तो करीना की ये है दिली ख्‍वाहिश

करीना कपूर इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और दिसंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. इस बीच, उन्होंने एक चाहत जताई है कि वो अपनी बड़ी बहन करिश्मा कपूर के साथ काम करना चाहती हैं. एक समय में बॉलीवुड पर राज करने वालीं और ‘हीरो नंबर वन’, ‘दिल तो पागल है’ व ‘राजा हिंदुस्तानी’ जैसी पॉपुलर फिल्में देने वालीं करिश्मा पिछले काफी समय से पर्दे से गायब हैं.

करिश्मा आखिरी बार 2013 में आई ‘डेंजरस इश्क’ में दिखी थीं, मगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई. हालांकि अब करिश्मा एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी को लेकर तैयारियों में जुट गई हैं. उनका हाल ही में अपने पति संजय कपूर से आधिकारिक रूप से तलाक भी हो गया, जिसको लेकर वो काफी समय से कानूनी पचड़े में फंसी हुई थीं. हो सकता है करीना की यह चाहत करिश्मा को फिल्म दिलवाने में मदद कर सके.

दरअसल, करीना से पूछा गया कि क्या वो करिश्मा के साथ किसी फिल्म में काम करना चाहती हैं या या इसकी कोई योजना बना रही हैं तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘मैं हमेशा से चाहती हूं…कोई योजना नहीं है, मगर मैं उनके साथ काम करना चाहती हूं’. वैसे करीना ने यह भी कहा कि कोई योजना इसलिए नहीं है, क्योंकि उन्हें इस बारे में जानकारी ही नहीं है कि करिश्मा बॉलीवुड में वापसी करना चाहती हैं.

हालांकि करीना ने यह कहते हुए दोनों बहनों को एक साथ पर्दे पर देखने की उम्मीद जगा दी कि अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है तो हो सकता है दोनों साथ काम करें. फिलहाल करीना, रिया कपूर और एकता कपूर की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं. प्रेग्नेंट होने के बावजूद करीना इस फिल्म में काम करेंगी और उनके साथ सोनम कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगी.

क्या है गौरव के मौत का राज?

जिंदगी से ज्यादा वो मौत का सच जानना चाहता था. मौत के बाद की सच्चाई पता लगाना चाहता था. मुर्दों को ढूंढना उसका शौक था. अनजान और अदृश्य लोगों की पहेली बुझाना उसका पेशा, लेकिन अब खुद उसी की मौत एक पहेली बन गई. अपनी महारत, खास मशीन और कैमरे की मदद से ये हमेशा अनजान और अदृश्य लोगों को ढूंढता नजर आता. उनसे बातें करता. उनकी बातें सुनता. जी हां, हम बात कर रहे हैं पैरानार्मल जांचकर्ता गौरव तिवारी की, जिसकी रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई.

कभी किसी सुनसान हवेली में, कभी खंडहर में, कभी कब्रिस्तान में. यहां तक कि मुर्दाघर के अंदर भी. मुर्दों के साथ लेट कर वो उनका सच जानता था. उनसे बातें किया करता था. पर अफसोस वही गौरव तिवारी अपनी ही मौत को पहेली बना गया. इस बार इस पहेली को सुलझाने की जिम्मेदारी खुद की बजाए दिल्ली पुलिस के जिम्मे छोड़ गया. 32 साल का नौजवान गौरव अमेरिका से प्रोफेशनल पायलट की ट्रेनिंग बीच में छोड़ कर हिंदुस्तान लौट आया. यहां आकर उसने इंडियन पैरानॉर्मल सोसायटी का गठन किया.

देश और दुनिया के करीब छह हजार हॉन्टेड लोकेशन की जांच करने वाले गौरव की लाश सात जुलाई को दिल्ली के द्वारका इलाके में उसी के फ्लैट में पाई गई. वो अपने ही घर के बाथरूम में फर्श पर पड़ा था. उसके गले पर काले रंग के गहरे निशान मिले हैं. ये निशान कुछ-कुछ वैसे ही हैं जैसे अमूमन गले में फंदा कसने पर होता है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या गौरव ने खुदकुशी की? क्या उसका कत्ल किया गया? क्या उसका काम उसकी मौत की वजह बनी? क्या उसके अदृश्य मेहमान ही उसके दुश्मन बन बैठे? क्या निगेटिव सोच हावी हो गई थी?

मौत के बाद उठे रहस्यमयी सवाल

गौरव की जिंदगी जिन रहस्यों को तलाशने में बीती कुछ वैसे ही रहस्यमयी सवाल अब उसकी मौत के बाद भी उठ रहे हैं. उसको ना तो कोई माली तंगी थी और ना ही किसी तरह की परेशानी. हाल ही में शादी की और खुश भी था. कोई बीमारी भी नहीं थी. मौत से एक दिन पहले की आखिरी रात भी वो अपने काम पर लगा था. दिल्ली के एक और हॉन्टेड प्लेस की जांच कर रहा था. यहां तक कि मरने से बस मिनट भर पहले तक भी बिल्कुल ठीक था. अपने लैपटाप पर मेल चेक कर रहा था. इसके बाद वो अचानक उठ कर बाथरूम जाता है.

गौरव ने बीवी को बताई थी ये बात

कुछ देर बाद घर वालों को बाथरूम में कुछ गिरने की आवाज आती है. इसी के बाद जब गौरव के पिता और पत्नी बाथरूम में झांकते हैं तो वो फर्श पर बेसुध मिलता है. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया जाता है. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. गौरव की मौत के बाद पूछताछ के दौरान गौरव की बीवी ने पुलिस को एक अजीब बात बताई. उसने कहा कि उसने मरने से कुछ दिन पहले कहा था कि उसे कुछ निगेटिव ताकतें मरने के लिए मजबूर कर रही हैं. बीवी को तब लगा कि ज्यादा काम की वजह से वो डिप्रेशन में है.

अनजान शक्तियों की खोज में था

6 जुलाई को गौरव पूरे दिन अपने घर पर ही था. शाम साढ़े सात बजे वो जनकपुरी के एक हॉन्टेड प्लेस की छानबीन के लिए घर से निकला. वह जिन अनजान शक्तियों की खोज करता था, उसके लिए अक्सर देर रात तक घर से बाहर रहना पड़ता था. उसकी तफ्तीश अमूमन रात को ही हुआ करती. जनकपुरी में अपनी तफ्तीश पूरी करने के बाद वह रात डेढ़ बजे घर लौटता है. रात को देर से आने पर मियां-बीवी में झगड़ा हुआ. गौरव और घर के बाकी लोग सो गए. घर पर गौरव और उसकी पत्नी के अलावा उसके माता-पिता भी साथ रहते थे.

आखिर कैसे हुई गौरव की मौत

सात जुलाई की सुबह उठने के बाद सभी नाश्ता करते हैं. गौरव अपने कंप्यूटर पर लग जाता है. वो ईमेल चेक कर रहा था. करीब 11 बजे उसकी लाश बाथरूम में मिलती है. शुरूआती जांच के बाद पुलिस यही मान रही है कि गौरव ने खुदकुशी की है. वह अपने काम को लेकर डिप्रेशन था. इसकी जानकारी जुटाई जानी अभी बाकी है. गौरव के घर वाले यह कह रहे हैं कि वह कभी खुदकुशी नहीं कर सकता था. क्योंकि उसके पास मरने की कोई वजह ही नहीं थी. पुलिस अपनी जांच कर रही है. गौरव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

दीपिका और मैं अच्छे दोस्त हैं: PeeCee

बॉलीवुड में दो हीरोइनों के बीच प्यार हो ना हो तकरार की खबरें हमेशा आती रहती हैं. कुछ समय से ऐसी ही तकरार की खबरें प्रियंका और दीपिका के बीच से भी आ रहीं है. हाल ही में स्पेन में हुए आईफा अवॉर्ड में भी ये तकरार नज़र आई. अब इसी तकरार पर प्रियंका चोपड़ा ने सफाई दी है.

दरअसल आईफा 2016 में प्रियंका और दीपिका का एक साथ बाजीराव मस्तानी के ‘पिंगा’ गाने पर परफॉर्मेंस होने वाला था जिसे आखिरी समय में रद्द कर दिया गया. अटकलें थी कि दीपिका प्रियंका के साथ स्टेज शेयर करने के लिए तैयार नहीं थी. इसलिए दीपिका ने ‘मल्हारी’ और पीसी ने ‘पिंगा’ गाने पर अलग- अलग परफॉर्मेंस दी थी.

हालांकि प्रिंयका ने आईफा समारोह में दीपिका के साथ मनमुटाव की खबरों का खंडन किया था. बाजीराव मस्तानी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग रोल का अवार्ड लेने के बाद इस बॉलीवुड दिवा ने रणवीर के साथ साथ दीपिका को भी धन्यवाद दिया था. प्रिंयका ने इस मौके पर कहा कि,” थैंक्यू बाजीराव मस्तानी, हम फिल्म में भले ही एक दूसरे को नापंसद करते हों लेकिन असल जिंदगी में मैं, रणवीर और दीपिका एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त है”.

अब प्रिंयका चोपड़ा ने फिर से ये कहा है कि उनके और दीपिका के बीच सब ठीक है. मीडिया के इस सवाल पर कि आईफा में दोनों एक्ट्रेस ने साथ शो क्यों नहीं दिया इस पर प्रिंयका का जवाब था कि ये सब आईफा की ऑर्गेनाइजिंग कमेटी का काम था. इसे कोई अलग रंग ना दिया जाए.

प्रिंयका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण दोनों ही बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेसेज हैं. पीसी की बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड में भी खासी पहचान है. अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेवॉच’ से पीसी आजकल सुर्खियों में चल रही है. वहीं दूसरी ओर दीपिका भी हॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. दीपिका की आने वाली हॉलीवुड फिल्म ‘XXX: The Return of Xander Cage’ है. ऐसे में प्रियंका लाख कह लें लेकिन दोनों के बीच कोल्डवॉर तो नजर आ ही रही है.

 

जब आईडी चोरी हो जाए तो करें ये काम

आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस हमारे सबसे जरूरी डॉक्‍यूमेंट होते हैं. अगर ये खो जाएं तो हमें कई तरह की दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार चोरी हुई हमारी आइडी का गलत इस्‍तेमाल हो जाता है, जिसके चलते हम कानूनी पचड़ों में भी फंस जाते हैं.

रजिस्टर कराएं एफआईआर

आईडी चोरी होने या खाने के बाद सबसे पहले एफआईआर दर्ज कराएं. आईडी चोरी होने पर आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया सकता है. पुलिस स्टेशन में मौजूद इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी आपकी एफआईआर दर्ज करेगा.

अगर कोई व्यक्ति पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करने की स्थिति में नहीं है तो वह स्टेट पुलिस की वेबसाइट पर जाकर भी कंप्लेंट लिखा सकता है. वेबसाइट पर कंप्लेंट करने के बाद उसका प्रिंटआउट जरूर अपने पास रखें. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर भविष्य में आप किसी तरह से पकड़े जाते हैं तो आपको पुलिस परेशान नहीं करेगी.

स्‍टेप-1

रजिस्टर कराएं एफआईआर

– आईडी चोरी होने पर आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया सकता है.

– पुलिस स्टेशन में मौजूद इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी आपकी एफआईआर दर्ज करेगा.

स्‍टेप-2

दर्ज कराएं ऑनलाइन शिकायत

-अगर आप सीधे थाने में जाकर आईडी खोने की शिकायत दर्ज कराने की स्थिति में नहीं है तो स्‍टेट पुलिस की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराएं.

– ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने बाद आप इसका प्रिंट आउट लेना नहीं भूलें.

– चोरी हुई आईडी का किसी और की ओर से गलत इस्‍तेमाल होने के स्थिति में आप यह प्रिंट आउट तुरंत पुलिस को दिखाएं.

– इससे आप किसी भी कानूनी पचड़ें में फंसने से बच जाएंगे.

स्‍टेप-3

रिव्यू करें अपनी पर्सनल डिटेल्स

– आईडी खोने के तुरंत बाद अपने बैंक और अन्य जगह पर भी शिकायत दर्ज कराएं और डिटेल्स को चेंज करने की कोशिश करें.

– इसमें आप अपना फोन नंबर और ईमेल आईडी चेंज कर सकते हैं एवं डेबिट-क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवा कर नया कार्ड बनवा सकते हैं.

– हालांकि आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल्स को चेंज नहीं किया जा सकता है, लेकिन आप इनके लिए संबंधित अथॉरिटी को भी अपनी शिकायत भेज सकते हैं.

स्‍टेप- 4

गूगल पर लगाएं अपने नाम का अलर्ट

– गूगल पर ऐसे लोग अपने नाम को एलर्ट के रूप में सेव कर सकते हैं.

– इससे यह पता चल जाएगा कि आपके नाम का प्रयोग इंटरनेट पर कहीं कोई गलत तरीके से तो इस्तेमाल नहीं कर रहा है.

– अगर ऐसा है तो आप उसको आसानी से पकड़ सकते हैं.

– इसके साथ ही आप गूगल पर या किसी अन्य क्लाउड सर्विस पर अपने डाटा का बैकअप रख सकते हैं.

– सरकार की तरफ से भी डिजिलॉकर दिया गया है जहां पर डॉक्युमेंट्स की डिटेल्स को सुरक्षित तरीके से सेव किया जा सकता है.

साइबर क्राइम होती है आइडेंटिटी की चोरी

आइडेंटिटी की चोरी साइबर क्राइम के अंतर्गत आती है. यह तब होता है जब कोई और व्यक्ति आपके डॉक्युमेंट्स का इस्तेमाल लोन, क्रेडिट कार्ड, बैंक अकाउंट, मोबाइल या गैस का कनेक्शन लेने के लिए करता है. इसके अलावा इन डॉक्युमेंट्स का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग के लिए भी किया जाता है. आईटी एक्ट के सेक्शन 66सी के अंतर्गत आईडेंटिटी चोरी करने वाले व्यक्ति को 3 साल तक की सजा हो सकती है और 1 लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है.

भारत के बेस्ट सेल्फी डेस्टीनेशन्स

विदेशों में सेल्फी का क्रेज इतना बढ़ गया है कि लोग सेल्फी के लिए लंबी लंबी यात्रायें करते हैं, ताकि वे अच्छी सेल्फी ले सके. अब यही दौर भारत में भी आ गया है. फिर चाहे नई ड्रेस लेने में हो या फिर एक्सीडेंट होने पर हो. हर जगह सेल्फी का बुखार सिर चढ़कर बोल रहा है.

अगर आप भी सेल्फी के दीवाने है. आपको कोई ऐसी जगह सर्च कर रहे है. जहां का हर नजारा देखने में लगे कि यह तो स्वर्ग है तो फिर ऐसी जगहों पर जाने के लिए तैयार हो जाइए. विदेशों में ही नहीं भारत में भी ऐसे-ऐसे प्लेस हैं जहां पर अगर आपने सेल्फी न ली तो आपका सेल्फी लेना ही बेकार है.

फूलों की घाटी, उत्तराखंड

हिमालय की गोद में बसे उत्तराखंड प्रकृति का एक अनोखा उपहार है. यहां पर स्थित फूलों की घाटी कुछ खास है. नेशनल पार्क बन चुका यह क्षेत्र देश के रसाथ-साथ विदेशियों को भी अपनी ओर आकर्षित करता है. लगभग 90 किमी क्षेत्रफल में फैला यह क्षेत्र राष्ट्रीय धरोहरों में भी शामिल है. 3 किमी लंबी और आधा किमी चौड़ी फूलों की घाटी में मस्ती करते हुए सेल्फी लेना आपके लिए यादगार साबित होगा.

कच्छ, गुजरात

कभी खत्म न होने वाली यह जगह शांत की जगह है. इसे कच्छ का रण कहते हैं. गुजरात का यह मरुस्थल सूर्योदय और सूर्यास्त के अपने खास नजारे के कारण दुनिया भर में फेमस है. 45652 वर्ग किमी. के क्षेत्रफल में फैले गुजरात के कच्छ जिले का अधिकांश हिस्सा रेतीला और दलदली है. यहां पर अनेक ऐतिहासिक इमारतें, मंदिर, मस्जिद, आदि पर्यटन स्थल भी है. ऐसी खूबसूरत जगह पर सेल्फी तो बनती है न?

बनारस, उत्तर प्रदेश

बनारस को मंदिरों का शहर भी कहा जाता है. धार्मिक कारणों से पूरी दुनिया में इसकी अलग पहचान है. अपने समृद्ध इतिहास के लिए गलियों में बसने वाला असली बनारस और हमेशा भीड़ से घिरे गंगा घाट सेल्फी के लिए अच्छे स्पॉट बन गए हैं.

इस शहर की पौराणिक मान्यता तो है ही, रास्तों पर घूमते हुए आपको कई बार ऐसे मौके मिलेंगे, जहां बिना फोटो क्लिक किए आपका मन नहीं मानेगा. खास बनारसी पान की दुकानें, सड़क किनारे खाने-पीने की दुकानें और शाम की गंगा आरती. यहां पर सेल्फी लेने में पीछे मत हटिएगा.

डल झील, कश्मीर

भारत का स्वर्ग कहा जाने वाले कश्मीर के बारे में कौन नही जानता है. श्रीनगर की खूबसूरत वादियां अपनी खूबसूरती के कारण सभी को अपनी ओर आकर्षित करती रहती है. डल झील अपने साफ पानी के साथ-साथ नक्काशीदार शिकारे में बैठकर सेल्फी लेने का अपना ही मजा है.

पेंगोंग झील, लद्दाख

लद्दाख तो ऐसे भी रोड ट्रिप्स के लिए बेस्ट है. यह झील लद्दाख को और खूबसूरत बनाती है. इस झील को देखने के लिए दुनिया भर से पर्यटक आते हैं. आप भी एक बार यहां जाएं और सेल्फी जरुर लें.

जैसलमेर, राजस्थान

जैसलमेर की तो अपनी अलग पहचान है. राजस्थान के एक छोर में बसा जैसलमेर अपने किलों के कारण प्रसिद्ध है. शांति और सुकून ऐसा जो आपको किसी भी जगह नहीं मिल सकता है. यहां पर आप ऊंट की सवारी करते हुए सेल्फी लेना न भूलें.

नूरानंग झरना, अरुणाचल प्रदेश

नूरानंग झरना अरुणाचल प्रदेश राज्य के तवांग शहर से 35 किमी की दूरी पर है. इस झरने को ‘जुंग झरने’ के नाम से भी जाना जाता है. नूरानंग झरने का सफ़ेद ठंडा पानी 100 मीटर से भी अधिक ऊंचाई से मूसलधार बारिश के रूप में गिरता है. घने हरे रंग का प्रतिवेश नूरानंग झरने की सुंदरता को बढ़ाता है.

हरियाली और हिमालय के पर्वत नूरानंग झरने को एक खूबसूरत पर्यटन स्थल बनाते है. यह जगह इतनी खूबसूरत है कि 1997 में बनी शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘कोयला’ की शूटिंग भी यहां हुई है.

पिछोला झील, उदयपुर, राजस्थान

पिछोला झील एक कृत्रिम झील है जिसे 1362 ई. में विकसित किया गया था, और पिछोली नामक गांव के नाम पर इसका नाम रखा गया है. उदयपुर की पीने और सिंचाई की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक बांध का निर्माण किया गया जिसके क्रम में झील बनी. इस कृत्रिम झील की खूबसूरती रेतीले राजस्थान को ठंडक पहुंचाती है.

यहां की खूबसूरती देखनी हो, तो झील किनारे के घाट या झील के बीचों-बीच बने होटल की छत से देखिए, नजारा यादगार बन जाएगा. झील में विभिन्न प्रजाति के पक्षियों का डेरा हमेशा बना रहता है. आप यहां से पक्षियों के साथ सेल्फी ले सकते है. जो कि एक यादगार पल होगा.

किसने छोड़ा शाहरुख-ऋतिक को पीछे

शाहरुख खान ने 50 फिल्में करने के बाद सुपरहीरो फिल्म ‘रा. वन’ की. ऋतिक रोशन की 12वीं फिल्म ‘कृष’ सुपरहीरो फिल्म थी. रजनीकांत ने अपने करिअर शुरू होने के तीन दशक के बाद ‘रोबोट’ की. अनिल कपूर की 17वीं फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ सुपरहीरो श्रेणी की फिल्म थी. जितेंद्र ‘हातिम ताई’ बने थे 150 से ज्यादा फिल्मों के बाद. अभिषेक बच्चन की 30 वीं फिल्म ‘द्रोण’ भी सुपरहीरो फिल्म थी. हर्षवर्धन ने सबसे आगे निकलते हुए दूसरी फिल्म सुपरहीरो फिल्म ‘भावेश जोशी’ साइन की. यह साधारण सुपरहीरो नहीं हैं, बल्कि आज के हालात से निपटने वाला सुपरहीरो है.

टल रही थी पिछले तीन साल से

इमरान खान, शाहिद कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सितारों के साथ ‘भावेश जोशी’ पिछले तीन साल से प्लान हो रही थी. अंतत: अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन के खाते में आ गई. वे इस समय फिल्म के प्री प्रोडक्शन से जुड़कर तैयारियां कर रहे हैं. जुलाई में ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. एक सितंबर से वे डेढ़ महीने का ब्रेक अक्टूबर में रिलीज हो रही अपनी डेब्यू फिल्म के प्रमोशन के लिए लेंगे. दीवाली के बाद फिर ‘भावेश जोशी’ की शूटिंग शुरू होगी, जिसका फाइनल शेड्यूल जनवरी में होगा.

फिल्म की रिलीज भी 2017 मई-जून के लिए तय है. इसमें हर्षवर्धन का फुल एक्शन अवतार सामने आएगा. इसके लिए खास ट्रेनिंग भी होगी. भावेश जोशी के सुपरहीरो लुक के लिए उन्हें फिटनेस पर खासी मेहनत करनी पड़ रही है.

इस फिल्म का एक्शन बहुत लाउड होगा. सूत्र बता रहे हैं, “विदेशी ट्रेनर इसके लिए खासतौर पर आएंगे. स्टंट के साथ हर्षवर्धन को टफ फिटनेस ट्रेनिंग भी लेनी होगी. उनके कॉस्ट्यूम पर भी खास काम हो रहा है.”

दो महीने स्पेशल इफेक्ट्स के लिए

इस सुपरहीरो फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स का बहुत बड़ा काम है. जनवरी में शूटिंग पूरी होने के बाद दो महीने स्पेशल इफेक्ट्स और वीएफएक्स पर काम होगा. इफेक्ट्स मुम्बई और चेन्नई स्थित भारतीय कंपनियों द्वारा ही दिए जाएंगे.

आखिर कौन बनेगी ‘‘पद्मावती’’

पिछले एक वर्ष से संजय लीला भंसाली चित्तौड़ की रानी पद्मावती की जिंदगी पर ऐतिहासिक फिल्म ‘‘पद्मावती’’ बनाने के लिए प्रयासरत हैं. तभी से इस फिल्म से जुड़ने वाले कलाकारों के नामों को लेकर कई तरह की खबरें आती रही हैं.

सूत्रों के अनुसार शुरू से ही संजय लीला भंसाली अपनी इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण व प्रियंका चोपड़ा के नामों पर विचार करते आ रहे हैं. सूत्रों की माने तो जिस दिन संजय लीला भंसाली ने फिल्म ‘पद्मावती’ बनाने का निर्णय लिया था, उसी दिन अलाउद्दीन खिलजी के किरदार को निभाने के लिए रणवीर सिंह का नाम तय कर लिया था. लेकिन दीपिका पादुकोण व प्रियंका चोपड़ा को लेकर संशय की स्थिति बनी रही.

बीच में फिल्म ‘‘पद्मावती’’ से जुड़ने के लिए कई अभिनेत्रियों के नाम सामने आते रहे. इतना ही नही यह भी चर्चा गर्म है कि संजय लीला भंसाली  ने इस फिल्म में अभिनय करने के लिए विक्की कौशल को साइन किया है. तब से यह चर्चा भी हो रही है कि क्या अब इस फिल्म में रणवीर सिंह नहीं होंगे? पर अभी तक स्थिति साफ नहीं है. संजय लीला भंसाली ने अब तक कुछ कहा ही नही है.

मगर जैसे ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के गुप्त रूप से सगाई करने की खबर गर्म हुई, वैसे ही बौलीवुड में हलचल तेज हो गयी. दो दिन बाद ही खबर आयी कि संजय लीला भंसाली ने फिल्म ‘पद्मावती’ में पद्मावती का किरदार निभाने के लिए दीपिका पादुकोण को साइन कर लिया है.

मगर हकीकत है कि अब तक रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण दोनों ने ही अपनी गुप्त सगाई की खबर पर चुप्पी साधे हुए हैं. तो दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण या संजय लीला भंसाली की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि दीपिका पादुकोण फिल्म ‘पद्मावती’ कर रही हैं. जबकि स्थिति यह है कि फिलहाल दीपिका पादुकोण के पास एक भी भारतीय फिल्म नहीं है.

उधर बौलीवुड के बिचौलयों की माने तो कंगना रनौत अपनी तरफ से दीपिका पादुकोण के करियर में रोड़ा डालने के प्रयासो में लगी हुई हैं. सूत्रों का दावा है कि कंगना के साथ दुश्मनी की शुरूआत दीपिका पादुकोण ने ही की थी. सूत्रों की माने तो दीपिका पादुकोण ने विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘‘रंगून’’ से कंगना को हटाकर खुद जुड़ने का असफल प्रयास किया था.

सूत्रों का दावा है कि अब कंगना रानौट भी दीपिका पादुकोण के खिलाफ उसी तरह की चाल चल रही हैं. अब तक चुप बैठी रही कंगना ने जैसे ही सुना कि संजय लीला भंसाली ने फिल्म ‘पद्मावती’ के लिए दीपिका पादुकोण को साइन किया है, उसी दिन से कंगना रानौत अपनी तरफ से संजय लीला भंसाली तक संदेश भिजवा रही हैं कि वह उनके निर्देशन में फिल्म ‘‘पद्मावती’’ में पद्मावती का किरदार निभाना चाहती हैं. सूत्रों का दावा है कि कंगना अब एड़ी चोटी का जोर लगाकर इस फिल्म से दीपिका को हटवा कर खुद जुड़ना चाहती हैं.

मजेदार बात यह है कि कुछ सूत्र दावा कर रहे हैं कि यदि प्रियंका चोपड़ा ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘‘पद्मावती’’ से जुड़ने का फैसला किया, तो हो सकता है कि प्रिंयका, दीपिका की बजाय कंगना के पक्ष में बात करे. यानी कि फिल्म ‘पद्मावती’ में कौन अभिनय करेगा, यह मसला काफी दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है.

बहरहाल,अब हर किसी की निगाहें इस बात पर टिकी हुई हैं कि फिल्म ‘‘पद्मावती’’ का हिस्सा बनने का अवसर किसे मिलता है.

बिकनी लाइन का कालापन ऐसे करें दूर

ज्यादातर महिलाएं बिकिनी पहनने से हिचकती हैं क्यूंकि वह काले बिकिनी लाइन को लेकर शर्मिंदा होती हैं. यह एक आम त्वचा की समस्या है जिससे कई महिलाएं जूझती हैं. पर यह ऐसी समस्या है जिसका समाधान है.

हम असरदार घरेलू उपचार लेकर आए हैं जो आपके प्यूबिक एरिया के आसपास की त्वचा को गोरा करता है और साथ साथ त्वचा को मुलायम भी बनाता है. स्टोर से खरीदे हुए क्रीम के मुकाबले यह घरेलू उपचार सुरक्षित और प्राकृतिक होते हैं. चूंकि, प्यूबिक एरिया के आसपास की त्वचा काफी कोमल और संवेदनशील होती है, इसलिए प्राकृतिक उपचार ही लेना चाहिए.

किसी भी नए उपचार से पहले पैच टेस्ट जरूर करें ताकि आप यह जान सकें कि इससे आपकी त्वचा पर बुरा असर तो नहीं पड़ने वाला. इन हैरतअंगेज घरेलू उपायों पर नजर डालें.

निम्बू का रस

निम्बू एसिडिक होता है और इससे आपके प्यूबिक एरिया के आसपास की त्वचा काफी हद तक गोरी हो जाती है. आधे कटे निम्बू को लें और इसे जांघ और इसके अंदर के क्षेत्र पर मलें. उसके बाद त्वचा को हल्के गुनगुने पानी में धो लें. इस प्रक्रिया को कुछ दिनों तक करें और आपको अच्छा परिणाम मिलेगा.

ऑलिव ऑयल

3 से 4 बूंद ऑलिव ऑयल लें और इसे प्यूबिक एरिया पर 10 से 15 मिनट के लिए मसाज करें. ऐसा सप्ताह में 2 से 3 बार करें. त्वचा मुलायम हो जाएगी.

एलोवेरा जेल

ताजे एलो वेरा जेल को लेकर प्यूबिक एरिया पर लगाएं. इसे 30 से 35 मिनट तक यहां पर लगे रहने दें और बाद में धो लें. इसे दिन में 2 से 3 बार करें और आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे.

दही और नारंगी का छिलका

इन दोनों सामग्री को मिलाकर प्यूबिक एरिया पर लगाएं. इसे 30 से 35 मिनट तक लगा रहने दें और इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें. इस उपचार को लगातार करते रहें और कुछ दिनों में प्यूबिक एरिया की काली त्वचा गोरी होती दिखेगी.

टमाटर

टमाटर के रस को त्वचा के रंग को साफ करने के लिए इस्तमनाल में लाया जाता है. इसे प्यूबिक एरिया पर लगाएं और 20 से 25 मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें. यह त्वचा का रंग तो साफ करेगा ही साथ साथ त्वचा मुलायम भी हो जाएगी.

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा को गंदगी और मृत त्वचा निकालने में इस्तमाल किया जाता है. इसे पानी के साथ मिलाकर प्यूबिक एरिया पर लगाएं. इसे 20 से 25 मिनट तक लगा रहने दें और इसके बाद ठंडे पानी से धो लें.

दूध

रूई के इस्तमाल से प्यूबिक एरिया पर कच्चा दूध लगाएं. इसे 10 से 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें और इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें. कुछ ही दिनों में आपको अपनी त्वचा के रंग में अच्छा खासा अंतर समझ आने लगेगा.

पत्रकार बनीं श्रुति हासन

विशाखापत्तनम में सूर्या स्टारर तमिल फिल्म ‘सिंघम 3’ उर्फ ‘एस 3’ की शूटिंग कर रहीं एक्ट्रेस श्रुति हासन कथित तौर पर इस फिल्म में पत्रकार की भूमिका में हैं.

फिल्म यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘श्रुति फिल्म में विद्या के किरदार में हैं, जो सूर्या को एक बड़े मामले के खुलासे में मदद करती हैं. पिता कमल हासन की फिल्म ‘शबाश नायडू’ के सेट पर लौटने से पहले श्रुति महीने के अंत तक ‘एस 3’ की शूटिंग पूरी कर लेंगी.

सूर्या फिल्म में पुलिसवाले के किरदार में नजर आएंगे. इसका संगीत हैरिस जयराज ने दिया है. इस फिल्म की शूटिंग की कई तस्वीरें ट्विटर पर श्रुति हासन के फैन क्लब द्वारा शेयर भी की गई हैं.

बॉलीवुड में ‘खलनायक’ की वापसी

जिस तरह जेल से रिहा होने के बाद संजय दत्त बॉलीवुड में वापसी की तैयारी कर रहे हैं, उसी तरह बल्लू बलराम भी दर्शकों के बीच लौटने वाला है. अरे, वही फिल्म ‘खलनायक’ का गैंगस्टर बल्लू बलराम, जिसका किरदार संजय दत्त ने निभाया था.

अब आप जरूर समझ गए होंगे, फिर भी आपको बता दें कि सुभाष घई अपनी योजना के मुताबिक, 1993 की इस सुपरहिट फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे हैं और ‘खलनायक रिटर्न्स’ के जरिए दो दशक बाद संजय दत्त, गैंगस्टर बल्लू बलराम के रूप में दर्शकों के बीच लौटने वाले हैं.

इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में संजय दत्त के अलावा माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं और यह उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार रही थी. गाने तो आज भी हिट हैं और इसमें कोई शक नहीं कि ‘खलनायक’ की वापसी से संजय दत्त के फैंस जरूर उत्साहित होंगे.

 सुभाष घई ने इस फिल्म का निर्देशन किया था और अब उनके और संजय दत्त के प्रोडक्शंस ने इस साल के अंत तक ‘खलनायक रिटर्न्स’ को बनाने के लिए हाथ मिलाया है.

सुभाष घई ने बताया कि संजय दत्त, बल्लू बलराम का किरदार निभाएंगे, जो 20 साल बाद जेल से वापसी करता है. स्क्रिप्ट अपने फाइनल स्टेज में है और जैसे ही यह पूरी हो जाएगी कि बाकि के कास्ट की घोषणा कर दी जाएगी. सुभाष घरई ने यह भी बताया कि इस बार कोई नया निर्देशक इसे बनाएगा. वहीं उन्होंने इस खबर का भी खंडन किया कि टाइगर श्रॉफ इस फिल्म का हिस्सा होंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें