Hunarbaaz के सेट पर Bharti Singh ने किया बच्चे के नाम का खुलासा!

टीवी की पौपुलर कौमेडियन में से एक भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों अपनी प्रैग्नेंसी के चलते सुर्खियों में हैं. वहीं जल्द ही अप्रैल में वह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) पेरेंट्स बनने की तैयारी करने में जुटे हैं, जिसके चलते दोनों ने अपने बच्चे का नाम भी चुन लिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

जज से मांगा बच्चे के नाम का सुझाव

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इन दिनों कलर्स के रियलिटी शो  ‘हुनरबाज’ (Hunarbaaz) को होस्ट कर रहीं भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया हाल ही में सेट पर अपने होने वाले बच्चे का नाम का सुझाव मांगती नजर आईं थीं, जिसके जवाब में शो के जज करण जौहर ने एक सुझाव दिया, जिस पर एक्ट्रेस भारती का मजेदार रिएक्शन देखने को मिला.

ये भी पढ़ें- औनस्क्रीन ननद के बर्थडे में रियल लाइफ पति के साथ पहुंची अनुपमा

भारती सिंह ने बताया बच्चों का नाम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

दरअसल, भारती सिंह के सुझाव मांगने पर करण जौहर कहते नजर आते हैं कि उनके और परिणीति चोपड़ा के पास बच्चों के नाम हैं. वहीं करण जौहर और परिणीति चोपड़ा कहते हैं कि अगर बेटा हुआ तो नाम हुनर होगा और अगर बेटी होगी तो नाम बाज होगा. इस पर भारती सिंह अपने अंदाज में कहती हैं कि वह अपने बच्चों के नाम यश और रूही रख चुकी हैं और वह उनके बच्चे के नाम के लिए ऐसे सुझाव दे रहे हैं. हालांकि करण जौहर कहते हैं कि हुनर प्यारा नाम है, जिस पर भारती के पति हर्ष लिंबाचिया सहमति दिखाते हुए नजर आते हैं.

प्रैग्नेंसी में भी कर रही हैं काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

हंसी मजाक के अलावा बात करें तो भारती सिंह प्रैग्नेंसी के नौंवे महीने में भी हुनरबाज के सेट पर पति संग काम करती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि फैंस उनके इस काम की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: रोमांस के बीच ‘सम्राट’ ने क्यों दिया ‘पाखी’ को धक्का

औनस्क्रीन ननद के बर्थडे में रियल लाइफ पति के साथ पहुंची अनुपमा

सीरियल अनुपमा में बीते दिनों मालविका के किरदार को खत्म करने का फैसला लिया गया, जिसके चलते इन दिनों अनेरी वजानी  (Aneri Vajani) सीरियल के सेट से दूर नजर आ रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी अनुपमा फैमिली के साथ मिलकर बर्थडे सेलिब्रेट किया. वहीं बर्थडे सेलिब्रेशन में अनुपमा यानी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अपने रियल लाइफ पति और अनुज यानी गौरव खन्ना के साथ नजर आईं. आइए आपको दिखाते हैं बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक (Aneri Vajani birthday)…

ननद के बर्थडे में पहुंची

हाल ही में 26 मार्च को मालविका यानी एक्ट्रेस अनेरी वजानी ने अपना जन्मदिन सेलीब्रेट किया, जिसमें उनकी ऑनस्क्रीन होने वाली भाभी अनुपमा यानी रुपाली गांगुली अपने औनस्क्रीन पति और औफस्क्रीन होने वाली पति यानी गौरव खन्ना के साथ पहुंची जमकर फोटोज क्लिक करवाई.

फोटोज क्लिक करवाती दिखीं एक्ट्रेस

अनुपमा यानी रुपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर अनेरी वजानी के बर्थडे की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह औनस्क्रीन ननद अनेरी वजानी संग जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं. वहीं इस मस्ती में सीरियल अनुपमा के और सितारे भी नजर आ रहे हैं. फैंस जमकर एक्ट्रेस की इन फोटोज पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: रोमांस के बीच ‘सम्राट’ ने क्यों दिया ‘पाखी’ को धक्का

मौर्डर्न अंदाज में दिखीं बा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @anupama_fam_maan


फोटोज की बात करें तो अनेरी वाजनी के बर्थडे बैश में रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा की टीम के अलावा एक्ट्रेस के रियल लाइफ हस्बैंड भी नजर आए. वहीं इस दौरान सीरियल में बा के रोल में नजर आने वाली अल्पना बलुच मौर्डर्न अंदाज में पोज देती दिखीं.

सीरियल में आएगा ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara (@anupama.yrkkh_)

सीरियल अनुपमा में इन दिनों अनुज से शादी के फैसले पर पूरा शाह परिवार अनुपमा के खिलाफ खड़ा हो गया है. हालांकि किंजल, समर और बापूजी, अनुपमा के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. वहीं अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा अपनी खुशी का ऐलान करती हुई नजर आएगी और अपने फैसले पर अड़ी रहेगी, जिसके चलते उसे बा, वनराज और अपने बच्चों से बेइज्जती का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- गोदभराई के लिए नई दुल्हन की तरह तैयार हुईं Debina Bonnerjee

महिलाओं का शोषण

बेटे पैदा करने का दबाव औरतों पर कितना ज्यादा होता है इस का नमूना दिल्ली के एक गांव में मिला जिस में एक मां ने अपनी 2 माह की बेटी की गला घोंट कर हत्या कर दी और फिर उसे कुछ नहीं सुझा तो एक खराब ओवन में छिपा कर बच्ची के चोरी होने का ड्रामा करने लगी. इस औरत के पहले ही एक बेटा था और आमतौर पर औरतें एक बेटे के बाद और बेटी से खुश ही होती हैं.

हमारा समाज चाहे कुछ पढ़लिख गया हो पर धार्मिक कहानियों का दबाव आज भी इतना ज्यादा है कि हर पैदा हुई लडक़ी एक बोझ ही लगती है. हमारे यहां पौराणिक कहानियों में बेटियों को इतना अधिक कोसा जाता है कि हर गर्भवती बेटे की कल्पना करने लगती है. रामसीता की कहानी में राम तो सजा बने पर सीमा के साथ हमेशा भेदभाव होता रहा. महाभारत काल की कहानी में कुंती हो या द्रौपदी या हिडिवा सब को वे काम करने पड़े थे जो बहुत सुखदायी नहीं थे.

ये कहानियां अब हमारी शिक्षा का अंग बनने लगी हैं. औरतों को त्याग की देवी का रूप कहकह कर उन का जम कर शोषण किया जाता है और वे जीवन भर रोती कलपति रहती हैं. कांग्रेसी शासन में बने कानूनों में औरतों को हक मिले पर उन का भी खमियाजा औरतों को भुगतना पड़ता है क्योंकि हर हक भोगने के लिए पुलिस और अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ता है और भाई या पिता को उस के साथ जाना पड़ता है तो वे उस दिन को कोसते हैं जब बेटी पैदा हुई थी. हर औरत के अवचेतन मन में इन पौराणिक कहानियों और औरतों के व्रतों, त्यौहारों से यही सोच बैठी है कि वे कमतर हैं और उन्हें ही अपने सुखों का बलिदान करना है.

ये भी पढ़ें- जबरन यौन संबंध पति का विशेषाधिकार नहीं

रोचक बात है कि लगभग सारे सभ्य समाज में, जहां धर्म का बोलवाला है, औरतें एक न एक अत्याचार की शिकार रहती हैं. पश्चिमी अमीर देशों में भी औरतों की स्थिति पुरुषों के मुकाबले कमजोर है और बराबर की योग्यता के बावजूद वे खास बिलिंग की शिकार रहती हैं और एक स्वर के बाद उन की पदोन्नति रूक जाती है. जब पूरे विश्व में पुरुषों का बोलबाला हो तो क्या आश्चर्य कि दिल्ली के चिराग दिल्ली गांव की नई मां को बेटे के जन्म पर अपना दोष दिखना लगा हो और गलती को सुधारने के लिए उसे मार ही डाला हो.

अब इस औरत को सजा देने की जगह मानसिक रोगी अस्पताल में कुछ दिन रखा जाना चाहिए. वह अपराधी है पर उस के अपहरण पर उसे जेल भेजा गया तो उस के पति और बेटे का जीवन दुश्वार हो जाएगा. पति न तो दूसरी शादी कर सकता है, न घर अकेले चला सकता है.

ये भी पढ़ें- घर-परिवार के लिए कुरबान नौकरियां

Summer Special: लंच में परोसें वेजिटेबल बिरयानी

अपने घर में जब भी महिलाएं खाना बनाने के बारे में सोचती हैं तो उस वक्त उन्हें कुछ समझ में नहीं आता कि क्या बनाए और क्या नहीं. इस चक्कर में वह अपने घरवालों से पूछती हैं कि क्या बनाया जाए आज. उनसे भी कोई संतुष्ट जवाब न मिलने पर वे सोच में पड़ जाती हैं. तो यदि आपको कुछ और नहीं सूझ रहा बनाने के लिए तो आइए हम आपको आज बताते हैं कुछ अलग बनाना जिसे आप अपने परिवार के साथ मिलकर खा सकती हैं और रोज के खाने में बदलाव भी कर सकती हैं. आज हम बताते हैं आपको वेजिटेबल बिरयानी बनाना.

सामग्री

1. बासमती चावल – 350 ग्राम

2. कटी हुई गोभी – डेढ़ कप

3. घी या तेल – 4 टेबल स्पून

4. कटे हुए प्याज – 2

5. कटे और उबले हुए अंडे – 2

6. कटे हुए टमाटर – 3

7. धनिया पाउडर – 1 छोटा चम्मच

ये भी पढ़ें- फैमिली के लिए बनाएं गुड़ के चावल

8. आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर

9. हल्दी – 1 छोटा चम्मच

10. कटे हुए मशरुम – 2

11.1 कटा हुआ बैंगन

12. बींस – 1 कप, 2 हरी मिर्च

13.कटी हुई हरी धनिया

14. आधा कप काजू

15. आधा चमम्च जीरा

16. लहसुन की कली – 2

17. एक छोटी अदरक

विधि:

सबसे पहले कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें. फिर उसमें कटे हुए प्याज़ डालकर भूनें जबतक की वो लाल न हो जाए. अब इसमें बारीक कटा हुआ लहसुन, अदरक और बाकी मसाले डालकर इसे अच्छी तरह से भूनें. जब मसाला लाल हो जाए तब इसमें टमाटर, बैंगन डालें और अच्छी तरह से चलाते रहें. थोड़ी देर के बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर डालकर तब तक पकाएं जब तक की इसका पानी न सूख जाए. अब एक अलग बड़ा बर्तन लें और इसमें चावल, बींस, गोभी और मशरुम डालकर 15 मिनट तक पकाते रहें. जब यह पक जाए तो इस चावल में पहले तैयार किया गया मसाला मिश्रण लेकर इसमें मिलाएं. इसके साथ ही इसमें काजू भी डाल दें और कुछ देर तक चलाते रहें. अब आपका वेजिटेबल बिरयानी तैयार है. इसे कटे हुए अंडे और कटी हुई हरी धनिया से सजाकर सर्व करें.

ये भी पढ़ें- Summer Special: गर्मियों में ठंडक देंगी ये 4 स्मूदी

फूड सप्लिमैंट भी है जरूरी

आज की व्यस्त और भागदौड़ भरी जिंदगी ने हमारी लाइफस्टाइल को बहुत प्रभावित किया है. इसलिए आज एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए संतुलित व पौष्टिक आहार सभी आयुवर्ग के लोगों के लिए बहुत जरूरी हो गया है.

अपने जीवन की बुनियाद स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने के लिए महत्त्वपूर्ण पोषक तत्त्व प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्स और अच्छे फैटी ऐसिड होते हैं जो हमारी सेहत को बेहतर बनाते हैं.

कैसा हो आहार

पौष्टिक आहार में कैलोरी, विटामिन और वसा की पर्याप्त मात्रा हमारी शारीरिक गतिविधियों के लिए बहुत जरूरी है. इन तत्त्वों वाला संतुलित आहार शरीर को मजबूत बनाता है तथा रोगों से लड़ने के लिए उस की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. एक स्वस्थ संतुलित आहार में सभी खाद्य समूहों से खाद्यपदार्थ शामिल होते हैं. लेकिन वह भोजन जिस में संतृप्त वसा, ट्रांसफैट और कोलैस्ट्रौल की मात्रा अधिक होती है, वह शरीर के कोलैस्ट्रौल के स्तर में वृद्धि करता है और स्वस्थ आहार की श्रेणी में नहीं आता.

खासतौर पर महिलाओं में अन्य शारीरिक क्रियाओं के साथसाथ दिल और दिमाग को सुचारु रूप से चलाने के लिए ओमेगा 3 फैटी एसिड बेहद जरूरी है. शरीर में इस की पूर्ति के लिए ओमेगा 3 फैटी एसिड वाले खाद्यपदार्थों के अलावा डाक्टर की सलाह से न्यूट्रिलाइट सालमन ओमेगा 3 अपने आहार में शामिल कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- सुरक्षा कवच है मां का दूध

अमेरिकन डायटेटिक ऐसोसिएशन के मुताबिक, पौष्टिक आहार में शामिल हैं- फलसब्जियां, गेहूं, कम चिकनाई या कम मलाई वाला दूध, अंडे और ड्राईफ्रूट्स. ऐसे आहार में सैचुरेटेड फैट कम होता है.

नोवा हौस्पिटल की डाइट और न्यूट्रिशियन कंसल्टैंट शीला कृष्णा स्वामी का कहना है कि सेहत भरा आहार ही आप की लंबी और स्वस्थ जिंदगी की चाबी है.

ऐसा आहार जिस में पोषक तत्त्व हों, आप के हृदय के लिए अच्छा होता है और आप के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है.

विटामिन और सप्लिमैंट्स

अकसर हम सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का खाना ठीक तरह से न खा कर विटामिन और प्रोटीन की उचित मात्रा से वंचित रह जाते हैं. यों तो सब्जियां, फल और दालें हमारे शरीर के लिए जरूरी तत्त्वों का अच्छा स्रोत हैं. लेकिन इस के अलावा शरीर के लिए जरूरी प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स का संतुलन बनाए रखने के लिए आप न्यूट्रिलाइट प्रोटीन और डेली को चिकित्सकीय परामर्श से अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Breakfast में क्या खाएं क्या नहीं

सांवली स्किन की करें देखभाल

सांवली त्वचा के नाम से ही हम भारतीय अपनी सुंदरता में कमी महसूस करने लगते हैं. कई महिलाएं तो सांवले रंग को ले कर हीनभावना का शिकार हो जाती हैं, जबकि सांवलासलोना रंग अधिक आकर्षित करता है. अगर एक ब्यूटीशियन की नजर से देखा जाए तो हर तरह की रंगत खूबसूरत होती है. सिर्फ जरूरत है अपनी त्वचा को पहचानने की और उसे संवारने की.

सांवली त्वचा की देखभाल

रोज सुबह नहाने से पहले 1 चम्मच कच्चा दूध, 1 चुटकी नमक, 2 बूंदें नीबू का रस व 2 बूंदें शहद डाल कर 5 मिनट तक चेहरे पर लगाएं. बाद में साफ पानी से चेहरा धो लें.

हफ्ते में 2 बार चंदन व गुलाबजल का फेस पैक जरूर लगाएं.

धूप में सांवली त्वचा गोरी त्वचा से ज्यादा प्रभावित होती है. इसलिए हमेशा सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें.

किसी अच्छी कंपनी के वाइटनिंग फेस वाश से चेहरे को दिन में 2 बार जरूर धोएं.

रात को सोते समय अपनी त्वचा के अनुसार वाइटनिंग क्रीम लगाएं.

ये भी पढ़ें- ब्यूटी सोप से निखारें Skin

भोजन

दिन में 10-12 गिलास पानी जरूर पीएं.

संतरा, मौसमी, अनन्नास और आंवला जैसे फल अधिक खाएं.

विटामिन सी वाली चीजें अधिक इस्तेमाल करें.

दिन में 2 बार दूध पीएं.

खाली पेट खुली हवा में सैर करें.

वस्त्र

सांवली त्वचा वालों को अधिक भड़कीले वस्त्र नहीं पहनने चाहिए.

नीला, हरा और पीला रंग कम पहनें.

मिक्स रंग भी कम पहनें.

हलका गुलाबी, मैरून, आसमानी, हलके जामुनी आदि रंग अधिक पहनें.

मेकअप

हलकाफुलका मेकअप करें. अपने चेहरे को पाउडर या फाउंडेशन की मोटी परत से न ढकें. रंग को अधिक गोरा दिखाने वाला फाउंडेशन न लगाएं. गोल्डन आइवरी कलर का फाउंडेशन इस्तेमाल करें. सांवली रंगत पर आंखों में काजल अच्छा लगता है. आईलाइनर और मस्कारा भी जरूर लगाएं. रंगबिरंगा आईलाइनर लगाया जा सकता है पर रंग अधिक शोख नहीं होने चाहिए. ग्रे या भूरे रंग के लेंस भी लगाए जा सकते हैं. ब्लशआन का रंग गाजरी, पीच या गुलाबी होना चाहिए. चेहरा कभी भी रूखा नहीं लगना चाहिए. चेहरे पर मास्चराइजर अवश्य लगाएं. गुलाबी, मैरून या ब्राउन लिपस्टिक अच्छी लगेगी.

सांवली त्वचा पर बालों का रंग ब्राउन या काला होना चाहिए. बालों को हफ्ते में 2 बार शैंपू से अवश्य धोएं. कंडीशनर करें और बालों में हेयर सीरम लगाएं. बालों की स्ट्रेटनिंग भी करा सकती हैं. इस प्रकार अगर आप सांवलीसलोनी त्वचा को संवारती रहें तो आप की सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे.

ये भी पढ़ें- स्क्रबिंग से करें स्किन की देखभाल

सुख की गारंटी नहीं शादी

लंदन स्कूल औफ इकोनौमिक्स के प्रोफैसर (जो हैप्पीनैस ऐक्सपर्ट भी हैं) पाल डोलन के शब्दों में, ‘‘शादी पुरुषों के लिए तो फायदेमंद है, लेकिन महिलाओं के लिए नहीं. इसलिए महिलाओं को शादी के लिए परेशान नहीं होना चाहिए क्योंकि वे बिना पति के ज्यादा खुश रह सकती हैं खासकर मध्य आयुवर्ग की विवाहित महिलाओं में अपनी हमउम्र अविवाहित महिलाओं की तुलना में शारीरिक और मानसिक परेशानियां होने का ज्यादा खतरा होता है. इस से वे मर भी जल्दी सकती हैं.’’

विवाहित महिलाओं की तुलना में अविवाहित महिलाएं ज्यादा खुश रहती हैं. शादीशुदा, कुंआरे, तलाकशुदा, विधवा और अलग रहने वाले लोगों पर किए गए सर्वे के आधार पर पाल डोलन का कहना है कि आबादी में जो हिस्सा सब से स्वस्थ और खुशहाल रहता है वह उन महिलाओं का है जिन्होंने कभी शादी नहीं की और जिन के बच्चे नहीं हैं. उन के मुताबिक जब पतिपत्नी एकसाथ होते हैं और उन से पूछा जाए कि वे कितने खुश हैं तो उन का कहना होता है कि वे बहुत खुश हैं. लेकिन जब पति या पत्नी साथ में नहीं हों तो वे स्वाभाविक रूप से यह कहते सुने जा सकते हैं कि जिंदगी दूभर हो गई है.

अगर कहीं भी शादी की बात पर बहस होती है तो शादी की जरूरत के कई कारण बताए जाते हैं जैसे नई सृष्टि की रचना, भावनात्मक सुरक्षा, सामाजिक व्यवस्था, औरत मां बन कर ही पूरी होती है, स्त्रीपुरुष एकदूसरे के पूरक हैं, समाज में अराजकता रोकने में सहायक आदि. ये सारे कारण शादी को महज एक जरूरत का दर्जा देते हैं, मगर कोई यह नहीं कहता कि हम ने शादी अपनी खुशी के लिए की है.

ज्यादातर घरों में लड़कियों को बचपन से शादी कर के खुशीखुशी घर बसाने के सपने दिखाए जाते हैं. हर बात के पीछे उन्हें समझया जाता है कि शादी के बाद वे अपने मन का कर सकेंगी, शादी के बाद बहुत प्यार मिलेगा, शादी के बाद अपने घर जाएंगी या फिर शादी के बाद ही उन का जीवन सार्थक होगा वगैरहवगैरह. मगर सच तो यह है कि शादी के बाद भी बहुत सी लड़कियों के सपने हकीकत के आईने में बेरंग ही नजर आते हैं.

अपना घर

घर की बुजुर्ग महिलाओं द्वारा लड़कियों के मन में बचपन से यह बात भरी जाती है कि मां का घर उस का अपना नहीं है. उसे मायका छोड़ कर ससुराल जाना पड़ेगा और वही उस का अपना घर कहलाएगा. ससुराल पहुंच कर लड़की को पता चलता है कि वह इस घर में बाहर से आई है और कभी सगी नहीं कहलाएगी. वह बहू ही रहेगी कभी बेटी नहीं हो सकती.

मायके के पास पैसों की कितनी भी कमी हो पर लड़की को कभी महसूस नहीं होने देते, जबकि ससुराल कितनी भी धनदौलत से पूर्ण हो पर बहू को अपनी सीमा में रहना होता है. शुरुआत में कई साल उसे घरपरिवार के किसी भी मसले में बोलने का हक नहीं दिया जाता. ससुराल वाले कितने भी एडवांस हों, मगर बहू तो बहू ही होती है. वह बेटे या बेटी की बराबरी नहीं कर सकती.

ये भी पढ़ें- बौयफ्रैंड डैडी

अकेलापन

लड़कियों को बचपन से शादी के सपने दिखाए जाते हैं. जिस लड़की की किसी कारणवश शादी नहीं हो पाती या फिर वह स्वयं शादी करना नहीं चाहती तो मांबाप या रिश्तेदारों के साथसाथ सारा समाज उसे सिखाता है कि शादी के बाद ही लाइफ सैटल हो पाती है. शादी के बिना जीवन में कुछ भी नहीं रखा. भले ही वह लड़की सैल्फ डिपैंडैंट हो, अच्छा कमा रही हो मगर उसे बुढ़ापे का डर जरूर दिखाया जाता है.

उसे बताया जाता है कि जब घर में सब खुद के परिवारों में व्यस्त हो जाएंगे तो वह अकेली रह जाएगी. यह सोच काफी हद तक सही है क्योंकि समय के साथ जब मांबाप चले जाते हैं और भाईबहन अपनी दुनिया में व्यस्त हो जाते हैं तब अविवाहित लड़की खुद को अकेला महसूस करती है. मगर इस का समाधान कठिन नहीं. यदि वह अपने काम में व्यस्त रहे और रिश्तेदारों व दोस्तों के साथ अच्छे संबंध बना कर रखे तो इस तरह की समस्या नहीं आती.

बात पते की

लड़कियों को बचपन से यह भी सिखाया जाता है कि एक औरत मां बनने के बाद ही पूर्ण होती है. लड़कियों पर कम उम्र में ही शादी के लिए दबाव डाला जाता है ताकि वे सही उम्र में मां बन जाएं. मां बनना जीवन की एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है मगर जरा सोचिए इस के कारण लड़की को सब से पहले तो अपनी पढ़ाई और कैरियर बीच में छोड़ना पड़ता है. फिर वह शादी कर दूसरे घर आ जाती है और वहां एडजस्टमैंट कर ही रही होती है कि हर तरफ से बच्चे के लिए दबाव पड़ने लगती है.

सही समय पर बच्चे हो गए तो सब अच्छा है पर मान लीजिए किसी कारण से बच्चे नहीं हुए तब क्या होता है? दबी आवाज में उस पर ही इलजाम लगाए जाते हैं. उसे बांझ कह कर पुकारा जाता है. सालोंसाल बच्चे की चाह में घर वाले उसे पंडेपुजारियों और झड़फूंक वालों के पास ले जाते हैं. इन सब के बीच उस महिला को कितना मैंटल स्ट्रैस होता होगा यह बात समझनी भी जरूरी है.

शादी के बाद पति गलत आदतों का शिकार निकल जाए तो जरूरी नहीं कि आप की जिंदगी खुशहाल ही रहेगी. शादी के समय आप को यह पता नहीं होता कि आप का पति कैसा है? पति अच्छा निकला तो लड़की सुकूनभरी जिंदगी जीती है, मगर जरूरी नहीं कि हमेशा ऐसा ही हो. कितनी ही लड़कियां शादी के बाद अपने शराबी पति के अत्याचारों का शिकार बन जाती हैं तो कुछ पति की बेवफाई से परेशान रहती हैं.

कुछ के पति बिजनैस डुबो देते हैं तो कुछ दोस्तबाजी के चक्कर में बीवी को रुलाते रहते हैं. बहुत से पति ऐसे भी होते हैं जो पत्नी के साथ मारपीट करते हैं और उसे अपने पैरों की जूती से ज्यादा नहीं समझते. ऐसे में आप यह कैसे कह सकते हैं कि शादी के बाद लड़की को सुख ही मिलेगा और उस का जीवन संवर जाएगा? संभव तो यह भी है न कि उस की जिंदगी बरबाद ही हो जाए और उसे उम्रभर घुटघुट कर जीना पड़े.

ससुराल वालों के सितम

कई बार ऐसा भी होता है कि मांबाप तो अच्छा घर देख कर बेटी की शादी करते हैं, मगर नतीजा उलटा निकलता है. बहुत से मामलों में ससुराल वाले लड़की पर जुल्म करते हैं. कभी दहेज के लिए धमकाते हैं तो कभी घरेलू हिंसा करते हैं. बहुत सी लड़कियों को ससुराल में जिंदा जला दिया जाता है. कुछ घरों में ऊपरी तौर पर भले ही कुछ न किया जाए पर दिनरात ताने दिए जाते हैं, बुराभला कहा जाता है.

अकसर सास बहू के खिलाफ बेटे के कान भरती पाई जाती है. ऐसे हालात में लड़की को शादी के बाद घुटघुट कर जीना पड़ता है और उस की जिंदगी खुशहाल होने के बजाय बरबाद हो जाती है.

मांबाप का कर्तव्य है कि वे अपनी बेटियों को हमेशा अप्रत्याशित के लिए तैयार रहने के काबिल बनाएं. शादी के बाद भी ऐसा बहुत कुछ हो सकता है जिस का मुकाबला करने के लिए खुद को मजबूत बनाना पड़ता है और दिमाग से ही नहीं, मन से व तन से भी. बेहतर होगा कि मातापिता बेटियों पर शादी के लिए दबाव डालने के बजाय उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाएं.

ये भी पढ़ें- क्या परफैक्ट होते हैं नुक्स निकालने वाले पति

शादी मजबूरी क्यों

एक शादीशुदा महिला ही जानती है कि शादी के बाद असल में उसे क्याक्या ?ोलना पड़ता है. यही वजह है कि आज बहुत सी लड़कियां शादी करना नहीं चाहतीं. उन का मानना है कि जब वे खुद कमा रही हैं और शांति से जी रही हैं तो फिर शादी कर के अपनी परेशानियां क्यों बढ़ाएं. दरअसल, हमारा सामाजिक तानाबाना ही इस तरह का रहा है जहां यह माना जाता है कि महिलाओं का काम घर संभालना और बच्चे पैदा करना होता है जबकि पुरुषों का काम कमाना और महिलाओं को संरक्षण देना. लेकिन वक्त के साथ महिलाओं और पुरुषों के रोल बदल रहे हैं. ऐसे में सोच बदलनी भी जरूरी है.

यह सही है कि अविवाहित जीवन में महिलाओं को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. मगर शादी भी इंसान को अनेक सामाजिक व पारिवारिक झंझटों में फंसाती है. तो फिर अविवाहित जीवन को गलत या हेय क्यों माना जाए? क्यों न लड़कियों को खुद तय करने दिया जाए कि उन्हें क्या करना है?

30-35 साल से ऊपर की अविवाहित महिला अब भी लोगों की आंखों में खटकती है. लड़की भले ही कितना भी पढ़लिख ले और ऊंचे पद पर पहुंच जाए, लेकिन उसे ससुराल भेज कर ही मातापिता के सिर से बोझ उतरता है. ज्यादातर लोगों की सोच यह होती है कि 30 साल से ऊपर की अविवाहित लड़की सुखी हो ही नहीं सकती.

सुख का सीधा संबंध शादी से है. मगर सच तो यह है कि सुखी या दुखी और खुश या नाखुश होने की परिभाषा सब के लिए अलगअलग होती है. ऐसी बहुत सी अविवाहित महिलाएं हैं जो 30 के ऊपर हैं और अपनेआप में पूर्ण हैं. आप मदर टेरेसा, लता मंगेशकर, पीनाज मसानी, बरखा दत्त, सोनल मान सिंह जैसी बहुत सी महिलाओं का नाम ले सकते हैं. हम यदि कहीं भी अचीवर्स लिस्ट ढूंढ़ते हैं तो कभी भी शादी क्राइटेरिया नहीं होता यानी जीवन में आप की खुशी शादी पर निर्भर नहीं करती.

मातापिता का कर्तव्य है कि बच्चों को शिक्षित करें, आत्मनिर्भर बनाएं और उस के बाद अपने जीवन के निर्णय ख़ुद लेने दें. सब के सुख अलगअलग होते हैं. सुख को अगर परिभाषित करें तो कोई भी इंसान जब अपने मन की करता है या कर पाता है शायद तभी वह सब से सुखद स्थिति में होता है.

विवाह तभी करना चाहिए जब आप किसी को इतना चाहें कि उस के साथ जीवन बिताना चाहें. मगर जिस की शादी में रुचि न हो उसे कभी भी नहीं करनी चाहिए. प्रेम हो तो शादी करें, मगर उस में भी खुशी मिलेगी ही यह कहा नहीं जा सकता. जीवन में खुशियां चुननी पड़ती हैं. कोई हाथ में रख कर नहीं देता. खुशियां पाने का यत्न हम सभी करते हैं. कभी सफल होते हैं तो कभी असफल. विवाह करना या न करना व्यक्ति का निजी मामला है. इस में कोई कुछ नहीं कह सकता. हमारे समाज में शादीशुदा, अविवाहित और समलैंगिक के लिए व्यक्ति के स्तर पर समान इज्जत होनी चाहिए. कोई क्या चुनता है यह व्यक्तिगत मसला है.

ये भी पढ़ें- ऐसे बनें गुड Husband-Wife

मौडर्न लाइफस्टाइल का हिस्सा Kitchen Gadget

आधुनिक किचन गैजेट्स हमारी सफलता का हिस्सा नहीं वरन लाइफस्टाइल के लिए जरूरी चीजें हैं. अगर हमारी परनानी, परदादी या उन से भी पहले की पीढ़ी किचन के नएनए उपकरणों को देख लें तो गश ही खा जाएं. आज से 5 दशक पूर्व अधिकांश घरों में प्रैशर कुकर, गैस स्टोव, माइक्रोवेव ओवन जैसी जरूरी चीजें देखने को नहीं मिलती थीं और महिलाओं का अधिकांश समय किचन में ही बीतता था. मगर अब जमाना बदल गया है. अब प्रैशरकुकर, माइक्रोवेव, ओ.टी.जी. गैस चूल्हा आदि गैजेट्स हमारे किचन के जरूरी हिस्से बन गए हैं. अब कुछ खास किचन गैजेट्स तो औनलाइन भी खरीदे जा सकते हैं. बाजार में इन घरेलू किचन उपकरणों की लंबी रेंज व विभिन्न ब्रांड मौजूद हैं. बस, जरूरत है उन्हें देखने, समझने और उन की कीमत जानने की. साथ ही यह भी सोचना जरूरी है कि क्या वे आप के किचन के लिए जरूरी हैं या नहीं. आइए, डालें एक नजर ऐसे गैजेट्स पर :

झटपट बनाएं चाय/कौफी

किचन गैजेट्स में एक ऐसा उपकरण जुड़ गया है, जिस की जरूरत हम सब को काफी पहले से थी. वह है टी मेकर और कौफी मेकर. मरफी का 1.5 लीटर वाला स्टील का टी मेकर मार्केट में उपलब्ध है. इस में चाय की पत्ती, चीनी, दूध सब डाल कर मिनटों में चाय बनाई जा सकती है. इस के अंदर छलनी भी लगी है और चाय बनने पर इस को कौर्ड से अलग भी किया जा सकता है. सीधे चाय कपों में डालिए. इस के अलावा यह 1/2 लीटर में भी उपलब्ध है. यह सिर्फ सफेद और स्टील कलर में मौजूद है. इस के अलावा चाय बनाने के लिए पानी उबालने वाली कौर्डलैस कैटल भी मौजूद है. इन सभी की विशेषता है कि पानी उबलने पर अपनेआप स्विच औफ हो जाता है. उबले पानी में मिल्क पाउडर, शुगर और टी का सैशे डालें और चाय तैयार है.

अन्य उपयोग : कौर्डलैस कैटल में 3 मिनट में  पानी उबल जाता है. यदि उबला पानी पीना है तो यह अच्छा विकल्प है. इस में अंडे भी उबाले जा सकते हैं. सूप भी बनाया जा सकता है.

विशेषता : यह शौकफ्रूफ है और इस का इस्तेमाल आसान है. पर्यटन के दौरान अपने साथ इसे ले जाया जा सकता है.

कीमत : 995 से शुरू हो कर 1,295 तक व इस से भी अधिक. यह फिलिप्स, टेफौल आदि ब्रांडों में उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें- जरूरी है टौवेल हाइजीन

इंडक्शन कुक टौप

खाना बनाने के लिए गैस चूल्हे तो कई प्रकार के मौजूद हैं पर अब आ गया है हौट प्लेट स्टाइल में इंडक्शन कुक टौप. यह प्रैस्टिज का है. इस में इसी कंपनी के 4-5 बरतन प्रयोग में आते हैं जैसे प्रैस्टिज का कुकर, नौनस्टिक कड़ाही, सौसपैन, तवा आदि. बरतन ऐसे जो नीचे से चपटे हों. इस में एकसमान ताप का प्रयोग होता है, जिस की वजह से सब्जी जलने का डर भी नहीं रहता और खाना भी जल्दी बनता है.

कीमत : प्रैस्टिज इंडक्शन कुक टौप- 3,595 से 4,495 तक.

टोस्टर, सैंडविच मेकर-ग्रिलर

अब देश के बाहर ही नहीं हमारे देश में भी ज्यादातर घरों में नाश्ते में टोस्ट, सैंडविच आदि का प्रयोग होता है. ब्रैड टोस्ट करने के लिए 2 स्लाइस वाले व 4 स्लाइस वाले विभिन्न ब्रांडों के पौपअप टोस्टर मौजूद हैं. जैसे मरफी, बजाज आदि. इन में रेगुलेटर भी होता है. जिसे करारी ब्रैड खानी है या हलकी सिंकी, उस के लिए रेगुलेटर अपने हिसाब से सैट कर के सेंका जा सकता है. इस में सिंकने के बाद ब्रैड स्वयं ही ऊपर आ जाती है. सैंडविच मेकर अकेला ही आता है व एक में ही 3 काम वाला भी, जैसे सैंडविच सिंकने के अलावा ग्रिल करने के लिए, वैफर्स बनाने के लिए भी.

अन्य उपयोग : इन की विशेषता है कि ये अंदर से नौनस्टिक होते हैं. इन में बहुत कम तेल में चीला, पिज्जा आदि भी बनाए जा सकते हैं.

रखरखाव

टोस्टर है तो उस के नीचे लगी प्लेट को बाहर निकाल कर टोस्ट के गिरे चूरे को फेंक दें.

इस के बाहर के हिस्से को गीले कपड़े से साफ करें.

सैंडविच मेकर को खुला रखें. प्रयोग में लाने के बाद जब ठंडा हो जाए तो हलके गीले कपड़े से पोंछ दें.

पानी से मशीन को धोना नहीं चाहिए.

मास्टर शैफ हैंड ब्लैंडर, चौपर

घरों के लिए फूड प्रौसेसर, मिक्सी आदि काफी उपयोगी मानी जाती है. आमतौर पर आजकल हर गृहिणी के पास मिक्सी मिल ही जाएगी, चाहे दहीबड़े के लिए दाल पीसनी हो या गरममसाले, धनिया आदि. मिक्सी पर सब कुछ आसानी से तैयार हो जाता है. पर रोजमर्रा के कामों के लिए हैंड ब्लैंडर, चौपर की उपयोगिता भी काफी बढ़ गई है. एक तरफ प्याज, अदरक, लहसुन मिनटों में चौप किया, उतनी देर में कड़ाही में तेल गरम हो जाता है. यह थोड़ी सी जगह में आ जाता है. जब जरूरत हो फटाफट काम निबट जाता है. एक तरह से मिनी शैफ बन गया है यह घर के लिए.

ये विभिन्न ब्रांडों में व विभिन्न वाट्स में मौजूद हैं. ये जितनी हाई पावर के होंगे उतनी ही कीमत ज्यादा होगी. ये 3 या 2 जार में मिलते हैं. एक में शेक बनाना हो या प्याज, टमाटर, पीसना हो, दूसरा चौप करने के लिए और तीसरा चटनी मेकर. मिक्सी आज के समय में छोटे घरों के लिए बहुत उपयोगी साबित हो रही है. अलग से सिर्फ चौपर भी मौजूद है, जिस की कीमत कम होती है.

ये भी पढ़ें- घर की सफाई का रखें ख्याल

कीमत : 1,950 से 4,495 या उस से भी ज्यादा.

इलैक्ट्रिक तंदूर

रोस्टेड खाना अब लोगों को खूब पसंद आने लगा है, जिसे बनाना अब घर में भी  संभव हो गया है. इलैक्ट्रिक तंदूर पहले बिना रेगुलेटर के आते थे, जिन में तापमान स्वयं देखना पड़ता था पर अब तापमान को नियंत्रित करने वाले इलैक्ट्रिक तंदूर आ गए हैं. इन में तंदूरी आलू, फूलगोभी, चपाती, नान, मिस्सी रोटी आदि जो चाहें, वह इन की टे्र में डालें और मिनटों में पका, भुना हुआ सामान तैयार है. नौनवेज वालों के लिए भी यह अच्छा गैजेट है.

विशेषता : इस में बहुत कम तेल या बिना तेल डाले भी आप मसाले वाली मूंगफली, ब्रैड पकोड़ा, भरवां परांठे आदि बना सकती हैं.

कीमत : ग्लैमर, ग्लेन का 2,095.

 कहने का मतलब है कि आजकल बाजार में कई प्रकार की रसोई के उपकरण भरे पड़े हैं, बस, जरूरत है अपनी जरूरत के अनुसार उन्हें खरीदने व प्रयोग करने की.

ये भी पढ़ें- चमकें बर्तन चमाचम

फिल्म इंडस्ट्री को अच्छा नहीं मानता मेरा परिवार- कनिका मान

हम 21वीं सदी में जरुर पहुंच गए हैं. हमारे देश के सिनेमा ने काफी प्रगति कर ली है. मगर आज भी हरियाणा सहित कई राज्यों व देश के कुछ ग्रामीण इलाकों में हिंदी सिनेमा जगत को हेय दृष्टि से देखते हैं और अपनी बेटियों को सिनेमा का हिस्सा बनने पर बंदिश भी लगाते हैं. ऐसा ही पर कुछ अभिनेत्री व हरियाणवी जाट बाला कनिका मान के साथ भी हुआ था. परिणामतः पिता की आज्ञा का पालन करते हुए उन्होने ‘एम एल एल’  मास्टर आफ ला’’ की डिग्री हासिल की. मगर सिनेमा से जुड़ने की इजाजत पाने के लिए अपने माता पिता को मनाती भी रहीं. अंततः कनिका मान की तकदीर ने साथ दिया और आज वह चर्चित अदाकारा हैं. टीवी सीरियल ‘‘गुड्डन तुमसे न हो पाएगा’’ ने उन्हे स्टार बनाया.  अब वह ग्लेन अंकुश निर्देशित वेब सीरीज ‘‘रूहानियत’’ में प्रिशा के किरदार में काफी शोहरत बटोर रही हैं.

प्रस्तुत है कनिका मान से हुई बातचीत के अंश. . .

आप गायक व अभिनेत्री हैं. क्या आपके घर में कला का कोई माहौल रहा है?

-जी नही सर. . मेरे घर में कला का कोई माहौल नही है. मैं पानीपत,  हरियाणा के एक  रूढ़िवादी परिवार से हॅूं. मेरा परिवार कट्टर हरियाणवी जाट है. तो वह जिस माहौल मंे रहे हैं, उसी के अनुसार उनकी सोच है.  परिवार आज यह बोलना शायद गलत होगा, पर मेरे परिवार के लोगो का मानना रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री अच्छी नही है.  अथवा फिल्म इंडस्ट्री  का माहौल अच्छा नही है. मुझे गर्व है कि मैं अपने परिवार की पहली सदस्य हॅूं, जो इस क्षेत्र से जुड़ी हॅू. सच यह है कि मेरे पापा को यह बात भी पसंद नहीं थी कि मैं स्कूल के कार्यक्रमों में परफार्म करुं. अपने माता पिता व परिवार के सदस्यों को मनाना और इस मुकाम तक पहुंचना मेरे लिए आसान नहीं रहा. मैने अपने परिवार की सोच व इच्छा के अनुसार लॉ यानी कि कानून की पढ़ाई में मास्टर की डिग्री हासिल की है.  ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री  से जुड़ने की बात सोचना भी संभव नहीं था. इसलिए यहां तक पहुंचना मेरे लिए एक्सीडेंटल यात्रा ही है. लेकिन आज मेरे मम्मी पापा ही नही मेरे सभी रिश्तेदारों की सोच बदल चुकी है. अब तो मेरे रिश्तेदार मुझसे कहते हैं कि मेरे बच्चे को भी अपने साथ मुंबई ले जाओ, देखो शायद इसके लिए वहां कुछ कैरियर बन जाए.

हरियाणा में लड़कियों के साथ इस तरह की बंदिशें क्यों हैं?

-मेरी समझ के अनुसार हम जिस तरह के माहौल में, जिन लोगों के बीच रहते हैं, उसी के अनुरूप हमारी सोच बनती जाती है. हरियाणा में सभी की सोच इसी तरह की है. दूसरी बात वहंा पर विकास नही है. वहंा पर लोगो ने कुछ देखा नही है. हरियाणा में फिल्म इंडस्ट्री  भी नही है. जैसे कि पंजाब है, तो पंजाब में फिल्म इंडस्ट्री  व संगीत इंडस्ट्री  विकसित हो रही है. तो पंजाब के लोगों की सोच अलग है. वह अपने आस पास फिल्मों से जुड़ी गतिविधियां देख रहे हैं. पंजाब में लोग सुनते या देखते हैं कि फलां का बेटा या बेटी गायक बन गयी या अभिनेत्री बन गयी. पर हरियाणा में ऐसा कुछ सुनाई नहीं देता. अब हरियाणा में भी फिल्में बना शुरू हुई हैं, मगर न तो ठीक से फिल्म इंडस्ट्री  विकसित हो पायी है और न ही उस तरह का माहौल है. मेरे कहने का अर्थ यह कि हरियाणा में जो कुछ लड़कियों पर बंदिश है, वह सब माहौल @वातावरण की वजह से हैं. धीरे धीरे वहां पर संगीत व फिल्मों का वातावरण बनेगा, वैसे वैसे लोगों की सोच में परिवर्तन आएगा. अभी जैसे मैं हरियाणा से बाहर निकल करकाम कर रही हॅूं, तो मुझे देखकर मेरे घर के आस पास के लोगों के अलावा मेरे रिश्तेदारों की सोच बदली है. तो मेरा मानना है कि समय के साथ धीरे धीरे यह सोच बदलेगी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: रोमांस के बीच ‘सम्राट’ ने क्यों दिया ‘पाखी’ को धक्का

आपके परिवार में विरोध था, तो आप किस तरह अपने माता पिता को मनाकर इस क्षेत्र से जुड़ी?

-जब मैं लॉ की पढ़ाई कर रही थी, उस वक्त मैने कुछ पंजाबी म्यूजिक वीडियो किए. वास्तव में पंजाब में काफी अच्छे गाने व म्यूजिक वीडियो बनते हैं. गायक शैरी मान ने  सोशल मीडिया मेरी तस्वीरें देखकर मुझसे म्यूजिक वीडियो के लिए संपर्क किया था. उन दिनों मेरी सोच भी वही थी, जो हरियाणा के लोगों, मेरे परिवार के सदस्यों की थी. इसलिए मैं कुछ डरी हुई थी कि पता नहीं किस तरह के लोग होंगे. लेकिन उनके बार बार बुलाने पर मैं अपने मामा को लेकर उस हीरो के घर गयी थी,  वहां जब सारी चीजें देखी, तो मेरा डर खत्म हुआ. मुझे अहसास हुआ कि यह सब तो बहुत नॉर्मल सी बात है.  फिर मुझे यह भी लगा कि यदि म्यूजिक वीडियो करती हूंू तो टीवी पर आउंगी. तब मैने शैरी मान के साथ पहला म्यूजिक वीडियो  ‘‘रूआफजा’ किया था. पहला म्यूजिक वीडियो करने का एक्साइटमेंट कुछ अलग था. फिर धीरे धीरे कई म्यूजिक वीडियो किए. यह सब मैं घर वालों को बिना बताए कर रही थी. मगर घर वालों को मनाने के मेरे प्रयास जारी थे. अंततः एक दिन मुझे सफलता मिली, जब मेरे पिता जी ने मुझे अभिनय करने के लिए हामी भी दी थी.

जब आप पानीपत, हरियाणा से मुंबई पहुंची, तो किस तरह का संघर्ष रहा?

-मेरी किस्मत और ईश्वर मेरा साथ दे रहे थे. इसलिए मुझे मुंबई में संघर्ष नही करना पड़ा. जबकि मेरे कई दोस्त हैं, जो कई वर्षों से यहां रहते हुए एक अच्छे मौके के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वास्तव में मेरे साथ हुआ यह कि हरियाणा से मुंबई जब मैं आयी, तो मेरे पास एक सीरियल ‘‘बढ़ो बहू’’ था. मैने पानीपत से ही एक सीरियल के लिए आॅडीशन दिया था. मुंबई पहुंचते ही मैने पहले ही दिन सीरियल की शूटिंग की थी. में ख्ुाद को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे मुंबई पहुंचने के बाद सोचना नहीं पड़ा कि कहंा रहना है, किससे व कैसे मिलने जाना है, . . वगैरह वगैरह. सीरियल ‘बढ़ो बहू’’के बाद मुझे ‘‘गुड्डन तुमसे नही हो पाएगा ’’ मिला, जो कि तीन साल तक प्रसारित हुआ.  लोगो ने मुझे ‘गुड्डन’ कह कर बुलाना शुरू कर दिया.  इसके बाद मुझे दूसरे चुनौतीपूर्ण किरदार की तलाश थी.  तो वही ‘ओटीटी’ प्लेटफार्म से भी जुड़ने की इच्छा थी.

तो क्या ओटीटी प्लेटफार्म से जुड़ने के लिए ही आपने ‘‘रूहानियत’’ की?

-टचवुड. . मेरे पास ‘रूहानियत’ के अलावा कुछ दूसरी वेब सीरीज के भी आफर आए थे. इतना ही नही कुछ टीवी सीरियल के भी आफर आए थे. जबकि मैने सोचा था कि सीरियल ‘‘गुड्डन तुमसे नही हो पाएगा’ का प्रसारण खत्म होने पर कुछ समय के लिए मैं बे्रक लूंूगी.  जिससे लोगों के दिमाग से गुड्डन की इमेज गायब हो सके.  मैं सेच रही थी कि मैं तुरंत दूसरे किरदार में लोगों के सामने पहुॅंच गयी, तो शायद लोग उसे आसानी से स्वीकार न कर सकें. मैने सोचा था कि लोगों ंको कुछ समय के लिए आराम करने दॅूं. इसलिए मेरे पास जोे आफर आ रहे थे, उनसे बच रही थी. तो वहीं कुछ किरदारों के साथ मैं रिलेट नही कर पा रही थी. इसके अलावा मैं हर कहानी व किरदार के संबंध में अपने माता पिता की भी राय लेती हॅूं. लेकिन जब मुझे ‘‘रूहानियत’’ में प्रिशा का किरदार निभाने का आफर मिला, तो मैंने इसके साथ ख्ुाद को रिलेट किया. यह उन्नीस र्ष की लड़की है. एक बार प्यार में दिल टूट चुका है. लेकिन अब उसे दोबारा प्यार हो गया है. मुझे लगा कि इस किरदार व इस कहानी के साथ हर कोई रिलेट करेगा. फिर चाहे वह युवा पीढ़ी हो या बड़ी उम्र का इंसान ही क्यों न हो. पुरूष हो या लड़की हो या औरत ही क्यों न हो, सभी रिलेट करेंगे. क्योंकि हर कोई ऐसे दौर से गुजर चुका होता है अथवा गुजर रहा होता है.  प्रेशा बहुत ही इन्नोसेंट लड़की है, मगर अपने काम के प्रति समर्पित है. अपने परिवार से बहुत प्यार करती है. मुझे उसकी यह सारी बातें बहुत खुबसूरत लगी. ‘रूहानियत’ नाम भी प्यारा लगा. इसे हर उम्र के दर्शक व पूरा परविार एक साथ बैठकर देख सकता है. इस वेब सीरीज में इंटीमेट सीन्स नही है. गंदे संवाद नही है. फिलहाल मैं इस तरह के दृश्य नही करना चाहती. जब मैने अपने परिवार के लोगों को इसके बारे मंे बताया, तो वह भी खुश हुए. मेरे पापा ने तो यहां तक कह दिया कि ‘तुझे कहां से इतने अच्छे चुन चुन कर सीरियल व वेब सीरीज मिलती है’.  इस 52 एपीसोड की वेब सीरीज के बीच में एक माह का वक्त मिला तो उस दौरान मंैने एक पंजाबी फिल्म की शूटिंग कर ली. इस फिल्म की कहानी एक सीधी सादी लड़की के आॅक्रेस्ट्ा गर्ल बनने की है. यह भी एक खूबसूरत कॉसेप्ट है.

ये भी पढ़ें- गोदभराई के लिए नई दुल्हन की तरह तैयार हुईं Debina Bonnerjee

‘रूहानियत’ की प्रिशा के किरदार को किस तरह से परिभाषित करेंगी?

-प्रिशा बहुत ही सुलझी हुई लड़की है. वह कभी उन्नीस वर्ष की उम्र वाली हरकतें कर जाती है, तो कभी उसकी हरकतें एक मैच्योर लड़की वाली होती हंै. कभी 15 साल की लड़की वाली हरकतें कर जाती है. वैसे उन्नीस साल की उम्र में हम कभी बचकानी तो कभी समझदारी वाली बातें कर जाते हैं. लेकिन उसे इस बात में यकीन है कि प्यार है.  फार एवर है. उसका एक संवाद है-‘‘मैं डेटिंग वगैरह में यकीन नहीं करती. मैं अगर हूंू तो हॅूं. ’’जबकि सावीर पहले ऐसा मानते थे, अब नहीं मानते हैं. तो दो विरोधाभासी विचार वाले लोगों की प्रेम कहानी और यात्रा है.

आपने कहा कि प्रेशा के किरदार के साथ आप खुद रिलेट करती हैं. तो इसकी शूटिंग के दौरान आपको निजी जीवन की कोई घटना याद आयी थी?

-मेरी समझ से बचपन में हर किसी को अहसास होता है कि उसे फलां से प्यार हो गया. मैं अक्सर याद करती थी कि जब मुझे प्यार महसूस हुआ था, तब मैने क्या किया था.  वगैरह वगैरह. .

टीवी और ओटीटी में काम करते हुए क्या अंतर पाती हैं?

-ओटीटी देखना लोगों के लिए बहुत आसान है. वह ट्ेन बस या कार कहीं पर भी अपने मोबाइल पर वेब सीरीज को देख सकते हैं. इसके अलावा वेब सीरीज में हम कलाकारों को पता होता है कि हमारे किरदार का ग्राफ क्या है और इसका अंत क्या है. जबकि टीवी सीरियल में पूरा ग्राफ और किरदार का अंत नहीं पता होता है.

ये भी पढे़ं- शादी की खुशी में सुबह 3 बजे डांस करती दिखी Anupama!

जानें पहली Trans Queen India की ट्रासजेंडर नव्या सिंह के संघर्ष की कहानी

गलत वक्त किसी के जीवन में न आये, जो मेरे साथ हुआ, मेरा जन्म तो एक लड़के के शरीर में हुआ,लेकिन मेरी सोच, मेरी चाल-चलन सब लड़कियों जैसी थी, ये गलती मेरी नहीं थी, जिसे परिवार और समाज सहारा देने के बजाय घर से बेसहारा निकाल देते है, ऐसी ही भावनात्मक बातों को कहती हुई स्वर भारी हो गयी, भारत की ट्रांसजेंडर महिला,नव्या सिंह, जो भारत की पहली ट्रांसजेंडर महिला ‘ट्रांस क्वीन इंडिया’ की ख़िताब जीती है और अब वह ट्रांसक्वीन इंडिया की ब्रांड एम्बेसेडर है.

शुरू में नव्या के पिता सुरजीत सिंह, नव्या को लड़की नहीं मानते थे, वे बहुत एग्रेसिव थे, वे इसे भ्रम समझते थे, पर उनकी माँ परमजीत कौर को समझ में आ रहा था, लेकिन वह इसे कह नहीं पाती थी. नव्या कथक और बॉलीवुड डांसर भी है, जिसका प्रयोग उन्होंने मुंबई आकर किया.

काफी संघर्ष के बाद वह बॉलीवुड की एक डांसर, मॉडलिंग और अभिनेत्री बनी है और ट्रांसजेंडर समाज को मुख्य धारा में जोड़ने की कोशिश कर रही है. वह एक हंमुख और विनय स्वभाव की है और हर कठिन घड़ी को जीना सीख किया है. दिव्या को गृहशोभा की ब्यूटी कॉलम पढना पसंद है, जिसमें अच्छी टिप्स ब्यूटी के लिए होती है. उसे गर्व है कि उसकी इंटरव्यू इतनी बड़ी पत्रिका में जा रही है.

उनसे बात हुई, आइये जाने उनके संघर्ष की कहानी उनकी जुबानी.

सवाल – आपकी जर्नी कैसे शुरू हुई?

जवाब – मैं बिहार के कटिहार जिले के गांव लक्ष्मीपुर काढ़ागोला की हूं. मैं सरदार परिवार की सबसे बड़ी लड़की हूं. पिछले 11 साल से मैं मुंबई में रह रही हूं. मैं एक ट्रांसजेंडर महिला हूं. मेरा जन्म एक गलत शरीर में हुआ था, मैं एक लड़के के शरीर में पैदा हुई और बहुत जल्दी मुझे पता चल गया था कि मेरा जन्म गलत हुआ है. 11 साल की उम्र में मुझे समझ में आ गया था की मेरी बनावट भाइयों से अलग है, मेरे भाई क्रिकेट खेलना पसंद करते थे, पर मुझे मेरी माँ का साथ अच्छा लगता था. मेरी माँ भी कुछ हद तक समझती थी. मैं गांव में पैदा हुई थी और वहां पुरुष प्रधान समाज था, औरतों को बोलने का अधिकार नहीं था. मेरे दादा कभी उस गांव के सरपंच हुआ करते थे. बचपन नार्मल ही गुजरा, लेकिन जैसे-जैसे मैं बड़ी होती गयी,लोग प्यार न देकर मजाक उड़ाते थे. बाद में मुझे पता चला कि लोग मेरे हाव-भाव को देखकर मजाक उड़ाते है. करीब तीन साल तक मैंने ऐसे गुजारा फिर मुझे इससे आगे बढ़ने की इच्छा पैदा हुई.

सवाल – सेक्स चेंज करवाना कितना मुश्किल था?

जवाब – जब मैं 18 साल की थी , तो माता-पिता ने मुंबई मासी के पास भेज दिया, ताकि मैं मुंबई की चकाचौध को देखकर खुद को सम्हाल लूँ , लेकिन मुझे मुंबई की हर बात अच्छी लगी. मेरी मासी मेरी समस्या को समझ रही थी, मुझे लेकर एक एनजीओ में गयी जहाँ मेरा लिंग परिवर्तन हुआ. डॉक्टर ने भी मासी को सलाह दिया कि मैं सेक्स के बदलने के बाद आसानी से जी सकती हूं. 18 साल की उम्र से ही मेरा परिचय एक लड़की के रूप में हुआ. मासी ने मेरी दायित्व लेकर सब कुछ किया.

मैं शुरू में पिता के साथ मुंबई आई थी, वे बहुत एग्रेसिव थे वे नहीं मानते थे कि मैं एक लड़की हूं, उन्हें मैं बेटा ही लगती थी. डॉक्टर के साथ काउन्सलिंग करवाने के बाद पिता समझे और मुझे अपना लिए.

सवाल – मुंबई जैसे शहर में पैसों का इंतजाम कैसे किया?

जवाब – मुश्किल थी, क्योंकि मेरा परिवार वित्तीय रूप से मजबूत नहीं था. इसलिए मुझे ही सबकुछ करना पड़ा. मुझे डांस आती थी,तो कही पर भी डांस करने से पैसे मिलते थे. इसके अलावा मैं ट्रांसजेंडर कम्युनिटी की मेंबर बन गयी. वहां मुझे ट्रांस एक्टिविस्ट, ट्रांस जेंडर महिला अबिना एहर ने काफी मदद की. वह दिल्ली में रहती है और पहले मुझे ट्रांस जेंडर लोगों से मिलने में डर लगता था, लेकिन जब मेरी जर्नी ऐसी हो गयी, फिर मेरा डर कम हो गया, क्योंकि ये भी इंसान है. अबिना ने जिंदगी जीने का रास्ता बताया, जो मेरे लिए काफी मददगार रही. इसके बाद मैंने कुछ एन जी ओ और इवेंट्स में काम करने लगी. 2016-17 में मैंने दो बड़ी मैगज़ीन के कवर पर आ गयी, उन्होंने मेरी जर्नी को लिखा और मेरी जिंदगी उस मोड़ से बदल गयी.

सवाल – ट्रांसजेंडर को लोग अपना नहीं पाते, इस बारें में आपकी सोच क्या है?

जवाब – असल में ट्रांसजेंडर को लोग इंसान नहीं दूसरे ग्रह की प्राणी समझते है. समाज का हिस्सा नहीं मानते, कई बार मैं कही जाने पर लोग मुझसे दूरियां बना लेते थे. बात करना नहीं चाहते थे. मुझे बहुत दुःख होता था, क्योंकि मैं भी किसी महिला के कोख से ही पैदा हुई हूं. अब नहीं लगता, सभी ने स्वीकार कर लिया है. इसकी वजह शिक्षा की कमी लगती है. आज भी कई ट्रांसजेंडर पढ़े-लिखे नहीं है. उन्हें हक के बारें में पता नहीं होता. ट्रांस जेंडर के अस्पताल जाने पर डॉक्टर उसकी जांच करना नहीं चाहते, उन्हें लगता है कि ये इंसान एचआईवी+ होगा या सेक्स वर्कर या कुछ गलत काम करने वाले ही होंगे. ट्रांस जेंडर को लेकर ये सब चीजें दुखद है. आज ट्रांस जेंडर लोग बड़े- बड़े काम कर रहे है. इसके अलावा मुझे बुलिंग, छेड़छाड़, मजाक का बहुत सामना करना पड़ता था. आज लोग थोड़े बदले है, रेस्पेक्ट मिलता है. मैंने बीकॉम की पढाई की है.

सवाल – फिल्मों में आने की इच्छा कैसे हुई?

जवाब – मुझे बचपन से फिल्मे और धारावाहिकों को देखने का शौक था. उनकी भूमिका को देखकर मैं भी आईने के आगे एक्ट करती रहती थी. ब्रेक मुझे सावधान इंडिया में साल 2017 में मिला था. मैंने ऑडिशन दिया और चुन ली गई. मैंने उसमे मोना की भूमिका निभाई है. इससे मुझे बहुत पहचान मिली, क्योंकि वह भूमिका ट्रांसजेंडर की बहुत दमदार थी. इसके बाद मुझे काम मिलता गया.

सवाल – ब्यूटी पेजेंट में कैसे जाना हुआ?

जवाब – ब्यूटी पेजेंट भी साल 2017 में ही हुआ था. मैं टॉप फाइव में गयी और अब इसकी ब्रांड अम्बेसेडर हूं. यहाँ जाने के लिए मेरे एक दोस्त ने बताया था कि इंडिया में पहली बार ट्रांस जेंडर के लिए ब्यूटी पेजेंट हो रहा है. मुझे मौका मिला और मैंने उसे सफल बनाई.

सवाल – अभी आप क्या कर रही है?

जवाब – अभी मेरा एक म्यूजिक एल्बम रिलीज होने वाला है. इसके अलावा एक बायोपिक भी ओटीटी पर रिलीज़ हो चुकी है. आगे कई और प्रोजेक्ट चल रहे है.

सवाल – फिल्मों में अधिकतर हीरों ट्रांस जेंडर की भूमिका निभाते है,इस बारें में आपकी सोच क्या है?

जवाब – मैंने बीच में इसे लेकर आवाज उठाई थी, बहुत सारे फिल्म निर्देशक को कहा था कि अगर पुरुष, ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाएंगे तो ट्रांसजेंडर महिला किसकी भूमिका निभाएगी? शक्ति धारावाहिक में कुछ किन्नर है, लेकिन लीड एक महिला कर रही है. मेरा उन सभी से कहना है कि अभिनेत्री रुबीना दिलैक अगर किन्नर की भूमिका निभाती है तो मुझे रुबीना दिलैक की भूमिका दिया जाय. बानी कपूर अगर एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाती है तो बानी कपूर की भूमिका में अगर मैं फिट हुई, तो वह मुझे मिलनी चाहिए. एलजीबीटी फिल्मों में भी एक पुरुष ने ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाई है. मैं पुरुष नहीं, ट्रांस जेंडर हूं तो मुझे मेरी भूमिका देने से लोग क्यों कतराते है. इसका अर्थ यह है कि आप साबित करना चाहते है कि ट्रांसजेंडर पुरुष होते है. मेरी इस आवाज पर लोगों ने कहा कि ट्रांसजेंडर अच्छा काम नहीं कर सकते. मेरा उनसे पूछना है कि उन्होंने किसी को अवसर दिया क्या?मौका मिलेगा तब वे अच्छा काम करेंगे. मौका ही नहीं दिया गया, फिर कैसे कह सकते है कि ट्रांसजेंडर को अभिनय करना नहीं आता. अलिया भट्ट, बानी कपूर जैसे सभी अभिनेत्रियाँ कोई भी अपनी माँ के पेट से अभिनय सीखकर पैदा नहीं हुई है. उन्हें भी मेहनत करनी पड़ती होगी, रीटेक लेने पड़ते होंगे. मैं शांत बैठने और डरने वाली नहीं हूं,ये हक की लड़ाई है, जिससे हर ट्रांसजेंडर को न्याय मिलेगा. हम सभी समाज का हिस्सा है. फिल्मों में निर्माता, निर्देशक और कहानीकार हम सभी पर फिल्में बनाकर पैसा बटोरते है, ऐसे में हमें ही कास्ट कीजिये. अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी में अक्षय कुमार ट्रांसजेंडर बने, जिसकी परफोर्मेंस बहुत ख़राब थी. आदमी जैसे ट्रांसजेंडर नहीं दिखते. मैं चाहती हूं कि ऐसे कलाकार सबकी प्रेरणास्रोत बने. पता नहीं किस तरह का माफिया गैंग है. राजपाल यादव एक फिल्म में ट्रांसजेंडर बने है, मुझे गुस्सा आया, क्योंकि ये लोग पैसे के नाम पर कुछ भी करते है. बॉलीवुड हमारे पर फिल्में बनाता, बेचता और पैसे कमाता है, लेकिन हमें फिल्मों में लेने से डरता है.

अभी नव्या अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती है और सेक्स चेंज की वजह से हार्मोन की दवा लेनी पड़ती है, उन्हें मूड स्विंग्स भी होता है. समय मिलने पर मैडिटेशन, गाने सुनना, और फिल्में देखती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें