छोटी सरदारनी: आखिरकार मेहर को मिला छोटी सरदारनी का खिताब, क्या करेगी हरलीन?

कलर्स के शो, ‘छोटी छरदारनी’ में मेहर और परम का औपरेशन सफल हो गया है, जिसके बाद वह घर लौट गए हैं. परम के लिए दिए बलिदान के बाद हरलीन, मेहर की शुक्रगुजार है, लेकिन वह अभी भी मेहर के होने वाले बच्चे को दिल से अपना नहीं पाई है. वहीं शो में आगे सरब का उठाया एक कदम हरलीन के मन में फिर से मेहर के लिए कड़वाहट पैदा कर देगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

सरब करता है बड़ा ऐलान

अब तक आपने देखा कि मेहर और परम के अस्पताल से सही सलामत लौटने की खुशी में सरब अस्पताल के उद्घाटन की बात कहता है, जिसमें वह एक सरप्राइज देने का ऐलान करता है. वहीं सरप्राइज के बारे में सुनकर पूरी फैमिली के साथ-साथ हरलीन भी एक्साइटेड होती है कि आखिर सरब का सरप्राइज है क्या.

sarab

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या परम और मेहर की जान बचा पाएगा सरब?

आखिरकार मेहर को मिला ‘छोटी सरदारनी’ का खिताब

meher

इसी बीच, सरब अस्पताल का उद्घाटन करते वक्त मेहर और परम की मूर्ति से परदा उठाता है और सभी को बताता है कि मेहर ने परम की जिंदगी बचाने के लिए बहुत बड़ा बलिदान दिया है. वहीं सरब मेहर के नाम अस्पताल करते वक्त छोटी सरदारनी का खिताब भी देता है. छोटी सरदारनी का खिताब देते हुए सरब कहता है कि मेहर जी ने हर कदम पर कंधे से कंधा मिलाकर मेरा साथ दिया है चाहे वह परम के लिए एक मां की जिम्मेदारी हो या परिवार के लिए एक बहू का फर्ज.

हरलीन को लगता है बुरा

harleen

दूसरी तरफ पूरी गिल फैमिली के साथ हरलीन हैरान हो जाती है क्योंकि उन्हें यकीन था कि माता-पिता के बाद सरब के सबसे करीब उसकी बहन हरलीन है तो जाहिर है कि वो ये अस्पताल भी हरलीन के नाम पर ही बनाएगा.

सरब के फैसले से हरलीन होगी नाखुश

harleen-angry

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि एक तरफ जहां सरब, मेहर को छोटी सरदारनी का खिताब देते हुए तारीफ करेगा. इसी के साथ सरब छोटी सरदारनी का खिताब का असली मतलब समझाते हुए कहेगा कि छोटी सरदारनी का खिताब उसी को मिलता है जो साहस, करूणा, ममता और दृढ़निश्चय की मिसाल हो और ये सारी खूबियां मेहर में है. वहीं दूसरी तरफ सरब के इस फैसले से हरलीन नाखुश नजर आएगी और अपने आपको सब के सामने कम महत्वपूण महसूस करेगी.

meher-and-sarab

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या परम की जान बचाने के लिए मेहर निकाल पाएगी कोई नया रास्ता?

अब देखना ये है कि क्या सरब के दिल में मेहर के लिए बढ़ती अहमियत हरलीन को कर देगी उसके भाई सरब से दूर? जानने के लिए देखते रहिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

छोटी सरदारनी: क्या परम और मेहर की जान बचा पाएगा सरब?

कलर्स के शो, ‘छोटी सरदारनी’ में परम की बिगड़ती हालत को देखकर पूरा परिवार परेशान है, तो वहीं मेहर ने परम को बचाने का एक रास्ता निकाल लिया है. पर क्या परम की जान बचाने के लिए नया रास्ता बन जाएगा मेहर की जान के लिए खतरा? आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

सरब को समझाती है मेहर

अब तक आपने देखा कि मेहर, परम की जान बचाने के लिए अपना लीवर देने का फैसला डौक्टर संजना को बताती है. साथ ही वह सरब को कहती है कि वह परम की मां होने का फर्ज निभा रही है. मेहर से लंबी बहस के बाद सरब, मेहर के फैसले को मानने के लिए तैयार हो जाता है. वहीं कुलवंत कौर और उसका परिवार मेहर के इस फैसले से बिल्कुल राजी नही होते, पर मेहर उन्हें मना लेती है.

sarab

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या परम की जान बचाने के लिए मेहर निकाल पाएगी कोई नया रास्ता?

लिफ्ट में फंसी है मेहर

kulwant

मेहर, डौक्टर संजना से कहती है कि वह सरब से ये बात छिपाए कि परम को लीवर देने से उसकी जान को खतरा है, लेकिन सरब उन दोनों की बातें सुन लेता है. वहीं डौक्टर, सरब को बताती है कि एक दवा है, जिससे मेहर की जान को बचाया जा सकता है, वहीं सरब दवाई को लाने की जिम्मेदारी ले लेता है. इसी बीच दवाई लेकर आते समय सरब को पता चलता है कि मेहर लिफ्ट में फंस गई है, जबकि औपरेशन के लिए काफी कम समय रह गया है.

क्या बचेगी मेहर की जान?

meher

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि लिफ्ट में फंसी मेहर को सरब किसी तरह बचा लेगा, जिसके बाद वह औपरेशन थियेटर जाएगी, लेकिन इसी दौरान एक दुर्घटना होगी और मेहर की जान बचाने वाली दवाई की शीशी फर्श पर गिरकर टूट जाएगी. वहीं मेहर की जान बचाने के लिए सरब दवाई के लिए हर तरह से  ढूंढने की कोशिश करेगा.

sarab

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: परदे के पीछे सबकी ऐसे नकल उतारता है परम

अब देखना ये है कि क्या मेहर की जान बचाने के लिए सरब सही समय पर दवाई का इंतजाम कर पाएगा? क्या परम और मेहर का औपरेशन बिना किसी मुश्किल के सफल हो पाएगा?  जानने के लिए देखते रहिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

छोटी सरदारनी: क्या परम की जान बचाने के लिए मेहर निकाल पाएगी कोई नया रास्ता?

कलर्स के शो, ‘छोटी सरदारनी’ में एक तरफ परम की हालत खराब होती जा रही है, तो दूसरी तरफ सरब और मेहर भी हार मानने को तैयार नही हैं. दोनों कोशिश कर रहे हैं कि किसी तरह परम का डोनर मिल जाए, लेकिन क्या सरब और मेहर, परम को बचाने की इस कोशिश में कामयाब हो पाएंगे. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

परम की हालत हुई खराब

अब तक आपने देखा कि पिकनिक पर परम बेहोश हो जाता है, जिसके कारण डौक्टर संजना कहती है कि परम को तुरंत ट्रांसप्लांट की जरूरत है. वहीं सरब और मेहर, परम को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने की कोशिश करते हैं ताकि परम का ट्रांसप्लांट हो जाए.

dr.-sanjana

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: परम की बीमारी का सच जानने के बाद क्या होगा मेहर का अगला

परम की डोनर सीमा को शुक्रिया कहता है सरब 

param

यूवी, परम की तबीयत खराब होने की खबर कुलंवत कौर और उनकी फैमिली को बताता है, जिसके बाद पूरा परिवार अस्पताल पहुंचता है. वहीं सरब, परम के लिए डोनर ढूंढ लेता है, जिसका नाम सीमा है और उसका शुक्रिया अदा करता है. डौक्टर सर्जरी के लिए डोनर सीमा को लाने की तैयारी करते हैं, लेकिन जैसे ही वह कमरे के अंदर पहुंचते हैं, उन्हें पता चलता है कि डोनर अस्पताल छोड़कर भाग चुकी है.

डोनर सीमा के पास पहुंचेंगे मेहर और सरब

seema

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि पूरे अस्पताल में मेहर और सरब डोनर सीमा को ढूंढते दिखेंगे. इसी बीच डौक्टर संजना बताएगी कि परम की जान बचाने के लिए अगले चार घंटे में ट्रांसप्लांट करना जरूरी है. वहीं परम के लिए सरब, मेहर और उनका पूरा परिवार डोनर सीमा के घर पहुंचेंगे. जहां परम की डोनर सीमा, सरब और मेहर को बताएगी कि वह डोनर नही बन सकती क्योंकि वह प्रैग्नेंट है. परम की जान बचाने के लिए सरब लाइव प्रैस कौंफ्रेंस में लोगों की मदद मांगेगा कि लोग अपना लीवर परम को देने के लिए आगे आएं.

sarab

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या परम की बीमारी की सच्चाई मेहर से छिपा पाएगा सरब?

अब देखना ये है कि क्या परम का इलाज हो पाएगा? क्या मेहर और सरब इतनी कोशिशों के बावजूद सही समय पर परम की जान बचाने में कामयाब हो पाएंगे? जानने के लिए देखते रहिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

छोटी सरदारनी: परदे के पीछे सबकी ऐसे नकल उतारता है परम

कलर्स के शो छोटी सरदारनी में इन दिनों परम की बीमारी के चलते गिल परिवार में घर का माहौल काफी गंभीर है. सीरियल में क्यूट और मस्ती करने वाला लड़का परम असल जिंदगी में काफी टैलेंटिड और समझदार है. आइए आपको दिखाते हैं कैसे छोटी सरदारनी की कास्ट को एंटरटेन करता है परम….

को-स्टार्स संग मस्ती करता है परम

परदे के आगे शांत और क्यूट दिखने वाला परम, परदे के पीछे अपने खाली समय में अपने को-स्टार्स के साथ मस्ती करने के साथ-साथ उनकी नकल भी करता है.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: परम की बीमारी का सच जानने के बाद क्या होगा मेहर का अगला

ऐसे उतारी नानी कुलवंत कौर की नकल

 

इस वीडियो में अपने नकल उतारने का जलवा दिखाते हुए परम ने पहले अपनी नानी कुलवंत कौर की नकल उतारी और उनका फेवरेट डायलॉग ‘वंडरफुल जी वंडरफुल’ बोला. परम का ये अंदाज आपका दिल चुरा लेगा. इतना ही नहीं ये नन्हा शैतान अपने मेहर मम्मा और पापा की भी बहुत अच्छी नकल करता है.

सेट पर साइकिल चलाता है परम

param-cycling

परदे के पीछे परम पढ़ाई के साथ-साथ मस्ती करना नही भूलता. सेट पर होने के कारण वह बाहर नही खेल सकता, इसीलिए वह अपने खाली टाइम में सेट पर ही साइकिल चलाता रहता है. वहीं इसमें उसका साथ परम के औनस्क्रीन पापा यानी सरब देते हैं.

 मेहर के साथ ऐसे समय बिताता है परम

 

View this post on Instagram

 

Wishing everyone a very happy and blessed gurupurab. Satnam Waheguru ?

A post shared by Nimrit Kaur Ahluwalia (@nimritahluwalia) on

मस्ती हो या पढ़ाई, परम हर चीज में आगे है. परम, हर किसी की मदद करने में विश्वास रखता है. इसीलिए उसे जब भी टाइम मिलता है वह अपनी औनस्क्रीन मम्मा, मेहर के साथ गुरूद्वारे में जाकर लोगों को लंगर खिलाता है. ऐसे में वह मेहर के साथ काफी समय बिताता है.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या परम की बीमारी की सच्चाई मेहर से छिपा पाएगा सरब?

औफस्क्रीन तो परम की शरारत बरकरार है, पर औनस्क्रीन उसकी हालत काफी गंभीर है. वहीं मेहर को भी परम की बीमारी के बारे में पता चल चुका है. अब देखना ये है कि आखिर परम को बचाने के लिए क्या करेंगे मेहर और सरब?  जानने के लिए देखते रहिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

छोटी सरदारनी: परम की बीमारी का सच जानने के बाद क्या होगा मेहर का अगला कदम?

कलर्स के शो छोटी सरदारनी में सरब हर तरह से कोशिश कर रहा कि मेहर को परम की बीमारी का सच पता ना लग पाए, लेकिन मेहर को आखिरकार परम का सच पता चल गया है. परम के बारे में जानने के बाद क्या होगा मेहर का अगला कदम आइए आपको बताते हैं….

मेहर को पता चलता है परम की बीमारी का सच

अब तक आपने देखा कि डौक्टर संजना डोनर के साथ-साथ परिवार के किसी भी सदस्य का ब्लड टैस्ट परम के साथ मैच नही होने की बात बताती है, जिससे सरब और ज्यादा घबरा जाता है. वहीं मेहर, सरब के चेहरे को देखकर समझ जाती है कि वह कुछ छिपा रहा है. आखिर में मेहर सच का पता लगाने के लिए अपना भेष बदलकर सरब का पीछा करती है. वहीं सरब उसे परम का डोनर समझकर परम की हालत बयां कर देता है.

meher

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या परम की बीमारी की सच्चाई मेहर से छिपा पाएगा सरब?

मेहर करेगी परम के लिए ये फैसला

param

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि परम की बीमारी का सच जानने के बाद मेहर डौक्टर से कहेगी कि वह अपना लीवर परम को देने के लिए तैयार है क्योंकि परम का खून उसके खून से मिलता है. वहीं डौक्टर मेहर की प्रेग्नेंसी की हालत देखकर, उसे परम का डोनर मानने से इंकार कर देगी.

पिकनिक पर जाने की जिद करेगा परम

harleen

डोनर ढूंढने में लगे मेहर और सरब, परम को हर तरह से खुश रखने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच परम अपने स्कूल पिकनिक पर जाने की बात कहेगा, लेकिन सरब इस बात को पूरी तरह इंकार कर देगा, जिससे परम दुखी हो जाएगा. वहीं परम को दुखी देखकर मेहर उसे पिकनिक पर ले जाने का वादा करेगी.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: परदे के पीछे ऐसे लोहड़ी मना रहे हैं मेहर, सरब और परम

अब देखना ये है कि क्या मेहर डौक्टर के मना करने के बावजूद परम को अपना लीवर देगी? जानने के लिए देखते रहिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवाररात 7:30 बजेसिर्फ कलर्स पर.

छोटी सरदारनी: क्या परम की बीमारी की सच्चाई मेहर से छिपा पाएगा सरब?

कलर्स के शो, ‘छोटी सरदारनी’ में सरब, परम की बीमारी के बारे में सुनकर हैरान है. लेकिन वह मेहर से अपना दर्द छिपा रहा है ताकि मेहर के आने वाले बच्चे की जिंदगी को किसी तरह का नुकसान ना हो. पर क्या मेहर समय रहते परम की बीमारी के बारे में पता लगा पाएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

झूठी रिपोर्ट देता है सरब

अब तक आपने देखा कि सरब, परम के ट्यूमर की रिपोर्ट की जगह मेहर को झूठी रिपोर्ट देता है ताकि वह किसी तरह का तनाव ना ले, लेकिन हरलीन और डौली, मेहर को परम की फ्रिक करने का झूठा नाटक बताते हैं, जिसे सुनकर सरब को गुस्सा आ जाता है. सरब, हरलीन और डौली को अलग ले जाकर परम के ट्यूमर का सच बताता है और कहता है कि इस बारे में मेहर को पता नही लगना चाहिए.

meher

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: लोहड़ी सेलिब्रेशन के दौरान मेहर को पता चलेगी परम की ये बात

डौक्टर से मिलेगा सरब

sarab

आज आप देखेंगे कि मेहर, सरब को कहीं जाते हुए देखेगी, जबकि सरब कहेगा कि वह औफिस में है. दूसरी तरफ, सरब होटल जाकर परम की डौक्टर संजना से मिलेगा और कहेगा कि जितने भी पैसे चाहिए वो दे देगा, लेकिन ये बात किसी को पता नही लगनी चाहिए. मेहर सरब की ये बातें सुनकर हैरान हो जाएगी. साथ ही मेहर को इस बात का यकीन हो जाएगा कि सरब कोई न कोई बात छिपा रहा है.

sarab-and-doctor

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी में होगा 2 महीने का लीप, क्या नया मोड़ लेगी मेहर और परम की जिंदगी?

अब देखना ये है कि क्या सरब, परम की बीमारी का सच मेहर से छिपाने में कामयाब हो पाएगा? जानने के लिए देखते रहिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

छोटी सरदारनी: परदे के पीछे ऐसे लोहड़ी मना रहे हैं मेहर, सरब और परम

कलर्स के शो छोटी सरदारनी में मेहर, सरब और परम लोहड़ी का त्योहार मनाते हुए नजर आ चुके हैं. लेकिन हम आपको परदे के पीछे शो के सितारों की मस्ती दिखाने वाले हैं. जहां एक तरफ गिल परिवार में परम से जुड़ी बात मेहर को परेशान कर रही है तो वहीं औफस्क्रीन शो के सितारे लोहड़ी सेलिब्रेशन को धूमधाम से मनाते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं छोटी सरदारनी की कास्ट की परदे के पीछे लोहड़ी सेलिब्रेशन की मस्ती…

परदे के पीछे हो रहा है असली सेलिब्रेशन

दरअसल, शो के कई कलाकार जैसे मेहर (निमरत कौर आहलूवालिया) और कुलवंत कौर (अनीता राज) असल जिंदगी में भी पंजाबी है लेकिन शूटिंग के चलते ये लोग लोहड़ी सेलिब्रेशन के लिए अपने घर नहीं जा पा रहे हैं. इसलिए इन सभी ने शूटिंग में ही असली सेलिब्रेशन करने का फैसला किया. जिससे सेट पर काफी खुशनुमा माहौल हो गया.

 

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी में होगा 2 महीने का लीप, क्या नया मोड़ लेगी मेहर और परम की

मेहर और सरब ने दिया परम को गिफ्ट

param

परम के ऑनस्क्रीन मम्मी-पापा यानी मेहर और सरब ने अपने लाडले बेटे को एक क्यूट बनी ड्रेस गिफ्ट की जिसे पाकर परम बेहद खुश हुआ.

लोहड़ी सेलिब्रेशन के दौरान दिखा फैशनेबल अंदाज

शो के कई एक्टर्स जैसे निमरत कौर, अनीता राज और अविनेश रेखी ने अपने लोहड़ी लुक की फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. जिसमें आप इन सभी का फैशनेबल अंदाज देख सकते हैं. जहां मेहर ग्रीन और मजेंटा कलर के पटियाला सूट में कहर ढा रही थीं. वहीं मेहर की मम्मी कुलवंत कौर भी पिस्ता कलर के सूट में काफी अच्छी लग रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

Beauty ? #ChotiSarrdaarni #ColorsTV @nimritahluwalia

A post shared by Choti Sarrdaarni? (@chotisarrdaarni) on

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: लोहड़ी सेलिब्रेशन के दौरान मेहर को पता चलेगी परम की ये बात

लड़कों का स्टाइल भी रहा हटकर

इस दौरान लड़कों का लुक भी कमाल का था, जिन्होंने स्काई ब्लू कुर्ते के सात व्हाइट पजामे का कॉम्बीनेशन पहना था. लेकिन इन सबके बीच सबसे प्यारा लग रहा था परम जिसने ड्रेस के साथ मैचिंग पगड़ी पहनी थी. परम ने यहां मस्ती करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ा.

View this post on Instagram

 

@anitaraaj You just made this picture priceless by standing besides me..??

A post shared by Avinesh Rekhi (@avisthename) on

 

मेहर, सरब और परम की खुशियों में शामिल होने के लिए देखते रहिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

छोटी सरदारनी: लोहड़ी सेलिब्रेशन के दौरान मेहर को पता चलेगी परम की ये बात

कलर्स के शो छोटी सरदारनी में 2 महीने का लीप आ गया है, जिसके बाद परम के दस्तरबंदी और लोहरी सेलिब्रेशन के कारण गिल परिवार में खुशियों का माहौल है. वहीं मेहर भी अपने होने वाले बच्चे के साथ अपनी इस नई जिंदगी में खुश है, लेकिन क्या ये खुशियां बनीं रहेंगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

मेहर और हरलीन के बीच बढ़ रही हैं दूरियां

अब तक आपने देखा कि हरलीन दस्तरबंदी सेलिब्रेशन के लिए परम को पगड़ी पहनाने की कोशिश करती है, लेकिन परम पग पहनने से इंकार कर देता है. इस बात से हरलीन अपनी सास और ननद के सामने अपमानित महसूस करती है और सोचती है कि इन सबके लिए मेहर जिम्मेदार है.

meher

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: हम सबमें बसती है एक ‘मेहर’

लोहरी सेलिब्रेशन में सरब देता है मेहर को गिफ्ट

sarab

मेहर और सरब की दोस्ती गहरी हो रही है. वहीं सरब, मेहर को पायल गिफ्ट करता है और फिर मेहर से सरब अपना गिफ्ट मांगता है. मेहर कहती है कि सरब जो मांगना चाहे मांग ले, मेहर उसकी हर ख्वाहिश पूरी करेगी. इस बात पर सरब, मेहर से उसके साथ सात जन्मों का साथ मांगता है.

मेहर को पता चलेगी परम की ये बात

meher

सेलिब्रेशन के दौरान, मेहर देखती है कि परम गायब है. मेहर परम को वौशरूम से बाहर निकलते हुए देखती है, जहां वह फ्लश करना भूल जाता है. यहां मेहर देखती है कि परम का यूरीन पीला है और उसमें खून भी आ रहा है. ये देखकर मेहर बुरी तरह घबरा जाती है.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: अपना बच्चा या सरब और परम, किसे चुनेगी मेहर?

अब देखना ये है कि आखिर क्या हुआ है परम को? क्या मेहर और सरब की जिंदगी में आने वाला है कोई बड़ा तूफान? जानने के लिए देखते रहिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

छोटी सरदारनी में होगा 2 महीने का लीप, क्या नया मोड़ लेगी मेहर और परम की जिंदगी?

शो ‘छोटी सरदारनी’ में धीरे-धीरे मेहर की जिंदगी में परेशानियां कम हो रही है. और आज के एपिसोड में दिखेगा लीप. मेहर, सरब और परम की जिंदगी में आने वाला ये लीप शो में नया मोड़ लाने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

मेहर पहुंची अस्पताल

अब तक आपने देखा कि सरब मेहर को ढूंढता है, लेकिन वह उसे नहीं मिलती. दूसरी तरफ मेहर अबौर्शन के लिए अस्पताल पहुंच जाती है. जहां डौक्टर अबौर्शन की तैयारी करते हुए मेहर को बेहोशी का इंजेक्शन लगा देते हैं.

meher

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: देखिए पर्दे के पीछे कैसा है मेहर और कुलवंत का रिश्ता

मेहर और उसके बच्चे को बचाती है हरलीन

मेहर के औपरेशन शुरू होने से पहले ही हरलीन आकर डौक्टर को रोक देती है. वहीं सरब भी पहुंच जाता है और मेहर और उसका बच्चा बिल्कुल सही सलामत रहते हैं.

लीप के बाद दिखेगा ये नया ट्विस्ट

sarab

मेहर और सरब का परिवार परम के दस्तरबंदी का फंक्शन मनाते हुए नजर आएंगे. दस्तरबंदी सेलिब्रेशन के लिए सरब पूरे घर को डेकोरेट करेगा. वहीं मेहर और परम सेलिब्रेशन के लिए तैयार होते हुए नजर आएंगे. दस्तरबंदी सेलिब्रेशन के वक्त भी मेहर और हरलीन के बीच कड़वाहट देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: खतरे में पड़ेगी सरब की जान, क्या साथ आएंगी मेहर और हरलीन?

अब देखना ये है कि लीप के बाद कहीं गिल फैमिली की खुशियों को किसी की नजर तो नही लग जाएगी? जानने के लिए देखते रहिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

छोटी सरदारनी: देखिए पर्दे के पीछे कैसा है मेहर और कुलवंत का रिश्ता

कलर्स के शो ‘छोटी सरदारनी’ में मां-बेटी यानी मेहर और कुलवंत कौर के बीच तकरार और दूरियां देखने को मिलती है. लेकिन पर्दे के पीछे मेहर और कुलवंत कौर का रिश्ता बहुत अलग है. दोनों सेट पर मस्ती कम नहीं होने देती. आइए आपको बताते हैं कैसे पर्दे के पीछे मस्ती करती नजर आती है मां-बेटी की ये जोड़ी…

 मजबूत है मेहर और कुलवंत का रिश्ता

जैसा कि हम शो में देखते हैं कि कुलवंत कौर के लिए मेहर के दिल में अपने प्यार मानव को मारने की वजह से खटास है. वहीं पर्दे के पीछे दोनों एक दूसरे के साथ एकदम अलग हैं. कुलवंत और मेहर के बीच का पर्दे के पीछे रिश्ता काफी मजबूत है.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: खतरे में पड़ेगी सरब की जान, क्या साथ आएंगी मेहर और हरलीन?

एक साथ लंच करती हैं मेहर और कुलवंत

meher

अलग-अलग सेट पर शूटिंग करने के बावजूद मेहर और कुलवंत कोशिश करते हैं कि जब भी मिले वह एक साथ लंच करें.

मेहर के डौगी से मिलने सेट पर जाती हैं कुलवंत

हाल ही में मेहर ने अपने साथ सेट पर कम्पनी देने के लिए एक छोटा सा डौगी लिया है, जो सेट पर सभी स्टार्स का लाडला है. वहीं कुलवंत कौर को जब भी वक्त मिलता है तो वह मौका निकालते ही उससे मिलने के बहाने मेहर के सेट पर पहुंच जाती हैं.

बेहद खास है सीनियर और जूनियर का ये रिश्ता 

meher-with-doggi

सेट पर कुलवंत कौर सीनियर एक्टर होते हुए भी सभी को-एक्टर का ख्याल रखती हैं और बाकी एक्टर्स भी उनका सम्मान करते हैं. वहीं मेहर भी कुलवंत कौर का ख्याल रखती हैं और उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए वक्त निकाल लेती हैं.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: नए साल में देखना ना भूलें मेहर और सरब का फिल्मी अवतार

अब देखना है कि शो में इस मां-बेटी की दूरी कब खत्म होती है? जानने के लिए देखते रहिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें