Bajrangi Bhaijaan की ‘मुन्नी’ का हुआ Transformation, Viral Photos

बौलीवुड फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम कर चुके सितारे कुछ ही सालों में इतनी बदल जाते हैं कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही कुछ साल 2015 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ (Bajrangi Bhaijaan) में मुन्नी के रोल में नजर आ चुकीं हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) का है. सलमान की इस फिल्म ने जहां बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे तो वहीं सलमान खान संग मुन्नी उर्फ हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) की जोड़ी ने भी फैंस का दिल जीत लिया था. वहीं फिल्म रिलीज होने के 5 साल में हर्षाली इतनी बदल गई हैं कि उन्हें पहचान पाना मुश्किल है.

लॉकडाउन में घर पर एन्जौय कर रही हैं हर्षाली

हर्षाली इन दिनों घर पर आइसोलेशन के दौरान वह पेटिंग्स बना रही हैं और अपने पालतू जानवर के साथ समय बिता रही है. वहीं बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) की ये मुन्नी अब काफी मैच्योर हो चुकी है, लेकिन उनकी क्यूटनेस वैसी ही है.

 

View this post on Instagram

 

Celebrating my birthday at the time of lockdown with home made cakes by my mother and brother …

A post shared by Harshaali Malhotra (@harshaalimalhotra_03) on

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta फेम Rohan Mehra के गर्लफ्रेंड संग रिलेशनशिप को हुए 4 साल, देखें फोटोज

ट्रेडिशनल ड्रेसेज पहनने का शौक रखती हैं हर्षाली

हर्षाली को वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ-साथ ट्रेडिशनल ड्रेसेज पहनने का भी काफी शौक है. वह होली हो या दीवाली या फिर क्रिसमस हर एक त्योहार कोशिश करती हैं कि इंडियन ड्रेस पहनें.

कम उम्र में अवौर्ड्स के नाम कर चुकी हैं हर्षाली

 

View this post on Instagram

 

New year celebration.. Happy new year

A post shared by Harshaali Malhotra (@harshaalimalhotra_03) on

हर्षाली अभी 11 साल की ही है. वहीं हर्षाली ने कम उम्र में ही कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी है और बजरंगी भाईजान से इससे पहले हर्षाली कुबूल है और लौट आओ त्रिशा में नजर आ चुकी है.

ये  भी पढ़ें- Barrister Babu में नजर आ सकती हैं Devoleena Bhattacharjee, ये है वजह

बता दें, बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) की मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा फोटोशूट करवाने का काफी शौक रखती हैं और समय मिलते ही वह अलग-अलग तरह की ड्रेसेज पहनकर खूब फोटोज क्लिक करवाती है. वहीं फैशन की बात करें तो हर्षाली जैसे-जैसे बड़ी हो रही हैं वैसे-वैसे वह काफी स्टाइलिश भी होती जा रही हैं, जिसके बाद यह देखना होगा कि वह दोबारा फिल्मी दुनिया में कदम रखेंगी.

आपकी पत्नी को ये बातें लग सकती हैं बुरी, इसलिये रखें खास ख्याल

पति –पत्नी का रिश्ता बहुत अहम होता है खासतौर पर उस वक्त जब आपकी नई-नई शादी हुई हो और आपको एक-दूसरे को वक्त देना ज्यादा जरूरी होता है. क्योंकि अगर आपने अपना रिश्ता उस वक्त नहीं संभाला तो आने वाने समय में आपको बहुत सारी समस्याओं को सामना करना पड़ सकता है इसलिए कुछ बातें ऐसी होती हैं जिनका खास खयाल आपको रखना चाहिए.

जब आपकी शादी होती है तो सब कुछ नया होता है ऐसे में एक पति को पत्नी को ज्यादा वक्त देना चाहिए ये नहीं की आप बस अपने में मस्त हैं. दिन-भर बस फोन पर लगे हुए हैं.क्योंकि पत्नी जो की आपकी जीवन संगिनी है उसको सिर्फ आपका प्यार औऱ वक्त के अलावा कुछ भी नहीं चाहिए होता है.यदि आप वक्त नहीं देंगे तो ये आपके रिश्ते के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- इन 5 तरीकों से संवारें बच्चों का भविष्य

अक्सर ऐसा होता है जब पति की गर्लफ्रैंड रही होगी शादी से पहले लेकिन जब आपकी शादी हो चुकी है और आप अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं तो आपको पिछले रिश्ते से ज्यादा अपनी पत्नी को अहमियत देनी होगी यदि आप ऐसा नहीं करेंगे औऱ अभी भी अपनी गर्लफ्रैंड से वैसे ही बात करेंगे आगे बढ़ने की कोशिश नहीं करेंगे तो आपको दिक्कत हो सकती है.क्योंकि एक पत्नी कुछ भी बर्दाश्त कर सकती है लेकिन अपने पति का किसी औऱ लड़की से बात करना वो भी उस लड़की जो पहले से उसके पति के जीवन में अहम थी ये बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकती है एक पत्नी,क्योंकि जाहिर है उसे बुरा लगेगा क्योंकि वो सबकुछ समझती है.वो उसे सिर्फ औऱ सिर्फ एक सौतन के रूप में देखेगी.इससे आपकी शादीशुदा जिंदगी बहुत प्रभावित होगी और ये रिश्ता टूट भी सकता है.

कभी-कभी कुछ पति अपने दोस्तों को अपने घर में हद से ज्यादा जगह दे देते हैं औऱ रोक-टोक भी नहीं करते हैं.लेकिन जब उनकी पत्नी घर में हैं औऱ पति को बेहतर तरीके से ये बात पता है कि अब उसकी जिंदगी बदल चुकी है,उसकी पत्नी है वो शादीशुदा है,उसका अपनी एक छोटा सा परिवार है तो उसे भी खुद को बदलना होगा वो भले ही दिनभर अपने दोस्तों के साथ रहता होगा शादी से पहले लेकिन अब आप अकेले नहीं है औऱ आपकी पत्नी को आपके दोस्तों का ज्यादा करीब आना या उनका खुलापन बुरा लग सकता है लेकिन वो हर बात आपसे नहीं कहेगी क्योंकि उसे लगेगा कि उसके पति के दोस्त हैं तो उनको बुरा लगेगा. इसलिए ये बातें उसके पति को समझनी होगी उसे समझना होगा कि उसके दोस्त की लिमिट कहां तक है.

ये भी पढ़ें- बेमेल विवाह में कैसे हो तालमेल, हम से जानिए

आपकी पत्नी नई है आप उसके लिए नए हैं यदि वो अपना सबकुछ छोड़कर आपके भरोसे आपके साथ आई है तो आपको भी उसके लिए थोड़ा बदलना पड़ेगा और उसका साथ देना पड़ेगा.बहुत सी ऐसा बातें वो कह नहीं पाती है संकोच में तो ये भी आपको समझना होगा क्योंकि जब तक आप कोशिश नहीं करेंगे आपका रिश्ता बेहतर नहीं बनेगा.क्योंकि रिश्ते को बिगाड़ना या बनाना उसे संवारना ये आपके हांथ में होता है और ये बातें सिर्फ पति पर ही नहीं बहुत से सिचुएशन में पत्नी पर भी लागू होती हैं.

Summer special: जलजीरा शिकंजी के फायदे सुनकर हैरान रह जायेंगे आप

दोस्तों गर्मियों का मौसम आ गया है. यह वह मौसम है जब आपका खाने का कम और पीने का ज्यादा मन करता है. दोस्तों इस मौसम के शुरू होते ही हर घरों में शिकंजी का सेवन कई गुना बढ़ जाता है . गर्मी से राहत पाने का healthy ऑप्शन है शिकंजी.

न्यूट्रिशनिस्ट एक्सपर्ट नेहा चांदना का कहना है इस नैचुरल ड्रिंक को पीने से न सिर्फ आपको एनर्जी मिलती है बल्कि और भी मिलते हैं फायदे. शिंकजी को आप दिन में कभी भी ले सकते हैं लेकिन डाइबिटीज़ के मरीज़ इसको बिना चीनीं के लें तो बेहतर होगा.

दोस्तों आपने शिकंजी तो बहुत पी होगी पर क्या कभी आपने जलजीरा शिकंजी का स्वाद चखा है .दोस्तों ये स्वादिष्ट होने के साथ साथ बहुत फायदेमंद भी होती है. इसके फायदे जानकार आप हैरान रह जायेंगे.

1-शिकंजी हमारे शरीर में पानी की कमी को पूरी करता है और शरीर को हाइड्रेटेड रखता है . शिकंजी बॉडी इम्युनिटी बढ़ाती है जिससे सर्दी ज़ुकाम और विभिन्न इंफेक्शन नहीं होते.
2- शिकंजी में पोटाशियम रहता है जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में सहायता करता है. इसलिए अपने डायट में शिकंजी को शामिल करना न भूलें.
3- शिकंजी के नियमित सेवन से कैंसर जैसे घातक बीमारियों से भी बचा जा सकता है,ये डीएनए मे होने वाले परिवर्तन को रोकता है जिससे कैंसर होने का खतरा टल जाता है.

ये  भी पढ़ें- Summer special: घर पर बनाएं चटपटी और कुरकुरी पानी पूरी

4- हमारे शरीर में हर कोशिका को ऊर्जा की आवश्यकता होती है फिर चाहे वह हमारा मष्तिष्क हो या फेफड़े .शिकंजी हमारे मेटाबोलिज्म को बढ़ा देता है जिससे शरीर की कोशिकाओं में लंबे समय तक ऊर्जा का संचार होता रहता है और इनके कार्य करने की क्षमता बढ़ जाती है.
5- शिकंजी नियमित पीने से पेट में जलन ,खुलकर भूख न लगना ,पेटदर्द ,सीने में जलन की समस्या से छुटकारा मिलता है .
6-जलजीरा जहां पाचन और डिहाइड्रेशन की समस्या को दूर करता है वहीं इसके साथ ही साथ यह मोटापा भी घटाता है. जलजीरा एक लो कैलोरी ड्रिंक है. जो आपके शरीर को डिटॉक्स करने में भी मददगार है.
7-दोस्तों जलजीरा आपकी त्वचा के लिए भी काफी अच्छा होता है. असल में जलजीरा में आमचूर का इस्तेमाल होता है, जिसमें विटामिन सी काफी मात्रा में होता है.
8- जलजीरा पीने से कब्ज या पेट से जुड़ी समस्याओं को काफी हद तक दूर किया जा सकता है.

तो चलिए बनाते है जलजीरा शिकंजी .

हमें चाहिये (4 गिलास के लिए )-

नींबू -2
जलजीरा पाउडर -2 से 3 tespoon
पानी -4 गिलास
ice cubes-8 से 10 (ऑप्शनल)
चीनी -स्वादानुसार

बनाने का तरीका –

1-सबसे पहले चीनी को आधे गिलास पानी में अच्छे से घोल लें.जब चीनी पूरी घुल जाये तब उसको एक तरह रख दे.

ये भी पढ़ें- Summer special: घर पर बनाएं चौकलेट ओरियो कौफी

2-अब एक कटोरी में नीबू का रस निकाल कर उसमे जल जीरा पाउडर मिलाकर अच्छे से घोल लें.
3-अब एक बड़े बर्तन में पानी दाल कर उसमे चीनी का घोल और नीबू और जलजीरा का घोल मिलकर अच्छे से मिला दें.
4-अब उन्हें 4 अलग अलग गिलास में निकाल लें और ऊपर से ice cube डाल लें.
5-तैयार है स्वादिष्ट जलजीरा शिकंजी .

मौनसून में मेरे बाल बहुत रूखे हो जाते हैं, मैं क्या करूं?

सवाल-

मौनसून में मेरे बाल बहुत रूखे हो जाते हैं. कोई ऐसा उपाय है जिस से इस मौसम में मेरे बाल मुलायम बने रह सकें?

जवाब-

मेथीदाना हर मौसम में बालों का रूखापन दूर करने के लिए अच्छा होता है. चूंकि मौनसून में बालों में रूखापन जल्दी आ जाता है, इसलिए इस मौसम में मेथीदाना का हेयर पैक लगाना बहुत फायदेमंद होता है. इस का उपयोग करने के लिए मेथी के बीजों को रात भर पानी में भिगो कर रख दें. सुबह पानी निथार कर इन बीजों का पेस्ट बना लें और इस में 2 पके केले और 1 अंडे की सफेदी मिल कर पैक तैयार करें.

अब इस पैक को बालों पर लगाएं और 1 घंटे के लिए लगा कर छोड़ दें. इस के बाद पानी से धो लें. आप के बालों में चमक आ जाएगी और रूखापन भी कम हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- 

बाजार में आज कई तरह के कंडीशनर मौजूद हैं, जिन्हें आप अपने बालों को धोने से पहले इस्तेमाल करने के लिए छोड़ सकते हैं. इन में लीव-इन-कंडीशनर और रात भर डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट भी उपलब्ध हैं. ये कंडीशनर बहुत अच्छा काम करते है पर अकसर  जेब पर भारी पड़ जाते है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप घर पर ही अपने बालों के लिए कंडीशनर बना सकते हैं. न केवल इन्हे बनाना सुपर आसान हैं बल्कि ये आप के घर में उपलब्ध चीज़ों से ही सस्ते में बन जाएंगे. साथ ही साथ इन में किसी रसायन का इस्तेमाल न होने से बालों के लिए भी सुरक्षित रहेंगे. हेयर एक्सपर्ट व हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन डौ. अरविन्द पोसवाल बताते हैं कि कैसे घर पर बने कंडीशनर आप के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं :

  1. दही, हनी और नारियल के तेल का पेस्ट करें तैयार

ये सभी तत्व ड्राई बालों के लिए बहुत लाभकारी होते हैं क्योंकि वे नमी को बहाल करते हुए आप के बालों को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं. यह फ्रिजी हेयर से बहुत अच्छी तरह से निपटते है और आपके बालों को मुलायम और चमकदार बनाए रखते है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- ड्राई बालों के लिए घर में ऐसे बनाएं कंडीशनर

Hyundai #AllRoundAura: एक्सक्लूसिव डिजाइन हर तरफ से है खास

हुंडई औरा को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि चारों तरफ से इसका लुक अट्रैक्टिव लगता है. वहीं इसका साइड लुक काफी इंप्रेसिव है. ऑरा की रूफलाइन काफी हद तक कूप-कार जैसी है, जिससे यह स्पोर्ट कार जैसी लगती है.

इसके साथ ही इस बात का भी ख्याल रखा गया है कि पीछे की सीट पर बैठने वाले यात्री आराम से बैठ सकें. मतलब बैठते समय उन्हें अपने सिर को झुकाना नहीं पड़ता. इसमें पीछे की तरफ 3डी आउटर लेंस के साथ बेहतरीन लुक वाले रैप-अराउंड टेल लैंप्स दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Hyundai #AllRoundAura: डिजाइन

ब्लैक-आउट सी-पिलर से औरा की छत एक नाव की तरह लगती है जो सड़क पर चल रही दूसरी गाड़ियों से इसे अलग बनाती है. औरा का यूनिक स्टाइल, स्पोर्टी लुक और फंक्शन ही है जो लगातार ग्राहकों को इंप्रेस कर रहा है. भई जब एक साथ इतनी क्वालिटी एक ही कार में मिल रही है तो कहीं और क्यों जाना.

GOOD NEWS: लॉकडाउन के बीच मां बनी ये टीवी एक्ट्रेस, फैंस को बताया बच्चे का नाम

कोरोनावायरस के कारण बढ़ते लॉकडाउन के बीच टीवी पौपुलर कपल्स में से एक एकता कौल (Ekta Kaul) और सुमित व्यास (Sumit Vyas) के घर नन्हा मेहमान आ गया है. फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ फेम सुमित व्यास और एक्ट्रेस एकता कौल ने हाल ही में औनलाइन गोदभराई सेलिब्रेट की थी, जिसके बाद अब उनके घर खुशियों ने दस्तक दी है. एकता कौल ने बेटे को जन्म दिया है, जिसकी खुशी जाहिर करते हुए सुमित व्यास ने फोटो शेयर की है. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटो…

नाम का किया खुलासा

सुमित व्यास ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ‘लड़का हुआ है…हम उसे वेद बुलाएंगे.  मम्मी और डैडी हर एक सेंकड में बच्चे को सहला रहे हैं.’

 

View this post on Instagram

 

👶🏼

A post shared by Sumeet (@sumeetvyas) on

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta फेम Rohan Mehra के गर्लफ्रेंड संग रिलेशनशिप को हुए 4 साल, देखें फोटोज

घर सजाने में बिजी थे सुमित

हाल ही में एकता कौल ने पति के लिए एक खूबसूरत नोट शेयर करते हुए लिखा था कि,’हमारी दुनिया बदलने वाली है. लेकिन मेरी जिंदगी सिर्फ तुम्हारी वजह से बदली है. मैं शुक्रगुजार हूं कि हम दोनों साथ है. डायपर बदलने से लेकर सारी आवाजें सुनने से पहले मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि पापा आप बहुत खूबसूरत है…आपका शुक्रिया.’ इस लेटर के साथ शेयर की गई फोटो में सुमित व्यास बच्चे की आने की खुशी में घर सजाते नजर आए थे.

बता दें, कोरोना वायरस में लॉकडाउन के चलते सुमित व्यास और एकता कौल अपनी खुशियां परिवार के साथ सेलीब्रेट नहीं कर पा रहे थे. इसी के चलते एक्टर सुमित व्यास ने एकता कौल के लिए वर्चुअल बेबी शॉवर का इंतजाम किया. इस दौरान एकता कौल और सुमित व्यास का परिवार वीडियो कॉल के जरिए बात करता नजर आया, जिसका खुलासा एकता कौल ने अपने फेसबुक पेज के जरिए किया.

ये भी पढ़ें- Barrister Babu में नजर आ सकती हैं Devoleena Bhattacharjee, ये है वजह

#coronavirus: हर 100 साल पर कोई न कोई बीमारी देती है दस्तक

1. ब्लैक डेथ (1347-1353 )

14 वी शताब्दी में पूर्वी एशिया से उत्पन्न हुआ यह बीमारी काले जहाज पर काले चूहो पर सवार हो कर एक  महामारी के रूप यूरोप पहुंच. पुरे यूरोप में कोहराम मचा कर रख दिया. इस दौरान 7 करोड़ से 10 करोड़ लोगों की मौत हुई थी. यह महामारी अभी तक का सबसे भयानक कहा जाने वाला महामारी है . इसे ग्रेट प्‍लेग, ब्‍लैक प्‍लेग या ब्लैक डेथ के नाम से भी जाना जाता है. यह महामारी यूरोप में 1347-1353 के दौरान फैला और  यूरोप के मौत का इतिहास लिखते हुए बीत गया .

2. बुबोनिक प्लेग ( 1720 )

18 वी शताब्दी के शुरुआत में साल में ही 1720 फ्रांस कई शहरों में फैला प्लेग जल्द ही महामारी के रूप में बदल गई . फ्रांस के मार्सिले, पर्शिया और इजिप्ट शहर में इस बीमारी से 2 लाख लोग मरे गए . इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए कुल 100,000 लोगों की हत्या की गई. यह संख्या उस वक्त दुनिया की पूरी जनसंख्या का 20% हुआ करती थी. इसका खौफ इतना था कि लोग किसी भी चीज को छूने तक को भी घबराते थे.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: कोरोनावायरस की ये 5 पहेलियां

3. तीसरा हैजा (1846–60)

19 शताब्दी के शुरुआत में यह बीमारी भारत से (1837 ) शुरू हुई और शताब्दी के मध्य ( 1863 ) बिट्रेन तक पहुंच कर ख़त्म हुआ .  एशिया से शुरू हुआ यह बीमारी महामारी बन कर यूरोप,अफ्रीका ,उत्‍तरी अमेरिका  के देशों में फ़ैल गई . करीब 1 लाख से अधिक लोग भारत में ही मरे गए .  रूस मे  करीब दस लाख लोगों की जान गई थी. तो अकेले ब्रिटेन में करीब 30 हजार लोगों की मौत हुई . अमेरिका में भी 5 हजार से अधिक लोग मरे गए. हैजा ने 18-19 वी शताब्दी में बहुत कोहराम मचाया, इसके कुल सात प्रकार हुए , जिसमें तीसरे प्रकार का हैजा ने बहुत अधिक कोहराम मचाया .

4. स्पेनिश फ्लू (1918-20)

20वीं सदी में जब पूरा विश्व दो गुटों में बट गया था ,प्रथम विश्व युद्ध अपने ख़त्म होने वाला था . उसी समय विश्व में एक बीमारी ने जन्म लिया और कुछ ही दिनों में यह एक वैश्विक महामारी बन कर उभरा . यह महामारी स्‍पेनिश फ्लू के नाम से जाना गया . इसका फैलाव  इनफ्लूएंजा ए H2N2,नमक वायरस से हुआ. इसका सबसे पहला मामला अमेरिका के कन्‍सास में जनवरी 1918 में सामने आया था. विश्‍व युद्ध के दौरान जब सेनाएं एक देश से दूसरे देशों में गई तो ये बीमारी भी तेजी से फैलती चली गई. करीब सात वर्षों तक ये लोगों की जान लेता रहा. विश्‍व स्‍वास्‍‍‍‍थ्‍य संगठन के मुताबिक इसकी वजह से पूरी दुनिया में 20 लाख लोगों की जान गई थी. वही  पूरी दुनिया में  करोड़ लोग इसके चपेट में आये . 1918 में स्‍पेनिश फ्लू से शुरू हुआ फ्लू का दौर, 2009 में स्वाईन फ्लू तक चलते रहा , इस दैरान करोडो लोग इससे प्रभावित हुए .

5.  1950 में इनफ्लूएंजा ए H2N2,नामक वायरस से एक बीमारी फैली जिसे ‘एशियन फ्लूकहा गया . यह बीमारी फैलते गया और वैश्विक महामारी बन गया, करीब सात वर्षों तक ये लोगों की जान जाता रहा. चीन के दक्षिण में स्थित शहर ‘गुइयांग’ से इसका शुरुआत गया . यह बीमारी सिंगापुर के रास्‍ते हांगकांग होते हुए अमेरिका तक जा पहुंचा. अमेरिका में ही इसकी वजह से करीब 70 हजार लोगों की मौत हुई थी. ब्रिटेन में इसकी वजह से 3500 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. विश्‍व स्‍वास्‍‍‍‍थ्‍य संगठन के मुताबिक इसकी वजह से पूरी दुनिया में 20 लाख लोगों की जान गई थी. इस का जुड़ाव भी 1918 के स्‍पेनिश फ्लू से था .

6.  20वी सदी में फैली तीसरी सबसे बड़ी महामारी हांगकांग फ्लूथा. इसकी शुरुआत हांगकांग से ही हुई थी.  इसका पहला मामला 13 जुलाई 1968 को हांगकांग में सामने आया था.  यह इनफ्लुएंजा वायरस (एच3एन2 ) से फैला था .इस दौरान अमेरिका एशिया क्षेत्र में अधिपत्य के लिए वियतनाम युद्ध में एशिया देशों के साथ युद्ध लड़ रहा था .इसी बदौलत बीमारी एशिया से अमेरिका तक में पहुंच गया. साथ -साथ  अफ्रीका, उत्‍तरी आस्‍ट्रेलिया, यूरोप में भी बहुत प्रभावित किया. सबसे ज्यादा प्रभाव एशिया में था. एशिया के देश  वियतनाम, सिंगापुर, भारत, जापान, फिलीपींस इस इस बीमारी के बृहद फैलाव था. इस का जुड़ाव भी 1918 के स्‍पेनिश फ्लू से था . इसमें करीबन 10 लाख लोगों की मौत हुई थी.  अकेले हांगकांग में इसकी वजह से 5 लाख लोग प्रभावित हुए थे.अमेरिका में इनकी संख्‍या 34 हजार के करीब थी.

7. साल 2009 में सूअर से मनुष्य में पहुंचने वाला एक और बीमारी सामने आया जिसे एच1एन1 या स्वाइन फ्लूकहा गया. इसका फैलाव इतना तेजी से हुआ कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसको पांचवा वैश्विक माहमारी घोषित कर दिया. पुरे विश्व में इसका फैलाव देखने को मिला . इस फ्लू का भी संबंध 1918 के फ्लू से था .

ये भी पढ़ें- #coronavirus: आदत और जरूरत में अंतर सीखने का समय !

8. कोरोना (2019 – 2020)

  21 शताब्दी के पहला ऐसा बीमारी है , जों महामारी बना और इसका संबंध वर्षो बाद स्वाइन फ्लू से नहीं है.  कहा जाता है यह बीमारी सांप या चमगादड़ से मानव शरीर में आया . इस बीमारी  का शुरुआत चीन के वुहान शहर  (2019 के मध्य दिसंबर) से हुआ. कोरोना वायरस (COVID-19) की बीमारी, सक्रमण से फैलती है. यह एक नए वायरस की वजह से होती है. इस बीमारी की वजह से सांस की बीमारी (जैसे कि फ़्लू) होती है. अभी तक दुनिया के 198 देश में इसका फैलाव हो चूका है . इस महामारी के चपेट में अभी तक आठ लाख लोग आ गए है . वही 50 हजार लोगो का मौत हो चुका है . इसका फैलाव जारी है .

प्रवासी मजदूरों के ‘मसीहा’ बनने के बाद सोनू सूद को मिला बड़ा ऑफर, पेप्सी के लिए करेंगे कैंपेन

कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच मुंबई में फंसे मजदूरों की मदद करके उनको घर तक पहुंचाने वाले बौलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां एक तरफ फैंस उनकी दरियादिली की तारीफें कर रहा है तो वहीं बौलीवुड सोनू को सैल्यूट कर रहा है. इसी बीच सोनू सूद को एक फेमस ब्रैंड के साथ कैंपेन भी मिल गया है. आइए आपको बताते हैं क्या है इस कैंपेन में खास…

कोरोनावायरस के लिए बना कैंपेन

दरअसल, कोल्ड ड्रिंक्स ब्रैंड पेप्सीको ने एक इंस्टाग्राम कैंपेन के लिए एक्टर सोनू सूद के साथ फेमस समझौता किया है. इस कैंपेन के तहत कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए आपस में बिना संपर्क में आए अभिवादन करने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने से जुड़ा होगा. पेप्सिको के एक प्रवक्ता ने इस समझौते की पुष्टि करते हुए कहा, ‘सोनू सूद के साथ इस कैंपेन के अलावा कई और काम करने को खारिज नहीं करते हैं.’

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta फेम Rohan Mehra के गर्लफ्रेंड संग रिलेशनशिप को हुए 4 साल, देखें फोटोज

सलमान भी बन चुके हैं कैंपेन का हिस्सा

बौलीवुड अभिनेता सलमान खान भी कोका कोला के लिए इसी तरह का कैंपेन कर चुके हैं. वहीं पेप्सी के लिए विज्ञापन करने वालों में बौलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस दिशा पाटनी भी शामिल हैं.

मजदूरों की मदद करने के लिए तैयार हैं सोनू

सोनू सूद का कहना है कि इन प्रवासी मजदूरों को अपने घरों से दूर सड़कों पर इस तरह बेबस घूमते देख मुझे बेहद दुख हुआ. मैं इन प्रवासियों को तब तक घर भिजवाता रहूंगा जब तक कि आखिरी शख्स अपने परिवार वालों से ना मिल जाए. मैं इसके लिए अपना सबकुछ लगा कुछ दूंगा.

 

View this post on Instagram

 

Stay home stay safe 😷

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood) on

एक इंटरव्यू के दौरान सोनू ने कहा, यह मेरा कर्तव्य है कि मैं प्रवासी मजदूरों की मदद करूं जो हमारे देश के दिल की धड़कन हैं. हम देख रहे हैं कि कैसे मजदूर अपने परिवार और बच्चों को लेकर पैदल ही घर के लिए निकल रहे हैं. हम एसी में बैठकर सिर्फ ट्वीट नहीं कर सकते. हमें उनकी मदद करनी होगी. मैं सुबह से लेकर शाम तक इनकी मदद के लिए काम कर रहा हूं. मुझे उनकी मदद करके जो संतुष्टि मिलती है उसे मैं शब्दों से बयां नहीं कर सकता.

ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस की चपेट में आईं ‘ये रिश्ता…’ फेम मोहेना कुमारी, परिवार समेत 17 स्टाफ मेंबर हुए क्वारंटाइन

Hyundai #AllRoundAura: डिजाइन

सरकार की तरफ से 4 मीटर लंबाई के अंदर आने वाली कारों पर उत्पाद शुल्क में छूट मिलने की वजह से ग्राहकों को कॉम्पैक्ट सेडान देखने को मिले. कम लम्बाई के अंदर डिजाइन की चुनौतियों के बावजूद हुंडई औरा का आकर्षक डिजाइन आपका ध्यान अपनी तरफ खींचता है. औरा का फ्रंट एंड (सामने का हिस्सा) इसके रैप-अराउंड (सामने से बगल की तरफ जाते हुए) प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, बूमरैंग की आकार के दो एलईडी डीआरएल, और साटन की फिनिश वाले इसके ग्रिल की वजह से इतना खूबसूरत दिखता है की एक नजर में ही आपका दिल जीत ले. इसके प्रोजेक्टर फॉग लैंप और इंटीग्रेटेड व्हील एयर कुशन की जोड़ी ना सिर्फ आपकी औरा के लुक में चार चांद लगाते हैं, बल्कि ईंधन की खपत को भी कम करने में मदद करते हैं.

हुंडई औरा एक ऐसी आकर्षक और खूबसूरत डिजाइन वाली कार है, जिसमें आप खुद को देखना चाहेंगे. #AllRoundAura

Yeh Rishta फेम Rohan Mehra के गर्लफ्रेंड संग रिलेशनशिप को हुए 4 साल, देखें फोटोज

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के सेट से शुरू हुई लव स्टोरी रोहन मेहरा (Rohan Mehra) और कांची सिंह(Kanchi Singh) को 4 साल हो चुके हैं. दोनों 4 साल से एक-दूसरे के साथ है. वहीं अपनी एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करते हुए रोहन मेहरा(Rohan Mehra) ने कांची (Kanchi Singh)संग एक खूबसूरत फोटोज शेयर की है, जो सोशलमीडिया पर तेजी से वाररल हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं रोहन (Rohan Mehra) संग कांची की वायरल फोटोज…

कांची के लिए रोहन मेहरा ने लिखा खास मैसेज

रोहन मेहरा (Rohan Mehra) द्वारा शेयर की गई फोटो में कांची सिंह (Kanchi Singh) उनके साथ खड़ी हुई नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए रोहन मेहरा ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘साथ का चार साल मुबारक हो. हमने काफी लम्बा सफर तय किया है.’ इससे पहले भी रोहन मेहरा अपनी गर्लफ्रेंड कांची सिंह की कई रोमांटिक फोटोज को शेयर कर चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

Happy 4 years of togetherness ❤️ We have come a long way 😍 @kanchisingh09

A post shared by Rohan Mehra (@rohanmehraa) on

ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस की चपेट में आईं ‘ये रिश्ता…’ फेम मोहेना कुमारी, परिवार समेत 17 स्टाफ मेंबर हुए क्वारंटाइन

 कांची भी शेयर कर चुकी हैं खास मैसेज

इंडस्ट्री में आए दिन रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते है. वहीं रोहन मेहरा और कांची सिंह का रिश्ता हमेशा फैंस को कपल गोल्स देता है. हाल ही में कांची सिंह ने रोहन मेहरा के बर्थडे पर खास मैसेज शेयर किया था, जिसके बाद हर किसी ने इस जोड़े के लिए ढेर सारी दुआएं भी मांगी थी.

 

View this post on Instagram

 

Good times… #fun #happiness #filmy 👫

A post shared by Rohan Mehra (@rohanmehraa) on

सिर्फ हिना खान जानती थीं दोनों का रिश्ता

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से रोहन मेहरा और कांची सिंह की इस लव स्टोरी के बारे में हर कोई नहीं जानता था. लेकिन इस सीरियल में रोहन की रील लाइफ मां यानी अक्षरा के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस हिना खान दोनों की लव स्टोरी के बारे में जानती थीं. वहीं आज भी हिना खान के साथ इन दोनों की बॉन्डिंग बेहद अच्छी है और  अक्सर पार्टी करते हुए नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना की वजह से ‘नायरा-कार्तिक’ समेत इन 5 कपल की केमेस्ट्री मिस करेंगे आप

बता दें, इस सीरियल से शिवांगी जोशी और मोहसिन की लव स्टोरी के बारे में भी कहा जाता है, लेकिन हाल ही में दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को चौंका दिया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें