आज की नैतिकता पुरानी नैतिकता से अच्छी

जब से हिंदू कानून में 1956 और 2005 में बदलाव आया है और बेटियों को पिता की संपत्ति में हिस्सा मिलने लगा है, तब से भाईबहनों के विवाद बढ़ रहे हैं. 1956 में तो खास परिवर्तन नहीं हुआ था पर तब भी संयुक्त परिवार की संपत्ति में एक जने के अपने हिस्से में से बेटोंबेटियों को बराबर का हिस्सा देने का कानून बना था. 2005 में संयुक्त परिवार में बेटेबेटियों को बराबर का साझीदार कानून घोषित कर दिया गया था.

जो लोग समझते हैं कि इस से भाईबहनों के प्रेम की हिंदू समाज की परंपरा को नुकसान पहुंचा है वे यह नहीं जानते कि असल में पौराणिक कहानियों में ही भाईबहनों के विवादों का बढ़ाचढ़ा कर उल्लेख है और ये कहानियां सिरमाथे पर रखी जाती हैं.

महाभारत के मुख्य पात्रों में से एक भीम का विवाह हिडिंबा से तब हुआ जब भीम ने हिडिंबा के भाई को मार डाला था. असुर राजा ने अपनी बहन हिडिंबा को अपने इलाके में घुस आए पांडवों को मारने के लिए भेजा था पर हिडिंबा भीम पर आसक्त हो गई और उस के उकसाने पर भीम ने उस के भाई को ही मार डाला.

बाद में हिडिंबा ने भीम से विवाह कर लिया और उन से घटोत्कच नाम का पुत्र हुआ जिस ने कौरवपांडव युद्ध में काफी पराक्रम दिखाया. कहानी में महाभारत का लेखक कहीं भी बहन के भाई के विरुद्ध जाने की आलोचना नहीं करता. वह बहन जिसे भाई ने घुसपैठियों को मारने के लिए भेजा था भाई की प्रिय ही होगी वरना वह क्यों अनजान लोगों को मारने के लिए भेजता? मगर आसक्ति ऐसी चीज है जिस में भाई तक को मरवा डाला जाता है और जिन धर्मग्रंथों का हवाला हमारे पंडे और उन के भक्त नेता देते रहते हैं वे ऐसी अनैतिक गाथाओं से भरे पड़े हैं.

वास्तव में आज की नैतिकता हमारी पुरानी नैतिकता से बहुत अच्छी है. भाईबहनों में अगर विवाद हो रहे हैं तो अब भाईबहन एकदूसरे के सगे साथी भी बन रहे हैं. जहां घरों में केवल 1 भाई और 1 बहन होना सामान्य हो रहा है, वहां भाईबहन एकदूसरे के लिए जान छिड़क रहे हैं.

राहुल गांधी यदि विवाह किए बिना भी आराम से संतुलित जीवन जी पा रहे हैं तो इसलिए कि उन्हें प्रियंका और उन के बच्चों का साथ मिलता है. 2005 का कानून सोनिया गांधी के कहने पर लाया गया था, हालांकि कांग्रेस आमतौर पर इस का श्रेय हिंदू कट्टरवादियों से डर कर नहीं लेती पर सच यह है कि भारत में समाज सुधार विदेशियों ने किया, हिंदू धर्म का ढिंढोरा पीटने वालों ने नहीं.

माउंटेनियरिंग को एन्जौय  करने के जरूरी टिप्स

भारत में बहुत से ऐसे पहाड़ हैं जिनकी ट्रैकिंग मुश्किल ही नहीं बल्कि खतरनाक भी है. लेकिन फिर भी यहां तक पहुंचने वाले पर्वतारोहियों की कमी नहीं. तो अगर आप भी माउंटेयनरिंग का हिस्सा बनना चाहती  हैं तो खुद इसके लिए तैयार भी करें तभी आप इस एडवेंचर को सही मायनों में एन्जौय कर सकती हैंं. तो आइए आज आपको बताते हैं, आप कैसे माउंटेनियरिंग को ज्यादा से ज्यादा एन्जौय कर सकती हैं.

mountering

तैयारी और प्लानिंग

पहाड़ों पर सफलतापूर्वक चढ़ने के साथ ही और हर एक पल को तभी एन्जौय कर पाएंगी जब आप पूरी प्लानिंग के साथ जाएंगी. फिर चाहे वो शार्ट क्लाइम्बिंग हो या फिर दो महीने की. तैयारी से मतलब है फिजिकली, मेंटली खुद को फिट रखना और प्लानिंग का मतलब है माउंटेनियरिंग कोर्स के बारे में लगातार पता करते रहना जिससे आप सही समय पर कोर्स को ज्वाइन कर सकें.

मौसम की हों सही जानकारी

माउंटेनियरिंग पर निकलने से पहले स्थानीय लोगों से वहां का हाल जान लें. पहाड़ों का मौसम मिनटों में बदलता रहता है. जो कई बार खतरनाक भी साबित हो सकता है. इसके साथ ही ट्रेनिंग के दौरान खतरनाक मौसम में कैसे खुद को बचाना है इसे अच्छे से जान लें और समझ लें.

mountering

एक्सरसाइज के लिए सही फुटवेयर्स

माउंटेनियरिंग का कोर्स में बेशक एडवेंचर और फन होता है लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं कि आप जरूरी चीज़ों को इग्नोर करें. इसमें से एक है आपके फुटवेयर्स. जी हां, पहाड़ों पर चढ़ने के लिए फैशनेबल नहीं बल्कि मजबूत और कम्फर्टेबल फुटवेयर्स लेने चाहिए.

खाना-पीना

माउंटेनियरिंग के लिए अपने पास ऐसे फूड्स रखना बहुत जरूरी है जो रेडी टू इट हों. पकाने और बनाने की कोई टेंशन न हो जब भी भूख लेंगे आराम से खा सकें. न्यूट्रिशन और एनर्जी से भरपूर होने के साथ ही ये लाइटवेटेड भी हों क्योंकि पहाड़ों पर चढ़ाई के दौरान आपको अपना बैग खुद ही कैरी करना पड़ता है. बेस्ट होगा आप ऐसे सफर पर अपने साथ एनर्जी बार्स और पैक्ड फूड्स कैरी करें.

पापड़ की सब्जी की रेसिपी

सामग्री :

– लिज्जत पापड़ (8)

– दही (1/2 कप)

– तेल (01 छोटा चम्मच)

– पाउडर (1/2 छोटा चम्मच)

– गरम मसाला पाउडर (हाफ टेबलस्पून)

– धनिया पाउडर (1/2 छोटा चम्मच)

– मेथी दाना (1/2 छोटा चम्मच)

– कश्मीरी मिर्च पाउडर (1/2 छोटा चम्मच)

– मिर्च (04 लम्बाई में कटी हुयी)

– नमक (स्वादानुसार)

पापड़ की सब्जी बनाने की विधि :

– सारे पापड़ को 2 टुकड़ों में कर लें और उन्हें 7-8 मिनट के लिए पानी में भि‍गा दें.

– अब दही में नमक, हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर डालें और अच्छी तरह से मिला लें.

– एक फ्राई पैन में तेल गरम करें.

– तेल गरम होने पर उसमें मेथी दाना डालें.

– फिर उसमें कटी हुई हरी मिर्च और कश्मीरी मिर्च पाउडर डालें और उन्हें हल्का सा भून लें.

– अब पैन में दही और एक कप पानी (जरूरत होने पर इसे कम ज्यादा किया जा सकता है) डालें और उसे     अच्छी तरह से मिला दें.

– जब पैन में उबाल आ जाये, उसमें पापड़ और गरम मसाला मिला दें और 1 मिनट पका लें.

इन 5 वजहों से शादी से बचना चाहते हैं लड़के

शादी किसी भी व्यक्ति के लिए एक बहुत अहम फैसला होता हैं. लेकिन देखा गया है कि अधिकतर लड़के शादी की बात आते ही इससे कतराने लगते हैं और इसे टालने की कोशिश करते हैं. जब भी कभी लड़कों की शादी की बात की जाती है तो वे इससे इनकार कर देते हैं.

इसकी कई वजह हो सकती हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी वजहें बताने जा रहे हैं जो मुख्यतया देखी गई हैं और जिनके कारण लड़के शादी करने से बचना चाहते हैं. तो आइये जानते है इन कारणों के बारे में.

जादी से प्यार

लड़के किसी भी कीमत पर अपनी आजादी को दांव पर नहीं लगाना चाहते. उन्हें लगता है कि शादी के बाद उन पर बीवी और बच्चे की जिम्मेदारी आ जाएगी, ऐसे में वे अपने शौक पूरे नहीं कर पाएंगे. दोस्तों के साथ कहीं घूमने-फिरने नहीं जा सकेंगे. अपनी मर्जी से खा नहीं पाएंगे, चाहकर भी उन्हें टाइम पर घर आना पड़ेगा.

करियर की चिंता

लड़कों को लगता है कि शादी के बाद उनके खर्चे बढ़ जाएंगे और वे पहले की तरह अपनी सैलरी खुद पर खर्च नहीं कर पाएंगे. बल्कि इस सैलरी से उन्हें अपने परिवार के लोगों की भी जिम्मेदारियां पूरी करना पड़ेगी.

Why Do Guys Not Want To Get Married

कमिटमेंट से घबराना

ज्यादातर लड़कों को कमिटमेंट से डर लगता है, क्योंकि अफेयर में कमिटमेंट तो होता है, लेकिन अगर आगे जाकर संबंध अच्छे न चले, तो दोनों बिना किसी समस्या के अलग हो सकते हैं. लेकिन शादी में परिवार, रिश्तेदार शामिल होते हैं. ऐसे में यह उन्हें जंजीर जैसी लगती है.

शादी न चल पाने का डर

आए दिन तलाक, झूठे दहेज के केस और धोखे की कहानियां सुनने के बाद लड़कों के मन में डर बैठ जाता है कि अगर उनकी शादी अच्छी न चल पाई, तो क्या होगा. ऐसे में शादी के लिए आसानी से हां कह पाना उनके लिए मुश्किल हो जाता है.

Why Do Guys Not Want To Get Married

घरेलू नहीं बनना चाहते

शादी से पहले लडके के मन में ऐसी कई बातें आती है कि शादी करवा कर वे घरेलू बन जाएंगे. उन्हें बच्चे का डायपर, घर का राशन और बिजली का बिल जैसी चीज़ें करनी पड़ेंगी, जिससे वे बचना चाहते हैं.

ये 10 टिप्स आपको दिलाएंगे फटे होंठों से छुटकारा

सर्दियों में हम अपने शरीर को ठंडी हवा के झोंके से चाहे जितना भी बचा लें पर एक न एक हिस्‍सा ऐसा होता है जिस पर इसका असर पड़ ही जाता है. इसी तरह से हमारे होंठ हैं जो सीधे ही ठंडी हवा के सपर्क में आते हैं और फट जाते हैं.

होंठ फटने के बाद इनपर चाहे जितना वैसलीया या बाम लगाओ कोई फर्क नहीं पड़ता. इसलिए हम आपको कुछ घरेलू उपचार बताएगें जिससे फटे होंठों की समस्‍या से छुटकारा पाया जा सके.

  1. कोशिश करें कीलिपस्टिकखरीदते समय हमेशा ग्‍लौसी लिपस्टिक ही लें ना कि सूखी लिपस्टिक. लिप बाम भी हमेशा अनफ्लेवर ही होना चाहिए. दांत ब्रश करने के लिए लिया गया टू‍थपेस्‍ट भी अनफ्लेवर ही होना चाहिए.
  2. घी में जरा-सा नमक मिलाकर होठों और नाभि पर लगाने से लाभ होता है. यही नहीं खीरे की स्‍लाइस,ऐलोवेरा जैल और नीम की पत्तियों को भी आप अपने फटे होंठों पर लगा सकती हैं.
  3. रोजअपने फटे हुए होंठों को किसी टूथब्रश या फिर कपड़े के टुकड़े की मदद से मृत त्‍वचा को हल्‍के हल्‍के रगडना चाहिए. पर ध्‍यान रहे कि होंठों को तेज़ी से न रगड़े वरना वह फट जाएंगेऔर खून निकलने लगेगा.
  4. जब आप होंठों की मृत त्‍वचा को साफ कर लें तब उस पर बाम या वैसलीन लगा लें. अच्‍छा होगा कि यह कार्य आप रात को सोते वक्‍त करें.
  5. कोशि‍श करें कि होंठों पर कुछ दिनों तक कोई कॉस्‍मैटिक यालिपस्टिकन लगाएं. इससे होठों के पोर्स बंद हो जाते हैं.
  6. होंठों को पोषण देने के लिए उसपर ताजीक्रीम और नींबू का रस लगा कर मालिश करें.
  7. फटे होठों के लिए पपीता का प्रयोग उचित रहता है. इसके रस को लगाने से त्‍वचा में नमी बरकरार रहती है और वह कोमल और नरम बनें रहते हैं.
  8. खूब सारा पानी पिएं क्‍योंकि इससे आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होगी और आपके होंठ डिहाईड्रेशन का शिकार नहीं होगें.
  9. होंठों के फटने का एक कारण यह भी होता है कि उनमें विटामिन की कमी हो. टमाटर,गाजर,साबुत अनाज,चुकंदर और हरी सब्जियां खा कर आप विटामिन ए पा सकते हैं.
  10. आप जैतून का तेल और वैसलीन मिलाकर दिन में तीन या चार बार फटे होंठों पर लगा सकते हैं.

 

मेकअप से छुपाएं आंखों के नीचे की झुर्रियां

क्‍या आप उन औरतों में से एक हैं जिनकी आंखों के नीचे झुर्रियां पड़ती हैं. अगर ऐसा है तो आप इसे मेकअप के जरिए छुपा सकती हैं.

आपको इसके लिए अपने चेहरे के मेकअप को बिल्‍कुल सिंपल रखना होगा. अगर आप उस स्‍थान पर शिमर लगाएगीं तो वह उल्‍टा हाइलाइट हो जाएगा और आपकी झुर्रियां और दिखने लगेगीं.

इससे पहले की आप अपनी आंखों पर मेकअप करने जा रहीं हैं तो आंखों को बरफ के टुकड़े से मसाज जरुर कर लें.

  1. आंखों के नीचे पड़ी झुर्रियों को दूर करने के लिए कंसीलर या लिक्वड फाउंडेशन का उपयोग करें. लगाने के कुछ देर बाद रुके और उसके बाद कंपैक्‍ट लगा कर फाउंडेशन को सेट होने दें.
  2. आप चाहें तो आउटलाइन करने के लिए काली से काली आइ लाइनर या पेसिंल को चुनाव कर सकती हैं. डार्क आउटलाइन आपकी झुर्रियों पर किसी की नज़र को नहीं जाने देगीं.
  3. अपने कॉप्‍लेक्‍शन के हिसाब से ही आइ शैडों का चुनाव करें. हल्‍की त्‍वचा के लिए आप ब्राइट ब्‍लू,ग्रीन और ग्रे ले सकती हैं जबकि सांवली त्‍वचा के लिए प्‍लम,पिंक और ग्रेप कलर का चुनाव कर सकती हैं. इससे आपकी आंखें बड़ी और चमकदार बनेगीं.
  4. आप चाहें तो मसकारा का प्रयोग कर के अपनी बरौनियों को हाइलाइट कर सकती हैं. बड़ी बड़ी बरौनियां आपकी झुर्रियों को छुपाने में बहुत मददगार साबित होगीं.
  5. गालों पर शिमर का कम प्रयोग करें वरना आपकी झुर्रियां पर लोगों का ध्‍यान ज्‍यादा पड़ेगा. कम शिमर या फिर हल्‍का शिमर जो आपकी त्‍वचा से मिलता जुलता हो,उसी का प्रयोग करें.
  6. एलोवेरा का रस फ्रिज में रखें और इससे अपनी त्‍वचा पर मसाज करें. यह स्‍किन को कोमल और झुर्रियों को मिटाने का काम करता है.

सर्दियां : फन्नी दिखने का मौसम

सर्दी शुरू होते ही महिलाओं के पहनावे में खासा बदलाव आ जाता है. सर्दी से बचने के लिए महिलाएं कई तरीके इजाद करती हैं. कुछ इस मौसम को फैशन सीजन समझती हैं. कुछ महिलाएं ऐसे परिधान पहनती हैं कि उन्हें देख कर सर्दी में भी पसीना आने लगता है और मन बारबार हंसने को करता है.

तो आइए, कुछ महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले कुछ ऐसे ही परिधानों के बारे में जानते हैं, जिन्हें देख कर आप भी हंसे बिना नहीं रह पाएंगी.

हर महिला सुंदर दिखना चाहती है और इस का सब से बड़ा उदाहरण आप सर्दी के मौसम में देख सकती हैं. बदलते मौसम में भी ये खुद को सब से अलग दिखाना पसंद करती हैं. कभीकभी उन का यह अलग लुक फन्नी लुक भी बन जाता है.

अब आप खुद लीजिए. आज की युवा लड़कियों को सिर पर टोपा, गले में मफलर, लौंग जैकेट, लेकिन नजर जब उन की टांगो पर पतली सलवार या चूड़ीदार पर जाएगी तो आप को पसीना आना तय है. आप यही सोचती रह जाएंगी भला यह कौन सा फैशन है? सिर में ठंड, तन में ठंड हाथों में ठंड, लेकिन टांगों पर ठंड नहीं.

ऐसे कई अंदाज में आप को महिलाओं का यह अजबगजब फन्नी लुक देखने को मिल जाएगा.

पतली औरत भी बन जाती है मोटी

अब जो महिलाएं बहुत ज्यादा पतली होती हैं उन के लिए तो मानो गुब्बारे में हवा भरने जैसी बात हो जाती है. स्वैटर के बोझ में बेचारियां दबती चली जाती हैं. स्वैटर पर स्वैटर, जो उन्हें मोटा दिखाने के लिए काफी होते हैं, लेकिन जनाब कभी इन के मोटे शरीर से नजरें हटा कर इन के चेहरे पर गौर कीजिएगा. अरे, शरीर पर तो स्वैटरों की परत चढ़ा ली, लेकिन चेहरे का क्या. जरा सोचिए जब शरीर मोटा हो और चेहरा वैसा ही सूखा तो वह कितना फन्नी लगता होगा.

पहचानना मुश्किल है

कुछ महिलाएं इस दौरान अपने चेहरे को इस कदर ढक लेती हैं कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो जाता है. यहां तक कि कोई पति अपनी पत्नी को या कोई बौयफ्रैंड अपनी गर्लफ्रैंड को पहचानने से पहले जरूर 10 बार सोचता है. थोड़ी ठंडी हवा चली नहीं कि खुद को ऐसे ढक लेती हैं मानो ठंड का सब से ज्यादा असर उन्हें ही हो रहा है.

मफलर वूमन

सर्दी का मौसम क्या आता है सोशल मीडिया पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सब से पहले निशाने पर होते हैं. कोई उन्हें आ गया मफलर मैन तो कोई मफलर पुरुष जैसे फन्नी उपनाम से नवाजते हैं.

इतना ही नहीं केजरीवाल का मफलर पहनने का ढंग आजकल फैशन आइकौन भी बन गया है. कुछ महिलाएं केजरीवाल टाइप मफलर में खूब देखी जाती हैं. अगर आप यह सोच रही हैं कि केजरीवाल मफलर है क्या तो चलिए आप को बता देते हैं.

दरअसल, ठंड के दिनों में केजरीवालजी मफलर का इस्तेमाल जरूर करते हैं. उन का मफलर पहनने का स्टाइल बहुत अलग होता है. वह सिर से ले कर गरदन तक मफलर में खुद को लपेट लेते हैं. यह केजरीवाल मफलर लुक इतना फेमस हो गया है कि सोशल मीडिया पर इस के मीम भी बनने लगे हैं.

कई महिलाएं और पुरुष इस केजरीवाल मफलर अंदाज में नजर आने लगे हैं. वे खुद को इस कदर मफलर में लपेटे रहते हैं मानो मफलर हटा और ठंड इन्हें ही गले लगा कर बैठ जाएगी.

मोजों और चप्पलों की लड़ाई

ठंड से बचने के लिए हम तमाम नुसखे अपनाते हैं और ये नुसखे अपनातेअपनाते हम कभीकभी खुद को एक फन्नी लुक भी दे देते हैं.

अब आप काम पर जाने वाली महिलाओं को ही देख लीजिए. सर्दी से बचने के लिए खुद को पूरा पैक तो कर लेती हैं, लेकिन क्या आप ने कभी इन के पैरों पर गौर किया है. यकीन मानिए आप की हंसी नहीं रुकेगी.

मोजों और चप्पलों की लड़ाई देखने में बहुत मजा आता है. अब ये मोजे ऐसे पहन लेती हैं जो चप्पलों को उंगलियों के बीच आने से रोकते हैं. पूरा रास्ता यह लड़ाई चलती है और कभीकभी इस लड़ाई में महिला गिरने से बचने के लिए संभलती फिरती दिखती है.

सर्दी में नो मैचिंग

सर्दी भी कमाल का मौसम है. कभी आलस की रजाई से ढक लेता है तो कभी रंगबिरंगे कपड़ों की पोटली में बांध देता है.

सर्दी से बचने के लिए कई बहाने ढूंढ़े जाते हैं. जो महिलाएं हमेशा खुद को फैशन में ढाल कर रखती थीं, जो हमेशा हर चीज मैच कर के पहनती थीं सर्दी आते ही आप देखेंगी कि उन के हाथों के दस्ताने अलगअलग रंग के हैं. थोड़ा और गौर करेंगी तो इन के मोजे भी आप को रंगबिरंगे दिखाई देंगे. फिर दिन में थोड़ी गरमी लगने पर जब ये महिलाएं अपना स्वैटर उतारती हैं तो आप देखेंगी कि इन की साड़ी अलग और ब्लाउज अलग नजर आएगा. यानी सर्दी एक ऐसा मौसम है जो कुछ भी करवा सकता है.

मंकी कैप का जादू

आप ने पुरुषों को सर्दियों में मंकी कैप पहने जरूर देखा होगा. लेकिन जरा सोचिए, अगर यह मंकी कैप महिलाएं पहनें तो कैसा लगेगा. यह सोच कर ही हंसी आने लगती है कि मंकी कैप और वह भी महिलाएं. कितना फन्नी लुक लगेगा जब महिलाएं मंकी कैप में नजर आएंगी.

बाहर तो महिलाएं मंकी कैप का इस्तेमाल नहीं करतीं, लेकिन जब वे घर पर होती हैं तो सर्दी से बचने के लिए मंकी कैप का जादू ही काम आता है.

दरअसल, मंकी कैप सिर से ले कर गरदन तक ठंड से बचाव करता है और महिलाएं जब घर पर होती हैं तो इस मंकी कैप को पहन कर ठंड से तो बचती ही हैं, साथ ही क्यूट और फन्नी लुक में भी नजर आती हैं.

केले का कबाब बनाने की रेसिपी

सामग्री

– कच्चे केले (04 नग)

– कुट्टू का आटा (01 कप)

– अदरक (01 छोटा टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ)

– भुनी हुई खड़ी धनिया (02 चम्मच पिसी हुई)

– लाल मिर्च पाउडर (1/2 चम्मच)

– छोटी इलायची (03 पिसी हुई),

– नींबू का रस  (1/2 चम्मच)

– हरी मिर्च (02 नग)

– हरी धनिया (01 बड़ा चम्मच कटी हुई)

– घी (तलने के लिए)

– सेंधा नमक/नमक (स्वादानुसार)

केले का कबाब बनाने की विधि :

– सबसे पहले केलों को पानी में डाल कर उबाल लें.

– उबले हुए केलों को छीलकर एक बर्तन में रख लें.

– उबले हुए केलों में अदरक, इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह से मैश कर लें.

– इसके बाद इसमें 1/4 कप कुट्टू का आटा, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हरी मिर्च, हरा धनिया, नींबू का रस और सेंधा नमक/नमक अच्छी तरह मिक्स करके गूंथ लें.

– अब इस मिश्रण के मनचाहे आकार के कबाब बना लें और उन्हें बचे हुए सूखे कुट्टू के आटे में लपेट लें.

– अब गैस पर एक कड़ाही में घी गर्म करें.

– घी गर्म होने पर उसमें एक बार में तीन से चार केले के कबाब डालें और लाइट ब्राउन होने तक उलट-   पुलट  कर फ्राई कर लें.

– अब आपके स्वादिष्ट केले का कबाब तैयार हैं.

– इन्हें गर्मा-गरम प्लेट में निकालें और मनचाही चटनी के साथ आनंद लें.

विंटर बैग्स के 7 नए अंदाज

फ्रिंज बैग

Fringe-Bag

यह विस्तृत शृंखला है, जैसे टौप हैंडल बैग, क्रौसबौडी बैग, मिनी बैग, बकेट बैग आदि.

बीडेड बैग

beaded-bag

उन ट्रैंड्स में से एक जो खरीदने लायक हैं. यह आप को अपने युवा दिनों में ले जाता है. श्रिप्स की संस्थापक हन्ना वीलैंड को इन बैगों की वापसी के लिए काफी हद तक श्रेय दिया जाता है. वे कहती हैं कि बैग आप की बांह पर आभूषण पहनने के विचार से प्रेरित आप को विशेष महसूस कराता है.

माइक्रो बैग

mini-bag-blonde

ज्यादातर सैलिब्रिटीज इस  बैग को कैरी करती दिख जाएंगी. हालांकि शायद यह बहुत ज्यादा प्रैक्टिकल न हो, लेकिन यह इस सीजन का सब से सजीला ट्रैंड है. यह फौर्मल ड्रैस के साथ अच्छा दिखता है. काम के बाद के समय के लिए परफैक्ट है. इस मिनी बैग ट्रैंड ने मल्टीपल बैग ट्रैंड को भी मोशन दिया है.

क्लीयर हैंडबैग

clear-handbags

जब से टीवी चैनलों द्वारा पीवीसी बैग दिखाए जाने लगे हैं, तब से ब्रैंड उन पर काम कर रहे हैं. अब यह ट्रैंड फैशन क्राउड तक पहुंच गया है. लुक से ज्यादा जो इसे दिलचस्प बनाता है, वह यह कि आप इस के अंदर क्या रखती हैं.

एक्सएक्सएल टोट्स और ओवरसाइज्ड होबोस

bag

ज्यादा बड़े बैग का चलन फिर लौट आया है. फैशन बिरादरी द्वारा अनुमोदित एक बड़ा और फंक्शनल बैग हर महिला के सपने सच होने की तरह है. अपने काम के लिए टोट्स और बाकी सभी के लिए होबोस को सही रंग में चुनें.

मौक क्रौक

creak-bag

मौक क्रौक बैग मौसम की बनावट हैं. रंगीन पैलेट जो इस में आते हैं, वे बहुत ही बेहतरीन और नारीत्व वाले दिखते हैं और इसे एक आदर्श वर्क वार्डरोब स्टैपल बनाते हैं.

बकेट बैग

bag

बकेट बैग को आप काम, लंच डेट या वीकैंड यात्रा में भी ले जा सकते हैं.

– भव्या चावला

(चीफ स्टाइलिस्ट, वूनिक)

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें