बिग बौस 13: कुछ इस तरह नजर आएगा घर, फोटोज वायरल

बौलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान का टीवी शो बिग बौस 13 जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है. शो में इस बार भी सेलिब्रिटीज अपनी धमाकेदार एंट्री से फैंस का दिल जीतते नजर आएंगे, लेकिन हर बार की तरह कंटेस्टेंट के साथ-साथ घर का डेकोरेशन भी इस बार लोगों को एंटरटेन करने वाला है. आइए आपको दिखाते हैं बिग बौस 13 के घर की कुछ खास फोटोज…

आलीशान घर का आलीशान गार्डन

आपने देखा होगा कि शो से जुड़ा हर कंटेस्टेंट घर के गार्डन में नजर आता है. वहीं शो के ज्यादातर टास्क भी घर के गार्डन में होते हैं, जिसके चलते घर के गार्डन को हराभरा रखा गया है, जिससे घर वालों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े. साथ ही यहां पर स्वीमिंग पूल और जिम भी बना हुआ है.

bigg-boss-13

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: शो का पहला लुक आया सामने, फैन्स हुए एक्साइटेड

लिविंग रुम है इस बार खास

bigg-boss-13

बिग बौस 13 के घर का लिविंग रुम इस बार पिंक कलर का नजर आने वाला है. साथ  लिविंग एरिया को कलरफुल बनाया गया है, लेकिन यहां लगाए गए पर्पल कलर के सोफे बहुत ही क्लासी नजर हैं. दीवारों पर लगी यूनीक पेंटिंग्स लिविंग रुम को और भी आलीशान बना रही हैं.

डाइनिंग एरिया भी है कमाल

bigg-boss-13

बिग बौस के घर में डाइनिंग एरिया वह हिस्सा होता है जहां पर घर के खिलाडी अक्सर ज्यादा समय बिताते हैं. ऐसे में डाइनिंग एरिया शो में काफी अहम माना जाता है. इस बार डाइनिंग एरिया खिलाड़ियों की बातों की तरह काफी कलरफुल और चटपटा नजर आ रहा है. डाइनिंग टेबल के ऊपर लगी लाइट्स इस जगह को और भी खूबसूरत बना रही हैं. यहां दीवार पर हर जगह जानवर और आंखे बनी हुई है.

रौयल किचन में बनेगा बिग बौस का किचन

bigg-boss-13

अब यह तो हर कोई जानता है कि, बिग बौस के हर सीजन में किचेन को लेकर झगड़ा जरूर होता है। ऐसे में इस बार बिग बौस के घर में किचेन को रौयल टच दिया गया है. इस बार किचन के रंग ढ़ग काफी बदले बदले नजर आ रहे हैं, जो कि इस बात की तरफ ईशारा कर रहे हैं कि इस बार भी किचन हंगामे का केंद्र होने वाला है.

कुछ ऐसा होगा बैडरुम

bigg-boss-13

बिग बौस 13 का घर हर तरह की सुख सुविधाओं से लैस नजर आने वाला है. घर के बैडरुम में 14 लोगों के लेटने की जगह बनी हुई है, जिसमें से एक बेट पर तीन लोग आराम कर करते हैं. बाकी सिंगल और डबल बेड होंगे. रात में मून लाइट इफेक्ट देने के लिए स्पेशल लाइटिंग की गई है. वहीं बेड के सामने पर्पल पिंक कलर का मखमली सोफा पड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ की बेरूखी से दुखी होकर सुसाइड करेगी ‘वेदिका’ तो ‘नायरा’ करेगी ये काम

काफी क्लासी दिखता है वौशरुम

bigg-boss-13

बिग बौस 13 के घर के वौशरुम में बैठने की जगह पर पैराशूट बना हुआ है. यहां पर भी लाइटिंग का अच्छा खासा ख्याल रखा गया है. घर का पूरा डेकोरेशन और रेनोवेशन देखकर शो के जल्द शुरू होने का इंतजार है. अब देखना ये होगा कि क्या बिग बौस के हर सीजन की तरह ये सीजन भी लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहेगा.

‘कार्तिक’ की बेरूखी से दुखी होकर सुसाइड करेगी ‘वेदिका’ तो ‘नायरा’ करेगी ये काम

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाले ट्विस्ट के चलते ‘कायरव’ की कस्टडी का केस फैंस के लिए चौकांने वाली खबर है, लेकिन क्या आपको पता है ‘कार्तिक’ कस्टडी का फैसला किस कारण ले रहा है. आखिर क्या वजह है ‘कार्तिक’ के और नायरा के कस्टडी के लिए लड़ने के लिए..

‘वेदिका-नायरा’ की लड़ाई बनी वजह

दरअसल, ‘कार्तिक और नायरा’ के बीच बढ़ती नजदीकियों से ‘वेदिका’ परेशान है. ऐसे में वो ‘नायरा’ को भला बुरा कहती है और ताना मारते हुए कहती है कि वो अपने बच्चे ‘कायरव’ का इस्तेमाल एक्स-हसबैंड के करीब आने के लिए कर रही है.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता’ में फिर नया ट्विस्ट, ‘कायरव’ के लिए एक-दूसरे से लड़ेंगे ‘कार्तिक-नायरा’

‘नायरा’ लेगी ‘कायरव’ को साथ ले जाने का फैसला


‘नायरा’ ‘वेदिका’ को समझाती है लेकिन वो नहीं समझती. ऐसे में ‘नायरा’ ‘कायरव’ के साथ गोयनका परिवार छोड़ने का फैसला कर लेती है. इस पर ‘कार्तिक’ ‘नायरा’ पर बेहद गुस्सा होता है. वो ‘नायरा’ को घर से जाने से रोक लेता है लेकिन ‘नायरा और कार्तिक’ की करीबी से ‘वेदिका’ बुरी तरह टूट जाती है.

‘वेदिका’ उठाएगी ये बड़ा कदम

खबरों की मानें तो आने वाले दिनों में ‘वेदिका’, ‘कार्तिक’ और ‘नायरा’ की करीबियों से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश करेगी, लेकिन ठीक ऐन मौके पर ‘नायरा’ आकर उसे ऐसा करने से रोक लेगी.

शो में आएंगी नए एक्ट्रेस

अपकमिंग एपिसोडस में आप देखेंगे कि ‘कार्तिक’ ‘कायरव’ की कस्टडी लेने के लिए कोर्ट में केस फाइल करेगा. वो इस केस के लिए सबसे बेस्ट वकील को हायर करेगा, जिसका रोल पायल नायर निभाती हुई नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ को इस हालत में देख फूटा ‘वेदिका’ का गुस्सा, कहा- ‘चली जाओ’

बेटे के लिए खुद लड़ेगी ‘नायरा’

जहां एकतरफ ‘कार्तिक’ की तरफ से केस लड़ने के लिए शो में पायल नायर की एंट्री होगी तो वहीं ‘कायरव’ के लिए ‘नायरा’ खुद अपना केस लड़ेती हुई नजर आएगी. अब देखना ये होगा कि क्या ‘कायरव’ के लिए ‘नायरा और कार्तिक’ फिर दोबारा एक होंगे. साथ ही ‘वेदिका’ का आगे क्या फैसला होगा.

राइनोप्लास्टी यानी नाक की सर्जरी का बढ़ता क्रेज

नाक की सर्जरी, या राइनोप्लास्टी, किशोरों में की जाने वाली सबसे प्रचलित कौस्मेटिक सर्जरी है और इसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. क्योंकि ह्रितिक रोशन के हाइ चीकबोन्स. जौन अब्राहम-सा सीना… परफेक्ट लुक के लिए कौस्मेटिक सर्जरी की राह अपना रहे युवा. पूर्णता की चाहत पाल रहे युवकों को सर्जन की छूरी से कोई परहेज नहीं है. वे महशूर हस्तियों की नकल करने की कोशिश कर रहे सर्वेक्षण से पता चलता है कि कौस्मेटिक सर्जरी के सालाना आंकड़ों में भारत चौथे पायदान पर है और यह दुनियाभर में होने वाली सभी सर्जरी का 5.2 फीसदी है. सर्वेक्षण में यह भी बताया गया है कि भारत में होने वाली 10 में से तीन सर्जरी युवक करा रहे हैं.

पूर्णता की चाहत पाल रहे युवकों को सर्जन की छुरी से कोई परहेज नहीं है. सिल्वर स्क्रीन के सितारे शर्ट उतारकर अपने गठीले शरीर का प्रदर्शन कर रहे हैं, नाक इलाज के लिए आने वाले लोग अक्सर अपने पसंदीदा हीरो की तस्वीर साथ लाते हैं और अपनी नाक या जौलाइन अपने पसंदीदा हीरो जैसे बनवाना चाहते हैं.इलाज के लिए आने वाले लोग अक्सर अपने पसंदीदा हीरो की तस्वीर साथ लाते हैं और अपनी नाक या जौलाइन अपने पसंदीदा हीरो जैसे बनवाना चाहते हैं.

 नाक की आकृति

नाक को मनचाहा आकार देने के लिए यह नाक की सर्जरी या राइनोप्लास्टी की जाती है और यह दुनिया की सबसे आम कौस्मेटिक सर्जरी प्रक्रियाओं में से एक है. यह नाक को संकीर्ण या बड़ा दिखाने, नाक संरेखण को बढ़ाने या नथुने के आकार या आकार को बढ़ाने के लिए किया जा सकता है. नाक की त्वचा को हड्डी और उपास्थि से अलग किया जाता है, और हड्डी और उपास्थि को आवश्यक परिणाम उत्पन्न करने के लिए शल्य चिकित्सा द्वारा फिर से आकार दिया जाता है. यह चेहरे की उपस्थिति और अन्य चेहरे की विशेषताओं के अनुपात को बढ़ाने के लिए नाक को फिर से आकार देने के लिए एक शल्य प्रक्रिया है.

ये भी पढ़ें- फेस कट के हिसाब से ऐसे करें मेकअप

 समय

राइनोप्लास्टी, हालांकि, एक औपरेशन है .जिसमें समय महत्वपूर्ण है. चेहरे की हड्डियां भी एक बच्चे के परिपक्व होने के रूप में बढ़ती हैं, और इस चेहरे के विकास केंद्र की समय से पहले की गड़बड़ी से चेहरे का असामान्य विकास हो सकता है. अमेरिकन सोसाइटी फौर एस्थेटिक प्लास्टिक सर्जरी के अनुसार, जब  लड़कियां 14 साल की उम्र तक पहुंच जाती हैं और लड़के 16 साल की उम्र तक पहुंच जाते हैं, तब तक नाक आमतौर पर उनके विकास का 90 प्रतिशत समाप्त हो चुका होता है.

अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ कौस्मेटिक सर्जन डौ .अनूप धीर का सुझाव है कि 15-16 वर्ष की आयु से पहले राइनोप्लास्टी नहीं की जानी चाहिए क्योंकि चेहरे और नाक की हड्डियाँ बढ़ती रहती हैं. चेहरे की हड्डियों ने मध्य-किशोरियों के माध्यम से अपना पूर्ण परिपक्व आकार और आकार प्राप्त किया. राइनोप्लास्टी इस उम्र के बाद किसी भी समय किया जा सकता है जब तक कि व्यक्ति उत्कृष्ट समग्र स्वास्थ्य में न हो.

सर्जरी के बाद नाक  में कुछ दर्द, सूजन रहती है, लेकिन यह धीरे-धीरे कम हो जाती है. सरल एनाल्जेसिक दर्द को नियंत्रित कर सकते हैं. ऊतक को ठीक करने के लिए एक महत्वपूर्ण मात्रा में समय की आवश्यकता होती है .इसलिए, कई महीनों तक औपरेशन के परिणाम पर चिंतित ना हो. लगभग 1 साल तक लग सकता है जब तक  उपचार पूरा न हो जाए.

ये भी पढ़ें- फेस पर वैक्स करने से पहले जरूर जान लें ये बातें

 जरूरी बात

अगर पेशेंट मन से पूरी तरह से निश्चित नहीं है तो सर्जरी में देरी करना बेहतर है क्योंकि इसे बाद में आसानी से किया जा सकता है, लेकिन राइनोप्लास्टी को फिर से करना बहुत कठिन है. अगर आप एक राय चाहते हैं तो पूरी तरह से योग्य प्लास्टिक और कॉस्मेटिक सर्जन से जांच करें.

जानें फिटनेस के लिए कितना फायदेमंद है नींबू का छिलका

हेल्थ और फिटनेस को बनाए रखने के लिए आजकल हम कई तरह के एक्सपेरिमेंट करते हैं, लेकिन घर में ही मौजूद कुछ ऐसी चीजें हैं जो हमारी हेल्थ और फिटनेस को बनाए रखने में मदद करती है. अक्सर आपने नींबू के रस से नींबू पानी बनाकर पीते हैं और उसका छिलका फेक देते हैं. पर नींबू का छिलका हमारी हेल्थ के लिए कितना फायदेमंद है इसके बारे में आज हम बताएंगे. नींबू के छिलके बहुत गुणकारी तत्व मौजूद होते हैं. तो आइए जानते हैं नींबे के छिलके के हेल्थ के लिए फायदे…

कैंसर से होता है बचाव

कैंसर से बचने के लिए नींबू का छिलका बेहद फायदेमंद है, इस बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है. नींबू के छिलके कैंसर से बचाने और उसके इलाज में काफी मददगार होते हैं. इसमें मौजूद तत्त्व कैंसर सेल्स से लड़ने में मददगार होते हैं.

ये भी पढ़ें- फिट रह कर लें फेस्टिवल्स का मजा

कमर के एकस्ट्रा इंच घटाने में है मददगार

नींबू के छिलके वजन घटाने में भी मदद करते हैं. इनमें पेक्टिन होता है, जो बौडी में जमा अतिरिक्त चर्बी को दूर रखता है. तो अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो नींबू के छिलकों का सेवन जरूर करें.

कौलेस्ट्रौल घटाए नींबू का छिलका

यह कौलेस्ट्रौल का स्तर कम करने में भी मदद करते हैं. बौडी में कौलेस्ट्रौल की अधिक मात्रा दिल को नुकसान पहुंचाती है.

स्किन को रखे फ्रेश

झुर्रियों, एक्ने, पिग्मेंटेशन और गहरे निशानों से बचाने में नींबू के छिलकों का कोई सानी नहीं. इसमे मौजूद फ्री-रेडिकल्स इस प्रक्रिया में काफी अहम किरदार निभाते हैं. इसके साथ ही इसमं ऐंटि-औक्सिडेंट्स स्किन को डिटौक्सीफाई करते हैं, जिससे आपका रूप निखरता है.

हड्डियों की बढ़ाए मजबूती

नींबू के छिलके हमारी हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करते हैं. इसमें उच्च मात्रा में कैल्शियम और विटमिन सी होता है. इसके अलावा यह हड्डियों से जुड़ीं बीमारियों जैसे औस्टियोपोरोसिस, रहेयूमेटौयड अर्थराइटिस और इंफ्लेमेटरी पोलीअर्थराइटिस से भी बचाने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें- जानें महिलाओं में होने वाले 10 यौन रोगों के बारे में

बौडी से टौक्सिन हटाए

हमारे बौडी में कई तरह के टौक्सिन होते हैं. ये पदार्थ न केवल हमारे बौडी को अंदर से कमजोर बनाते हैं, बल्कि साथ ही साथ हमारे भीतर ऐल्कोहल और अन्य नुकसानदेह खाद्य पदार्थों के सेवन की लालसा भी बढ़ाते हैं. नींबू के छिलके अपने खट्टे स्वाद और स्वभाव के कारण, इन विषैले पदार्थों को दूर करने में मदद करते हैं, जो हमारी हेल्थ और फिटनेस के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

त्यौहारों में घर का मेकओवर करें कुछ ऐसे

त्यौहारों में घर की पंटिंग और साफ-सफाई करना तो आम है, पर घर की हर बार नए-नए अंदाज़ में मेकओवर कम बजट में करना एक चुनौती है, क्योंकि इस समय घर को  एक पारंपरिक लुक देने की कोशिश की जाती है. इस बारें में इलिसियम एबोड्स एलएलपी इंटीरियर एक्सपर्ट हेमिल पारिख बताते है कि जब भी घर की साफ-सफाई करते है, तो उसमें से निकाले गए दिए, कैंडल, वाल पेपर आदि जिसकी सजावट आप कर सकते है, उसे एक जगह पर रख दे और जरुरत के अनुसार उसकी सजावट करें. हमेशा नैचुरल तरीके से सजाया गया घर सबकी आकर्षण का केंद्र और फ्रेश लुक देता है. घर को आकर्षक और सुंदर तरीके से सजाने के कुछ टिप्स निम्न है…

1. पुराने चीजों को हटाकर एक साफ-सुथरा दें लुक 

पौजिटिव माहौल के लिए सभी पुराने चीजों को हटाकर एक साफ-सुथरा लुक दें, फूलों की सजावट से घर का परिवेश बहुत ही ताजगीपूर्ण हो जाता है और इससे उसमें रहने वालों का मूड भी फ्रेश हो जाता है, इसमें ताज़े फूलों के प्रयोग करने पर रोज-रोज उसे बदलने की जरुरत होती है,जबकि आर्टिफीसियल फूलों की सहायता से भी घर को सजा सकते है, इसमें गेंदा, गुलाब, बेला, आर्किड, आदि फूलों की माला और स्टिक अधिक खुबसूरत लगता है.

ये भी पढ़ें- 7 नैचुरल फ्रैगरैंस जो घर का कोना-कोना महकाएं

2. कलरफुल चीजों से सजाएं घर

त्यौहारों में रंग-बिरंगे बल्ब देखने में सुंदर लगते है, जो सही तरीके से हर कमरे में लगाई  जानी चाहिए, यह आपकी खुशहाली को भी बताता है, ऐसे छोटे-छोटे बल्ब से बालकनी और खिडकियों को अलग-अलग आकार के साथ सजाया जा सकता है, इसके अलावा ट्रेडिशनल लैम्प, मिट्टी और पीतल के दिए , एलइडी लाइट,स्ट्रिप्स आदि भी लगाया जा सकता है,

3. सिल्क या ब्रोकेड के कपड़े से दें अलग लुक

फेस्टिवल में सिल्क या ब्रोकेड के कपड़े एक अलग लुक देते है, इसमें पुरानी सिल्क और ब्रोकेड की साड़ियों या दुपट्टों का प्रयोग अच्छी तरह से किया जा सकता है, इसमें लाल, गुलाबी, ऑरेंज, बैगनी आदि चटकीले रंगों को लेकर पर्दें, सोफे और टेबल को क्रिएटिव तरीके से बांधे या बिछा दें, ये अपनी अलग सुन्दरता को फैलाते है.

4. खाली दीवारों को सजाएं

खाली दीवारों को त्यौहार में सजाना अच्छा रहता है, इसके लिए पहले अलग-अलग रंगों को लेकर उन्हें एक वाल गहरा तो दूसरा हल्का शेड, के अनुसार रंग लगा लें, इसमें वाल पेपर भी अच्छा काम करता है,जो सस्ती होने के साथ-साथ आकर्षक लुक भी देता है,

5. गलीचा का औप्शन करें ट्राय

गलीचे को कमरे में सजाना त्यौहारों में अच्छा औप्शन है, एक सुंदर कार्पेट कमरे की सुन्दरता को फर्निचर के साथ आकर्षक बनाती है, फर्निचर के हिसाब से ही कार्पेट का रंग गहरा और हल्का होने की जरुरत है.

ये भी पढ़ें- इन घरेलू तरीकों से करें सफेद कपड़ों की देखभाल 

6. फूलों से सजाएं घर

त्यौहारों में रंगोली बनाना आम है, इसके लिए चटकीले रंगों को लेकर खूबसूरत रंगोली बनाकर क्रिएटिव तरीके से दिए या फूलों से सजाया जा सकता है.

7. फूलों या लाइट से रखें सजाकर

अगर घर में पीतल की सजावट की वस्तुएं है, तो उन्हें साफ कर रौशनी युक्त स्थान पर फूलों या लाइट से सजाकर रखे, इससे घर का लुक ट्रेडिशनल हो जायेगा.

8. इसका भी रखें ध्यान

आज के व्यस्त जीवन में समय का अभाव है, ऐसे में कुछ सजावट ऐसी है, जिसे आप तुरंत कर घर को सुंदर बना सकती है, जो इस प्रकार है…

  • क्विक मेकओवर में पर्दे को बदलकर क्लासी लुक दें,
  • छोटे-छोटे प्लांट्स के बबली पौट रखकर उसे रंग-बिरंगी लाइट से सजायें,
  • गोल्डन कलर के डेकोरेटिव पीस को लेकर आकर्षक रूप में सजायें,
  • बाथरूम में नैपकिन, टोवेल्सऔर डोर मैट्स एक ही रंग के रखें,
  • पौट प्यूरी से घर को सुगन्धित बनाएं,
  • सुंदर डेकोरेटिव फ्रेम वाले मिरर से जरुरत के अनुसार सजायें,
  • ब्रास और सिल्वर के एक्सेसरीज को फ्रेश फूलों, लैंप और दिए से सजाने पर ट्रेडिशनल लुक आ जाता है.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: कम बजट में ऐसे सजाएं अपना घर

 

फैशन में रहने के लिए कपड़ों का चुनाव करें सही

फैशन एक्सपर्ट शिप्रा जी का कहना है कि मन में अक्सर यही कशमकश रहती है कि क्या पहनकर जाएं ताकि हम सबसे अलग दिखे. पहने गए कपड़े आपकी इमेज को बेहतर दिखाते हैं और कई बार पहने हुए कपड़े आपको फूहड़ भी साबित कर सकते हैं. इसलिए बेहद जरूरी है कि कपड़ों का चुनाव ठीक से करें. अगर आप औफिस गोइंग हैं तो कपड़ों और उसे कैरी करने के स्टाइल को लेकर यह बात और भी ज्यादा अहम हो जाती है, लेकिन क्या आपके भी मन में अक्सर यहीं सोचते रहते हैं कि आज औफिस क्या पहनकर जाएं या किसे से मिलने जा रहे हैं तो क्या पहने  ताकि लगें सबसे एकदम अलग.

मिडी ड्रेस

औफिस में हाल में मिडी ड्रेस काफी ट्रेंड कर रही हैं  मिडी ड्रेस पहनना एक अच्छा औप्शन हो सकता है. इसके साथ चाहें तो सिम्पल सा इयररिंग और ब्लौक हील वाले सैंडल भी कैरी कर सकती हैं.


ये भी पढ़ें- शादी के बाद ईशा अंबानी ने बदला लुक, आप भी करें ट्राय

लेयर्ड क्रौप टौप्स

लेयर्ड क्रौप टौप्स’ प्लाजो का भी फैशन जीरो पर चल रहा है क्रौप टौप के साथ ब्लैक कलर का प्लाजो पहन सकती हैं हाफ हेयर लेकर पोनीटेल के साथ लाइट मेकअप और न्यूड लिपस्टिक के साथ कानों में खूबसूरत ईयररिंग्स पहन सकती हैं. जिसमें आप काफी खूबसूरत दिख सकती हैं.

 ह्यूज फ्लोरल मोटिफ्स

बात अगर  पैटर्न्स की करें तो डायग्नल स्ट्राइप्स और ह्यूज फ्लोरल मोटिफ्स का भी फैशन काफी चल रहा है  बात करें लेयर्ड फैशन की इस तरह के स्टाइल स्टेटमेंट  में आप जहां, जितने चाहें, उतने कपड़े पहन सकते हैं लेकिन याद रखें कि आप कौन सा रंग या किस तरह के कपड़े पहन रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नई नवेली दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं दृष्टि धामी की ये साड़ियां

लेयर्ड फैशन


लेयर्ड फैशन में ब्लैक कलर के बौटम पहन सकती हैं इस तरह के आउटफिट के साथ हेयरस्टाइल के तौर पर आप मेस्सी बन बनाएं. यकीन मानिए कि आपके इस लेयर्ड फैशन को देखकर सबकी निगाहें आप पर ही अटक जाएंगी.

औनलाइन धोखाधड़ी से बचें ऐसे

आजकल अच्छे रिश्ते तलाशने के लिए इंटरनेट पर फ्री मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स का काफी इस्तेमाल कर रहे हैं. जहां इन वेबसाइट्स पर कुछ लोगों को अपनी इच्छा और शर्तों के अनुसार रिश्ते मिल जाते हैं वहीं कुछ लोगों के लिए ये साइट्स एक बुरा सपना साबित होती हैं. और इस तरह की घटना धोखा खाने वाले व्यक्ति के आर्थिक और मानसिक रूप से बहुत ज्यादा क्षति पहुंचाती है इसलिए बहुत जरूरी है कि सभी सुरक्षा के नियमों का पालन करा जाए और किसी भी इस तरह की धोखाधड़ी से बचा जाए. सौरव गोस्वामी, फाउंडर अल्ट्रा रिच मैच बताते हैं कि बहुत सी धोखाधड़ी करने वाले लोग साधारण लोगों को अपनी चपेट में लेते हैं. आए दिन ऐसे बहुत से केस आते रहते हैं जिनमें किसी ना किसी फेक प्रोफाइल के कारण धोखा मिला होता है.यदि आप कोई नया रिश्ता जोड़ने के लिए इन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो रखें ध्यान .

1. बैकग्राउंड कैसा है

फेसबुक/ट्विटर/इंस्टाग्राम/लिंक्डइन आदि के माध्यम से किसी भी व्यक्ति से जुड़ने से पहले  उसका सोशल मीडिया अकाउंट्स का लिंक मांगें.  ताकि उस का बैकग्राउंड आसानी से चेक किया जा सके. उसका प्रोफ़ाइल कितना पुराना है और  कितनी वास्तविकता हैं,  सभी  चेक करें.

ये भी पढ़ें- देश की प्रगति की पोल खोलती ये घटनाएं

2. नो पर्सनल डिटेल

किसी भी औनलाइन प्लेटफ़ौर्म्स पर अपने बैंक अकाउंट की, या ईमेल आईडी आदि सांझा न  करें.

3. चालों से बचें

किसी को भी पैसा  किसी भी हाल में उधार ना दें चाहे लड़का हो या लड़की .उनकी चाल  और रणनीति समझे. इसलिए इस तरह की चालों से बचें.

4. हमेशा सतर्क रहें

कोई जरूरत से ज्यादा आत्मीयता दिखाएं अपनापन दिखाएं या आप से ज्यादा जानकारी लेना चाहे तो संभल जाए. उन्हें स्पष्ट रूप से कहें कि आप अभी इन सवालों का जवाब देने में सहज नहीं हैं.  सीमाएं तय करें.

5. भावनात्मक सबल

किसी भी क्षण बातों में आकर भावनात्मक कमजोर ना हो .वरना सामने वाला आपकी कमजोरी भांपकर उसका फायदा उठाना चाहेगा .और फिर शोषण कर सकता हैं. जिसके कारण उन्हें धोखाधड़ी से लेकर ब्लैकमेल तक करने का मौका मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- औरतें खुद बेड़ियां पहन रही हैं

6. अकेले में ना मिले

पुरुषों या महिला लड़का और लड़की कोशिश करें कि कॉमन प्लेस जहां पर और भी लोगों वही अपनी डेट या मीटिंग पॉइंट रखें ताकि सामने वाला व्यक्ति मौके का फायदा ना उठा सके और आपको किसी भी हालत में परिस्थिति से समझौता करना ना पड़े.यदि दूसरा व्यक्ति आपकी शर्तों को मानने को तैयार नहीं होता तो तुरंत सतर्क हो जाएं.

7. इंस्टिन्क्ट्स

किसी भी गलत बात को अनदेखा करना ठीक नहीं है आगे चलकर परेशानी हो सकती है.यदि आपका मन आपको बार-बार सचेत कर रहा है तो उसकी सुने और उस व्यक्ति से दूरियां बना ले. स्वंय पर भरोसा रखें.  अपने इंस्टिन्क्ट्स की सुने.

 8. वैरिफाईड मैट्रिमोनियल्स

जीवन में शादी एक बहुत बड़ा फैसला होता है किसी भी प्रकार की जल्दबाजी ठीक नहीं आपका एक जरा भी गलत कदम आपको बहुत बड़ी समस्या में डाल सकता है इसलिए बेहतर है कि किसी अच्छे वेरीफाइड मेट्रोमोनियल से संपर्क करें तभी आगे की ओर कदम बढ़ाएं. इन साइड पर ही प्रोफाइल अपलोड करें की एक वेरीफाइड मैट्रिमोनियल साइट ही जिम्मेदारी लेती है अपने कस्टमर की प्राइवेसी की.

ये भी पढ़ें- भीड़तंत्र सरकार की शह पर नहीं

घर पर बनाएं टेस्टी बेबीकौर्न जालफ्रेजी

अगर आप घर में कुछ टेस्टी और हेल्दी बनाना चाहते हैं तो बेबी कौर्न आपके लिए परफेक्ट डिश रहेगी. ये टेस्टी के साथ-साथ हेल्दी और कम समय में बनने वाली डिश है, जिसे आप आसानी से अपनी फैमिली को खिला सकते हैं. आइए आपको बताते हैं बेबी कौर्न जालफ्रेजी की टेस्टी रेसिपी…

हमें चाहिए

–  200 ग्राम बेबीकौर्न

–  1 हरी शिमलामिर्च

–  1/2 पीली शिमलामिर्च

–  1 टमाटर

–  1/4 कप प्याज का पेस्ट

–  2 छोटे चम्मच अदरक व लहसुन पेस्ट

–  3/4 छोटे चम्मच हलदी पाउडर

ये भी पढ़ें- लौकी पनीर कोफ्ता करी

–  1 छोटा चम्मच नीबू का रस

–  1 बड़ा चम्मच साबूत धनिया

–  1/2 छोटा चम्मच जीरा

–  1/4 छोटा चम्मच मेथीदाना

–  1 सूखी कश्मीरी लालमिर्च

–  1/2 छोटा चम्मच गरममसाला

–  3/4 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर

–  1 छोटा चम्मच देगी लालमिर्च

–  2 छोटे चम्मच रिफाइंड औयल

–  1/4 कप रैडीमेड टोमैटो प्यूरी

ये भी पढ़ें- घर पर ट्राय करें रोटी के टेस्टी मिक्स

–  1 छोटा चम्मच कसूरी मेथी

–  नमक स्वादानुसार.

बनाने का तरीका

एक भगोने में पानी उबाल उस में 1/4 छोटा चम्मच हलदी पाउडर व चुटकीभर नमक डाल कर बेबीकौर्न डाल दें. 3 मिनट पकाएं. हरी व पीली शिमलामिर्च की लंबाई में पट्टियां काटें.

टमाटर के भी बीज निकाल कर लंबाई में काट लें. बेबीकौर्न उबल जाएं तो छलनी में डालें ताकि सारा पानी निथर जाए. एक नौनस्टिक फ्राईपैन में 1 चम्मच तेल डाल कर बेबीकौर्न 2 टुकड़ों में कर के सौते करें.

इसी में शिमलामिर्च भी डाल सौते कर लें. बचे 1 चम्मच तेल को गरम कर उस में प्याज, अदरक व लहसुन पेस्ट भूनें. इसी बीच धनिया, जीरा, मेथी दाना और मिर्च को हलका सा भून कर मिक्सी में पाउडर बना लें.

जब प्याज व लहसुन वाला मिश्रण भुन जाए तब बेबीकौर्न, शिमलामिर्च, टमाटर के टुकड़े व सभी सूखे मसाले डाल दें, साथ ही टोमैटो प्यूरी भी डालें. 5 मिनट धीमी आंच पर पकाएं. कसूरी मेथी डाल कर सर्व करें.

ये भी पढ़ें- घर पर बनाएं टेस्टी कोकोनट बरफी

‘ये रिश्ता’ में फिर नया ट्विस्ट, ‘कायरव’ के लिए एक-दूसरे से लड़ेंगे ‘कार्तिक-नायरा’

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जल्द ही नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. ‘वेदिका और नायरा’ के तकरार का ड्रामा फैंस के लिए बेहद रोमांचक हो रहा है, लेकिन अब शो में जल्द ही नए ट्विस्ट के चलते धमाकेदार ड्रामा देखने को मिलेगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे खास…

‘नायरा’ लेगी गोयनका हाउस से जाने का फैसला

अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ‘नायरा’ ‘वेदिका’ के ताने सुन-सुनकर गोयनका हाउस से जाने का फैसला ले लेगी. खैर ‘कार्तिक-नायरा’ को रोक लेगा और उससे कहेगा कि वह खुद को ‘कायरव’ से अलग नहीं होने देगा.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ को इस हालत में देख फूटा ‘वेदिका’ का गुस्सा, कहा- ‘चली जाओ’

शो का प्रोमो हुआ रिलीज

मेकर्स ने सीरियल का नया और धमाकेदार प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें ‘नायरा’ और ‘कार्तिक’ ‘कायरव’ की कस्टडी के लिए कोर्ट में लड़ते हुए दिखाई दे रहे है. सामने आए इस प्रोमो में ‘कार्तिक-नायरा’ से कह रहा है कि वह सालों बाद अपने बेटे से मिला है और अब उसे खुद से दूर नहीं जाने देगा. वहीं ‘नायरा’ कहती है कि वह काफी मुश्किल में है क्योंकि ना ही वह उसके साथ रह सकती है और ना ही ‘कायरव’ को उसके पास छोड़ सकती है.

लगातार ट्विस्ट के चलते शो बना एक बार फिर नंबर वन

साल 2019 के 37वें हफ्ते की भी टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है. इस हफ्ते में भी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने ही टौप किया है. बीते कई हफ्ते से ये शो लगातार नम्बर वन की पायदान पर जमा हुआ है.

बता दें, हाल ही के एपिसोड में आपने देखा थी कि ‘कायरव’ के ठीक होने के बाद जहां ‘वेदिका और नायरा’ के बीच तकरार जारी है तो वहीं ‘कार्तिक-नायरा’ एक दूसरे के करीब आ रहे हैं. पिछले एपिसोड्स में आपने देखा कि ‘नायरा’ और ‘कार्तिक’, ‘कायरव’ के बारे में बात करते करते एक ही बेड पर सो जाते हैं और सुबह उठकर ‘कायरव’, ‘वंश’ के पास खेलने चला जाता तो वहीं ‘कार्तिक’ और ‘नायरा’ सोते-सोते ही एक दूसरे के करीब आ जाते हैं, जिसके कारण ‘वेदिका’ का गुस्सा देखने को मिलता है.

ये भी पढ़ें- डेंगू की वजह से ‘नायरा’ से दूर हुए ‘कार्तिक’, शूटिंग से लिया ब्रेक

मेरा अपना कोई दायरा नहीं है – सहर बम्बा

फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ में डेब्यू करने वाली सहर बंबा हिमाचल प्रदेश के शिमला की है. बचपन से ही उसे अभिनय का शौक था, जिसमें साथ दिया उसके माता-पिता ने. 19 साल की सहर मुंबई पढाई के सिलसिले में आई. यहां पर उसने एक कौलेज में एडमिशन लिया और अपनी पोर्टफोलियों बनवाकर जहां भी औडिशन होता, चली जाती थी. ऐसा करते-करते उसे पहली फिल्म मिली है और इसे लेकर वह बहुत उत्साहित है और चाहती है कि दर्शक उसकी फिल्म को देखकर उसका हौसला आफजाई करें, जिससे आगे भी उसे अच्छा काम मिले. अपने संघर्ष और उपलब्धि के बारें में उसने बात की, आइये जाने उन्हीं से.

सवाल- अपने बारें में बताएं और फिल्मों में आने की प्रेरणा कहां से मिली?

मैं शिमला के मध्यम वर्गीय की हूं और बचपन से अभिनय की इच्छा थी. गाना सुनते ही डांस करना मुझे पसंद था. स्कूल में भी जहां मौका मिलता मैं अभिनय कर लेती थी. अभिनय मेरी ड्रीम थी, पर इंडस्ट्री के किसी को जानती नहीं थी. ऐसे में स्कूल की पढाई पूरी करने के बाद मैंने मुंबई आना उचित समझा, माता-पिता को राजी कराने के बाद उन्होंने भी हामी भरी और मैं मुंबई आ गयी.

करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट आदि सभी की फिल्मों से मुझे प्रेरणा मिली है, क्योंकि मेरे परिवार और दोस्तों में कोई भी इंडस्ट्री से नहीं है. इसलिए इनकी फिल्मों को देखकर ही मेरी रूचि इस ओर बढ़ी.

सवाल- यहां आने के बाद संघर्ष कितना था?

मुंबई में बहुत संघर्ष था. सबसे पहले रहने की समस्या थी. मैंने एक होस्टल में रहना शुरू किया,जहां कई लड़कियां अलग-अलग शहरों से आई हुई थी. वे धीरे-धीरे एक दूसरे की सपोर्ट सिस्टम बन गयी. कौलेज के बाद रोज मैं औडिशन के लिए ट्रेन पकड़ कर अंधेरी में आराम नगर जाती थी और एक अच्छी औडिशन की उम्मीद करती थी. पहले ब्रांड के लिए औडिशन किया, वह नहीं मिला. फिर एक दिन इस फिल्म का औडिशन हुआ, कई बार औडिशन देने के बाद मैं चुन ली गयी.

सवाल- मुंबई में एडजस्ट करना कितना मुश्किल था?

बहुत मुश्किल था, क्योंकि दिल्ली में मेरी फैमिली और फ्रेंड्स है, वहां के रहन-सहन से मैं परिचित हूं. मुंबई मेरे लिए एक एलियन सिटी थी, क्योंकि यहां कौलेज में एडमिशन बहुत मुश्किल थी,लेकिन जय हिन्द कौलेज में एडमिशन मिलने से ख़ुशी हुई. मुश्किल से हौस्टल मिला, जहां 8 लड़कियां थी और बंकर पर सोना पड़ता था,पर वे अच्छी दोस्त बन गयी थी, जिससे मुश्किलें कम हो गयी थी. इसके अलावा यहां अनिश्चितता बहुत थी और लगता था कि अगर मैं सफल नहीं हुई तो वापस शिमला जाना पड़ेगा. हर दिन आगे क्या होगा इसी सोच के साथ नीद से उठती थी.

सवाल- परिवार का कितना सहयोग था?

परिवार का बहुत सहयोग था, क्योंकि जब उन्हें पता चला कि इस फिल्म के निर्देशक, निर्माता  सनी देओल है, तो उन्हें बहुत राहत मिली कि ये एक अच्छी फिल्म होगी. अब वे खुश है और मेरी फिल्म के किसी भी प्रमोशन को एन्जौय कर रहे है. इसके अलावा किसी भी फिल्म के बारें में मैं उनसे चर्चा अवश्य करती हूं. उनका कहना होता है कि जो भी कहानी मुझे अच्छी लगे, मैं कर सकती हूं.

सवाल- क्या आप अपनी पढाई पूरी कर चुकी है?

अभी पढ़ाई पूरी नहीं हुई है. फिल्म की रिलीज के बाद मैं अपनी पढ़ाई पूरी करूंगी. मेरी कोई दूसरी चौइस नहीं है, मुझे बचपन से एक्ट्रेस बनने की इच्छा थी, कोई बी प्लान नहीं था.

सवाल- अभी कैरियर को लेकर आप कितनी सुरक्षित महसूस कर रही है?

सुरक्षित महसूस तो नहीं कर रही हूं, फिल्म के बाद पता चलेगी.

सवाल- पहली बार धर्मेन्द्र से मिलने का अनुभव कैसा था?

उनके साथ मिलकर मुझे मेरे ग्रैंड फादर की याद आई. उन्होंने मुझे कई वीडियों में एनिमल्स और उनके बच्चों को दिखाया. धर्मेद्र ही नहीं, बल्कि उनका पूरा परिवार मुझे अच्छा लगा.

सवाल- नयी-नयी बहुत सारी अभिनेत्रियां अभी इंडस्ट्री में है, कितना प्रेशर महसूस कर रही है?

बहुत नर्वस हूं और ये धीरे-धीरे बढ़ता ही जायेगा. इस बारें में अधिक सोचने की जरुरत नहीं मैं फ्लो के साथ-साथ जाना पसंद करती हूं और जो जैसे आता जायेगा उसे वैसे ही स्वीकार करुंगी. असल में सबकी जर्नी अलग है. वे यहां स्थापित है और मुझे यहां स्टाब्लिश होना है. इसलिए कोई तुलना नहीं है. मैं सिर्फ मेहनत कर ही आगे बढ़ सकती हूं.

सवाल- फिल्म में किसिंग सीन को करने में कितनी सहज थी? आपने अपना दायरा क्या बनाई है?

मैं पूरी कहानी को जानती थी और कहां क्या भूमिका है उससे परिचित थी, ऐसे में कोई झिझक महसूस नहीं हुई. सनी देओल किसी भी इंटिमेट सीन की शूटिंग के समय सेट पर पूरी सीरियस रहते है, जिससे इसे करने में कोई समस्या नहीं आई. तकनीक की दृष्टि से ये सीन भी बाकी दृश्यों की तरह ही था.

मैंने अपना कोई दायरा नहीं बनाया है. जब तक मेरी चेतना किसी काम को करने के लिए मना  नहीं करेंगी, मैं करती रहूंगी, क्योंकि मैं अभी सीख रही हूं.

सवाल- फिल्म की कौन सी भाग बहुत कठिन थी?

फिल्म में एक्शन सीन्स बहुत कठिन थे, जो ठण्ड में हिमालय के कई जोखिम भरे वैली में शूट किया गया था.

सवाल- फैशन का आपके जीवन में कितना महत्व है? त्यौहार को कैसे मनाना पसंद करती है?

फैशन मुझे पसंद है और मैं करती भी हूं, लेकिन जो भी परिधान पहनू वह आरामदायक होना चाहिए. अधिकतर मैं जींस और टी शर्ट पहनती हूं, लेकिन त्योहारों में भारतीय परिधान जिसमें साड़ी पहनना बहुत पसंद है. परिवार के साथ त्यौहार को मनाना अच्छा लगता है.

सवाल- कितनी फूडी है?क्या बना लेती है?

मुझे दक्षिण भारतीय भोजन पसंद है. खाना बनाना नहीं आता, पर मां के हाथ का बना करी चावल बहुत पसंद है.

सवाल- कोई सामाजिक काम जिसे आप करना चाहती है?

मुझे जानवर बहुत अच्छे लगते है, इसलिए उस दिशा में काम करने की इच्छा रखती हूं.

सवाल- समय मिले तो क्या करना पसंद करती है?

गाना सुनना, फिल्में देखना, वौक करना आदि करती हूं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें