फ्रैंड्स, गैस्ट्स, फैमिली गैटटुगैदर के बीच दीवाली सैलिब्रेशन स्पैशल होना चाहिए. इस के साथ ही स्पैशल होना चाहिए आप का लुक भी. पारंपरिक परिधानों के साथसाथ इस दीवाली इंडोवैस्टर्न आउटफिट के साथ किस तरह का हो मेकअप, बता रही हैं स्किन थेरैपिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट अलका गुप्ता:

फेशियल

फेशियल के लिए अपनी स्किन के अनुरूप फेशियल कराएं. अगर आप की स्किन को सूट करे तो रोज वाइन फेशियल करा सकती हैं. इस में गुलाब की पंखुडि़यों के साथ वाइन को मिला कर फेशियल किया जाता है. इस फेशियल से स्किन के डैड सैल्स हटते हैं और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है. रैड वाइन में मौजूद कैमिकल पिगमैंटेशन को कम करने में बेहद कारगर होता है. इस से टैनिंग भी दूर हो जाती है. गुलाब की पंखुडि़यों से चेहरे पर गुलाबी रंगत आती है. दीवाली से कुछ दिन पहले यह फेशियल करा लें ताकि दीवाली पर आप के चेहरे पर पूरा ग्लो नजर आए.

क्लींजिंग का कमाल

स्किन को मेकअप के लिए तैयार करना बहुत जरूरी होता है. इस के लिए चेहरे के साथसाथ गरदन के हिस्सों की भी सफाई करनी चाहिए. इस के लिए क्लींजिंग करें. अपनी स्किन के अनुरूप कोई भी क्लींजर इस्तेमाल कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: ट्राय करें ये हेयर स्टाइल्स

अगर आप की स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है तो आप मौइस्चराइजर कंटैंट वाला क्लींजर लें. इस से स्किन का पीएच बैलेंस बना रहेगा और स्किन ड्राई नहीं होगी. अगर आप की स्किन औयली है तो नीबू या नीम तत्त्व वाला क्लींजर इस्तेमाल कर सकती हैं.

क्लींजिंग के घरेलू नुस्खे

होम मेड क्लींजर के लिए कच्चे दूध में रुई के फाहे को डिप कर चेहरे और गरदन के हिस्सों की सफाई करें. यह किसी भी प्रकार की स्किन के लिए प्रयोग किया जा सकता है. अगर स्किन ज्यादा औयली है तो इस्तेमाल किए टी बैग का प्रयोग करें. टी बैग स्किन से अतिरिक्त औयल सोख लेता है. इस के अलावा 1 चम्मच नीबू के रस में 1 चम्मच शहद मिला कर भी क्लींजर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...