर पूछें जैसे क्लेम को कितने घंटों में अप्रूवल मिल जाता है, पैनल में कितने हौस्पिटल आते हैं और अगर पैनल के बाहर के हौस्पिटल में ट्रीटमैंट लें तो रीइंबर्स कितने दिनों में हो जाता है. यह सारी जानकारी उन की साइट्स पर जा कर भी ले सकते हैं. आमतौर पर क्लेम को 3 से 9 घंटों में अप्रूवल मिल जाता है व 20 से 25 दिनों में रीइंबर्स आ जाता है. इसलिए आसान क्लेम प्रोसैस वाली पौलिसी का चयन करने में ही सम झदारी है.

4. क्या जानना जरूरी

पूछें कि डे वन से ऐक्सिडैंटल डैमेज कवर है या नहीं, सीजनल बीमारियां कब से कवर होंगी, पौलिसी लेने के कितने दिनों बाद गंभीर बीमारियां कवर होंगी. कुछ कंपनियां शुरुआत से ही प्लान्ड सर्जरी जैसे स्टोन, गालब्लैडर आदि को शामिल करती हैं. अत: इस बातकी पूरी जानकारी पहले ही ले लें.

5. लाइफटाइम रिनूअल

आप ऐसी हैल्थ पौलिसी लें, जो लाइफटाइम रिनूअल की सुविधा दे, क्योंकि किसी को नहीं पता होता कि वह कब बीमार पड़ जाए. ऐसे में सही पौलिसी का चयन जीवनभर सुरक्षा प्रदान करेगा.

6. फ्री मैडिकल चैकअप

ऐसी पौलिसी लें, जिस में फ्री मैडिकल चैकअप की सुविधा हो. कुछ कंपनियों के अपने डायग्नोस्टिक सैंटर व पैनल हौस्पिटल होते हैं. उन्हीं में चैकअप कराया जाता है तो कुछ कंपनियां यह सुविधा देती हैं कि आप बाहर से टैस्ट करा कर रीइंबर्स करवा सकते हैं.

7. प्री ऐंड पोस्ट हौस्पिटलाइजेशन

औपरेशन करवाने से पहले व बाद में डाक्टर को दिखाने व टैस्ट करवाने के नाम पर ही ढेरों रुपए खर्च हो जाते हैं. ऐसे में पौलिसी लेते समय पूछ लें कि इस में प्री ऐंड पोस्ट हौस्पिटलाइजेशन की सुविधा है या नहीं. इस से आप को लाइफटाइम की सुविधा रहेगी.

8. शर्तों के बंधन में न बंधें

कुछ कंपनियों की पौलिसी में यह स्पष्ट होता है कि  आप को हौस्पिटल में भरती होने पर रूम का किराया तय रुपयों से ज्यादा नहीं मिलेगा. अगर पौलिसी में ऐसी कोई शर्त हो तो पौलिसी न लें, क्योंकि आप को नहीं पता कि किस बीमारी की स्थिति में आप को उस के लिए कितना देना पड़ेगा.

9. पुरानी बीमारियां न छिपाएं

बीमा कंपनियां यह चाहती हैं कि बीमारियों व हैबिट्स के बारे में कस्टमर की तरफ से हर बात स्पष्ट हो जैसे लाइफस्टाइल कैसा है, मैडिकल हिस्ट्री आदि ताकि कंपनी को आप को बीमा राशि देने में कोई दिक्कत न आए. इसलिए आप अपनी बीमारी की सही जानकारी दें, भले आप को थोड़ा ज्यादा प्रीमियम देना पड़े.

10. महिलाओं के लिए पौलिसी की जरूरत

भविष्य और कैरियर के प्रति महिलाओं में सजगता बढ़ी है. कामकाजी महिलाएं निवेश और अलगअलग तरह की इंश्योरैंस पौलिसियों की जरूरत को सम झते हुए समय रहते जरूरी कदम उठा रही हैं. गृहिणियों को भी इंश्योरैंस पौलिसी के महत्त्व को सम झना चाहिए खासतौर पर हैल्थ इंश्योरैंस पौलिसी को. ज्यादातर घरों में गृहिणियां ही गृहस्थी चलाने के लिए घर खर्च का हिसाब रखती हैं. ऐसे में घर के किसी सदस्य को अचानक कोई बीमारी घेर ले या फिर वे खुद गर्भवती हो जाएं तो बजट का गड़बड़ा जाना स्वाभाविक है.

ऐसे में हैल्थ इंश्योरैंस बेहद काम आता है. हाल ही में एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि ज्यादातर भारतीय गृहिणियां अपना रैग्युलर हैल्थ चैकअप नहीं करातीं, जिस की वजह से उन की छोटीछोटी हैल्थ प्रौब्लम्स बड़ा रूप ले लेती हैं और फिर हौस्पिटल जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता. ब्रैस्ट कैंसर, यूटरस कैंसर इत्यादि महिलाओं में आम समस्याएं हैं. हैल्थ इंश्योरैंस पौलिसी मैटरनल हैल्थ के साथसाथ इन सभी समस्याओं के इलाज पर होने वाले खर्च को भी कवर करती है. महिलाओं के लिए हैल्थ इंश्योरैंस पौलिसी के मुख्य फायदे ये हैं:

11. आर्थिक मजबूती

बीमारी पर होने वाला खर्र्च जब बचेगा तो स्वाभाविक है कि आप का बजट भी मजबूत होगा, जिस से आप अपने परिवार और बच्चों के साथसाथ खुद के लिए भी अच्छा भविष्य प्लान कर पाएंगी.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: कमरे की सफेद दीवारों को सजाएं कुछ ऐसे

12. क्रिटिकल इलनैस

बदलती जीवनशैली से सब से ज्यादा महिलाएं प्रभावित हो रही हैं. ब्रैस्ट कैंसर, ओवेरियर कैंसर, वैजाइनल कैंसर इत्यादि समस्याएं दिनबदिन बढ़ रही हैं. इन के इलाज पर बड़ी रकम खर्च करनी पड़ती है. हैल्थ इंश्योरैंस ऐसे समय में आप का आर्थिक आधार बन आप के बो झ को कम करता है.

13. मैटरनिटी पर होने वाला खर्च

जीवनशैली के बदलाव का ही नतीजा है कि आजकल मैटरनिटी पर होने वाला खर्र्च काफी बढ़ गया है. डिलिवरी के पहले और बाद में मां को काफी शारीरिक बदलावों से गुजरना पड़ता है. ऐसे में हौस्पिटल में ऐडमिट होने के अलावा डिलिवरी से पहले और बाद में खर्चों का बिल काफी ज्यादा हो जाता है, जोकि मध्यवर्ग के परिवार का बजट बिगाड़ने के लिए काफी है. ऐसे में हैल्थ इंश्योरैंस लेते समय मैटरनिटी कवर के बारे में भी पूरी जानकारी लें ताकि मां बनने के एहसास को खुल कर जी सकें.

14. टैक्स बैनिफिट

कामकाजी महिला हैं तो हैल्थ इंश्योरैंस के टैक्स बैनिफिट आप को मिलेंगे और यदि गृहिणी हैं तो आप के पति को. इसलिए यदि आप हैल्थ इंश्योरैंस पौलिसी लेती हैं तो अपने बजट को बेहतर तरह से मैनेज करने में आप को सहायता मिलेगी. इसलिए इंश्योरैंस पौलिसी सोचसम झ कर और अपनी जरूरतों को ध्यान में रख कर ही लें.

5 TIPS: सर्दियों में बड़े काम का है ग्लिसरीन

सर्दियों के मौसम में बालों और त्वचा की खास देखभाल करनी पड़ती है. बाजार में मिलने वाले कई महंगे उत्पाद बालों और चेहरे को नुकसान पहुंचाकर नेचुरल टेक्‍सचर और नमी को चुरा लेते हैं. अगर आप इस सर्द मौसम में बालों और चेहरे की चमक को बनाए रखना चाहती हैं तो ग्लिसरीन का उपयोग करें. ग्लिसरीन में मौजूद पौषक तत्‍व आपके बालों और चेहरे की त्‍वचा को नुकसान नहीं पहुंचाते है इसके अलावा ये आपको सुंदर बनाएं रखते है. ग्लिसरीन का उपयोग आप शैम्‍पू, बौडी लोशन और फेशवाश के तौर पर भी कर सकती हैं.

1. आंखों की सूजन हटाएं

देर रात जागने और कम्‍प्‍यूटर पर देर तक काम करने की वजह से आंखों के आसपास थकावट और सूजन आ जाती है. इसे कम करने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल लाभकारी होता है. रूई में ठंडे ग्लिसरीन को डालें और उसे आंखों की त्वचा पर लगाएं. यह आपके आंखों की अन्य समस्या को भी कम करता है.

ये भी पढ़ें- फेशियल: बढ़ती उम्र में भी ग्लो रखें बरकरार

2. फटे होठों के लिए

सर्दियों में रुखेपन की वजह से होंठ फटना सामान्‍य बात होती है. ग्लिसरीन फटे होठों के लिए लाभकारी होता है. यह ना सिर्फ होंठो मुलायम बनाया रखता है बल्कि उसके कालेपन को भी कम करता है. एक चम्‍मच दूध की मलाई में एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं और उसे रोजाना रात को सोने से पहले होंठ पर लगाकर सो जाएं. सुबह उठकर हल्के गुनगुने पानी से धो लें. इस प्रक्रिया को रोजाना एक बार जरूर करें.

3. मौइश्‍चराइजर की तरह

विंटर आते ही त्‍वचा बहुत ड्राय हो जाती है. ऐसे में खुश्‍की और खुजली जैसी समस्‍याएं होने लगती है. शरीर की नमी बनाए रखने के लिए आप ग्लिसरीन युक्‍त बॉडी लोशन बना सकती है. 100 ग्राम ग्लिसरीन में नींबू का रस ( चार नींबू ) और 100 ग्राम गुलाबजल डालकर एक मिश्रण तैयार करें और इसे एक शीशी में भरकर रख दें. रोजाना सोने से पहले इसे शरीर में लगाएं. आपको थोड़ी चिपचपाहट सी महसूस होगी लेकिन थोड़ी देर के बाद ये सामान्‍य हो जाएगा.

4. मेकअप रिमूवर

मेकअप हटाने के लिए ग्लिसरीन बहुत फायदेमंद होता है. मेकअप को अच्छी तरह हटा देता है. ग्लिसरीन में रूई डालें और उससे अपने मेकअप को अच्छी तरह साफ करें. इसके अलावा यह त्वचा को नमी भी प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें- खतरनाक हो सकता है फेसवॉश से चेहरा धोना

5. उलझे बालों के लिए

सर्दियों में बाल अक्‍सर रुखे और ड्राय से हो जाते हैं. उलझें बालों की समस्या दूर करने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल एक बेहतर विकल्प होता है. ग्लिसरीन में एलोवेरा जेल को मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें. अब हल्‍के गुनगुने पानी से धो लें. सप्ताह में एक बार इसे बालों में जरूर लगाएं.

क्रिसमस पार्टी के लिए परफेक्ट हैं ‘आश्रम’ की ‘बबिता’ त्रिधा चौधरी के ये लुक्स

वेब सीरीज ‘आश्रम’ से फैंस के बीच सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) इन दिनों वेकेशन का लुत्फ उठा रही हैं, जिसकी फोटोज वह आए दिन अपने फैंस के लिए सोशलमीडिया पर शेयर कर रही हैं. वहीं उनकी हौट फोटोज फैंस को हैरान कर रही हैं. लेकिन आज हम त्रिधा के हौट लुक या किसी अपकमिंग फिल्म की नहीं बल्कि उनके फैशन की बात करेंगे. तो आइए आपको दिखाते हैं त्रिधा चौधरी के कुछ पार्टी लुक्स, जिन्हें आप क्रिसमस हो या न्यू ईयर पार्टी में ट्राय कर सकती हैं.

1. ब्लैक कलर है पार्टी परफेक्ट

अगर आप पार्टी में हौट दिखना चाहती हैं तो त्रिधा चौधरी की ये औफ शोल्डर ब्लैक ड्रैस ट्राय करें. इस ड्रैस के साथ आप हैवी ज्वैलरी की बजाय स्टड इयरिंग्स और शूज कैरी करेंगी तो ये आपके लुक को परफेक्ट पार्टी लुक देगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tridha Choudhury (@tridhac)

ये भी पढ़ें- कोरियोग्राफर पुनीत पाठक की शादी में छाए मौनी रॉय से लेकर शक्ति मोहन के लुक्स, फोटोज वायरल

2. विंटर पार्टी के लिए है परफेक्ट लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tridha Choudhury (@tridhac)

अगर आप विंटर पार्टी के लिए कोई लुक तलाश कर रही हैं तो वूलन लौंग हाई वेस्ट स्कर्ट और उसके साथ क्रौप टौप आपके लुक को कूल और स्टाइलिश बनाने में मदद मिलेगी. इस लुक को पार्टी हो या कोई फंक्शन आसानी से कैरी कर सकती हैं.

3. चैक पैटर्न करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tridha Choudhury (@tridhac)

अगर आप किसी पार्टी में चैक पैटर्न ट्राय करना चाहती हैं तो त्रिधा की हाफ चैक पैटर्न वाली ड्रैस परफेक्ट रहेगी. ये आपके लुक को पार्टी स्पेशन बनाने में मदद करेगी.

4. विंटर के लिए ट्राय करें ये लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tridha Choudhury (@tridhac)

अगर आप शौर्ट ड्रैसेस से थक चुकी हैं तो त्रिधा का ये वैलवेट कपड़े वाला शाइनी टौप और बैल बौटम पैंट वाला लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. इसे आप विंटर पार्टी के लिए आसानी से कैरी कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- अनुपमा: स्टाइल और फैशन के मामले में किसी से कम नही है काव्या, देखें फोटोज

5. सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tridha Choudhury (@tridhac)

अगर आप सिंपल लेकिन स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो त्रिधा की ये सिल्क पैटर्न वाली औफ स्लीव ड्रैस ट्राय करें ये आपके लुक को खूबसूरत बनाएगी.

Winter Special: फैमिली के लिए घर पर बनाएं दाल मखनी

सारा दिन काम करने के बाद अगर डिनर भी लजीज न मिले तो मूड खराब हो जाता है. खाने में हर दिन अगर कुछ नया और हेल्दी मिले तो खाने का मजा दोगुना हो जाता है. जरूर ट्राई करें दाल मखनी.

सामग्री

120 ग्राम उड़द की साबुत दाल

– 50 ग्राम चने की दाल

– 50 ग्राम लाल राजमा

– 40 ग्राम जिंजर-गार्लिक पेस्ट

– 120 ग्राम टोमैटो प्यूरी

– 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर

– 1/2 टी स्पून कसूरी मेथी

ये भी पढ़ें- Winter Special: झटपट बनाएं शेजवान नूडल्स

– 1/4 टी स्पून गरम मसाला

– 100 ग्राम बटर

– 100 ग्राम क्रीम

– 2 टेबल स्पून बारीक कटा हरा धनिया

– 2 टेबल स्पून बारीक कटा हुआ अदरक

– 7-8 हरी मिर्च

– नमक स्वादानुसार

विधि

राजमा और दालों को बीनकर धो लें. रातभर के लिए नॉर्मल पानी में भिगो दें. भीगी हुई दाल में लगभग 1/2 लीटर पानी डालें और नमक डालकर उबालें. धीमी आंच पर दाल के गलने तक पकाएं.

एक पैन लें. पैन में बटर डालें. जिंजर-गार्लिक पेस्ट डालकर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भूनें. लाल मिर्च पाउडर और टोमैटो प्यूरी डालें. मसाले को अच्छे से भूनें.

ये भी पढ़ें- Winter Special: गाजर के कुछ नई रेसिपी करें ट्राय

कसूरी मेथी डालकर दाल डालें. अच्छी तरह चलाएं और टेस्ट और जरूरत के अनुसार पतला करें. बचा हुआ मक्खन डाले ओर धीमी आंच पर लगभग 45 मिनट तक पकाएं. गरम मसाला पाउडर और क्रीम डालें. अच्छी तरह मिलाएं. हरी धनिया, अदरक, हरी मिर्च से गार्निश कर तवा रोटी या बटर नान के साथ गर्म-गर्म सर्व करें.

हिंसक बच्चों को चाहिए मनोवैज्ञानिक सलाह

क्या आप का बच्चा :

  1.   अपने साथी बच्चों से मारपीट, दांत काटने जैसी हरकतें करता है?
  2.   गुस्से में आप (मातापिता), नौकर, बड़े भाईबहनों से भी मारपीट शुरू कर देता है?
  3.   हर बात में जिदबाजी करता है?

अगर हां, तो उसे तुरंत मनोचिकित्सक के पास ले जाएं.

टेलीविजन पर हिंसात्मक फिल्मों को देख कर बालमन हिंसक हो उठता है.

‘‘कुछ समय पहले एक बच्ची ‘नेहा’ के अभिभावक मेरे पास आए थे. नेहा बेहद हिंसक प्रवृत्ति की थी. पहले वह साथ खेलते बच्चों को पीटती थी बाद में घर के नौकरों, बड़े भाई और मातापिता को भी उस ने मारना शुरू कर दिया. हर बात में जिद करती, कोई उस की बात नहीं सुनता तो दांत काट लेती थी. घर वालों की हरसंभव कोशिश के बाद भी जब नेहा सुधरी नहीं तो किसी की सलाह पर उस के अभिभावक उसे ले कर मेरे पास आए. इतनी छोटी बच्ची से बात करना और उस के मन का हाल समझना मेरे लिए बड़ा मुश्किल था पर मात्र 4-5 सिटिंग में ही मैं ने उसे पूरी तरह ठीक कर दिया और अब नेहा बिलकुल ठीक है,’’ यह बताते हैं विम्हांस के प्रमुख मनोवैज्ञानिक सलाहकार डा. जितेंद्र नागपाल.

बच्चों में पनपती हिंसात्मक प्रवृत्ति के लिए जिम्मेदार कौन है? यह पूछे जाने पर डा. जितेंद्र नागपाल का कहना है, ‘‘हिंसा के लिए तीनचौथाई दोषी मैं उन के मातापिता और पारिवारिक माहौल को मानता हूं. बाकी 25 प्रतिशत फिल्में, टेलीविजन और आप का आतंकवादी माहौल जिम्मेदार है.

‘‘सब से बड़ी बात है कि अभिभावक अपने बच्चों की हिंसात्मक प्रवृत्ति को छिपाते हैं या अपने स्तर पर ही समझाबुझा कर मामला रफादफा करना चाहते हैं. वह यह मानने को कतई तैयार नहीं होते कि उन का बच्चा किसी मानसिक रोग से पीडि़त है और उसे मनोचिकित्सक की सलाह की जरूरत है जबकि बच्चों में पनपती इस हिंसा को रोकने के लिए उन्हें मनोचिकित्सा की जरूरत होती है. दंड देना या जलील करना उन्हें और ज्यादा आक्रामक बना जाता है.

ये भी पढ़ें- पति से घर का काम कैसे कराएं

‘‘सामाजिक हिंसा और उस से पड़ने वाला असर भी बच्चों को आक्रामक बनाता है. समाज में फैली जातिवाद की भावना, अमीरीगरीबी का भेद, बच्चों की अंतरात्मा को छलनी कर देता है. दूसरों के द्वारा महत्त्वहीन समझा जाना उस में एक प्रकार की हीन भावना भर जाता है जो उस के हिंसक बनने का मूल कारण बनता है.

‘‘गरीब, बेघर, समाज द्वारा दुत्कारे बच्चों में समाज के प्रति एक तरह का आक्रोश पैदा हो जाता है. यही आक्रोश हिंसा के द्वारा बाहर जाहिर होता है. हर क्षण अपने अस्तित्व को साबित करने की लड़ाई ज्यादातर आक्रामक साबित होती है.

‘‘शारीरिक और स्वभावगत कठि- नाइयां, बनतेबिगड़ते बंधन या रिश्ते, पारिवारिक कलह, अभिभावकों का बच्चों के साथ असामान्य व्यवहार बच्चे के स्वभाव में अस्थिरता ला देता है. बच्चे के साथ दुर्व्यवहार  जिस में शारीरिक यातना, यौन उत्पीड़न, उपेक्षा, भावनात्मक उत्पीड़न आदि कई प्रमुख कारण पाए गए हैं ऐसे युवाओं में जिन्होंने बालपन में या किशोरावस्था में हत्याएं की हैं या हिंसक अपराध किए हैं. इस हिंसा का सब से दर्दनाक मूल्य इनसानी जान से हाथ धो बैठना है. इस के साथ ही इतनी कम उम्र में बच्चों का आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो जाना, ड्रग्स की खरीदफरोख्त या उन का सेवन, हथियार रखना व अन्य कई तरह के आपराधिक मामलों में शामिल हो जाते हैं या फिर स्थानीय गुंडों की शागिर्दी में आ कर गलत काम करते हैं.

‘‘पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर बाल अदालतें, इन्हें अवयस्क होने के कारण सजा न दे कर सुधरने के लिए सुधार गृहों में भेजती हैं. सुधार गृहों की भयानक स्थिति में ऐसे बच्चे और अधिक आक्रोश में आ कर बड़े अपराधी बन जाते हैं.

‘‘अपराध करने वाले इन बाल अपराधियों को सुधारघरों में समाज से अलग कर के सुधारा जाना संभव नहीं है. इन्हें सुधारने के लिए इन की मनोवैज्ञानिक चिकित्सा अति आवश्यक है. वयस्कों में भी हिंसक प्रवृत्ति होने के मनोवैज्ञानिक कारण ही होते हैं फिर बच्चे तो बच्चे ही हैं. वे अपनी मानसिक कमजोरी के चलते ही हिंसक हो उठते हैं अपराध हो जाने के बाद ही वे समझ पाते हैं कि उन से कोई भयंकर भूल हो गई है.’’

डा. नागपाल का कहना है, ‘‘12 साल का बच्चा यदि किसी का खून कर रहा है या किसी और अपराध में शामिल है तो इस का यह अर्थ कदापि नहीं है कि यह हिंसक भावना उस में अचानक ही आ गई है. ऐसी सोच उस में बचपन से ही होती है. उपेक्षित बच्चे, मांबाप या रिश्तेदारों का ध्यान आकर्षित कर के व अधिक लाड़- चाव वाले बच्चे हठधर्मिता के द्वारा अपनी बात मनवाना जानते हैं.’’

यदि बच्चा हिंसक हो रहा है तो उस का कारण जानने का प्रयास करें. उसे वक्त दें. उस की बात सुनें. उसे अहसास दिलाएं की वह कीमती है फुजूल नहीं. उस की सोच को भटकने न दें. व्यक्तित्व में स्थिरता लाने का प्रयत्न करें. फिर भी यदि बच्चा आप के नियंत्रण में नहीं आता है तो किसी अच्छे मनोचिकित्सक से सलाह अवश्य लें.

बच्चे को समझें

छोटे बच्चे द्वारा पलट कर मारने, काट लेने या फिर हमउम्र बच्चों से मारपीट करने को हंस कर न टालें. यदि बच्चा गलत संगत में है या फिर गलत तरह की किताबें पढ़ता है अथवा मारधाड़ वाली फिल्में देखता है तो पहले समझाएं, न समझने पर डाटें. यदि वह फिर भी न समझे तो उस के साथ क्रूर व्यवहार कदापि न करें. उसे तुरंत मनोचिकित्सक के पास ले जाएं. वही आप के बच्चे के मन की बात जान कर उसे सही रास्ते पर ला पाएगा.

ये भी पढ़ें- हाइपरसेंसिटिव नार्सिसिज़्म-ईर्ष्या का नशा

हिंदुस्तान में यह आम धारणा है कि मनोचिकित्सक के पास मानसिक रोगी या पागल ही जाते हैं. ऐसा मान कर बहुत से पढ़ेलिखे अभिभावक बच्चों की हिंसक आदतों को छिपा जाते हैं. कुछ मातापिता बच्चों को उन की करनी पर मारतेपीटते और दुत्कारते भी हैं तो कुछ परिवार से अलग भी कर देते हैं. इस से बच्चा खुद को और भी उपेक्षित महसूस करता है और उस के मन में यह भावना घर कर जाती है कि मैं बेकार और निकम्मा हूं, मेरी किसी को जरूरत नहीं है. ऐसे में कई बार बड़ों को तंग करने की नीयत से वह हिंसक हो उठता है. घर की चीजें उठा कर फेंकता है, छोटे भाईबहनों को मारता है. बच्चों को अपराधी मान कर दुत्कारें नहीं. समाज से अलग रह कर या कठिन सजाएं झेल कर आप का बच्चा सुधरेगा नहीं उस के मन की थाह लें.

सरप्राइज गिफ्ट: मिताली ने संजय को सरप्राइज गिफ्ट देकर कैसे चौंका दिया

Serial Story: सरप्राइज गिफ्ट (भाग-3)

09.06.07

सं…जी ने मुझे अपनी लिखी कविताएं दीं. कविताएं…? मुझे हंसी आ रही थी. कविता नहीं बातें थीं वे, जो उन्होंने मेरे लिए लिखी थीं. यानी वे भी मेरे बारे में सोचते हैं? आज डेढ़ साल बाद मुझे एहसास हुआ है. वे भी मुझे बेहद चाहते हैं. ‘मेरी पत्नी सुंदर है, पर रूह, तुम में एक अजीब सी कशिश है, जो किसी में नहीं है. तुम बहुत ही अलग हो.’

हाय. आज उन्होंने यह एहसास दिला दिया कि मैं अपनी पत्नी से कहीं ज्यादा उन्हें भाती हूं. कभीकभी सोचने लगती हूं कि मैं ने इतनी जल्दी शादी क्यों की? थोड़ा इंतजार नहीं कर सकती थी. कभीकभी उन्हें छोड़ने का मन नहीं होता.

06.07.07

संजयजी यह काम भी करते हैं? मैं हैरान हो गई. मुझे वह कागजों का पुलिंदा अहमद खान को देने के लिए होटल भेजा. बाद में मुझे बता रहे हैं कि वे कोई सीक्रेट कागज थे, जो वे स्वयं उसे नहीं दे सकते थे. ऐसा क्या होगा उन में? छोड़ो, संजयजी ने कहा और मैं ने किया, बस, मेरे लिए इतना ही काफी है. सो स्वीट सं…

ये भी पढ़ें- अरेबियन दूल्हा : नसीबन और शकील के दिलों पर जो बीती, उस ने…

09.07.07

क्या बात है, आज सं… ने मुझे लेख लिखने के लिए अपने आफिस के कुछ ऐसे ओरिजिनल पत्र दिखाए. जिन्हें शायद उन्हें किसी को दिखाने भी नहीं चाहिए थे. इतना विश्वास करते हैं वे मुझ पर? हां, वैसे तो उन्होंने मुझे अपना लैपटौप, मोबाइल यहां तक कि अपने केबिन की हर चीज इस्तेमाल करने का हक भी दे रखा है, अपनी पत्नी के सामने भी रोब से ही रहते हैं. अब तो मुझे उन की पत्नी के आने, देखने या खड़े रहने की जरा भी परवाह नहीं होती, बल्कि मुझे लगता है कि मैं ही उन की पत्नी… हाय कितना अच्छा लगता है यह सोचना.

02.08.08

क्या बात है. इस बार भी क्रिसमस से पहले मुझे सरप्राइज गिफ्ट दिया. मुझे बहुत पसंद आया. मेरे लिए एक नया बेड. अ आ… बहुत ही शानदार. मजा आ गया.

09.09.08

आज डाक्टर के पास हो कर आई. उस ने कहा कि मैं… मुझे शर्म आ रही थी. मैं ने संजय को बताया, वह कहने लगे कि अबार्ट करा लो. पैसे मैं दे दूंगा. पता नहीं क्यों, मन नहीं है अबार्ट कराने का. पर क्या कहूंगी लोगों से? पति तो पास में है ही नहीं. कराना तो पड़ेगा ही. मन बहुत दुखी हो रहा है.

21.09.08

आज सं… मेरे पास बैठे रहे पर मेरा मन नहीं हो रहा था बात करने को. मुझे बहुत से ड्राई फ्रूट, फल और पैसे भी दे गए. आज मैं ने मम्मी को पैसे भिजवाए हैं. पूरे 6 महीने के लिए निश्चिंत हो गई मैं. क्या करूं? भावुक हो कर क्या मिलेगा, पैसा भी तो चाहिए. पर लगता है भीतर से कोई जोरजोर से रो रहा है. चुप चुप…

30.10.08

मैं बहुत खुश हूं, मैं ने आज लेटैस्ट डिजाइन की टीशर्ट्स और जींस ली. आज मेरे लगातार 3 लेख अलगअलग अखबारों में छपे हैं. 2 तो संजय की जानपहचान से ही लिए गए इंटरव्यू थे. मेरे संपादक भी मुझ से बहुत ही खुश हैं. एक संपादक ने तो मुझे एक रेगुलर कालम भी दे दिया है. थैंक्यू संजयजी…

ये भी पढ़ें- रहने दो इन सवालों को: कितने पड़ावों से गुजरी है मृगांक की जिंदगी

30.05.09

मुझे बहुत ही परेशानी हो रही है. मन बहुत ही खराब हो रहा है. लगता है कि फिर गड़बड़ हो गई है. यही सोच कर डाक्टर के पास गई थी. पर डाक्टर ने कहा कि अभी इंतजार कर लो. कभीकभी लेट भी हो जाते हैं. हे भगवान, कोई गड़बड़ न हो. मैं ने तो इतना ध्यान रखा था फिर कैसे? अंहं… संजयजी का एक पैकेट सुबहसुबह फिर अहमदजी को देने भी तो जाना है. अब सो जाना चाहिए. रात के 2 बजे सो कर सुबह साढ़े 4 बजे फिर कैसे उठ पाऊंगी. पर जाना तो जरूरी है. मन कर रहा है कि पैकेट खोल कर देखूं कि इस में क्या है? पर नहीं, कहीं सं… को पता न चल जाए. ख्वाहमख्वाह का लफड़ा पड़ जाएगा. अपने पास झंझट क्या कम हैं, जो एक झंझट और मोल ले लूं.

04.06.09

क्या करूं? कुछ समझ में नहीं आ रहा. सं… को बताऊं या नहीं. मेरा मन चाहता है कि वह मुझे अपनी बना कर रखें. पर उस ने पहले भी कहा था कि वह मेरे साथ रिश्ता तो रख सकता है पर बच्चे को नहीं अपनाएगा. बताना तो पड़ेगा ही.

15.06.09

मन कर रहा है कि या तो संजय का गला दबा दूं या खुद मर जाऊं. कहता है कि मुझे तुम्हारे बच्चे से कोई लेनादेना नहीं है. पैसा चाहिए तो ले लो. मुझे भी गुस्सा आ रहा है.

एक मन करता है कि उस की पत्नी को सब कुछ बता दूं. पर नहीं, संजय नाराज हो जाएगा फिर… पर मैं इस बार अबार्ट नहीं कराना चाहती. मैं इसे रखना चाहती हूं. मुझे दुनिया की परवाह नहीं है. मैं उस की पत्नी को भी कुछ नहीं बताऊंगी, बस, वह इसे अपना नाम दे दे. तो संजय ने जवाब दिया कि ऐसे तो मेरे नाम का एक स्कूल खुल जाएगा. मैं हक्कीबक्की रह गई. संजय ने ऐसा कहा, मैं विश्वास नहीं कर पा रही.

19.06.09

आज तो संजय ने हद कर दी. उस का व्यवहार एकदम से बदल गया. मुझे सब के सामने बेइज्जत कर दिया. मुझे अपने कमरे के भीतर ही नहीं आने दिया. मैं जबरदस्ती चली गई तो चपरासी से कह कर बाहर निकलवा दिया. इतना अपमान. इतनी जिल्लत. सिर्फ इसलिए कि मैं वह बच्चा अबार्ट नहीं कराना चाहती. वह क्यों नहीं समझ रहा कि मैं उस से प्रेम करती हूं. पर अब पता चला कि वह प्रेम तो उस के मन में ही नहीं. मैं… मेरी इतनी इंसल्ट. क्या इतने दिनों की दोस्ती कोई माने नहीं रखती? पर आज तो मैं उसे धमकी दे ही आई कि तुम्हारी पत्नी को मैं सब कुछ बता दूंगी. तो उस ने भी पलट कर मुझे धमकी दी कि अगर मेरे मुंह से एक शब्द भी निकला तो उस का अंजाम बहुत ही बुरा होगा. क्या कर लेगा संजय? मैं भी देख लूंगी. मैं ने भी कह दिया कि मैं डीएनए टैस्ट करा कर यह साबित कर दूंगी कि बच्चा तुम्हारा ही है.

ये भी पढ़ें- थोड़ी सी जमीन, सारा आसमान: क्या राकेश को भुला पाई फरहा

18.08.09

क्या करूं, कुछ समझ नहीं आ रहा? यह बच्चा… संजय ने मेरा फोन तक नहीं उठाया. मुझ से इतनी बेइज्जती बरदाश्त नहीं हो रही. मुझे इतना नीचे गिरा दिया उस ने. मुझ से अपना लैपटौप भी वापस मांगा. आज तो हद ही हो गई. मैं 4 घंटे उस के कमरे के बाहर बैठी रही. जब बाहर निकला तो किसी आफिसर के साथ था. मुझे बैठे देख चपरासी को डांटने लगा कि तुम्हें पता है कि मैं बिजी हूं तो लोगों की लाइन क्यों लगवा लेते हो, और मुझे बिना देखे वहां से चला गया. अब मैं चुप नहीं रहूंगी. बहुत हो गया.

आगे पढ़ें- मिताली ने डायरी बंद की. उसे कुछ…

Serial Story: सरप्राइज गिफ्ट (भाग-1)

रूही का ही फोन होगा, यह सोच कर मिताली ने फोन उठा लिया. फोन उठाते ही उस ने हैलो बोलने के लिए जैसे ही मुंह खोला, वहां से बहुत ही घबराई और कांपती हुई आवाज कानों में पड़ी, ‘‘संजयजी, प्लीज, प्लीज, मुझे बचा लो, मैं आप के आगे हाथ जोड़ती हूं, संजयजी. प्लीज, फोन नहीं काटना, संजय. आप की कसम, मैं मितालीजी के पांव पकड़ कर माफी मांग लूंगी. पर प्लीज, मुझे बचा लो… मैं सारी बातें अपने सिर ले लूंगी. मैं तुम्हारे सामने कबूल कर लूंगी कि यह बच्चा भी आप का नहीं है. संजयजी, आप मुझे हर बार सरप्राइज गिफ्ट देते हो. आज अंतिम बार अपनी दया का गिफ्ट दे दो. मैं कभी आप की जिंदगी में नहीं आऊंगी. प्लीज, संजय…’’ मिताली का चेहरा पत्थर सा हो गया.

उस ने अपनेआप को संभाला और बोली, ‘‘हैलो… हैलो… हैलो… कौन बोल रहा है? मुझे आवाज नहीं आ रही. हैलो… हैलो…’’ कहतेकहते मिताली ने अपने पति संजय को देखा, जो बेड पर बैठा शान से बेड टी का आनंद ले रहा था. फोन वहीं से कट हो गया. मिताली ने भी अपनी चाय उठा ली.

वह सोच में पड़ गई, ‘इस का मतलब सुबहसुबह जो 4-5 बार लगातार फोन बज रहे थे वे रूही के ही फोन थे? मुझे तो ऐसा लगा कि रात 3 बजे के करीब भी संजय का मोबाइल बजा था. पर शायद फिर संजय ने उसे म्यूट पर रख दिया था. क्या संजय मुझे यह जताना चाह रहा है कि उस का अब रूही से कोई वास्ता नहीं. पर अचानक ही रूही किस मुसीबत में फंस गई है, जो वह संजय से अपने को बचाने की गुहार लगा रही है. यहां तक कि उस के पेट का बच्चा भी संजय का नहीं है यह कबूल कर लेने को तैयार है? अब फिर यह फोन? उस की आवाज इतनी डरी हुई क्यों थी? अचानक ही आधे दिन में ऐसा क्या हो गया?’

ये भी पढ़ें- शादी के बाद: विकास को देखकर जब हैरान रह गई रजनी

एक के बाद एक शौक लग रहे थे मिताली को. वह जानबूझ कर संजय को बताना नहीं चाह रही थी कि रूही फोन पर उस से क्या कह रही थी. वह चाहती थी कि जो भी बात है उसे संजय स्वयं उस से कहे. पर संजय तो बेड टी पी कर निश्चिंत हो कर बाथरूम में नहाने चला गया.

संजय नहा कर निकला तो गुनगुना रहा था. नाश्ता करते समय भी संजय ने मिताली से फोन के बारे में कुछ नहीं पूछा, बल्कि गुनगुनाता हुआ नाश्ता करता रहा. उस के चेहरे पर एक अजीब सी शांति भी थी. जैसे ही उस का अर्दली आया, उस ने अपना ब्रीफकेस और खाना उसे पकड़ा कर बाहर भेज दिया और स्वयं गहरी मुसकराहट से मिताली की ओर देखने लगा.

‘‘और…? जानेमन, माई स्वीटहार्ट, रात अच्छी नींद आई न? भई, मुझे भी तो बहुत ही गहरी नींद आई. आनंद आ गया. ऊं…पुं…’’ कहतेकहते जैसे ही अपने होंठ सिकोड़ कर संजय मिताली की तरफ बढ़ा तो मिताली ने उस के होंठों पर अपनी हथेली रख दी, ‘‘प्लीज, अभी मन नहीं है.’’

एक पल के लिए संजय का चेहरा परेशान हुआ पर फिर वह तुरंत ही संभल गया, ‘‘ओके, नो प्रौब्लम. शाम को बात करेंगे. क्रिसमस के लिए अगर कहीं शौपिंग वगैरह करने जाना हो तो फोन कर देना, आई विल बी आलवेज एट युअर सर्विस मैम,’’ और अपनी हमेशा की स्टाइल में मुसकराते हुए ‘फ्लाइंग किस’ उछाल कर बाहर निकल गया.

पर आज उस के इस ‘फ्लाइंग किस’ से मिताली के मन का कोई कोना नहीं हिला.

संजय जातेजाते उसे याद दिला गया था कि क्रिसमस पास में ही है और उसे शौपिंग करनी है. हर क्रिसमस पर संजय उसे खास उस की पसंद का एक सरप्राइज गिफ्ट देता था. वह हमेशा ही क्रिसमस का इंतजार किया करती थी. उस की तो शादी भी क्रिसमस के 3 दिन बाद थी. पर संजय ने शादी से 3 दिन पहले ही गिफ्ट भेज कर सब को चौंका दिया था. वह पहला क्रिसमस कितना रंगीन और चमकीला हो गया था.

शायद यही कारण था कि संजय जरूरत से ज्यादा सामान्य और बहुत ही जल्दी सामान्य होने की कोशिश कर रहा है ताकि घर पर क्रिसमस का माहौल खराब न हो, पर मैं चाह कर भी इस बात को पचा नहीं पा रही हूं कि संजय जैसा बड़ा आफिसर एक घटिया सी दिखने वाली लड़की को इतना सिर चढ़ा देगा कि वह उस के ही मुंह पर थूकने जैसी हरकत कर जाएगी. वह लड़की किसी सरप्राइज गिफ्ट की भी बात कर रही थी यानी कि संजय मेरे अलावा औरों को भी सरप्राइज गिफ्ट बांटता रहता है?

ये भी पढ़ें- अवगुण चित न धरो: कैसा था आखिर मयंक का अंतर्मन

पहली बार 3 साल पहले संजय के आफिस के कमरे में मिताली ने रूही को बेतकल्लुफ सा बैठे देखा था. तब उसे रूही पर गुस्सा आया था. रूही आधुनिक कपड़ों में लिपटी एक गंदी मैली सी नेपाली गुडि़या लग रही थी. संजय कोई छोटामोटा आफिसर थोड़े ही था कि कोई भी उस के कमरे में कुरसी के साथ कुरसी जोड़ कर बैठ जाए. वह एक आईएएस आफिसर था. उस की भी सरकार के प्रति कुछ जिम्मेदारियां हैं. एक रुतबा है उस का. ऐसे ही किसी को मिलने की भी इजाजत नहीं मिलती संजय से. तो फिर रूही, उस के साथ ऐसे कैसे पसरी हुई सी बैठी है. शायद मेरे अचानक आ जाने की उम्मीद नहीं होगी संजय को. पर संजय तब भी मेरे सामने घबराया नहीं था.

बहुत ही संयत स्वर में उस ने मुझे बैठने को कहा और रूही से मिलवाया था. संजय के ही शब्दों में रूही एक स्वतंत्र पत्रकार है, जो कभीकभी उस के पास इंटरव्यू लेने आती है.

मिताली को रूही का वहां बैठना अच्छा नहीं लगा. इसलिए नहीं कि वह एक लड़की है, बल्कि इसलिए कि वह गंदी सी मैलीकुचैली दिख रही थी. वह संजय के स्टैंडर्ड से बहुत नीचे की थी.

ये भी पढ़ें- बस इतनी सी बात थी: साहिल की तरकीब से क्या बदल गई मौज

उस के बाद  तो 1-2 बार संजय ने ही घर पर रूही का जिक्र करते हुए बताया था कि आज रूही फिर किसी इंटरव्यू के सिलसिले में उस के पास आई थी, तो उस ने फलां आफिसर से उसे मिला कर उसे इंटरव्यू की इजाजत दिला दी है. गरीब लड़की है, 2-4 लेख लिख लेती है, उसे पैसे मिल जाते हैं. हमारा क्या जाता है.

कई बार वह यहां तक कहता कि बेचारी कह रही थी कि उस के पति ने उसे छोड़ दिया है. इसीलिए वह नेपाल छोड़ कर अपने बच्चे पालने भारत आई है.

आगदे पढ़ें- परसों ही तो रूही मिताली…

Serial Story: सरप्राइज गिफ्ट (भाग-2)

परसों ही तो रूही मिताली के घर आई थी. दोपहर का समय था और तेज धूप में रूही का यों घर पर आना उसे बहुत ही खटका था. एक तो वैसे ही उसे रूही पसंद नहीं थी. रूही के मुंह खोलते ही मिताली ने कहा था, ‘संजय तो घर पर नहीं है. आप घर पर क्यों आ गईं?’

‘मुझे आप से ही मिलना था,’ रूही की बात सुनते ही मिताली ने उसे ऐसे देखा था जैसे किसी कौकरोच को देख कर उसे झाड़ू से बाहर फेंकने का मन होता है. मिताली अभी सोच रही थी कि वह फिर बोली, ‘मैं आप को यह डायरी देने आई थी, हो सके तो इसे पढ़ लें.’

‘आप की डायरी मैं क्यों पढ़ूं?’ मिताली ने डायरी पकड़ने के लिए हाथ तक आगे नहीं बढ़ाया.

‘आप को ही फायदा होगा. ले लीजिए.’

‘हैं? मुझे? कैसे?’ न चाहते हुए भी मिताली का हाथ डायरी लेने के लिए बढ़ गया.

रूही ने डायरी दी और बोली, ‘आप को पता नहीं, विश्वास हो या न हो, पर मैं बता दूं कि मैं संजय के बच्चे की मां बनने वाली हूं.’

और वह उलटे पांव लौट गई. मिताली हक्कीबक्की उसे देखती रह गई. ऐसा लगा मानो रूही उस के मुंह पर चांटा जड़ कर चली गई थी.

ये भी पढ़ें- अब और नहीं: आखिर क्या करना चाहती थी दीपमाला

लुटीपिटी सी मिताली डायरी को ऐसे देखने लगी मानो कोई उस के हाथ में अंगारा रख गया हो. इतनी बड़ी बात वह इतनी आसानी से कह कर चली गई. उस ने मेरे मन में उमड़ रहे भावों को जानने की कोशिश भी नहीं की? क्या रूही के शब्दों की सचाई डायरी में बंद है? जब डायरी खोली तो जगहजगह लेखों का, उस के बच्चों का या उलटेसीधे शेरों की बातें ही दिखीं. खीज कर मिताली ने डायरी बंद कर दी. सब झूठ होगा. जानबूझ कर संजय को नीचा दिखाने के लिए वह बकवास कर गई होगी. शायद उन की आपस में लड़ाई हो गई है और वह संजय के घर में फूट डालना चाहती है. उस समय कुछ ऐसा ही सोचा था मैं ने. पर फिर भी मन के कोने में कहीं शक पैदा हो गया था, जिसे मैं ने संजय के सामने उगल दिया था. तब संजय सकपकाया था, उस ने सफाई पेश की. मिताली भी उस से बहस में उलझ गई थी. पर कोई नतीजा नहीं निकला.

पर आज जिस तरह से रूही कांपती आवाज में रो रही थी, गिड़गिड़ा कर रहम की भीख मांग रही थी, इस से तो यही जाहिर हो रहा है कि संजय ने ही कुछ ऐसा किया है कि वह बहुत बड़ी मुसीबत में फंस गई है.

मिताली का ध्यान फिर डायरी की तरफ चला गया. जरा ध्यान से पढ़ती हूं उसे, शायद मन की परतों में दबी बातों का खुलासा हो जाए. यही सोच कर उस ने डायरी खोली.

शुरुआत में फिर वैसे ही 1-2 बेतुके से शेर लिखे पड़े थे. मिताली ने अनमने ढंग से सारे पन्ने पलट डाले. क्या है इस डायरी में? यह रूही…? मेरा कौन सा फायदा कराने जा रही थी. अंत के पन्ने पलटतेपलटते एक जगह निगाह अटक गई. संजय का नाम? रूही ने अपनी डायरी में संजय का नाम लिखा है. पन्ना पलटा, फिर संजय, 2-4 और पन्ने पलटे, संजय… यहां भी. संजय के नाम की शुरुआत कहां से है? मिताली की उत्सुकता बढ़ गई यह सोच कर उस ने पन्नों को पीछे से पलटना शुरू कर दिया.

25.04.06 – 12 बजे दोपहर

आज एक आईएएस आफिसर संजय सहगल का इंटरव्यू लेने जाना है, मैं ने सोचा था कि कोई बुड्ढा खूसट सा आदमी होगा. जल्दी ही बात समाप्त कर के चली आऊंगी. पर जैसे ही कमरे में घुसी तो आंखें चौंधिया गईं. एक स्मार्ट, डैशिंग पर्सनैलिटी का युवक बैठा था. हां, युवक ही तो लग रहा था. होगा 50 के आसपास, पर 40 से ज्यादा का तो दिख नहीं रहा था. उस ने बहुत ही प्यार से बात की. पता नहीं वह दिल में उतर सा गया है. इंटरव्यू छप जाए तो उसे इंटरव्यू की कापी खुद ही देने जाऊंगी. शायद एक बार और बात करने का मौका मिले.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर: नवीन से दुखी विनीता आशीष से मिलते ही क्यों मचल उठी?

14.05.06 – 11.00 बजे सुबह

वाओ. आज तो कमाल ही हो गया. उस ने अखबार के बहाने मेरे पूरे हाथ को ही अपने हाथ में ले लिया और कितनी मासूमियत से सौरी बोल दिया. मुझे पता है यह सब नाटक है. पर मुझे अच्छा लगा. एक झुरझुरी सी हो गई पूरे बदन में. उस ने मुझे बहुत देर तक बैठाए रखा. 2 बार चाय पिलाई. आलतूफालतू बातें कीं. उस ने मुझे कहा कि मुझे कभी भी उस की जरूरत पड़े तो मैं बेझिझक उस के आफिस आ जाऊं.

02.06.06 – 2.00 बजे दोपहर

पता नहीं क्यों उसे देखना अच्छा लगता है. ऐसा लगता है कि मैं कोई सपना देख रही हूं, वह इतना स्मार्ट है कि उस के सामने सब फीके लगते हैं, पर आज उस ने मुझ से कहा कि मैं बहुत खूबसूरत दिख रही हूं. आज उस ने टेबल के नीचे से अपने पांवों को बढ़ा कर, अपने पांवों की उंगलियों से मेरे पांवों को पकड़ा. मुझे शरारत से देखा. ये क्या कर रहे हैं संजयजी, मैं तो पागल हो जाऊंगी. उन की छुअन मुझे अभी तक महसूस हो रही है. नींद ही नहीं आ रही. संजय… संजय… संजयजी…

13.09.06 – 6.00 बजे शाम

आह. ये 2 दिन मैं नहीं भूल पाऊंगी. सं… मेरे साथ 2 दिन तक रहे. सुबहशाम, सुबहशाम बस एक ही काम… आह. ऐसा तो कभी मेरे ‘उस ने’ भी मुझे नहीं दिया. आग, आग और बस, आग… पूरा… जल रहा है. मैं ने मना किया कि मत जाओ. लोगों को तो यही पता है कि मेरे पति आए हैं. तो डर किस बात का है. इस पर सं… बोले कि पर मैं तो केवल घर पर 2 दिन के टूर की बात कह कर आया था. फिर कभी सही…

यह ‘फिर’ कब आएगा? कब? कब आएगा. मेरा बिस्तर से उठने को मन ही नहीं है. मुझे अपने बदन से ही विदेशी परफ्यूम की खुशबू आ रही है. आज उस ने मुझे सरप्राइज गिफ्ट दिया है? थैंक्यू… सं…

14.12.06 – 10.00 बजे रात

ये भी पढ़ें- बिन सजनी घर: मौली के मायके जाने के बाद समीर का क्या हुआ

बाप रे… कैसे पैसे खर्च करते हैं संजय…

आईएएस आफिसर जो ठहरे. घर में पैसों की बरसात जो हो रही होगी. थैंक्यू… आज तुम्हारी वजह से मेरे बच्चों की परवरिश हो पाएगी. मां बहुत खुश होगी, पूरे 6 महीने के खानेपीने और बच्चों का खर्च निकल जाएगा. मैं निश्चिंत हूं. पर इस से ज्यादा सं… की दोस्ती से खुश हूं. वह भी मुझे पसंद करता है. मुझे अपनी रूह कहता है. रूह… क्या नाम दिया है, यानी अपनी जान… वाओ. जिंदगी इतनी हसीन भी दिख सकती है, मैं ने कभी सोचा नहीं था. पर अब तो खुशियां मेरे दोनों हाथों में हैं.

आगे पढ़ें- मुझे हंसी आ रही थी. कविता नहीं…

Serial Story: सरप्राइज गिफ्ट (भाग-4)

मिताली ने डायरी बंद की. उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि यह रूही की डायरी है या संजय का काला चिट्ठा. संजय, जो उस का पति है, वह संजय जिस के बारे में वह यह सोचती थी कि उस की पर्सनैलिटी के साथ केवल मुझ जैसी पढ़ीलिखी खूबसूरत लड़की ही मेल खाती है. वह नीचे तो आंख झुकाना जानता ही नहीं. वही आदमी, गली की हर गंदगी को गले लगाता फिरता है? और अगर… रूही ने उस का कहना नहीं माना तो उस ने उस के साथ क्या किया, जो रूही कांपती हुई डरी हुई आवाज में माफी मांग रही थी? संजय की बातों से तो कुछ भी जाहिर नहीं हो रहा था. मुझे भी सालों से सरप्राइज गिफ्ट देता रहा, उधर जाने किसकिस को रूही जैसे सरप्राइज गिफ्ट बांटता रहा है. और क्याक्या लिखा था रूही ने? कोई फाइल अहमदजी को पहुंचाता था? कुछ समझ नहीं आ रहा. संजय क्या कर रहा है? सरप्राइज… यह भी एक सरप्राइज ही तो है.

दिमाग चकराने लगा था. अचानक अक्षत ने आ कर टीवी औन कर दिया. चैनल पर चैनल घुमाने लगा.

‘‘बंद करो टीवी, अगर स्कूल नहीं गए तो इस का मतलब यह नहीं कि टीवी लगा कर देखो.’’

‘‘ममा प्लीज… देखने दो न,’’ अक्षत मिमियाया था. चैनल पर चैनल घुमातेघुमाते आवाज आई. ‘एक बहुत बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है कि एक आईएएस आफिसर संजय सहगल ने एक जासूस नेपाली लड़की को पकड़वाया, जो देश के सीक्रेट कागजों को नेपाल पहुंचाने की कोशिश कर रही थी.’

ये भी पढ़ें- फर्स्ट ईयर: दोस्ती के पीछे छिपी थी प्यार की लहर

मिताली के कान खड़े हो गए. उस ने अक्षत के हाथ से रिमोट छीन कर वौल्यूम बढ़ा दिया. खबर चल रही थी.

‘कहा जा रहा है कि यह लड़की एक पत्रकार के रूप में संजय सहगल से मिलती रहती थी. उस के पास से कुछ सीक्रेट कागज भी मिले हैं, जिन का पकड़ा जाना एक बहुत ही बड़ी अचीवमैंट माना जा सकता है. पकड़ी गई लड़की का नाम रूही बताया जाता है. पुलिस ने रूही को हिरासत में ले लिया है और उस से पूछताछ कर रही है. अभी हमारी आईएएस संजय सहगलजी से बात नहीं हो पाई है. हम जल्द ही संजयजी से मुलाकात करेंगे. आप हमारे साथ बने रहिए. मिलते हैं एक छोटे से ब्रेक के बाद.’

‘‘वाओ… ममा, पापा ने जासूस पकड़वाया. ममा, पापा को तो इनाम मिलेगा न? वाओ… ममा, पापा को चैनल वाले इंटरव्यू के लिए ढूंढ़ रहे हैं. मेरी सारे दोस्तों में कितनी शान हो जाएगी. ममा, पापा आफिस पहुंचने वाले ही होंगे न? ममा, देखो न, पापा का आफिस दिखा रहे हैं. कैसे चैनल वाले पापा का इंतजार कर रहे हैं.’’

मिताली के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगीं. ‘यानी कि जब रात के 3 बजे रूही ही फोन कर रही थी, उसी समय पुलिस ने उसे पकड़ा था? जब मैं ने रूही के आने और उस की कही बातों को संजय से बताया था तो संजय ने यही प्लान बनाया था उसे अपने रास्ते से हटाने का? इसीलिए वह कह रहा था कि अगर रूही ने मुझे कुछ भी बताया तो अंजाम बुरा होगा? मेरा संजय, जिसे मैं पिछले 17 सालों से जानती हूं, उसे मैं कभी जान ही नहीं पाई? संजय इतना ज्यादा खतरनाक इनसान है?’ मिताली का पूरा शरीर सूखे पत्ते की तरह कांपने लगा.

‘एक मासूम लड़की को इस कदर फंसाया कि वह कहीं की नहीं रही? वह आदमी, जो सालों मेरे साथ सोता रहा, मुझे अपने प्यार की दुहाई देता रहा, जिसे मैं अपना सब कुछ मानती रही, वह इस कदर खतरनाक है? दरिंदा है?’ मिताली के रोंगटे खड़े हो गए थे. उस के माथे पर पसीने की बूंदें चमकने लगीं.

टीवी पर संजय की आवाज से मिताली की निगाहें फिर टीवी की तरफ उठ गईं.

‘‘देखिए, देखिए, मैं आप लोगों को अभी कुछ नहीं बता पाऊंगा, क्योंकि जैसे ही मुझे शक हुआ कि यह पत्रकार जासूसी कर रही है, मेरे कमरे से कुछ जरूरी कागजात गायब हुए हैं तो मैं ने फौरन पुलिस को शक की बिना पर इत्तला कर दी, बाकी पुलिस से पूछें कि उन्हें उस लड़की… का नाम है उस का…अं… रूई…’’ लोगों का तेज हंसी का ठहाका गूंजा था.

‘‘सर, रूही…’’ कोई पत्रकार बीच में से बोला.

‘‘एनीवे… जो भी उस का नाम है. आप  पुलिस से ही पूछें कि उस के घर से क्याक्या मिला है.’’

‘‘सर, सुना है आप का लैपटौप भी उस पत्रकार लड़की के घर से मिला है?’’

‘‘हां, मैं ने भी सुना है. डेढ़ साल पहले यह मेरी गाड़ी से चोरी हो गया था. मैं ने इस की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. प्लीज, आप पुलिस से पूछताछ करें. मैं और कुछ नहीं जानता,’’ मिताली इंटरव्यू के बीच में ही सुनना छोड़, उठ कर दूसरे कमरे में आ गई.

ये भी पढ़ें- 8 नवंबर की शाम: आखिर उस शाम कैसे बदल गए मुग्धा की जिंदगी के माने

‘इतना झूठ. इतना धोखा. यह इनसान तो कभी भी, कुछ भी कर सकता है,’ मिताली का पूरा शरीर पत्ते की तरह कांप रहा था. ‘अपनेआप को ईमानदार और देशभक्त साबित करने के लिए संजय यहां तक गिर सकता है? प्रेम, दया, सहानुभूति और परिवार, ये सब बातें इस इनसान के लिए कोई माने नहीं रखतीं? एक तीर से दो वार? अपने सारे कुकर्मों का बोझ रूही के कंधों पर फेंक दिया?’ सोचसोच कर मिताली का सिर फटने लगा.

शाम को संजय बहुत ही अच्छे मूड में घर पहुंचा. अक्षत तो आते ही पिता से लिपट गया था. संजय के हाथ में 2-3 गिफ्ट पैक थे.

‘‘पापा, यू आर ब्रेव. वह पत्रकार कितनी धोखेबाज थी न, पापा. आप ने देखा, कई लेडीज ने कहा कि उसे तो सरेआम जूतेचप्पल मारने चाहिए. आज तो पार्टी होनी चाहिए, पापा.’’

संजय ठहाका मार कर हंसा था. अक्षत भी बहुत खुश था.

‘‘ये गिफ्ट पैक मेरे लिए हैं. इस की क्या जरूरत थी, पापा, आप ने तो हमें क्रिसमस का गिफ्ट तो पहले ही दे दिया है, इस बहादुरी को दिखा कर.’’

‘‘रियली. पर फिर भी हम आप की मम्मी को हर साल सरप्राइज गिफ्ट देते हैं. इसलिए आज कुछ दिन पहले ही ले आए. जानेमन, खोल कर नहीं देखोगी?’’ संजय ने हमेशा की तरह रोमांटिक मूड में कहा.

मिताली मुसकराई तो जरूर, पर मन की कंपन चेहरे से उतरी नहीं. नजरें चुरा कर वह किचन में चली गई.

‘हमेशा औरत ही बेवकूफ क्यों बनती है? यह सरप्राइज गिफ्ट, यह मुसकराहट, यह प्रेम प्रदर्शन के चोंचले’ हम औरतें क्यों फंस जाती हैं इन में? बेवकूफ तो हम दोनों ही बनीं, रूही 3 साल तक बनी और मैं… मैं पूरे 17 सालों से बनती आ रही हूं. पूरे 17 सालों से…? उस के बावजूद भुगतना भी हमें ही पड़ रहा है? क्यों? संजय तो ठहाके लगा रहा है. रूही के साथ क्या बीत रही होगी? एक देशद्रोही और जासूस के साथ क्याक्या हो सकता है? पुलिस उस की पिटाई भी कर सकती है, उसे बिजली के करंट भी लगा सकती है, उस के साथ कुछ भी…’ सोचसोच कर मिताली का सिर फटने लगा. फिर टीवी चलने लगा.

चैनल वाले बारबार संजय की वही क्लिपिंग दिखा रहे थे.

‘‘क्रिसमस की इस बार तुम ने शौपिंग नहीं की? कब चलोगी?’’ संजय ने मिताली से पूछा.

‘‘इस बार मैं आप के लिए ‘सरप्राइज गिफ्ट’ लाई हूं.’’ मिताली की आंखें एकटक संजय को देख रही थी.

संजय ने हैरत से देखा फिर मुसकराया, ‘‘भई वाह, मजा आ गया, लाइए.’’

मिताली ने कागजों का एक पुलिंदा संजय को थमा दिया.

‘‘यह क्या है? मेरे लिए कोई मकान खरीद लिया है क्या? पुलिंदा खोलतेखोलते संजय ने मिताली को देख कर हंसी उड़ाते हुए देखा.

ये भी पढ़ें- Serial Story: बैस्ट बहू औफ द हाउस

‘‘डायवोर्स पेपर?’’ संजय की आंखें फट सी गईं.

‘‘हां. मैं तुम्हें और यह घर छोड़ कर जा रही हूं. मैं ने रूही की डायरी की प्रतियां न्यूज चैनल वालों को दे दी हैं,’’ मिताली अपनी अटैची समेटने लगी.

मिताली के दिए 17 सालों के इस इकलौते क्रिसमस सरप्राइज गिफ्ट को पा कर संजय के पैरों तले से जमीन खिसक गई. उसे टीवी पर हर जगह अपना ही नाम सुनाई देने लगा था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें