जमाना डिजिटल होने के साथ ही अब ओटीटी प्लेटफार्म तेजी से पौपुलर हो रहा है. ओटीटी प्लेटफार्म के ‘जी 5’ पर कई वेब सीरीज प्रसारित हो चुकी हैं और सभी बहुत लोकप्रिय हैं. लगभग दो महिने पहले ‘जी 5’ की प्रोग्रामिंग हेड अपर्णा आचरेकर ने ऐलान किया था कि ‘जी 5’ बहुत जल्द 75 मौलिक वेब सीरीज लेकर आ रहा है. तब से ‘जी 5’ पर ‘रंगबाज’,‘अभय’ और ‘द फाइनल काल’ का प्रसारण हो चुका है. अब 19 अप्रैल से ‘‘जी 5’’पर एक नए ग्यारह एपीसोड के वेब सीरीज ‘पौइजन’ का प्रसारण शुरू हो रहा है.

यह भी पढ़ें- जानें किसे डेट कर रही हैं संजय दत्त की बेटी…

जतिन वागले निर्देशित व शिराज अहमद लिखित ग्यारह एपीसोड के इस वेब सीरीज का प्रसारण 19 अप्रैल से शुरू हो रहा है. इस वेब सीरीज में तनुज वीरवानी, अरबाज खान, फे्रडी दारूवाला ,प्रणति रौय प्रकाश और रिया सेन जैसे कलाकारों ने एक्टिंग की है. वेब सीरीज ‘पौइजन’ की कहानी एक ऐसे इंसान की है, जो कि सात साल की सजा काटकर जेल से निकलने के बाद बदला लेने के लिए कुछ भी करने पर आमादा है.

गोवा की पृष्ठभूमि पर आधारित है वेब सीरीज पौइजन

गोवा की पृष्ठभूमि पर आधारित वेब सीरीज ‘पौइजन’ के पहले एपिसोड की शुरूआत होती है जेल से सजा काटकर निकले रणबीर (तनुज वीरवानी) से, जो खतरों और रहस्यों से भरी बदले की यात्रा पर निकलता है. वह एक टैक्सी में बैठ टोपी लगाकर बैरिस्टर के औफिस में रात आठ बजे पहुंच उन्हें जहर देकर मारकर उनके लैपटौप से लोगों को ईमेल भेज देता है कि वह आत्महत्या कर रहे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...