वनराज के खिलाफ होगी अनुपमा तो बा को अपनी तरफ करेगी काव्या

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा (Anupamaa) की कहानी ने नया मोड़ ले लिया है. जहां तलाक के बाद नंदिनी और समर की सगाई रुक गई है तो वहीं वनराज और बा का अनुपमा पर गुस्सा देखने को मिल रहा है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में सीरियल की कहानी में और भी कई नए ट्विस्ट आने को तैयार है. आइए आपको बताते हैं सीरियल के आगे की कहानी….

बा और वनराज के खिलाफ जाती है अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

सीरियल में अब तक आपने देखा कि अनुपमा से तलाक के बाद वनराज अपने पुराने मतलबी स्वभाव में वापस लौट आया है. वहीं बा भी अब अनुपमा के खिलाफ हो गई हैं. दरअसल. समर की सगाई में अनुपमा और पूरे परिवार को नंदिनी के मां ना बन पाने का सच पता चल जाता है, जिसके बाद जहां अनुपमा अपने बेटे समर और होने वाली बहू नंदिनी का साथ देती नजर आती है तो वहीं बा और वनराज सगाई तोड़ने का फैसला करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ⭐STAR_PLUS⭐ (@starplus_04)

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या-वनराज और समर-नंदिनी की होगी सगाई तो बा के सामने खुलेगा बड़ा राज

वनराज को चुनौती देगी अनुपमा

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अपने डांस की प्रैक्टिस करती नजर आएगी तो वहीं वनराज आकर स्पीकर को फेंकता नजर आएगा. साथ ही अनुपमा से कहेगा कि उनकी वजह से उसका इंटरव्यू खराब हो गया. और वह अनुपमा का ये डांस करने का सपना तोड़ देगा. हालांकि जवाब में अनुपमा कहेगी कि वह पहले भी अपने लिए खड़ी हुई है और आगे भी खड़ी रहेगी. दूसरी तरफ अद्वैत से रिश्ते को लेकर वनराज अनुपमा पर इल्जाम लगाएगा, जिस पर अनुपमा कहेगी कि लड़का और लड़की दोस्त हो सकते हैं. वहीं काव्या और वनराज के रिश्ते पर तंज कसते हुए अनुपमा कहेगी कि हर कोई दोस्ती की आड़ में कोई और रिश्ता नही बनाता.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by fan page (@indeanserial18_official)

बता दें, अनुपमा के खिलाफ काव्या अपनी चालें चलती हुई नजर आ रही है. जहां वह वनराज को अद्वैत और अनुपमा करीब आने को लेकर भड़का रही है तो वहीं बा को भी अनुपमा के खिलाफ करने का प्लान बना रही है, जिसके कारण सीरियल की कहानी में धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सीरत की शादी में रणवीर संग जमकर डांस करेगा कार्तिक, वीडियो वायरल

कोरोना काल में बिखरते परिवारों को जोड़ेगा राज्य महिला आयोग

कोरोना महामारी के बीच राज्य महिला आयोग यूपी के विभिन्न जनपदों से आने वाले दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, महिलाओं के साथ छेड़छाड़, दुराचार के मामलों का निस्तारण करा रहा है. कोरोना काल में ही ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें पारिवारिक कलह से टूटते परिवारों को वापास जोड़ने का काम आयोग की सदस्यों ने पूरी संजीदगी के साथ किया है. राज्य महिला आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पीड़ित महिलाओं की शिकायतों के निस्तारण के लिये ऑनलाइन सेवा की शुरुआत की है. तो पति-पत्नी, बेटा-बहू के बीच रिश्तों में आई कड़वाहट को भी दूर करने का काम निरंतर जारी है.

कोरोना काल में 15 मार्च से 17 मई तक राज्य महिला आयोग ने यूपी के विभिन्न जनपदों से आई 6258 शिकायतों पर सुनवाई की है. इनमें से 3204 महिलाओं को न्याय दिलाया जा चुका है. जबकि 3054 शिकायतों पर कार्रवाई कर जल्द निस्तारित करने में आयोग के सदस्य जुटे हैं. इसके अलावा लखनऊ और अन्य जिलों से सदस्यों के मोबाइल पर आने वाली शिकायतों का रोज संज्ञान लिया जा रहा है. जिन जिलों से शिकायतें आयोग की सदस्यों के पास आ रही हैं वहां के संबंधित अधिकारियों से बात कर मामलों का निस्तारित कराया जा रहा है. उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल बताती हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर कोरोना काल में यूपी में पीड़ित महिलाओं को न्याय मिल रहा है. आयोग की सभी 25 सदस्य इस काम में दिन- रात जुटीं हैं. गौरतलब है कि योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा और उन्हें समाज में बराबरी का दर्ज दिलाने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है. इनसे निरंतर पीड़ित महिलाओं को न्याय मिलना संभव हुआ है.

यूपी में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में आ रही कमी

कोरोना महामारी के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश की महिलाओं को घर बैठे न्याय दिलाने की पहल राज्य महिला आयोग ने की है. पीड़ित महिलाओं को मिल रहे न्याय के कारण उनपर होने वाले अपराधों की संख्या काफी घटी है. महिला आयोग की अध्यक्ष और सदस्य जमीनी स्तर पर ठोस कार्ययोजना बनाकर महिलाओं को सशक्त बनाने में जुटी हैं.

पीड़ित महिलाएं व्हाट्सएप नम्बर 6306511708 पर भेज रही शिकायतें

प्रदेश के 75 जिलों में महिला आयोग की ओर से व्हाट्सएप नम्बर 6306511708 जारी किया गया है. उत्पीड़न की शिकार महिलाएं इसपर अपनी शिकायतें भेज रहीं है. अध्यक्ष और सदस्य अपने निजी ई-मेल पर भी शिकायत पत्र मंगा रहे हैं. जिससे पीड़ित महिलाओं की सुनवाई और शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जा सके.

न्याय के साथ बीमार महिलाओं को इलाज दिलाने में भी आयोग की सदस्य आगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाना और अपराधों पर अंकुश लगाना है. उन्होंने राज्य महिला आयोग को अपनी भूमिका बढ़ाते हुए महिलाओं को अपने अधिकारों व सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर टीम बनाकर काम करने के निर्देश दिये हैं . कोरोना काल में पीड़ित महिलाओं को न्याय ही नहीं, बीमार महिलाओं को अस्पतालों में भर्ती कराने के लेकर उनको इलाज दिलाने की मदद भी आयोग की महिला सदस्यों की ओर से किया जा रहा है.

समर की सगाई में अनुपमा से लेकर काव्या के लुक का छाया जादू, देखें फोटोज

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी में मेकर्स आए दिन नए ट्विस्ट ला रहे हैं. सीरियल में इन दिनों वनराज-अनुपमा के तलाक के बाद समर-नंदिनी की सगाई का सेलिब्रेशन देखने को मिल रहा है. हालांकि इस दौरान शाह हाउस में बवाल भी देखने को मिल रहा है. लेकिन आज हम सीरियल की कहानी की नहीं बल्कि समर-नदिंनी की सगाई में शाह हाउस की गर्ल गैंग के लुक्स की बात करेंगे. अनपुमा हो या काव्या हर किसी का लुक सीरियल में देखने लायक हैं. आइए आपको दिखाते हैं समर-नंदिनी की सगाई में शाह फैमिली के लुक्स की झलक…

अनुपमा का अलग था लुक

अनुपमा के रोल में रुपाली गांगुली का नया लुक देखने को मिला है. पिंक और वाइट कलर के कौम्बिनेशन वाली कढ़ाईदार साड़ी में रुपाली गांगुली का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है. वहीं इस लुक के साथ कुंदन की ज्वैलरी अनुपमा यानी रुपाली के लुक पर चार चांद लगा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

ये भी पढ़ें- हेल्दी गर्ल्स के लिए है परफेक्ट लाफ्टर क्वीन भारती के ये फैशन

काव्या का अंदाज भी था खास

सीरियल अनुपमा में काव्या के रोल में मदालसा शर्मा के नए-नए लुक सामने आते हैं. वहीं समर-नंदिनी की सगाई में भी मदालसा शर्मा का खूबसूरत अंदाज देखने को मिला है. सगाई सेलिब्रेशन में मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma Photos) व्हाइट और लाइट ब्लू कलर की साड़ी पहनें नजर आईं, जिसके साथ हैवी ज्वेलरी और स्टाइलिश हेयर उनके लुक को एकदम परफेक्ट बनाते दिखे.

नंदिनी को देखता रह गया समर

अपनी सगाई में नंदिनी बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आईं. वाइट कलर के हैवी लहंगे के साथ पिंक कलर के ब्लाउज का पहना था. वहीं हैवी कारीगरी वाला दुपट्टा उनके लुक पर चार चांद लगा रहा था. नंदिनी यानी अनघा का ये लुक समर यानी पारस कलनावत भी देखते रह गए.

ये भी पढ़ें- परफेक्ट लुक के लिए बनारसी दुपट्टे को इन स्टाइलिश अंदाज में करें ड्रेप

पाखी ने भी दिखाया स्टाइल

भाई की सगाई में पाखी यानी मुस्कान बामने फ्लावर प्रिंट पैटर्न वाले रफ्फल क्रौपटौप में नजर आईं, जिसके साथ प्लेन वाइट स्कर्ट के साथ रेड कलर के मैचिंग इयरिंग्स बेहद खूबसूरत लग रहे थे.

#Coronavirus: क्या प्रेग्नेंट महिलाओं को वैक्सीन देना सही है?

इस वक्त देश में ऐसी तमाम खबरें आ रही हैं कि गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन देना ठीक होगा कि नहीं ?प्रेग्नेंट महिलाओं के वैक्सीनेशन को लेकर आखिर क्यों इतना कंफ्यूजन है ? हालांकि अभी भी इस पर रिसर्च जारी है लेकिन फिर भी कुछ विशेषज्ञ ने जो कहा उस पर भी गौर फरमाना बनता है. हालांकि एक नए रिसर्च में एक बात सामने आई है कि वैक्सीनेशन मां और बच्चे के लिए कवच साबित होगा. लेकिन ये कितना सही है और कितना गलत इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. अभी हाल ही में एक गर्भवती महिला ने अपनी आखिरी सांस ली है उनका नाम डिंपल था और वो एक डॉक्टर थीं….उन्होंने एक वीडियो के जरिए देश को संदेश दिया जिसको सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए. अपनी वीडियो में महिला ने कहा कि…..

मैं ये वीडियो बना रही हूं बहुत मुश्किल से…मैं सभी को एक बात कहना चाहती हूं…जो मुझे जानते हैं…प्लीज कोरोना को हल्के में नहीं लें…इसके बहुत खराब लक्षण हैं…मैं बोल नहीं पा रही हूं, मुझे बोलने में काफी दिक्कत हो रही है…..लेकिन फिर भी मैं आप सब तक ये संदेश पहुंचाना चाहती हूं…प्लीज जब भी आप बाहर जाएं…मास्क जरूर पहनें..जब भी आप किसी से बात करते हैं…चाहे घर पर हों या फिर बाहर हों…ये आपके अपनों की सुरक्षा के लिए जरूरी है…मैं भगवान से मनाती हूं कि ये कंडीशन किसी की भी नहीं हो…जो मेरी है….खासतौर पर मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान…मैं सचमुच में चाहती हूं कि ये लक्षण किसी को भी नहीं आएं…प्लीज अपने घरवालों को ये बताएं कि इसे बिल्कुल भी हल्के में ना लें…प्लीज गैर जिम्मेदार मत बनिए…अपने मास्क पहनकर बाहर निकलें…अगर आपको किसी से मिलना है…किसी से बात करनी है…अपना मास्क मत हटाना क्योंकि आपके घर में बुजुर्ग लोग भी होंगे…बच्चे होंगे…प्रेग्नेंट महिलाएं भी होंगी…उनको इससे सबसे ज्यादा खतरा है…सबसे ज्यादा और इस समय मैंने अपनी पूरी जान लगा दी…मैं कभी भी इस तरीके से बैठने वाली नहीं हूं…मुझे हमेशा काम करना पसंद है…भागना पसंद है…चलना पसंद है…मैं हमेशा एक्टिव रहती थी…लेकिन….अब नहीं….

ये भी पढ़ें- अब कैंसर, अल्जाइमर और पार्किन्सन जैसी बीमारियों का जल्दी इलाज संभव

अब आप खुद सोचिए कि इस वीडियो में एक दर्द है क्योंकि एक मां की..जिसके पेट में उसका सात महीने का बच्चा था..पर डॉक्टर होते हुए भी वो कुछ नहीं कर पाई…कोरोना ने उन्हें भी छीन लिया. आगे ना जाने ये कोरोना कितनी गर्भवती महिलाओं की जान लेगा ? एक महिला जब गर्भवती होती है तो अपने बच्चे के आने का बड़ी ही बेसबरी से इंतजार करती है.घर में एक नन्हें मेहमान के आने की खुशी एक मां से बेहतर शायद ही कोई समझ पाए क्योंकि उस नन्हें मेहमान को जन्म तो वो औरत ही देती है जो उसकी मां है जिसने उसे नौ माह तक अपने गर्भ में रखा होता है..सारे दर्द.. सारी तकलीफ सह कर भी वो खुश होती है लेकिन ऐसे में अगर कोरोना जैसी महामारी की चपेट में वो महिला आ जाए तो फिर क्या होगा इसका तो हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं.

अब ये वीडियो देखने के बाद तो यही लगता है कि…वैक्सीन ही एक मात्र कवच है..जो दुनिया भर में फैली महामारी का रामबाण इलाज है…पर यही वैक्सीन गर्भवती महिलाओं को दी जाए या नहीं…इसे लेकर अगर दुनिया, डॉक्टर्स यहां तक की हेल्थ मीनिस्ट्री भी कंफ्यूज है..तो ये वाकई हैरानी की बात है क्योंकि इस कंफ्यूजन की वजह से एक नहीं…दो जिंदगियां दाव पर हैं. जरा सोचिए शायद अगर उस महिला को वैक्सीन लगी होती तो शायद दोनों जाने बच जाती लेकिन चूंकि डॉक्टर्स अभी भी कंफ्यूज हैं कि गर्भवती महिला को वैक्सीन देना ठीक है या नहीं इसलिए शायद ना देना भी ठीक था…लेकिन फिर भी जिस महिला ने अपनी जान गवाई उसका संदेश एक सवाल जरूर खड़ा करता है कि आखिर मां-बच्चे को वैक्सीन क्यों नहीं मिल सकती है ?

एक खबर के मुताबिक…..प्रेगनेंट और स्तनपान कराने वाली औरतें कोविड-19 वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल का हिस्सा नहीं थीं. इसलिए जो औरतें प्रेगनेंट हैं, या फिर जो प्रेग्नेंसी को लेकर श्योर नहीं हैं या फिर स्तनपान करा रही हैं, उन्हें कोविड-19 वैक्सीन नहीं लेनी चाहिए

हालांकि इन सारी चीजों को देखते हुए ….भारत में गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन देने की अपील की गई है…इसको लेकर 13 संस्थाओं ने मिलकर भारत सरकार को ड्राफ्ट दिया है…ज्वाइंट कोलाबोरेटिव ग्रुप ने ये सलाह दी है कि वैक्सीन से ही दो जिंदगी बचाई जा सकती है. उनका कहना है कि प्रेग्नेंट महिला को वैक्सीन देने से अजन्मा बच्चा भी सुरक्षित होगा. या फिर जो महिलाएं बच्चे को जन्म दे चुकी हैं वो भी वैक्सीन अलग से लगवा सकती हैं लेकिन फिर उस बच्चे को वैक्सीन लगा सकते हैं या नहीं ये भी एक बड़ा प्रश्न है. हालांकि गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन कैसे दी जाए, क्या तरीका हो, इस मामले में पूरा ड्राफ्ट सौंपा गया. तो वहीं WHO के मुताबिक …..गर्भवती महिलाओं के लिए हानिकारक होने का कोई सबूत नहीं है, लेकिन फिर भी डॉक्टर की सलाह के बाद ही वैक्सीन लगानी चाहिए. WHO ने आगे कहा कि गर्भवती महिलाओं में वायरस से संक्रमण का खतरा ज्यादा है. इसलिए सावधान रखने की जरूरत है.वैक्सीन से गर्भनाल गिरने की अफवाह भी लोगों ने फैलाई थी लेकिन इस अफवाह को फिलहाल नजरअंदाज करना ही ठीक होगा. लेकिन यहां पर गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन ना लगाने का एक और कारण भी है क्योंकि कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि ब्राजील में प्रेग्नेंट महिलाओं की वैक्सीन पर रोक लगा दी गई थी और ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि एक महिला की स्ट्रोक से मौत हो गई थी.
एस्ट्राजेनिका की वैक्सीन को लगाने पर रोक लगी थी लेकिन फाइजर और सिनोवाक वैक्सीन पर रोक नहीं लगी थी.

ये भी पढ़ें- म्युकोर मायकोसिस का समय रहते करवाएं इलाज 

UNICEF के मुताबिक जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च में ये सामने आया है कि नई वैक्सीन का शुरूआती ट्रायल गर्भवती महिलाओं पर नहीं करते हैं.
वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी भले ही हैं लेकिन आंकड़े नहीं होने से हिचक है लोगों के मन में.क्योंकि गर्भवती कितनी महिलाओं की जांच कोरोना से गई है इसके लिए कोई आंकड़ा नहीं है. लेकिन फिर भी निडर होकर वैक्सीन लगवाना है और साथ ही नियमित रूप से जांच भी कराते रहना है. हालांकि FIGO (International Federation of Gynecology and Obstetrics) के मुताबिक अमेरिका में 35 हजार प्रेग्नेंट महिलाओं ने वैक्सीन लगाई, कोई साइड इफेक्ट नहीं. लेकिन भारत में अभी भी कंफ्यूजन बना हुआ है. एक और रिसर्च के मुताबिक नार्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के फेनबर्ग स्कूल ऑफ मेडिसिन की रिसर्च में ये बात सामने आई है कि ….कोविड वैक्सीन महिलाओं के गर्भनाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती है, वैक्सीन लेने के बाद गर्भ में पल रहे बच्चे में खून असामान्य नहीं होता. इस रिसर्च में कोविड वैक्सीन लेने वाली 84 महिलाएं में शामिल की गईं थीं. वैक्सीन नहीं लेने वाली 116 गर्भवती महिलाएं भी रिसर्च में शामिल थीं.रिसर्च में ये बात सामने निकल कर आई कि प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए वैक्सीन सुरक्षित है….कोरोना वैक्सीन से किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है. ये रिसर्च शिकागो के प्रेंटिस वुमेंस हॉस्पिटल में गर्भवती महिलाओं पर किया गया था.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गर्भवती महिलाओं के लिए जनवरी 2021 की गाइडलाइन जारी की है जिसमें. ये बताया गया कि….

जो भी औरतें मां बनने वाली हैं….. वो घर से बाहर बिल्कुल ना जाएं,
डॉक्टर के मुताबिक सर्दी-बुखार की दवा रखें
संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाएं
बीपी, शुगर, सांस लेने वाली महिलाएं इस बात का विशेष ध्यान रखें
जरूरी ना हो तो अस्तपाल जाने से बचें, डॉक्टर की सलाह पर घर में ही अपने जरूरत का सामान रखें.
ऑक्सीमीटर, पल्स मीटर, थर्मामीटर पास रखें
गायनाकोलॉजिस्ट से फोन पर कंसल्ट करते रहें
प्रॉपर डाइट लें, रोज. योगा करें और वॉकिंग भी करें

इस बीच एक खबर ये भी आई थी कि अब गर्भवती महिलाएं को वैक्सीन चुनने की मंजूरी मिलेगी और स्तनपान कराने वाली महिलाएं कभी भी वैक्सीन लगवा सकती हैं…लेकिन देखना यही है कि सरकार और हेल्थ मिनिस्ट्री इस पर आगे क्या फैसला करेंगी ?

ये भी पढ़ें- #Coronavirus: पहले से तैयारी है जरूरी 

Mother’s Day Special: लंच में परोसें पनीर मखनी

अगर आपको पनीर की कोई खास डिश सर्व करनी है तो पनीर मखनी आजमाएं. इसका टेस्ट लजीज और बिल्कुल हटके है.

हमें चाहिए

200 ग्राम पनीर चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ

एक प्याज कटा हुआ

लहसुन की 4 कलियां छिली और कटी हुई

2 टमाटर कटे हुए

एक छोटा चम्मच लहसुन-अदरक का पेस्ट

6 काजू

एक तेजपत्ता

एक दालचीनी का टुकड़ा

2 छोटी इलायची

आधा छोटी चम्मच सूखी कसूरी मेथी

ये भी पढ़ें- Mother’s Day Special: नाश्ते में बनाएं जेकफ्रूट दलिया

एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर

आधा छोटा चम्मच चीनी

स्वादानुसार नमक

2 बड़े चम्मच मलाई (क्रीम)

मक्खन या तेल

बारीक कटी हरी धनिया की पत्तियां

बनाने का तरीका

पैन में मक्खन या तेल गर्म करें. इसमें जीरा, तेजपत्ता, दालचीनी, और छोटी इलायची का तड़का लगाएं. अब इसमें प्याज, लहसुन और काजू डालकर मध्यम आंच पर पकाएं.

जब प्याज का रंग हल्का सुनहरा हो जाए तो पैन में टमाटर, लाल मिर्च और नमक डालें. टमाटर नर्म हो जाएं तो इसमें कसूरी मेथी और एक कप पानी डालकर 5 मिनट तक पकाएं.

अब गैस बंद कर दें. प्याज-टमाटर का मिश्रण ठंडा करके इसे मिक्सर में पीसकर पेस्ट तैयार कर लें.

इसके बाद पैन में मक्खन या तेल गर्म करें. इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर मध्यम आंच पर 30 सैकेंड तक पकाएं. अब पैन में प्याज-टमाटर का पेस्ट डालकर चलाएं. फिर इसमें एक कप पानी और चीनी डालें.

ये भी पढें- Mother’s Day Special: घर पर ही बनाएं हैल्दी रिबन पास्ता

ग्रेवी को मध्यम आंच पर तब तक पकाएं जब इससे तेल अलग होता नजर न आए. ग्रेवी को ढककर 5 मिनट तक पकाएं.

इसके बाद ढक्कन हटाकर ग्रवी में पनीर डालकर मिक्स करें. अब मलाई (क्रीम) डालकर मिलाएं और गैस बंद कर दें.

पनीर मखनी तैयार है. इसे हरी धनिया पत्तियों से गार्निश करके रोटी के साथ सर्व करें.

#Coronavirus: मानसिक तनाव से जूझने के लिए बच्चों को दें ब्रेन डायट

वैसे तो सभी पैरेंट्स अपने बच्चों की डायट का हमेशा ख्याल रखने की कोशिश करते हैं. लेकिन ये दिन कुछ खास हैं. कोरोना की जकड़बंदी से पूरे हिंदुस्तान में हाहाकार मचा हुआ है. हर तरफ भय और दहशत का माहौल है. इस सबके बीच लगातार ये खबरें आ रही हैं, विशेषज्ञों के अनुमान आ रहे हैं कि इससे भयानक कोरोना की तीसरी लहर अभी आनी है, जिसमें खास तौरपर बच्चे निशाने पर होंगे. इन आशंकित अनुमानों ने हर मां-बाप को बहुत चिंतित कर दिया है. डाॅक्टरों से लेकर फूड विशेषज्ञ तक इन दिनों मां-बाप को बच्चों के लिए अतिरिक्त रूप से पौष्टिक डायट देने की बात कह रहे हैं, जिसे आम तौरपर ब्रेन डायट के नाम से संबोधित किया जा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर से मुकाबला करने के लिए हमें अपने बच्चों को अभी से नियमित तौरपर ब्रेन डायट देनी चाहिए, जिससे वे शारीरिक रूप से मजबूत रहेंगे, उनमें बेहतर इम्यूनिटी रहेगी और कोरोना का मुकाबला आसानी से कर लेंगे.

…तो आइये जरा समझ लेते हैं कि ये ब्रेन डायट आखिर है क्या? इसमें कौन-कौन से चीजें शामिल होती हैं.

जामुनी फल- जामुन, काले अंगूर और शहतूत जैसे फल जिनका रंग काला, जामुनी या नीला होता है, में एंटीऑक्सीडेंट्स विटामिन और प्लांट कंपाउंड जैसे फाइटोकेमिकल्स पाए जाते हैं, जो ब्रेन सेल्स को डैमेज करनेवाले ऑक्सीजन फ्री रेडिकल्स को कंट्रोल करते हैं.

ये भी पढ़ें- Mother’s Day Special: जमाना है सुपर मौम्स का

हरी सब्जियां- समस्त हरी सब्जियों में आयरन होता है, जिससे याद्दाश्त तेज होती है और दिमाग को तेज करनेवाले न्यूरोट्रांसमीटर्स का स्राव होता है. साथ ही इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स दिमाग को अनेक बीमारियों से मुक्त रखते हैं.

ड्रायफ्रूट्स- विटामिन ई का प्रमुख स्रोत अखरोट, बादाम, काजू, अलसी, मगज, पीनट बटर, बादाम बटर और हेजलनट सभी दिमाग को दुरुस्त रखते हैं. इसलिए इन्हें भरपूर मात्रा में बच्चों को दें.

बींस- शरीर के ग्लूकोज लेवल को कंट्रोल करती है. ऊर्जा के लिए दिमाग को नियमित रूप से ग्लूकोज चाहिए और चूंकि मस्तिष्क लंबे समय तक ग्लूकोज को स्टोर करके नहीं रख पाता, इसलिए वो नियमित ऊर्जा कम प्रदान कर पाता है. कोई भी हरी फली, दाल, राजमा, लोबिया सभी दिमाग के लिए फायदेमंद होते हैं.

अनार- अनार के जूस में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स दिमाग को फ्री रैडिकल्स के प्रभाव से बचाते हैं.

गोभी- फूलगोभी, ब्रोकली और पत्तागोभी एंटीऑक्सीडेंट्स और कई अन्य पोषक तत्वों से भरपूर है. ये तत्व दिमाग की क्षमताओं पर बुरा असर डालने वाले विभिन्न टाॅक्सिंस से दिमाग को सुरक्षित रखते हैं.

स्ट्रॉबेरी- वैज्ञानिकों के अनुसार स्ट्रॉबेरी, ब्लू बेरीज जैसे फलों में दिमाग को ऑक्सीडेंटिव स्ट्रेस से सुरक्षित रखने की क्षमता होती है. इन्हें खाने से दिमाग की क्षमता बढ़ती है.

सोया- एक शोध के अनुसार सोया में एस्ट्रोजेन अधिक मात्रा में पाए जाते हैं, जो दिमाग को तेज बनाते हैं. इसलिए बच्चे के खाने में सोया या टोफू से बने पदार्थ जरूर शामिल करें.

ये भी पढ़ें- Mother’s Day Special: अकेलेपन और असामाजिकता के शिकार सिंगल चाइल्ड

ओमेगा व फैटी एसिड- ओमेगा-3 न केवल नर्वस सिस्टम को सुचारू रखता है बल्कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है. यह फैटी एसिड अलसी और अखरोट में पाया जाता है.

विटामिन बी- विटामिन बी दिमाग को ऑक्सीजन पहुंचाने और फ्री रेडिकल्स से बचाने का काम करता है. साथ ही विटामिन बी 12 दिमाग के सेल्स को स्वस्थ रखने का काम भी करता है.

रोजमेरी- नार्थ अंब्रिया यूनिवर्सिटी के मनोवैज्ञानिक द्वारा किये गये एक टेस्ट के अनुसार रोजमेरी ऑयल याद्दाश्त को दुरुस्त रखने का काम करता है. इसलिए बच्चे के सलाद में रोजमेरी ऑयल डालें.

5 टिप्स: सांवली स्किन का ऐसे रखें ख्याल

सांवली स्किन के नाम से ही हम भारतीय अपनी सुंदरता में कमी महसूस करने लगते हैं. कई महिलाएं तो सांवले रंग को लेकर कम्पैरिजन का शिकार हो जाती हैं, जबकि सांवला रंग जयादा आकर्षित करता है. अगर एक ब्यूटीशियन की नजर से देखा जाए तो हर तरह की रंगत खूबसूरत होती है. सिर्फ जरूरत है अपनी स्किन को पहचानने की और उसे संवारने की. आज हम आपको कैसे सांवली स्किन का ख्याल कैसे रखें…

1. सांवली स्किन की देखभाल है जरूरी

रोज सुबह नहाने से पहले 1 चम्मच कच्चा दूध, 1 चुटकी नमक, 2 बूंदें नीबू का रस व 2 बूंदें शहद डाल कर 5 मिनट तक चेहरे पर लगाएं. बाद में साफ पानी से चेहरा धो लें. हफ्ते में 2 बार चंदन व गुलाबजल का फेस पैक जरूर लगाएं. धूप में सांवली स्किन गोरी स्किन से ज्यादा प्रभावित होती है. इसलिए हमेशा सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. किसी अच्छी कंपनी के वाइटनिंग फेस वाश से चेहरे को दिन में 2 बार जरूर धोएं. रात को सोते समय अपनी स्किन के अनुसार वाइटनिंग क्रीम लगाएं.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: बालों में कलर कराते समय ऐसे बरतें सावधानी

2. खाने का रखें ख्याल

दिन में 10-12 गिलास पानी जरूर पीएं. संतरा, मौसमी, अनन्नास और आंवला जैसे फल अधिक खाएं. विटामिन सी वाली चीजें अधिक इस्तेमाल करें. दिन में 2 बार दूध पीएं. खाली पेट खुली हवा में सैर करें.

3. कपड़ों से भी पड़ता है लुक पर असर

सांवली स्किन वालों को अधिक भड़कीले कपड़े नहीं पहनने चाहिए. नीला, हरा और पीला रंग कम पहनें. मिक्स रंग भी कम पहनें. हलका गुलाबी, मैरून, आसमानी, हलके जामुनी आदि रंग अधिक पहनें.

लाइट मेकअप से रखें स्किन का ध्यान

हलका फुलका मेकअप करें. अपने चेहरे को पाउडर या फाउंडेशन की मोटी परत से न ढकें. रंग को अधिक गोरा दिखाने वाला फाउंडेशन न लगाएं. गोल्डन आइवरी कलर का फाउंडेशन इस्तेमाल करें. सांवली रंगत पर आंखों में काजल अच्छा लगता है. आईलाइनर और मस्कारा भी जरूर लगाएं. रंगबिरंगा आईलाइनर लगाया जा सकता है पर रंग अधिक शोख नहीं होने चाहिए. ग्रे या भूरे रंग के लेंस भी लगाए जा सकते हैं. ब्लशआन का रंग गाजरी, पीच या गुलाबी होना चाहिए. चेहरा कभी भी रूखा नहीं लगना चाहिए. चेहरे पर मास्चराइजर अवश्य लगाएं. गुलाबी, मैरून या ब्राउन लिपस्टिक अच्छी लगेगी.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: गरमी में हेल्दी स्किन के लिए बेस्ट है टमाटर

4. बालों का कलर स्किन के हिसाब से चुनें

सांवली स्किन पर बालों का रंग ब्राउन या काला होना चाहिए. बालों को हफ्ते में 2 बार शैंपू से अवश्य धोएं. कंडीशनर करें और बालों में हेयर सीरम लगाएं. बालों की स्ट्रेटनिंग भी करा सकती हैं. इस प्रकार अगर आप सांवलीसलोनी स्किन को संवारती रहें तो आप की सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे.

ऑक्सीजन उपलब्धता में आत्मनिर्भर हो रहा उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता के लिए बड़ी पहल की है. जल्द ही ऑक्सीजन को लेकर प्रदेश आत्मनिर्भर हो जाएगा और दूसरे राज्यों से ऑक्सीजन मंगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सीएम के निर्देश के बाद प्रदेश में युद्ध स्तर पर 485 ऑक्सीजन प्लांट में से 290 ऑक्सीजन प्लांट पर काम चल रहा है. जबकि 167 के प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे गए हैं.

सीएम योगी की पहल पर प्रदेश में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं. सीएम योगी ने निजी मेडिकल कॉलेजों में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश दिए हैं. ऐसे निजी मेडिकल कॉलेज जिन्हें सरकार की ओर से टेकओवर किया गया है, उनमें अगर ऑक्सीजन प्लांट नहीं है, तो सरकार की ओर से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा और इसकी प्रतिपूर्ति निजी मेडिकल कॉलेजों को दी जाने वाली धनराशि से की जाएगी.

प्रदेश में ऑक्सीजन आडिट और साफ्टवेयर आधारित ट्रैकिंग के बेहतर परिणाम मिल रहे हैं. मौजूदा समय में सभी जिलों में पर्याप्त बैकअप है. मेडिकल कॉलेजों में भी ढाई दिन तक का ऑक्सीजन स्टोर है, पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 753 एमटी ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है. होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को भी ऑक्सीजन दिया जा रहा है.

33 ऑक्सीजन प्लांट लगे, 258 पर चल रहा काम

प्रदेश में 25 ऑक्सीजन प्लांट कार्य कर रहे हैं. पीएम केयर फंड से कुल 188 नए ऑक्सीजन प्लांट लगने हैं, जिसमें से पांच लग गए हैं और 16 पर काम चल रहा है. इसके अलावा 167 प्लांट के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. राज्य सरकार की ओर से 27, चीनी मिलों और आबकारी विभाग की ओर से 79, बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से 10, सांसद निधि से छह और विधायक निधि से 37, स्टेट डिजास्टर रीलिफ फंड (एसडीआरएफ) से 25 और पाथ की ओर से दो ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं. इसके अलावा सीएसआर फंड से 59 प्लांट लग रहे हैं, जिसमें तीन लग चुके हैं. सांसद निधि से दो, विधायक निधि से 20, एसडीआरएफ से पांच ऑक्सीजन प्लांट जल्द स्वीकृत होने की उम्मीद है.

इन 10 अस्पतालों में भी लगे रहे आक्सीजन प्लांट

प्रदेश के 10 अस्पतालों में लखनऊ के अवन्तीबाई, महिला चिकित्सालय और आरएसएम हास्पिटल-साढ़ामऊ, गौतमबुद्धनगर के 300 बेडेड कोविड हास्पिटल, कानपुरनगर के मान्यवर कांशीराम ट्रामा सेंटर, अमेठी के डीसीएच गौरीगंज, बिजनौर, देवरिया और इटावा के जिला चिकित्सालय, मथुरा के कम्बाइंड हास्पिटल वृन्दावन और पीलीभीत के जिला चिकित्सालय में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है.

मौनी रॉय ने की कोरोना पीड़ितों की मदद, पढ़ें खबर

बौलीवुड अदाकारा मौनी रॉय उन चंद अभिनेत्रियों में से एक हैं,  जो कि भयानक कोरोना महामारी के दौरान अपने साथी देशवासियों की यथा संभव मदद करतने के लिए तत्पर नजर आ रही हैं. मोनी रॉय ने अब इस्कॉन फाउंडेशन की प्रमुख मायापुर के बारे में जानकारी साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और जब उन्हे पता चला कि पश्चिम बंगाल का यह छोटा शहर चिकित्सा सुविधाओं की कमी के कारण सबसे अधिक कोरोना  पीड़ित है, तो उन्होने अपनी तरफ से मदद करने का बीड़ा उठाया.

पश्चिम बंगाल के मायापुर में अस्पताल, ऑक्सीजन सिलेंडर,  ऑन-कॉल डॉक्टर और संबंधित चिकित्सा आपूर्ति नहीं होने से आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ बस्ती के लोग भी पीड़ित हैं. मायापुर स्थित ‘इस्कॉन फाउंडेशन’एक अस्पताल का निर्माण कर रहा है, जो कोविड -19 से पीड़ित लोगों को उचित चिकित्सा सहायता प्राप्त करने में मदद करेगा. मौनी रॉय ने इस नेक काम के लिए अपनी क्षमता अनुसार इस्कॉन फाउंडेशन को धनराशि व अन्य सुविधाएं मुहैय्या की हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

ये भी पढ़ें- सीरत की शादी में रणवीर संग जमकर डांस करेगा कार्तिक, वीडियो वायरल

इसी संबंध में बात करते हुए मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम के सोशल मीडिया एकांउट पर एक वीडियो साझा किया हैः

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

मौनी रॉय ने हाल ही में इस कोविड -19 संकट के बीच जरूरतमंद लोगों की मदद करने की दिशा में उनके इस नेक काम को आगे बढ़ाते हुए गिव इंडिया फाउंडेशन को भी दान दिया था.

अपने वीडियो में,  मौनी रॉय ने अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स से इस संदेश को फैलाने और इस्कॉन फाउंडेशन के प्रति दान के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने का अनुरोध किया है. मौनी रॉय का मानना है कि इस नेक काम के लिए जितने अधिक लोग आगे आएंगे और दान करेंगें, उससे इस जानलेवा बीमारी से पीड़ित लोगों को लड़ने में ज्यादा सहायता मिलेगी.  उनकी राय में मनुष्य के रूप में सभी का मूल कर्तव्य है कि इस कठिन महामारी के समय में एक-दूसरे की हर संभव मदद करें.

सीरत की शादी में रणवीर संग जमकर डांस करेगा कार्तिक, वीडियो वायरल

स्टार प्लस का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जल्द सीरत-रणवीर की शादी होने वाली है. वहीं इस शादी में नए शख्स की भी एंट्री होने वाली है. इस दौरान कार्तिक भी सीरत और रणवीर की शादी में जमकर डांस करते हुए नजर आने वाला है. हाल ही में कार्तिक के डांस की वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस हैरान हो रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्या हैं पूरी खबर…

कार्तिक करेगा डांस

लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो कार्तिक ने बिछुड़े हुए इन दो प्रेमी सीरत और रणवीर को मिला दिया है. वहीं दोनों की गलतफहमी दूर करके अब वह दोनों की शादी करवाता हुआ भी नजर आ रहा है. वहीं अब सीरियल के आने वाले ट्रैक में कार्तिक, सीरत-रणवीर की शादी में जमकर डांस करते हुए भी दिखेगा. वहीं इस दौरान पूरा परिवार खुश नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- कार्तिक के सामने सीरत की मांग भरेगा रणवीर, सामने आया Yeh Rishta… का नया प्रोमो

रणवीर के पिता की होगी एंट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

खबरों की मानें तो शो रणवीर के पिता की एंट्री होने वाली है, जिसके रोल में एक्टर शहबादज खान नजर आने वाले हैं. हालांकि वह एक बार फिर रणवीर और सीरत के बीच दरार डालने की कोशिश करते नजर आएंगे. जैसा कि पहले उन्होंने सीरत को मरवाने की कोशिश करके की थी. वहीं इसी कारण सीरत और रणवीर अलग हुए थे और उनके बीच गलतफहमियां बढ़ गई थी.

तीनों का लुक था खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shivangijohsi (@shivangi_obsesion)

सीरत और रणवीर की शाद से पहले संगीत में कार्तिक नीली शेरवानी पहने नजर आया तो वहीं. रणवीर भी इसी कलर की शेरवानी पहने दिखा. वहीं सीरत भी मोहसिन और करण कुंद्रा की शेरवानी से मैच करता हुआ नीला लहंगा पहनती हुई नजर आई, जिसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohsin Khan (@khan_mohsinkhan)

बता दें, सीरत और रणवीर की शादी से फैंस का दिल टूट गया है. वह एक बार फिर मोहसिन खान और शिवांगी जोशी को साथ देखना चाहते हैं. हालांकि देखना है कि मेकर्स अब सीरियल की कहानी में कौनसा मोड़ लाते हैं.

ये भी पढ़ें- मां बनने वाली हैं Sushmita Sen की भाभी Charu Asopa, देखें वीडियो

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें