नेचुरल स्क्रब से पाएं दमकती त्वचा

आज हम अपनी स्किन को चमकाने के लिए क्या नही करते है. जिससे कि हमारी स्किन जवां और इतनी खूबसूरत हो जाए कि अगर कोई देखे तो आपको देखता है. तो वह देखता ही रह जाए. लेकिन आज इतना ज्यादा प्रदूषण हो गया है जिसके कारण सबसे ज्यादा इफेक्ट हमारी स्किन में पडता है. जिसके कारण आप सप्ताह में दो बार पार्लर की ओर रुख करते है.

लेकिन आप जानते है कि कुछ ही दिनों में फिर आपकी पहली की तरह स्किन हो जाती है. अगर आप चाहती है कि आपकी स्किन नेचुरल तरीके से जवां और खूबसूरत हो जाए तो आप घर में ही ऐसे स्क्रब बनाइए. जो आपको हमेशा आपकी स्किन चमकदार और मुलायम बनाने के साथ-साथ डेड स्किन को हटाता है. तो फिर देर किस बात की. ट्राई करें आपके किचन में उपलब्ध ये चीजें.

शहद और मक्के की दलिया

यह आपके घर में आसानी से मिल जाएगा. इस स्क्रब के इस्तेमाल से आपके चेहरे की हर समस्या दूर हो जाएगी. इसके लिए एक बाउल में इन दोनों चीजों को लेकर मिला लें और अपने चेहरे में अच्छी तरह से लगा लें और थोड़ी देर इसी तरह लगा रहने के बाद गुनगुने पानी से धो लें.

नींबू, चीनी और ऑयली ऑयल से बना स्क्रब

एक बाउल में एक चम्मच शुगर, एक चम्मच ऑयली ऑयल और एक चम्मच नींबू का रस लेकर ठीक से मिला लें. इसके बाद इस मास्क को अपने चेहरे में अच्छी तरह से लगा लें. साथ ही हाथों से हल्की मसाज दें. इसके बाद गुनगुने गर्म पानी से धो लें.

कॉफी पाउडर से बना स्क्रब

सुबह की कॉफी पीने के बाद कप में बची कॉफी को लें और इसे अपने चेहरे में ठीक ढंग से लगाएं. थोड़ी देर लगा रहने के बाद गुनगुने गर्म पानी से चेहरा धो लें.

पढ़िए टैक्स रिफंड के बारे में

यदि आप नौकरीपेशा है तो सैलरी पर टीडीएस कटना कोई नई बात नहीं है. लेकिन कई बार आपकी कंपनी आपकी टैक्‍स देनदारी से ज्‍यादा टैक्स काट लेती है. इस बात का पता आपको तब चलता है जब आप पिछले वित्‍त वर्ष के लिए अपना टैक्‍स रिटर्न दाखिल करते हैं. यदि आपकी भी कंपनी ने जरूरत से ज्‍यादा टीडीएस काट लिया है तो चिंता की कोई बात नहीं है. कंपनी की ओर से ज्यादा कटे हुए टीडीएस को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से रिफंड करवाया जा सकता है. अधिक टीडीएस उस स्थिति में कटता है जब आप निवेश से जुड़ें जरूरी दस्तावेज समय से जमा नहीं करवाते हैं.

जानिए आयकर विभाग से रिफंड लेने के लिए क्‍या करना होगा आपको

– इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय आपको यह पता चल जाएगा कि आपका टैक्स जरूरत से ज्यादा काटा गया है. इस स्थिति में आपको अलग कुछ करने की जरूरत नहीं है.

– अगर आपकी आय 2.5 लाख रुपए से कम है तो रिटर्न भरने की जरूरत नहीं है, लेकिन टीडीएस काटा गया है और आप वह वापस चाहते हैं तो इस स्थिति में आपको रिटर्न फाइल करना पड़ेगा. फाइल करते समय उस निवेश की भी जानकारी देनी होगी जो आपके वर्ष के दौरान की है.

– आप को बता दें कि टैक्स रिफंड उस वित्तीय वर्ष के दो साल के अंदर क्लेम करना होगा जिसमें पैसे काटे गए हैं.

– एक्सपर्ट के मुताबिक टैक्स रिफंड क्लेम करने से पहले टैक्स क्रेडिट स्टेटमेंट या फॉर्म 26एएस को एक बार जरूर देखें. अगर जरूरत से ज्यादा टीडीएस काटा गया है और वह इस स्टेटमेंट में नहीं दिख रहा तो आपको रिफंड नहीं मिलेगा. फॉर्म 26एएस में पैन नंबर के आधार पर बताया जाता है कि किस व्यक्ति ने किस विशेष वर्ष में कितना टैक्स अदा किया था.

– अपना फॉर्म 26एएस आयकर विभाग की वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in से चेक किया जा सकता है. यहां मांगी गई जानकारी दें और लॉग इन करें.

– टैक्स से जुड़े जानकार बताते हैं कि टैक्स फाइल करते समय गड़बड़ी होने पर रिफंड पाने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

– अगर आयकर विभाग को आपको रिफंड दिया जाना है तो वह आपकी इस रकम पर 0.50 प्रति महीने की दर से ब्याज चुकाएगा. यह ब्याज अप्रैल से लेकर उस महीने तक लागू होगा जब तक कि आपको रिफंड चुकाया नहीं दिया जाता.

– अपने टैक्स रिफंड का स्टेटस आयकर विभाग की वेबसाइट से चेक किया जा सकता है.

ड्राई आई की समस्‍या का उपचार

जब किसी व्यक्ति की आँखों में आंसू नहीं आते तो ऐसी स्थिति को ड्राई आईज (सूखी आँखें) कहा जाता है क्योंकि ये आंसू आँखों को नमी और पोषण प्रदान करते हैं. इसके लक्षणों में आँखों में खुजली, खुरदुरापन और गालों तक आंसू आना शामिल हैं.

दिन के अंत में आपकी आँखें थकान महसूस करती हैं, धुएं से जलती हैं तथा हवा के कारण आँखों में मवाद भी आता है. यदि आँखों की शुष्कता का इलाज नहीं किया गया तो आपकी आँखों में अल्सर हो सकता है, कॉर्निया में जख्म हो सकता है या आँखों में गंभीर संक्रमण हो सकता है.

कई ऐसी आदतें होती हैं जिनके कारण आँखें सूख जाती हैं. जब आप कोई किताब पढ़ते हैं तथा आँखों के तरल पदार्थ को फैलाने के लिए बहुत अधिक देर तक पलक नहीं झपकाते हैं तो इसके कारण ड्राई आईज की समस्या हो सकती है.

ड्राई आईज के अन्य कारणों में कॉन्टेक्ट लेंस पहनना, लासिक सर्जरी होना जिसमें नसों को काट दिया जाता है तथा इससे पलक झपकाने की दर भी कम हो जाती है तथा कुछ दवाईयों जैसे एलर्जी की दवाई का सेवन, गर्भ निरोधक गोलियों का सेवन आदि शामिल है.

यदि आप प्री मेनोपॉज के दौर से गुजर रही हैं तो भी ड्राई आईज की समस्या हो सकती है क्योंकि यह वह समय होता है जब शरीर के हार्मोन्स में परिवर्तन होता है. शोध से पता चला है कि ड्राई आईज और हार्मोंस के असंतुलन के बीच एक विशेष संबंध है.

आँखों में होने वाले संक्रमण के कारण हल्की जलन होती है. इस जलन के कारण किसी भी प्रकार के लुब्रिकेंट्स आँखों द्वारा अवशोषित कर लिए जाते हैं जिसमें आँखों में पाया जाने वाला द्रव्य भी शामिल है. अत: आँखों में किसी भी प्रकार का संक्रमण न होने दें.

यदि आप आँखों की शुष्कता की समस्या से परेशान हैं तो आपको विशेष उपचार करने चाहिए. प्री मेनोपॉज के कारण होने वाली आँखों की शुष्कता के लिए कृत्रिम आंसू भी एक उपचार है. आपको ऐसी डाइट खानी चाहिये जिसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड पाए जाते हैं.

यात्रा से मुझे ऊर्जा मिलती है: अनुषा दांडेकर

बचपन से अभिनय का शौक रखने वाली वीजे, अभिनेत्री, मॉडल और सिंगर अनुषा दांडेकर ने टीवी शोज और कई फिल्मों जैसे ‘मुंबई मैटिनी’, ‘देल्ही बेली’, ‘विरुद्ध’ आदि में भी काम किया. उन्होंने विज्ञापनों में भी काम किया और सिंगर भी हैं.

अपने पहले अलबम ‘बेटर दैन योर ऐक्स’ के गाने भी उन्होंने ही गाए हैं. उन का नाम वीजे रणविजय सिंह के साथ जुड़ा. कई सालों तक वे साथ रहे और फिर उन का रिश्ता टूट गया.

उसके बाद अनुषा का अफेयर टीवी ऍक्टर करन कुंद्रा से हुआ और अब तक चल रहा है. ह्यूमर और ऐडवेंचर पसंद करने वाली अनुषा को देश-विदेश की यात्रा करना, वहां के लोगों से मिलना, खाने को ऐंजॉय करना आदि पसंद है. इन दिनों वे थाईलैंड टूरिज्म की ब्रैंड ऐंबैसेडर बनी हैं. उनसे बात करना रोचक रहा. पेश हैं, कुछ अंश:

यात्रा आप को कितनी स्फूर्ति देती है?

यात्रा से मुझे नई ऊर्जा मिलती है, क्योंकि एम टीवी की वीजे बनने के बाद मैंने काफी ट्रेवलिंग की है. यात्रा करने के बाद मुझे सुकून मिलता है. अपने दैनिक जीवन से निकल कर हर किसी को साल में एक बार कहीं घूमने जरूर जाना चाहिए. इस से फिर से काम करने की प्रेरणा मिलती है. जब सब सोते हैं, तब मैं सोती हूं. इसलिए मुझे कभी भी कहीं भी जाने में आपत्ति नहीं होती.

आप अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए क्या करती हैं?

मुझे जब भूख लगती है, मैं खाना खा लेती हूं, वर्कआउट नियमित करती हूं, खूब सोती हूं, हैल्दी फूड लेती हूं, जिस में फ्रैश फलों का जूस अवश्य होता है.

आप अगर खुद कहीं घूमने जाना चाहती हैं, तो अपने साथ किसे ले कर जाना चाहेंगी?

वैसे तो परिवार के साथ जाना अच्छा लगता है, पर कई बार हमउम्र के साथ जाना भी अच्छा होता है. इस से आपकी पसंद मेल खाती है. आप कुछ ऐक्सप्लोर कर सकते हैं. मैं अपनी 2 फ्रैंड्स के साथ थाईलैंड गई थी. मैंने वहां खूब ऐंजौय किया. लगातार 13 घंटे शौपिंग की. यह शायद मेरे बौयफ्रैंड या परिवार के साथ नहीं हो पाता.

थाईलैंड की सब से खास बात क्या है?

वहां की संस्कृति, लोग, खाना, शौपिंग बहुत अच्छी है. समुद्री तट बहुत साफ हैं. मैं मुंबई के समुद्री तट को भी वैसा ही साफ सुथरा देखना चाहती हूं. यह जिम्मेदारी यहां के लोगों की है कि वे अपने क्षेत्र को साफ रखें. इस के अलावा थाईलैंड के चेंग्मई के माया मौल में हैंडीक्राफ्ट की काफी सारी चीजें मिलीं.

आप क्या फूडी हैं?

खाने में सी फूड बहुत पसंद है. हर तरह के फूड को मैं ऐक्सप्लोर करना पसंद करती हूं.

शादी कब करने वाली हैं?

अभी इस बारे में नहीं सोचा है. फिलहाल काम में व्यस्त हूं.

खुश रहने का तरीका क्या है?

जब आप पौजिटिव रहते हैं, अधिक टैंशन नहीं लेते, अपने रिश्ते या अपनी रिलेशनशिप के बारे में अधिक नहीं सोचते, सकारात्मक ऊर्जा चारों तरफ फैलाते हैं, वही सफलता की कुंजी है. इसके अलावा आप खुश हैं, तो आप जो कर रहे हैं वह आप के मनमुताबिक है.

आगे क्या करने वाली हैं?

ब्रैंड ऐंबैसेडर बनने के बाद अभी काफी काम करने हैं. इसके अलावा एम टीवी के नए शो ‘इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल’ करने वाली हूं.

ऐसे सुधारिए पैन कार्ड के गलत Information

सरकार जल्द ही एक ऐसी व्यवस्था लागू करने जा रही है जिसकी मदद से आप महज 48 घंटों के भीतर पैन (Permanent Account Number) कार्ड बनवा सकते हैं. आम तौर पर पैन कार्ड बनवाने में 15 दिन का समय लगता है. बिना पैन कार्ड के न तो बेहतर बचत का रास्ता खुलता है और न अधिकतर कंपनियों में सैलरी मिल पाती है. आज हम आपको इन्हीं से जुड़ी काम की बातें बताने जा रहे हैं.

दिलचस्प है कि केंद्र सरकार और आरबीआई ने तकरीबन हर लेन-देन में पैन कार्ड को अनिवार्य कर रखा है. पैसों के इन्वेस्टमेंट के समय भी पैन कार्ड लगाना बेहद जरूरी है. हमनें अपनी पिछली सीरीज में आपको बताया था कि आखिर पैन कार्ड कैसे चुटकियों में बनवाया जा सकता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपने पैन कार्ड बनवा रखा है और उसमें आपका नाम या अन्य जानकारी गलत छप गई हो तो कैसे चंद मिनटों में आप अपना नाम पूरी तरह से सही करवा सकते हैं.

ये हैं कुछ आसान स्टेप्स

1. दरअसल, ई-मेल के जरिए पैन कार्ड पर अपना नाम सही करवाने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा. इस फॉर्म को आप http://www.incometaxindia.gov.in/archive/changeform.pdf से डाउनलोड कर सकते हैं.

2. इस फॉर्म के साथ आपको नाम सही करवाने के लिए सबूत के तौर पर दस्तावेज भी देने पड़ेंगे. अगर इनकम टैक्स विभाग की तरफ से हुई गलती के कारण पैन कार्ड पर गलत नाम छपा है तो आप उस दस्तावेज का हवाला दे सकते हैं जिस पर आपका नाम सही छपा है.

3. अगर आपने अपना नाम बाद में बदला है तो आपको उस आधिकारिक गजट की कॉपी देनी पड़ेगी जिसमें नाम में बदलाव छापा जाता है.

4. इसके बाद आपको ई-मेल के जरिए आयकर विभाग से एक मेल प्राप्त होगा. जिसमें आपके बदले हुए नाम का विवरण दिया जाएगा. बस उसे अप्रूव करने के बाद आपका नाम और पता बदल जाएगा. इसमें कुछ दिन का ही समय लगता है.

बनवा सकते हैं डुप्लीकेट कार्ड

यदि किसी व्यक्ति का पैन कार्ड गायब हो जाए या खो जाए, तो उसका परेशान होना लाजमी है. लेकिन, ऐसे में परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, क्योंकि पैन कार्ड भी डुप्लिकेट बन सकता है. इसके लिए आसान से चार स्टेप्स अपनाने होंगे और आपका पैन कार्ड फिर से आपकी जेब में होगा.

जानिए क्या हैं वो चार स्टेप्सः

स्टेप 1

इनकम टैक्स पैन सर्विसेज यूनिट की वेबसाइट पर जाएं. यहां आपको कई विकल्प दिखाई देंगे. इनमें से आप ‘रीप्रिंट ऑफ पैन कॉर्ड’ का विकल्प अपनाना चाहिए. यह उन लोगों के लिए होता है जिन्हें पहले से परमानेंट एकाउंट नंबर (पैन) एलॉट किया जा चुका है, लेकिन उन्हें फिर से पैन कार्ड की जरूरत होती है. इस विकल्प को अपनाने के बाद उस आवेदक को एक नया पैन कार्ड जारी किया जाता है, जिस पर वही नंबर होता है.

स्टेप 2

आपको इस फॉर्म के सभी कॉलम भरने होंगे, लेकिन बायें मार्जिन के बॉक्स में किसी पर भी सही का निशान नहीं लगाना है. उसके बाद आपको 105 रुपए का पेमेंट करना होगा. आप चाहें तो क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, डिमांड ड्राफ्ट या चेक के जरिए यह भुगतान कर सकते हैं. यह सारी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद आप जब यह फॉर्म जमा करेंगे, तो आपके सामने एकनॉलेजमेंट रिसीट आएगा.

स्टेप 3

आप इस रिसीट का प्रिंट निकालें. इस पर 2.5 सेमी गुणे 3.5 सेमी आकार का रंगीन फोटोग्राफ चिपकाएं. अपने हस्ताक्षर करें. अगर आप डिमांड ड्राफ्ट या चेक के जरिए भुगतान किया है, तो उसकी प्रति साथ में लगाएं. फिर इसे आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और डेट ऑफ बर्थ के प्रूफ के साथ एनएसडीएल के पुणे स्थित कार्यालय में भेज देना चाहिए.

स्टेप 4

ऑनलाइन आवेदन के 15 दिनों के भीतर एनएसडीएल के कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए. इसके 15 दिनों के भीतर आपको अपना डुप्लीकेट पैन कार्ड मिल जाएगा. आप चाहें तो अपने पैन कार्ड की स्थिति जान सकते हैं. इसके लिए आप NSDLPAN टाइप करें, स्पेस छोड़ कर प्राप्ति सूचना नंबर डालें और उसे 57575 पर भेज दें.

एक से ज्यादा ब्वॉयफ्रेंड होना गुनाह नहीं: आलिया

आलिया भट्ट अपने ‘रिलेशनशिप’ के बारे में बिल्कुल बात नहीं करना चाहतीं. वे महसूस करती हैं कि भारतीय समाज लड़कियों की ‘आजाद खयाली’ को लेकर सहज नहीं है. आलिया को इस बात का डर है कि अगर वे पर्सनल जिंदगी के बारे में ज्यादा चर्चा करेंगी, तो उन पर तोहमतों की बौछार कर दी जाएगी.

बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया के नजदीकी रिश्ते हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने ये बात कभी कबूल नहीं की. आलिया ने हमेशा यही कहा कि प्यार का प्रैक्टिकल अनुभव लेने का उनका बिल्कुल इरादा नहीं है. शादी, प्यार या रिलेशनशिप उनके लिए जरूरी हैं, लेकिन अभी कॅरियर में आगे बढ़ने का वक्त है.

टेलर स्विफ्ट के बारे में ये क्या बोल गई आलिया…

आलिया ने आगे कहा, “मुझे निजी जिंदगी को लेकर बातचीत करने में कोई दिक्कत नहीं होती, पर समाज इसके लिए तैयार नहीं है. भारत में हम एक ऐसी सोसायटी का हिस्सा हैं, जो हर बात को लेकर जजमेंटल है. यहां एक लड़की के कई ब्वॉयफ्रेंड होना अब भी बहुत बड़ी बात मानी जाती है.”

अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर टेलर स्विफ्ट का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि “स्विफ्ट जिस तरह डेट पर जाती हैं, अगर वे भारतीय होतीं तो उन्हें अपनी रुचियों के लिए शर्मिंदा होना पड़ता. यकीनन, तब टेलर स्विफ्ट का जीवन, इमेज और प्रेजेंस एक दम अलग तरीके की होती.”

आलिया ने ये भी कहा कि, “खुद को बुरी चर्चा से बचाना मेरी जिम्मेदारी है और इसीलिए मैं ‘लव लाइफ’ को लेकर चुप रहती हूं.”

सुपरस्टार हो कर भी सुपरस्टार नहीं हैं शाहरुख

शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ की ऍक्ट्रेस माहिरा खान ने अपने को-स्टार की जमकर तारीफ की है. माहिरा पाकिस्तान की जानी मानी ऍक्ट्रेस हैं. लिहाजा, बॉलीवुड में उनके डेब्यू का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. लेकिन रईस अब पोस्टपोंड होते होते 26 जनवरी तक पहुंच चुकी है.

अपनी सादगी और खूबसूरती की वजह से माहिरा खान काफी पॉपुलर हैं. और भारत में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. लिहाजा, हाल ही में माहिरा ने अपने फैंस के साथ फेसबुक चैट किया. जहां फैंस ने उनसे तरह तरह से सवाल किये.  एक फैन ने जब पूछा कि माहिरा ने रईस की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान से क्या सीखा.. तो माहिरा ने दिलचस्प जवाब दिया.

माहिरा ने कहा, शाहरुख खान दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, लेकिन वह जब भी सेट पर होते हैं तो सिर्फ बतौर ऍक्टर होते हैं. किंग खान सेट पर कभी भी स्टार की तरह नहीं रहते. वह अपने किरदार पर बहुत मेहनत करते हैं और मैंने शाहरुख से यही सीखा है.

कोई शक नहीं कि शाहरुख इन्हीं खूबियों की वजह से सबके चहेते हैं.

शाहरुख खान की आने वाली फिल्में

रईस

राहुल ढ़ोलकिया की इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख का काफी डार्क किरदार दिखाया गया है. फिल्म ईद के मौके पर इस साल रिलीज होने वाली थी. अब 26 जनवरी को रिलीज होगी.

डियर जिंदगी इंग्लिश-विंग्लिश

विंग्लिश फेम निर्देशक गौरी शिंदे की अगली फिल्म में शाहरुख खान और आलिया भट्ट को लॉक किया गया है. यह एक अलग तरह की लव स्टोरी होगी. फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होगी.

इम्तियाज अली की फिल्म

वहीं, शाहरुख खान ने इम्तियाज अली की अगली फिल्म के लिए भी हामी भर दी है. कोई शक नहीं कि हमें इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. अफवाहों की मानें तो यह फिल्म गाइड की रीमेक होगी.

आनंद एल राय की फिल्म

शाहरुख खान आनंद एल राय की फिल्म भी कर रहे हैं. बता दें, यह फिल्म एक बौने आदमी पर होगी. शाहरुख के अपोजिट फिल्म में दीपिका दिख सकती हैं.

डॉन 3

हमें पता है कि फिल्म से जुड़ी कोई बात सामने नहीं आई है, लेकिन फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने इतना तो फाइनल कर ही दिया है कि डॉन 3 में शाहरुख खान फाइनल हैं.

आदित्य चोपड़ा की फिल्म

साल 2017 के अंत तक शाहरुख को लेकर आदित्य चोपड़ा अगली फिल्म की शुरूआत करेंगे. यह एक पीरियड ड्रामा होगी, जिसमें शाहरुख योद्धा का किरदार निभाएंगे.

कौन दे रहा है सुल्तान को धोखा

बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ यानी सलमान खान के साथ यशराज फिल्मस ने चीटिंग की है. सूत्रों की मानें तो यशराज फिल्म्स की ओर से फिल्म ‘सुल्तान’ की कमाई काफी कम बताई जा रही है, जबकि एक्चुअल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ और ही है.

बता दें, कि सुल्तान जल्द ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. फिलहाल फिल्म की कमाई 298 करोड़ रुपए के आसपास है.

शाहरुख, आमिर जैसी डील चाहते थे सलमान…

सूत्रों के मुताबिक यशराज फिल्म्स और सलमान खान के बीच डील हुई थी, जिसके मुताबिक यदि फिल्म 300 करोड़ पार कर जाती है तो सलमान को पार्टनरशिप में अच्छा खासा हिस्सा मिलेगा. जब आदित्य चोपड़ा ने ‘सुल्तान’ के लिए सलमान से संपर्क किया तो सलमान ने साफ कह दिया था कि वे भी शाहरूख (फैन) और आमिर (धूम-3) जैसी डील ही चाहते हैं. इसके मुताबिक मुनाफे में 80-20 की प्रॉफिट शेयरिंग रहेगी.

सलमान के साथ पहले भी हो चुका है ऐसा…

आदित्य चोपड़ा सलमान की डील से एग्री भी हो गए थे, क्योंकि बड़े स्टार्स आज कल प्रॉफिट में अपना हिस्सा लेते ही हैं. लेकिन अब यशराज फिल्म्स सुल्तान के प्रॉफिट को कम कर बता रहा है. बता दें, सलमान की फिल्म ’एक था टाइगर’ के दौरान भी ऐसा ही हुआ था, जब ट्रेड एनालिस्ट्स ने फिल्म की कमाई 200 करोड़ से ज्यादा बताई थी, जबिक यशराज फिल्म्स ने इसे 199.6 करोड़ रुपए बताया था.

अंधविश्वासी यहां कभी न जायें…

डरावनी दीवारें, रहस्यमय वातावरण और अजीब घटनाएं! कुछ ऐसी ही पहचान हैं इन जगहों की जो. अगर आप आम जगहों से हटकर कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो जरा इस लिस्ट पर गौर फरमाईएगा. आज हम आपको दुनिया के सबसे डरावने पर्यटन स्थलों के बारे में बताने जा रहें हैं और अगर आप कमजोर दिल के नहीं है, तो आप वहां जाना जरूर पसंद करेंगे.

ओकिघारा, जापान

दुनिया में सुसाइड फॉरेस्ट के नाम से मशहूर ओकिघारा का यह जंगल जापान में माउंट फुजि की तलहटी में बसा है. यहां सैकड़ों की संख्या में हर साल लोग सुसाइड के लिए जाते हैं. सुसाइड किए हुए लोगों की लाशों को हटाने के लिए यहां की लोकल पुलिस सालाना अभियान चलाती है. 2004 में यहां से 108 लाशें बरामद हुई थी. लोगों को सुसाइड से रोकने के लिए पुलिस ने जंगल में जगह-जगह नोटिस बोर्ड लगा रखे हैं, जिन पर लिखा है ‘आपकी जिंदगी आपके पैरेंट्स के लिए एक अनमोल तोहफा है’, और ‘कृपया मरने का निश्चय करने से पूर्व एक बार पुलिस से संपर्क करें.’ कहा जाता है कि जिन लोगों ने यहां सुसाइड किया है, उनकी आत्माओं का यहां वास है.

द प्रिंसेस थियेटर, ऑस्ट्रेलिया

इस थियेटर में 1888 में एक इटैलियन सिंगर फ्रेडेरिक बेकर की स्टेज पर मौत हो गई थी. तब से ऐसा माना जाता है कि उसकी आत्मा यहां भटकती है. कई सालों तक यहां जब कोई भी परफॉर्मेंस होती थी तो उस दौरान फ्रेडरिक के लिए एक सीट रिजर्व रखी जाती थी.

इयुलिया हसडेउ, रोमानिया

रोमानिया में स्थित इस इमारत का निर्माण इयुलिया नाम की 19 साल की लड़की की मौत के बाद उसके पिता ने करवाया था. पिता ने इस महल और अपने पूरे जीवन को लुलिया के लिए समर्पित कर दिया था और आध्यात्मिक हो गए थे. कहते हैं कि इयुलिया के पिता इस इमारत के एक कमरे में इयुलिया की आत्मा से संपर्क किया करते थे. इस कमरे की सारी दीवारें काले रंग से पुती हुई थीं. लोगों का यह मानना है कि आज भी यहां इयुलिया सफेद कपड़ों में रात को टहलती है और पियानो पर दर्दनाक संगीत बजाती है.

मनीला फिल्म सेंटर, फिलीपींस

यह टिपिकल डरावनी जगहों की तरह दिखाई तो नहीं देता है, लेकिन इसे यहां सबसे डरावनी जगहों में से एक माना जाता है. 1981 में यहां निर्माण कार्य के दौरान 169 मजदूर सीमेंट ढहने से दब गए थे और कई की दर्दनाक मौत हो गई थी. दुर्घटना के बाद करीब 9 घंटे तक कोई रेस्क्यू टीम यहां नहीं पहुंची थी. कहते हैं कि मृत मजदूरों की आत्माएं आज भी यहां भटकती हैं, कई लोग उन्हें देखने और अपने डरावने अनुभव का दावा करते हैं.

यूनियन स्टेशन, फीनिक्स, यूएसए

1950 तक यह स्टेशन, सिटी का एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन माना जाता था. लेकिन सिटी में एयरपोर्ट बन जाने के बाद इस स्टेशन को 1955 में बंद कर दिया गया. इसके बाद यहां काम करने वाले एक कर्मचारी को स्टेशन पर चहलकदमी करता भूत दिखाई दिया था. स्टेशन की देखरेख करने वाले डुडले वेल्डन का कहना है कि एक दिन अचानक किसी ने उसके सिर पर मारा, लेकिन उसे दूर-दूर तक कोई दिखाई नहीं दिया.

तो खूब चढ़ेगा मेंहदी का रंग

मेंहदी लगाना न केवल सोलह श्रृंगार में से एक है बल्क‍ि इसे शुभ शगुन के तौर पर भी देखा जाता है. हमारे देश में कोई भी खास मौका हो, हाथों में मेंहदी रचाए बिना पूरा नहीं माना जाता. पर मेंहदी तभी खूबसूरत लगती है, जब उसका रंग गहरा हो और यह सही से रचे. मेहंदी का एक खास गहरा लाल रंग होता है जो हाथों पर बेहद खूबसूरत लगता है.

कई बार ऐसा होता है कि मेंहदी लगी तो बहुत अच्छी होती है लेकिन सही से न रचने के कारण खूबसूरत डिजाइन भी खिलकर नहीं आ पाता. ऐसे में आप इन उपायों को अपनाकर गहरी और खूबसूरत मेंहदी रचा सकती हैं. हालांकि पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी मेंहदी का घोल अच्छे से तैयार किया गया हो.

इन उपायों को अपनाने से गहरी रचेगी मेंहदी :

1. मेंहदी लगाने के बाद धैर्य रखना बहुत जरूरी है. कम से कम पांच से छह घंटे के लिए मेंहदी को हाथों पर रचे रहने दें. इससे मेंहदी का रंग गहरा चढ़ता है.

2. नींबू और चीनी के घोल के इस्तेमाल से भी मेंहदी का रंग गहरा चढ़ता है. दरअसल, इस घोल को लगाने से मेंहदी ज्यादा देर के लिए हाथों में चिपकी रहती है और इससे उसका रंग गहरा हो जाता है.

3. फ्राइंग पैन में लौंग की कुछ कलियों को डालकर हाथ पर उनका धुंआ लेना भी एक कारगर उपाय है. ऐसा करने से मेंहदी का रंग गहरा हो जाता है.

4. मेंहदी छुड़ाने के लिए पानी का इस्तेमाल न करें. हो सके तो 10 से 12 घंटों तक हाथों पर पानी के इस्तेमाल से बचें. साबुन के इस्तेमाल से दूर ही रहें तो बेहतर होगा. मेंहदी छुड़ाने के बाद सरसों के तेल को हाथों पर मल लें. इन उपायों को अपनाने से मेंहदी का रंग गहरा चढ़ता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें