ड्राई स्किन के लिए ट्राय करें ये फेस मास्क

सर्दियों में ड्राई स्किन को मैनेज करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. कितना भी मौइस्चराइजर या क्रीम लगा लो थोड़े समय बाद चेहरा फिर शुष्क पड़ जाता है. ड्राई स्किन को ठीक करने के लिए महिलाएं तरहतरह के फेस मास्क का भी इस्तेमाल करती हैं, पर उन का असर भी कुछ दिनों तक ही रहता है. लेकिन कुछ ऐसे नैचुरल फेस मास्क है, जिन्हें आप आसानी से घर पर बना सकती हैं. इन्हें लगाने से स्किन में लंबे समय तक नमी रहती है:

1. ऐलोवेरा फेस मास्क

ऐलोवेरा में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो शरीर और स्किन दोनों के लिए फायदेमंद होते हैं. इस में पाए जाने वाले ऐंटीऔक्सीडैंट से चेहरे की कई समस्याएं दूर हो जाती हैं. ऐलोवेरा के इस्तेमाल से चेहरे में नमी तो आती ही है, जरूरी पोषण भी मिलता है.

ऐलोवेरा का फेस मास्क बनाने के लिए ऐलोवेरा जैल निकाल लें. इस में खीरे का जूस मिला लें. इस मास्क को फेस वाश के बाद चेहरे पर लगाएं और फिर कुछ देर लगा रहने के बाद चेहरे को धो लें. इस से चेहरे का रूखापन तो दूर होगा ही, साथ ही चेहरे पर ग्लो भी नजर  आने लगेगा.

ये भी पढ़ें- अब नहीं होगी सर्दियों में स्किन ड्राई

2. ऐवोकाडो फेस मास्क

फलों का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद होता है. इन के सेवन से सेहत तो अच्छी रहती ही है, चेहरे पर भी चमक बनी रहती है. ऐवोकाडो पोशक तत्त्वों से युक्त होता है, जो स्किन को स्वस्थ बनाता है. यह ड्राई और डैमेज स्किन को हटा कर स्किन को कोमल बनाता है. ऐवोकाडो फेस मास्क बनाने के लिए 2 चम्मच मैश किए ऐवोकाडो में 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच गुलाबजल डाल कर अच्छी तरह मिला लें. फिर चेहरे को क्लीन करने के बाद इसे चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट लगा रहने के बाद कुनकुने पानी से चेहरे को धो लें.

3. स्ट्राबेरी फेस मास्क

स्ट्राबेरी से स्किन मुलायम ही नहीं, बल्कि ग्लोइंग भी नजर आती है. इस में मौजूद विटामिन सी स्किन के रूखेपन को दूर करने में मदद करता है. इस के इस्तेमाल से स्किन में जमे डैड सैल्स भी निकल जाते हैं. स्ट्राबेरी फेस मास्क के लिए 2-3 बड़ी स्ट्राबेरी को मैश कर उस में 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच ओटमील मिला कर पेस्ट बना लें और फिर चेहरे पर लगा कर 20 मिनट  के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. इसे हफ्ते में 2 बार जरूर लगाएं.

4. पपीता फेस मास्क

पपीता सेहत और खूबसूरती दोनों के लिए ही बेहतरीन माना जाता है. इस में पोटैशियम होता है, जो स्किन को हाइड्रेट और खूबसूरत बनाए रखता है. यह स्किन में मौजूद डैड सैल्स और दागधब्बों को साफ करने में भी मदद करता है.

पपीता फेस मास्क बनाने के लिए पके पतीते का 1 कप पेस्ट बनाएं. फिर इस में 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच नीबू का रस मिलाएं और चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें. इसे हर 2 दिन बाद इस्तेमाल कर सकती हैं.

केला और चंदन फेस मास्क

बनाना फेस मास्क ड्राई स्किन को नमी पहुंचा कर उसे चमकदार बनाने में मदद करता है. इस से स्किन का रूखापन तो खत्म होता ही है, झुर्रियों की समस्या भी खत्म होने लगती है. यह स्किन को टाइट रखने में भी मदद करता है.

ये भी पढ़ें- नीम की पत्तियों के ये फेसपैक करें ट्राय, ग्लोइंग रहेगी स्किन

बनाना फेस मास्क बनाने के लिए एक पके केले को अच्छी तरह मैश कर उस में 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच जैतून का तेल और 1/2 चम्मच चंदन पाउडर मिलाएं. अब इस मास्क को चेहरे पर लगाएं. जब यह सूख जाए तब कुनकुने पानी से धो लें.

छोटी सरदारनी: क्या मेहर की वजह से हरलीन कर देगी घर का बटवारा?

सीरियल छोटी सरदारनी में हरलीन का मेहर और सरब के लिए गुस्सा कम होने का नाम ही नही ले रहा है. वहीं परम के स्कूल से निकाले जाने के मामले से हरलीन का गुस्सा नफरत में बदल गया है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा अब शो में आगे…

मेहर के लिए बढ़ती हरलीन की नफरत

क्रिसमस के मौके पर जहां मेहर, परम को खुश करती है तो वहीं यूवी और परम के स्कूल से निकाले जाने की प्रौब्लम को भी खत्म कर देती है. पर हरलीन को मेहर का परम के मामले में आना पसंद नही आता.

choti-sardarrni

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्रिसमस पर मेहर लाएगी परम के चेहरे पर खुशी, क्या करेगी हरलीन?

सरब और हरलीन के बीच पड़ी दरार

harleen

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि सरब, परम के साथ मेहर के बच्चे का नाम भी प्रौपर्टी में जोड़ने के लिए कहता है, जिससे हरलीन गुस्से में आ जाती है. वहीं मेहर, सरब से कहती है कि उसे आने वाले बच्चे के नाम प्रौपर्टी करने की कोई जरूरत नही है, लेकिन सरब, मेहर की बात नही मानता.

क्या हरलीन का फैसला बन जाएगा मेहर के लिए मुसीबत

sarab

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि हरलीन, सरब से बटवारे के लिए कहेगी. वहीं तरकश, मेहर से कहेगा कि वो कैसे भी करके ये बटवारा रोक ले, लेकिन मेहर तरकश से कहेगी कि अब कुछ नही हो सकता, जिसे सुनकर हरलीन सहित सभी घरवाले चौंक जाएंगे.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: फूटा हरलीन का गुस्सा, क्या परम से दूर हो जाएगी मेहर?

अब देखना ये है कि क्या घर के बटवारे के बीच क्या सरब और हरलीन का रिश्ता फिर सही हो पाएगा? अब आगेे क्या मोड़ लेेेेगी मेेेहर की जिंदगी जानने के लिए देखते रहिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

अलविदा 2019: हिमा दास से लेकर दिया मिर्जा तक, इस साल रहा इन 8 महिलाओं का बोलबाला

भारत के बेटियां की पहचान की मोहताज नहीं है .इस साल विभिन्न क्षेत्रों में भारत की बेटियों ने अपना लोहा मनाया. आइए नजर डालते है इस साल के चर्चित नारी शक्ति की पहचान बनती चहरों पर…

1. निर्मला सीतारमण

इंदिरा गांधी के बाद वे देश की दूसरी महिला वित्त मंत्री हैं. वह देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं. इससे पहले वे रक्षामन्त्री थीं और उससे पहले वे भारत की वाणिज्य और उद्योग तथा वित्त व कारपोरेट मामलों की राज्य मंत्री रह चुकी हैं.

2. हिमा दास

भारत की गोल्डन गर्ल हिमा दास (‘Golden Girl’ Hima Das) युवा धावक हैं. जिन्होंने अपने प्रतिभा से पीछे साल सबको चौंका दिया . 19 वर्षीय दास ,स्टार ऐथलीट हिमा दास (Hima Das) ने 19 दिन के भीतर 5वां गोल्ड जीत कर देश के गौरव को और भी बढ़ाया है. उन्होंने विभिन्न टूर्नामेंटों में पांच पदक जीते हैं. आईएएएफ वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. हिमा ने 400 मीटर की दौड़ स्पर्धा में 51.46 सेकेंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता.  हिमा ने इस साल कुल 6 गोल्ड जीत चुकी है.

ये भी पढ़ें- शिक्षा पर सरकारी विद्वेष

3. दीया मिर्जा

संयुक्त राष्ट्र, प्रेट्र . यूएन ने सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) की प्राप्ति के लिए भारतीय अभिनेत्री दीया मिर्जा को अपना विशेष दूत बनाया है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने मिर्जा सहित विश्व की 17 अन्य मशहूर हस्तियों को भी अंतरराष्ट्रीय संस्था के विशेष कार्य के लिए चुना है.

4. हिना जायसवाल

भारतीय वायु सेना की फ्लाइट लेफ्टिनेंट हिना जायसवाल देश की पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर हैं. भारतीय वायु सेना ने हिना जायसवाल को अपनी पहली महिला फ्लाइट लेफ्टिनेंट के तौर पर शामिल किया है. वह बेंगलुरू के उत्तरी उप नगर में स्थित येलाहांका एयर बेस की 112वीं हेलीकॉप्टर यूनिट की फ्लाइट लेफ्टिनेंट थीं.

5. जी एस लक्ष्मी

भारत की जीएस लक्ष्मी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) इवेंट की पहली महिला रेफरी बन गई हैं. आईसीसी ने उन्हें आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2019 के लीग चरण के लिए मैच अधिकारियों की लिस्ट की घोषणा की.

6. चंद्राणी मुर्मू

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेडी पार्टी की  सबसे कम उम्र की आदिवासी महिला सांसद चंद्राणी मुर्मू संसद पहुंची. वह देश की सबसे कम उम्र की महिला सांसद है.  मुर्मू ने ओडिशा की केन्झार लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है . मुर्मू की उम्र अभी केवल 25 साल है . पेश से वह इंजीनियर हैं.

7. कैप्टन आरोही पंडित

मुंबई की रहने वाली 23 साल की कैप्टन आरोही पंडित लाइट स्पोटर्स एयरक्राफ्ट (एलएसए) में अकेली अटलांटिक महासागर को पार करने वाली दुनिया की पहली महिला है. उन्होंने अपनी उपलब्धि से पूरे देश का गौरवान्वित किया है. वह 3000 किलोमीटर की दूरी तय कर अपने छोटे से एयरक्राफ्ट के साथ कनाडा के इकालुइट हवाईअड्डे पर उतरीं थीं. इस दौरान वह ग्रीनलैंड और आइसलैंड में भी रुकी थीं.

ये भी पढ़ें- ऐसे बनाएं अपना क्रिसमस डे खास

8. गगनदीप कंग

भारतीय मूल की वैज्ञानिक गगनदीप कंग रॉयल सोसायटी में शामिल होने वाली पहली महिला है. वह हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली है. गगनदीप कांग दक्षिण भारत के वेल्लोर कृत्रिम चिकित्सा महाविद्यालय में स्थित एक क्लीनियन वैज्ञानिक है. गगनदीप कांग एक चिकित्सा वैज्ञानिक है जिन्होंने दस्त रोगों पर काम किया है. उन्होंने 250 से अधिक वैज्ञानिक पत्र प्रकाशित किए हैं. ऐसा करने वह पहली भारतीय महिला वैज्ञानिक हैं.

Bigg Boss 13: विकास ने खोली घरवालों की पोल, सिद्धार्थ-रश्मि के बारे में कही ये बात

बिग बौस सीजन 13 अब एक अलग ही मोड़ लेता दिखाई दे रहा है. हर रोज कोई ना कोई हंगामा करने के बाद भी किसी का पेट नहीं भर रहा है और हर एपिसोड में कोई ना कोई कंटेस्टेंट फिर से झगड़ पड़ता है. अगर बात की जाए बीते एपिसोड के कैप्टेंसी टास्क की तो उसमें भी घरवालों के बीच काफी हंगामे होते दिखाई दिए और हर बार की तरह इस बार भी सभी कंटेस्टेंट की उम्मीद यही थी की टास्क रद्द हो जाए. बिग बौस के आदेश के बाद भी किसी ने उनकी बात नहीं मानी तो बिग बौस ने खुद से ही यो निर्णय लेते हुए घोषित किया की हफ्ते की कैप्टेंसी के दावेदार सिर्फ दो ही कंटेस्टेंट होंगे और उनका नाम है शहनाज गिल और विशाल आदित्य सिंह.

जहां एक तरफ विकास गुप्ता कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्य की बैक पेन होने की वजह से शो में आए थे और देवोलीना की तरफ से ही खेल रहे थे तो बिग बौस के अनुसार देवालीना अब इस शो में वापस नहीं आ पाएंगी तो इस कारण विकास गुप्ता को भी बीते एपिसोड में शो से अलविदा लेना पड़ा. बिग बौस के घर से बाहर आकर विकास ने एक इंटरव्यू दिया और एक एक कर सभी कंटेस्टेंट के बारे में बात की.

ये भी पढ़ें- गुड न्यूज फिल्म रिव्यू: बेहतरीन मनोरंजक फिल्म..

विकास गुप्ता में बताया कि, ‘मुझे लगता है घर के सभी लोग गेम को मजे से नहीं खेल रहे हैं. सब लोग बस हर समय झगड़ा करते रहते हैं. चाय की पत्ती पर भला कौन लड़ाई करता है. हो सकता है कि, आगे चल कर इन लोगों के व्यवहार में कुछ बदलाव आए क्योंकि, बीते कुछ दिनों में मैंने इन लोगों को हंसी मजाक करते हुए भी देखा है.

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: क्या कीर्तिदा रोक पाएगी राजा-रानी का प्री वेडिंग फोटोशूट?

सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बात करते हुए विकास ने बताया कि, उन दोनो की काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी और विकास ने बताया जब मैं बिग बौस का घर छोड़ कर जा रहा था तब घर के कई लोगों की आंखों में आंसू थे और सिद्धार्थ शुक्ला उन लोगों में से एक था. मुझे उसका व्यवहार काफी पौजेटिव लगा.

 

View this post on Instagram

 

previous Episode’s Extra Tadka #asimriaz #sidharthshukla #artisingh #shefalijariwala #bb13 #biggboss #biggboss13

A post shared by Reality Reports?️? (@realityreports) on

रश्मि देसाई और सिद्धार्थ की लड़ाई के बारे में बात करते हुए विकास ने कहा, इस झगड़े में इन दोनों में से कोई गलत नहीं था. उसके बाद भी यह झगड़ा इतना आगे चला गया. शहनाज गिल मुझको पसंद है वह लोगों पर बुरी तरह से अटैक नहीं करती है और घर में मस्ती करती रहती है.

अब आने वाले एपिसोड में देखने वाली बात ये होगी कि शहनाज गिल और विशाल आदित्य सिंह में से कौन होगा घर का अगला कैप्टन.

Good News Review: फिल्म देखने से पहले यहां जानें कैसी है अक्षय-करीना की ‘गुड-न्यूज’

रेटिंगः चार स्टार

निर्माताः धर्मा प्रोडक्शंस, गुउकैप फिल्मस, शशांक खेतान

निर्देशकः राज मेहता

कलाकारः अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ  और कियारा अडवाणी

अवधिः दो घंटे 13 मिनट

निः संतान दंपतियों की कोख भरने के लिए ‘आई वीएफ’नामक वैज्ञानिक तकनीक पिछले कुछ वर्षो से चर्चा में है, मगर इस तकनीक से बहुत कम लोग वाकिफ हैं. इसी संजीदा और गंभीर विषय पर राज मेहता हास्य फिल्म ‘‘गुड न्यूज’’ लेकर आए हैं.एक संजीदा व गंभीर विषय को राज मेहता ने इस तरह हास्य की चाशनी में पेश किया है कि दर्शक शुरू से अंत तक हंसता है और बीच बीच में उसकी आंखें भी नम होती हैं.

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: क्या कीर्तिदा रोक पाएगी राजा-रानी का प्री वेडिंग फोटोशूट?

कहानीः

फिल्म की कहानी मुंबई के उच्च वर्ग के दंपति वरूण बत्रा(अक्षय कुमार)और दीप्ति बत्रा (करीना कपूर खान) से शुरू होती है.वरूण बत्रा एक कार की कंपनी में कार्यरत हैं, जबकि दीप्ति मशहूर पत्रकार हैं. इनकी शादी के सात वर्ष हो गए हैं,पर अभी तक माता पिता नहीं बन पाए हैं.अब दीप्ति मां बनने के लिए बेसब्र है.पर वरूण अभी भी इस मसले पर सुस्त है.उधर इन पर मां-बाप बनने के लिए पारिवारिक और सामाजिक दबाव भी बना हुआ है.जब यह दोनों मुंबई से दिल्ली वरूण की बहन रिचा (अंजना सुखानी) मां बनने के उपलक्ष्य में मनाई जाने वाली पहली लोहड़ी के लिए आते हैं,तो वरुण की बहन रिचा और वरूण के जीजा उन्हें डौक्टर जोशी दंपति (आदिल हुसैन-टिस्का चोपड़ा)से मिलकर आइवीएफ ट्रीटमेंट के जरिए माता पिता बनने की सलाह देते हैं.वरूण इसके लिए तैयार नही है,मगर दीप्ति के आगे वरूण की नहीं चलती.दोनों डौ.जोशी से मिलते हैं.आईवीएफ तकनीक की सारी प्रक्रिया को पूरा करते हैं.दीप्ति गर्भधारण करने में सफल हो जाती है.पर तभी इनकी जिंदगी में भूचाल आ जाता है. वास्तव में ‘आईवीएफ तकनीक के पूरा होने के बारहवें दिन डां जोशी इन्हें बताते हैं कि  उन्हीं के सरनेम वाले बत्रा दंपति यानी कि हनी बत्रा (दिलजीत दोसांझ) और मोनिका बत्रा (कियारा अडवानी)भी डौक्टर जोशी के यहां इलाज कराने आए थे और एक समान सरनेम के कारण उनके स्पर्म बदल  गए हैं.अब दीप्ति के गर्भ में हनी का स्पर्म और मोनिका के पेट में वरुण का स्पर्म है. इसके बाद इन दोनों दंपतियों की जिंदगी में काफी कुछ ऐसा घटित होता है,जिससे दर्शक हंसता है,तो वहीं उसकी आंखे नम भी होती हैं.

निर्देशनः

बतौर स्वतंत्र निर्देशक राज मेहता की यह पहली फिल्म है,मगर फिल्म देखकर ऐसा कहीं अहसास नहीं होता.सच कहा जाए तो राज मेहता ने अपनी इस पहली फिल्म में कई मंजे हुए निर्देशकों को मात दे दी है.आई वीएफ जैसी संजीदा विज्ञान की तकनीक और उसकी पूरी प्रक्रिया को आम इंसान तक हास्य के पुट के साथ जिस तरह से  राज मेहता ने इस फिल्म के माध्यम से पहुंचाने का प्रयास किया है, वह उन्हे अति काबिल निर्देशकों की  श्रेणी में लाकर खड़ा करता है.

इंटरवल से पहले कुछ संवाद जरुर कुछ दर्शकों को अखरते हैं. सेक्स को लेकर रिचा अपने भाई वरूण से जिस तरह की बातें करती है, वह कुछ दर्शकों को जरुर खटकता अखरता है. पर निर्देशक राज मेहता की खूबी यह है कि स्पर्म अदलाबदली जैसे विषय पर बनी इस फिल्म को  कहीं भी अश्लील नहीं होने दिया. मगर कुछ दृश्य मेलोड्रमैटिक बन गए हैं. शायद बौलीवुड फिल्म के लिए पुरूष किरदार का आंसू बहाना जरुरी है, इसीलिए वरूण भी आंसू बहाते हैं.  इंटरवल के बाद वर्तमान समय की हर फिल्म की तरह इस फिल्म में भी औरतों से जुड़े मुद्दे को हाइलाइट करने का प्रयास किया गया है. इस फिल्म में निर्देशक बच्चा पैदा करने में एक औरत और मर्द के योगदान का विश्लेषण करता नजर आता है.

एडीटिंग कसी हुई है.

अभिनयः

जहां तक अभिनय का सवाल है तो हर कलाकार ने अपने किरदार को बाखूबी जिया है.वरुण बत्रा के किरदार में अक्षय कुमार की तमाम कारगुजारियां देखकर दर्शक हंसते-हंसते लोटपोट होते हैं.उन्होंने अपने किरदार के सुर को बहुत अच्छी तरह से पकड़ा हुआ है. मगर महानगर में रहने वालों द्वारा छोटे शहर के लोगों के अंग्रेजी उच्चारण को लेकर मजाक उड़ाने के दृश्य अक्षय कुमार पर अच्छे नहीं लगते. कम से कम खुद अक्षय कुमार को इस संबंध में सोचना चाहिए था और लेखक व निर्देशक से कहकर वह इस तरह के संवादों में बदलाव कर सकते थे.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्रिसमस पर मेहर लाएगी परम के चेहरे पर खुशी, क्या करेगी हरलीन?

वहीं उच्च स्तर की पत्रकार और पत्नी दीप्ति के किरदार में  करीना कपूर खान ने अच्छा परफार्म किया है.जज्बाती दृश्यों में उनका अभिनय ज्यादा निखर कर आया है.हनी के किरदार में दिलजीत दोसांझ परदे पर छा जाते हैं.उनकी कॉमिक टाइमिंग गजब की है.मोनिका के किरदार में कियारा अडवाणी काफी क्यूट व संुदर लगी हैं. डौक्टर जोशी दंपति के किरदारों में आदिल हुसैन और टिस्का चोपड़ा दिल जीत लेते हैं.अंजना सुखानी का किरदार काफी छोटा है,मगर वह अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल रहती हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=-j9LBON0y8k

मैं लो प्रोफाइल पर्सन हूं – अक्षय खन्ना

फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ से हिंदी फिल्म में डेब्यू करने वाले अभिनेता अक्षय खन्ना, 70 और 80 के दशक के मशहूर अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे है. इस फिल्म को उनके पिता ने ही प्रोड्यूस किया था. इसके बाद अक्षय ने कई फिल्में की और कमोवेश एक सफल कैरियर गुजारे है. उन्होंने कॉमेडी से लेकर रोमांटिक और निगेटिव हर तरीके की फिल्मों में काम किया है. वे आज भी अकेले है और अकेले ही जीवन बिताना पसंद करते है. उन्होंने आजतक जो भी काम किया उसी को सफल मानते है. वे बोलते बहुत कम है और अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीना पसंद करते है. उनकी फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ रिलीज पर है और इसमें वे अपनी अलग भूमिका को लेकर बहुत खुश है पेश है कुछ अंश.

सवाल-आपके जीवन का कुशल मंगल क्या है?

मुझे आज भी काम करने का मौके का मिलना ही मेरे जीवन का कुशल मंगल है. अच्छे-अच्छे स्क्रिप्ट मुझे आज मिल रहे है.

सवाल-इस फिल्म को करने की ख़ास वजह क्या रही?

इसकी कहानी बहुत अलग है इस तरह की भूमिका मैंने पहले कभी की नहीं है. दो नए कलाकार मेरे साथ डेब्यू कर रहे है ये सब मेरे लिए ख़ास और नया है. जो मैं हर फिल्म मैं खोजता हूं वह इसमें मिल रहा था इसलिए ना कहने की कोई गुंजाईश नहीं थी.

ये भी पढ़ें- जानें कियारा को फिल्म ‘गुड न्यूज’ से क्यों हैं काफी उम्मीदें

सवाल-आप अपनी जर्नी को कैसे देखते है, कोई मलाल अभी भी रह गया है क्या?

मुझे लगता है मैं अगर 20 साल और भी काम करूं तो भी मुझे संतुष्टि नहीं मिलेगी. ये सफ़र जो कलाकार की होती है, वह कभी खुद ब खुद समाप्त नहीं होती. इसमें उतार चढ़ाव तो आते रहते है, जो जिंदगी की एक पहलू है, जिससे गुजरना पड़ता है साथ ही जिंदगी में संघर्ष हमेशा चलता रहता है. इसे मैं अधिक सिरियसली नहीं लेता. नकारात्मक बातों पर अधिक फोकस नहीं करता, क्योंकि उससे कोई फायदा नहीं होता.

सवाल-नए कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?

मैं इनके लिए बहुत प्रोटेक्टिव रहता हूं और चाहता हूं कि इनके साथ कुछ गलत न हो, ये फिल्म सफल हो, उनका काम सबको पसंद आये, ताकि उनकी जर्नी आगे अच्छी हो, बस यही अनुभव रहा है.

सवाल-किसी फिल्म के लिए अब कितनी तैयारी करनी पड़ती है?

आज भी तैयारी और मेहनत करनी पड़ती है, क्योंकि हर निर्देशक की कहानी अलग होती है और मुझे उसके मुताबिक काम करने की जरुरत होती है, ताकि उसकी फिल्म सफल हो. अभिनय के साथ-साथ ये एक व्यवसाय भी होता है, जिसका ध्यान मैं हमेशा रखता हूं. निर्देशक के अनुसार काम करने का डर अभी भी रहता है. सेट पर मैं ऐसे मैं कई बार नर्वस भी हो जाता हूं. मैं कभी अपने निर्देशक को निराश नहीं देखना चाहता.

सवाल-इस फिल्म में निर्देशक से लेकर कलाकार सभी नए है,ऐसे में आप उन्हें कितनी सहजता प्रदान करते है,ताकि उन्हें आपको निर्देश देने में कोई प्रेशर महसूस न हो?

क्रिएटिव फील्ड में किसी का किसी के उपर प्रेशर होने पर काम करना मुश्किल होता है. प्रेशर को घर पर छोडकर आना पड़ता है.

सवाल-आजकल फिल्मों से मनोरंजन गायब होता जा रहा है, इसकी जगह समाज की डार्क साइड या  किसी अप्रत्याशित और डरावनी घटनाएं ले रही है, इसकी वजह क्या मानते है?

फील गुड वाली पिक्चर आज भी बन रही है, लेकिन रीयलिस्टिक फिल्में पहले भी बनती थी. इसे दिखाना और समझना दर्शकों के लिए आवश्यक है. इससे बचकर हम कही नहीं जा सकते. समाज को पूरे में देखने की जरुरत है.

सवाल-आपने बीच में थोडा ब्रेक लिया और फिर काम शुरू किया इसकी वजह क्या रही?

मैंने हमेशा अच्छी फिल्मों की स्क्रिप्ट चाही है, कभी मिलता है तो कभी नहीं. जिसे मिलने में कई बार सालों लग जाते है. इससे मेरा काम कम हो जाता है. जो मुझे ऑफर मिलता है उसमें से कुछ अच्छा खोज लेता हूं.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्रिसमस पर मेहर लाएगी परम के चेहरे पर खुशी, क्या करेगी हरलीन?

सवाल-आपके हमेशा लो प्रोफाइल रहने की वजह क्या है?

मैं अपनी जिंदगी लो प्रोफाइल तरीके से ही जीना चाहता हूं. मैं हाई प्रोफाइल इंसान नहीं हूं, मुझे उसी में कम्फर्ट फील होता है और ये ब्लड प्रेशर के लिए भी अच्छा होता है.

सवाल-फिटनेस का राज क्या है?

सही समय पर खाना, सोना ,उठना, व्यायाम करना आदि करता हूं. इसके लिए मैं मेहनत बहुत करता हूं.

सवाल-आप अपने पिता की किस सीख को आप अपने जीवन में उतारते है?

मेरे पिता कभी ज्ञान नहीं बाटते थे. वे जियो और जीने दो पर विश्वास करते थे. वे नॉन जजमेंटल इन्सान थे. वे कभी किसी की आलोचना नहीं करते थे. जो ठीक लगे उसे करने की  सलाह देते थे. उन्होंने अपनी जिंदगी उसी तरह से जिया है.

शुभारंभ: क्या कीर्तिदा रोक पाएगी राजा-रानी का प्री वेडिंग फोटोशूट?

कलर्स के शो शुभारंभ में राजा रानी की शादी की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं. राजा ने रानी को अपनी प्री वेडिंग फोटोशूट करवाने के लिए तो मना लिया है, लेकिन क्या राजा की बड़ी मम्मी, कीर्तिदा इस फोटोशूट को रोकने में कामयाब हो पाएगी? आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अब तक आपने देखा कि जहाँ एक तरफ राजा और रानी एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ गुणवंत रानी के भाई उत्सव का छिपा राज़ जानने में लगा है.

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: क्या अनगिनत अड़चनों के बावजूद हो पाएगी राजा रानी की शादी?

प्री वेडिंग फोटोशूट रोकने की कोशिश करेगी कीर्तिदा

rani-in-shubh

राजा और रानी अपने प्री वेडिंग शूट की तैयारी में लगे हुए होते हैं. वहीं कीर्तिदा चालाकी से दोनों का फोन लेकर उन्हें स्टोर रूम में बंद कर देती है, जिसके बाद राजा और रानी को एहसास होता है कि दोनों फंस चुके हैं और उनके पास किसी से भी मदद मांगने का सहारा नही है.

क्या हो पाएगा राजा रानी का प्री वेडिंग फोटोशूट

आज रात आप देखेंगे कि राजा-रानी स्टोर रूम से बाहर निकलने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे. इसी के साथ प्री वेडिंग फोटोशूट की चिंता में दोनों साथ में कुछ खास पल भी शेयर करते दिखेंगे.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्रिसमस पर मेहर लाएगी परम के चेहरे पर खुशी, क्या करेगी हरलीन?

अब देखना ये है कि  क्या कीर्तिदा, राजा और रानी के प्री वेडिंग फोटोशूट को रोकने में कामयाब हो पाएगी? जानने के लिए देखते रहिए ‘शुभारंभ’, हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सिर्फ कलर्स पर.

जानें कियारा को फिल्म ‘गुड न्यूज’ से क्यों हैं काफी उम्मीदें

फिल्म ‘फुगली’ से अभिनय कैरियर की शुरुआत करने वाली अदाकारा कियारा आडवाणी ने पिछले 5 सालों में काफी लंबी छलांग लगा ली है. कियारा की पहली फिल्म ‘फुगली’ का निर्माण अक्षय कुमार ने किया था. अब वे अक्षय कुमार के साथ ‘गुड न्यूज’ के अलावा ‘लक्ष्मी बम’ में अभिनय कर रही हैं. कियारा ने 2 तेलुगु फिल्मों में भी अभिनय किया. इन दिनों कियारा 27 दिसंबर को प्रदर्शित हो रही राज मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गुड न्यूज’ को ले कर अति उत्साहित हैं, जिस में उन्होंने मोनिका बत्रा का किरदार निभाया है, जो आईवीएफ तकनीक से गर्भधारण करती है.

प्रस्तुत हैं, गृहशोभा से हुई ऐक्सक्लूसिव बातचीत के कुछ खास अंश:

सवाल- 2014 से 2019 तक के अपने कैरियर को किस रूप में देख रही हैं?

अगर 5 वर्ष पहले किसी ने मु झ से पूछा होता कि आप 5 साल बाद कहां पहुंचना चाहती हैं, तो मेरे दिमाग में वही था, जहां पर मैं आज पहुंची हूं. अब मैं मोटीवेटेड हूं कि अभी मु झे और बेहतर करना है और अधिक लोगों तक पहुंचना है.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्रिसमस पर मेहर लाएगी परम के चेहरे पर खुशी, क्या करेगी हरलीन?

सवाल- आप के कौनकौन से सपने पूरे हुए?

जिस तरह की फिल्में और जिस तरह के किरदार निभाने के मौके मु झे मिल रहे हैं, वह मेरे लिए सर्वाधिक उत्साह वाला वक्त है. फिर चाहे वह ‘कबीर सिंह’ की प्रीति हो या आने वाली फिल्म ‘गुड न्यूज’ की मोनिका बत्रा अथवा 2020 में मेरी आने वाली फिल्में हों, जिन की शूटिंग मैं ने की है. वे सभी बहुत अलग और चुनौतीपूर्ण किरदार हैं. हर फिल्म का किरदार एकदूसरे से अलग है.

सवाल- फिल्म गुड न्यूज’  करने की वजहें क्या रहीं?

जब ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ के औफिस में फिल्म के निर्देशक राज मेहता ने मु झे पटकथा सुनाई थी, तो मैं ने हर तरह के इमोशंस का एहसास किया था. खुशी, सैलिब्रेशन, गम, कौमेडी, लाफ्टर सभी का एक ही कहानी व पटकथा में होना अपनेआप में बहुत बड़ी बात थी. मु झे कहानी व पटकथा बहुत पसंद आई. पहली बार फिल्म निर्देशित करने वाले निर्देशक की तरफ से यह एक प्यारी कहानी है. इस में मेरे किरदार मोनिका की अपनी यात्रा है.
यह एक सुंदर पारिवारिक मनोरंजन फिल्म है. इस के साथ ही इस में शिक्षा भी है. यह फिल्म ‘आईवीएफ’ तकनीक के बारे में लोगों को शिक्षित करती है. गांवों, छोटे कसबों व छोटे शहरों में रह रहे लोगों को ‘आईवीएफ’ के बारे में पता नहीं है. लोगों की सोच ऐसी है कि वे इसे गलत मानते हैं. हम चाहते हैं कि आप सभी इस फिल्म को अपने पूरे परिवार के साथ देखें और सम झें. शादी के बाद हर पतिपत्नी चाहते हैं कि उन का अपना बच्चा हो, अगर नैचुरली बच्चा पैदा नहीं कर पा रहे हैं तो इस के यह माने नहीं हुए कि आप बच्चा पैदा नहीं कर सकते. आईवीएफ तकनीक में आप अपने ही जीन्स से डाक्टर की मदद से अपना बच्चा पैदा कर सकते हैं.

सवाल- आप अपने मोनिका बत्रा के किरदार को कैसे परिभाषित करेंगी?

यह बहुत ही मजेदार आउटगोइंग किरदार है. मोनिका एक पंजाबी युवती है. खातेपीते खानदान से है. उस का अपने पति से रिश्ता बहुत ही प्यारा है. पतिपत्नी की एक टीम है. इन के बीच 2 बेहतरीन दोस्तों वाला इक्वेशन है.

फिल्म का एक गाना सौदा खरा खरा…काफी चर्चा में है जोकि 20 साल पहले के गीत का रीमिक्स है. क्या आप ने इस गीत के लिए भांगड़ा नृत्य सीखा?

सब से पहले जब मु झे राज मेहता ने इस गाने का स्क्रैच वर्जन सुनाया था, तो मु झे लगा कि यह गाना हर किसी को पसंद आएगा. फिर जब सुखबीर और दिलजीत सिंह ने इस गाने को गाया, तो यह और भी बेहतर बन गया.
मु झे नृत्य करना बहुत पसंद है. मैं ने भांगड़ा नृत्य सीखा नहीं है, लेकिन सैट पर प्रैक्टिस जरूर की थी. मैं नृत्य की शौकीन हूं.

सवाल- आप करीना कपूर की फैन रही हैं. अब गुड न्यूजमें उन के साथ अभिनय किया. क्या कहना चाहेंगी?

मैं आज भी उन की फैन हूं. उन के साथ काम कर के मेरा एक सपना पूरा हुआ है. मैं ने उन के साथ काम कर काफी कुछ सीखा

सवाल- सलमान खान के साथ आप के संबंध कैसे रहे हैं?

सलमान खान और मेरी मम्मी बचपन से अच्छे दोस्त हैं. दोनों एकसाथ साइकिल चलाते थे. उन से मुलाकात होती रहती है. जन्मदिन पर मेरे मम्मी और पापा दोनों उन से मिलने जाते हैं. फिल्म ‘कबीर सिंह’ देख कर सलमान खानजी ने मेरे पापा को फोन कर के मेरे अभिनय की प्रशंसा की थी.

सवाल- सलमान खान स्वयं फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं. उन की तरफ  से किसी फिल्म का औफर आया?

फिलहाल तो नहीं आया. मगर मु झे यकीन है कि जिस दिन उन की फिल्म में मेरे योग्य किरदार होगा, वे मु झे जरूर याद करेंगे.

ये भी पढ़ें- कंगना ने किया खुलासा, बौलीवुड के लोगों से होता है मेरा मजेदार पंगा

सवाल- आप का फिटनैस मंत्र क्या है?

समय पर सोना, सुबह समय पर उठना और सही भोजन करना. मु झे घर का खाना ही पसंद है. मेरी कोशिश होती है कि मैं घर से ही खाना ले कर जाऊं. जब मुमकिन न हो तो रसोइए को हिदायत देती हूं कि कम तेल और कम नमक डाले. इस के अलावा मैं हर दिन 1 घंटा जिम में वर्कआउट करती हूं. ऐसा करना शरीर व दिमाग दोनों के लिए लाभदायक रहता है.

सवाल- किस निर्देशक के साथ काम करने की तमन्ना है?

संजय लीला भंसाली के अलावा करण जौहर के साथ फिर काम करना चाहूंगी.
क्या सोशल मीडिया के फैंस बौक्स औफिस पर असर डालते हैं?
मु झे ऐसा नहीं लगता.

सवाल- आने वाली फिल्में?

‘लक्ष्मी बम,’ ‘इंदू की जवानी,’ ‘भूल भुलैया 2,’ ‘शेरशाह.’

https://www.youtube.com/watch?v=-j9LBON0y8k

छोटी सरदारनी : क्रिसमस पर मेहर लाएगी परम के चेहरे पर खुशी, क्या करेगी हरलीन ?

सीरियल छोटी सरदारनी में जहां एक तरफ हरलीन मेहर को अपने फैसले के बचे हुए दिन याद दिला रही है तो वहीं दूसरी तरफ परम को धीरे-धीरे मेहर से दूर करने की कोशिश करने में जुट गई है, लेकिन मेहर क्रिसमस के मौके पर परम के चेहरे पर खुशी लाने वाली है. आइए आपको बताते हैं शो में क्या होगा आगे…

कुलवंत मांगेगी माफी

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि सरब मेहर की मां कुलवंत कौर को टीचर पर हाथ उठाने के लिए माफी मांगने को कहता है, जिसके बाद कुलवंत कौर स्कूल जाकर टीचर से माफी मांगने को तैयार हो जाती है.

kulwant

परम को क्रिसमस पर सरप्राइज देगी मेहर

meher

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मेहर कहीं गायब हो जाएगी, जिससे पूरी फैमिली मेहर को ढूंढने में लग जाएगी. वहीं मेहर, परम के चेहरे पर खुशी लाने के लिए क्रिसमस के मौके पर सांता क्लॉस बनते हुए नजर आएगी.

परम को खुश करने की कोशिश करेगी मेहर

param

क्रिसमस के मौके पर मेहर, परम के लिए सांता क्लॉस के लुक में दिखेगी. इसी के साथ वह परम की मदद कैसे करेगी ये देखना भी दिलचस्प होगा.

अब देखना ये है कि क्रिसमस पर परम के लिए मेहर का सरप्राइज क्या बदल देगा हरलीन का रवैया? क्या मेहर परम और यूवी को फिर से स्कूल में दाखिला दिलवाने में कामयाब हो पाएगी? जानने के लिए देखते रहिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

दबंग गर्ल का डिजाइनर चेक साड़ी में स्लिम अवतार

फैशन ट्रेंड के हिसाब से साड़ी का फैशन कभी पुराना नही होता यदि आप भी न्यू ईयर पार्टी के मौके पर साड़ी को अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाना चाहती है तो डिजाइनर साड़ी को अपना कर बेहतर लुक पा सकती है. जैसे एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपनाया है। सोनाक्षी का ये लुक सभी को पसंद भी आ रहा है.

बॉलीवुड की दबंग गर्ल एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने ‘दबंग 3’ के प्रमोशन के दौरान। डिजाइनर ब्लू एंड व्हाइट बाॅक्स वाली चेकदार साड़ी कैरी की। इस लुक की तस्वीरें सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सोनाक्षी साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने नेकलाइन ब्लाउज पहना है। उनके मेकअप की बात करे तो उन्होंने न्यूड लुक किया है जिसमें उनकी लिपस्टिक भी न्यूड है, इसजे साथ ही सिल्वर इयररिंग्स और सॉफ्ट कर्ल्स से लुक को पूरा किया था। सोनाक्षी की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं, इन तस्वीरों में सोनाक्षी साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं

आपको बता दे सोनाक्षी सिन्हा की ये साड़ी मसाबा गुप्ता ने डिजाइन की है। डिजाइनर मसाबा गुप्ता आज भारत में ही नहीं विदेश में भी अपने काम को लेकर मशहूर हैं। मसाबा गुप्ता और रिया कपूर इंडस्ट्री की ऐसी डिजाइनर्स हैं जिन्होंने बॉलीवुड को अलग फैशन दिया और एक अलग पहचान बनाई। दोनों ही आज के समय में “फेमिनिटी का इतिहास” के साथ सामने आईं। हाल ही में डिजाइनर मसाबा गुप्ता का एक और यूनीक फैशन लुक देखने को मिला।

सोनाक्षी के पास ज्यादातर इंडो-वेस्टर्न स्टाइल साड़ियां हैं जो गर्लिश लुक भी देती है। उनकी साड़ियों में ना केवल आपको मॉडर्न टच देखने को मिलेगा बल्कि उनकी सभी साड़ी कंफर्टेबल व लाइटवेट होती हैं। जिसको पहन कर कोई भी स्लिम दिख सकता है

डिजाइनर मसाबा गुप्ता,फेमस और बोल्ड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी हैं। नीना गुप्ता ने सिंगल मदर बनकर मसाबा की परवरिश की नीना और क्रिकेटर विवियन रिर्चड्स का अफेयर काफी चर्चित में रहा था। रिलेशनशिप की खबरों के बीच नीना की प्रेग्नेंसी की बात सामने आई जिसके बाद साल 1989 में नीना ने बेटी मसाबा को जन्म दिया।

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें