जैस्मीन भसीन से लेकर श्वेता तिवारी तक, दिशा-राहुल के रिसेप्शन में छाईं टीवी की ये हसीनाएं

बीते दिनों दिशा परमार और राहुल वैद्य की शादी सुर्खियों में बनी रही. वहीं उनकी शादी से लेकर रिसेप्शन में कई सेलेब्स ने शिरकत की. लेकिन इस दौरान टीवी की हसीनाओं के लुक्स ने महफिल में चार चांद लगा दिए थे. आइए आपको दिखाते हैं #Dishul की शादी सेलिब्रेशन में टीवी हसीनाओं के कातिलाना लुक्स की झलक…

अली संग जैस्मीन का लुक था अलग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806)

राहुल और दिशा परमार की शादी के हर फंक्शन में अली गोनी और उनकी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन नजर आए. वहीं हर फंक्शन में जैस्मीन का स्टाइलिश लुक देखने को मिला.  जहां शादी में वह लहंगा कैरी करते हुए दिखीं तो वहीं रिसेप्शन के लिए एक्ट्रेस ने गुलाबी रंग की सीक्वन वर्क वाली साड़ी पहनी, जिसके साथ ट्रेंडी ब्लाउज गजब ढा रहा था. जैस्मीन भसीन का हर लुक दुल्हन दिशा परमार को टक्कर दे रहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The ShaadiSwag 💞 (@theshaadiswag)

सेक्सी लुक में पहुंची श्वेता तिवारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

वेट ट्रांसफौर्मेशन के बाद फैंस के बीच अपने फैशन के लेकर सुर्खियां बटोर रहीं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी, राहुल- दिशा की शादी में लिए ब्लू कलर की एम्बेलिश्ड साड़ी पहने नजर आईं, जिसमें उनका लुक जवान एक्ट्रेस को टक्कर देते नजर आ रहा था. वहीं फैंस उनके इस लुक की तारीफें करते नहीं थक रहे थे.

ये भी पढ़ें- मेहंदी से लेकर शादी तक, देखें राहुल वैद्य की दुल्हनिया दिशा परमार के किलर

इस एक्ट्रेस ने बिखेरी अदाएं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sana Makbul (@divasana)

खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आ रहीं एक्ट्रेस सना मकबूल का लुक भी रिसेप्शन पार्टी में धमाल मचा रहा था. हेवी एम्ब्रोडरी वाले लहंगे के साथ मैचिंग ब्लाउज और दुपट्टा सना के लुक को और भी शानदार बना रहा था. लाइट शेड होने के बावजूद सना बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

फैशन के मामले में टक्कर देती दिखीं अनुष्का

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anushka Sen (@anushkasen0408)

सीरियल बालवीर में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस अनुष्का सेन भी रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुई थी, जिन्होंने पेस्टल शेड वाला लहंगा पहना था, जिसके साथ मल्टीकलर फ्लोरल पैटर्न वाला ब्लाउज कैरी किया था. इस लुक में अनुष्का बेहद खूबसूरत लग रही थी.

पवित्रा का दिशा सिंपल लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Wedding event planner (@saav_events)

इन दिनों अपने लिवइन रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोर रही एजाज खान और पवित्रा पुनिया भी रिसेप्शन में पहुंचे जहां दोनों मैचिंग वाइट लुक कैरी करते नजर आए. दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: बौलीवुड एक्ट्रेसेस की इन फ्लोरल ड्रेसेज से पाएं नया लुक

Family Story In Hindi: सितारों से आगे- भाग 1- कैसे विद्या की राहों में रोड़ा बना अमित

लेखिका- डा. सरस्वती अय्यर

दरवाजे पर तेज बजती घंटी की आवाज से विद्या की तंद्रा भंग हुई कि अरे 4 बज गए. लगता है वृंदा आ गई. विद्या जल्दी से उठ खड़ी हुई.

विद्या की शंका सही थी, दरवाजे पर वृंदा ही थी. विद्या की 17 साल की लाड़ली बेटी वृंदा. दरवाजे से अंदर आ कर अपना बैग रख कर जूते खोलते हुए वह चंचल हो गई, ‘‘अरे अम्मी आज स्टेट लैवल बैडमिंटन में मेरे सामने वाले खिलाड़ी की मैं ने ऐसी छुट्टी की न कि कुछ पूछो मत, मैं ने उसे सीधे सैट में हरा दिया. मेरी कोच बोल रही थीं कि अगर मैं ऐसे ही खेलती रहूंगी तो एक दिन नैशनल लैवल खिलाड़ी बनूंगी और वह दिन दूर नहीं जब बड़ेबड़े अखबारों में, टीवी चैनलों में मेरे फोटो आएंगे.’’

वृंदा की रनिंग कमैंट्री जारी थी. बैग को खोलते हुए उस में से बड़ी सी ट्रौफी निकाल कर वह विद्या से लिपट गई, ‘‘दिस ट्रौफी इज फौर माई डियर मौम,’’ और मौम के हाथ में ट्रौफी थमा कर बोली, ‘‘मम्मी खाना तैयार रखना बस मैं 2 मिनट में हाथमुंह धो कर कपड़े चेंज कर के आती हूं, जोर की भूख लगी है,’’ कहते हुए वह अंदर चली गई.

कार्निश पर ट्रौफी को रखते हुए विद्या की आंखें भर आईं. चुपचाप रसोई में जा कर गरम फुलके सेंक कर प्लेट में रोटीसब्जी रख कर उस ने खाना डाइनिंगटेबल पर रख दिया.

फ्रेश हो कर आई वृंदा ने 5 मिनट में खाना खा लिया और बोली, ‘‘मम्मा मैं 1-2 घंटे सो रही हूं, शाम को कैमिस्ट्री की क्लास है, मुझे जगा देना,’’ कह कर वह सोने चली गई.

ये भी पढ़ें- Romantic Story in hindi: अर्पण- क्यों रो पड़ी थी अदिति

रसोई समेट कर विद्या भी वृंदा के पास लेट गई. सोती हुई मासूम वृंदा के बालों में हाथ फेरते विद्या 18 साल पहले की दुनिया में कब पहुंच गई. उसे पता ही नहीं चला…

सच ऐसी ही तो थी वह भी, इतनी ही खुशमिजाज और खूबसूरत, जिंदगी से भरपूर, होनहार लड़की. घर में वात्सल्यपूर्ण मातापिता और ढेर सारा प्यार करने वाली छोटी 2 बहनें, बाहर कालेज और बैडमिंटन कोर्ट इन सब के बीच हंसतेखेलते हुए उस की जिंदगी गुजर रही थी. इस बीच एक और बहुत अच्छी बात हुई, बैडमिंटन में ढेरों पुरस्कार बटोर चुकी विद्या को रेलवे में स्पोर्ट्स कोटा में नौकरी का औफर मिला. विद्या और उस के घर वालों की खुशी का ठिकाना न रहा. विद्या ने ग्रैजुएशन के बाद रेलवे की नौकरी जौइन कर ली.

मगर इस के बाद उस की जिंदगी इतनी जल्दी और इतनी तेजी से बदलेगी इस का तो उसे आभास भी नहीं था. रेलवे की नौकरी मिलने के कुछ समय बाद ही विद्या की चाची उस के लिए अपने इंजीनियर देवर का रिश्ता ले कर आ गईं. हालांकि शुरू में विद्या ने इतनी जल्दी विवाह करने से इनकार किया पर पिता के समझने पर कि वह लड़कियों में सब से बड़ी है, उस की शादी हो जाएगी तो फिर वे बाकी 2 लड़कियों के लिए भी लड़का देख सकेंगे और फिर लड़के वाले परिचित हैं. लड़का देखाभाला है, अच्छा खानदान है, मना करने का कोई कारण नहीं है वगैरह.

आखिरकार विद्या विवाह के लिए राजी हो गई. पर सच बात तो यह थी कि उस दिन बूआ के साथ आए उस लंबे, सांवले, सजीले नवयुवक अमित को देख कर वह मना ही नहीं कर पाई थी. खुशीखुशी विद्या की शादी संपन्न हुई और वह अपनी ससुराल आ गई.

ससुराल में शादी के बाद शुरू के 6 महीने जैसे पंख लगा कर उड़ गए. विद्या अपने सासससुर की लाड़ली बहू और ननद प्रिया की पक्की सहेली बन चुकी थी. अमित भी उस का खयाल रखता था. बस कमी कुछ थी उस के पास तो समय की. जब विद्या उस की शिकायत करती तो वह सफाई देता, ‘‘क्या करूं विद्या तुम्हें तो पता है मुंबई की लाइफ तो ऐसी ही है. सुबह 8 बजे निकलता हूं तो 10 बजे औफिस पहुंचता हूं, फिर दिनभर साइट में इंस्पैक्शन करना, शाम को मीटिंग और दूसरे प्रोजैक्ट पर डिस्कस करना. 8 बजे निकलता हूं तो घर पहुंचतेपहुंचते 10 बज ही जाते हैं. क्या करें, अब तुम ही बताओ.?’’

विद्या निराश हो जाती. कहती भी क्या? यह कहानी एक उस की ही तो नहीं है, मुंबई में करोड़ों लोगों को इसी तरह रहना पड़ता है. कभीकभी वह सोचती इस से तो किसी छोटे शहर में रहना अच्छा है, कम से कम घर और औफिस नजदीक तो होते. पर कोई बात नहीं अमित की भी तो मजबूरी है वरना कोई आदमी 10-12 घंटे रोज घर से बाहर खुशी से थोड़े ही रहेगा. सोच कर वह अपने मन को मना लेती.

सुबह उठ कर सासूमां के साथ मिल कर खाना बना कर बाकी काम खत्म कर के वह अमित के साथ ही निकलती. उस को स्टेशन में ड्रौप कर के अमित अपनी साइट पर निकल जाता और विद्या लोकल ट्रेन से औफिस आ जाती. शाम को 7 बजतेबजते वह घर पहुंच जाती. थोड़ा आराम कर के, टीवी देखते हुए रात के काम निबटाती. हर शाम को उस के मन में कई बार इच्छा होती कि अन्य लड़कियों की तरह वह भी पति के साथ मुंबई में जुहू बीच में समंदर के किनारे घूमेफिरे, पिक्चर देखे, पर ऐसा कभी नहीं हुआ. रोज अमित को आने में देर होती थी.

उस का इंतजार करते हुए वह दिनभर की भागादौड़ी और काम से थक कर सो जाती. शनिवाररविवार को भी अमित ‘साइट पर जरूरी काम है’ बोल कर निकल जाता और विद्या कभी अपने मायके चली जाती तो कभी सासूमां के साथ बाजार चली जाती. इसी प्रकार विद्या के ससुराल में कुछ और दिन निकल गए.

शादी के सिर्फ 8 महीने ही हुए थे कि अमित को एक प्रोजैक्ट के सिलसिले में दुबई जाना पड़ा. विद्या भी उस के साथ जाना चाहती थी, पर अमित के साथ औफिस के 2 सहयोगी और थे इसलिए विद्या मन मसोस कर रह गई. हालांकि प्रोजैक्ट 45 दिनों का ही था, पर कुछ न कुछ कारणों से प्रोजैक्ट खत्म होने में देर हो रही थी और प्रोजैक्ट 3 महीनों तक खिंच गया. दुबई में काम करतेकरते अमित की कंपनी को ओमान में एक और प्रोजेक्ट मिला और अमित और 2 महीनों के लिए ओमान चला गया.

इधर विद्या को अमित के बिना जैसे सब कुछ सूना लग रहा था. अमित के जाने के एक ही हफ्ते में वह बीमार पड़ गई. सासूमां जबरदस्ती उसे डाक्टर के पास ले गईं और जब डाक्टर ने चैकअप के बाद बताया कि वह मां बनने वाली है, तो सासससुर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने विद्या के पिता को भी फोन पर यह शुभ सूचना दे दी, पर विद्या खुद यह बात अमित को फोन पर बताना चाहती थी.

रात को जब अमित का दुबई से फोन आया तब खुशी से छलकते हुए विद्या ने उसे बताया कि वे पिता बनने जा रहे हैं. दूसरी तरफ से अमित का झल्लाते हुए कहना कि इतनी जल्दी बच्चे की जरूरत नहीं है. हो सके तो कल जा कर अबौर्शन करा लो. सुन कर वे सकते में आ गई कि क्यों अमित? इस पर अमित ने कहा कि वह अभी बच्चे की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं और उस ने फोन रख दिया.

ये भी पढ़ें- Social Story In Hindi: कजरी- अनिरुद्ध ने क्यों दिया था कजरी को धोखा

रातभर विद्या सो नहीं पाई. सुबह उठ कर उस ने सासू को यह बात बताई, पर  सासूजी ने उस पर ध्यान नहीं दिया, बल्कि अरे कुछ नहीं बेटा अभी तो वह विदेश में है न उस को तुम्हारी चिंता है, इसलिए ऐसा कह रहा है. एक बार यहां आ जाए तो सब ठीक हो जाएगा. तू फिक्र मत कर. हम सब हैं न तेरा खयाल रखने वाले. अबौर्शन वगैरह के बारे में सोचना भी मत और फिर प्यार से उस के बाल सहला दिए.

आखिरकार विद्या का इंजार खत्म हुआ. करीब 5 महीने बाद ओमान में अमित अपना प्रोजैक्ट खत्म कर के वापस आ रहा था. विद्या ने 2 दिन दफ्तर से छुट्टी ले ली थी. बड़े चाव से उस ने अमित के लिए पावभाजी, पूरनपोली, मसाला भात सबकुछ बनाया था. इतने दिनों बाद घर का खाना उसे खाने को मिलेगा. सोच कर विद्या मन ही मन खुश हो रही थी. बहुत दिनों बाद आज उस ने अमित की पसंद की गुलाबी साड़ी पहनी थी और गुनगुनाते हुए अमित का स्वागत करने के लिए तैयार हो रही थी कि सासूमां ने कमरे में प्रवेश किया.

विद्या के खिले हुए चेहरे को देख कर कुछ सिर झका कर उन्होंने हिचकिचाते हुए कहा, ‘‘बेटा एअरपोर्ट से अमित का फोन आया है वह सीधे औफिस जा रहा है, घर आएगा तो औफिस पहुंचने में देर हो जाएगी और आज यहां रिपोर्ट करना जरूरी है.’’

विद्या सन्न रह गई. वह आंसुओं को रोक न सकी, ‘‘क्या औफिस का काम मुझ से भी ज्यादा जरूरी है मां?’’

एक बार फिर मांजी ने ही उसे संभाला, बेटा, ऐसी हालत में रो कर अपनी तबीयत खराब मत कर, सुबह से इतना काम कर रही है, चल थोड़ा आराम कर ले.

हालांकि उस वक्त तो विद्या संभल गई पर पूरा दिन उस की सूजी आंखें और दरवाजे पर नजर किसी से छिपाए न छिपी.

रात को 11 बजे अमित घर पहुंचा. विद्या उस का इंतजार कर के निद्रा के आगोश में कब चली गई उसे पता ही नहीं चला. अमित ने सोती हुई विद्या को लापरवाही से देखा और कपड़े बदल कर सोफा पर सो गया.

आगे पढ़ें- विद्या को उस का यह व्यवहार कुछ चुभ गया..

ये भी पढ़ें- Family Story In Hindi: सपनों की राख तले

नारी सशक्तिकरण का अगला कदम होगा सीरियल ‘रक्षा बंधन-रसाल अपने भाई की ढाल’

पूरे भारत  में ‘‘रक्षाबंधन’’ पर हर बहन अपने भाई की कलार्ई पर राखी बांधती है और भाई अपनी  बहन की सदैव रक्षा करने का प्रण लेता है. लेकिन जब जमाना और वक्त बदल रहा है, तो लोगों की सोच भी बदलनी चाहिए. रश्में भी बदलनी चाहिए. इसी के चलते 19 जुलाई से हर सोमवार से शुक्रवार, शाम सात बजे ‘‘दंगल’’टीवी पर प्रसारित हो रहे अनूठे सीरियल ‘‘रक्षाबंधन-रसाल अपने भाई की ढाल’’में नारी सशक्ति करण का एक अनूठा कदम पेश किया जाने वाला है. इस सीरियल में अब भाई अपनी बहन को राखी बांधता हुआ नजर आएगा और बहन उसको रक्षा का वचन देगी.

सीरियल ‘रक्षाबंधन-रसाल अपने भाई की ढाल’’राजस्थान के देवरिया गांव के एक बहन और भाई के अटूट रिश्ते की कहानी बयां करती है. जहां बहन अपने भाई की हर मुश्किल में उसकी ढाल बनी खड़ी नजर आती है. अपने भाई शिवराज पर आए हर संकट का निवारण बहन रसाल करती है. रसाल का मानना है कि अगर एक भाई अपनी बहन से राखी बंधवा कर उसकी रक्षा का वचन दे सकता है,  तो एक बहन अपने भाई से राखी बंधवा कर उसकी रक्षा का वचन क्यों नही दे सकती?यह ऐसा रिश्ता है, जो चन्दन जैसा पावन तथा दीपक और ज्योति जैसा अनोखा है. यह कहानी एक बहन और भाई की भावनाओं से भरे सफर की है. कहानी में नया मोड तब आता है, जब इनकी जिंदगी में सौतेली मां आती है, जो इन बहन भाई को अलग करने की और उनकी संपत्ति और जायदाद हडपने की कोशिश करती है.  रसाल किस तरह अपने  भाई की ढाल बनकर उसकी रक्षा करती है, यही इस कहानी का मूल है.

ये भी पढ़ें- काव्या-पाखी की क्लास लगाएगी अनुपमा, आएगा नया ट्विस्ट

‘‘दंगल’’ टीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष सिंघल कहते हैं-‘‘हम व हमारे ‘दंगल’टीवी चैनल की सोच है कि यह हमारे दर्शक ही  हमारी सफलता के लिए जिम्मेदार हैं. इसलिए ‘दंगल’ टीवी पर हम अपनी मौलिक कहानियों की पेशकश को बढ़ाने की योजना बना रहे हैं और अपने दर्शकों के लिए भरपूर मनोरंजन का एक मात्र स्थान बनने की योजना बना रहे हैं. दंगल टीवी पर हमारा लक्ष्य सामाजिक रूप से संबंधित,  महिला सशक्तिकरण की कहायिां बताने की है. आज के समय में जब पूरी दुनिया कठिन दौर से गुजर रही है,  हम दंगल टीवी पर एक ऐसी कहानी लाना चाहते हैं,  जो न केवल पारिवारिक एकता की बात करती हो,  बल्कि भाई-बहनों के पवित्र रिश्ते का जश्न भी मनाती हो. साथ ही  इस तथ्य को रेखांकित करती हो कि महिलाएं घर और बाहर पुरुषों के बराबर हैं. हमारे  लिए दंगल में,  यह सिर्फ रेटिंग की बात नहीं है,  बल्कि यह विश्वास भी है कि कुछ कहानियों को बताने की जरूरत है और यह कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम छोटे शहरों में अपनी महिलाओं की आकांक्षाओं को बदलें और प्रतिबिंबित करें. इतना ही नहीं हमने अपने एक प्रोमो में टीकाकरण अभियान को इस उम्मीद में कैप्चर किया है कि यह हम सभी वयस्कों को भी समय पर टीके लेने की याद दिलाता है. ’’

सीरियल ‘‘रक्षाबंधन-रसाल अपेन भाई की ढाल’’में रसाल के किरदार में हार्दिक शर्मा ने और शिवराज की भूमिका में अजिंक्य मिश्रा नजर आ रहे हैं. जबकि चकोरी का किरदार सीरियल‘दिव्यदृष्टि’फेम अदाकारा नायरा बनर्जी कर रही है. वैसे नायरा बनर्जी ने कुछ हिंदी और दक्षिण भाषा की फिल्मों में भी अभिनय किया है. वहीं टीवी सीरियल ‘गुड्डन तुमसे न हो पाएगा’फेम कलाकार निशांत मलकानी इस सीरियल में  उमेद सिंह के किरदार मे हैं. ‘बिग बॉस’में नजर आ चुके निशांत ने रागिनी एमएमएस रिटर्न्स और बेजुबान इश्क जैसी फिल्मों में भी अदाकारी की है.  निरहुआ हिंदुस्तानी 2 जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी भोजपुरी अभिनेत्री संचिता बनर्जी इस शो में फूली के किरदार में नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें-  पति की गिरफ्तारी के बाद Shilpa Shetty को मिली क्लीन चिट! पढ़ें खबर

रसाल का किरदार निभा रही बाल कलाकार हार्दिक शर्मा को  दर्शक फिल्म‘‘हंगामा 2’’में भी देख सकेंगे. छह वर्षीय हार्दिक शर्मा सुबह चार बजे उठकर योगा और सूर्य नमस्कार करती है. जबकि शिवराज का किरदार निभा रहे बाल कलाकार अजिंक्य मिश्रा को दर्शक ‘बाहुबली 2’में प्रभास के  बचपन के किरदार मेे देख चुके हैं. वह कई विज्ञापन फिल्मों में भी नजर आते हैं.

Family Story In Hindi: कच्ची गली- खुद को बदलने पर मजबूर हो गई दामिनी

Family Story In Hindi

काव्या-पाखी की क्लास लगाएगी अनुपमा, आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में मेकर्स नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स ला रहे हैं, जिसके चलते दर्शको को सीरियल की कहानी काफी पसंद आ रही है. दरअसल, अनुपमा से नाराज पाखी, काव्या के साथ मिलकर वनराज को परेशान करते नजर आते हैं, जिसके चलते अनुपमा का गुस्सा देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

पाखी को लेकर परेशान है अनुपमा

अब तक आपने देखा कि वनराज के नए कैफे में ग्राहकों के ना आने से वह काफी परेशान है. वहीं काव्या बात बात पर उसे ताने मारते नजर आ रही हैं, जिसके कारण वनराज काफी परेशान है. इसी बीच पाखी की काव्या की ओर बढ़ती नजदिकियां बढ़ती जा रही है, जिसके कारण अनुपमा परेशान है.

ये भी पढ़ें- पति की गिरफ्तारी के बाद Shilpa Shetty को मिली क्लीन चिट! पढ़ें खबर

काव्या पर भड़की बा

पाखी के दोस्तों के संग काव्या को मस्ती करता देख बा गुस्सा हो जाती है. बा काव्या को कहती है कि बच्चों के साथ ही मस्ती करती रहोगी या बच्चों को खाना भी खिलाओगी. बा काव्या को किचन में जाकर खाना बनाने को कहती है. वहीं बा पाखी को भी सुनाती है कि वह क्यों अनुपमा की बुराई कर रही है.

पाखी-काव्या की क्लास लगाएगी अनुपमा

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी अपने दोस्तों के साथ कैफे में आती हैं. जहां वह काव्या के साथ मिलकर खाना बर्बाद कर देती है, जिसके कारण अनुपमा गुस्से में नजर आएगी. दरअसल, अनुपमा पाखी की हरकतों पर काफी नाराज़ हो जाती है और पाखी से पूछती है कि इसमें से ऐसा कुछ है कि जिसे खाया ना गया हो, पाखी बताती है कि उसके दोस्तों ने हर खाने को बस थोड़ा-थोड़ा ही खाया है. अनुपमा फिर कहती है कि तो बचे हुए खाने का क्या करें. तो पाखी कहती है कि आप लोग खा लीजिए. पाखी के जबाव को सुनकर अनुपमा गुस्सा हो जाती है और डांटते हुए कहती है कि बा और बाबू जी जूठा खाना खाएंगे. वहीं इस बात पर अनुपमा, पाखी को खूब डांट लगाती नजर आएगी. वहीं पाखी के सपोर्ट में काव्या कहेगी कि वो खाने के पैसे और टिप दोनों दे देगी. तभी अनुपमा उसे याद दिलाते हुए कहेगी कि जो खाना उसने बर्बाद किया वह उसके पति का है तो पैसे और टिप भी उसे ही दे.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या ने किया परेशान तो समर ने ऐसे लिया बदला

पति की गिरफ्तारी के बाद Shilpa Shetty को मिली क्लीन चिट! पढ़ें खबर

बौलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) बीते सोमवार देर रात गिरफ्तार हो गए. वहीं खबरों की मानें तो राज कुंद्रा पर पोर्न फिल्में बनाने और उनके बेचने के आरोप लगाए गए हैं. इसी के चलते शिल्पा शेट्टी सदमे हैं, जिसके कारण उन्होंने अपने रियलिटी डांस शो की शूटिंग भी कैंसल कर दी है. वहीं कुछ लोग शिल्पा शेट्टी के भी इस मामले होने के भी कयास लगा रहे हैं. लेकिन पुलिस ने इस मामले में शिल्पा को क्लीन चिट दे दी है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

शिल्पा शेट्टी को मिली क्लीन चिट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने शिल्पा शेट्टी को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. वहीं पुलिस ने साफ कर दिया कि इस पूरे मामले में अभी तक शिल्पा शेट्टी की कोई भूमिका नजर नहीं आई है. दरअसल, मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस मिलिंद भारंबे ने कहा, ‘हमें इस मामले में अभी तक शिल्पा शेट्टी की किसी भी तरह की भूमिका नजर नहीं आई है. हम जांच कर रहे हैं. हम सभी पीड़ितों से अनुरोध करते हैं कि वे आगे आएं और क्राइम ब्रांच से संपर्क करें. हम उनकी शिकायतों पर उचित कार्रवाई करेंगे.’

ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा हुए गिरफ्तार, पोर्नोग्राफी बनाने व बेचने के लगे आरोप

कपिल शर्मा के शो की वीडियो हुआ वायरल

जहां दूसरे ट्रोलर्स ने लिखा, ‘बॉलीवुड इस समय धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. कई लोग इस समय आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. ऐसे में लोग पोर्न बिजनेस के जरिए पैसा कमाने का घिनोना काम कर रहे हैं. इस अश्लील काम में कई प्रोडक्शन्स भी शामिल हो सकते हैं.’ वहीं दूसरी तरफ कपिल शर्मा के शो का एक पुराना वीडियो शो हो रहा है, जिसमें शो शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा कपिल के सवालों का जवाब देते नजर आ रहे हैं.

बता दें, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा सोशलमीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. दोनों अक्सर अपनी कौमेडी वाली वीडियो शेयर करते हैं, जिसके कारण फैंस भी एंटरटेन होते हैं. लेकिन इस केस के बाद देखना है कि दोनों के फैंस का क्या रिएक्शन देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- ‘शादी मुबारक’ से लेकर ‘शौर्य और अनोखी की कहानी’ तक, 1 साल के अंदर ही बंद हुए ये 9 TV शोज

credit-Viral Bhayani

जब फ्लर्ट करने लगे मां का फ्रैंड  

20वर्षीय सेजल अपनी मां शेफाली के बौयफ्रैंड राजीव मलिक से बेहद परेशान है. 45 वर्षीय शेफाली 10 साल से अपने पति रवि से अलग रह रही हैं. ऐसे में पुरुषों का आनाजाना उस की जिंदगी में लगा रहता है. राजीव मलिक शेफाली के घरबाहर दोनों के काम देखता है और इस कारण राजीव का हस्तक्षेप शेफाली की जिंदगी में बढ़ने लगा था. हद तो तब हो गई जब राजीव 48 वर्ष की उम्र में भी खुलेआम सेजल से फ्लर्ट करने लगा था.

कभी पीठ पर चपत लगा देता, कभी गालों को प्यार से छूना, कभी सेजल के बौयफ्रैंड्स के बारे में तहकीकात करना इत्यादि से सेजल के साथ ये सब उस की अपनी सगी मां के सामने हो रहा था जो मूर्खों की तरह अपने बौयफ्रैंड के ऊपर आंखें मूंद कर विश्वास कर बैठी थी. सेजल एक अजीब सी कशमकश से गुजर रही है. उसे सम झ नहीं आ रहा था कि वह क्या करे, किस के साथ अपनी बात सा झा करे?

सेजल ने जब यह बात अपने बौयफ्रैंड संचित को बताई तो उस ने सेजल को सपोर्ट न कर के इस बात का फायदा उठाया. एक तरफ संचित तो दूसरी तरफ राजीव, सेजल का इन दोनों के बाद पुरुषों से विश्वास ही उठ गया है. काश सेजल ने बात अपनी मौसी या नानी को बताई होती.

उधर काशवी के मम्मी के दोस्त आलोक अंकल कब अंकल की परिधि से निकल कर कब उस के जीवन में आ गए खुद काशवी भी न जान पाई थी. आलोक अंकल का खुल कर पैसा खर्च करना, रातदिन उस से चैट करना सबकुछ काशवी को पसंद आता था. काशवी की मम्मी रश्मि उधर  यह सोच कर खुशी थी कि उन की बेटी को फ्रैंड फिलौसफर और गाइड मिल गया है. आलोक को और क्या चाहिए एक तरफ रश्मि की दोस्ती और दूसरी तरफ काशवी की अल्हड़ता.

काशवी के साथ छिछोरेबाजी करते हुए आलोक को यह भी याद नहीं रहता कि उस की अपनी बेटी काशवी की ही  हमउम्र है.

मगर कुछ लड़कियां सम झदार भी होती हैं. जब बिनायक ने अपनी फ्रैंड सुमेधा की बेटी पलक के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की तो पलक ने भी अपना काम निकाला और जैसे ही विनायक ने फ्लर्टिंग के नाम पर सीमा लांघनी चाही तो पलक ने बड़ी होशयारी से अपनी मम्मी सुमेधा को आगे कर दिया. विनायक और सुमेधा आज भी दोस्त हैं, परंतु विनायक अब भूल कर भी पलक के आसपास नहीं फटकते हैं.

ये भी पढ़ें- रिवार्ड थेरैपी से संवारें बच्चों का भविष्य

आज के आधुनिक युग की ये कुछ  अलग किस्म की समस्याएं हैं. जब महिलापुरुष एकसाथ काम करेंगे तो स्वाभाविक सी बात है  कि उन में दोस्ती भी होगी और ये पुरुष मित्र घर भी आएंगेजाएंगे.

मगर इन पुरुष मित्रों की सोच कैसी है यह आप की मम्मी या आप को भी नहीं पता होता है. इसलिए अगर आप की मम्मी का पुरुष मित्र आप से फ्लर्टिंग करने की कोशिश करे तो उसे हलके में न लें. आप आज की पढ़ीलिखी स्वतंत्र युवा हैं. हलकेफुलके मजाक और भोंडे़ मजाक में फर्क करना सीखें.

मौसी या आंटी को बनाएं राजदार

आप की मौसी या आंटी को आप से अधिक जिंदगी के अनुभव हैं. वे अपने अनुभवों के आधार पर अवश्य ही आप को सही सलाह देंगी. अपने तक ही ऐसी बात को सीमित रखें, बातचीत अवश्य करें.

फ्रैंड के बच्चों से कर लें दोस्ती

यदि मम्मी के फ्रैंड अपनी सीमा रेखा को भूलने की कोशिश करें तो उन्हें मर्यादा में रखने के लिए उन के बच्चों से दोस्ती कर लें. उन के घर जाएं, उन के परिवार को अपने घर पर बुलाएं.

अपने पापा को भी साथ ले कर जाना मत भूलें. जैसे ही परिवार की बात आती है अच्छेअच्छे सूरमाओं के पसीने छूट जाते हैं. वे भूल से भी आप को तंग नहीं करेंगे.

गलत बात का करें विरोध

बहुत बार देखने में आता है कि हम  अपने बड़ों की गलत बात को जानबू झ कर नजरअंदाज कर देते हैं. इस के पीछे बस उन की उम्र का लिहाज होता है, परंतु ये आप के मम्मी  या पापा नहीं हैं कि आप को उन का लिहाज करना पड़े. उन की गलत बात का डट कर  विरोध करें और अगर जरूरी लगे तो अपनी  मम्मी को भी उन के फ्रैंड के व्यवहार से अवगत अवश्य कराएं.

लक्ष्मण रेखा खींच कर रखें

अपनी मम्मी के फ्रैंड से बातचीत करने में कोई बुराई नहीं है, परंतु अपने व्यवहार को मर्यादित रखें. अगर आप खुद ही फौर्मल रहेंगी तो आप के अंकल भी कैजुअल नहीं हो पाएंगे. हलकाफुलका मजाक करने में बुराई नहीं है पर इन हलकेफुलके पलों में यह याद रखें कि आप की मम्मी भी शामिल हो.

ये भी पढ़ें- बच्चों में बढ़ता तनाव कैसे निबटें

दिखाएं उम्र का आईना

यह सब से अचूक और कारगर उपाय है, जो कभी खाली नहीं जाता है. अगर मम्मी के फ्रैंड ज्यादा तफरीह करने की कोशिश करें तो उन्हें उन की उम्र का आईना दिखाने से गुरेज न करें. अपने को उम्रदराज मनाना किसी को भी पसंद नहीं है. एक बार आप अपने और उन के बीच उम्र का फासला महसूस करवाएंगी तो भूल से भी वे दोबारा आसपास नहीं फटकेंगे.

पसीने के कारण मेरे बालों में बदबू आने लगती है, मैं क्या करुं?

सवाल-

मैं 24 वर्षीय कालेजगोइंग गर्ल हूं. मेरी समस्या यह है कि मु झे पसीना बहुत आता है. सिर में इतना पसीना आता है कि बाल चिपचिपे हो जाते हैं और यदि शैंपू न किया हो तो पसीने की गंध आती है. समस्या तब आती है जब मु झे बौयफ्रैंड से मिलने जाना होता है. उसे मेरे बालों से कोई बदबू न आए, इसलिए बालों पर परफ्यूम स्प्रे कर लेती हूं. क्या ऐसा करने से मेरे बाल खराब हो जाएंगे?

जवाब-

जी हां, बौडी परफ्यूम में कुछ अल्कोहल की मात्रा होती है जो बालों को रूखा और फ्रीजी बना सकती है. आजकल बाजार में हेयरपरफ्यूम या हेयरमिस्ट उपलब्ध हैं. बेहतर रिजल्ट के लिए आप अपने बालों के साथसाथ स्कैल्प पर भी थोड़ा सा हेयरपरफ्यूम स्प्रे करें. इस से आप के बालों को थोड़ा हाईड्रेशन मिलेगा और भीनीभीनी खुशबू तो आएगी ही.

ये भी पढ़ें- ज्यादा चाय पीने की आदत को कैसे बदलूं?

ये भी पढ़ें- 

लंबे-खूबसूरत और काले बाल किसे पसंद नहीं आते…लेकिन लाइफस्टाइल और सही देखभाल के अभाव में अक्सर हमें बालों से जुड़ी किसी न किसी परेशानी को फेस करना पड़ता ही है. महंगे हेयर ट्रीटमेंट और कॉस्मेटिक्स के इस्तेमाल के बावजूद हमें इन परेशानियों से छुटकारा नहीं मिलता.

इसके अलावा बहुत अधिक केमिकल इस्तेमाल करने से भी बाल खराब हो जाते हैं. ऐसे में बेहतर यही होगा कि आप नेचुरल तरीके अपनाए. बहुत से ऐसे कुदरती उपाय हैं जिनकी मदद से आप बालों से जुड़ी परेशानियों को दूर कर सकते हैं. आमतौर पर लोगों को बालों से जुड़ी तीन तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. रूखे-बेजान बाल, रूसी और ग्रोथ की समस्या…

आमतौर पर इन परेशानियों के लिए अलग-अलग उपाय बताए जाते हैं लेकिन आलू एक ऐसी चीज है, जिसके इस्तेमाल से आप इन सभी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं. आलू में शहद, दही और नींबू मिलाकर आप अलग-अलग समस्याओं से मुक्त‍ि पा सकते हैं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- बालों की प्रौब्लम्स के लिए ट्राय करें आलू के ये टिप्स

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

Monsoon Special: होंठों को भी चाहिए देखभाल, अपनाएं ये 5 ईजी टिप्स

जिस तरह बारिश के दिनों में आप अपनी स्किन और बालों का ध्यान रखते हैं कुछ उसी तरह आपके होंठ भी मांगते हैं बारिश के मौसम में एक्स्ट्रा केयर. आपकी मुस्कुराहट में चार चांद लगा देने वाले आपके लिप्स मानसून में अपनी रौनक खो सकते हैं. जानना चाहते हैं कैसे आप अपने लिप्स को हर मौसम में सॉफ्ट और टैनफ्री रख सकते हैं? इन कुछ बातों का ध्यान रख कर आप अपने लिप्स की ड्रॉयनेस और पिगमेंटेशन से छुटकारा पा सकते हैं-

1. स्क्रबिंग से करें शुरुआत:

लिप्स की स्क्रबिंग करते समय हमेशा याद रखें कि आप ओवर-एक्सफोलिएट या हार्श स्क्रबिंग न करें उससे आपकी होंठों की स्किन को नुकसान हो सकता है. अपना पसंदीदा लिप बाम लें और उसे अपने होंठों पर लगाएं. लिप बाम को थोड़ी सी मात्रा

अपने होंठों पर लगाने के  बाद उसे टूथब्रश से सर्कुलर मोशन में थोड़ी देर के लिए रगड़ें. यह आपके होंठों से डेड स्किन सेल्स निकलने का सबसे अच्छा तरीका है.

ये भी पढ़ें- अनचाहे बालों से परेशान हैं तो पढ़ें ये जानकारी

2. मॉइस्चराइज करना ना भूलें:

एक्सफोलिएट/स्क्रबिंग करने के ठीक बाद मॉइस्चराइज करना बिलकुल ना भूलें. फटे होंठों से ब्लीडिंग भी हो सकती है जो कि हम सभी जानते हैं कि कितनी असहज होती है, इसलिए, अपने बैग में हमेशा एक लिप बाम रखें क्योंकि वो आपके काफी काम आएगा. अपने होंठों को साफ्ट रखने के लिए बार-बार लिप बाम लगाएं ताकि वह सूखे ना. नेचुरल फ्रूट लिप बाम जैसे अयूर हर्बल्स लिप बाम आपको एक्स्ट्रा केयर और पोषण देने में मदद करते हैं साथ ही साथ आपके पसंदीदा फ्लेवरस में भी आते हैं.

3. मेकअप से नुकसान:

अपने चेहरे से मेकअप को हटाए बिना बिस्तर पर जाने का बिलकुल ना सोचें. आपके होंठों पर लंबे समय तक केमिकल्स की मौजूदगी उन्हें डल बना सकती है और इसकी वजह से आपके होंठ फट भी सकते हैं. स्मोकिंग भी होंठों के काले होने और पिगमेंटेशन का एक मुख्य कारण है.

4. पानी है जरूरी:

हम अच्छी तरह जानते हैं कि आप अपने आस-पास के लोगों से यह सुनकर ऊब गए हैं, लेकिन किसी भी चीज को ठीक करने के लिए पानी पीना जरूरी है. अपने होंठों को मुलायम और सुंदर बनाए रखने के लिए रेगुलर इंटरवल्स में खूब सारा पानी पीएं. यह आपको अंदर-बाहर दोनों से हाइड्रेटेड और हैल्थी रखेगा.

ये भी पढ़ें- ग्लौसी स्किन के लिए जरूरी हैं ये 6 टिप्स

5. होंठों की मसाज करें:

अपने होंठों की मसाज करके आप अपने होंठों की डलनेस से छुटकारा पा सकते हैं, या तो गुलाब जल के साथ या अपनी पसंद के तेल के साथ अपने होंठों पर सर्कुलर मोशन में हलके हाथों से मसाज करें. इससे आपके लिप्स का ब्लड फ्लो बढ़ेगा और आपको मिलेंगे फुलर दिखने वाले, सॉफ्ट और लाल होंठ.

पत्नी हो तो ऐसी

पत्नी वह होती है जो पति के अधूरे काम जान जोखिम में डाल कर भी पूरे कर ले. जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो अबे की पत्नी एकी अबे ने शिंजो के प्रधानमंत्रीकाल में कोई लंबीचौड़ी हेराफेरी की थी. तोशियो अकागी जो एकी अबे के कारनामों को जानता था एक दस्तावेज तैयार कर रहा था, जिस में एकी अबे की एक स्कूल के पास की जमीन सस्ते दामों पर खरीद लेने के सुबूत थे. तोशियो अकागी पर दबाव पड़ा कि वे दस्तावेज गुप्त रखे जाएं और

2018 में दबाव न सह पाने पर उस ने आत्महत्या कर ली. अपनी पत्नी मसाको अकागी को यह बात तोशियो ने बता दी थी और तोशियो की मृत्यु के बाद मसाको उन दस्तावेजों को पब्लिक कराने की मुहिम में जुट गई. प्रधानमंत्री की पत्नी के खिलाफ सुबूतों को ढूंढ़ना और उस मुद्दे के पीछे पड़ना आसान नहीं है खासतौर पर तब जब शिंजो अबे सब से लंबे समय तक जापान का प्रधानमंत्री रहा हो. उस के हाथ कितने लंबे होंगे इस का अंदाजा लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- यह कैसी नैतिकता

पति से प्रेम का मतलब है पति के अधूरे कामों को पूरा करना और मसाको ने यह कर दिखाया. वह अकेली इस लड़ाई में लगी रही और उस के दबाव में आखिर में जून, 2021 में सरकार ने तोशियो अकागी का तैयार किया डौजियर रिलीज किया, जिस में सैकड़ों ईमेल हैं जो पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी के कारनामों का परदाफाश करते हैं. तोशियो इस क्षेत्र के एक दफ्तर में अधिकारी था जहां की जमीन एकी ने खरीदी थी.

मसाको ने अपने पति की आत्महत्या के लिए सरकारी दबाव को जिम्मेदार ठहरा कर मुआवजा भी मांगा था. उस की इच्छा थी कि कोई भी सरकारी अफसर कागजी फाइलों में बंद गुप्त रहस्यों को छिपाने के लिए आत्महत्या करने को मजबूर न हो.

इस मामले ने वर्तमान प्रधानमंत्री पर दबाव बढ़ा दिया है कि मामले की फिर से जांच हो और अगर पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी ने कोई हेराफेरी की है तो सही कदम उठाया जाए.

ये भी पढ़ें- धर्म और कानून की नहीं सूझबूझ की जरूरत

कहने को तो जापानी कानून की तरह हमारे यहां भी राइट टु इनफौर्मेशन कानून है पर आमतौर पर वहां से भी गोलमोल उत्तर मिलते हैं. प्रधानमंत्री केयर फंड के बारे में तो भारत सरकार ने बताने से इनकार कर दिया है, जबकि इस में जबरन पैसा डलवाया गया था पर अफसोस हमारे यहां मसाको अकागी कहां है?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें