सोना तो सोना है

गहने हर औरत की सुरक्षा की गारंटी भी होते हैं व उस के सौंदर्य और व्यक्तित्व की पहचान भी. जब सोने का दाम कम हुआ था तो लगा था कि उस की मांग बढ़ेगी पर जब सरकार ने इस पर टैक्स लगा दिया और खरीदने पर पैन नंबर देना जरूरी कर दिया तो यह धंधा लगभग चौपट हो गया. हाल ही में जब ब्रिटेन ने यूरोपीयन यूनियन से बाहर जाने का फैसला किया तो सोने का दाम और बढ़ गया, जबकि भारत में मांग घट गई.

सोने के प्रति भारतीय महिलाओं का मोह असीम है. असल में यह उन की संपन्नता की निशानी है. औरत अपने पति या पिता की सफलता को गहनों से ही प्रदर्शित कर सकती है और इसीलिए सदियों से सोने का व्यापार चल रहा है. सोने को न खा सकते हैं, न पहन कर सर्दीगरमी से बच सकते हैं पर फिर भी राजाओं से ले कर गरीबों तक में सोने का मोह कभी खत्म नहीं हुआ.

सोने के व्यापार पर ज्यादा अंकुश लगाना सरकारों की बेवकूफी है. सोने में लगा पैसा एक अजीब आत्मविश्वास देता है और परिवार के उत्साह को एक छिपा हुआ बल देता है. इसे कमतर नहीं आंका जाना चाहिए. यह न अमीरी का ढिंढोरा है और न आदमी की मेहनत की बरबादी. नागरिकों की मेहनत तो असल में सरकारी दफ्तरों, सरकारी कार्यक्रमों, मंदिरों, मसजिदों में कहीं ज्यादा बरबाद होती है, जो न सरकार को बल देती है न भक्त को.

सरकार को टैक्स लगा कर सोने की खपत को कम करने की जगह उसे खुद के खर्चों को नियंत्रित करना चाहिए जो समाज के लिए ज्यादा उपयोगी साबित होगा.

शाहरुख ‘बेकार’ और सलमान ‘बेहतर’

डांसिंग स्किल के अलावा फराह खान अपने बेबाक बोलों के लिए भी काफी चर्चित रही हैं. फराह खान इस बार ‘झलक दिखला जा’ सीजन 9 के लिए जज बनी हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान झलक के पिछले चार सीजन के जज रहे करण जौहर को बूढ़ा घोषित कर दिया.

इतना ही नहीं, किसी भी शो को जज करने के मामले में फराह ने किंग खान को बतौर जज बेकार और सलमान को बेहतर बताया है.

फराह के मुताबिक करण जौहर अब किसी भी शो को जज करने में माहिर हो चुके हैं. लेकिन इस मामले में शाहरुख अपनी दरियादिली दिखाते हुए किसी को भी 10 में से 10 नंबर तक दे देते हैं.

फराह कहती हैं कि जज करने में सलमान की समझ गजब की है. वो ईमानदारी से काम लेते हैं और बगैर इमोशन के शो को जज करते हैं.

अब तक कई डांस शो की जज रह चुकीं फराह कहती हैं, “जब भी कोई डांस रियलिटी शो टीवी चैनलों पर आता है तो मैं जरूर देखती हूं. उस शो में जो भी गलतियां या सुझाव होता है, मैं चैनल या शो के जज से जरूर शेयर करती हूं.”

वो कहती हैं, “इसके अलावा बिग बॉस भी देखती हूं और अपनी राय सलमान से शेयर करती हूं.” इस बार ‘झलक दिखला जा’ सीज़न 9 में जैकलीन फर्नांडिस भी बतौर जज अपना हुनर दिखाती नजर आएंगी.

आमिर के कारण छोड़ दिया फिल्म

एआर रहमान और प्रसून जोशी ने फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ छोड़ दी है.  इस फिल्म को आमिर खान के पुराने मैनेजर अद्वैत चंदन प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में आमिर खान एक अहम किरदार में नजर आएंगे. लेकिन सुनने में आ रहा है कि आमिर की वजह से ही रहमान और प्रसून का फिल्म का साथ छोड़ दिया है.

बताया जा रहा है कि आमिर खान फिल्म को बिल्कुल भी समय नहीं दे पा रहे हैं. इसका नतीजा यह है कि अभी तक फिल्म बिल्कुल भी आगे नहीं बढ़ पाई है. इस साल ही फिल्म का फ्लोर पर ले जाने की बात चल रही है. लेकिन आमिर अगर फिल्म को समय ही नहीं दे पा रहे हैं, तो ऐसा हो पाना मुमकिन नहीं लगता. यही बात रहमान और प्रसून को भी परेशान कर रही थी, इसीलिए उन्होंने फिल्म से अलग होने का निर्णय लिया है. फिलहाल फिल्म का प्रोडक्शन बंद है.

हालांकि आमिर के करीबी सूत्रों की मानें तो एक बार ‘दंगल’ का काम पूरा हो जाए, इसके बाद उनका पूरा ध्यान अगली फिल्म पर होगा़. तब आमिर, रहमान और प्रसून को फिर से इस फिल्म के साथ जुड़ने के लिए मना सकते हैं.

दरअसल, फिल्म का कॉन्सेप्ट आमिर को बहुत पसंद आया था. आमिर ने स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव भी बताए, जिन्हें अद्वैत चंदन ने स्वीकार कर लिया था. बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक युवा सिंगर की जर्नी है और आमिर इसमें एक रॉकस्टार की भूमिका में नजर आ सकते हैं.

‘शिवाय’ का ट्रेलर रिलीज

अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर फ्रैंडशिप डे के मौके पर 7 अगस्त को फैंस के बीच रिलीज किया गया. सूत्रों की मानें तो इंदौर के फैन ग्रूप ने अजय देवगन से कई बार संपर्क किया और 7 अगस्त को ट्रेलर लांच की बात की. हैरानी की बात यह है कि अजय देवगन ने फैन्स की बात मान भी ली.

लेकिन फिल्म के ट्रेलर से जुड़ी एक खास बात आपको नहीं पता है. जी हां, बता दें कि शिवाय के ट्रेलर को बॉलीवुड का सबसे लंबा ट्रेलर बताया जा रहा है. यह ट्रेलर 3 मिनट 40 सेकेंड का है. यानि की फिल्म रिलीज से पहले ही शिवाय ने एक रिकॉर्ड तो बना लिया है.

ट्रेलर के ओपनिंग में अजय देवगन जंजीरों में जकड़े नजर आ रहे हैं. यहां आपको अजय देवगन के आंखों की गहराई देखने को मिलेगी. ट्रेलर में काफी एक्शन सीन्स हैं. जबकि एक्ट्रेस की बस झलक ही देखने को मिलेगी.

सूत्रों की मानें तो लंबी ट्रेलर होने के बावजूद अजय देवगन ने कहानी को काफी छिपाकर रखा है. फिल्म की कास्ट से लेकर फिल्म के लोकेशंस पर अजय देवगन ने काफी काम किया है. शिवाय 28 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.

अजय देवगन लुक

उम्मीद है कि इस फिल्म में अजय देवगन का बदला लुक नजर आएगा. जो कि इनकी पिछली फिल्मों में हमने कभी नहीं देखा.

शानदार लोकेशन

जैसा कि शिवाय की तस्वीरों से लग रहा है, इसके ट्रेलर में हमें काफी खूबसूरत लोकेशन देखने को मिलने वाले हैं.

एक्शन, स्टंट

अब फिल्म में अजय देवगन हों तो एक्शन और स्टंट होना भी जरूरी है. उम्मीद है शिवाय ट्रेलर में हमें कुछ झलक मिल जाए.

डेब्यू एक्ट्रेस

शिवाय से दो नई एक्ट्रेस डेब्यू कर रही हैं. उम्मीद है फैंस को दोनों ही एक्ट्रेस की थोड़ी सी एक्टिंग देखने को मिले.

पापा अजय देवगन

फिल्म में अजय देवगन की एक बेटी भी है. हो सकता है ट्रेलर में हमें पापा बने अजय देवगन की कोई सीन भी देखने को मिले.

मेलूहा जैसा कुछ नहीं..

काफी समय से चर्चा है कि अजय देवगन की शिवाय मेलूहा के मृत्युंजय से प्रेरित है. उम्मीद है फिल्म इस किताब पर आधारित ना हो.

म्यूजिक

म्यूजिक फिल्म का बहुत अहम पार्ट होता है. अब तक आए तस्वीरों को देखते हुए उम्मीद है फिल्म का म्यूजिक दिल को छू लेने वाला हो.

सलमान की ट्यूबलाइट फ्यूज होते होते बची

सलमान खान की ट्यूबलाइट फ्यूज होते होते बची है. हुआ यूं कि बाहुबली सीक्वल की रिलीज डेट अनाउंस हुई है और एक बार तो सबको लगा कि बस अब सलमान की कबीर खान स्टारर फिल्म गई पानी में.

दरअसल, 2015 में भी बाहुबली की आंधी में सलमान खान की बजरंगी भाईजान को काफी मुश्किल हुई थी. हालांकि 2015 में दो ही फिल्में सुनामी बनकर छाईं थीं बजरंगी भाईजान और बाहुबली. दोनों फिल्मों की रिलीज में मात्र 15 दिन का अंतर था और यही कारण था कि बजरंगी भाईजान को बाहुबली के आगे टिकने में काफी समय लगा था.

इस बार बाहुबली सीक्वल अप्रैल में रिलीज हो रही है और ईद 2017 को आ रही है सलमान खान की ट्यूबलाइट. लेकिन इन दो फिल्मों के बीच लगभग 2 महीनों का अंतर है. ईद 2017 की तारीख 25 – 26 जून मानी जा रही है. वहीं बाहुबली 2, 28 अप्रैल 2017 को रिलीज हो जाएगी.

इसका मतलब है कि फिल्म को किसी त्योहार से कोई मतलब नहीं होगा. हालांकि सारे त्योहार फिलहाल बुक भी हो चुके हैं.

जानिए 2017 की फेस्टिवल डेट

ओके जानू

2017 की शुरूआत होगी आदित्य-श्रद्धा की जोड़ी से. श्रद्धा कपूर 100 करोड़ क्लब की मालकिन हो चुकी है और इसलिए हो ना हो ये फिल्म 2017 का पहला 100 करोड़ धमाका निकलेगी.

26 जनवरी 2017

शाहरूख खान स्टारर रईस और ऋतिक रोशन स्टारर काबिल एक साथ 26 जनवरी वीकेंड पर रिलीज हो रही है. और माना जा रहा है कि ऋतिक रोशन के लिए ये अच्छा नहीं होगा.

वैलेंटाइन वीक

वैलेंटाइन वीक पर बिकेगा सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन का जबर्दस्त रोमांस. राबता के साथ दोनों का पेयर बेहद खूबसूरत लग रहा है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है.

महा शिवरात्रि

वरूण धवन और आलिया भट्ट की लव सीरीज की दूसरी फिल्म बदरीनाथ की दुल्हनिया महाशिवरात्रि पर रिलीज हो रही है.

अजय देवगन की बादशाहो महाशिवरात्रि पर ही रिलीज हो रही है. फिल्म पहले शाहरूख खान की रईस और ऋतिक रोशन की काबिल के साथ क्लैश हो रही थी

15 अगस्त

वीकेंड सिंघम और चेन्नई एक्सप्रेस को 15 अगस्त वीकेंड पर रिलीज कर ब्लॉकबस्टर का स्वाद चख चुके रोहित शेट्टी गोलमाल 4 भी इसी वक्त पर रिलीज करेंगे.

ईद, दीवाली, क्रिस्मस- सलमान

पिछली बार सलमान ने दीवाली प्रेम रतन धन पायो के साथ बुक की थी, अगले साल की दीवाली भी सलमान ने अतुल अग्निहोत्री और बहन अलवीरा की फिल्मों के लिए बुक की है. वहीं ईद 2017 कबीर खान की ट्यूबलाइट के लिए बुक है.

दीवाली वीकेंड

अक्षय कुमार की रजनीकांत स्टारर 2.0 जो कि रोबोट का सीक्वल है, दीवाली 2017 को रिलीज होने वाली है. अब देखना है कि फिल्म कितनी फिल्मों से क्लैश करती है क्योंकि दीवाली 2017 सलमान अपनी फिल्म और अजय सन ऑफ सरदार के लिए पहले ही बुक कर चुके हैं.

क्रिस्मस 2017

क्रिस्मस 2017 बुक है संजय दत्त की बायोपिक के नाम जिसमें रणबीर कपूर संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं. वहीं संजू बाबा की कोशिश है कि सलमान भी फिल्म के लिए हां कर दें!

ये हैं भारत के ‘न्यूड पार्टी डेस्टीनेशन’

फ्रांस, इटली, ब्राजील या आस्ट्रेलिया के बारे में अगर ये कहा जाये तो कोई भी विश्वास कर लेगा लेकिन भारत में न्यूड पार्टी के बारे में सुनकर चौंकना लाजिमी है. न्यूड पार्टी और वो भी भारत में? क्यों? सुनकर चौंक गये न आप? जी हां ये बात बिल्कुल सच है.

फ्रांस, इटली, ब्राजील या आस्ट्रेलिया के बारे में अगर ये कहा जाये तो कोई भी विश्वास कर लेगा लेकिन भारत में ऐसी पार्टीज के बारे में सुनकर चौंकना लाजिमी है. ऐसा शायद इसलिए भी क्योंकि सार्वजनिक स्थल में निर्वस्त्र घूमना भारतीय कानून के खिलाफ है. ट्रेवलइंडिया.कॉ केअनुसार भारत में भी कुछ ऐसे बीच मौजूद हैं जो न्यूड विजिटर का स्वागत करते आए हैं. जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसे बीच के बारे में बताएंगे जहां न्यूड पार्टीज आम बात है.

1. अगाती आईलैंड बीच, लक्षद्वीप

नारियल और ताड़ के ऊंचे पेड़ों से घिरा हुआ ये बीच कोरल रीफ और लगून से भरा हुआ है. अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिये प्रसिद्ध इस बीच पर लोगों का टॉपलेस घूमना आम है. कभी-कभी तो पूरे न्यूड होकर यहां आये पर्यटक समुद्र की लहरों का लुत्फ भी उठाते हैं.

2. ओम बीच, गोकर्ना, कर्नाटक

ताजे पानी के दो स्प्रिंग से सुशोभित यह खूबसूरत बीच ओम के आकार का बना हुआ है. हरे-भरे नजारों से घिरा ये बीच हरियाली का तो एहसास दिलाएगा ही साथ ही यहां आपको कपड़ों से भी आजादी मिलेगी!

3. पैराडाइज बीच, गोकर्ना

कर्नाटका के इस बीच में कई बार ऐसी पार्टियां हुई हैं जहां आपको कुछ भी पहनना मना है. यहां तक कि नाविकों को भी ऐसी पार्टियों में लोगों को ले जाने में शर्म आती है. अगर आप यहां जाएंगे तो आपको ऐसे ग्रुप जरूर मिल जाएगा.

4. मरारी बीच, केरल

केरल का मरारी बीच पर आपको बहुत से नारियल के पेड़ भी मिल जाएंगे. ये बीच बेहद खूबसूरत है. ये उन लोगों के लिये एक दम परफेक्ट हैं जिन्हें पार्टीज बहुत पसंद हैं और अपनी बॉडी को शो ऑफ करना चाहते हैं.

5. ओजरान बीच, गोवा

गोवा का जिक्र तो बहुत होता है लेकिन गोवा के इस बीच का जिक्र बहुत कम होता है. इसका मतलब ये नही कि यहां किसी प्रकार की सुविधा की कमी है. दरअसल इस बीच को ढूंढ पाना थोड़ा मुश्किल जरूर है. यहां आकर आप गोवा की भीड़ को भूल जाओगे और अकेले पड़े इस खूबसूरत बीच में न्यूड पार्टी का लुत्फ उठाओगे.

नेचुरल स्क्रब से पाएं दमकती त्वचा

आज हम अपनी स्किन को चमकाने के लिए क्या नही करते है. जिससे कि हमारी स्किन जवां और इतनी खूबसूरत हो जाए कि अगर कोई देखे तो आपको देखता है. तो वह देखता ही रह जाए. लेकिन आज इतना ज्यादा प्रदूषण हो गया है जिसके कारण सबसे ज्यादा इफेक्ट हमारी स्किन में पडता है. जिसके कारण आप सप्ताह में दो बार पार्लर की ओर रुख करते है.

लेकिन आप जानते है कि कुछ ही दिनों में फिर आपकी पहली की तरह स्किन हो जाती है. अगर आप चाहती है कि आपकी स्किन नेचुरल तरीके से जवां और खूबसूरत हो जाए तो आप घर में ही ऐसे स्क्रब बनाइए. जो आपको हमेशा आपकी स्किन चमकदार और मुलायम बनाने के साथ-साथ डेड स्किन को हटाता है. तो फिर देर किस बात की. ट्राई करें आपके किचन में उपलब्ध ये चीजें.

शहद और मक्के की दलिया

यह आपके घर में आसानी से मिल जाएगा. इस स्क्रब के इस्तेमाल से आपके चेहरे की हर समस्या दूर हो जाएगी. इसके लिए एक बाउल में इन दोनों चीजों को लेकर मिला लें और अपने चेहरे में अच्छी तरह से लगा लें और थोड़ी देर इसी तरह लगा रहने के बाद गुनगुने पानी से धो लें.

नींबू, चीनी और ऑयली ऑयल से बना स्क्रब

एक बाउल में एक चम्मच शुगर, एक चम्मच ऑयली ऑयल और एक चम्मच नींबू का रस लेकर ठीक से मिला लें. इसके बाद इस मास्क को अपने चेहरे में अच्छी तरह से लगा लें. साथ ही हाथों से हल्की मसाज दें. इसके बाद गुनगुने गर्म पानी से धो लें.

कॉफी पाउडर से बना स्क्रब

सुबह की कॉफी पीने के बाद कप में बची कॉफी को लें और इसे अपने चेहरे में ठीक ढंग से लगाएं. थोड़ी देर लगा रहने के बाद गुनगुने गर्म पानी से चेहरा धो लें.

पढ़िए टैक्स रिफंड के बारे में

यदि आप नौकरीपेशा है तो सैलरी पर टीडीएस कटना कोई नई बात नहीं है. लेकिन कई बार आपकी कंपनी आपकी टैक्‍स देनदारी से ज्‍यादा टैक्स काट लेती है. इस बात का पता आपको तब चलता है जब आप पिछले वित्‍त वर्ष के लिए अपना टैक्‍स रिटर्न दाखिल करते हैं. यदि आपकी भी कंपनी ने जरूरत से ज्‍यादा टीडीएस काट लिया है तो चिंता की कोई बात नहीं है. कंपनी की ओर से ज्यादा कटे हुए टीडीएस को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से रिफंड करवाया जा सकता है. अधिक टीडीएस उस स्थिति में कटता है जब आप निवेश से जुड़ें जरूरी दस्तावेज समय से जमा नहीं करवाते हैं.

जानिए आयकर विभाग से रिफंड लेने के लिए क्‍या करना होगा आपको

– इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय आपको यह पता चल जाएगा कि आपका टैक्स जरूरत से ज्यादा काटा गया है. इस स्थिति में आपको अलग कुछ करने की जरूरत नहीं है.

– अगर आपकी आय 2.5 लाख रुपए से कम है तो रिटर्न भरने की जरूरत नहीं है, लेकिन टीडीएस काटा गया है और आप वह वापस चाहते हैं तो इस स्थिति में आपको रिटर्न फाइल करना पड़ेगा. फाइल करते समय उस निवेश की भी जानकारी देनी होगी जो आपके वर्ष के दौरान की है.

– आप को बता दें कि टैक्स रिफंड उस वित्तीय वर्ष के दो साल के अंदर क्लेम करना होगा जिसमें पैसे काटे गए हैं.

– एक्सपर्ट के मुताबिक टैक्स रिफंड क्लेम करने से पहले टैक्स क्रेडिट स्टेटमेंट या फॉर्म 26एएस को एक बार जरूर देखें. अगर जरूरत से ज्यादा टीडीएस काटा गया है और वह इस स्टेटमेंट में नहीं दिख रहा तो आपको रिफंड नहीं मिलेगा. फॉर्म 26एएस में पैन नंबर के आधार पर बताया जाता है कि किस व्यक्ति ने किस विशेष वर्ष में कितना टैक्स अदा किया था.

– अपना फॉर्म 26एएस आयकर विभाग की वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in से चेक किया जा सकता है. यहां मांगी गई जानकारी दें और लॉग इन करें.

– टैक्स से जुड़े जानकार बताते हैं कि टैक्स फाइल करते समय गड़बड़ी होने पर रिफंड पाने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

– अगर आयकर विभाग को आपको रिफंड दिया जाना है तो वह आपकी इस रकम पर 0.50 प्रति महीने की दर से ब्याज चुकाएगा. यह ब्याज अप्रैल से लेकर उस महीने तक लागू होगा जब तक कि आपको रिफंड चुकाया नहीं दिया जाता.

– अपने टैक्स रिफंड का स्टेटस आयकर विभाग की वेबसाइट से चेक किया जा सकता है.

ड्राई आई की समस्‍या का उपचार

जब किसी व्यक्ति की आँखों में आंसू नहीं आते तो ऐसी स्थिति को ड्राई आईज (सूखी आँखें) कहा जाता है क्योंकि ये आंसू आँखों को नमी और पोषण प्रदान करते हैं. इसके लक्षणों में आँखों में खुजली, खुरदुरापन और गालों तक आंसू आना शामिल हैं.

दिन के अंत में आपकी आँखें थकान महसूस करती हैं, धुएं से जलती हैं तथा हवा के कारण आँखों में मवाद भी आता है. यदि आँखों की शुष्कता का इलाज नहीं किया गया तो आपकी आँखों में अल्सर हो सकता है, कॉर्निया में जख्म हो सकता है या आँखों में गंभीर संक्रमण हो सकता है.

कई ऐसी आदतें होती हैं जिनके कारण आँखें सूख जाती हैं. जब आप कोई किताब पढ़ते हैं तथा आँखों के तरल पदार्थ को फैलाने के लिए बहुत अधिक देर तक पलक नहीं झपकाते हैं तो इसके कारण ड्राई आईज की समस्या हो सकती है.

ड्राई आईज के अन्य कारणों में कॉन्टेक्ट लेंस पहनना, लासिक सर्जरी होना जिसमें नसों को काट दिया जाता है तथा इससे पलक झपकाने की दर भी कम हो जाती है तथा कुछ दवाईयों जैसे एलर्जी की दवाई का सेवन, गर्भ निरोधक गोलियों का सेवन आदि शामिल है.

यदि आप प्री मेनोपॉज के दौर से गुजर रही हैं तो भी ड्राई आईज की समस्या हो सकती है क्योंकि यह वह समय होता है जब शरीर के हार्मोन्स में परिवर्तन होता है. शोध से पता चला है कि ड्राई आईज और हार्मोंस के असंतुलन के बीच एक विशेष संबंध है.

आँखों में होने वाले संक्रमण के कारण हल्की जलन होती है. इस जलन के कारण किसी भी प्रकार के लुब्रिकेंट्स आँखों द्वारा अवशोषित कर लिए जाते हैं जिसमें आँखों में पाया जाने वाला द्रव्य भी शामिल है. अत: आँखों में किसी भी प्रकार का संक्रमण न होने दें.

यदि आप आँखों की शुष्कता की समस्या से परेशान हैं तो आपको विशेष उपचार करने चाहिए. प्री मेनोपॉज के कारण होने वाली आँखों की शुष्कता के लिए कृत्रिम आंसू भी एक उपचार है. आपको ऐसी डाइट खानी चाहिये जिसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड पाए जाते हैं.

यात्रा से मुझे ऊर्जा मिलती है: अनुषा दांडेकर

बचपन से अभिनय का शौक रखने वाली वीजे, अभिनेत्री, मॉडल और सिंगर अनुषा दांडेकर ने टीवी शोज और कई फिल्मों जैसे ‘मुंबई मैटिनी’, ‘देल्ही बेली’, ‘विरुद्ध’ आदि में भी काम किया. उन्होंने विज्ञापनों में भी काम किया और सिंगर भी हैं.

अपने पहले अलबम ‘बेटर दैन योर ऐक्स’ के गाने भी उन्होंने ही गाए हैं. उन का नाम वीजे रणविजय सिंह के साथ जुड़ा. कई सालों तक वे साथ रहे और फिर उन का रिश्ता टूट गया.

उसके बाद अनुषा का अफेयर टीवी ऍक्टर करन कुंद्रा से हुआ और अब तक चल रहा है. ह्यूमर और ऐडवेंचर पसंद करने वाली अनुषा को देश-विदेश की यात्रा करना, वहां के लोगों से मिलना, खाने को ऐंजॉय करना आदि पसंद है. इन दिनों वे थाईलैंड टूरिज्म की ब्रैंड ऐंबैसेडर बनी हैं. उनसे बात करना रोचक रहा. पेश हैं, कुछ अंश:

यात्रा आप को कितनी स्फूर्ति देती है?

यात्रा से मुझे नई ऊर्जा मिलती है, क्योंकि एम टीवी की वीजे बनने के बाद मैंने काफी ट्रेवलिंग की है. यात्रा करने के बाद मुझे सुकून मिलता है. अपने दैनिक जीवन से निकल कर हर किसी को साल में एक बार कहीं घूमने जरूर जाना चाहिए. इस से फिर से काम करने की प्रेरणा मिलती है. जब सब सोते हैं, तब मैं सोती हूं. इसलिए मुझे कभी भी कहीं भी जाने में आपत्ति नहीं होती.

आप अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए क्या करती हैं?

मुझे जब भूख लगती है, मैं खाना खा लेती हूं, वर्कआउट नियमित करती हूं, खूब सोती हूं, हैल्दी फूड लेती हूं, जिस में फ्रैश फलों का जूस अवश्य होता है.

आप अगर खुद कहीं घूमने जाना चाहती हैं, तो अपने साथ किसे ले कर जाना चाहेंगी?

वैसे तो परिवार के साथ जाना अच्छा लगता है, पर कई बार हमउम्र के साथ जाना भी अच्छा होता है. इस से आपकी पसंद मेल खाती है. आप कुछ ऐक्सप्लोर कर सकते हैं. मैं अपनी 2 फ्रैंड्स के साथ थाईलैंड गई थी. मैंने वहां खूब ऐंजौय किया. लगातार 13 घंटे शौपिंग की. यह शायद मेरे बौयफ्रैंड या परिवार के साथ नहीं हो पाता.

थाईलैंड की सब से खास बात क्या है?

वहां की संस्कृति, लोग, खाना, शौपिंग बहुत अच्छी है. समुद्री तट बहुत साफ हैं. मैं मुंबई के समुद्री तट को भी वैसा ही साफ सुथरा देखना चाहती हूं. यह जिम्मेदारी यहां के लोगों की है कि वे अपने क्षेत्र को साफ रखें. इस के अलावा थाईलैंड के चेंग्मई के माया मौल में हैंडीक्राफ्ट की काफी सारी चीजें मिलीं.

आप क्या फूडी हैं?

खाने में सी फूड बहुत पसंद है. हर तरह के फूड को मैं ऐक्सप्लोर करना पसंद करती हूं.

शादी कब करने वाली हैं?

अभी इस बारे में नहीं सोचा है. फिलहाल काम में व्यस्त हूं.

खुश रहने का तरीका क्या है?

जब आप पौजिटिव रहते हैं, अधिक टैंशन नहीं लेते, अपने रिश्ते या अपनी रिलेशनशिप के बारे में अधिक नहीं सोचते, सकारात्मक ऊर्जा चारों तरफ फैलाते हैं, वही सफलता की कुंजी है. इसके अलावा आप खुश हैं, तो आप जो कर रहे हैं वह आप के मनमुताबिक है.

आगे क्या करने वाली हैं?

ब्रैंड ऐंबैसेडर बनने के बाद अभी काफी काम करने हैं. इसके अलावा एम टीवी के नए शो ‘इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल’ करने वाली हूं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें