अंजली खेर, (भोपाल)

संकल्‍प के कमरे का दरवाजा खोलते ही वीणा का मन कसैला सा हो गया. कितना बे‍तरतीब सा कर रखा हैं सब, धुले कपड़े चादर की गठरी से बाहर निकलकर जैसे चिढ़ा रहे थे– ‘’बहुत तहज़ीब पसंद हो ना, अब अपने बेटे को थोड़ा शरूर सिखाओं तो जानें.‘’

चादर झटकारने के लिए तकिया उठाया ही था कि देखा, तकिये के नीचे रोमांटिक पत्रिका रखी हुई हैं, पन्‍ने पलटे तो मन घृणा से भर उठा –‘’ये मेरा ही बेटा है? घिन आती है इसकी सोच पर मुझे. सोचने को मजबूर हो जाती हूं कि क्‍या वाकई बच्‍चों के गुण-अवगुण, आदतें माता- पिता के जींस पर ही निर्भर करते हैं? संकल्‍प के पापा और मैं तो ऐसे नहीं थे, फिर ये हमारा बेटा ऐसा कैसे हो गया?

चादर झटकारकर वीणा से मैग्‍जीन जस की तस तकिये के नीचे रख दी. कमरा थोड़ा सलीके से करके वह बाहर आई तभी डोरबेल बजी. दरवाजा खोला तो सामने संकल्‍प कौलेज का बैग पकड़े खड़ा था.

ये भी पढ़ें- मेरी मां: स्त्री होने का अर्थ तुम से सीखा मां….

हाय मौम, कैसी हो, क्‍या कर रही हो? मैं तो ठीक हूं, चाय बना रही हूं, पिएगा मेरे साथ?

मेरे मन की बात कह दी मौम, आप चाय बनाओ जल्‍दी से, बहुत थकान सी लग रही हैं. मैं फ्रेश होकर आता हूं. वीणा दो कप चाय और बिस्किट ट्रे में ले आई. संकल्‍प टौवेल से मुंह पोंछकर चाय का कप उठाता हैं.

कैसा रहा कौलेज, आज तो चार घंटे लेट आये हो, कोई खास वजह? अरे मौम, आज हम लोग कौलेज के बाद ग्रुप डिस्‍कशन कर रहे थे, इंटर कौलेज कौम्‍पटीशन होने वाले हैं ना.

कौलेज में ही डिस्‍कशन चल रहा था या फिर कहीं और गये थे तुम सब? अरे मौम कौलेज में नहीं थे, बिट्टन मार्केट के कैफे में गये थे, पेट-पूजा के साथ काफी कुछ डिस्‍कस किया. बहुत मजा आया. वाह मौम, चाय तो बहुत ही जायकेदार बनी है, बहुत दिन बाद आपके हाथ की चाय पी हैं.

तुम्‍हारे पास समय ही कहा हैं बेटा, कौलेज, दोस्‍त-सहेलियां, कौम्‍पटीशन्‍स, पता नहीं और भी क्‍या क्‍या

ये भी पढ़ें- ‘मेरी मां’- मां जैसा कोई नहीं

आपको क्‍या लगता हैं मौम मैं क्‍या टाइमपास करता हूं बाहर जाकर?

नहीं बेटा, ऐसा कुछ नहीं. मुझे तुम पर विश्‍वास हैं. अरे हां तुमको पता हैं, शमिता आंटी आई थी कल शाम घर पर, बहुत परेशान सी थी अपनी बेटी के बारे में लोगों से सुन-सुन कर.

क्‍यों ऐसा क्‍या कर दिया बेटी ने?

अरे अपने किसी दोस्‍त के साथ कहीं घूमने या यूं ही ग्रुप डिस्‍कशन के लिए कही गई होगी,

किसी रिश्‍तेदार या पड़ोसी ने देखा होगा तो बताया कि तुम्‍हारी बेटी किसी आवारा से लड़के के

साथ घूमते दिखी, कौलेज बैग पीठ पर टांगे हुए. सुनकर शमिता को समझ ही नहीं आ रहा कि

बेटी को कैसे समझाये, कि वह गलत राह पर जा रही हैं.

ये भी पढ़ें- मेरी मां: जब मां ने की बेटे की जांच

अरे मौम, लड़कों का क्‍या जाता हैं, उनको तो रोज नई-नई गर्लफ्रेंड चाहिए घुमाने के लिए. लड़कियों का क्‍या हैं, दो-चार तोहफें दे दों, पट जाती हैं. फिर बदनामी की भी फिक्र नहीं होती उन्‍हें.

लड़कियों को भले ही नहीं समझ आता होगा, पर लड़कों के गर्लफ्रेंड बनाने के फितूर और टाइमपास की मानसिकता के कारण लड़कियों की जिंदगी तो दागदार बन ही जाती हैं, माता-पिता के लिए जिंदगी भर तिल-तिल कर मरने का सबब. क्‍या तुम्‍हारी बहन या घर की बेटी के साथ ऐसा हो तो तुमको गंवारा होगा.

इन लड़कियो को कहा किसने कि 100-200 के तोहफों के लिए अपनी और मां-बाप की जिंदगी में जहर घोलने के लिए, समझाएं भी तो कौन इन बेवकूफ लड़कियों को? इनका अपना विवेक तो होता नहीं, और लड़के इन्‍हें मोहरा बना अपना मनोरंजन कर लेते हैं. मेरी बहन– बेटी ऐसा करें तो मैं सरे बाजार दो हाथ जड़कर उसका घर से बाहर निकलना बंद करा देता.

संकल्‍प, मैं समझाऊंगी उन लड़कियों को, दो उन लड़कियों का नंबर मुझे अभी और इसी वक्‍त. किनकी बात कर रही हो मौम? मैं शमिता आंटी और उनकी बेटी को जानता भी नहीं. अरे मेरे जलेबी से सीदे-साधे, भोले बेटे, शमिता आंटी की बेटी की नहीं, मैं उन बेवकूफ लड़कियों की बात कर रही हूं, जो गाहे-बगाहे तुम्‍हारी बाइक पर तुम्‍हारे कंधों पर झूलते हुए तुम्‍हारे साथ रोजाना घूमा करती हैं, कम से कम 2-4 लड़कियों की जिंदगी तबाह होने से से बच जाये. मौम आपने कब देख लिया मेरे साथ लड़कियों को घूमते हुए?

ये भी पढ़ें- Mother’s Day Special: बुरे वक्त में ऐसे बने मां का सहारा

मैने नहीं देखा बेटा, पर आए दिन तुम्‍हारे ऐसे मनोरंजक दौरों के बारे में अपने ही लोगों से सुन-सुनकर थक चुकी हूं, इसीलिए ऐसी मनगढ़ंत कहानी कहकर तुम्‍हारी मानसिकता को टटोला. बेवकूफ वो लड़कियां हैं या नहीं मुझे नहीं पता, पर इतना तो पक्‍का हैं कि तुम जैसे लड़के अपने मां-बाप को मूर्ख समझकर दूसरे की बेटियों को खिलौना बनाकर अपना वर्तमान और भविष्‍य दोनों तबाह कर रहे हो.

एक बात ध्‍यान रखना, दूसरे की बेटियों की जिंदगी का नासूर बनाकर तुम कुछ समय के लिए तो खुश हो सकते हो पर इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि तुम्‍हारे अंतस में कहीं ना कहीं ऐसे गलत कामों का नकारात्‍मक असर दिखाई ना पड़ता हो.

तुम सच कहती हो मौम, हम लोग आपस में ज्‍यादा गर्लफ्रेंड बनाने की शर्त लगाते हैं और अपना सारा समय उन्‍हें घुमाने-फिराने, गिफ्ट खरीदकर देने जैसे बेतुके कामों में जाया करते हैं. मैं वादा करता हूं, अब इन कामों में अपना समय जाया नहीं करूंगा, अपने कैरियर की तरफ ध्‍यान लगाउंगा.

ये हुई ना बात,,,,, जब तुम अपनी बहन और बेटियों के साथ ऐसे घिनौने काम की कल्‍पना भी नहीं कर सकते तो फिर दूसरी लड़कियां भी तो किसी की बहन, बेटी हैं. यदि सभी लड़के ये बात समझ जाये तो शायद किसी मां को ऐसी कहानियां गढ़ने का कारण ही ना मिले.

हां मौम, मेरी बुद्धि पर चढ़ी धुंध अब छंट गई हैं. चलो, देर आएं दुरूस्‍त आए मेरे लाल

ये भी पढ़ें- Mother’s Day Special: बच्चों के नाम की जिंदगी

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...