कोविड 19 में कम होता लिपस्टिक का फैशन

हर बार मंदी के दौरान लिपस्टिक की सेल बढ़ जाती है. हमारा इतिहास इस बात का गवाह है. इसे ‘लिपस्टिक इंडेक्स’ के रूप में भी जाना जाता है. जब भी रिसेशन आया है तब महिलाएं मेकअप के प्रति और जागरूक हुई हैं. इसका एक फंक्शनल रोल होने के साथ-साथ शायद इमोशनल कारण भी है. मेक अप करने से हमारा मूड बेहतर होता है.

किंतु कोविड 19 एक ऐसी बीमारी आई है जिसमें लिपस्टिक की सेल नीचे गिर गई है. और क्यों ना हो जब सभी महिलाओं को मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है. ऐसे में लिपस्टिक लगाकर करना भी क्या है! कहने वाले यह भी कह रहे हैं कि आने वाले समय में चाहे कोविड 19 का इलाज मिल जाए फिर भी मास्क अब न्यू नॉर्मल की तरह देखे जाएंगे. तो क्या लिपस्टिक के दिन लद गए?

लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है. अक्सर जगहों पर अभी भी लॉक डाउन चल रहा है. ना तो महिलाएं मार्केट जा रही हैं, ना कोई मॉल घूमने जा सकते हैं, ना ऑफिस खुले हैं, ना पिक्चर हॉल, और ना ही कोई किटी पार्टी या सहेलियों के साथ उठना बैठना. जाहिर है ऐसे में लिपस्टिक की सेल तो गिरेगी ही. जो लिपस्टिक अब तक ड्रेसिंग टेबल की शोभा बढ़ाती रही हैं, उन्हें भी महिलाओं ने या तो ड्रेसिंग टेबल की ड्रावर में संभाल कर रख दिया है या फिर गर्मी से बचाने के लिए फ्रिज में.

कोविड 19 में मेकअप

आज के बदलते दौर में मेकअप का सारा दारोमदार केवल आई मेकअप पर शिफ्ट होकर रह गया है. ग्राहकों का रवैया बदल रहा है. अब जबकि हम सबको मास्क पहनना जरूरी है तो मास्क एक तरह से न्यू फैशन स्टेटमेंट बन गया है. ये एक ऐसी एसेसरीज में शामिल हो गया है जो हर किसी की किट में होना आवश्यक है. फिर भी मेकअप के शौकीन कैसा मेकअप करें इसका तरीका भी खोज निकाला जा चुका है.

बदल रहा है मेकअप ट्रेंड

मेकअप का ट्रेंड लिपस्टिक की जगह आई मेकअप पर शिफ्ट हो रहा है. आने वाले समय में भी इसी ट्रेंड के और मजबूत होने की होने का अनुमान है क्योंकि जो ऑफिस खुल रहे हैं या जो मार्केट खोल रहे हैं वहां भी मास्क पहन कर जाना अनिवार्य है.

कंजूमर बेहेवियर मैं आ रहे इस बदलाव के कारण कई कॉस्मेटिक कंपनियां अपना रुझान लिपस्टिक बनाने के बजाय आई मेकअप बनाने की ओर दिखा रही हैं.

लॉरियल के कंजूमर डिपार्टमेंट की इंडिया डायरेक्टर कविता आंग्रे बताती है कि घर से बाहर कम या ना के बराबर निकलने के कारण लिपस्टिक का इस्तेमाल बहुत कम हो गया है. जो लोग वर्क फ्रॉम होम करते हैं वह भी लिपस्टिक लगाकर नहीं बैठते जब तक कि वीडियो कॉल पर कोई ऑफिशियल प्रेजेंटेशन ना हो. आने वाले समय में हम आंखों के मेकअप के प्रति एक शिफ्ट देख रहे हैं. नायिका वेबसाइट के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि आईशैडो की सेल काफी ऊपर गई है जिसने उसे पायदान नंबर 5 से नंबर 3 पर पहुंचा दिया है.

ये भी पढ़ें- Glowing स्किन के लिए ट्राय करें करीना कपूर के ये ब्यूटी Secrets

फैशन इंडस्ट्री के सूत्र बताते हैं कि आई मेकअप हमेशा से भारतीय स्त्रियों की पसंदीदा फैशन में शामिल होता रहा है. आई मेकअप लगभग 36% हिस्सा रखता है जबकि लिपस्टिक पूरे फैशन मार्केट का 32% हिस्सा रखती है.

हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी के स्पोक्सपर्सन का कहना है कि आज की इस सिचुएशन में लॉक डाउन के कारण हमारी बिक्री में गिरावट आई है किंतु ऐसा लगता है कि जल्दी ही मार्केट खुलने के साथ कंजूमर भी वापस लौटेंगे.

इसके विपरीत कुछ साक्षात्कार बताते हैं कि जैसे-जैसे हम पर्सनल हाइजीन पर अधिक जोर दे रहे हैं वैसे ही कंजूमर लिप केयर प्रोडक्ट्स पर जैसे लिप बाम या फेस क्रीम आदि पर अधिक जोर देंगे.

क्या कहते हैं फैशन एक्स्पर्ट

प्रसिद्ध डिजाइनर सुनीत वर्मा कहते हैं कि कोविड वायरस के कारण लोग अपनी लाइफ स्टाइल बदलेंगे. फिर भी अच्छे दिखना और सुंदर लगना हर कोई चाहेगा. सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए औरतें अच्छे कपड़े पहनेंगी, मेकअप करेंगी. लोग वह सब करना चाहेंगे जिससे उन्हें खुशी मिले और उनका मूड खिल उठे, फिर चाहे वह म्यूजिक हो या मेकअप.

ईशा भंसाली स्टाइलिस्ट का मानना है कि इस दौरान आई मेकअप के प्रति फोकस बढ़ जाएगा. वे कहती हैं कि आंखों के मेकअप पर जोर होते हुए भी ऐसा नहीं होगा कि लिपस्टिक बिल्कुल खत्म हो जाए. घर बैठकर काम करने के लिए हमें डिजिटल अपीयरेंस की जरूरत रहेगी और ऐसे में हर महिला अपने होठों को रंग कर ही वीडियो कांफ्रेंस में सबके सामने आना चाहेगी.

डिजाइनर अन्विता शर्मा का मानना है की हालांकि आंखों के मेकअप पर तवज्जो बढ़ रही है फिर भी लिपस्टिक अपनी जगह खो नहीं सकती.

बिंदी और काजल का जमाना

भारतीय महिला खुद को सजाते समय बिंदी, काजल, लिपस्टिक आदि का इस्तमाल अक्सर करती आई है. यदि आज के समय में हमें मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है जिसके कारण हम लिपस्टिक लगाना छोड़ सकते हैं, तब भी स्वयं को खूबसूरत बनाने के लिए महिलाएं आई मेकअप और बिंदियों का प्रयोग करने लगी हैं. एक से एक सुंदर बिंदी लगाकर आप अपने चेहरे को निखार सकती हैं.

यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर ब्यूटी इनफ्लुएंसर्स ढेरों वीडियो अपलोड करते रहते हैं जिसमें वे खूबसूरत आई मेकअप करने के टिप्स बताते हैं ताकि मास्क में आधा चेहरा ढकने के बाद जब हमारी आंखें ही नजर आए तो हम उनसे अपनी खूबसूरती को चार चांद लगा सकें. मास्क के साथ भी अच्छे से मेकअप किया जा सकता है यह बताते ये वीडियो महिलाओं को प्रेरित करते हैं कि वह अपनी ग्रूमिंग के प्रति ध्यान देना कम ना करें.

ये भी पढ़ें- तेज धूप से स्किन को बचाएंगे ये 5 नेचुरल होममेड फेसपैक 

ब्यूटी एक्स्पर्ट व इन्फ्लुएंसर  जेसन आर्लेंड मानते हैं कि कोविड 19 के बाद ब्यूटी और स्किन केयर प्रोडक्ट्स की बहार एक बार फिर आएगी. जैसा कि हम लोग डाउन में देख रहे हैं ऑनलाइन मेकअप ट्यूटोरियल की भरमार हो गई है. लॉक डाउन के कारण लोगों ने अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स की खरीदारी पर रोक लगाई है किंतु जैसे ही यह महामारी दूर होगी, लोग एक बार फिर अपनी स्किन और अपनी सुंदरता की देखभाल करना चाहेंगे.

कब लौटेगी लिपस्टिक

लिपस्टिक की बिक्री बढ़ने या घटने का एक और कारण है, और वह है मार्केट में उसकी मौजूदगी. आज के समय में ग्राहक सोच समझ कर पैसे खर्च करना चाहता है, और आने वाली अनिश्चितता की घड़ी में अपनी मुट्ठी में पैसे जोड़ कर रखना चाहता है. ऐसे में कई बार जो वस्तु सामने नहीं दिखती है उसकी खरीदारी भी नहीं होती है.

कंपनियां यह भी मानती है कि लिपस्टिक की बिक्री में जो गिरावट आई है वह सामयिक व अस्थाई स्थिति है, और जल्दी ही खत्म हो जाएगी. कविता आंग्रे का मानना है की मूलतः इंसान सामाजिक प्राणी है इसलिए आपस में मिलना जुलना खत्म नहीं हो सकता. जल्दी ही हम नए ढंग से एक दूसरे से मिलने जुलने के तौर तरीके खोज लेंगे और लिपस्टिक अपनी वापसी जरूर करेगी. यह सच्चाई कि लिपस्टिक लगाने से केवल चेहरा ही नहीं बल्कि मूड भी खिल उठता है, यह बात लिपस्टिक को वापस फैशन में जरूर लाएगी.

लॉकडाउन में आर्थिक तंगी ले रही जान

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में ऐसे पैर पसारे कि हर किसी को जमीन पर ला पटका है.  दो महीने की ताला बंदी में लाखों लोग बेरोजगार हो गए.  कई आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो कुछ आत्महत्या के विचार आने जैसी मानसिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं.

लॉकडाउन के बीच खुदखुशी करने वालों का आंकड़ा बढ़ने लगा है.  इसमें युवा, अधेड़ उम्र के लोग, मजदूर से लेकर मनोरंजन इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी शामिल हैं. लॉकडाउन के कारण टीवी और बॉलीवुड के कलाकारों और टेक्निशियन को भी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है.

कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से टीवी एक्टर मनमीत ग्रेवाल की खुदखुशी ने तो पूरे टीवी इंडस्ट्री के लोगों को चौंका दिया है.  तमाम एक्टर उनकी खुदखुशी से सकते में हैं.  देश में लॉकडाउन के कारण सारे काम-काज बंद हो गए, टीवी सीरियल्स की शूटिंग बंद हो गई ऐसे में एक्टर्स  पैसे की तंगी का समाना करने लगे हैं.  पैसे की तंगी की वजह से ही मनमीत ने इतना बड़ा कदम उठाया.  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मनमीत पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और जब हालात और बिगड़े तो वे खुद को संभाल नहीं सके और अपनी जान दे दी.

वैसे टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं.  सुप्रिया बनर्जी नाम की एक टीवी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि कोरोना काल में हमें इतनी दिक्कत है कि लग रहा है हम कुछ कर ना लें, एक साल पहले एक सीरियल में काम किया था जिसके लिए चेक मिला वो बाउंस हो गया, सरकार से मैं अपील कर रही हूँ कि प्लीज हमारी सुनी जाए.

नागिन 4 की फेम एक्ट्रेस सायंतनी घोष का कहना है कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं.  उन्हें घर चलाने में दिक्कत हो रही है.

देश भर में चल रहे लॉकडाउन की वजह से तमाम फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग बंद है, जिस वजह से सबके सामने आर्थिक संकट आ गया है.  जो बड़े कलाकार हैं उन्हें तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन छोटे कलाकारों के लिए ये लॉकडाउन बहुत मुश्किल है.

ये भी पढ़ें- आर्थिक तंगी के तनाव ने ली एक और टीवी सेलेब की जान, सुसाइड से पहले दर्द किया बयां

हाल ही में बॉलीवुड बैकअप डांसर कुरनालिया लवेट्ट, जिन्होंने शारुख खान, टाइगर श्रोफ, करीना कपूर, और कियारा आडवाणी जैसे सितारों के साथ काम किया है, उन्होंने खुलासा किया कि वह लॉकडाउन मे आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं.  उनके पास घर किराया भरने के भी पैसे नहीं हैं.  कुरनालिया ने ‘स्टूडेंस ऑफ द ईयर, गुड न्यूज, बाजीराव मस्तानी और एबीसीडी 2’ जैसी फिल्मों में बैकअप डांसर के तौर पर काम किया है.  कुरनालिया ने बताया कि मेरे माता-पिता को मुझसे कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि वह जानते हैं कि मेरे पास कोई काम नहीं है.  लेकिन मैं उनके बुढ़ापे में उनकी मदद नहीं कर पाने के लिए बहुत भयानक महसूस कर रही हूँ. कुरनालिया का कहना है कि हम तीन महीने से बेरोजगार हैं.  बॉलीवुड डांसर एसोसिएशन में करीब 800 मेंबर्स हैं लेकिन उनमें केवल 100 लोगों को ही राशन मिला.  मुझे नहीं मिला.  अमिताभ बच्चन ने हमें 1500 रुपये का राशन कूपन मुहैया करवाया था.  सलमान खान ने भी अकाउंट में 3, 000 रुपये भेजे थे.  हम उनके शुक्रगुजार हैं.

लॉकडाउन की वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी ताला लग गया है.  आर्थिक परेशानी उनके लिए भी कम नहीं है जिनके पास पहले से ही काम नहीं था और जो डेली शो पर निर्भर थे.  काफी समय से चल रहे इस लॉकडाउन ने कई टेलीविज़न सितारों को चिंचित कर दिया है.  वे सोच रहे हैं कि यह लॉकडाउन खत्म हो और वे दोबारा से अपने काम पर लौट सकें.

टेलीविज़न शोज ‘भाभीजी घर पर हैं’ और ‘हैपू की उल्टन पल्टन’ के मशहूर प्रोड्यूशर बिनेफर कोहली का मानना है कि एक्टर्स और टेक्निशियन के जो पहले के पैसे हैं, जिसके लिए उन्होंने काम किया है वह पैसे उनको दे देना चाहिए.  लेकिन साथ में यह भी कहते हैं कि प्रोड्यूशर पर भी काफी बोझ है, लॉकडाउन में शोज बंद चल रहे हैंजिसके वजह से प्रोड्यूसर्स को पैसे देने में परेशानी हो रही है.  टेलीविज़न चैनल्स लॉकडाउन के चलते पुराने शोज को टेलिकास्ट कर रहे हैं.  चैनल्स को एड्स नहीं मिल रहे हैं.  ऐसे में चैनल कैसे पैसे कमाएंगे और कहाँ से देंगे.

टेलीविज़न अभिनेता जान खान ने पीटीआई-भाषा से कहा,‘मैं हम सभी के लिए बहुत डरा हुआ हूँ.  अपने और अपने साथियों के लिए उनका यह डर ग्लैमर इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई उजागर करता है.  उनकी इस चिंता से कई अभिनेताओं ने सहमति जताई.  टीवी सीरियलों को चलाने के लिए इन कलाकारों को दिन में 12-15 घंटे काम करना पड़ता है.

मुंबई जगत में 90 दिन में भुगतान का नियम हमेशा से कठिन रहा है लेकिन 25 मार्च से चले आ रहे इस लॉकडाउन के कारण बिना आमदनी के मुंबई जैसे महंगे शहर में किश्तें, किराया, भोजन आदि के खर्चे उठाना नामुमकिन सा हो गया है.  इन कलाकारों की चिंता तब बढ़ गई टीवी कलाकार मनमीत ग्रेवाल ने पाने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

‘Crime Patro’lअभिनेत्री प्रेक्षा मेहता ने भी इंदौर अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.  उनके पिता रवीन्द्र चौधरी के अनुसार, वह काफी परेशान चल रही थी.  उसे लगने लगा था कि कोरोना की वजह से अब मुंबई में काम मिलना मुश्किल हो जाएगा.  वह अपने कैरियर को लेकर बहुत परेशान थी.  प्रेक्षा मेहता 25 साल की थी.  उसके पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ.  जिसमें लिखा था कि ‘मेरे टूटे हुए सपनों ने मेरे कोन्फ़िडेंस का दम तोड़ दिया है.  मैं मरे हुए सपनों के साथ नहीं जी सकती.  इन निगेटिविटी के साथ रहना मुश्किल है.  पिछले एक साल से मैंने बहुत कोशिश की, अब थक गई हूँ’ प्रेक्षा पिछले तीन सालों से मुंबई में काम कर रही थी.  उसे ऐसा लग रहा था कि लॉकडाउन खुलने के बाद काम नहीं मिल पाएगा.  बताया जा रहा है कि इसी डिप्रेशन में आकर उसने यह कदम उठाया.

लॉकडाउन की वजह से सिर्फ मनोरंजन जगत पर ही मुसीबतों का पहाड़ नहीं टूट पड़ा है, बल्कि और लोगों को भी पैसे और अपने आने वाले कल की चिंता सता रही है. जो झेल पा रहे हैं झेल रहे हैं, जो नहीं झेल पा रहे हैं अपनी जान खत्म कर लेते हैं.

सिर्फ मई माह के 25 दिनों में ही 12 लोगों ने खुदखुशी कर ली है.  गौर करें, तो हर दूसरे दिन एक व्यक्ति जान दे रहा है.  एक बीटेक स्टूडेंट ने इसलिए जान दे दी क्योंकि लॉकडाउन के कारण वह अपना पेपर नहीं दे पाया.  दो बच्चे के पिता इसलिए पंखे से झूल गया,क्योंकि वह आर्थिक तंगी से परेशान था.  एक क्लीनर ने इसलिए खुद को खत्म कर लिया, क्योंकि लॉकडाउन में उसका काम ठप हो गया. ऐसे कितने ही लोग है, जो लॉकडाउन में काम ठप हो जाने के कारण और आर्थिक परेशानी के कारण खुद को खत्म कर लिया.

राजधानी हैदराबाद के जेडिमेतला इलाके में एक माँ अपने 2 महीने के बच्चे को 22 हजार में बेचने का फैसला कर लिया.  हालांकि, पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया, लेकिन आर्थिक तंगी ऐसी की एक माँ अपने ही बच्चे को बेचने को मजबूर हो गई. मनोचिकित्सक मानते हैं कि कर्फ़्यू के बीच आर्थिक मंदहाली और आने वाले समय में रोजगार के सीमित साधनों का डर इसका मुख्य कारण है.

कोरोना की पहेली भी अबूझ है.  हार-थक कर चिकित्सा विज्ञानी रोग प्रतिरक्षा यानि इम्यूनिटी के नए रहस्य ढूँढने में लग गए.  सारी दुनिया कोविद 19 का टीका खोजने में लगी है.  आम आदमी को समझ में आने लगा कि ज्यादा चिंता की बात नहीं है क्योंकि मानव के पास प्रकृति के दी हुई एक प्रतिरक्षा प्रणाली है जो उसे कोरोना से बचा लेगी. हालांकि, यह पहले से ही पता था कि संक्रमन रोगों से बचाव के लिए मानव शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होना जरूरी है.  लेकिन फिर भी इस कोरोना से बचन के लिए लॉकडाउन पर लॉकडाउन बढ़ता चला गया और नतीजा आर्थिक मंदी, बेरोजगारी बढ़ती चली गई.  इससे पता चलता है कि जीवन को बचाने के लिए जितनी जरूरत शारीरिक इम्यूनिटी की है उतनी ही आर्थिक इम्यूनिटी भी जरूरी है.  पूरी दुनिया इस समय लॉकडाउन से उपजी प्राणघातक मंदी की चपेट में है. वे विकसित देश जो इतने अमीर हैं कि अपने नागरिकों को दो चार महीने बैठाकर भी खिला सकते हैं, वे तक भयावह अथिक मंदी और बेरोजगारी से भयभीत हैं और वे किसी तरह लॉकडाउन से पीछा छुड़ाने की जुगत में हैं.

जोखिम कहाँ नहीं होता. लेकिन कोरोना से बचाने के लिए लॉकडाउन भी जोखिमभरा ही साबित हुआ.

देश में विभिन्न समूहों-सामाजिक, आय, आयु, शिक्षा,धर्म और जेंडर के 62.5% लोगों ने कहा कि उनके पास राशन, दवा आदि या इन जरूरी चीजों के लिए धन तीन हफ्ते से कम समय के लिए ही है. ‘आईएएनएस सी-वोटर कोविड ट्रैकर्स ऑफ पैनिक सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है.

ये भी पढें- लॉकडाउन में ‘कसौटी’ के ‘अनुराग’ पहुंचे मुंबई से पुणे, घर पहुंचकर ऐसे मनाया जश्न

बस कुछ ही दिन में लॉकडाउन 4.0 की अवधि खत्म होने वाली है. लेकिन अगर आगे भी लॉकडाउन बढ़ा तो फिर क्या होगा, यह ज्यादा चिंता करने वाली बात है। क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि जिन देशों में कोरोना के मामले घट रहे हैं उन्हें ज्यादा निश्चिंत होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि डबल्यूएचओ ने चेतावनी दी है कि जिन देशों में संक्रमन के मामले में कमी आ रही है, वहाँ अचानक मामले बढ़ भी सकते हैं. और कोरोना की दूसरी लहर पहली से ज्यादा तेज और खतरनाक साबित होगी.

Unlock 1.0: रेल-बस-निजी गाड़ियों से यात्रा करना हुआ आसान, जानें क्या हैं नए नियम

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने अनलॉक एक की शुरूआत 1 जून से कर दी है. ऐसे में देश में कईं छूट के साथ अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की तैयारियां भी शुरू कर दी है. जहां अनलॉक 1 के तहत सार्वजनिक वाहन की चलाने की मंजूरी मिल गई है तो वहीं इसके साथ कुछ कड़े नियम भी लगा दिए गए हैं. आइए आपको बताते हैं कौनसे नए नियम और सुविधाएं…

1. 200 नॉन एसी ट्रेनों की हुई शुरूआत

देश में अभी श्रमिक ट्रेनों, स्पेशल ट्रेनों के अलावा आज से 200 नॉन एसी ट्रेनें चलेंगी. इनके लिए काउंटर, ऑनलाइन टिकट मिल पाएंगे. इसी के साथ कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के वक्त से कुछ देर पहले आना होगा. वहीं यात्रा के दौरान मास्क पहनना जरूरी होगा और स्टेशन पर पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

ये भी पढ़ें- 1 जून से बदले पुराने नियम, राशन कार्ड और एलपीजी समेत इन 6 चीजों में होगा बदलाव

2. सार्वजनिक बसों की हुई शुरूआत

देश में 1 जून से सार्वजनिक बसों की शुरुआत हो गई है, यानी राज्य परिवहन की बसें चल गई. इसके लिए पूरे राज्य में घूमना, या एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना आसान होगा. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों ने प्रदेश परिवहन को मंजूरी दी है. बसों में मास्क पहनना जरूरी होगा, बसों को बार-बार सैनिटाइज़ किया जाएगा. बस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना ड्राइवर और कंडक्टर की जिम्मेदारी होगी. उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह आठ बजे से एक जिले से दूसरे जिले, जिले के अंदर की बस सेवा को शुरू किया गया है. दिल्ली में पहले से ही डीटीसी की बसें चालू हैं और सिर्फ 20 लोगों को बैठने की इजाजत है.

3. निजी वाहनों को भी मिली इजाजत

निजी वाहनों को लेकर अब पूरी तरह से इजाजत मिल गई है. दो पहिया वाहन पर हेल्मेट, मास्क लगाना जरूरी है. अलग-अलग राज्यों ने अभी टू व्हीलर पर एक, महिला समेत दो लोगों को बैठने की इजाजत दी है. वहीं चार पहिया वाहन में 1+2 के नियम से इजाजत दी है. यानी ड्राइवर के अलावा गाड़ी में दो लोग बैठ पाएंगे, हालांकि अगर बच्चे हैं तो उन्हें छूट मिल पाएगी. साथ ही ओला, उबर जैसी कैब और टैक्सी सर्विस में भी ये नियम लागू होगा. जबकि ड्राइवर-यात्री को मास्क पहनना जरूरी होगा और गाड़ी बार बार सैनिटाइज़ करनी होगी.

ये  भी पढ़ें- घर से कैसे काम करें, जब घर पर हैं आपके बच्चे

4. ये बौर्डर रहेंगे सील

केंद्र सरकार ने बिना किसी पास या इजाजत के किसी भी राज्य में जाने की अनुमति दे दी है, लेकिन अभी भी दिल्ली-नोएडा और दिल्ली-गाजियाबाद का बॉर्डर नहीं खुला है. यहां बढ़ते मामलों को लेकर ये फैसला लिया गया है. वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक हफ्ते के लिए दिल्ली के सभी बौर्डर सील करने का फैसला लिया है.

कोरोनावायरस की चपेट में आईं ‘ये रिश्ता…’ फेम मोहेना कुमारी, परिवार समेत 17 स्टाफ मेंबर हुए क्वारंटाइन

कोरोनावायरस की मार जहां आम आदमी झेल रहा है तो वहीं इसका असर सेलेब्स पर भी होने लगा है. हाल ही में एक बौलीवुड एक्टर को कोरोनावायरस हुआ था, जिसके बाद अब सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) फेम एक्ट्रेस मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) के कोरोना पौजीटिव होने की खबर आ रही है. साथ ही उनके परिवार समरेत 17 स्टाफ मेंबर के भी कोरोनावायरस होने की बात कही जा रही है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….

क्वारंटीन किया गया पूरा परिवार

टीवी ऐक्ट्रेस और कोरियॉग्राफर मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की बहू हैं. सतपाल महाराज भी हाल ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इतना ही नहीं उनकी पत्नी अमृता रावत और अन्य स्टाफ में भी कोरोना के लक्षण पाए गए, जिसके बाद से सभी को क्वॉरंटीन कर दिया गया.

 

View this post on Instagram

 

🙏🏽 @satpalmaharajofficial

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

ये भी पढ़ें- #lockdown: संस्कारी बहू की तरह Kitchen का सामान खरीदने निकलीं Mohena Kumari Singh

मोहेना के ससुर हुए थे बैठक में शामिल

 

View this post on Instagram

 

Happy Marriage Anniversary !!! 🦚🌸🙏🏽🌸🦚 #fatherinlaw #motherinlaw

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. वहीं एक दिन पहले उनकी पत्नी और पूर्व मंत्री अमृता रावत की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. साथ ही सतपाल महाराज के आवास पर काम करने वाले करीब 17 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. इसी दौरान यह भी कहा जा रहा है कि एक दिन पहले ही सतपाल महाराज कैबिनेट बैठक में भी शामिल हुए थे. जिला प्रशासन ने उनकी कोठी वाले क्षेत्र को भी कंटेनमेंट ज़ोन घोषित कर दिया है.

राशन की शौपिंग करने निकलीं थीं बाहर

 

View this post on Instagram

 

GROCERY SHOPPING WEAR 🤣🤣🤣🤣🤣 #thenewnormal

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

हाल ही में मोहेना (Mohena Kumari Singh) पति सुयश रावत संग घर के राशन की शौपिंग करने के लिए बाहर निकलीं थीं, जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वहीं इन फोटोज में मोहेना और उनके पति सुयश मास्क और अन्य सुरक्षा के सामान पहले नजर आई थीं.

बता दें कि मोहेना कुमारी (Mohena Kumari Singh) टीवी के पौपलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आ चुकी हैं, जिसके चलते वह सुर्खियों में रहती हैं. वहीं पिछले साल यानी अक्टूबर 2019 में सतपाल महाराज के बेटे सुयश रावत से शादी की थी, जो सुर्खियों में रही थी. वहीं बीते दिन संगीतकार वाजिद खान के निधन की वजह भी कोरोना को बताया जा रहा है और अब संगीतकार वाजिद की मां भी कोरोना पाॅजीटिब पायी गयी हैं. वाजिद की मां का इलाज मुंबई के सुराणा सेठिया अस्पताल में इलाज चल रहा है. अभी तक उन्हे उनके बेटे वाजिद की मौत का भी समाचार नही दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Periods के चलते ट्रोल हुईं Divya Agarwal तो Bollywood एक्ट्रेसेस ने उठाई आवाज

वैजाइनल ड्राईनैस और दर्द

 वैजाइनल ड्राईनैस यानी योनिमार्ग का सूखा होने की समस्या, सभी आयुवर्ग की महिलाओं में हो सकती है, लेकिन राजोनिवृति के बाद तो यह समस्या हर महिला में आम हो गई है. यह अनुमान लगाया गया है कि समस्या पोस्टमेनोपौजल महिलाओं के लगभग आधे हिस्से को प्रभावित करती है और उन में अधिकांश जो अपने लक्षणों के लिए इलाज की तलाश नहीं करते हैं, जिस में न केवल सूखापन, बल्कि संभोग के दौरान जलन और दर्द भी शामिल है.यह अन्य जीर्ण स्थितियों की तरह ही जीवन की गुणवत्ता को कम कर सकता है. रजोनिवृत्ति के अन्य लक्षणों में समय के साथ सुधर आता है मगर योनि का सूखापन बना रहता है क्योंकि यह शारीरिक परिवर्तन से उत्पन्न होता है. विशेष रूप से एट्रोफी औफ टिश्यूज, जो ऐस्ट्रोजेन के नुकसान के कारण पहले, सूखने वाले और कम लचीले हो जाते हैं.

वैजाइनल ड्राईनैस के लक्षण

– संभोग के दौरान लुब्रिकेशन न होने की वजह से दर्द की समस्या जो कि धीरेधीरे बढ़ती रहती है. योनि के आसपास की त्वचा का पतला होना इसे और अधिक आसानी से क्षतिग्रस्त कर देता है. यह क्षति अकसर सैक्स के दौरान हो सकती है, खास कर अगर लुब्रिकेशन खराब हो. यहां तक कि कोमल घर्षण से दर्द और असुविधा हो सकती है. दर्दनाक संभोग के कारण यौन इच्छा में धीरेधीरे कमी आने लगती है.

– योनि और वल्वा की स्थिति में परिवर्तन होने लगता है. योनि का अलग दिखना आम बात है क्योंकि इस के किनारे और पतले हो जाएंगे.- योनि स्राव में परिवर्तन होने लगता है. महिलाओं को धीरेधीरे अपने योनि स्राव में बदलाव देखने को मिलता है क्योंकि यह जलन के साथ अधिक बदबूदार होती है. ये लक्षण चिंताजनक हो सकते हैं लेकिन वे केवल हार्मोनल परिवर्तनों के कारण होते हैं.

ये भी पढ़ें- सेहत वाले अचार

भावनात्मक प्रभाव:

योनि का सूखापन महिलाओं को अलग महसूस करा सकता है. शरीर में परिवर्तन को स्वीकार करना मुश्किल हो सकता है और इस के कारण होने वाले दर्द और परेशानी से आत्मविश्वास और यौन आत्मविश्वास में कमी हो सकती है.कभीकभी ये लक्षण भ्रम पैदा कर सकते हैं क्योंकि वे यौन संचारित रोगों या थ्रश (छालों) के लक्षणों के समान होते हैं. जैसा कि यह एक शर्मनाक समस्या है, कई महिलाएं इसे सहन करती हैं और यह उन के साथी के साथ संबंधों पर एक बड़ा दबाव डाल सकता है, खासकर अगर महिलाएं अपने साथी को यह बताने में असमर्थ महसूस करती हैं कि उन्हें यौन गतिविधि में रुचि क्यों नहीं है.

इलाज

यदि कोई महिला इन उपरोक्त लक्षणों का अनुभव कर रही है, तो उस का डाक्टर के पास जाना ही उचित है. कुछ त्वचा संबंधित स्थितियां हैं जो समान लक्षणों का कारण हो सकती हैं, जैसे कि जननांगों पर पतली, धब्बेदार सफेद  त्वचा, जिस के कारण श्लेष्मा होता है, श्लेष्मा से झिल्ली और शरीर के अन्य क्षेत्रों में खुजली होती है.आमतौर पर, एक ही लक्षण डिसप्लासिया नामक एक पूर्ववर्ती स्थिति से उत्पन्न हो सकता है.वैजाइनल इनफैक्शन और दाद के लक्षण भी योनि में सूखापन के लक्षणों की तरह ही हो सकते हैं.एक  बार जब अन्य स्थितियों से इनकार कर दिया जाता है, तो डाक्टर योनि के सूखापन के समाधान खोजने के लिए काम कर सकते हैं. वैजाइनल मौइस्चराइजर, वैजाइनल ऐस्ट्रोजन या कोई अन्य डाक्टर बता सकते हैं.

चिकित्सक भी संभोग के दौरान एक महिला को लुब्रिकेंट का उपयोग करने की सलाह दे सकते हैं, हार्मोन थैरेपी के अन्य रूपों की पेशकश कर सकते हैं.अन्य उपचारों के अलावा स्वस्थ आहार आप के योनि के ऊतकों को हाइड्रेट करने में मदद कर सकता है, जिस तरह यह शरीर के अन्य क्षेत्रों पर शुष्क त्वचा की मदद कर सकता है.योनि के लिए नियमित लोशन की सिफारिश नहीं की जाती है, लेकिन नारियल तेल या जैतून का तेल मौइस्चराइजर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन इन सब के नियमित उपयोग से संक्रमण हो सकता है. इस के अलावा, संभावित यानि इरिटेंट से सावधान रहें, जैसे कि मूत्र असंयम के लिए पैड. ये पैड त्वचा में सूजन ला सकते हैं, क्योंकि इस में सुगंधित डिटर्जैंट हो सकते हैं.आमतौर पर, सूती अंडरवियर नियमित आधार पर पहनने के लिए सब से अच्छा विकल्प है. सुगंधित साबुन से बचें.

ये  भी पढ़ें- #lockdown: प्रैग्नेंसी से होने वाली खून की कमी को पूरा करेंगे ये घरेलू उपाय

एक मौन समस्या

वैजाइनल ड्राईनैस से संबंधित समस्याओं का सामना करने वाली महिलाओं की भारी संख्या के बावजूद, यह अभी भी एक मूक समस्या है कि बहुत सी महिलाएं अपने साथी, दोस्तों और यहां तक कि डाक्टरों से बात करने में शर्मिंदगी महसूस करती हैं. इन समस्याओं के साथ केवल एक चौथाई महिलाएं वास्तव में उपचार चाहती हैं.याद रखें, रजोनिवृत्ति के बाद की अवस्था में अपना जीवन व्यतीत करने वाली महिलाओं को यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि वे रजोनिवृत्ति से पहले जीवन की गुणवत्ता बनाए रखें. वैजाइनल ड्राईनैस को बढ़ती उम्र के अपरिहार्य भाग के रूप में इलाज करने की आवश्यकता नहीं है. इस के बारे में कुछ किया जा सकता है. महिलाओं को अपनी समस्याओं को अपने जीवन के हिस्से के रूप में छोड़ कर समाधान प्राप्त करने के लिए आना चाहिए.

-डा. संचिता दुबे

फीमेल इश्यू ऐक्सपर्ट, मदरहुड हौस्पिटल, नोएडा से मोनिका अग्रवाल की बातचीत पर आधारित.

ब्राइडल फोटोशूट में छाया इस भोजपुरी एक्ट्रेस का जलवा, बौलीवुड हसीनाओं को दे रही हैं मात

 आजकल भोजपुरी सिनेमा टीवी ही नहीं बौलीवुड इंडस्ट्री से ज्यादा छाया हुआ है. जहां भोजपुरी सिनेमा के सितारे टीवी रियलिटी शो में फैंस को एंटरटेन करने वाले भोजपुरी एक्टर्स और एक्ट्रेसेस सोशल मीडिया पर भी धूम मचा रहे हैं. हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा (Nidhi Jha) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ब्राइडल फोटोशूट शेयर की, जो बहुत तेजी से वायरल हो रही हैं.

एक्ट्रेस निधि झा (Nidhi Jha) का ये लुक फैंस को इतना पसंद आ रहा है कि वह निधि के इस लुक को अपनी शादी में ट्राय करने के लिए तैयार हैं. आइए आपको दिखाते हैं निधि झा के ब्राइडल फोटोशूट की झलक…

महरून रंग के लहंगे में नजर आईं निधि झा

अपने लेटेस्ट ब्राइडल फोटोशूट में निधि झा महरून रंग के लहंगे में नजर आ रही हैं, जिनमें उनका ये लुक खूब जम रहा है. वहीं अपने इस ब्राइडल लुक में एक्ट्रेस निधि झा सोफे पर बैठकर कई पोज देती दिखीं, जिसमें वह किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

“You better treat her like your queen, if you want to be treated like a king.”

A post shared by Nidhi Jha (@nidhijha05) on

नौलक्खा हार है खूबसूरत

निझि झा ब्राइडल फोटोशूट में नौ लक्खा हार पहने नजर आईं. वहीं इस हार के साथ फोटोज खिचवातीं निधि अपने इस लुक में स्वैग दिखाते नजर आईं. तो दूसरी तरफ निधि झा कुछ फोटोज में झुकी नजर से फैंस की तारीफें भी बटोरती नजर आईं.

फैंस कर रहे हैं तारीफें

 

View this post on Instagram

 

Bindass छोरी😎

A post shared by Nidhi Jha (@nidhijha05) on

निधा झा का लेटेस्ट ब्राइडल फोटोशूट देखकर उनके फैंस बस एक ही बात कह रहे हैं…’उफ्फ ये अदा…’. और अगर आप भी निधि झा(Nidhi Jha) की तरह लोगों की तारीफें बटोरना चाहती हैं तो निधि का ये महरून कलर के हैवी लहंगे को ट्राय करना ना भूलें.

 

ये  भी पढ़ें- हिना खान से लेकर देवोलिना तक Oxidized Jewellery की फैन हैं ये एक्ट्रेसेस, देखें फोटोज

बता दें, भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की फिल्म ‘गदर’ में साल 2016 में एक्टिंग से फैंस के बीच पहचान बना चुकी एक्ट्रेस निधि झा (Nidhi Jha) इस इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. वहीं निधि झा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैशन सेंस और लुक्स के चलते चर्चा में रहती हैं.

Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: कंफर्टेबल साइज की वजह से वेन्यू बनी सबकी पसंद

वेन्यू की साइज के बारे में हम शायद ही कभी सोचते हैं क्योंकि अंदर से इसका स्पेस काफी कंफर्टेबल है. आपको जानकार हैरानी होगी लेकिन यह फैक्ट है कि, चार मीटर से कम लंबाई में भी यह कार तंग गलियों और सड़कों के लिए परफेक्ट साइज है.

ये भी पढ़ें- Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: Multi-Function Steering Wheel

वेन्यू संकरी सड़कों पर भी स्मूदली चलती है, साथ ही इसके साइज की वजह से यह कहीं भी पार्क की जा सकती है. इसमें लगे रियर कैमरे के हाइ डेफ़िनेशन डिस्पले से सबकुछ क्लीयर दिखाई देता है जो पार्किंग को और आसान बनाता है. वेन्यू को पसंद करने की यह वजह अपने आप में पूरी है.

Good News: महाराष्ट्र सरकार ने दी फिल्म, TV और वेब सीरीज की शूटिंग की इजाजत, जानें सारे Rules

बीस मई और बाइस मई को मुंबई के फिल्म निर्माता,कलाकार और ब्राडकास्टिंग फेडरेशन के पदाधिकारियों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर फिल्म मुख्यमंत्री के सामने कोरोना और लॉक डाउन के चलते फिल्म इंडस्ट्री को हो रहे नुकसान आदि पर विस्तार से बात की थीं. उस वक्त इन प्रतिनिधिेयो ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बताया था कि कोरोना वायरस के चलते ढाई माह के लॉक डाउन में फिल्म व टीवी इंडस्ट्री को ढाई हजार करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है.  तथा फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े पांच लाख वर्करों को आर्थिक संकट से जूझना पड रहा है. फिल्म प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया था कि फिल्म, टीवी सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग सुरक्षा उपायों के साथ शुरू करने की इजाजत दी जाए.

बहरहाल, रविवार, 31 मई की देर शाम महाराष्ट् के सांस्कृतिक विभाग ने ‘टू रिस्टार्ट मीडिया एंटरटेंनमेंट इंडस्ट्री इन महाराष्ट्’’नामक 16 पन्नों की गाइड लाइन्स स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर‘एस ओपी’’के साथ फिल्म,टीवी सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग शुरू किए जाने की इजाजत देने की अधिसूचना जारी हो गयी. शूटिंग शुरू करने के लिए हर किसी को सरकार द्वारा तय की गयी गाइड लाइन्स का पालन करना होगा. इसके अलावा कोविड 19 के सभी उपायों को अमल में लाना होगा.

ये  भी पढ़ें- Hardik Pandya ने फैंस को दी पिता बनने की खुशखबरी, 5 महीने पहले इस एक्ट्रेस संग की थी सगाई

टू रिस्टार्ट मीडिया एंटरटेंनमेंट इंडस्ट्री इन महाराष्ट्’’

जी हॉ!राज्य सरकार ने ‘टू रिस्टार्ट मीडिया एंटरटेंनमेंट इंडस्ट्री इन महाराष्ट्’’के तहत सोलह पन्नों की विस्तृत गाइडलाइन्स यानी कि ‘‘मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी)’’जारी कर फिल्म, टीवी सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग शुरू करने की इजाजत दी है.

shooting

इन गाइड लाइन में से कुछ इस प्रकार हैं:

1-शूटिंग के दौरान सेट पर मूल क्रू मेंबर के तेंतिस प्रतिात सदस्य ही मौजूद रहेंगें.

2-हर सेट पर एक एंबुलेंस, एक डॉक्टर और एक नर्स की उपस्थिति अनिवार्य

3-हर सदस्य के शरीर का तापमान कई बार जॉचा जाए.

4-मेकअप मैन पीपीई सूट पहनकर ही कलाकारों का मेकअप करेंगें. राज्य सरकार ने सुझाव दिया है कि संक्रमण से बचने के लिए मेकअप उपकरणों को अभिनेताओं को सौंपा जाना चाहिए.

5-बिना गहन मेडिकल जांच के स्टूडियो के अंदर किसी को भी प्रवेश करने की इजाजत नहीं होगी.

6-सभी कर्मचारियों को पहचान पत्र और अपने संगत उपकरणों पर डाउनलोड किए गए आरोग्य सेतु ऐप को शामिल करना है.

7-किसी भी गर्भवती कर्मचारी या एक कर्मचारी जिसकी पति या पत्नी उम्मीद कर रहे हैं, उन्हें सेट पर अनुमति नहीं दी जाएगी. 65 वर्ष से अधिक आयु के अभिनेताओं को सेट पर अनुमति नहीं दी जाएगी.

8-किसी भी दर्शक को कल्पना या गैर-काल्पनिक प्रोग्रामिंग के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी.

9-प्रोडक्शन आफिस के अंदर किस तरह की व्यवस्था हो,उसको लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

10-कास्टिंग निर्देशकों को डिजिटल औडीशन को प्राथमिकता देनी होगी.

  1. शूटिंग पूरी तरह से बंद परिसर में होगी,जिसके दरवाजे पूरे दिन के लिए बंद किए जाएंगे.
  2. चालक दल के सदस्यों और पहनने वाले मास्क के बीच अनिवार्य छह फीट की दूरी के अलावा सभी दरवाजों और फाटकों को सुरक्षा गार्डों द्वारा दरवाजे और हैंडल के स्पर्श को कम करने के लिए तैयार किया जाएगा.
  3. कोरोनवायरस खतरे के कम होने तक विवाह,बाजार या लड़ाई जैसे बड़े विस्तृत दृश्यों के फिल्मांकन पर रोक जारी रहेगी.
  4. कलाकार सेट पर अपने कम सहायक लेकर पहुॅचे.
  5. कलाकार का लुक टेस्ट,कास्ट्यूम की फिटिंग आदि की जांच उनके घरों पर ही की जाए.
  6. सेट पर कम से कम जूनियर आर्टिस्ट कलाकार हों.
  7. जो कलाकार या फिल्म युनिट का सदस्य कोरोना वायरस वाले क्षेत्र से आए, उसे 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाए. उसका दिन में दो बार तापमान की जांच की जाए.

महाराष्ट् के सांस्कृतिक विभाग की इस आदेश के अनुसार फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले और बाद के सभी काम सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करते हुए करना होगा. इसमें कहा गया है कि अगर किसी ने नियमों का पालन ठीक से नहीं किया,तो शूटिंग बंद करा दी जाएगी. फिल्म, टीवी सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग के लिए भी ‘‘कोविड 19’’ के प्रतिबंधों व उपायो का पूरी तरह से पालन करना होगा.

shooting-guidelines

शूटिंग की इजाजत कैसे व कहां से मिलेगीः

फिल्म, सीरियल व वेब सीरीज की शूटिंग शुरू करने के लिए मंुबई के निर्माताओं को ‘‘संचालक,महाराष्ट् चित्रपट रंगभूमि और सांस्कृतिक विकास महामंडल,दादा साहेब फालके चित्रनगरी, गोरेगांव’’के पास आवेदन करना होगा. मुंबई के इतर जिले के निर्माताओं को अपने जिले के जिलाधिकारी के पास आवेदन करना होगा.

ये भी पढ़ें- 42 साल की कम उम्र में पौपुलर सिंगर वाजिद खान का निधन, जानें क्या है मौत की वजह

बौलीवुड में खुशी की लहरः

17 मार्च से बंद चल रहे फिल्म उद्योग को पुनः शुरू करने के सरकार के इस कदम का बॉलीवुड में स्वागत किया गया है. टेलीविजन और वेब, भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्माता परिषद के अध्यक्ष जेडी मजीठिया ने इसका स्वागत करते हुए ट्वीट किया है-‘‘मैं पूरे मनोरंजन उद्योग की ओर से उद्धवजी को धन्यवाद देना चाहता हूं. हमने 22 मई को जूम के माध्यम से बैठक की थी और आज हम यहां हैं!इस प्रक्रिया को तेज किया मनोरंजन उद्योग को फिर से शुरू करने के लिए. अब यह हमारी जिम्मेदारी है और हमारी सरकार को निराश नहीं करना है.‘‘

मराठी फिल्म और टीवी निर्माता नितिन वैद्य, जो भारतीय फिल्म और टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल के सदस्य भी हैं,ने सरकार के इस कदम को फिल्म उद्योग के विकास के लिए बहुत बड़ी राहत की संज्ञा दी है. नितिन वैद्य ने ट्वीट किया है- ‘‘हमें खुशी है कि सरकार के साथ हमारी बातचीत में इतनी जल्दी ऐसा फैसला आया है. यह बिजली की गति है.  सभी तकनीशियन, लेखक, कलाकार सोच रहे थे कि हमारा काम कब शुरू होगा, क्योंकि उनका जीवन इन ढाई महीनों में एक ठहराव पर आ गया था.  हमारे पास कोई भी अस्थायी तारीख नहीं है, लेकिन प्रसारणकर्ताओं के लिए यह आवश्यक है कि वह शूटिंग शुरू करने के लिए आवश्यक अनुमतियां प्राप्त करें. ‘‘

इन फिल्मों की लगी लॉटरीः

अब अधूरी पड़ी फिल्मों का काम काज शुरू करने की राह बन गयी है. ज्ञातब्य है कि वरूण धवन और सारा अली खान की  फिल्म ‘‘कुली नंबर वन’’ की शूटिंग, डबिंग और स्पेशल इफेक्टस का काम पूरा हो चुका है, मगर पोस्ट प्रोडक्शन का काम बाकी है. सलमान खान और दिशा पाटनी की फिल्म ‘‘राधे’’की पांच दिन की शूटिंग बाकी है. निर्देशक कबीर खान की फिल्म ‘‘83’’ की शूटिंग और डबिंग का काम पूरा हो चुका है. मगर फाइनल मिक्सिंग बाकी है. अक्षय कुमार और किआरा अडवाणी की फिल्म ‘‘लक्ष्मी बम’’का पोस्ट प्रोडक्शन,मिक्सिंग,स्पेशल इफेक्टस,बैक ग्राउंड म्यूजिक का काम बाकी है. फिल्म ‘‘शेरशाह’’का एक दिन का पैचअप वर्क की शूटिंग तथा पोस्ट प्रोडक्शन का काम बाकी है. संजय दत्त की फिल्म ‘‘शमशेरा’’की शूटिंग पूरी हो चुकी है. लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन बाकी है. फिल्म ‘‘लाल सिंह चड्ढा’’की तीस प्रतिशत शूटिंग बाकी है. अक्षय कुमार की फिल्म ‘‘सूर्यवंशी’’ की शूटिंग में दस बारह दिन का पोस्ट प्रोडक्शन का काम बाकी है.

किराए में छूट पर विचारः

पिछली बार महाराष्ट् के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बैठक के दौरान फिल्म उद्योग के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के सामने फिल्मसिटी स्टूडियों के किराए में छूट देने का निवेदन किया था और मुख्यमंत्री ने इस पर विचार करने की बात कही थी.  पर अभी तक इस पर कोई फैसला नही हुआ है.

Hardik Pandya ने फैंस को दी पिता बनने की खुशखबरी, 5 महीने पहले इस एक्ट्रेस संग की थी सगाई

इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अक्सर फैंस के बीच सुर्खियों में रहते हैं, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए फैंस हमेशा बेताब रहते हैं. हाल ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी पर्सनल लाइफ का खुलासा करते हुए बताया है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड नतासा स्तानकोविक (Natasa Stankovic) के साथ फैमिली प्लानिंग कर रहे हैं. वहीं वायरल फोटोज में नतासा स्तानकोविक (Natasa Stankovic) अपना बेबी बंप फ्लौंट करती नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं हार्दिक और नतासा की वायरल फोटोज….

फैंस को ऐसे दी खुशखबरी

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नतासा स्तानकोविक (Natasa Stankovic) ने अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज का ऐलान सोशल मीडिया पर करते हुए बताया है कि दो जल्दी ही मम्मी-पापा बनने वाले है. इन फोटोज में दोनों जमकर जश्न मनाते दिखाई दिए थे. इन दोनों की खुशी में पूरा देश शरीक हो गया था.

ये भी पढ़ें- बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं ‘Kumkum Bhagya’ एक्ट्रेस Shikha Singh, Photos Viral

5 महीने पहले हुई थी सगाई

 

View this post on Instagram

 

🤍🥰 @hardikpandya93

A post shared by Nataša Stanković✨ (@natasastankovic__) on

इसी साल की शुरुआत 1 जनवरी 2020 को हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को इस बात की जानकारी दी थी कि दोनों ने सगाई कर ली. वहीं प्रैग्नेंसी  की खबर के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि हार्दिक और नतासा ने चुपके से शादी कर ली है.

होली पर भी थी पांड्या परिवार में थी शामिल

 

View this post on Instagram

 

Sunday funday 🎉

A post shared by Nataša Stanković✨ (@natasastankovic__) on


नतासा स्तानकोविक होली के मौके पर पांड्या परिवार में शामिल हुई थीं. इस वक्त भी क्रिकेटर ने उन्हें अपने परिवार का हिस्सा बताया था. हालांकि हार्दिक पांडया और नताशा स्तानकोविक ने कभी शादी को लेकर ऐलान नहीं किया है. लेकिन हाल ही में हार्दिक पांडया ने प्रेग्नेंसी के ऐलान के साथ एक और फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें दोनों वरमाला पहने दिख रहे हैं. जिसके बाद से कयास लग रहे हैं कि दोनों ने चुपचाप शादी भी कर ली है.

बता दें. हार्दिक पांड्या अक्सर बौलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ डेटिंग की खबरों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं अचानक पिता बनने की खुशखबरी से हार्दिक पंड्या के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.

Priyanka Chopra ने बताया बालों की देखभाल का देसी नुस्खा, पढें खबर

इन Lockdown में कई फिल्म सेलेब्रेटीज नें खानपान, पहनावे और अपनें खूबसूरती के लिए अपनाए जाने वाले राज अपने फैन्स के लिए साझा किये हैं. इसी कड़ी में एक नया नाम और जुड़ गया है वह हैं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का. उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो साझा कर रूखे और डैंड्रफ वाले बालों के लिए देशी नुख्सा साझा किया और बताया की किस तरह से हम घरेलू चीजों का  उपयोग कर बालों में खूबसूरती ला सकतें हैं. उन्होंने अपने वीडियो पोस्ट के कैप्शन में लिखा है “धूल से मुक्ति वाले इस माहौल में आप घर पर इसे ट्राई कर सकते हैं. मेरी मां ने मुझे यह सिखाया था. मेरी मां को उनकी मां ने सिखाया था.”

आप फुल फैट वाली दही लें, एक चम्मच उसमें मधु मिलाएं. फिर एक अंडा फोड़कर डालें. इसे अपने बालों पर अप्लाई करें और 30 मिनट तक छोड़ दें. फिर हल्के गर्म पानी से इसे धो लें”. (few years ago I shared some DIY beauty hacks with @voguemagazine. Seems like a good time to dust these off to try during quarantine. This is a recipe for a hair treatment that my mom taught me, and her mom taught her. Full Fat Yogurt, 1 tsp honey, 1 egg. Let it sit in your hair for 30 min and rinse with warm water.)

ये भी पढ़ें- 19 दिन 19 टिप्स: फेस पर वैक्स करने से पहले जरूर जान लें ये बातें

उन्होंने अपने इस वीडियो में इस देसी नुस्खे को अजमाने के बाद आने वाले महक के बारे में भी बताया और कहा की यह “यह मेरे लिए तो बहुत अच्छा काम करता है, लेकिन इसकी गंध आपको पसंद न आये, इस लिए अपने बालों से दही महक को पूरी तरह से हटाने के लिए आपको दो बार शैंपू की जरूरत होगी. उसके बाद कंडीशनर की भी( Disclaimer: while this works wonders (for me), it doesn’t smell the best. You may need to shampoo twice to remove all the yogurt, and then condition as usual).

उनके इस वीडियो पर कई लोगों नें कमेन्ट कर सवाल भी किये एक यूजर नें इस देशी नुख्से को लेकर सवाल किया की मैम निक भैया को देती हो न टाइम –टाइम पर (Mam Nick bhaiya ko deti ho na time time par) वहीँ एक यूजर नें लिखा आप को धन्यवाद, इसकी हमें जरुरत थी. एक नें लिखा आप बहुत क्यूट हो प्रियंका जी. एक नें लिखा जंगली बिल्ली लव यू. एक यूजर नें लिखा की इस देशी नुख्से को मेरा पूरा परिवार यूज करता है.

 

View this post on Instagram

 

Healthcare professionals around the world are working everyday to ensure our safety and fighting for us on the frontlines. Their courage, commitment and sacrifices are saving innumerable lives in this global pandemic. 🙏🏽⁣ ⁣ While we cannot even imagine what’s it like to be in their shoes, over the past several weeks, @crocs has donated thousands of pairs to the heroes in these photos to ensure that they are not only comfortable in them, but safer in them too. Because of this, I’m so proud to partner with them to give 10,000 pairs to healthcare workers at @cedarssinai in Los Angeles and 10,000 more to healthcare professionals in public/government hospitals across India. 💛

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

ये भी पढ़ें- 19 दिन 19 टिप्स: 200 के बजट में खरीदें ये 4 मैट लिपस्टिक

प्रियंका चोपड़ा द्वारा बालों की देखभाल को लेकर शेयर किये गए इस वीडियो 21 लाख 86 हजार बार से ज्यादा देखा जा चुका है इससे हम अंदाज लगा सकते हैं की प्रियंका के इस नुख्से को लोग कितना लाइक कर रहें हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें