शुभारंभ: क्या कीर्तिदा रोक पाएगी राजा-रानी का प्री वेडिंग फोटोशूट?

कलर्स के शो शुभारंभ में राजा रानी की शादी की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं. राजा ने रानी को अपनी प्री वेडिंग फोटोशूट करवाने के लिए तो मना लिया है, लेकिन क्या राजा की बड़ी मम्मी, कीर्तिदा इस फोटोशूट को रोकने में कामयाब हो पाएगी? आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अब तक आपने देखा कि जहाँ एक तरफ राजा और रानी एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ गुणवंत रानी के भाई उत्सव का छिपा राज़ जानने में लगा है.

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: क्या अनगिनत अड़चनों के बावजूद हो पाएगी राजा रानी की शादी?

प्री वेडिंग फोटोशूट रोकने की कोशिश करेगी कीर्तिदा

rani-in-shubh

राजा और रानी अपने प्री वेडिंग शूट की तैयारी में लगे हुए होते हैं. वहीं कीर्तिदा चालाकी से दोनों का फोन लेकर उन्हें स्टोर रूम में बंद कर देती है, जिसके बाद राजा और रानी को एहसास होता है कि दोनों फंस चुके हैं और उनके पास किसी से भी मदद मांगने का सहारा नही है.

क्या हो पाएगा राजा रानी का प्री वेडिंग फोटोशूट

आज रात आप देखेंगे कि राजा-रानी स्टोर रूम से बाहर निकलने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे. इसी के साथ प्री वेडिंग फोटोशूट की चिंता में दोनों साथ में कुछ खास पल भी शेयर करते दिखेंगे.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्रिसमस पर मेहर लाएगी परम के चेहरे पर खुशी, क्या करेगी हरलीन?

अब देखना ये है कि  क्या कीर्तिदा, राजा और रानी के प्री वेडिंग फोटोशूट को रोकने में कामयाब हो पाएगी? जानने के लिए देखते रहिए ‘शुभारंभ’, हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सिर्फ कलर्स पर.

जानें कियारा को फिल्म ‘गुड न्यूज’ से क्यों हैं काफी उम्मीदें

फिल्म ‘फुगली’ से अभिनय कैरियर की शुरुआत करने वाली अदाकारा कियारा आडवाणी ने पिछले 5 सालों में काफी लंबी छलांग लगा ली है. कियारा की पहली फिल्म ‘फुगली’ का निर्माण अक्षय कुमार ने किया था. अब वे अक्षय कुमार के साथ ‘गुड न्यूज’ के अलावा ‘लक्ष्मी बम’ में अभिनय कर रही हैं. कियारा ने 2 तेलुगु फिल्मों में भी अभिनय किया. इन दिनों कियारा 27 दिसंबर को प्रदर्शित हो रही राज मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गुड न्यूज’ को ले कर अति उत्साहित हैं, जिस में उन्होंने मोनिका बत्रा का किरदार निभाया है, जो आईवीएफ तकनीक से गर्भधारण करती है.

प्रस्तुत हैं, गृहशोभा से हुई ऐक्सक्लूसिव बातचीत के कुछ खास अंश:

सवाल- 2014 से 2019 तक के अपने कैरियर को किस रूप में देख रही हैं?

अगर 5 वर्ष पहले किसी ने मु झ से पूछा होता कि आप 5 साल बाद कहां पहुंचना चाहती हैं, तो मेरे दिमाग में वही था, जहां पर मैं आज पहुंची हूं. अब मैं मोटीवेटेड हूं कि अभी मु झे और बेहतर करना है और अधिक लोगों तक पहुंचना है.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्रिसमस पर मेहर लाएगी परम के चेहरे पर खुशी, क्या करेगी हरलीन?

सवाल- आप के कौनकौन से सपने पूरे हुए?

जिस तरह की फिल्में और जिस तरह के किरदार निभाने के मौके मु झे मिल रहे हैं, वह मेरे लिए सर्वाधिक उत्साह वाला वक्त है. फिर चाहे वह ‘कबीर सिंह’ की प्रीति हो या आने वाली फिल्म ‘गुड न्यूज’ की मोनिका बत्रा अथवा 2020 में मेरी आने वाली फिल्में हों, जिन की शूटिंग मैं ने की है. वे सभी बहुत अलग और चुनौतीपूर्ण किरदार हैं. हर फिल्म का किरदार एकदूसरे से अलग है.

सवाल- फिल्म गुड न्यूज’  करने की वजहें क्या रहीं?

जब ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ के औफिस में फिल्म के निर्देशक राज मेहता ने मु झे पटकथा सुनाई थी, तो मैं ने हर तरह के इमोशंस का एहसास किया था. खुशी, सैलिब्रेशन, गम, कौमेडी, लाफ्टर सभी का एक ही कहानी व पटकथा में होना अपनेआप में बहुत बड़ी बात थी. मु झे कहानी व पटकथा बहुत पसंद आई. पहली बार फिल्म निर्देशित करने वाले निर्देशक की तरफ से यह एक प्यारी कहानी है. इस में मेरे किरदार मोनिका की अपनी यात्रा है.
यह एक सुंदर पारिवारिक मनोरंजन फिल्म है. इस के साथ ही इस में शिक्षा भी है. यह फिल्म ‘आईवीएफ’ तकनीक के बारे में लोगों को शिक्षित करती है. गांवों, छोटे कसबों व छोटे शहरों में रह रहे लोगों को ‘आईवीएफ’ के बारे में पता नहीं है. लोगों की सोच ऐसी है कि वे इसे गलत मानते हैं. हम चाहते हैं कि आप सभी इस फिल्म को अपने पूरे परिवार के साथ देखें और सम झें. शादी के बाद हर पतिपत्नी चाहते हैं कि उन का अपना बच्चा हो, अगर नैचुरली बच्चा पैदा नहीं कर पा रहे हैं तो इस के यह माने नहीं हुए कि आप बच्चा पैदा नहीं कर सकते. आईवीएफ तकनीक में आप अपने ही जीन्स से डाक्टर की मदद से अपना बच्चा पैदा कर सकते हैं.

सवाल- आप अपने मोनिका बत्रा के किरदार को कैसे परिभाषित करेंगी?

यह बहुत ही मजेदार आउटगोइंग किरदार है. मोनिका एक पंजाबी युवती है. खातेपीते खानदान से है. उस का अपने पति से रिश्ता बहुत ही प्यारा है. पतिपत्नी की एक टीम है. इन के बीच 2 बेहतरीन दोस्तों वाला इक्वेशन है.

फिल्म का एक गाना सौदा खरा खरा…काफी चर्चा में है जोकि 20 साल पहले के गीत का रीमिक्स है. क्या आप ने इस गीत के लिए भांगड़ा नृत्य सीखा?

सब से पहले जब मु झे राज मेहता ने इस गाने का स्क्रैच वर्जन सुनाया था, तो मु झे लगा कि यह गाना हर किसी को पसंद आएगा. फिर जब सुखबीर और दिलजीत सिंह ने इस गाने को गाया, तो यह और भी बेहतर बन गया.
मु झे नृत्य करना बहुत पसंद है. मैं ने भांगड़ा नृत्य सीखा नहीं है, लेकिन सैट पर प्रैक्टिस जरूर की थी. मैं नृत्य की शौकीन हूं.

सवाल- आप करीना कपूर की फैन रही हैं. अब गुड न्यूजमें उन के साथ अभिनय किया. क्या कहना चाहेंगी?

मैं आज भी उन की फैन हूं. उन के साथ काम कर के मेरा एक सपना पूरा हुआ है. मैं ने उन के साथ काम कर काफी कुछ सीखा

सवाल- सलमान खान के साथ आप के संबंध कैसे रहे हैं?

सलमान खान और मेरी मम्मी बचपन से अच्छे दोस्त हैं. दोनों एकसाथ साइकिल चलाते थे. उन से मुलाकात होती रहती है. जन्मदिन पर मेरे मम्मी और पापा दोनों उन से मिलने जाते हैं. फिल्म ‘कबीर सिंह’ देख कर सलमान खानजी ने मेरे पापा को फोन कर के मेरे अभिनय की प्रशंसा की थी.

सवाल- सलमान खान स्वयं फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं. उन की तरफ  से किसी फिल्म का औफर आया?

फिलहाल तो नहीं आया. मगर मु झे यकीन है कि जिस दिन उन की फिल्म में मेरे योग्य किरदार होगा, वे मु झे जरूर याद करेंगे.

ये भी पढ़ें- कंगना ने किया खुलासा, बौलीवुड के लोगों से होता है मेरा मजेदार पंगा

सवाल- आप का फिटनैस मंत्र क्या है?

समय पर सोना, सुबह समय पर उठना और सही भोजन करना. मु झे घर का खाना ही पसंद है. मेरी कोशिश होती है कि मैं घर से ही खाना ले कर जाऊं. जब मुमकिन न हो तो रसोइए को हिदायत देती हूं कि कम तेल और कम नमक डाले. इस के अलावा मैं हर दिन 1 घंटा जिम में वर्कआउट करती हूं. ऐसा करना शरीर व दिमाग दोनों के लिए लाभदायक रहता है.

सवाल- किस निर्देशक के साथ काम करने की तमन्ना है?

संजय लीला भंसाली के अलावा करण जौहर के साथ फिर काम करना चाहूंगी.
क्या सोशल मीडिया के फैंस बौक्स औफिस पर असर डालते हैं?
मु झे ऐसा नहीं लगता.

सवाल- आने वाली फिल्में?

‘लक्ष्मी बम,’ ‘इंदू की जवानी,’ ‘भूल भुलैया 2,’ ‘शेरशाह.’

https://www.youtube.com/watch?v=-j9LBON0y8k

छोटी सरदारनी : क्रिसमस पर मेहर लाएगी परम के चेहरे पर खुशी, क्या करेगी हरलीन ?

सीरियल छोटी सरदारनी में जहां एक तरफ हरलीन मेहर को अपने फैसले के बचे हुए दिन याद दिला रही है तो वहीं दूसरी तरफ परम को धीरे-धीरे मेहर से दूर करने की कोशिश करने में जुट गई है, लेकिन मेहर क्रिसमस के मौके पर परम के चेहरे पर खुशी लाने वाली है. आइए आपको बताते हैं शो में क्या होगा आगे…

कुलवंत मांगेगी माफी

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि सरब मेहर की मां कुलवंत कौर को टीचर पर हाथ उठाने के लिए माफी मांगने को कहता है, जिसके बाद कुलवंत कौर स्कूल जाकर टीचर से माफी मांगने को तैयार हो जाती है.

kulwant

परम को क्रिसमस पर सरप्राइज देगी मेहर

meher

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मेहर कहीं गायब हो जाएगी, जिससे पूरी फैमिली मेहर को ढूंढने में लग जाएगी. वहीं मेहर, परम के चेहरे पर खुशी लाने के लिए क्रिसमस के मौके पर सांता क्लॉस बनते हुए नजर आएगी.

परम को खुश करने की कोशिश करेगी मेहर

param

क्रिसमस के मौके पर मेहर, परम के लिए सांता क्लॉस के लुक में दिखेगी. इसी के साथ वह परम की मदद कैसे करेगी ये देखना भी दिलचस्प होगा.

अब देखना ये है कि क्रिसमस पर परम के लिए मेहर का सरप्राइज क्या बदल देगा हरलीन का रवैया? क्या मेहर परम और यूवी को फिर से स्कूल में दाखिला दिलवाने में कामयाब हो पाएगी? जानने के लिए देखते रहिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

दबंग गर्ल का डिजाइनर चेक साड़ी में स्लिम अवतार

फैशन ट्रेंड के हिसाब से साड़ी का फैशन कभी पुराना नही होता यदि आप भी न्यू ईयर पार्टी के मौके पर साड़ी को अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाना चाहती है तो डिजाइनर साड़ी को अपना कर बेहतर लुक पा सकती है. जैसे एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपनाया है। सोनाक्षी का ये लुक सभी को पसंद भी आ रहा है.

बॉलीवुड की दबंग गर्ल एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने ‘दबंग 3’ के प्रमोशन के दौरान। डिजाइनर ब्लू एंड व्हाइट बाॅक्स वाली चेकदार साड़ी कैरी की। इस लुक की तस्वीरें सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सोनाक्षी साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने नेकलाइन ब्लाउज पहना है। उनके मेकअप की बात करे तो उन्होंने न्यूड लुक किया है जिसमें उनकी लिपस्टिक भी न्यूड है, इसजे साथ ही सिल्वर इयररिंग्स और सॉफ्ट कर्ल्स से लुक को पूरा किया था। सोनाक्षी की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं, इन तस्वीरों में सोनाक्षी साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं

आपको बता दे सोनाक्षी सिन्हा की ये साड़ी मसाबा गुप्ता ने डिजाइन की है। डिजाइनर मसाबा गुप्ता आज भारत में ही नहीं विदेश में भी अपने काम को लेकर मशहूर हैं। मसाबा गुप्ता और रिया कपूर इंडस्ट्री की ऐसी डिजाइनर्स हैं जिन्होंने बॉलीवुड को अलग फैशन दिया और एक अलग पहचान बनाई। दोनों ही आज के समय में “फेमिनिटी का इतिहास” के साथ सामने आईं। हाल ही में डिजाइनर मसाबा गुप्ता का एक और यूनीक फैशन लुक देखने को मिला।

सोनाक्षी के पास ज्यादातर इंडो-वेस्टर्न स्टाइल साड़ियां हैं जो गर्लिश लुक भी देती है। उनकी साड़ियों में ना केवल आपको मॉडर्न टच देखने को मिलेगा बल्कि उनकी सभी साड़ी कंफर्टेबल व लाइटवेट होती हैं। जिसको पहन कर कोई भी स्लिम दिख सकता है

डिजाइनर मसाबा गुप्ता,फेमस और बोल्ड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी हैं। नीना गुप्ता ने सिंगल मदर बनकर मसाबा की परवरिश की नीना और क्रिकेटर विवियन रिर्चड्स का अफेयर काफी चर्चित में रहा था। रिलेशनशिप की खबरों के बीच नीना की प्रेग्नेंसी की बात सामने आई जिसके बाद साल 1989 में नीना ने बेटी मसाबा को जन्म दिया।

कंगना ने किया खुलासा, बौलीवुड के लोगों से होता है मेरा मजेदार पंगा

कबड्डी प्लेयर जया निगम की कहानी पर आधारित फिल्म ‘‘पंगा’’ का ट्रेलर लौंच 23 दिसंबर को  मुंबई के जुहू स्थित पी आर मल्टीप्लैक्स में में हुआ. इस मौके पर फिल्म की निर्माण कंपनी ‘फौक्स स्टार इंडिया’’ के सीईओ विजय सिंह, फिल्म की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी और फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर में कंगना की दमदार एक्टिंग देखने को मिलेगी.

निजी जिंदगी में नहीं थी खिलाड़ी…

ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि कंगना किसी फिल्म में खिलाड़ी का रोल कर रही हो. इससे पहले कंगना फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स‘ में खिलाड़ी के रूप में नजर आ चुकी हैं. हालांकि, फिल्म में कबड्डी खिलाड़ी का रोल कर रही कंगना का निजी जिंदगी में खेल से कभी कोई नाता नहीं रहा. पढ़ाकू होने के अलावा वो कविता लिखा करती थीं. दस-ग्यारह साल की उम्र में ही उन्होंने मुंशी प्रेमचंद और हरिवंश राय बच्चन को पढ़ना शुरू कर दिया था.

मध्यमवर्गीय औरत की कहानी…

ट्रेलर देखकर फिल्म की कहानी की जो झलक मिलती है, उसके अनुसार जया एक साधारण मध्यम वर्गीय औरत हैं, जो कि कभी कबड्डी के खेल में चैम्पियन रही हैं, लेकिन शादी के बाद से वह घर गृहस्थी में व्यस्त हो गयी और उसका एक बेटा भी है. जया को दुख तब होता है जब उसे इस बात का अहसास होता है कि नए कबड्डी खिलाड़ी उन्हें नहीं पहचानते है. जया का बेटा आदी उन्हें कबड्डी खिलाड़ी के रूप में दूसरी शुरूआत करने के लिए प्रेरित करता है, जिसमें जया के पति प्रशांत (जस्सी गिल) भी साथ देते हैं. समाज और अन्य मुश्किलों से लड़ते हुए वह कैसे देश के लिए कबड्डी टीम का हिस्सा बनकर खेलती है और अपने सपने को साकार करती है. यही इस ट्रेलर में दिखाया गया है. फिल्म में जया की मां के किरदार में नीना गुप्ता नजर आएंगी. इसके अलावा रिचा चड्ढा कंगना के कोच के रोल में दिखेंगी.

ये भी पढ़ें- सेहरा बांधकर मोहसिन संग जमकर झूमी शिवांगी जोशी, देखें वीडियो

फिल्म के लिए की कड़ी मेहनत- कंगना

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कंगना रानौट ने कहा- ‘‘मैंने इस फिल्म में कबड्डी खिलाड़ी जया का किरदार निभाने के लिए काफी ट्रेनिंग ली है. मैं कभी खिलाड़ी नहीं थी. लिहाजा, मुझे इस फिल्म के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. इसलिए इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए मुझे दूसरे एक्टर्स की तरह खेल सीखना था और एक मां का रोल करने के लिए मुझे बहुत कुछकरना था.’’

मेरा बौलीवुड वालों से पंगा है- कंगना

इसी मौके पर कंगना रनौत ने बौलीवुड से जुड़े लोगों पर पलटवार करते हुए कहा- ‘‘फिल्म इंडस्ट्री के लोग सामने से गले लगाकर किस करते हैं और पीछे पलटते ही अच्छी तरह वार करते हैं. आपको पता भी नहीं चलेगा कि कौन सा वार आप पर कहां से किसके जरिए होगा. इसलिए आपको हर समय तैयार रहना चाहिए. मेरा मजेदार पंगा तो इन्हीं इंडस्ट्री वालों से होता है.’’

15 साल की उम्र में लिया पिता से पंगा…

कंगना का दावा है कि जब भी किसी ने उनसे पंगा लिया, तो इससे उनका विकास हुआ. कंगना ने बताया- ‘‘पहली बार मैंने 15 साल की उम्र में अपने पिता से ‘पंगा‘ लिया और कई मुसीबतें एक साथ मेरे सर पर आ गईं, लेकिन अगर मैं अपने पिता से ‘पंगा‘ न लेती, तो आज जिस जगह पर हूं, वहां नहीं होतीं.’’

पंगा लेते समय रखे इस बात का ध्यान…

‘पंगा‘ लेने से सावधानी बरतने के सवाल पर कंगना ने हंसते हुए कहा- ‘‘ पंगा लेने से पहले यही सावधानी बरतनी चाहिए कि आप जो भी कहें, फिर चाहे वह गलत हो या सही, सच कहें. देखिए पंगा लिया है तो रायता तो फैलने वाला ही है, लेकिन आप यह तय कर लें कि किसी भी मामले में झूठ नहीं बोलना है. लोग आप जैसे हैं, आपको अपना लेंगे, लेकिन वह आपके द्वारा कहा गया झूठ नहीं अपनाएंगे. मैंने हमेशा वही बात कही है, जिसका कोई मतलब है. मैंने कहीं पढ़ा था कि सच को साबित करने में थोड़ा टाइम जरूर लगता है, लेकिन सच को छुपाया नहीं जा सकता है.’’

ये भी पढ़ें- दबंग 3 फिल्म रिव्यू: ”महज सलमान खान के फैंस के लिए…’’

पुरुषों की तुलना में खुद को कम आंकते हैं- कंगना

महिला सशक्तिकरण के बारे में कंगना ने कहा- ‘‘महिला सशक्तिकरण की परिभाषा अलग-अलग महिलाओं के लिए अलग-अलग है. फिल्म उद्योग में, हमारे पास कुछ सबसे सफल महिलाएं हैं और फिर भी उन्हें लगता है कि उन्हें अपनी फिल्मों को अच्छी तरह से चलाने के लिए बड़े मेल एक्टर्स की आवश्यकता है. पता नहीं हम क्यों अपने आप को पुरुषों की तुलना में कम आंकते हैं है? ‘‘

कंगना रनौत ने फिल्म ‘पंगा’ के संदर्भ में आगे कहा- “जब अश्विनी ने पंगा की कहानी सुनाई, तो मैं पूरी तरह से हिल गई. महिलाएं, जो मां बन जाती हैं, अपने सपनों के साथ हार जाती हैं. मैं कहती हूं कि यह उनकी बायोपिक है.‘‘

कंगना को गलत समझा गया है- डायरेक्टर

इस मौके पर फिल्म की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी ने कहा- ‘‘कंगना के बारे में कोई अच्छी बात कहता ही नहीं है, कोई कुछ कहता है तो कोई कुछ और मैं आज यहां एक बात साफ कर दूं कि कंगना को बहुत ज्यादा जज किया ज्यादा है, वह सेट पर आग नहीं लगाती है.‘’

बता दें कि फिल्म पंगा 24 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी. इस फिल्म में कंगना के साथ रिचा चड्ढा, जस्सी गिल, नीना गुप्ता और पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदार में नजर आएंगे.

एडिट बाय- निशा राय

शुभारंभ : क्या अनगिनत अड़चनों के बावजूद हो पाएगी राजा रानी की शादी?

कलर्स के शो ‘शुभारंभ’ में राजा-रानी के बीच गलतफैमियाँ धीरे-धीरे खत्म हो रही हैं. वहीं दोनों की शादी की तैयारियां भी आगे बढ़ रही हैं. पर राजा-रानी की शादी क्या बिना किसी परेशानी के हो पाएगी? आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

राजा-रानी के बीच बढ़ता कनेक्शन

गुनवंत, राजा और रानी की शादी के लिए तैयार हो जाता है. राजा, रानी को बताता है कि वो वही शख्स है जिसने दुकान में उसकी मदद की थी, जब वो पुतला बनकर खड़ी थी. रानी इस बात से हैरान हो जाती है और ये बात उसके दिल को छू जाती है कि वो दोनों इतने लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ प्यार भरा  वक्त बिताते हैं, जहां राजा, रानी से कहता है कि वो सारी जिंदगी उसकी खुशी का ख्याल रखेगा.

subh-arambh

क्या प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए रानी होगी तैयार

subharambh-update

राजा, रानी को प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए कहता है, लेकिन रानी कहती है कि वो अपना काम नहीं छोड़ सकती क्योंकि इससे उसकी कमाई पर असर पड़ेगा लेकिन राजा उसे राजी करने की कोशिश करेगा.

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि कीर्तिदा और गुनवंत रानी के परिवार की आर्थिक स्थिति जानने की कोशिश करते दिखेंगे. जहां कीर्तिदा को पता चलता है कि उत्सव कोई राज़ छुपा रहा है.

subh

अब देखना ये है कि क्या बिना किसी रुकावट के राजा और रानी की शादी हो पाएगी? जानने के लिए देखते रहिए ‘शुभारंभ’, हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सिर्फ कलर्स पर.

ऐसे बनाएं अपना क्रिसमस डे खास

क्रिसमस डे के दिन लोग एक-दूसरे को हैपी क्रिसमस विश करते हैं और ज्यादातर घरों में तो केक बनते हैं. लोग धमाल करते हैं मस्ती करते हैं.ईसाईयों के लिए ये उनका सबसे बड़ा त्योहार होता है. घर में अच्छे-अच्छे डिश बनते हैं और लोग एक-दूसरे से मिलते हैं लेकिन अगर आप कुछ नया करने का सोच रहें हैं तो इस क्रिसमस काफी कुछ नया करके अपने क्रिसमस डे को और भी हैप्पी बना सकते हैं.

क्रिसमस के लिए मार्केट भी सज कर तैयार है. क्रिसमस पर नए-नए तरह के खूब डिजाइनर कपडें मिलेंगे और घर को सजाने के लिए अच्छे और नए तरह के क्रिसमस ट्री भी मिलेंगे जो आपके घर को और भी सुंदर बना देंगे.कुछ खास तहर की रेसिपी को देखकर आप खास डिश भी तैयार कर सकती हैं जो आपके दोस्तों और परिवार को बेहद पसंद आएगा.

नए-नए तरह की कुकीज़ बना कर आप ट्राय कर सकती हैं.इन सभी की रेसिपी आपको यूट्यूब पर आसानी से मिल जाएगी.नए-नए तरह के कैंडल का यूज़ करके घर को और भी ज्यादा लाइटिंग बना सकती हैं.और अगर घर पर केक ना बना पाएं तो मार्केट में आसानी से आपको क्रिसमस पर स्पेशल केक मिल जाएंगे. आप लोगों को कुछ डिश बना कर खिलाएंगे और उनको उपहार देंगे इससे उन्हें भी अच्छा लगेगा.

साथ ही जिंगल बेल सॉन्ग तो भाई बच्चे-बच्चे के जुबान पर रहता है.और अब तो हर स्कूल में भी क्रिसमस डे को बच्चों के लिए मनाया जाता है.बच्चे इस गाने पर जमकर झूमते हैं और मस्ती करते हैं.तो कुछ ऐसा ही एहसास आप अपने बच्चे को घर पर भी दे सकती हैं अपने बच्चे का सैंटा क्लॉज बन सकती हैं. इन सभी तरीकों से आप अपने इस साल के क्रिसमस को और भी खास बना सकती हैं.

क्रिसमस पार्टी के लिए आप भी ट्राय करें ये बेहतरीन ड्रेस कलेक्शन

क्रिसमस के दिन अगर आपको भी पार्टी में जाना है तो क्यों न कुछ ऐसा पहने जो कि आपके पर्सनालिटी को एक अलग सा एहसास दें. अगर आप अभी तक नहीं सोच पा रही हैं कि इस खास मौके पर आपको किस तरह की ड्रेस खरीदनी चाहिए तो हम आपके लिए कुछ ऐसे खास ड्रेस का कलेक्शन लेकर आए हैं जो आपकी इस परेशानी को दूर कर देगी.

फर वाला लौन्ग गाउन

क्रिसमस पार्टी के लिए इस तरह की ड्रेस आपको एक बहुत ही आकर्षक लुक देगी. गहरे रंग जैसे लाल, नीला, काले कलर के गाउन आदि इस पैटर्न में बहुत बेहतरीन लगते हैं. इस तरह की ड्रेस पर आप अपने बालों में जूड़ा बना सकती है. यह हेयर स्टाइल के साथ ही हाथ में कोई ब्रेसलेट या सिंगल बैंगल आपको एक शानदार लुक देता है.

नेटेड शोल्डर लौन्ग गाउन

यह देखने में बेहद ही स्टाइलिश लगता है. इस क्रिसमस पर इस ट्रेंडी लौन्ग गाउन को पहन कर आप सबसे खास नजर आ सकती हैं. सफेद रंग का गाउन जिसका कंधा नेट के फेब्रिक का और गाउन का निचला हिस्सा एकदम प्लेन होता है. लेकिन ऊपर के हिस्से में किया हुआ वर्क इस डिजाइनर गाउन को बहुत ही आकर्षक बनाता है. इस ड्रेस को मेसी बन और लंबी ईयर रिंग्स के साथ पहनना बेहतरीन हो सकता है. इस तरह की पार्टी ड्रेस आपको एक बहुत ही रायल लुक देने के काम आ सकती है.

स्लीवलेस लौन्ग गाउन बेल्ट डिजाइन के साथ

अगर आपका वजन कुछ बढ़ गया है और इसकी वजह से आप कोई स्टाइलिश पार्टी ड्रेस पहनने से कतरा रही हैं तो आप इस स्लीवलेस लौन्ग गाउन को ट्राई कर सकती हैं. इस तरह की ड्रेस की फिटिंग इस तरह की होती है कि आप इसे पहन कर थोड़ी पतली नजर आएंगी. अगर आपको इसके साथ कान में कोई ज्वेलरी पहननी हो तो आप छोटी या लंबी किसी भी तरह की ईयर रिंग पहन सकती हैं.

हाइ नेक नेट सेल्फ डिजाइन्ड नेटेड लौन्ग ड्रेस

 

View this post on Instagram

 

can we please go back to dec 1st?? i’m a little behind ???

A post shared by J A Y C I E ⋒ ⋒ ⋒ (@jayciekathleen) on

यह काफी स्टाइलिश और ट्रेंडी ड्रेस है. यह हाइ नेक ड्रेस टाइट बन के साथ बहुत ही खूबसूरत लगती है. सफेद कलर की इस गाउन का ऊपरी हिस्सा नेट से बना होता है जो इसे आकर्षक और डिजाइनर गाउन बनाता है. यह अपने आप में एक आकर्षक और हेवी लुक वाली ड्रेस है जिसके साथ आपको कोई विशेष और बहुत भारी भरकम एसेसरिज पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

फर से बना आफ शोल्डर गाउन

क्रिसमस की शाम के लिए फर से बना आफ शोल्डर गाउन आपको को एक अट्रेक्टिव लिक देता है. क्रिसमस के साथ हा यह आपको विंटर फैशन वाला लुक भी देता है. इस तरह की ड्रेस हल्की ज्वेलरी जैसे पतली सी चेन और एक पेंडेंट के साथ अच्छी लगती है. इसके साथ बालों को दो हिस्सों में बांटकर बनाया गया बन या जूड़ा आपके इस ड्रेस के साथ आपकी खूबसूरती को दोगुना कर देगा.

एम्ब्रोयडरी नेट गाउन के साथ बैक लेस आफ शोल्डर ड्रेस

यह एक आफ शोल्डर गाउन है जिसमें एम्ब्रोयडरी किया जाता है. इसपर किया जाने वाला सफेद रंग पर किसी गहरे रंग का वर्क सभी को आपकी सुंदरता की तारीफ करने के लिए मजबूर कर देगा. तो अगर इस बार की क्रिसमस पार्टी में आप अगर आफ शोल्डर ट्राई करना चाह रही हैं तो यह गाउन आपके लिए बेस्ट है.

क्वार्टर स्लीव सेल्फ डिजाइन्ड फ्लफी गाउन

अगर आफ शोल्डर में आप अपने आपको ज्यादा कम्फर्टेबल महसूस नहीं करती हैं तो यह गाउन आपके लिए बेहद ही स्टाइलिश और खास हो सकता है. आपके शरीर के हिस्सों को कवर करने के साथ ही यह आपको परफेक्ट पार्टी लुक देने का काम भी करेगा. इस तरह की ड्रेस को सिंपल ज्वेलरी जैसे टाप्स आदि के साथ पहनना उचित होगा. यह ड्रेस आपको स्टाइल बनाने के साथ आरामदायक अहसास भी देती है. क्रिसमस के लिए आप इस ड्रेस को भी पसंद कर सकती हैं.

तो इस आर्टिकल में क्रिसमस पार्टी के लिए कुछ खास और बेहतरीन लौन्ग गाउन के कलेक्शन का जिक्र किया गया है. उम्मीद है इसे पढ़ने के बाद आपको यह आइडिया हो गया होगा कि इनमें से किस तरह का ड्रेस आप पर बेहतर लगेगा. तो अब देर किस बात की लग जाइये क्रिसमस की तैयारियों के साथ अपने लुक को निखारने में.

मैंने बचपन से आजाद रहना पसंद किया है– नेहा जोशी

मराठी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली थिएटर आर्टिस्ट और अभिनेत्री नेहा जोशी नाशिक की है. वह इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभावान एक्ट्रेस मानी जाती है. उसे चरित्र भूमिका निभाना पसंद है, क्योंकि इसमें अभिनय करने के कई शेड्स मिलते है. मराठी फिल्म ‘जेंडा’ और ‘पोस्टर बौयज’ में उसकी भूमिका को काफी सराहना मिली. अभी वह & टीवी पर ‘एक महानायक बी आर अम्बेडकर’ की माँ भीमाबाई रामजी सकपाल की भूमिका निभा रही है, जो कठिन होने के साथ-साथ चुनौतीपूर्ण भी है. उनसे हुई बातचीत के अंश इस प्रकार है,

सवाल-आप की भूमिका इस शो में क्या है और आप खुद से इसे कितना रिलेट कर पाती है?

भीमाबाई रामजी सकपाल जो भारत रत्न बाबासाहेब अम्बेडकर की मां थी. उनकी भूमिका निभा रही हूं. मैं मां की भूमिका पहले भी हिंदी और मराठी फिल्मों में की है. मैं थिएटर की बैकग्राउंड से हूं और शायद इसलिए मुझे चरित्र को निभाना अधिक पसंद है, जिसमें भूमिका से अधिक चरित्र कहने की कोशिश क्या कर रहा है उसपर अधिक जोर दिया जाता है. इसे ना कहना मेरे लिए असंभव था. बाबासाहेब अम्बेडकर जिन्होंने संविधान लिखा है ऐसे व्यक्ति की माँ की भूमिका निभाना मेरे लिए गर्व की बात है. इसके अलावा एक बच्चे की ग्रोथ में उसकी माता-पिता का पूरा हाथ होता है. इस कहानी से दर्शक अगर अपने बच्चे के लालन-पालन में थोड़ी सी भी ग्रहण कर लेंगे, तो वह मेरे लिए बड़ी बात होगी. आज के बच्चे डिजिटल की दुनिया में खोये जा रहे है और वे अपने माता-पिता से दिन ब दिन दूर होते जा रहे है. वे किसी रिश्तों और परिवार के साथ में रहना पसंद नहीं करते. मैं नाशिक की हूं और संयुक्त परिवार में रहती थी. कभी भी हमने तब न टीवी देखा या गाना सुना हो , परिवार में ही हम इतने व्यस्त हो जाते थे कि समय नहीं रहता था. मेरा ये चरित्र अगर आज के पेरेंट्स को थोडा मदद करे तो मेरे लिए ख़ुशी की बात होगी.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: मेहर पर फूटा हरलीन का गुस्सा, क्या कर देगा मेहर को परम से दूर?

मुझे इसकी कहानी बहुत अच्छी लगी. मेरा चरित्र बहुत बात करने वाली है और दूसरे की कम सुनने वाली है, भीमाबाई असल में अपने मन की, जो सही लगे उसे किया करती थी. ऐसी मैं भी हूं ,मुझे अगर कोई बात पसंद नहीं है, तो मैं उसे कहने से हिचकिचाती या डरती नहीं.

सवाल-इस भूमिका के लिए आपने कितना रिसर्च किया?

मैंने इसके लिए कई किताबे बाबासाहेब से जुडी हुई पढ़ी है और पढ़ भी रही हूं. भीमाबाई की भूमिका को मैं उसी रूप में प्रस्तुत करने की बहुत मेहनत कर रही हूं, ताकि लोगों को निराशा न हो. इसके अलावा निर्देशक काफी सहयोग कर रहे है.

सवाल-इंडस्ट्री में आने की प्रेरणा कहाँ से मिली?

मेरे माता-पिता 45 साल से नाशिक में थिएटर कर रहे थे. संगीत का माहौल मेरे घर में था. 10 साल मैंने कथक सीखा है. जींस में एक्टिंग है. इसके अलावा पुणे में थिएटर में स्नातक की उपाधि ली है. ये तय था कि मैं कलाकार ही बनूंगी और मैंने एक ही जिंदगी में इतने सारे चरित्र कर लिए है जो मुझे अच्छा लगता है. मैंने शादी की थी पर 4 साल पहले डिवोर्स हो गया है. अब मैं खुश हूं और अपने काम में व्यस्त हूं. मैंने बचपन से आज़ाद रहना पसंद किया है और बंधकर मैं कही रह नहीं सकती, अभी मैं दो बिल्लियों के साथ रहती हूं.

सवाल- कानून के फैसले हमारे देश में बहुत ढीले है और कई बार अंजाम तक पहुँचने में सालों लग जाते है, क्या आपको नहीं लगता है कि इसमें सुधार की जरुरत आज के परिवेश को ध्यान में रखते हुए करने की जरुरत है?

बहुत बुरा लगता है जब मैं सुनती हूं कि हमरे आसपास बहुत कुछ अन्याय महिलाओ के साथ आज भी हो रहा है. मैं अकेले मुंबई में रहती हूं और कई बार ये सोचने पर मजबूर होती हूं कि क्या मैं यहाँ सुरक्षित हूं. क्या कोई बुरी नज़र मेरा पीछा तो नहीं कर रही है. कई बार किसी से बात करते हुए भी डर लगता है. लोगों के मन में जो महिलाओं के प्रति अनाचार या भ्रष्टाचार देखने या सुनने को मिलता है उसे अब ख़त्म करने की जरुरत है. ऐसे लोगों के मन में डर बैठने की जरुरत है, उसके लिए कुछ भी करना पड़े तो करने में कोई समस्या नहीं.

ये भी पढ़ें- मोहसिन और शिवांगी ने ऐसे मनाया 1000 एपिसोड्स का जश्न, देखें फोटोज

सवाल- आगे आने वाली फिल्में कौन सी है?

अभी दो मराठी फिल्में आने वाली है.

फिल्म ‘गुड न्यूज’ मेरे लिए अच्छी खबर है-अंजना सुखानी

2005 से अब तक 14 वर्ष के कैरियर में अंजना सुखानी ने हिंदी के साथ साथ तमिल, तेलगू, कन्नड़, पंजाबी व मराठी सहित कइ भाषाओं की पच्चीस से अधिक फिल्में की होंगी. अंजना सुखानी के कैरियर की सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होने अमिताभ बच्चन से लेकर कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया, पर वह किसी भी फिल्म में सोलो हीरोईन बनकर अब तक नहीं आ पायी. पिछले ढाई वर्ष से वह डिप्रेशन का शिकार थीं, जिसके चलते फिल्मों से दूर थीं, मगर अब ‘‘धर्मा प्रोडक्शंस’ की राज मेहता निर्देशित फिल्म‘‘गुड न्यूज’’से पुनः अभिनय में वापसी कर रही हैं. प्रस्तुत है उनसे हुई एक्सक्लूसिब बातचीत के मुख्य अंश. .

2005 से अब तक लगभग चैदह वर्ष के अपने कैरियर को किस तरह से देखती हैं?

-जब आप नान फिल्मी बैकग्राउंड गैर फिल्मी पृष्ठभूमि से आते हैं, तो हर छोटी उपलब्धि भी बहुत बड़ी लगती है.  जब फिल्म इंडस्ट्री में आपका अपना कोई रिश्तेदार, जान पहचान वाला न हो,तो हर छोटा कदम मायने रखता है. मैं अपने परिवार की पहली लड़की हूं, जो कि बौलीवुड से जुड़ी है.  सच कहूं तो अभी भी बहुत कुछ पाना बाकी है. मेरे अंदर अभी भी भूख है. मगर मुझे इस बात का सकून है कि अब तक मैने जो भी पाया है, मेरी जो भी उपलब्धि है, मैने कुछ बेहतरीन फिल्में की हैं, तो यह सब मैने अपने बलबूते पर पाया है. इसका मुझे गर्व भी है. यह मेरे लिए गर्व की बात है.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: हम सबमें बसती है एक ‘मेहर’

आपने कुछ बड़ी फिल्में की, आपके अभिनय की तारीफ भी हुई, मगर सोलो हीरोईन के रूप में आपको फिल्में नहीं मिली.  आपको हमेशा दो तीन हीरोईन वाली फिल्में मिली या फिल्मों में बहन आदि के किरदार ही मिले?

-इसमें कहीं न कहीं मेरी अपनी गलती रही है.  मैंने कभी भी अग्रेसिब होकर काम नही किया. बड़ी सहज रही.  हमेशा लो प्रोफाइल ही रखा.  सामने से जिस फिल्म का आफर आया, उसका किरदार पसंद आया,तो कर लिया. दस साल पहले इतना कम्पटीशन नहीं था. पर अब कम्पटीशन कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. मुझे ‘जाने दो’ व ‘चलने दो’के एटीट्यूड को भी छोड़ना पडे़गा. इसके अलावा पिछले दो ढाई वर्ष से मैं कुछ परेशानियों के चलते फिल्म इंडस्ट्री से दूर ही हो गयी थी.  करीबन ढाई वर्ष बाद फिल्म ‘‘गुड न्यूज’’ से नई शुरूआत की है.  मैं मानती हूं कि कोई बात नही जब भी आप उठकर भागें, जीत आपकी ही है, क्योंकि आप रूक नही रहे हैं. गिरने के बाद फिर उठकर भागना स्पोर्टमैनशिप है और यह जीत दिलाती है. इंसान के अंदर कुछ करने का जज्बा व मोटीवेशन होना चाहिए.

आपने 14 वर्ष के दौरान हिंदी के अलावा कन्नड़,तमिल,तेलगू,पंजाबी व मराठी भाषा की फिल्में भी की.  क्या अनुभव रहे और कौन सी भाषाएं आपको अच्छे से आती हैं?

-देखिए, जब हम अलग अलग प्रांत के लोगों के साथ काम करते हैं, तो हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है.  काफी अनुभव मिलते हैं.  हर इंसान की विचारधारा अलग होती है.  हर प्रांत के लोगों का खान पान,रहन सहन अलग होता है.  इमोशन के साथ डील करना सीख. मसलन-तेलगू बहुत लाउड भाषा है. तमिल बहुत रीयल है.  कन्नड़ रीयल है.  मराठी में रीयल के साथ ड्रामा भी चाहिए. पंजाबी में फुल धमाल चाहिए. तो हर प्रांत व भाषा के लोगों का सिनेमा को लेकर अपना एक अलग नजरिया है. इसलिए मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. मैने हर भाषा व प्रांत की फिल्में करते हुए इंज्वौय किया.  मैने अलग अलग तरह के निर्देशकों के वीजन पर खरा उतरने की कोशिश की.  इसके अलावा यदि मैं अभिनेत्री न होती, तो शायद मैं आंध्रप्रदेश या केरला न जाती.  वहां के लोग व वहां के खानपान आदि से मैं परिचित न हो पाती.

तो एक कलाकार व इंसान के तौर पर आपने कितना ग्रो किया?

-देखिए, इस तरह के अनुभवों से हम जो ‘ग्रोथ’ करते हैं, उसे नाप नहीं सकते, उसे परिभाषित नही कर सकते. पर लोगों के साथ डील करना, व्यवहार करना व एक टोलरेंस आ जाता है.  हर इंसान का ठहराव वाला मुकाम है.  यह बात हमें समझ में आती है. इस तरह हम बहुत कुछ सीखते हैं.  रोजमर्रा की जिंदगी में हम कभी छोटी तो कभी बड़ी बात सीखते ही हैं.  उससे हमारी ग्रोथ भी होती है,पर हमें खुद अपनी वह ग्रोथ नजर नही आती है.

बीच में आप डिप्रेशन का शिकार भी रहीं?

-जी हां! मैं अपनी मौसी के बहुत करीब थी. जब वह कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी,उस वक्त उनकी तकलीफ देखकर मैं विचलित हुई और डिप्रेशन में चली गयी थी. पर सायकोलॉजिकल डाक्टर से थिरैपी कराने के ेबाद ठीक हुई. इसी बीच मैं संगीत से जुड़ी.  मुझे डिप्रेशन से उबारने में संगीत ने काफी मदद की. अब मैं बतौर गायक अपना सिंगल गाना लेकर आने वाली हूं.

संगीत में पहले से रूचि रही है या अचानक?

-देखिए, स्कूल दिनों में तो हम गाते रहे हैं.  मगर संगीत की प्रतिभा मेरे अंदर है, इसका अहसास मुझे नही था.  मेरी मनोवैज्ञानिक डाक्टर ने मुझे सलाह दी कि मुझे संगीत सीखना चाहिए, यह मुझे डिप्रेशन से उबरने में मदद करेगा. और ऐसा ही हुआ. संगीत ने मुझे बहुत सकून दिया. और मुझे अहसास हुआ कि मैं संगीत के क्षेत्र मंे भी कैरियर बना सकती हूं. मैंने कुछ दिन पंडित जसराज से संगीत सीखा. फिर दो शिक्षक बदल गए. फिलहाल नए संगीत शिक्षक की तलाश जारी है. जब सही गुरू मिल जाएगा,तो यह तलाश खत्म हो जाएगी. मैं संगीत की रियाज तो हर दिन करती हूं.

अपने सिंगल गाने को लेकर कुछ कहना चाहेंगी?

-अभी इसके बारे में कुछ बताना जल्दबाजी होगी. पर यह बहुत ही फ्रेश गाना होगा. आजकल जिस तरह का संगीत युवा पीढ़ी सुनना चाहती है,वैसा ही होगा.

फिल्म‘‘गुड न्यूज’’को लेकर क्या कहना चाहेंगी?

-ढाई साल बाद फिल्म‘‘गुड न्यूज’’से मेरी वापसी हो रही है,इसलिए यह फिल्म मेरे लिए गुड न्यूज अच्छी खबर ही है. यह फिल्म ‘आईवीएफ’ तकनीक पर एक हास्य फिल्म है. इसमे दर्शकों को आईवीएफ तकनीक बारे में काफी बेहतरीन जानकारी देने का प्रयास किया गया है. पर फिल्म पूरी तरह से मनोरंजक है. फिल्म में दो दंपति डाक्टर के पास ‘आई वी एफ’तकनीक से मां बाप बनने जाते हैं,और उनके स्पर्म की अदला बदली हो जाती है. उसके बाद जो हास्य की परिस्थितियां निर्माण होती हैं,वह लोगो को हंसाएंगी.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: अपना बच्चा या सरब और परम, किसे चुनेगी मेहर?

फिल्म‘‘गुड न्यूज’’के अपने किरदार को लेकर क्या कहना चाहेंगी?

-मैंने फिल्म‘‘गुड न्यूज’’में वरूण बत्रा यानी कि अक्षय कुमार की बहन रिचा का किरदार निभाया है,जो कि पेशे से वकील है. वह काफी समझदार है. जब स्पर्म की अदला बदली हो जाती है,तो वह अपने भाई व भाभी को कानूनी सलाह देती है. कानूनी स्तर पर उन्हें क्या करना चाहिए, कानून के हिसाब से क्या क्या हो सकता है.

आप लोग कह रहे हैं कि यह फिल्म ‘आई वीएफ’तकनीक की कहानी है. मगर आपको नहीं लगता कि यह कहीं न कहीं सरोगसी की भी कहानी है. स्पर्म की अदला बदली के बाद मसला तो सरोगसी का हो गया?

-आपने एकदम सही फरमाया. स्पर्म की अदला बदली के बाद तो पूरा मसला सरोगसी का हो गया. वैसे ‘आई वी एफ’ तकनीक का मसला बहुत संजीदा है,इसीलिए हम लोग फिल्म में इसे लेकर गंभीर बात करने की बजाय हास्य के माध्यम से बातें कर रहे हैं. हम नही चाहते थे कि इस पर हम लोग इतना गंभीर हो जाएं कि लोगो को बात समझ में न आए. मेरी नजर में इस फिल्म के निर्देशक राज मेहता में राज कुमार हिरानी जैसी बात है कि  एक गंभीर मुद्दे को लेकर किस तरह से हलके फुुलके अंदाज मंे मनोरंजक तरीके से पेश किया जाए. सच कहूं तो मैने पहले नहीं सोचा था,पर जब आपने जिक्र किया,तो मुझे भी लग रहा है कि यह सरोगसी का मसला भी है. पर जब आप फिल्म देखेंगे,तो आपको कुछ अहसास होंगे.

अब तो वेब फिल्में,सीरीज, लघु फिल्में आदि काफी बन रही हैं.  क्या इससे सिनेमा पर संकट आएगा?

-देखिए, सिनेमा का जादू कभी खत्म नही हो सकता. सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखने का अपना ही मजा है. वेब सीरीज या नेटफ्लिक्स सहित कुछ भी आ जाए,लोग सिनेमा घरों में जाना नहीं छोड़ेंगे.

आपके शौक?

-संगीत सुना,पढ़ना और यात्राएं करना.

यात्रा करने के लिए कहां जाना ज्यादा पसंद करती हैं?

– यूरोप मुझे ज्यादा पसंद है. क्योंकि मेरे भाई भी वहां रहते हैं . तो ज्यादातर वहां जाना होता ही है. हर वर्ष एक दो बार यूरोप जाना हो जाता है.  यूरोप में स्पेन मेरा सबसे अधिक पसंदीदा देश है. क्योंकि स्पैनिश लोगों में फैमिली वैल्यू ज्यादा है. वह पूरा परिवार एक साथ एक टेबल पर बैठकर खाना खाते हैं और बातें करते हैं. वहां का मौसम भी पसंद है.  मुझे स्पेनिश भाषा बहुत अच्छी लगती है.  मैंने स्पैनिश भाषा सीखी भी है.

किस तरह की चीजें पढ़ना पसंद करती हैं?

– हर तरह की किताबें पढ़ना पसंद है. फिर चाहे वह फायनेंस हो, इकोनॉमिक्स हो या स्प्रिचुअल कहानी हो या कोई बायोग्राफी हो या फिक्शन हो.

आपने अपने हाथ पर टैटू बना रखा है?

-जी हॉं. यह मां लिखा हुआ है, इसे मैने अपनी मां के जन्मदिन पर बनाया था.

आपका फिटनेस मंत्रा क्या है?

-इस संबंध में करीना कपूर ने मुझसे बहुत अच्छी बात कही थी कि फिटनेस सप्ताह में दो दिन की बात नही है.  आपको हर दिन फिटनेस के लिए वक्त देना पड़ेगा.  वह अपने खानपान और वकर्अाउट को लेकर बहुत डिसिप्लेन अनुशासित हैं.  फिटनेस बहुत जरुरी है, फिर चाहे आप कलाकार हों या नहीं.  मैं तो हर दिन जिम जरुर जाती हूं.

मेकअप?

-जब में घर पर रहती हूं,तो बिलकुल मेकअप नही करती. इसे मैं जरुरत नही मानती. जब हमें कैमरे के समोन जाना हेा तो ही ही मेकअप की जरुरत पड़ती है,पर मैं बहुत साधारण मेकअप करती हूं. लेकिन जिम जाना हो या बाजार जाना हो,तो मेकअप नही करती. क्योंकि लोग आपको बिना मेकअप ही देखना पसंद करते हैं. लोग चाहते हैं कि परदे और निजी जीवन में अंतर बना रहे. आज की युवा पीढ़ी को इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि कलाकार ने कितना मेकअप थोपा है या नही.

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: क्या राजा-रानी के बीच बढ़ती गलतफहमियाँ कम हो पाएंगी?

सोशल मीडिया पर आप कितना व्यस्त रहती हैं?

-मैं सोशल मीडिया को तवज्जो नही देती.  मुझे नहीं लगता कि हम सोशल मीडिया के बल पर जिंदगी गुजार सकते हैं.  मेरा मानना है कि समय के साथ बदलना जरुरी है, मगर जिंदगी में सामंजस्य होना भी जरुरी है.  लोग कहते हैं कि अब फिल्मकार आपके इंस्टाग्राम फालोअर्स को देखकर आपको फिल्म के लिए चुनते हैं, तो मेरा सवाल होता है कि इंस्टाग्राम के फालोअर्स फिल्म के रिलीज पर कहां चले जाते हैं कि उनकी फिल्में बुरी तरह से असफल हो जाती है.  यह लौजिक सही नही है कि इंस्टाग्राम के फालोअर्स हैं, तो आप सफल हैं या आप लोकप्रिय हैं.  मैं मानती हूं कि सोशल मीडिया से कलाकार के स्टारडम को नुकसान पहुंचता है.  क्योंकि एक कलाकार की के इर्द गिर्द मिस्ट्री बनी रहनी चाहिए.  इसलिए रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर नही है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें