चाहे लड़का हो या लड़की महिला हो या पुरुष खूबसूरत दिखने के लिए क्या नहीं करते.पार्लर जाते है मेकअप , फेशिअल आदि करवाते हैं. और वैक्सिंग भी. जिसके द्वारा शरीर के सभी बालों को हटाया जाता है या रिमूव किया जाता है. वैक्सिंग के जरिये  शरीर के किसी भी भाग के अनचाहे बालों को आसानी से हटा जा सकता है. ताकि स्किन में निखार आ सके .

लेकिन क्या आप जानती है वैक्सिंग खुद घर पर भी की जा सकती है. इसे करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की भी आवश्यकता नहीं है. बस मार्केट से अपनी स्किन को सूट करती हौट या कोल्ड वैक्स ले आईये. और वैक्स कीजिए. आपका पार्लर जाने का खर्चा तो बचेगा ही साथ-साथ आपका समय भी बचेगा.

दो प्रकार की होती है वैक्स

हौट वैक्स :- हौट वैक्स का प्रयोग शरीर के नाजुक अंगो पर किया जाता है. इसे सीधा गरम करके ही स्किन पर लगाया जाता है. लेकिन इसे लगाने से पहले टेलकम पाउडर लगाना न भूले.

कोल्ड वैक्स :- कोल्ड वैक्स का प्रयोग हाथो, पैरो और अंडर आर्म्स के लिए उपयोगी है. कोल्ड वैक्स को सीधे ही स्किन पर लगाया जाता है.

ये भी पढ़ें- सेंसिटिव स्किन पर pain less वैक्सिंग के लिए करें ये 4 काम

ऐसे करें वैक्स

स्टेप-1

वैक्सिंग करने के लिये सबसे पहले सभी आवशयक सामग्री इकठ्ठा कर लें. इसके लिए वैक्स टेप या स्ट्रिप्स, बॉडी स्क्रब, बॉडी लोशन और सुन्न करने के लिए कोई क्रीम ले आये.

स्टेप-2

फिर हलके हाथो से बौडी वौश को शरीर पर लगाकर सभी बालों को साफ़ कर ले और उन्हें नरम बना लें. इसके द्वारा बालों को निकालने में आसानी होगी.

स्टेप-3

इसके बाद जिस जगह वैक्स करनी है उस पर सुन्न करने वाली क्रीम लगा लें. ये आपको किसी भी कौस्मेटिक की दुकान पर मिल जाएगी. इस क्रीम से वैक्सिंग कराते समय आपको दर्द नहीं होगा. आप चाहे तो इसके स्थान पर बर्फ का भी प्रयोग कर सकती है. लेकिन एक बात का ध्यान रखें की पीरियड्स और मासिक धर्म के दौरान वैक्सिंग नहीं करनी चाहिए. क्योकि इस दौरान अधिक दर्द होता है.

स्टेप-4

अब वैक्स लगाएं. इसके बाद किसी भी कॉटन के कपडे या रेडिमेड स्ट्रिप्स की मदद से इसे निकाल लें. वैक्स के साफ़ हो जाने के बाद स्किन के उस हिस्से को ठन्डे पानी से धो लें. धोने के बाद तेल लगाना न भूलें. ऐसा करने से स्किन की चमक और अधिक हो जाती है.

फायदे

वैक्स कराने के बाद स्किन मुलायम हो जाती है. इसके अलावा मृत और शुष्क स्किन भी निकल जाती है.

वैक्सिंग कराने के बाद स्किन में बालों से होने वाली खुजली और जलन भी नहीं होती. इसके अतिरिक्त मार्किट की हेयर रिमूवर क्रीम के उपयोग से स्किन पर दाने पड़ने लगते है जो इसके प्रयोग से नहीं होते.

वैक्स कराने से स्किन का छोटे से चोट बाल भी निकल जाता है. ताकि पूरी स्किन साफ़ और अच्छी दिखाई दें.

हेयर रिमूवर क्रीम से प्रयोग से स्किन पर कालापन आ जाता है जो वैक्सिंग से नहीं आता.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल्स में इंडोवेस्टर्न ड्रेसेस और फ्यूजन मेकअप का तड़का

घर पर कैसे तैयार करें

आप स्वयं घर पर भी वैक्स बना सकती है. इसके लिए आपको 1/2 कप चीनी, 1/2 कप पानी, 11/2 कप सिट्रिक एसिड या नींबू, एक चम्मच ग्लिसरीन की आवश्यकता होगी.

विधि :- वैक्स बनाने के लिए चीनी को पानी में घुलने के लिए गैस पर रख दें. चीनी के घुलने के बाद उसमे नींबू का रस डाल दें. गाढ़ा होने के बाद इसे गैस से उतार लें. अब इसमें एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं. लीजिये हो गयी आपकी वैक्स तैयार. लेकिन एक बात और वैक्स करने के ठीक 5 मिनट बाद ही कोल्ड क्रीम लगा लें. जिससे लालीपन कम होगा.

फराह, ब्यूटी एक्सपर्ट, ग्लैमर ब्यूटी पार्लर से बातचीत पर आधारित.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...