आंखों की खूबसूरती के लिए मुझे कुछ सिंपल टिप्स बताएं?

सवाल-

आंखों की खूबसूरती के लिए मुझे कुछ सिंपल टिप्स बताएं ताकि मेरी आंखें सब से खूबसूरत दिखें?

जवाब-

हम मेकअप में आई प्राइमर, हाइलाइटर, मसकारा आदि यूज करते हैं ताकि हमारी आंखें आकर्षक लुक पा कर पर्सनैलिटी को स्मार्ट लुक दें. आंखों पर मेकअप करने से पहले आई प्राइमर जरूर लगाएं. इस से आंखों पर लगाया जाने वाला आईशैडो ज्यादा देर तक टिका रहेगा और उस का रंग भी उभरेगा. यह पलकों की त्वचा को कोमल भी बनाए रखेगा. पलकों और भौंहों के बीच के हिस्से यानी ब्रोबोन पर हाइलाइटर लगाने से आंखों को सुंदर आकार मिलता है. मसकारा आप की आंखों को उभार देने में बेहद कारगर है. इसे बरौनियों पर ऊपर और नीचे दोनों तरफ लगाएं. अगर आप की आंखें बादाम के आकार की नहीं हैं, तो फिर आप को काजल पैंसिल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इस के इस्तेमाल से आप की आंखें और छोटी नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- 

सही और संतुलित मेकअप जहां आप की खूबसूरती में चार चांद लगाता है वहीं आप का व्यक्तित्व भी निखर कर सामने आता है. जब बात मेकअप की हो तो सही लिपस्टिक और आईशैडो का चयन काफी मायने रखता है. अगर इस में थोड़ी भी चूक हुई तो आप की ख़ूबसूरती अधूरी रह जाती है. इस के विपरीत यदि आप अपने स्किन टोन के हिसाब से परफेक्ट लिप कलर और आईशैडो का प्रयोग करती हैं तो महफ़िल में आप का कोई जवाब नहीं होगा.  आइये जानते हैं मेकअप आर्टिस्ट नीति बलजीत से कि लिपिस्टिक और आईशैडो का चयन किस आधार पर करें;

लिपस्टिक शेडस का चयन

  • अगर आप का रंग गोरा है तो आप के पास काफी ओपशंस हैं. आप न्यूड पिंक या बेबी पिंक जैसे कलर्स बड़े आराम से लगा सकती हैं. आप मैट लिपस्टिक भी बेझिझक हो कर इस्तेमाल कर सकती हैं. आप पर सुर्ख लाल या बैगनी रंग के हलके शेड्स भी अच्छे लगेंगे.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- स्किन टोन के हिसाब से ऐसे चुनें लिपस्टिक और आईशैडो

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मैं अपने चेहरे पर निकलने वाले पिंपल्स से बहुत परेशान हूं?

सवाल-

मैं अपने चेहरे पर निकलने वाले पिंपल्स से बहुत परेशान हूं. प्लीज, कोई ऐसा घरेलू उपाय बताएं जिस का कोई साइड इफैक्ट न हो?

जवाब-

पुदीने में ऐंटी इनफ्लैमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो सिर्फ स्किन को साफ ही नहीं करते, बल्कि इसे नैचुरल टोन भी देते हैं. ये स्किन में मौजूद विषाक्त पदार्थों और अशुद्धियों को निकालने में मदद करते हैं साथ ही पिंपल से भी छुटकारा दिलाते हैं. पुदीने के रस में मौजूद सैलिसिलिक ऐसिड डैड स्किन को हटा देता है. पिंपल्स हटाने के लिए आप एक मुट्ठी पुदीने को अच्छी तरह कूट लें ताकि उस का रस निकल आए. इस के बाद इसे अच्छी तरह फेस पर लगा ले. 10 मिनट बाद यानी सूखने पर साफ पानी से चेहरे को धो लें. गुलाबजल के साथ पुदीने का रस मिला कर लगाने से भी पिंपल्स से छुटकारा मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें- 

पिंपल्स को छिपाने या उनसे छुटकारा पाने के लिए आप क्या नहीं करती हैं. बाजार में मौजूद विभिन्न उत्पादों को खरीद उनका इस्तेमाल करती हैं. वैसे तो बाजार में पिंपल्स के उपचार के लिए विभिन्न उत्पाद मौजूद हैं, लेकिन रोहतो फार्मा की एक्नेस ट्रीटमेंट किट की बात ही कुछ और है. ये केवल आपकी स्किन को कोमल ही नहीं बनाते बल्कि पिंपल्स से आपकी लड़ाई में जबरदस्त साथ देते हैं.

1. तीन स्टेप्स का कमाल

गर्मी और बरसात के मौसम में स्किन पर पिंपल होने की आशंका अधिक बढ़ जाती है. तभी तो कंप्लीट क्लीनिंग जरूरी होती है और यह संपूर्ण क्लीनिंग आपको रोहतो फार्मा की एक्नेस ट्रीटमैंट किट में मिलती है क्योंकि इसमें ट्रिपल सी (क्लिन, केयर और क्लीयर) की ताकत है, जो केवल पिंपल्स का सफाया ही नहीं करती बल्कि इन्हें दोबारा होने से भी रोकती है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- 8 टिप्स: ऐसे पाएं पिंपल से छुटकारा

मेरे लिप्स भी पीले और रुखे हैं?

सवाल-

मेरे होंठों के आसपास अकसर व्हाइट स्किन दिखने लगती है. मेरे लिप्स भी पीले व रुखे हैं. लिपस्टिक लगाती हूं तो आसपास की स्किन अधिक सफेद लगती है. बताएं क्या करूं?

जवाब-

लिप्स के चारों ओर आए रूखेपन को हटाने के लिए रात में सोने से पहले लिप्स पर मक्खन या घी लगाएं. उन का पीलापन दूर करने के लिए गुलाब की पंखुडि़यों का इस्तेमाल करें. ये लिप्स की कुदरती नमी बरकरार रखेंगी और उन्हें गुलाबी बनाएंगी. एक बाउल में गुलाब की पंखुडि़यां डालें. अब उन में कच्चा दूध डाल कर कुछ घंटों के लिए रखें. इस के बाद अच्छी तरह मसल कर पेस्ट बना उसे होंठों पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.

ये भी पढ़ें- 

पिंक लिप्स किसी भी महिला की खूबसूरती में चार चांद लगाते है, लेकिन अगर किसी कारण आपके लिप्स का कलर काला पड़ जाए, तो लिपस्टिक लगाना जरुरी होता है. अगर आप लिपस्टिक के शौक़ीन नहीं है, तो ये आपकी प्रौब्लम बन जाती है. नैचुरल लुक में आप कैसे रहे?

इस बारें में हिमालया ड्रग की रिसर्च साइंटिस्ट निवृति श्वेता कहती है कि असल में स्किन पर धूप, डिहाइड्रेशन और गरमी का प्रभाव सबसे अधिक पड़ता है. सूरज की यूवी किरणों के प्रभाव से सनस्क्रीन बहुत हद तक स्किन की रक्षा कर पाती है, लेकिन लिप्स की सौफ्ट स्किन के लिए कुछ ख़ास नहीं मिलता और धूप से लिप्स को बचाने की जानकारी भी बहुत कम महिलाओं को होती है. दरअसल स्किन में मेलानिन होता है. इसका रंग इसी पिगमेंट के कारण होता है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- 8 टिप्स: गरमी में ऐसे पाएं पिंक लिप्स

क्या सोडा वाटर को फेसवौश की तरह यूज किया जा सकता है?

सवाल-

क्या सोडा वाटर को फेस वाश की तरह यूज किया जा सकता है?

 जवाब-

जी हां, सोडा वाटर के इस्तेमाल से स्किन में अलग ही निखार आता है. यही वजह है कि यह महिलाओं के बीच सब से पसंदीदा ब्यूटी प्रोडक्ट बन गया है. सोडा में कार्बन डाईऔक्साइड मौजूद होता है, जिस के कारण बनने वाले बबल्स स्किन और पोर्स को अंदर तक साफ कर देते हैं. इस से डैड स्किन गायब हो जाती है. इस के साथ ही स्किन में कसाव भी आता है. 1 चम्मच सोडा वाटर में 1 चम्मच पानी मिला कर कौटन की मदद से चेहरे पर लगाएं. थोड़ी देर बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें.

ये भी पढ़ें- 

औयली स्किन हो या ड्राई स्किन फेसवौश की जरूरत हर किसी को पड़ती है. आजकल के पौल्यूशन में फेस न धोयें तो यह स्किन को नुकसान पहुंचाता है और अगर किसी नौर्मल साबुन से फेस धोएं तो यह स्किन को डैमेज भी कर सकता है. इसलिए फेस के लिए फेसवौश जरूरी है. पर मार्केट में कई तरह के फेसवौश आ गए हैं, जो स्किन के लिए तो अच्छे होते हैं, लेकिन महंगे होते हैं. आज हम आपको कुछ सस्ते और अच्छे फेसवौश के बारे में बताएंगे जिसे आप मार्केट या औनलाइन खरीद सकते हैं.

1. हिमालया मौइस्चराइजिंग एलोवेरा फेसवौश

एंजाइम, पौलीसेकेराइड और पोषक तत्वों से भरपूर, यह फेसवौश स्किन को इफेक्टिव रूप से साफ, पोषण और मौइस्चराइज करने का काम करता है. मार्केट में 200 मि.ली. का हिमालय मौइस्चराइजिंग एलोवेरा फेस वौश आपको 128 रूपए में मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें- स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए ट्राई करें 200 से कम की कीमत के ये फेसवौश

साबुन से चेहरा धोने से मेरा फेस ड्राई हो गया है?

सवाल-

मैं काफी समय से साबुन से चेहरा धोती हूं, पर इधर कुछ दिनों से चेहरे पर रुखापन दिखाई देने लगा है. मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब-

शरीर के अन्य हिस्सों की अपेक्षा चेहरे की त्वचा बहुत नाजुक होती है, इसलिए अपनी त्वचा की जरूरत और किस्म के मुताबिक फेस वाश का इस्तेमाल करें. आप घरेलू उपचार के तौर पर यह अपना सकती हैं- एक बाउल में 4 बड़े चम्मच बेसन और 1 छोटा चम्मच ताजा मलाई मिलाएं. गाढ़ा पेस्ट तैयार कर उसे त्वचा पर लगाएं. 20 मिनट बाद चेहरे को कुनकुने पानी से धो लें.

ये भी पढ़ें- 

औयली स्किन हो या ड्राई स्किन फेसवौश की जरूरत हर किसी को पड़ती है. आजकल के पौल्यूशन में फेस न धोयें तो यह स्किन को नुकसान पहुंचाता है और अगर किसी नौर्मल साबुन से फेस धोएं तो यह स्किन को डैमेज भी कर सकता है. इसलिए फेस के लिए फेसवौश जरूरी है. पर मार्केट में कई तरह के फेसवौश आ गए हैं, जो स्किन के लिए तो अच्छे होते हैं, लेकिन महंगे होते हैं. आज हम आपको कुछ सस्ते और अच्छे फेसवौश के बारे में बताएंगे जिसे आप मार्केट या औनलाइन खरीद सकते हैं.

1. हिमालया मौइस्चराइजिंग एलोवेरा फेसवौश

एंजाइम, पौलीसेकेराइड और पोषक तत्वों से भरपूर, यह फेसवौश स्किन को इफेक्टिव रूप से साफ, पोषण और मौइस्चराइज करने का काम करता है. मार्केट में 200 मि.ली. का हिमालय मौइस्चराइजिंग एलोवेरा फेस वौश आपको 128 रूपए में मिल जाएगा.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें-स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए ट्राई करें 200 से कम की कीमत के ये फेसवौश

मेरी नाक पर ब्लैकहैड्स और गालों पर व्हाइटहैड्स हो गए हैं?

सवाल-

मैं 30 वर्षीय कामकाजी स्त्री हूं. मेरी स्किन बहुत औयली है. समस्या यह है कि मेरी नाक पर ब्लैकहैड्स और गालों के किनारे पर व्हाइटहैड्स हो गए हैं. इस कारण मेरा चेहरा खराब लगता है. इस की वजह से मुझे किसी पार्टी या शादीविवाह में जाते हुए झिझक महसूस होती है. मैं अकसर इन्हें हाथ से दबा कर निकालती भी हूं. लेकिन इस से बहुत दर्द होता है और ये दोबारा निकल आते हैं. बताएं मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब-

ब्लैकहैड्स हटाने के लिए 1 आलू को कस लें. फिर उसे प्रभावित जगह यानी ब्लैकहैड्स पर कुछ देर मलें. फिर सूखने पर ठंडे पानी से धों लें. व्हाइटहैड्स हटाने के लिए 6-7 बादाम पीस कर उस में कुछ बूंदें गुलाबजल मिला कर पेस्ट तैयार कर उसे व्हाइटहैड्स पर लगाएं. उस के बाद पूरे चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें.

ये भी पढ़ें-

ब्लैकहैड्स की समस्या सभी स्किन टोन पर हो जाती है. त्वचा कई प्रकार की होती है, जैसे नौर्मल, ड्राई, औयली और टीशेप्ड जिस में माथे और नाक की त्वचा गालों की अपेक्षा ज्यादा औयली होती है. ब्लैकहैड्स की समस्या ज्यादातर औयली और टीशेप्ड त्वचा पर होती है. सिबेशस गं्रथि के सीबम के अत्यधिक रिसाव से ब्लैकहैड्स, वाइट हैड्स, पिंपल्स, एक्ने जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं. त्वचा के औयली होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे आनुवंशिकता, खानपान, हारमोनल परिवर्तन, गर्भधारण, बर्थ कंट्रोल पिल्स, गलत कौस्मैटिक्स, आर्द्रता या गरम वातावरण. युवावस्था में औयली स्किन की समस्या ज्यादा परेशान करती है और आयु बढ़ने के साथ एक्ने में भी तबदील हो सकती है.

कैसे उत्पन्न होते हैं ब्लैकहैड्स 

त्वचा की बनावट 3 प्रमुख भागों में होती है- एपिडर्मिस, डर्मिस और सबडर्मिस. औयल ग्लैंड डर्मिस पार्ट में होती है. यही सीबम उत्पन्न करती है. जब सीबम हेयर फौलिकल ट्यूब में जम जाता है, तो ट्यूब ब्लौक हो जाती है. प्रत्येक हेयर फौलिकल, र्मिस लेयर से एपिडर्मिस लेयर में छोटेछोटे छिद्रों के द्वारा खुलता है. जब ये छिद्र ब्लौक हो जाते हैं, तब ब्लैकहैड्स बन जाते हैं. आमतौर पर ये नाक और चेहरे पर उत्पन्न होते हैं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- कैसे पाएं ब्लैकहैड्सफ्री त्वचा

कंप्यूटर पर बहुत देर तक काम करने से आंखों में दर्द होने लगा है?

सवाल-

मैं अक्सर कंप्यूटर पर बहुत देर तक काम करती हूं जिस कारण आंखों में दर्द होने लगता है. इस से मुझे अच्छी गहरी नींद भी नहीं आती. मैं ऐसी क्या चीज यूज करूं कि कोई साइड इफैक्ट न पड़े?

जवाब-

गुलाबजल का आंखों पर बहुत अच्छा असर पड़ता है और यह अच्छी नींद लेने में भी मदद करता है. गुलाबजल को आंखों के लिए इस्तेमाल करने का सब से अच्छा तरीका है कि गुलाबजल में रुई भिगोएं और उसे बंद आंखों पर

15 मिनट रखा रखें. इस से बहुत राहत मिलेगी. आंखों के आसपास गुलाबजल लगाने से डार्क सर्कल्स भी दूर होते हैं और आंखों की थकान भी चली जाती है.आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा में गुलाब जल का इस्तेमाल आंखों के इन्फैक्शन और ऐलर्जी को दूर करने के लिए किया जाता है.

ये भी पढ़ें-

औफिस में प्रैजेंटेशन की तैयारी कर रही भूमिका की आंखों में अचानक जलन और चुभन शुरू हो जाती है और स्क्रीन धुंधली दिखाई देने लगती है. इस प्रौब्लम को लेकर जब भूमिका डौक्टर के पास जाती है, तो उसे ड्राई आई सिंड्रोम की प्रौब्लम के बारे में पता चलता है, ऐसा सिर्फ भूमिका के साथ ही नहीं बल्कि ज्यादातर लोगों के साथ होता है, जो कंप्यूटर पर काम करते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है कि हम लगातार 8 से 10 घंटे स्क्रीन पर बैठे रहते हैं और आंखों को जरा भी आराम नहीं देते हैं. अगर कंप्यूटर से नजरे हटती भी हैं, तो वे तुरंत फोन पर चली जाती हैं. ऐसे में आंखों को आराम मिल नहीं पाता है और वे कमजोर होने लगती हैं, जिससे भारीपन, जलन या खुजली की प्रौब्लम बनी रहती है, लेकिन अगर आप इन प्रौब्लमस से बचना चाहते हैं, तो रोहतो कूलिंग आईड्रौप सबसे बेस्ट है, जिसे औफिस, घर या रास्ते में कहीं भी यूज करें और आंखों में होने वाले दर्द से छुटकारा पाएं.

1. बढ़ रही ड्राईनेस की प्रौब्लम

कंप्यूटर, लैपटौप, टैबलेट, फोन जहां हमारे जीवन को आसान बना रहे हैं, तो आंखों को उतना नुकसान भी पहुंचा रहे हैं और अनमोल कही जाने वाली आंखों के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हो रहे हैं. नेत्र विशेषज्ञों का भी कहना है कि आंखों में ड्राइनेस की प्रौब्लम बढ़ रही हैं और करीब 10% प्रौफेशनल इसकी चपेट में हैं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- बिजी लाइफस्टाइल में रखें आंखों का खास ख्याल

मेरे बाल बारिश के मौसम में बहुत चिपचिपे हो जाते हैं, मै क्या करूं?

सवाल-

मेरे बाल बारिश के मौसम में बहुत चिपचिपे हो जाते हैं, साथ ही उन में रूसी भी हो जाती है. क्या कोई ऐसा उपाय है जिस से मैं अपनी यह समस्या दूर कर सकूं?

जवाब-

आप शैंपू के बाद बालों की देखभाल के लिए सिरके का प्रयोग करें. इस से बालों में ब्लड सर्कुलेशन सुचारु होता है जो बालों को टूटने से बचा कर उन्हें मजबूती प्रदान करता है.

अगर आप के बाल औयली हैं तो शैंपू के बाद नीबू के साथ सिरका लगाएं और 15 मिनट बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें. नैचुरल सिरका लगाने से बाल कोमल होने के साथसाथ उन में नमी भी आ जाती है जिस से वे आपस में उलझते नहीं हैं. अगर आप की सिर की त्वचा रूखी है और उस में रूसी की परेशानी है तो आप को बाल धोने के बाद सिरका और थोड़ा सा बादाम का तेल मिक्स कर के लगाना चाहिए. इस मिश्रण से स्कैल्प में नमी आती है और रूसी हमेशा के लिए दूर हो जाती.

ये भी पढ़ें-

वैसे तो बाजार में बालों के ट्रीटमैंट के लिए कई तरह के हेयर मास्क उपलब्ध हैं पर महंगे होने के साथ साथ उन में कैमिकल्स भी होते हैं, जो बालों को नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में बालों को नुकसान से बचाने के लिए मेकअप ऐक्सपर्ट रेनू महेश्वरी कुछ होममेड हेयर मास्क बता रही हैं.

जानें बालों के प्रकार

कोई भी हेयर मास्क चुनने से पहले अपने बालों के प्रकार को जानना जरूरी होता है. बाल 3 प्रकार के होते हैं- ड्राई हेयर, औयली हेयर और नौर्मल हेयर.

ड्राई व दोमुंहे बाल होने के कारण

बालों को सुरक्षित रखने वाले प्रोटैक्टिव क्यूटिकल्स जब कम या खत्म हो जाते हैं अथवा बालों का नैचुरल औयल स्कैल्प से बालों के छोर तक नहीं पहुंच पाता तब बालों के सिरे रूखे हो फट कर दोमुंहे हो जाते हैं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- होममेड हेयर मास्क से पाएं खूबसूरत बाल

नए शहर में आने से बाल बहुत झड़ रहे हैं, मैं क्या करूं?

सवाल-

मेरे बाल पहले बहुत घने और लंबे थे. हाल ही में मैं ने अपनी जौब चेंज की है. नए शहर जाने पर बाल बहुत झड़ रहे हैं. बताएं मैं क्या करूं?

जवाब-

जरूरत से ज्यादा कैमिकल का इस्तेमाल और प्रदूषण की वजह से बालों को काफी नुकसान होता है. आप बालों के लिए करीपत्तों का इस्तेमाल करें. इस में विटामिन बी1, बी3, बी9 और सी होता है. इस के अलावा इस में आयरन, कैल्सियम और फास्फोरस होता है, साथ ही काफी मात्रा में प्रोटीन और बीटा कैरोटिन भी होता है, जो बालों को क्षतिग्रस्त होने से रोकने के साथसाथ बालों को पतला होने से भी रोकने में मदद करता है. इस के रोजाना सेवन से आप के बाल काले, लंबे और घने होने लगेंगे. यही नहीं यह बालों को डैंड्रफ से भी बचाता है.

इस के यूज के लिए करीपत्तों का एक गुच्छा ले कर उसे साफ पानी से धो धूप में तब तक सुखाएं जब तक पत्ते सूख न जाएं. फिर पाउडर बना लें. अब 200 एमजी नारियल या फिर जैतून के तेल में लगभग 4-5 चम्मच करीपत्ता पाउडर मिक्स कर के उबाल लें. ठंडा होने पर तेल को छान कर किसी एअरटाइट शीशी में भर कर रख लें. सोने से पहले रोज रात को यह तेल लगाएं और फिर सिर की अच्छी तरह मसाज करें. यदि इस तेल को हलकी आंच पर गरम कर के लगाया जाए तो जल्दी असर दिखेगा. सुबह सिर को नैचुरल शैंपू से धो लें.

ये भी पढ़ें- 

आज के समय में हेयर फौल की समस्या अधिकांश लोगों को है, क्योंकि उनका प्रदूषण से ज्यादा सामना होता है. ऐसे में वे अपने झड़ते बालों को देख कर  परेशान हो उठते हैं और बाजार से अच्छे प्रोडक्ट्स खरीदने से पीछे नहीं हटते. लेकिन इसके बावजूद भी रिजल्ट कुछ खास नहीं निकलता. ऐसे में हम आप को बता रहे हैं कि आप घर बैठे ही अपनी हेयर फौल की समस्या का निदान कर सकते हैं. जानिए कैसे:

  1. ऐलोवीरा हेयर मास्क…

ऐलोवीरा हेयरफौल को रोकने के लिए बहुत ही कारगर उपाय है. यह बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के साथ स्कैल्प की हैल्थ को सुधारने का काम करता है. इस के लिए आप बस पौधे के पल्प को सीधे अपने स्कैल्प और बालों में अप्लाई करे फिर 45 मिनट बाद उसे ठंडे पानी से धोएं. अगर आपको कोई ऐलोवीरा प्लांट न मिले या फिर पल्प निकालना मुश्किल लग रहा हो तो नायका आपको सलाह देता है कि आप इसकी जगह वेदिक लाइन हेयर पैक को ऐलोवीरा और जोजोबा औयल के साथ भी यूज कर सकती हैं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- इन 6 घरेलू नुस्खों से दूर करें हेयर फौल…

मेरे माथे पर अभी से झुर्रियां आ गई हैं, मै क्या करूं?

सवाल-

मेरी उम्र 25 साल है. मेरे माथे पर अभी से झुर्रियां आ गई हैं, जो भद्दी दिखती हैं. क्या इन को हटाने का कोई घरेलू उपाय है?

जवाब-

उम्र से पहले अगर आप के माथे पर झुर्रियां आ गई हों, तो अलसी का तेल एक बहुत ही अच्छा और अस्थाई घरेलू तरीका है. इस तरीके में आप को अलसी के तेल से मालिश नहीं करनी है, बल्कि 1 चम्मच अलसी का तेल दिन में 3-4 बार पीना है. यह स्किन की बाहरी परतों को ऊपर उठाते हैं, जिस से माथे की महीन रेखाएं और झुर्रियां कम होती हैं.

ये भी पढ़ें- 

आपके चेहरे की चमक झुर्रियों के कारण खो जाती हैं. और आप झुर्रियां हटाने के लिए तरह-तरह के क्रीम मार्केट से लाती हैं, फिर भी चेहरे पर लगाने के बाद नहीं हटती हैं. तो ऐसे में  आपको परेशान होने की कोई बात नहीं है. आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों बताएंगे जिससे आप झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए आजमा सकती हैं.

1. मुल्तानी मिट्टी

झुर्रियों पर मुल्तानी मिट्टी सबसे ज्यादा असर करती है. यह त्वचा में कसाव लाती है और महीन रेखाओं को भी खत्म करती है. आप मुल्तानी मिट्टी लगाने से पहले उसे आधे घंटे के लिए भिगा दें. मिट्टी गल जाए तो उसमें खीरे का रस, टमाटर का रस और शहद मिलाएं. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं. पर ध्यान रहे कि लेप लगाने के बाद बैठे या खड़े न रहें, बल्क‍ि लेट जाएं. और फिर सुखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें.

2. केला

केले का क्रीम जैसा पेस्ट बनाकर उसे चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे तक लगाएं रखें फिर सादे पानी से धो लें. त्वचा को अपने आप सूखने दें, उसे पोछे नहीं. केले के इस्तेमाल से त्वचा में कसाव आता है और झुर्रियों पर फर्क नजर आने लगता है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- चेहरे की झुर्रियां हटाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें