Celebrity Divorce: प्रसिद्ध टीवी कपल शादी के 4 साल बाद तलाक लेकर हो रहे हैं अलग, वह टीवी कपल कोई और नहीं बल्कि प्रसिद्ध एक्टर नील भट्ट और उनकी एक्ट्रेस पत्नी ऐश्वर्या राय शर्मा है. काफी समय से इनकी तलाक और अलग होने की खबरें चर्चा में थी, लेकिन इस बात का कोई पुख्ता सबूत नहीं था.

सिर्फ खबरें ही चल रही थी कि यह दोनों एक दूसरे से काफी समय से अलग रह रहे हैं दोनों में काफी खटपट चल रही है. लिहाजा हाल ही में जब नील और ऐश्वर्या की तलाक हो जाने की खबरें सामने आई तो सारी टीवी इंडस्ट्री आश्चर्यचकित रह गई, क्योंकि यह टीवी जोड़ा एक ऐसी जोड़ी थी जिन में बेइंतेहा प्यार था, और ये एक दूसरे के लिए मर मिटने को तैयार थे, अब दोनों ने तलाक की अर्जी कोर्ट में दाखिल कर दी है.

इन दोनों की तलाक के पीछे वजह क्या है यह अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन औफिशियली दोनों ने तलाक लेने का फैसला ले लिया है ये जग जाहिर हो गया है.

नील और ऐश्वर्या की मुलाकात सीरियल गुम है किसी के प्यार में के सेट पर हुई थी, वहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ा, और बाद में दोनों ने जल्द ही शादी भी कर ली. उनकी शादी में बौलीवुड की कई महान हस्तियां भी शामिल हुई थी. लेकिन लगता है कि दोनों के प्यार को किसी की नजर लग गई, सोशल मीडिया पर यह खबर सामने आने के बाद लोग यही कह रहे हैं कि इस प्यारी जोड़ी ने आखिरकार ऐसा फैसला क्यों लिया.

नील और ऐश्वर्या की जोड़ी ने 2023 में बिग बौस 17 में बतौर प्रतियोगी हिस्सा लिया था, उस दौरान भी यह जोड़ी अपनी प्यार और तकरार को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई थी, इसके अलावा इस जोड़ी ने स्मार्ट जोड़ी में भी साथ काम किया था.

खबरों के अनुसार नील भट्ट को एक मिस्ट्री वूमेन के साथ भी देखा गया, जिसको उनके तलाक का कारण बताया गया, जबकि हाल ही में नील की मां ने एक इंटरव्यू में बताया कि तलाक की वजह ऐश्वर्या का गुस्सैल स्वभाव है, वे बहुत शॉर्ट टेंपर है, इसके के चलते दोनों में झगड़े शुरू हुए जो बहुत ज्यादा बढ़ गए.

जिसके बाद ऐश्वर्या शर्मा नील से झगड़ा होने के बाद हमेशा अपनी अकेले की फोटोज डालती है, दिवाली और करवा चौथ पर भी ऐश्वर्या ने अपनी फोटोज सोशल मीडिया में अकेले की ही डाली थी. उसके बाद से ही ऐश्वर्या और नील की तलाक की खबरें जोर पकड़ रही थी, लेकिन अब करीबी सूत्रों के अनुसार दोनों ने कोर्ट में तलाक की अर्जी देकर अलग होने का फैसला कर लिया है.

Celebrity Divorce

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...