चॉकलेट फेशि‍यल: अब त्वचा से शि‍कायत नहीं

चॉकलेट फेशियल से त्वचा में न केवल निखार आता है बल्क‍ि इससे त्वचा को पोषण भी मिलता है. चॉकलेट फेशियल भी कई प्रकार का होता है. अगर आपको आपका स्क‍िन टाइप पता है तो आपके लिए सही फेशियल चुनना काफी आसान हो जाएगा.

अच्छी बात ये है कि अगर आप चाहें तो घर पर ही अपना चॉकेलट फेशियल कर सकती हैं. कुछ मात्रा में कोकोआ पाउडर को दही को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लीजिए और इसे चेहरे पर लगाइए. ये एक बेहतरीन किस्म का चॉकलेट फेशियल है. इसका एक दूसरा फायदा ये भी है कि चॉकलेट की अपनी एक खास सुगंध होती है, जो लगाने के बाद आपको रीलेक्स होने में मदद करती है.

अगर आपकी त्वचा बहुत संवेदनशील है तो चॉकलेट फेशियल से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता है. चॉकलेट फेशियल से होने वाले ये फायदे आपको हैरत में डाल देंगे:

1. उच्च मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट

चॉकलेट फेशियल में उच्च मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट होता है जिससे त्वचा पर मौजूद झुर्रियां और बारीक रेखाएं समाप्त हो जाती हैं. इसके अलावा अगर आपका चेहरा साफ नजर नहीं आता है तो भी ये फेशियल आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा.

2. बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने के लिए

चॉकलेट फेशियल इस्तेमाल करने का ये दूसरा बड़ा फायदा है. चॉकलेट फेशियल का इस्तेमाल करने से बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम किया जा सकता है. डार्क चॉकलेट में पर्याप्त मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं और ये किसी भी दूसरे फेशियल की तुलना में ज्यादा कारगर होता है.

3. दाग धब्बे से आजादी

चेहरे पर दाग-धब्बे हो जाना एक बहुत आम समस्या है. चॉकलेट फेशियल के इस्तेमाल से त्वचा के दाग-धब्बे बहुत आसानी से दूर हो जाते हैं और त्वचा दाग-रहित, खूबसूरत नजर आती है.

कामयाबी के लिए बदले करीब आधा दर्जन नाम

बॉलीवुड में एक गोविंदा ही ऐसे एक्टर हैं जो एस्ट्रोलॉजी पर भरपूर भरोसा रखते हैं. इन दिनों गोविंदा अपनी होम प्रोडक्‍शन फिल्म ‘आ गया हीरो’ पर दिन-रात काम कर रहे हैं. उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों के कुछ सीक्रेट शेयर किए हैं.

गोविंदा का असली नाम गोविन्द अरुण आहूजा है. गोविंदा ने बताया कि स्ट्रगल के दिनों में उन्होंने सफलता पाने के लिए करीब आधा दर्जन नाम बदले थे. आखिरकार गोविंदा नाम पर उन्हें सक्सेस मिलना शुरू हुई. गोविंदा का कहना है कि हीरो बनने में उनके नाम का बड़ा योगदान है.

वो और उनका परिवार शुरू से ही ज्योतिष और नामांकन शास्त्र की खूब जानकारी रखता था. गोविंदा कहते हैं, “आपका नाम आपके काम में बहुत योगदान करता है. मैंने भी करीब आधे दर्जन नाम बदले हैं. जैसे गोविन्द राज, राज गोविंद, गोविन्द, अरुण गोविन्द और गोविंदा.” जैसे ही उन्होंने अपना नाम गोविंदा रखा वैसे ही आठ दिन के अंदर कई फिल्में साइन कर लीं थी.

गोविंदा ने 14 साल की उम्र से स्ट्रगल करना शुरू कर दिया था. लोग ये कहकर काम देने से मना कर देते थे कि तुम तो अभी ठीक से जवान भी नहीं हुए हो. जाओ अपनी पढ़ाई-लिखाई पूरी करो. कॉलेज खत्म होने के बाद उन्होंने फिर से फिल्मों में आने की कोशिश शुरू की जो कामयाब हुई.

गोविंदा आगे बताते हैं कि उन्हें पहले तीन-चार फिल्मों के लिए विलेन की भूमिका में लिया गया, लेकिन स्क्रीन टेस्ट के बाद उनकी हंसी को देखकर हीरो बना दिया गया. उन दिनों गोविंदा पहले ऐसे स्ट्रगलर थे जो अपना वीडियो बना कर प्रोड्यूसर्स को देते थे. उनका ये आइडिया एक समय काम कर गया.

क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई के जाल से बचें

आपने क्रेडिट कार्ड से खरीदारी की है तो आपको भी बैंक की ओर से फोन आता है कि आप क्रेडिट कार्ड पेमेंट को आसान ईएमआई में कनवर्ट करा लें. आजकल बैंक कम अमाउंट को भी ईएमआई में बदलने का ऑफर देते हैं. अगर आप क्रेडिट कार्ड का पूरा पेमेंट ड्यू डेट तक नहीं कर सकते हैं तो आपके लिए यह बेहतर ऑप्‍शन है. वहीं बैंक को यह फायदा होता है कि इससे डिफॉल्‍ट कम होता है और उन्‍हें अतिरिक्‍त इंटरेस्‍ट इनकम होती है.

ईएमआई ऑप्‍शन चूज करने में रहें सतर्क

हालांकि एक्‍सपर्ट ईएमआई ऑप्‍शन चूज करने में सतर्कता की सलाह देते हैं. आपको ईएमआई ऑप्‍शन चूज करने में ईएमआई की अवधि और रेट ऑफ इंटरेस्‍ट को जरूर ध्‍यान में रखना चाहिए. रेट ऑफ इंटरेस्‍ट कस्‍टमर टू कस्‍टमर और बैंक टू बैंक अलग अलग होता है. एक ही कस्‍टमर के लिए बैंक अलग अलग समय में अलग अलग इंटरेस्‍ट की पेशकश करते है.

ईएमआई ऑप्‍शन का फायदा यह होता है कि आप अनपेड अमाउंट पर इंटरेस्‍ट लागत बचा सकते हैं. ईएमआई ऑप्‍शन पर इंटरेस्‍ट रेट पर्सनल लोन से थोड़ा अधिक होता है. इसके अलावा यह सुविधाजनक होता है क्‍योंकि पर्सनल लोन की तरह इसमें किसी तरह के डाक्‍यूमेंटेशन की जरूरत नहीं होती है.

ईएमआई के लिए इंटरेस्‍ट रेट 12 से 20 फीसदी तक हो सकता है और ईएमआई की अवधि तीन माह से लेकर तीन साल तक हो सकती है. जितनी ज्‍यादा अवधि होगी इंटरेस्‍ट रेट भी उतना अधिक होगा. ऐसे में बेहतर होगा कि आप कम से कम अवधि के लिए ईएमआई ऑप्‍शन चुनें.

ज्‍यादा ईएमआई ऑप्‍शन लेने से कमजोर हो जाती है क्रेडिट प्रोफाइल

हालांकि आपको बैंक की ओर से बार बार ऑफर किए जाने वाले क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई ऑप्‍शन के जाल में नहीं फंसना चाहिए. बैंक आपको कई ईएमआई ऑप्शन का ऑफर दे सकते हैं लेकिन ज्‍यादा ईएमआई ऑप्‍शन चूज करने से आपकी क्रेडिट प्रोफाइल  कमजोर हो जाती है. अगर ऐसे में आपने किसी बैंक लोन के लिए अप्‍लाई किया है तो बैंक इस आधार पर भी आपकी लोन अप्‍लीकेशन को खारिज कर सकता है कि आपने पहले ही कई पेमेंट ईएमआई ऑप्‍शन पर डाले हुए हैं.

नागिन को टक्कर देने आई एक और नागिन

टेलिवीजन पर जहां एक ओर नागिन के सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर नागिन को टक्कर देने के लिए एक और नागिन आने वाली हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं प्रियल गौर की.

प्रियल गौर सब टीवी के आगामी शो ‘इच्छा प्यारी नागिन’ में एक बेहद अलग लुक में नजर आयेंगी. यह युवा अभिनेत्री आकार बदलने वाले आधुनिक सांप की भूमिका निभायेगी. वह इच्छाधारी नाग एवं नागिनों की अवधारणा को बदलने के लिये पृथ्वी पर आई है.

वह गोल्डन लहंगा, चोली और एक स्कर्ट पहनेगी, जिसमें साइड स्लिट होगा. कॉस्ट्यूम के साथ हेवी ऐसेसरीज भी होंगे. इनमें दोनों हाथों के लिये सांपों के आकार की चूड़ियां शामिल हैं. साथ ही प्रियल चोकेर भी पहनेंगी, जो एक सांप के आकार में होगा. इसके अलावा बैठे हुये कोबरा के आकार में एक ‘मांग टीका’ उनके सिर की शोभा बढ़ाएगा.

प्रियल गौर ने कहा, ”इच्छा एक प्यारी नागिन है और पारंपरिक नागिनों से बिल्कुल अलग है. मैं बेहद अनूठा और अलग कपड़े पहन रही हूं, क्योंकि मेरे लुक को वास्तविक दिखाया जाना है. मैं हल्के रंग का लहंगा और उसके साथ ढेरों मैचिंग एसेसरीज पहनुंगी. मुझे उम्मीद है कि दर्शक शो में मेरे नये लुक को पसंद करेंगे, क्योंकि यह बेहद अलग है.”

अब देखना यह है कि किस तरह यह शो कलर्स के शो को ‘नागिन’ को टक्कर देता है, या फिर वह अपने हास्य अंदाज में सबका मनोरंजन करने में कामयाब होता है.

‘जिंदगी’ चैनल पर बैन होंगे पाकिस्तानी सीरियल!

कश्मीर के उरी में हुए हमले के बाद अब पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने का विरोध तो हो ही रहा है, इसी बीच खबर है जिंदगी चैनल पर पाकिस्तानी शो बैन होने वाला है.

जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा है कि जी अपने चैनल पर आने वाले पाकिस्तानी कार्यक्रमों को बैन करने पर विचार कर रहा है.

सुभाष चंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि यूएन में मियां शरीफ का दुर्भाग्यपूर्ण रवैया के कारण जी अपने चैनल ‘जिन्दगी’ पर आने वाले पाकिस्तानी कार्यक्रमों को बंद करने पर विचार कर रहा है. साथ ही वहां के कलाकारों के भी यहां से चले जाने के पक्ष में है.

टि्वटर पर बैन पाक आर्टिस्ट हैशटैग के साथ ट्वीट किए जा रहे हैं. भारत में काम करने वाले फेमस पाकिस्तानी कलाकारों में फवाद खान, माहिरा खान, गुलाम अली, राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं. लोग इन कलाकारों का भी विरोध कर रहे हैं.

बायोपिक में काम नहीं करना चाहते जॉन अब्राहम

बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से बायोपिक की बहार सी आई हुई है. ज्यादातक एक्टर और एक्ट्रेस इसमें काम करने को लेकर उतावले रहते हैं लेकिन बॉलीवुड के माचो मैन कहे जाने वाले जॉन अब्राहम को बायोपिक फिल्मों में काम करने से परहेज है.

कई सितारे बायोपिक फिल्में कर रहे हैं लेकिन जॉन अब्राहम को इसमें दिलचस्पी नहीं है. जॉन ने कहा कि उन्हें बायोपिक करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने कहा कि लोग उनके बाहरी रूप को देखते हैं.

उन्होंने कहा, ‘एक्शन स्टार बनने के लिए आपको एक्शन स्टार के रवैये की आवश्यकता है, जो आपकी आंखों में दिखता है, न कि बॉडी या मारधाड़ करने से.’

जॉन की फिल्म ‘फोर्स-2’ का ट्रेलर ‘एम एस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ के साथ रिलीज होना है. टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी की बायोपिक में सुशांत सिंह राजपूत उनका रोल निभाते नजर आएंगे. जॉन और धौनी काफी अच्छे दोस्त भी हैं.

महाराष्ट्र के हिल स्टेशन

भारत का प्रसिद्ध पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र, आकर्षक और सुन्दर बीच के लिए पर्यटकों के बीच प्रसिद्ध है. पर बीच के अलावा यहां कुछ ऐसे हिल्स स्टेशन्स भी हैं, जो प्रकृति का सौंदर्य अपने में समेटे हुए हैं. आधुनिक शहर की तेजी से बढ़ती चहल-पहल से दूर महाराष्ट्र के ये मनोरम हिल्स स्टेशन, सह्याद्रि पर्वतमाला पर बसे हुए हैं. महाराष्ट्र पूरे भारत का इकलौता ऐसा राज्य है, जहां समुद्री किनारे पर भी आपको पर्वत की तलहटी मिल जायेंगे. महाराष्ट्र के इन हिल स्टेशनों तक, आप वीकेंड पर भी आसपास के शहरों, जैसे मुम्बई, पुणे, आदि से आराम से पहुंच सकते हैं.

तो चलिए, देर किस बात की! चलते हैं, महाराष्ट्र के प्रमुख हिल स्टेशन की सैर पर प्रकृति के सौन्दर्य के भरपूर मजे लेने.

अम्बोली

अम्बोली महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में बसा सह्याद्रि पहाड़ों पर बसा हुआ हिल स्टेशन है. यहां का अम्बोली घाट पूरे साल कई पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है.

भंडारदरा

भंडारदरा सह्याद्रि पर्वत पर नासिक से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

जव्हार

जव्हार हिल स्टेशन महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित है.

लोनावला

महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों, मुम्बई व पुणे से कुछ ही किलामीटर की दूरी पर स्थित लोनावला हिल स्टेशन, हाइकर्स व ट्रेकर्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यह हिल स्टेशन अपने ऐतिहासिक गुफाओं, विचित्र किलों व खूबसूरत झीलों के लिए भी पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है.

खंडाला

मुम्बई से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर, सह्याद्रि पर्वत पर बसा खंडाला हिल स्टेशन, शांत झीलों, प्राकृतिक घाटियों व खूबसूरत जलप्रपातों के साथ एक मनमोहक जगह है.

महाबलेश्वर

महाराष्ट्र के सतारा जिले में सह्याद्रि पर्वत के ह्रदय में बेस इस हिल स्टेशन को हिल स्टेशनों की रानी भी कहते हैं. यह हिल स्टेशन लगभग 1372 मीटर की ऊंचाई पर बसा है.

माथेरन

माथेरन हिल स्टेशन मुम्बई व पुणे के समीप ही, अलिबाग़ जिले में स्थित है.

मालशेज घाट

मलशेज घाट, पुणे में लगभग 700 मीटर ऊंचाई पर बसा हिल स्टेशन है, जो ट्रेकर्स, हाइकर्स, अड्वेंचरर्स व प्रकृति प्रेमियों का प्रमुख केंद्र है.

पंचगनी

पंचगनी हिल स्टेशन, महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित है. इसके एक किनारे पर आप कृष्णा नदी को बहते हुए देखेंगे, तो दूसरे किनारे पर तटवर्ती मैदान पाएंगे.

पन्हाला

पन्हाला हिल स्टेशन, कोल्हापुर से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस हिल स्टेशन में एक प्राचीन पन्हाला किला भी स्थित है, जिसका सम्बन्ध मराठाओं से था.

तोरणमल

तोरणमल हिल स्टेशन, महाराष्ट्र के नंदरपुर जिले में स्थित अक्राणी तालुका के सतपुड़ा पहाड़ियों पर स्थित है.

लवासा

लवासा, महाराष्ट्र के पुणे के पास स्थित एक निजी योजित हिल स्टेशन है. यह आजादी के बाद से भारत का सबसे नया हिल स्टेशन के नाम से भी जाना जाता है.

दुरशेत

दुरशेत हिल स्टेशन, अम्बा नदी के तट पर, सह्याद्रि पर्वत के ऊपर बसा एक छोटा सा गांव है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें