अब ‘बजरंगी भाईजान’ बनेंगे हनुमान

फिल्म बजरंगी भाईजान में सलमान खान हनुमान के भक्त के रोल में नजर आए थे और अब वो खुद ही हनुमान का रोल करेंगे. जी हां ये बात एकदम सच है. अब वो खुद हनुमान बनकर स्क्रीन पर आने वाले हैं या फिर ये कहें कि हनुमान बनकर स्क्रीन पर अपने फैन्स को सुनाई देंगे.

सुधीर मिश्रा भगवान हनुमान पर बन रही एक एनिमेशन फिल्म ‘हनुमान द दमदार’ को डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में हनुमान के लिए सलमान खान ने अपनी आवाज दी है.

स्क्रिप्ट राइटर रुचि नारायण ने सलमान खान से इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए बात की थी. रुचि ने बताया कि सलमान अपनी आवाज में काफी इंप्रोवाइजेशन करते थे. कई बार पूछते भी थे कि ज्यादा तो नहीं हो गया.

सलमान फिल्म के बीच-बीच में ‘मैं हूं हनुमान तेरा’ गुनगुनाते भी सुनाई देंगे. फिल्म बजरंगी भाईजान में वो हनुमान जी की भक्ति करते नजर आए थे. अब जल्द ही खुद भगवान की आवाज बन सुनाई देंगे.

सलमान के फैन्स को उनके इस नए काम का बेसब्री से इंतजार रहेगा.

यहां है भारतीयों की ‘नो एन्ट्री’

यह बात बहुत चौंका देने वाली बात है कि, देश को आज़ाद हुए 70 साल होने वाले हैं लेकिन फिर भी भारत में कुछ ऐसी जगह अब भी हैं जहां भारतीयों का ही प्रवेश वर्जित है. कैसा लगेगा अगर आपको आपके घर में ही घुसने से मना कर दिया जाए? हम आपको भारत की 5 जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां पासपोर्ट दिखाकर सिर्फ़ विदेशियों को ही जाने की अनुमति है.

1.फ्री कसौल कैफे, कसौल

फ्री कसौल कैफे के इस नाम पर आप बिल्कुल भी मत जाइएगा. ये कैफे अपने नाम के बिल्कुल परे है. कसौल, जहां लोग शांत वातावरण का मज़ा लेने और अपनी थकान भरी दुनिया से दूर चिल करने के लिए जाते हैं, भारतीय और विदेशियों दोनो की मनपसंद जगह है. पर इन सबके बीच यहां फ्री कसौल नाम का एक कैफे भी है जो लोगों के बीच राष्ट्रीयता के हिसाब से भेदभाव करती है. यहां अंदर जाने से पहले आपको अपना पासपोर्ट दिखाना पड़ता है कि कहीं आप भारतीय तो नहीं.

2. उनो-इन होटल, बेंगलूरु

साल 2012 में स्थापित किए गये इस होटल की तो बात ही निराली थी. निप्पोन इनफ्रास्ट्रक्चर कंपनी द्वारा शहर में जापानी लोगों की बढ़ती जनसंख्या को ध्यान में रखकर इस होटल की स्थापना की गयी थी. सबसे दिलचस्प बात तो यह थी इस होटल की कि इस होटल में काम करने वाले स्टाफ और मुख्य प्रबंधक भारतीय ही थे, जिन लोगों द्वारा ही भारतीयों को यहां आने से रोका जाता था. साल 2014 में जब यह लोकप्रिय होटलों में एक था, कुछ ऐसी घटनाएं हुई जिसकी वजह से इसे भेदभाव और जातिवाद मामलों की वजह से बेंगलूरु सिटी कॉर्पोरेशन द्वारा बंद करवा दिया गया.

3. गोवा का “Foreigners Only” बीच

गोवा के कुछ बीच मालिक सरेआम भारतीयों और विदेशियों के बीच भेदभाव करते हैं. वे इस बात को सही साबित करने के लिए तर्क देते हैं कि ‘वे विदेशी यात्रियों जो बीच के कपड़ों में वहां आराम करते हैं, उनकी वे कामुक भरी नज़रों से रक्षा करते हैं’. यह पूरी तरह गलत भी नहीं है. पर यह इस कथन का सामन्यीकरण भी है.

4. चेन्नई में बसे कुछ लॉज

हाइलैंड नाम से मशहूर चेन्नई के ये लॉज उन लोगों को ही अंदर आने की अनुमति देते हैं जिनके पास विदेशी पासपोर्ट होता है मतलब जो विदेश के रहने वाले हैं बस उन्हें ही. यहां भारतीयों के प्रवेश का वर्जित होने वाला नियम सख्ती से लागू किया जाता है. पर अगर हां किसी भारतीय के पास अगर विदेशी पासपोर्ट है, तो वह इस लॉज में आ सकता है.

5. पांडिचेरी के “Foreigners Only” बीच

गोवा के बाद पांडिचेरी ही एक ऐसी जगह है, जहां लोग समुद्री तट में छुट्टियों का मज़ा लेने के लिए आते हैं. यहां के प्राचीन समुद्री तट, जहां फ्रेंच और भारतीय वास्तुकला का मिश्रण आपको एक साथ देखने को मिलेगा, भारतीयों और विदेशियों दोनो को ही लुभाते हैं. पर गोवा की तरह यहां पर भी कई बीच ऐसे हैं, जहां भारतीयों का जाना बिल्कुल ही वर्जित है.

प्रकाश झा पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

ऍक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अभिनीत फिल्म ‘जय गंगाजल’ के सह-निर्माता ने इस फिल्म के निर्देशक प्रकाश झा की प्रोडक्शन कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.

‘प्ले एंटरटेनमेंट’ के सीईओ मिलिंद दबके का कहना है कि फिल्म ‘जय गंगाजल’ को लेकर उनके बीच हुए समझौते के अनुसार उन्हें अभी भी फिल्म की मेन कॉपी मिलना बाकी है जिसकी वजह से उनके प्रोडक्शन हाउस को घाटा हो रहा है क्योंकि मेन कॉपी के बिना उन्हें किसी भी बिजनेस सौदे का पालन नहीं हो पा रहा है साथ ही किसी टीवी चैनल का सैटेलाइट राइट बेचने में भी सक्षम नहीं हो पा रहे हैं.

प्ले एंटरटेनमेंट के अनुसार झा के साथ एक अन्य सह-निर्माण, अरशद वारसी अभिनीत फिल्म ‘फ्रॉड सइंया’ के मामले में कंपनी के सभी कॉपीराइट प्रदान करने पर समझौता हुआ था लेकिन फिल्म के साउंड रिकॉर्डिंग की कॉपिराइट दूसरी म्यूजिक कंपनी को बेच दिया गया.

मिलिंद का कहना है कि म्यूजिक राइटस को किसी दूसरी कंपनी को बेचने की बात को जानबूझकर दबा दिया गया था. हालांकि झा की कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के उद्देश्य से शिकायत दर्ज कराई गई है.

दांतों का पीलापन ऐसे हटाएं

आपके चेहरे की खूबसूरती सिर्फ आपकी आंखें या आपके होंठ ही बयां नहीं करते हैं. आपके चेहरे और मुस्कान को सुंदर बनाते हैं आपके चमचमाते मोती जैसे दांत. दांतों का पीलापन इसी खूबसूरती पर ग्रहण लगा सकता है. इसलिए चेहरे के साथ ही अपनी मुस्कान को भी तरोताजा रखने के लिए अपने दांतों की सफाई और चमक का ख्याल रखना भी जरूरी है.

इसके लिए आपको ज्यादा मशक्कत और खर्चा करने की भी जरूरत नहीं है. बस अपने किचन में नजर दौड़ाइए और आपको वहां पर बहुत सारी चीजें मिल जाएंगी जो आपके दांतों का पीलापन हटाने में आपकी मदद कर सकती है.

आइए जानें ऐसे ही कुछ घरेलू नुस्खों के बारें में…

– सेब का सिरका(एप्पल सिडर विनेगर) आपके दांतों का पीलापन हटाकर, आपको सफेद और चमकदार मुस्कान दे सकता है. बस लगभग एक कप पानी में आधा चम्मच सेब का सिरका लें और अपने टूथब्रश की सहायता से दांतों पर इससे तब तक ब्रश करें, जब तक आपके दांत पूरी तरह से साफ न हो जाएं. दांतों के दाग हटने के साथ ही धीरे-धीरे आपके दांतों पर चमक भी आ जाएगी.

– नींबू के रस में नमक और थोड़ा सा सरसों का तेल मिलाएं और अब ब्रश की सहायता से दांतों को इससे ब्रश करें. दांतों में चमक लाने का यह बहुत ही पुराना और कामयाब तरीका है.

– केले के छिलके के अंदर के हिस्से को दांतों पर रगड़ें और बाद में गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें. दांतों का पीलापन कम धीरे-धीरे कम होने लगेगा.

सेब का सिरका इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान:

– सेब का सिरका इस्तेमाल करते समय बॉटल को अच्छी तरह से हिलाएं, तभी इस्तेमाल करें.

– बगैर पानी में घोले इसका इस्तेमाल करना हानिकारक हो सकता है, क्योंकि यह प्राकृतिक अम्ल है. यानी यह एसि‍डिक नेचर का है.

– इसका अत्यधि‍क प्रयोग करने से बचें और दिन में एक बार से ज्यादा इसका इस्तेमाल न करें.

सामने आया मोटापे का असली कारण

शरीर में बढ़ते फैट को मोटापे का कारण माना जाता है लेकिन एक नए अध्‍ययन के अनुसार मोटापे का असली कारण फैट नहीं बल्कि मांस-प्रोटीन है. शोधकर्ताओं के एक अध्‍ययन से यह बात समाने आई है कि मांस में पाया जाने वाला प्रोटीन ठीक चीनी की तरह मोटापा बढ़ाने की वजह बन रहा है.

इस अध्ययन में कहा गया है कि मांस में मौजूद प्रोटीन फैट और कार्बोहाइड्रेट के पाचन के बाद मोटापा बढ़ने की वजह है. यह प्रोटीन से निकलने वाली ज्यादा एनर्जी के कारण है जो बाद में फैट के रूप में परिवर्तित होकर मानव शरीर में अतिरिक्त फैट के रूप में जमा हो जाती है.

पत्रिका ‘बीएमसी न्यूट्रिशन एंड द जर्नल ऑफ न्यूट्रिशन एंड फूड साइंसेज’ में प्रकाशित अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार, आधुनिक भोजन में मांस से मिलने वाली अत्यधिक एनर्जी मोटापे के लिए जिम्मेदार है. पहले भी शोधकर्ताओं ने इसी तरह के कई आकादमिक पत्र पेश किए थे जो ठीक इसी बात की पुष्टि करते हैं.

शोधकर्ताओं ने 170 देशों में मांस की खपत और मोटापे के दर के बीच संबंध जानने के लिए अध्ययन किया. एडिलेड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मेकसिज हेननबर्ग ने कहा, हमारे निष्कर्षों के आधार पर हमें विश्वास है, मांस प्रोटीन मानव के आहार में मोटापे को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. मोटापे के प्रसार के 170 देशों में किए विश्लेषण में हमने पाया कि चीनी की उपलब्धता वाले एक राष्ट्र में 50 प्रतिशत भिन्नता देखने को मिली और मांस की उपलब्धता वाले में 50 प्रतिशत दूसरी.

हेननबर्ग कहते हैं, फिर भी यह महत्वपूर्ण है कि हमें मांस-प्रोटीन की मोटापा बढ़ाने में खास भूमिका दिखाई देती है, हम अच्छी तरह समझ सकते हैं कि क्या हो रहा है. मोटापे को घटाने के क्रम हमें अपने आहार दिशा निर्देशों के सही तरीके से कम मांस खाने की सलाह और कम से कम चीनी लेने का सही तरीके से पालन करना होगा.

सोना तो सोना है

गहने हर औरत की सुरक्षा की गारंटी भी होते हैं व उस के सौंदर्य और व्यक्तित्व की पहचान भी. जब सोने का दाम कम हुआ था तो लगा था कि उस की मांग बढ़ेगी पर जब सरकार ने इस पर टैक्स लगा दिया और खरीदने पर पैन नंबर देना जरूरी कर दिया तो यह धंधा लगभग चौपट हो गया. हाल ही में जब ब्रिटेन ने यूरोपीयन यूनियन से बाहर जाने का फैसला किया तो सोने का दाम और बढ़ गया, जबकि भारत में मांग घट गई.

सोने के प्रति भारतीय महिलाओं का मोह असीम है. असल में यह उन की संपन्नता की निशानी है. औरत अपने पति या पिता की सफलता को गहनों से ही प्रदर्शित कर सकती है और इसीलिए सदियों से सोने का व्यापार चल रहा है. सोने को न खा सकते हैं, न पहन कर सर्दीगरमी से बच सकते हैं पर फिर भी राजाओं से ले कर गरीबों तक में सोने का मोह कभी खत्म नहीं हुआ.

सोने के व्यापार पर ज्यादा अंकुश लगाना सरकारों की बेवकूफी है. सोने में लगा पैसा एक अजीब आत्मविश्वास देता है और परिवार के उत्साह को एक छिपा हुआ बल देता है. इसे कमतर नहीं आंका जाना चाहिए. यह न अमीरी का ढिंढोरा है और न आदमी की मेहनत की बरबादी. नागरिकों की मेहनत तो असल में सरकारी दफ्तरों, सरकारी कार्यक्रमों, मंदिरों, मसजिदों में कहीं ज्यादा बरबाद होती है, जो न सरकार को बल देती है न भक्त को.

सरकार को टैक्स लगा कर सोने की खपत को कम करने की जगह उसे खुद के खर्चों को नियंत्रित करना चाहिए जो समाज के लिए ज्यादा उपयोगी साबित होगा.

शाहरुख ‘बेकार’ और सलमान ‘बेहतर’

डांसिंग स्किल के अलावा फराह खान अपने बेबाक बोलों के लिए भी काफी चर्चित रही हैं. फराह खान इस बार ‘झलक दिखला जा’ सीजन 9 के लिए जज बनी हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान झलक के पिछले चार सीजन के जज रहे करण जौहर को बूढ़ा घोषित कर दिया.

इतना ही नहीं, किसी भी शो को जज करने के मामले में फराह ने किंग खान को बतौर जज बेकार और सलमान को बेहतर बताया है.

फराह के मुताबिक करण जौहर अब किसी भी शो को जज करने में माहिर हो चुके हैं. लेकिन इस मामले में शाहरुख अपनी दरियादिली दिखाते हुए किसी को भी 10 में से 10 नंबर तक दे देते हैं.

फराह कहती हैं कि जज करने में सलमान की समझ गजब की है. वो ईमानदारी से काम लेते हैं और बगैर इमोशन के शो को जज करते हैं.

अब तक कई डांस शो की जज रह चुकीं फराह कहती हैं, “जब भी कोई डांस रियलिटी शो टीवी चैनलों पर आता है तो मैं जरूर देखती हूं. उस शो में जो भी गलतियां या सुझाव होता है, मैं चैनल या शो के जज से जरूर शेयर करती हूं.”

वो कहती हैं, “इसके अलावा बिग बॉस भी देखती हूं और अपनी राय सलमान से शेयर करती हूं.” इस बार ‘झलक दिखला जा’ सीज़न 9 में जैकलीन फर्नांडिस भी बतौर जज अपना हुनर दिखाती नजर आएंगी.

आमिर के कारण छोड़ दिया फिल्म

एआर रहमान और प्रसून जोशी ने फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ छोड़ दी है.  इस फिल्म को आमिर खान के पुराने मैनेजर अद्वैत चंदन प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में आमिर खान एक अहम किरदार में नजर आएंगे. लेकिन सुनने में आ रहा है कि आमिर की वजह से ही रहमान और प्रसून का फिल्म का साथ छोड़ दिया है.

बताया जा रहा है कि आमिर खान फिल्म को बिल्कुल भी समय नहीं दे पा रहे हैं. इसका नतीजा यह है कि अभी तक फिल्म बिल्कुल भी आगे नहीं बढ़ पाई है. इस साल ही फिल्म का फ्लोर पर ले जाने की बात चल रही है. लेकिन आमिर अगर फिल्म को समय ही नहीं दे पा रहे हैं, तो ऐसा हो पाना मुमकिन नहीं लगता. यही बात रहमान और प्रसून को भी परेशान कर रही थी, इसीलिए उन्होंने फिल्म से अलग होने का निर्णय लिया है. फिलहाल फिल्म का प्रोडक्शन बंद है.

हालांकि आमिर के करीबी सूत्रों की मानें तो एक बार ‘दंगल’ का काम पूरा हो जाए, इसके बाद उनका पूरा ध्यान अगली फिल्म पर होगा़. तब आमिर, रहमान और प्रसून को फिर से इस फिल्म के साथ जुड़ने के लिए मना सकते हैं.

दरअसल, फिल्म का कॉन्सेप्ट आमिर को बहुत पसंद आया था. आमिर ने स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव भी बताए, जिन्हें अद्वैत चंदन ने स्वीकार कर लिया था. बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक युवा सिंगर की जर्नी है और आमिर इसमें एक रॉकस्टार की भूमिका में नजर आ सकते हैं.

‘शिवाय’ का ट्रेलर रिलीज

अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर फ्रैंडशिप डे के मौके पर 7 अगस्त को फैंस के बीच रिलीज किया गया. सूत्रों की मानें तो इंदौर के फैन ग्रूप ने अजय देवगन से कई बार संपर्क किया और 7 अगस्त को ट्रेलर लांच की बात की. हैरानी की बात यह है कि अजय देवगन ने फैन्स की बात मान भी ली.

लेकिन फिल्म के ट्रेलर से जुड़ी एक खास बात आपको नहीं पता है. जी हां, बता दें कि शिवाय के ट्रेलर को बॉलीवुड का सबसे लंबा ट्रेलर बताया जा रहा है. यह ट्रेलर 3 मिनट 40 सेकेंड का है. यानि की फिल्म रिलीज से पहले ही शिवाय ने एक रिकॉर्ड तो बना लिया है.

ट्रेलर के ओपनिंग में अजय देवगन जंजीरों में जकड़े नजर आ रहे हैं. यहां आपको अजय देवगन के आंखों की गहराई देखने को मिलेगी. ट्रेलर में काफी एक्शन सीन्स हैं. जबकि एक्ट्रेस की बस झलक ही देखने को मिलेगी.

सूत्रों की मानें तो लंबी ट्रेलर होने के बावजूद अजय देवगन ने कहानी को काफी छिपाकर रखा है. फिल्म की कास्ट से लेकर फिल्म के लोकेशंस पर अजय देवगन ने काफी काम किया है. शिवाय 28 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.

अजय देवगन लुक

उम्मीद है कि इस फिल्म में अजय देवगन का बदला लुक नजर आएगा. जो कि इनकी पिछली फिल्मों में हमने कभी नहीं देखा.

शानदार लोकेशन

जैसा कि शिवाय की तस्वीरों से लग रहा है, इसके ट्रेलर में हमें काफी खूबसूरत लोकेशन देखने को मिलने वाले हैं.

एक्शन, स्टंट

अब फिल्म में अजय देवगन हों तो एक्शन और स्टंट होना भी जरूरी है. उम्मीद है शिवाय ट्रेलर में हमें कुछ झलक मिल जाए.

डेब्यू एक्ट्रेस

शिवाय से दो नई एक्ट्रेस डेब्यू कर रही हैं. उम्मीद है फैंस को दोनों ही एक्ट्रेस की थोड़ी सी एक्टिंग देखने को मिले.

पापा अजय देवगन

फिल्म में अजय देवगन की एक बेटी भी है. हो सकता है ट्रेलर में हमें पापा बने अजय देवगन की कोई सीन भी देखने को मिले.

मेलूहा जैसा कुछ नहीं..

काफी समय से चर्चा है कि अजय देवगन की शिवाय मेलूहा के मृत्युंजय से प्रेरित है. उम्मीद है फिल्म इस किताब पर आधारित ना हो.

म्यूजिक

म्यूजिक फिल्म का बहुत अहम पार्ट होता है. अब तक आए तस्वीरों को देखते हुए उम्मीद है फिल्म का म्यूजिक दिल को छू लेने वाला हो.

सलमान की ट्यूबलाइट फ्यूज होते होते बची

सलमान खान की ट्यूबलाइट फ्यूज होते होते बची है. हुआ यूं कि बाहुबली सीक्वल की रिलीज डेट अनाउंस हुई है और एक बार तो सबको लगा कि बस अब सलमान की कबीर खान स्टारर फिल्म गई पानी में.

दरअसल, 2015 में भी बाहुबली की आंधी में सलमान खान की बजरंगी भाईजान को काफी मुश्किल हुई थी. हालांकि 2015 में दो ही फिल्में सुनामी बनकर छाईं थीं बजरंगी भाईजान और बाहुबली. दोनों फिल्मों की रिलीज में मात्र 15 दिन का अंतर था और यही कारण था कि बजरंगी भाईजान को बाहुबली के आगे टिकने में काफी समय लगा था.

इस बार बाहुबली सीक्वल अप्रैल में रिलीज हो रही है और ईद 2017 को आ रही है सलमान खान की ट्यूबलाइट. लेकिन इन दो फिल्मों के बीच लगभग 2 महीनों का अंतर है. ईद 2017 की तारीख 25 – 26 जून मानी जा रही है. वहीं बाहुबली 2, 28 अप्रैल 2017 को रिलीज हो जाएगी.

इसका मतलब है कि फिल्म को किसी त्योहार से कोई मतलब नहीं होगा. हालांकि सारे त्योहार फिलहाल बुक भी हो चुके हैं.

जानिए 2017 की फेस्टिवल डेट

ओके जानू

2017 की शुरूआत होगी आदित्य-श्रद्धा की जोड़ी से. श्रद्धा कपूर 100 करोड़ क्लब की मालकिन हो चुकी है और इसलिए हो ना हो ये फिल्म 2017 का पहला 100 करोड़ धमाका निकलेगी.

26 जनवरी 2017

शाहरूख खान स्टारर रईस और ऋतिक रोशन स्टारर काबिल एक साथ 26 जनवरी वीकेंड पर रिलीज हो रही है. और माना जा रहा है कि ऋतिक रोशन के लिए ये अच्छा नहीं होगा.

वैलेंटाइन वीक

वैलेंटाइन वीक पर बिकेगा सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन का जबर्दस्त रोमांस. राबता के साथ दोनों का पेयर बेहद खूबसूरत लग रहा है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है.

महा शिवरात्रि

वरूण धवन और आलिया भट्ट की लव सीरीज की दूसरी फिल्म बदरीनाथ की दुल्हनिया महाशिवरात्रि पर रिलीज हो रही है.

अजय देवगन की बादशाहो महाशिवरात्रि पर ही रिलीज हो रही है. फिल्म पहले शाहरूख खान की रईस और ऋतिक रोशन की काबिल के साथ क्लैश हो रही थी

15 अगस्त

वीकेंड सिंघम और चेन्नई एक्सप्रेस को 15 अगस्त वीकेंड पर रिलीज कर ब्लॉकबस्टर का स्वाद चख चुके रोहित शेट्टी गोलमाल 4 भी इसी वक्त पर रिलीज करेंगे.

ईद, दीवाली, क्रिस्मस- सलमान

पिछली बार सलमान ने दीवाली प्रेम रतन धन पायो के साथ बुक की थी, अगले साल की दीवाली भी सलमान ने अतुल अग्निहोत्री और बहन अलवीरा की फिल्मों के लिए बुक की है. वहीं ईद 2017 कबीर खान की ट्यूबलाइट के लिए बुक है.

दीवाली वीकेंड

अक्षय कुमार की रजनीकांत स्टारर 2.0 जो कि रोबोट का सीक्वल है, दीवाली 2017 को रिलीज होने वाली है. अब देखना है कि फिल्म कितनी फिल्मों से क्लैश करती है क्योंकि दीवाली 2017 सलमान अपनी फिल्म और अजय सन ऑफ सरदार के लिए पहले ही बुक कर चुके हैं.

क्रिस्मस 2017

क्रिस्मस 2017 बुक है संजय दत्त की बायोपिक के नाम जिसमें रणबीर कपूर संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं. वहीं संजू बाबा की कोशिश है कि सलमान भी फिल्म के लिए हां कर दें!

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें