Serial Story: पक्की सहेलियां (भाग-2)

अंकल से बात करते समय विनिता ने सुना कि पंखुड़ी एक मल्टी नैशनल कंपनी में ऐग्जीक्यूटिव पद पर है. वह अंकल से कह रही थी, ‘‘देखिए मेरे वर्किंग आवर्स फिक्स नहीं हैं, शिफ्टों में ड्यूटी करनी पड़ती है. मेरे आनेजाने का समय भी कोई निश्चित नहीं है, कभी देर रात आती हूं तो कभी मुंह अंधेरे निकल जाती हूं. कभीकभी तो टूअर पर भी जाना पड़ता है 2-3 दिनों के लिए. आप को कोई आपत्ति तो नहीं?

‘मैं इस बात को पहले ही पूछ लेना चाहती हूं, क्योंकि अभी जहां मैं रह रही हूं उन्हें इस बात पर आपत्ति है… लोग लड़की के देर रात घर आने को सीधे उस के करैक्टर से जोड़ कर देखते हैं… एकदम घटिया सोच,’’ कह कर वह चुप हो गई.

इस के बाद क्या हुआ, यह पता नहीं. विनिता वहां से अपने घर चली आई. उसे वह लड़की बहुत तेजतर्रार और बिंदास लगी.

उस शाम निशांत काफी देर से घर लौटा. खापी कर तुरंत सो गया. पंखुड़ी के बारे में पूछने का मौका ही नहीं मिला विनिता को. अगले शनिवार की शाम जब देर रात विनिता परिवार सहित शौपिंग कर के लौटी तो देखा खाली पड़े फ्लैट की लाइट जल रही है. शायद कोई नया किराएदार आ गया है. नीचे सीढ़ी का दरवाजा बंद कर के विनिता हैलो करने की नीयत से मिलने गई तो देखा ताला लगा था.

रात करीब 12 बजे घंटी की आवाज से विनिता की नींद खुली. उस ने निशांत को

उठाया और नीचे यह सोच कर भेजा कि अंकलआंटी को कुछ जरूरत तो नहीं?

थोड़ी देर में निशांत वापस आया और सोने लगा तो विनिता ने पूछा, ‘‘कौन था?’’

निशांत ने कहा, ‘‘अंकल की नई किराएदार पंखुड़ी.’’

विनिता ने तुरंत कहा, ‘‘निशांत, तुम कोई घरेलू, समझदार, किराएदार नहीं ढूंढ़ सकते थे अंकल के लिए? वक्तबेवक्त आ जा कर हमें डिस्टर्ब करती रहेगी. अंकल तो चले जाएंगे अपने बच्चों के पास, पर साथ रहना तो हम दोनों को ही है.’’

नींद से भरा निशांत उस समय बात करने के मूड में नहीं था. गुस्से से बोला, ‘‘अरे वह पढ़ीलिखी नौकरी करने वाली लड़की है. वह कब जाए या कब आए इस से हमें क्या फर्क पड़ेगा भला? आज पहला दिन है, अपने साथ सीढ़ी के दरवाजे की चाबी ले जाना भूल गई थी वह,’’ कह कर वह गहरी नींद में सो गया.

विनिता को निशांत का इस तरह बोलना बहुत बुरा लगा. उस दिन पंखुड़ी पर और भी गुस्सा आया. मृदुभाषी और समझदार स्वभाव की विनिता पति की व्यस्तता को समझती थी. उसे इस बात से कोई शिकायत नहीं रहती कि निशांत देर से घर क्यों आता है, बल्कि पति के आने पर मुसकराते हुए वह उसे गरमगरम चाय पिलाती ताकि उस की थकान मिट जाए.

ये भी पढ़ें- Short Story: हक ही नहीं कुछ फर्ज भी

अगली सुबह सब थोड़ी देर से उठे. चाय बनाने लगी तो विनिता को पंखुड़ी का ध्यान आया. उस ने निशांत से पूछे बगैर उस के लिए भी चाय बना दी और दरवाजा खटखटा कर चाय पहुंचा आई. उनींदी आंखों से पंखुड़ी ने दरवाजा खोल कप ले कर थैंक्स कह झट दरवाजा बंद कर लिया.

विनिता सकपका गई. कोई तमीज नहीं कि 2 मिनट बात ही कर लेती. शायद नींद डिस्टर्ब हो गई थी उस की. सारा दिन घर बंद रहा. सो रही होगी, शाम को सजधज

कर पंखुड़ी चाय का कप वापस करने विनिता के पास आई. वैसे तो वह विनिता से मिलने आई थी, पर सारा समय निशांत और विहान से ही इधरउधर की बातें करती रही.

विनिता के पूछने पर कि चाय बनाऊं तुम्हारे लिए पंखुड़ी ने कहा, ‘‘थैंक्स, मैं चाय नहीं पीती.’’ ‘चाय की जगह जरूर यह कुछ और पीती होगी यानी बोतल वाली चाय’ विनिता ने सोचा. फिर यह पूछने पर कि किचन में खाना बनाना अभी शुरू किया या नहीं. पंखुड़ी तपाक से बोली, ‘‘अरे, किचन का झमेला मैं नहीं रखती. कौन कुकिंग करे? समय की बरबादी है. बाहर ही खाती हूं या पैक्ड खाना मंगवा लेती हूं.’’

थोड़ी देर बाद उस ने अपनी कार निकाली और चली दी कहीं घूमने. जाते वक्त हंसते हुए कहा, ‘‘डौंट वरी निशांत आज मैं चाबी साथ लिए जा रही हूं.’’ इस बात पर निशांत और पंखुड़ी ने एक जोरदार ठहाका लगाया, पर पता नहीं हंसमुख स्वभाव वाली विनिता को हंसी क्यों नहीं आई.

रात को सोते समय विनिता ने निशांत से कहा, ‘‘हाय, कैसी है यह पंखुड़ी… लड़कियों वाले तो लक्षण ही नहीं हैं इस में. सारे काम मर्दों वाले करती है, शादी कर के कैसे घर बसाएगी यह? ऐसी ही लड़कियों की ससुराल और पति से नहीं बनती है. पति दुखी रहता है या तलाक हो जाता है. एक मैं थी कालेज पहुंचतेपहुंचते सिलाईकढ़ाई के अलावा घरगृहस्थी का भी सारा काम सीख लिया था?’’

निशांत ने मुसकराते हुए कहा, ‘‘वह खाना बनाना नहीं जानती है, यह कौन सी बुराई हुई उस की? देखती नहीं कितनी स्मार्ट, मेहनती, आत्मनिर्भर और औफिस के कामों में दक्ष है वह… दुखी सिर्फ इस जैसी लड़की के पति ही क्यों, दुखी तो उन

घरेलू पत्नियों के पति भी हो सकते हैं, जो इस आधुनिक जमाने में भी खुद को बस घर की चारदीवारी में ही कैद रखना पसंद करती हैं. छोटेमोटे कामों के लिए भी पूर्णतया पिता, पति, भाई या बेटे पर निर्भर… बदलते समय के साथ ये खुद नहीं बदलती हैं उलटे जो बदल रहा है उस में भी कुछ न कुछ खोट निकालती रहती हैं.’’

विनिता ने निशांत का इशारा समझ लिया था कि पूर्णतया निर्भर होने वाली बात किसे इंगित कर के कही जा रही है. इस के अलावा निशांत द्वारा पंखुड़ी की इतनी तारीफ करना उसे जरा भी नहीं सुहाया. दिल ने हौले से कहा कि सावधान विनिता. ऐसी ही लड़कियां दूसरों का घर तोड़ती हैं. आजकल जब देखो निशांत पंखुड़ी की तारीफ करता रहता है.

ये भी पढ़ें- Short Story: मृगतृष्णा- फैमिली को छोड़ आस्ट्रेलिया गए पुनित के साथ क्या हुआ ?

कुछ दिनों बाद आंटीअंकल विदेश चले गए. पंखुड़ी अपनी दुनिया में मस्त और विनिता अपनी गृहस्थी में. मगर जानेअनजाने विनिता पंखुड़ी की हर गतिविधि पर ध्यान देने लगी थी कि कब वह आतीजाती है या कौन उसे ले जाने या छोड़ने आता है. ऐसा नहीं था कि पंखुड़ी को इस बात का पता नहीं था. वह सब समझती थी पर जानबूझ कर उसे इगनोर करती, क्योंकि उस के दिमाग में था कि विनिता जैसी हाउसवाइफ के पास कोई काम नहीं होता दिन भर सिवा खाना बनाने और लोगों की जासूसी करने के.

आगे पढ़ें- इस तरह आपस में हायहैलो होते हुए भी एक…

Serial Story: पक्की सहेलियां (भाग-1)

पति निशांत की प्रमोशन और स्थानांतरण के बाद विनिता अपने 5 वर्षीय बेटे विहान को ले कर हजारीबाग से रांची आ गई. महत्त्वाकांक्षी निशांत को वहां की पौश कालोनी अशोक नगर में कपंनी द्वारा किराए का मकान मिला था, जिस में रांची पहुंचते ही वे शिफ्ट हो गए. मकान बड़ा, हवादार और दोमंजिला था. नीचे मकानमालिक रहते थे और ऊपर विनिता का परिवार.

मकान के पार्श्व में बने बड़े गैरेज के ऊपर भी एक बैडरूम वाला छोटा सा फ्लैट बना था, जो खाली पड़ा था. उस फ्लैट को ऊपरी मंजिल से इस तरह जोड़ा गया था कि दोनों फ्लैटों में रहने वाले आनेजाने के लिए कौमन सीढि़यों का उपयोग कर सकें.

रांची आते ही निशांत ने विहान का ऐडमिशन एक अच्छे स्कूल में करवा कर

औफिस जौइन कर लिया. स्कूल ज्यादा दूर नहीं था पर विनिता को स्कूटी चलाना न आने के कारण निशांत को अपनी कार से औफिस जाते समय विहान को स्कूल छोड़ना और लंच टाइम में आते वक्त उसे वापस लाना पड़ता था. कुछ दिनों तक तो ठीक चला पर नई जगह, नया पद और जिम्मेदारियां, इन सब ने निशांत को धीरेधीरे काफी व्यस्त कर दिया. अब निशांत सुबह 9 बजे निकल जाता और शाम के 7-8 बजे तक ही लौट पाता था, वह भी बिलकुल थका हुआ.

एक दिन निशांत ने विनिता से कहा, ‘‘तुम स्कूटी चलाना क्यों नहीं सीख लेतीं? कम से कम विहान को स्कूल पहुंचाने व लाने का तथा दूसरे छोटेमोटे काम तो कर ही सकती हो.’’

‘‘अरे मुझे क्या जरूरत है स्कूटी सीखने या बाहर के काम करने की. ये काम तो मर्दों के होते हैं, मैं तो घर में ही भली,’’ विनिता बोली.

मजबूरन विहान के लिए निशांत ने औटोरिकशा लगवा दिया. उस के बाद निशांत ने इस संबंध में कोई बात नहीं की. घरेलू और मिलनसार स्वभाव की विनिता खुद को घरगृहस्थी के कामों में ही व्यस्त रखती थी. लगभग डेढ़दो महीने उसे अपने घर को सुव्यवस्थित करने में लग गए. मकानमालकिन की मदद से अच्छी बाई मिल गई, तो विनिता ने चैन की सांस ली. विहान के स्कूल से आने के बाद अब वह उसी के साथ व्यस्त रहती.

घर सैट हो गया तो विनिता ने पासपड़ोस में अपनी पहचान बनानी शुरू करनी चाही पर छोटी जगह से आई विनिता को यह पता नहीं था कि ज्यादातर पौश कालोनी में रहने वाले पड़ोसियों का संबंध सिर्फ हायहैलो और स्माइल तक ही सीमित रहता है. कारण, वे सभी अपनेआप में हर तरह की सुविधा से आत्मनिर्भर होते हैं. 1-2 लोगों के साथ दोस्ती भी हुई पर सिर्फ औपचारिक तौर पर. अत: घर का काम खत्म होने पर जब कभी उसे खाली समय मिलता तो या तो वह टीवी देखती या फिर दिल बहलाने के लिए नीचे मकानमालिक के घर चली जाती.

ये भी पढ़ें- Serial Story: बरसात की काई (भाग-1)

मकानमालिक बुजुर्ग दंपती थे, जिन के बच्चे विदेश में बसे थे. वे साल में 6 महीने विदेश में ही रहते थे अपने बच्चों के पास. गृहकार्य में दक्ष विनिता कभी कुछ विशेष खाना बनाती तो नीचे जरूर भेजती. नए किराएदार निशांत और विनीता के व्यवहार से बुजुर्ग दंपती बहुत संतुष्ट थे. उन तीनों को अपने बच्चों की तरह प्यार करने लगे थे. ये दोनों भी उन्हें आंटीअंकल कह कर बुलाने लगे. ज्यादातर संडे को छुट्टी होने के कारण चारों कभी ऊपर तो कभी नीचे एकसाथ चाय पी लिया करते थे.

ऐसे ही एक संडे की शाम को निशांत और विनिता नीचे आंटीअंकल के साथ चाय पी रहे थे. तभी अंकल ने पूछा, ‘‘बेटा, आप दोनों को अभी छुट्टी ले कर घर तो नहीं जाना है?’’

निशांत ने कहा, ‘‘नहीं अंकल, अभी अगले 6-7 महीने तो सोच भी नहीं सकता, क्योंकि औफिस का बहुत सारा काम पूरा करना है मुझे.’’

विनिता से रहा नहीं गया तो उस ने पूछ लिया, ‘‘मगर अंकल आप ऐसा क्यों पूछ रहे हैं?’’

‘‘वह इसलिए कि हम दोनों निश्चिंत हो कर कुछ महीनों के लिए अपने बच्चों से मिलने विदेश उन के पास जा सकें,’’ आंटी ने कहा तो विनिता मन ही मन घबरा गई.

घर आ कर भी विनिता सोचती रही कि इन दोनों के जाने के बाद तो घर सूना हो जाएगा, वह बिलकुल अकेली हो जाएगी. भले ही वह रोज नहीं मिलती उन से, पर कम से कम उन की आवाजें तो आती रहती हैं उस के कानों में.

सोते समय निशांत ने विनिता को सीरियस देखा तो पूछ लिया, ‘‘क्या बात है,

आंटीअंकल के जाने से तुम परेशान क्यों हो रही हो?’’

विनिता ने अपने दिल की बात बताई तो निशांत को भी एहसास हुआ कि वाकई इतने बड़े घर में विनिता अकेली हो जाएगी.

थोड़ी देर बाद विनिता ने कहा, ‘‘निशांत, क्यों न आंटीअंकल को गैरेज वाले फ्लैट में एक किराएदार रखने की सलाह दी जाए, जिस से उन को इनकम हो जाएगी और हम लोगों का सूनापन दूर हो जाएगा.’’

निशांत को विनिता की बात जंच गई. अगले दिन औफिस जाते वक्त निशांत ने जब अंकल से इस बात की चर्चा की तो उन्होंने न केवल किराएदार रखने वाली उन की बात का स्वागत किया, बल्कि नया किराएदार ढूंढ़ने का जिम्मा भी निशांत को ही सौंप दिया.

3-4 दिनों के बाद शाम के समय विनिता नीचे आंटीअंकल के पास बैठी हुई निशांत का इंतजार कर रही थी. तभी चुस्त कपड़े, हाई हील पहने और बड़ा सा बैग कंधे से लटकाए एक आधुनिक सी दिखने वाली लड़की कार से उतर गेट खोल कर अंदर दाखिल हुई. आते ही उस ने बड़ी संजीदगी से पूछा, ‘‘माफ कीजिएगा, क्या उमेशजी का यही घर है?’’

‘‘जी हां, बताइए क्या काम है? मैं ही हूं उमेश,’’ अंकल बोले.

‘‘गुड ईवनिंग सर, मैं पंखुड़ी,’’ कह कर उस ने अंकल से हाथ मिलाया. फिर कहने लगी, ‘‘आज निशांत से पता चला कि आप के घर में एक फ्लैट खाली है किराए के लिए. मैं उसी सिलसिले में आई हूं.’’

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2020: समय चक्र- अकेलेपन की पीड़ा क्यों झेल रहे थे बिल्लू भैया?

‘अच्छा तो यह फैशनेबल सी लड़की किराएदार बनने आई है,’ सोच संकोची स्वभाव की विनिता उठ कर ऊपर जाने लगी. तभी अंकल ने अपनी पत्नी और विनिता से उस का परिचय करवाया. पंखुड़ी ने दोनों की तरफ मुखातिब होते हुए ‘हैलो’ कहा. फिर अंकल से बातचीत करने और फ्लैट देखने चली गई. बड़ा अटपटा लगा विनिता को कि उम्र में इतनी छोटी होने पर भी कितने आराम से उस ने सिर्फ हैलो कहा. कम से कम वह उसे न सही आंटी को नमस्ते तो कह सकती थी, उन की उम्र का लिहाज कर के. खैर, उसे क्या. उस ने मन ही मन सोचा.

आगे पढ़ें- अंकल से बात करते समय विनिता ने सुना कि..

सुशांत के पिता के बाद कंगना रनौत ने भी साधा रिया चक्रवर्ती पर निशाना, लीक की व्हॉट्सएप चैट

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में नए-नए मोड़ सामने आ रहे हैं. हाल ही में मुंबई पुलिस की जांच से नाखुश सुशांत के पिता ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है, जिसके तहत सुशांत के पिता का आरोप है कि रिया ने एक्टर को सुसाइड के लिए उकसाया है. इसी बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह की ओर से की गई एफआईआर में लिखवाईं गई बातों को वायरल कर दिया है. आइए को बताते हैं पूरा मामला…

रिया को लेकर कही ये बात

कंगना रनौत ने व्हाट्स ऐप चैट को लीक करते हुए लिखा है, ‘ये स्टेटमेंट सुशांत सिंह राजपूत के पिता का है. तो माफिया ने उसे पागल घोषित किया और रिया उन्हें ब्लैकमेल करती रही. सोचिए वो अभी भी क्या साबित करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें पागल और उनकी मौत का फायदा उठाने की कोशिश में हैं.’ कंगना रनौत की ओर से शेयर की गई ये व्हॉट्स ऐप चैट्स आप नीचे देख सकते हैं.


ये भी पढ़ें– सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज कराई FIR, लगाए ये सनसनीखेज आरोप

फिल्मों को लेकर किया खुलासा

इतना ही नहीं कंगना ने लिखा, ‘पूरे साल 2019 में सुशांत ने कोई फिल्म शूट नहीं की. उन्हें मूवी माफिया ने फिल्मों से बायकॉट कर दिया. उनके पिता ने ये बात लिखी है कि वो फिल्में छोड़कर ऑर्गेनिक फार्मिंग करना चाहते थे, एक पावर हाउस एक्ट फार्मिंग क्यों करना चाहेगा. जिसने अपना शानदार साइंस का करियर एक्टिंग के लिए छोड़ दिया हो. आखिर क्यों?’

मूवी माफिया को लेकर कही ये बात

कंगना रनौत ने अपने इस ट्वीट में आगे लिखा है, ‘उसने मूवी माफिया के बुली (प्रताड़ित) होने और बैन से बचने के लिए अपने डर का इस्तेमाल किया. बेहद खतरनाक स्ट्रग्ल के चलते मानसिक दबाव होना आम बात है. हॉलीवुड में तो लोग इसे फ्लॉन्ट करते हैं. आखिर उसने इन कैंपेन का सामना करने से बेहतर मरना क्यों पसंद किया था?’ कंगना रनौत के ये ट्वीट्स आप नीचे देख सकते हैं.

ये  भी पढ़ें- नायरा और कार्तिक के घर फिर से आएगा नन्हा मेहमान! Photos Viral

15 करोड़ को लेकर उठाए ये सवाल

कंगना ने सवाल उठाते हुए लिखा है, ‘सुशांत सिंह राजपूत के एकाउंट से 15 करोड़ रुपये गायब हैं और महेश भट्ट ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि रिया चक्रवर्ती उन्हें अपना गुरू मानती थी. कंगना ने लिखा है कि इसमें हैरानी की बात नहीं है फ्रॉडगिरी सीखी नहीं जाती ट्रांसमिट की जाती है.’

बता दें, कंगना इससे पहले भी सुशांत के सुसाइड को लेकर कई राज खोल चुकी हैं और सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं, जिसके चलते अब केस में नए-नए मोड़ आ रहे हैं.

सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज कराई FIR, लगाए ये सनसनीखेज आरोप

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के दिन से ही कंगना रानौत सहित कुछ सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म, व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता, मूवी माफिया को सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के लिए दोषी ठहरा रहे थे. इन सभी मुद्दों पर जांच करते हुए मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने लगभग 40 लोगों से पूछताछ कर ली. पर मंगलवार, 28 जुलाई की शाम जब पटना पुलिस के 4 सदस्य इस कांड की जांच करने मुंबई पहुंचे, तो अचानक सब कुछ बदल गया.नेपोटिज्म ,व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता, मूवी माफिया वगैरह हाशिए पर चला गया है.

वास्तव में सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने रविवार, 26 जुलाई की शाम ही पटना के राजीव नगर पुलिस थाने में जाकर सुशांत सिंह राजपूत की तथाकथित प्रेमिका व अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के साथ-साथ इंद्रजीत, संध्या और शौविका चक्रवर्ती के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 342 ,306, 406, 420, 380 के तहत एफ आई आर दर्ज करा दी थी. जिसकी भनक किसी को नहीं लगी. सोमवार, 27 जुलाई को पटना पुलिस मुंबई पहुंच गई और सुशांत सिंह राजपूत के मित्र व अभिनेता महेश शेट्टी से भी पूछताछ कर ली. इसके बाद मंगलवार की शाम जब पटना पुलिस के सदस्यों ने रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस से महिला पुलिस कॉन्स्टेबल की मांग की , तब यह बात उजागर हुई कि सुशांत के पिता 2 दिन पहले ही पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा चुके हैं . मजेदार बात यह है कि जून माह में सुशांत सिंह राजपूत के पिता व बहनों ने मुंबई पुलिस से कहा था कि उन्हें किसी पर कोई शक नहीं है .

बहरहाल ,सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने पटना में जो एफआईआर लिखवायी है, उसमें उन्होंने मुंबई पुलिस की जांच से नाराजगी जाहिर करने के साथ-साथ यह भी कहा है कि पुणे मुंबई पुलिस की जांच का भरोसा नहीं रहा और सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन/ अवसाद में नहीं था. वह बीमार नहीं था . 6 पन्नो की एफआईआर में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ 6 पन्नों में गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

ये  भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस: पुलिस ने की 2 घंटे तक महेश भट्ट से पूछताछ, पढ़ें खबर

सुशांत के पिता ने रिया पर धोखाधड़ी ,बेईमानी और सुशांत को बंधक बनाकर रखने के आरोप लगाए हैं .एफआईआर में कहा गया है:

1. सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड छोड़कर केरला में ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था,जिसमें उसका मित्र महेश टीवी साथ देने वाला था. मगर रिया ने उसे ऐसा नहीं करने दिया.

2. रिया ने सुशांत के संबंधों का उपयोग कर बड़ी अभिनेत्री बनने की कोशिश की.

3. रिया ने सुशांत के बैंक खाते से ₹15 करोड़ एक अनजान खाते में ट्रांसफर कर लिए.

4. रिया ने सुशांत को न सिर्फ घर बदलने पर मजबूर किया, बल्कि सुशांत के विश्वस्त नौकरों को हटाकर नए नौकर रखवाए.

5. रिया ने 6 जून को सुशांत का घर छोड़ते समय नगदी ,गहने ,जेवर ,दस्तावेज, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, लैपटॉप आवश्यक पासवर्ड वगैरह अपने साथ ले गयी थी .

6.रिया ने ही उसे बीमार बनाया और उसका इलाज अपने चहेते डॉक्टरों से करवा रही थी.

7. सुशांत को दवा का ओवरडोज दिया गया.

8. रिया ,सुशांत को धमकाती थी कि वह उसे पागलखाने भिजवा देगी.

9. रिया धमकाती थी कि सुशांत की बीमारी का राज मीडिया में उजागर कर देगी.

10. रिया, ने सुशांत सिंह राजपूत को उसके परिवार से दूर किया.

11. रिया ने सुशांत का मोबाइल नंबर बदलवा दिया, जिससे परिवार वालों से उसका संपर्क टूट जाए.

12. रिया ने सुशांत के साथ विश्वासघात कर उन्हें आत्महत्या करने के लिए उकसाया.

13. रिया ने सुशांत के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हुए सुशांत को आर्थिक नुकसान पहुंचाया.

14- रिया सुशांत को कोई फिल्म साइन नहीं करने दे रही थी. जब भी कोई प्रस्ताव आता, तो वो सुशांत को इस बात के लिए मजबूर करती थी कि फिल्म में उसकी हिरोइन की भूमिका में उसे लिया जाए. इसी शर्त पर सुशांत उस प्रोजेक्ट को स्वीकार करे.

अब इन सारे आरोपों की जांच के लिए पटना पुलिस मुंबई पहुंच चुकी है.

तो वहीं मंगलवार को ‘लोक जनशक्ति पार्टी’ के अध्यक्ष चिराग पासवान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात कर इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की.

अब सुशांत के चचेरे भाई व बिहार में भाजपा विधायक नीरज सिंह बबलू ने भी सीबीआई जांच की मांग करने के साथ-साथ करण जौहर पर भी उंगली उठायी है.

ये भी पढ़ें- कंगना का नया खुलासा- अंकिता ने कहा था सुशांत को बॉलीवुड में बहुत बेइज्जती सहनी पड़ी

मंगलवार की रात में ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी कह दिया कि जरूरत होगी, तो वह सुशांत की आत्महत्या की सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकते हैं .

अब देखना है कि पटना पुलिस कब रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करती है और क्या रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी होती है या नहीं? अब मसला दो राज्यों की पुलिस तक पहुंच गया है ऐसे में क्या इस कांड की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला लिया जाएगा ??

Raksha Bandhan 2020: साड़ी के साथ परफेक्ट हैं तापसी पन्नू के ये डिजाइनर ब्लाउज

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में जहां पूछताछ जारी है. वहीं सोशलमीडिया पर सेलेब्स के बीच जंग भी जारी हैं. एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन ट्विटर पर स्टार्स के खिलाफ ट्विट कर रही हैं, जिनमें तापसी पन्नू का नाम भी शामिल हैं. हाल ही में दोनों स्टार्स की सोशलमीडिया पर काफी समय से ट्विटर वॉर छिड़ी हुई है. वहीं आए दिन तापसी-कंगना के बीच तीखे हमले सुर्खियों में बने हुए हैं. लेकिन आज हम तापसी के किसी ट्विट की नहीं बल्कि उनके फैशन की करेंगे. तापसी अक्सर ट्रैंडी साड़ियों के साथ स्टाइलिश ब्लाउज की फोटोज शेयर करती हैं. आज हम उनके इन ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन आपको दिखाएंगे.

1. प्रिटेड साड़ी के साथ परफेक्ट है ये ब्लाउज

अगर आप पार्टी के लिए प्रिंटेड साड़ी ट्राय करने का सोच रहीं हैं तो ये ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट है. प्रिंटेड साड़ी के साथ औफ स्लीव टी शर्ट ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट हैं. अगर आप अपनी पेट दिखाने में कम्फरटेबल नहीं हैं तो ये साड़ी लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा.

 

View this post on Instagram

 

Le liya panga !

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2020: फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ विनर के ये लुक

2. तापसी की साड़ी है फैमिली गैदरिंग के लिए बेस्ट

अगर आप किसी फैमिली गैदरिंग का हिस्सा बनने जा रहीं हैं तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल ब्लैक गोटे वाली प्रिंटेड साड़ी के साथ औफ शोल्डर ब्लाउज आपको फैशनेबल के साथ ट्रैंडी भी दिखाएगा.

3. लाइट कलर के साथ तापसी का ये लुक 

 

View this post on Instagram

 

Titli Bani… bann ke udi…. ?

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं सिंपल लाइट पर्पल कलर की प्रिंटेड साड़ी के साथ फ्रिल ब्लाउज जरूर ट्राय करें. फ्रिल पैटर्न इन दिनों लोग काफी फौलो कर रहे हैं अगर आप भी तापसी की तरह फ्रिल ब्लाउज जरूर ट्राय करें. ये आपके लुक को फैशनेबल दिखाएगा. आप चाहें तो इस लुक के साथ सिल्वर कलर के झुमके भी ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़े- Naagin 4 Finale: लहंगे से लेकर साडी तक, शूटिंग में छाया एक्ट्रेस निया शर्मा का जादू

4. साड़ी के साथ डैनिम लुक करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Put your hands up ?? And dance !

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो तापसी की तरह प्रिंटेड साड़ी के साथ डैनिम लुक जरूर ट्राय करें. सिंपल प्रिंटेड साड़ी के साथ डैनिम की जैकेट को ब्लाउज के रूप में ट्राय करना आपके लुक को कूल लुक देगा. साथ ही अगर आप तापसी की तरह कूल दिखना चाहती हैं तो साड़ी के साथ वाइट शूज ट्राय करना न भूलें.

Raksha Bandhan 2020: घर पर बनाएं साबूदाने की चटपटी और Healthy खिचड़ी

साबूदाना सबसे ज़्यादा लोग व्रत के समय खाना पसंद करते हैं. इसमें मौजूद पोषक तत्व आपके शरीर को एनर्जी देते है और आपको बार बार भूख नहीं लगती है,इसमें स्टार्च की मात्रा होती है, जो आपका पेट लंबे समय तक भरा रखती है .

वैसे तो  साबूदाने के प्रयोग कई तरीको से कर सकते हैं. कुछ लोग  साबूदाने का उपयोग मिष्ठान के रूप में खीर बनाने के लिए करते  हैं तो कुछ साबूदाने के वड़े बनाकर इसे स्नैक्स की तरह खाते हैं.पर साबूदाने की चटपटी खिचड़ी सबसे लोकप्रिय है.व्रत या उपवास के दौरान साबूदाने की खिचड़ी खूब चाव से खाई जाती है. यह एक आसान नॉर्थ इंडियन रेसिपी है. इसको बनाना बहुत ही आसान है .ये स्वादिष्ट होने के साथ-साथ healthy भी होती है. तो चलिए बनाते है साबूदाने की खिचड़ी –

हमें चाहिए-

साबूदाना-2 कप
आलू -2 मीडियम आकार के
मूंगफली के दाने – 1/2 कप
घी-4  टेबल स्पून
जीरा-1 tea स्पून
हरी  मिर्च-स्वादानुसार

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2020: फैमिली को पराठों के साथ परोसें पंजाबी छोले

करी पत्ता -7  से 8
सेंधा नमक-स्वादानुसार
हरा धनिया-1 टेबल स्पून
नींबू का रस-1 टेबल स्पून
काली मिर्च का पाउडर या कुटी हुई काली मिर्च -1/2 tea स्पून

बनाने का तरीका-

1.साबूदाना को पानी से साफ करके पानी में एक से 2 घंटे  के लिए भिगोकर रख दें. याद रखें ज्यादा देर नहीं भिगोना है.1 से 2 घंटे बाद उसको एक बर्तान में छान  ले. एक मोटे कपड़े पर एक घंटे के लिए फैलाकर छोड़ दें. साबूदाना से पानी पूरी तरह निकल जाना चाहिए, वरना बनाते समय साबूदाना चिपकने लगेगा.

2-अब एक पैन  में घी गरम करें.अब उसमे जीरा ,मिर्च और करी पत्ता डालें .

3-अब इसमें उबले हुए आलू को छोटे टुकड़ों में काट कर डाले.थोडा भून लेने के बाद अब उसमे साबूदाना डाल  दे .

4-मीडियम आंच पर अब इसको अच्छे से चला कर पकाए .अब इसमें ऊपर से सेंधा  नमक और कालीमिर्च का पाउडर डाल  दे.और थोडा चला दे अब इसमें नीम्बू का रस और मूंगफली के दानो को डाल  दे.और इसको अच्छे से भून ले.अब गैस को बंद कर के pan  को उतार ले.अब एक प्लेट में खिचड़ी को निकाल कर उसे हरा धनिया के पत्तो से गार्निश करके सर्व  करे.

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2020: फैमिली को परोसें टेस्टी बादाम फिरनी

note :अगर हो सके तो साबूदाने की खिचड़ी nonstick pan  में बनाये और अगर आपके पास nonstick pan नहीं है तो आप किसी भी pan  में बना सकते है बस थोडा घी ज्यादा लगेगा क्यूंकि साबूदाना चिपकने लगता है.         
 

क्योंकि रिश्ते अनमोल होते हैं…

क्या कभी आपने सोचा है कि जो लोग हर मुश्किल घड़ी में हमारा साथ देते हैं हम उन्हें कितना समय दे पाते हैं. क्या अपने जीवन में हम उनकी अहमियत को समझते हैं अगर हां तो कितना…हमें शायद ये लगता है कि ये तो हमारे अपने हैं कहां जाएंगे, लेकिन धीरे-धीरे वो कब और कैसे हमसे दूर होते जाते हैं हमें पता भी नहीं चलता. हमें ऐसा लगता है कि हम इनके लिए ही तो दिन रात मेहनत करते हैं काम करते हैं. शायद इसी बहाने के साथ हम एक ऐसी दुनिया की तरफ भागने लगते हैं जिसकी कोई सीमा नहीं.

हम क्यों भाग रहे हैं किसके लिए भाग रहे हैं कभी गौर से सोचते भी नहीं. रोज सुबह के बाद दिन, महीने और फिर साल…बस यूं ही गुजरते रहते हैं. जबकि असल में जिंदगी का मतलब भीड़ में भागना नहीं है. हां ये सच है कि हमारे लिए काम और सक्सेस दोनों जरूरी. इसके लिए हेल्दी कंपटीशन की भावना हमारे अंदर होनी चाहिए लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम हमेशा काम को प्राथमिकता दें और परिवार को भूल जाएं. भई, जीवन में सब कुछ जरूरी है इसलिए काम और परिवार के बीच संतुलन बनाना बहुत महत्वपूर्ण है. आखिर, काम के नाम पर हमेशा आपके अपनों को ही कंप्रमाइज क्यों करना पड़े.

लॉकडाउन ने दी सबक

लॉकडाउन ने सबको परिवार की अहमियत हो सिखा ही दी. साथ ही हम सभी को यह सबक भी दिया कि जिंदगी में भले एक दोस्त हो लेकिन वह सच्चा हो. सिर्फ दिखावे के लिए सोशल मीडिया पर भीड़ बढ़ाने वाले रिश्तों से कोई फर्क नहीं पड़ता बल्कि रियल लाइफ में कितने लोग आपका साथ देते हैं इससे फर्क पड़ता है.

रिलेशनशिप बॉन्डिंग क्यों जरूरी है

डॉक्टर नेहा गुप्ता (मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव) का कहना है कि, अगर अपने लोगों से बॉडिंग स्ट्रांग होती है तो हम मेंटली फिट रहते हैं और हमारी इम्यूनिटी भी स्ट्रांग होती है. आज के समय में रिश्ते लाइक और कमेंट में उलझ कर रह गए हैं. ऐसे में हमारे अहम रिश्ते दम तोड़ते जा रहे हैं और हम वर्चुअल दुनिया में ही खुशियां मना रहे हैं, जबकि यह झूठी और बनावटी दुनिया है.

बाद में पछताने से बेहतर है कि कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर अपने अनमोल रिश्तों को जीवन भर के लिए अपना बना लें. फिर चाहे वे आपके परिवार के सदस्य हों, दोस्त हों या ऑफिस के सहकर्मी. याद रखिए रिश्ते तोड़ना आसान हैं लेकिन इसके बाद के परिणामों का भुगतना मुश्किल होता है.

रिश्तों को मजबूत बनाने के टिप्स

माफी मांगने या माफ करने में न हिचकिचाएं

एक-दूसरे पर विश्‍वास करना सीखें

खुलकर बात करें चाहे वे माता-पिता हों या बच्चे

नोक-झोंक प्यार का हिस्सा हैं इन्हें दिल पर न लें

रिश्ते तोड़ने का ख्याल मन से निकाल दें

सहकर्मी के साथ मजबूत रिश्ते बनाने के टिप्स

खुद पहल करते हुए बातचीत शुरू करें और काम के अलावा भी एक-दूसरे को जानने की कोशिश करें.
अगर ऑफिस में कोई आपसे रिश्ता न रखना चाहे तो नकारात्मक राय न बनाएं और सिर्फ ऑफिस संबंधी कामों में ही उसकी मदद करें.

सहकर्मियों में कॉमन इंट्रेस्ट तलाशें इससे दोस्ती करने में काफी आसानी होती है.

कलीग्स से रिलेशन स्ट्रांग करने के लिए अपनी बड़े या छोटे पद को भूलकर सबसे एक समान फ्रेंडली व्यवहार करें.

जब भी किसी सहकर्मी को आपकी जरूरत पड़े तो बिना हिचकिचाए उसकी मदद करें.

पर्सलन और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करना है जरूरी

परिवार के सदस्यों, दोस्तों की अक्सर यही शिकायत रहती है कि हम उन्हें समय नहीं देते. जबकि हमें जब भी उनकी जरूरत होती है वे हमारे साथ होते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम घर और काम को बैलेंस करके नहीं चलते हैं.

समय को बर्बाद न करें

काम के समय को पर्सनल चीजों में न गवाएं वरना ऑफिस का काम आपके लिए बोझ बन जाएगा और तय समय में पूरा भी नहीं हो पाएगा. अगर ऑफिस के समय ही काम खत्म हो जाएगा तभी आप बिना किसी टेंशन के अपनी दूसरी जिम्मेदारियों को निभा पाएंगे.

जरूरत से ज्यादा बोझ पड़ेगा भारी

अगर आपको अपनी क्षमता पता है और संकोच के कारण काम के लिए मना नहीं कर पा रहे हैं तो इस आदत को बदल दीजिए. आप अपने सीनियर्स से विनम्रता के साथ कह सकते हैं कि पहले आप जो काम कर रहे हैं उसे खत्म करने के बाद नए काम को पूरा कर पाएंगे.

महत्त्व के हिसाब से प्राथमिकता तय करें

अगर आप अपनी वर्क लाइफ को बैलेंस करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपनी प्राथमिकता तय करें. आपको रोज बहुत से काम करने होते हैं लेकिन आपको यह पता होता है कि कौन सा काम ज्यादा जरूरी है और किस काम को थोड़े समय के लिए टाला जा सकता है. इससे आपका दिमाग शांत रहेगा और काम भी हो जाएगा.

Raksha Bandhan 2020: टिप्स फोर सैक्सी लैग्स

समर सीजन हो और हॉट सी ड्रैसेस न पहने ऐसा हो ही नहीं सकता. लेकिन सारे लुक पर तब पानी फिर जाता है जब आपका फेस तो अट्रैक्टिव लगता है लेकिन शोर्ट आउटफिट्स के साथ आपकी लैग्स कुछ सूट नहीं करतीं. क्योंकि आप सारी मेहनत अपने चेहरे पर करके अपने पैरों की खूबसूरती को निखारने पर ध्यान जो नहीं देतीं . जिससे पैर रफ़, बेजान, एडिया फटी हुई नजर आती हैं. ऐसे में आपको जरूरत है कि आप अपने पैरों को खूबसूरत बनाकर अपनी ओवरआल ब्यूटी को निखारने का काम करें.

कैसे अपने पैरों को खूबसूरत बनाएं

1. ब्रश से करें डेड स्किन रिमूव

पैरों पर डेड स्किन के सबसे ज्यादा होने के चांसेस होते हैं , क्योंकि उनकी केयर जो नहीं हो पाती है. ऐसे में आप जब भी बाथ लें तो सबसे पहले हलके हाथों से अपने पैरों की एड़ियों पर ब्रश की मदद से मसाज करें , इससे डेड स्किन ही रिमूव नहीं होती बल्कि ब्लड का सर्कुलेशन भी इम्प्रूव होगा. फिर बोडी स्मूदिंग शावर जैल से बाथ लेना न भूलें. क्योंकि ये आपकी स्किन को मोइस्चर प्रदान करने का काम करेगा, जिससे आपकी बोडी पर एक अलग ही निखार नजर आने लगेगा.

2. स्क्रब योर लेग्स

सिर्फ चेहरे को ही नहीं बल्कि शरीर के बाकी हिस्सों को भी स्क्रब की जरूरत होती है, ताकि डेड स्किन निकल सके. इसके लिए आप बाउल में थोड़ी सी चीनी लेकर उसमें थोड़ा सा ओलिव आयल मिलाएं. फिर इसमें नीम्बू की कुछ बूंदे डालकर इसका स्मूद पेस्ट तैयार करें. जब पेस्ट बन जाए तब इसे अपने पैरों पर अप्लाई करके इससे अच्छे से स्क्रब करें. फिर धो लें. इससे स्किन क्लीन होने के साथसाथ ग्लो करने लगेगी. क्योंकि चीनी डेड स्किन को रिमूव करने का काम करती है वहीं नीम्बू स्किन को मॉइस्चरिजे करने के साथसाथ शाइन लाने का भी काम करता है.

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2020: डस्की स्किन मेकअप टिप्स

3. सन प्रोटेक्शन जरूरी

सिर्फ चेहरे को ही नहीं बल्कि पैरों को भी सनस्क्रीन की जरूरत होती है. ताकि सूर्य की यूवी किरणों से स्किन की प्रोटेक्शन हो सके. ऐसे में जब भी आप बाथ लें तो उसके बाद मॉइस्चरिजे युक्त सनस्क्रीन स्किन पर जरूर अप्लाई करें. इस बात का ध्यान रखें कि बाहर जाने से 20 मिनट पहले सनस्क्रीन अप्लाई करें ताकि वो स्किन के अंदर अपना असर दिखा सके. इसे अप्लाई करने से आप पिगमेंटेशन, एजिंग से बच पाएंगी और स्किन भी काफी यंग नजर आएगी.

4. हेयर रिमूव करें

ड्रेस सैक्सी सी पहन ली लेकिन पैरों पर लम्बे लंबे हेयर्स आपकी सारी सुंदरता को बिगाड़ने का काम करेंगे. ऐसे में महीने में 1 बार पैरों के हेयर्स को जरूर रिमूव करें , इससे आपको ड्रेस पहनने में भी मजा आएगा साथ ही आपके पैर भी काफी सॉफ्ट , स्मूद बनेंगे. जब भी पैरों पर वैक्सिंग करवाएं तो कोशिश करें कि टैनिंग को रिमूव करने वाली वैक्सिंग ही करवाएं. जिससे पैरों से हेयर्स भी रिमूव हो जाएं और त्वचा भी निखरी हुई दिखे.

5. पैरों पर हाइलाइटर

फेस पर हाइलाइटर के बारे में तो आपने सुना ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी पैरों को हाईलाइट करने के बारे में सुना है. जी, है पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए भी हाइलाइटर का इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए मार्किट में ढेरों प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं , जिन्हें आप आपने स्किन टोन के हिसाब से खरीद कर अपने पैरों को शाइनी और खूबसूरत बना सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2020: फेस्टिवल में ऐसा हो मेकअप जो निखारे आपका लुक

6. पेडिक्योर – पैरों का ब्यूटी ट्रीटमेंट

सिर्फ चेहरा ही नहीं बल्कि आपके पैर भी ऐसे होने चाहिए , जिन्हें देख कर हर कोई बस देखता ही रह जाए. इसके लिए पेडिक्योर काफी जरूरी होता है.ये पंजों , पैरों और नाखुनों का ब्यूटी ट्रीटमेंट होता है. इसकी मदद से डेड स्किन निकल जाती है और नई स्किन सेल्स के निर्माण में मदद मिलती है. आखिर में स्क्रब के बाद नैलपोलिश से नाखूनो को फाइनल टच दिया जाता है.पेडिक्योर को आप घर पर बड़ी आसानी से कर सकती हैं. इसके लिए आप एक बाल्टी में हल्का गरम पानी लेकर उसमें साबुन वाला पानी डालकर कुछ बूंदे नीम्बू के रस की ऐड करें. फिर इस पानी में कम से कम 15 मिनट तक अपने पैरों को डाल कर रखें. आखिर में पैरों को बाहर निकल कर अच्छे से मसाज करें, इससे डेड स्किन निकल जाएगी और कुछ ही मिनटों में आपके पैर बिलकुल साफ दिखने लगेंगे.

अब घर बैठे खरीदें कार, Hyundai ने शुरू की ‘Click to Buy’ सर्विस

कार कंपनी हुंडई हमेशा अपने ग्राहकों की सुविधा का ख्याल रखती है, इसलिए समय-समय पर एक से बढ़कर एक नई सर्विस शुरू करती रहती है. तभी तो लोगों के बीच हुंडई एक भरोसेमंद कार निर्माता कंपनी है. इस कोराना काल में ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हुंडई ने ‘क्लिक टू बाय’ ऑप्शन की शुरुआत की है. जिससे ग्राहक घर बैठे ही अपनी मन पसंद कार खरीद सकेंगे.

ये भी पढ़ें Hyundai Grand i10 Nios: वारंटी

बता दें कि, हुंडई ग्रैंड i10 Nios तीन इंटीरियर डिजाइन कलर्स और छह अलग-अलग पावरट्रेन ऑप्शन्स में मौजूद है. तो अब कहीं और क्यों जाना, यकीनन आपकी परफेक्ट कार यहां मिल जाएगी. जो आपकी जरूरत के अनुसार एकदम फिट बैठती हो. यही नहीं जब आपको मनपसंदीदा कार मिल जाए तो उसे आप ‘Click to Buy’ सर्विस से ऑनलाइन ही खरीद सकते हैं. तो फिर देर किस बात की, हुंडई के ऑनलाइन पोर्टल पर जाइए और अपनी फेवरेट रंग की कार चुनिए. क्योंकि जब बात गाड़ी खरीदने की आती है तो हुंडई #MakesYouFeelAlive का एहसास करवाती है.

 नायरा और कार्तिक के घर फिर से आएगा नन्हा मेहमान! Photos Viral

लौकडाउन के बाद से सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जिसके बाद फैंस भी सीरियल के अपकमिंग ट्विस्ट के बारे में जानने के  लिए बेताब हैं. वहीं अब नायरा यानी शिवांगी जोशी की एक फोटो ने फैंस के बीच तहलका मचा दिया है. आइए आपको दिखाते हैं नायरा की वायरल फोटोज…

बेबी बंप दिखाते हुए नजर आईं शिवांगी

दरअसल, नायरा यानी शिवांगी जोशी की बेबी बंप में एक फोटो तेजी से वायरल, जिसमें बेबी पिंक रंग की की एक खूबसूरत सी ड्रेस में नजर आ रही हैं. साथ ही टियारा लगाए हुए भी नजर आ रही हैं, जिसे देखकर फैंस ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अगले ट्रैक का अनुमान लगाने लगे हैं. जहां कई लोग शिवांगी जोशी की तस्वीर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं लोगों को लगने लगा है कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नायरा और कार्तिक के घर में एक बार फिर से नन्हा मेहमान आने वाला है.

ये भी पढ़ें- एक्स बॉयफ्रेंड मोहसिन खान संग शिवांगी जोशी ने शेयर की फोटो तो फैंस ने दिया ये रिएक्शन, पढ़ें खबर

प्रोमो में दिखा ट्विस्ट

नायरा की इस फोटो के वायरल होने के बाद शो के मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो भी जारी कर दिया  है, जिसमें नायरा का एक फैसले ने कार्तिक को हैरान कर दिया है. वहीं इस प्रोमो को देखने के बाद साफ नजर आ रहा है कि नायरा कार्तिक एक बार फिर जुदा होने वाले हैं, जिसके बाद फैंस बहुत दुखी हैं.


बता दें, इससे पहले ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल की सीनियर मैनेजर ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें कार्तिक नायरा से दूर भागते हुए नजर आ रहा है, जिसे देखकर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के फैंस हैरान रह गए थे.

ये भी पढ़ें- कोरोना के बीच साउथ स्टार नितिन ने की धूमधाम से शादी, Photos Viral

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें