शुभारंभ: क्या कीर्तिदा और गुणवंत की राजा के खिलाफ चालों को समझ पाएगी रानी?

कलर्स के शो, ‘शुभारंभ’ में राजा और रानी अपनी शादी-शुदा जिंदगी को नया मौका देने के लिए तैयार हो गए हैं. जहां रानी अपनी सास, आशा के हर वार का सामना कर रही है तो वहीं राजा उसका हर कदम पर साथ दे रहा है. पर क्या आशा, राजा और रानी के इस अटूट बंधन को तोड़ पाएगी? आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

राजा-रानी के बीच बढ़ता रिश्ता

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि रानी के गटर साफ करने के बाद इंफेक्शन से बचने के लिए, राजा लोशन लगाने में उसकी मदद करता है. लेकिन दोनों के बीच अभी भी एक अनचाही दीवार है, जो कि अब धीरे-धीरे कम हो रही है.   

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: क्या राजा-रानी का रिश्ता कर पाएगा इन कठिन परिस्थितियों को पार?

आशा को बचाती है रानी

रानी की गटर साफ करते हुए बनाई गई वीडियो देखने के बाद कुछ सामाजिक महिला कार्यकर्ता रेशमिया निवास पहुंचकर रानी से कहती हैं कि अगर किसी ने उससे जबरदस्ती ये काम करवाया है तो वह डरे नही. वहीं आशा इस बात से पूरी तरह डर जाती है. लेकिन आशा तब आश्चर्यचकित हो जाती है जब रानी उसका नाम नही लेकर यह कहती है कि उसने अपनी मर्जी से गटर साफ किया था. 

राजा-रानी आएंगे करीब

rani

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि राजा की कोई बड़ी डील होने वाली है, जिसके चलते वह घबराते हुए अपनी शर्ट के बटन लगाएगा और रानी, राजा को ऐसे देखकर उसकी मदद करेगी. जहां दोनों एक रोमांटिक पल शेयर करेंगे. 

गुणवंत चलेगा ये चाल

गुणवंत और हितांक एक बड़ी डील के नए आइडिया के बारे में सोच रहे होते हैं जब राजा उनको कपल कौम्बिनेशन के कपड़ों का सुझाव देगा. इस आइडिया से राजा की तारीफ सुनकर रानी बेहद खुश होगी. राजा का नया आइडिया सुनने के बावजूद गुणवंत, राजा को खाने-पीने की तैयारी का काम सौंप देगा, जबकि हितांक और मेहुल को सबसे जरूरी काम दे देगा. 

ये भी पढ़ें- शुभारंभ सीरियल के सितारों की परदे के पीछे की एक खास झलक

अब देखना ये है कि गुणवंत की इन चालों को समझकर रानी, राजा के लिए क्या कदम उठाएगी? क्या राजा, गुणवंत और कीर्तिदा की इन चालों को समझ पाएगा?  जानने के लिए देखते रहिए शुभारंभ, सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

BIGG BOSS 13: घर में दोबारा हुई हिमांशी खुराना की एंट्री, असीम ने शादी के लिए कर दिया प्रपोज

कलर्स के शो, ‘बिग बौस 13’ में नए-नए ट्विस्ट जारी हैं. हाल ही में हमने आपको हिमांशी खुराना के बिग बौस के घर में एंट्री करने की बात बताई थी. साथ ही हिमांशी का नए लुक के बारे में भी बताया था, जिसके बाद फैंस उनके घर में एंट्री का इंतजार कर रहे थे. अब फैंस का इंतजार आज रात खत्म होने वाला है. हिमांशी मंगलवार के एपिसोड में बिग बौस हाउस में एंट्री लेने वाली हैं. आइए आपको दिखाते हैं कैसी होगी हिमांशी की शो में एंट्री…

नए प्रोमो में ऐसे दिखे हिमांशी-असीम

बिग बौस हाउस में वाइल्ड कार्ड एंट्री में हिमांशी खुराना की घर में वापसी हो चुकी है. सोशल मीडिया पर शो मेकर्स ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें दिखाया गया है कि हिमांशी खुराना जैसे ही बिग बौस के घर में एंट्री लेंगी वैसे ही असीम रियाज ख़ुशी से उछल पड़ेंगे और अपना खूब प्यार हिमांशी पर बरसाएंगे. वहीं इस खास पल को और भी खूबसूरत बनाते हुए आसिम रियाज, हिमांशी खुराना को प्रपोज करते नजर आएंगे और कहेंगे कि ‘क्या तुम मुझसे शादी करोगी.’

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 13: हिमांशी के ब्रेकअप पर असीम को दोषी ठहराना सलमान को पड़ा भारी, फैंस ने कही ये बात

हिमांशी खुराना का ये लुक हुआ था वायरल

 

View this post on Instagram

 

Tu hi to meri dost hai?❤️ #asinaaz#asimriaz#shehnazgill#biggboss13

A post shared by bigg boss 13 (@reality_updates__) on

हाल ही में घर में एंट्री लेने से पहले सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज में हिमांशी खुराना रेड कलर के आउटफिट में नजर आईं थी. हेयरस्टाइल की बात करें तो हिमांशी ने बाल छोटे करा लिए हैं, जिसमें उनका लुक देखने लायक है. हिमांशी खुराना की ये फोटोड सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, जिसके बाद उनके फैंस इस लुक की तारीफ कर रहे हैं.

असीम रियाज को ठहराया था हिंमाशी के ब्रेकअप को जिम्मेदार

शो के होस्ट सलमान खान ने भी वीकेंड एपिसोड में हिमांशी खुराना के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि ‘ फिलहाल सिंगल हैं और उनकी सगाई टूट गई हैं.’ साथ ही इसका जिम्मेदार असीम को ठहराया था. वहीं हिमांशी ने भी आसिम से सोशल मीडिया पर एक ट्विवट के जरिए माफी मांगी थी.

 

View this post on Instagram

 

?? you are my meow meow

A post shared by Himanshi Khurana ? (daddu) (@iamhimanshikhurana) on

बता दें, असीम रियाज से रिश्ता जोड़ने के लिए हिमांशी खुराना ने अपना पुराना रिश्ता तोड़ लिया है. हिमांशी खुराना पहले ही बिग बौस की कंटेस्टेंट रहते हुए आसिम को अपने बौयफ्रेंड के बारे में बताया था, जिसके बावजूद आसिम ने हिमांशी से अपने प्यार का इजहार किया.

ये भी पढ़ें- पति सुयश रावत संग ठुमके लगाती नजर आईं मोहेना कुमारी, VIDEO VIRAL

सोबर ज्वैलरी का है जलवा

कौलेज और औफिस जाने वाली लड़कियों को सिर्फ हल्की-फुल्की ज्वैलरी ही कैरी करना ठीक लगता है. पर वे अक्सर इस बात के लिए कंफ्यूज रहती हैं कि हलकी  और सोबर ज्वैलरी कौन सी है? जिसे आराम से बेहिचक कैरी कर स्टाइलिश दिख सकें.

1. पैंडेंट

छोटी-छोटी आकृति और बनावट के पेंडेंट आजकल लड़कियों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं और बहुत ज्यादा क्रेज भी है. इस तरह के पेंडेंट किसी भी तरह के परिधान के साथ, चाहे वह वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल अच्छे लगते हैं .यही नहीं सब का ध्यान अपनी ओर आकर्षित भी करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Korean jwellery Rs. 270/- Shipping extra #jaan_we_collections #koreanjwellery

A post shared by Jaan_we (@jaan_we_collections) on

ये भी पढ़ें- इन जूट बैग्स से अपने लुक को बनाएं स्टाइलिश

2. स्मार्ट स्टार्ट स्टड

यदि आप इस तरह केे इयररिंग्स देख रही है जो ऑफिस या कॉलेज दोनों जगह चल सके तो चौकोर स्टड इयररिंग्स बिल्कुल परफेक्ट चॉइस है .यह दोनों इन दिनों चौकोर स्टड इयररिंग्स युवतियों को लुभा रहे हैं. यह कॉलेज ऑफिस दोनों ही जगहों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. पेच की जगह इन पर बनाया गया डिजाइन इनकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है.

3. मॉडर्न मंगलसूत्र

नए जमाने के साथ मंगलसूत्र का फैशन भी बदल गया है अब मंगलसूत्र गले में ही नहीं हाथों में भी पहने जा सकते हैं कुछ मंगलसूत्र को फंक्शन के हिसाब से डिजाइन किया कर जा रहा है तो कुछ को रोजमर्रा के हिसाब से.नए जमाने के मंगलसूत्र पहनने में इजी. कैरी करने में आसान  और हर महिला की पसंद हैं.

4. बटरफ्लाई ब्रेसलेट

सिंपल और सोबर ज्वेलरी में आजकल ,छोटे बटरफ्लाई ब्रास्लेट्स को लड़कियां काफी पसंद कर रही हैं. बटरफ्लाई ब्रेसलेट दिखने में जितने खूबसूरत होते हैं उतने ही सिंपल और सोबर भी नजर आते हैं. बिना किसी टेंशन के इनको ऑफिस बियर के साथ कैरी किया जा सकता है. इन ब्रेसलेट में स्टोन और मोती का वर्क भी आजकल चलन में है.

5. रिंग़ हार्टबीट वाली

जब हर ज्वेलरी का डिजाइन मॉडर्न हो रहा है तो अंगूठी कैसे पीछे रहे जी हां आजकल अंगूठियों में भी हार्टबीट वाला डिजाइन बहुत पसंद किया जा रहा है. यही नहीं इनके साथ साथ कस्टमाइज्ड अंगूठी भी अपनी पहचान बनाए रखने में कामयाब है.

ये भी पढ़ें- रेड कलर में बौलीवुड हसीनाओं का जलवा है बेमिसाल

6. पाजेब

anklets

पाजेब अब ओल्ड फैशन नहीं रही आजकल की यंग जनरेशन वाली लड़कियां भी इसे खूब शौक से कैरी कर रही है. सिर्फ साड़ी और सूट के साथ ही नहीं कॉलेज गोइंग गर्ल्स इसे शॉर्टस और जींस के साथ भी पहन रही हैं. आकर्षक डिजाइनों में बनी पायल पहनने से लड़कियों के पैर और भी खूबसूरत लगने लगते हैं. सिल्वर प्लेटेड हो या गोल्डन प्लेटेड या फिर पर्ल्स और डायमंड से सजी पायल अलग-अलग आकर्षक डिजाइनों में बाजार में उपलब्ध है यही नहीं आप इन्हें ऑनलाइन भी आर्डर कर मंगा सकती हैं.

महिलाओं के सोलह श्रृंगारो की बात की जाए तो उसमें ज्वेलरी सर्वप्रथम है. चाहे कोई शादी हो या कोई तीज त्यौहार या छोटा बड़ा गेट टुगेदर ज्वेलरी के बिना अधूरा है.यही नहीं आजकल तो ऑफिस लुक में भी हल्की फुल्की ज्वेलरी का टशन है. यदि आप अपनी किसी फ्रेंड या रिश्तेदार को कोई गिफ्ट देने की सोच रही हैं ,तो बिना सोचे इन प्रचलित ज्वेलरी में से आप कुछ भी दे सकती हैं. हर रेंज में उपलब्ध ज्वेलरी सबको पसंद आती है.

पुलों पर प्यार का ताला

अपने प्यार को पाने की खातिर लोग क्या कुछ नहीं करते. आसमान से तारे तोड़ कर लाने से ले कर कई बड़ेबड़े वादे करते हैं या कसमें खाते हैं. लेकिन फ्रांस में प्रेमीप्रेमिका यह सब नहीं करते, अपितु अपने प्यार पर ताला लगाते हैं ताकि वह अटूट रहे.

जी हां, प्यार को अटूट बनाने के लिए प्रेमी यूरोप में पुलों की रेलिंग पर ताला जड़ देते हैं और चाबी नदी में फेंक देते हैं. प्रेमीयुगलों के प्यार जताने के इस अनोखे तरीके की वजह से फ्रांसीसी राजधानी पेरिस के कई पुल लाखों तालों के बो झ से  झुकने लगे हैं. यही नहीं, कुछ तो टूटने के कगार पर पहुंच गए हैं.

एक अनुमान के अनुसार अकेले पेरिस के पुलों पर 7 लाख से अधिक ताले जड़े हैं. एक ताले का औसत वजन कम से कम 100 ग्राम होता है. इस लिहाज से पुलों पर हर वक्त 7,000 किलोग्राम का अतिरिक्त भार है. इस से पुलों का ढांचा खराब हो रहा है.

पेरिस के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे प्यार का इजहार करने के लिए पुलों पर ताला न जड़ें. पर्यटकों को ताला लगाने के बुरे असर को सम झना चाहिए. लवलौक्स की वजह से पेरिस के पुलों पर बहुत ज्यादा बो झ पड़ गया है.

ये भी पढ़ें- चीन से निकला ये वायरस अब फैला दुनिया के कई देशों में

वैसे यूरोप के रोमांटिक शहरों में प्रेमी जोड़े पुलों की रेलिंग पर बढि़या और मजबूत ताला जड़ देते हैं. ताले पर प्रेमीप्रेमिका का नाम लिखा होता है. ताला बंद करने के बाद प्रेमी जोड़े एकसाथ दौड़ते हुए चाबी को नदी में फेंक देते हैं. माना जाता है कि इस चलन की शुरुआत एक सर्बियाई लड़की की कहानी से हुई. वह अपने प्रेमी से जिस पुल पर मिलती, वहां एक ताला लगा देती. दोनों का प्यार अंजाम तक नहीं पहुंचा, लेकिन पुलों पर लगे ताले लोगों को उन की कहानी सुनाते रहे. हाल के समय में इस प्रथा को वापस लाने का आरोप इटली के लेखक फेडरिको मोशिया पर मढ़ा जाता है. उन की किताब ‘आई वांट यू’ में एक प्रेमी जोड़ा रोम के पोंटे मिलवियों पुल के लैम्पपोस्ट पर ताला लगाता है.

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में प्यार की निशानी के तौर पर प्रेमीप्रेमिका पेड़ पर ताले लगाते हैं. पेड़ों पर ताले लगाने की परंपरा कब और किस ने शुरू की, यह कोई नहीं जानता, लेकिन प्रेम जाहिर करने के लिए जोड़े यहां पेड़ों पर ताले जड़ते हैं. एकएक पेड़ पर हजारों ताले जड़े देखे जा सकते हैं.

प्रेम के इजहार करने के कई तरीके हो सकते हैं. लेकिन अपने प्यार को ताले में बंद करने का अंदाज निराला है. प्रेमी जोड़े ऐसा इसलिए करते हैं ताकि उन के प्रेम को कोई चुरा न सके. कुछ लोग लवलौक की चाबी अपने साथ ले जाते हैं. यदि पुल नदी, समुद्र पर बना हो तो ताला लगा कर चाबी उस में फेंक दी जाती है. प्रेम के इजहार का यह विदेशी तरीका धीरेधीरे भारत में भी लोकप्रिय हो रहा है.

राजस्थान के उदयपुर को  झीलों की नगरी के तौर पर जाना जाता है. यहां प्रेमी जोड़े भी खूब आते हैं. यहां पिछोला  झील है जो विश्वविख्यात है. इस  झील पर एक नया पुल बनाया गया है. इसे लोगों ने ‘लव ब्रिज’ का नाम दिया है. शहरी हो या सैलानी, प्रेमी युगल अपने प्रेमबंधन को चिरस्थायी बनाने की कथित मान्यता से पुल की रेलिंग पर ताला लगा कर चाबी  झील में फेंकने लगे हैं. हालात यह हैं कि पुल की रेलिंग पर तालों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है. अब इस पुल की पहचान ही ‘लवलौक ब्रिज’ के रूप में होने लगी है.

ये भी पढ़ें- मिलिए इसरो की ‘लेडी रोबोट’ व्योममित्रा से, जानें क्या है खासियत

स्थानीय युवाओं का कहना है कि उन्होंने ऐसी कहानी पढ़ और सुन रखी है कि फ्रांस में सैलानी अपने प्यार के नाम पर ताला लगाते हैं. बस, उसी परंपरा को यहां उदयपुर में अपनाया जा रहा है. वे यह भी कहते हैं कि जबकि ख्यात क्रिकेटर और फिल्म अभिनेत्रियां तक अपने प्यार के लिए पुलों पर ताले लगाते हैं, तो हम पीछे क्यों रहें.

अच्छी हेल्थ के लिए जरूरी 20 आदतें

हमारी जीवनशैली और आदतें हमारी सेहत पर गहरा प्रभाव छोड़ती हैं. आइए, सरोज सुपर स्पैश्यलिटी हौस्पिटल की निधि धवन से जानते हैं कुछ ऐसी आदतों के बारे में जिन में से कुछ को अपना कर और कुछ को छोड़ कर आप फिट भी महसूस करेंगे और खुश भी रहेंगे:

1. जौगिंग और ऐक्सरसाइज

रोज व्यायाम करने और दौड़ने से पसीने के जरीए शरीर के जहरीले पदार्थ बाहर निकलते हैं और शरीर फिट रहता है. व्यायाम व रनिंग से शरीर की मांसपेशियां ठोस और मजबूत बनती हैं. इस से त्वचा में कसावट आती है, जिस से झुर्रियों की समस्या नहीं होती है. जो रोज रनिंग व व्यायाम करते हैं वे कम बीमार पड़ते हैं.

2. एक गिलास कुनकुना पानी

शरीर में ऐनर्जी लैवल बना रहे, इस के लिए दिन की शुरुआत कुनकुना पानी पीने से करें. इसे पीने से शरीर का मैटाबोलिक रेट बढ़ जाता है और शरीर में पूरा दिन ताजगी बनी रहती है. खाना खाने के बाद कुनकुने पानी में नीबू का रस मिला कर पीने से खाना आसानी से पचता है.

3. ग्रीन टी या ब्लैक कौफी

ग्रीन टी में मौजूद ऐंटीऔक्सीडैंट्स शरीर के जहरीले पदार्थों को बाहर करते हैं और शरीर से अतिरिक्त वसा को भी कम करते हैं. ग्रीन टी न सिर्फ वजन कम करने में सहायक है, बल्कि इस से सिरदर्द की समस्या से भी छुटकारा मिलता है. इसी तरह बिना शक्कर वाली ब्लैक काफी में कैलोरी न के बराबर होती है, जबकि कैल्सियम और पोटैशियम की भरपूर मात्रा मौजूद होती है.

ये भी पढ़ें- पेट को फिट रखना है जरूरी

4. टहलना

यह जरूरी नहीं कि आप सुबह वाक करेंगे तभी फायदे मिलेंगे. वाक एक ऐसी ऐक्सरसाइज है, जिसे दिन में किसी भी वक्त किया जा सकता है. लंच और डिनर के बाद आधा घंटा टहलने से खाना आसानी से पचता है.

5. खाने का एक समय

खाने का एक समय तय कर लें और फिर उस का पालन करें. नाश्ता सुबह 8-9 बजे के बीच, लंच 1-2 बजे के बीच और डिनर 7:30 से 8:30 बजे के बीच करें. बीच में लंबा गैप होने के कारण आप को खुद भूख महसूस होने लगेगी. लंच और डिनर के बीच ज्यादा गैप होने के कारण 4-5 बजे के बीच कुछ हलका नाश्ता कर सकते हैं.

6. 8 घंटे की नींद

अच्छी और पर्याप्त नींद सेहत के लिए बहुत जरूरी है. जो लोग रात को 10 बजे सोते हैं और 6 बजे उठते हैं वे पूरा दिन फ्रैश महसूस करते हैं, साथ ही ऐसे लोगों में तनाव और चिंता की समस्या भी कम देखने को मिलती है.

7. आउटडोर गेम्स को दें महत्त्व

आज के समय में लोग बच्चों को मौल में उपलब्ध गेमिंग एरिया में ले जाते हैं, जहां उन का मनोरंजन तो हो जाता है, लेकिन शारीरिक व मानसिक विकास नहीं हो पाता है. पहले के समय के बच्चे घर पर खेलने के अलावा बाहर खेलना भी ज्यादा पसंद करते थे, जिस से उन का शारीरिक व मानसिक विकास अच्छा हो जाता था. क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबौल, वौलीबौल, कबड्डी जैसे खेल ओवरआल ग्रोथ के लिए अच्छे होते हैं.

8. परिवार के साथ वक्त गुजारें

दिन में 1 घंटा परिवार को जरूर दें. जब आप परिवार वालों के साथ वक्त बिताते हैं तो उन से अपने दिल की बातें साझा कर पाते हैं और उन की बात भी समझ पाते हैं. इसलिए रोज 1 घंटा अपने परिवार के साथ जरूर रहें.

9. 3 लिटर पानी का सेवन

पानी सिर्फ हमारी प्यास ही नहीं बुझाता है, बल्कि यह कई बीमारियों का इलाज भी है. जो रोज कम से कम 3 लिटर पानी का सेवन करते हैं वे कम बीमार पड़ते हैं. ऐसे लोग पेट की समस्याओं से कभी परेशान नहीं होते हैं, उन की स्किन भी ग्लो करती है और उन्हें पिंपल्स की समस्या भी नहीं होती है.

10. हंसनाहंसाना

हंसना सेहत के लिए बहुत अच्छा रहता है. हंसने से न सिर्फ व्यक्ति का तनाव कम होता है, बल्कि कई बीमारियां भी दूर होती हैं. खुद तो हंसें ही साथ ही औरों को भी हंसाएं. खुल कर हंसने से ब्लड सर्कुलेशन सही बना रहता है. हंसने के दौरान शरीर में औक्सीजन भी ज्यादा मात्रा में पहुंचती है.

11. सब्जियों और फलों का सेवन

फल और सब्जियां खाने से एक ओर जहां कैंसर से बचाव होता है, वहीं दूसरी ओर दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी कम होता है. इन में फाइबर के साथसाथ विटामिन ए, सी, ऐंटीऔक्सीडैंट्स और मिनरल होते हैं, जिन से आप फिट और ऐक्टिव महसूस करते हैं.

12. धूम्रपान न करें

सिगरेट में मौजूद विषैले तत्त्वों के कारण त्वचा में झुर्रियां होने लगती हैं और व्यक्ति समय से पहले बूढ़ा दिखने लगता है. धूम्रपान के कारण शरीर में औक्सीजन की कमी होने लगती है, जिस से त्वचा बेजान हो जाती है. इतना ही नहीं धूम्रपान से प्रजनन क्षमता भी प्रभावित होती है. इसलिए यदि स्वस्थ और लंबा जीवन जीना है तो आज से ही धूम्रपान का त्याग कर दें.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: ऐसे मिलेगी हड्डियों और जोड़ों के दर्द से राहत

13. थोड़ा वक्त अकेले में बिताएं

हर दिन आधा घंटा अकेले गुजारने से व्यक्ति को खुद को समझने का मौका मिलता है. यही नहीं लोग अकेले में चीजों को ले कर सोचविचार कर सकते हैं, जिस से उन्हें सही फैसला लेने में मदद मिलेगी. जो लोग अकेले में वक्त नहीं बिताते हैं उन की तुलना में अकेले में वक्त बिताने वाले ज्यादा शांत और खुश रहते हैं.

14. अपने पोस्चर को सीधा रखें

औफिस का काम हो या घर का, अपने शरीर के पोस्चर को सही रखने के लिए सीधा उठनाबैठना चाहिए. पोस्चर सीधा न रखने से अकसर पीठ दर्द, कंधों का दर्द, गरदन का दर्द, कमर का दर्द आदि समस्याएं होती हैं. यदि आप इन सभी समस्याओं से दूर रहना चाहते हैं तो सीधा बैठने की आदत डालें.

15. सोडे का सेवन बंद कर दें

सोडा न केवल दांतों में सड़न पैदा करता है, बल्कि इस में अत्यधिक मात्रा में मौजूद रिफाइंड शुगर, कैलोरी की मात्रा बढ़ा कर मोटापा बढ़ाने का काम करती है. अगर आप कैलोरी कम करने के लालच में डाइट सोडा लेना पसंद करते हैं तो आप को जानने की जरूरत है कि यह आप की किडनियों की कार्यक्षमता को कम करता है.

16. हैल्दी डाइट

आप वेट कम करने का प्लान बना रहे हैं तो खाली पेट रहने की गलती न करें. अपने खाने में प्रौपर प्रोटीन, कैल्सियम और विटामिन शामिल करें.

17. शरीर व घर की साफसफाई

हमारा स्वास्थ्य हमारे शरीर की सफाई के साथसाथ घर और आसपास की साफसफाई पर भी निर्भर करता है. गरमी हो या सर्दी, रोज नहाना चाहिए और नहाने के बाद धूप में बैठ कर शरीर पर कुनकुना तेल मलना चाहिए. ऐसा करने से आप कई बीमारियों से बचे रहेंगे.

18. हफ्ते में एक दिन फास्ट

फास्ट रखने के दौरान चरबी तेजी से गलनी शुरू हो जाती है. फैट सैल्स लैप्टिन नाम का हारमोन स्रावित करते हैं. इस दौरान कम कैलोरी मिलने से लैप्टिन की सक्रियता पर असर पड़ता है और वजन कम होता है. शरीर में पोषण बनाए रखने के लिए फास्ट के दौरान ताजा फलों व उबली हरी सब्जियों का सेवन कर सकते हैं.

19. खाने से पहले हाथ धोएं

दिनभर हम न जाने कितनी चीजों को छूते हैं, जिस कारण हाथों में अनगिनत बैक्टीरिया चिपक जाते हैं. यदि हम बिना हाथ धोए खाना खाते हैं तो खाने के साथ बैक्टीरिया हमारे शरीर में चले जाते हैं, जिस से हम बीमार पड़ जाते हैं.

20. सोने से पहले दांतों की सफाई

दांतों को स्वस्थ रखने के लिए रात को ब्रश करना न भूलें. यह प्लाक को निकालने में  भी मददगार होता है जो दांतों में बैक्टीरिया पैदा करता है.

ये भी पढ़ें- जानें क्या है हड्डियों और जोड़ों में दर्द के कारण

शुभारंभ: क्या राजा-रानी का रिश्ता कर पाएगा इन कठिन परिस्थितियों को पार?

कलर्स के शो, ‘शुभारंभ’ में राजा-रानी के  रिश्ते ने लिया है एक नया मोड़. तमाम गलतफहमियों के बावजूद, राजा ले आया है रानी को घर और दोनों दे रहे हैं अपने रिश्ते को एक और मौका. लेकिन घरवालों को ये बात खास  रास नहीं आती और राजा-रानी के रिश्ते को अपनाने की जगह, उन्हें फिर से अलग करने की फिराक में हैं सब.

रानी को आशा के खिलाफ करने में लगी है कीर्तिदा

अब तक आपने देखा कि कीर्तिदा के भड़काने पर आशा जानबूझकर नाली के पाइप को तोड़कर रानी को गंदगी साफ करने के लिए कहती है. वहीं कीर्तिदा, रानी को बताती है कि वह आशा की चालों में ना आए क्योंकि आशा ने ही नाली का पाइप तोड़ा है, जिसे सुनकर रानी को गुस्सा आ जाता है.

rani

ये भी पढ़ें- शुभारंभ सीरियल के सितारों की परदे के पीछे की एक खास झलक

उत्सव को आया गुस्सा

rani cleaning

रानी, आशा का ये सच जानने के बावजूद गंदगी को साफ करना शुरू कर देती है, जिसे देखकर रेशमिया परिवार सहित मोहल्ले वाले चौंक जाते हैं. वहीं मेहुल, रानी की सफाई करते हुए वीडियो बनाकर रानी के भाई, उत्सव को भेज देता है. अपनी बहन, रानी को ये काम करते देख उत्सव गुस्से में राजा को इसकी जानकारी देता है.

रानी की बेइज्जती में कोई कसर नही छूटती

rani embarrassed

सारी गंदगी को साफ कर, रानी घर में कदम रखने ही वाली होती है कि आशा उसे रोककर, उसपर एक बाल्टी भरके पानी उड़ेल देती है. इस हरकत को देखकर, सब लोग हक्के-बक्के रह जाते हैं और रानी को भी इस बात से बहुत बेइज्जती महसूस होती है. लेकिन सबसे ज्यादा बुरा रानी को तब लगता है जब वो मेहुल के बनाए वीडियो को और उसके नीचे लिखे गए अपमानजनक कमेंट्स को देखती है.

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: राजा का झूठ जानने के बाद अब क्या होगा रानी का अगला कदम?

रानी को खुश करता है राजा

rani

रानी के प्रयासों को देखते हुए राजा उसे खुश करने के लिए एक प्लान बनाता है. राजा पड़ोस के बच्चों को रानी की तस्वीर वाली टी शर्ट पहनाता है. वहीं रानी को पता चल जाता है कि राजा ने ये सब उसे खुश करने के लिए किया है, जिससे वह जान जाती है कि राजा के दिल में अभी भी उसके लिए भावनाएं हैं.

raja

राजा को पता चलता है आशा का सच

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि राजा को रानी के नाली साफ करने का सच पता चल जाएगा कि ये सब उसकी माँ का किया धरा है. ये जानने के बाद वह आशा से विनम्र विनती करेगा कि वह रानी को बहू के रूप में स्वीकार कर ले. इसी बीच, गटर की सफाई वाली वायरल वीडियो को देखने के बाद कुछ महिला कार्यकर्ता रेशमिया निवास पहुंचेंगी और कहेंगी कि रानी ने ये सब अपने ससुराल वालों के दबाव में आकर किया है, लेकिन रानी झूठ बोलेगी कि ये उसकी अपनी मर्जी थी. दूसरी तरफ कीर्तिदा, आशा को भड़काकर उसे रानी को घर से बाहर निकालने के लिए साथ देने को कहेगी.

asha

अब देखना ये है कि रानी के इस कदम से आशा का रानी के लिए मन बदलेगा या फिर वह कीर्तिदा का प्रस्ताव स्वीकार कर लेगी? क्या राजा-रानी का रिश्ता इतना मजबूत हो पाएगा कि वो इन मुश्किल घड़ियों का सामना कर सकें? जानने के लिए देखते रहिए शुभारंभ, सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: क्या कीर्तिदा की बातें मानकर रानी को तलाक देगा राजा?

टेस्टी शाही आलू

शाही आलू आसान से बनने वाला एक बेहतरीन व्यंजन है. इसमें ड्राई फ्रूटस डालने पर और करारी लगता है. और  इसके साथ-साथ ये स्वाद भी बढ़ाते हैं. शाही आलू डिनर के लिए बेहतरीन डिश है.

सामग्री

– उबले और छिले हुए छोटे आलू (5 से 6)

– 3 टेबल-स्पून तेल

– 1 कप बारीक कटे हुए टमाटर

– 3 टेबल-स्पून दही

– 1 टी-स्पून लाल मिर्च पाउडर

– 4 काजू

– 1 टेबल-स्पून किशमिश

– 2 टेबल-स्पून बारीक कटा हुआ हरा धनिया

– 1/2 टी-स्पून शक्कर

–  नमक स्वादानुसार

– पीसकर मुलायम पेस्ट बनाने के लिए

– दालचीनी का टुकड़ा

– 2 इलायची

ये भी पढ़ें- लौकी पनीर कोफ्ता करी

– लौंग

– 3 कालीमिर्च

– 1 टी-स्पून खड़ा धनिया

– 1/2 टी-स्पून ज़ीरा

– 1 टी-स्पून खस-खस

– अदरक का टुकड़ा

– 3 लहसुन की कलियां

– 1/2 टी-स्पून लाल मिर्च पाउडर

बनाने की विधि

– कढ़ाई में तेल गरम करें, तैयार पेस्ट डालकर मध्यम आंच पर 1 से 2 मिनट तक भुनें.

– टमाटर डालकर अच्छी तरह मिलायें और बीच में एक बार हिलाते हुए और टमाटर कप चम्मच के पिछले भाग से मसलते हुए, मध्यम आंच पर २-३ मिनट तक पका लें.

– दही और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलायें और लगातार हिलाते हुए, मध्यम आँच पर १ मिनट तक पकायें.

ये भी पढ़ें- ढोकले के साथ ऐसे बनाएं हरी चटनी

– काजू, किशमिश, धनिया, शक्कर, नमक और 1 या 4 कप पानी डालकर अच्छी तरह मिलायें और लगातार हिलाते हुए, मध्यम आँच पर 2 से 3 मिनट तक पकायें.

– आलू डालकर अच्छी तरह मिलायें और बीच-बीच में हिलाते हुए मध्यम आंच पर 2 मिनट तक पकायें और गरमा गरम परोसें.

खतरनाक हैं ये 4 एप्स! एक भी हो फोन में तो करें डिलीट

जैसे स्मार्टफोन एप्लिकेशन्स आपके फोन के फंक्शन्स और फीचर में इजाफा करती है, आपके स्मार्टफोन को और स्मार्ट बनाती हैं, वैसे ही कुछ स्मार्टफोन ऐप्स ऐसी भी होती हैं जो आपके फोन और प्राइवेसी दोनो के लिए खतरनाक हैं. इनमें से कई तो आपके फोन में प्री इंस्टौल भी आती हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ खतरनाक ऐप्स के बारे में अगाह करने वाले हैं जिनमें से अगर एक भी आपके फोन में हो तो अपने फोन और प्राइवेसी की खातिर उन्हें तुरंत डिलीट कर दें.

1. Cam Scanner

खतरनाक ऐप्स की बात करें तो ताजा मामला एक ऐसी ऐप को लेकर सामने आया है जो लगभग हर किसी के फोन में पाई जाती है. इसका नाम है कैम स्कैनर. ये एप डौक्यूमेंट्स को स्कैन करने के काम में आती है और लोग अच्छी खासी संख्या में इसका इस्तेमाल भी करते हैं. अगर आपके फोन में भी ये ऐप है तो इसे तुरंत डिलीट कर दें क्योंकि इसमें वायरस सपॉट किया गया है. साइबर सिक्योरिटी कैसपर्सस्कीने यूज़र्स को अपने ब्लौग पोस्ट में इसे लेकर चेतावनी भी दी है. बता दें कि इस ऐप के लेटेस्ट वर्जन में मैलिशस मॉड्यूल Dropper.AndroidOS.Necro.n पाया गया है. ये बिना यूजर की परमिशन के उसके फोन में मैलवेयर इंस्टॉल करता है, जो बैंकिंग डीटेल्स चुराने से लेकर फेक ऐड्स पर क्लिक करवाने और फेक सब्सक्रिप्शंस के लिए साइन-अप करवाने जैसे काम सकता है.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: लीविंग रूम सजाते समय न करें ये गलतियां

2. UC Browser

क्रोम के बाद स्मार्टफोन्स पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ब्राउजरयूसी ब्राउजर है. अगर आप भी इंटरनेट सर्फ करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो तुरंत बंद कर दें और फोन से इसे अनइंस्टौल कर दें. दरअसल इस ऐप के सर्वर चीन में हैं और इस ऐप के जरिए यूजर का डेटा चीनी सर्वरों पर भेजा जाता है. कुछ समय पहले इसी वजह से गूगल ने इसे प्ले स्टोर से भी हटा दिया था. डेटा की सेफ्टी की वजह से भारतीय सेना ने भी सैनिकों को इन ऐप का इस्तेमाल करने से मना कर रखा है.

3. Anti Virus, Cleaner, Battery Saver Apps

 इस तरह के नाम वाली हजारों ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएंगी और इनमें से एक ना एक ऐप लगभग हर किसी के फोन में मिलेगी. अगर आप के फोन में भी ऐसी कोई भी ऐप है तो जान लें कि आज स्मार्टफोन्स इतने स्मार्ट हैं कि उन्हें फोन की मैमोरी मैनेज करने, बैटरी बचाने या वायरस से सुरक्षित रहने के लिए किसी तीसरी ऐप की जरूरत नहीं है. हां जब यहां एक बात का ध्यान रखें कि जब तक आप सिर्फ प्ले स्टोर से ऐप्स डाउनलोड कर रहे हैं तब तक आपके फोन को वायरस का भी कोई खतरा नहीं है.

ये भी पढ़ें- किराए के घर में इन 4 चीजों से बचना है जरूरी

4. WhatsApp Duplicates

कई लोग बेफिजूल के फीचर्स के लिए व्हाट्सऐप के डुप्लीकेट वर्जन इस्तेमाल करते हैं. इस तरह की रिस्क किसी को भी नहीं लेनी चाहिए क्योंकि व्हाट्सऐप के नाम से प्ले स्टोर पर थोक के भाव से मौजूद ऐप्स आपकी प्राइवेट चैट्स और जानकारी के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. ऐसे में व्हाट्सऐप का सिर्फ ओरिजनल वर्जन ही इस्तेमाल करें.

GRAMMY AWARDS 2020: पति निक के साथ हौट लुक में पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, देखें फोटोज

प्रियंका  चोपड़ा बीती शाम पति निक जोनस के साथ ग्रैमी अवॉर्ड शो में पहुंचीं. दोनों की जोड़ी हमेशा की तरह परफ़ेक्ट लग रही थी. लेकिन इस दौरान प्रियंका के आउटफिट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.

दरअसल प्रियंका ने इस दौरान ऑफ व्हाइट कलर का फ्रंट से डीप कट गाउन पहना था. प्रियंका का ये गाउन जितना बोल्ड लग रहा था, उतनी ही प्रियंका इसमें हॉट लग रही थीं. प्रियंका का ये हॉट अंदाज देखकर फैन्स भी चौंक गए हैं. हालांकि कुछ को प्रियंका का ये आउटफिट पसंद नहीं आया है. कुछ यूजर्स प्रियंका के इस आउटफिट को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

So proud of this fam. Congratulations @jonasbrothers you guys crushed it today. #grammys

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्रियंका और निक के साथ इस दौरान निक के दोनों भाई और भाभी साथ में थे. प्रियंका की दोनों जेठानी के साथ भी एक फ़ोटो सामने आई है जिसमें तीनों साथ में बैठी हुई हैं. फोटो में तीनों के बीच प्यारी बॉन्डिंग दिख रही है.

ये भी पढ़ें- पूजा बेदी के डिवोर्स पर बेटी अलाया ने खोले दिल के राज, कही ये बात

अभी कुछ दिनों पहले जोनस ब्रदर्स ने अपना नया गाना रिलीज किया. गाने का नाम था What A Man Gotta do इस गाने में तीनों जोनस ब्रदर्स के साथ उनकी वाइफ़ थी. गाने को काफ़ी पसंद किया गया है. दिलचस्प बात तो ये है कि इसमें प्रियंका और निक का सबसे हॉट अंदाज देखने को मिला. दोनों ने इस गाने में व्हाइट शर्ट पहनी थी और दोनों के बीच की हॉट केमिस्ट्री को फ़ैन्स ने खूब पसंद किया.

 

View this post on Instagram

 

Pre-Grammys

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्रियंका की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो लास्ट फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आई थीं. प्रियंका ने 3 साल बाद इस फ़िल्म से बॉलीवुड में वापसी की थी. हालांकि फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.

ये भी पढ़ें- पति सुयश रावत संग ठुमके लगाती नजर आईं मोहेना कुमारी, VIDEO VIRAL

अब प्रियंका द व्हाइट टाइगर फिल्म में नजर आने वाली हैं जो नेटफ्लिक्स में रिलीज़ होगी. इस फिल्म में प्रियंका के साथ राजकुमार राव लीड रोल में हैं.

पूजा बेदी के डिवोर्स पर बेटी अलाया ने खोले दिल के राज, कही ये बात

फिल्म ‘जवानी जानेमन’ से डेब्यू करने वाली अलाया एफ पूजा बेदी की बेटी है. बचपन से उसे फिल्मों में आने की कोई रूचि नहीं थी, लेकिन समय के साथ-साथ उसे ये प्रोफेशन अच्छा लगने लगा और उसने इस दिशा में विदेश में पढाई पूरी कर भारत आई और पहली फिल्म मिली, जिसमें उसकी भूमिका सैफ अली खान की बेटी की है. वह इस रोल से बहुत खुश है, क्योंकि उसे पहली फिल्म से ही एक बड़े कलाकार के साथ काम करने का अवसर मिल रहा है. अत्यंत हंसमुख और चुलबुली अलाया से बातचीत करना रोचक था. पेश है अंश.

सवाल-क्या आपको बचपन से अभिनेत्री बनने का शौक था, क्योंकि आप पूजा बेदी की बेटी है?

बचपन में मुझे एक्टर बनने की बात, मेरे आसपास के सभी लोग कहा करते थे, पर मैंने सोच लिया था कि मैं एक्ट्रेस कभी नहीं बनूगी, क्योंकि मैं पढने में बहुत तेज थी और मैंने कई अवार्ड्स भी जीते थे. मैं सोचती थी कि एक्ट्रेस बने बिना भी बहुत सारा काम किया जा सकता है. मुझे फिल्में पसंद थी और डायरेक्टर बनने के लिए मैं विदेश गयी. वहां एक क्लास में मुझे किसी एक्टर को निर्देश देने के बारें में सीखना था. इसे करने के लिए मुझे अभिनय भी करने पड़े. इसके अलावा उस क्लास को करने में मुझे बहुत मज़ा आता था. इसलिए मैंने 4 साल के कोर्स में से केवल एक साल का कोर्स कर मुंबई आ गयी और मैंने माँ से अभिनेत्री बनने की इच्छा जाहिर की. पहले तो मेरी माँ को विश्वास नहीं हुआ, पर मेरी दृढ़ भावना को देखकर उसने हां कर दी और मैं अभिनय सीखने वापस विदेश गयी.

सवाल-इस फिल्म का मिलना कैसे हुआ और आपकी भूमिका क्या है?

इस फिल्म में मैं फिट हुई और ये भूमिका मिली. मुझे किसी ने लौंच नहीं किया. मैंने ऑडिशन दिए कई सारी वर्कशॉप किये और ये फिल्म मिल गयी. मैं बहुत खुशनसीब हूं कि पहली फिल्म में मुझे सैफ अली खान और तब्बू के साथ काम करने का मौका मिला. इससे पहले ऑडिशन के दौरान काफी बार रिजेक्शन भी मिले, पर मुझे विश्वास था कि एक दिन मुझे एक अच्छी फिल्म मिलेगी और मिल गयी. इसमें मैं सैफ अली खान की बेटी टिया की भूमिका निभा रही हूं, जो एक प्ले बॉय है. किसी करणवश मैं उनकी जिंदगी में आ जाती हूं और फिर क्या होता है उसकी कहानी है. बहुत ही मजेदार फिल्म है.

ये भी पढ़ें- पति सुयश रावत संग ठुमके लगाती नजर आईं मोहेना कुमारी, VIDEO VIRAL

सवाल-टिया से आप कितना मेल खाती है?

बहुत अधिक मेल है. आत्मनिर्भर, खुले विचारो वाली, मेच्योर आदि सबकुछ इस चरित्र के जैसा मेरा है.

सवाल-होम वर्क कितना करना पड़ा?

मैंने अभिनय से जुड़े सारी विधाओं की ट्रेनिंग ले ली है. निर्देशक के साथ अच्छी तरह से स्क्रिप्ट्स पढ़े है. मैंने जो भी परिवर्तन फिल्म के लिए कहा उन्होंने उसे स्वीकार भी किया. काम बहुत मज़ेदार था.

सवाल-फिल्म मिलने के बाद पूजा बेदी का रिएक्शन कैसा था?

वह बहुत उत्साहित है और मैंने उन्हें कह दिया है कि जिस तरह मैं आपकी बेबी हूं, उसी तरह से ये फिल्म मेरे लिए बेबी है. इसलिए मेरे कैरियर में कोई दखल दे, मुझे अच्छा नहीं लगेगा और उन्होंने मुझे किसी प्रकार की राय भी नहीं दी. वह मेरे बात का सम्मान करती है.अगर मुझे कोई भी राय उनसे लेनी हो तो मैं खुद उनके पास जाकर पूछ लेती हूं. मुझे हर किसी से बात करना अच्छा लगता है.

सवाल-सैफ और तब्बू के साथ काम करने का अनुभव कैसा था?

पहले मैं थोड़ी घबरा गई थी, लेकिन सेट पर आने के बाद सबकुछ आसान लगने लगा था. सबने मुझे कुछ न कुछ सलाह दी.  सैफ ने सेट पर आने से पहले मेरी तैयारी की काफी तारीफ की थी और मुझे बहुत अच्छा लगा था. इसके अलावा उनकी बेटी की भूमिका मैंने इसमें निभाई है, इसलिए मुझे उन्हें पिता के रूप में देखना था.

सवाल-माँ की किस बात को आप अपने जीवन में उतरना पसंद करती है?

मेरी माँ के साथ जीवन में कुछ भी हो जाय वह हमेशा मुस्कराती रहती है. मैं भी उनके जैसे ही हमेशा खुश रहना चाहती हूं.

सवाल-आप एक प्रतिभावान और समृद्ध परिवार से सम्बन्ध रखती है,इसका कितना फायदा और प्रेशर आप महसूस करती है?

बचपन से कला के माहौल को मैंने देखा है, जहां फिल्म मेकर से लेकर, निर्देशक, लेखक सभी का आना जाना मेरे घर में होता था. मैं उसी परिवेश में पैदा हुई. इसलिए मुझे विदेश में और यहाँ पर काम करने में कोई मेहनत नहीं हुई. बहुत कुछ मैंने देखकर सीखा साथ ही कांफिडेंस का लेवल भी बहुत बढ़ा है. कैमरे के सामने जाना मुश्किल नहीं था. प्रेशर मैं खुद हो अपने उपर बहुत डालती हूं. मैं सेट पर 5 मिनट लेट होने पर भी घबरा जाती हूं. ये सही है कि हमें संघर्ष कम करने पड़ते है और तनाव भी कम रहता है.

सवाल-आपने अभिनय के लिए अपना कुछ दायरा बनायी है?

मुझे हर तरीके के काम करने है. फिर चाहे वह वेब सीरीज हो या फिल्म मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. हर तरह की फिल्में करने की इच्छा है. मेहनत और ईमानदारी से काम करने की इच्छा है.

सवाल-फैशन की शौक़ीन कितनी है?

मुझे फैशन पसंद है, लेकिन कभी किसी पोशाक में अच्छी दिखती हूं तो कभी नहीं. ये सब मेरी मूड और स्किन के उपर निर्भर करता है. मैं साधारण रहना पसंद करती हूं.

ये भी पढ़ें- कटरीना कैफ बनीं ‘Dulhan’, अमिताभ-जया ने ऐसे किया डांस

सवाल-आपका बचपन कैसा गुजरा है, क्योंकि तब आपके माता-पिता में टकराव होने लगा था?

मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ता. मेरे हिसाब से अगर दो लोग एक छत के नीचे रहकर खुश नहीं, जबकि अलग दो घरों में रहकर खुश है तो मुझे इसमें कोई खराबी नज़र नहीं आती. अलग होने के बावजूद मेरी माँ पिता के साथ समय बिताती है. मेरी स्टेप मदर भी मेरी माँ की तरह है. उनके एक बच्चे को भी मैं बहुत पसंद करती हूं. मैं अपनी माता-पिता से बहुत क्लोज हूं. डिस्टर्ब नहीं थी. मैं एक हैप्पी चाइल्ड हूं.

सवाल-कोई सामाजिक काम जिसे आप करना चाहे?

मैंने हमेशा से ही सामाजिक काम किये है, गरीबो को घर दिलवाई, बच्चों को शिक्षा दी. इसके अलावा मैंने हमेशा ही सामाजिक काम को अधिक महत्व दिया है. हर किसी को कुछ न कुछ काम अपनी हैसियत के हिसाब से करते रहना चाहिए.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें