family story in hindi
family story in hindi
किचन घर का वह कोना है, जहां महिलाएं अपना सब से ज्यादा समय व्यतीत करती हैं. ऐसे में किचन का व्यवस्थित व मौडर्न होना समय की डिमांड है. तभी तो आजकल मौडर्न किचन का चलन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जब भी आप अपने घर का इंटीरियर करवाएं तो किचन को अनदेखा न करें क्योंकि इस का न सिर्फ घर के लुक को बढ़ाने में अहम रोल होता है, बल्कि मौडर्न किचन काम को आसान बनाने में मदद करने के साथासाथ टाइम सेविंग भी है.
तो आइए जानते हैं जब आप अपनी किचन को मौड्यूलर बनवाएं, तो किन बातों का रखें ध्यान:
कैसी हो लकड़ी
हर किसी का सपना होता है कि उस का अपना घर हो और उस में किचन मौड्यूलर होने के साथसाथ वह हर फैसिलिटी से परिपूर्ण हो. लेकिन कई बार हम पैसे बचाने के चक्कर में किचन में सस्ता वुडेन वर्क करवा लेते हैं, जो जल्दी खराब होने के साथसाथ आप के पूरे बजट को भी बिगाड़ने का काम करता है.
ऐसे में जरूरी है कि जब भी किचन में लकड़ी का काम करवाएं तो देखें कि वह वाटरप्रूफ हो ताकि किचन में मौइस्चर का प्रभाव भी उस पर न पड़े और अगर आप का बजट है तो कोशिश करें कि टरमाइटपू्रफ लकड़ी का चयन करें ताकि दीमक आप की किचन को छू भी न पाए. हमेशा किचन में क्वालिटी प्लाईवुड का ही इस्तेमाल करें ताकि किचन सालोंसाल नई बनी रहे.
डबल प्रोटैक्शन
जब भी अपनी किचन को डबल प्रोटैक्शन देने के लिए लैमिनेट का चयन करें, तो इस बात का ध्यान रखें कि काउंटर के नीचे के स्टोरेज के लिए टैक्सचर लैमिनेट का चयन न करें क्योंकि इस में ज्यादा गंदगी फंसने के कारण इस के खराब होने का डर सब से ज्यादा बना रहता है.
इस की जगह आप प्लेन लैमिनेट का चयन कर सकते हैं. लैमिनेट एक ऐसा मैटीरियल है, जिसे क्लीन करना आसान होने के साथसाथ यह लंबे समय तक भी चलता है और अगर आप को किचन के ऊपरी स्टोरेज में लैमिनेट करवाना हो, तो आप लाइट टैक्सचर, हैवी टैक्सचर वाला लैमिनेट भी लगवा कर न सिर्फ अपनी किचन को सुरक्षित बना सकते हैं, बल्कि अपनी पसंद को भी पूरा कर सकते हैं.
इस बात का भी ध्यान रखें कि किचन में कम से कम कलर्स वाले लैमिनेट का इस्तेमाल करें क्योंकि इस से आप ट्रैंड को फौलो करने के साथसाथ आप की किचन अच्छी भी दिखेगी. अगर आप की किचन छोटी है तो ऊपर व नीचे एकजैसा कलर ही इस्तेमाल करें क्योंकि इस से किचन अच्छी लगने के साथसाथ उस का साइज भी इग्नोर हो जाता है.
अगर आप का काउंटर डार्क कलर का है और आप का नीचे के हिस्से में भी डार्क कलर का लैमिनेट यूज करने का मन है तो आप हैंडल्स की जगह प्रोफाइल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो हैंडल्स का ही काम करते हैं. ये कलर के बीच बैलेंस बनाने का काम करेंगे और अगर आप को अपनी किचन के लिए वुडेन प्रिंट का लैमिनेट पसंद आया हो, तो आप इस बात का ध्यान रखें कि लकड़ी की डिजाइन को लंबाई में रखें. इस से आप की किचन बड़ी दिखेगी.
काउंटरटौप हो खास
किचन में काउंटरटौप, जिस का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है. तो जब भी इस का चयन करें तो देखें कि यह हीट रिजिस्टैंट, स्टैन रेसिस्टेंट जरूर हो ताकि उस पर हीट व दागधब्बों का कोई असर न पड़े और अगर दागधब्बे पड़ जाएं तो वे आसानी से साफ हो जाएं. किचन काउंटरटौप के लिए ढेरों औप्शंस हैं जैसे ग्रेनाइट स्लैब व टाइल, मार्बल, नैनो वाइट, सौलिड सरफेस, स्लैट, रीसाइकल्ड ग्लास स्लेब व टाइल इत्यादि, जिन्हें आप अपनी पसंद व जरूरत के हिसाब से लगवा कर अपने किचन काउंटर को लौंगलास्टिंग व खूबसूरत बना सकते हैं.
प्रोफाइल हैंडल्स
ये हैंडल्स की तरह ही वर्क करते हैं. लेकिन आजकल हैंडल्स की जगह मौड्यूलर किचन में प्रोफाइल हैंडल्स का ही इस्तेमाल किया जा रहा है, जो डोर को आसानी से खोलने में मदद करते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि आप पूरी किचन कैबिनेट्स में एक ही पैटर्न का इस्तेमाल करें जैसे अगर लोअर कैबिनेट्स में प्रोफाइल हैंडल्स का इस्तेमाल किया गया है, तो ऊपर व बैक में भी एकजैसे पैटर्न को फौलो करें.
इसी तरह अगर नौर्मल हैंडल्स का इस्तेमाल किया गया है तो पूरी किचन में इसी तरह के हैंडल्स का इस्तेमाल करना उपयुक्त रहता है वरना न किचन लुक वाइज अच्छी दिखती है और साथ ही कंफर्ट भी नहीं देती है. इसलिए एकजैसे पैटर्न का खासतौर पर ध्यान रखें.
स्टोरेज बास्केट्स
जिस तरह से मौड्यूलर किचन लोगों में पौपुलर है, ठीक उसी तरह मौड्यूलर किचन में स्टोरेज बास्केट्स का भी बहुत ही अहम रोल होता है ताकि आप को सामान रखने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो. आप को मार्केट में हाई क्वालिटी की स्टेनलैस स्टील की विभिन शेप व आकार में स्टोरेज बास्केट्स मिल जाएंगी, जिन्हें आप बड़ी आसानी से अपनी किचन में फिट करवा सकते हैं जैसे आप अपनी चौइस के हिसाब से प्लेन वायर बास्केट, प्लेट बास्केट, कटलरी बास्केट, कप सौसर बास्केट, अंडर सिंक बास्केट, डिश ड्रेनिंग बास्केट, बिन बास्केट, बोतल बास्केट, कौर्नर यूनिट्स इत्यादि लगवा कर अपनी किचन को सुंदर बनाने के साथसाथ उस में चीजों को सलीके से रखने के लिए आप को काफी स्पेस भी मिल जाएगी.
कलर कौंबिनेशन
आप घर में कितना भी महंगा काम क्यों न करवा लें, लेकिन अगर कलर कौंबिनेशन का ध्यान न रखा जाए तो सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है. इसलिए घर के हर कोने की तरह किचन कैबिनेट में भी कलर कौंबिनेशन का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए. ताकि न तो किचन ज्यादा डल लगे और न ही ज्यादा चमकीली. इस के लिए आप अपनी किचन की स्पेस को भी ध्यान में रखें. वैसे आजकल ट्रैंड में चल रही किचन कैबिनेट डिजाइन में प्रमुख कलर्स हैं.
सी ऐंड स्काई, लीफ ग्रीन ऐंड वाइट, बोल्ड ब्लू ऐंड सौफ्ट ब्लू, चैरी कलर, कूल ग्रे ऐंड हौट औरेंज, डीप ऐक्वा ऐंड वाइट, कौर्नफ्लोर ऐंड यलो इस तरह के कौंबिनेशंस को आप अपनी किचन के लिए चुन सकते हैं.
होब
अगर आप अपनी किचन को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो किचन में होब भी जरूर लगवाएं. इस में किचन के स्लैब को कट कर के उस में होब को इंस्टौल किया जाता है और फिर पाइप्स बगैरा को अच्छे से सैट किया जाता है ताकि बाहर कुछ भी नजर न आए. इस से भले ही बजट थोड़ा बढ़ जाता है, लेकिन यह मौड्यूलर किचन में जान डालने का काम करता है. लेकिन इस की प्लानिंग पहले से कर लें. सिंक के चयन में भी खास ध्यान रखें.
चिमनी
भले ही चिमनी आप को एक और्डर करने भर से आप के घर आ जाएगी या फिर आप घंटों में उस की डिलिवरी ले सकते हैं, लेकिन जब भी मौड्यूलर किचन बनवाने के बारे में सोचें तो स्पेस व नाप के हिसाब से पहले ही चिमनी खरीद लें ताकि बाद में उसे लगवाने में कोई दिक्कत न आए. यह धुएं को तो बाहर निकालने का काम करती ही है, साथ ही किचन को भी मौड बनाती है. तो अब जब भी मौड्यूलर किचन बनवाने के बारे में सोचें तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें.
बीते दिन महिलाओं ने करवाचौथ (Karwa Chauth) सेलिब्रेट किया. इनमें बौलीवुड और टीवी की एक्ट्रेसेस के नाम भी शामिल हैं. जहां कुछ एक्ट्रेसेस ने पहला करवाचौथ मनाया तो वहीं बाकी एक्ट्रेसेस ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया. आइए आपको दिखाते हैं एक्ट्रेसेस के करवाचौथ सेलिब्रेशन की खास फोटोज…
कटरीना कैफ ने मनाया पहला करवाचौथ
View this post on Instagram
करवाचौथ सेलिब्रेशन के मौके पर कटरीना कैफ और विक्की कौशल (Katrina Kaif And Vicky Kaushal) ने अपने शादी के बाद पहले करवाचौथ की फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं. इन फोटोज में वह कपल अपने सास ससुर के साथ पोज देता नजर आ रहा है तो वहीं करवाचौथ की रस्में निभाते हुए कटरीना कैफ की फोटोज बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
मौनी रॉय ने दिखाई अपनी झलक
View this post on Instagram
कटरीना कैफ के अलावा ब्रह्मास्त्र एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouny Roy) ने भी अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर करवाचौथ सेलिब्रेशन की दो फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह पति सूरज नांबियार एक दूसरे को किस कर रहे हैं. वहीं दूसरी फोटोज में एक्ट्रेस मौनी रॉय छननी में पति का चेहरा देखती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की इन फोटोज पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
टीवी एक्ट्रेस भी नहीं रही पीछे
View this post on Instagram
बौलीवुड एक्ट्रेस के अलावा टीवी की हसीनाएं भी अपना पहला करवाचौथ धूमधाम से सेलिब्रेट करती दिखीं. कुंडली भाग्य एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने अपने पहले करवाचौथ के सेलिब्रेशन की खास फोटोज फैंस के साथ शेयर की, जिनमें वह अपना लुक और मेहंदी को फ्लौंट करती नजर आईं. एक्ट्रेसस की इन फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रही हैं.
View this post on Instagram
नेहा कक्कड़ ने भी किया सेलिब्रेट
View this post on Instagram
इनके अलावा सिंगर और एक्ट्रेस नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ करवाचौथ सेलिब्रेट किया, जिसका फोटोज उन्होंने फैंस के साथ शेयर की. फैंस को एक्ट्रेस की ये फोटोज काफी पसंद आ रही हैं.
कलर्स का रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) इन दिनों सुर्खियों में है. जहां एक तरफ शो में लव ट्रैक शुरु होता जा रहा है तो वहीं घर के सदस्यों की लड़ाई भी बढ़ गई है. इसी बीच वीकेंड के वार में टीना दत्ता (Tina Dutta) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) की क्लास लगते हुए नजर आने वाली है, जो कि और कोई नहीं बल्कि इमली एक्ट्रेस सुंबुल खान के पिता (Sumbul Fathar) होंगे. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
सलमान ने खोली टीना की पोल
View this post on Instagram
हाल ही में शो का नया प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें सलमान खान (Salman Khan) ने सुम्बुल तौकीर खान को टीना दत्ता की शालीन और उनके रिश्ते पर की गई बातें बताते दिख रहे हैं. दरअसल, हाल ही में टीना दत्ता ने सुंबुल के लिए शालीन से कहा था कि ‘सुम्बुल (Sumbul Touqeer Khan) तुमको पसंद करती है. प्यार, इश्क, जुनून सबको दिखता है. सिर्फ मुझ अकेली को नहीं.’ इसी के साथ ही वह घरवालों के पास जाकर सुंबुल के एकतरफा प्यार की बात भी कहती नजर आ चुकी हैं.
टीना दत्ता पर बरसे सुम्बुल के पिता
View this post on Instagram
सलमान के टीना की पोल खोलने के बाद स्टेज पर सुम्बुल के पिता अपनी बेटी को सच का सामना करवाते दिख रहे हैं. वहीं टीना को फटकार लगाते हुए कह रहे हैं कि मुझे लगा था कि आप एक बड़ी बहन की तरह उसको संभालोगी. लेकिन आपने क्या किया. आपने तो पहले शालीन को उकसाया. और फिर उस कहानी को लेकर पूरे घर में एक-एक बंदे को बताया. इसके बाद बेटी को नसीहत देते हुए कहा- सुम्बुल, देख लो दुनिया कैसी है बेटा. जो दिखता है, वो होता नहीं है. तुम जितनी साफ दिल की हो ना, उससे मैं डर गया हूं.
सलमान ने कही ये बात
View this post on Instagram
एक तरफ जहां सुबुंल के पिता ने शालीन (Shalin Bhanot) को भी फटकार लगाई तो वहीं सलमान खान ने शालीन और सुम्बुल के रिश्ते में प्यार और फिलिंग्स ना होने की बात कही. हालांकि अब देखना होगा कि सलमान के खुलासे पर सुंबुल, टीना और शालीन का रिश्ता कितना बदलता है.
बता दें, काफी दिनों से टीना दत्ता, शालीन भानोट को सुंबुल के दिल में उसके लिए प्यार होने की बात कहती दिख रही हैं. वहीं सभी घरवालों को भी यह बात बताती दिख रही हैं.
दीवाली पर घर की साफ सफाई करके भांति भांति की सजावटी चीजों से सजाया जाता है परन्तु हर दीवाली पर नई नई चीजें खरीदना न तो हर किसी के वश में होता है और न ही खरीदने में बुद्धिमानी है. नया सामान खरीदने से बेहतर है कि घर मे उपलब्ध सामान से ही घर को सजाने का प्रयास किया जाए इससे आपका अनावश्यक खर्चा भी नहीं होगा और आपके घर को भी नया लुक मिल जाएगा. आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप कम से कम खर्चे में अपने थोड़े से प्रयास से ही अपने घर को आसानी से नया लुक दे पाएंगी-
1-यदि सम्भव है तो सर्वप्रथम अपने घर के फर्नीचर के स्थान को बदल लें मसलन डायनिंग टेबल और सोफे की दिशा को बदल दें इससे ही आपके कमरे को नया लुक मिल जाएगा.
2-यदि आप सोफे पर अभी तक बड़े कुशन्स रखतीं आईं हैं और घर में छोटे कुशन्स हैं तो बड़े छोटे कुशन्स की मैचिंग करके रखें.
3-बेकार हो चुके कुशन्स को जोड़कर इसके किनारों पर किसी चमकीले दुपट्टे से पट्टियां काटकर लगाएं. इस शानदार कार्पेट को आप घर के किसी भी स्थान पर डाल दें.
4-सुतली या गोटे को फेविकोल की मदद से चिपकाएं और इन्हें अपने ड्राइंग और डायनिंग रूम में रखें.
5-घर में प्रयोग न आने वाले कांच के ग्लासों के बीच में फेविकोल की मदद से चमकीली लेस लगाएं और इनमें दीवाली पर दिए रखकर घर में रखें.
6-प्लास्टिक की अनुपयोगी किसी भी आकार की डलिया या ट्रे पर साटन, बनारसी या कोई भी चमकीला कपड़ा चिपकाएं और फिर इसे मेहमानों को नाश्ता सर्व करने के लिए प्रयोग करें.
7-कांच के खाली जारों में रंग बिरंगी एल ई डी लाइट्स डाल दें और दीवाली वाले दिन इन्हें जलाएं.
8-घर की साफ सफाई के दौरान निकले बेकार कप्स, ग्लास और जारों को मनचाहे आयल पेंट से रंगे और फिर कन्ट्रास कलर से फूल पत्ती, पोल्का डॉट्स आदि से सजाकर मनी प्लांट, सिंगोनियम और कैक्टस जैसे कम पानी की आवश्यकता वाले पौधे लगाएं.
9-डायनिंग और सेंट्रल टेबल के पुराने कवर को काटकर अपनी कवर्ड और किचिन की ड्रॉअर का कवर बना लें.
10-डायनिंग टेबल पर नए कवर के स्थान पर घर मे उपलब्ध किसी खूबसूरत चादर को बिछाकर ऊपर से पारदर्शी कवर बिछाएं.
11-नए पर्दे खरीदने के स्थान पर अपनी अनुपयोगी साडियों को मिक्स एंड मैच करके पर्दे बनाएं. आप कमरों के पर्दों की अदला बदली करके भी अपने घर को नया लुक दे सकतीं हैं.
family story in hindi
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में त्योहार ही हमें हंसीखुशी से सराबोर करते हैं पर आजकल त्योहारों पर महंगी चीजें खरीदने, महंगी चीजों से घर की सजावट करने और महंगे गिफ्टों के आदानप्रदान को ही अपनी शान समझा जाने लगा है. इन्हीं बेजान वस्तुओं में लोग अपनी खुशी ढूंढ़ने लगे हैं जबकि यह खुशी क्षणिक होती है. ऐसे में अपने परिवार के साथ त्योहार को कैसे मनाया जाए ताकि वह आप और आप के परिवार के लिए यादगार बन जाए और उस की अनुभूति हमेशा आप को गुदगुदाती रहे. आइए हम बताते हैं:
प्राथमिकताओं पर अमल
इस त्योहार पर आप यह जानने की कोशिश करें कि अब तक आप अपनी प्राथमिकताओं पर अमल करने में सफल रहे या नहीं. अगर नहीं तो इस त्योहार पर सब कुछ छोड़ कर अपने परिवार के साथ रहें. इस अवसर पर परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय दें. परिवार की इस भावना को समझें कि वह बजाय किसी महंगी वस्तु के केवल और केवल आप का साथ चाहता है.
त्योहारों पर प्रियजनों के साथ समय बिताना बहुत महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि अपने परिवार से प्यारा और कुछ नहीं होता है. जिन्हें हम दिल से प्यार करते हैं उन के साथ कनैक्ट होने का यह सब से बैस्ट समय होता है. जब हम सारे गिलेशिकवे भुला कर एकसाथ त्योहार मनाते हैं तो उस का आनंद ही कुछ और होता है.
पुरानी यादों को दें नया रंग
पेरैंट्स अपने बच्चों की बचपन की तसवीरों का अलबम बना कर इस त्योहार पर उन्हें भेंट करें. इस से वे अपनी पुरानी यादों से जुड़ेंगे. इस से उन्हें जो खुशी होगी वह आप को और खुशी प्रदान करेगी.
इसी तरह बच्चे भी अपने पेरैंट्स की पुरानी तसवीरों को खोजें. फिर उन्हें फ्रेम करवा कर उन्हें गिफ्ट करें. इस त्योहार पर पेरैंट्स के लिए इस से अच्छा और कोई उपहार नहीं. ऐसे उपहार ही एकदूसरे को भावनात्मक रूप से जोड़ते हैं.
यादों को संजोएं कुछ ऐसे
अपने बच्चों के पहले खिलौने से ले कर उन के रिपोर्ट कार्ड व कपड़ों तक को संजोएं. फिर उन्हें रैप करा कर बच्चों को गिफ्ट करें. माना कि गुजरा समय भले लौट कर न आता हो. पर आप इन छोटीछोटी चीजों से अपने बच्चों को फ्लैशबैक में पहुंचा कर सुखद अनुभूति दे सकते हैं कि वे बचपन में इन खिलौने से खेलते थे. ये कपड़े पहनते थे, उन के ऐसे मार्क्स आते थे.
बच्चों को उन के पूर्वजों से रूबरू करवाएं
आजकल एकल परिवारों के चलते बच्चे अपने पूर्वजों से अनजान रहते हैं. ऐसे में आप का फर्ज बनता है कि आप इस त्योहार पर उन्हें अपने पूर्वजों से रूबरू होने का मौका दें खास कर बेटा, बहू, दामाद, बेटी, पोतीपोते को कि वे कैसे दिखते थे, उन में क्या खासीयत थी. इस के लिए आप पुरानी तसवीरों को अपडेट कर के उन्हें दें और उन्हें उन की बातें बताएं. अगर कोई पूर्वज अभी जीवित है, तो उन से इन्हें मिलाएं. इस से बच्चे तो खुश होंगे ही. उन से मिल कर बुजुर्गों को भी बहुत खुशी होगी.
ऐसा करने से बच्चे भी परिवार के अन्य लोगों से मिल कर उन्हें जान सकेंगे कि हमारे परिवार में कौनकौन है.
ईट टुगैदर
अपने परिवार के साथ लंच या डिनर का प्रोग्राम ऐसी जगह बनाएं, जो परिवार के सभी सदस्यों को पसंद हो. ऐसे माहौल में हंसीखुशी के अलावा और कोई बात न हो. एकदूसरे की बातों को सुनें, समझें, रुचियों के बारे में जानें. ऐसा करने से अपनेपन की भावना तो जगेगी ही, साथ ही इन सब बातों के बीच खाने का मजा भी बढ़ जाएगा.
लौंगड्राइव पर जाएं
इस त्योहार पर अपनी खुशियों को आप अपने परिवार को लौंगड्राइव पर ले जा कर पूरी कर सकते हैं. इस से आप का भरपूर मनोरंजन होगा. पूरे परिवार का एकसाथ सफर करना यादगार ट्रिप बन जाएगा, क्योंकि ऐसे मौके कम ही आते हैं जब पूरी फैमिली एकसाथ कहीं जाए.
इस तरह यह त्योहार आप और आप के परिवार के लिए यादगार बन जाएगा और आप इन सुनहरी यादों में सालोंसाल खोए रहेंगे.
रसोड़े में कौन था? धारावाहिक ‘साथ निभाना साथिया’ में कोकिलाबेन बनी रूपल पटेल के डायलॉग को निर्देशक यशराज मुकाते ने रैप गाने का रूप देकर वायरल कर दिया. इससे कई मीम्स बने और यह गाना जमकर वायरल हुआ, जिसे रूपल ने उस कलाकार की काबिलियत बताया, जिसने एक सीन को गाने का रूप देकर वायरल कर दिया. इस सीन में कोकिलाबेन अपनी बेटियों गोपी बहू और राशि को ‘खाली’ कुकर गैस पर चढ़ाने के लिए डांटती हुई नजर आ रही थी. दिलचस्प बात यह है कि सोशल मीडिया ने इस वर्जन को काफी पसंद किया और रूपल का नाम काफी चर्चा में रहा.
अलग-अलग भूमिका निभाकर चर्चा में आई महाराष्ट्र के मुंबई में जन्मी एक निम्न-मध्यम वर्ग परिवार की रूपल पटेल एक अभिनेत्री है. उनके पति का नाम राधा कृष्ण दत्त है.उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1985 में फिल्म “महक” से की थी.इसके बादवह ‘अंतर्नाद’‘मम्मो’‘समर’और ‘सांबर सालसा’ जैसी कई फिल्मों मेंअभिनय किया. टेलीविज़न कैरियर की शुरुआत उन्होंने वर्ष 2001 में टीवी धारावाहिक “शगुन” से की थी, जिसमे उन्होंने लाखी की भूमिका निभाई थी.धारावाहिक “साथ निभाना साथिया” में ‘कोकिला मोदी’ की भूमिका निभाकर उन्होंने लोकप्रियता हासिल की, कड़क सास के रूप में उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा, लेकिन रियल लाइफ में रूपल हंसमुख, स्पष्टभाषी है. उन्होंने एक लम्बी पारी हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बिताई है, लेकिन अभी भी उन्हें सब नया और आकर्षक लगता है.नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामामें रूपल की मुलाकात अभिनेता राधा कृष्ण दत्त से हुई थी, बाद में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.रूपल पटेल का एक बेटा है, जिसका नाम हर्ष पटेल है.
अभिनय के अलावा वह थिएटर ग्रुप, ‘पैनोरमा आर्ट थिएटर्स’ के फाउंडर और मालिक है. जहाँ उन्होंने 15 से 16 साल तक बच्चों के लिए एक्टिंग और पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर काम किया है, जिसमे नाटक को लिखने, अभिनय सिखाना और उन्हें वर्कशॉप में लाना आदि करती हूं. उनकी एनर्जी को मैं प्राप्त करती हूं. अभी समय की कमी होने की वजह से थिएटर बंद है. दर्शकों की पसंद को देखते हुए स्टारप्लस धारावाहिक ‘साथिया साथ निभाना’ को एक बार फिर से प्रसारण कर रही है. रूपल इससे बहुत खुश है, उन्होंने कैरियर और पर्सनल जीवन से जुडी बातों को शेयर किया, आइये जानते है, उनकी कहानी उनकी जुबानी.
सहयोग टीम की
साथियां साथ निभाना का फिर से प्रसारण होना रूपल के लिए ख़ुशी और सौभाग्य की बात है, वह कहती है कि मैंने अभिनय कई किये है, लेकिन इस शो में कोकिला मोदी की भूमिका को सभी ने पसंद किया और ऐसा होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. रूपल के इस शो की संवाद रसोड़े में कौन था… का चर्चित होकर गाना और मीम्स को लेकररूपल कहती है कि किसी भी अभिनय या कला को लेकर अगर चर्चा हो तो अच्छी बात होती है, मैं मुंबई की हूं और मैंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग का प्रशिक्षण लिया है. मेरी एक पढाई अभिनय को लेकर है, जिसे मैंने सिस्टमेटिकली अंजाम दिया है. मैंने थिएटर, बच्चों के साथ अभिनय आदि किये है. मैं अपनी सोच को रखते हुए हर किरदार को निभाती हूं. कोई भी किरदार मुझे बताये जाने पर मैं उसकी बेसिक चरित्र पर पूरी तरह से ध्यान देती हूं, मसलन कोकिला मोदी की लुक की बात करें तो इसे चैनेल की क्रिएटिव टीम ने तैयार किया था, उसमे मैंने बिंदी, काजल, लिपस्टिक का शेड आदि को मैंने अपनी तरफ से जोड़ी थी. किरदार को निभाने वक्त कलाकार भी सरल होकर खुद से उसे अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करता है. इस तरह ये एक मिला जुला प्रयास होता है और मेरा योगदान उसे जीवंत बनाने में हमेशा प्रयास रहता है.
कड़क हूं पर हूं पसंद
रूपल ने शो में कडक सास कोकिला मोदी की भूमिका निभाई है, इस वजह से उन्हें लोगों से तरह-तरह की बातें सुनने को मिलते है. वह हंसती हुई कहती है कि कुछ यूथ मुझे देखकर ये उम्मीद करती है कि उनकी सास भी वैसी हो, क्योंकि कडक होने के साथ-साथ मैं बहुओं का साइड भी लेती हूं, उन्हें सिखाती भी हूं, जबकि रियल लाइफ में ऐसा नहीं होता. असल में देखा जाय तो जो लोग कडक बात करते है,पर उनमे एक सच्चाई रहती है. मीठे बोलने वाले अधिकतर लोगों का स्वभाव समझ से परे होता है. मैं कडक हूं, पर सबको पसंद हूं.
भूमिका से निकलना है मुश्किल
एक चरित्र में कई वर्षों तक एक भूमिका निभाकर दूसरे चरित्र में जाना कितना मुश्किल होता है, पूछने पर रूपल कहती है कि ये बहुत सही सवाल है, क्योंकि एक चरित्र को सालों तक निभाते हुए साथ सालों तक अभिनय करने के बाद नए किरदार में प्रवेश करना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन घर पर माँ बहन, बेटी की भूमिका निभा लेने के बाद मुझे अपने चरित्र को भूलने में आसानी होती है. ये मेरे साथ हर दिन होता है, हर दिन चरित्र में घुसना और घर आते ही उससे अलग हो जाना, मैं इसमें अभ्यस्त हो चुकी हूं, फिर भी मुझे अपनी भूमिका से निकलने और घुसने में थोड़ा समय लगता है. हर दिन मेकअप रूम से ही अपने किरदार में घुसने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है, इसके बाद संवाद पढने पर और साथी कलाकारों के साथ रिहर्सल करने पर अभिनय करना आसान होता है. इसके अलावा इस दौरान मैं किसी भी कलाकार या टेक्नीशियन के साथ बात नहीं करती, केवल मेरी भूमिका पर फोकस्ड रहती हूं. वैसे ही शॉट ख़त्म होने के बाद मेकअप उतारना, अपने ड्रेस चेंज करने पर मुझे खुद से कहना पड़ता है कि अब मैं रूपल पटेल हूं. एक शो ख़त्म करने के बाद मैं ब्रेक लेती हूं और किसी अलग वातावरण में चली जाती हूं, ये सब मुझे नयी भूमिका को करने में मदद करती है.
सीखती हूं नयी बातें
रियल लाइफ में कोकिला मोदी यानि रूपल पटेल भी सही को सही और गलत को गलत कहने से परहेज नहीं करती. वह निडर है, पर कड़क नहीं, अपनी बात बहुत मितव्ययिता के साथ रखती है. जिद नहीं करती और सम्मान देने और लेने में विश्वास करती है. वह अनुशाषित जीवन का निर्वाह करती है. नयी जेनरेशन के साथ उनके काम के अनुभव के बारें में बताती है कि मैं सेट पर पूरी तरह से प्रोफेशनलिज्म का पालन करती हूं. मेरे को आर्टिस्ट के साथ हमेशा मेरा अच्छा तालमेल रहता है. मैं सामने से उनसे बात करने में हिचकिचाती नहीं. आज के यूथ कलाकारों में बहुत अधिक आत्मविश्वास है, उन्हें पता है कि उन्हें जीवन में क्या करना है, किस तरीके से करना है, हासिल कैसे होगी आदि में बहुत अधिक क्लियर है. मैं जब यंग थी, तो ये सब बहुत देर में पता लगा था.बहुत सारी बातें मैं उनसे सीखती हूं,मसलन मैं बहुत अधिक इमोशनल हूं और बहुत जल्दी किसी बात में भावुक हो जाती हूं. जबकि ये जरुरी नहीं कि आप किसी से बहुत अधिक भावुकता से जुड़ जाय. मुझे अगर कुछ बातें अच्छी लगती है तो मुझे उसे अपनाने में कोई हर्ज नहीं लगता है. अच्छे सम्बन्ध नहीं होने या दूरी बनाए रखने वाले कलाकरों की भावना को भी मैं सम्मान देती हूं. आज तक मेरी किसी से कोई मनमुटाव नहीं है, पर कोई मित्र भी नहीं बना है. मैंने हर व्यक्ति के साथ प्रोफेशनल रूप से काम किया है, पर्सनल नहीं.
संतुष्ट जर्नी से
उनकी जर्नी हमेशा अच्छी रही उन्हें हमेशा दर्शकों का साथ मिला. उनका कहना है कि मुझे कोकिला मोदी या रुपल पटेल को दर्शकों ने जिन्दा रखा है, हर किरदार में उन्होंने सहयोग दिया है, जो मेरे लिए सौभाग्य की बात है. स्टारप्लस चैनल ने भी मुझे एक से एक बढ़कर भूमिकाएं, सम्मान और राशि दी और मैं चर्चित भी हुई. मैं बहुत संतुष्ट हूं. अभी भी मैं चुनौतीपूर्ण काम करना पसंद करती हूं. इसके अलावा रूपल स्वच्छ भारत अभियान की एम्बेसेडर है, वह कहती है कि स्वच्छता हमारे देश में अधिक नहीं है. पढ़े-लिखे लोग गन्दगी फैलाते है और अनपढ़ ही उस गंदगी को उठाते है, मन से स्वच्छता को अपने जीवन, आचरण और व्यवहार में लानी होगी. कानून या प्रसाशन इसमें कुछ नहीं कर सकती, बदलाव में बहुत समय लगेगा.
Karva Chauth 2022 आ गया है. जहां शादीशुदा महिलाएं दुल्हन की तरह पति के लिए सजने संवरने वाली हैं. वहीं बौलीवुड और टीवी की हसीनाएं भी इस व्रत को धूमधाम से मनाने वाली हैं. हालांकि इस बार कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो शादी के बाद पहला करवाचौथ सेलिब्रेट करने वाली हैं. वहीं इन एक्ट्रेसेस में आलिया भट्ट से लेकर रिचा चढ्ढा जैसी हसीनाओं के नाम शामिल हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
आलिया भट्ट मनाएंगी पहला करवाचौथ (Alia Bhatt Karva Chauth)
View this post on Instagram
अपनी प्रैग्नेंसी को लेकर इन दिनों मीडिया और फैंस के बीच सुर्खियों में रहने वाली आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इस साल 2022 को पति रणबीर कपूर के साथ पहला करवाचौथ सेलिब्रेट करने वाली हैं. हालांकि 14 अप्रैल 2022 को शादी करने वाली आलिया भट्ट हो सकता है कि प्रैग्नेंसी के कारण व्रत ना रखें. लेकिन कपूर फैमिली के साथ उनका ये पहला फंक्शन होने वाला है, जिसे धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाएगा.
रिचा चड्ढा करेंगी करवाचौथ सेलिब्रेट (Richa Chaddha Karva Chauth)
View this post on Instagram
एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने हाल ही में अपने लौंगटाइम बौयफ्रेंड और एक्टर अली फजल के साथ शादी की है, जिसके चलते वह भी अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट करती हुई नजर आएंगी.
करिश्मा तन्ना भी मनाएंगी करवाचौथ (Karishma Tanna Karva Chauth)
View this post on Instagram
टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने 5 फरवरी 2022 को बिजनेसमैन वरुण बंगेरा संग शादी के बंधन में बंधी हैं, जिसके बाद यह उनका पहला करवाचौथ होने वाला है.
विक्की के लिए व्रत रखेंगी कटरीना कैफ (Katrina Kaif Karva Chauth)
View this post on Instagram
साल 2021 में 9 दिसंबर को शादी रौयल वेडिंग रचाने वाले कटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल इस साल अपना पहला करवाचौथ मनाने वाले हैं, जिसके चलते फैंस दोनों के करवाचौथ सेलिब्रेशन की फोटोज देखने के लिए बेताब हैं.
‘ब्रह्मास्त्र’ एक्ट्रेस मौनी रॉय मनाएंगी करवाचौथ (Mouny Roy Karva Chauth)
View this post on Instagram
‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म में अपनी एक्टिंग के चलते सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय भी इस साल अपना पहला करवाचौथ मनाने वाली हैं. दरअसल, मौनी रॉय ने 27 जनवरी 2022 को गोवा में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार के साथ दो रीति रिवाजों से शादी की थी, जिसके बाद यह उनका पहला करवाचौथ होगा.
रमा और मनोज दोनों ही अपने बेटे का यह संकल्प जानते हैं. यही सोचता हुआ मनोज बाथरूम से तरोताजा हो कर बाहर आया, तो उस ने परदे की आड़ से कमरे में झांका, रमा सो गई थी.
मनोज ने देखा कि नींद में उस की यह सुंदरता कितनी रहस्यमयी है. उस की नींद और सपनों के कितने कथानक होंगे, क्या वह भी शामिल होगा उन में, शायद नहीं. कहीं ऐसा तो नहीं कि कोई भय हो, जो कहीं से इस के मन में भरा हो? इसीलिए जब भी मनोज आता है, रमा सोई मिलती है.
वह चुपचाप सांस रोक कर और बारबार परदे के उस तरफ मुंह तिरछा कर के सांस ले कर उस की नींद का अवलोकन करता रहा.
कुछ पल बाद मनोज ने खाना लगाया और मोबाइल पर रति से चैट करते हुए खाना खाने लगा.
“मनोज डार्लिंग 10 लाख रुपए चाहिए.” अचानक ही रति का संदेश आया. मनोज के लिए यह रकम बड़ी तो थी, पर बहुत मुश्किल भी नहीं थी. मगर वह सकपका गया. वह रति से इतना आसक्त हो गया था कि सवाल तक नहीं कर पा रहा था कि क्यों चाहिए, किसलिए… वो कुछ मिनट खामोश ही रहा. दोबारा संदेश आया. अब न जाने क्या हुआ कि मनोज ने रति का नंबर ब्लौक कर दिया. आज वह बौखला रहा था.
हद है, वह समझ गया कि आखिर कौन सा खेल खेला जा रहा था उस के साथ. अब उस ने तुरंत अपने एक सोशल मीडिया विशेषज्ञ मित्र को रति की तसवीर भेज कर कुछ सवाल पूछे. प्रमाण सहित उत्तर भी आ गए. वह अपनी नादानी पर शर्म से पानीपानी हो रहा था. एक बाजारू महिला के झांसे में.
उफ, उस ने अपना सिर पीट लिया यानी वो उस दिन जिस घर पर ले गई थी, वह न रति का था, न उस के पति का. सच तो यह है कि इस का कोई पति है ही नहीं. यही उस ने आननफानन में खाना खत्म किया और फोन एक तरफ रख कर रमा के पास आ कर लेट गया. अब वह रति से कोई संबंध नहीं रखना चाहता था.
‘‘मनोज खाना खा लिया,‘‘ रमा हौले से फुसफुसा कर पूछ रही थी.
‘‘हां,‘‘ कह कर मनोज अभीअभी लेटा ही था. अचानक करवट ले कर वह बिस्तर पर बैठ गया. अब उस ने आसपास हाथ फिराया, तो मलहम मिल गई. मलहम ले कर वह रमा की पीठ पर मलने लगा और बहुत देर तक मलता रहा. रमा को मीठी नींद आ रही थी. वह हिम्मत नहीं कर पा रहा था कि उस के कानों तक अपना अधर पहुंचा सकता तो दिलासा देता कि तुम निश्चिंत हो, सोती रहो, मैं कोई हानि नहीं पहुंचाऊंगा. मैं कैसे तुम्हारे भरोसे के योग्य बनूं कि तुम अपनी नींद मुझे सौंप दो? मुझे इतना हक कैसे मिले?
मैं कैसे तुम्हारे बसाए घर पर ऐसे चलूं कि कोई दाग ना लगे, तुम को मेरी सांसों के कोलाहल से कोई संशय न हो. तुम निडर हो कर जीती रहो- जैसे सब जीते हैं. इस विश्वास के साथ रहो कि यह घर संपूर्ण रूप से तुम्हारा है. तुम यहां सुरक्षित हो. वह आज यह सोच रहा था कि एक रमा है जो उस से कुछ नहीं मांगती. बस, बिना शर्त प्यार करती है. अगर वह उस का विश्वास जीतने में भी जो विफल रहा, उस ने फिर दुनिया भी जीत ली तो क्या जीता. यह सोचतासोचता वह भी गहरी नींद में सो गया.
अगले दिन रति फैक्टरी नहीं आई. वह उस के बाद फिर कभी नहीं आई.