स्पाइसी डबल मशरूम हौट गार्लिक रेसिपी

सामग्री

– 1 पैक बटन और ब्लैक मशरूम का

– 1 लालपीली शिमलामिर्च

– 3-4 स्प्रिंग ओनियन

– 5-6 बेबीकौर्न

– 1 बड़ा प्याज

– 3 बड़े चम्मच तेल

– 3-4 लाल सूखी मिर्च

– 1/2 छोटा चम्मच कालीमिर्च

सामग्री गार्लिक सौस

– 5-6 लहसुन बारीक कटा हुआ

– 1 बड़ा चम्मच लाल चिली सौस

– 1 बड़ा चम्मच सिरका

– 11/2 बड़े चम्मच सोया सौस

– 1/2 बड़ा चम्मच शहद

– 1 बड़ा चम्मच तेल

– 11/2 छोटे चम्मच कौर्नफ्लोर

– 1/2 कप पानी

विधि सौस की

एक पैन में तेल गरम करें. अब इस में लहसुन डालें और 30 सैकंड के लिए फ्राई करें. फिर इस में सौस, सिरका, शहद डालें और अच्छे से मिक्स करें.

– अब 1 कप पानी डालें और उबाल आने तक रुकें. फिर इस में कौर्नफ्लोर डालें और फिर मिश्रण को उबाल लें.

– जब ग्रेवी गाढ़ी हो जाए तो आंच को धीमा कर के 3-4 मिनट तक पकाएं और फिर अलग रख दें.

– अब लाल और पीली शिमलामिर्च को क्यूब के आकार में काटें. मशरूम्स और प्याज के हरे हिस्से को काटें.

– एक पैन में तेल गरम करें और उस में लालमिर्च डालें. लालमिर्च के भुनने के बाद उस में प्याज डालें और 2 मिनट तक भूनें.

– अब इस में शिमलामिर्च और मशरूम्स डालें. आंच को तेज करें और 4-5 मिनट तक  अच्छे से मिक्स करें.

– अब इस मिश्रण में नमक और कालीमिर्र्च पाउडर डालें और ऊपर से लहसुन का सौस डाल कर अच्छे मिक्स करें.

– धीमी आंच पर 3-4 मिनट तक सामग्री को पकाएं और फिर स्प्रिंग ओनियन से गार्निश कर के चावल या नूडल्स के साथ नयासा की डिश में सर्व करें.

व्यंजन सहयोग

शैफ सी.एस. रावत

ऐग्जीक्यूटिव शैफ, ज्यू वौंग, ईस्ट पटेल नगर, दिल्ली         

तुलसी की पत्तियां निखारे रूप-रंग

तुलसी एक जड़ी-बूटी है जिसका इस्तेमाल कई तरह की बीमारियों के इलाज में किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं इसका इस्तेमाल रूप-रंग निखारने के लिए भी किया जा सकता है? तुलसी में कई ऐसे औषधीय गुण पाए जाते हैं जो त्‍वचा और बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में सहायक हैं.

त्वचा और बालों से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. ये एक नेचुरल उपाय है. ऐसे में किसी भी तरह के साइड-इफेक्ट का खतरा नहीं होता है.

पिंपल्स से छुटकारा: तुलसी और नीम के पत्‍तों को पीस लें और एक पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट में शहद की कुछ बूंदें मिला लें. पेस्‍ट को पिंपल्‍स पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें. कुछ दिन ये उपाय करने पर पिंपल दूर हो जाएंगे.

डैन्‍ड्रफ से छुटकारा: अगर आपके सिर में रूसी है तो तुलसी के पत्‍तों का पेस्‍ट बना लें. इसे आंवले के पाउडर के साथ मिलाकर स्कैल्प में लगाएं. कुछ देर बाद बाल धो लें. इसके अलावा आप चाहें तो तुलसी की पत्त‍ि‍यों को पानी में उबालकर भी इसे प्रयोग में ला सकते हैं.

दांतों में चमक लाने के लिए: दांतों में पीलापन आ जाना एक आम समस्या है. आप चाहें तो तुलसी की पत्त‍ियों को सुखाकर एक पाउडर बना सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो इसे संतरे के छिलके के साथ पीसकर पेस्ट भी बना सकते हैं. इस पेस्ट के नियमित इस्तेमाल से पायरिया की शि‍कायत दूर हो जाती है.

भारत के फेमस Snake Park

सांपों की रहस्यमयी कथाओं पर बनाई गयी फिल्में और उनकी कहानियां लोग बहुत दिलचस्प से देखते हैं. सबसे ज्यादा जहरीला और आकर्षक जीव होने की वजह से, यह रिसर्च और वाइल्डलाइफ में दिलचस्पी लेने वालों का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है. इसमें भी कोई शक नहीं है कि सांप की विशेष जातियां पर्यटकों का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं. चलिए इस लेख में हम कुछ मुख्य सांपों के उद्यान की यात्रा करते हैं और उनकी कुछ जातियों का पता लगाते हैं.

स्नेक पार्क, कोलकाता

कोलकाता का स्नेक पार्क पूर्वी भारत का सबसे पहला स्नेक पार्क है. यह स्नेक पार्क वन्यजीव संरक्षणवादी और सरिसर्पवैज्ञानिक, श्री दीपक मित्रा के कोशिशों द्वारा स्थापित किया गया. कोलकाता का यह स्नेक पार्क 2 एकड़ के घने जंगलों में फैला हुआ है, जो जगह सांपों के संरक्षण के लिए सबसे अच्छी जगह है. सर्पों के अलावा यह कई स्तनधरियों, सरीसृपों और पक्षी की जातियों का भी वासस्थल है. पीले रंग की एक खास छिपकली की जाति भी यहां का मुख्य आकर्षण का केंद्र है.

कट्राज स्नेक पार्क   

कट्राज स्नेक पार्क, पुणे के राजीव गांधी जूलॉजिकल पार्क में स्थापित एक बहुत ही आकर्षक पार्क है. पुणे के इस स्नेक पार्क में बहुत बड़ी संख्या में सांपों की कई सारी प्रजातियां हैं, जैसे कोब्रा, इंडियन रॉक, पाइथॉन, वाइपर्स और किंग कोब्रा आदि. इस पार्क की एक खास बात यह है कि, यह संगठन सांपों के उन्मूलन की गलतफहमी को दूर करने के लिए कई सारे जागरूक कार्यक्रमों का भी आयोजन करता है. यह संगठन सांपों के संरक्षण के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी सांपों की जातियों का उन्मूलन करता है. इस संगठन द्वारा लोगों को धार्मिक उद्देश्यों के लिए सांपों के साथ दुर्व्यवहार करने से रोकने के लिए भी शिक्षित किया जा रहा है. इसलिए पुणे का यह स्नेक पार्क भारत के प्रमुख सर्प उद्यानों में से एक है.

बान्नेरघाटा स्नेक पार्क, बेंगलूरु

बान्नेरघाटा स्नेक पार्क, बेंगलुरू के बान्नेरघाटा नैशनल पार्क का ही एक हिस्सा है. यह पर्यटकों के बीच मुख्य आकर्षणों में से एक है. यह स्नेक पार्क कई आकर्षक जातियों के साथ लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है. बान्नेरघाटा स्नेक पार्क को भारत के प्रमुख सर्प उद्यानों में से एक भी कहा जाता है.

परिस्सिनिकदावु स्नेक पार्क, कन्नूर

परिस्सिनिकदावु, मुथप्पन मंदिर के साथ-साथ वहां के स्नेक पार्क के लिए भी प्रसिद्ध है. परिस्सिनिकदावु स्नेक पार्क कई सारे विषैले और निर्जीविष सांपों की प्रजातियों के लिए प्रसिद्ध है, जो कुन्नूर में आए पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं. यह केरल के एन.एच 17 से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थापित साँपों का एक अनुसंधान और संरक्षण केंद्र भी है. यहाँ पर कोब्रा, पीट वाइपर्स, पाइथॉन आदि जैसी विशेष जातियां, पर्यटकों को देखने के लिए मिलेंगे.

गिनडी स्नेक पार्क, चेन्नई

गिनडी स्नेक पार्क या चेन्नई स्नेक पार्क संगठन, भारत का सबसे पहला सरिसृप पार्क है, जो सन् 1972 में स्थापित किया गया था. यह सर्प उद्यान भारत के ही कई सांपों की प्रजातियों के साथ-साथ विदेशी प्रजातियों का भी वास स्थल है. गिनडी स्नेक पार्क सांपों के प्रजनन और अनुसंधान का भी केंद्र है, जिसे प्रसिद्ध सरिसर्पवैज्ञानिक रॉम्युलस वाइटेकर द्वारा स्थापित किया गया था.

आज यह बड़े ही दुख कि बात है कि, साँपों की प्रजातियों पर भी भूमंडलीकरण का दुष्प्रभाव पड़ रहा है. हमें सबसे ज्यादा जरूरत है कि हम सांपों की प्रजातियों को लुप्त होने से बचा सकें. शुक्र है वन्यजीव के ऐसे ही कई संगठनों का जिनकी वजह से कई विभिन्न जातियों का संरक्षण किया जा सका है और किया जा रहा है. दुर्भाग्य से ये भी कई तरह के धार्मिक प्रथाओं की चपेट में आ रहे हैं, जिससे सांपों की प्रजातियों को सबसे ज्यादा खतरा है. तो इसलिए अब हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि, हम सांपों के बारे में ओर ज्यादा जाने और लोगों को भी इनके बारे में शिक्षित करें.

क्रेडिट कार्ड से खरीदारी के वक्त रहिए सावधान

क्रेडिट कार्ड पर मिलेने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट्स बचत का एक अच्छा जरिया है. लेकिन रिवॉर्ड प्वाइंट के चक्कर में लोग प्वाइंट्स से ज्यादा खर्च कर देते हैं. खरीदारी के समय कभी भी रिवॉर्ड के जाल में नहीं फंसना चाहिए. कई बार ऐसा भी होता है कि प्वाइंट्स के लिए लोग बेफिजुल खर्चे भी करने लग जाते हैं जो कि उनकी जेब पर असर डालता है. जानिए ऐसी 7 स्थितियां जहां क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड आपको महंगा पड़ सकता है.

रिवॉर्ड को रिडीम कराने से पहले कंपनी की पॉलिसी पढ़ें

किसी भी कार्ड के रिवॉर्ड प्वाइंट कंपनी की पॉलिसी के तहत किए जाते हैं. पॉलिसी में बताया हुआ होता है कि इन प्वाइंट्स को निश्चित आउटलेट्स, ब्रैंड्स या कैश बैक के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे रिवॉर्ड प्वाइंट के इकट्टठा होते ही लोग उसे रिडीम करके शॉपिंग पर चले जाते हैं, जबकि शॉपिंग की जरूरत नहीं होती. ऐसा करने से महीने के बजट पर असर पड़ता है.

रिवॉर्ड्स के पीछे न भागे

कई बार दोस्त और रिश्तेदार अमेजिंग क्रेडिट कार्ड से जुड़ी अपनी कहानियां सुनाते हैं. एक साथ कई सारे अमेजिंग क्रेडिट कार्ड रखने से आपके सिबिल स्कोर पर नकारात्मक असर डालता है. क्रेडिट यूटिलाइजेशन और समय अनुसार भुगतान करना ऐसा काम है जिसमें एक अच्छे ट्रैकिंग सिस्टम की जरूरत होती है. ट्रैकिंग सिस्टम अच्छा न होने पर आप भुगतान करना भूल सकते हैं. इस तरह आपकी जेब और सिबिल स्कोर प्रभावित होते हैं.

अपने सिबिल स्कोर का रखे ध्यान

रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड पर ऊंची ब्याज दरें होती हैं. ऐसे में रिडीम करने पर आपको ज्यादा खर्च करना पड़ता है. यदि रिपेमेंट करने से चूक गए तो आपको कई ज्यादा ब्याज दर पर भुगतान करना पड़ सकता है. भुगतान से चूंकने की स्थिति में सिबिल स्कोर बिगड़ जाता है.

केवल रिवॉर्ड के चक्कर में न खरीदें क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले ऑफर्स लुभावने होते हैं. इन पर सबसे आकर्षक ऑफर खर्च की गई राशि का 5 फीसदी रिवॉर्ड या किसी और रूप में देने का आश्वासन देना. जो लोग ऐसे ऑफर की ओर आकर्षित हो जाते हैं, वह दिक्कत में आ जाते हैं. रिवॉर्ड को रिडीम खरीदें गए सामान पर होना चाहिए.

रिवॉर्ड कार्ड पर दी जाने वाली फीस पर ध्यान दें

रिवॉर्ड कार्ड सालाना फीस लेते हैं. सालाना फीस को ध्यान में रखते हुए रिवॉर्ड की कीमत को इवैल्युएट करें. रिवॉर्ड्स के चक्कर में लोग जरूरत से ज्यादा खर्च करने लग जाते हैं. जिस वजह से उनकी ओर की जाने वाली बचत प्रभावित होती है. ऐसे में इस तरह के विकल्पों का चयन करें जिनकी मामूली सालाना फीस हो.

कर्ज में डूबने के लिए न करें शॉपिंग

अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट इस्तेमाल कर लेते हैं और समय पर भुगतान भी कर देते हैं तो आप सही जोन में हैं. इस आदत की मदद से आप अपने सिबिल स्कोर को सकरात्मक रखते हुए क्रेडिट का पूरा फायदा ले सकते हैं. रिवॉर्ड कार्ड की ओर आकर्षित न हों. छोटी अवधि के लिए देखा जाए तो बोनस और निश्चित राशि सीमित समय में खर्च करने जैसे ऑफर्स अच्छे हो सकते हैं, लेकिन लंबी अवधि के लिए तो बेहद गलत है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस स्थिति में उन चीजों के लिए कर्जा ले रहें है जिनकी आपको जरूरत नहीं है.

रिवॉर्ड्स से ज्यादा अपने वित्तीय लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करें

अपने वित्तीय लक्ष्यों को हमेशा ध्यान में रखें. बड़े खर्चे की प्लानिंग एक महीना पहले ही करके उतनी राशि अलग रख दें. वित्तीय प्लानिंग में क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड अपके बजट को बिगाड़ सकते हैं. रिवॉर्ड्स का लोभ करने से लोग अपने लक्ष्यों का त्याग कर देते हैं.

क्रेडिट कार्ड्स जरूरत के समय में अतिरिक्त राशि के लिए मददगार होते हैं. हालांकि रिवॉर्ड प्वाइंट इकट्ठा और उसके बाद उसे रिडीम के तरीके खोजने गलत है. वित्तीय लक्ष्य और खर्चे प्लान करने के बाद अपना उदेश्य बचत बनाएं.

हेल्दी उत्पाद को प्राथमिकता देना है जरूरी

गोदरेज नेचर बास्केट के द्वारा हेल्दी ऑल्टरनेटिव्स का लॉन्च मुंबई में किया गया इसका उद्देश्य यह था कि आज के व्यस्त जीवन शैली में व्यक्ति कुछ सही उत्पाद बाजार से लेकर खाएं.

यहां उपस्थित अभिनेत्री और इंटीरियर डिजाइनर ट्विंकल खन्ना कहती है कि स्वस्थ रहना आज बहुत आवश्यक है जिसके लिए अच्छी फूड का होना जरूरी है. क्वालिटी फूड को मैं हमेशा प्रयोग करती हूं. मुझे बच्चों के साथ हमेशा खान-पान को लेकर उलझना पड़ता है. उनकी मेन्यू मैं ही तैयार करती हूं. सभी ‘वर्किंग मदर’ को इस तरह की समस्या से गुजरना पड़ता है.

इसके अलावा मेरे पति अक्षय कुमार भी बहुत ही अनुसाशन प्रिय होने के साथ-साथ हर चीज में क्वालिटी पसंद है. जिसका ख्याल मुझे रखना पड़ता है. ऐसा कहा जाता है कि अगर आपको सही भोजन मिले तो ही आप कुछ अच्छा सोच सकते है. इसके उत्पाद ग्लूटेन फ्री है और मेरे बेटे को ग्लूटेन से एलर्जी है इसलिए इसके प्रोडक्ट्स मेरे लिए काफी उपयोगी है. अच्छी डाइट मानसिक विकास के लिए आवश्यक है. 

गोदरेज ग्रुप के एक्जिक्यूटीव डायरेक्टर तान्या दुबाश कहती है कि गोदरेज हमेशा गुणवत्तापूर्ण उत्पाद को ग्राहकों के लिए लाता है. पिछले करीब दो साल की शोध के बाद इसे बाजार में लाया गया है. इसमें आर्गेनिक ग्रोसरी, सुपर ग्रेन्स, प्राकृतिक फ्रूट चिप्स,ग्लूटेन फ्री पास्ता, रोस्टेड स्नैक्स आदि सभी रोज प्रयोग में आने वाले पदार्थ है. जिसे खाकर व्यक्ति हेल्दी रह सकता है. इसके करीब 100 प्रोडक्ट बाजार में है, इसे स्थानीय किसानो से खरीद कर पैक किया जाता है ताकि इसके स्वाद और सुगंध ओरिजिनल हो.

सलमान का एक फोन और 100 लोग गिरफ्तार

सलमान खान ने बड़प्पन दिखाते हुए अपने दोस्त करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की मदद करने का फैसला कर ही लिया. कल रात करीब 100 MNS कार्यकर्ता धर्मा प्रोडक्शन्स के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे.

पहले डिमांड थी कि पाकिस्तानी कलाकारों को वापस पाकिस्तान भेजो और अब डिमांड है कि ऐ दिल है मुश्किल और रईस तब तक रिलीज नहीं होगी जब तक उनमें से माहिरा खान और फवाद खान के रोल नहीं हटाए जाते.

माहिरा खान जहां रईस की हीरोइन हैं, वहीं फवाद खान ऐ दिल है मुश्किल में अहम किरदार निभा रहे हैं. अब सलमान खान ने राज ठाकरे को फोन कर स्थिति समझाने की कोशिश की है. उनके फोन करने के बाद धर्मा के बाहर से 100 कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए. वहीं राज ठाकरे से सलमान खान ने गुजारिश की है कि रईस और ऐ दिल है मुश्किल की रिलीज पर असर ना डालें.

दिन में मेकअप करते समय रखें ख्याल

हर औरत चाहती है कि वो खूबसूरत नजर आए. इसके लिए ज्यादातर महिलाएं मेकअप का सहारा लेती हैं. पर मेकअप करना इतना आसान भी नहीं है. मेकअप करने के दौरान कई छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखना पड़ता है. एक छोटी सी चूक भी पूरे लुक को बर्बाद कर सकती है.

ऑफिस जाने के के दौरान समय की बहुत तंगी होती है. ऐसे में मेकअप कर पाना काफी मुश्किल होता है. पर दिन के मेकअप से जुड़ी ये मूल बातें जान जाने के बाद आपकी ये कठिनाई कुछ कम हो जाएगी.

1. दिन का मेकअप चुभने वाला या भड़कीला बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए. न ही तो बहुत हेवी ही होना चाहिए.

2. काजल का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है लेकिन भूलकर भी मसकारा न लगाएं.

3. दिन के वक्त गाढ़े रंग का शैडो लगाने से बचें और अगर लगाना ही है तो न्यूट्रल कलर का इस्तेमाल कीजिए.

4. लिपस्ट‍िक को ग्लॉस के साथ लगाना बेहतर होगा.

5. मेकअप करने से पहले ये सुनिश्च‍ित कर लें कि आपका चेहरा पूरी तरह साफ हो. टोनर का इस्तेमाल करके मेकअप लगाने से मेकअप फैलता नहीं है.

कुछ अलग ही एहसास दिलाते हैं बीच

समुद्री तटों की खूबसूरती व आकर्षण हमेशा ही खास है और पर्यटकों को अपनी ओर खिंचता है. लहरों की वो मधुर आवाज, सूर्यास्त का मनोरम दृश्य और नरम रेत का वो एहसास, कुछ अलग ही एहसास दिलाते हैं बीच के ये मनमोहक आकर्षण, बाकी अन्य पर्यटक स्थलों से बिलकुल ही अलग. समुद्र के किनारे बैठ उसकी असीमता को देखते हुए हम कभी भी बोर नहीं होते. इसी खूबसूरती के साथ पूर्वोत्तर राज्य, पश्चिम बंगाल भी समृद्ध है, जिनका दृश्य जादू कर देता है.

मांदरमोनी बीच

मांदरमोनी, एक तटीय गांव है जो कोलकाता के समीप ही स्थित है व वीकेंड पर छुट्टियों का मजा उठाने के लिए लोगों में इसकी प्रसिद्धि तेजी से बढ़ रही है. यह पूर्वी मिदनापुर जिले में बसा भारत के अन्य विकसित होते समुद्री तटों में से एक है. मांदरमोनी बीच के आसपास का पर्यावरण ट्रेवेलर्स को अपनी ओर आकर्षित करता है. इसे दीघा बीच का साफ सुथरा रूप भी कहा जाता है, इसलिए यह पश्चिम बंगाल के पसंदीदा पर्यटक स्थलों में एक है.

कोलकाता से दूरी: 172 किलोमीटर

मांदरमोनी पहुंचें कैसे?

मांदरमोनी, सड़क मार्ग से अच्छी तरह कनेक्टेड है. कोलकाता से मांदरमोनी के लिए रोजाना कई बस सुविधाएं उपलब्ध हैं. कोंटाई व दीघा इसके नजदीकी रेलवे स्टेशन हैं.

दीघा बीच

एक और तटीय संस्करण पश्चिम बंगाल में नए दीघा के रूप में विकसित किया गया था और अब यह पुराने दीघा बीच से कहीं ज्यादा प्रसिद्ध है. पर्यटक पूरे साल यहां हैं. अभी हाल ही के दिनों में ये कोलकाता व अन्य आसपास के क्षेत्रों के पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा पर्यटक स्थल बन गया है.

कोलकाता से दूरी: 185 किलोमीटर

दीघा पहुंचें कैसे?

दीघा, पश्चिम बंगाल में स्थित प्रसिद्ध समुद्र तटीय रिसॉर्टों में से एक है. यहां आप रेल मार्ग व सड़क मार्ग, दोनों साधनों से पहुंच सकते हैं. रोजाना राज्य सरकार द्वारा यहां तक के लिए बस सुविधाएं उपलब्ध हैं. आप दीघा बीच पहुंचने के लिए कोई निजी गाड़ी या कैब भी कोलकाता से बुक करा के पहुँच सकते हैं.

बक्खाली बीच

बक्खाली, नामखाना में स्थित एक छोटा सा द्वीप है जो दो जुड़वा बीचों, बक्खाली और फ्रेसरगंज के लिए जाना जाता है. इस समुद्री तट की सबसे खास बात है, यहां लाइन से लगे विलायती सरु(कैसुरिना) के पेड़. बक्खाली के पास ही स्थित अन्य द्वीप सुंदरबन के भाग हैं. समुद्र पर उठने वाली मनमोहक लहरें व अद्वितीय किस्म की वनस्पतियां इस जगह को पश्चिम बंगाल के वांछनीय असामान्य स्थलों में से एक बनाती हैं.

कोलकाता से दूरी: 128 किलोमीटर

बक्खाली बीच पहुंचें कैसे?

बक्खाली बीच रेल मार्ग व सड़क मार्ग से गमनीय है. कई राज्य संचालित बसों की सुविधा कोलकाता से रोजाना उपलब्ध हैं. आप कोलकाता से लोकल ट्रेन से बक्खाली रेलवे स्टेशन तक पहुंच कर भी यहां पहुंच सकते हैं.

ताजपुर बीच

ताजपुर बीच समुद्री तट का एक खंड है, जो मांदरमोनी व शंकरपुर के बीच स्थित है. हालांकि यह वह बीच है जिसके बारे में अभी लोगों को उतना पता नहीं है. आपको अगर समुद्र के किनारे शांति का अनुभव करना है तो यह आपके लिए बिल्कुल ही सही जगह होगी क्योंकि यह बाकि बीचों जैसे कि दीघा बीच की तरह भीड़ भरा नहीं होता है. शांत व स्वच्छ ताजपुर बीच विकास के रास्ते पर बढ़ता हुआ पर्यटक स्थल है. निश्चित ही रूप से यह पश्चिम बंगाल में एक प्रसिद्द जगह बनने के लिए सबसे उत्तम संभावित क्षेत्र है.

कोलकाता से दूरी: 173 किलोमीटर

ताजपुर पहुंचें कैसे?

ताजपुर बीच कोलकाता से दीघा जाने के मार्ग पर पड़ता है. ताजपुर बीच सड़क मार्ग से बहुत अच्छी तरह जुड़ा हुआ है व कोलकाता से कई बसों की सुविधा भी उपलब्ध है. हालांकि ताजपुर का कोई अपना रेलवे स्टेशन नहीं है इसलिए आपको पहले दीघा रेलवे स्टेशन पर पहुंचना होगा फिर वहां से सड़क मार्ग द्वारा ताजपुर बीच की ओर आप बढ़ेंगे.

रिलीज से पहले बैन हो गई धोनी की बायोपिक…!

उरी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है लेकिन भारत और पाकिस्तान के कलाकारों पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है. दरअसल, भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को वापस भेजने की मांग, उनके साथ सोशल मीडिया पर बदसलूकी और फवाद खान को जबर्दस्ती भारत छोड़ने पर मजबूर करने के बाद, पाकिस्तान में भी बॉलीवुड कलाकारों पर लोगों का गुस्सा फुट रहा है.

इस हफ्ते सुशांत सिंह राजपूत की एम एस धोनी रिलीज हो रही है और रिलीज से पहले ही फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है. फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर का मानना है कि माहौल इतना खराब है कि ऐसा कोई रिस्क नहीं लिया जा सकता. जाहिर सी बात है कि इससे फिल्म की कमाई पर अच्छा खासा असर पड़ेगा क्योंकि पाकिस्तान वर्ल्डवाइड कलेक्शन के लिए बॉलीवुड के लिए तीसरा सबसे बड़ा देश है जहां से सबसे ज्यादा कमाई आती है.

ऐसे में धोनी की इंटरनेशनल और ओवरसीज मार्केट के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ना तय है. क्योंकि वहां के कलेक्शन से शाहरूख से लेकर आमिर तक की फिल्मों को फायदा ही हुआ है.

पाकिस्तान में वैसे भी बॉलीवुड की फिल्मों का जलवा रहता है. जो फिल्में रिलीज नहीं होती हैं वो पाइरेसी के जरिए बेची जाती हैं. लेकिन शाहरूख से लेकर सलमान तक सब पाकिस्तान में सुपरहिट हैं. फैन ने पाकिस्तान में तीन दिनों में ही करीब 5 करोड़ की कमाई थी और अगले कुछ दिनों तक फिल्म के शो हाउसफुल थे. आमिर खान की पीके अब तक पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म है जिसने वहां की फिल्म वार को कड़ी टक्कर दी.

करीना ने कहा, ‘सुसाइड कर लूंगी, अगर…’

करीब 10 महीने से एक दूसरे से अलग हुए रणबीर कपूर और कटरीना कैफ के बीच की दूरियां और खामोशी की खबरें आज भी सुर्ख‍ियां में बनी रहती हैं. Vogue BFFs टॉक शो की अगली गेस्ट करीना कपूर खान से होस्ट ने जब यह सवाल पूछा कि अगर वह कटरीना कैफ और रणबीर कपूर के साथ अगर लिफ्ट में कुछ देर के लिए बंद हो जाएं तो वह क्या करेंगी? इस सवाल के जवाब में करीना कपूर के मुंह से तुरंत निकला, ‘अगर ऐसा हुआ तो मैं खुद को मार डालूंगी.’  खैर हम जानते हैं बेगम करीना कपूर पटौदी को इस तरह की किसी भी बात का सामना करना पड़े तो वह इसे अपने मजाकिया अंदाज में बखूबी निपट सकती हैं.

एक समय था जब कटरीना रणबीर के साथ रिलेशनशि‍प में थीं तब करीना कटरीना संग खूब नजर आती थीं और दोनों अच्छा समय भी बिताते थे. लेकिन कैट रणबीर के ब्रेकअप के बाद करीना और कटरीना ने भी आपसी दूरियां बढ़ा लीं.

साल 2013 की बात करें तो करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ के शो पर भी करीना रणबीर को कटरीना के नाम से छेड़ती नजर आईं थी और यही नहीं उन्होंने कटरीना कैफ को भाभी तक कह डाला था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें