फिल्मों की शूटिंग शुरू करने की इजाजत के लिए FWICE ने महाराष्ट्र CM से लगाई गुहार, पढ़ें खबर

कोरोना की दूसरी लहर के चलते महाराष्ट्र में पिछले दो माह से फिल्म,टीवी सीरियल,लघु फिल्मों व वेब सीरीज की शूटिंग सहित सारे काम काज बंद हैं. इससे फिल्म इंडस्ट्री को कई हजार करोड़ का नुकसान हो चुका है. डेली वेजेस वर्करों की आर्थिक हालात जरुरत से ज्यादा खराब है. पिछले माह ‘फेडरेशन आफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज’और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई संगठनो ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मंुबई व उसके आसपास,जहां पर कोरोना के मामले कम आ रहे हैं,वहां पर शूटिंग शुरू करने की इजाजत देने की मांग की थी. लेकिन महाराष्ट् के मुख्यमंत्री के आश्वासन के बावजूद एक जून से छूट नही मिली,बल्कि प्रतिबंध ही लगे हुए हैं.

परणिामतः फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज (एफडब्लूआइसीई)  और कोआर्डिनेशन कमेटी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक बार फिर पत्र लिखकर मांग की है कि  इंटरटेनमेंट इंडस्ट्रीज का काम फिर से शुरू करने की वह अनुमति दें.   इस पत्र  में एफडब्लूआइसीई ने और कोआर्डिनेशन कमेटी  लिखा है कि कोरोना की दूसरी लहर ने इस साल भी फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान पहुंचाया है. महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते केसेज के मद्देनजर अप्रैल 2021 के बाद से टीवी सीरियलों,फिल्म, वेब सीरीज की शूटिंग पर पाबंदी लगा दी गई थी. शूटिंग बंद होने के कारण एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकार के हाथ से उनका काम निकल गया,जबकि कई लोग हैदराबाद, गुजरात, राजस्थान जैसे दूसरे शहर चले गए. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज (एफडब्लूआइसीई) ने सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को खत लिखकर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को काम वापस शुरू करने,फिल्मों आदि की शूटिंग व अन्य पोस्ट प्रोडक्शन वर्क करने  की इजाजत देने का अनुरोध किया है.  इस पत्र में एफडब्लूआइसीई  के अध्यक्ष बीएन तिवारी,महासचिव अशोक दुबे, कोषाध्यक्ष गंगेश्वर लाल श्रीवास्तव, चीफ एडवाइजर अशोक पंडित और चीफ एडवाइजर शरद शेलार के हस्ताक्षर हैं.

ये भी पढ़ें- काव्या को शादी का गिफ्ट देगी अनुपमा तो वनराज को देगी ये ताना

पत्र में एफडब्लूआइसीई ने लिखा कि उनकी तरफ से कई बार मुख्यमंत्री को इस विषय पर लिखा गया,पर मुख्यमंत्री ऑफिस ने इसका कोई जवाब नहीं दिया ना ही इसपर कोई फैसला लिया गया.  फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (एफडब्लूआइसीई) ने कहा है कि लाखों कलाकार, वर्कर और टेक्नीशीयन पिछले डेढ़ साल से बेरोजगार हैं और फिल्म इंडस्ट्री ही उनका एकमात्र कमाई का जरिया है. लॉकडाउन की वजह से कई मजदूरों की जिंदगियां प्रभावघ्ति हुई है.

एफडब्लूआइसीई  ने आगे लिखा कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन को अगले 15 दिन के लिए बढ़ाने से कलाकारों, वर्कर्स और टेक्नशीयंस को झटका लगा है और इंडस्ट्री की इकोनॉमी पर भी असर होगा. इसकी वजह से निर्माता भी प्रभावित हुए हैं जिन्होंने अपनी निर्माणाधीन फिल्मो में पैसे लगाए और लॉकडाउन के कारण वह फिल्में रुक गयी. पत्र में  एफडब्लूआइसीई के पदाधिकारियों ने समस्या बताते हुए लिखा कि उन्हें रोज कई फोन आते हैं और सभी काम दोबारा शुरू किए जाने का अनुरोध करते हैं.

एफडब्लूआइसीई की तरफ से मुख्यमंत्री  उद्धव ठाकरे से शूटिंग का काम दोबारा शुरू किए जाने की स्पेशल इजाजत मांगी गई है. इसके साथ ही एफडब्लूआइसीई ने यह आश्वासन दिया है कि वह काम के समय कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी सभी नियमों का पालन करेंगे.

ये भी पढ़ें- करण मेहरा के आरोपों पर वाइफ निशा रावल ने तोड़ी चुप्पी, किए ये खुलासे

मां बनने वाली हैं Sushmita Sen की भाभी Charu Asopa, देखें वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी चारु असोपा (Charu Asopa Sen) आए दिन अपनी फोटोज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. जहां पिछले साल उनकी शादी टूटने की खबरें छाई हुई थीं तो वहीं अब वह अपनी मां बनने की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

मां बनने वाली हैं चारु

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charu Asopa Sen (@asopacharu)

दरअसल, चारु असोपा ने सोशलमीडिया पर एक बेहद खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए फैंस को अपने मां बनने की खुशखबरी दी है. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पोस्ट में चारु असोपा ने लिखा, ‘आशीर्वाद, आभार, खुशियां’. फोटो शेयर करते ही सेलेब्स से  लेकर फैंस चारु असोपा को बधाईयां देते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charu Asopa Sen (@asopacharu)

ये भी पढ़ें- कार्तिक के सामने सीरत की मांग भरेगा रणवीर, सामने आया Yeh Rishta… का नया प्रोमो

टूटने वाली थी शादी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charu Asopa Sen (@asopacharu)

खबरों की मानें तो बीते साल लौकडाउन में शादी के कुछ महीनों बाद ही चारु  असोपा और राजीव सेन के रिश्ते में दरार आ गई थीं, जिसके कारण दोनों एक दूसरे से अलग रहने लगे थे. दरअसल, चारु  असोपा जहां अपने मुंबई वाले घर में ही रही थीं तो वहीं राजीव सेन दिल्ली में थे. वहीं इस दौरान दोनों के कई नए बयान भी सामने आए थे. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को दूसरा मौका दिया. वहीं अब उनकी प्रैग्नेंसी की खबर से ये जोड़ी बेहद खुश है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charu Asopa Sen (@asopacharu)

बता दें कि साल 2019 में चारु असोपा ने सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की थी, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. वहीं इस शादी में सुष्मिता सेन अपने बच्चों और बौयफ्रेंड रोहमन शौल संग मस्ती करते हुए भी दिखीं थीं. वहीं बीते दिनों दुबई में अपनी फैमिली संग वेकेशन मनाते हुए भी नजर आईं थीं.

ये भी पढे़ं- Anupamaa: काव्या-वनराज और समर-नंदिनी की होगी सगाई तो बा के सामने खुलेगा बड़ा राज

Salman Khan की फैमिली में हुई कोरोना की एंट्री, बहने हुईं कोरोना पॉजिटिव

कोरोनावायरस का दूसरी लहर कई लोगों को अपनी चपेट में ले चुकी है. वहीं इनमें बौलीवुड से लेकर टीवी सितारों को नाम भी शामिल है. जहां बीते दिनों रणबीर कपूर से लेकर भूमि पेडनेकर तक कोरोना के शिकार हुए थे. तो वहीं खबर है कि सलमान खान की फैमिली में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर..

सलमान की बहने हुईं कोरोना पौजिटिव

खबरों की मानें तो सलमान खान की दोनों बहनें अलवीरा अग्निहोत्री और अर्पिता शर्मा को कोरोना वायरस की चपेट में आ गई है. सलमान खान ने खुद अलवीरा और अर्पिता के कोरोना पौजिटिव होने की जानकारी दी है. दरअसल, एक्टर सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई के प्रोमोशनल इवेंट के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि उनकी दोनों बहने कोरोना की शिकार हो गई हैं.

ये भी पढ़ें- सुसाइड करेगी काव्या तो तलाक के बाद वनराज को अपना मंगलसूत्र देगी अनुपमा, पढ़ें खबर

कोरोना को लेकर कही ये बात

मीडिया से बात करते हुए सलमान खान ने कहा, ‘हम पहले सुना करते थे कि लोगों को कोरोना वायरस हो गया है. पिछले साल हमारे दो ड्राइवर्स को कोरोना हो गया था लेकिन इस वायरस की दूसरी लहर बहुत खतरनाक है. इस बार कोरोना वायरस हमारे घर में ही घुस गया है. मेरी दोनों बहनों अलवीरा और अर्पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

बता दें, जल्द ही ईद के मौके पर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई जी5 की जीप्लेक्स सर्विस पर रिलीज होने वाली है, जिसमें दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आएंगे. वहीं मेकर्स ने कोरोना के हालातों को देखते हुए डिजिटल और थियेटर दोनों जगह फिल्म को रिलीज करने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ को भूल ‘काव्या’ के साथ मस्ती करते दिखे बच्चे, तो पत्नी से बोले वनराज- ‘आती क्या खंडाला’

Ranbir Kapoor के बाद गर्लफ्रेंड Alia Bhatt भी हुईं कोरोना की शिकार, पढ़ें खबर

कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट में हर कोई आ रहा है, जिसके कारण देशभर में कोरोना पौजीटिव मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. वहीं इसका असर बौलीवुड और टीवी सितारों पर भी देखने को मिल रहा है. दरअसल, हाल ही में जहां एक्टर रणबीर कपूर कोरोना की चपेट में आ गए थे तो वहीं अब उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी कोरोना का शिकार हो गई हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

रणबीर के बाद आलिया हुई कोरोना की शिकार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी है. आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘सभी को नमस्ते, मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. मैंने तुरंत खुद को आईसोलेट कर लिया है और इस वक्त मैं होम क्वारंटाइन हूं. डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक मैं अपने सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल फॉलो कर रही हूं. आपके सभी के प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं. कृपया सुरक्षित रहें और अपनी देखभाल करें.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🌠Anjali🌠 (@aliaabhatt_morning)

ये भी पढ़ें- मां बनने वाली हैं Dia Mirza, डेढ़ महीने पहले की थी दूसरी शादी

सेलेब्स भी हो चुके हैं कोरोना के शिकार

आलिया भट्ट से पहले उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, कार्तिक आर्यन, सतीश कौशिक, परेश रावल, बप्पी लहरी और मिलिंद सोमन जैसी कई सेलेब्स कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं बप्पी लहरी को हाल ही में अस्पताल में एडमिट भी करवाया गया है, जिसके बाद उनके फैंस उनके ठीके होने की कामना कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt)


बता दें, बीते कई दिनों से आलिया भट्ट अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi,) की शूटिंग में बिजी थीं. हालांकि इस बीच वह रणबीर कपूर के कोरोना से ठीक होने की कामना करने के लिए मंदिर में नजर आईं थीं. वहीं फिल्म की बात करें तो गंगूबाई के किरदार में जहां फैंस उनकी तारीफें कर रहे हैं तो वहीं यह फिल्म कई विवादों में भी फंसी नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- भांग के नशे में गुनाह कबूल करेगी भवानी तो करीब आएंगे विराट और सई

मां बनने वाली हैं Dia Mirza, डेढ़ महीने पहले की थी दूसरी शादी

2021 की शुरुआत में कई सेलेब्स ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया था, जिनमें दीया मिर्जा भी शामिल थीं. हालांकि 15 फरवरी को शादी करने वालीं दीया मिर्ज़ा(Dia Mirza) की यह दूसरी शादी थी, जिसके कारण उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन अब हाल ही में दीया की प्रैग्नेंसी के ऐलान ने फैंस को चौंका दीया है. आइए आपको दिखाते हैं दीया मिर्जा की प्रैग्नेंसी फोटोज…

बेबी बंप की फोटो की शेयर

दीया मिर्ज़ा(Dia Mirza)जल्द ही मां भी बनने वाली हैं, जिसका ऐलान उन्होंने अपनी बेबी बंप के साथ फोटो शेयर करते हुए किया है. दरअसल, दीया मिर्ज़ा ने एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर ब्रिज पर एक फोटो शेयर की है जिसके साथ उन्होंने प्यारा सा कैप्शन देते हुए लिखा, ‘पृथ्वी मां की तरह ही मुझे आशीर्वाद मिला है. अपने अंदर इस खूबसूरत एहसास को पलते हुए बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं’. वहीं फोटो वायरल होने के बाद सेलेब्स कपल को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial)

ये भी पढ़ें- भांग के नशे में गुनाह कबूल करेगी भवानी तो करीब आएंगे विराट और सई

दीया ने की है दूसरी शादी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial)

दीया मिर्जा ने इसी साल डेढ़ महीने पहले 15 फरवरी को हैदराबाद में बिजनेस मैन वैभव रेखी से शादी की थी. वहीं वैभव की एक बेटी भी हैं. शादी की बात करें तो लाल बनारसी साड़ी में में दीया का ब्राइडल लुक फैंस को जहां पसंद आया था ते वहीं कम मेहमानों के साथ दीया का ये अचानक शादी के फैसले ने लोगों को चौंका दिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial)

हॉलीडे पर हैं दीया मिर्ज़ा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial)

शादी के बाद दीया इन दिनों अपने पति वैभव और उनकी बेटी के साथ मालदीव में हॉलीडे मना रही हैं. वहीं इस वेकेशन पर वह पति और बेटी के साथ कुछ फोटोज भी शेयर कर चुकी हैं, जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया था.

ये भी पढ़ें- तलाक से पहले बदला अनुपमा का अवतार, वनराज संग बाइक पर सैर करतीं आईं नजर

जानें क्यों बंगाल टाइगर्स के कैप्टन शान ने दिया ट्रोलर्स को झन्नाटेदार जवाब

जीटीवी पिछले तीन दशकों से टेलीविजन पर नए और अनोखे कार्यक्रम दिखाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है और अब एक बार फिर हर रविवार रात आठ बजे जीटीवी पर प्रसारित हो रहे नए नॉन- फिक्शन शो ‘इंडियन प्रो म्यूजिक लीग’ के साथ इस चैनल ने म्यूजिक रियालिटी शो का चेहरा ही बदल दिया है. लीक से हटकर एक अनोखा फॉर्मेट पेश करते हुए जी टीवी ने पिछले माह यानी 26 फरवरी 2021 से दुनिया का पहला ‘म्यूजिक लीग चैंपियनशिप’शुरू की है,जहां खेल की दुनिया में हमने कई लीग प्रतियोगिताएं देखी हैं,वहीं इस अनोखी म्यूजिक लीग में भारत के अलग-अलग क्षेत्रों की 6 टीमें एक म्यूजिकल चैंपियनशिप में मुकाबला करती नजर आ रही हैं.  इनमें से हर टीम को बॉलीवुड एवं स्पोर्ट्स जगत की जानी-मानी सेलीब्रिटीज सपोर्ट कर रही हैं. इस रियालिटी शो में कप्तानों के रूप में उच्च कोटी के गायकों का समावेश है. इनके अलावा हर टीम में एक रियलिटी शो स्टार और एक नई आवाज भी शामिल हैं.  इन छह जोनल टीमों की कप्तानी करने के लिए मिका सिंह, कैलाश खेर, साजिद खान, शान,अंकित तिवारी, जावेद अली, असीस कौर, भूमि त्रिवेदी, आकृति कक्कर, पायल देव, नेहा भसीन और शिल्पा राव को चुना गया है.

छह टीमों के बीच एक रोमांचक सुपर मैच के बाद आने वाले एपीसोड्स में इस प्रतियोगिता का दूसरा लीग मैच होगा,जिसमें गुजरात रॉकर्स का मुकाबला बंगाल टाइगर्स से होगा. इसकी शूटिंग के दौरान हर गायक ने दर्शकों को प्रभावित करने के लिए जी जान लगा दी. हालांकि ‘गुजरात रॉकर्स’ की टीम में शामिल हुई नई सदस्य मशहूर पाश्र्व गायिका आदिति शर्मा ने सभी का दिल जीत लिया. इस मशहूर गायक ने ‘एजेंट विनोद‘ के गाने ‘राब्ता‘ पर एक शानदार परफॉर्मेंस दी, जिसकी सभी ने बहुत तारीफ की. वैसे, यह कोई नहीं जानता कि गुजरात रॉकर्स की अदिति सिंह शर्मा और बंगाल टाइगर्स की नई सेंसेशन निकिता गांधी के बीच भी एक खास ‘राब्ता‘ है. वास्तव में ‘राब्टा’का मौलिक वर्जन अदिति ने  गाया थाफिर इसका निकिता ने दूसरा वर्जन गाया. इस खुलासे के बाद अदिति ने निखिता को मंच पर बुलाया और फिर दोनों ने बिना तैयारी के एक बेमिसाल परफॉर्मेंस दी. इन दोनों की जुगलबंदी देखकर शान ने उनकी जमकर तारीफ की और कहा कि इससे उन ट्रोर्लस को एक संदेश जाता है, जो यह दावा करते हैं कि इंडस्ट्री के नए सिंगर्स औटोट्यून की वजह से ही मशहूर हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के ‘सुंदरलाल’ को हुआ कोरोना, पढ़ें खबर

बंगाल टाइगर्स के कैप्टन शान ने कहा,‘‘इस परफॉर्मेंस ने सोशल मीडिया के उन सभी ट्रोल्स को गलत साबित कर दिया है. यह उनके लिए एक साफ संदेश है, जिन्हें लगता है कि सिंगर्स अपने हर गाने में औटोट्यून का इस्तेमाल करते है. यह लोग सोशल मीडिया पर कमेंट पोस्ट करके कलाकारों को ट्रोल करते हैं, लेकिन बिना तैयारी के किए गए इस एक्ट ने यह गलत धारणा तोड़ दी है और यह साबित कर दिया कि इंडस्ट्री के उभरते सिंगर्स वाकई प्रतिभाशाली हैं. अदिति और निकिता गांधी ने इस शानदार जुगलबंदी में बिना किसी प्रैक्टिस के, अपने-अपने वर्जन बखूबी गाए. मैं इनके इस शानदार एक्ट के लिए इन्हें बधाई देता हूं. ‘‘

जहां अदिति और निकिता की परफॉर्मेंस आपके होश उड़ा देगी, वहीं थोड़ा इंतजार कीजिए और गुजरात रॉकर्स और बंगाल टाइगर्स का म्यूजिकल मुकाबला जरूर देखिए.  टीम गुजरात के जावेद अली, भूमि त्रिवेदी, हेमंत बृजवासी और अदिति सिंह शर्मा का मुकाबला टीम बंगाल के शान, आकृति कक्कर, ऋतुराज मोहंती और निकिता गांधी से होगा.

य़े भी पढ़ें- वनराज के हाथों में शाह हाउस छोड़कर जाएगी अनुपमा, आएगा नया ट्विस्ट

क्यों कास्टिंग काउच का मोहरा नही बनीं एक्ट्रेस अंजलि ततरारी

धारावाहिक मेरे डैड की दुल्हन में निया शर्मा की भूमिका निभाकर चर्चित हुई 24 वर्षीय अभिनेत्री अंजलि ततरारी का जन्म उत्तराखंड की पिथौरागढ़ में हुआ. जब वह केवल 4 साल की थी, उनके पिता की एक एक्सीडेंट में मृत्यु हो गयी, इसके बाद उनकी माँ मोना ततरारी मुंबई आकर हिंदी और संस्कृत की अध्यापिका बनी और अंजलि की परवरिश की. अंजलि पढाई के साथ-साथ फैशन ब्लॉगर और कई विज्ञापनों में भी काम करती रही. इसके बाद उन्हें ऑडिशन के द्वारा अभिनय का मौका मिला. अभी अंजलि सोनी टीवी पर शो ‘सरगम की साढ़ेसाती’ में सरगम की मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जिसमे इमोशन के साथ-साथ कॉमेडी भी है. अंजलि के लिए ये भूमिका किसी चुनौती से कम नहीं. चुलबुली और हंसमुख स्वभाव की अंजलि से बात करना रोचक था, आइये जाने क्या कहती है वह अपने बारें में.

सवाल-इस चरित्र ने आपको कैसे प्रेरित किया?

पहली वजह ये थी कि ये एक कॉमेडी शो है, मैंने पहले कभी किया नहीं है. बहुत कम अवसर होता है, जब किसी कलाकार को अलग-अलग भूमिका निभाने का मौका मिलता है. इसके अलावा ये शो एक प्रोग्रेसिव विचारों वाला है, जो मुझे पसंद है. साथ ही इसकी कांसेप्ट और कहानी दोनों फ्रेश है. साढ़ेसाती से यहाँ साढ़ेसात परिवार के सदस्यों से है.

ये भी पढे़ं- जल्द शादी करेंगे Bigg Boss 14 फेम Rahul Vaidya, इस दिन लेंगे Girlfriend दिशा के साथ फेरे

सवाल-ये भूमिका आपसे अलग है, आपको कितनी तैयारी करनी पड़ी?

ये वास्तव में मुझसे अलग भूमिका है, क्योंकि रियल लाइफ में मैंने कभी भी इतने बड़े परिवार की जिम्मेदारी नहीं ली है, क्योंकि अभी मैं छोटी हूं. इसलिए मुझे पर्सनालिटी और रिलेशनशिप पर काम किया. इसमें दद्दू, ससुर, देवर, पति आदि सबके साथ एक अलग सम्बन्ध दिखाया गया है, जो मुश्किल रहा. इसके अलावा कॉमेडी में टाइमिंग और पेस का सही होना जरुरी होता है, जो मैं अनुभव के साथ ही अच्छा कर पा रही हूं. कुछ लोगों को लगता है कि कॉमेडी आसान है, लेकिन सबसे अधिक कठिन है. एक दृश्य को बार-बार रिटेक  करने पर उसकी पंच लाइन के चले जाने का डर रहता है.

सवाल-उत्तराखंड से मुंबई कैसे आना हुआ?

काफी पर्सनल बातें है, जिसे मैं शेयर करने में कम्फ़र्टेबल नहीं हूं. पारिवारिक समस्या के चलते मुझे और मेरी माँ को मुंबई आना पड़ा, लेकिन अब लगता है कि अभिनय ही मेरी डेस्टिनी रही है, क्योंकि मुझे बचपन में डांस बहुत पसंद था. स्कूल की सारी एक्टिविटीज में मैं हमेशा भाग लेती थी. वहां रहकर मेरी क्रिएटिविटी का सपना कभी पूरा नहीं हो पाता. मुंबई आने का कोई प्लान नहीं था. मुंबई में मैं अपने अंकल के पास आई और पढाई पूरी करती रही. सी ए की परीक्षा दी, पर मुझे ये सब करना पसंद नहीं था. मैंने ऑडिशन देना शुरू कर दिया. मुझे कैमरे के आगे ऑडिशन देने में भी बहुत मजा आता था और रिजेक्शन होने से भी मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता था. तब मुझे लगा कि कैमरे के सामने मुझे रहना अच्छा लगता है और यही मेरे काम करने का फील्ड है.

सवाल-पहला ब्रेक कब और कैसे मिला?

मैंने अभिनय में कोई ट्रेनिंग नहीं ली है, मुझे अपना प्रोफाइल बनाना भी नहीं आता था. सबसे पूछकर मैंने अपनी प्रोफाइल बनायीं है और हर रिजेक्शन से मैंने अभिनय सीखा है. शुरुआत मैंने कई बड़े-बड़े विज्ञापनों से किया है, लेकिन टीवी पर काम करने से जितना एक्सपोजर मिलता है, उतना किसी दूसरे माध्यम में नहीं मिलता. मैंने टीवी शो से पहले एक अच्छी वेब शो में भी काम किया है, लेकिन लोगों ने मुझे शो मेरी डैड की दुल्हन की निया के चरित्र से पहचानना शुरू किया. ये चरित्र मेरे दिल के पास हमेशा रहेगा, क्योंकि इसमें कई सारे इमोशन जुड़े हुए है. निया के चरित्र में मुझे एक दो दिन के बाद ग्लिसरीन प्रयोग करने की जरुरत नहीं पड़ी.

सवाल-मुख्य भूमिका होने पर कितना प्रेशर रहता है?

मुख्य भूमिका हो या आंशिक, मेरे काम में ईमानदारी और नर्वसनेस काम के प्रति हमेशा रहा है. ये जरुरी भी है, क्योंकि जिस काम के लिए दर्शक इतना प्यार देते है, शो को देखते है, उसे मैं हल्के में नहीं ले सकती.

सवाल-आपके यहाँ तक पहुँचने में परिवार का सहयोग कितना रहा?

मैं एक छोटे हिल स्टेशन पिथौरागढ़ से हूं, जहाँ किसी ने इस क्षेत्र को देखा नहीं है. उनके लिए मुझे हमेशा सहयोग देना बड़ी बात रही है. जब मैंने सी ए किया, तब वे सपोर्टिव थे और जब नहीं किया तब भी सहयोग दिया. मेरी माँ सिंगल पैरेंट होकर भी मुझे किसी चीज की कमी नहीं होने दी. उन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है. जितनी कठिन उनकी जर्नी थी, उतनी ही सहज उन्होंने मेरी जर्नी बनाई है. आगे मैं उनके लिए एक स्मूथ जीवन बनाना चाहती हूं. माँ की सादगी और सबसे मेल-मिलाप बनाये रखने को मैं अपने जीवन में उतरना चाहती हूं.

सवाल-कितना संघर्ष रहा? क्या कभी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा?

संघर्ष से ही मैंने एक्टिंग सीखा है, इसलिए मैं उसे संघर्ष से अधिक चुनौती और हार्ड वर्क कहना चाहती हूं. ये चुनौती हर क्षेत्र में होती है. शुरू में बहुत रिजेक्शन मिला है, क्योंकि मुझे कैमरे को फेस करना, लाइटिंग की जानकारी, अभिनय कुछ भी नहीं आता था, इसलिए मुझे संघर्ष को ग्रूमिंग मानती हूं.

ऐसे काफी लोग मनोरंजन की दुनिया में मिलते है, जिनका इरादा कुछ और होता है. शुरू-शुरू में कई बार लोग बुला लेते थे और घंटो कॉफ़ी हाउस में बैठकर फिल्म और शो के बारें में चर्चा करते थे. मुझे समझ में आ गया कि यहाँ समय नष्ट करने के वजाय कई घंटे लाइन में खड़े होकर ऑडिशन देने में ही भलाई है.

ये भी पढ़ें- Shehnaaz Gill ने शेयर किया नए म्यूजिक वीडियो का टीजर, फैंस ने किए ये कमेंट

सवाल-क्या हिंदी फिल्मों में आने की इच्छा रखती है?

मुझे फिल्मों से अधिक वेब सीरीज में काम करने की इच्छा है, लेकिन मैने अभी दो साल टीवी में रहने का निर्णय लिया है. टीवी में पैसे के अलावा प्रसिद्धी भी मिलती है. मैं अभी थोडा स्टाब्लिश होने के बाद आगे एक्स्प्लोर करुँगी. मुझे इरफ़ान खान के साथ काम करने की इच्छा थी, पर दुर्भाग्य से वे अब नहीं रहे. मुझे निर्देशक इम्तियाज अली के निर्देशन में फिल्म करने की बहुत मन है. उनकी सारी फिल्मे मैंने देखी है.

सवाल-क्या महिला दिवस पर कोई मेसेज देना चाहती है?

मैं यूथ को कहना चाहती हूं कि सभी लड़के और लड़कियां कोरोना से बचने के लिए दिए गए गाइड लाइन्स को फोलो करें, क्योंकि फिर से इसका संक्रमण बहुत बढ़ गया है. इसके अलावा अगर आपमें प्रतिभा है तो आपको किसी गॉडफादर की जरुरत नहीं, मैंने भी घंटो लाइन में खड़े होकर ऑडिशन दिया है और यहाँ पहुंची हूं. मेहनत और धीरज से ही आपको सबकुछ मिल सकता है.

मालदीव में पति संग रोमेंटिक वेकेशन मना रही हैं Shilpa Shetty Kundra, PHOTOS VIRAL

बॉलीवुड सेलेब्स इन दिनों वेकेशन का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. जहां हाल ही में अली गोनी, जैस्मीन भसीन संग छुट्टियां मना रहे हैं. तो वहीं एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा भी पति राज कुंद्रा संग रोमेंटिक वेकेशन पर हैं, जिसके फोटोज वह अपने फैंस के लिए सोशलमीडिया पर लगातार शेयर कर रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं शिल्पा शेट्टी के वेकेशन की खास फोटोज और वीडियोज…

मालदीव पहुंची शिल्पा

मालदीव में समंदर के बीच छुट्टियां मना रहीं शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं, जिसमें शिल्पा शेट्टी बेहद खूबसूरत और खुश लग रही हैं. वहीं पति संग समंदर के बीचों बीच रोमेंटिक फोटोज खिंचवाती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- Alia Bhatt की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का टीजर हुआ रिलीज तो फैंस ने किए ऐसे कमेंट

खिलखिलाती दिखीं शिल्पा शेट्टी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raj Kundra (@rajkundra9)

मालदीव वेकेशन पर शिल्पा शेट्टी खुशनुमा पल बिता रही हैं. जहां वह अपने नए-नए लुक्स भी फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. साथ ही फैंस के साथ वीडियो भी शेयर करती नजर आ रही हैं.

पाउरी पर शिल्पा की वायरल वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raj Kundra (@rajkundra9)

इन दिनों सोशलमीडिया पर पाउरी हो रही है वीडियो काफी चर्चा में हैं, जिसको लेकर टीवी और बौलीवुड सेलेब्स वीडियो शेयर कर रहे हैं. वहीं हाल ही में शिल्पा के हसबेंड राज कुंद्रा ने भी इसी को लेकर एक फनी वीडियो शेयर किया है जिसमें वे दोस्तों संग एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए राज कुंद्रा ने लिखा कि पाउरी हो रही है. दरअसल, वीडियो में वे कह रहे हैं- ये हमारा ब्रेकफास्ट है, ये हमारा व्यू है, और ये हमारी पार्टी हो रही है.

डॉलफिन्स देख खुश हुईं शिल्पा

मालदीव में शिल्पा डॉलफिन्स को देखकर खुशी होती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल, शिल्पा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कह रही हैं कि डॉलफिन्स को देखने का चांस 50-50 होता है और उन्हें यह देखने को मिल गया, यह एक स्पेशल शो की तरह लग रहा है.

बता दें, जल्द ही शिल्पा हंगामा 2 जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं, जिसके लिए उनके फैंस बेताब हैं.

ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant ने शेयर की कैंसर से जूझ रही मां की फोटो तो Kamya Panjabi ने कही ये बात

कोरोना ने ली एक और बौलीवुड सिंगर की जान, सलमान से था खास नाता

बालासुब्रमण्यम कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद 5 अगस्त से अस्पताल में भर्ती थे. उनके निधन की खबर को बेटे ने कंफर्म किया है. अस्पताल ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि उनकी हालत बहुत ही ज्यादा गंभीर हो गई है. उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. उनकी हालत बिगड़ती ही जा रही थी.

एस. पी बालासुब्रह्मण्यम को अधितर एक्टर सलमान खान की आवाज के रूप में जाना जाता रहा 1989 में आई सलमान खान-भाग्यश्री स्टारर की सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में सलमान खान के सभी गाने एसपी बालासुब्रह्मण्यम ने गाये थे, जो सुपरहिट साबित हुए थे. उसके बाद उन्होंने सलमान के करियर के शुरुआती दिनों के सभी गाने गाये थे.

सलमान खान ने एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा, “बालासुब्रमण्यम सर के बारे में सुनकर दिल टूट गया. आप हमेशा अपने संगीत की निर्विवाद विरासत में जीवित रहेंगे. आपके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.”

ये भी पढ़ें- ऋषिकेश में कुछ यूं वक्त बिता रही हैं ‘ये रिश्ता..’ फेम मोहेना कुमारी, देखें फोटोज

एसपी बालासुब्रमण्यम के जाने के बाद अब उनके पीछे पत्नी सावित्री और दो बच्चे- बेटी पल्लवी और बेटे एसपी चरण रह गए हैं. बात अगर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम के करियर की करें तो बतौर सिंगर के साथ-साथ वह अभिनेता , म्यूजिक डायरेक्टर, डबिंग आर्टिस्ट और फिल्म प्रोड्यूसर के रूप में भी अपनी पहचान बना चुके हैं. उन्होंने अपने करियर में कई भाषाओं में तकरीबन 40 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं. उन्होंने सलमान खान की फिल्मों के लिए कई गानों को अपनी आवाज दी ,जो सुपरहिट साबित हुए.

एसपी बालासुब्रमण्यम को उनके लाजवाब के काम के लिए कई अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. सबसे ज्यादा गाने गाए जाने के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हैं. उन्होंने अब तक लगभग 16 भाषाओं में 40,000 से भी ज्यादा गाने गाये हैं और उन्हें चार भाषाओं – तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और हिंदी गानों के लिए 6 बार सर्वश्रेष्ठ गायक के तौर पर राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. उन्हें भारत सरकार की ओर से 2001 में पद्मश्री और 2011 में पद्मभूषण पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है. उन्होंने बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के लिए 6 नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीते.

ये भी पढ़ें- Review: परिवार की एकजुटता पर बनी साधारण वेब सीरीज

Good News: महाराष्ट्र सरकार ने दी फिल्म, TV और वेब सीरीज की शूटिंग की इजाजत, जानें सारे Rules

बीस मई और बाइस मई को मुंबई के फिल्म निर्माता,कलाकार और ब्राडकास्टिंग फेडरेशन के पदाधिकारियों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर फिल्म मुख्यमंत्री के सामने कोरोना और लॉक डाउन के चलते फिल्म इंडस्ट्री को हो रहे नुकसान आदि पर विस्तार से बात की थीं. उस वक्त इन प्रतिनिधिेयो ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बताया था कि कोरोना वायरस के चलते ढाई माह के लॉक डाउन में फिल्म व टीवी इंडस्ट्री को ढाई हजार करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है.  तथा फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े पांच लाख वर्करों को आर्थिक संकट से जूझना पड रहा है. फिल्म प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया था कि फिल्म, टीवी सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग सुरक्षा उपायों के साथ शुरू करने की इजाजत दी जाए.

बहरहाल, रविवार, 31 मई की देर शाम महाराष्ट् के सांस्कृतिक विभाग ने ‘टू रिस्टार्ट मीडिया एंटरटेंनमेंट इंडस्ट्री इन महाराष्ट्’’नामक 16 पन्नों की गाइड लाइन्स स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर‘एस ओपी’’के साथ फिल्म,टीवी सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग शुरू किए जाने की इजाजत देने की अधिसूचना जारी हो गयी. शूटिंग शुरू करने के लिए हर किसी को सरकार द्वारा तय की गयी गाइड लाइन्स का पालन करना होगा. इसके अलावा कोविड 19 के सभी उपायों को अमल में लाना होगा.

ये  भी पढ़ें- Hardik Pandya ने फैंस को दी पिता बनने की खुशखबरी, 5 महीने पहले इस एक्ट्रेस संग की थी सगाई

टू रिस्टार्ट मीडिया एंटरटेंनमेंट इंडस्ट्री इन महाराष्ट्’’

जी हॉ!राज्य सरकार ने ‘टू रिस्टार्ट मीडिया एंटरटेंनमेंट इंडस्ट्री इन महाराष्ट्’’के तहत सोलह पन्नों की विस्तृत गाइडलाइन्स यानी कि ‘‘मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी)’’जारी कर फिल्म, टीवी सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग शुरू करने की इजाजत दी है.

shooting

इन गाइड लाइन में से कुछ इस प्रकार हैं:

1-शूटिंग के दौरान सेट पर मूल क्रू मेंबर के तेंतिस प्रतिात सदस्य ही मौजूद रहेंगें.

2-हर सेट पर एक एंबुलेंस, एक डॉक्टर और एक नर्स की उपस्थिति अनिवार्य

3-हर सदस्य के शरीर का तापमान कई बार जॉचा जाए.

4-मेकअप मैन पीपीई सूट पहनकर ही कलाकारों का मेकअप करेंगें. राज्य सरकार ने सुझाव दिया है कि संक्रमण से बचने के लिए मेकअप उपकरणों को अभिनेताओं को सौंपा जाना चाहिए.

5-बिना गहन मेडिकल जांच के स्टूडियो के अंदर किसी को भी प्रवेश करने की इजाजत नहीं होगी.

6-सभी कर्मचारियों को पहचान पत्र और अपने संगत उपकरणों पर डाउनलोड किए गए आरोग्य सेतु ऐप को शामिल करना है.

7-किसी भी गर्भवती कर्मचारी या एक कर्मचारी जिसकी पति या पत्नी उम्मीद कर रहे हैं, उन्हें सेट पर अनुमति नहीं दी जाएगी. 65 वर्ष से अधिक आयु के अभिनेताओं को सेट पर अनुमति नहीं दी जाएगी.

8-किसी भी दर्शक को कल्पना या गैर-काल्पनिक प्रोग्रामिंग के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी.

9-प्रोडक्शन आफिस के अंदर किस तरह की व्यवस्था हो,उसको लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

10-कास्टिंग निर्देशकों को डिजिटल औडीशन को प्राथमिकता देनी होगी.

  1. शूटिंग पूरी तरह से बंद परिसर में होगी,जिसके दरवाजे पूरे दिन के लिए बंद किए जाएंगे.
  2. चालक दल के सदस्यों और पहनने वाले मास्क के बीच अनिवार्य छह फीट की दूरी के अलावा सभी दरवाजों और फाटकों को सुरक्षा गार्डों द्वारा दरवाजे और हैंडल के स्पर्श को कम करने के लिए तैयार किया जाएगा.
  3. कोरोनवायरस खतरे के कम होने तक विवाह,बाजार या लड़ाई जैसे बड़े विस्तृत दृश्यों के फिल्मांकन पर रोक जारी रहेगी.
  4. कलाकार सेट पर अपने कम सहायक लेकर पहुॅचे.
  5. कलाकार का लुक टेस्ट,कास्ट्यूम की फिटिंग आदि की जांच उनके घरों पर ही की जाए.
  6. सेट पर कम से कम जूनियर आर्टिस्ट कलाकार हों.
  7. जो कलाकार या फिल्म युनिट का सदस्य कोरोना वायरस वाले क्षेत्र से आए, उसे 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाए. उसका दिन में दो बार तापमान की जांच की जाए.

महाराष्ट् के सांस्कृतिक विभाग की इस आदेश के अनुसार फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले और बाद के सभी काम सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करते हुए करना होगा. इसमें कहा गया है कि अगर किसी ने नियमों का पालन ठीक से नहीं किया,तो शूटिंग बंद करा दी जाएगी. फिल्म, टीवी सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग के लिए भी ‘‘कोविड 19’’ के प्रतिबंधों व उपायो का पूरी तरह से पालन करना होगा.

shooting-guidelines

शूटिंग की इजाजत कैसे व कहां से मिलेगीः

फिल्म, सीरियल व वेब सीरीज की शूटिंग शुरू करने के लिए मंुबई के निर्माताओं को ‘‘संचालक,महाराष्ट् चित्रपट रंगभूमि और सांस्कृतिक विकास महामंडल,दादा साहेब फालके चित्रनगरी, गोरेगांव’’के पास आवेदन करना होगा. मुंबई के इतर जिले के निर्माताओं को अपने जिले के जिलाधिकारी के पास आवेदन करना होगा.

ये भी पढ़ें- 42 साल की कम उम्र में पौपुलर सिंगर वाजिद खान का निधन, जानें क्या है मौत की वजह

बौलीवुड में खुशी की लहरः

17 मार्च से बंद चल रहे फिल्म उद्योग को पुनः शुरू करने के सरकार के इस कदम का बॉलीवुड में स्वागत किया गया है. टेलीविजन और वेब, भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्माता परिषद के अध्यक्ष जेडी मजीठिया ने इसका स्वागत करते हुए ट्वीट किया है-‘‘मैं पूरे मनोरंजन उद्योग की ओर से उद्धवजी को धन्यवाद देना चाहता हूं. हमने 22 मई को जूम के माध्यम से बैठक की थी और आज हम यहां हैं!इस प्रक्रिया को तेज किया मनोरंजन उद्योग को फिर से शुरू करने के लिए. अब यह हमारी जिम्मेदारी है और हमारी सरकार को निराश नहीं करना है.‘‘

मराठी फिल्म और टीवी निर्माता नितिन वैद्य, जो भारतीय फिल्म और टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल के सदस्य भी हैं,ने सरकार के इस कदम को फिल्म उद्योग के विकास के लिए बहुत बड़ी राहत की संज्ञा दी है. नितिन वैद्य ने ट्वीट किया है- ‘‘हमें खुशी है कि सरकार के साथ हमारी बातचीत में इतनी जल्दी ऐसा फैसला आया है. यह बिजली की गति है.  सभी तकनीशियन, लेखक, कलाकार सोच रहे थे कि हमारा काम कब शुरू होगा, क्योंकि उनका जीवन इन ढाई महीनों में एक ठहराव पर आ गया था.  हमारे पास कोई भी अस्थायी तारीख नहीं है, लेकिन प्रसारणकर्ताओं के लिए यह आवश्यक है कि वह शूटिंग शुरू करने के लिए आवश्यक अनुमतियां प्राप्त करें. ‘‘

इन फिल्मों की लगी लॉटरीः

अब अधूरी पड़ी फिल्मों का काम काज शुरू करने की राह बन गयी है. ज्ञातब्य है कि वरूण धवन और सारा अली खान की  फिल्म ‘‘कुली नंबर वन’’ की शूटिंग, डबिंग और स्पेशल इफेक्टस का काम पूरा हो चुका है, मगर पोस्ट प्रोडक्शन का काम बाकी है. सलमान खान और दिशा पाटनी की फिल्म ‘‘राधे’’की पांच दिन की शूटिंग बाकी है. निर्देशक कबीर खान की फिल्म ‘‘83’’ की शूटिंग और डबिंग का काम पूरा हो चुका है. मगर फाइनल मिक्सिंग बाकी है. अक्षय कुमार और किआरा अडवाणी की फिल्म ‘‘लक्ष्मी बम’’का पोस्ट प्रोडक्शन,मिक्सिंग,स्पेशल इफेक्टस,बैक ग्राउंड म्यूजिक का काम बाकी है. फिल्म ‘‘शेरशाह’’का एक दिन का पैचअप वर्क की शूटिंग तथा पोस्ट प्रोडक्शन का काम बाकी है. संजय दत्त की फिल्म ‘‘शमशेरा’’की शूटिंग पूरी हो चुकी है. लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन बाकी है. फिल्म ‘‘लाल सिंह चड्ढा’’की तीस प्रतिशत शूटिंग बाकी है. अक्षय कुमार की फिल्म ‘‘सूर्यवंशी’’ की शूटिंग में दस बारह दिन का पोस्ट प्रोडक्शन का काम बाकी है.

किराए में छूट पर विचारः

पिछली बार महाराष्ट् के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बैठक के दौरान फिल्म उद्योग के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के सामने फिल्मसिटी स्टूडियों के किराए में छूट देने का निवेदन किया था और मुख्यमंत्री ने इस पर विचार करने की बात कही थी.  पर अभी तक इस पर कोई फैसला नही हुआ है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें