मालविका को शाह हाउस में रहने देंगे वनराज-Anupama, अनुज-काव्या को लगेगा झटका

सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी काव्या (Madalsa Sharma) की जिंदगी में दिलचस्प मोड़ लाने के लिए तैयार है. जहां वनराज (Sudhanshu Panday) की जिंदगी में मालविका (Aneri Vajani) की एंट्री से परेशान है तो वहीं अब शाह हाउस में मालविका की एंट्री से काव्या की जिंदगी में उथल-पुथल होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Anupama Latest Update)…

शाह हाउस रहने पहुंची मालविका

अब तक आपने देखा कि अनुज की बातों को सुनकर मालविका घर छोड़कर चली जाती है और शाह हाउस पहुंच जाती है. वहीं अनुपमा और अनुज उसे ढूंढते हुए नजर आते हैं. लेकिन मालविका इससे बेखबर वनराज से शाह हाउस में रहने की इजाजत मांगती है, जिसे सुनकर काव्या समेत पूरा शाह परिवार हैरान हो जाता है.

ये भी पढ़ें- Imlie की बेइज्जती का बदला लेगा आर्यन, मालिनी-आदित्य को करेगा बर्बाद

मालविका का अतीत आया अनुपमा के सामने

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा और अनुज, मालविका की तलाश करेंगे. वहीं अनुपमा, अनुज से सवाल पूछेगी कि अक्षय कौन है क्योंकि उसकी बात के कारण मालविका ने घर छोड़ा है, जिसके चलते अनुज, अनु को बताता है कि अक्षय मालविका का बौयफ्रेंड था, जो उसके पैसों से प्यार करता था. इसलिए उसने उनके रिश्ते का विरोध किया था. हालांकि उसने अक्षय को पैसे दिए, जिसे लेकर वह मालविका की जिंदगी से दूर चला गया. लेकिन मालविका उससे नाराज हो गई थी. वहीं इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि वह हम सबसे दूर चली गई, जिसके बारे में वह नहीं बता सकता.

अनुपमा-वनराज होंगे राजी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaa_motherland)

इसके अलावा आप देखेंगे कि जहां वनराज, मालविका को अपने घर में रहने की इजाजत देगा तो वहीं काव्या, वनराज को खोने के डर से अपने घर से बाहर निकलने के लिए मालविका पर चिल्लाएगी. इसी बीच अनुज और अनुपमा शाह हाउस पहुंचेंगे. जहां मालविका, वनराज का हाथ पकड़कर उसके साथ रहने की बात कहेगी. दूसरी तरफ मालविका की तरफ देखकर अनुपमा भी उसे शाह हाउस में रहने की इजाजत दे देती है. लेकिन काव्या और अनुज के चेहरे का रंग उड़ जाता है.

ये भी पढ़ें- Anupama: अनुज का घर छोड़ेगी मालविका, पहुंचेगी शाह हाउस

Anupama: अनुज का घर छोड़ेगी मालविका, पहुंचेगी शाह हाउस

सीरियल अनुपमा (Anupama) में मालविका (Aneri Vajani) और अनुज (Gaurav Khanna) के रिश्ते ने जहां शाह परिवार को चौंका दिया है तो वहीं दोनों के कई पुराने राज जल्द ही शो में खुलने वाले हैं. वहीं इसका असर काव्या-वनराज (Madalsa Sharma- Sudhanshu Panday) की शादीशुदा जिंदगी पर भी पड़ते हुए नजर आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे(Anupama Latest Update)…

काव्या को लगेगा डर

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मालविका के कहने पर अनुपमा, अनुज के घर जाएगी. हालांकि मालविका, अनुज और अनुपमा के रिश्ते में आने की कोशिश करती नजर आएगी, जिससे अनुपमा परेशान होगी. दूसरी ओर शाह हाउस में बापूजी, अनुपमा के लिए परेशान होते हुए सोचेंगे कि कहीं अनुपमा ने जो एक कदम आगे बढाया है वह मालविका के आने से पीछे ना ले ले. वहीं मालविका के आने से काव्या, वनराज के लिए डर साफ नजर आएगा कि वह कहीं वनराज को खो न दे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayisha (@love.u.anupma)

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: Umar Riaz के साथ Cozy होते हुए दिखीं Rashami Desai, Rakhi Sawant ने कही ये बात

मालविका जाएगी शाह हाउस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @tellytvpk

अपकमिंग एपिसोड में काव्या को जहां झटका लगेगा. वहीं अनुपमा की जिंदगी में भी परेशानियों का दौर शुरु हो जाएगा. दरअसल, आप देखेंगे कि अनुज और मालविका के बीच पुरानी बातों को लेकर बहस होती नजर आएगी, जिसके कारण मालविका घर छोड़कर भाग जाएगी. हालांकि अनुज और अनुपमा उसे ढूंढने की कोशिश करेंगे. लेकिन मालविका शाह हाउस चली जाएगी. जहां वनराज और काव्या हैरान हो जाएंगे. लेकिन काव्या ये बात अनुपमा को बता देगी, जिसके कारण शाह हाउस में बवाल होता नजर आएगा.

मालविका ने पूछा अनुपमा से सवाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayisha (@love.u.anupma)

अब तक आपने देखा कि अनुज, अनुपमा के घर जाता है और उससे माफी मांगता ते हुए उसके सामने अपनी जिंदगी का राज खोल देता है. हालांकि मालविका, अनुपमा को कमरे में भेजकर अनुज को बाहर वालों के साथ घर के सीक्रेट शेयर करने की बात करते हुए गुस्से में नजर आती है. लेकिन अनुज उसे समझाता है. इसी बीच अनुपमा, अनुज और मालविका साथ में मिलकर बातें करते हैं. वहीं मालविका, अनुपमा से अनुज को प्यार करने की बात कहती है, जिसे सुनकर वह चौंक जाती है.

ये भी पढ़ें- Anupama के सामने फूट-फूटकर रोएगा अनुज, मालविका कहेगी ये बात

Anupama के सामने फूट-फूटकर रोएगा अनुज, मालविका कहेगी ये बात

सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी में मालविका (Aneri Vajani) की एंट्री ने दर्शकों के मन में सवाल खड़ा कर दिया है. दर्शक जानने के लिए बेताब हैं कि मालविका, अनुज (Gaurav Khanna) और अनुपमा के प्यार को खत्म करने आई है या फिर उनके प्यार को नया मोड़ देने. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में फैंस को झटका लगने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुपमा को बाहरवाला कहेगी मालविका

मालविका के आने के बाद अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज, अनुपमा के सामने फूट-फूटकर रोएगा और उससे माफी मांगेगा कि वह मालविका और अनुपमा दोनों का गुनहगार है. वहीं मालविका, जीके साथ अनुपमा के घर पहुंचेगी. जहां वह अनुज को अनुपमा की गोद में रोते हुए देखेगी और अनुज पर गुस्सा करते हुए कहेगी कि वो अनुपमा को बाहरवाली कहते हुए अपनी घर की बातें बताने से रोकती नजर आएगी, जिसे सुनकर अनुज और अनुपमा हैरान रह जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama ♥️ (@anupama_islove)

ये भी पढ़ें- Anupama को मालविका के खिलाफ भड़काएगी काव्या, देखें वीडियो

वनराज-काव्या ने कही अनुपमा को ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupama.yrkkh.pandyastore)

अब तक आपने देखा कि अनुज की बहन मालविका की बात पता न होने से अनुपमा नाराज होती है. लेकिन मालविका पूरी कोशिश करेगी कि वह अनुज को अनुपमा से बात करने से रोकती नजर आएगी. वहीं वनराज (Sudhanshu Panday), अनुपमा से कहेगी कि वह मालविका के आने से डर क्यों रही है लेकिन अनुपमा कहेगी कि वह डरी नहीं बल्कि दुखी है. दूसरी तरफ काव्या (Madalsa Sharma) भी अनुपमा को भड़काने की कोशिश करती है.

अनुपमा करती है फैसला

पार्टी से निकलने के बाद आप देखेंगे कि काव्या, जहां वनराज को मालविका से दूर रहने की धमकी देती है तो वहीं अनुपमा, अनुज के घर न जाने का फैसला करती है. वहीं अनुज परेशान होता है कि अनुपमा आखिर अभी तक आई क्यों नही. लेकिन अनुज इस बात से परेशान हो जाता है और अनुपमा के घर चला जाता है. जहां वह पूछता है कि वो घर क्यों नहीं आई. हालांकि अनुपमा जवाब देते हुए कहती है कि वह उसके घर के नीचे तक आई थी, लेकिन घर पर नहीं आ पाई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama ♥️ (@anupama_islove)

ये भी पढे़ं- Balika Vadhu 2 में एंट्री की खबरों के बीच वायरल हुआ Mohsin Khan का ये वीडियो

Anupama को मालविका के खिलाफ भड़काएगी काव्या, देखें वीडियो

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा (Anupama) एक बार फिर टीआरपी चार्ट्स में पहले नंबर पर पहुंच गया है. वहीं शो में अनुज (Gaurav Khanna) की बहन मालविका (Aneri Vajani) की एंट्री भी हो चुकी है, जिसके चलते अनुज  (Gaurav Khanna) और अनुपमा (Rupali Ganguly) के बीच दूरियां भी दिख रही हैं. लेकिन अब इन दूरियों का फायदा काव्या उठाती हुई नजर आने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Anupama Latest Update)…

मालविका के खिलाफ भड़काएगी काव्या

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मालविका, अनुज का हाथ पकड़कर उसे घर चलने के लिए कहेगी. वहीं काव्या, अनु को ताना मारेगी कि अनुज उसे अकेला छोड़कर अपनी बहन के साथ घर चला गया. लेकिन काव्या को करारा जवाब देते हुए अनुपमा कहेगी कि उसे चिंता करने की जरुरत नहीं है बल्कि वह उसके और उसके पति वनराज के रिश्ते के बारे में सोचने के लिए कहेगी. इसी बीच, बा, परिवार से कहेगी कि अनु के अनुज के घर में रहने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मालविका को हो सकती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama Serial (@_anupamaserial_)

ये भी पढ़ें- अनुज की बहन मालविका संग मस्ती करती दिखी Anupama, सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट

काव्या करती है सवाल

अब तक आपने देखा कि काव्या, अनुपमा से मालविका के बारे में पूछती है. लेकिन अनुपमा उसे कहती है कि वह नहीं जानती है कि कौन है. वहीं इसी के चलते काव्या उससे कहती है कि अनुज ने न केवल उससे अपने प्यार को 26 साल तक छुपाया बल्कि मालविका के बारे में भी नहीं बताया, सभी पुरुष एक समान ही होते हैं. काव्या की ये बात सुनकर अनुपमा परेशान नजर आती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamastar (@anupamaastar)

अनुज मांगता है माफी

दूसरी तरफ, अनुज सभी को बताता है कि मालविका उसकी बहन है, जिसके बाद जहां पूरा परिवार खुश होता है तो वहीं काव्या एक बार फिर अपने लिए परेशान हो जाती है कि कहीं मालविका उसके और वनराज की जिंदगी में प्रौब्लम न ला दे. वहीं समर, अनुपमा के लिए परेशान होता है कि उसे मालविका के बारे में खबर नहीं थी. इसी बीच अनुज, अनु से माफी मांगता है. लेकिन वह कहती है कि उसके पास सवाल है और भरोसा भी है क्योंकि वह जानती है कि वह कभी भी कुछ भी नहीं छिपाएगा,  जो जरुरी हो.

ये भी पढे़ं- Balika Vadhu 2 में एंट्री की खबरों के बीच वायरल हुआ Mohsin Khan का ये वीडियो

अनुज की बहन मालविका संग मस्ती करती दिखी Anupama, सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट

सीरियल अनुपमा एक बार फिर टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचाता नजर आ रहा है, जिसके चलते मेकर्स अनुपमा और अनुज की जिंदगी में नए ट्विस्ट लाने के लिए तैयार हैं. वहीं मालविका की एंट्री के बाद अनुज-अनुपमा की कहानी पूरी होगी या नहीं ये देखने लायक होगा. इसी बीच वायरल हुई फोटोज में अनुपमा और मालविका की बौंडिंग साफी नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज…

अनुपमा ने शेयर की फोटोज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

हाल ही में रुपाली गांगुली यानी अनुपमा ने मालविका और अनुज संग कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह दोनों के साथ मस्ती करते हुए और मालविका का वेलकम करती नजर आ रही हैं. वहीं इन फोटोज को शेयर करते हुए रुपाली गांगुली ने लिखा कि शो में आपका स्वागत है @vajanianeri. हर किसी को इंतजार है कि आपकी एंट्री के बाद शो में आप क्या ट्विस्ट और टर्न लाने जा रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneri Vajani (@vajanianeri)

ये भी पढ़ें- Anupmaa: पार्टी में ऐसे मिले अनुज-मालविका, सबको लगा झटका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)

अनुज की बहन होगी मालविका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama 🥀 (@anupamaa.starplus)

सीरियल की बात करें तो वनराज, मालविका संग अपने बिजनेस की नई शुरुआत करने जा रहा है. इसी के चलते उसने एक बड़ी पार्टी भी रखी. लेकिन इस दौरान अनुज के साथ मालविका की नजदीकी देखने को मिली, जिसके चलते अनुपमा का चेहरा उतर जाता है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज और मालविका साथ में डांस करेंगे, जिसके बाद मालविका, अनुपमा से पूछेगी कि क्या वह उसके बारे में नहीं जानती है. हालांकि अनुज, अनुपमा से कहेगा कि वह कुछ भी छिपाना नहीं चाहता था. लेकिन अनु कहेगी कि उसे भरोसा है और कई सवाल भी हैं. इसी के साथ दर्शकों को देखने के लिए मिलेगा कि मालविका, अनुज की बहन होगी, जो उससे कई सालों बाद मिलेगी. हालांकि मालविका का रोल देखना होगा कि वह अनुपमा और अनुज के प्यार की कहानी को पूरा करती है या कोई नया ट्विस्ट लाती है.

ये भी पढ़ें- मालिनी-आदित्य की शादी कवर करेगी Imlie, आर्यन देगा साथ

Anupmaa: पार्टी में ऐसे मिले अनुज-मालविका, सबको लगा झटका

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) में अनेरी वजानी यानी मालविका (Aneri Vajani) की एंट्री हो गई है, जिसके आते ही वनराज  (Sudhanshu Pandey) के जहां रंग ढंग बदल गए हैं तो वहीं अनुपमा (Rupali Ganguly), अनुज (Gaurav Khanna) से दूर होने का एहसास होने लगा है. लेकिन जल्द ही शो में पता लगने वाला है कि आखिर अनुज का मालविका से क्या रिश्ता है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

वनराज देगा सरप्राइस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupama.yrkkh.pandyastore)

अब तक आपने देखा कि शाह परिवार, काव्या, अनुपमा और अनुज को वनराज अपनी एक ग्रैंड पार्टी में इनवाइट करता है, जिसे लेकर बापूजी को शक होता है. हालांकि बा शक ना करने को कहती है. वहीं मालविका को लेकर परेशान अनुपमा को अनुज सच बताने की कोशिश करेगा. लेकिन वह बता नहीं पाएगा. हालांकि वह मालविका से मिलने के लिए बेहद खुश नजर आता है, जिसे देखकर अनुपमा हैरान परेशान दिखती है.

ये भी पढ़ें- Anupama-Anuj की जिंदगी में हुई मालविका की एंट्री, वनराज ने बनाया नया प्लान

वनराज की बिजनेस पार्ट्नर बनेगी मालविका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaastarplus01)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज अपनी ग्रैंड पार्टी में जमकर डांस करेगा. वहीं सभी के सामने अपने नए बिजनेस पार्ट्नर मालविका को स्टेज पर आने के लिए कहेगा. मालविका और वनराज को साथ देखकर जहां काव्या को जलन होगी तो वहीं शाह परिवार और अनुपमा हैरान नजर आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayisha (@love.u.anupma)

अनुज के साथ रिश्ते का सच आएगा सामने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamastar (@anupamaastar)

दूसरी तरफ, अपकमिंग एपिसोड में सामने आएगा कि मालविका, अनुज की बहन है, जिससे मिलने के लिए वह बेकरार होगा. वहीं पार्टी में मालविका उसे गले लगा लेगी. हालांकि अनुज, शाह परिवार और अनुपमा को बताएगा कि वह उसकी बहन मालविका कपाड़िया है. इसी के साथ अनुज, उसे अनुपमा से मिलवाएगा. हालांकि मालविका, अनुपमा के बारे में पूरी बात जानती है कि अनुज उससे प्यार करता है. इसी लिए वह अनुपमा की तारीफ करती नजर आएगी और अनुज का साथ देने के लिए शुक्रिया कहेगी. लेकिन देखना होगा कि बहन के आने से अनुज और अनुपमा की जिंदगी में कौनसा नया मोड़ देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- रौयल अंदाज में Ankita Lokhande ने पति विक्की जैन संग लिए फेरे, फोटोज वायरल

अनुज कहेगा मालविका को I Love You, Anupama को लगेगा बड़ा झटका

सीरियल अनुपमा (Anupama) में जल्द ही अनुज (Gaurav Khanna) की जिंदगी में मालविका (Aneri Vajani) की एंट्री होने वाली है. लेकिन इससे पहले ही अनुपमा (Rupali Ganguly) की जिंदगी में नए ट्विस्ट आने शुरु हो गए हैं. जहां एक तरफ अनुपमा, अनुज से प्यार का इजहार करने वाली है तो वहीं अनुज का सच सुनकर अनुपमा को झटका लगने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुपमा को समझाते हैं बापूजी

अब तक आपने देखा कि तोषू और बापूजी के कहने पर अनुपमा, अनुज की देखभाल के लिए उसके घर रुकने का फैसला करती है. वहीं वह पाखी से पूछती है कि क्या उसका कोई बेस्टफ्रेंड हो सकता है, जिसके जवाब में पाखी कहती है क्यों नहीं. इसके बाद बापूजी फोन लेकर अनुपमा को समझाते हैं कि अब तोषू समेत पूरा परिवार  उसके साथ है तो उसे किसी चीज के लिए घबराने की जरुरत नही है, जिसके बाद अनुपमा फैसला करती है कि वह अनुज को अपने दिल की बात बता देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa_tv_time (@anupamaa_tv_time)

ये भी पढ़ें- Anupama: मालविका को प्यार से बड़ी जिम्मेदारी मानेगा अनुज, अनु से छिपाएगा सच

मालविका की फोटो लगी हाथ

दूसरी तरफ जीके, अनुज से कहता है कि जब मालविका वापस आएगी तो वे देख लेंगे, अभी उसे खुश होना चाहिए कि उसका सपना पूरा हो रहा है और अनुपमा उसकी देखभाल करने के लिए उसके साथ रहेगी. वहीं इस बात से बेहद खुश होता है. इसी बीच अनुपमा, अनुज के घर पहुंचती है, जहां उसे दरवाजे पर अनुज के साथ एक महिला की फोटो दिखती है, जिसे देखकर वह निराश हो जाती है. वहीं अनुपमा के हाथ में फोटो देखकर वह जल्दी से फोटो खींच लेता है. हालांकि अनुपमा उन्हें चिंता न करने के लिए कहती है क्योंकि वह उससे सवाल नहीं करेगी क्योंकि वह जानती है कि वह जानबूझ कर कुछ भी नहीं छिपाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by maan_forever (@anupamaa.___)

अनुज कहेगा मालविका को I Love You

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ⭐STAR_PLUS⭐ (@starplusserial__)

अपकमिंग एपिसोड मे आप देखेंगे कि अनुज बिन तेरे सनम मरमिटेंगे हम गाने पर अपने बिस्तर पर एक्साइटेड होकर डांस करेगा, जिसे देखकर अनुपमा खुश होगी. वहीं अनुपमा बापूजी से कहेगी कि वह अनुज के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार है, लेकिन उसे डर है कि कहीं वह दोबारा पुरानी वाली अनुपमा न बन जाए, जिसे हर कदम पर सहारे की जरूरत पड़ती थी. दूसरी तरफ अनुज, मालविका से फोन पर बात करते हुए अपने प्यार का इजहार करेगा, जिसे सुनकर अनुपमा टूट जाएगी.

ये भी पढ़ें- 21 साल बाद 70th Miss Universe बनीं Harnaaz Sandhu, इंडिया को दिलाया ताज

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें