Christmas Special: क्रिसमस पर घर में ही बनाएं प्लम केक

क्रिसमस सेलीब्रेशन केक के बिना अधूरा है. खासतौर पर प्लम केक के बिना लेकिन क्या आप भी बहुत से लोगों की तरह प्लम केक बाजार से खरीदती हैं? अगर आप चाहें तो घर पर ही प्लम केक बना सकती हैं. प्लम केक बनाने के लिए आपको केक मिक्स, बादाम की जरूरत पड़ेगी. यह केक बच्चों को तो पसंद आएगा ही साथ बड़े भी इसे चाव से खाएंगे.

सामग्री

250 ग्राम केक मिक्स

150 मिली लीटर फुल क्रीम दूध

एक चम्मच दालचीनी पाउडर

100 ग्राम कटा हुआ आलूबुखारा

60 ग्राम बिना नमक वाला मक्खन

30 ग्राम कटे हुए बादाम

ये भी पढ़ें- Winter Special: सर्दियों में बनाएं ये 4 वन ड्राप आयल अचार

विधि

सबसे पहले अवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर प्री हीट कर लीजिए. एक बड़े बर्तन में केक मिक्स, 50 ग्राम पिघला हुआ मक्खन, दूध, चीनी और दालचीनी पाउडर मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.

जब मिश्रण अच्छी तरह से मिल जाए और स्मूद हो जाए तो इसमें कटे हुए बादाम और आलूबुखारा मिला लें. बेकिंग पैन में बटर लगाकर ग्रीस कर लें. अब इसमें बैटर को डाल दें.

इस बैटर को 30 मिनट तक बेक करें. केक पक गया है या नहीं, यह जानने के लिए एक टूथपिक या फिर चाकू को इसमें डालकर देखें. अगर वह सफाई से निकल जाए तो यह मान लें कि आपका केक पक चुका है.

केक को बेकिंग पैन से बाहर निकाल लें और ठंडा होने के लिए रख दें. आप चाहें तो इस पर शुगर पाउडर भी छिड़क सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Winter Special: सर्दियों में बनाएं ये टेस्टी और हैल्दी Recipe

Christmas Special: क्रिसमस पार्टी के लिए बेस्ट है रेड चेरी मेकअप

लाल लिपस्टिक और लाल नेलपौलिश साथ-साथ कभी भी अच्छे नहीं दिखेंगे. लाल लिपस्टिक लगा रही हैं, तो अपनी आंखों और पूरे चेहरे का मेकअप कम-से-कम रखें. लाल लिपस्टिक के साथ डार्क मेकअप करने से बचें. रेड चेरी मेकअप की खास बात यह है कि यह आपकी उम्र को कम दिखाता है.

क्रिसमस पार्टी के लिए बेस्ट 

अगर आप सोच रही हैं कि इस क्रिसमस कौन सा मेकअप आपको ट्रेंडी दिखाएगा, तो जान लें इस समय लेटेस्ट मेकअप स्टाइल है रेड-चेरी. इस मेकअप स्टाइल को लोग खासा पसंद कर रहे हैं. विदेशों में इसे फैशन शो में सराहना मिलने के साथ देश के फैशन बाजार में यह ट्रेंड छाने लगा है.

बोल्ड और स्ट्रौन्ग शेड

चेरी रेड बहुत बोल्ड और स्ट्रौन्ग शेड होता है, इसलिए दिन में इसके हलके शेड का चयन करें. साथ ही पूरे लुक को बैलेंस करने की कोशिश करें. इसमें रेड कलर्स का यूज किया जाता है. इसमें ब्लश, आई शेडो, लिपस्टिक व नेलपेंट को रेड चेरी रंग में लगाया जाता है. इस मेकअप का ट्रेंड इस समय तेजी से बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें- फेस सीरम से बनाएं स्किन को यंग व फ्रैश 

मौसम के अनुसार है परफेक्ट

इस सीजन के लिए यह परफेक्ट मेकअप है. सर्दियों में यह रंग काफी खूबसूरत लगता है. खास बात ये है कि यह हर ड्रेस के साथ फिट हो जाता है. इसमें अपनी स्किन से एक शेड गहरा बेस लगाएं. अच्छी तरह ब्लेंड करें. लाइट पीच शेड वाले ब्लशर से गालों को हलका टच दें. मस्कारा में दो से तीन कोट लगाएं. डार्क चेरी रेड नेल पौलिश लगाकर लुक को कंप्लीट करें. पार्टी लुक में ग्लैम टच ऐड करना हो, तो रेड हील्स चुनें. अपने वार्डरोब में रेड बैग, रेड बेल्ट और रेड ज्यूलरी पीसेज भी शामिल करें. इसके साथ वेट हेयरस्टाइल रखेंगी, तो बेहद खूबसूरत नजर आएंगी.

हर स्किन टोन को करता है सूट

रेड चेरी मेकअप रेड रंगत लिए होता है. ऐसे में यह हर वर्ग के लोगों की पसंद बन रहा है. हल्का रेड होने की वजह से यह रंग हर स्किन टोन को मैच कर जाता है. एक्सपर्ट के मुताबिक इसे अपनी पसंद के अनुसार स्वयं भी आसानी से किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Christmas Special: घर पर ऐसे करें क्रिसमस पार्टी के लिए मेकअप

देहरी के भीतर

Fashion Tips: अपने दुपट्टे को बनाएं अपना स्टाइल स्टेटमेंट

दुपट्टा सिर्फ ड्रेस का हिस्सा नहीं, यह स्टाइल स्टेटमेंट भी बन गया है. कंधे पर यूं ही लटकाकर इसके असर को कम न करें. इसमें भी अपनी रचनात्मकता दिखाइए और दुपट्टे को यूं ही लहराने का सिलसिला खत्म कर दीजिए. तो इस क्रिसमस दुपट्टे का इस्तेमाल नए तरीके से करें और बन जाएं पार्टी की जान. इन टिप्स को अपनाकर आप पार्टी की स्टाइल स्टेटमेंट दीवा भी बन जाएंगी.

एपल कट कुर्ते पर स्कार्फ जैसा दुपट्टा

आप कुर्ते भी ऐसे पहनती हैं जो पारंपरिक कम और स्टाइलिश ज्यादा लगते हैं या कहें आपको वेस्टर्न लुक देते हैं, तो दुपट्टे के कारण अपना यह लुक बर्बाद न करें. अगर आपने एपल कट कुर्ता पहना हुआ है तो दुपट्टे को गले पर कई राउंड में डाल कर पहनिए. फिर देखिए, आप पारंपरिक कपड़े को वेस्टर्न स्टाइल में पहनकर भी शानदार दिखेंगी.

स्कार्फ की तरह दुपट्टा

दुपट्टा पहनना मतलब बोरिंग ड्रेस और बोरिंग लुक. आप भी ऐसा मानती हैं तो दुप्पट्टे को हर उस तरह से पहनिए जैसे स्कार्फ पहना जा सकता है. जैसे एक बार क्रौस करके या दो राउंड के बाद दोनों छोरों को आगे की तरफ डालना या फिर दुपट्टे को बालों में बांध कर दोनों सिरों को आगे की ओर ले आएं. इसके अलावा पूरे दुपट्टे को सिर्फ गले पर ही लपेट कर भी इसका बेहतरीन इस्तेमाल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Shweta tiwari को ग्लैमरस लुक में टक्कर देती दिखीं बेटी Palak, Photos Viral

पहले ढाई मीटर के दुपट्टे आते थे. उनकी चौड़ाई भी काफी होती थी, ऐसे में उनकी स्टाइलिंग कर पाना उतना आसान भी नहीं होता था. पर, अब ऐसा नहीं है. आप हल्के और कम चौड़ाई वाले दुपट्टे के साथ मनमर्जी की स्टाइलिंग आजमा सकती हैं. हल्के दुपट्टे की स्टाइलिंग आप आसानी से स्कार्फ की तरह से कर सकती हैं.

शेरोन की तरह भी अच्छा लगेगा

साधारण-सा सूट पहना है आपने, कुछ नयापन नहीं लग रहा. पर दुपट्टा बहुत सुंदर कसीदाकारी वाला है तो क्या करेंगी? उसे फैला कर पूरे कंधों से डाल लेंगी? अगली बार ऐसा मत कीजिएगा. अगली बार सूट पर कसीदाकारी वाला दुपट्टा पहना हो तो उसे शेरोन की तरह पहनिए. शेरोन यानी बीच पर लड़कियां बिकनी के ऊपर जिसे पहनती हैं ताकि स्टाइलिश दिखने के अलावा बौडी भी ढकी रहे. आप तरह-तरह के स्टाइल को मिक्स और मैच भी कर सकती हैं.

साड़ी के पल्लू सा दुपट्टा

आप जिस-जिस तरह से साड़ी पहनती हैं न, बस उसी तरह से दुपट्टे को पहनना शुरू कर दीजिए. जैसे दुपट्टे का एक सिरा कमर पर ठीक वैसे ही लगाइए जैसे साड़ी में पल्लू दिखता है. दुपट्टे का दूसरा सिरा पीछे यूं हीं लटकने दीजिए. इसके अलावा दुपट्टे के साथ आप सीधे पल्लू वाली साड़ी का स्टाइल भी आजमा सकती हैं. या फिर कंधे पर एक तरफ दुपट्टे के बीच वाले हिस्से में पिन लगा दीजिए. अब एक हिस्सा पीछे थोड़ा लटकने दीजिए, फिर दूसरे हिस्से के दोनों कोनों में से एक को दूसरे कंधे पर पिन कीजिए. अब दुपट्टे का प्रिंट उस छोड़े हुए कोने के साथ पूरे सूट की खूबसूरती बढ़ाएगा.

बेल्ट भी लगेगी सुंदर

स्टाइलिश दिखने के लिए आप सूट पर बेल्ट भी बांध सकती हैं. ऐसा करने से आपके सलवार-सूट को वन-पीस ड्रेस वाला लुक मिलेगा. बस इसके लिए करना यह है कि दुपट्टे को बेसिक तरीके से डालिए. पीछे की ओर दोनों सिरे छोड़ दीजिए और फिर इन सिरों के साथ बेल्ट लगा लीजिए. मतलब ऐसे कि सिरे इसमें दब जाएं. यह लुक सच में बहुत अच्छा लगेगा. दुपट्टे की किसी और स्टाइल के साथ भी आप बेल्ट लगा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- फिल्म प्रमोशन में छाया Priyanka Chopra का अंदाज, फैंस पूछ रहे हैं कई सवाल

Sushmita Sen ने किया बौयफ्रेंड Rohman Shawl से ब्रेकअप, शेयर किया ये पोस्ट

बौलीवुड इंडस्ट्री में जहां इन दिनों शादियों का सिलसिला जारी है तो वहीं हाल ही में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को चौंका दिया है. दरअसल, हाल ही में खबरें थीं कि एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawl) के साथ ब्रेकअप हो गया है, जिसके बाद अब सुष्मिता सेन ने अपने पोस्ट के साथ खबरों पर मोहर लगा दी है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

सुष्मिता सेन ने ब्रेकअप पर लगाई मोहर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

दरअसल, एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोहमन शॉल संग एक फोटो शेयर करते हुए ब्रेकअप की खबरों को कंफर्म किया है. वहीं इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा है कि ‘हमने दोस्त की तरह शुरुआत की थी… हम दोस्त बने रहेंगे… रिश्ता काफी पहले ही खत्म हो चुका है… सिर्फ प्यार बचा है.’ वहीं इस कैप्शन के साथ एक्ट्रेस ने #nomorespeculations का हैशटैग भी शेयर किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

ये भी पढ़ें- मालविका को शाह हाउस में रहने देंगे वनराज-Anupama, अनुज-काव्या को लगेगा झटका

ब्रेकअप की छाईं थीं खबरें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल के ब्रेकअप की खबरें अक्सर सामने आती रहती थीं, हालांकि दोनों बाद में एक दूसरे के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर करके इन खबरों को अफवाह बताते थे. लेकिन हाल ही में खबरें थीं रोहमन शॉल ने एक्ट्रेस का घर छोड़ दिया है. हालांकि दोनों ने इस खबर पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था. लेकिन अब इस पोस्ट के बाद फैंस को झटका लगा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की हाल ही में डिज्नी हॉट स्टार पर वेब सीरीज आर्या 2 रिलीज हुई थी, जिसके चलते वह सुर्खियों में छाई हुई हैं. लेकिन ब्रेकअप की खबरों से सोशलमीडिया छा गया है.

ये भी पढ़ें- क्या सुष्मिता ने कर ली 15 साल छोटे बौयफ्रेंड से सगाई?

मालविका को शाह हाउस में रहने देंगे वनराज-Anupama, अनुज-काव्या को लगेगा झटका

सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी काव्या (Madalsa Sharma) की जिंदगी में दिलचस्प मोड़ लाने के लिए तैयार है. जहां वनराज (Sudhanshu Panday) की जिंदगी में मालविका (Aneri Vajani) की एंट्री से परेशान है तो वहीं अब शाह हाउस में मालविका की एंट्री से काव्या की जिंदगी में उथल-पुथल होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Anupama Latest Update)…

शाह हाउस रहने पहुंची मालविका

अब तक आपने देखा कि अनुज की बातों को सुनकर मालविका घर छोड़कर चली जाती है और शाह हाउस पहुंच जाती है. वहीं अनुपमा और अनुज उसे ढूंढते हुए नजर आते हैं. लेकिन मालविका इससे बेखबर वनराज से शाह हाउस में रहने की इजाजत मांगती है, जिसे सुनकर काव्या समेत पूरा शाह परिवार हैरान हो जाता है.

ये भी पढ़ें- Imlie की बेइज्जती का बदला लेगा आर्यन, मालिनी-आदित्य को करेगा बर्बाद

मालविका का अतीत आया अनुपमा के सामने

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा और अनुज, मालविका की तलाश करेंगे. वहीं अनुपमा, अनुज से सवाल पूछेगी कि अक्षय कौन है क्योंकि उसकी बात के कारण मालविका ने घर छोड़ा है, जिसके चलते अनुज, अनु को बताता है कि अक्षय मालविका का बौयफ्रेंड था, जो उसके पैसों से प्यार करता था. इसलिए उसने उनके रिश्ते का विरोध किया था. हालांकि उसने अक्षय को पैसे दिए, जिसे लेकर वह मालविका की जिंदगी से दूर चला गया. लेकिन मालविका उससे नाराज हो गई थी. वहीं इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि वह हम सबसे दूर चली गई, जिसके बारे में वह नहीं बता सकता.

अनुपमा-वनराज होंगे राजी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaa_motherland)

इसके अलावा आप देखेंगे कि जहां वनराज, मालविका को अपने घर में रहने की इजाजत देगा तो वहीं काव्या, वनराज को खोने के डर से अपने घर से बाहर निकलने के लिए मालविका पर चिल्लाएगी. इसी बीच अनुज और अनुपमा शाह हाउस पहुंचेंगे. जहां मालविका, वनराज का हाथ पकड़कर उसके साथ रहने की बात कहेगी. दूसरी तरफ मालविका की तरफ देखकर अनुपमा भी उसे शाह हाउस में रहने की इजाजत दे देती है. लेकिन काव्या और अनुज के चेहरे का रंग उड़ जाता है.

ये भी पढ़ें- Anupama: अनुज का घर छोड़ेगी मालविका, पहुंचेगी शाह हाउस

ट्रस्ट एक कोशिश: क्या हुआ आलोक के साथ

family story in hindi

Christmas Special: इस क्रिसमस पर बनाएं बच्चों का औल टाइम फेवरेट डोनट

आम तौर पर देखा जाए तो बच्चे बाजार का ही खाना खाना पसंद करते हैं और बात जब डोनट की हो तो नाम सुनते ही उनके चेहरे पर खुशी छा जाती है. डोनट खाने में तो बेहतरीन होते ही हैं साथ-साथ दिखने में भी बेहद आकर्षक होते हैं. फिर ये चाहे सिनामन और चीनी में लिपटे हों, चाहे चाकलेट की ग्लेजिंग किए हुए हों.

रोज बाहर का डोनट खाना आपके बच्चों के लिए नुकसानदेह हो सकता है. इसलिए इस क्रिसमस आप घर पर ही तैयार करें नरम-नरम और कुरकुरे डोनट्स. जानिए इसे बनाने की विधि.

सामग्री

मैदा – 1 कप

इस्ट – 1 चम्मच

चीनी – 1/3 कप (पिसी हुई आटे में डालने के लिए)

नमक – 2 चुटकी

ये भी पढ़ें- Christmas Special: बढ़िया केक बनाने के 20 टिप्स

बेकिंग पाउडर आधा चम्मच

बटर – 1 बड़ा चम्मच

तलने के लिए रिफाइंड औयल

आधा कप पिसी चीनी ऊपर से लगाने के लिए

विधि

सबसे पहले इस्ट को गुनगुने पानी में भिगा दें. अब मैदे को छान लें और उसमें बटर, चीनी, नमक, बेकिंग पाउडर, और इस्ट मिला के मुलायम आटा मिला लें.

फिर उस आटे की एक बड़ी सी मोटी रोटी बेल ले, और उसे डोनट कटर या फिर किसी ग्लास से गोल काट लें बीच से भी काट के डोनट का शेप बना दें.

इसी तरह से सारे डोनट तैयार कर लें. फिर उसे ढ़ककर चार घंटे के लिए रख दें या फिर जब तक डोनट फूल के दोगने मोटे न हो जाये तब तक उसे रखें.

अब एक कड़ाही में तेल गरम करें और डोनट को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक तल लें. फिर ऊपर से पिसी हुई चीनी चारों तरफ से लगा दें. आप चाहें तो चौकलेट और क्रीम भी डोनट पर लगा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Christmas Special: बची रोटियों से बनाएं हैल्दी लजानिया

Christmas Special: कुछ ऐसे सजाएं अपने होंठों पर लिपस्टिक

आपके मेकअप का सहसे महत्वपूर्ण भाग लिपस्टिक है, जिस पर आप खासा ध्यान देना पसंद करती हैं. लिपस्टिक आपकी मेकअप किट का एक बेहद अहम हिस्सा जिससे कि आपके चेहरे पर एक अलग ही निखार आता है. पर समस्या ये है कि आप में से अधिकतर लोगों को लिपस्ट‍िक लगाने का सही तरीका ही मालूम नहीं होता, इसी वजह से आपकी लिपस्टिक ज्यादा देर तक आपके होंठों पर टिकी नहीं रह पाती.

लंबे समय तक के लिए अपने होंठों पर लिपस्टिक को ठहराने के लिए आपको लिपस्टिक लगाते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. अगर आप इन कुछ बातों का ध्यान रखेंगी तो लिपस्टिक देर तक आपके होंठों पर टिकी रहेगी.

– लिपस्‍टिक लगाने से पहले अपने होंठों पर हल्के रंग की लिप कलर पेंसिल से एक आउट लाइन बना लें. आउट लाइन बनाने के बाद लिपस्ट‍िक लगाना आसान हो जाता है और ऐसा करने से लिपस्ट‍िक लंबे समय तक आपके होंठों पर टिकी भी रहती है.

ये भी पढ़ें- फेस सीरम से बनाएं स्किन को यंग व फ्रैश 

– अगर आपके होठ फटे हैं ते लिपस्ट‍ि‍क लगाने के बाद वो भी आपके चेहरे पर फटी-फटी नजर आएगी. ऐसे में लिपस्ट‍ि‍क लगाने से पहले होंठों को थोड़ा स्क्रब कर लेना चाहिए. वैसे तो समय-समय पर स्क्रब की मदद से आपको अपने होंठों को साफ करते रहना चाहिए ताकि ये हरदम स्मूद बने रहें. होंठों को मौइश्चराइज करते रहना भी जरूरी है और इसके लिए आप किसी भी विश्वसनीय लिप बाम या ग्ल‍िसरीन का इस्तेमाल कर सकती हैं.

– लिपस्ट‍िक लगाने के बाद, इसका पहला कोट कर के उसे हल्का थोड़ा सा हल्का कर लेना भी जरूरी होता है, ऐसे करने से आपकी लिपस्टिक होंठों पर जम जाती है और इसके फैलने का डर भी नहीं रह जाता. अब इसके बाद आप चाहें तो अपनी इच्छा के अनुसार दूसरा हल्का या गाढ़ा कोट इस पर लगा सकती हैं.

– लिपस्ट‍िक लगाने के बाद अपने होंठो पर उंगलियों से हल्का सा पाउडर लगाकर उस पर हल्के से उंगली फेरें. ये पाउडर लिपस्ट‍िक को आपके होंठों पर पूरी तरह सेट कर देगा. अब अगर आपको लगता है कि आपकी लिपस्ट‍िक हल्की हो गई है तो आप इसके ऊपर से एक कोट और लगा सकती हैं.

– लिपस्टिक को फ्रिज में रखना चाहिए. कई सौंदर्य विशेषज्ञों का भी यही मानना है कि लिपस्टिक को फ्रिज में रखने से यह मेल्ट कम होती है और आपके होंठों पर लंबे समय के लिए भी टिकी रहती है.

ये भी पढ़ें- Christmas Special: घर पर ऐसे करें क्रिसमस पार्टी के लिए मेकअप

डिप्रेशन के खतरे को बढ़ा सकती हैं 5 आदतें

आप शायद पहले से ही जानते होंगे कि बुरी आदतें आपको बीमार कर सकती हैं.  रोज सुबह पनीर सॉसेज अंडे और हर रात पिज्जा खाने से आपका कोलेस्ट्रॉल बढ़ेगा, आपकी कमर की चौड़ाई बढ़ेगी और आपको हार्ट की बीमारी भी हो सकती है.

डॉ. प्रकृति पोद्दार, मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ, निदेशक पोद्दार वेलनेस के मुताबिक जिस तरह बुरी आदतें आपके शारीरिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती हैं, उसी तरह कुछ बुरी आदतें आपके मानसिक स्वास्थ्य को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती हैं. ये आदतें आपके डिप्रेशन के खतरे को बढ़ा सकती हैं, या आपको ज्यादा चिंतित या तनावग्रस्त महसूस करा सकती हैं.

1- पर्फेक्सिनिज्म

किसी भी चीज़ को बेहतर तरीके से करने से आपकी सफलता की संभावना बढ़ सकती है, लेकिन हर समय सही होने की (परफेक्ट) ज़रूरत वास्तव में आपके प्रयासों को कमजोर कर सकती है.

साइकोलॉजिस्ट पर्फेक्सिनिज्म को सकारात्मक या नकारात्मक बताते हैं.  सकारात्मक पर्फेक्सिनिज्म आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद करता है- एक पर्फेक्सिनिस्ट के रूप में आप अपने काम में कोई गलती होने की गुंजाइश नहीं छोड़ते हैं.  सकारात्मक पर्फेक्सिनिज्म की आदतों में वास्तविक लक्ष्य निर्धारित करना, असफलताओं को पीछे छोड़ना, गलतियों को सुधारना, चिंता और तनाव को कम करना और प्रक्रिया के साथ-साथ परिणाम का आनंद लेना शामिल होता है.

नकारात्मक पर्फेक्सिनिज्म की आदतों में आपकी पहुंच से बाहर स्टैंडर्ड स्थापित करना, परफेक्शन से कम होने पर किसी भी चीज़ से असंतोष होना, असफलता या अस्वीकृति के साथ व्यस्तता और गलतियों को अयोग्यता का प्रमाण मानना शामिल होता है.

2- असफलता की मानसिकता

हर किसी के मन में कभी न कभी नकारात्मक विचार आते हैं, और कभी-कभी असफलता की भावनाएँ आमतौर पर कोई मानसिक स्वास्थ्य समस्या पैदा नहीं करती हैं.  हालांकि इन नकारात्मक विचारों को बढ़ावा देने से एक असफल मानसिकता पैदा हो सकती है, जो आपके सफल होने की क्षमता में बाधा डाल सकती है.  नकारात्मक विचार से आपको लग सकता है कि आपका जीवन अंधकारमय, दयनीय है, और बिना किसी आशा या मतलब के न होने से आपको नींद नही आ सकती है, और आपको दिन के दौरान आगे कोई काम करने में बाधा डाल सकता है.  अगर इसका कुछ समाधन न किया जाए तो ये असफलता के विचार आदत बन जाते हैं.

ये भी पढ़ें- मानसिक स्वास्थ्य को नकारात्मक रूप से प्रभावित करती हैं बुरी आदतें

3. एक्सरसाइज की कमी

एक आलस भरी लाइफस्टाइल आपकी कमर, आपके हार्ट और, आपके मानसिक स्वास्थ्य को नुक़सान पहुंचा सकते है.

नियमित एक्सरसाइज एंडोर्फिन और अन्य “फील गुड” केमिकल को रिलीज़ करके डिप्रेशन को कम कर सकते है, और शरीर के तापमान को बढ़ाकर एक शांत प्रभाव पैदा करता है.  नियमित रूप से एक्सरसाइज करने से आपको आत्मविश्वास भी मिल सकता है, सामाजिक संपर्क में सुधार कर सकता है और स्वस्थ तरीके से जीवन के तनावों से निपटने में आपकी मदद कर सकता है.

4. सोशल मीडिया का बहुत ज्यादा प्रयोग

चाइल्ड माइंड इंस्टीट्यूट का कहना है कि सोशल मीडिया का बहुत ज्यादा प्रयोग युवाओं में एंग्जाइटी को बढ़ा रहा है और आत्मसम्मान को कम कर रहा है.  सोशल मीडिया के उपयोग से उत्पन्न मानसिक स्वास्थ्य समास्याएं वयस्कों को भी प्रभावित कर सकते हैं.  1500 वयस्क फेसबुक और ट्विटर उपयोगकर्ताओं को लेकर एक सर्वे हुआ  था जिसमे  62 प्रतिशत लोगों ने अपर्याप्तता की फीलिंग से पीड़ित होने के बारे में बताया और 60 प्रतिशत ने खुद की तुलना अन्य सोशल मीडिया यूज़र से करने से ईर्ष्या की भावना से पीड़ित होने के बारे में बताया.  तीस प्रतिशत ने कहा कि सोशल मीडिया के इन दो रूपों (ट्विटर और फेसबुक) का उपयोग करने से उन्हें अकेलापन महसूस होता है.

5. ख़राब नींद

नींद शारीरिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में मुख्य भूमिका निभाती है.  अपने मस्तिष्क और शरीर को पिछले दिन की कठिनाइयों से उबरने का मौका प्रदान करके नींद आपको आने वाले कल की चुनौतियों का सामना करने में मदद करती है.  एक या दो रात न सोने  से आप उदास, गुस्सैल और एकाग्र होने में परेशानी महसूस कर सकते हैं, इन सबके अलावा खराब नींद की आदत आपके मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर डाल सकती है.  रिसर्च से पता चलता है कि मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित लोगो में  खराब नींद की समस्या देखी गई हैं.

ठोस मानसिक स्वास्थ्य होने का मतलब यह नहीं है कि आप कभी भी बुरे समय से नही गुजरेंगे या भावनात्मक समस्याओं का अनुभव नहीं करेगें.  हम सभी निराशाओं, कमियों और बदलावों से गुजरते हैं जबकि ये सभी जीवन का सामान्य हिस्सा हैं, फिर इनकी वजह से उदासी, डिप्रेशन और स्ट्रेस हो सकता हैं.  लेकिन जिस तरह शारीरिक रूप से स्वस्थ लोग बीमारी या चोट से उबरने में सक्षम होते हैं, उसी तरह मजबूत मानसिक स्वास्थ्य वाले लोग विपरीत परिस्थितियों, ट्रॉमा और तनाव से बेहतर तरीके से उबरने में सक्षम होते हैं.  इसलिए इन बुरी आदतों को छोड़ दें और कठिन परिस्थितियों का सामना करें और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखें.

ये भी पढ़ें- महिलाओं के लिए खास फायदेमंद है कसूरी मेथी

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें