गरबा स्पेशल: ऐसे करें मेकअप

वैसे तो महिलाएं हमेशा से ही अपने मेकअप के लिए सजग रहती हैं .लेकिन जब बात आती है गरबे में जाने की तो वे और ज्यादा सजग हो जाती हैं क्योंकि देर रात तक चलने वाले डांडिया और गरबा में उन्हें फ्रेश  दिखना होता है. और इन सब कार्यक्रम में जाने के कारण वे मेकअप को लेकर काफी कन्फ्यूज्ड रहती है कि क्या मेकअप करें.

 निखार

अगर आपका चेहरा औयली है तो सबसे पहले मैटिफाइंग प्राइमर या औयल फ्री मौइश्चराइजर लगाएं. उसके बाद फाउंडेशन का प्रयोग करें. जिससे स्किन का औयलीपन सूख जाए और मेकअप होने के बाद अच्छा लुक आये.

लिपस्टिक

रात के समय डार्क कलर की आई लाइनर व लिपस्टिक का प्रयोग करें . जैसे कि  डार्क मैरून या  डार्क रेड रंग. लिपस्टिक लगाने से पहले आउटलाइन बनाएं.

ये भी पढ़ें- 200 के बजट में खरीदें ये 4 मैट लिपस्टिक

जैल

आजकल आईलाइनर जैल का काफी इस्तेमाल हो रहा है. जैल को एक ब्रश पर लेकर आंख में हाई पौइंट पर लगाएं और इसे आखिर तक बिलकुल सीधा लगाएं. इसके अलावा आप मस्कारा लगा सकते हैं. इससे नेचुरल लुक मिलेगा.

पाउडर

अधिक पाउडर के इस्तेमाल से स्किन ड्राई हो जाती है. इसलिए पाउडर का इस्तेमाल कम करें .

बाल

चेहरे के मेकअप के अलावा बाल भी आपकी खूबसूरती बढ़ाते हैं. अगर आपका माथा चौड़ा है तो अपने चेहरे पर कुछ बालों को आने दें, जिससे आपके चेहरे का सौफ्ट लुक आएगा. इसके अलावा फ्रेंच चोटी बना सकते हैं या एक एक साइड जूड़ा बना सकते हैं और इसे पारंपरिक गजरे से सजा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ट्रैडिशनल लुक के लिए ट्राय करें ये 6 मेकअप ट्रिक्स

मेकअप रिमूवर

मेकअप करने के बाद आप अपने आप को खूबसूरत बना लेगें, लेकिन जरूरी है कि आप अपने लुक को बैलेंस करते हुए रात में मेकअप निकालना न भूलें. अगर आप मेकअप नही निकालेंगी तो ये आपकी स्किन को डैमेज कर देगा, जिससे आपकी स्किन पहली जैसी नही रहेगी. इसलिए कोशिश करें कि पार्टी से आते ही आप अपनी स्किन को एक अच्छे मेकअप रिमूवर से क्लीन करें.

प्रियंका चोपड़ा के इस छोटे से बैग की कीमत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

बौलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हमेशा अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. प्रियंका के फैन्स उनके स्टाइल और फैशन को फौलो करते हैं. अब हाल ही में उनका एक बैग काफी सुर्खियों में है. दरअसल, कुछ दिनों पहले प्रियंका एक इवेंट में गई थीं जहां उन्होंने गोल्डन कलर का बैग कैरी किया थी. प्रियंका का ये बैग भले ही सिंपल और छोटा थी, लेकिन उसकी कीमत अगर आर जानेंगे तो चौंक जाएंगे. दरअसल, हाल ही में प्रियंका के इस बैग की कीमत की जानकारी सामने आई है. बता दें कि इस बैग की कीमत 2,06,452 है. जी हां, ये छोटा सा दिखने वाला बैग 2 लाख से ज्यादा का है.

priyanka

प्रियंका की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो जल्द ही उनकी फिल्म द स्काई अज पिंक रिलीज होने वाली है. निक जोनस से शादी के बाद से प्रियंका की पहली फिल्म है इसलिए ये फिल्म प्रियंका के लिए खास है. सोनाली बोस के द्वारा डायरेक्ट इस  टफिल्म में प्रियंका के साथ फरहान अख्तर, जायरा वसीम, रोहित शरफ लीड रोल में हैं. फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- फिल्म‘‘सांड की आंख’’ का ट्रेलर लौंच, जानें क्या है खास बात

प्रियंका को मिस कर रहे हैं निक जोनस…

 

View this post on Instagram

 

So proud. When you own your own tequila at 27! @villaone ❤

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्रियंका इन दिनों फिल्म के प्रमोशन के लिए मुंबई आई हुई हैं तो इस वजह से निक और प्रियंका दूर हुए पड़े हैं. लेकिन दोनों इस दूरी के बाद भी एक दूसरे के लिए समय निकाल ही लेते हैं. दरअसल, दोनों वीडियो कौल के जरिए एक दूसरे के टच में रहते हैं. हाल ही में निक का ये वीडियो सामने आया है जिसमें हमें ये प्रूफ मिला.बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो में निक कहीं बाहर आते हैं और उन्हें देखकर फैन्स जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं, लेकिन इस वीडियो में जो स्पेशल बात है वो ये है कि इस दौरान निक ने प्रियंका को वीडियो कौल कर रखी थी.

निक का बर्थडे का किया ग्रैंड सेलिब्रेशन…

 

View this post on Instagram

 

Family.?. #HappinessBegins sold out tour!! Crushed it! So proud of u guys! @jonasbrothers @nickjonas @kevinjonas @joejonas

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

कुछ दिनों पहले ही प्रियंका ने निक का बर्थडे सेलिब्र्ट किया है. इस दौरान प्रियंका ने निक के लिए पूरा स्टेडियम बुक किया था. प्रियंका ने वीडियो शेयर कर निक के लिए एक इमोशनल मैसेज लिखा था. प्रियंका ने लिखा था, मेरी जिंदगी की रोशनी…तुम्हारे साथ हर दिन पिछले दिन से बहुत बेहतर होता है. तुम दुनिया की सारी ख़ुशियां डिजर्व करते हो. मेरा होने के लिए शुक्रिया.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ ने ‘कायरव’ संग छोड़ा ‘कार्तिक’ का घर, ये रहा सुबूत

फिल्म‘‘सांड की आंख’’ का ट्रेलर लौंच, जानें क्या है खास बात

मेरठ के एक गांव की 85 और 60 वर्षीय ‘‘राष्ट्रीय शार्प शूटर’’ (निशाने बाज ) प्रकाशी और चंद्रा तोमर के जीवन, उनकी सोच और उनके द्वारा शूटर के तौर पर गढ़े गए नए मापदंडो को फिल्मकार तुशार हीरानंदानी अपनी फिल्म ‘‘सांड की आंख’’में लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर 23 सितंबर को मुंबई के मालाड इलाके में स्थित‘ औयनौक्स मल्टी प्लैक्स’ में रिलीज किया गया. फिल्म का ट्रेलर उच्च आत्माओं, सोच व ऊर्जा से भरपूर तथा मजेदार है. ट्रेलर से पता चलता है कि यह कहानी हमें सीख देती है कि यदि विश्वास है तो सफलता की कोई सीमा नहीं है.

फिल्म‘‘सांड की आंख’’में दिखाया गया है कि कैसे उत्तर प्रदेश के जौैहरी गॉंव की यह दो औरतें अपनी अधेड़ उम्र में नियानेबाजी करने गयी. इन महिलाओं ने अपने लक्ष्य का पीछा करने के लिए नई परंपरा को परिभाषित किया और 65 वर्ष की आयु के बाद 30 से अधिक राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीतकर प्रसिद्धि प्राप्त की.

ये भी पढ़ें- बिग बौस 13: कुछ इस तरह नजर आएगा घर, फोटोज वायरल

इस अवसर पर अपने गांव से प्रकाशी तोमर खासतौर पर आयी थी. इस ट्रेलर लांच के अवसर पर प्रकाशी के साथ साथ प्रकाशी तोमर का किरदार निभा रही अदाकारा तापसी पन्नू, चंद्रो तोमर का किरदार निभाने वाली अदाकारा भूमि पेडणेकर और निर्देशक तुशार हीरानदानी ने खुलकर बात की.

‘पिंक’,‘बेबी’जैसी कई चर्चित फिल्मों की अदाकारा तापसी पन्नू ने फिल्म ‘‘सांड की आंख’’ के ट्रेलर लांच के अवसर पर फिल्म में शूटर दादी प्रकाशी तोमर का किरदार निभा रही तापसी पन्नू ने फिल्म ‘सांड की आंख’की चर्चा करते हुए कहा-‘‘इस फिल्म का हिस्सा बनने से पहले मैंने कभी अपने हाथ में बंदूक नहीं उठायी थी.इसके लिए मैंने तीन माह तक प्रशिक्षण लिया,उसके बाद ही मैं ठीक से पिस्तौल पकड़ सकी.जब मैं पहली बार प्रकाशी से मिली थी,तो मैं सोच नही पा रही थी कि उन्होेने इतने अवार्ड अपनी झोली में कैसे डाले.’’

तापसी ने आगे कहा-‘‘मैं अपनी यह फिल्म ‘अपनी मां को समर्पित करना चाहती हॅूं.क्योंकि फिल्म में काम करने के दौरान मैंने महसूस किया कि एक महिला अपने परिवार को चलाने के लिए अनगिनत बलिदान करती है.इनकी कहानी सुनते हुए मैंने अपनी माँ के बारे में सोचा. क्योंकि यह उन महिलाओं की कहानी है,जिन्होंने अपने माता-पिता, पति और बच्चों के लिए अपना जीवन जिया है.उन्होंने कभी अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर नहीं जी.मेरी माँ 60 वर्ष की हैं.इसलिए  मुझे लगता है कि मैं उन्हें बताऊं कि मैं उनके जीवन जीने के तरीके का कारण बनना चाहती हूं.मुझे उम्मीद है कि लोग इसे देखने के लिए अपनी मां, दादा-दादी और माता-पिता को दिखाएंगे.’’

अस्सी चंद्रो तोमर का किरदार निभाने वाली अदाकारा भूमि पेडणेकर अब तक हर फिल्म में लीक से हटकर किरदार निभाती आयी हं. फिल्म ‘सांड की आंख ’के ट्रेलर लौंच के अवसर पर भूमि ने कहा-‘‘मुझे लगता है कि आपके करियर में कुछ फिल्में हैं,जो विशेष से अधिक होती है, उन्हीं में से एक है-‘सांड की आंख’. मैं यह बात आत्मविश्वास के साथ कह सकती हूं.इस फिल्म से जुड़े  सभी लोग बहुत खास हैं.फिल्म बेहद खास है.यह फिल्म वास्तव में मेरे दादा-दादी और माता-पिता,विशेष रूप से मेरी माँ के लिए ही है.’’

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ की बेरूखी से दुखी होकर सुसाइड करेगी ‘वेदिका’ तो ‘नायरा’ करेगी

मां की बात चलने पर भावुक होते हुए भूमि पेडनेकर ने कहा-‘‘ हमारी मां हमारे लिए क्या क्या नहीं करती,पर हमें उन्हें धन्यवाद देने का मौका भी नहीं मिलता.यह फिल्म उन्हें धन्यवाद देने का हमारा तरीका है.हम उन्हे बताना चाहते हैं कि,‘आपने हमें उड़ान भरने के लिए पंख दिए, अब आपका समय है.’मेेरे लिए तो दोनों दादी (चंद्रो और प्रकाशी तोमर) बहुत प्रेरणादायक रही हैं.’’

फिल्म‘‘सांड की आंख’’दो हीरोईन वाली फिल्म है.इस पर तापसी ने कहा-‘‘‘मैं हमेशा एक ऐसी फिल्म करना चाहती थी, जिसमें दो नायिकाओं की भूमिका समान हो. जब मैंने कहानी सुनी,तो मेरी आंखों में आंसू थे और 10 सेकंड के भीतर, मैंने फिल्म के लिए हामी भर दी थी.शूटर दादी प्रकाशी तोमर हमारे देश की महिलाओं के प्रेरणा स्रोत हैं. इसमें  भूमि (पेडनेकर और मैं) फिल्म, स्क्रिप्ट और हमारी भूमिकाएं दोनों अलग-अलग हैं.‘‘

तापसी पन्नू के साथ फिल्म करने के एक सवाल पर भूमि ने कहा- ‘‘हम दोनो एक साथ किसी फिल्म का हिस्सा हैं,यह बात मेरे लिए रोमांच से कम नही. क्योंकि मुझे लगता है कि वह एक अभूतपूर्व अभिनेत्री हैं. जब निर्देशक तुषार ने मुझे बताया कि इस फिल्म के लिए तापसी का चयन हो चुका है, तो मुझे लगा कि यह फिल्म सिर्फ मेरे लिए ही है.शूटिंग के दौरान हम दोनों के बीच कभी कोई मतभेद नहीं रहा.सेट पर लोग शर्त लगा रहे थे कि हम कम से कम एक बार लड़ेंगे, लेकिन हमारी कभी लड़ाई नहीं हुई. हम दोनों ने अपनी भूमिकाओं पर विश्वास किया और महसूस किया कि यह फिल्म एक बड़े कारण के लिए बनाई जा रही है. हमारे पास  वैचारिक मतभेद के लिए कोई वजह नही है. हमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और मुझे लगता है कि तापसे और मैं अभिनेताओं के रूप में बहुत सुरक्षित हैं, इसलिए मुझे खुशी है कि हम साथ में थे.”

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता’ में फिर नया ट्विस्ट, ‘कायरव’ के लिए एक-दूसरे से लड़ेंगे ‘कार्तिक-नायरा’

इस फिल्म में भूमि पेडणेकर ने अस्सी साल की चंद्रो तोमर के किरदार को निभाने के लिए प्रोस्थेटिक्स मेकअप का सहारा लिया है.वह कहती हैं-‘‘जब हम अपना मेकअप करवाते थे,तो हम कामना करते थे कि काश इसे करने का कोई अन्य तरीका भी होता.मुझे  जलन भी हुई.लेकिन जैसे ही हम सेट पर आए,हम दर्द और तकलीफ भूल गए.इस तरह से हमने सेट पर खूब मस्ती की.’’

फिल्म‘‘सांड की आंख’का निर्माण अनुराग कश्यप, रिलायंस एंटरटेनमेंट और निधि परमार द्वारा किया गया है.जो कि 25 अक्टूबर को सिनेमाघरो में पहुंचेगी.

https://www.youtube.com/watch?v=-uA-ONin_5M

‘नायरा’ ने ‘कायरव’ संग छोड़ा ‘गोयनका हाउस’, ‘कार्तिक’ हुआ बेहाल

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘नायरा’ के घर से जाने के इंतजार में बैठी ‘वेदिका’ का सपना पूरा होने वाला है. हाल ही में हमने आपको बताया था कि ‘कार्तिक-नायरा’ की नजदीकियां देखकर परेशान ‘वेदिका’ सुसाइड करने की कोशिश करेगी, वहीं अब खबर है कि ‘वेदिका’ के सुसाइड करने की कोशिश के चलते ‘नायरा’ ‘कायरव’ संग गोयनका हाउस छोड़ देगी. आइए आपको बताते क्या होगा ‘कार्तिक और नायरा’ की जिंदगी में आगे…

ननिहाल पहुंचेगा ‘कायरव’

‘कायरव’ गोयनका हाउस से बाहर जाने के लिए मना कर रहा था, लेकिन अपनी नानी के घर आने के बाद वह इसी तरह खुशी से फूला नहीं समाएगा.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ की बेरूखी से दुखी होकर सुसाइड करेगी ‘वेदिका’ तो ‘नायरा’ करेगी ये काम

‘मामा’ की गोद में दिखा ‘कायरव’

kairav

‘कायरव’ अपने ‘मामा’ की गोद में पहुंचते ही इतना खुश हुआ कि जैसे उसे सारी दुनिया का प्यार यही मिल गया हो. वहीं मायके में कदम रखते ही ‘नायरा’ का हाल बहुत बुरा होगा.

अपनों से मिलकर दुखी होगी ‘नायरा’

अपनी दादी से मिलकर ‘नायरा’ की आंखें नम सी हो जाएगी और अंदर से टूट चुकी ‘नायरा’ उनसे गले मिलते ही और भी ज्यादा इमोशनल हो जाएगी.

परिवार का भी होगा रो कर बुरा हाल

‘नायरा’ को दुख में देखकर उसके अपनों का भी बुरा हाल होने वाला है, जिसके कारण अपकमिंग एपिसोड्स में मायूसी का माहौल फैमिली में देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता’ में फिर नया ट्विस्ट, ‘कायरव’ के लिए एक-दूसरे से लड़ेंगे ‘कार्तिक-नायरा’

हर बात शेयर करेगी ‘नायरा’

naira

घर पहुंचते ही ‘नायरा’ सभी को गोयनका हाउस में होने वाले ड्रामे के बारे में बताएगी. मायके आते ही ‘नायरा’ ‘कावेरी’ के साथ अपने दुखों को शेयर करेगी. और ‘कावेरी’ की गोद में सिर रखेगी ‘नायरा’.

बता दें, आने वाले एपिसोड में ‘वेदिका’ ‘नायरा’ और ‘कार्तिक’ के तलाक की बात कहेगी, क्योंकि अभी तक ‘नायरा और कार्तिक’ का तलाक नही हुआ है. अब देखना ये होगा कि क्या ‘वेदिका’ के लिए ‘नायरा’ से तलाक ले लेगा’ कार्तिक’?

हेल्थ ही नही स्किन के लिए भी फायदेमंद है पालक

हेल्थ के लिए बात की जाए तो पालक बहुत फायदेमंद होता है. पालक हमारी बौडी में खून की कमी को पूरा करने में मदद करता है, लेकिन क्या आपको पता है पालक हमारी स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है. पालक की पत्तियों में भरपूर मात्रा में एंटी-औक्सीडेंट पाया जाता है. साथ ही यह विटामिन ए और सी का भी एक अच्छा माध्यम भी है. ये तत्व बालों के लिए अच्छे होने के साथ ही स्किन की देखभाल के लिए भी बेहतरीन होते हैं. आज हम आपको पालक की पत्तियों के कुछ फायदे बताएंगे, जिसे आप आसानी से अपना सकते हैं.

1. लंबे बालों के लिए ट्राय करें पालक के पत्ते

पालक में विटामिन बी, सी और ई पाया जाता है. इसके अलावा इसमें पोटैशि‍यम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और ओमेगा 3 फैटी एसिड्स भी भरपूर होते हैं. ये सभी तत्व बालों की लंबाई के लिए बेहद जरूरी होते हैं. पालक में मौजूद आयरन बौडी में औक्सीजन के बहाव को बढ़ाता है. इससे कोशि‍काओं में रक्त संचार बढ़ता है. इस वजह से पालक बालों की लंबाई बढ़ाने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें- राइनोप्लास्टी यानी नाक की सर्जरी का बढ़ता क्रेज

2. बालों का झड़ना करे कम

आयरन की कमी से एनीमिया होने की आशंका बढ़ जाती है. इस वजह से भी बाल गिरना शुरू हो जाते हैं. पालक में पर्याप्त मात्रा में आयरन पाया जाता है, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाने का काम करता है.

3. रंगत निखारने में करता है मदद

पालक में विटामिन ए और सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. विटामिन ए जहां रंगत निखारने का काम करता है और वहीं विटामिन सी नई कोशिकाओं के निर्माण में उपयोगी होता है.

4. बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में करता है मदद

बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने के लिए पालक एक अचूक उपाय है. यह स्किन की महीन रेखाओं, झुर्रियों और दाग-धब्बों को दूर करने में काफी असरदार होता है.

ये भी पढ़ें- फेस कट के हिसाब से ऐसे करें मेकअप

5. कील मुंहासों को करता है दूर

पालक कील मुंहासों को दूर करने के लिए बेहद फायदेमंद होता है. पालक में एंटीऔक्सीडेंट, राइबोफ्लाविन, विटामिन और मिनरल समेत कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. चेहरे से मुंहासे हटाने के लिए पालक के पत्तों को ब्लेंड कर लें और उसमें कुछ बूंदे नींबू का रस डालकर चेहरे पर मास्क की तरह लगाएं और 20 मिनट तक छोड़ दें. 20 मिनट बाद इस मास्क को पानी की सहायता से हटा लें. पालक के इस मास्क से चेहरे पर जमा धूलकण और गंदगी दूर हो जाती है जिससे कील मुंहासो के दोबारा पनपने की संभावनाएं कम हो जाती हैं. इसीलिए कोशिश करें की होममेड तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपनी स्किन को बचाएं.

6. सूरज की तेज किरणों से सुरक्षा

पालक की पत्तियों में विटामिन बी पाया जाता है, जो सूरत की तेज और खतरनाक अल्ट्रा वायलेट किरणों से सुरक्षा प्रदान करता है. इससे कई तरह की स्किन संबंधी बीमारियां होने का खतरा कम हो जाता है.

गरबे के लिए ट्राय करें ये ट्रेंडी जंक ज्वैलरी

कुछ ही दिनों में गरबे की शुरूआत होने वाली है. गरबा खेलने में जितना मजा आता है उतना ही मजा गरबे के लिए तैयार होने में भी आता है. गरबे के लिए कलरफुल कपड़े आपके लुक में चार चांद तो लगाते ही हैं, लेकिन जब इन ब्युटीफुल ड्रेसेस के साथ आप जंक ज्वैलरी कैरी करती हैं तो इनकी खूबसूरती और बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आप भी गरबे के फंक्शन के लिए कुछ नई तरह की जंक ज्वैलरी ट्राय करना चाहती हैं तो ये ज्वैलरीज आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगी.

1. लेयर्स वाले इयरिंग्स का है जमाना

अगर आप इस बार गरबा सेलिब्रेशन में कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो लेयर्स वाली जंक ज्वैलरी आजकल ट्रेंडी है. लेयर्स जंक ज्वैलरी के साथ सिंपल कलरफुल लहंगा आपके लुक को ट्रेंडी बनाने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- फैशन में रहने के लिए कपड़ों का चुनाव करें सही

2. नेकलेस है लहंगे के साथ परफेक्ट औप्शन

 

View this post on Instagram

 

চুল তার কবেকার অন্ধকার বিদিশার নিশা, মুখ তার শ্রাবস্তীর কারুকার্য; ||Ghunghur bahar|| This one is silver in colour similarly golden available Face: @the_surosreechakraborty Jewellery: @ajker_sampurna Make up: @jollys_mackover Saree: @tjroksoo7 Capture by: @bypasstraveller #oxidisedjewelery #junkjwellery #septumpiercing #junkjewellery #junkjwellerylove #kolkataphotography #kolkatabuzz #kolkatabloggers #bongqueen #bongcollection #bongbomb #bongcrush #kolkatacanvas #igportraitsnepal #igportraits #igcalcuttagram #kolkataasthetic #kolkata_lanes #kolkatabuzz_shoutout #kolkatablogger #calcuttawalks #calcutta_ports #bongcalcutta #callcutta_diaries #forummodel @stories_from_lens @kolkataportraits @kolkata_calcutta_city @kolkatainfluencer @kolkatasillusion_official @dd_kolkata @kolkatar_golpo @kolkatataxi @kolkatastories @kolkataepicurean @kolkata_my_love @kolkatabuzz_shoutout @thekolkatabuzz @tilottomarkhutinati @ig_kolkatascapes @sokolkata @wahhindia @wahhkolkata @ig_kolkataphotoart @ig_calcutta @ig.portraits @ig_world_colors @bong_angels @_bong.queen_ @bong_crush_ @bong.bomb @the_bong_theory_ @bonggirls_the_real_beauty @calcuttacanvas @calcutta_aesthetics@bangalipana @calcutta.ports @calcuttaview @calcutta.apologue @fashion_beauty_glamour @bangali_ana @worldwide_photography_hub @bangaliawesome @the_bongoshundori @calcuttacacophony @calcutta_lens @collabb.in @portraitsofficial @port @portraitamazing@ig_kolkatascapes

A post shared by ajker sampurna (@ajker_sampurna) on

अगर आप लहंगे के साथ नेकलेस ट्राय करना चाहते हैं तो ये नेकलेस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल जंक नेकलेस आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा. आप अगर साड़ी पहनना चाहती हैं गरबे में तो भी ये नेकलेस आपके लिए अच्छा औप्शन है.

3. जंक इयरिंग्स है ट्रेंडी

आजकल जंक पैटर्न के इयरिंग्स मार्केट में काफी पौपुलर है अगर आप किसी पार्टी या गरबे के फंक्शन के लिए कुछ नया ट्रेडी करना चाहते हैं तो ये आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा और साथ ही कपड़ों की बात करें तो आप इस ज्वैलरी को किसी भी सूट, साड़ी या लहंगे के साथ ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद ईशा अंबानी ने बदला लुक, आप भी करें ट्राय

4. चेन वाले नेकलेस करें ट्राय 

 

View this post on Instagram

 

#Sheensshehenaz #junkjwellery #oxidiesed

A post shared by Sheen’s ش’s (@sheensshehnaz) on

अगर आप साड़ी ट्राय करने की सोच रही हैं तो चेन वाले नेकलेस आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. सिंपल इयरिंग्स के साथ चेन वाले इयरिंग्स आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा.

 

View this post on Instagram

 

আমি গোধূলির টানে দিগন্তের অনেক কাছে, আমি আরো একটু রঙিন তুমি রয়েছো যে আমার পাশে, তবু কেমন জানি শুন্যতা এই গোধূলি লগনে! In frame: @iamsubhosree Jewellery from: @ajker_sampurna Make up by: @mcmadhumitachakraborty2 Concept by: @the_untold_story_of_sudip Captured by : @bypasstraveller #oxidisedjewelery #junkjwellery #septumpiercing #junkjewellery #junkjwellerylove #kolkataphotography #kolkatabuzz #kolkatabloggers #bongqueen #bongcollection #bongbomb #bongcrush #kolkatacanvas #igportraitsnepal #igportraits #igcalcuttagram #kolkataasthetic #kolkata_lanes #kolkatabuzz_shoutout #kolkatablogger #calcuttawalks #calcutta_ports #bongcalcutta #callcutta_diaries #forummodel @stories_from_lens @kolkataportraits @kolkata_calcutta_city @kolkatainfluencer @kolkatasillusion_official @dd_kolkata @kolkatar_golpo @kolkatataxi @kolkatastories @kolkataepicurean @kolkata_my_love @kolkatabuzz_shoutout @thekolkatabuzz @tilottomarkhutinati @ig_kolkatascapes @sokolkata @wahhindia @wahhkolkata @ig_kolkataphotoart @ig_calcutta @ig.portraits @ig_world_colors @bong_angels @_bong.queen_ @bong_crush_ @bong.bomb @the_bong_theory_ @bonggirls_the_real_beauty @calcuttacanvas @calcutta_aesthetics@bangalipana @calcutta.ports @calcuttaview @calcutta.apologue @fashion_beauty_glamour @bangali_ana @worldwide_photography_hub @bangaliawesome @the_bongoshundori @calcuttacacophony @calcutta_lens @collabb.in @portraitsofficial @port @portraitamazing@ig_kolkatascapes

A post shared by ajker sampurna (@ajker_sampurna) on

ग्रीन कौफी से घटा सकते हैं वजन, जानें कैसे

आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे पेय पदार्थ के बारे में जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही कम समय में अपना वजन घटा कर मन चाहा शरीर पा सकते हैं. जी हां उस पदार्थ का नाम है ग्रीन कौफी. इसका इस्तेमाल करके आप अपने वजन को बहुत ही आसानी से घटा सकते हैं. ग्रीन कौफी में मैटाबौलिज्म इतना होता है कि हमारे शरी की चर्बी को लगभग 318 प्रतिशत तक घटाने की क्षमता होती है.

नियमित इस्तेमाल से होता है फायदा

ग्रीन कौफी पूरी तरह से नैचुरल है जो हमारे शरीर के वजन को घटाने के साथ-साथ हमारे सेहत को चुस्त-तंदरुस्त बनाए रखता है. दरअसल ये बात लौस एंजिल्स में स्थित अमेरिका के हैल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट के किए गए शोधों से पता चला है. शोध में ये बात सामने आई कि अगर इसे नियमित रूप से लिया जाए तो हमारे शरीर की चर्बी कई गुना तक घटेगी और और शरीर भी स्वस्थ रहेगा.

ये भी पढ़ें- जानें फिटनेस के लिए कितना फायदेमंद है नींबू का छिलका

हेल्थ रिपोर्ट से जानें फायदा

अभी हाल ही में हेल्थ ब्लॉग ने एक रिर्पोट जारी की जिसमें ग्रीन कौफी के बारे में बहुत विस्तार से बताया गया है.हेल्थ ब्लौग हमेशा ही हेल्थ से संबंधित ऐसी जानकारियां देता रहता है और इस बार हेल्थ को लेकर ग्रीन कौफी से संबंधित रिर्पोट जारी की. इस प्रोडक्ट को कई लोगों ने इस्तेमाल किया और पौजिटिव कमेंट भी दिए आप चाहे तो हेल्थ ब्लौग की इस रिर्पोट को पढ़ सकते हैं.लोगों ने इस प्रोडक्ट की काफी तारीफ भी की है.लोगों ने इसका जो असर हुआ उसके बारे में बताया. उनका वजह इसके इस्तेमाल से काफी कम हुआ है.

जानें ग्रीन कौफी की खास बात

कौफी की खास बात ये है कि ये नैचुरल होने के साथ-साथ एक्सरसाइज़ और डाइट की तुलना में आपके शरीर का 4 गुना वजन कम करता है. शरीर में ऊर्जा को बढ़ाने के साथ आपके हर्ट और पाचनतंत्र को सही रखता है.पेट में गैस से राहत देता है और पेट फुलने से भी आराम देता हैं. आपके शरीर से बेकार पदार्थों को बाहर कर फेंकता है.

डाइट में भी है फायदेमंद

इसकी सबसे खास बात ये है कि आपको इसके इस्तेमाल के लिए कुछ भी खाना-पीना नहीं छोड़ना है.आप जो चाहें खा-पी सकते हैं जबकि अक्सर जब आप डाइट या एक्सरसाइज करते हैं तो ऐसे में आपको अपनी डाइट का विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ता है और खान-पान में भी परहेज करना पड़ता है.लेकिन इसके इस्तेमाल पर आपको ऐसा कुछ भी नहीं करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- फिट रह कर लें फेस्टिवल्स का मजा

ऐसे करें इस्तेमाल….

  • इसे दिन में एक बार उबालें, इसका ड्रिंक बनाए और खाने के 30 मिनट पहले इसका सेवन करें.
  • इस चीज़ को तब तक दोहराते रहें जब तक आपको ये न लगें की आपका वजन कम हुआ है या आप पतले हो गए हैं.जब आपको लगे कि अब आपर इसका असर हो रहा तभी इसका सेवन आगे भी जारी रखें.

हानिकारक है ऊंची जाति का मिथ्या अभियान

लेखक-पूनम

80 वर्षीय विमला शर्मा एक छोटे शहर में अकेली रहती हैं. रिटायर्ड टीचर हैं. आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हैं. समाज कल्याण के कामों में बढ़चढ़ कर हिस्सा भी लेती हैं. घंटों बैठ कर पूजापाठ करने वालों में से भी नहीं हैं. उन की बातों से कभी किसी धर्म, जाति का भेदभाव नहीं झलकता, पर रोजाना के व्यवहार में ब्राह्मण होने का, उच्च जाति होने का मिथ्या अभियान झलक ही जाता है. कुछ दिन पहले वे अस्वस्थ थीं. घर के काम के लिए उन्होंने जिस महिला को रखा है, वह छुट्टी पर गई थी जो अपनी जगह किसी मीना को (जो उन के हिसाब से छोटी जाति की थी) काम पर रखवा गई थी.

झाड़ूपोंछा, सफाई का काम तो उन्होंने मीना से करवा लिया पर जब मीना उन के लिए खाना बनाने लगी तो उन का ब्राह्मणत्व पूरी तरह जाग गया. अपनी जाति का अभिमान मीना का बनाया खाना खाने के लिए तैयार नहीं हुआ. खाने का मन नहीं है, कह कर उन्होंने उसे भेज दिया. कुछ ही दूरी पर स्थित होटल से खाना मंगा कर तब तक खाया जब तक खुद बनाने लायक नहीं हो गई. जल्द ही उन्होंने दूसरी मेड ढूंढ़ ली जो उन के जाति के पैमानों पर खरी उतरती थी.

दलितों का अपमान क्यों

यह एक विमलाजी की ही कहानी नहीं है, हर घर में आप को विमलाजी मिल जाएंगी. विमलाजी की बेटी नीला जो पास के ही दूसरे शहर में शहती है, उस की भी वही मानसिकता है जो विमलाजी की है और क्यों न हो, हम कितना भी पढ़लिख जाएं, कितना भी मौडर्न हो जाएं, हमारे खून में, हमारे संस्कारों में यही तो भर दिया जाता है कि यदि हम उच्च जाति के हैं तो छोटी जाति या कोई दलित हमारे सामने सम्मान के लायक है ही नहीं. चाहे वह कितना ही गुणी क्यों न हो, चाहे किसी मीना का स्वभाव नीला से बेहतर ही क्यों न हो.

और विमलाजी का बेटा विनय एक ब्राह्मण का बेटा विनय, ऐसा कोई ऐब नहीं जो उस में न हो. शराब, ड्रग, झूठ बोलना, धोखा देना, किसी रिश्ते का लिहाज न रखना, स्वार्थी यानी सारे अवगुणों से संपन्न मगर जहां धर्म, जाति की बात हो, वहां सीना चौड़ा कर खड़ा हो जाता है कि ब्राह्मण हूं, मैं यह हूं, मैं वह हूं. भोले बाबा का नाम ले कर चरसगांजे में डूब कर अपना स्वास्थ्य, जीवन, कैरियर सब चौपट कर दिया है.

ये भी पढ़ें- औनलाइन धोखाधड़ी से बचें ऐसे

थोड़े दिन पहले ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिस में 2 सरकारी कर्मचारी दलितों के लिए आम भाषा में प्रयोग किए जाने वाले अशिष्ट, अपमानजनक शब्द का प्रयोग करते हुए बात कर रहे हैं. वीडियो वायरल होते ही दोनों का माफी मांगने वाला वीडियो भी सामने आ गया.

सवाल यह है कि ऐसी सोच क्यों है? क्यों हम अपनी जाति के दंभ में डूब कर दूसरी जाति का अपमान करने से नहीं चूकते? यह ज्ञान कहां से आ जाता है हमें कि हम ही श्रेष्ठ हैं? क्यों बचपन से ही यह बात हमें घुट्टी में घोल कर पिला दी जाती है कि अगर सामने वाला हम से छोटी जाति का है तो उस का अपमान करने का हमें पूरा हक है?

बड़ी समस्या

नूरपुर, प्रतापगढ़ में तो जाति के आधार पर महल्ले ही बंटे हुए हैं. जहां दलित लोग रहते हैं, उसे चमरौटी कहा जाता है, ब्राह्मणों के एरिया को बभनौटी, ठाकुरों के एरिया को ठाकुरैया और मुसलिम एरिया को मुसुरमनौटी. यहां आज भी उच्च जाति के लोग दलितों के बच्चों से अपने बच्चों को बात करने से मना करते हैं, उन्हें दूर जमीन पर बैठाते हैं, अपने कुएं से पानी आज भी नहीं भरने देते, उन के हैंडपंप भी अलग हैं.

जातिवाद देश की एक बड़ी सामाजिक समस्या है. भारतीय समाज कई धर्मों में बंटा है. खुद को श्रेष्ठ बता कर दूसरे को नीचा दिखा कर शोषण किया जाता है. व्यवसाय के आधार पर किसी को ऊंचा स्तर दे दिया गया, किसी को निचला, ऐसे समाज में मनमुटाव की संभावना होगी ही. निजी लाभ के लिए अपने से नीचा समझ कर उस के प्रति नफरत दिखाना जातिवाद का ही परिणाम है.

जातिवाद ऐसी समस्या है जो लोकतंत्र को डिस्टर्ब कर रही है. अपनी जाति को ऊंचा दिखाने वाला गु्रप अपने स्टेटस को साबित करने के लिए अनुचित हथकंडे अपनाने को भी तैयार रहता है. जातिवाद पर आधारित नफरत फैलाने में सोशल मीडिया आसान माध्यम हो गया है. यह मिथ्या अभिमान व्यक्ति विशेष से ले कर पूरे राष्ट्र को प्रभावित कर रहा है.

जातिवाद का दंश झेलती हैं महिलाएं

छुआछूत समाज के विकास में बहुत बड़ी बाधा है. जाति के मिथ्या अभिमान से समाज में अव्यवस्था फैलती है, भाईचारा कम होता है, भ्रष्टाचार में बढ़ावा होता है. एक जाति के लोग अपनी ही जाति के लोगों को सारी सुविधाएं देने की कोशिश करते हैं, इस के लिए भ्रष्ट तरीकों में लिप्त होने से भी बाज नहीं आते. जातिवाद नेताओं के हाथ का खिलौना बन चुका है. जाति के आधार पर खूब वोट अपील की जाती है. महिलाओं के उत्थान में यह बड़ी रुकावट है. 3 हजार सालों से जातिवाद देश में अपनी जड़े फैलाए है.

दलित महिलाओं के साथ शारीरिक शोषण की दिल दहलाने वाली घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. उन के साथ दोहरा कष्ट है. एक तो दलित, दूसरा औरत होना.

हाल ही के दिनों में दलित महिलाओं के साथ हिंसा और रेप शक्ति प्रदर्शन का तरीका हो गया है. नैशनल क्राइम ब्रांच के आंकड़ों के अनुसार 6 दलित महिलाओं का रोज रेप होता है.

विरोध कठिन क्यों

दलित राइट्स ऐक्टिविस्ट मनीषा कहती हैं, ‘‘जब मैं तीसरी क्लास में थी, मेरी टीचर ने मुझे बताया कि मैं दलित हूं. उन्होंने मुझे क्लास में खड़ा किया और कहा कि सब को बताओ कि मैं दलित हूं.’’

ये भी पढ़ें- देश की प्रगति की पोल खोलती ये घटनाएं

भारत में इंसान के ऊपर जन्म से ले कर मृत्यु तक जाति, धर्म हावी रहता है. इस पर सब को सवाल उठाना चाहिए. कोई कहता है कि वह कास्ट सिस्टम को सपोर्ट नहीं करता, पर परिवार, आप का नाम, आप की शादी ही जाति पर नहीं है, गांवों में तो यदि आप हिंदू हो तो घर में रहते हो, दलित हो तो बाहर. आप ये सब स्वीकार करते हैं और कहते हैं कि जातिवाद को नहीं मानते. जब आप किसी दलित पर हमला होते हुए देख रहे हैं तो वह हमलावर जितना खतरनाक है, उतना ही देखने वाला भी. इन्हीं चीजों पर आधारित है जाति. यदि आप विरोध करते हैं, तो आप को अपने पिता, भाई, मां के खिलाफ होना पड़ेगा.

होसर की घटना, जहां युवा इंटरकास्ट कपल को लड़की के पिता ने मार दिया. पिता ने अपनी ही बेटी को मार कर पानी में फेंक दिया. यह जातिवाद की ही तो हद है. यदि आप ऐसी घटनाओं के खिलाफ नहीं खड़े होते तो कल आप भी इस लड़की के पिता की तरह ही घिनौना कदम उठा सकते हैं.

समाजशास्त्रियों के सुझाव

जातिवाद से बाहर आने के लिए कई विद्वानों ने अलगअलग विचार व्यक्त किए:

– जी एस घुर्ये के अनुसार अंतर्जातीय विवाह से जातिवाद दूर हो सकता है. सहशिक्षा होनी चाहिए जिस से लड़कालड़की की सोच और व्यवहार में सुधार आएगा.

– इरावती कर्वे के अनुसार, झगड़े खत्म करने के लिए जातियों में आर्थिक और सांस्कृतिक समानता जरूरी है.

– प्रोफैसर पी एन प्रभु के अनुसार, जब आंतरिक व्यवहार के सभी पहलुओं पर काम किया जाए, तभी ये सब खत्म होगा. इस के लिए लोगों में नई सोच विकसित करना बहुत जरूरी है.

ब्राह्मणवाद इसी असमानता पर आधारित है. देवताओं की पूजा और वर्ण व्यवस्था पर आधारित असमानता हर जगह फैली है. आज हर व्यक्ति को अपनी जाति पर घमंड है. अपनी जाति पर मिथ्या अभिमान हमारे समाज की जड़ों में राजनीतिक और आर्थिक कारणों से गहरी पैठ जमा चुका है. गांवों में ऊंची जाति के पास जमीन है, नीची जाति के दलित किसान हैं, वे मजदूर हैं. नेता अपने वोट के लिए इस भेदभाव को और उकसा देते हैं. राजनीतिक दलों को जातिगत भेदभाव से ऊपर उठना चाहिए, जाति पर आधारित राजनीति का गंदा खेल रोकना चाहिए. भारत को सुपर पावर बनाने की दिशा में राष्ट्रीय विकास की तरफ कदम उठाने हैं, जिन के लिए जाति के मिथ्या अभिमान का खत्म होना बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें- औरतें खुद बेड़ियां पहन रही हैं

इन 6 चीजों का इस्तेमाल कर घर को दें फेस्टिव लुक

आज भी भारत में गरबा बहुत ही  धूम-धाम से और खुशियों से मनाया जाता हैं. इस त्‍यौहार के लिये लोग अपने घरों को फूलों से और अन्‍य सामग्रियों से सजाते हैं. अपने घर को साफ करते हैं. इस बार गरबा फेस्टिवल में घर को इन टिप्स से सजाकर नया लुक दे सकते है.

1. पारंपरिक समान

पारंपरिक दीये, तांबे या स्टील की थाली, चौकी, शंक और कलश आदि से आप अपने पूजा घर को सजा सकते हैं. यह कुछ ऐसे सजावट के सामान हैं, जिनसे आपका पूजा घर निखर जाएगा.

2. रंगोली

प्राचीन समय से मान्यता है कि घर के मुख्य द्वार या पूजा घर के सामने रंगोली बनाने सेसौभाग्य बढ़ता है और सभी मनोरथ सिद्ध होते हैं. रंगोली से अपना पूजा स्थल सजाएं.

ये भी पढ़ें- त्यौहारों में घर का मेकओवर करें कुछ ऐसे

3. ब्रास थाली

अगर आप इस खास दिन के लिये एक खास थाली देख रहे हैं, तो पूजा के ‘ओम’ प्रतीक, जो कि थाली के बीच में बनी हुई हैं, खरीद सकते हैं? यह थाली देखने में काफी खूबसूरत है. यह थाली आपके पर्व में चार चांद लगा देगी.

4. कलश

फूलों के डिजाइन वाला कलश लें तथा इसे अपने लिविंग रूम में सजाएं . रंग-बिरंगे फूलों की डिजाइन वाला यह कलश किसी का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकता है . इसे आप ब्रास, शीशे या मार्बल किसी भी मैटीरियल में ले सकते हैं .

5. सजावटी तकिए

अपने पुराने सोफे पर नए और अच्छे तकिया सजाएं. आज तो तकियों में भी नए तरह के पैटर्न्स आने लगे हैं जिससे आप अपने पुराने सोफे को कुछ नयापन दे सकती हैं.

ये भी पढ़ें- 7 नैचुरल फ्रैगरैंस जो घर का कोना-कोना महकाएं

6. फर्नीचर 

बैडरूम का सामान जैसे टेबल, चेयर, स्टूल और एक्सैसरीज में लैंप, पेंटिंग, वौल मिरर या डैकोरेशन के सामान आदि को लिविंग रूम में लगा सकती हैं और लिविंग रूम का कुछ सामान बैडरूम में. इससे लिविंग रूम और बैडरूम दोनों में बदलाव महसूस होगा.

बिग बौस 13: कुछ इस तरह नजर आएगा घर, फोटोज वायरल

बौलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान का टीवी शो बिग बौस 13 जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है. शो में इस बार भी सेलिब्रिटीज अपनी धमाकेदार एंट्री से फैंस का दिल जीतते नजर आएंगे, लेकिन हर बार की तरह कंटेस्टेंट के साथ-साथ घर का डेकोरेशन भी इस बार लोगों को एंटरटेन करने वाला है. आइए आपको दिखाते हैं बिग बौस 13 के घर की कुछ खास फोटोज…

आलीशान घर का आलीशान गार्डन

आपने देखा होगा कि शो से जुड़ा हर कंटेस्टेंट घर के गार्डन में नजर आता है. वहीं शो के ज्यादातर टास्क भी घर के गार्डन में होते हैं, जिसके चलते घर के गार्डन को हराभरा रखा गया है, जिससे घर वालों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े. साथ ही यहां पर स्वीमिंग पूल और जिम भी बना हुआ है.

bigg-boss-13

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: शो का पहला लुक आया सामने, फैन्स हुए एक्साइटेड

लिविंग रुम है इस बार खास

bigg-boss-13

बिग बौस 13 के घर का लिविंग रुम इस बार पिंक कलर का नजर आने वाला है. साथ  लिविंग एरिया को कलरफुल बनाया गया है, लेकिन यहां लगाए गए पर्पल कलर के सोफे बहुत ही क्लासी नजर हैं. दीवारों पर लगी यूनीक पेंटिंग्स लिविंग रुम को और भी आलीशान बना रही हैं.

डाइनिंग एरिया भी है कमाल

bigg-boss-13

बिग बौस के घर में डाइनिंग एरिया वह हिस्सा होता है जहां पर घर के खिलाडी अक्सर ज्यादा समय बिताते हैं. ऐसे में डाइनिंग एरिया शो में काफी अहम माना जाता है. इस बार डाइनिंग एरिया खिलाड़ियों की बातों की तरह काफी कलरफुल और चटपटा नजर आ रहा है. डाइनिंग टेबल के ऊपर लगी लाइट्स इस जगह को और भी खूबसूरत बना रही हैं. यहां दीवार पर हर जगह जानवर और आंखे बनी हुई है.

रौयल किचन में बनेगा बिग बौस का किचन

bigg-boss-13

अब यह तो हर कोई जानता है कि, बिग बौस के हर सीजन में किचेन को लेकर झगड़ा जरूर होता है। ऐसे में इस बार बिग बौस के घर में किचेन को रौयल टच दिया गया है. इस बार किचन के रंग ढ़ग काफी बदले बदले नजर आ रहे हैं, जो कि इस बात की तरफ ईशारा कर रहे हैं कि इस बार भी किचन हंगामे का केंद्र होने वाला है.

कुछ ऐसा होगा बैडरुम

bigg-boss-13

बिग बौस 13 का घर हर तरह की सुख सुविधाओं से लैस नजर आने वाला है. घर के बैडरुम में 14 लोगों के लेटने की जगह बनी हुई है, जिसमें से एक बेट पर तीन लोग आराम कर करते हैं. बाकी सिंगल और डबल बेड होंगे. रात में मून लाइट इफेक्ट देने के लिए स्पेशल लाइटिंग की गई है. वहीं बेड के सामने पर्पल पिंक कलर का मखमली सोफा पड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ की बेरूखी से दुखी होकर सुसाइड करेगी ‘वेदिका’ तो ‘नायरा’ करेगी ये काम

काफी क्लासी दिखता है वौशरुम

bigg-boss-13

बिग बौस 13 के घर के वौशरुम में बैठने की जगह पर पैराशूट बना हुआ है. यहां पर भी लाइटिंग का अच्छा खासा ख्याल रखा गया है. घर का पूरा डेकोरेशन और रेनोवेशन देखकर शो के जल्द शुरू होने का इंतजार है. अब देखना ये होगा कि क्या बिग बौस के हर सीजन की तरह ये सीजन भी लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें