टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक दृष्टि धामी (Drashti Dhami) इन दिनों अपनी ननद की शादी से जुड़ी रस्मों को लेकर सुर्खियों में हैं. दृष्टि धामी(Drashti Dhami)  ननद की शादी में जमकर मस्ती कर रही हैं, जिसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज से लगाया जा सकता है. आइए आपको दिखाते हैं दृष्टि धामी (Drashti Dhami) की सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज की झलक...

ननद के हल्दी लगातें नजर आईं दृष्टि

फोटोज में टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी (Drashti Dhami) अपनी ननद को हल्दी में नहलाती नजर आई, जिसके बाद रात में दृष्टि धामी (Drashti Dhami) के घर पर संगीत और मेहंदी की रस्मों को पूरा किया गया. इन दौरान दृष्टि धामी बड़े ही जोश में दिखीं.

इमोशनल हुईं दृष्टि धामी

ननद को मेहंदी लगते देख एक तरफ जहां दृष्टि धामी काफी इमोशनल हो गईं. वहीं दूसरी तरफ वह पति और ननद संग फोटोज खिचवातीं हुई भी नजर आईं. साथ ही वह ननद की मेहंदी में फोटोज भी क्लिक करवाती हुई दिखीं.

ये भी पढ़ें- पति संग मसूरी की सैर पर निकलीं मोहेना कुमारी, PHOTOS VIRAL

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...