छत्तीसगढ़ के जलप्रपात

बरसात के मौसम में छत्तीसगढ़ के वाटर फाल्स ऐसी छटा बिखेरते है कि मन मोहित हो जाता है. आइए, जानते हैं छत्तीसगढ़ के खूबसूरत छटा बिखरने वाले जलप्रपातों के बारे में:

चित्रकूट जलप्रपात

मिनी नियाग्रा के नाम से प्रसिद्ध चित्रकूट जलप्रपात बस्तर के जिला मुख्यालय जगदलपुर से 39 कि.मी. की दूरी पर लोहंडीगुड़ा विकासखंड के अंतर्गत स्थित है. इंद्रावती नदी उड़ीसा के कालाहांडी जिले से निकल कर बस्तर में प्रवेश करती है. चित्रकूट जलप्रपात की चौड़ाई लगभग 200 मीटर है तथा 90 फुट गहराई में गिर कर खूबसूरत जलप्रपात बनाती है.

बरसात के बाद जलप्रवाह कई धाराओं में बंट कर जलप्रपातों का रूप धारण कर लेता है. प्रपात के निचले भाग में जलकुंड है. जब जलप्रपात पूरे वेग के साथ नीचे कुंड में गिरता है तो जलकणों की धुंध पर जब सूर्य की रोशनी पड़ती है, तो बनने वाला इंद्रधनुषी रूप सैलानियों के मन मोह लेता है. राजधानी रायपुर से 300 कि.मी. की दूरी पर स्थित है.

तीरथगढ़ जलप्रपात

कल-कल ध्वनि करते नीचे गिरते जलप्रवाह को प्रपात के रूप में निहारना बेहद मनोहारी होता है. प्रपात के दर्शन किसी मौसम विशेष का मुहताज नहीं होते, पर प्रपात के दर्शन का आनंद वर्षाकाल के बाद अधिक मिलता है. बस्तर के सब से खूबसूरत प्रपात समूहों का सरताज तीरथगढ़ जलप्रपात. यह जलप्रपात राजधानी रायपुर से जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से 340 कि.मी. की दूरी पर स्थित है.

घटारानी जलप्रपात

बारिश के दिनों में मंदिर के पास के झरनों की रिमझिम फुहार के चलते यह बेहतरीन पर्यटन स्थलों में शुमार हो गया है. यहां पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य का बहुत आनंद उठाते हैं. घटारानी जतमई से 25 कि.मी. है. यह भी बेहतरीन जलप्रपात है. प्रकृति प्रेमियों के लिए इन जगहों पर जाने का सब से अच्छा समय अगस्त से दिसंबर तक है. यह जगह राजधानी रायपुर से मात्र 75 कि.मी. की दूरी पर है.

जतमई जलप्रपात

जतमई रायपुर से करीब 70 कि.मी. की दूरी पर स्थित है. जतमई पहाड़ी को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने से लोग इस मनमोहक प्राकृतिक स्थल देखने रहे हैं. पटेवा के पास स्थित जतमई पहाड़ी करीब 200 मीटर क्षेत्र में फैला है. जिस की ऊंचाई करीब 70 मीटर है. यहां शिखर पर विशालकाय पत्थर एकदूसरे के ऊपर इस कदर टिके हैं, जैसे किसी ने उन्हें जमाया हो. राजधानी रायपुर से 84 कि.मी. पर यह जगह स्थित है.

अमृतधारा जलप्रपात

जिला मुख्यालय से 35 कि.मी., बैकुंठपुरनागपुर लाइग्राम से 8 कि.मी. दूर अमृतधारा जलप्रपात स्थित है. यह प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल उत्तर दिशा में स्थित है, जहां से हसदेव नदी का उद्गम होता है. अमृतधारा अपनी अलौकिक छटा के लिए प्रसिद्ध है. लगभग 150 फुट की ऊंचाई से गिरता पानी दूध की तरह दिखाई देता है. आज यह जलप्रपात कोरिया जिले का सब से ऊंचा और दर्शनीय जलप्रपात है. ऊंचाई से गिरते पानी के छोटे-छोटे कण हवा में बिखरते, मन को ठंडक पहुंचाते हैं.

दीपिका सबसे महंगी एक्ट्रेस

संजय लीला भंसाली को अपनी फिल्म ‘पद्मावती’ के लिए हीरोइन मिल गई है. दीपिका पादुकोण की संजय लीला भंसाली के साथ ‘गोलियो की रास लीला- राम लीला’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ के बाद यह तीसरी फिल्म होगी.

दीपिका के सितारे आजकल बुलंदियो पर हैं. हिट फिल्में देने के साथ-साथ उन्होंने अपनी फीस भी बढ़ा ली है. खबरों की माने तो दीपिका ने ‘पद्मावती’ के लिए 12.65 करोड़ चार्ज किया है. अगर यह खबर सच हुई तो दीपिका बॉलीवुड की सबसे महंगी हीरोइन बन जाएंगी.

आपको बता दें कि 2013 में दीपिका ने ‘रामलीला’ के लिए 1 करोड़ लिए थे. फिर 2015 में ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए उन्होंने अपनी फीस बढ़ा के 7 करोड़ कर दी थी और अब वो 12.65 करोड़ पर पहुंच गईं हैं. दीपिका की बॉक्स ऑफिस पर पिछली 9 फिल्मों में से 7 फिल्में हिट रहीं हैं तो ऐसे में उनका फीस बढ़ाना तो बनता है.

‘पद्मावती’ का रोल फाइनल हो जाने के बाद मेकर्स पद्मावती के पति की तलाश में हैं. उनके पति के रोल कि लिए विकी कौशल से लेकर शाहिद कपूर , रणवीर सिंह का नाम आ रहा है. ‘पद्मावती’ 17 दिसम्बर 2017 को रिलीज हो सकती है.

ये ट्रेलर ‘बार बार देखो’

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ की फिल्म बार बार देखो का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म पहले ही अपने गाने ‘काला चश्मा’ की वजह से लोगों में काफी एक्साइटमेंट जगा चुकी है. जिस दिन से गाना रिली हुआ था, तब से फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. फिल्म के ट्रेलर को सिद्धार्थ ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. ट्रेलर में कैटरीना और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री देखने लायक है. ये फ्रेश जोड़ी स्क्रीन पर काफी रिफ्रेशिंग लग रही है. फिल्म के ट्रेलर से लग रहा है कि फिल्म समय पर आधारित है. जो भी कहा जाए फिल्म का ट्रेलर बड़ा ही शानदार है.

ट्रेलर दिया (कैटरीना कैफ) के साथ शुरू होता है. इसमें आप जय (सिद्धार्थ मल्होत्रा) को दिया को प्रपोज करते देखते हैं. दोनों शादी करने की प्लानिंग करते हैं. लेकिन ऐन शादी के दिन जय किसी कारण दिया से शादी करने से इंकार कर देता है. फिल्म में कैटरीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने फिल्म में कुछ बिकिनी सीन्स भी दिए हैं.

प्रपोजल के बाद अगले सीन में जय अपने ड्रीमलैंड में दिखाई देता है. फिल्म में दोनों के बीच काफी रोमांस और केमिसट्री दिखाई गई है. इन सीन्स को थाईलैंड की खूबसूरत लोकेशन्स पर शूट किया गया है. ट्रेलर के आखिर में दोनों को बूढ़ा दिखाया गया है, जो अब प्रोफेसर बन चुके हैं. ये इस ट्रेलर का डीपर और इमोश्नल पार्ट है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे जय को अहसास होता है कि उसने 10 साल पहले कितनी बड़ी गलती की थी.

टेस्टी दही अनन्नास कबाब

सामग्री

– 160 ग्राम दही गाढ़ा

– 2 बड़े चम्मच पाइनऐप्पल स्लाइस

– 1 बड़ा चम्मच हरीमिर्च कटी

– 1 बड़ा चम्मच धनियापत्ती कटी

– 2 बड़े चम्मच प्याज कटा

– 4 बड़े चम्मच ब्रैडक्रंब्स

– 1 बड़ा चम्मच अदरक कटा

– 1 छोटा चम्मच गरममसाला

– 1 चुटकी भुना जीरा पाउडर

– तलने के लिए पर्याप्त रिफाइंड.

विधि

दही को एक कपड़े में बांध कर पूरी रात लटकाए रखें. पाइनऐप्पल के टुकड़ों को निचोड़ कर पानी निकाल दें. सारी सामग्री को दही में मिलाएं. यदि जरूरत हो 1 चम्मच ब्रैडक्रंब्स मिला कर छोटीछोटी बौल्स बना कर ब्रैडक्रंब्स में रोल कर के तेल गरम कर मध्यम आंच पर शैलो फ्राई करें. धनिया चटनी के साथ परोसें.

अब सेविंग अकाउंट पर एफडी रिटर्न

बैंकों में लगभग सभी के सेविंग अकाउंट होते हैं. इस अकाउंट में आपकी सैलरी भी आती है और आप 40 से 50 रुपये तक बैलेंस भी मेनटेन करते हैं. इस पर आपको सालाना 4 फीसदी तक इंट्रेस्‍ट मिलता है. पर एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए आप इतने ही पैसों से 7 से 8 फीसदी तक इंट्रेस्‍ट हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको बैंकों की फ्लेक्‍सी डिपॉजिट स्‍कीम में निवेश करना होगा और ऐसा करते हुए आप सेविंग अकाउंट से एफडी जैसा इंट्रेस्‍ट पा सकेंगे.  

क्‍या है फ्लेक्‍सी डिपॉजिट स्‍कीम

फ़लेक्‍सी डिपॉजिट स्‍कीम आम सेविंग डिपॉजिट स्‍कीम की तरह ही है. इसमें आपको साल में एक निश्चित रकम जमा करनी होती है. लेकिन यह रकम आप अपनी सुविधानुसार किसी भी समय जमा कर सकते हैं. फ्लेक्‍सी डिपॉजिट की यही खासियत है कि आप उसे सेविंग अकाउंट की तरह यूज कर सकते हैं और उस पर आरडी और एफडी जैसा इंट्रेस्‍ट ले सकते हैं. अभी ज्‍यादातर बैंक सेविंग अकाउंट पर 4 फीसदी का इंट्रेस्‍ट दे रहे हैं.

कुछ बैंकों की फ्लेक्सी डिपॉजिट स्कीम

एसबीआई फ्लेक्‍सी डिपॉजिट स्‍कीम

-स्‍कीम के तहत आप हर माह न्‍यूनतम 500 रुपये कभी भी जमा कर सकेंगे

-स्‍कीम के तहत मिनिमम साल में 5,000 रुपये और मैक्सिमम 50,000 रुपये कर सकते हैं जमा

-फ्लेक्‍सी डिपॉजिट स्‍कीम को मिनिमम 5 साल की अवधि के लिए खोला जा सकता है और मैक्सिमम इसे 7 साल तक मेनटेन किया जा सकता है.

-आप इस स्‍क्‍ीम के अगेंस्‍ट लोन भी ले सकते हैं.

-स्‍कीम के तहत आपको सालाना 7 फीसदी इंट्रेस्‍ट मिलेगा.

आईसीआईसीआई बैंक फ्लेक्‍सी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्‍कीम   

-सेविंग बैंक अकाउंट होल्‍डर 10,000 रुपये से फ्लेक्‍सी फिक्‍सड डिपॉजिट अकाउंट खोल सकेगा.

-वहीं करंट अकाउंट होल्‍डर मिनिमम 20,000 रुपये से फ़लेक्‍सी अकाउंट खोल सकेगा.

-सेविंग बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलैंश 10,000 रुपये और करंट अकाउंट में 25,000 रुपये मिनिमम बैलेंश्‍ मेनटेन करना होगा.

-फ्लेक्‍सी अकाउंट 15 से 91 दिन के लिए खोला जा सकता है.

-इस पर टर्म डिपॉजिट पर मिलने वाला यानी 7 फीसदी इंट्रेस्‍ट मिलेगा.

एक्सिस बैंक फ्लेक्‍सी डिपॉजिट

-सेविंग अकाउंट में जैसे ही आप की रकम 25,000 रुपये से अधिक होती है यह रकम हाई इंट्रेस्‍ट रेट वाले फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट में अपने आप ट्रांसफर हो जाती है.

-फ्लेक्‍सी डिपॉजिट मिनिमम 6 माह से मैक्सिमम 5 साल की अवधि के लिए खोला जा सकता है.

-फ्लेक्‍सी डिपॉजिट पर आपको एफडी पर मिलने वाला इंट्रेस्‍ट यानी 7 फीसदी इंट्रेस्‍ट मिलता है.

लुक को करें ऐसे हाईलाइट

‘‘कालेज जाने वाली लड़कियां हों या फिर मल्टीनैशनल कंपनी में काम करने वाली प्रोफैशनल्स, घर से बाहर निकलने से पहले उन्हें ड्रैस चुनने में उतना समय नहीं लगता, जितना हेयरस्टाइल बनाने में लग जाता है. हेयर हाईलाइटिंग ने लड़कियों की इस समस्या को काफी हद तक कम कर दिया है, क्योंकि हेयर हाईलाइटिंग अपनेआप में एक कंप्लीट हेयरस्टाइल है. इसे करवाने के बाद बाल खुले रखे जाएं या फिर पोनीटेल बनाई जाए दोनों ही लुक स्टाइलिश लगते हैं,’’ यह कहना है गृहशोभा फेब मीटिंग में डैमो क्लास देने आईं मेकअप आर्टिस्ट एवं हेयर स्टाइलिस्ट पूनम चुघ का.

क्लास में दूरदूर से हिस्सा लेने आईं कई ब्यूटीशियंस को पूनम ने न केवल हेयर हाईलाइटिंग के गुण सिखाए, बल्कि कई स्टाइलिश हेयर कट भी सिखाए.

हेयर हाईलाइटिंग कराने से पूर्व किनकिन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए? पूछने पर पूनम ने बताया, ‘‘यदि क्लाइंट सोचसमझ कर हेयरकलर और हाईलाइटिंग एरिया न चुने, तो हेयर हाईलाइटिंग बालों को जितना स्टाइलिश लुक देती है उतना ही लुक को बिगाड़ भी सकती है.’’

ऐसे में यह जरूरी है कि बालों को हाईलाइट कराने से पूर्व इन जरूरी बातों पर ध्यान दिया जाए:

– बालों में हाईलाइटिंग कराने से पूर्व यह तय करना जरूरी है कि कहीं बालों में हिना तो नहीं लगी है. दरअसल, हिना लगे बालों को हाईलाइटिंग करने पर नारंगी रंग का इफैक्ट आता है और बालों के फटने का भी डर रहता है. अत: बालों से हिना का असर पूरी तरह खत्म होने के बाद ही हेयर हाईलाइटिंग कराने की सोचें.

– यदि बाल ड्राई टैक्सचर के हैं, तो हेयर हाईलाइटिंग से पूर्व हेयर स्पा जरूर करा लें.

पूनम बताती हैं, ‘‘ड्राई हेयर्स पर स्पा एक प्री प्रोटैक्शन प्रक्रिया होती है. ऐसे बालों पर मौइश्चराइजर बेस्ड हेयर कलर ही कराना चाहिए. इस से बाल लंबे समय तक शाइनी, सौफ्ट और स्मूद रहते हैं.’’

– यदि आप पहली बार हेयर हाईलाइट कराने जा रही हैं, तो रंग का चयन बहुत ही सावधानी से करें, क्योंकि यह रंग आप के बालों से लैंथ काटने के बाद ही निकलेगा. – यदि आप ने जो रंग चुना है वह आप पर नहीं जंच रहा है, तो आप को फिर से बालों पर बेस कलर लगवा कर रंग बदलवाना पड़ेगा. ऐसे में बेहतर है कि आप अपनी स्किनटोन को पहले समझें.

– यदि आप की त्वचा का रंग कुछ पीलापन लिए हुए है, तो एश टोंड हाईलाइट्स आप के कलर को कौंप्लिमैंट करेंगे और यदि आप की स्किनटोन फेयर है, तो ब्लौंड कलर्स आप को सूट करेंगे.

– अगर आप का रंग सांवला है, तो कारमेल शेड्स ट्राई करें.

हेयर हाईलाइटिंग के कई तरीके हैं. पूनम बताती हैं, ‘‘अधिकतर लड़कियां हाईलाइट करवाते वक्त हिचकती हैं, इसलिए वे हाईलाइटिंग का सब से आम तरीका चुनती हैं और वह है फौइल हाईलाइटिंग. इस तरीके में बालों की 2-3 स्ट्रीक्स को कलर किया जाता है. जबकि अब हैंड हाईलाइटिंग काफी ट्रैंड में है. इस में कलर को बालों के नैचुरल कलर में इस तरह मर्ज किया जाता है कि वे नैचुरल लगते हैं.’’

इस के अलावा ऐजेस हाईलाइटिंग भी इन ट्रैंड है. इस में बालों की लैंथ के अंत में टिप हाईलाइटिंग की जाती है.

– फिल्में और मौडलिंग कर रही लड़कियों को आदर्श मान कर कभी 3-4 रंग के बाल हाईलाइट न कराएं और न ही ऐक्स्ट्रा और्डिनरी रंग जैसे ब्लू, पर्पल और ग्रीन का चुनाव करें. इस तरह हाईलाइट किए बाल कुछ दिन सही लगते हैं, लेकिन बाद में भद्दे लगते हैं.

पूनम के अनुसार, ‘‘यदि ड्रैस की मैचिंग को देखते हुए बालों को हाईलाइट करना चाहती हैं, तो बेहतर रहेगा कि इंस्टैंट कलर का इस्तेमाल करें. लेकिन इस में अमोनिया बहुत अधिक होता है और आर्टिफिशियल कोटिंग की वजह से बाल सांस नहीं ले पाते, इसलिए 2-3 घंटे से अधिक इसे बालों पर नहीं रखना चाहिए.’’

– हाईलाइटिंग किए बालों की केयर बहुत जरूरी है, क्योंकि बालों पर कैमिकल ट्रीटमैंट किया गया होता है. इसलिए मौइश्चराइजर युक्त (कलर प्रोटैक्शन वाला कंडीशनर) रोज लगाएं और बालों में तेल लगाना भी न भूलें, क्योंकि कैमिकल युक्त बालों को नरिशमैंट की बहुत जरूरत होती है. साथ ही बालों को स्टीम दे कर पैनिट्रेट भी करें, क्योंकि इस से बालों को औक्सीजन मिलती है.

हेयर हाईलाइटिंग बालों पर तब खूबसूरती बिखेरेगी जब आप के बालों में एक अच्छा और स्टाइलिश हेयर कट होगा. ऐसे ही कुछ हेयर कट्स पूनम ने बताए, जिन्हें ट्राई करने से पहले ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी:

रेजर कट: इस कट के लिए सारे बालों को नोज लैवल पर ले कर आएं और फिर स्ट्रेट कट कर दें. इस से बैक पर डीप की ओर सामने के बालों पर रेजर कट का इफैक्ट आ जाता है.

क्राउन कट: सारे बालों को

90 डिग्री के कोण पर लाएं और कट कर दें. इस से बालों में लेजर इफैक्ट, हलकी वी शेप और बौर्डर लेयरिंग बन जाएगी.

इयर टु इयर पार्टिंग कट: यदि आप स्टैप विद लेयर कट कराना चाहती हैं, तो यह कट आप के लिए परफैक्ट रहेगा. इस कट में इयर टु इयर पार्टिंग के बाद बालों को विपरीत दिशा में काटा जाता है. इस से बालों में स्टैप और लेयर दोनों का इफैक्ट आ जाता है.

इयर टु इयर शोल्डर कट: यह सिंपल यू कट होता है. इयर टु इयर पार्टिंग कर के शोल्डर लैंथ पर बालों की स्टे्रट काट दें.

स्लोप कट: बहुत सारी लड़कियां बालों की लैंथ कम नहीं करवाना चाहतीं. ऐसे में स्लोप कट करवा कर वे स्टाइलिश कट भी करवा लेती हैं. इस से लैंथ कम नहीं होती. इस कट के लिए इयर टु इयर पार्टिंग कर के ऊपर से कैंची चलाते हुए नीचे तक लाते हैं.           

 

जैसा मौसम वैसा फैशन

गरमी का मौसम आते ही फैशन का रंग बदल जाता है. गरमी से हर कोई परेशान हो जाता है. हर किसी को इस बात की चिंता रहती है कि इन दिनों आखिर क्या पहनें ताकि स्टाइलिश भी दिखें और गरमी भी न लगे.

यह सही है कि गरमी के मौसम में सूती कपड़े खासा आरामदायक होते हैं. ये पसीना सोखते हैं और गरमी से राहत देते हैं.

इस बारे में डिजाइनर श्रुति संचेती कहती हैं कि गरमी के मौसम में सही कपड़ों का चयन करना एक चुनौती होती है, क्योंकि यही वह समय है जब स्कूल की छुट्टियां शुरू होती हैं. लोग बाहर घूमने जाते हैं. ऐसे में गरमी से राहत पाने के लिए सही पोशाक पहनना आवश्यक है. पेश हैं, इस संबंध में कुछ टिप्स:

– धूप को परावर्तित कर गरमी से राहत देने वाले कपड़े पहनें.

– इस मौसम में नैचुरल फैब्रिक यानी कौटन, मलमल, खादी, बौयल के कपड़े सही रहते हैं.

– कपड़ों के बाद रंगों का चयन भी सही करें. ऐक्वा ब्लू, बेज, सफेद, क्रीम, मिंट ग्रीन, सोरबे औरेंज, सौफ्ट पीच आदि रंग के कपड़े मानसिक रूप से भी ठंडक प्रदान करते हैं.

– इस मौसम में काले या डार्क रंग के कपड़े कम पहनें.

– कपड़े अधिक टाइट न पहनें. शरीर से चिपकने वाले कपड़े पहनने पर पसीना तो आता ही है, शरीर से चिपकने पर भद्दे भी दिखते हैं, इसलिए लूज फिटिंग के कपड़े पहनें.

– घूमनेफिरने के लिए बाजू वाले कपड़े ठीक रहते हैं, पर औफिस के लिए हाफ बाजू वाले टौप चुनें ताकि पसीने को आसानी से सोख सकें.

– प्रिंट वाले कपड़ों में डिजिटल प्रिंट, रोटरी प्रिंट आदि पहनें.

– इस मौसम में कैप्री, कुरता, पलाजो पैंट, स्कर्ट आदि जो थोड़ी हवादार हो, पहनें. साड़ी पहनने वाली महिलाएं स्लीवलैस ब्लाउज पहनें.

– जींस के बजाय ट्राउजर पहनें. लिनेन के ट्राउजर काफी आरामदायक होते हैं.

– गरमी के मौसम में मेकअप हलका करें. लिप कलर और आईलाइनर अच्छा रहता है. अधिक

– मेकअप इस समय पसीने से पिघल जाता है और आप की खूबसूरती को खराब कर देता है. सनस्क्रीन अवश्य लगाएं.

– ज्वैलरी भी हलकी पहनें या फिर न ही पहनें. हैट और सनग्लासेज इस मौसम में लगाना ठीक रहता है.

– इस मौसम में बंद शूज या सैंडल्स न पहनें.

– फ्रैश और कूल महसूस करने के लिए हाइजीन का खास खयाल रखें.

गरमी के बाद आता है मौनसून. बारिश की बूंदें गरमी से राहत तो देती हैं पर पहनावा क्या हो, इस पर विचार करना आवश्यक है. डिजाइनर श्रुति कहती हैं कि अगर बारिश में सही वस्त्र पहने जाएं तो इस मौसम का मजा दोगुना हो जाता है. इस मौसम में इन बातों का रखें ध्यान:

– मौनसून में पौलिएस्टर, रेयोन, मिक्स मैन मेड फैब्रिक, लाइक्रा, जौर्जेट आदि अधिक पहनें. ये भीग जाने पर जल्दी सूख जाते हैं और बदन से चिपकते भी नहीं.

– सूती कपड़े, जींस बारिश में कभी न पहनें, क्योंकि ये कपड़े भीग जाने पर जल्दी क्रश हो जाते हैं और सूखने में भी समय लगता है.

– इस मौसम में चटकीले रंग पहनें, क्योंकि बरसात में मौसम डल या ग्रे रहता है. ऐसे में फ्रैश कलर आप के मानसिक स्वास्थ्य को भी ठीक रखते हैं. फ्रैश रैड, बर्न औरेंज, इमरल्ड ग्रीन आदि रंग ताजगी देते हैं.

– बरसात में नीलैंथ कपड़े पहनें. इस से नीचे से कपड़े के गीला होने का डर कम रहता है. कैप्री, मिडी, नीलैंथ पलाजो पैंट या ट्राउजर्स पहनना ठीक रहता है. सफेद और काले रंग के कपडे़ इस मौसम में न पहनें.

– बारिश में वाटरप्रूफ मेकअप करें, जिस में काजल, आईलाइनर अवश्य लगाएं. लिपस्टिक ड्रैस के अनुसार लगाएं. फाउंडेशन वाटरप्रूफ हो, इस का खयाल रखें.

– मौनसून में नमी बालों को उलझा सकती है, इसलिए बालों का जूड़ा या चोटी बना कर रखें और बारिश में भीगने से बचाएं.

– ड्रैस को स्टाइलिश बनाने के लिए कलरफुल जैकेट या विंडशिटर पहनें. छाता अपने परिधान के अनुसार चुनें.

– मौनसून में चमड़े के जूते या सैंडल न पहनें, क्योंकि ये जल्दी गीले होते हैं और फिर सूखने में काफी समय लगता है. आजकल बाजार में कई प्रकार के स्टाइलिश रबड़ के शूज उपलब्ध हैं. उन्हें पहनें. बिना हील वाली चप्पलें, गम बूट्स, जैली शूज आदि पहनें ताकि फिसलने का डर न रहे.

– इस मौसम में फुटवियर को पहनने के बाद घर आ कर धो कर अच्छी तरह सुखा लें

साथ ही पैरों को भी अच्छी तरह धो लें.ताकि किसी प्रकार की त्वचा संबंधी बीमारी न हो.                          

दीपिका-सल्लू ने रोका शूट

सलमान खान का व्यवहार हमेशा से मीडिया की सुर्खियां बना रहता है. और एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा किया कि सुनकर आपको बस थोड़ा अजीब लगेगा और कुछ नहीं. हुआ यूं कि सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज एक एड के लिए शूटिंग कर रहे थे.

तभी सलमान खान को पता चला कि बगल वाले स्टूडियो में दीपिका पादुकोण शूट कर रही हैं. बस फिर क्या था, सलमान खान उनसे मिलने उनके सेट पर चले गए. बिना जैकलीन को लिए.

इधर दीपिका के सेट पर सलमान आए तो सब रूकना ही था. दीपिका सलमान से मिलीं और बातें होने लगीं. और ये बातें लगभग दो घंटे चलीं. उधर जैकलीन सेट पर सलमान का इंतज़ार कर रही थीं.

यानि कि सलमान और दीपिका दोनों के सेट पर 2 घंटे सारा काम रूका रहा, क्योंकि दोनों गपशप में व्यस्त थे. बाद में सलमान अपने सेट पर वापस आए और जैकलीन शूट खत्म कर भागीं क्योंकि उन्हें झलक दिखला जा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचना था.

जैकलीन के 2 घंटा लेट आने के कारण मीडिया का उन पर गुस्सा होना लाजमी था. लेकिन सवाल ये है कि सलमान और दीपिका को इतने लोगों का टाइम वेस्ट कर चिट चैट करने की जरूरत क्या थी!

‘संस्कारी’ रेटिंग चाहते हैं पहलाज निहलानी

सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन यानि सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने जबसे ये पद संभाला है, वो अपने फैसलों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. फिल्ममेकर्स उन पर फिल्मों की गैरजरूरी सेंसरशिप का आरोप लगाते रहे हैं.

मगर, अब निहलानी एक ऐसी पहल करने वाले हैं, जिससे साफ-सुथरी फैमिली फिल्में बनाने वाले फिल्ममेकर्स प्रोत्साहित होंगे. सेंसर बोर्ड अध्यक्ष फिल्मों के लिए एक नई रेटिंग केटेगरी ‘Q’ शुरू करना चाहते हैं.

ये रेटिंग उन फिल्मों को दी जाएगी, जो बिना किसी कट के ‘U’ सर्टिफिकेट हासिल करती हैं. पहलाज निहलानी के मुताबिक इस रेटिंग के तहत आने वाली फिल्मों को गवर्न्मेंट रिकॉग्निशन के साथ टैक्स बेनिफिट भी दिए जाएंगे, ताकि प्रोड्यूसर्स साफ-सुथरी फिल्में बनाने का रिस्क उठा सकें.

इस रेटिंग से संबंधित प्रस्ताव पर अभी काम चल रहा है, और पहलाज को उम्मीद है कि सरकार उनके इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेगी. ये नई केटेगरी खास तौर पर हिंदी सिनेमा के लिए ईजाद की जा रही है, क्योंकि क्षेत्रीय फिल्मों को उनके राज्यों में पहले से ही सरकारी मदद और टैक्स बेनिफिट मिलते रहते हैं.

मसलन, तमिलनाडु में अगर तमिल फिल्म का टाइटल तमिल में है और उसे ‘U’ सर्टिफिकेट दिया गया है, तो वो टैक्स फ्री होती है. इतना ही नहीं पिछले साल मद्रास हाईकोर्ट ने एक आदेश पारित किया था, जिसके तहत थिएटर मालिकों को टैक्स बेनिफिट से होने वाला फायदा दर्शकों को भी देने को कहा गया था. इस आदेश के बाद एक टिकट पर 36 से 120 रुपए तक की बचत होने लगी.

महाराष्ट्र, कर्नाटक, झारखंड और गुजरात में स्थानीय भाषा में बनने वाली फिल्मों को टैक्स में छूट मिलती है. निहलानी का मानना है, कि हिंदी भाषा की फिल्मों का योगदान विश्व स्तर पर है. ऐसे में इस भाषा में अच्छी फिल्में बनाने वाले प्रोड्यूसर्स को प्रोत्साहन देने की जरूरत है.

सनी लियोनी पर चढ़ा रेसलिंग का खुमार

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी दी ग्रेट खली की बहुत बड़ी फैन है. कुछ ही दिन पहले उनकी मुलाकात द ग्रेट खली से एक हवाई यात्रा के दौरान हुई थी.

मुलाकात के बाद सनी बेहद खुश हुई थी और उन्होंने उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा था कि उनका बचपन का सपना पूरा हो गया.

द ग्रेट खली से मुलाकात के बाद वह अपने मेकअप आर्टिस्ट मोकस तोमा के यहां पहुंची. सनी को खली से सीखे कुश्ती के हुनर को आजमाना था. फिर क्या था, उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट मोकस तोमा को रेफरी बना दिया और खुद एक जूनियर आर्टिस्ट को चुनौती दे खेल-खेल में रेसलिंग के दो-दो हाथ आजमाए.

जाहिर सी बात है इस रेसलिंग का नतीजा सनी के ही पक्ष में आना था. वीडियो में सनी लियोनी खली की तरह ही हाव-भाव दिखाती और दांव-पेंच इस्तेमाल करती हुई दिख रही है. सनी लियोनी ने यह वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Haha yup I'm weird! But I had to pull out the the great Khali vice grip! @sunnyrajani @tomasmoucka

A video posted by Sunny Leone (@sunnyleone) on

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें