Diwali Special: फैस्टिवल का फायदा उठाएं प्रेमी को परिवार से मिलवाएं

पिछले 2 साल कैसे बीत गए पता ही नहीं चला. खुशी इतनी थी कि लगता था जैसे समय को पंख लग गए हों. न दिन की खबर, न रात को चैन. बात बहुत पुरानी नहीं है. साल 2012 में सियाली और अबीर का कुछ ऐसा ही हाल था. प्यार में दोनों दुनिया से बेखबर थे और प्यार की खुमारी का आलम यह था कि दोनों के दोस्त उन से कटने लगे थे. ऐसा होना लाजिम भी था, क्योंकि जब भी औफिस के आपाधापी के माहौल से कुछ फुरसत के लमहे मिलते, तो दोनों का फेसबुक स्टेटस बताता कि दोनों साथ में हैं, वहां किसी तीसरे की जगह नहीं. उन के प्यार की प्रगाढ़ता इतनी उफान पर थी कि दोनों ने तय किया कि अब जल्दी ही सामाजिक बंधन में बंधना है. 2 साल की अंतरंगता को सामाजिक स्वीकृति देने के लिए सियाली ने अबीर को अपने परिवार से मिलने को कहा, तो इस के लिए अबीर राजी हो गया. तयशुदा समय पर अबीर दीवाली की शाम सियाली के घर आया. अबीर के स्वभाव से सियाली वाकिफ थी, इसलिए उस के घर आने से पहले उस ने उस को अपने घर वालों के बारे में कुछ बताया नहीं था. ऐसा ही सियाली ने घर वालों के साथ भी किया था. घड़ी की सूइयां शाम के 6 बजा रही थीं. बेचैनी सियाली के घर वालों के हावभाव से साफ झलक रही थी. आलम यह था कि दीवाली की रौनक में दमकते घर के अलावा सियाली के मम्मीडैडी भी नए कपड़ों में चमक रहे थे. डोरबैल बजने पर दरवाजा खोलते ही अबीर कीचड़ से सने जूते पहने रंगोली बिखेरता हुआ आया और बिना किसी फौर्मैलिटी के सोफे पर पसर गया.

उधर सियाली के मातापिता ने यह किया कि उस दिन चायनाश्ता आते ही सामने वाले से पूछे बिना खुद लेना शुरू कर दिया. सियाली मन ही मन कुढ़ती रही, क्योंकि दोनों ओर से फर्स्ट इंप्रैशन का सत्यानाश हो गया था. माना कि मौका बेहतरीन था, लेकिन मौके की नजाकत कोई नहीं समझ पाया और रिश्ते की बात फैस्टिव मूड में भी किसी को खुशी नहीं दे पाई. यह कहानी अकसर कुछ परिवारों में घटित होती है यानी सोचा था कुछ और हो गया कुछ. इसे हलके में न लें. अगली बार अगर आप अपने प्रेमी के साथ बंधन में बंधने के लिए उसे घर पर इन्वाइट करें, तो दोनों पार्टीज को फुल ट्रेनिंग दें, ताकि दोनों का इंप्रैशन शानदार रहे. और तो और मौके को देखते हुए हम आप को बता दें कि मिलनेमिलाने का बेहतरीन समय है फैस्टिव सीजन. इस में खुशी व उमंग पौजिटिव रिस्पौंस की उम्मीद जगाएगी.

पहली ट्रेनिंग घर वालों की

आप के बौयफ्रैंड की आप के मातापिता के साथ पहली मीटिंग शानदार रहे, इस के लिए आप को होमवर्क करना होगा. माना कि मांबाप आप से ज्यादा समझदार हैं, लेकिन कई बार जल्दबाजी में जबान से निकले साधारण शब्द भी सामने वाले का दिल छलनी कर सकते हैं, उस की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकते हैं. आप ने अपने प्रेमी को घर वालों से मिलाने की ठान ली है, तो सब से पहले जरूरी है मौमडैड को प्रेमी के जीवन संबंधित पूर्ण जानकारी देना. इस का फायदा यह होगा कि मौमडैड के सवालों की बौछार हैरतअंगेज नहीं होगी और बिना डरे, सकुचाए व घबराए आत्मविश्वास के साथ प्रेमी जवाब दे पाएगा. ऐसे ही अगर वह हाल ही में विदेश हो कर आया है तो यह मौमडैड को बताएं जरूर ताकि उन का उस के बारे में पूछना उसे यह महसूस कराए कि आप उस में दिलचस्पी ले रहे हैं. आप अपने मौमडैड को पहले ही बता दें कि वे कुछ संवेदनशील मुद्दों को पहली ही मुलाकात में न खगालें. यह जवाबतलबी सामने वाले को बेइज्जती का एहसास कराएगी. मसलन, सुना है कि फलां नौकरी आप को छोड़नी पड़ी थी या आप के मातापिता का तलाक हो गया है आदि. खैर, इन सवालों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. आखिर उन के जिगर के टुकड़े की जिंदगी का मामला है. वे तफतीश जरूर करें लेकिन पहली मुलाकात पर नहीं.

अगर आप के प्रेमी को किसी चीज से ऐलर्जी है या वह सौ फीसदी शाकाहारी है तो इसे छिपाएं नहीं. हो सकता है कि डिनर टेबल पर आप के मौमडैड का चिकन विद पीनट सौस पेश करने का प्लान हो और ऐसा होना उसे नागवार गुजरे. प्रेमी की फूड चौइस जानने से सभी डिनर टेबल पर हलकीफुलकी बातों के साथ डिश का मजा ले पाएंगे. यानी यहां सहजता को तरजीह मिलेगी और एकदूसरे को बेहतर समझने का मौका.

दूसरी ट्रेनिंग प्रेमी की

आप ने अपने मातापिता को होमवर्क करा दिया ताकि आप के प्रेमी से उन की पहली मुलाकात जानदार रहे. अब बारी है प्रेमी को घर में आने से पूर्व समझाने की ताकि उस के तौरतरीके आप के मातापिता का दिल जीत लें. लेकिन इस के लिए अपने प्रेमी के सामने घर वालों की बुराइयों का चिट्ठा न खोलें. जैसे आप की मां की पिता से नहीं बनती या आप की लंबे समय से घर वालों से बातचीत बंद है आदि. इन बातों से सहानुभूति जरूर मिल जाएगी, लेकिन प्रेमी के सामने आप के घर के लोगों की छीछालेदर हो जाएगी, जो आने वाले समय में रिश्ते बिगाड़ने के लिए पर्याप्त है.

बताएं कुछ कौमन बातें

अधिकांश लोगों को वही लोग पसंद आते हैं जिन के शौक उन जैसे हों. इस मानसिकता को कैश करें. प्रेमी को घर पर आने से पहले दोनों के बीच जो कुछ भी कौमन हो उसे बताएं. इस का फायदा यह होगा कि आप के मातापिता और प्रेमी के बीच बातचीत का पुल बन जाएगा. नतीजतन दोनों पार्टी बातचीत शुरू कर पाएंगे. मसलन, यदि आप के प्रेमी को गार्डनिंग पसंद है और आप जानते हैं कि मातापिता का भी गार्डनिंग में मन रमता है, तो प्रेमी को यह कौमन बात जरूर बताएं. किसी के घर आने पर आप के घर वालों की क्या प्रतिक्रिया होती है, इस से आप बखूबी वाकिफ होंगी. आप भलीभांति जानती होंगी कि उन्हें आने वाले से हाथ मिलाना पसंद है या नहीं. किसी का भी स्वागत वे गले मिल कर करते हैं या गले मिलना उन्हें कतई पसंद नहीं. कोई हाथ जोड़ कर उन्हें नमस्ते करे तो यह तरीका उन्हें लुभाता है और कोई पांव छू कर उन का सम्मान करे तो वह शख्स तो गुड लिस्ट में शुमार हो जाता है. आप अपने प्रेमी को यह बात जरूर बताएं कि पहली मुलाकात में उस का कौन सा तरीका मौमडैड को पसंद आएगा, ताकि पहली मुलाकात में ही आप के प्रेमी का नाम नेगेटिव लोगों की लिस्ट में शुमार न हो जाए.

नियमकायदे से परिचय

हर घर के कुछ नियमकायदे होते हैं, जिन्हें घर के सभी सदस्य आंख मूंद कर अपनाते हैं. किसी से भी नियमों को अपनाने में चूक हो जाए, तो देखिए कैसे घर की शांति भंग होती है. इसलिए घर वालों से पहली मुलाकात से पहले अपने प्रेमी को अपने घर के कुछ नियमों से वाकिफ जरूर कराएं, ताकि उन नियमों का पालन प्रेमी के लिए आसान हो जाए. मसलन, आप के घर में प्रवेश से पहले जूते बाहर उतारे जाते हैं और किसी भी प्रकार की अश्लीलता व द्विअर्थी संवाद पसंद नहीं किए जाते. खाने की प्लेट में जूठन छोड़ना आप के मौमडैड को पसंद नहीं और आते ही उस पर टूट पड़ना भी.

अब आप की बारी

आप अपने घर वालों के हावभाव पढ़ लेती हैं. उन्हें क्या पसंद है और क्या नहीं सब से वाकिफ हैं, इसलिए अपने प्रेमी के आने पर हरदम उस के साथ रहें, ताकि वह सहज महसूस करे. याद रहे कि प्रेमी आप के घर में नया है, आप नहीं. ऐसी परिस्थिति में आप की जिम्मेदारी है कि आप प्रेमी को अपनत्व महसूस कराएं और अपने मौमडैड के सामने उस की तारीफ करें. तारीफ प्रेमी में आत्मविश्वास जगाएगी, साथ ही मौमडैड की गुड बुक में उस के शुमार होने की संभावना बढ़ जाएगी. अकेला छोड़ने से प्रेमी असहज तो महसूस करेगा ही बातचीत में अनकही बात भी उजागर हो सकती है. इस से बचने के लिए एक पल के लिए भी उस को अकेला न छोड़ें.

Diwali Special: सपनों के आशियाने को कैसे सजाएं

घर यानी सपनों का आशियाना जहां आप जिंदगी की खुशियों और गमों को अपने परिवारजनों के साथ बांटते हैं. इस घर की साजसज्जा कुछ ऐसी होनी चाहिए कि जब भी आप घर में हों तो अपने आसपास एक सुकून सा महसूस करें.

भले ही घर आप का अपना हो या किराए का, आप अकेले रहते हों या परिवार के साथ, घर आकर्षक और सुविधापूर्ण हो तो दिल को एक अनकही सी खुशी और राहत मिलती है. जितना भी समय आप उस घर में बिताते हैं वह समय आप का अपना होता है. इसलिए जरूरी है कि घर के रखरखाव और सज्जा पर ध्यान दें. समयसमय पर घर की सजावट में बड़े बदलाव करें और एक अच्छे इंटीरियर का आनंद लें. खासकर फैस्टिवल्स के समय घर को आकर्षक बनाने के आप के छोटेछोटे प्रयास त्योहार की रौनक बढ़ा देते हैं.

आइए, जानते हैं कैसे अपने घर के इंटीरियर को आकर्षक बनाएं:

दीवारों को पेंट करें

अगर ऐसा करते हैं तो आप को काफी कम खर्च में बड़े दिलचस्प बदलाव दिखाई देंगे. पेंट करने के लिए ऐसा कलर चुनें जो आप के व्यक्तित्व को दर्शाए और उस कमरे के अनुरूप हो. यदि आप का स्वभाव जिंदादिल और मजाकिया है तो आप सुनहरा, पीला या चटक हरा रंग चुनें. शांत और संयमित स्वभाव के हैं तो ग्रे या ब्लू कलर का शेड ज्यादा जंचेगा.

अलगअलग कमरों में कलर भी अलगअलग करें. यही नहीं कमरे की सभी दीवारों पर एक सा कलर कराने का ट्रैंड भी खत्म हो गया है. दीवारों को अलगअलग शेड से रंग कर देखिए कितना डिफरैंट और जीवंत लुक आता है.

हर दीवार का रंग अलग नहीं करना चाहते तो ड्राइंगरूम की किसी एक दीवार को बाकी से अलग कंट्रास्ट कलर में पेंट करा कर नएपन का एहसास कर सकते हैं. ज्यादा रोशनी पाने और कमरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कमरे की एक दीवार को डार्क कलर से पेंट कराना चाहिए.

आप चाहें तो उस पर कुछ डिजाइन बनवा कर इसे क्रिएटिव लुक भी दे सकते हैं या फिर कमरे की किसी दीवार पर ध्यान खींचने के लिए पैटर्न वाला वालपेपर लगा सकते हैं. वालपेपर आप के इंटीरियर डिजाइन को एक अलग सा लुक दे सकता है. इस में ज्यादा खर्च भी नहीं आएगा और दीवारों को एक बेहतरीन लुक भी मिल जाएगा. बाजार में हर तरह की डिजाइनें मौजूद हैं.

मिरर से दें घर को क्लासी लुक

अपने घर को ऐलिगैंट और मौडर्न लुक देने के लिए मिरर के जरीए ऐक्सपैरिमैंट करें. घर की दीवारों पर मिरर लगाएं. इस से रोशनी के प्रतिबिंब सभी कमरों में उजाला करते हैं और कमरे भी ज्यादा बड़े दिखते हैं. सब से जरूरी है एक स्टाइलिश मिरर चुनना और उसे सही जगह रखना. आप चाहें तो अलगअलग स्टाइल और पैटर्न वाले फ्रेम का कलैक्शन कर के दीवार पर आर्टवर्क भी करवा सकती हैं.

अगर लिविंगरूम की वाल का कलर ब्राइट या औफब्राइट है तो क्लासी मिरर लगा कर रूम को वाइब्रेंट लुक दें. रूम को ऐलिगैंट और मौडर्न लुक देने के लिए उस के सैंटर पौइंट पर मिरर लगाएं. ऐसा करने से लाइट का रिफ्लैक्शन मिरर पर पड़ने से कमरा और भी ब्राइट लगेगा.

इसी तरह बैडरूम में मिरर लगाने से यह स्पेशियस दिखेगा और साथ ही ऐलिगैंट लुक भी देगा. मिरर से बैडरूम में लाइट का रिफ्लैक्शन बढ़ेगा और कमरा ग्लैमरस लगेगा. बैड के दोनों तरफ पर रखे लैंप शेड के आसपास स्मौल साइज के मल्टीपल मिरर लगा कर आप बैडरूम को स्मार्ट लुक दे सकती हैं. आप चाहें तो किचन में छोटेछोटे ऐंटीक मिरर का कलैक्शन कर के स्मौल आर्टवर्क भी लगा सकती हैं. ये कलैक्शन दिखने में बहुत अपीलिंग और अट्रैक्टिव लगते हैं.

अगर किचन बड़ी है तो उस के अनुसार मिरर का फ्रेम, डिजाइन और साइज चुनें. बाथरूम को स्मार्ट लुक देने के लिए हेवी वेट और हेवी फ्रेम वाले मिरर का इस्तेमाल न करें बल्कि लीन मिरर का इस्तेमाल करें. बाथरूम को अगर क्लासिक टच देना चाहती हैं, तो ट्रैडिशनल फ्रेम और मैटौलिक फिनिशिंग वाले मिरर लगाएं.

घर को नए फर्नीचर से सजाएं

किसी भी घर की सजावट में फर्नीचर एक बहुत आवश्यक पहलू होता है. अपनी पसंद के अनुसार आरामदायक फर्नीचर का चुनाव करें. इस के लिए आप एक ऐसा स्टोरेज चुनें जिस में सामान रखने के लिए खाली बौक्स हों, एक बड़ा बुक सैल्व्ज बना हो साथ में नीचे वाले भाग में आप की छोटीमोटी चीजें रखने का कवर्ड बना हो. इस तरह का स्टोरेज वाला फर्नीचर आकर्षक भी लगेगा और आप के बहुत काम भी आएंगा. कुछ फर्नीचर ऐसा भी लें जो नए स्टाइल का और आकर्षक लुक वाला हो ताकि उस से घर का लुक बदल जाए.

आप एक ऐसा शोकेस या अलमारी भी खरीदें जिस में दिए गए खाली भाग में अपनी जरूरी चीजें रख सकती हों. बीच वाले भाग में दरवाजा लगवा कर उस में भी सामान जमा कर रख सकती हैं. उस में किताबें रखने के लिए भी एक बड़ा भाग होता है. इस के अलावा आप की आर्टिफिशियल ज्वैलरी और छोटामोटा सामान रखने के लिए नीचे की तरफ एक छोटा संदूक बना हो. ऐसा फर्नीचर एक पंथ दो काज का काम करता है.

शिमरी टच

आजकल लोग शिमरी फर्नीचर का इस्तेमाल करने लगे हैं. आप अपने कौफी टेबल और ऐंड टेबल में ब्रास शिमर का इस्तेमाल कर सकती हैं. प्लांटर्स का भी ब्रास स्टैंड हो सकता है और विंटेज क्रिस्टल झमर भी एक अच्छा एडिशन होगा. आप क्रिस्टल पैंडैंट लाइट और टेबल लैंप का इस्तेमाल कर सकती हैं. अपने कुशन या रग्स पर भी शिमर टैसल्स को शामिल करें. सीक्वैंस कुशन कवर से अपने लिविंगरूम को सजाएं. गोल्डन किनारों वाले डिनर पीस को अपनी टेबल पर सजाएं. आजकल ट्रैंड में इसी तरह की कटलरी चलन में है.

कलात्मक चीजें लगाएं

अपने घर की दीवारों को कलाकृतियों के सैट, चित्रों, पेंटिंगों, किसी समारोह के पोस्टर्स, अपनी मनपसंद तसवीरों और अन्य सज्जा की चीजों से सजाने से उस की शोभा में चार चांद लग जाते हैं. दीवारों को सजाने के लिए आप अपने फर्नीचर से मैच करते हुए कलर्स और थीम्स का चुनाव करें.

आप अपने जीवन की सब से खास यादों की एक बड़ी सी तावीर फ्रेम करवाएं और उस को बैठक की मुख्य दीवार पर लगाएं या फिर अपनी यादों की छोटीछोटी तसवीरें फ्रेम करवा कर सलीके से दीवार पर सजाएं. जब लोग आप के घर आएंगे तो वे आप की सुनहरी यादों की तसवीरों को देख कर खुश होंगे और आप भी जब मन चाहे अपने घर में बैठ कर उन तसवीरों को देख कर यादें ताजा कर सकते हैं.

घर को रोशनी से सजाएं

अपने घर की लाइट्स और शेड्स में कुछ बदलाव करें और कुछ डैकोरेटिव लाइट्स ले आएं. आप अपने घर में जगहजगह छोटी और आकर्षक लाइट या लैंप लटका सकती हैं जिन की ?िलमिल रोशनी से घर दमकने लगेगा. यदि आप एक ही कमरे में बहुत सी लाइट्स लगा रही हैं तो उन के लैंप के साइज, शेप और कलर अलगअलग प्रकार के रखें.

नए परदे लगाएं

खूबसूरत परदे लगा कर घर को सजाना एक पुराना मगर आसान तरीका होता है. इन्हें लगाने के लिए आप को बस थोड़ी देर कारपेंटर का काम करना होगा. घर में मौजूद फर्नीचर से मैच करते हुए परदे कमरे को सुंदर लुक देंगे. ऐसे परदे चुनें जिन में कई सारे कलर और पैटर्न बनें हों. इस से आप का कमरा चमकने लगेगा. आकर्षक परदे किसी भी घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. केवल परदे बदल कर और उन्हीं के अनुसार दीवान सैट बिछा कर भी घर को खूबसूरत बनाया जा सकता है.

आजकल कौटन के अलावा नैट, सिल्क, टिशू, ब्रासो, क्रश आदि के परदे पसंद किए जा रहे हैं. नैट के परदे सब से लेटैस्ट हैं. ये सभी परदे 200 से 500 की रेंज में मिल जाते हैं. जिस कमरे में कम रोशनी की जरूरत हो वहां गहरे कलर के परदे लगाएं जिन से रोशनी कम आएगी. यदि आप कमरे को बड़ा दिखाना चाहती हैं तो लाइट कलर के परदे लगाएं.

प्रकृति से जुड़ें

अगर हम थोड़ी देर प्रकृति को देखें तो वह कितनी अच्छी लगती है. जरा सोचिए प्रकृति का थोड़ा सा हिस्सा अगर घर में आ जाए तो आप का घर कितना सुंदर लगेगा. इस के लिए आप को घर की छत पर या फिर बरामदे में गार्डन बनाना होगा. आप घर के बाहर वाली खिड़कियों पर भी पौधे लगा सकती हैं. घर के अंदर भी कुछ इनडोर प्लांट्स लगा सकती हैं. आप का घर देखने में बहुत सुंदर लगेगा. टेबल पर छोटेछोटे रंगबिरंगे प्लास्टिक के फूल रख सकती हैं या फूल के वास रख सकती हैं. साथ ही आप घर के किसी कोने में खाली कांच के गिलास में रेत भर कर घर की किसी शांत जगह में रख सकती हैं.

एक बेहतर इंटीरियर डैकोरेशन के लिए सब से जरूरी है इस बात पर ध्यान देना कि घर की ज्यादा से ज्यादा जगह को कैसे इस्तेमाल किया जाए और सारा सामान व्यवस्थित तरीके से कैसे रखा जाए.

पाखी की करतूतों देख खराब होगी बा की हालत, क्या करेगी Anupama

टीवी सीरियल अनुपमा की टीआरपी जहां पहले नंबर पर बनी हुई है तो वहीं मेकर्स सीरियल को दिलचस्प बनाने के लिए एक के बाद एक ट्विस्ट ला रहे हैं. दरअसल, तोषू के बाद अब सीरियल का ट्रैक पाखी और अधिक की लव स्टोरी पर आ गया है, जिसके चलते एक बार फिर शाह और कपाड़िया फैमिली में बवाल होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

पाखी को होटल में देख हैरान हुई अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupmaa_fantasy2 (@anupmaa_fantasy2)

अब तक आपने देखा कि जहां अनुपमा शाह और कपाड़िया फैमिली की औरतों के साथ पिकनिक पर जाती है तो वहीं पाखी झूठ बोलकर अधिक के साथ होटल घूमने जाती है. वहीं इस दौरान रिसेप्शन पर अनुपमा का सामना पाखी और अधिक से होता है, जिसे देखकर सभी हैरान रह जाते हैं. वहीं अनुपमा को पता चलता है कि दोनों एक कमरे में साथ थे, जिसके चलते उसके होश उड़ जाते हैं.

पाखी ने फिर करेगी बदत्तमीजी

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बेटी की करतूतों पर अनुपमा भड़क जाएगी और पाखी डांटेगी. वहीं बा भी अधिक पर बरसती नजर आएगी, जिसके कारण बा और बरखा के बीच फिर बहस होगी. वहीं पाखी को गुस्सा आएगा और वह अनुपमा से एडल्ट होने की बात कहेगी, जिस पर अनुपमा उसे लेक्चर देगी. इसी के साथ अनुपमा शाह हाउस जाने का फैसला करेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MaAn (@maann.obsesed)

बा की हालत होगी खराब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by tvserial (@justfavourites_)

एक तरफ जहां पाखी बेशर्मी की हदें पार करते हुए अपनी शादी का ऐलान करेगी तो वहीं बा, वनराज को उसकी लाडली की करतूतें बताने की कोशिश करेगी. लेकिन पाखी अनुपमा को उसे रोकने के लिए कहेगी. हालांकि परिवार के लिए अनुपमा बा को रोक लेगी. इसी के साथ बा शाह हाउस पहुंचकर अपने बेटे वनराज को पाखी के बारे में बताने की कोशिश करेगी. लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ जाएगी, जिसके चलते  शाह फैमिली परेशान हो जाएगी.

‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने किया सुसाइड, ये थी वजह

बौलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से इन दिनों बुरी खबरें सामने आ रही हैं. वहीं अब पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) के सुसाइड की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है. 30 साल की वैशाली के अचानक सुसाइड की वजह भी सामने आ गई है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

एक्ट्रेस से मिला सुसाइड नोट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vaishali Takkar (@misstakkar_15)

पुलिस के मुताबिक एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar Suicide Case)ने इंदौर की साईं बाग कॉलोनी में उनके घर पर फांसी लगा ली. इसी के साथ उनके पास एक्ट्रेस का 8 पेज का सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें सुसाइड की वजह बताई गई है. पुलिस ने बताया है कि वैशाली ठक्कर के पड़ोस में रहने वाला राहुल नाम का लड़का उन्हें परेशान कर रहा था, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या की है. दरअसल, वैशाली किसी और से शादी करने वाली थीं, लेकिन राहुल ने उसे तुड़वा दिया, क्योंकि वह शादी करना चाहता था. हालांकि अब वह लड़का फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

सेलेब्स हैं हैरान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Bamne (@muskanbamne)

एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के अचानक सुसाइड से टीवी इंडस्ट्री हैरान रह गई है. वहीं एक्ट्रेस के दोस्त उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए सोशलमीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं अनुपमा की पाखी यानी एक्ट्रेस मुस्कान बामने और ये रिश्ता क्या कहलाता है के नक्ष यानी रोहन मेहरा ने एक्ट्रेस के साथ कुछ फोटोज और वीडियो शेयर की है, जिसे देखकर फैंस इमोशनल हो रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vaishali Takkar (@misstakkar_15)

बता दें, एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने पौपुलर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद वह  ‘ससुराल सिमर का’, ये है आशिकी, सुपर सिस्टर्स, लाल इश्क और विष या अमृत, मनमोहिनी 2​​​​​ के अलावा रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं. वहीं आखिरी सीरियल की बात करें तो वह रक्षाबंधन सीरियल में आखिरी बार नजर आईं थीं.

Diwali Special: कभी न करें 6 पेंट मिस्टेक्स

बात चाहे फैस्टिवल्स की हो या फिर अपने घर को हमेशा अपटूडेट रखने की, इस के लिए हम समयसमय पर घर के इंटीरियर को चेंज करने के साथसाथ दीवारों पर पेंट भी करवाते रहते हैं ताकि घर हमेशा चमकता व नए जैसा लगे. लेकिन कई बार हम दीवारों पर पेंट करवाते समय सिर्फ पेंट के कलर व डिजाइन पर ही विशेष ध्यान देते हैं और उस की सतह, कमरे के वातावरण इत्यादि चीजों को पूरी तरह से इग्नोर कर देते हैं, जिस की वजह से पेंट या तो पूरी तरह से खराब हो जाता है या फिर उस पर पैचेस आने लगते हैं.

कई बार पेंट करने के दौरान भी कई तरह की मिस्टेक्स कर दी जाती हैं, जिन की वजह से कई बार पेंट दीवारों की शोभा बढ़ाने के बजाय उसे और भद्दा दिखाने का काम करता है. इसलिए जरूरत है पेंट के दौरान इन बातों का ध्यान रखने की और यह जानना भी कि अगर पेंट करने के दौरान कुछ मिस्टेक्स हो जाएं तो उन्हें कैसे फिक्स किया जाए, आइए जानते हैं:

ब्लिस्टरिंग

अगर आप को दिखे कि दीवार पर पेंट करवाने के बाद उस की सतह से दानेदाने उभर रहे हैं यानी पेंट में बबल्स दिखने लगें तो उसे ब्लिस्टरिंग कहते हैं. यह समस्या अकसर तब आती है, जब दीवार पर पहले से सीलन या मौइस्चर होता है और उस पर ही बिना ध्यान दिए पेंट कर दिया जाता है या फिर पेंट के बिना सूखे ही उस पर दोबारा पेंट का रीकोट कर दिया जाता है, जिस की वजह से यह समस्या उत्पन्न होती है.

क्या है सौल्यूशन

दीवारों पर पेंट तभी करवाएं जब उन पर नमी या फिर मौइस्चर न हो. पहले एक कोट करें और जब तक वह सूख न जाए तब तक दूसरा कोट न करें वरना उस पर ब्लिस्टरिंग की प्रौब्लम आने के साथसाथ सारा पेंट खराब होने का भी डर बना रहता है. ऐसी दीवारों के लिए हमेशा सही अंडरकोट प्राइमर का चयन करें ताकि उन पर इस तरह की कोई दिक्कत न आए और पेंट को सैट होने में आसानी हो.

माउल्ड

माउल्ड एक तरह का फंगस होता है, जो दीवारों की सतह में ब्लैक, ग्रे, ब्राउन, ग्रीन जैसे धब्बों के रूप में उभरता है. यह समस्या ऐसी दीवारों पर उत्पन्न होती है, जहां दीवारों पर बहुत ज्यादा मौइस्चर, वैंटिलेशन न के बराबर और कमरे में सूर्य की रोशनी बिलकुल नहीं आती है. ऐसे में अगर अच्छे व क्वालिटी वाले पेंट का चयन नहीं किया जाता, तो यह समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है. इसलिए ऐक्सपर्ट की सलाह लेना बहुत जरूरी है ताकि सही समय व सही पेंट का चयन किया जा सके.

क्या है सौल्यूशन

जिन दीवारों पर मोल्ड की समस्या हो, उन पर पेंट करवाने से पहले इस प्रौब्लम का सौल्यूशन करने की जरूरत होती है. इस के लिए स्टेन ब्लौकिंग प्राइमर का चयन कर सकते हैं. इस से दीवारों पर एक तो धब्बे नहीं पड़ते हैं और दूसरा मौइस्चर वाली दीवारों को इस से प्रोटैक्शन भी मिलता है. ऐसी दीवारों के लिए लो क्वालिटी पेंट व औयल पेंट का चयन करने से बचें. ऐसी दीवारों के लिए मोल्ड रिसिस्टैंट पेंट व प्राइमर का चयन करें. यह थोड़ा महंगा जरूर होगा, लेकिन ऐसी दीवारों पर बेहतर रिजल्ट के लिए इसी का चयन करना ठीक है.

पीलिंग

अकसर पेंट के बाद दीवार का निकल जाना बहुत ही आम समस्या है. इस का सीधा सा कारण या तो दीवार का कमजोर होना या फिर गंदी , मौइस्चर वाली दीवार पर बिना कोई ट्रीटमैंट किए उस पर सीधे पेंट कर देना या फिर सही व पूरी तैयारी से पेंट न करना, जिस वजह से दीवार जगहजगह से निकलने लगती है और सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है. दीवार पहले से भी ज्यादा भद्दी दिखने लगती है.

क्या है सौल्यूशन

सब से पहले सैंडिंग मशीन से दीवार को स्मूद करें ताकि उस पर पेंट लगाने के लिए स्मूद बेस मिल सके. इस के बाद इस पर अंडरकोट अप्लाई कर के फिर उस पर अच्छी गुणवत्ता वाला पेंट अप्लाई करें. इस से दीवार नहीं निकलने यानी पीलिंग औफ की समस्या नहीं आती है.

मड क्रैकिंग

दीवारों पर मड क्रैकिंग की समस्या तब होती है, जब टैक्सचर या उभरी हुई सतहों पर बैलेंस्ड तरीके से पेंट न कर के मोटा, भारी या फिर पतला पेंट कर दिया जाता है और कई बार यह समस्या तब भी होती है, जब पेंट को रोलर की मदद से न कर के ब्रश से किया जाता है. इसलिए दीवार की कंडीशन को देख कर ही पेंट करना चाहिए ताकि बैस्ट से बैस्ट रिजल्ट मिल सके.

क्या है सौल्यूशन

इस के लिए सब से पहले क्रैक्स में 2-3 पतले कोट्स अप्लाई करें ताकि उस पर पेंट को फाइनल कोट देने में आसानी हो और अगर उस जगह पर वाल पेपर लगा हुआ है, तो उसे चेंज कर के फिर दीवार को अच्छे से फिल कर के उस पर दोबारा वाल पेपर सैट किया जा सकता है.

शाइन में कमी

जब दीवार की जरूरत के अनुसार पेंट का चुनाव नहीं किया जाता है, तब ऐसी स्थिति में दीवार पर कई जगह शाइन आने की जगह उस पर फीकाफीकापन लगने लगता है और कई बार यह अच्छी क्वालिटी के पेंट्स का इस्तेमाल नहीं करने की वजह से भी होता है.

क्या है सौल्यूशन

अगर दीवार की सतह ज्यादा खुरदरी है, तो पहले उसे एकसमान यानी बराबर करें. फिर उस पर सौफ्ट पेंट्स अथवा औयल पेंट का भी सहारा ले सकते हैं. कभी ऐसी दीवारों के लिए सस्ते पेंट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इस से उन की रौनक बढ़ने के बजाय उन की शाइन पर गलत असर पड़ता है, जिस से दीवारें फीकीफीकी लगने लगती हैं.

पेंटिंग में रन

दीवार की जिस जगह पर एक ही कोट में अधिक पेंट लग जाता है, उस की वजह से न सिर्फ दीवार बेकार लगने लगती है, साथ ही पेंट कई बार बहने भी लगता है, जिसे पेंट में रन कहते हैं.

क्या है सौल्यूशन

अगर किसी जगह पर ज्यादा पेंट लग जाए, तो उस पर और कोटिंग न करें, बल्कि उसे सूखने दें. सूखने के बाद उसे टूल की मदद से हटा दें ताकि दोबारा से उस जगह पर पेंट एकसमान होने के साथसाथ पेंट करने में भी आसानी हो.

Diwali Special: सामूहिक सैलिब्रेशन से खिल उठे मन

रोशनी का त्योहार दीवाली हो या कोई और उत्सव, जब तक 10-20 लोग मिल कर धूम न मचाएं आनंद नहीं आता. सैलिब्रेशन का मतलब ही मिल कर खुशियां मनाना और मस्ती करना होता है. पर मस्ती के लिए मस्तों की टोली भी तो जरूरी है.  आज बच्चे पढ़ाई और नौकरी के लिए घरों से दूर रहते हैं. बड़ेबड़े घरों में अकेले बुजुर्ग साल भर इसी मौके का इंतजार करते हैं जब बच्चे घर आएं और घर फिर से रोशन हो उठे. बच्चों से ही नहीं नातेरिश्तेदारों और मित्रों से मिलने और एकसाथ आनंद उठाने का भी यही समय होता है.

सामूहिक सैलिब्रेशन बनाएं शानदार

पड़ोसियों के साथ सैलिब्रेशन:  इस त्योहार आप अपने सभी पड़ोसियों को साथ त्योहार मनाने के लिए आमंत्रित करें. अपनी सोसाइटी या महल्ले के पार्क अथवा खेल के मैदान में पार्टी का आयोजन करें. मिठाई, आतिशबाजी और लाइटिंग का सारा खर्च मिल कर उठाएं. जब महल्ले के सारे बच्चे मिल कर आतिशबाजी का आनंद लेंगे तो नजारा देखतेही बनेगा.

इसी तरह आप एक शहर में रहने वाले अपने सभी रिश्तेदारों और मित्रों को भी सामूहिक सैलिब्रेशन के लिए आमंत्रित कर सकते हैं.

डांस पार्टी:  भारतीय वैसे भी डांस और म्यूजिक के शौकीन होते हैं तो क्यों न प्रकाशोत्सव के मौके को और भी मस्ती व उल्लास भरा बनाने के लिए मिल कर म्यूजिक डांस और पार्टी का आयोजन किया जाए.  पूरे परिवार के साथसाथ पड़ोसियों को भी इस में शरीक करें ताकि यह उत्सव यादगार बन जाए. बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों के चाहें तो अलगअलग ग्रुप बना सकते हैं ताकि उन के मिजाज के अनुसार संगीत का इंतजाम हो सके. बुजुर्गों के लिए पुराने फिल्मी गाने तो युवाओं के लिए आज का तड़कताभड़कता बौलीवुड डांस नंबर्स, अंत्याक्षरी और डांस कंपीटिशन का भी आयोजन कर सकते हैं.

स्वीट ईटिंग कंपीटिशन

प्रकाशोत्सव सैलिब्रेट करने का एक और बेहतर तरीका है कि तरहतरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं. मसलन, स्वादिष्ठ मिठाईयां बनाने की प्रतियोगिता, कम समय में ज्यादा मिठाई खाने की प्रतियोगिता, खूबसूरत रंगोली बनाने की प्रतियोगिता आदि. आप चाहें तो जीतने वाले को इनाम भी दे सकते हैं. इतना ही नहीं, कौन जीतेगा यह शर्त लगा कर गिफ्ट की भी मांग कर सकते हैं.

वन डे ट्रिप

आप त्योहार का आनंद अपने मनपसंद  शहर के खास टूरिस्ट स्थल पर जा कर भी ले सकते हैं. सभी रिश्तेदार पहले से बुक किए गए गैस्ट हाउस या रिजौर्ट में पहुंच कर अलग अंदाज में त्योहार मनाएं और आनंद उठाएं. त्योहार मनाने का यह अंदाज आप के बच्चों को खासतौर पर पसंद आएगा.

तनहा लोगों की जिंदगी करें रोशन  

आप चाहें तो त्योहार की शाम वृद्घाश्रम या अनाथालय जैसी जगहों पर भी बिता सकते हैं और अकेले रह रहे बुजुर्गों या अनाथ बच्चों की जिंदगी रोशन कर सकते हैं. पटाखे, मिठाई और कैंडल्स ले कर जब आप उन के बीच जाएंगे और उन के साथ मस्ती करेंगे तो सोचिए उन के साथसाथ आप को भी कितना आनंद मिलेगा. जरा याद कीजिए ‘एक विलेन’ फिल्म में श्रद्घा कपूर के किरदार को या फिर ‘किस्मत कनैक्शन’ फिल्म में विद्या बालन का किरदार. ऐसे किरदारों से आप अपनी जिंदगी में ऐसा ही कुछ करने की प्रेरणा ले सकते हैं. इनसान सामाजिक प्राणी है. अत: सब के साथ सुखदुख मना कर ही उसे असली आनंद मिल सकता है.

सामूहिक सैलिब्रेशन के सकारात्मक पक्ष

खुशियों का मजा दोगुना:  जब आप अपने रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों के साथ सामूहिक रूप से त्योहार मनाते हैं तो उस की खुशी अलग ही होती है. घर की सजावट और व्हाइटवाशिंग से ले कर रंगोली तैयार करना, मिठाई बनाना, शौपिंग करना सब कुछ बहुत आसान और मजेदार हो जाता है. हर काम में सब मिल कर सहयोग करते हैं. मस्ती करतेकरते काम कब निबट जाता है, पता ही नहीं चलता. वैसे भी घर में कोई सदस्य किसी काम में माहिर होता है तो कोई किसी काम में. मिल कर मस्ती करते हुए जो तैयारी होती है वह देखने लायक होती है.

मानसिक रूप से स्वस्थ त्योहारों के दौरान मिल कर खुशियां मनाने का अंदाज हमारे मन में सिर्फ उत्साह ही नहीं जगाता वरन हमें मानसिक तनाव से भी राहत देता है.  यूनिवर्सिटी औफ दिल्ली की साइकोलौजी की असिस्टैंट प्रोफैसर, डा. कोमल चंदीरमानी कहती हैं कि त्योहारों के समय बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का साथ हमें ऊर्जा, सकारात्मक भावना और खुशियों से भर देता है. समूह में त्योहार मनाना हमारे मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा है. इस से हमारा सोशल नैटवर्क और जीवन के प्रति सकारात्मक सोच बढ़ती है, जीवन को आनंद के साथ जीने की प्रेरणा मिलती है.  हाल ही में अमेरिका में हुए एक शोध में यह बात सामने आई है कि जिन लोगों का समाजिक जीवन जितना सक्रिय होता है उन के मानसिक रोगों की चपेट में आने की आशंका उतनी ही कम होती है. शोध के अनुसार,

15 मिनट तक किया गया सामूहिक हंसीमजाक दर्द को बरदाश्त करने की क्षमता को 10% तक बढ़ा देता है.

अपने होने का एहसास:

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में अकसर हमें अपने होने का एहसास ही नहीं रह जाता. सुबह से शाम तक काम ही काम. मिल कर त्योहार मनाने के दौरान हमें पता चलता है कि हम कितने रिश्तेनातों में बंधे हैं. हम से कितनों की खुशियां जुड़ी हैं. तोहफों के आदानप्रदान और मौजमस्ती के बीच हमें रिश्तों की निकटता का एहसास होता है. हमें महसूस होता है कि हम कितनों के लिए जरूरी हैं. हमें जिंदगी जीने के माने मिलते हैं. हम स्वयं को पहचान पाते हैं. जीवन की छोटीछोटी खुशियां भी हमारे अंदर के इनसान को जिंदा रखती हैं और उसे नए ढंग से जीना सिखाती हैं.

बच्चों में शेयरिंग की आदत:  आप के बच्चे जब मिल कर त्योहार मनाते हैं तो उन में मिल कर रहने, खानेपीने और एकदूसरे की परवाह करने की आदत पनपती है. वे बेहतर नागरिक बनते हैं.

बच्चे दूसरों के दुखसुख में भागीदार बनना सीखते हैं. उन में नेतृत्व की क्षमता पैदा होती है. घर के बड़ेबुजुर्गों को त्योहार पर इकट्ठा हुए लोगों को अच्छी बातें व संस्कार सिखाने और त्योहार से जुड़ी परंपराओं और आदर्शों से रूबरू कराने का मौका मिलता है.

गिलेशिकवे दूर करने का मौका  

उत्सव ही एक ऐसा समय होता है जब अपने गिलेशिकवों को भूल कर फिर से दोस्ती की शुरुआत कर सकता है. त्योहार के नाम पर गले लगा कर दुश्मन को भी दोस्त बनाया जा सकता है. सामने वाले को कोई तोहफा दे कर या फिर मिठाई खिला कर आप अपनी जिंदगी में उस की अहमियत दर्शा सकते हैं. सामूहिक सैलिब्रशन के नाम पर उसे अपने घर बुला कर रिश्तों के टूटे तार फिर से जोड़ सकते हैं.

कम खर्च में ज्यादा मस्ती

जब आप मिल कर त्योहार मनाते हैं, तो आप के पास विकल्प ज्यादा होते हैं. आनंद व मस्ती के अवसर भी अधिक मिलते हैं. इनसान सब के साथ जितनी मस्ती कर सकता है उतनी वह अकेला कभी नहीं कर सकता. एकल परिवारों के इस दौर में जब परिवार में 3-4 से ज्यादा सदस्य नहीं होते, उन्हें वह आनंद मिल ही नहीं पाता जो संयुक्त परिवारों के दौर में मिलता था. सामूहिक सैलिब्रेशन में मस्ती और आनंद ज्यादा व खर्च कम का फंडा काम करता है.

Diwali Special: लंच में परोसे फूलगोभी करी

लंच में परोसने के लिए अगर आप नई रेसिपी की तलाश कर रहे हैं तो फूलगोभी करी की ये रेसिपी ट्राय करें. ये आसान और हैल्दी रेसिपी है.

सामग्री

250 ग्राम फूलगोभी

2 टमाटर

1 छोटा चम्मच सौंफ

1/2 छोटा चम्मच जीरा

2-3 कालीमिर्चें

1/4 छोटा चम्मच सोंठ पाउडर

1 छोटा चम्मच तिल

1 छोटा चम्मच सूखा नारियल

1 साबूत लालमिर्च

1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर

1/4 छोटा चम्मच हलदी पाउडर

1 हरी इलायची

1 लौंग

1 बड़ा चम्मच क्रीम

1 बड़ा चम्मच घी

थोड़ी सी धनियापत्ती कटी

नमक स्वादानुसार.

विधि

कड़ाही गरम कर जीरा, सौंफ, लौंग, कालीमिर्च, तिल, इलायची, सूखा नारियल व साबूत लालमिर्च भून लें. इस में हलदी, नमक, सोंठ पाउडर व धनिया पाउडर मिला कर पीस लें. कड़ाही में घी गरम कर मसाला भूनें. टमाटर की प्यूरी कर डालें व भूनें. अब इस में गोभी के टुकड़े कर डालें और धीमी आंच पर ढक कर पकाएं. फिर क्रीम डालें. धनियापत्ती से सजा कर परोसें.

मैरिड लाइफ से जुड़ी समस्या का इलाज बताएं?

सवाल-

मैं 35 वर्षीय विवाहिता हूं. सहवास के दौरान पति यौनांग में चिकनाहट के लिए किसी वाटरबेस्ड क्रीम का नाम जानना चाहते हैं. वे तेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहते. कृपया बताएं कि कौन सी क्रीम प्रयोग में सही रहेगी?

जवाब-

आप के पति को आवश्यक लगता है तो वे कोई भी गोल्ड क्रीम लगा सकते हैं. कुछ क्रीम उत्तेजना को भी बनाए रखती हैं.

ये भी पढ़ें- 

प्यार के महकते फूल को बचाए रखने के लिए यह जरूरी है कि बैडरूम को कुरुक्षेत्र नहीं, बल्कि प्रणयशाला बनाया जाए और इस के लिए यह बेहद जरूरी है कि बैडरूम लव की ए टु जैड परिभाषा को कायदे से जाना जाए. तो फिर चलिए प्रणयशाला की क्लास में:

1. अटै्रक्ट-आकर्षित करना

अपने साथी को आकर्षित करना ही प्रणयशाला का प्रथम अक्षर है. पत्नी को चाहिए कि वह पति के आने से पहले ही अपने काम निबटा कर बनावशृंगार कर ले और पतिदेव औफिस के काम का बोझ औफिस में ही छोड़ कर आएं.

2. ब्यूटीफुल-सुंदर

सुंदरता और आकर्षण सिक्के के 2 पहलू हैं. हर सुंदर चीज अपनी ओर देखने वाले को आकर्षित करती ही है, इसलिए शादी के बाद बढ़ते वजन पर लगाम लगाएं और ब्यूटीपार्लर जा कर अपनी सुंदरता को फिर से अपना बनाएं ताकि आप की सुंदरता को देख कर उन्हें हर दिन खास लगे.

3. चेंज-बदलाव

अगर जिंदगी एक ही धुरी पर घूमती रहे तो बेमजा हो जाती है. इसलिए अपनी सैक्स लाइफ में भी थोड़ा चेंज लाएं. मसलन, प्यार को केवल बैडरूम तक ही सीमित न रख कर एकसाथ बाथ का आनंद लें और अगर जौइंट फैमिली में हैं तो चोरीछिपे उन्हें फ्लाइंग किस दें, कभी अपनी प्यार की कशिश का चोरीछिपे आतेजाते एहसास कराएं. यकीन मानिए कि यह प्यार की लुकाछिपी आप की नीरस जिंदगी को प्यार से सराबोर कर देगी.

4. डेफरेंस-आदर

पतिपत्नी को चाहिए कि वे एकदूसरे को उचित मानसम्मान दें. साथ में एकदूसरे के परिवार का भी आदर करें, क्योंकि जिस दर पर आदर व कद्र हो, प्यार भी वहीं दस्तक देता है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- इन 26 टिप्स से बढ़ाएं पति-पत्नी का प्यार

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

Diwali Special: दीवाली की भेंट- कौनसा मलाल था उन्हें

मार्केटिंग के इस युग में दीवाली के आसपास उपहार लेना व देना अत्यंत स्वाभाविक प्रथा है. मेरे मन में कभी इस बारे में कोई संदेह उपजने का प्रश्न ही नहीं था. घर के बड़े छोटों को, सास बहू को, भाभी ननद को और भाई बहन को दीवाली पर भेंट उपहार देते ही हैं. पड़ोसी और दोस्त भी आपस में उपहार लेतेदेते हैं तो इस में अजीब कुछ नहीं लगता. हां, यह अवश्य कहना होगा कि हर साल इस का महत्त्व और आकार बढ़ता ही जा रहा है.

कारोबार के क्षेत्र में तो दीवाली में भेंट देने का महत्त्व और भी बढ़ जाता है. साल भर जिन से छोटामोटा संबंध बना रहता है उन्हें भेंट दे कर अपने संबंधों को अधिक मधुर बनाने का इस से अच्छा मौका और कब हो सकता है. दीवाली आने के कई दिन पहले ही हर व्यापारिक संस्थान में भेंट क्या और किसे देनी है, इस पर विचार होने लगता है. फिर वस्तुओं का चुनाव, मिठाई, सूखा मेवा या फल दिए जाएं इस पर विचार के साथ ही सजावट की कोई सुंदर वस्तु, डायरी, कैलेंडर, आदि पर भी चर्चा प्रारंभ हो जाती है.

भेंट की वस्तुएं बेचने वाले कई प्रकार के प्रस्ताव ले कर विभिन्न कंपनियों, दफ्तरों में आने लगते हैं. कई अत्यंत परंपरागत तो कई बहुत मूल्यवान किंतु बेमिसाल. क्या चुनें क्या न चुनें? निर्णय करना असंभव न कहें तो भी अतिशय जटिल हो जाता है. इस के अलावा मिठाइयां, आतिशबाजी तो खैर सामान्य हैं ही.

व्यापारिक प्रतिष्ठानों में किनकिन को क्याक्या और कितने मूल्य की भेंट देनी है इस बारे में कई सप्ताह पहले से ही लिस्ट बननी शुरू हो जाती है. खरीदारी के समय वही परंपरागत रूप से मोलभाव होता है. आदेश लेने वाला मन ही मन बहुत प्रसन्न होता है पर बोलता यही है कि आप तो हमारे पुराने ग्राहक हैं इसलिए आप को नाराज तो नहीं कर सकते. पर सच मानिए, कमाने के इस मौके पर ठोकबजा कर दाम वसूले जाते हैं. दीवाली के पहले ठीक समय पर सामान बिल के साथ आप के पास पहुंच जाता है.

ऐसे ही एक दीवाली पर हम ने भी अपनी यह कवायद पूरी की. कई परचेज अफसर, अकाउंट्स अफसर, क्वालिटी कंट्रोलर, सरकारी महकमों के कई अधिकारियों और छोटेमोटे रसूख वाले लोगों की सूची बनाई. सूची के अनुसार कौन किस व्यक्ति के यहां जाएगा यह निर्णय हुआ. प्रमुख लोगों के यहां तो मुझे और मेरे भागीदार को जाना था.

जब दीवाली की भेंट देने जाते हैं तो कई प्रकार के अनुभव होते हैं. प्रयत्न तो साहब लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिलने का रहता है पर भेंट देने का यह कार्यक्रम तो कुछ ही दिन में निबटाना होता है अत: कई बार उन की गैरमौजूदगी में उन के परिवार के लोगों को ही भेंट दे कर आना पड़ता है. कुछ घर की महिलाएं स्वागत करते हुए यह कहती हैं कि भाई, इस की क्या जरूरत थी? किसी शालीन घर पर कभीकभार जलपान का भी आग्रह होता है, पर कुछ तेजतर्रार महिलाएं तो तिरस्कार करने से नहीं चूकतीं. मानो हमारा उन से मुकाबला ही नहीं.

हमारे जैसे कई ‘ऐरे गैरे नत्थू खैरे’ तो उन के दरवाजों पर आते ही रहते हैं, यह भाव साफतौर पर उन के चेहरे पर दिखाई पड़ता है. सरकारी अधिकारियों की बीवियां तो यह कहने से भी नहीं चूकतीं कि पिछली दीवाली पर आप का उपहार बहुत घटिया था. जो भी हो सब रंग देखते हुए हम वैसे के वैसे, चिकने घड़े की तरह सब सुन कर भी मुसकराते रहते हैं, मानो परंपरा का निर्वाह कर रहे हैं. भाई, है तो आखिर दीवाली. जिन्हें हम आज प्रसन्न रखेंगे वे साल भर हमें खुश रखेंगे. खुश न भी रखें तो क्या हम तो इसी आशा में ही सालोंसाल उन के दर पर दस्तक देते रहते हैं. किंतु पिछली दीवाली पर जो हुआ उस से तो मैं खुद ही सकते में आ गया. परंपरा की शुरुआत तो पहले से ही थी और देखने का एक नया नजरिया मिला.

सरकारी विभागों के साथ व्यवहार बनाना बड़ा ही कठिन काम है. निविदाएं खुलने के बाद यदि आप की निविदा में सब से कम भाव होते हुए भी आदेश आप को ही मिलेगा यह आवश्यक नहीं है. तो दूसरे दिन लगेगा कि आप हार रहे हैं और ऐसे होतेहोते कई दिन बीत जाते हैं. यानी आदेश आप के पक्ष में आने तक एड़ीचोटी का जोर लगाए बिना काम ही नहीं चलता.

रेलवे के तकनीकी विभाग के एक अधिकारी, जो पिछले साल ही मुंबई ट्रांसफर हो कर आए थे, के कार्यालय में निविदाओं का निबटारा बड़ी जल्दी होता था. प्राय: जहां कहीं भी हमारी कीमतें दूसरों से कम रहतीं, बिना माथापच्ची के आदेश मिल जाता था. व्यक्तिगत ढंग से मिलते तो भी वे दूसरे अधिकारियों की तरह अपना महत्त्व दिखाने का कोई प्रयत्न नहीं करते थे और प्राय: बड़ी ही शालीनता से मिलते थे.

थोड़े दिन में मैं उन के इस अच्छे व्यवहार का प्रशंसक बन गया था. अत: उन के कार्यालय के आसपास से भी निकलते समय रुक कर बिना काम के भी सलाम करने की इच्छा मन में रहती थी. पर मेरे दूसरे व्यापारी मित्र प्राय: उन के बारे में फब्तियां कसा करते थे. यानी उन्हें भारद्वाजजी पसंद नहीं थे. कई बार मिलने से भी भारद्वाज  के साथ हमारी निकटता भी बढ़ गई थी. कई बार मैं ने उन्हें अपने कार्यालय में आने का आग्रह किया पर वे अपने काम में ही व्यस्त रहते थे. मुझे याद नहीं आता कि मैं ने उन्हें कभी उन के कार्यालय के बाहर देखा हो.

दीवाली के 3 दिन पहले रविवार था. अत: अधिक से अधिक लोगों को निबटा देना ही बेहतर होगा यह मन में विचार ले कर निकला. अपनी भेंट यात्रा भारद्वाजजी के घर से ही प्रारंभ करने का निश्चय किया. सुबह 10 बजे ही उन के घर पर हाथ में कार्ड, कुछ मिठाई, नए साल की डायरी और एक अच्छा सा सूटपीस ले कर दस्तक दी. दरवाजा भाभीजी ने खोला. ‘नमस्कार’ कार्ड हाथ में देते हुए दीवाली की शुभकमानाएं दे कर मैं ने पूछा, ‘‘भारद्वाज साहब हैं?’’

‘‘जी हां, कुछ लिख रहे हैं, कुछ समय लगेगा. आइए, बैठिए,’’ सरकारी आवास के ड्राइंगरूम के बाईं ओर के सोफे की ओर इशारा करते हुए वे बोलीं.

मैं उन्हें धन्यवाद दे कर सोफे पर बैठ गया. मन में चिंता थी कि अभी तो शुरुआत है, कई जगह जाना है पर भारद्वाजजी से मिले बिना जाना मुझे भी गवारा नहीं था.

कमरा साफसुथरा, सादगी से सजाया हुआ था. कमरे का निरीक्षण कर ही रहा था कि भाभीजी पानी का गिलास ले कर आ गईं. पानी का एक घूंट पी कर ऐसे ही बात करने के विचार से पूछा, ‘‘घर में कोई नहीं है क्या?’’ मन में कौतूहल हुआ कि इतने बड़े अधिकारी के घर कोई नौकर नहीं है, जो पानी खुद मालकिन ही पिला रही हैं.

किंतु मेरा आशय न समझते हुए उन्होंने सरलता से उत्तर दिया, ‘‘नहीं, हम 3 ही तो हैं. ये कुछ लिख रहे हैं और बच्चे की तबीयत ऐसी ही रहती है इसलिए आराम कर रहा है.’’

उन के कहने के बाद ही मेरी नजर पास के दरवाजे के पार बैडरूम में गई जहां बिस्तर पर एक नवयुवक सो रहा था. अंदाजा लगाया कि वही उन का बीमार लड़का होगा. ‘‘क्या हुआ है इसे?’’ उत्तर में उन्होंने कुछ नहीं कहा बस, आंखें पोंछती हुई अंदर रसोई की ओर चली गईं.

कुछ मिनट बाद ट्रे में चाय तथा बिस्कुट ले कर आईं तब मैं ने कहा, ‘‘अरे, आप तो तकल्लुफ में लग गईं. घर में कोई बीमार है तो यह सब करने की आवश्यकता ही कहां है.’’

चाय पी ही रहा था कि भारद्वाजजी आ गए. मैं अभिवादन करता हुआ खड़ा हो गया. उन के हाथ में एक प्लेट में मखाने और मिश्री थी. बोले, ‘‘अरे, भाई बैठिए, चाय तो पी लीजिए,’’ और फिर मखाने की प्लेट आगे सरकाते हुए भाभीजी से मेरा परिचय कराया. सामने के सोफे पर बैठते हुए बोले, ‘‘कहिए, कैसे आना हुआ?’’

होंठों पर मुसकान बिखेरते हुए मैं ने दीवाली की शुभकामनाएं दीं और भेंट के लिए लाए हुए सभी पैकेट उन की ओर बढ़ा दिए.

उन्होंने हाथ जोड़े और ठंडी सांस भर कर कहा, ‘‘आप इस के लिए मुझे माफ करें.’’

‘‘अरे, साहब, यह तो दीवाली की हमारी तुच्छ भेंट है,’’ मैं ने कहा.

‘‘नहीं भाई, मैं यह स्वीकार नहीं कर सकता. आप मेहरबानी कर इसे ले जाइए,’’ वे बोले.

एक क्षण के लिए मैं भौचक्का रह गया. ऐसा पहली बार ही हुआ था, अत: तुरंत उत्तर सूझा ही नहीं. फिर कुछ क्षणों के बाद बोलने का प्रयत्न करने लगा, ‘‘यह तो साहब…हम…हर…’’

‘‘हां, मैं जानता हूं कि आप हर दीवाली पर सभी के यहां भेंट देने जाते हैं. सभी लेते भी होंगे, पर मैं नहीं लेता. कृपा कर के आप ले जाएं और आगे कभी भेंट देने न आएं. यह मेरा आप से नम्र निवेदन है. आप का शुभकामना कार्ड मैं ने स्वीकार कर लिया है. मेरी भी आप को दीवाली की शुभकामनाएं.’’

मैं ने कहा, ‘‘भारद्वाज साहब…मैं आप का बहुत आदर करता हूं, आप ने हमारे लिए जो कुछ भी किया उस के लिए हमारा यह छोटा सा…’’

भारद्वाजजी ने मुझे बीच में ही रोकते हुए जरा ऊंची आवाज में कहा, ‘‘देखिए, मैं सरकारी नौकर हूं. जो काम करता हूं उस के लिए सरकार मुझे वेतन देती है. मैं ने किसी के लिए कुछ अलग से नहीं किया है. जो करना चाहिए वही करता हूं. कृपया ये सब ले जाइए.’’

मैं भौचक सा खड़ा था. कुछ समझ नहीं पा रहा था कि क्या करना चाहिए? कुछ क्षण ऐसे ही खड़ेखड़े बीत गए, वातावरण शांत किंतु एकदम उत्तेजनापूर्ण था. परिस्थिति को भांपते हुए भारद्वाजजी ने ही शांति तोड़ी और गला खखारते हुए बोले, ‘‘मित्र, मैं किसी से कोई भेंट नहीं लेता. उस के पीछे कारण है. आप बैठिए, मैं आप को बताता हूं.’’

यह वही सामान्य भारद्वाजजी की आवाज थी जो मैं पिछले कुछ महीने से सुनता आ रहा था. कुछ मिनट पहले जो कठोर आवाज मेरे कान सुन रहे थे वह मानो किसी और की थी. भारद्वाजजी की शांत आवाज सुन मैं भी कुछ सामान्य हुआ और मैं धीरे से सोफे पर बैठ गया. भारद्वाजजी ने पत्नी को आवाज दे कर पानी पिलाने के लिए कहा. तो वे एक ट्रे में 2 गिलास पानी ले कर आईं.

दो घूंट पानी पीने के बाद जैसे ही मैं ने भारद्वाजजी की तरफ देखा तो वे बोले, ‘‘मैं भी एक सरकारी आदमी हूं. मुझे नौकरी करते हुए 32 साल हो गए हैं. मैं सामान्य अफसर था और वही सब करता था जो दूसरे अफसर करते थे. काम खूब करता था पर उस का मूल्य भी वसूलता था. वेतन के अलावा काफी अच्छी ऊपर की आवक होने लगी.

‘‘हमारे एक ही बेटा है और वह भी बहुत होशियार. उसे हम ने अपना सारा प्यार दिया या यों कहिए कि हम ने उसे प्यार की बरसात कर दी. स्कूल में वह हमेशा प्रथम रहता था इसलिए हम दोनों को बहुत गर्व भी था. ऊपर का पैसा बहुत था इसलिए वह जो मांगता था, वह तुरंत पूरा करते. यदि ऐसा लगता कि पैसा कम पड़ रहा है तो किसी भी सप्लायर को फोन करते, वह उस की मांग को पूरा कर देता. आसानी से कमाए हुए पैसे की यही कहानी हमारे लिए जहर बन गई. पैसे के उफान के कारण अमोल की यानी हमारे इकलौते बेटे की संगत गलत दोस्तों से हो गई. मैं भी ऊपर की कमाई के नशे में पार्टियों में जाजा कर शराब का आदी हो चुका था. पी कर घर लौटता तो बेहोशी में ही. कभी सुध ही न ली कि बेटा भी देख कर गलत रास्ते जा रहा है.

‘‘अमोल ने कोकीन पीनी शुरू कर दी. जब तक हमारी आंखें खुलीं बहुत देर हो चुकी थी. कोकीन खरीदने के लिए उसे अधिक पैसों की जरूरत रहने लगी थी. इसलिए उस ने घर में चोरी करना शुरू कर दिया. हमारी पत्नी ने 2-3 बार चोरी की मुझ से शिकायत भी की पर मैं ने बात को हलके ढंग से लिया और उलटे उन्हें ही हिदायत दी कि वे पैसे को सही ढंग से रखने की आदत डालें.

‘‘मेरी खुद की बेहिसाब कमाई के कारण मैं ने तो कभी हिसाब रखा ही नहीं था तो मेरी जेब से कुछ गया हो इस का मुझे भी कुछ पता नहीं. एक दिन जब मैं देर रात पार्टी से नशे की हालत में घर लौटा तब श्रीमतीजी ने बताया कि अमोल घर नहीं आया है. मैं खुद बेसुध था, परिस्थिति से अनभिज्ञ मैं ने पत्नी को यह कह कर कि कुछ देर में आ जाएगा, सो गया. पर मां बेटे की चिंता में रात भर सो न सकी. सुबह तक वह नहीं आया तब चिंता हुई. ढूंढ़ने पर वह घर के पास एक गार्डन के एक गंदे कोने में नशे की नींद में सोया मिला. आसपास की परिस्थिति सबकुछ बयान कर रही थी.

‘‘उसे नशामुक्ति केंद्र में भरती करवाया. 6 महीने बाद जब वह घर आया तब उस की कोकीन लेने की आदत छूट चुकी थी पर मैं अभी तक अपनी पुरानी जिंदगी में ही जी रहा था. उस के कालेज का 1 साल खराब हो चुका था. पत्नी मुझ से भी जीवन बदलने के लिए लगातार प्रार्थना करती रही पर मैं अपनी सरकारी अफसर की शान को छोड़ नहीं पाया. परिणाम, अमोल को 3 साल में 2 बार नशामुक्ति केंद्र भेजना पड़ा.

‘‘अमोल कालेज में आगे बढ़ ही न सका. मेरी आंख तो तब खुली जब नशामुक्ति केंद्र के डाक्टर ने मुझ से कहा कि अमोल का दिमाग कोकीन के कारण अब ऐसी स्थिति में पहुंच चुका है कि उस के सोचने की शक्ति करीबकरीब समाप्त हो चुकी है और अगर उसे यह लत दोबारा लगी तो वह पागल हो सकता है.

‘‘मैं उस दिन पास के गार्डन में गया और कई घंटे पेड़ के नीचे बैठ कर रोया. बाद में सोचने लगा यह सब कैसे हुआ? उस दिन मुझे लगा कि यह सब उस हराम की कमाई के चलते हुआ है जिस को मैं जीवन का स्वर्ग समझता था. उस दिन से मैं ने कसम खाई कि आगे से मैं सात्विक जीवन बिताऊंगा. आसपास के पेड़पौधों की देखभाल करना, आफिस से सीधे घर आना, अधिक समय हम तीनों साथ में बिताते हैं. अमोल धीरेधीरे सुधर रहा है. पहले जैसा तो नहीं पर शायद अपने पांव पर खड़ा होने लायक हो जाएगा.’’

मैं बड़े ध्यान से भारद्वाजजी कोे सुन रहा था. मैं उठा, माफी मांगते हुए उन को प्रणाम कर सभी पैकेटों को हाथ में लिए बाहर आ गया. भारी मन से सोच रहा था, कार का मुंह मैं ने घर की ओर मोड़ दिया. मेरी हिम्मत ही नहीं हो रही थी कि ये जहरीले उपहार और किसी को दूं.

Diwali Special: फटाफट मेकअप के 7 टिप्स

गुलाबी ठंड का मौसम शुरू होते ही उत्सवों और पार्टियों का सीजन भी शुरू हो जाता है. ऐसे में कई बार समय की कमी के चलते आप भी मुश्किल में पड़ जाती होंगी कि कैसे जल्दी से खुद को तैयार करें. तो जानिए कुछ ऐसे मेकअप ट्रिक्स जो आप का समय भी बचाएंगे और आप को ट्रैंडी व ब्यूटीफुल लुक भी देंगे.

1. फेस पर फ्लालैस इफैक्ट जगाने के लिए टिंटिड मौइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं, क्योंकि इन दिनों स्किन हलकी खिंचीखिंची सी नजर आने लगती है. ऐसे में इस की लेयर स्किन को सौफ्ट टच भी देगी.

2. लाइट लुक को बरकरार रखने के लिए चीक्स पर स्टैनिंग करें. इस के लिए थोड़ा सा जैल चीक्स पर लगाएं और ऊपर की ओर मर्ज करें. वैसे इन दिनों ब्लशर से ज्यादा ब्रोंजर को पसंद किया जा रहा है. ऐसे में फेस पर कंटूरिंग भी कर सकती हैं. चीकबोंस को हाईलाइट करने के लिए हाईलाइटर का इस्तेमाल करें.

3. लाइट मेकअप पसंद करती हैं, तो आंखों पर ब्राउन, बेज आदि शेड्स इस्तेमाल कर सकती हैं. ब्राइट मेकअप के लिए आंखों पर ड्रैस से मैचिंग या कौंप्लिमैटिंग शिमर बेस्ड आईशैडो लगाएं. आईब्रोज के नीचे ड्रैस के मुताबिक गोल्ड, सिल्वर या कौपर कलर से हाईलाइट करें.

4. इन दिनों वाटरलाइन पर काजल आउट औफ ट्रैंड है. ऐसे में जिस शेड से हाईलाइट करें उसी शेड को वाटरलाइन पर लगाएं. ब्लैक लाइनर और मसकारा के मल्टीपल कोट्स से आंखों को सजा सकती हैं.

5. अगर आईज पर न्यूड मेकअप किया है, तो लिप्स को मारसला, रोस्टेड कौफी या फिर औक्सब्लड जैसे कलर से सील करें. रात में आई मेकअप डार्क है, तो चेहरे पर मेकअप का बैलेंस बनाए रखने के लिए लिप्स पर लाइट शेड जैसे बेबी पिंक या लाइट पीच शेड ही लगाएं या फिर लिप ऐंड चीक स्टैन प्रोडक्ट से लिप्स पर स्टैनिंग करें.

6. इन दिनों नेल्स को ग्लिटरी इफैक्ट के साथ डैकोरेट कर सकती हैं. इस के लिए ग्लिटर बेस्ड कोट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. 3डी आर्ट में स्टड्स या स्वरोस्की का इस्तेमाल कर के अपने सिंपल से आउटफिट को भी खूबसूरत बना सकती हैं. इस के अलावा ओंब्रे ट्रैंड को फौलो करते हुए नेल पेंट भी लगा सकती हैं.

7. बालों में कलर करवा कर यदि और भी फैशनेबल नजर आना चाहती हैं, तो अपनी कलरिंग में लेटैस्ट पैटर्न जैसे डिप ऐंड डाई, रेनबो, ओंब्रे आदि को अपना सकती हैं. ये हेयर कलरिंग के लेटैस्ट पैटर्न्स हैं. बिना हेयर कलर के गौर्जियस लुक पाने के लिए कलरफुल हेयर ऐक्सटैंशन का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें