शादी को लेकर सलमान का खुलासा, ‘आज तक नहीं आया कोई रिश्ता…’

बौलीवुड के फेमस एलिजिबल बैचलर्स में से एक एक्टर सलमान खान की फैन फौलोइंग किसी से छुपी नही हैं. 50 साल के होने के बावजूद आज भी कईं लड़कियां ऐसी हैं, जो उनसे शादी करने के सपने देखती हैं, लेकिन सलमान  ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए कहा है कि आज तक उनके घर शादी का एक भी रिश्ता नही आया है. आइए आपको बताते हैं सलमान खान का शादी के खुलासे को लेकर पूरा मामला…

इंटरव्यू में कही शादी को लेकर ये बात

 

View this post on Instagram

 

Mom is saying band karo yeh naach ganna..

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान सलमान ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि अभी तक मेरे लिए शादी का एक भी रिश्ता नहीं आया है. मैं कैंडिल लाइट डिनर नहीं करता हूं और ऐसे डिनर्स पर ये देख भी नहीं सकता हूं कि मैं क्या खा रहा हूं. हालांकि मेरे लिए थोड़ा बुरा लगता है कि मेरे लिए आजतक शादी को अप्रोच नहीं किया गया है.’

ये भी पढ़ें- क्या सचमुच ‘अनुराग-प्रेरणा’ का हो गया ब्रेकअप?

शादी पर सलमान को नही है भरोसा

 

View this post on Instagram

 

Spending time with the most loving, loyal and selfless species.

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

कुछ समय पहले सलमान खान ने एक इंटरव्यू में शादी पर चर्चा की थी और बताया था कि उन्हें इसमें विश्वास नहीं है. सलमान ने बताया था कि, ‘मैं शादी में भरोसा नहीं करता हूं. मुझे ऐसा लगता है कि ये परम्परा मरती जा रही है. मैं इसमें भरोसा नहीं करता हूं.’ वहीं जब सलमान खान (Salman Khan) से पूछा गया था कि क्या वो कभी पिता बनना चाहेंगे तो उन्होंने बताया था कि, ‘जब ये होगा तब होगा.’

सलमान की शादी पर पिता सलीन भी अक्सर बचते आते हैं नजर

 

View this post on Instagram

 

‪The Sultan, Tiger, Bharat of our family . . Singing ‬

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

सलमान खान के पिता सलीम खान भी अपने बेटे की शादी पर जवाब देने से बचते हैं. कुछ समय पहले सलीम खान से जब पूछा गया था कि सलमान खान के सिर कब सेहरा सजेगा तो उन्होंने बताया था कि, ‘इसका जवाब केवल सलमान खान दे सकते हैं या अल्लाह दे सकता है.’

ये भी पढ़ें- क्राइम रिपोर्टर के रोल में नजर आएंगी कृति, पढ़ें पूरी खबर

बता दें, सलमान अपने फिल्मों में अक्सर बिजी रहते हैं, लेकिन उनका नाम कईं एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ता रहता है. वहीं इन दिनों उनका नाम यूलिया वंतूर के साथ जोड़ा जा रहा है. यूलिया अक्सर खान फैमिली के साथ टाइम स्पैंड करती हुई नजर आती हैं.

क्या सचमुच ‘अनुराग-प्रेरणा’ का हो गया ब्रेकअप?

स्टार प्लस के पौपुलर टीवी शो कसौटी जिंदगी की 2 औडियंस के बीच अपनी छाप छोड़ रहा है. हर कोई शो से जुड़े एक्टर्स के बारे में जानता है. वहीं कुछ महीनों पहले खबरें थीं कि शो के लीड रोल में नजर आ रहे एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन अब मीडिया में वायरल होती खबरों के मुताबिक दोनों का ब्रेकअप हो गया है. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…

ब्रेकअप की खबरों से फैंस को होगा दुख

अनुराग और प्रेरणा के रुप में पार्थ और एरिका की जोड़ी को पसंद करने वाले फैंस इस बात के इंतजार में थे कि जल्द ही दोनों अपने रिलेशनशिप को औफिशियल कर देंगे, लेकिन एक पोर्टल के मुताबिक पार्थ और एरिका एक दूसरे से अलग हो चुके हैं पर दोनों के ब्रेकअप की वजह अभी सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें- क्राइम रिपोर्टर के रोल में नजर आएंगी कृति, पढ़ें पूरी खबर

हफ्ते भर पहले हुआ है ब्रेकअप

खबरों की मानें तो पार्थ और एरिका यानी अनुराग और प्रेरणा ने हफ्ते भर पहले ही ब्रेकअप किया है. वहीं कहा जा रहा है कि एरिका और पार्थ सीरियल के सेट पर साथ आते थे और दोनों शूट खत्म करके एक साथ वहां से निकलते भी थे, लेकिन अब ऐसा नही है.

स्वीट्जरलैंड में की थी शूटिंग

जहां एक तरफ ब्रेकअप की खबरों से उनके फैंस दुखी हैं. वहीं हाल ही में शो की शूटिंग के लिए शो की स्टार कास्ट यानी पार्थ समथान, एरिका फर्नांडिस और करण सिंह ग्रोवर स्वीट्जरलैंड में नजर आए थे, जिसकी फोटोज एरिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थी.

ये भी पढ़ें- टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं प्रियंका की ‘द स्काई इज पिंक’

बता दें, इन दिनों जहां एरिका सीरियल की शूटिंग में बिजा हैं तो वहीं पार्थ अपने दोस्तों के साथ बेल्जियम में वेकेशन मना रहे हैं. वहीं अब देखना ये होगा कि दोनों की ब्रेकअप की खबरें अगर सच है तो क्या इसका असर शो की टीआरपी और फैन फौलोइंग में पड़ेगा.

मौनसून में ऐसे करें वौटरप्रूफ मेकअप

गरमी से राहत पाने के लिए हम सभी मौनसून का बेसब्री से इंतजार करते है, लेकिन मौनसून का चिपचिपा मौसम चेहरे और मेकअप दोनों को ही बिगाड़ देता है. इसलिए मौनसून में अधिकतर लड़कियां यह सोच कर कंफ्यूज रहती है कि कैसा मेकअप करें जो लंबे समय तक टिका रहे. ब्यूटी एक्सपर्ट कनिष्का कुशवाहा से जाने मानसून में स्मज फ्री मेकअप लुक कैसे पा सकते है. ब्यूटी एक्सपर्ट कनिष्का ने बताया की, “ मानसून में हमेशा वौटरप्रूफ मेकअप ही करना चाहिए. इससे मेकअप फैलता नहीं है और लंबे समय तक टीका रहता है.

ऐसे करें वौटरप्रूफ मेकअप

स्टेप-1

मेकअप शुरू करने से पहले चेहरे पर बर्फ का इस्तेमाल करें. इससे मेकअप चेहरे पर जल्दी सेट हो जाता है और आपके चेहरे पर पसीने भी नहीं आता.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: ऐसे रखें अपने नेल्स का ख्याल

स्टेप-2

चेहरे पर वौटर बेस मौइस्चराइजर लगाएं. मौइस्चराइजर के बाद चेहरे पर प्राइमर का इस्तेमाल करें. प्राइमर से भी मेकअप लौन्ग लास्टिंग टिका रहता है.

स्टेप-3

अगर आप चाहती है कि आपका मेकअप स्मज न हो तो नौर्मल फाउंडेशनका इस्तेमाल न करें. फाउंडेशन के जगह आप मेट मूस फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती है. मेट मूस फाउंडेशन चेहरे पर क्लीन लुक देता है. यह बहुत वेटलेस फाउंडेशन होता है. अगर आपके पास मूस फाउंडेशन नहीं है तो आप फेस पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकती है.

स्टेप-4

अगर आपके चेहरे पर डार्कसर्कल, पिम्पल्स जैसी प्रौबलम है तो आप कंसिलर लगाना न भूलें. अगर आपका कंटूरिंग करने का मन है तो मानसून में लिक्विड कंटूर का बिलकुल इस्तेमाल न करें. चेहरे को पर्फेक्ट शेप देने के लिए पाउडर कंटूर का ही इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: मौनसून में स्किन को नुकसान से बचाएं ऐसे

स्टेप-5

गालो पर नैचुरल शेड वाले ब्लशर का इस्तेमाल करें जिसमें ज्यादा स्पार्कल न हों. आप चाहे तो अपने चीकबोन को हाईलाइट करने के लिए हाईलाइटर का भी इस्तेमाल कर सकती है. हाईलाइटर का इस्तेमाल ज्यादा न करें.

कहीं आप भी तो नहीं एनीमिया के शिकार

एनीमिया यानी खून में लाल रक्त कोशिकाओं या हीमोग्लोबिन की मात्रा का कम हो जाना. इस से ग्रस्त व्यक्ति के दिल को बौडी के सभी अंगों तक पर्याप्त औक्सीजन पहुंचाने के लिए ज्यादाकाम करना पड़ता है. एनीमिया अपने आप में कोई बीमारी नहीं है, किंतु यह बौडी में होने वाली किसी खराबी का परिणाम है. महिलाएं इस समस्या का सब से आसान शिकार हैं, खास कर गर्भवती महिलाएं. सभी प्रकार के एनीमिया में थकान, सिर में दर्द, छाती में दर्द, ऊर्जा की कमी, त्वचा का पीला पड़ना, सिर में भारीपन, सांस फूलना जैसे लक्षण पाए जाते हैं.

एनीमिया के अन्य लक्षण

फौलिक ऐसिड की कमी से होने वाला एनीमिया: डायरिया, चिड़चिड़ापन.

अप्लास्टिक एनीमिया: बारबार संक्रमण, बुखार और त्वचा पर रैशेज.

हीमोलिटिक एनीमिया: यूरिन का रंग गहरा होना, बुखार, पीलिया और पेट में दर्द.

सिकल सैल एनीमिया: पीलिया, थकान, हाथपैरों में सूजन और दर्द.

ये भी पढ़ें- जानें क्या है लिपोसक्शन, जिससे मिलेगी स्लिम बौडी

क्या है एनीमिया का कारण

बौडी में लाल रक्त कोशिकाओं का होना बहुत जरूरी है. इन में मौजूद हीमोग्लोबिन एक प्रकार का जटिल प्रोटीन है, जिस में आयरन भी पाया जाता है. हीमोग्लोबिन फेफड़ों से औक्सीजन ले कर पूरे बौडी तक पहुंचाता है.

कुछ स्थितियों या बीमारियों के कारण बौडी में लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या कम हो जाती है. लाल रक्त कोशिकाओं या हीमोग्लोबिन की कमी से बौडी के अंगों को स्थायी नुकसान पहुंच सकता है.

किन लोगों में एनीमिया की संभावना अधिक

एनीमिया किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है. यह पुरुषों एवं महिलाओं किसी को भी प्रभावित कर सकता है. हालांकि इन लोगों में इस की संभावना अधिक होती है :

– खिलाड़ी.

– माहवारी के दौरान महिलाओं में.

– 1-2 साल की उम्र के बीच.

– अगर बच्चे का जन्म समय से पहले हो.

– गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं में.

– जिन परिवारों में एनीमिया का इतिहास हो.

कैसे पाएं एनीमिया से छुटकारा

एनीमिया के कारण को ध्यान में रखते हुए निम्न जांचों के द्वारा निदान किया जाता है:

– बोन मैरो बायोप्सी.

– यूरिन की जांच: यूरिन में खून की जांच के लिए.

– गैस्ट्रोस्कोपी या कोलोनोस्कोपी : रक्तस्राव के लक्षण होने पर.

– चिकित्सकीय इतिहास : दवाएं या कोई क्रोनिक बीमारी.

– फेशल औकल्ट ब्लड टैस्ट : इस में मल की जांच की जाती है. अगर मल में खून आए.

– रक्त की जांच: सीबीसी, खून में आयरन, विटामिन बी 12 की जांच और किडनी फंक्शन टैस्ट.

एनीमिया के उपचार में लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या बढ़ाने पर ध्यान दिया जाता है. उपचार एनीमिया के प्रकार और कारण पर निर्भर करता है.

ये भी पढ़ें- अबौर्शन: क्या करें क्या नहीं

क्रोनिक बीमारी के कारण एनीमिया: एनीमिया किसी गंभीर बीमारी का परिणाम भी हो सकता है. ऐसे में कोई विशेष इलाज नहीं है.

आयरन की कमी वाला एनीमिया: इस में आहार में बदलाव लाने और आयरन सप्लिमैंट लेने की सलाह दी जाती है. अगर रक्तस्राव के कारण ऐसा हो तो रक्तस्राव को रोका जाता है.

विटामिन की कमी के कारण एनीमिया :  इस में विटामिन बी 12 एवं आयरन सप्लिमैंट दिए जाते हैं.

सिकल सैल एनीमिया: ऐसे मरीजों को दर्द में आराम देने के लिए थेरैपी, औक्सीजन थेरैपी और इंट्राविनस फ्लूइड दिए जाते हैं. मरीज को फौलिक ऐसिड सप्लिमैंट, एंटीबायोटिक तथा खून चढ़ाने की जरूरत भी हो सकती है.

-डा. सिमी भाटिया

टैक्निकल डाइरैक्टर, सीनियर हिस्टोपैथोलौजी, हैड औटो इम्यून सैक्शन, एसआरएल डाइग्नोस्टिक्स.

काश हमजोलियों की फिक्र होती

इस बार बजट निर्मला सीतारमण ने पेश किया था पर उनके साड़ी पहनने का लाभ साड़ी पहनने वालियों को कतई नहीं हुआ. महिला वित्त मंत्री का यह पहला बजट औरतों के लिए तोहफे में कुछ नहीं लाया. ऐसा नहीं कि औरतों को सरकारी बजटों से कुछ लेनादेना नहीं होता. असल में घरेलू आमदनी पर सारा कब्जा औरतों का ही होता है और वे ही जानती हैं कि पैसा कब हाथ में आता है और कब चला जाता है.

निर्मला सीतारमण के पास ऐसे कई मौके थे जिन से वे औरतों को विशेष राहत दे सकती थीं. वे उच्च शिक्षा लड़कों के लिए नहीं तो लड़कियों के लिए सस्ती कर सकती थीं. उलटे यूजीसी को ढांचा बदलने का प्रस्ताव दे दिया गया, जिस से शिक्षा और महंगी हो सकती है. वे औरतों व लड़कियों के होस्टलों के निर्माण को प्रोत्साहन दे सकती थीं, जिस से लड़कियां घर से बाहर जाने की हिम्मत जुटा सकतीं और औरतें अकेले होने पर भी सिर पर छत पा सकतीं. वे औरतों के लिए रेल, हवाईजहाज व बस सेवाओं में छूट दे सकती थीं जैसा अरविंद केजरीवाल दिल्ली मैट्रो में करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि औरतें घरों की जेलों से निकल सकें.

ये भी पढ़ें- क्यों डराने लगा है सोशल मीडिया

वे मंदिरों और आश्रमों पर टैक्स लगा सकती थीं ताकि ऐसी जगहें ही कम हो जातीं जहां औरतों को गुमराह किया जाता है, उन्हें पुरुष सेवा के उपदेश दे कर उन का ब्रेनवाश किया जाता है. वे औरतों के अकेले पर्यटन को प्रोत्साहन दे सकती थीं ताकि बजाय तीर्थस्थलों में एडि़यां और नाक घिसने के, वे देश के कोनेकोने से परिचित हो सकतीं. औरतों को तलाक के मामले में तुरंत न्याय चाहिए. इसलिए कम से कम घरेलू विवाद 3-4 माह में तय हो जाएं इतनी पारिवारिक अदालतें बनाने का प्रबंध किया जा सकता था. औरतों के लिए विशेष पुलिस फोर्स का गठन किया जा सकता था ताकि औरतें अपनी शिकायतें आसानी से दर्ज करा सकतीं. निर्मला सीतारमण का सारा बजट बड़े उद्योगों पर केंद्रित है और कहीं से नहीं लगता कि यह महिला नेता महिलाओं की कोई आशा हैं. जब वे रक्षा मंत्री थीं तो भी उन्होंने सिवा भाजपा की रक्षा करने के औरतों की सुरक्षा या सैनिकों की औरतों की समुचित देखभाल के कतई फैसले नहीं लिए. उज्ज्वला स्कीम कुछ ज्यादा को दे कर या व्यवसाय चलाने वालियों को 1 लाख का कर्ज देने का कागजी वादा किया है जिस से खूब मेजें थपथपाई गईं पर साल के आखिर तक कुछ न होगा.

भाजपा नेताओं की चहेती स्मृति ईरानी के मंत्रालय को अतिरिक्त पैसा भी दिया है पर यह तो मंत्री और बाबुओं पर खर्च हो जाएगा. सीतारमण, बाजार की औरतों को क्या मिलेगा इस में से?

निर्मला सीतारमण भी साड़ी पहनने के बावजूद एक पुरुषवादी समाज का बहीखाता संभालने में लगी हैं. उन्हें अपने आकाओं की फिक्र है, अपनी हमजोलियों की नहीं.

ये भी पढ़ें- चढ़ावे के बदले प्यार पाने का धार्मिक तरीका

क्राइम रिपोर्टर के रोल में नजर आएंगी कृति, पढ़ें पूरी खबर

तेलगू फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस कृति सेनन ने हिंदी फिल्म ‘हीरोपंती’ से अपनी पहचान बौलीवुड में बनायी. फिल्म में उनके अभिनय को सराहना और पुरस्कार मिले, जिससे कृति हिंदी सिनेमा जगत में स्थापित हो गयी. इसके बाद उनकी कई फिल्में बौक्स औफिस पर सफल रही. जिसमें दिलवाले, बरेली की बर्फी, स्त्री, कलंक आदि है. कृति ने हमेशा उन फिल्मों में काम करना पसंद किया, जिसमें कुछ चुनौती हो. फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ के प्रमोशन पर उन्होंने अपनी जर्नी के बारें में बात की, आइये जाने उन्हीं से.

सवाल- इस फिल्म में आपने पत्रकार की भूमिका निभाई है, कैसे अपने आप को तैयार किया? किसका सहारा लिया?

इसमें मुझे किसी को रोल मौडल मानने की जरुरत नहीं पड़ी, क्योंकि यह कोई सीरियस विषय नहीं है, न तो ये कोई सीरियस पत्रकारिता है. फिरोजपुर की क्राइम रिपोर्टर की भूमिका मजेदार रूप में है. छोटे शहरों में मीडिया रिपोर्टिंग कैसे होती है, उसकी झलक है. मैं जब चंडीगढ़ में थी, तब मैंने कुछ रिपोर्टर के हाव-भाव देखे थे. वे कैसे रिपोर्टिंग करते है, उसे समझने की कोशिश की थी.

ये भी पढ़ें- टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं प्रियंका की ‘द स्काई इज पिंक’

सवाल- आपने इसमें एक मजबूत महिला की भूमिका निभाई है, असल जिंदगी में आप कैसी है?

मैं हमेशा से स्ट्रोंग हेडेड हूं. मेरे विचार हमेशा स्ट्रोंग रहे है. बिना लौजिक के मैं किसी भी रस्म-रिवाज को मान नहीं सकती. मुझे कुछ सही या गलत लगता है तो मैं अपनी आवाज उठाने के साथ-साथ, न्याय के लिए खड़ी भी होती हूं.

सवाल- आपने हल्की-फुल्की कौमेडी पहले भी फिल्मों में की है और अब ये कर रही है, आप खुद किसी भूमिका को निभाते वक्त खुद का एफर्ट कितना प्रयोग करती है?

मैं निर्देशक के हिसाब से ही काम करती हूं, लेकिन अगर मुझे कुछ अलग करने की इच्छा हो, तो मैं निर्देशक को बता देती हूं. कोई भी भूमिका दोहराई न जाय, इसका ख्याल मैं रखती हूं. कौमेडी एक रिएक्शन है, जो किसी के कुछ कहने पर की जाती है. मजेदार बात थोड़ी और अधिक मजेदार हो इसकी कोशिश मैं करती हूं. मैं रियल लाइफ में मजेदार नहीं हूं, पर मैं इसे एन्जौय करती हूं.

सवाल- अभी आपकी कई फिल्में एक साथ आ रही है, इससे कितनी खुश है?

ये सही है कि इस साल मेरी 4 फिल्में रिलीज हो रही है. कई बार किसी साल में एक भी फिल्म रिलीज नहीं होती. असल में फिल्म पूरी होने के बाद भी उसे रिलीज होने में समय लग जाता है. ये सारी बातें प्रोड्यूसर पर निर्भर करता है. मेरी जर्नी का अनुभव अच्छा है और अधिक काम करते रहना चाहिए.

सवाल- आप किसी फिल्म को चुनते समय किस बात का ध्यान रखती है?

जब तक मुझे किसी स्क्रिप्ट को सुनने में मज़ा न आये मैं उसे हाँ नहीं करती. एक उत्सुकता उस फिल्म की मुझे होनी चाहिए. मैं एक दर्शक के रूप में फिल्म को चुनती हूं. कभी चरित्र तो कभी स्क्रिप्ट आदि किसी से भी अच्छा महसूस होने लगे तो मैं उसे चुन लेती हूं. इसके अलावा कोई चरित्र जिसे मैं लोगों के सामने लाना चाहती हूं और दिख जाए तो तुरंत हाँ कहती हूं. इसमें महिला पुरुष में अंतर या बेटे बेटी में अंतर आदि सब तरह के स्क्रिप्ट है. आज के दर्शक ऐसे ही प्रेरणादायक फिल्म को देखना पसंद करती है.

ये भी पढ़ें- ‘Dill Mill Gaye’ की एक्ट्रेस ने रिश्तेदारों पर लगाया हत्या की साजिश का आरोप

सवाल- फिल्म इंडस्ट्री से न होते हुए भी आपने 5 साल की सफल जर्नी तय की है, इसे कैसे देखती है?

मैंने जितना भी काम किया उससे संतुष्ट हूं. कभी ऐसा था कि मैं स्टेज पर जाने या पार्टी में जाने से डरती थी और मैं एक शाय लड़की हुआ करती थी. मेरे माता-पिता को कभी लगा नहीं था कि मैं इस क्षेत्र में जा सकती हूं, क्योंकि यहां शर्म नाम की चीज कोई नहीं है. मेरे पीछे फिल्मी नाम न होने से भी मैं यहां तक पहुंची हूं. निर्माता, निर्देशकों ने मुझपर विश्वास किया और मुझे फिल्में मिली. साथ ही दर्शकों ने मुझे देखा. मेरा आत्मनिर्भर और लर्निंग मुझे सेट से ही मिला है. मैंने हर फिल्म से कुछ न कुछ सीखा है. कुछ फिल्मों को मैंने मना किया था ,जिसे मुझे करना चाहिए था और वो सीख अब मुझे मिली है.

सवाल- आप किसी बड़े स्टार के साथ काम करने के लिए कितनी उत्सुक रहती है?

सुपरस्टार के साथ काम करना हमेशा अच्छा रहता है, क्योंकि उनसे आप बहुत सारी एक्टिंग की बारीकियां सीख सकते है. मैंने शाहरुख खान और अक्षय कुमार के साथ काम भी किया है. अब मुझे शाहरुख खान के साथ एक रोमांटिक फिल्म करने की इच्छा है, क्योंकि फिल्मों में वे रोमांस बहुत अच्छी तरह से करते है.

सवाल- क्या हमेशा आप अपने लुक पर ध्यान देती है या उसके लिए कुछ करती है?

मेरा बस चले तो मैं पजामे कुर्ते में बाहर निकल जाऊं,पर वैसा संभव नहीं होता. हर इंसान को घर या बाहर में, प्रेजेंटेबल होना चाहिए, ये कोई प्रेशर नहीं होता. कुछ साधारण पहनूं और लोग कुछ कहे, तो उस बात पर भी मैं अधिक ध्यान नहीं देती.

सवाल- अभिनय के अलावा आप क्या करना पसंद करती है?

मुझे कविता लिखने का शौक है और ये स्कूल, कौलेज से शुरू किया है. इसे इंस्टाग्राम में मैं शेयर भी करती हूं.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद और बढ़ी नुसरत जहां की खूबसूरती, फोटो वायरल

टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं प्रियंका की ‘द स्काई इज पिंक’

शोनाली बोस द्वारा निर्देशित फिल्म “द स्काई इज़ पिंक” 44th  टोरेंटो इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए चुनी गई है. इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर, टोरंटो इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल के गाला प्रेसन्टेशन में किया जायेगा. गाला प्रेसेन्टेशन के प्रीवियस स्लोट्स में वॉर्नर ब्रदर्स की बौक्स औफिस हिट फिल्म “ए स्टार इज़ बोर्न “एंड यूनिवर्सल स्टुडिओज़ अकैडमी अवार्ड विनिंग फिल्म “ग्रीन बुक” भी शामिल है

प्रियंका चोपड़ा जोनस, फरहान अख्तर और जायरा वसीम द्वारा अभिनीत इस फिल्म का प्रीमियर 13 सितंबर को टीआईएफएफ में किया जायेगा. टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल दुनिया के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में से एक है. हर साल इस फेस्टिवल में दुनिया भर से आयी कई फिल्मो में से सिर्फ 20 फिल्मो का चयन गाला प्रेसन्टेशन के लिए किया जाता है और  “द स्काई इज पिंक” ’के लिए यह बड़े ही सम्मान की बात है की यह फिल्म पूरे एशिया से चुनी जाने वाली एकमात्र फिल्म है. फिल्म का निर्माण RSVP और रौय कपूर फिल्म्स ने इवानहो पिक्चर्स और पर्पल पेबल पिक्चर्स के सहयोग से किया है.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद और बढ़ी नुसरत जहां की खूबसूरती, फोटो वायरल

निर्देशक  शोनाली  बोस का कहना है- ” द स्काई इज पिंक ” व्यक्तिगत रूप से मेरे दिल के बहुत ही करीब है, यह मूल रूप से एक असाधारण कहानी है, जो परिवार के होने के मायने दर्शाती है. मैं बहुत ही सम्मानित महसूस कर रही हूं की “द स्काई इज़ पिंक” यह मेरी तीसरी फिल्म है जिसका प्रीमियर टोरेंटो इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में किया जा रहा है, मुझे इस पल का बेसब्री से इंतज़ार है.

निर्माता रौनी स्क्रूवाला, जिनकी फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता ‘ ने टीआईएफएफ 2018 में खूब तारीफे बटोरी थी,उनका कहना है की,  “हमें बहुत ख़ुशी है की पिछले साल मिले अपार स्नेह के बाद हम इस फिल्म से वापसी कर रहे हैं. “द स्काई इज पिंक” की कहानी पूरे विश्व के दर्शकों के लिए है. हम बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं की हमारी फिल्म टीआईएफएफ में प्रस्तुत की जा रही है, हम इस फिल्म को सभी के साथ साझा करने के लिए बहुत उत्सुक हैं.

निर्माता सिद्धार्थ रौय कपूर का मानना है की, “मैं बहुत खुश हूँ की हमारे प्रोडक्शन “रौय कपूर फिल्म्स” की पहली फिल्म को टीआईएफएफ वर्ल्ड प्रीमियर के लिए चुना गया, जब शोनाली ने यह अद्भुद कहानी हमारे साथ साझा की थी, हमें उसी वक्त  पता चल गया था की इस फिल्म में इतनी क्षमता है की यह फिल्म दुनिया भर के औडियंस को ज़रूर आकर्षित करेगी.

इवानहो पिक्चर्स के सह-सीईओ जॉन पेनोटी औरइंडिया के हेड औफ प्रोडक्शन किलियन करविन मानना  है की, “इस खबर को साझा करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है, हम उन कहानियों को सपोर्ट करने में विश्वास रखते हैं जो दुनिया भर के लोगो के दिलो को छूने की क्षमता रखती है और फिल्म “द स्काई  इज पिंक” की प्रभावशाली कहानी इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस, जो इस फिल्म में अभिनेता फरहान अख्तर के साथ मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी और साथ ही उनकी पर्पल पेबल पिक्चर्स इस फिल्म का सह-निर्माण भी कर रही है. इस बारे में पीसी ने कहा- “द स्काई इज पिंक” की कहानी सुनते ही मैं इस फिल्म से जुड़ गयी थी, शोनाली के हाथो ने एक ऐसी खूबसूरत फिल्म तैयार की है जो लव और लाइफ के प्रति विश्वास को एक नया रूप देगी, इसलिए मैंने न केवल इस फिल्म में अदिति चौधरी की चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाई है बल्कि इस फिल्म को रौनी और सिद्धार्थ के साथ मिलकर प्रोड्यूस भी की. मुझे इस फिल्म पर बहुत नाज़ है और मैं बहुत ही सम्मानित महसूस कर रही हूं कि यह फिल्म टीआईएफएफ 2019 के विश्व प्रीमियर में प्रस्तुस्त की जाएगी. मैं बहुत उत्सुक हूं की टीआईएफएफ में एक बार फिर विश्व को हमारे प्यार का छोटा सा नजराना देखने मिलेगा.

ये भी पढ़ें- ‘Dill Mill Gaye’ की एक्ट्रेस ने रिश्तेदारों पर लगाया हत्या की साजिश का आरोप

निर्माता RSVP और रौय कपूर फिल्म्स ने इवानहो पिक्चर्स और पर्पल पेबल पिक्चर्स के एसोसिएशन में बनी यह फिल्म आयेशा चौधरी के माता-पिता,  नरेन और अदिति की 25 साल की लव स्टोरी है, जिसे उनकी टीनएज बेटी आयेशा चौधरी के दृषिकोण दिखाया गया है, जिन्हे एक लाइलाज बीमारी थी. यह फिल्म 11 अक्टूबर 2019 को वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी.

टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 5 सितम्बर से 15 सितम्बर तक आयोजित किया जायेगा.

‘Dill Mill Gaye’ की एक्ट्रेस ने रिश्तेदारों पर लगाया हत्या की साजिश का आरोप

डौक्टर्स की लाइफ पर बने फेमस सीरियल ‘दिल मिल गए’ लोगों की बीच आज भी पौपुलर है. लोग उनके रोल निभाने वाले एक्टर्स को आज भी प्यार करते हैं. वहीं खबर है कि एक्टिंग करियर से दूर चल रही शिल्पा आनंद ने अपनी बहन की सास पर उन्हें और उनकी मां को जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. आइए आपको बताते हैं शिल्पा आनंद से जुड़ा पूरा मामला…

फेसबुक पर पोस्ट के जरिए किया खुलासा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ohanna Shivanand/Shilpa anand (@ohanna_shivanand) on

एक्ट्रेस रह चुकीं शिल्पा ने अपने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए अपनी अपने रिश्तेदारों के बारे में सनसनीखेज खुलाए किए हैं. शिल्पा ने अपनी बहन साक्षी शिवानंद की सास पर आरोप लगाया है कि, उसने शिल्पा और उनकी मां को जान से मारने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद और बढ़ी नुसरत जहां की खूबसूरती, फोटो वायरल

बहन की सास के खिलाफ की थी शिकायत

facebook-post

इस बारे में जानकारी देते हुए शिल्पा ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा, कुछ महीने पहले ही हमने मेरी बहन की सास के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी. इसकी वजह यह है कि, मेरी बहन की सास से मेरे पति की हत्या करके उनके इंश्योरेंस के पैसे हड़पने की कोशिश की थी.

शिकायत करने पर की जान से मारने की कोशिश

shilpa-anand-post

आगे शिल्पा ने खुलासा किया कि, पुलिस में शिकायत करने की वजह से बहन की सास ने मुझे और मेरी मां को मारने की कोशिश की थी. इतना ही नहीं मेरी बहन की भी हत्या की कोशिश की गई. चाल नाकामयाब होने पर मेरी बहन की सास अमेरिका भाग गई ताकि, पुलिस की पहुंच से वह दूर हो सके. ‘मैं इस नोट के जरिए अपनी बहन की सास से कहना चाहती हूं कि यदि उसमें हिम्मत है, तो वो इंडिया वापस आकर कानून का सामना करे.

कन्नड एक्ट्रेस हैं शिल्पा की बहन साक्षी

 

View this post on Instagram

 

2 angels hanging out … who is cuter 🙂

A post shared by Ohanna Shivanand/Shilpa anand (@ohanna_shivanand) on

शिल्पा अपनी जिस बहन साक्षी की बात कर रही हैं वह एक कन्नड़ एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने लगभग 40 फिल्मों में काम किया है.

ये भी पढ़ें- मिस्ट्री बौय के साथ नजर आईं श्रीदेवी की बेटी, वायरल हुई फोटोज

बता दें, सीरियल के दूसरी कास्ट जैसे करण और जेनीफर अपने-अपने करियर में बिजी हैं, तो वहीं शिल्पा आनंद फिल्मी इंडस्ट्री से दूर चल रही हैं. वहीं शिल्पा ने शादी के बाद अपना नाम तक बदल लिया था. अब शिल्पा को ओहाना शिवानंद के नाम से जाना जाने लगा था.

शादी के बाद और बढ़ी नुसरत जहां की खूबसूरती, फोटो वायरल

बंगाली एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस सांसद (टीएमसी) नुसरत जहां अक्सर अपनी शादी और अपने लुक को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. हाल ही में सांसद नुसरत ने बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की है, जिसके बाद से वह अपनी खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. वहीं अब उनकी कुछ फोटोज वायरल हुई हैं, जिनमें वह चूड़े और सिंदूर में नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनकी वायरल फोटोज…

पति निखिल के साथ की फोटो शेयर

हाल ही में सांसद नुसरत जहां ने अपनी और पति निखिल जैन के साथ अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की, जिसमें वह बहुत खुश और खूबसूरत नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- मिस्ट्री बौय के साथ नजर आईं श्रीदेवी की बेटी, वायरल हुई फोटोज

साड़ी में शेयर की खूबसूरत फोटो

nusrat-jahan

सोशल मीडिया पर नुसरत जहां  काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में मिरर के सामने साड़ी में फोटो शेयर की है, जिसमें वह सिंपल के साथ-साथ खूबसूरत नजर आ रही हैं.

शादी की फोटोज भी हो चुकी हैं वायरल

जहां उनके नए लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, वहीं कुछ दिनों पहले सांसद नुसरत की शादी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं.

फिल्मी बैकग्राउंड से हैं नुसरत

 

View this post on Instagram

 

Loving urself is most important… #selflove pic courtesy and costume @sandip3432 make up by @sayantadhali hair by @majhisarmistha

A post shared by Nusrat (@nusratchirps) on

मालूम हो कि नुसरत एक बंगाली एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कई बंगाली फिल्मों में काम किया है. नुसरत के फिल्मी बैकग्राउंड के कारण भी वह सुर्खियों में रहती है.

ये भी पढ़ें- औडियंस के लिए स्ट्रेसबस्टर बन रहें हैं सुनील

फैंन्स ने की लुक की तारीफ

fans-comment

जहां सभी उनके लुक की तारीफ करते नही थक रहे. वहीं लोग उनके फैंस उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार कमेंट करके उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

बता दें, लोक सभा में TMC संसद नुसरत जहां ने शपथ लेने से पहले बिजनेसमैन निखिल जैन से हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी की थी. जिसके बाद वह संसद में सिंदूर लगाकर पहुंची थीं. सांसद नुसरत के इस कदम की जहां सभी ने तारीफ की थी वहीं कट्टरमुस्लिमों ने उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया था.

ये भी पढ़ें- ‘गोपी बहू’ ने ब्राइडल लुक में कराया फोटोशूट, फोटोज वायरल

6 टिप्स: ऐसे रखें अपने नेल्स का ख्याल

अक्सर बिजी लाइफस्टाइल में हम फेस केयर करना तो याद रखते हैं, लेकिन नेल्स पर नेल पेंट का इस्तेमाल करके नेल्स की केयर करना भूल जाते हैं, जिसके कारण हमारे नेल्स टूटते, छोटे और कमजोर हो जाते हैं. वहीं हम नेल्स टूटना आम समझते हैं और उनकी केयर नही करते. पर नेल्स टूटने के कईं कारण हो सकते हैं. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे होममेड टिप्स के बारे में बताएंगे, जिससे आप नेल्स से जुड़ी प्रौब्लम्स से छुटकारा पा सकती हैं.

1. औलिव औयल और नीबू के पेस्ट का करें इस्तेमाल

आप 1 चम्मच औलिव औयल में कुछ बूंदें नीबू के रस की मिला कर पेस्ट तैयार करें और उसे नेल्स में लगा कर तब तक मलें जब तक कि मिश्रण का पोषण नेल्स के अंदर न पहुंच जाए.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: मौनसून में स्किन को नुकसान से बचाएं ऐसे

2. नमक से रखें नेल्स का ख्याल

नमक का इस्तेमाल टूटते नेल्स के लिए बेहद असरदार है. 2 चम्मच नमक, 2 बूंदें नीबू का रस और गेहूं के बीज का तेल मिला कर तैयार मिश्रण को कुनकुने पानी में डाल कर अच्छी तरह मिला लें. फिर हाथों को उस पानी में 10 मिनट तक डुबो कर रखें. इसे हफ्ते में 2 बार दोहराएं.

3. दूध में अंडे की जर्दी

पोषण नेल्स की पहली जरूरत है जिसे अंडे की जर्दी और दूध से पूरा करते हैं. अंडे की जर्दी और दूध के पेस्ट को नेल्स में लगाएं और 1-2 दिन में ही फर्क महसूस करें.

4. वैसलीन का करें इस्तेमाल

वैसलीन न केवल स्किन की प्रौब्लमस का निवारण करती है, बल्कि अच्छे व स्वस्थ नेल्स के लिए भी इस का प्रयोग दिन में 1 बार जरूर करें.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: बिजी लाइफस्टाइल में ऐसे करें पैरों की देखभाल

5. हर्बल मास्क का इस्तेमाल है जरूरी

यह एक ऐसी होममेड टिप्स है जिस के सिर्फ एक बार के इस्तेमाल से ही आपके नेल्स खूबसूरत हो जाएंगे. 1 कप गरम पानी में 1 छोटा चम्मच कैमोमाइल और पुदीने की पत्तियों को 1 घंटा भिगोए रखें. फिर उस पानी को छान कर उस में कुछ बूंदें औलिव औयल और 2 चम्मच गेहूं का आटा डाल कर अच्छी तरह मिला कर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को नेल्स में लगाएं. कुछ दिनों के इस्तेमाल के बाद ही आपको नेल्स खूबसूरत दिखने लगेंगे.

6. ब्रैंडेड नेलपेंट का इस्तेमाल करना है जरूरी

महिलाएं नेलपौलिश का इस्तेमाल रोजाना करती हैं. अगर आप भी ब्यूटीफुल नेल्स चाहती हैं, तो सस्ते के चक्कर में नेल्स को बर्बाद न करें. सस्ती व लोकल नेलपेंट को घटिया कैमिकल से तैयार किया जाता है, जो नेल्स की स्किन का पोषण छीन उन्हें बदरंग कर सकते हैं. अच्छे व ब्रैंडेड कंपनी की नेलपेंट का ही इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- लेजी गर्ल के लिए बेस्ट हैं ये 7 ब्यूटी टिप्स

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें