सुन्दर लड़कियां Rejection से हैं निराश, तो इस तरह करें डील

Rejection : हम सभी को कभी न कभी रिजेक्शन का सामना करना ही पड़ता है फिर चाहे वह रिजेक्शन नौकरी में हो या फिर रिलेशनशिप में हो. लेकिन कई बार हम रिजेक्ट होने के बाद तनाव में आ जाते हैं. ऐसा सुन्दर लड़कियों के साथ कुछ ज्यादा ही होता है क्योंकि उन्हें शुरू से ही पैंपर करने वाले लोग ज्यादा मिलते हैं जोकि उनकी सुंदरता से प्रभावित होकर उनके हर अच्छे बुरे काम की तारीफ करने में लगे रहते हैं.

जिससे सुन्दर लड़कियों को ये गुमान होता है कि हमारे सारे रास्ते खुले हुए होते हैं. हमे तो किसी भी चीज के लिए कोई मना कर ही नहीं सकता. वहीं इसके विपरीत सीधी साधी कम सुन्दर लड़कियों को बचपन से ये मालूम होता है हम रिजेक्टेड माल है और वे उस हिसाब से एडजस्ट करना भी जानती है. सुन्दर लड़की चाहे वह 2 साल की ही क्यों ना हो सब उसकी तरफ आकर्षित होते है.

सब उसे बचपन से गोद में उठाना चाहते हैं, प्यार करते हैं, उसे तवज्जो देते हैं. इसके बदले अगर कोई काली लड़की हो और बेडोल हो तो उसे सब Ignore करते हैं. इन सुन्दर लड़कियों को इस वजह से 20-25 साल तक आतेआते बहुत अहम आ जाता है. अहंकार और ईगो इनका बढ़ जाता है. इनको रिजेक्शन बहुत गहरी चोट पहुंचता है क्योंकि ये उसकी आदि नहीं होती है.

लेकिन ये तरीका सही नहीं है इससे तो आप जिंदगी की दौड़ में बहुत पीछे रह जाएंगी. अभी भी समय है खुद के अहम को हटाकर खुद में बदलाव आएं. आपको रिजेक्शन को दिल से स्वीकार करने की जरूरत है, पर इसे दिल पर लेने की जरूरत नहीं हैं. आप रिजेक्‍शन को कैसे हैंडल करते हैं, इससे आपके जौब सर्च और रिलेशनशिप पर सकारात्‍मक या नकारात्‍मक प्रभाव पड़ेगा. इसलिए जहां तक हो सकें आपको रचनात्‍मक तरीके से इस मुद्दे को डील करना चाहिए. जानिए रिजेक्शन को डील करने के तरीके.

रिजेक्शन को स्वीकार करें

जिस वक्त आपको रिजेक्ट किया गया है जैसे कि आप जौब इंटरव्यू के लिए गए और इंटरव्यू लेने वाले पैनल ने कह दिया सौरी आप इस जौब के लायक नहीं है, कहीं और ट्राई करें तो इसे अना का मसला ना बनाये. बल्कि इस बात को स्वीकार करें कि आपको अभी खुद पर ओर काम करने की जरुरत है ताकि आप खुद को इस जौब के लायक बना सकें. इसके लिए आपको तैयारी करनी है नाकि रिजेक्ट करने वालो को कोसते हुए सिर्फ आंसू बहाने है.

रिजेक्शन को लर्निंग की तरह लें

रिजेक्शन को एक लर्निंग की तरह लें इससे बुरा नहीं लगेगा और आपका माइंडसेट ग्रो करेगा.

खुद में सुधार की गुंजाईश जरूर रखें

आप खुद को भले ही परफेक्ट समझती हो लेकिन जरूरी नहीं कि सामने वाले को जो चाहिए वह आपमें हो ही. अपनी निराशा को वास्‍तविक और व्‍यावहारिक प्रतिक्रिया के बीच न आने दें और कोशिश करें कि इससे आप यह सबक लें कि गलती कहां हुई हैं या कमी कहां है ताकि अगली बार आप इसे सही कर पाएं. रिजेक्‍शन के साथ डील करने का यह एक महत्‍वपूर्ण तरीका है. जो फीडबैक आपको मिला है उसे इम्प्लिमेंट करने पर आप अपना पर्सनल ब्रांड सुधार सकते हैं और भ‍विष्‍य में अपनी सफलता की दर बढ़ा सकते हैं. आप बेहिचक कंस्‍ट्रक्‍टिव फीडबैक के लिए गुजारिश कर सकते हैं.

जौब सर्च स्‍ट्रेटेजी बदलिए

आप यह सोचने के बजाए कि भला मुझे कोई कैसे रिजेक्ट कर सकता है ये सोचिये कि ऐसे क्या कारण थे जिनकी वजह से मुझे यह जौब नहीं मिली. जैसे कि हो सकता है आपका बायोडाटा इम्प्रेसिव न हो, हो सकता है आपको उस जौब से सम्बंधित किसी स्किल का ज्ञान ना हो जैसे कि आपको कंप्यूटर कोर्स सीखने की जरुरत हो या फिर मार्केटिंग के कौशल पर काम करने की जरूरत है या फिर हो सकता है आप सैलेरी की डिमांड अपनी क्षमता से ज्यादा कर रही हों इसलिए एक बार इन सब पौइंट पर खुद को परखें.

अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बात करें

कई बार देखने में आता है कि रिजेक्ट होने पर लड़की इतना तनाव में आ जाती है कि सबसे दुरी बना लेती हैं. खुद को सबसे दूर कर अकेले रहना पसंद करने लगती है ये गलत अप्रोच है. ऐसे में आपको इन सब बातों से बाहर निकलने की जरूरत है. जब कभी आप ऐसी परिस्थिति से गुजरे तो अपने दोस्त अथवा परिवार वालों के साथ अधिक समय बिताएं. इससे आपका मन भी बहल जाएगा और आगे बढ़ने में मदद भी मिलेगी.

शर्म ना महसूस करें

यह आपके साथ होने वाली पहली और आखिरी घटना नहीं है. यह लाइफ का पार्ट है और हर कोई इस दौर से गुजरता है इसलिए इसके लिए शर्मिंदा होने की जरुरत नहीं है.

नए नजरिए से देखें

आप यह देखने की कोशिश करें कि आप जो चाह रहे हैं उसके द्वारा रिजेक्ट कर दिया जाना आपके लिए एक अच्छी बात भी तो हो सकती है. फिर चाहे वो नौकरी का सवाल हो या रिश्ते का. हो सके कोई बेहतर औप्शन आपका इंतजार कर रहा हो.

इन बातों का भी धयान रखें

किसी भी सुन्दर लड़की को ये सोचकर नहीं चलना चाहिए कि मुझे हर चीज मिल जाएगी. बचपन से आपको चने के झाड़ पर चढ़ाने वाले बहुत लोग मिले होंगे लेकिन अब बचपन ख़तम हो चुका है और आप ज़िंदगी के एक नए सफर पर जाने वाली हैं इसलिए उसके challenge भी अलग ही होंगे.

आपके घर के आसपास जहां किसी को बदले में आपको कुछ नहीं देना होता वह तो भाव दे देता है. लेकिन शादी और नौकरी दोनों ही चीजे ऐसी हैं जहां दोनों ही पार्टी आपको बहुत कुछ देने वाली हैं. वो आपकी सिर्फ सुंदरता पर नहीं जाएगी और भी बहुत सारी चीजों पर जाएगी. अपनी जरुरत के हिसाब से आपको परखेंगे और देखेंगे कि आप उस खांचे में पूरी तरह से फिट हो रही है या नहीं.

शादी में भी लड़के वाला देखेगा कि आपका घर बार कैसा है. आपका व्यवहार कैसा है, आप इगोस्टिक तो नहीं हो, आपकी बोलचाल कैसी है, आप उसके घर या जिंदगी में एडजस्ट कर भी पाएंगी या नहीं.

नौकरी वाला भी देखेगा कि लड़की बस सुन्दर है या फिर इसका कुछ IQ leval भी है, काम करने लायक है या नहीं, काबिलियत भी है या नहीं, जिस काम के लिए रखा जा रहा है उसमे कितनी माहिर है.

जब कोई लड़की शादी के लिए किसी लड़के से मिलने जाती है और मिलने के बाद अगर लड़का उसे शादी के लिए मना कर देता है तो लड़की को लगता है मुझे कोई कैसे रिजेक्ट कर सकता है. जबकि आपके बायोडाटा को भी ओर कई लड़कों ने रिजेक्ट किया होगा लेकिन वो पता नहीं चलता क्योंकि अभी आप उनसे मिली नहीं थी. वो पता नहीं चलता तो दर्द नहीं देता. लेकिन मिलने के बाद इंकार होता है, तो दर्द देता है. वह रिजेक्शन फिर चाहे लड़के से मिलने के बाद हो या फिर इंटरव्यू के बाद दोनों ही सूरतों में तंग करता है.

लेकिन अब यहां यह बात मायने रखती है कि आप रिजेक्शन को लेकर बैठे रहती हैं या फिर उससे कुछ सीखते हुए आगे बढ़ती हैं.

Home Decor Ideas : अपने आशियाने को नए कलर्स से सजाएं, पाएं सुकून भरा आकर्षण

Home Decor Ideas :  घरों को सजाने और उन्हें हमारे व्यक्तित्व और सपनों का प्रतिबिंब बनाने का एक बेहतरीन अवसर लेकर आया है. न्यूड और ब्राउन टोन जो डेकोर ट्रेंड्स का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन कर इंटीरियर डिजाइन के ट्रेंड्स पर धाक जमाने वाला है.

इंटीरियर स्टाइल के लिए आदर्श

सदाबहार सुंदरता को अपनाने वाले ये कलर आने वाले सालों में इंटीरियर डिजाइन के ट्रेंड्स पर राज करने वाले हैं. ये शेड्स न केवल प्राकृतिक और मिट्टी जैसी सौंदर्य दृष्टि को जीवंत करते हैं, बल्कि घरों में गर्माहट और बहुआयामी आकर्षण भी जोड़ते हैं, जिससे ये हर तरह के इंटीरियर स्टाइल के लिए आदर्श बन जाते हैं.

न्यूड और ब्राउन टोन का आकर्षण

न्यूड और ब्राउन शेड्स 2025 के डेकोर ट्रेंड्स का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनने जा रहे हैं, जो शांति और प्रकृति से जुड़ाव का अनुभव कराते हैं. हल्के बेज और सौफ्ट पिंक से लेकर समृद्ध कैरेमल और गहरे चौकलेट तक, ये टोन ऐसा संतुलन बनाएंगे जो गहराई और रोशनी दोनों को सहजता से जोड़ता है. इनका डिफरेंट कलर, टेक्सचर और मटेरियल्स के साथ एफर्टलेस कोऔर्डिनेशन इन्हें उन लोगों की पहली पसंद बनाता है, जो एक सुंदर और सामंजस्यपूर्ण माहौल (harmonious environment) बनाना चाहते हैं.

सुकून और निखार जोड़ने के लिए बेहतरीन विकल्प

श्रीकांत एस.के.कंज्यूमर एक्सपीरियंस हेड, बिरला ओपस पेंट्स 2025 के लिए कलर पैलेट गर्माहट से भरपूर न्यूड शेड्स जैसे ब्रेकफास्ट इन साउथ बौम्बे और आफ्टरनून ब्राउन किसी भी इंटीरियर में सुकून और निखार जोड़ने के लिए बेहतरीन विकल्प होंगे. हल्के पीच से लेकर मिट्टी जैसे भूरे रंग तक, ये शेड्स दीवारों, फर्नीचर और एक्सेंट पीस में इस्तेमाल करने के लिए एकदम सही हैं. चाहे इन्हें अलगअलग इस्तेमाल करें या परतों में जोड़ें, ये रंग शाश्वत सुंदरता और बहुमुखी प्रतिभा का प्रतीक हैं.

ट्रेंड्स में शामिल

मिट्टी जैसे भूरे रंग भी इस साल प्रमुख ट्रेंड्स में शामिल रहेंगे, जो घरों में गहराई और संतुलन बनाएंगे. टोस्टेड अल्मंड और कोल्ड कौपर पौट्स जैसे गहरे ब्राउन शेड्स स्टाइल और क्लास का सही मिश्रण पेश करते हैं. इन बहुउपयोगी रंगों का प्रयोग फर्नीचर, कैबिनेट्स और फीचर वॉल्स पर किया जा सकता है, जिससे वे हर डिजाइन स्टाइल के साथ खूबसूरती से मेल खाते हैं। चाहे बोल्ड स्टेटमेंट बनाना हो या हल्के रंगों को संतुलित करना हो, ये शेड्स प्राकृतिक सुंदरता से प्रेरित सौंदर्यशास्त्र को दर्शाते हैं.

कलर पैलेट स्थिरता और जागरूकता पर आधारित

बिरला ओपस पेंट्स में, हमें विश्वास है कि हमारे घरों के लिए चुने गए कलर हमारे मूल्यों और आकांक्षाओं को दर्शाते हैं. हमारा कलर पैलेट स्थिरता और जागरूकता पर आधारित है, जो संतुलन और शांति को बढ़ावा देता है. ये रंग आधुनिकता और कालातीत सुंदरता को जोड़ते हैं, जिससे लोग अपने स्पेस में ऐसी डिज़ाइन्स में निवेश कर सकते हैं, जो लंबे समय तक प्रासंगिक बनी रहें.

मोनोक्रोमैटिक स्कीम्स

यह 2025 में भी ट्रेंड में रहेंगी, जहां न्यूड और ब्राउन शेड्स को लेयर करके न्यूनतम लेकिन प्रभावशाली डिज़ाइन तैयार किए जाएंगे.  खासतौर पर, बिरला ओपस पेंट्स की सीशेल टेक्सचर पेंट एक अनोखा टच दे सकती है, जो समुद्र तट की कोमल और प्राकृतिक सुंदरता से प्रेरित है. इसकी हल्की बनावट किसी भी स्पेस को समुद्री शांति का एहसास देती है, जिससे कमरा एक शांत और संतुलित माहौल प्राप्त करता है।

स्टेटमेंट वाल्स का आकर्षण 

स्टेटमेंट वाल्स भी इस साल मुख्य आकर्षण में होंगी, जहां न्यूड और ब्राउन टोन के साथ गहराई और टेक्सचर जोड़ा जाएगा. खासतौर पर, बिरला ओपस पेंट्स की सैंडड्यून टेक्सचर पेंट एक शानदार विकल्प है. इसका दानेदार, रेतीला फिनिश रेगिस्तान की अथाह सुंदरता को दर्शाता है, जिससे इंटीरियर में रोमांच और स्थिरता का मिश्रण आता है. इसे गर्म न्यूड या गहरे ब्राउन टोन के साथ मिलाकर एक शानदार फीचर वॉल तैयार की जा सकती है, जो किसी भी डेकोर स्टाइल को बेहतरीन रूप से उभार देगी.

अपनाएं शाश्वत रंगों की खूबसूरती

अपने स्पेस को ऐसा रूप दें, जो न केवल सुंदर बल्कि व्यक्तिगत भी हो. बिरला ओपस पेंट्स के न्यूड और ब्राउन टोन के साथ अपने घर को एक अनोखा और आकर्षक एहसास दें एक ऐसा स्थान जो आपकी शैली और व्यक्तित्व को बयां करे!

बच्चों में Chest Congestion करता है परेशान? ये गैजेट्स करेंगे आपकी लाइफ आसान

Chest Congestion : बदलते मौसम में बच्चों को चेस्ट कंजेशन (सीने में जकड़न) की समस्या हो सकती है, जिससे वे बेचैन और असहज महसूस करते हैं. खासकर रात में बच्चों को सोने में काफी परेशानी होती है. इससे कई बार बच्चों को सांस सही नहीं आती जिससे उन्हें काफी दिक्कत होती है. बच्चे रेस्टलैस हो जाते हैं जिससे मांबाप परेशान रहते हैं. मार्केट में बहुत से गैजेट्स मौजूद हैं जो म्यूक्स यानी बलगम को पतला या पिघलाने में मदद करते हैं, ताकि वो बच्चे के ऐयरवे में जमें नहीं और बच्चे सांस सही से ले पाएं. सही गैजेट्स की मदद से आप चेस्ट कंजेशन से काफी हद तक राहत पा सकते हैं. बहरहाल डौक्टर ने जो मेडिसिन सुझाएं हैं उनके साथ इन गैजेट्स का उपयोग करें ताकि बच्चों को राहत जल्द मिल सके.

1. सलाइन नेबुलाइजर

सलाइन (नमक वाला पानी) नेबुलाइजर का उपयोग बलगम को ढीला करने और उसे बाहर निकालने में मदद करता है. यह बच्चों के लिए सेफ है. यह बिना किसी दवाई की लत के, सुरक्षित रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है. कई बार छोटे बच्चों को स्टीम से जलने का खतरा हो सकता है या भाप तेज लगने से भी बच्चों को असहज महसूस हो सकता है, लेकिन नेबुलाइजर इस्तेमाल में सुरक्षित होता है. अगर आपका डौक्टर सलाइन नेबुलाइजर के साथ दवा के इस्तेमाल की सलाह दे तो उसे भी उपयोग करें.

2. कूल मिस्ट ह्यूमिडिफायर

मौसम बदलने के साथ हवा में नमी की कमी हो जाती है या कहें एयर ड्राई हो जाती है जिससे बच्चे को यदि खांसी की शिकायत है तो वो बढ़ जाती है. खासकर रात में बच्चे खांसी से खास परेशान रहते हैं. इससे राहत के लिए आप कूल मिस्ट ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये कमरे में नमी बनाए रखता है, जिससे शुष्क हवा से होने वाली सांस की समस्याओं को रोका जा सकता है. ये सर्दियों और एयर कंडीशनिंग वाले वातावरण में बेहद उपयोगी है.

3. स्टीमर या वेपोराइजर

भाप (स्टीम) लेने से नाक और गले में जमी बलगम को ढीला करने में मदद मिलती है. बच्चों के लिए स्टीमर का उपयोग करते समय सावधानी बरतें ताकि जलन या दुर्घटना न हो.

4. एयर प्यूरीफायर

घर के अंदर मौजूद धूल, एलर्जी पैदा करने वाले कण (एलर्जेंस) और पौल्यूशन को कम करता है. इससे धूल के कणों से होने वाली एलर्जी में राहत मिलती है. इस्तेमाल के लिए HEPA फिल्टर वाला एयर प्यूरीफायर ज्यादा प्रभावी होता है, इसे समयसमय पर बदलवाना जरूरी है ताकि एयर क्वालिटी लगातार बेहतर बनी रहे.

5. नेजल एस्पिरेटर (नाक से बलगम निकालने वाला उपकरण)

छोटे बच्चों की नाक बंद होने पर यह गैजेट उनकी नाक से अतिरिक्त बलगम निकालने में मदद करता है. क्योंकि छोटे बच्चे खुदसे अपनी नाम में जमा बलगम को निकालने में सक्षम नहीं होते. ऐसे में ये नेजल एस्पिरेटर काफी काम की चीज है. इसके नाम पर न जाएं, ये काफी सस्ता और आसानी से इस्तेमाल होने वाला उपकरण है. मार्केट में इलेक्ट्रिक और मैनुअल दोनों प्रकार के एस्पिरेटर उपलब्ध हैं. जिनसे आप अपनी सांस के जरिए बच्चे की नाक मंट मौजूद म्यूकस को खींच कर निकाल सकते हैं. ये माता पिता के लिए बच्चे की नाक को साफ करने का हायजनिक सौल्यूशन है.

6. वार्मिंग चेस्ट पैड या हीटिंग पैड

हल्की गर्माहट देने वाले चेस्ट पैड से सीने की जकड़न कम हो सकती है और बलगम जल्दी बाहर आ सकता है. इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह से करें. इसको इस्तेमाल करते हुए खास ध्यान रखने वाली बात ही कि इसको बच्चे की स्कीन से सीधे न लगाएं. बल्कि कौटन के कपड़े में इसे लपेट पर पहले खुद अपनी फेस की स्कीन पर इसे लगाकर टेम्प्रेचर चैक करें, उसके बाद ही बच्चे के सीने या कमर पर इससे सिकाई करें.

7. एरोसोल इनहेलर (डौक्टर की सलाह से)

यदि बच्चे को बारबार सांस लेने में दिक्कत हो रही है, तो डौक्टर से परामर्श के बाद इनहेलर का उपयोग किया जा सकता है. यह दवाओं को सीधे फेफड़ों तक पहुंचाने में मदद करता है. सेल्फ मेडीकेशन से बचें, बच्चो को जो डौक्टर ने सुझाया है वही दवा दें और मात्रा का भी खास ध्यान दें.

8. स्मार्ट थर्मामीटर

यह बच्चे के शरीर का तापमान मौनिटर करने में मदद करता है, ताकि समय पर उचित कदम उठाया जा सके.

9. इलेक्ट्रिक वार्मिंग बैग

पीठ या सीने पर हल्की गर्म सिकाई से बलगम को ढीला किया जा सकता है और बच्चे को राहत मिल सकती है.

10. हर्बल वाइप्स और वेपर पैच

नीलगिरी (यूकेलिप्टस) और मेंथौल युक्त वेपर पैच और वाइप्स, बच्चों को आराम देने में मदद कर सकते हैं. यह सर्दी-जुकाम में सांस लेने में आसानी प्रदान करते हैं. इन गैजेट्स का सही तरीके से उपयोग कर बच्चों को चेस्ट कंजेशन से राहत दिलाई जा सकती है. हालांकि, अगर समस्या बनी रहती है या गंभीर हो जाती है, तो डौक्टर से परामर्श अवश्य लें.

Marriage : मां जल्दी मेरी शादी कर देना चाहती हैं, लेकिन मैं किसी और से प्यार करती हूं?

Marriage : अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…

सवाल

मैं 20 वर्षीय युवती हूं. पिछले साल ही मेरे पिता का देहांत हुआ है. अब मेरी मां जल्द से जल्द मेरा विवाह कर देना चाहती हैं. उन का मानना है कि लड़की की शादी जितनी जल्दी हो सके कर देनी चाहिए. उन्होंने मेरे रिश्ते की बात दुबई में रहने वाले एक युवक से शुरू कर दी है, यह जानते हुए भी कि मैं किसी और लड़के से प्यार करती हूं. लड़का अच्छा खाताकमाता है और शादी को ले कर पूरी तरह से गंभीर है. पर चूंकि वह दूसरी जाति का है, इसलिए घर वाले इस रिश्ते से इनकार कर रहे हैं. क्या करूं कि वे शादी को ले कर जबरदस्ती न करें?

जवाब
यदि सिर्फ लड़के के अंतर्जातीय होने से ही आप के घर वाले आ के बौयफ्रैंड से आप के विवाह को ले कर ऐतराज कर रह हैं, तो यह सरासर गलत है. यदि लड़के में कोई ऐब नहीं है और आप को लगता है कि आप उस के साथ खुश रहेंगी तो घर वालों को राजी करने का प्रयास करें. आजकल अंतर्जातीय विवाह आम हैं. समाज भी इन का विरोध नहीं करता.

ये भी पढ़ें…

शादी से पहले अपने पार्टनर को ऐसे करें प्रपोज

अरेंज मैरिज हो या लव मैरिज. आप पहलें अपने पार्टनर को पूरा तरह जानने की कोशिश करते हैं जिससे कि शादी के बाद उसे समझनें में ही आधा वक्त न निकल जाए. अरेंज मैरिज की बात करे तो आप और आपकी पार्टनर दोनों ही अनजानें सफर में चल पडते है. पहलें जमाने की बात करें तो शादी से पहले मिलना भी बड़ी मुश्किल का काम था लेकिन इस जमानें में इस सफर को आसान बनानें के लिए सगाई का दौर शुरू हो गया जिससे की आप एक-दूसरें के ठीक ढंग से पहचान सकें, एक-दूसरें की आदतो, पसंद-नापसंद के बारें में जान सके. माना जाता है कि अरेंज शादी में प्यार शादी के बाद और लव मैरिज में शादी से पहले प्यार होता है.

अगर आप चाहें तो अरेंज मैरिज के शादी सें पहलें ही दोनों के बीच प्यार ला सकते है लेकिन आपकी हिचकिचाहट और ठीक ढंग आइडिया न हो पाने के कारण ज्यादा समय लग जाता है. लेकिन हम अपनी खबर में ऐसी आइडिया के बारें में बताएगें जिन्हें अपनाकर अरेंज मैरिज को भी लव में बदला जा सकता है.

फैमली और दोस्तों की सहायता लें

अपनें पार्टनर की पसंद-नापसंद को जानने के लिए आपकी सहायता फैमली और दोस्त ही सबसे ज्यादा कर सकते हैं. अपनें दोस्तों की मदद से अपने पार्टनर को बाहर घूमने के लिए भेजिए और आप घर के एक अच्छें से कमरें को चुन कर अपने पार्टनर की पसंद की चीजों जैसे की उसकी पसंद के फूल, कैंडल आजि से सजाए और उसके वापस आने पर उसे  डेकोरेटेड रूम में वेडिंग रिंग के साथ प्रपोज करें. जो जरुर आपसे इंप्रेस हो जाएगी.

पिक्चर हॅाल में

प्रपोज करने का यह तरीका अच्छा साबित हो सकता है. यह तरीका थोड़ा फिल्मी है लेकिन इससे आपकी लाइफ पार्टनर इंप्रेस हो सकती है इसके लिए आपको सही समय को चुनें और इसके लिए सही समय है कि हॅाल खाली है या फिर इंटरवल का वक्त हो या फिर आप चाहें तो थियेटर बुक करा लें. इसके बाद सबसे सामने अपनी पार्टनर से पूछें “विल यू मैरी मी”.

सगाई होने से पहलें करें प्रपोज

सगाई वालें दिन आपनी पार्टनर के पास जाकर उसके सामनें घुटनें के बल बैठ कर उसे प्रपोज करें यद बहुत ही रोमांटिक होगा.

पार्टनर के जन्मदिन पर

अगर आप लकी हुए औऱ शादी और सगाई से पहलें उसका बर्थडे पड़ रहा हा तो यह आपके लिए प्रपोज करने का अच्छा मौका है. इसके लिए उसे डेट में ले जाए या फिर उनके रूम  में बड़ा से गिफ्ट रखें और साथ में अपने हाथ से लिखा हुआ कार्ड भी रखें. जिसमें अपने हाथों से ‘हैप्पी बर्थडे माय लव, विल यू मैरी मी’ लिखकर उन्हें प्रपोज करें.

फैमिली डिनर पर करें प्रपोज

शादी से पहले दोनों परिवार मिलकर किसी डिनर या लंच का प्लान कर सकते हैं. खाने की टेबल पर सबको अटेंशन करते हुए पेरेंट्स को थैंक्यू कहें कि उन्होंने आपके लिए खूबसूरत और अंडरस्टैडिंग पार्टनर चुना और फिर पार्टनर के सामने शादी का प्रपोजल रखें. ये इमोशनल आइडिया केवल पार्टनर का ही नहीं, बल्कि पेरेंट्स के दिल को भी छू जाएगा.

वीडियो बनाकर अपनी पार्टनर को करें इंप्रेस

आजकल समय कम होने के कारण सगाई और शादी के बीच के बहुत कम समय मिलता है एक-दूसरें को जाननें का लेकिन आप इस  थोड़े से समय का सही इस्तेमाल कर सकते है. इसके लइए आप अपने पार्टनर की आदतों, नेचर, स्टाइल, जिस भी चीज के आफ दीवाने हैं इऩ बातों को लेकर उसकी तारीफ करते हुए एक वीडियों बना कर उसे एक्सप्रेस करें और साथ ही उन्हें इस वीडियो के जरिए प्रपोज करें. इस वीडियो को उनके साथ अपने फ्रेंड्स को भी शेयर करें. पार्टनर को इम्प्रेस और प्रपोज करने का ये बेहतरीन आइडिया उन्हें जरूर पसंद आएगा.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर 8588843415 पर  भेजें. 

या हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- sampadak@delhipress.biz सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

रेसलर से ऐक्टर बने Sangram Singh की जीवनी है बेहद दिलचस्प

Sangram Singh : कौमनवेल्थ गेमों में स्वर्ण पदक जीत कर देश का नाम रोशन करने वाले संग्राम सिंह का कैरियर अभिनेता के रूप में भी शानदार रहा है. अभिनय करने के साथ ही वे रियलिटी शोज में भी भाग ले चुके हैं. उन्होंने ऐक्ट्रैस पायल रोहतगी के साथ शादी की है.

21 जुलाई, 1985 को रोहतक के छोटे से गांव मदीना में जन्मे संग्राम सिंह को इस मुकाम पर आने के लिए बेहद ही मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने अपनी कमजोरी को ही ताकत बनाया. संग्राम सिंह के पिता उमैद सिंह सेना में जवान रहे हैं, जो अब रिटायर्ड हैं. मां रमादेवी गृहिणी हैं.

मंजिल आसान नहीं

अभिनेता संग्राम सिंह रेसलर होने के साथ ही अभिनय में भी खूब पसंद किए गए हैं. आज भी अकसर वे मिट्टी के अखाड़े मे दांवपेंच लगाते नजर आते हैं.

हालांकि एक समय ऐसा भी आया था, जब संग्राम को पूरी तरह से 8 सालों के लिए व्हीलचेयर पर रहना पड़ा था, जिस में उन की मां ने हार नहीं मानी और उन का इलाज कर पैरों पर खड़ा किया. असल में अभिनेता संग्राम सिंह को 3 साल की उम्र में रूमेटाइड अर्थराइटिस हो गया था, जिस की वजह से उन्हें 8
साल तक व्हीलचेयर पर रहना पड़ा था, लेकिन इस अनुभव ने उन्हें कुश्ती के क्षेत्र में आगे बढ़ने और फिट रहने के लिए प्रेरित किया.

व्हीलचेयर से उठ कर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले वे पहलवान बन गए. उन की इस प्रेरणादायक
कहानी को एक चैनल पर भी दिखाया गया था. उन्होंने दिल्ली पुलिस में भी कुछ समय तक काम किया है. संग्राम सिंह ने साल 2015 में आई फिल्म ‘उवा’ से अपनी शुरुआत की थी और इस के बाद वे ‘सर्वाइवर इंडिया’, ‘द अल्टीमेट बैटल,’ ‘नच बलिए 7,’ ‘बिग बौस’ जैसे रियलिटी शोज में भी दिखाई दिए.

रेसलर संग्राम सिंह और पायल रोहतगी की लवस्टोरी भी बेहद दिलचस्प रही है. संग्राम सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं और फिटनैस के कई टिप्स देते रहते हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उन के 10 मिलियन फौलोवर्स हैं.

दिलचस्प लवस्टोरी

पायल और संग्राम की पहली मुलाकात आगरा मथुरा हाइवे पर हुई थी, जहां पायल की कार खराब हो गई थी। अचानक वहीं से संग्राम सिंह गुजर रहे थे और उन्होंने दिल्ली तक पायल को लिफ्ट दी थी. इस के बाद दोनों फिलिंपिंस के एक शो में मिले और मुलाकातों का सिलसिला आगे बढ़ा। लगभग 12 सालों तक
एकदूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 9 अप्रैल, 2022 को शादी कर ली.

बायोपिक पर किया काम

संग्राम कहते हैं कि अभी मैं एक ओलिंपिक मैडेलिस्ट रेसलर की बायोपिक में अभिनय कर रहा हूं, जो एक बहुत ही अलग तरीके की फिल्म है. मेरे लिए यह एक चुनौतीपूर्ण भूमिका है, क्योंकि यह भूमिका एक रेसलर की है. इस की शूटिंग पूरी हो चुकी है. 5 से 10 दिन तक मैं ने इस भूमिका की तैयारी की है और कोई फिल्म हो या बायोपिक हर में मेहनत करनी पड़ती है, क्योंकि बायोपिक में मैडल जीतने, रहनसहन, बोलचाल, हावभाव सबकुछ उस व्यक्ति के जैसे होने चाहिए, ताकि फिल्म सजीव लगे.

संघर्ष

संग्राम आगे कहते हैं कि मैं यहां तक ठोकर खाखा कर ही पहुंचा हूं, क्योंकि कल जो था, आज वह नहीं है, आज जो है, वह आगे नहीं मिलेगा, इसलिए संघर्ष का दौर हमेशा चलता रहता है. हर इंसान गलतियां कर के ही कुछ सीखता है. कभी ऐसा समय था, जब मुझे टीवी या फिल्म के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी, लेकिन अब मुझे इस में काम करने का भी मौका मिला है, जो मेरे लिए बड़ी बात है. कभी ऐसा समय था कि मैं चल नहीं पाता था और अब रेसलर, एंकर और अभिनेता भी बन चुका हूं.

रेसलिंग से फिल्मों का सफर

रेसलिंग से फिल्मों में आने की वजह के बारे में पूछने पर संग्राम कहते हैं कि मैंने देश के लिए रेसलर इसलिए बना, ताकि एक अच्छी नौकरी मिल जाए, क्योंकि मैं एक गरीब परिवार से था। नौकरी मिलेगी तो अच्छी बात होगी. अगर आप इंडिया के लिए खेल रहे हैं, तो आप को टीशर्ट और प्रोत्साहन मिल जाया करती थी, बाकी कुछ नहीं मिलता था.

एक बार अखाड़े में मैं, सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त प्रैक्टिस कर रहे थे. किसी ने रेसलिंग पर शो बनाने की बात कही, तो सभी हंस पड़े, क्योंकि उस में नकली रेसलिंग होगा. उन सभी में मैं थोड़ा देखने में ठीकठाक था और बातचीत भी अच्छी कर लेता था, ऐसे में एक बार एक कंपनी ने ऐसे ही रेसलिंग की एक शो पर बुलाया. वहां कोई नहीं गया. बाद में सुशील कुमार ने रविवार को वहां जाने का प्लान बनाया. उस दिन भी मेरे अलावा वहां कोई नहीं गया। वहां जा कर मैं ने देखा कि सारे बड़ेबड़े विदेशी रेसलर मौजूद थे और नकली पंच एकदूसरे को मार रहे थे और उसे फिल्माया जा रहा था. मैं ताज्जुब हुआ, उन लोगों ने मुझे
कहा कि अगर मैं इस में भाग लूंगा, तो वे मुझे ₹5 हजार देंगे, जो मेरे लिए उस समय एक बड़ी रकम थी. मैं राजी हो गया और वे लोग मुझे अखाड़े से मुंबई ले कर आए और फिर साउथ अफ्रीका ले कर गए और ट्रैनिंग करवाई.

मैं ने पहला शो WWF का किया और उस शो का हीरो बन गया. फिर मैं ने एक कंपनी के साथ टाईअप कर लिया, जिस में उन्हें कुछ पैसे हर शो के कमाए पैसे से देने पड़ते थे. इस के बाद से मैं ने प्रोफैशनल कुश्ती लड़ना शुरू कर दिया और वर्ल्ड वाइड कुश्ती लड़ने का शो करता रहा. इस की पौपुलरिटी से मैं ‘बिग बौस’ में भी गया. उस दौरान मैं ने अच्छी तरह से हिंदी भाषा बोलना सीखा, फिर मेरा कैरियर फिल्मों में भी शुरू हो गया. मैं कोई निगेटिव या छोटा रोल नहीं करता. इस तरह से जो बच्चा बचपन में खड़ा नहीं हो सकता था, आज सब का प्रिय बन चुका है. मेरे कई लाख फैन फौलोवर्स हैं, ऐसे में मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उन चीजों को एंडोर्स करूं, जो यूथ को प्रेरित करें. मैं किसी प्रकार का नशा नहीं करता हूं और मैं गुटखा, सुपारी या ड्रिंक किसी को प्रमोट नहीं करता. मैं साधारण घर का भोजन खाता हूं. यही वजह है कि क्रिकेटर को छोड़ कर सोशल मीडिया पर भारत में मैं सब से अधिक लोकप्रिय सैलिब्रिटी एथलीट हूं.

चुनौतियों से हार नहीं मानता

संग्राम कहते हैं कि मैं ने अपने जीवन में फिजिकली, मैंटली, फाइनैंसियली हर तरीके की चुनौती का सामना किया है, लेकिन मैं ने कभी हार नहीं मानी. खुद पर विश्वास हमेशा रखा है.

शुरू में मेरे परिवार वालों ने सपोर्ट नहीं किया। मेरे पिता के हिसाब से यह अच्छी फील्ड नहीं है और वे मानते थे कि यह सब काम गांव में आ कर करतब दिखाने जैसा है। लेकिन जब मेरा नाम होने लगा, लोग मेरे काम की तारीफ करने लगे तब उन्होंने सहयोग दिया. मेरे बड़े भाई कुश्ती करते थे, पर प्रोफैशनल नहीं थे.

पायल बनी जीवनसाथी

संग्राम खुद रियलिटी और फिक्शन शो बनाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि अलग तरीके की फिल्मों से दर्शक परिचित हो सकें. अभिनेत्री पायल रोहतगी से मिलने को ले कर संग्राम कहते हैं कि पायल से मैं एक बार आगरा मथुरा हाइवे पर मिला था, जहां उन की गाड़ी खराब हो गई थी। इस के बाद मैं सर्वाइवर रिएलिटी शो में मिला. उन की स्पष्टभाषी होना ही मुझे पसंद आया और हम ने शादी कर ली.

फालतू फिल्मों का दौर

आज की फिल्मों में हिंसा को अधिक दिखाया जा रहा है, इसे कैसे देखते हैं? इस पर संग्राम बताते हैं कि सभी फिल्मों को हिंसक बनाना ठीक नहीं. ’12वीं फेल’ और ‘लापता लेडीज’ आई थी, जो बहुत ही अच्छी फिल्म थी. जबरदस्ती मारपीट और ऐक्शन को फिल्मों में थोपना ठीक नहीं। जो परोसा जाता है, उसे ही दर्शक देखते हैं. मेरा मानना है कि एक अच्छी कहानी, जिस में इमोशन, रोमांस, थोड़ी ऐक्शन हो तो सभी को आकर्षित करती है। ऐसी फिल्में मनोरंजन के साथ एक मैसेज भी दे जाती है. पहले फिल्में बनती थी, सिनेमाघरों और दर्शकों के लिए, आज फिल्ममेकर पैसा कमाने के लिए फिल्में बनाते हैं. इसलिए हिंदी फिल्मों का कारोबार भी खतरे में पड़ा हुआ है.

दिल से किया हुआ कोई भी काम हमेशा सफल होता है. मुझे कोई भी फिल्म जो प्रेरित करती हो, पसंद है. मैं ने कई अच्छी फिल्में देखी है. फिल्म ‘दंगल’, ‘स्वदेश,’ ‘चकदे,’ ‘शोले’ आदि फिल्मों को मैं ने कई बार देखी है. असल में हर दौर में कुछ अच्छी और कुछ फालतू फिल्में
बनी हैं.

सुपर पावर मिलने पर

संग्राम कहते हैं कि खेल में राजनीति कभी अच्छी नहीं होती, साथ ही गांव में ऐसी कई अच्छे खिलाड़ी हैं, जो शहर तक पहुंचने के पहले ही दम तोड़ देते है, क्योंकि उन की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती। मैं सुपर पावर मिलने पर उन्हें आगे लाने की कोशिश करूंगा ताकि देश को अधिक से अधिक मैडल मिल सकें.

ऐक्ट्रैस Deepti Naval ने रोमांस की खातिर नहीं की शादी, 72 साल में अभी भी है सिंगल…

Deepti Naval : एक जमाने की प्रसिद्ध ऐक्ट्रैस दीप्ति नवल ने शादी में धोखा खाने के बाद प्यार में मिली सफलता के चलते दूसरी बार शादी करने का जोखिम नहीं उठाया. चश्मे बद्दूर, किसी से ना कहना, अनकही, जैसी तमाम फिल्मों में काम कर चुकी सादगी की मूरत खूबसूरत दीप्ति नवल ने फिल्मों में अपनी एक अलग पहचान बनाई. लेकिन अगर निजी जिंदगी की बात करें, तो वह खास अच्छी नहीं थी. उन्होंने डायरेक्टर प्रकाश झा के साथ 1985 में शादी की थी, इसके बाद उन्होंने एक लड़की गोद ली थी. जिसका नाम दिशा है. लेकिन शादी में असफलता और लड़ाई झगड़ों के चलते शादी के 2 साल बाद ही दोनों अलग हो गए थे, लेकिन 15 साल बाद दीप्ति नवल और प्रकाश झा ने तलाक लेना ही सही समझा.

क्योंकि उनके साथ रहना मुमकिन नहीं हो पा रहा था. उसके बाद दीप्ति नवल ने छोटे पर्दे पर काम करना शुरू किया और उन्होंने सीरियल छोटा आसमान से छोटे पर्दे पर शुरुआत की. छोटे पर परदे पर काम के दौरान उनको एक एक्टर विनोद पंडित से प्यार हो गया. दोनों के बीच शो के दौरान ही मुलाकात हुई . लेकिन विनोद पंडित और दीप्ति नगर दोनों ने ही शादी न करने का फैसला किया. क्योंकि इन दोनों की ही पहली शादी असफल रही थी और वह नहीं चाहते थे क्योंकि उनकी शादी खत्म हो जाए.

इसी वजह से दीप्ति नवल ने जिंदगी भर शादी नहीं की क्योंकि वह नहीं चाहती थी उनकी दूसरी शादी भी असफल हो लिहाजा उन्होंने बाद में कभी भी शादी नहीं की. दीप्ति नवल के प्रेमी विनोद पंडित का कैंसर से निधन हो गया. अस्पताल का बिल भरने के लिए भी दीप्ति नवल के पास पैसे नहीं थे. इसी वजह से उन्होंने छोटे पर्दे पर काम शुरू किया और अपने प्रेमी विनोद पंडित के नाम पर चैरिटेबल ट्रस्ट शुरू किया. जिसमें वह लड़कियों को शिक्षित करती है. गौरतलब है दीप्ति नवल एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन फोटोग्राफी भी करती हैं और एक अच्छी पेंटर भी है.

Stories : शिकारी बना उपहास का शिकार

Stories : नीलू थक कर अभीअभी वापस आई थी. वह एक वित्तीय कंपनी में ट्रेनर का काम करती थी और आज एक सरकारी विभाग ने उसे डिजिटल फ्रौड के ऊपर सैशन लेने के लिए बुलाया था. उस की कंपनी में वैसे तो कई ट्रेनर थे पर डिजिटल फ्रौड के लिए उसे सब से अच्छा ट्रेनर माना जाता था. वैसे वह इस प्रकार के सैशन अपनी कंपनी में लेती रहती थी परंतु बात दूसरे विभाग की थी और वह भी सरकारी विभाग की. अत: जोरदार तरीके से तैयारी की थी. पावरपौइंट प्रेजैंटेशन भी बहुत ही शानदार बनाया था. उस की मेहनत रंग लाई. सभी मंत्रमुग्ध हो कर उस की बातों को सुन रहे थे. उस ने एकतरफा लैक्चर देने के स्थान पर सैशन को सहभागी बनाया था. वह प्रतिभागियों से प्रश्न पूछती थी और उन्हें प्रश्न पूछने के लिए प्रेरित करती थी. कई रोचक किस्से उस ने प्रतिभागियों से साझा किए और प्रतिभागियों को भी अपने अनुभव साझ करने के लिए प्रोत्साहित किया.

ऐसा लग रहा था कि नीलू प्रतिभागियों से चिरपरिचित है. परिणाम यह हुआ कि उस के सैशन को बहुत सराहना मिली और विभाग प्रमुख ने उसे हर महीने इस प्रकार का सैशन लेने के लिए आमंत्रित किया. निश्चित रूप से वह बहुत खुश थी सभी की इतनी सकारात्मक प्रतिक्रिया पा कर, पर उस स्थान की दूरी काफी थी और ट्रैफिक के कारण वह थकीथकी महसूस कर रही थी.

शाम के 5 बज गए थे. नीलू ने चाय बना कर पी और आंखें बंद कर आराम करने लगी. पास में ही उस का प्यारा टौमी भी बैठा हुआ था. वह उस की पीठ पर हाथ फेर रही थी. टौमी अपनी पूंछ हिला कर उस के स्पर्श पर प्रतिक्रिया कर रहा था.

तभी नीलू का मोबाइल बज उठा. उस ने देखा वीडियोकौल आ रही है. नंबर अनजान था. वह जानती थी कि आजकल वीडियोकौल कर कई तरह से लोगों को फंसाया जाता है. सैक्सटोर्शन और अन्य प्रकार का भयादोहन आम हो गया है आजकल और कोई वक्त होता तो शायद वह इस कौल को नहीं उठाती पर अभी उसे मनोरंजन की आवश्यकता थी. ‘चलो, मन कुछ फ्रैश कर लिया जाए,’ यह सोच कर उस ने कौल उठा ली.

उधर से कोई पुलिसवरदी में था. नीलू अभीअभी जिस विषय पर सैशन ले कर आई थी वह विषय प्रत्यक्ष सामने था. अगले सैशन में इस घटना को भी साझ करूंगी यह सोच कर उस ने कहा, ‘‘हैलो.’’

‘‘मैं एनआईए से एसीपी सतीश बोल रहा हूं. आप मिसेज नीलू बोल रही हैं?’’ उधर से वरदीधारी ने कहा.

‘‘जी सर, मैं नीलू ही बोल रही हूं पर मैं मिसेज नहीं मिस हूं. मेरी शादी नहीं हुई है और किसी हैंडसम पुलिस वाले से शादी करने का इरादा रखती हूं,’’ नीलू ने कहा.

‘‘देखिए मजाक मत कीजिए और मैं जो कह रहा हूं उसे ध्यान से सुनिए.

आप के आधार नंबर का प्रयोग कर के एक कनैक्शन लिया गया है और उस से आतंकवादी समूह से बात की गई है. मैं जानता हूं कि आप निर्दोष हैं परंतु यह मामला आतंकवाद से संबंधित है और इस के लिए आप को जेल हो सकती है,’’ एसीपी सतीश ने कहा.

‘‘सब से पहले मुझे निर्दोष मानने के लिए बहुतबहुत धन्यवाद एसीपी साहब. जेल तो ठीक है पर मैं कैसी लग रही हूं यह तो बताइए?’’ कह कर नीलू ने टौमी की ओर कैमरा घुमा दिया.

‘‘शायद आप का दिमाग ठिकाने नहीं है. मैं यह सोच कर आप को फोन कर रहा था कि आप की सहायता करूं पर आप लगता है जेल जाने के लिए बेताब हैं,’’ एसीपी क्रोधित हो गया.

इस बीच नीलू वाशरूम मोबाइल लिए हुए अपने हाथ धोने चली गई थी. उस ने कहा, ‘‘ऐसा मत कहिए एसीपी साहब. जो झूठ बोलता है उस का वाशरूम गंदा रहता है. देखिए मेरा वाशरूम कितना साफ है,’’ कह नीलू ने मोबाइल के कैमरे को कोमोड की ओर कर दिया.

अब एसीपी गुस्से से लाल हो गया. बोला, ‘‘बकवास बंद करो, यदि तुम खुद को बचाना चाहती हो तो एक खाता नंबर दे रहा हूं उस में 3 लाख रुपए भेज दो वरना 1 घंटे के अंदर सरकारी मेहमान बन जाओगी और यहां कोमोड इतना साफ नहीं मिलेगा.’’

‘‘सर आप तो नाराज हो गए, खाता नंबर बताइए,’’ नीलू ने कहा. एसीपी ने खाते का पूरा विवरण दे दिया.

इस बीच नीलू ने व्हाट्सऐप पर मैसेज कर के अपनी सहेली नेहा को भी बुला लिया. नेहा आई तो उसे इशारे में समझाया कि कुछ मजेदार चल रहा है. पहले तो नेहा स्क्रीन पर वरदीधारी को देख कर घबराई पर जब नीलू की उस से बातें सुनीं तो समझ गई कि मामला क्या है.

कुछ देर नीलू यों ही इधरउधर कुछ करती रहा. फिर बोली, ‘‘एसीपी साहब मैं ने तो 3 लाख की जगह 4 लाख रुपए भेजने की कोशिश की पर आप का खाता बड़ा ही ऐट्टीट्यूड वाला है पैसे ले ही नहीं रहा है. क्या मैं 5 लाख रुपए भेजने की कोशिश करूं?’’

‘‘मतलब साफ है तुम जेल की हवा खाना ही पसंद कर रही हो. चलो ठीक है, तुम्हारे घर पुलिस आती ही होगी. पर फोन को डिसकनैक्ट मत करना क्योंकि तुम डिजिटल अरैस्ट में हो,’’ एसीपी ने कहा.

‘‘एसीपी सर, क्या मैं अपनी सहेली को भी जेल साथ ला सकती हूं उस का नाम नेहा है. बड़ी ही सैक्सी है. देखोगे तो मस्त हो जाओगे. मना मत करना प्लीज. लो इस से भी बात कर लो,’’ कहते हुए नीलू ने नेहा को फोन दे दिया.

नेहा को नीलू की बात सुन कर हंसी आ गई, ‘‘हाय हैंडसम, कैसे हो? क्या मैं नीलू से कम खूबसूरत हूं कि तुम ने मुझे कौल नहीं की?’’ नेहा ने इतनी सैक्सी अदा से कहा कि नीलू की हंसी छूट गई.

दोनों की खिलखिलाहट की आवाज सुन कर अब एसीपी समझ चुका था कि वह गलत लोगों से उलझ गया है. उस ने कौल को डिसकनैक्ट कर दिया. हंसतेहंसते नीलू और नेहा दोनों का दम फूल रहा था. जब दोनों सामान्य हुईं तो फिर उस नंबर पर कौल बैक की. वह नंबर व्यस्त आ रहा था.

‘‘लगता है किसी और को फंसाने की कोशिश कर रहा है एसीपी सतीश. 1930 पर इस नंबर की जानकारी दें पहले, फिर बातें करते हैं,’’ नीलू ने कहा और 1930 नंबर डायल करने लगी.

Hindi Satire : पुरुष कल्याण सभा

Hindi Satire :  ‘‘कल कंस्टिट्यूशन क्लब में महिलाओं की एक सभा है, फिर मौन धरना होगा. चलोगी न?’’

‘‘किस बात का धरना?’’ मैं ने जानना चाहा.

‘‘रहती कहां हो कुएं की मेढक? शहर और देश की हालत का कुछ ध्यान है या नहीं? बहुएं अपने पतियों को सुसाइड के लिए मजबूर कर रही हैं और हम चुपचाप बैठे देखते रहें? लड़के और उन की मांएं औरत जात हो कर इतना भी न करें?’’ शांता मुझे लताड़ने लगी.

‘‘पर धरने से क्या होगा? इस से सासबहुओं का या हसबैंडवाइफ का झगड़ा मिट तो नहीं जाएगा?’’

‘‘होगा तेरा सिर. आखिर सोशल अवेयरनैस भी कोई चीज है. यह काम औरतों के सिवा कौन करेगा?’’

इतनी डांट खा कर मेरी क्या मजाल थी जो मना करती. फिर दोपहर से दफ्तर बंक कर के जाने का अच्छा मसाला हाथ लग रहा था. उत्सुकता भी थी कि देखूं, वहां क्या होगा. अगले दिन शांता 2 बजे कार ले कर औफिस के नीचे आ गई.

कंस्टिट्यूशन क्लब के एक कमरे में झांक कर देखा. थोड़ी सी औरतें थीं. वे भी शायद हमारी तरह हांक कर लाई गई थीं. कमरा छोटा था पर चायकौफी मिल रही थी. आधेपौने घंटे बाद सोचा कि घूमफिर कर देखें कि कहीं गलत कमरे में तो नहीं आ गए. धत् तेरे की. आयोजन की तैयारियां तो दूसरी मंजिल के कमेटी रूम नंबर 12 पर हो रही थीं. वहां बड़ा सा बैनर भी लगा था. शांता भी बैठी थी.

शांता ने शिकायत की कि इतनी देर क्यों हुई. जब मैं ने बताया तो बोली थी कि सौरी, नहीं गई थी.

रूम में माइक टैस्टिंग चल रही थी.

नारी रक्षा संस्था की पदाधिकारी महिलाएं व्यस्त दिखने का अभिनय करते हुए भी विशेष व्यस्त नहीं हो पा रही थीं. उधर 2-2, 4-4 के समूहों

में महिलाएं बिखरी बैठी थीं. हैड टेबल सैट हो गई. अध्यक्षा परेशान थीं क्योंकि मुख्य अतिथि, एक वरिष्ठ विपक्षी नेता की पत्नी, अभी तक पधारी नहीं थीं. वहीं मुख्य वक्ता भी थीं. सैक्रेटरी का भी अभी तक पता नहीं था.

बाकी बैनर तो उसी के पास थे. काफी इंतजार कराने के बाद वे पहुंची तो आते ही शिकायत करने लगीं, ‘‘क्या करती कार ही

बड़ी देर से आई. उबेर वाले को लोकेशन भेजी थी पर वह किसी और कोने में पहुंच कर इंतजार करने लगा था. ये उबेर ड्राइवर लोग भी ऐसे ही होते हैं.

बैनर निकाल कर हमारे हाथों में थमाए गए. नारे अच्छे लिखे हुए थे उन में एक नारा था-

‘नारी करे न अत्याचार, हम पड़ोसी जिम्मेदार.’

‘‘आप ने अखबार वालों और चैनल वालों को तो खबर भेजी थी न?’’ सैक्रेटरी ने पूछा.

‘‘हांहां, उन का फोटोग्राफर व रिपोर्टर आ रहे हैं, 2-4 यूट्यूब चैनलों के संपादक मेरे पति के घनिष्ठ मित्र हैं,’’ अध्यक्षा ने गर्व से फरमाया.

पता चला कि उन के पति आईएएस हैं. तभी पीछे बैग….. गले में कैमरा लटकराए प्रेस वाले आते दिखाई पड़े.

‘‘सभा शुरू की जाए,’’ की सुगबुगाहट हुई, पर प्रधान वक्ता अभी तक नहीं पहुंची थीं. उन से पहले क्या मजाल थी कि कोई अन्य वक्ता बोलतीं? पर प्रैस के लोग तो इंतजार में बैठे नहीं रह सकते थे. आखिर अध्यक्षा ने ही माइक संभाला, ‘‘बहनो व भाइयो,’’ कह कर उन्होंने भाषण शुरू किया. भाई वहां 2 ही थे, प्रैस वाले. ‘‘आप सब जानते हैं कि हम यहां क्यों एकत्र हुए हैं?’’

उन का भाषण चल रहा था पर औरतों का ध्यान फोटोग्राफर की ओर था. जो महिलाएं सामने खड़ी थीं, अपनी साड़ी का पल्ला संवारने तथा बाल ठीक करने लगीं. एकाध ने तो ?ाट कटे बालों पर कंघी भी फेर ली.

अध्यक्षा ने देखा कि कैमरा दूसरे कोण पर फोकस किया जा रहा है तो बीच में भाषण रोक कर बोलीं, ‘‘एक इस ओर से भी खींचिए. सभा के नाम का बैनर बीच में आना चाहिए.’’

जाहिर है कि नाम वाला बैनर ठीक माइक के पीछे तना हुआ था. सैक्रेटरी भी झट पास आ कर खड़ी हो गईं. संतुष्ट हो कर उन्होंने भाषण जल्दी से खत्म किया और सैक्रेटरीको माइक पर खड़ा कर स्वयं जा कर प्रैस रिपोर्टर की रिपोर्ट देखने लगीं.

तभी अचानक खलबली मच गई. नेताजी की पत्नी पधार रही थीं.

सभी पदाधिकारी महिलाएं अगवानी

करने दौड़ीं.

‘‘हार कहां हैं?’’ अध्यक्षा ने पूछा.

‘‘ओह, वे तो कार में ही छूट गए.’’

बेचारी सैक्रेटरी कुनमुनाई, ‘‘हाय, अब क्या करें? किसी पर कोई काम छोड़ा ही नहीं जा सकता. जिम्मेदारी कौन समझता है?’’

उन के आगे लपकते ही सैक्रेटरी मुंह बिचका कर बड़बड़ाईं, ‘‘अपने आगे किसी को कुछ गिनती ही नहीं है, जैसे लाट साहब हों.’’

फिर वे भी ‘‘आइए…आइए…’’ कहती हुई नेता की पत्नी की ओर बढ़ गईं. मुख पर मुसकराहट का मोटा खोल चढ़ा लिया था. फोटोग्राफर के लिए पोज दिया. फिर संतुष्ट हो कर अध्यक्षा से दूर जा कर खड़ी हो गईं.

नेतानी (मैं ने मन ही मन उन्हें यही नाम दिया) ने भाषण शुरू किया. भाषण क्या था,

पूरी शैतान की आंत. 50 बार एक ही बात

दोहरा दी, ‘‘बहुओं के लिए पति खेलखिलौना नहीं हैं कि जब चाहा तोड़ दिया, जब चाहा केस कर दिया.’’

तभी स्थानीय कालेज की छात्राएं टैक्सी उबेर से उतरीं, ‘‘दीदी, आप ने हमें लाने के लिए कार भेजने को कहा था. कितना इंतजार किया. आखिर टैक्सी से आना पड़ा,’’ उन की नेतानुमा छात्रा बोली.

‘‘क्या बताऊं, मुझे ध्यान ही नहीं रहा, उबेर का भाड़ा ले लेना. गाना तो तैयार है न?’’

‘‘हां,’’ छात्रा ने लठ मारा. शायद भाड़े वाली बात से वह नाराज हो गई थी.

‘‘ऊंह, गाना तैयार करें इन के लिए, फिर आएं भी अपने खर्चे से.’’

यह सब वार्त्तालाप भाषण के दौरान चल रहा था. वैसे यही अधिक मनोरंजक लग रहा था. जैसेतैसे भाषण समाप्त हुआ. नेतानी हाथ जोड़, क्षमा मांग कर कार में बैठ ‘यह जा वह जा.’ उन्हें किसी बाल कल्याण संस्था की सभा में भी भाषण देने जाना था. नेतानियों के जिम्मे तो ऐसे कई काम रहते हैं बेचारी करें क्या?

छात्राओं ने एक करुण रस का गीत गाया, बहुओं के पतियों की दयनीय स्थिति की रूपरेखा खींची. सुन कर मुझे स्वयं पर ग्लानि होने लगी. हमारी बहनें आजकल पुलिस में पति, सास, ससुर, ननद, भाभी कानूनों की तीलियों से फुंक रही हैं और मैं हूं कि चीनी, चावल, रसोई व्हाट्सऐप गु्रप में गुड मौर्निंग, बच्चों की पढ़ाई की, महंगाई की चिंता में ही अपना जीवन व्यर्थ गंवा रही हूं. मोरचा बांध कर सामाजिक चेतना जगाने के स्थान पर बच्चों को कोचिंग क्लासों में भेजने के चक्कर में भटक रही हूं. पर पांचसात मिनट बाद ही मेरी ग्लानि धुलपुंछ गई, जब अगले भाषण के दौरान लड़कियों की खुसरफुसर की ओर ध्यान गया.

सब से चटकीली पोशाक वाली लड़की रेखा जैसी मटक रही थी.

‘‘अरी, आज तेरा विपिन लता के साथ दिखाई पड़ा. कहीं तुम दोनों को ही तो धोखा नहीं दे रहा?’’

‘‘वह बेचारा भी क्या करे? उस के पीछे तो हाथ धो कर पड़ गई है,’’ विपिन की सहेली ने विपिन का बचाव किया.

‘‘टौर्न जींस कैसी टाइट पहन कर आती है जैसे पहनाने के बाद सिलाई की गई हो.’’

‘‘उस के चाचा दुबई से लाए थे.’’

‘‘आज सपन के साथ पिक्चर का प्रोग्राम है, शाम के शो का. वहीं खाना भी खाएंगे.’’

‘‘हाय, रात में घर जाएगी तो डांट नहीं पड़ेगी?’’

‘‘कह दिया है कि राधा के यहां पढ़ रही हूं.’’

‘‘आज प्रोफैसर आनंद की क्लास नहीं थी. कालेज में मजा ही नहीं आया.’’

‘‘मैं तो उस की शक्ल ही देखती रह जाती हूं, क्या रणवीर हीरो जैसा संजीदा चेहरा है. नोट्स क्या खाक लिए जाएं.’’

‘‘इस के बाद ब्यूटीपार्लर चलेंगे. आईब्रोज प्लक करवानी हैं.’’

एकाध पर्स में से छोटा शीशा निकाल कर अपना मुख निहार रही थी. उधर दे भाषण पर भाषण और इधर यह कचरकचर. मेरा तो दिल ही बैठा जा रहा था. अगले 2 साल बाद तो मेरी बेटी पिंकी भी कालेज जाएगी. क्या यही सब सीखेगी वहां पर?

वहां छात्राओं के पास अधिक देर खड़े रहने की हिम्मत न रही. सयानी सी दिखने वाली औरतों के पास जा खड़ी हुई. वहां की बातचीत के अंश भी प्रस्तुत हैं:

‘‘विमला, तेरे बेटे की शादी का तो वीडियो इनलाइट आया है. यह कौन सा रिजोर्ट बुक कराया तूने. नाम ही नहीं सुना.’’

‘‘जब आओ, शो हो जाएगा. उस का क्या है बटन दबाओ और घर में सिनेमा चालू,’’ विमला शान से बोली.

‘‘आती हैं सभा में और घर दहेज से भर रखा है,’’ पीछे से कोई महिला धीमे से उसे सुना कर बोली.

‘‘घर भरा है तो क्या हम मांगने थोड़े ही गए थे? अपनी बेटी को जो जी चाहे दें,’’ विमला चमकी.

‘‘अरी मोहिनी, तेरे देवर का पिछले साल डिवोर्स हो गया था, उस की बात कहीं और चली या नहीं?’’

‘‘अब वह शादी नहीं करेगा. 2 बच्चों को ले कर फिर सेहरा बांधने को तैयार नहीं हो रहा.’’

‘‘भला आदमी भी कहीं ऐसे रहते हैं? मेरी बूआ की ननद की लड़की बहुत खूबसूरत है. तसवीर भेजूं क्या?’’

सभा समाप्त होने को आ गई थी. अब 2 कतारें बना कर हाथों में बैनर उठा कर जुलूस में चलना था. सारी सड़क घिर गई थी. लोग कौतुक से देख रहे थे. मौन जुलूस था, इसलिए नारे नहीं लगाए गए. पर छात्राएं करुण गीत गा रही थीं. कारें, टैक्सियां, बसें हमारे जुलूस के पीछे चींटी की चाल से रेंग रही थीं.

इसी बीच एक महिला ने मुझ से पूछा, ‘‘आप की यह ड्रैस सिल्क की है क्या? चोर बाजार में कितने की मिली? पालिका बाजार से तो 500 रुपए की मिल जाती है.’’

‘‘मैं ने 1,200 रुपए में ली है,’’ मैं ने खीज कर कहा.

‘‘जारा की भी अच्छी रहती है, 2,800 से शुरू होती है.’’

शाम को घर पहुंची तो थकावट से चूर हो चुकी थी. बच्चे मुंह लटकाए खड़े थे. किसी तरह चायनाश्ता बना कर दिया. फिर अल्टीमेटम दे दिया, ‘‘रात का खाना मु?ा से नहीं बनेगा. बाहर से मंगा लो.’’

पति बेचारे की क्या मजाल जो नारी कल्याण सरीखे महान कार्य के सामने घर के खाने जैसी तुच्छ चीज का नाम ले.

दूसरे दिन एक अखबार के छोटे से कोने में जलसे का फोटो व खबर छपी थी. उस में अध्यक्षा माइक के पीछे बैनर के सामने खड़ी अदा से मुसकरा रही थीं. काले बिंदुओं से औरतों के केवल सिर दिख रहे थे. चित्र के नीचे लिखा था-

‘‘शहर की जागरूक महिलाएं…दहेज संबंधी अत्याचारों के विरोध में.’’

इस का वीडियो सब को मोबाइलों पर भेज दिया गया था जो सब ने डिलीट कर दिया होगा.

Short Story : आप भी तो नहीं आए थे

Short Story :  सुबह 6 बजे का समय था. मैं अभी बिस्तर से उठा ही था कि फोन घनघना उठा. सीतापुर से बड़े भैया का फोन था जो वहां के मुख्य चिकित्सा अधिकारी थे.

वह बोले, ‘‘भाई श्रीकांत, तुम्हारी भाभी का आज सुबह 5 बजे इंतकाल हो गया,’’ और इतना बतातेबताते वह बिलख पड़े. मैं ने अपने बड़े भाई को ढाढ़स बंधाया और फोन रख दिया.

पत्नी शीला उठ कर किचन में चाय बना रही थी. उसे मैं ने भाभी के मरने का बताया तो वह बोली, ‘‘आप जाएंगे?’’

‘‘अवश्य.’’

‘‘पर बड़े भैया तो आप के किसी भी कार्य व आयोजन में कभी शामिल नहीं होते. कई बार लखनऊ आते हैं पर कभी भी यहां नहीं आते. इतने लंबे समय तक मांजी बीमार रहीं, कभी उन्हें देखने नहीं आए, उन की मृत्यु पर भी नहीं आए, न आप के विवाह में आए,’’ शीला के स्वर में विरोध की खनक थी.

‘‘पर मैं तो जाऊंगा, शीला, क्योंकि मां ऐसा ही चाहती थीं.’’

‘‘ठीक है, जाइए.’’

‘‘तुम नहीं चलोगी?’’

‘‘चलती हूं मैं भी.’’

हम तैयार हो कर 8 बजे की बस से चल पड़े और साढ़े 10 तक सीतापुर पहुंच गए. बाहर से आने वालों में हम ही सब से पहले पहुंचे थे, निकटस्थ थे, अतएव जल्दी पहुंच गए.

भैया की बेटी वसुधा भी वहीं थी, मां की बीमारी बिगड़ने की खबर सुन कर आ गई थी. वह शीला से चिपट कर रो उठी.

‘‘चाची, मां चली गईं.’’

शीला वसुधा को सांत्वना देने लगी, ‘‘रो मत बेटी, दीदी का वक्त पूरा हो गया था, चली गईं. कुदरत का यही विधान है, जो आया है उसे एक दिन जाना है,’’ वह अपनी चाची से लगी सुबकती रही.

इन का रोना सुन कर भैया भी बाहर निकल आए. उन के साथ उन के एक घनिष्ठ मित्र गोपाल बाबू भी थे और 2-3 दूसरे लोग भी. भैया मुझ से लिपट कर रोने लगे.

‘‘चली गई, बहुत इलाज कराया पर बचा न सका, कैंसर ने नहीं छोड़ा उसे.’’

मैं उन की पीठ सहलाता रहा.

थोड़ा सामान्य हुए तो बोले, ‘‘तन्मय (उन का बड़ा बेटा) को फोन कर दिया है. फोन उसी ने उठाया था पर मां की मृत्यु का समाचार सुन कर दुखी हुआ हो ऐसा नहीं लगा. कुछ भी तो न बोला, केवल ‘ओह’ कह कर चुप हो गया. एकदम निर्वाक्.

‘‘मैं ने ही फिर कहा, ‘तन्मय, तू सुन रहा है न बेटा.’

‘‘ ‘जी.’ फिर मौन.

‘‘कुछ देर उस के बोलने की प्रतीक्षा कर के मैं ने फोन रख दिया. पता नहीं आएगा या नहीं,’’ कह कर भैया शून्य में ताकने लगे.

बेटी वसुधा बोल उठी, ‘‘आएंगे… आएंगे…आखिर मां मरी है भैया की. मां…सगी मां, मां की मृत्यु पर भी नहीं आएंगे.’’

वह बोल तो गई पर स्वर की अनुगूंज उसे खोखली ही लगी, वह उदासी से भर गई.

इतने में चाय आ गई. सब चाय पीने लगे.

भैया के मित्र गोपाल बाबू बोल उठे, ‘‘कैंसर की एक से एक अच्छी दवाएं ईजाद हो गई हैं. तमाम डाक्टर दावा करते हैं कि अब कैंसर लाइलाज नहीं रहा…पर बचता तो शायद ही कोई मरीज है.’’

भैया बोल उठे, ‘‘आखिरी 15 दिनों में तो उस ने बहुत कष्ट भोगा. बहुत कठिनाई से प्राण निकले. वह तन्मय से बहुत प्यार करती थी उस की प्रतीक्षा में आंखें दरवाजे की ओर ही टिकाए रखती थी. ‘तन्मय को पता है न मेरी बीमारी के बारे में,’ बारबार यही पूछती रहती थी. मैं कहता था, ‘हां है, मैं जबतब फोन कर के उसे बतलाता रहता हूं.’ ‘तब भी वह मुझे देखने…मेरा दुख बांटने क्यों नहीं आता? बोलिए.’ मैं क्या कहता. पूरे 5 साल बीमार रही वह पर तन्मय एक बार भी देखने नहीं आया. देखने आना तो दूर कभी फोन पर भी मां का हाल न पूछा, मां से कोई बात ही न की, ऐसी निरासक्ति.’’

कहतेकहते भैया सिसक पड़े.

‘भैया, ठीक यही तो आप ने किया था अपनी मां के साथ. वह भी रोग शैया पर लेटी दरवाजे पर टकटकी लगाए आप के आने की राह देखा करती थीं, पर आप न आए. न फोन से ही कभी उन का हाल पूछा. वह भी आप को, अपने बड़े बेटे को बहुत प्यार करती थीं. आप को देखने की चाह मन में लिए ही मां चली गईं, बेचारी, आप भी तो निरासक्त बन गए थे,’ मैं मन ही मन बुदबुदा उठा.

भैया का दूसरा बेटा कनाडा में साइंटिस्ट है. उस का नाम चिन्मय है.

मैं ने पूछा, ‘‘चिन्मय को सूचना दे दी?’’

‘‘हां… उसे भी फोन कर दिया है,’’ भैया बोले, ‘‘जानते हो क्या बोला?

‘‘ ‘ओह, वैरी सैड…मौम चली गईं, खैर, बीमार तो थीं ही, उम्र भी हो चली थी. एक दिन जाना तो था ही, कुछ बाद में चली जातीं तो आप को थोड़ा और साथ मिल जाता उन का. पर अभी चली गईं. डैड, एक दिन जाना तो सब को ही है. धैर्य रखिए, हिम्मत रखिए. आप तो पढ़ेलिखे हैं, बहुत बड़े डाक्टर हैं. मृत्यु से जबतब दोचार होते ही रहते हैं. टेक इट ईजी.’

‘‘मैं सिसक पड़ा तो बोला, ‘ओह नो, रोइए मत, डैड.’

‘‘मेरे मुंह से निकल पड़ा, ‘जल्दी आ जाओ बेटा.’

‘‘ ‘ओह नो, डैड. मेरे लिए यह संभव नहीं है. मैं आ तो नहीं सकूंगा, जाने वाली तो चली गईं. मेरे आने से जीवित तो हो नहीं जाएंगी.’

‘‘ ‘कम से कम आ कर अंतिम बार मां का चेहरा तो देख लो.’

‘‘ ‘यह एक मूर्खता भरी भावुकता है. मैं मन की आंखों से उन की डेड बाडी देख रहा हूं. आनेजाने में मेरा बहुत पैसा व्यर्थ में खर्च हो जाएगा. अंतिम संस्कार के लिए आप लोग तो हैं ही, कहें तो कुछ रुपए भेज दूं. हालांकि उस की कोई कमी तो आप को होगी नहीं, यू आर अरनिंग ए वैरी हैंडसम अमाउंट.’

‘‘यह कह कर वह धीरे से हंसा.

‘‘मैं ने फोन रख दिया.’’

भैया फिर रोने लगे. बोले, ‘‘चिन्मय जब छोटा था हर समय मां से चिपका रहता था. पहली बार जब स्कूल जाने को हुआ तो खूब रोया. बोला, ‘मैं मां को छोड़ कर स्कूल नहीं जाऊंगा, मां तुम भी चलो?’ कितना पुचकार कर, दुलार कर स्कूल भेजा था उसे. जब बड़ा हुआ, पढ़ने के लिए विदेश जाने लगा तो भी यह कह कर रोया था कि मां, मैं तुम्हारे बिना कैसे रहूंगा. अब बाहर गया है तो बाहर का ही हो कर रह गया. मां के साथ सदा चिपके  रहने वाले ने एकदम ही मां का साथ छोड़ दिया. मां को एकदम से मन से बाहर कर दिया. मां गुजर गई तो अंतिम संस्कार में भी आने को तैयार नहीं. वाह रे, लड़के.’’

‘ऐसे ही लड़के तो आप भी हैं,’ मैं फिर बुदबुदा उठा.

धीरेधीरे समय सरकता गया. इंतजार हो रहा था कि शायद तन्मय आ जाए. वह आ जाए तो शवयात्रा शुरू की जाए, पर वह न आया.

जब 1 बज गया तो गोपाल बाबू बोल उठे, ‘‘भाई सुकांत, अब बेटे की व्यर्थ प्रतीक्षा छोड़ो और घाट चलने की तैयारी करो. उस को आना होता तो अब तक आ चुका होता. जब श्रीकांत 10 बजे तक आ गए तो वह भी 10-11 तक आ सकता था. लखनऊ यहां से है ही कितनी दूर. फिर उस के पास तो कार है. उस से तो और भी जल्दी आया जा सकता है.’’

प्रतीक्षा छोड़ कर शवयात्रा की तैयारी शुरू कर दी गई और 2 बजे के लगभग शवयात्रा शुरू हो गई. शवदाह से जुड़ी क्रियाएं निबटा कर लौटतेलौटते शाम के 6 बज गए.

तब तक कुछ अन्य रिश्तेदार भी आ चुके थे. सब यही कह रहे थे कि तन्मय क्यों नहीं आया? चिन्मय तो खैर विदेश में है, उस का न आना क्षम्य है, लेकिन तन्मय तो लखनऊ में ही है, उस को तो आना ही चाहिए था, उस की मां मरी है. उस की जन्मदात्री, कितनी गलत बात है.

किसी तरह रात कटी, भोर होते ही सब उठ बैठे.

भैया मेरे पास आ कर बैठे तो बहुत दुखी, उदास, टूटेटूटे और निराश लग रहे थे. वह बोले, ‘‘एकदो दिन में सब चले जाएंगे. फिर मैं रह जाऊंगा और मकान में फैला मरघट सा सन्नाटा. प्रेम से बसाया नीड़ उजड़ गया. सब फुर्र हो गए. अब कैसे कटेगी मेरी तनहा जिंदगी…’’ और इतना कहतेकहते वह फफक पड़े.

थोड़ी देर बाद मुझ से फिर बोले, ‘‘क्यों श्रीकांत? कभी तुम्हारी भेंट तन्मय से होती है?’’

‘‘कभीकभार सड़कबाजार में मिल जाता है या घूमने के दर्शनीय स्थलों पर टकरा जाता है अचानक. बस.’’

‘‘कभी तुम्हारे पास आताजाता नहीं?’’

‘‘नहीं.’’

भैया, फिर रोने लगे.

मैं लौन में जा कर टहलने लगा, कुछ देर बाद भैया मेरे पास आए और बोले, ‘‘अब कभी तन्मय तुम्हें मिले तो पूछना कि मां की मृत्यु पर क्यों नहीं आया. मां को एकदम ही क्यों भुला दिया?’’

तन्मय के इस बेगाने व रूखे व्यवहार की पीड़ा उन्हें बहुत कसक दे रही थी.

उन की इस करुण व्यथा के प्रति, उस बेकली के प्रति, मेरे मन में दया नहीं उपजी… क्रोध फुफकारने लगा, मन में क्षोभ उभरने लगा. मन में गूंजने लगा कि अपनी मां की मृत्यु पर तुम भी तो नहीं आए थे, तुम्हारे मन में भी तो मां के प्रति कोई ममता, कोई पे्रम भावना नहीं रह गई थी. यदि तुम्हारा बेटा अपनी मां की मृत्यु पर नहीं आया तो इतनी विकलता क्यों? क्या तुम्हारी मां तुम्हारे लिए मां नहीं थी, तन्मय की मां ही मां है. तन्मय की मां के पास तो धन का विपुल भंडार था, उसे तन्मय को पालतेपोसते वक्त धनार्जन हेतु खटना नहीं पड़ा था, पर तुम्हारी मां तो एक गरीब, कमजोर, बेबस विधवा थी. लोगों के कपड़े सींसीं कर, घरघर काम कर के उस ने तुम्हें पालापोसा, पढ़ाया, लिखाया था. जब तन्मय की मां अपने राजाप्रासाद में सुखातिरेक से खिल- खिलाती विचरण करती थी तब तुहारी मां दुख, निसहायता, अभाव से परेशान हो कर गलीगली पीड़ा के अतिरेक से बिलबिलाती घूमती थी. उसी विवश पर ममतामयी मां को भी तुम ने भुला दिया… भुलाया था या नहीं.

तेरहवीं बाद सब विदा होने लगे.

विदा होने के समय भैया मुझ से लिपट कर रोने लगे. बोले, ‘‘पूछोगे न भैया तन्मय से?’’

मेरे मुंह से निकल पड़ा, ‘‘यह पूछना निरर्थक है.’’

‘‘क्यों? निरर्थक क्यों है?’’

‘‘क्योंकि आप जानते हैं कि वह क्यों नहीं आया?’’

‘‘मैं जानता हूं कि वह क्यों नहीं आया,’’ यंत्रचलित से वह दोहरा उठे.

‘‘हां, आप जानते हैं…’’ मैं किंचित कठोर हो उठा, ‘‘जरा अपने दिल को टटोलिए. जरा अपने अतीत में झांक कर देखिए…आप को जवाब मिल जाएगा. याद कीजिए, जब आप अपनी मां के बेटे थे, अपनी मां के लाडले थे तो आप को अपनी बीमार मां का, आप के वियोग की व्यथा से जरूर दुखी मां का, आंसुओं से भीगा निस्तेज चेहरा दिखलाई देगा यही शिकायत करता हुआ जो आप को अपने बेटे तन्मय से है.

‘‘वह पूछ रही होगी, ‘बेटा, तू मुझे बीमारी में भी देखने कभी नहीं आया. तू ने बाहर जा कर धीरेधीरे मेरे पास आना ही छोड़ दिया, वह मैं ने सह लिया…मैं ने सोच लिया तू अपने परिवार के साथ खुश है. मेरे पास नहीं आता, मुझे याद नहीं करता, न सही. पर मैं लंबे समय तक रोग शैया पर लेटी बीमारी की यंत्रणा झेलती रही, तब भी तुझे मेरे पास आने की, बीमारी में मुझे सांत्वना देने की इच्छा नहीं हुई. तू इतना निर्दयी, इतना भावनाशून्य, क्योंकर हो गया बेटा, तू अपनी जन्मदात्री को, अपनी पालनपोषणकर्ता मां को ही भुला बैठा, तू मेरी मृत्यु पर मुझे कंधा देने भी नहीं आया, मैं ने ऐसा क्या कर दिया तेरे साथ जो तू ने मुझे एकदम ही त्याग दिया.

‘‘ ‘ऐसा क्यों किया बेटा तू ने? क्या मैं ने तुझे प्यार नहीं किया? अपना स्नेह तुझे नहीं दिया. मैं तुझे हर समय हर क्षण याद करती रही, मां को ऐसे छोड़ देता है कोई. बतला मेरे बेटे, मेरे लाल. मेरे किस कसूर की ऐसी निर्मम सजा तू ने मुझे दी. तुझे एक बार देखने की, एक बार कलेजे से लगाने की इच्छा लिए मैं चली गई. मुझे तेरा धन नहीं तेरा मन चाहिए था बेटा, तेरा प्यार चाहिए था.’ ’’

कह कर मैं थोड़ा रुका, मेरा गला भर आया था.

मैं आगे फिर कहने लगा, ‘‘आप अपने परिवार, अपनी पत्नी और संतान में इतने रम गए कि आप की मां, आप की जन्मदात्री, आप के अपने भाईबहन, सब आप की स्मृति से निकल गए, सब विस्मृति की वीरान वादियों में गुम हो गए. सब को नेपथ्य में भेज दिया आप ने. उन्हीं विस्मृति की वीरान वादियों में…उसी नेपथ्य में आप के बेटे तन्मय ने आप सब को भेज दिया, जो आप ने किया वही उस ने किया. सिर्फ इतिहास की पुनरावृत्ति ही तो हुई है, फिर शिकवाशिकायत क्यों? रोनाबिसूरना क्यों? वह भी अपने प्रेममय एकल परिवार में लिप्त है और आप लोगों से निर्लिप्त है, आप लोगों को याद नहीं करता. बस, आप को अपने बच्चोंं की मां दिखलाई दी पर अपनी मां कभी नजर नहीं आईं, उस को भी अपनी मां नजर नहीं आ रहीं.’’

कह कर मैं फिर थोड़ा रुका, ठीक से बोल नहीं पा रहा था. गला अवरुद्ध सा हुआ जा रहा था. कुछ क्षण के विराम के बाद फिर बोला, ‘‘लगता यह है कि जब धन का अंबार लगने लगता है, जीवन में सुखसुकून का, तृप्ति का, आनंद का, पारावार ठाठें मारने लगता है, तो व्यक्ति केवल निज से ही संपृक्त हो कर रह जाता है. बाकी सब से असंपृक्त हो जाता है. उस के मनमस्तिष्क से अपने मातापिता, भाईबहन वाला परिवार बिसरने लगता है, भूलने लगता है और अपनी संतान वाला परिवार ही मन की गलियों, कोनों में पसरने लगता है. सुखतृप्ति का यह संसार शायद ऐसा सम्मोहन डाल देता है कि व्यक्ति को अपना निजी परिवार ही यथार्थ लगने लगता है और अपने मातापिता वाला परिवार कल्पना लगने लगता है और यथार्थ तो यथार्थ होता है और कल्पना मात्र कल्पना.

‘‘आप को अपनी पत्नी की अपने पुत्र को देखने की ललक दिखलाई पड़ी. अपनी मां की अपने पुत्र को देखने की तड़प दिखलाई नहीं पड़ी. अपनी बीमार पत्नी की बेटे के प्रति चाह भरी आहेंकराहें सुनाई पड़ीं पर अपनी बीमार मां की, आप को देखने की दुख भरी रुलाई नहीं सुनाई पड़ी.

‘‘क्यों सुनाई पड़ती? क्योंकि आप भूल गए थे कि कोई आप की भी मां है, जैसे आप की पत्नी ने रुग्ण अवस्था में दुख भोगा था आप की मां ने भी भोगा था. जैसे आप की पत्नी ने अपने पुत्र के आगमन की रोरो कर प्रतीक्षा की थी वैसे ही दुख भरी प्रतीक्षा आप की मां ने आप की भी की थी. पर आप न आए. न आप पलपल मृत्यु की ओर अग्रसर होती मां को देखने आए और न ही उस के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

‘‘वही अब आप के पुत्र ने भी किया. यह निरासक्ति की, बेगानेपन की फसल, आप ने ही तो बोई थी. तो आप ही काटिए.’’

भैया कुछ न बोले…बस,

Hindi Story : अपारदर्शी सच – तनुजा और मनीष के बीच क्यों था वैवाहिक खालीपन

Hindi Story :  रात के 11 बज चुके थे. तनुजा की आंखें नींद और इंतजार से बोझिल हो रही थीं. बच्चे सो चुके थे. मम्मीजी और मनीष लिविंगरूम में बैठे टीवी देख रहे थे. तनुजा का मन हो रहा था कि मनीष को आवाज दे कर बुला ले, लेकिन मम्मी की उपस्थिति के लिहाज के चलते उसे ठीक नहीं लगा. पानी पीने के लिए किचन में जाते हुए उस ने मनीष को देखा पर उन का ध्यान नहीं गया. पानी पी कर भी अतृप्त सी वह वापस कमरे में आ गई.

बिस्तर पर बैठ कर उस ने एक नजर कमरे पर डाली. उस ने और मनीष ने एकदूसरे की पसंदनापसंद का खयाल रख कर इस कमरे को सजाया था.

हलके नीले रंग की दीवारों में से एक पर खूबसूरत पहाड़ी, नदी से गिरते झरने और पेड़ों की पृष्ठभूमि से सजी पूरी दीवार के आकार का वालपेपर. खिड़कियों पर दीवारों से तालमेल बिठाते नैट के परदे, फर्श से छत तक की अलमारियां, तरहतरह के सौंदर्य प्रसाधनों से भरी अंडाकार कांच की ड्रैसिंगटेबल, बिस्तर पर साटन की रौयल ब्लू चादर और टेबल पर सजा महकते रजनीगंधा के फूलों का गुलदस्ता. उसे लगा, सभी मनीष का इंतजार कर रहे हैं.

तनुजा की आंख खुली, तब दिन चढ़ आया था. उस का इंतजार अभी भी बदन में कसमसा रहा था. मनीष दोनों हाथ बांधे बगल में खर्राटे ले कर सो रहे थे. उस का मन हुआ, उन दोनों बांहों को खुद ही खोल कर उन में समा जाए और कसमसाते इंतजार को मंजिल तक पहुंचा दे. लेकिन घड़ी ने इस की इजाजत नहीं दी. फुरफुराते एहसासों को जूड़े में लपेटते वह बाथरूम चली गई.

बेटे ऋषि व बेटी अनु की तैयारी करते, सब का नाश्ताटिफिन तैयार करते, भागतेदौड़ते खुद की औफिस की तैयारी करते हुए भी रहरह कर एहसास कसमसाते रहे. उस ने आंखें बंद कर जज्बातों को जज्ब करने की कोशिश की, तभी सासुमां किचन में आ गईं. वह सकपका गई. उस ने झटके से आंखें खोल लीं और खुद को व्यस्त दिखाने के लिए पास पड़ा चाकू उठा लिया पर सब्जी तो कट चुकी थी, फिर उस ने करछुल उठा लिया और उसे खाली कड़ाही में चलाने लगी. सासुमां ने चश्मे की ओट से उसे ध्यान से देखा.

कड़ाही उस के हाथ से छूट गई और फर्श पर चक्कर काटती खाली कड़ाही जैसे उस के जलते एहसास उस के जेहन में घूमने लगे और वह चाह कर भी उन्हें थाम नहीं पाई.

एक कोमल स्पर्श उस के कंधों पर हुआ. 2 अनुभवी आंखों में उस के लिए संवेदना थी. वह शर्मिंदा हुई उन आंखों से, खुद को नियंत्रित न कर पाने से, अपने यों बिखर जाने से. उस ने होंठ दबा कर अपनी रुलाई रोकी और तेजी से अपने कमरे में चली गई.

बहुत कोशिश करने के बावजूद उस की रुलाई नहीं रुकी, बाथरूम में शायद जी भर रो सके. जातेजाते उस की नजर घड़ी पर पड़ी. समय उस के हाथ में न था रोने का. तैयार होतेहोते तनुजा ने सोते हुए मनीष को देखा. उस की बेचैनी से बेखबर मनीष गहरी नींद में थे.

तैयार हो कर उस ने खुद को शीशे में निहारा और खुद पर ही मुग्ध हो गई. कौन कह सकता है कि वह कालेज में पढ़ने वाले बच्चों की मां है? कसी हुई देह, गोल चेहरे पर छोटी मगर तीखी नाक, लंबी पतली गरदन, सुडौल कमर के गिर्द लिपटी साड़ी से झांकते बल. इक्कादुक्का झांकते सफेद बालों को फैशनेबल अंदाज में हाईलाइट करवा कर करीने से छिपा लिया है उस ने. सब से बढ़ कर है जीवन के इस पड़ाव का आनंद लेती, जीवन के हिलोरों को महसूस करते मन की अंगड़ाइयों को जाहिर करती उस की खूबसूरत आंखें. अब बच्चे बड़े हो कर अपने जीवन की दिशा तय कर चुके हैं और मनीष अपने कैरियर की बुलंदियों पर हैं. वह खुद भी एक मुकाम हासिल कर चुकी है. भविष्य के प्रति एक आश्वस्ति है जो उस के चेहरे, आंखों, चालढाल से छलकती है.

मनीष उठ चुके थे. रात के अधूरे इंतजार के आक्रोश को परे धकेल एक मीठी सी मुसकान के साथ उस ने गुडमौर्निंग कहा. मनीष ने एक मोहक नजर उस पर डाली और उठ कर उसे बांहों में भर लिया. रीढ़ में फुरफुरी सी दौड़ गई. कसमसाती इच्छाएं मजबूत बांहों का सहारा पा कर कुलबुलाने लगीं. मनीष की आंखों में झांकते हुए तपते होंठों को उस के होंठों के पास ले जाते शरारत से उस ने पूछा, ‘‘इरादा क्या है?’’ मनीष जैसे चौंक गए, पकड़ ढीली हुई, उस के माथे पर चुंबन अंकित करते, घड़ी की ओर देखते हुए कहा, ‘‘इरादा तो नेक ही है, तुम्हारे औफिस का टाइम हो गया है, तुम निकल जाना.’’ और वे बाथरूम की तरफ बढ़ गए.

जलते होंठों की तपन को ठंडा करने के लिए आंसू छलक पड़े तनुजा के. कुछ देर वह ऐसे ही खड़ी रही उपेक्षित, अवांछित. फिर मन की खिन्नता को परे धकेल, चेहरे पर पाउडर की एक और परत चढ़ा, लिपस्टिक की रगड़ से होंठों को धिक्कार कर वह कमरे से बाहर निकल गई.

करीब सालभर पहले तक सब सामान्य था. मनीष और तनुजा जिंदगी के उस मुकाम पर थे जहां हर तरह से इतमीनान था. अपनी जिंदगी में एकदूसरे की अहमियत समझतेमहसूस करते एकदूसरे के प्यार में खोए रहते.

इस निश्चितता में प्यार का उछाह भी अपने चरम पर था. लगता, जैसे दूसरा हनीमून मना रहे हों जिस में अब उत्सुकता की जगह एकदूसरे को संपूर्ण जान लेने की तसल्ली थी. मनीष अपने दम भर उसे प्यार करते और वह पूरी शिद्दत से उन का साथ देती. फिर अचानक यों ही मनीष जल्दी थकने लगे तो उसी ने पूरा चैकअप करवाने पर जोर दिया.

सबकुछ सामान्य था पर कुछ तो असामान्य था जो पकड़ में नहीं आया था. वह उन का और ध्यान रखने लगी. खाना, फल, दूध, मेवे के साथ ही उन की मेहनत तक का. उस की इच्छाएं उफान पर थीं पर मनीष के मूड के अनुसार वह अपने पर काबू रखती. उस की इच्छा देखते मनीष भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते लेकिन वह अतृप्त ही रह जाती.

हालांकि उस ने कभी शब्दों में शिकायत दर्ज नहीं की, लेकिन उस की झुंझलाहट, मुंह फेर कर सो जाना, तकिए में मुंह दबा कर ली गई सिसकियां मनीष को आहत और शर्मिंदा करती गईं. धीरेधीरे वे उन अंतरंग पलों को टालने लगे. तनुजा कमरे में आती तो मनीष कभी तबीयत खराब होने का बहाना बनाते, कभी बिजी होने की बात कर लैपटौप ले कर बैठ जाते.

कुछकुछ समझते हुए भी उसे शक हुआ कि कहीं मनीष का किसी और से कोई चक्कर तो नहीं है? ऐसा कैसे हो सकता है जो व्यक्ति शाम होते ही उस के आसपास मंडराने लगता था वह अचानक उस से दूर कैसे होने लगा? लेकिन उस ने

यह भी महसूस किया कि मनीष अब भी उस से प्यार करते हैं. उस की छोटीछोटी खुशियां जैसे सप्ताहांत में सिनेमा, शौपिंग, आउटिंग सबकुछ वैसा ही तो था. किसी और से चक्कर होता तो उसे और बच्चों को इतना समय वे कैसे देते? औफिस से सीधे घर आते हैं, कहीं टूर पर जाते नहीं.

शक का कीड़ा जब कुलबुलाता है तब मन जितना उस के न होने की दलीलें देता है उतना उस के होने की तलाश करता. कभी नजर बचा कर डायरी में लिखे नंबर, तो कभी मोबाइल के मैसेज भी तनुजा ने खंगाल डाले पर शक करने जैसा कुछ नहीं मिला.

उस ने कईकई बार खुद को आईने में निहारा, अंगों की कसावट को जांचा, बातोंबातों में अपनी सहेलियों से खुद के बारे में पड़ताल की और पार्टियों, सोशल गैदरिंग में दूसरे पुरुषों की नजर से भी खुद को परखा. कहीं कोई बदलाव, कोई कमी नजर नहीं आई. आज भी जब पूरी तरह से तैयार होती है तो देखने वालों की नजर एक बार उस की ओर उठती जरूरी है.

हर ऐसे मौकों पर कसौटी पर खरा उतरने का दर्प उसे कुछ और उत्तेजित कर गया. उस की आकांक्षाएं कसमसाने लगीं. वह मनीष से अंतरंगता को बेचैन होने लगी और मनीष उन पलों को टालने के लिए कभी काम में, कभी बच्चों और टीवी में व्यस्त होने लगे.

अधूरेपन की बेचैनी दिनोंदिन घनी होती जा रही थी. उस दिन एक कलीग को अपनी ओर देखता पा कर तनुजा के अंदर कुछ कुलबुलाने लगा, फुरफुरी सी उठने लगी. एक विचार उस के दिलोदिमाग में दौड़ कर उसे कंपकंपा गया. छी, यह क्या सोचने लगी हूं मैं? मैं ऐसा कभी नहीं कर सकती. मेरे मन में यह विचार आया भी कैसे? मनीष और मैं एकदूसरे से प्यार करते हैं, प्यार का मतलब सिर्फ यही तो नहीं है. कितना धिक्कारा था तनुजा ने खुद को लेकिन वह विचार बारबार कौंध जाता, काम करते हाथ ठिठक जाते, मन में उठती हिलोरें पूरे शरीर को उत्तेजित करती रहीं.

अतृप्त इच्छाएं, हर निगाह में खुद के प्रति आकर्षण और उस आकर्षण को किस अंजाम तक पहुंचाया जा सकता है, वह यह सोचने लगी. संस्कारों के अंकुश और नैसर्गिक प्यास की कशमकश में उलझी वह खोईखोई सी रहने लगी.

उस दिन दोपहर तक बादल घिर आए थे. खाना खा कर वह गुदगुदे कंबल में मनीष के साथ एकदूसरे की बांहों में लिपटे हुए कोई रोमांटिक फिल्म देखना चाहती थी. उस ने मनीष को इशारा भी किया जिसे अनदेखा कर मनीष ने बच्चों के साथ बाहर जाने का प्रोग्राम बना लिया. वे नासमझ बन तनुजा से नजरें चुराते रहे, उस के घुटते दिल को नजरअंदाज करते रहे. वह चिढ़ गई. उस ने जाने से मना कर दिया, खुद को कमरे में बंद कर लिया और सारा दिन अकेले कमरे में रोती रही.

तनुजा ने पत्रपत्रिकाएं, इंटरनैट सब खंगाल डाले. पुरुषों से जुड़ी सैक्स समस्याओं की तमाम जानकारियां पढ़ डालीं. परेशानी कहां है, यह तो समझ आ गया लेकिन समाधान? समाधान निकालने के लिए मनीष से बात करना जरूरी था. बिना उन के सहयोग के कोई समाधान संभव ही नहीं था. बात करना इतना आसान तो नहीं था.

शब्दों को तोलमोल कर बात करना, एक कड़वे सच को प्रकट करना इस तरह कि वह कड़वा न लगे, एक ऐसी सचाई के बारे में बात करना जिसे मनीष पहले से जानते हैं कि तनुजा इसे नहीं जानती और अब उन्हें बताना कि वह भी इसे जानती है, यह सब बताते हुए भी कोई आक्षेप, कोई इलजाम न लगे, दिल तोड़ने वाली बात पर दिल न टूटे, अतिरिक्त प्यारदेखभाल के रैपर में लिपटी शर्मिंदगी को यों सामने रखना कि वह शर्मिंदा न करे, बेहद कठिन काम था.

दिन निकलते गए. कसमसाहटें बढ़ती गईं. अतृप्त प्यास बुझाने के लिए वह रोज नए मौकेरास्ते तलाशती रही. समाज, परिवार और बच्चे उस पर अंकुश लगाते रहे. तनुजा खुद ही सोचती कि क्या इस एक कमी को इस कदर खुद पर हावी होने देना चाहिए? तो कभी खुद ही इस जरूरी जरूरत के बारे में सोचती जिस के पूरा न होने पर बेचैन होना गलत भी तो नहीं. अगर मनीष अतृप्त रहते तो क्या ऐसा संयम रख पाते? नहीं, मनीष उसे कभी धोखा नहीं देते या शायद उसे कभी पता ही नहीं चलने देते.

निशा उस की अच्छी सहेली थी. उस से तनुजा की कशमकश छिपी न रह सकी. तनुजा को दिल का बोझ हलका करने को एक साथी तो मिला जिस से सहानुभूति के रूप में फौरीतौर पर राहत मिल जाती थी. निशा उसे समझाती तो थी पर क्या वह समझना चाहती है, वह खुद भी नहीं समझ पाती थी. उस ने कई बार इशारे में उसे विकल्प तलाशने को कहा तो कई बार इस के खतरे से आगाह भी किया. कई बार तनुजा की जरूरत की अहमितयत बताई तो कई बार समाज, संस्कार के महत्त्व को भी समझाया. तनुजा की बेचैनी ने उस के मन में भी हलचल मचाई और उस ने खुद ही खोजबीन कर के कुछ रास्ते सुझाए.

धड़कते दिल और डगमगाते कदमों से तनुजा ने उस होटल की लौबी में प्रवेश किया था. साड़ी के पल्लू को कस कर लपेटे वह खुद को छिपाना चाह रही थी पर कितनी कामयाब थी, नहीं जानती. रिसैप्शन पर बड़ी मुश्किल से रूम नंबर बता पाई थी. कितनी मुश्किल से अपने दिल को समझा कर वह खुद को यहां तक ले कर आई थी. खुद को लाख मनाने और समझाने पर भी एक व्यक्ति के रूप में खुद को देख पाना एक स्त्री के लिए कितना कठिन होता है, यह जान रही थी.

अपनी इच्छाओं को एक दायरे से बाहर जा कर पूरा करना कितना मुश्किल होता है, लिफ्ट से कमरे तक जाते यही विचार उस के दिमाग को मथ रहे थे. कमरे की घंटी बजा कर दरवाजा खुलने तक 30 सैकंड में 30 बार उस ने भाग जाना चाहा. दिल बुरी तरह धड़क रहा था. दरवाजा खुला, उस ने एक बार आसपास देखा और कमरे के अंदर हो गई. एक अनजबी आवाज में अपना नाम सुनना भी बड़ा अजीब था. फुरफुराते एहसास उस की रीढ़ को झुनझुना रहे थे. बावजूद इस के, सामने देख पाना मुश्किल था. वह कमरे में रखे एक सोफे पर बैठ गई, उसे अपने दिमाग में मनीष का चेहरा दिखाई देने लगा.

क्या वह ठीक कर रही? इस में गलत क्या है? आखिर मैं भी एक इंसान हूं. अपनी इच्छाएं, अपनी जरूरतें पूरी करने का हक है मुझे. मनीष को पता चला तो?

कैसे पता चलेगा, शहर के इस दूसरे कोने में घरऔफिस से दसियों किलोमीटर दूर कुछ हुआ है, इस की भनक तक इतनी दूर नहीं लगेगी. इस के बाद क्या वह खुद से नजरें मिला पाएगी? यह सब सोच कर उस की रीढ़ की वह सनसनाहट ठंडी पड़ गई, उठ कर भाग जाने का मन हुआ. वह इतनी स्वार्थी नहीं हो सकती. मनीष, मम्मी, बच्चे, जानपहचान वाले, रिश्तेदार सब की नजरों में वह नहीं गिर सकती.

वेटर 2 कौफी रख गया. कौफी की भाप के उस पार 2 आंखें उसे देख रही थीं. उन आंखों की कामुकता में उस के एहसास फिर फुरफुराने लगे. उस ने अपने चेहरे से हो कर गरदन, वक्ष पर घूमती उन निगाहों को महसूस किया. उस के हाथ पर एक स्पर्श उस के सर्वांग को थरथरा गया. उस ने आंखें बंद कर लीं. वह स्पर्श ऊपर और ऊपर चढ़ते बाहों से हो कर गरदन के खुले भाग पर मचलने लगा. उस की अतृप्त कामनाएं सिर उठाने लगीं. अब वह सिर्फ एक स्त्री थी हर दायरे से परे, खुद की कैद से दूर, अपनी जरूरतों को समझने वाली, उन्हें पूरा करने की हिम्मत रखने वाली.

सहीगलत की परिभाषाओं से परे अपनी आदिम इच्छाओं को पूरा करने को तत्पर वह दुनिया के अंतिम कोने तक जा सकने को तैयार, उस में डूब जाने को बेचैन. तभी वह स्पर्श हट गया, अतृप्त खालीपन के झटके से उस ने आंखें खोल दीं. आवाज आई, ‘कौफी पीजिए.’

कामुकता से मुसकराती 2 आंखें देख उसे एक तीव्र वितृष्णा हुई खुद से, खुद के कमजोर होने से और उन 2 आंखों से. होटल के उस कमरे में अकेले उस अपरिचित के साथ यह क्या करने जा रही थी वह? वह झटके से उठी और कमरे से बाहर निकल गई. लगभग दौड़ते हुए वह होटल से बाहर आई और सामने से आती टैक्सी को हाथ दे कर उस में बैठ गई. तनुजा बुरी तरह हांफ रही थी. वह उस रास्ते पर चलने की हिम्मत नहीं जुटा पाई.

दोनों ओर स्थितियां चरम पर थीं. दोनों ही अंदर से टूटने लगे थे. ऐसे ही जिए जाने की कल्पना भयावह थी. उस रात तनुजा की सिसकियां सुन मनीष ने उसे सीने से लगा लिया. उस का गला रुंध गया, आंसू बह निकले. ‘‘मैं तुम्हारा दोषी हूं तनु, मेरे कारण…’’

तनु ने उस के होंठों पर अपनी हथेली रख दी, ‘‘ऐसा मत कहो, लेकिन मैं करूं क्या? बहुत कोशिश करती हूं लेकिन बरदाश्त नहीं कर पाती.’’

‘‘मैं तुम्हारी बेचैनी समझता हूं, तनु,’’ मनीष ने करवट ले कर तनुजा का चेहरा अपने हाथों में ले लिया, ‘‘तुम चाहो तो किसी और के साथ…’’ बाकी के शब्द एक बड़ी हिचकी में घुल गए.

वह बात जो अब तक विचारों में तनुजा को उकसाती थी और जिसे हकीकत में करने की हिम्मत वह जुटा नहीं पाई थी, वह मनीष के मुंह से निकल कर वितृष्णा पैदा कर गई.

तनुजा का मन घिना गया. उस ने खुद ऐसा कैसे सोचा, इस बात से ही नफरत हुई. मनीष उस से इतना प्यार करते हैं, उस की खुशी के लिए इतनी बड़ी बात सोच सकते हैं, कह सकते हैं लेकिन क्या वह ऐसा कर पाएगी? क्या ऐसा करना ठीक होगा? नहीं, कतई नहीं. उस ने दृढ़ता से खुद से कहा.

जो सच अब तक संकोच और शर्मिंदगी का आवरण ओढ़े अपारदर्शी बन कर उन के बीच खड़ा था, आज वह आवरण फेंक उन के बीच था और दोनों उस के आरपार एकदूसरे की आंखों में देख रहे थे. अब समाधान उन के सामने था. वे उस के बारे में बात कर सकते थे. उन्होंने देर तक एकदूसरे से बातें कीं और अरसे बाद एकदूसरे की बांहों में सो गए एक नई सुबह मेें उठने के लिए.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें