YRKKH: क्या ‘कायरव’ की खातिर फिर राजस्थान में शाही शादी करेंगे ‘कार्तिक-नायरा’?

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के मेकर्स जहां ‘कार्तिक और वेदिका’ के ट्रेक को आगे बढ़ा रहे हैं तो वहीं ‘नायरा और कार्तिक’ के बीच की दूरी फैंस को खल रही है, जिसके चलते ‘नायरा-कार्तिक’ के फैंस गुस्से में ‘वेदिका’ को टारगेट कर रहे हैं. वहीं अब मेकर्स ने ‘वेदिका’ के साथ ‘नायरा-कार्तिक’ के फैंस का ये बरताव देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है शो में मेकर्स का नया ट्विस्ट…

‘वेदिका’ की होगी बिदाई

‘नायरा-कार्तिक’ के मिलन के इंतजार में बैठे फैंस के लिए खुशखबरी है. लेटेस्ट खबरों की माने तो बहुत जल्द ही ‘वेदिका और कार्तिक’ का तलाक हो जाएगा, जिसके बाद ‘कार्तिक और नायरा’ के मिलने की राह आसान हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ के बीच आना ‘वेदिका’ को पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे किया फिर ट्रोल

‘वेदिका’ की विदाई के बाद होगी ‘कार्तिक-नायरा’ की शादी

ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि सीरियल में एक बार फिर से आपको ‘नायरा और कार्तिक’ की शादी देखने को मिलने वाली है. ताजा खबरों के अनुसार ‘कार्तिक और नायरा’ अपने बेटे ‘कायरव’ के सामने दोबारा शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

राजस्थान में होगी एक बार फिर शादी

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘नायरा-कार्तिक’ की शादी भव्य होने वाली है. शो के मेकर्स ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. खास बात ये है कि दोनों की शादी ठीक उसी जगह होगी, जहां पिछली बार हुई थी. जिसमें ‘नायरा’ की फैमिली के साथ पूरा सिंघानिया परिवार देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ ने ‘कायरव’ संग छोड़ा ‘गोयनका हाउस’, ‘कार्तिक’ हुआ बेहाल

बता दें, हाल ही में शो में ‘वेदिका’ के कैरेक्टर में नजर आने वाली पंखुड़ी अवस्थी सोशल मीडिया पर ‘नायरा-कार्तिक’ के फैंस की नाराजगी का शिकार हो गई थीं, जिसका कारण पंखुड़ी की हाल ही में ‘कार्तिक-नायरा’ के कमरे में ली गई फोटो थी. अब देखना ये है कि अगर ‘कार्तिक-नायरा’ की शादी फिर ‘कायरव’ के कहने पर होती है तो उनकी कहानी क्या मोड़ लेगी.

स्लीपिंग पार्टनर- आखिर ऐसा क्या था खत में?

पिछला भाग पढ़ने के लिए- स्लीपिंग पार्टनर

‘तेरी बात का क्या जवाब दूं, यही सोच रहा हूं. आज तक किसी ने उस के और मेरे मन की व्यथा को महसूस नहीं किया. धीरेधीरे उस व्यथा पर वक्त ने ऐसी चादर डाली कि अब कुछ महसूस ही नहीं होता. आज तू ने जो सवाल पूछा है, किसी दिन उस का उत्तर ढूंढ़ सका तो जरूर दूंगा, पर इतने सारे लोगों और घर के इतने सदस्यों के होते हुए भी वह अब सुरक्षित है, तू कुछ कर सके या नहीं पर उस की तकलीफ को समझेगी यही उस के लिए बहुत बड़ी बात होगी. बस, किसी तरह उसे यह बात समझा देनी होगी…’

बाहर भैया के नाम की आवाजें लगने लगी थीं, सो वह बात को बीच में ही छोड़ कर चले गए थे…

शादी ठीकठाक तरह से बीत गई थी.

प्रमिला दीदी विदा हो कर चली गईं. उस के बाद तो जैसे जाने वालों का तांता ही लग गया. धीरेधीरे कर के सभी लोग चले गए. किसी तरह की कृतज्ञता  की उम्मीद तो उन की ओर से किसी ने की भी नहीं थी पर जातेजाते भी बाबूजी पर सब आरोप लगा ही गए. कुछ दिन तो लग गए घर के ढांचे को ठीक करने में, फिर सबकुछ स्वाभाविक गति से चलने लगा.

फिर एक दिन एक बड़ा सा लिफाफा आया, वह भी मेरे नाम. आज के दौर की लड़कियां मेरी स्थिति का अनुभव नहीं लगा सकेंगी कि संयुक्त परिवार में किसी कुंआरी लड़की के नाम का लिफाफा आना कितने आश्चर्य की बात होती है. गनीमत यह रही कि वह लिफाफा मां के हाथ लगा. नीचे का पता देख कर मां खुश हो गईं, ‘अरे, यह तो अनुपम का पत्र है पर उस ने तुझे क्यों पत्र लिखा है?’

‘जब तक मैं खोल कर पढ़ूंगी नहीं तो कैसे बता सकती हूं कि उन्होंने मुझे पत्र क्यों लिखा है.’

मेरे हाथ में लिफाफा दे कर मां अपने घरेलू कामों में व्यस्त हो गईं.

मैं भी अपनी किताब बंद कर के लिफाफा खोल कर पढ़ने लगी.

‘मनु,

ताज्जुब होगा, मेरा पत्र देख कर, पर मेरी बहन, इतने दिनों बाद बहुत सोच कर तुझे लिखने की हिम्मत जुटा पाया हूं. तेरा सवाल मुझे वहां उस व्यस्तता  में भी मथता रहा और यहां आ कर भी. उसे मन से निकाल नहीं पाया हूं. अपने इस अपराधबोध से उबरना चाहता हूं पर तुझे भी विश्वास दिलाना होगा कि मेरे मन के गुबार को किसी और तक नहीं पहुंचने देगी क्योंकि कैसी भी है वह मेरी मां हैं और मौसी मेरी मां की बहन है, जो अपनी बहन के खिलाफ कुछ भी सहन नहीं कर पाएंगी. हां, तुझे मैं वह सब बताना चाहता हूं जो आजतक मैं किसी से भी नहीं कह पाया.

अपनी मां से तू ने मेरी मां के बारे में कितना कुछ सुना है, मैं नहीं जानता पर मैं और मेरे दूसरे सभी भाईबहन उन के अंधभक्त हैं. हम सभी मां के कहे हुए कटु वचनों को भी अमृत की तरह ग्रहण करते हैं. बहुत संघर्षों और कठिनाइयों के बीच मां ने अपने परिवार को संभाला है. बाबूजी ने आर्थिक रूप से कभी कोई सहायता नहीं की इसलिए उन पर मां के आक्रोश का अंत नहीं था. घर की गरीबी का जिम्मेदार मां बाबूजी को ही मानती थीं और उन्हें नकारा, बेगैरत जैसे शब्दों से हर दम चोट पहुंचातीं, जिसे गुजरते समय के साथ बाबूजी ने ओढ़ लिया था.

बचपन से मां को कठिनाइयां झेलते देख कर ही मैं बड़ा हुआ सो मन में एक उत्साह था कि किसी लायक हुआ तो मां के साथ ही इस आर्थिक भार को अपने कंधों पर ले लूंगा. बड़ा हूं, यही मेरा कर्तव्य है, पर मेरे उत्साह पर मां ने तब पानी फेर दिया जब 10वीं करते ही भागदौड़ कर के अपनी पहुंच का पूरा इस्तेमाल कर उन्होंने मुझे एक दफ्तर में क्लर्क की नौकरी दिलवा दी.

कच्ची उम्र में इतने बड़े बोझे को संभालना मेरे लिए तो खासा मुश्किल था पर मैं ने महसूस किया कि मां किसी को भी मेरी सहायता का काम करने को कोई खास महत्त्व नहीं देना चाहती थीं. कभी कोई पड़ोसिन कहती कि अरी, काहे की चिंता करती है, अब तो तेरा बेटा कमाऊ हो गया तो झल्ला कर मां कहतीं कि तो मुझे कौन से सोने के कौर खिलाएगा, अब तक हाड़ तोड़ कर इन सब का पेट पालती आई हूं, अब भी कर लूंगी.

मैं समझ गया था कि मां अब तक अपनी आत्मप्रशंसा की इतनी आदी हो गई थीं कि अपने बेटे की प्रशंसा से उन्हें ईर्ष्या होने लगी थी. इसीलिए उन्होंने मेरा विवाह ठेठ ग्रामीण लड़की से किया ताकि कभी भी वह सिर उठा कर उन के सामने बोल न सके. अपनी सत्ता के प्रति उन की सतर्कता देख सकने में समर्थ होते हुए भी मैं उन का विरोध नहीं कर सका.

शुरू से ही उस के फूहड़पन, बेवकूफी की बातों को ले कर मां के साथ छोटे भाईबहन भी व्यंग्यपूर्वक हंसते, मजाक उड़ाते और बेवजह उस को अपमानित कर के नीचा दिखाने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते.

मनु, मुझे शायद शुरू से ही इतना दबा कर रखा गया था कि मैं दब्बू प्रवृत्ति का हो गया. स्वभाव में किसी प्रकार की तेजी या अपने अस्तित्व का आभास मुझे था ही नहीं, फिर भी मैं ने एकआध बार अपने छोटे भाईबहनों को समझाने की कोशिश की थी पर उस का नतीजा जान कर तू चकित रह जाएगी.

मां ने सभी के सामने मुझे अपने ही छोटे भाईबहनों से माफी मांगने को मजबूर किया था, वरना वह खाने को हाथ नहीं लगाएंगी. मां खाना नहीं खाएंगी, यह बात मुझे मंजूर नहीं थी, मुश्किल से तो कोशिश की थी अपनी केंचुल से बाहर निकलने की, पर जल्दी ही फिर उसी केंचुल में घुस गया.

जिंदगी फिर उसी ढर्र्रे पर चल निकली. रजनी भी इस अपमान की आदी हो गई. मेरी विवशता को वह शायद समझ गई थी. आज घर में मेरे सभी भाईबहन अच्छे पदों पर हैं और मां इस का सारा के्रडिट गर्व से खुद ले लेती हैं. वह भूल जाती हैं कि एक कम उम्र लड़के ने भी उन के कंधे का जुआ उठाने में उन की मदद की थी या उस लड़की को जिस के योगदान का एहसास किसी को नहीं है.

एक शब्द है मनु ‘स्लीपिंग पार्टनर’ यानी वह साझीदार जिस कोएहसास ही न हो कि इस तरक्की में उस का भी कोई योगदान है और न जानने वाले जान सके कि उन्होंने उस का कितना फायदा उठाया है. सो रानी बहन, ऐसी ही है तेरी भाभी, एक ‘स्लीपिंग पार्टनर.’

तेरा भाई, अनुपम.’

मनु ने कितनी बार वह पत्र पढ़ा पर अंत तक वह यह नहीं समझ पाई कि किसे दोषी माने, अपनी मौसी को, जो किसी रूप में भी मौसी जैसी स्नेहमयी नहीं लगती थीं. अपनी ही अनुशंसा से अभिभूत वह किसी को भी अपनी सत्ता के आसपास नहीं फटकने देती थीं, जिस से भी उन्हें यह भय हुआ उसी को अपनी कूटनीति द्वारा सब की निगाहों में नकारा साबित करने में एक पल भी देर नहीं लगाई, चाहे वह उन के पति रहे हों या उन्हीं की संतान या बहू. बच्चों की मातृभक्ति का भी दुरुपयोग किया उन्होंने.

दूसरे अभियोगी खुद अनुपमभैया हैं, जो पराए घर से लाई हुई लड़की को उस का उचित मानसम्मान नहीं दिला सके, मां की छत्रछाया में एक दब्बू, डरपोक मातृभक्त पुत्र बन सके, पर एक अच्छे पति नहीं बने.

तीसरी अभियोगी तो स्वयं भाभी ही थीं, जिन्होंने बारबार अपने पर लगने वाले आरोपों को सिरमाथे लगाया कि खुद को फूहड़, नकारा समझने लगीं. उन के मन में ये बातें इतने गहरे तक बैठ गईं कि उन्हें बारबार उन के अस्तित्व के प्रति सचेत कराना नामुमकिन ही था और यही सब सोचतेसोचते मैं ने पत्र रख दिया था.

इनसान चाहे कितना कुछ भूल जाए, पर वक्त अपनी चाल चलना नहीं भूलता. कितना पानी गुजर गया पुल के नीचे से. अब मैं खुद भी एक विवाहिता और बालबच्चों वाली औरत हूं. घर परिवार में हर पल व्यस्त रहते मैं रजनी भाभी के अस्तित्व को भी भूल गई थी.

आज इस पत्र ने कितनी बीती बातों को आंखों के सामने चलचित्र की भांति ला खड़ा किया और सचमुच ही उन रजनी भाभी के लिए मेरी आंखों में आंसू उमड़ पडे़.

विदा भाभी अलविदा, तुम्हें मेरी श्रद्धांजलि स्वीकार हो.

एक सौंदर्य प्रतियोगिता, जो है सबसे अलग

महिलाओं के सशक्तिकरण और कुछ कर दिखाने के लिए उन्हें मंच उपलब्ध कराने के मक़सद से शुरू किये गये इंडिया ब्रेनी ब्यूटी 2019 एक बार अपने शानदार अंदाज़ में लौट आया है,‌ जिसके फिनाले ने‌ लोगों के बीच अपनी अलग ही छाप छोड़ी.

फ्लोरियन फाउंडेशन द्वारा आयोजित ब्रेनी ब्यूटी सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन वर्ली के नेहरू सेंटर के जेड बौलरूम में किया गया था. इसकी शुरुआत का श्रेय जाता है इसकी अध्यक्ष अर्चना जैन और ट्रस्टी राबिया पटेल को. इस सौंदर्य प्रतियोगिता की संकल्पना इन दोनों ने ही की थी.

इंडिया ब्रेनी ब्यूटी सौंदर्य प्रतियोगिता को सभी क्षेत्रों की महिलाओं को सशक्त बनानेवाली सौंदर्य प्रतियोगिता के तौर पर देखा जाता है. इस प्रतियोगिता की सबसे बड़ी ख़ासियत है कि इसमें किसी शख़्स का वजन, उसकी ऊंचाई और उसकी भाषा को लेकर कोई बाधा नहीं पेश आती है. अर्चना कहती हैं, “इस सौंदर्य प्रतियोगिता का लक्ष्य इच्छुक महिलाओं के निजी और प्रोफ़ेशनल विकास में पूरा सहयोग देना और लोगों की भलाई के‌ लिए अपना अहम योगदान देना है. फ्लोरियन फाउंडेशन का मकसद महिलाओं का सशक्तिकरण और उ‌नके सपनों को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है.”

ये भी पढ़ें- क्या हम मूकदर्शक सिंड्रोम के शिकार हो गए हैं?

राबिया ने कहा, “ख़ुद पर यकीन रखो. आप ख़ुद के बारे में जितना सोचते हो, उससे कहीं ज़्यादा बहादुर होते हो और आपने जितनी कल्पना की होती है, आप उससे कहीं ज़्यादा क़ाबिल होते हो.” उधर अर्चना का कहना है, “आप दूसरों को इस बात का फ़ैसला मत करने दो कि आप क्या नहीं कर सकते हो. दूसरों की सीमित बातों से आप अपनी सीमाएं मत तय कीजिए. आप ख़ुद पर शंका करना छोड़ दोगे, तो आप वो सब हासिल कर‌ सकते हैं,‌ जिसके बारे में आपने‌ कभी नहीं सोचा होगा.”

इस कार्यक्रम के ख़ास मेहमानों में मिकी मेहता, डॉली ठाकोर, डॉ. अनील मुरारका, बरखा नांगिया, अफ़ीफ़ा नाडियादवाला, एलेगेंट मार्बल्स के राकेश अग्रवाल, आईबीजी ग्रुप के अध्यक्ष विकास मितरसेलेन और ग्लोबल वेलनेस ब्रांड एम्बैसेडर डॉ. रेखा चौधरी और अन्य गणमान्य हस्तियां मौजूद थीं. भारी दिल से अर्चना और राबिया ने कहा, “हमें ऐसी बुरखा परस्त औरतें भी मिलीं, जिन्होंने रोते हुए बताया कि पर्दे और बुरखे में रहकर भी वो बहुत कुछ कर सकती हैं.” इस कार्यक्रम को होस्ट किया था सिमरन आहूजा ने‌.

उल्लेखनीय है कि इस सौंदर्य प्रतियोगिता की हरेक प्रतिभागी का एक विशेष पोर्टफ़ोलियो तैयार किया जाएगा, जिसके तहत उन्हें डिज़ाइनर कपड़े पहनने का मौका मिलेगा और साथ ही उन्हें इंडस्ट्री के जानकारों की तरफ़ से ग्रूमिंग और स्टाइलिंग टिप्स भी मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- आप हम ब्रैंड: ‘लुक गुड, फील ग्रेट’ यानी ‘अच्छे दिखो, अच्छा महसूस करो’

इतना ही नहीं, विजेताओं और बाकी फाइनलिस्ट्स को विभिन्न तरह के उचित मंचों पर अपनी प्रतिभा को दर्शाने का मौका भी दिया जाएगा. समाज के लिए रोल मौडल बनने और अपनी अलग पहचान बनाने‌ की इच्छुक महिलाओं को इंडिया ब्रेनी ब्यूटी ग्लैमर और शोहरत की दुनिया में एक अलग मकाम बनाने में पूरी मदद करेगा.

गरबा स्पेशल 2019: स्टीम्ड केसरी संदेश

अगर आप गरबा फेस्टिवल के लिए कुछ टेस्टी और हेल्दी ट्राय करना चाहते हैं तो घर पर बनाएं स्टीम्ड केसरी संदेश. कम समय और आसानी से बनने वाला स्टीमड केसरी संदेश हेल्दी के साथ-साथ टेस्टी है, जिसे आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को फेस्टिवल में आसानी से खिला सकते हैं.

हमें चाहिए

–  400 ग्राम पनीर

–  1 कप मिल्क पाउडर

–  1/4 कप पिसी चीनी

–  1/4 कप दूध

–  15-20 केसर के धागे

ये भी पढ़ें- घर पर बनाएं टेस्टी अचारी बैगन

–  1 बड़ा चम्मच बादाम बारीक कटे

–  2 छोटे चम्मच बारीक कटा पिस्ता

–  1/2 छोटे चम्मच इलायची चूर्ण

–  1/2 छोटा चम्मच गुलाबजल

–  1/2 छोटा चम्मच देशी घी कंटेनर चिकना करने के लिए.

बनाने का तरीका

पनीर, मिल्क पाउडर, चीनी व दूध को मिक्सी में चर्न करें ताकि एकसार हो जाए. गुलाबजल में केसर को छोटे कर मिश्रण में डालें.

छोटी इलायची चूर्ण भी डालें. एक ऐल्युमिनियम के कंटेनर को घी से चिकना कर उस में मिश्रण पलट दें. ऊपर से पिस्ता व बादाम बुरकें और लगभग आधा घंटा स्टीम करें. जब किनारे छोड़ने लगे तब ठंडा कर फ्रिज में 1 घंटा रखें. फिर मनचाहे टुकड़े काट कर सर्व करें.

ये भी पढ़ें- घर पर बनाएं टेस्टी स्टीम्ड इंस्टैंट दही वड़ा

जानें कैसे पेरैंट्स हैं आप

सभी अभिभावक चाहते हैं कि उन के बच्चे को कोई तकलीफ न हो, कोई संघर्ष न करना पड़े. किंतु अपनी जिंदगी तो सभी को खुद ही जीनी होती है. क्या यह संभव है कि हमारे हिस्से के कष्ट हमारे मातापिता झेलें या फिर अपने बच्चों की मुसीबतों का सामना हम करें? पढि़ए, सुनिए और पहचानने की कोशिश कीजिए कि आप पेरैंटिंग की किस श्रेणी में आते हैं:

स्नो प्लाओ पेरैंट

अपने बच्चे के रास्ते से सारी बाधाएं दूर करते हैं ताकि बच्चे को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े और वह निरंतर प्रगति करता जाए. ऐसे पेरैंट्स अपने बच्चों की जिंदगी से आसक्त होते हैं.

ये भी पढ़ें- वर्किंग वुमन से कम नहीं हाउस वाइफ

इंटैंसिव पेरैंट

अपनी जिंदगी को भूल कर ये अपने बच्चे की जिंदगी में पूर्णरूप से शामिल होना चाहते हैं ताकि बच्चे का समय बिलकुल व्यर्थ न हो और वह अपने जीवन को समृद्ध बना सके, चाहे इस कोशिश में उन का समय और पैसा दोनों व्यर्थ होते रहें.

हैलिकौप्टर पेरैंट

बच्चे की हारजीत की पूरी जिम्मेदारी खुद पर ले लेते हैं, उस के हर काम में उस के साथ रहते हैं, यहां तक कि उस के स्कूल का काम करना, उस की टीचर से बात करना इत्यादि भी खुद ही करते हैं. ऐसे मातापिता अतिसंरक्षण देने के साथ पूर्णतावादी सोच के होते हैं.

फ्री रेंज पेरैंट

बच्चे को जीवन में पूरी छूट देते हैं, जो निर्णय लेना है, जिस के साथ खेलना है, कहां आनाजाना है आदि. उन की तरफ से कोई रोकटोक नहीं रहती. आजादी के साथ पूरी स्वतंत्रता भी. जैसे जीना है, जियो.

टाइगर पेरैंट

ये सख्ती भी बरतते हैं और डिमांडिंग भी होते हैं. बच्चे को हर हाल में जीत दिलवाने का जज्बा लिए. ऐसे पेरैंट्स ‘टफ लव’ में विश्वास रखते हैं. पढ़ाई भी करो, संगीत भी सीखो, मार्शल आर्ट्स की भी प्रैक्टिस करो, चित्रकला में भी निपुण बनो. ये बच्चे को फ्री टाइम देने में बिलकुल विश्वास नहीं रखते.

ये भी पढ़ें- ताकि मुसीबत न बने होस्टल लाइफ

आउटसोर्सिंग पेरैंट

ऐसे मातापिता पैसा खर्च कर के बच्चे के सभी काम निबटवाना चाहते हैं, फिर चाहे वह स्कूल का कोई प्रोजैक्ट हो या फिर किसी प्रकार की ट्रेनिंग. ये सब पैसे खर्च कर अपने बच्चे की इच्छा पूरी करने में अपनी कर्तव्यपूर्ति समझते हैं.

फेस्टिवल में ट्राय करें ये फैशन टिप्स

सौजन्य- बीबा

प्रिंटेड कुरतियों के स्टाइलिश फैशन और मैचिंग फुटवियर के साथ उठाएं फैस्टिवल्स का लुत्फ.

यलो कलर की कुरती के साथ फ्लौवर प्रिंटेड पैरलल हो या लौंग कुरतियों के साथ पैंट और लैगिंग्स का जलवा, परफैक्ट लुक फौर फैस्टिव ओकेजन.

fashion-tips

ब्राइट कलर की प्रिंटेड कुरतियां पैरलल्स और लैगिंग्स के साथ. दुपट्टे का वर्क ड्रैस को दे रहा है फैस्टिव लुक.

लौंग स्लीव स्टाइलिश कुरतियां जो देंगी आप के रूप को नैचुरल ग्लो.

Vogue Beauty Award: मलाइका अरोड़ा का ये हौट अवतार देख अर्जुन ने किया ये कमेंट

मलाइका अरोड़ा हमेशा अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. उनके लुक्स और फैशन के न सिर्फ फैन्स दीवाने हैं बल्कि बौलीवुड सेलेब्स भी उनके लुक्स की तारीफ करते हैं. बीती रात वोग ब्यूटी अवौर्ड में कई सेलेब्स आए, लेकिन मलाइका को देखकर तो सबकी निगाहें बस उन्हीं पर टिक गईं. मलाइका ने इस दौरान व्हाइट कलर का हौट आउटफिट पहना था और रेड लिप्सटिक के साथ उनका लुक काफी बोल्ड लग रहा था.

अर्जुन ने किया ये कमेंट

दिलचस्प बात तो ये है कि मलाइका ने जब अपनी इस लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की तो अर्जुन कपूर भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए. मलाइका की एक फोटो पर अर्जुन ने फाइर इमोजी बनाई है. बता दें कि मलाइका इस इवेंट में बहन अमृता के साथ पहुंची. दोनों बहनों की साथ में काफी अच्छी बौन्डिंग है.


ये भी पढ़ें- हिना खान की जगह ‘कोमोलिका’ बनेंगी आमना शरीफ? खबर सुन फैंस ने मचाया बवाल

अर्जुन के साथ अपने रिलेशन को लेकर ये बोल चुकी हैं मलाइका…

अर्जुन के साथ अपने रिलेशन को लेकर मलाइका ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘दूसरा प्यार पाने का तो हर कोई हकदार होता है. मुझे लगता है कि हम सभी को ये मौका मिलना चाहिए.’

शादी की खबरों पर दे चुकी हैं ये बयान…

कुछ दिनों पहले दोनों की शादी की खबरें काफी वायरल हो रही थीं. तो जब इस बारे में मलाइका से बात की थी तो उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘अर्जुन के साथ शादी की खबरें बस अफवाह हैं. हम शादी नहीं कर रहे हैं, हम दोनों जैसे भी है बहुत खुश हैं.’

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ के बीच आना ‘वेदिका’ को पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे किया फिर ट्रोल

बता दें कि मलाइका और अर्जुन अब अपने रिलेशन को किसी से छिपाते नहीं हैं. दोनों साथ में पार्टीज, डिनर और वेकेशन पर जाते रहते हैं. अर्जुन और मलाइका के रिलेशन को लेकर नई-नई खबर आती रहती है. वैसे दोनों ने एक दूसरे के साथ रिलेशन तो एक्सेप्ट किया है, लेकिन शादी की खबरों को लेकर दोनों ज्यादा बात नहीं करते.

हिना खान की जगह ‘कोमोलिका’ बनेंगी आमना शरीफ? खबर सुन फैंस ने मचाया बवाल

स्टार प्लस के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ के सीरियल में एकता कपूर ‘नई कोमोलिका’ की एंट्री करवाने वाली हैं, लेकिन खबरों की मानें तो इस बार ‘कोमौलिका’ के रोल में हिना खान नही बल्कि आमना शरीफ नजर आने वाली हैं. वहीं खबर है कि फैंस को हिना खान के रिप्लेस होने की बात पसंद न आने पर आमना को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कैसे हुई आमना शरीफ ट्रोल…

हिना खान के फैंस हुए नाखुश

‘कोमोलिका’ के रोल में नजर आने वाली हिना खान के फैंस इस खबर से नाखुश है. दरअसल जबसे हिना ने ‘कसौटी जिंदगी के 2’ को अलविदा कहने के बाद से वह इस शो में हिना की वापसी का इंतजार कर रहे है.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ के बीच आना ‘वेदिका’ को पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे किया फिर ट्रोल

हिना के फैंस का गुस्सा आया सामने

हिना खान के फैंस सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकालते हुए कह रहे हैं कि इस रोल के लिए हिना से बेहतर कोई नहीं हो सकता है. साथ ही ‘कोमोलिका’ के रोल में हिना खान को रिप्लेस करके बड़ी गलती कर दी है.

6 साल बाद रखेंगी एक्टिंग की दुनिया में कदम

 

View this post on Instagram

 

Thankyou soo much for all ur lovely wishes nd for making my day so special… love you guys ??#blessed #grateful ?

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

आमना एक्टिंग की दुनिया में पूरे 6 साल बाद अपने कदम रखने वाली है. वह पार्थ समथान और एरिका फर्नांडीस के शो ‘कसौटी जिंदगी के 2’ के जरिए कमबैक करेंगी और ‘कोमोलिका’ के रोल के निभाने के लिए वह काफी एक्साइटेड है.

‘कोमोलिका’ के लिए कईं एक्ट्रेस थीं तैयार

 

View this post on Instagram

 

“Starry eyes sparkin’ up my darkest night.” — ‘Call It What You Want Shot by @narenballarphotography

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806) on

आमना से पहले मेकर्स ने इस रोल का औफर जैसमीन भसीन, गौहर खान और क्रिस्टल डिसूजा को दिया था, लेकिन एकता कपूर की तलाश आमना शरीफ पर आकर खत्म हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ ने ‘कायरव’ संग छोड़ा ‘गोयनका हाउस’, ‘कार्तिक’ हुआ बेहाल

आमना शरीफ का एकता कपूर से है खास नाता

aamna

आमना शरीफ को सालों पहले एकता कपूर ने अपने सीरियल ‘कहीं तो होगा’ के जरिए टीवी की दुनिया में लौंच किया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.

बता दें, हिना खान ने महीनों पहले फिल्मी दुनिया में हाथ आजमाने के लिए सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ को अलविदा कह दिया था. वहीं खबर है कि हिना के पास इस समय बड़े-बड़े प्रोजेक्ट है और बहुत जल्द ही वह विक्रम भट्ट की मच-अवेटेड फिल्म हैक्ड में भी एक्टिंग करती हुई दिखाई देंगी.

वजन मेरे लिए एक नंबर की तरह है – अनुषा मिश्रा

बचपन से एक्टिंग की इच्छा रखने वाली अनुषा मिश्रा टीवी एक्ट्रेस प्रातिची मिश्रा की बेटी है. उससे हमेशा से परफौर्म करना पसंद रहा है, जिसमें उसकी मां ने बहुत सहयोग दिया. कौलेज की पढाई पूरी करने के बाद उसने कुछ समय तक डिजिटल मार्केटिंग में कंटेंट हेड के रूप में काम किया, फिर वह सोनी सब चैनल से जुडी और कुछ ही दिनों बाद उसे टीवी शो ‘तेरा क्या होगा आलिया’ मिली. वह इसमें मुख्य भूमिका निभा रही है. इस कामयाबी से वह बहुत खुश है. आइये जाने उनके बारें में उन्ही से.

सवाल- इस शो का मिलना कैसे हुआ? आपकी भूमिका क्या है?

जब में सोनी सब टीवी में डिजिटल मार्केटिंग में काम कर रही थी तो इस शो के लिए मुझे ऑडिशन देने का मौका मिला और मैंने ऑडिशन दिया और चुन ली गयी.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ के बीच आना ‘वेदिका’ को पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे किया फिर ट्रोल

सवाल- अभिनय की ओर आना कैसे हुआ?

मेरी माँ अभिनय के क्षेत्र से जुडी होने की वजह से बचपन से मुझे कला का माहौल मिला है.मैं माँ के साथ बचपन में कई बार सेट पर जाया करती थी, जिससे मुझे अभिनय के बारें में तकनीकि जानकारी बहुत अधिक थी. काम करना भी आसान हो गया है.

सवाल- आप इसमें एक ओवर वेट लड़की की भूमिका निभा रही है, ऐसी शो पहले भी आ चुकी है, इसमें नया क्या होगा?

मैंने उस शो को देखा नहीं है. ये अलग कहानी है. इसमें मुझे मोटापे को लेकर मानसिक दुर्बलता को दिखाया गया है, जिससे मैं रियल लाइफ में खुद भी रिलेट करती हूं. मुझे हमेशा लगा है कि अधिक वजन की वजह से मेरा कोई काम सफल नहीं होता. हर महिला और पुरुष को भी इस तरह की परिस्थिति से गुजरना पड़ता है, ऐसे में ये कहानी उन्हें नयी दिशा देगी.

सवाल- आपके वजन को लेकर रिश्तेदारों और दोस्तों ने ऐसा कुछ कहा हो, जो आपको खराब लगा?

बहुत बार कहा है, शो शुरू होने से पहले तो लोगों ने बहुत कहा, पर अब शो की वजह से कहना कम हुआ है, क्योंकि चरित्र मेरे मोटापे पर ही है. पहले दोस्त, रिश्तेदार सभी को मेरे मोटापे पर टिप्पणी देने में मजा आता था.

सवाल- अभी तो आप मोटापे को लेकर काम कर रही है,पर क्या भविष्य में इसे घटाने की जरुरत नहीं पड़ेगी? इस दिशा में आपकी सोच क्या है?

हर इंसान अपने वजन को लेकर सतर्क होता है. मैं अपने जीवन में आगे केवल दो दिन के बारें में सोचकर चलती हूं. आज काफी लोग ओवर वेट है. टीवी और फिल्मों में इसकी एक्सेप्टेंस होनी चाहिए. सालों से ये है, पर आज प्लस साइज़ के कपड़े बड़ी-बड़ी कंपनियां बना रही है और मुझे इसकी खुशी है. उम्मीद है मुझे वेट को लेकर भविष्य में कोई समस्या नहीं आएगी. मैं खुद को बदलना नहीं चाहती.

सवाल- यहां तक पहुंचने में परिवार का कितना सहयोग रहा?

मेरी कामयाबी में मेरी मां का बहुत बड़ा योगदान है. अगर वह मुंबई नहीं आती, तो मुझे काम यहां नहीं मिलता. मुझे हर तरह की आजादी मिली है. मेरी पूरी फैमिली मेरी मां है. उन्होंने हर तरह से सहयोग दिया है. वह 25 सालों से अभिनय कर रही है. वह अभिनय की बारीकियों को अच्छी तरह से बताती है. जिससे मुझे बहुत फायदा हुआ है. मैं इकलौती बेटी हूं.

ये भी पढ़ें- बिग बौस 13: सलमान खान ने रानू मंडल को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

सवाल- वजन का बढ़ना आम है, लेकिन अगर कोई बिमारी इसके साथ आती है, तो समस्या होती है,वजन को काबू में रखना क्यों जरुरी है? यूथ को क्या मेसेज देना चाहती है?

वजन मेरे लिए एक नंबर की तरह है. अगर आप इसे लेकर खुश है, तो कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए, लेकिन आपका मन अगर इसे कम करना चाहता है, तो अवश्य करें. लोगों की न सुनकर खुद के बारें में सोचें.

सवाल- आपका पहला दिन कैमरे के सामने कैसा रहा? क्या अनुभव थे?

मैंने पहला शौट 6 घंटे में दिया था, क्योंकि मुझे नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं. मैं बहुत नर्वस थी. संवाद भूल रही थी, लेकिन निर्देशक और कैमरे मैन ने उस दृश्य को फील करने की बात कही और मैंने किया. इसके बाद कोई समस्या नहीं आई.

सवाल- कितनी फैशनेबल और फूडी है?

फैशन सेन्स मुझे बिल्कुल भी नहीं है. सिंपल कपड़ों में मैं कही भी जाती हूं. फूडी मैं अधिक नहीं. वेजिटेरियन हूं, लेकिन पास्ता, पिजा, पनीर और मां के हाथ का बना सबकुछ पसंद है.

सवाल- समय मिले तो क्या करती है?

संगीत सुनना, फिल्में देखना, किताबे पढ़ना, लिखना आदि करती हूं.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ ने ‘कायरव’ संग छोड़ा ‘गोयनका हाउस’, ‘कार्तिक’ हुआ बेहाल

‘नायरा-कार्तिक’ के बीच आना ‘वेदिका’ को पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे किया फिर ट्रोल

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘नायरा और कार्तिक’ के बीच ‘वेदिका’ का ट्विस्ट जहां शो की टीआरपी को नंबर वन पर बनाए हुए है तो वहीं ‘वेदिका’ के रोल में नजर आने वाली पंखुरी अवस्थी के लिए मुसीबत बन गया है. जहां टीआरपी नबंर बढ़ती जा रही है तो वहीं फैंस का गुस्सा भी ‘वेदिका’ के लिए सातवें आसमान पर पहुंच गया है. ‘नायरा-कार्तिक’ के फैंस ने ‘वेदिका’ को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कैसे किया फैंस ने ‘वेदिका’ को ट्रोल…

फोटो के चलते ट्रोल हुईं पंखुरी

‘वेदिका’ का किरदार अदा करने वाली पंखुरी अवस्थी ने सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट से एक ऐसी फोटो को शेयर कर दिया है कि फैंस का गुस्सा सातवें आसमान तक जा पहुंचा है.

naira

ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ ने ‘कायरव’ संग छोड़ा ‘गोयनका हाउस’, ‘कार्तिक’ हुआ बेहाल

‘कार्तिक-नायरा’ के कमरे से की फोटो शेयर

आपने देखा होगा कि शादी के बाद ‘कार्तिक और वेदिका’ पति पत्नी की तरह साथ नहीं रहते है और ना ही आज तक ‘वेदिका’ ने ‘नायरा-कार्तिक’ वाले कमरे में अपने कदम रखे है. पंखुरी अवस्थी ने जिस फोटोज को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, उसे ‘कायरा’ के कमरे से ही क्लिक किया गया है. इस फोटोज को देखने के बाद फैंस पंखुरी को जमकर ट्रोल कर रहे है और सभी कह रहे है कि वह ‘नायरा और कार्तिक’ की जिंदगी से दूर चली जाए.

फैंस ने ऐसे किया ट्रोल

‘कार्तिक-नायरा’ के फैंस ने ‘वेदिका’ के मीम्स और कमेंट्स करके ‘वेदिका’ उर्फ पंखुरी अवस्थी को ट्रेल करना शुरू कर दिया है. फैंस ने गुस्से में कईं तरह के कमेंट्स किए हैं.

जल्द ही होगी ‘वेदिका’ की विदाई

हाल ही में शो के मेकर्स ने खुलासा करते हुए कहा है कि पंखुरी अवस्थी इस सीरियल में कम दिनों के लिए आई हैं. वह फैंस को इस बात की स्योरिटी देते है कि ‘नायरा और कार्तिक’ के बीच कभी भी कोई नहीं आएगा. साथ ही उन्होंने फैंस से ये दरख्वास्त भी की थी कि वह किसी भी कलाकार को गाली ना दें क्योंकि वो कलाकार सिर्फ और सिर्फ अपना काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ की बेरूखी से दुखी होकर सुसाइड करेगी ‘वेदिका’ तो ‘नायरा’ करेगी ये काम

बता दें, सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में ‘नायरा’ अपने बेटे ‘कायर’व के साथ सिंघानिया सदन जाती हुईं नजर आएंगी तो वहीं दादी यानी की ‘सुहाषिनी’ जी ‘वेदिका’ से अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल तरीके से शुरु करने की गुजारिश करेगी. इसी के साथ ‘कार्तिक और नायरा’ के बीच ‘कायरव’ को लेकर कोर्ट में लड़ाई का सीन भी देखने को मिलेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें