नागिन को टक्कर देने आई एक और नागिन

टेलिवीजन पर जहां एक ओर नागिन के सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर नागिन को टक्कर देने के लिए एक और नागिन आने वाली हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं प्रियल गौर की.

प्रियल गौर सब टीवी के आगामी शो ‘इच्छा प्यारी नागिन’ में एक बेहद अलग लुक में नजर आयेंगी. यह युवा अभिनेत्री आकार बदलने वाले आधुनिक सांप की भूमिका निभायेगी. वह इच्छाधारी नाग एवं नागिनों की अवधारणा को बदलने के लिये पृथ्वी पर आई है.

वह गोल्डन लहंगा, चोली और एक स्कर्ट पहनेगी, जिसमें साइड स्लिट होगा. कॉस्ट्यूम के साथ हेवी ऐसेसरीज भी होंगे. इनमें दोनों हाथों के लिये सांपों के आकार की चूड़ियां शामिल हैं. साथ ही प्रियल चोकेर भी पहनेंगी, जो एक सांप के आकार में होगा. इसके अलावा बैठे हुये कोबरा के आकार में एक ‘मांग टीका’ उनके सिर की शोभा बढ़ाएगा.

प्रियल गौर ने कहा, ”इच्छा एक प्यारी नागिन है और पारंपरिक नागिनों से बिल्कुल अलग है. मैं बेहद अनूठा और अलग कपड़े पहन रही हूं, क्योंकि मेरे लुक को वास्तविक दिखाया जाना है. मैं हल्के रंग का लहंगा और उसके साथ ढेरों मैचिंग एसेसरीज पहनुंगी. मुझे उम्मीद है कि दर्शक शो में मेरे नये लुक को पसंद करेंगे, क्योंकि यह बेहद अलग है.”

अब देखना यह है कि किस तरह यह शो कलर्स के शो को ‘नागिन’ को टक्कर देता है, या फिर वह अपने हास्य अंदाज में सबका मनोरंजन करने में कामयाब होता है.

‘जिंदगी’ चैनल पर बैन होंगे पाकिस्तानी सीरियल!

कश्मीर के उरी में हुए हमले के बाद अब पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने का विरोध तो हो ही रहा है, इसी बीच खबर है जिंदगी चैनल पर पाकिस्तानी शो बैन होने वाला है.

जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा है कि जी अपने चैनल पर आने वाले पाकिस्तानी कार्यक्रमों को बैन करने पर विचार कर रहा है.

सुभाष चंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि यूएन में मियां शरीफ का दुर्भाग्यपूर्ण रवैया के कारण जी अपने चैनल ‘जिन्दगी’ पर आने वाले पाकिस्तानी कार्यक्रमों को बंद करने पर विचार कर रहा है. साथ ही वहां के कलाकारों के भी यहां से चले जाने के पक्ष में है.

टि्वटर पर बैन पाक आर्टिस्ट हैशटैग के साथ ट्वीट किए जा रहे हैं. भारत में काम करने वाले फेमस पाकिस्तानी कलाकारों में फवाद खान, माहिरा खान, गुलाम अली, राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं. लोग इन कलाकारों का भी विरोध कर रहे हैं.

बायोपिक में काम नहीं करना चाहते जॉन अब्राहम

बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से बायोपिक की बहार सी आई हुई है. ज्यादातक एक्टर और एक्ट्रेस इसमें काम करने को लेकर उतावले रहते हैं लेकिन बॉलीवुड के माचो मैन कहे जाने वाले जॉन अब्राहम को बायोपिक फिल्मों में काम करने से परहेज है.

कई सितारे बायोपिक फिल्में कर रहे हैं लेकिन जॉन अब्राहम को इसमें दिलचस्पी नहीं है. जॉन ने कहा कि उन्हें बायोपिक करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने कहा कि लोग उनके बाहरी रूप को देखते हैं.

उन्होंने कहा, ‘एक्शन स्टार बनने के लिए आपको एक्शन स्टार के रवैये की आवश्यकता है, जो आपकी आंखों में दिखता है, न कि बॉडी या मारधाड़ करने से.’

जॉन की फिल्म ‘फोर्स-2’ का ट्रेलर ‘एम एस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ के साथ रिलीज होना है. टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी की बायोपिक में सुशांत सिंह राजपूत उनका रोल निभाते नजर आएंगे. जॉन और धौनी काफी अच्छे दोस्त भी हैं.

महाराष्ट्र के हिल स्टेशन

भारत का प्रसिद्ध पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र, आकर्षक और सुन्दर बीच के लिए पर्यटकों के बीच प्रसिद्ध है. पर बीच के अलावा यहां कुछ ऐसे हिल्स स्टेशन्स भी हैं, जो प्रकृति का सौंदर्य अपने में समेटे हुए हैं. आधुनिक शहर की तेजी से बढ़ती चहल-पहल से दूर महाराष्ट्र के ये मनोरम हिल्स स्टेशन, सह्याद्रि पर्वतमाला पर बसे हुए हैं. महाराष्ट्र पूरे भारत का इकलौता ऐसा राज्य है, जहां समुद्री किनारे पर भी आपको पर्वत की तलहटी मिल जायेंगे. महाराष्ट्र के इन हिल स्टेशनों तक, आप वीकेंड पर भी आसपास के शहरों, जैसे मुम्बई, पुणे, आदि से आराम से पहुंच सकते हैं.

तो चलिए, देर किस बात की! चलते हैं, महाराष्ट्र के प्रमुख हिल स्टेशन की सैर पर प्रकृति के सौन्दर्य के भरपूर मजे लेने.

अम्बोली

अम्बोली महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में बसा सह्याद्रि पहाड़ों पर बसा हुआ हिल स्टेशन है. यहां का अम्बोली घाट पूरे साल कई पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है.

भंडारदरा

भंडारदरा सह्याद्रि पर्वत पर नासिक से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

जव्हार

जव्हार हिल स्टेशन महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित है.

लोनावला

महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों, मुम्बई व पुणे से कुछ ही किलामीटर की दूरी पर स्थित लोनावला हिल स्टेशन, हाइकर्स व ट्रेकर्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यह हिल स्टेशन अपने ऐतिहासिक गुफाओं, विचित्र किलों व खूबसूरत झीलों के लिए भी पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है.

खंडाला

मुम्बई से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर, सह्याद्रि पर्वत पर बसा खंडाला हिल स्टेशन, शांत झीलों, प्राकृतिक घाटियों व खूबसूरत जलप्रपातों के साथ एक मनमोहक जगह है.

महाबलेश्वर

महाराष्ट्र के सतारा जिले में सह्याद्रि पर्वत के ह्रदय में बेस इस हिल स्टेशन को हिल स्टेशनों की रानी भी कहते हैं. यह हिल स्टेशन लगभग 1372 मीटर की ऊंचाई पर बसा है.

माथेरन

माथेरन हिल स्टेशन मुम्बई व पुणे के समीप ही, अलिबाग़ जिले में स्थित है.

मालशेज घाट

मलशेज घाट, पुणे में लगभग 700 मीटर ऊंचाई पर बसा हिल स्टेशन है, जो ट्रेकर्स, हाइकर्स, अड्वेंचरर्स व प्रकृति प्रेमियों का प्रमुख केंद्र है.

पंचगनी

पंचगनी हिल स्टेशन, महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित है. इसके एक किनारे पर आप कृष्णा नदी को बहते हुए देखेंगे, तो दूसरे किनारे पर तटवर्ती मैदान पाएंगे.

पन्हाला

पन्हाला हिल स्टेशन, कोल्हापुर से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस हिल स्टेशन में एक प्राचीन पन्हाला किला भी स्थित है, जिसका सम्बन्ध मराठाओं से था.

तोरणमल

तोरणमल हिल स्टेशन, महाराष्ट्र के नंदरपुर जिले में स्थित अक्राणी तालुका के सतपुड़ा पहाड़ियों पर स्थित है.

लवासा

लवासा, महाराष्ट्र के पुणे के पास स्थित एक निजी योजित हिल स्टेशन है. यह आजादी के बाद से भारत का सबसे नया हिल स्टेशन के नाम से भी जाना जाता है.

दुरशेत

दुरशेत हिल स्टेशन, अम्बा नदी के तट पर, सह्याद्रि पर्वत के ऊपर बसा एक छोटा सा गांव है.

‘शॉर्ट ड्रेस’ के लिये नवीना के स्किन टिप्स

नवीना बोल एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री है. 30 से अधिक टीवी सीरियल में काम कर चुकी नवीना बोल बहुत सारे प्रोडक्टस के लिये मॉडलिंग कर चुकी है.

स्टार प्लस पर उनका शो इश्कबाजकाफी लोकप्रिय हो रहा है. नवीना टेलीसोप में कामेडी सीरियल जिनी और जूजूभी कर चुकी है. नवीना कहती है कॉमेडी सीरियल में काम करना ज्यादा मुश्किल होता है’.

नवीना बोन लखनऊ में काया स्किन केयर में आई थी. नवीना ने स्किन केयर को लेकर कई खास टिप्स दिये. नवीना ने कहा कि जो लोग मेकअप ज्यादा करते है उनके लिये स्किन केयर बहुत जरूरी होता है. अगर 25 साल की उम्र से ही स्किन केयर शुरू कर दी जाये तो स्किन को खराब होने से रोका जा सकता है.

नवीना ने बताया मैंने मॉडलिंग शुरू करने के समय ही स्किन केयर करना शुरू कर दिया था. आज भी मैं अपने स्किन केयर के लिये खूब पानी पीती हूं. चाय की जगह पर ग्रीन टी का सेवन करती हूं. टी टॉक्स वाटर को रात में पीती हूं. इसमें लाइम, जिंजर, कुकंबर मिला होता है. इसके साथ मेरी कोशिश होती है कि पूरी नींद लूं. इसीलिये मैं एक समय में केवल एक ही टीवी शो कर रही हूं क्योकि उसमें समय ज्यादा देना पडता है.

सामान्यतौर पर स्किन केयर के बारे में नवीना ने कहा अगर हम सही तरह से फेसवाश, टोनर और सनस्क्रीन का प्रयोग करे तो स्किन का बचाव किया जा सकता है. आज ज्यादातर ऐसी ड्रेस पहनी जा रही है जिसमें स्किन खुली रहती है. शॉर्ट स्कर्ट, स्लीवलेस, बैकलेस जैसी फैशनेबल ड्रेस पहननी है तो स्किन केयर करना जरूरी है.

नवीना ने कहा कि अगर स्किन अच्छी नहीं होगी तो हेयर रिमूवर और स्क्रबिंग का खास लाभ नहीं होगा. स्किन में चमकदार तभी होगी जब उसकी देखभाल होगी. अच्छी और चमकदार स्किन से खुद में आत्मविश्वास आता है.

हेल्दी गार्डन ग्रीन कोको

सामग्री

– 1 यंग थाई नारियल

– 1 मुट्ठी ग्रीन काले (हरी गोभी)

– 1 मुट्ठी पालक

– 1/2 केला.

विधि

नारियल के पानी को एक हैवल्स जूसर में डालें. नारियल की मलाई निकालें और जूसर में डाल दें. अब इस में काले, पालक और केला डालें. 30 सैकंड ब्लैंड करें. स्मूदी को  नारियल में डाल कर स्ट्रा के साथ सर्व करें.

सोए-सोए ऐंठ जाते हैं आपके पैर?

अक्सर ऐसा होता है कि सोए-सोए पैर में तेज दर्द होता है और पैर ऐंठ जाते हैं. दर्द इतना तेज होता है कि नींद खुल जाती है और हम उठकर बैठ जाते हैं.

ये दर्द खासतौर पर घुटने के नीचे पिंडलियों में होता है. इसे लैग क्रैम्प कहते है. ये एक बेहद आम समस्या है. वैसे तो पैर में दर्द कुछ ही देर के लिए रहता है लेकिन ये कुछ मिनट ही रुलाने के लिए काफी होते हैं. यूं तो ये कोई गंभीर बीमारी नहीं है लेकिन ये कुछ गंभीर बीमारियों के होने की आशंका जरूर है.

बरसात के मौसम में और ठंड के दौरान ये प्रॉब्लम बढ़ जाती है. अगर आपको अक्सर ये प्रॉब्लम रहने लगी है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं क्योंकि ये दर्द कुछ बड़ी बीमारियों का संकेत है.

1. शरीर में पानी की कमी या डिहाइड्रेशन

अगर आए दिन आपके पैर में अकड़ आ जाती है तो हो सकता है कि आपके शरीर में पानी की कमी हो. कई बार डिहाइड्रेशन की वजह से भी क्रैम्प्स पड़ जाते हैं. दरअसल, शरीर में पानी की कमी होने की वजह से मांसपेशियों पर दबाव बढ़ जाता है. इससे पैर में अचानक से दर्द होने लगता है और क्रैम्प्स आ जाते हैं.

2. हाइपोथायराइड होने की स्थिति में

जिन लोगों को हाइपोथायराइड की समस्या होती है उन्हें भी अक्सर क्रैम्प्स की प्रॉब्लम हो जाती है.

3. ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाने पर

अगर आपका ब्लड शुगर लेवल बहुत अधिक है तो भी क्रैम्प्स पड़ने की आशंका बढ़ जाती है. हाई ब्लड शुगर वाले लोगों को अक्सर मांस-पेशियों में खिंचाव और दर्द की शि‍कायत रहती है. ऐसे में जरूरी है कि आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहे.

4. बहुत अधि‍क दवा खाना भी हो सकता है खतरनाक

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो छींक आने पर भी दवा खा लेते हैं. पर हर बार और बहुत अधिक दवा लेना नुकसानदेह हो सकता है. जो लोग बहुत अधिक दवा लेते हैं उनके पैरों में भी अकड़ आने की आशंका बढ़ जाती है.

5. शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने पर

अगर आप बैलेंस डाइट नहीं ले रहे हैं तो शरीर को पर्याप्त पोषण नहीं मिलता. शरीर को एक निश्च‍ित मात्रा में विटामिन, प्रोटीन और खनिज लवणों की आवश्यकता होती है. अगर आपकी डाइट में पोटैशियम और सोडियम की कमी है तो भी आपको मांस-पेशियों में अकड़न और दर्द की शिकायत हो सकती है.

..तो साड़ी में दिखेंगी स्लि‍म

क्या आपने कभी ये सोचा है कि पर्दे पर नजर आने वाली नायिकाएं हर वक्त इतनी स्ल‍िम और फिट कैसे नजर आती हैं? वैसे आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ज्यादातर अभिनेत्रियां इतनी भी फिट नहीं होती हैं, जितनी कि वो आपकी टीवी स्‍क्रीन पर दिखाई देती हैं.

पर्दे पर उनके खूबसूरत नजर आने का सबसे बड़ा कारण ये है कि उन्हें अपना बॉडी टाइप पता होता है और वे उसी के अनुसार कपड़े पहनती हैं. कपड़ों का चयन और यहां तक कि उनके प्रिंट-पैटर्न भी खूबसूरत दिखने के लिए महत्वपूर्ण होते हैं.

अगर आपको साड़ी पहनना पसंद है तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनसे आप साड़ी में परफेक्ट नजर आएंगी.

1. साड़ी पहनते वक्त लाइट वेट फैब्रिक की साड़ी का चयन करें.

2. छोटे प्रिंट वाली साड़ी पहनने पर भी आप स्ल‍िम दिखाई देंगी.

3. छरहरी दिखने के लिए आप शिफॉन, जॉर्जेट और क्रेप की साड़ी पहन सकती हैं. ये शरीर से चिपक जाती हैं, जिससे आप स्ल‍िम नजर आएंगी.

4. बड़े और मोटे बॉर्डर वाली साड़ी आपको छोटा दिखा सकती है. अगर आप ऐसी स्थ‍िति से बचना चाहती हैं तो पतले बॉर्डर वाली साड़ी पहनें.

5. गहरे रंग की साड़ी भी स्ल‍िम दिखने में मददगार होती है. साथ ही इससे आपकी त्वचा का रंग भी निखर कर आता है.

6. साड़ी को सही तरीके से पहनना और सही से पिन-अप करना भी बेहद अहम है. साड़ी की प्‍लेट्स पर खास ध्‍यान दें. पतली-पतली प्‍लेट्स बनाएं ताकि कमर और पेट के पास साड़ी फूली-फूली नजर न आएं.

औरतें न यूज करें मर्दों के ब्यूटी प्रोडक्ट

क्या आप भी एक ऐसी पत्नी पत्नी हैं जो अपने पति के ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स को बेहिचक इस्तेमाल करती हैं? कई बार बीवियां अपने पति का परफ्यूम और रेजर इस्तेमाल कर लेती हैं.

इन चीजों को इस्तेमाल करने के दौरान उनके दिमाग में गलती से भी ये ख्याल नहीं आता है कि ये चीजें उन्हें नुकसान पहुंचा सकती हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं पति की इन चीजों को यूज करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है.

डर्मेटोलॉजिस्ट की मानें तो औरत और मर्द के स्क‍िन स्ट्रक्चर में बहुत फर्क होता है. उनके हॉर्मोन्स भी अलग तरह से काम करते हैं और अलग तरह से ही प्रभाव भी डालते हैं. आमतौर पर मर्दों की स्क‍िन 20 से 30 फीसदी ज्यादा मोटी होती है. उनकी त्वचा महिलाओं की तुलना में कम पानी सोखती है.

इसके अलावा उनकी स्क‍िन की परत जल्दी-जल्दी उतरती भी रहती है. ऐसे में मर्दों के लिए जो भी ब्यूटी प्रोडक्ट बनाया जाता है, उन्हें बनाने में इन बातों का खास ख्याल रखा जाता है. अब अगर आप अपने पति की इन चीजों को रोजाना इस्तेमाल करती हैं तो आपकी स्क‍िन डैमेज हो सकती है. मर्दों वाली क्रीम लगाने से हो सकता है आप जल्दी ही बूढ़ी नजर आने लगें क्योंकि इनके इस्तेमाल से झुर्रियां जल्दी पड़ती हैं.

हर्षवर्धन की जिद से परेशान हैं अनिल

बॉलीवुड के एवर यंग एक्टर अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर जल्द ही फिल्म मिर्जिया से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले है. ऐसे में अनिल कपूर की खुशी का ठिकाना नहीं है. लेकिन अनिल कपूर अपने बेटे हर्षवर्धन से थोड़े नाराज हैं. क्योकि हर्षवर्धन अपने पिता की बात नहीं सुनते.

अनिल ने फिल्म मिर्जिया के प्रमोशन के दौरान कहा कि हर्षवर्धन बहुत जिद्दी है. और वे उनकी इस जिद से खुश है लेकिन कभी कभी कभी उनकी ये जिद मुझे परेशान करती है. क्योकि हर्षवर्धन किसी भी मामले में ना मेरी राय लेता है और ना ही अपनी बहनो की.

यहाँ तक कि हर्षवर्धन ने अपनी फिल्म का चुनाव भी अपनी मन मर्जी से किया था. ऐसे में हर्षवर्धन की जिद्द उन्हें परेशान करती है. हालांकि अनिल ने बाद में कहा कि किसी भी काम को करने की जिद होना जरुरी है. आपको बता दें कि फिल्म मिर्जिया का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है. वहीं फिल्म की कहानी गुलजार ने लिखी है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें