अक्सर लोग अपने महीने के बढ़ते हुए खर्चों से कई बार परेशान हो जाते हैं साथ ही अगर उनका बजट बिगड़ जाए तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.यदि उनकी कुछ भी सेविंग्स नहीं हो पा रही हैं तो उससे तो और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.अचानक से कोई परेशानी आ जाए या पैसे की जरूरत है लेकिन पास महीना खतम होने को है और पास में पैसे ही नहीं हैं तो भारी मुसीबत आ जाती है. तो पैसे बचाना बहुत ही जरूरी है.हालांकि लोग किसी से अपने दोस्तों से या रिश्तेदारों से मदद मांग सकते हैं लेकिन यदि आप खुद की बचत करेंगे तो ऐसी नौबत कभी भी नहीं आएगी.लेकिन आपको बचत करना नहीं आता तो कुछ ऐसे तरीके अपनाएं जिससे आपकी बचत बहुत आसानी से होगी.

1. अपने सैलरी से कुछ पैसे हर महीने अलग से रखें

आप अपनी सैलरी से हर महीने कुछ पैसे ऐसी जगह रख दें की आप ये सोचे जैसे की वो पैसा आपके पास है ही नहीं. आपके पास जितना बचा है आपको उतने में ही काम चलाना है तो आप यकीन मानें बचत जरूर होगी और जरूरत पड़ने पर आप वो पैसा इस्तेमाल कर सकती हैं.आप चाहें तो दो बैंक अकाउंट भी बना सकती हैं और जो पैसे आप बचाना चाहती हैं उन्हें दूसरे बैंक अकाउंट में हर महीने डाल सकती हैं और निकाले न बल्कि पहले वाले से खर्च करें.ये भी एक बहुत ही अच्छा तरीका है बचत का.बाकी अगर आप आपने घर में रखना चाहें तो कुछ पैसे घर में भी संभाल कर रख सकती हैं.

ये भी पढ़ें- मौजूदा समय की मांग है ऑनलाइन क्लासेस, लेकिन रहें सावधान

2. जरूरत के हिसाब से खर्च करें

सबसे पहले तो आप अपनी जरूरत के हिसाब से ही खर्च करें क्योंकि आपकी जो भी जरूरत होगी अगर आप उतना ही खर्च करेंगी तो बाकी के पैसे बचेंगे.क्योंकि अक्सर लोग एक्साइटमेंट में बिना सोचे समझे कुछ ऐसी चीजें भी खरीद लेते हैं जिनकी उन्हें कोई जरूरत नहीं होती है बाद में वो रखा ही रहता है तो ऐसी चीजों से बचें, हां अगर आपका बजट बहुत अच्छा है तो बेशक आप अपने शौक पूरे कर सकते हैं.

3. हमेशा लिस्ट बना कर और बजट बना कर महीने का खर्च करें

जब भी बाहर महीने का सामान लेने जा रही हैं तो पहले एक लिस्ट बनाएं की किन-किन चीजों की आपको जरूरत है और आपको बजट कितना है उस बजट में आप पहले वो चीजें लें जिनकी जरूरत ज्यादा है उसके बाद अगर पैसे बचें तो और भी सामान ले सकती हैं.हर महीने अपना हिसाब रखें ताकि आपको पता रहे की आपने किस महीने कितना खर्च किया है.

ये भी पढे़ं- 6 टिप्स: मौनसून में ऐसे रखें अनाज को सेफ

4. एफडी या बीमा कराना भी बचत का एक तरीका है

ये एक बहुत ही अच्छा तरीका है पैसे बचाने का आप कुछ पैसे जमा करके बैंक में जाकर उसकी एफडी भी करवा सकते हैं जिससे आप उसे खर्च नहीं करेंगे आपका ब्याज भी बढ़ता रहेगा साथ ही जब आपको उस पैसे की बहुत जरूरत है तो आप एफडी तोड़वाकर उस पैसे को इस्तेमाल कर सकते हैं.साथ ही बीमा करवाना भी आपकी फैमिली के लिए बहुत ही अच्छा रहता है और आपका फ्यूचर सिक्योर रहता है.इसलिए इन सभी तरीको को अपनाकर आप बचत कर सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...