दुबई : एक अजीब शहर

दुबई जिसका नाम सुनते ही आपके मन में अजीबो गरीब चित्र उभरने लगते हैं. जैसे वहां के लोगो का रहन सहन, उनका अजीबो गरीब शौक, वहां की जलवायु, बड़ी बड़ी इमारते इत्यादि.

जब हम दुबई का नाम लेते हैं तो सबसे पहले एक जो चित्र हमारे सामने आता है वो हैं बुर्ज खलीफा, जो कि दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है, जिसे दुबई शहर के कोने कोने से देखा जा सकता है. लेकिन हम आपको बता दें कि अगर आप दुबई घूमने जा रही हैं तो इसका मतलब ये नहीं की वहां सिर्फ इमारते ही हैं, बल्कि वहां पर्यटन के दृष्टिकोण से भी बहुत कुछ है. जो कि आप किसी समान्य जगहों पर नहीं पा सकती.

चलिये आज हम आपको दुबई के सफर पर ले चलते हैं और बताते है कि वहां जाकर आप कहां कहां घूम सकती हैं, और किन किन चीजों का लुत्फ ले सकती हैं.

मंहगी गाड़ियों का सफर

दुबई ऐसी लग्‍जरी जगह है जहां पर करोड़ों की गाड़ियों में टूरिस्‍ट को घूमने को मिलता है. यहां की सड़कों पर तेज गति से बुगाती टैक्‍सी, गोल्‍ड एसयूवी और डबलवाइड जीप से घूमने का मजा ही कुछ और है. ऐसे में दुबई के सफर में इनसे घूमने का प्‍लान जरूर कर लें.

क्योंकि दुबई ही एक ऐसा देश है जो कम दामों में लग्जरी कारो की सवारी कराता है और लग्जरी कार में कौन नहीं बैठना चाहेगा.

गोल्ड प्लेटेड आईपैड प्रयोग करें

दुबई के जुमेराह बीच में स्थित बुर्ज अल अरब होटल की बात ही कुछ और है. यहां हर दिन किसी एक लकी इंसान को 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड आईपैड यूज करने को मिलता है. ऐसे में अगर आप दुबई जाने पर दुनिया के इकलौते 7-सितारा होटल में जा सकते हैं.

यहां पर आपको एक गोल्ड प्लेटेड आईपैड दिया जाएगा जिसे आप तब तक प्रयोग में ला सकते है जब तक आप होटल से चेक आऊट ना कर लें.

पाम द्वीप में लक्जरी आवास

दुबई को लेकर कहा जाता है कि यहां पर्यटको को लग्‍जरी चीजों का अनुभव मिलता है. पर्यटकों को खूबसूरत पाम द्वीप में लक्जरी आवास में रहने को सुविधा है. पाम द्वीप की खासियत यह है कि यहां घर पौम ट्री के खूबसूरत आकार में बने हैं.

इसे बनाने में कई साल लगे और यह द्वीप समुद्र के उपर बना है और इसे बनाने के लिये सेटेलाईट्स की मदद ली गई थी तब जाकर यह खुबसूरत द्वीप तैयार हुआ.

एटीएम से सोना नि‍काले

दुनिया भर में लोग एटीएम से पैसे निकालते हैं, ये तो सुना होगा लेकिन दुबई एकमात्र ऐसा शहर है जहां लोग एटीएम से सोना निकालते हैं. दुबई जाने पर वहां के गोल्‍ड एटीएम जरूर जाएं. यहां के अबू धाबी में एक ऐसा एटीएम है जिससे लोग आराम से सोना खरीद सकते हैं. यह गोल्‍ड एटीएम सैलानियों के लि‍ए आकर्षण का केन्द्र होता है. यहां अपने हाथ से मशीन से सोना निकालने का एक अलग ही अनुभव है.

ऐक्रेलिक पैनल एक्वेरियम

दुबई ट्रि‍प को और ज्‍यादा यादगार बनाने में यहां का ऐक्रेलिक पैनल एक्वेरियम भी आपकी मदद कर सकता है. यह दुनिया के सबसे बड़े मौल द दुबई मौल में स्‍थि‍त है. पानी के अंदर तैरती मछलियां बहुत ही खूबसूरत लगती हैं. ऐसे में इन्‍हें देखना आप मि‍स न करें.

ऊंटों के ऊपर देखें रोबोट

ऊंट की रेसिंग तो आपने कई बार देखी होगी लेकिन दुबई में जो रेसिंग देखेंगे वह बिल्‍कुल अलग होगी. यहां पर रेसिंग में ऊंटों के ऊपर इंसान नहीं बल्‍क‍ि रोबोट बैठे दिखते हैं और इन पर पूरा कंट्रोल रखते हैं. हकीकत में ऐसा नजारा देखना बेहद शानदार लगता है.

तमिल फिल्म ‘मर्सल’ से हटेगा जीएसटी वाला सीन

एटली कुमार के निर्देशन में बनी तमिल फिल्म ‘मर्सल’ ने बौक्स आफिस पर धमाल मचाने के साथ ही साथ सियासत में भी गदर मचाया हुआ है. जी हां, यह फिल्म जीएसटी, नोटबंदी और डिजिटल इंडिया पर आलोचनात्मक टिप्पणियों के कारण सुर्खियों में है. जिसके बाद इसका काफी विरोध किया गया. विरोध होने के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने माफी मांगते हुए इस डायलाग को फिल्म से हटाने की पेशकश की है.

बता दें कि मर्सल 18 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में पहुंची और दर्शकों ने उसे खूब प्यार दिया. चेन्नई में तो इस फिल्म ने चार दिन में ही 5.49 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. नार्थ अमेरिका में इस फिल्म ने 21 अक्टूबर तक 10.6 लाख डालर जमा किये थे. गौर करने वाली बात ये है कि मर्सल ने ओवरसीज में कुछ जगहों पर अजय देवगन की गोलमाल अगेन से बेहतर कलेक्शन किया है. मर्सल की इस शानदार कायमाबी को उस वक्त सियासत की नजर लग गयी, जब भारतीय जनता पार्टी ने एक डायलाग में जीएसटी के इस्तेमाल पर आपत्ति जाहिर कर इसका कड़ा विरोध करना शुरू किया.

हंगामा बढ़ा तो प्रोड्यूसर्स ने बीजेपी की बात मानते हुए डायलाग हटाने की बात कही. मर्सल की प्रोड्यूसर हेमा रुकमणी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट के जरिये माफीनामा लेटर लिखा. फिल्म की सफलता के लिए फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने लिखा कि ”पिछले कुछ दिनों से पैदा हुए विवादों से हमें बहुत दुःख हुआ है. ‘मर्सल’ न तो किसी के खिलाफ है और न ही यह सरकार के खिलाफ कोई विचार रखती है. इस फिल्म का मूल ‘आम आदमी के लिए चिकित्सा देखभाल’ है. अगर फिल्म ने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, तो मैं इसे अपना दर्द मानती हूं और उनसे माफी मांगती हूं.”

उन्होंने आगे लिखा, हमने भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर हमारे रुख से उन्हें अवगत करवाया है. उन्होंने हमारे दृष्टिकोण की सराहना की है. उनके नजरिए के अनुसार, उनका विरोध स्वीकार्य है और हम भ्रमित और गलतफहमी पैदा कर सकने वाले दृश्यों या संदेशों को हटाने के लिए भी तैयार हैं.

मालूम हो कि कमल हसन समेत कई कलाकारों ने मर्सल को सपोर्ट किया था.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘मिस्टर मोदी, सिनेमा तमिलनाडु संस्कृति और भाषा की गहरी अभिव्यक्ति है. ‘मर्सल’ में हस्तक्षेप कर तमिल प्रतिष्ठा को ‘डिमोन-टाइज’ करने की कोशिश न करें’.

प्रड्यूसर्स गिल्ड आफ इंडिया ने तमिल फिल्म ‘मर्सल’ के निर्माताओं को अपने विचारों को स्वतंत्रतापूर्वक अभिव्यक्त करने की अनुमति देने के लिए सेंसर बोर्ड की सराहना की है.

बता दें कि इस फिल्म में विजय ने तीन रोल प्ले किये हैं. उनके अपोजिट काजल अग्रवाल, सामंथा और नित्या मेनन ने फीमेल लीड रोल निभाये हैं. जबकि संगीत एआर रहमान का है.

साड़ी पहनने के इन तरीकों को आजमाइये

साड़ी भारतीय महिलाओं का सबसे पसंदीदा परिधान है जिसे वह पहनना पसंद करती हैं. इसे सभी प्रकार के उत्सवों में पहना जा सकता है, खासकर शादियों में. जिनकी नई-नई शादी हुई होती है, उनके लिए साड़ी पहनना और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है. लेकिन अगर आप एक ही स्टाइल की साड़ी पहन कर बोर हो गई हैं, तो अब समय आ गया है इसमें बदलाव करने का.

साड़ी पहनने का पारम्परिक तरीका हर प्रदेश में अलग अलग होता है. लहंगा, बटरफ्लाई तथा जलपरी की तरह का स्टाइल प्रचलित तरीकों में से हैं. नीचे ऐसे ही कुछ साड़ी पहनने के नये तरीके बताये गए हैं.

साड़ी पहनने का लहंगा स्टाइल

साड़ी को चुन्नटों (प्लेट्स) की मदद से लहंगे की तरह पहना जाता है. इस स्टाइल के लिए आमतौर पर उलटे पल्लू का प्रयोग किया जाता है. आजकल पहले से सिली हुई लहंगा साड़ी भी बाजार में उपलब्ध है. किसी भी खास उत्सव पर पहनने के लिए ये बिलकुल सही विकल्प है. साड़ी का यह डिजाइन एक आधुनिक स्टाइल है जो साड़ी और लहंगे के रूप में दो खूबसूरत भारतीय परिधानों का मिश्रण करती है.

निवी साड़ी

निवी स्टाइल ने आंध्र प्रदेश में जन्म लिया था और आज यह सारे भारत में प्रचलित तरीका है. निवी साड़ी पहनना काफी आसान है. इस तरिके का प्रयोग कर आप निवी स्टाइल की साड़ी आसानी से रोजाना के इस्तेमाल में या किसी उत्सव में भी पहन सकती हैं.

बटरफ्लाई साड़ी

बटरफ्लाई साड़ी पहनने का तरीका निवी स्टाइल के जैसा ही होता है, लेकिन इनमें सिर्फ पल्लू का अंतर होता है. इसमें पल्लू को काफी पतला कर दिया जाता है जिससे कि आपके शरीर का मध्य भाग दिखता रहे. इसे आदर्श रूप से भारी कलाकारी वाले स्टेटमेंट ब्लाउज के साथ पहना जाता है.

उम्र के 64वें पड़ाव पर भी बनी मां

मानव जीवन के चक्र में जब कभी कुछ आश्चर्यजनक व सुखद घटित हो जाता है, तब जीवन में इंद्रधनुषी रंग बिखर जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ 65 वर्षीय जगदीश प्रसाद मीणा और उन की पत्नी चमेली मीणा के जीवन में. 64 वर्षीय चमेली ने इस उम्र में एक पुत्र को जन्म दिया.

इस सब के बारे में जानने के लिए जब हम राजधानी दिल्ली के शकरपुर इलाके में स्थित उन के निवास पहुंचे, तो जगदीश प्रसाद और चमेली दोनों ही बच्चे को खिला रहे थे. बच्चा बड़ा ही प्यारा बच्चा और पूरी तरह स्वस्थ है. जगदीश प्रसाद से पूछने पर कि उम्र के इस मोड़ पर बच्चे को पैदा करने का ध्यान कैसे आया, तो वे कहते हैं, ‘‘जीवन का घटनाक्रम कुछ ऐसा रहा कि हम बहुत ही हताश हो गए. दरअसल, हमारा बेटा 31 वर्ष का था. संदिग्ध परिस्थितियों में उस की अचानक मृत्यु हो गई. हम दुख के सागर में डूबे हुए थे. ‘‘कुछ समय बाद हम दोनों पतिपत्नी ने हिम्मत जुटाई और एक नई सोच को जन्म दिया जो हट कर थी. पहले तो हम ने सोचा कि क्यों न हम सरोगेसी द्वारा एक बच्चे को प्राप्त करें परंतु यह सोच मेरी थी, जिसे पत्नी मान नहीं रही थी. उस का मन था कि वह स्वयं ही इस दिशा में आगे बढ़े. हम इस बाबत कई जगहों गए पर वहां पर सफलता हाथ नहीं लगी. हमारे अंदर लगन थी, हम दोनों ही हिम्मत नहीं हारे. पत्नी चमेली चाहती थी कि अपने बच्चे को वही जन्म देगी.

‘‘फिर हम डा. अनूप गुप्ता से मिले. उन्होंने हम दोनों का चैकअप किया. उन्होंने बताया कि हम दोनों ही बिलकुल फिट हैं. हारमोनल टैस्ट से स्पष्ट हो गया था कि मेरे स्पर्म ठीक थे और पत्नी चमेली भी एकदम फिट थी. वह बच्चे को जन्म दे सकती थी.’’

इस आयु में चमेली को स्वयं गर्भधारण कर के बच्चे को जन्म देना हिम्मत का काम है. कैसा रहा गर्भधारण का दौर? यह पूछे जाने पर जगदीश प्रसाद बताते हैं, ‘‘गर्भधारण के दौरान चमेली को हाइपरटैंशन और डायबिटीज हो गई थी. इस का हर तरह से खयाल मुझे ही रखना था. इसे जरा सी परेशानी न हो, इस का पूरा ध्यान रखता था. मुश्किल तब आती थी जब इस का मीठा खाने का बहुत दिल करता था. अंतत: सब कुछ मैनेज हो गया.’’

बातचीत के दौरान जगदीश प्रसाद की बेटी व नातिन भी आ गईं और वे बच्चे से खेलने लगीं. घर के नजदीक ही रहने से इन की बेटी ललिता व उस की बेटी हर रोज ही आ जाती हैं और बच्चे के लालनपालन में मदद करती हैं.

जगदीश प्रसाद मीणा बीएसएनएल में उच्च पद पर थे. अब रिटायर्ड हैं. वे आगे बताते हैं, ‘‘हमारी बेटियां हैं पर बड़े बेटे के न रहने के बाद अपने स्वयं का बेटा पैदा करने का अरमान हम पतिपत्नी दोनों को था. और हम ने यह अरमान पूरा भी कर लिया और हां, इसीलिए हम ने अपने बेटे का नाम अरमान ही रखा है. इस का पूरा नाम केशव अरमान है.’’

वहीं बैठी चमेली, जोकि हिंदी ज्यादा नहीं बोलतीं, ने राजस्थानी मिश्रित हिंदी में बताया, ‘‘वे एक बार और गर्भधारण कर के एक और बेटा चाहतीं हैं ताकि अरमान के साथ खेलने वाला आ जाए.

पहली बार मराठी फिल्म में नजर आएंगी बौलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’

बौलीवुड में अपनी कई सुपरहिट फिल्‍में देने के बाद अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अपने करियर की एक नई शुरुआत मराठी फिल्म से करने जा रही हैं. जी हां, अब जल्द ही बौलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित तेजस प्रभा विजय देओसकर के निर्देशन में बनी मराठी फिल्म में नजर आएंगी. हालांकि, उनकी मराठी फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं किया गया है.

माधुरी ने देवश्री शिवाडेकर के साथ मिलकर इसकी पटकथा लिखी है. इस फिल्म की कहानी एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें कुछ हास्य का भी समावेश किया गया है. माधुरी का कहना है कि मराठी फिल्म जगत के विकास से उन्हें बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है. यह कहानी हर घर की है, लेकिन फिर भी इसमें कुछ खास है. इसके न केवल आपको आशा और प्रेरणा मिलेगी, बल्कि साथ ही यह फिल्म आपको अपने जीवन को सही तरीके से जीने के लिए प्रोत्साहित भी करेगी. मेरे लिए इस फिल्म को चुनने का सबसे बड़ा कारण था कि यह हर किसी के दिल को छू लेने वाली फिल्म है.

अभिनेत्री ने कहा कि इस फिल्म जगत में कितनी ही कहानियों को शानदार तरीके से दिखाया गया है. उनके पास कई मराठी फिल्मों के प्रस्ताव आए, लेकिन जिस प्रकार से इस फिल्म की कहानी ने उन्हें उत्साहित किया, वैसी अब तक किसी भी मराठी फिल्म की कहानी ने उनके मन को नहीं छुआ.

मालूम हो कि माधुरी ने 75 से अधिक फिल्मों में काम किया है और बतौर अभिनेत्री यह उनकी पहली मराठी फिल्म है. इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी.

बता दें कि अपनी पहली मराठी फिल्‍म के अलावा माधुरी दीक्ष‍ित के जीवन पर एक टीवी शो अमेरिका में भी बन रहा है. प्रियंका चोपड़ा अमेरिका में जल्‍द ही एक कामेडी सीरिज प्रोड्यूज करने वाली हैं और सीरीज किसी और पर नहीं बल्कि बौलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ पर आधारित होगी.

कैसे बनाएं घुंघराले बालों को स्टाइलिश

आपका हेयर स्‍टाइल आपके लुक को प्रभावित करता है. हेयर स्‍टाइल में बालों को धोने से लेकर कंडीशनिंग और उन्हें सजाने- संवारना तक सब कुछ होता है. जब आपको किसी भी खास जगह जाना होता है, तो आप अपने बालों और उसकी स्टाइल को लेकर बेहद संजीदा रहती हैं. आपके सा‍धारण बाल हैं तो आपके लिए कई हेयर स्‍टाइल हैं, लेकिन अगर आपके बाल घुंघराले हैं तो आपके पास कम ही आप्‍शन हैं. आज हम आपको बता रहे हैं घुंघराले बालों के लिए कुछ ऐसे स्‍टाइल जिन्‍हें आप आजमा कर अपने आप को एक बेहतर लुक दें सकती हैं

घुंघराले बालों के लिए सप्ताह में दो बार विशेष तरह का शैम्‍पू उपयोग करें. शैम्‍पू करने के बाद कंडीशनर लगाना न भूलें.

आमतौर पर घुंघराले बाल सूखे और कड़े होते हैं और धूल ज्‍यादा पकड़ते हैं, इसलिए ऐसे बालों को धोते समय गुनगुने पानी का इस्‍तेमाल करें.

बालों में चमक को बनाये रखने के लिए सीरम का इस्तेमाल करें.

शैम्‍पू करने के बाद इन्‍हें क्‍या स्‍टाइल दें, यह बात बहुत जरूरी है. आप अपने बालों को कंधों तक लंबा रख सकती हैं और इनकी कटिंग स्‍टेप में करवा सकती हैं. इस तरह के बालों को आप खुला भी रख सकती हैं या पोनीटेल के रूप में अपनी सुविधा के मुताबिक बांध भी सकती हैं.

पिक्‍सी स्‍टाइल

अगर आप नेचुरल लुक पाना चाहती हैं तो बाब कट आपके लिए अच्‍छा आप्शन रहेगा. इस हेयर स्‍टाइल में आपके बाल छोटे हो जाते हैं. इसमें ज्‍यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती क्‍योंकि इसमें बालों के सिरे ब्रोकन एग स्टाइल में कटे होते हैं. इस तरह के बालों में शैम्‍पू भी रोज करने की जरूरत नहीं है.

बहुत सी महिलाओं को बाब कट बहुत पसंद होती है. यदि आप फेमिनिन लुक के साथ ही लंबे बालों से छुटकारा चाहती हैं तो बाब कट को आजमा सकती हैं.

शैग स्‍टाइल

यदि आप अपने बालों को छोटा रखना चाहती हैं तो आपके लिए मीडियम लंबाई वाले शैग बाल सबसे अच्छा विकल्प हैं. ट्रेंडी लुक के लिए बालों की बनावट के हिसाब से सामने और पीछे से अनेक असमान लडि़यों के साथ चौपी शेग ट्राई करके देखें.

साइड लेयरिंग

यदि आप भी अपने को पहले से अलग लुक में देखना चाहती हैं और पुराने स्‍टाइल से बोरियत महसूस कर रही हैं तो साइड लेयरिंग आपके लिए अच्‍छा विकल्‍प है. इससे आप कम उम्र की लगती हैं. यह आपके लुक को एकदम से बदल देती है. यदि आपने अपने बालों पर कलर किया हुआ है तो यह हेयर स्‍टाइल बहुत ही आकर्षक लगती है.

इन सितारों के नखरे जान आप भी हो जाएंगी हैरान

जहां एक आम नागरिक के लिए कार्यस्थल मतलब आप जहां काम करते हैं, वहां अपनी मर्जी और डिमांड्स केवल सपने मात्र हैं, वहीं कई बौलीवुड सितारे अपनी लोकप्रियता भुनाते हुए, अपने मनमर्जी से अपनी ख्वाहिशों को फिल्म निर्माता के सामने रख देते हैं.

जितना लोकप्रिय स्टार, उतना ही उनकी डिमांड्स का वजन और उस पर भी इनको पूरा करने का दबाव. शायद तभी कहा गया है कि बौलीवुड के प्रोफेशन की दुनिया में सब कुछ जायज है. तो आप भी जानिए बौलीवुड के इन लोकप्रिय सितारों की खास डिमांड्स.

आमिर खान

बौलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट, आमिर खान की डिमांड भी उन्हीं की तरह अलग है. खबरों के अनुसार उन्होंने यशराज बैनर के लिए धूम 3 इस शर्त पर साइन की थी कि फिल्म के निर्माता इस फ्रैंचाइजी को धूम 3 के बाद आगे नहीं बढ़ाएंगे. यानि अगर इस बात पर विश्वास किया जाए, तो धूम 4 आमिर खान की वजह से दर्शकों को देखने को नहीं मिलेगी. ये क्लाज तो वाकई क्लासी है.

सलमान खान

टाक शो ‘काफी विद करण’ में अपने आपको वर्जिन ठहरा चुके सलमान को औनस्क्रीन किस करना बिल्कुल पसंद नहीं है. इसलिए उनकी हर फिल्म के कान्ट्रैक्ट में ये बात मौजूद होती है. सलमान के अनुसार चूंकि उनकी मां भी उनकी फिल्में देखती हैं, ऐसे में सलमान बेहद अजीब और असहज महसूस करते हैं.

करीना कपूर

करीना ने एक्टर सैफ अली खान से शादी होने के बाद से अपने कौन्ट्रैक्ट में ये बात शामिल कर ली है कि वे अब किसी भी फिल्म में रोमांटिक या किसिंग सीन नहीं करेंगी.

रितिक रोशन

रितिक रोशन ने फिल्म मोहनजोदारो के लिए अपने कौन्ट्रैक्ट में एक नया उसूल शामिल किया था, जिसके मुताबिक वे तय दिनों से ज्यादा दिन शूटिंग करने पर एकस्ट्रा चार्ज कर सकते हैं.

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा हौलीवुड में काफी मशहूर हो रही हैं, जिसके बाद भी वहां के पारंपरिक कल्चर से हटकर अपने हिसाब से काम कर रही हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने हौलीवुड के लोकप्रिय शो क्वांटिको में उनके कौन्ट्रैक्ट में ‘नो न्यूडिटी’ का क्लाज शामिल किया था.

लेटैस्ट नेल आर्ट ट्रैंड

खूबसूरती सिर्फ चेहरे से ही नहीं होती है. अगर चेहरे के साथसाथ हाथपैर भी खूबसूरत दिखें तभी कोई महिला या युवती खूबसूरत कहलाती है. हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए नेल्स का सही शेप में कटा और साफसुथरा होना बहुत जरूरी है. उस पर अगर खूबसूरत नेल आर्ट की डिजाइन हो तो और भी बेहतर. मगर क्या आप को पता है कि नेल आर्ट में एक से बढ़ कर एक लेटैस्ट ट्रैंड आ गए हैं जो आप के नेल्स को डिफरैंट लुक दे कर अट्रैक्टिव बना सकते हैं? अगर आप अपने लुक के साथ कुछ चेंजओवर करना चाहती हैं तो अपनाएं कुछ डिफरैंट और अट्रैक्टिव औप्शन जो आप के नेल्स को बेहतर लुक दें.

डिफरैंट नेल आर्ट डिजाइन के बारे में जानकारी दे रही हैं नेल आर्ट ऐक्सपर्ट खुशबू.

ऐडवर्टाइजिंग नेल आर्ट डिजाइन

अब तक आप ने फ्लौवर डिजाइन, फ्रैंच डिजाइन, ऐनिमल डिजाइन आदि ही अपने नेल्स पर बनवाएं होंगे, पर ऐडवर्टाइजिंग नेल आर्ट में आप अपने फैवरिट ऐड को सलैक्ट कर के उस की डिजाइन अपने नेल्स पर बनवा सकती हैं.

3डी नेल आर्ट डिजाइन

3डी नेल आर्ट 3 डी नेल पैंट, स्कल्पचर पाउडर और 3डी जैल से की जाती है. इन में सारी डिजाइनें 3डी इफैक्ट देती हैं. ये डिजाइनें दूसरी नेल आर्ट डिजाइनों से डिफरैंट होने की वजह से बहुत अवट्रैक्टिव लगती हैं. इन में सब से बड़ी बात आप अपने नेल्स को मूड के मुताबिक डिजाइन करवा सकती हैं.

न्यूजपेपर नेल आर्ट डिजाइन

इस नेल आर्ट में आप अपने फैवरिट न्यूज पेपर को डिजाइन करवा सकती हैं या फिर अपनी कोई फैवरिट लाइन भी नेल्स पर लिखवा सकती हैं. यह आप के नेल्स को अलग ही लुक देगी.

सोशल नेल आर्ट डिजाइन

आज युवाओं में बढ़ती सोशल साइट की दीवानगी ने इन्हें मेकअप ट्रैंड्स में भी ला दिया है. कालेज गोइंग गर्ल्स अपने नेल्स पर फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सऐप, यूट्यूब वगैरा के साइन व पिक्चर खूब बनवा रही हैं. इन के अलावा वे सोशल साइट के स्टीकर भी लगवा रही हैं.

जिपर नेल आर्ट डिजाइन

जिपर नेल आर्ट डिजाइन में नेल्स पर जिप जैसी डिजाइन बनाई जाती है. यह यूनीक स्टाइल आप को बोल्ड लुक देगा. लेकिन इस डिजाइन को बनवाने में काफी समय लगता है.

हैलोवीन नेल आर्ट डिजाइन

ग्लैमरस व बोल्ड लुक चाहने वाली लड़कियों के लिए हैलोवीन नेल आर्ट डिजाइन बैस्ट है. इस में डिफरैंट स्टाइल के बोल्ड लुक आप बनवा सकती हैं और ये डिजाइनें डिस्को पार्टी आदि के लिए बैस्ट हैं.

स्वादिष्ट मिक्स वैज कोरमा

सामग्री

1 कप गोभी के टुकड़े

1 आलू कटा

1/2 कप मटर के दाने

8-10 फ्रैंच बींस

1 गाजर कटी

2 बड़े चम्मच तेल

1 प्याज कटा

1 टमाटर कटा

1/4 छोटा चम्मच हलदी पाउडर

1/4 छोटा चम्मच लालमिर्च पाउडर

थोड़ी सी धनियापत्ती कटी हुई

सामग्री पेस्ट की

3 बड़े चम्मच कच्चा नारियल

8-10 काजू

2 छोटे चम्मच चने की दाल भुनी

1/2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर

1-2 लौंग

1-2 हरी इलायची

4-5 कालीमिर्चें साबूत

1-2 हरी मिर्चें कटी

2 कलियां लहसुन कटी

1 छोटा टुकड़ा अदरक कटी

विधि

गोभी के टुकड़ों को धो कर 3-4 मिनट गरम पानी में रखें. काजू को आधा घंटा पानी में भिगो लें. मिक्सी में पेस्ट बनाने की सामग्री पीस लें. प्रैशर कुकर में तेल गरम कर प्याज, टमाटर डालें और सौटे करें. अब हलदी और लाल मिर्च पाउडर मिलाएं.

इसे 2-3 मिनट पकाएं फिर पेस्ट डालें व 4-5 मिनट धीमी आंच पर भूनें. कटी सब्जियां, काजू, नमक और पानी डालें व एक सीटी के आने तक पकाएं. ठंडा होने पर धनियांपत्ती से सजा कर परोसें.

– व्यंजन सहयोग : अनुपमा गुप्ता

फिल्मों से ज्यादा सुर्खियों में रही पूजा भट्ट की निजी जिंदगी

बौलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं. बौलीवुड में एंट्री लेते ही पूजा भट्ट का नाम उनके को एक्टर के साथ जुड़ने लगे थे. पूजा जिस फिल्म में भी काम करती उनकी अफेयर की खबरें आने लगती. पूजा भट्ट भी अपने पिता महेश भट्ट की तरह बिंदास लाइफ जीने में यकीन रखती हैं.

फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं’ की शूटिंग के दौरान पूजा भट्ट का नाम आमिर खान से जोड़ा गया था. इसके बाद पूजा की अफेयर की खबरें बौबी देओल के साथ आने लगी और इसके कुछ दिनों बाद रणवीर शौरी के साथ.

लेकिन पूजा भट्ट ने 2003 में मनीष मखीजा से शादी कर सभी को चौंका दिया था. मनीष का बौलीवुड से दूर-दूर तक वास्ता नहीं था वह टीवी पर एकरिंग किया करते थे. हरियाणा के रहने वाले मनीष पूजा भट्ट को पहली फिल्म पाप के सेट पर मिले थे. इस फिल्म के जरिए पूजा बौलीवुड में डायरेक्टर के रूप में डेब्यू कर रही थीं.

इस फिल्म में एक पाकिस्तानी बैंड को काम करने के लिए मनीष ने जिस तरह से राजी किया उसकी पूजा मुरीद हो गई थीं. फिल्म के दौरान ही दोनों में नजदीकियां बढ़ी और कुछ दिनों बाद ही दोनों ने शादी कर लिया.

लेकिन इन दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली क्योंकि दोनों के खयालात एक-दूसरे से काफी अलग थे. दोनों के लाइफ स्टाइल में काफी अंतर था. पूजा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह दोनों एक झूठ की दुनिया में जी रहे थे इस वजह से उन्होंने अलग होने का फैसला किया.

कहा जाता है इस तलाक के पीछे रणवीर शौरी भी जिम्मेदार थे. क्योंकि रणवीर पूजा के पहले प्यार थे जिसे शायद वो शादी के बाद भी नहीं भुला पाई थीं.

2003 में जब पूजा फिल्म ‘जिस्म’ बना रही थीं. इस फिल्म में रणवीर का भी छोटा सा रोल था. दोनों के बीच में वहीं से मुलाकातों का सिलसिला जारी हो गया. लेकिन रणवीर को नशे की आदत थी जिस वजह से वह अक्सर पूजा के साथ मार-पीट कर बैठते.

इस बात का पता एक दिन पूजा के भाई राहुल भट्ट को चली तो उन्होंने रणवीर की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद रणवीर ने हमेशा के लिए पूजा से अपना रिश्ता तोड़ लिया.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें