अलविदा 2019: अनन्या से लेकर तारा तक, इस साल बड़े पर्दे पर छाई ये 5 नई हसीनाएं

बौलीवुड में हर साल 100 से ज्यादा ऊपर मूवी बनाई जाती है.  कोई मूवी बड़े बैनर के अंदर बनती है तो कोई छोटे बैनर के अंदर. कई मूवीज़ के लिए तो एक्टर खास ट्रेनिंग लेकर अपने रोल के लिए खास तैयार होते है. कोई वज़न बढ़ाता है तो कोई अगली मूवी के रोल के लिए वज़न घटाता है.  अगर कोई खास मूवी बन रही है तो एक्टर्स रियल लाइफ हीरो का रोल करने के लिए इनकी स्पेशल तकनीक सीखते है. लेकिन आज हम बात करेंगे उन नयी हसीनाओं की जिन्होंने साल 2019 मे बौलीवुड में अपना पहला कदम रखा.

1. अनन्या पांडे

एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने साल 2019 में स्टूडेंट औफ दी ईयर 2 के जरिए अपना कदम बौलीवुड में रखा. स्टूडेंट औफ दी ईयर 2 में अनन्या पांडे, टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया तीनों एक साथ नज़र आये.

 

View this post on Instagram

 

Exciting news #comingsoon ? Till then, a sneak peek into my world of shoes ? @skechersindia

A post shared by Ananya ?? (@ananyapanday) on

अनन्या पांडे की दूसरी मूवी कार्तिक आर्यन-भूमि पेडनेकर के साथ थी जिसका नाम था “पति पत्नी और वो”. ये मूवी 1978 की इसी नाम से बनी फिल्म का रीमेक थी जिसमें पहले एक्टर संजीव कुमार , विद्या सिन्हा और रंजीता कौर काम कर चुके है. अनन्या पांडे की अगली मूवी 12 जून, साल 2020 को बड़े पर्दे पर आएगी जिसमें वो ईशान खट्टर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए दिखेंगी.

ये भी पढ़ें- शादी के बंधन में बंधी ‘जस्सी’ मोना सिंह, पहना प्रियंका चोपड़ा जैसा लहंगा

2. तारा सुतारिया

 

View this post on Instagram

 

More is more with @hazoorilallegacy @taras84 @manekaharisinghani ???

A post shared by TARA? (@tarasutaria) on

तारा सुतारिया ने भी बौलीवुड में अपना पहला कदम “स्टूडेंट औफ द ईयर 2” के साथ रखा. आपको बता दें की तारा पहली बार स्क्रीन पर काम नहीं कर रही है. साल 2010 में ही तारा एक्टिंग में अपना हाथ आजमा चुकी है. चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर तारा ने डिजनी इंडिया के साथ “बिग बड़ा बूम ” सीरीज में नज़र आ चुकी है और साथ ही “ओये जस्सी” जैसी टीवी सीरीज में काम कर चुकी है.

स्टूडेंट औफ द ईयर 2 मूवी का प्लॉट पहले पार्ट की तरह ही सेम था. यह मूवी कौलेज स्टूडेंट और कॉलेज  कौम्पिटेशन के ऊपर बेस्ड थी. तारा की दूसरी फिल्म “मरजावा” भी साल 2019 में रिलीज़ हुई, जिसमें तारा के साथ रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत भी थे. तारा इसमें एक बेज़ुबान म्यूजिक टीचर का रोल निभाती हुई नज़र आई.

तारा की अगली फिल्म 2020 में आने वाली है जिसका नाम “तड़प” है जो की एक रोमांटिक थ्रिलर रहेंगी. तड़प मूवी में तारा सुतरिया के साथ अहान शेट्टी नज़र आने वाले है, आपको बता दे की अहान शेट्टी, सुनील शेट्टी के बेटे है जो, जल्द ही बौलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं.

3. अंकिता लोखंडे


अंकिता लोखंडे की पहली बौलीवुड मूवी, कंगना रनौत के साथ थी जिसका नाम “मणिकर्णिका- दी क्वीन ऑफ़ झांसी” है. यह मूवी रियल लाइफ वारियर रानी लक्ष्मी बाई के ऊपर आधारित थी. अंकिता लोखंडे इस मूवी में ‘झलकारी बाई’ के रोल में सभी को एंटरटेन करती हुई नज़र आईं.

इससे पहले अंकिता टीवी स्क्रीन की सबसे फेवरेट एक्ट्रेस रह चुकी हैं. अंकिता लोखंडे ने ज़ी टीवी के सीरियल “पवित्र रिश्ता” के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. यह सीरियल काफी लम्बे समय तक परदे पर छाए रहा.  इस सीरियल के बाद अंकिता लोखंडे ने एक डांस रियलिटी शो “झलक दिखला जा ” के साथ अपना डांस टैलेंट भी दर्शकों को दिखाया.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या मेहर की वजह से हरलीन कर देगी घर का बटवारा?

4. साई मांजरेकर

साई मांजरेकर की बौलीवुड में पहली फिल्म ‘दबंग 3’ है जो की साल 2019 में रिलीज हुई है. इस फिल्म में साई की एक्टिंग की काफी तारीफ की गई. साई एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी हैं, जिन्होंने दबंग जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से फैंस को एंटरटेन किया है.

5. प्रनूतन बहल

 

View this post on Instagram

 

I dream with these eyes??

A post shared by Pranutan Bahl (@pranutan) on

बौलीवुड एक्टर मोहनीश बहल की बेटी हैं प्रनूतन बहल. उनकी दादी नूतन भी बौलीवुड की एक्‍ट्रेस थीं. बौलीवुड एक्‍ट्रेस काजोल और तनिशा मुखर्जी उनकी बुआ हैं. प्रनूतन, नितिन कक्‍कर की फिल्‍म “नोटबुक” में ज़हीर इकबाल के अपोजिट नजर आईं. फिल्म में दोनों की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया.

प्रनूतन बहल की अगली मूवी 2020 में आने वाली है जिसमें वह अपारशक्ति खुराना के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाली है. मूवी का नाम “हेलमेट” है.

WELCOME 2020: कलंक से लेकर स्टूडेंट तक, इस साल फ्लौप हुई बिग बजट की ये 10 फिल्में

1. कलंक
कलंक को इस साल की सबसे बड़ी फिल्म कहा जा रहा था, लेकिन ये साल की सबसे बड़ी फ्लॉप बन गई. आलिया भट्ट और वरुण धवन जैसे स्टार्स भी इस फिल्म को नहीं बचा पाए. न ही करण जौहर का नाम. फिल्म में संजय दत्त और माधुरी भी 22 साल बाद साथ दिखे थे लेकिन फिल्म को चलाने के लिए ये सब काफी नहीं था.

2. स्टूडेंट ऑफ द ईयर
साल 2012 की सुपरहिट फिल्म का सीक्वल, जिसमें टाइगर श्रॉफ के साथ अनन्या पांडे और तारा सुतारिया जैसी न्यू कमर एक्ट्रेसेस ने अपना बौलीवुड डेब्यू किया. लेकिन ये फिल्म वो जादू नहीं चला पाई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.

ये भी पढ़ें- अलविदा 2019: इन सेलेब्स के टूटे रिश्ते

3. मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी
कंगना रनौत की मणिकर्णिका जितने विवादों में रही थी उतनी सक्सेसफुल साबित नहीं हुई. फिल्म ने अपने बजट से कम कमाई की.

4. जबरिया जोड़ी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी का म्यूजिक तो लोगों को खूब पसंद आया लेकिन फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया .

5. इंडियाज मोस्ट वांटेड
सच्ची घटनाओं पर आधारित अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड भी इस साल फ्लॉप साबित हुई.

6. व्हाय चीट इंडिया
एजुकेशन सिस्टम के काले सच की कहानी कहती इमरान हाशमी की फिल्म वायचीट इंडिया भी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई.

7. एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा
सोनम कपूर, अनिल कपूर और राजकुमार राव की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा का कॉन्सेप्ट काफी अच्छा और हटकर था लेकिन फिल्म को दर्शकों का प्यार नहीं मिला.

ये भी पढ़ें- रानी की खुशियों के लिए, राजा ने गुलाबी रंगों से किया रंगारंग मौहल्ला

8. द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर
इस साल की सबसे चर्चित और कंट्रोवर्शियल फिल्मों में से एक थी द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर, लेकिन फिल्म जितनी सुर्खियों में रही. उसे उतनी सक्सेस नहीं मिली.

9. जजमेंटल है क्या
कंगना रनौत के लिए भी ये साल कुछ खास नहीं था. मणिकर्णिका के बाद उनकी जजमेंटल है क्या भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. हालांकि, फिल्म के गानों को काफी पसंद किया गया. खासक वखरा सॉन्ग को.

10. ठाकरे
बाला साहेब ठाकरे की लाइफ पर बेस्ड नवाजुद्दीन सिद्दिकी की फिल्म ठाकरे भी कुछ कमाल नहीं कर पाई. हालांकि, फिल्म में नवाज की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई.

इसके अलावा सोनम कपूर की द जोया फैक्टर, सोनाक्षी सिन्हा की खानदानी शफाखाना, सैफ अली खान की लाल कप्तान, और कृति सेनन-दिलजीत दोसांझ स्टारर अर्जुन पटियाला भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. नए एक्टर्स के लिए भी ये साल लकी नहीं रहा. स्टूडेंट ऑफ द ईयर के अलावा नए सितारो से सजी मलाल (शर्मिन सहगल), पल पल दिल के पास (करण देओल) और नोटबुक (प्रनूतन बहल) जैसी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर औधें मुंह गिरी.

ये भी पढ़ें- शादी के बंधन में बंधी ‘जस्सी’ मोना सिंह, पहना प्रियंका चोपड़ा जैसा लहंगा

WELCOME 2020: जानें साल 2019 की टौप 10 बौलीवुड controversy

बौलीवुड हर साल विवादों में रहता है. खबरों में रहना, विवाद खड़ा करना, लहर पैदा करना और मर्यादा को लांघना शो बिजनेस का अभिन्न अंग है. कभी उनकी निजी ज़िंदगी, कभी उनकी फ़िल्में और कई बार उनकी विचारहीन टिप्पणियां उन्हें मीडिया की चकाचौंध में रखती हैं. इस साल, बॉलीवुड ने कई विवादों को देखा.आइये जानते साल 2019 की 10 सबसे बड़ी controversy…

1. विवेक ओबेरौय meme controversy

पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक को लेकर खबरों में रहे विवेक ओबेरॉय तब ज्यादा सुर्खियों में आए जब इन्होने अपनी X – गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या को लेकर एक meme शेयर कर दिया,जो ज़ाहिर तौर पर ऐश्वर्या राय बच्चन के निजी जीवन में एक झटका था. उनके ट्वीट में तीन तस्वीरों का एक सेट दिखाया गया था – एक में ‘ओपिनियन पोल’ का जिक्र है जिसमें सलमान खान और ऐश्वर्या राय की तस्वीर थी , उसके बाद ‘एक्जिट पोल’ में खुद को एक्ट्रेस के साथ दिखाया गया था  और ‘रिजल्ट ‘तीसरा ऐश्वर्या राय बच्चन को उनके पति अभिषेक बच्चन और उनकी सात वर्षीय बेटी आराध्या के साथ दिखाया गया था. हद तब हो गयी जब विवेक ने अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगने से इंकार कर दिया. लेकिन सोशल मीडिया पर गंभीर आलोचना के बाद विवेक ओबेरॉय ने 21 मई को अभिनेत्री  ऐश्वर्या राय बच्चन के निजी जीवन पर meme साझा करने के लिए माफी मांगी और विवादास्पद ट्वीट को हटा दिया.

ये भी पढ़ें- अलविदा 2019: कलंक से लेकर स्टूडेंट तक, इस साल फ्लौप हुई बिग बजट की ये 10 फिल्में

2. प्रियंका चोपड़ा ने ‘भारत’ छोड़ो controversy

प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान की फिल्म भारत क्या छोड़ी सलमान खान इस सदमे से बाहर ही नहीं आ पाये. तभी तो हर प्रैस कौन्फ्रेंस और इंटरव्यू में सलमान प्रियंका को ही याद करते दिखे. कई बार तो खुद कैटरीना ने बीच में बोलकर सलमान को चुप कराया.

दरअसल पहले प्रियंका ही भारत मूवी में सलमान की हीरोइन होनी थी, सलमान ने बड़े ही ज़ोरों- शोरों से फिल्म में उनका स्वागत किया था लेकिन फिर अपनी शादी की वजह से प्रियंका ने सलमान की इस बड़ी फिल्म को मना कर दिया.

3. हिना खान controversy

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की लीड actress रह चुकी हिना खान का tv serials से सीधे cannes फिल्म फेस्टिवल में पहुंच जाना ये अपने आप में ही बड़ी खबर थी लेकिन इससे भी बड़ी खबर तब बन गयी  जब एक leading magazine के एडिटर ने cannes पहुंची हिना की तुलना मुंबई के चाँदी- वाला स्टूडियो  से कर दी. फिर क्या था हिना के सपोर्ट में tv से लेकर बॉलीवुड जगत के सितारों ने एडिटर की जम कर क्लास लगाई.यहाँ तक की सलमान ने भी इन कांट्रोवर्सी पर हिना का सपोर्ट किया.

4. हार्दिक पाण्ड्या और के.एल. राहुल controversy

coffee with karan का वो सीज़न के.एल. राहुल और हार्दिक पंड्या की कांट्रोवर्सी के लिए हमेशा याद किया जाएगा . हार्दिक पंड्या और केएल राहुल एक लोकप्रिय टीवी शो, coffee with karan पर अपने सेक्सिस्ट और नस्लवादी टिप्पणियों के बाद बड़े पैमाने पर सुर्खियों में आए.

पंड्या ने शो के दौरान कई महिलाओं के साथ संबंध होने का दावा किया था. उन्होंने बताया था कि वे अपने माता-पिता से बहुत ज्यादा खुले हुए हैं. जब उनसे पूछा गया कि वे क्लब में किसी महिला का नाम क्यों नहीं पूछते तो पंड्या ने जवाब दिया, ‘मुझे उन्हें देखना पसंद है. मैं यह देखना चाहता हूं कि वे किस तरह चलती हैं.’ इसके बाद सोशल मीडिया पर पंड्या की आलोचना होने लगी. सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद पंड्या ने सफाई में कहा था- ‘मैं शो के नेचर में खो गया था. उन्होंने ट्वीट कर साफ किया कि उनका इरादा किसी की भावानएं आहत करने का नहीं था. पंड्या ने लिखा था-  ‘कॉफी विद करण में मेरी टिप्पणी के बाद प्रतिक्रियाएं आईं. मेरे बयान से जिनकी भी भावनाएं आहत हुईं हैं, मैं उन सभी से माफी मांगना चाहता हूं. ईमानदारी से, मैं शो के नेचर के मुताबिक उसमें ज्यादा खो गया. मेरा मतलब किसी भावनाओं का अपमान करना या उन्हें आहत करना नहीं था. रिसपेक्ट.’

ये भी पढ़ें- अलविदा 2019: इन सेलेब्स के टूटे रिश्ते

5. ज़ायरा वसीम का बौलीवुड त्याग

दंगल गर्ल और राष्ट्रीय पुरुष्कार विजेता ज़ायरा वसीम ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की घोषणा की और यह कहा कि वह इस काम से खुश नहीं है क्योंकि यह उनके धर्म के रास्ते में आ रहा है. अपने फेसबुक पेज पर विस्तार से लिखे गए एक पोस्ट में जायरा वसीम ने कहा कि ‘उन्हें महसूस हुआ कि भले ही मैं यहा सही तरीके से फिट हो जाऊं लेकिन मैं इस जगह के लिए नहीं बनी हूं.पांच साल पहले मैंने एक फैसला लिया जिसने मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी. मैंने जैसे ही अपने कदम बॉलीवुड में रखे, इसने मेरे लिए लोकप्रियता के दरवाजे खोल दिए.

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र निश्चित तौर पर मेरे लिए ढेर सारा प्यार, सहयोग और सरहाना लेकर आया लेकिन साथ ही इसने मुझे अज्ञानता के रास्ते पर धकेल दिया क्योंकि मैं चुपचाप और अनजाने में ‘ईमान’ के रास्ते से भटक गई थी. चूंकि मैं लगातार मेरे ‘ईमान’ के बीच आने वाले माहौल में काम कर रही थी, मेरे धर्म के साथ मेरा रिश्ता खतरे में पड़ गया था.’

उन्होने जब धर्म कि वजह से फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने कि बात कही तब उससे न सिर्फ न्यूज़ बनी बल्कि धर्म को लेकर कांट्रोवर्सी फिर से चालू हो गयी.

6. मीका सिंह का पाकिस्तान प्रेम

मीका सिंह और विवादों का तो चोली दामन का साथ है. मीका सिंह अपने गानों से ज्यादा विवादों के लिए जाने जाते हैं. 8 अगस्त 2019 को कराची में परवेज मुशर्रफ के रिश्तेदार की शादी के उत्सव में मीका सिंह के लाइव परफॉर्म करने का वीडियो वायरल हो गया. ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) द्वारा मीका सिंह पर प्रतिबंध लगा दिया गया और उनका बहिष्कार किया गया . यह कहा जाता है कि मीका ने अपने इस परफॉर्मेंस के लिए 1 करोड़ रुपये की राशि ली .

AICWA के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि- वह यह सुनिश्चित करेंगे कि भारत में मीका सिंह के साथ कोई भी काम न करे और अगर कोई ऐसा करता है तो उसे “कानून की अदालत में कानूनी परिणामों” का सामना करना पड़ेगा.  बयान में आगे कहा गया कि ऐसे समय में जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है (अनुच्छेद 370 को हटाने की वजह से), “मीका ने राष्ट्र के ऊपर धन रखा है.”  मीका के माफी मांगने के कुछ समय बाद उन पर से प्रतिबन्ध हटा लिया गया .

7. रानू मंडल controversy

रानू मंडल ,ये नाम तो आपको याद ही होगा.कुछ समय पहले रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना पेट पालने वाली रानू मंडल के एक वीडियो  ने उन्हें रातों रात इन्टरनेट स्टार बना दिया. लोगों ने रानू मंडल के इस वीडियो को इतना पसंद किया की इन्हें हिमेश रेशमिया के ज़रिये बॉलीवुड में ड़ेब्यू करने का मौका भी मिल गया.इसके बाद रानू के हर वीडियो और गाने को लोगों ने काफी पसंद किया और उन्हें सपोर्ट किया.

कुछ समय बाद एक विडियो वायरल हुआ जिसमे रानू एक सुपर मार्किट में सामान खरीदती हुई दिखाई दी .पीछे से एक महिला ने आकर रानू की बांह पर हाथ रखा और selfie लेने को कहा.इस पर रानू को गुस्सा आ गया,पहले तो वो महिला को दूर रहने को कहतीं है फिर उसे छू कर पूछती है की ऐसा करने का मतलब क्या था? इस वीडियो को देखने के बाद रानू मंडल के fans द्वारा उन्हें काफी troll किया गया.

कुछ समय बाद रानू मंडल की एक और कांट्रोवर्सी सामने आई .उनकी एक तस्वीर इन्टरनेट पर काफी वायरल हुई जिसमे उनके चेहरे पर काफी मेकअप था. जिसे लेकर लोगों ने उन्हें काफी troll किया. किसी ने उनकी तुलना nun फिल्म के भूत से कर दी तो किसी ने जोकर से,किसी ने तो मोनालिसा की तस्वीर में रानू की फोटो edit करके लगा दी.

इस मामले पर रानू का मेकओवर करने वाली आर्टिस्ट संध्या ने कहा कि जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है वो असली तस्वीर नहीं है उसे edit किया गया है.

8. स्वरा भास्कर (आंटी) controversy

veery दी wedding actresss स्वरा भास्कर अक्सर अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहती है. अपने एक बयान के कारण स्वरा भास्कर के साथ एक नयी कांट्रोवर्सी जुड़ गयी जो कि स्वरा आंटी और स्वरा भास्कर आंटी के नाम से सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हुई.

दरअसल स्वरा भास्कर एक कॉमेडी शो son of abish में आयीं थी वहां उन्होंने अपने साथ हुई एक घटना का ज़िक्र करते हुए बताया कि जब इंडस्ट्री में उनकी शुरुवात हुई थी तब उन्हें एक साबुन की ऐड मिली थी .उस ऐड में एक 4 साल का बच्चा शामिल था और उस बच्चे ने उन्हें आंटी कह दिया था .स्वरा भास्कर आंटी कहे जाने पर इतनी नाराज़ हुई की उन्होंने उस बच्चे के बारे में ’कमीने’ जैसे शब्द का इस्तेमाल किया. हालांकि उन्होंने कहा की वो शब्द ‘मैंने उसके मुंह पर नहीं बोले थे लेकिन मैंने अपने मन में उसे कमीना कहा’ इस बयान को लेकर स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुईं.

ये भी पढ़ें- अलविदा 2019: इस साल बड़े पर्दे पर छाई ये नई हसीनाएं

9. अक्षय कुमार controversy

साल 2019 अभिनेता अक्षय कुमार के लिये विवादों से भरा रहा है चाहे वो देशभक्ति और नागरिकता जैसे मुद्दे  हों या  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साक्षात्कार या फिर लोकसभा चुनाव में वोट न डालना. अब अभिनेता को उनके कैनेडियन पासपोर्ट के लिए भी ट्रोल किया गया. इस बात पर अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि “उन्हें राष्ट्र के लिए अपने प्यार को साबित करने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि भले ही वह कनाडा का पासपोर्ट रखते हैं, लेकिन पिछले सात वर्षों में उन्होंने कनाडा का दौरा नहीं किया है.“

हाल ही में एक कार्यक्रम में बोलते हुए, अक्षय ने घोषणा की कि“मैंने अब पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है. मैं एक भारतीय हूं और इससे मुझे दुख होता है कि मुझे हर बार यह साबित करने के लिए कहा जाता है. मेरी पत्नी, मेरे बच्चे भारतीय हैं. मैं अपना कर यहाँ चुकाता हूँ और मेरा जीवन यहीं है”.

10. कबीर सिंह मूवी controversy

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर ‘कबीर सिंह’ इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही . फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर तो तगड़ी कमाई हुई लेकिन इसको लोगों का गुस्सा भी झेलना पड़ा. लोगों ने फिल्म को सेक्सिस्ट और महिला विरोधी कहा. शाहिद कपूर ने फिल्म में जो किरदार निभाया है, उसे दर्शकों के एक वर्ग द्वारा भ्रामक होने की निंदा की गई है. यह मुद्दा तब और बढ़ा, जब एक साक्षात्कार में, संदीप ने फिल्म और चरित्र का बचाव करते हुए कहा “जब लोग प्यार में गहराई से जुड़े होते हैं, तो उन्हें एक दूसरे के लिए अपना सबसे बुरा पक्ष दिखाने से नहीं बचना चाहिए.”

सोना महापात्रा और विक्रमादित्य मोटवाने ने संदीप को बुलाया, उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी फिल्में बनाना बंद कर देना चाहिए जो सेक्सुअल व्यवहार को महिमामंडित करती हैं.

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए जाएं संयुक्त राज्य अमेरिका

अगर आप न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए छुट्टी पर जाना पसंद करते हैं लेकिन अभी तक किसी डेस्टिनेशन को नहीं चुना है तो चिंता न करें! अपने परिवार या दोस्तों के साथ नए साल की पूर्व संध्या के अनुभव के लिए अमेरिका की यात्रा करने की योजना बनाएं और इन खास डेस्टिनेशंस का आनंद लें;

1. न्यू ऑरलियन्स, लुइसियाना

ऐतिहासिक फ्रेंच क्वार्टर में नए साल की पूर्व संध्या के जश्न के लिए जैक्सन स्क्वायर जाएं. बैंड वाले और मनोरंजन करने वाले रात भर एंटरटेन करते हैं और मिसिसिपी नदी के ऊपर आधी रात को आतिशबाजी होती है. बाद में शहर के बीचोंबीच स्थित बॉर्बन स्ट्रीट के बार और नाइट क्लब में पार्टी जारी रहती है.

2. सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया

सैन फ्रांसिस्को में नए साल की पूर्व संध्या पर कई कार्यक्रम होते हैं जो काफी अनूठे हैं. इस में एक शानदार बेफ्रंट आतिशबाजी शो भी शामिल है. नावों पर चलने वाले उत्सवों में ब्रंच, डिनर और आतिशबाजी क्रूज़ शामिल हैं. कुछ और स्पेशल करना हो तो आधी रात को आतिशबाजी देखने के लिए ज्यादा ऊंचाई पर जाएं, जैसे कि ट्विन पीक्स या एम्बरकैडरो वॉटरफ्रंट.

ये भी पढ़ें- अब घर में नहीं रहेगा चूहों का आतंक

3. एटलान्टा, जॉर्जिया

जो टाइम्स स्क्वायर बॉल ड्रॉप न्यूयॉर्क शहर के लिए है वही पीच ड्रॉप अटलांटा के लिए है, बस एक छोटे स्तर पर.  मध्यरात्रि तक चलने वाले कार्यक्रमों में स्थानीय भोजन और पेय, मनोरंजन, डीजे और नामी संगीतकारों के लाइव शो की सुविधा शामिल है. यहाँ प्रवेश भी नि:शुल्क है.

4. होनोलुलु, हवाई

होनोलुलु में आला मोआना बोलवर्ड से कुछ किलोमीटर की दूरी पर, अलोहा टॉवर मार्केटप्लेस में आप को वार्षिक नववर्ष की पूर्व संध्या “पार्टी ऑफ द ईयर” मिल जाएगी. इस में राइड्स, फूड ट्रक, डीजे और लाइव म्यूजिक है जिस के बाद आधी रात को आतिशबाजी का प्रदर्शन किया जाता है.

5. सैन एंटोनियो, टेक्सास

यहाँ रिवर वॉक के साथ कई रेस्तरां और बार विशेष पैकेज पेश करते हैं जिस में नए साल में प्रिक्स फिक्स भोजन और बैठने की निजी जगह शामिल है. डाउनटाउन सैन एंटोनियो के नए साल की पूर्व संध्या समारोह में संगीत, सवारी और भोजन व आतिशबाजी का भव्य प्रदर्शन होता है.

6. नैशविले, टेनेसी

नैशविले में वार्षिक नव वर्ष की पूर्व संध्या पर संगीत समारोह, म्यूजिक सिटी मिडनाइट आयोजित की जाती है. आखिरकार यह संगीत का शहर है. नैशविले के प्रमुख “म्यूज़िक नोट ड्रॉप” से पहले कई प्रमुख बैंड मंच पर आते हैं जिस के बाद कंफ़ेटी तोपें और आतिशबाजी के प्रदर्शन होते हैं.

ये भी पढ़ें- तकनीक के बहाने निजी जिंदगी में दखल

7. लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया

लॉस एंजिल्स की खास बात यह है कि पूरे शहर में सब की दिलचस्पी से जुड़े शानदार कार्यक्रम होते हैं. सब से बड़ा कार्यक्रम लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन पार्क में भोजन ट्रकों और लाइव संगीत के साथ 1 बजे तक कई चरणों में होता है. यह एक शानदार पारिवारिक आयोजन है, क्यों कि यह अल्कोहल-मुक्त है. हालांकि आसपास के कई बार नए साल की पूर्व संध्या पर पार्टियों की मेजबानी करते हैं. सब से अनोखे कार्यक्रमों में से एक लॉन्ग बीच में होता है जो डाउनटाउन के दक्षिण में लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर है. यहाँ कई अनूठे बार, लाइव संगीत, मनोरंजन और आतिशबाजी की सुविधा है.

अलविदा 2019: इस साल टूटे इन 6 फेमस जोड़ियों के रिश्ते

बौलीवुड कपल्स और उनके रिश्तों की बात करें तो अकसर ये देखने में आता है की एक-दूसरे के साथ रहते हुए भी सेलेब्स आपस में तालमेल बैठा नहीं पाते. इंडस्ट्री में ऐसे कपल बहुत देखे जाते हैं जिनकी शादी कुछ साल में ही टूट गई हो लेकिन कई ऐसे सेलेब्स भी हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी के कई साल पार्टनर को दिए और बाद में किसी कारणवश अलग हो गए. किसी की शादी 22 साल चली तो किसी की 10  आखिरकार इनके रिश्तों का अंत तलाक के रूप में हुआ. आज हम बात करेंगे उन सेलेब्स की जो की अपनी शादी को बचाने में असफल रहें.

1. दीया मिर्जा और साहिल सांघा

 

View this post on Instagram

 

Talking to me?

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial) on


इन दोनों बौलीवुड सेलेब्स कपल ने अपनी  5 साल की शादी को तोड़ दिया. दिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिये सभी को बताया की दिया और साहिल अब साथ नहीं है.  दोनों लोग एक दूसरे को लगभग 11 साल से जानते थे, और अक्टूबर 2014 में दोनों शादी के बंधन में बांध गए थे. दिया ने पोस्ट में बताया की दिया और साहिल अब साथ नहीं है और ये निर्णय दोनों की आपसी रज़ामंदी से लिया गया है.

2. इलियाना डिक्रूज और एंड्रयू नीबोन

 

View this post on Instagram

 

? @kadamajay

A post shared by Ileana D’Cruz (@ileana_official) on

इलियाना बौलीवुड के साथ साथ साउथ मूवीज की बहुत प्रसिद्ध अभिनेत्री है, और एंड्रयू नीबोन ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर है.  एंड्रयू, इलियाना के साथ मुंबई में ही रहते है. कहा जाता है की दोनों ने चोरी-छुपे शादी कुछ साल पहले ही कर ली थी,  इलियाना  के फैंस ये सुनकर काफी हैरान थे की इलियाना  चोरी छुपे शादी कर ली , लेकिन कुछ ही समय बाद एक और चौकाने वाली न्यूज़ सामने आई की अब इलियाना  और उनके ऑस्ट्रेलियन पति एंड्रयू अलग हो चुके है यह खबर सितम्बर 2019 को इलियाना ने खुद ही बताया की अब वो और एंड्रयू  अब साथ नहीं है.  इलियाना इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव है वे अक्सर अपने पति के साथ फोटो अपलोड करती रहती है लेकिन जब से दोनों अलग हुए है इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम से एंड्रयू की सभी  फोटो  डिलीट कर दी है और दोनों कपल्स ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम से unfollow कर दिया है.

3. श्वेता बासु और रोहित मित्तल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Basu Prasad (@shwetabasuprasad11) on

श्वेता बासु ने अपना फिल्मी करियर साल 2002 में मकड़ी मूवी के साथ किया था. श्वेता बासु और रोहित मित्तल ने साल 2018 , 13 दिसंबर को शादी के बंधन में बांध गए थे.  शादी बंगाली और मारवाड़ी दोनों ही रिवाजों से करी गयी थी. कहा जाता है की श्वेता और रोहित पिछले 4 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.  और दोनों ने साल 2017 में कुछ खास दोस्त और परिवार के सामने सगाई कर ली थी.  लेकिन अचानक ख़राब आई की ये दोनों कपल अब साथ नहीं है.  श्वेता ने यह खबर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिये बताया की अब रोहित और श्वेता साथ नहीं है हालांकि श्वेता ने यह भी बताया की यह निर्णय दोनों की रज़ामंदी से लिया गया है. दोनों के अलग होने की खबर 9 दिसंबर 2019 को सामने आई. इन दोनों के रिश्ते को एक साल भी नहीं हुआ था और श्वेता बासु का यह पोस्ट काफी चौका देने वाला था.

4. फैज़ल खान और मुस्कान कटारिया

 

View this post on Instagram

 

Who’s the culprit? . . #FaisAan @muskaankataria #NachBaliye9 @starplus @banijayasia

A post shared by Faisal Khan (@faisalkhan30) on

फैज़ल खान टेलीविज़न इंडस्ट्री से है,  फैज़ल ने अपने करियर की शुरुआत एक डांस रियलिटी शो से की जहां वो विजेता भी रहे.  डांस रियलिटी शो के बाद फैज़ल ने कई टेलीविज़न शोज भी किये.  हाल ही में फैज़ल बहुत ही प्रसिद्ध डांस रियलिटी शो में अपने बलिये मुस्कान कटारिया के साथ नज़र आये. दोनों की  जोड़ी व डांस ऑडियंस को खूब पसंद आ रहा था लेकिन एक स्टंट के दौरान फैज़ल को शो बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा. कुछ दिन बाद यह खबर आई की  फैज़ल और मुस्कान दोनों का ब्रेकअप हो चुका है. सुनने में यह भी आया की फैज़ल ने अपनी चाइल्ड आर्टिस्ट इमेज हटाने के लिए वह मुस्कान के साथ थे और शो से निकलते ही फैज़ल ने अपने ब्रेकअप की खबर मीडिया को बताया की वे इस रिश्ते में खुश नहीं थे इसलिए वे मुस्कान से अलग हो गए.

5. रिद्धि डोगरा और राकेश बापट

टीवी कपल रिद्धि डोगरा और राकेश बापट के 7 साल बाद तलाक हो गया है. दोनों ने साझा बयान जारी करते हुए कंफर्म किया है. कि ”हां, हम अलग रह रहे हैं. हमने ये फैसला आपसी सम्मान, एक-दूसरे की और हमारी फैमिली की चिंता करते हुए लिया है. हम दो बेस्ट फ्रेंड हैं जो कि अब कपल नहीं रहे. लेकिन हमारी दोस्ती वैसी ही रहेगी जैसे कि पहले थी. हमें खुशी होगी अगर इस मुद्दे से जुड़ी कोई और अफवाह सामने ना आए. उन सभी लोगों का धन्यवाद, जिन्होंने हमें अपना प्यार दिया.”

6. श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली

 

View this post on Instagram

 

The only people that deal with 2-3 hours of tardiness, @vikaaskalantri @priyankavikaaskalantri Love you guys?And Thank you ?

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

कसौटी ज़िन्दगी की प्रसिद्ध अभिनत्री श्वेता तिवारी की दूसरी शादी टूटने की भी ख़बर सामने आई है.  श्वेता तिवारी की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी. राजा चौधरी और श्वेता तिवारी की एक बेटी भी जो की श्वेता के साथ ही रहती है. राजा चौधरी से तलाक़ का कारण घरेलू हिंसा था. अभिनव कोहली से शादी के साथ दोनों ने अपनी नई ज़िन्दगी की शुरुआत  की और अगस्त में यह ख़बर आई की अभिनव श्वेता की बेटी और श्वेता दोनों के साथ मारपीट करते है. अब अभिनव और श्वेता के दूसरे साथ नहीं है और  जल्द ही क़ानूनी तौर पर भी अलग हो जाएंगे.

शुभारंभ: रानी के परिवार पर लगेगा चोरी का इल्जाम, क्या टूट जाएगी शादी?

कलर्स के शो “शुभारंभ” में अब तक आपने देखा कि राजा-रानी अपनी शादी को लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं. लेकिन कीर्तिदा शादी में रुकावट डालने के लिए नई चाल चलती है और रानी के कुंडली में दोष बताती है. यहाँ तक की, वह रानी की शादी गली के कुते से कराने को कह देती है, जिससे कुंडली दोष दूर हो जाए. लेकिन रानी की सूझ-बूझ से ये विपत्ती भी दूर हो जाती है. आइए बताते हैं, क्या होने वाला है शो में आगे.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या मेहर की वजह से हरलीन कर देगी घर का बटवारा?

 कीर्तिदा ने लगाया रानी के परिवार पर चोरी का इल्जाम

kirtida

कीर्तिदा इस बार ऐसा षडयंत्र रचती है कि शादी बस टूट ही जाये. कीर्तिदा खानदान का पुश्तैनी ज़ेवर, जिसे पोची कहते है, उसे रानी के घर  भिजवाते वक्त नकली पोची से बदल देती है और चोरी का घिनौना इल्जाम रानी के परिवार पर लगा देती है.

ये भी पढ़ें- रानी की खुशियों के लिए, राजा ने गुलाबी रंगों से किया रंगारंग मौहल्ला

रानी को पहुँचता है गहरा आघात

rani-update

अपने परिवार पर ऐसे इल्जाम लगते देख, रानी का दिल टूट जाता है. लेकिन अब देखना ये है कि राजा-रानी का प्यार इस मुश्किल इम्तेहान को पार कर पाएगा या फिर कीर्तिदा की चालों में फंस कर दम तोड़ देगा? जानने के लिए देखते रहिए शुभारंभ, सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

कब और कितना लें प्रोटीन सप्लिमैंट

आज हैल्थ बनाने के लिए लोग भरपूर मात्रा में प्रोटीन बार, प्रोटीन शेक, प्रोटीन बौल्स वगैरह खाते हैं. आजकल बाजार में कई तरह के प्रोटीन पाउडर व सप्लिमैंट्स उपलब्ध हैं. सेहत को ले कर जागरूक होने को लोग यह मानते हैं कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन लेना चाहिए. लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती कि प्रोटीन सप्लिमैंट्स का सेवन कितना व किस तरीके से करना चाहिए. प्रोटीन ज्यादा खाना किस तरह नुकसानदेह हो सकता है.

क्या होता है प्रोटीन 

प्रोटीन हमारे शरीर के लिए जरूरी  मैक्रोन्यूट्रिऐंट्स में से एक है. इस के अलावा 2 अन्य मैक्रोन्यूट्रिऐंट्स फैट और कार्बोहाइड्रेट हैं. प्रोटीन एक ऐसा मैक्रोन्यूट्रिऐंट है, जो हमारे मसल मास के निर्माण के लिए आवश्यक है. प्रोटीन हमारे शरीर के विकास और मरम्मत के लिए जरूरी है. ज्यादा प्रोेटीन वाली चीजें जैसे दूध से बने पदार्थ, मांस, अंडे, मछली और दालें शरीर बनाने के लिए आवश्यक हैं. जब हम ऐसी चीजें खाते हैं तो हमारे पेट में इन्हें अमीनो ऐसिड में तोड़ने का काम छोटी आंत करती है. यहां से अमीनो ऐसिड हमारे लिवर तक पहुंचता है. लिवर यह तय करता है कि हमारे शरीर के लिए जरूरी अमीनो ऐसिड कौन सा है. उसे अलग कर बाकी को शरीर मूत्र के जरीए बाहर निकाल देता है.

ये भी पढ़ें- स्वाद का खजाना है इलाइची

कितना लेना चाहिए

जो वयस्क ज्यादा दौड़भाग या मेहनत का काम नहीं करते उन्हें अपने शरीर के प्रति किलोग्राम वजन के लिए रोजाना करीब 0.75 ग्राम प्रोटीन लेना चाहिए. औसतन यह मात्रा पुरुषों के लिए 55 ग्राम और महिलाओं के लिए 45 ग्राम प्रतिदिन के हिसाब से सही रहती है.बौडी बिल्डिंग और मांसपेशियों के विकास के लिए अधिक प्रोटीन जरूरी है. ज्यादा व्यायाम करने से मांसपेशियों में मौजूद प्रोेटीन टूटने लगता है. ऐसे में मांसपेशियों को ताकतवर बनाने के लिए प्रोटीन ज्यादा मात्रा में लेना होता है ताकि लगातार मसल्स की मरम्मत होती रहे. इस कार्य में प्रोटीन में पाया जाने वाला ल्यूसिन नाम का अमीनो ऐसिड बहुत मददगार होता है.बुजुर्गों को भी खानपान के अलावा सप्लिमैंट के तौर पर भी प्रोटीन लेने की जरूरत होती है. उन्हें अपने वजन के प्रति किलोग्राम के हिसाब से 1.2 ग्राम प्रोटीन की जरूरत होती है.

वजन घटाने में मददगार

एबरडीन यूनिवर्सिटी की ऐलैक्स जौंस्टन कहती हैं कि अपने खाने में कार्बोहाइड्रेट घटा कर और प्रोटीन भरा खानपान बढ़ा कर आप आसानी से वजन घटा सकते हैं यानी ऐसा खाना खाना चाहिए जिस में 30% प्रोटीन, 40% कार्बोहाइड्रेट और 30% फैट हो. इस से वजन घटाने में काफी मदद मिलती है. औसत खानपान में 15% प्रोटीन, 55% कोर्बोहाइड्रेट और 35% फैट होता है.जरूरी प्रोटीन पूरी मात्रा में न लेने से बाल झड़ने लगते हैं, त्वचा फटने लगती है. वजन और मांसपेशियां घटने की भी शिकायतें हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें- सेहत बिगाड़ देगा पैक्ड फ्रूट जूस

प्रोटीन सप्लिमैंट्स के फायदे

प्रोटीन सप्लिमैंट्स पोषण से भरपूर होते हैं जो हमें स्वस्थ और रोगमुक्त रखते हैं. हमें खराब कोलैस्ट्रौल, रक्तचाप और हृदय रोगों से दूर रखते हैं और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं.आप जब प्रोटीन सप्लिमैंट के साथ दिन की शुरुआत करते हैं तो अपनेआप को दिन के बाकी कामों के लिए आसानी से चार्ज कर लेते हैं. प्रोटीन से आप का ऐनर्जी लैवल बढ़ता है. आप कभी काम के अधिक बोझ से थका महसूस नहीं करते हैं.प्रोटीन मांसपेशियों को बढ़ाता है और शरीर से फैट कम करता है. प्रोटीन शरीर और मस्तिष्क को ध्यान केंद्रित करने के लिए अधिक शक्ति प्रदान करता है. दुबली मांसपेशियों की क्षति को रोकता है. शरीर को टिशूज के बढ़ने और रखरखाव के लिए भी प्रोटीन की आवश्यकता होती है.

अतरंग दृश्यों के लिए मैं कभी सहज नहीं – रीवा किशन

फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री रीवा किशन, अभिनेता रवि किशन की  बेटी है. बचपन से फ़िल्मी माहौल में पैदा हुई रीवा को अभिनय के अलावा किसी और क्षेत्र में जाना नहीं था. जौनपुर में जन्मी रीवा की परवरिश मुंबई में हुई. छोटी उम्र से ही उसने नाटकों में अभिनय करना शुरू कर दिया. इसके बाद विदेश गयी और अभिनय की बारीकियां सीखी. इस फिल्म का मिलना उसके लिए बहुत अच्छी और उत्साहित बात थी. रीवा पहली बड़ी फिल्म को लेकर बहुत खुश है,पेश है कुछ अंश.

सवाल-इस फिल्म में आपकी भूमिका क्या है?आपसे कितना मेल खाती है?

ये एक फन लविंग और साधारण गाँव लड़की की कहानी है. जो किसी भी बात को कहने में हिम्मत रखती है और अपने पिता की लाडली है.

मैं शहर में पली बड़ी हुई हूँ, पर गाँव जौनपुर से लगाव अभी भी है वहां जाती रहती हूँ. मुझे वहां की लाइफ बहुत पसंद है. मैं बड़ा पाव हो या बर्गर दोनों के साथ खुश रह सकती हूँ, क्योंकि मेरी परवरिश वैसे ही माहौल में हुई है. मैं इस फिल्म से अपने आप को पूरी तरह से रिलेट कर सकती हूँ.

सवाल-आप के पिता एक जाने-माने अभिनेता है, इसका प्रेशर आप पर कितना है?

मेरे पिता ने काफी मेहनत कर नाम कमाया है और दर्शक भी मुझसे अच्छी एक्टिंग की उम्मीद करेंगे ये मैं जानती हूँ. ये सही भी है इसलिए मैंने काफी मेहनत अपनी भूमिका के लिए किया है. मेरा प्यार और मेहनत ही मुझे आगे ले जा सकेगी. इससे अधिक मैं कुछ नहीं समझती.

सवाल-क्या अभिनय से इतर आपने कुछ करने की नहीं सोची?

बहुत छोटी उम्र में समझ कम थी, लेकिन ये जरुर था कि कला से जुडी हुई कोई काम करुँगी. जैसे-जैसे बड़ी होती गयी टीवी और फिल्में देखने की इच्छा जागती गयी. फिर मैंने थिएटर किया और अभिनय पसंद आने लगा. मैंने साल 2015 में नसीरुद्दीन शाह की बेटी के साथ एक नाटक में काम किया था, जो बहुत अच्छा लगा था. वहां से मैंने अभिनय की शिक्षा देश और विदेश में लिया.

सवाल-पहली बार जब पिता से अपने अभिनय रूचि की बात कही तो उनका रुख कैसा था?

चार भाई बहनों में मैं सबसे बड़ी हूँ, लेकिन उन्होंने मुझपर कोई प्रेशर नहीं बनाया. मेरी इच्छा का पिता ने सम्मान दिया और कहा कि इसमें मेहनत अधिक है और आपकी जर्नी अलग होगी. पिता ने काफी संघर्ष और मेहनत के बाद मंजिल पाई है और मैं इस परिवार में दूसरी कलाकार हूँ, जो फिल्मों में जा रही हूँ. बहुत स्पेशल फीलिंग थी.

सवाल-पिता की किस सीख को आप अपने जीवन में उतारना चाहती है?

पिता की एक नहीं कई सीख है,जिसे मैं जीवन में उतारना चाहती हूँ. उन्होंने हमेशा ये कहा है कि आप कितना भी ग्लैमर वर्ल्ड में रहो, पर परिवार को कभी मत छोड़ना. खुशियाँ जितनी परिवार के साथ बिताने से मिलती है, वह कही नहीं मिलता. उन्होंने भी अपने जीवन में आजतक यही करते आये है. इसके अलावा कभी हार न मानने की बात वे कहते है, जीवन में हमेशा लड़ते रहने से ही आप अपनी मंजिल तक पहुँच सकते है.

सवाल-फिल्मों में अन्तरंग दृश्यों को करने में आप कितनी सहज होती है?

अन्तरंग दृश्य फिल्मों में होते है, ये उन कलाकारों की चॉइस है, जो सहजता से करते है. मैं एक पारिवारिक माहौल में पैदा हुई हूँ और ऐसे दृश्यों के लिए कभी भी सहज नहीं. जिस फिल्म को बच्चे से लेकर बूढ़े साथ बैठकर देख पाए, मैं वैसी फिल्में करना चाहती हूँ.

सवाल-फिल्म इंडस्ट्री की एक डार्क साइड है, जहाँ भाई भतीजेवाद के अलावा मी टू जैसी घटनाएं भी होती है, आप इससे कितनी परिचित है?

मुझे पता है और मैं ऐसे सबसे निपटना अच्छी तरह से जानती भी हूँ. डार्क साइड तो मुझे कभी लगा नहीं. इसे हम सभी ने क्रिएट किया है और इसे हटाना भी हम सबका काम है. मेरे लिए चारों तरफ अच्छाई है और यही मेरी सोच है.

सवाल-यूथ के लिए क्या मेसेज है, जो इस क्षेत्र में आना चाहते है?

रूचि है , तो इस क्षेत्र में अवश्य आयें और धीरज रखे. ये जान लें कि अभिनय किसी को सिखाया नहीं जा सकता ये अपने आप आपमें आती है. इस क्षेत्र में मेहनत, लगन और धीरज सबकुछ चाहिए.

सवाल-आप कितनी फैशनेबल और फूडी है?

मुझे डिज़ाइनर और स्टाइलिस्ट की सहायता लेनी पड़ती है, पर मुझे ट्रैक पेंट और टी शर्ट बहुत पसंद है. साधारण पहनावा पसंद है. मैं बहुत फूडी हूँ और माँ के हाथ का बनाया हरे मटर का निमोना, चावल और दाल बहुत पसंद है. मुझे खुद भी खाना बनाना बहुत पसंद है.

सवाल-साल 2020 में क्या संदेश देना चाहती है?

घर परिवार का साथ दें, माता-पिता, दादा-दादी और भाई बहन का साथ कभी न छोड़े. रिश्तों को हमेशा ईमानदारी से निभाएं.

जल्द शादी के बंधन में बंधेंगी Bigg Boss 12 की ये कंटेस्टेट, देखें फोटोज

कलर्स के शो बिग बौस 13 का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने साल खत्म होते-होते शादी का ऐलान कर दिया है. वहीं नेहा अब 2020 में शादी के बंधन में बंधने की भी तैयारी करने में लग गई हैं. हाल ही में नेहा की सगाई की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह ट्रेडिशनल महाराष्ट्रीयन लुक में नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं खास फोटोज…

सोशल मीडिया पर वायरल नेहा की फोटोज

एक्ट्रेस नेहा पेंडसे की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. फैंस नेहा पेंडसे की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं. वहीं पूजा के साथ ही अब नेहा पेंडसे की शादी की रस्मों का दौर शुरू हो चुका है.

ये भी पढ़ें- WELCOME 2020: सारा से लेकर करीना तक, जानें कहां नए साल का जश्न मनाएंगे स्टार्स

ऐसे हुई पूजा की तैयारी

 

View this post on Instagram

 

Nehha pendse is getting engaged to shardul singh bayas and she is entering a new phase of life. This is a big news and we can’t wait to know more of her . We got to see the pictures from the grahmukh pooja and she looks absolutely stunning and so happy. She is definitely going to be bride goals. We spoke to nehha over phone on her wedding and here is what she has got to say, ” i am so happy to be in this phase. I am marrying the man of my dreams and entering into a new and amazing family. They are beautiful humans and i can’t wait to start my life there. It’s the best feeling of my life. I can’t thank enough all the people in my life who made this ocassion so beautiful and worthy. ” She is one strong woman we know. Be her stint with television, acting or bigg boss she has always risen to the ocassion and made it worth our while. We wish her all the luck and love for this new phase of here life . #nehapandse #nehapendse #nehapendsefanclub #nehapendseingagemanet #marathiqueen #ingamentdiriesn @neha.pendse Follow @bollywood_celebrity_adda #bollywoodcelebrityadda

A post shared by Bollywood Celebrity Adda (@bollywood_celebrity_adda) on

नेहा पेंडसे की इस तस्वीर में पंडित जी पूजा की तैयारियां करते नजर आ रहे हैं. उनके पास ढ़ेर सारा पूजा का सामान रखा है. पूजा के दौरान नेहा पेंडसे काफी खुश नजर आईं. अब खुश होना तो बनता ही है नेहा पेंडसे को अपने सपनों का राजकुमार जो मिल गया है. पूजा में नेहा ट्रेडिशनल मराठी अंदाज में नजर आईं. उन्होंने खूबसूरत साड़ी के साथ शानदान नोजपिन कैरी की थी.

घर में नेहा ने बनाई रंगोली

rangoli

पूजा से पहले नेहा पेंडसे ने अपने घर पर फूलों की रंगोली भी बनाई. इसके साथ ही नेहा पेंडसे ने इस बात का भी ऐलान कर दिया कि, उनकी शादी की रस्में अब शुरू हो चुकी हैं. जल्द ही नेहा श्रदुल सिंह ब्यास की दुल्हन बनने वाली हैं। श्रदुल एक महाराष्ट्र के पौलिटिकल परिवार से हैं.

बता दें, बिग बौस 12 का हिस्सा बनने के बाद नेहा पेंडसे काफी सुर्खियों में आ गई थी, इसी के साथ वह काफी कौमेडी सीरियल का भी हिस्सा बन चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: नए साल में देखना ना भूलें मेहर और सरब का फिल्मी अवतार

WELCOME 2020: सारा से लेकर करीना तक, जानें कहां नए साल का जश्न मनाएंगे स्टार्स

वक्त के साथ बहुत कुछ बदला है. कल तक 31 दिसंबर की रात देश के पांच सितारा होटलों में फिल्मी सितारे नाच गाना करते हुए आम लोगों और अपने प्रशंसकों के साथ नव वर्ष का आगाज किया करते थे. मगर अब वक्त बदल गया है. अब ज्यादा दिग्गज फिल्मी सितारे अपने परिवार के साथ क्रिसमस और नए वर्ष की छुट्टियां मनाने के लिए विदेश जाने लगे हैं. इस वर्ष भी लोग 2020 का आगाज करने के लिए कई देशों में जा चुके हैं. आइए देखें कौन कहां गया है.

हुमा कुरेशी पहुंची प्रागः

हुमा कुरेशी अपनी सहेलियों संग प्राग,अम्सर्टडम और पेरिस की ात्रा पर हें.वह दस जनवरी तक मुंबई वापस लौंटेंगी.

इमरान पहुंचे अम्सटर्डमः

पोलैंड में अपनी फिल्म ‘‘चेहरे’’की शूटिंग पूरी करते ही अभिनेता इमरान हाशमी अपनी पत्नी व बेटे के संग अम्सटर्डम पहुंच चुके हैं, जहां वह पांच जनवरी 2020 तक रहेंगें.

मनाली पहुंची कंगनाः

 

View this post on Instagram

 

Ice ice baby. Kangana Ranaut and fam enjoy a day out in the snow. ?⛄❄️

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

कंगना रानौट अपनी बहन रंगोली चंदेल के संग मनाली पहुंच गयी हैं. कंगना ने मनाली में ही अपना बंगला बनवाया है. रंगोली चंदेल ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर कंगना संग मनाली की तस्वीरें डालकर इसकी सूचना दी है.

दुबई पहुंचे परिवार संग संजय दत्त

 

View this post on Instagram

 

Nothing better than spending time with your family during the holiday season! Here’s wishing everyone a Merry Christmas?♥️

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता दत्त, बेटे शहरान व बेटी इकरा संग दुबई पहुंच गए हैं.

अक्षय कुमार पहुंचे केप टाउनः

अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बेटी नितारा के साथ केप टाउन में हैं. उनका बेटा आरव भी वहीं लंदन से आकर मिला 28 दिसंबर है. ज्ञातब्य है कि अक्षय कुमार का बेटा आरव लंदन पढ़ाई कर रहा है.

कियारा अडवाणीः

 

View this post on Instagram

 

Monochrome or Gold.. Keepin’ it Bold? @lakshmilehr @makeupbylekha @aasifahmedofficial @savar_9

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

कियारा अडवाणी भी अपने दोस्तों के साथ दक्षिण अफ्रीका रवाना हो चुकी हैं. सूत्र बता रहे हैं कि वहां पर उनके परिवार के लोग भी मिलेंगे.

परिणीति पहुंची यूरोपः

 

View this post on Instagram

 

White christmas ☃️❄️?

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

घूमने की शौकीन परिणीति चोपड़ा पिछले वर्ष शूटिंग में व्यस्तता के चलते घूमने नहीं जा पायी थी.इस बार वह अपने दोस्तों के संग यूरोप की सैर पर निकली हैं. सूत्रों के के अनुसार परिणीति चोपड़ा छह जनवरी तक यूरोप की यात्रा करेंगी. इस दैरान वह बुद्धापेस्ट, औस्ट्रिया व म्यूनिख की सैर करेंगी.

यामी गौतम पहुंची चंडीगढ़ः

 

View this post on Instagram

 

My happy place needs no filter , n me in no make-up? #home #winters #chandigarh ?

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on

यामी गौतम अपने परिवार के साथ क्रिसमस और नए वर्ष का जश्न व छुट्टियां मनाने के लिए सात जनवरी तक चंडीगढ़ में रहेंगी.

करीना कपूर फैमिली संग पहुंची स्विट्जरलैंड 

 

View this post on Instagram

 

❄️❤️? #swissalps #sistersledge #holidays @therealkarismakapoor

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

एक्ट्रेस करीना कपूर खान स्विट्जरलैंड में पति सैफ अली खान, बेटे तैमूर और बहन करिश्मा कपूर के साथ वेकेशन एन्जौय कर रही हैं.

राधिका आप्टे अपने पति के पास पहुंची लंदनः

क्रिसमस और नए साल का जश्न अपने पति बेनेडिट टेलर संग मनाने के लिए लदंन के अपने घर पहुंच गयी हैं. ज्ञातब्य है कि राधिका आप्टे के पति ब्रिटिश म्यूजीशियन हैं और लंदन में ही रहते हैं.

सारा अली खान चली दोस्तों के साथः

सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान के साथ नहीं, बल्कि अपनी हम उम्र सहेलियों के साथ विदेश की यात्रा पर निकली हैं. उन्होने देश का नाम छिपाया है. मगर उस देश के किसी स्थल पर जाकर सहेलियों संग स्वीमिंग पुल के अंदर मजा लेने की कुछ तस्वीरें जरुर सोशल मीडिया पर डाली हैं. कुछ लोगों का मानना है कि वह मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं.

पत्रलेखा संग राज कुमार राव की यूरोप यात्राः

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता राज कुमार राव अपनी प्रेमिका पत्रलेखा संग दस दिन की यात्रा पर यूरोप पहुंच गए हैं. वह दस दिनों के अंदर स्विटजरलैंड और फ्रांस में रहेंगे.

दुबई में हैं अनन्या पांडेः

अपने कैरियर की पहली फिल्म ‘‘स्टूडेंट आफ द ईअर 2’’ से लोकप्रियता बटोर चुकी अनन्या पांडे दुबई में मौज मस्ती कर रही हैं. अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर दुबई में इंज्वौय करते हुए तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में सफेद पोशाक में वह काफी हॉट लग रही हैं.

तापसी पन्नू पहुंची मौरीशसः

तापसी पन्नू नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए मॉरीशस गयी हैं.सूत्र बताते हैं कि वह अपने साथ अपनी बहन व माता पिता को भी लेकर गयी हंै और दो जनवरी तक मॉरीशस में ही रहेंगी.

देओल परिवार लंदन से नार्वेः

धर्मेंद्र और सनी देओल का पूरा परिवार पहले लंदन गया और वहां पर क्रिसमस मनाया.अब यह सभी नए साल का जश्न मनाने के लिए नार्वे पहुंचे हैं.

रितिक रोशनः

हर बार की तरह इस बार भी रितिक रोशन अपने दोनों बेटों ह्रेहान व हरीधान के अलावा कजिन पशिमा के साथ फ्रांस पहुंच गए हैं. वहां पर वह स्काइंग भी करने वाले हैं. सूत्रों के अनुसार पांच जनवरी तक वापस मुंबई पहुंचेंगे.

आयुष्मान खुराना पत्नी ताहिरा संग पहुंचे बहामास

 

View this post on Instagram

 

Xmas happens a day later in Bahamas. #merrychristmas?

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी पत्नी ताहिरा संग छुट्टियां मनाने के लिए बहामास पहुंच गए हैं. इन्होंने सोशल मीडिया पर वहां से जो तस्वीरें डाली हैं, उसमें आयुष्मान खुराना बिना शर्ट पहने हुए हैं, जबकि ताहिरा ने नीले और सफेद प्रिंटेड टू पीस वाली पोशाक पहनी है.

दिशा पटनी पहुंची जापान

दिशा पटनी जापान में छुट्टियां मना रही हैं.वह दो जनवरी के बाद वापस लौटेंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें