Friendship Day 2019: बेस्ट फ्रेंड्स से कम नहीं ये बौलीवुड सिस्टर्स

फ्रेंडशिप केवल दो अन्जान दोस्तों के साथ ही नही बल्कि फैमिली में भी होती है. फैमिली में पापा, भाई, मम्मी के साथ ही नहीं बहन के साथ भी होती है. बहन वो होती है जिसके साथ हम हर चीज शेयर करते हैं, चाहे वह कोई गिफ्ट हो कपड़े हो या कोई प्रौब्लम. वहीं जब फ्रेंडशिप की बात हो तो बौलीवुड को कोई कैसे भूल सकता है. बौलीवुड सिस्टर्स की बात की जाएं तो कईं ऐसे सेलेब्स हैं जो फ्रेंडशिप डे के लिए परफेक्ट एक्जाम्पल है.

1. करीना और करिश्मा की फ्रेंडशिप है बेस्ट

 

View this post on Instagram

 

? #chill

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

बौलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और करिश्मा कपूर बहनों से ज्यादा दोस्त लगती है. क्वौलिटी टाइम स्पैंड करना हो या या वेकेशन दोनों बहनें एक-साथ दिखाई देती हैं. करिश्मा ने अपनी बहन करीना को काफी सपोर्ट करती हैं. स्टाइल के मामले में भी दोनों बहनें एक दूसरे के फैशन का ख्याल रखती हैं. बचपन से करिश्मा करीना का ख्याल रखती आई है और आज करीना के साथ-साथ उनके बच्चों का भी ख्याल रख रही हैं.

ये भी पढ़ें- 54 साल में भी इतनी ग्लैमरस हैं ये एक्ट्रेस, इस शो से हुई थीं पौपुलर

2. अंशुला और जाह्नवी हैं बेस्ट सिस्टर

 

View this post on Instagram

 

Feeling the feels for this ?today!! ?‍♀️ #TheAxeOilToMyHeadache ? #GlitterToMyGlue #ILY ???

A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor) on

सिस्टर की बात की बात करें तो नई-नई सिस्टर का प्यार देखने को अंशुला और जाह्नवी का नाम बेस्ट है. जाह्नवी अक्सर अपनी सिस्टर अंशुला के साथ दिखती हैं. वहीं हाल ही में अंशुला के एक पोस्ट पर जाह्नवी ने आई लव यू कह कर अंशुला को फेवरेट सिस्टर का अवौर्ड दिया था.

3. मलाइका और अमृता भी नहीं हैं किसी मामले में कम   

 

View this post on Instagram

 

Accidental twinning with the sis @amuaroraofficial ♥️?‍♀️…. coz we think alike… #wegotourlooksfromourmama#sistersledge

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

मलाइका अरोड़ा अपनी बहन अमृता अरोड़ा के साथ अक्सर स्पौट होती रहती हैं. इन दोनों बहनों को देखकर अक्सर बौलीवुड में बातें की जाती हैं. इन दोनों को साथ देखकर फैंस काफी खुश होते हैं. बहनों को यह जोड़ी बौलीवुड की आदर्श जोडि़यों में से एक है.

ये भी पढ़ें- 27 साल की हुई ‘कबीर सिंह’ की ‘प्रीति’, ईशा अंबानी हैं खास दोस्त

4. काजोल और तनीषा की दोस्ती है सबसे पुरानी       

काजोल और तनीशा मुखर्जी में भी बैस्ट फ्रैंड्स जैसा प्यार है. फ्रेंडशिप का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकती है  कि बहन के नक्शे कदम पर चलते हुए तनीषा भी बौलीवुड में कोई पार्टी हो या अवौर्ड शो काजोल अपनी छोटी बहन के बगैर नहीं जाती. काजोल हमेशा अपनी बहन को सपोर्ट करती रहती हैं. चाहे वह किसी भी प्लैटफौर्म पर हो.

धर्म के नाम पर राष्ट्रप्रेम

असम में नागरिकता को ले कर चल रहे विवादों में सैकड़ों परिवारों को अधर में लटका दिया गया है. गृहमंत्री अमित शाह चाहे चिल्लाते रहें कि वे एक भी विदेशी को भारत की भूमि पर नहीं रहने देंगे, सरकार कहती रहे कि भारत शरणार्थियों का देश नहीं बनेगा, पर यह पक्का है कि आदमियों, औरतों और बच्चों को जानवरों की तरह न हांका जा सकता है, न हिटलर के तानाशाही कारनामों की तरह गैस चैंबरों में ठूंसा जा सकता है.

इस विवाद के चलते और कट्टरपंथियों की बढ़ती हिम्मत के कारण अब गोलाबारी, बलात्कार, अपहरण, छीनाझपटी आम हो गई है और इन के शिकार लोगों के अपने गुस्से को इजहार करने पर भी आपत्ति की जाने लगी है.

ये भी पढ़ें- फ्लेमिंगो- फोर अ न्यू लाइफ

असम पुलिस ने एक कवि को गोली, भाला, त्रिशूल चलाने पर नहीं, एक साधारण सी कविता लिखने पर अरैस्ट वारंट जारी कर दिया. पोइट्री लिखने के आरोप में डाक्टर हाफिज अहमद सहित 8 अन्य रेहाना सुलताना, अब्दुर रहीम, अशरफुल हुसैन, अब्दुल कलाम आजाद, काजी सरोवर हुसैन, बनमल्लिका चौधरी, सलीम एम. हुसैन, करिश्मा हजारिका व फरहाद भुईयां के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर लिए.

इतने नाम इसलिए लिखे जा रहे हैं कि एक कविता पर पुलिस ने इतनों के खिलाफ कैसे प्राथमिकी दर्ज की.

मामला भारतीय दंड विधि की धाराओं 153ए, 295ए पर दर्ज किया गया. कविता में कवि या पढ़ने वालों के खिलाफ एक हिंदू ने मामला दर्ज किया और पुलिस आननफानन में गिरफ्तारी करने पहुंच गई. उच्च न्यायालय ने गिरफ्तारी पर रोक तो लगा दी पर थानों और अदालतों के चक्करों से अभी मुक्ति नहीं दी. शिकायतकर्ता घर पर बैठ कर बांसुरी बजाएगा, क्योंकि उसे अब न थाने में जाने की जरूरत है न अदालत में. वह गवाह न भी बने तो भी मामला वर्षों चलता रहेगा.

धर्म के नाम पर इस तरह का अत्याचार व अनाचार सदियों से हो रहा है और आज भी बंद नहीं हुआ है. धर्म के दुकानदारों को हर समय लगता है कि उन की पोल न खुल जाए इसलिए वे ईशनिंदा के खिलाफ बने कानूनों का इस्तेमाल करते रहते हैं. इस कविता में धर्म को तो नहीं लपेटा पर धर्म के आधार पर बने नैशनल सिटिजनशिप रजिस्टर के प्रति रोष जताया गया है. इस बात को कहना भी कट्टरवादियों को नहीं सुहाया और वे पुलिस की धमकियों का इस्तेमाल करने लगे हैं. वे नहीं चाहते हैं कि नागरिकता के एकतरफा कानून की कोई बात भी करे.

यही औरतों के हकों पर करा जाता है. जहां कोई औरतों पर धार्मिक अत्याचारों की बात करता है धर्म के धंधेबाजों को खतरा महसूस होने लगता है.

ये भी पढ़ें- जितना पैसा उतना तनाव

धर्म के नाम पर औरतों को रातरातभर जगाया जाता है. उन को नचवाया जाता है. सिर पर घड़े रख कर सड़कों पर चलवाया जाता है. उबाऊ तीर्थयात्राओं में हांका जाता है. आग के सामने बैठ कर घंटों तपाया जाता है. हर बार कहा जाता है कि यह करो वरना समाज से बाहर हो जाओ, घर में दुत्कार सहो. जो इन की पोल खोलने और निरर्थकता की बात करता है उसे देशद्रोही या टुकड़ेटुकड़े गैंग का हिस्सा घोषित कर दिया जाता है. रातदिन संदेश दिया जा रहा है कि किसी भी धर्म के हों चलेगी तो तिलक व दुपट्टाधारियों की ही.

समाज का पुनर्निर्माण आज पहली आवश्यकता है पर हम अब फिर धर्म, जाति व भाषा की दड़बों सी जेलों में बंद होने लगे हैं. चाहे हमारी जेल एक ही हो पर अंदर हम सब सिर्फ अपनों की बैरकों में सुरक्षित हैं, यह समझाना शुरू कर दिया गया है. खुली बहस, नई सोच, आलोचनाओं, आपत्तियों, पुरानी मान्यताओं के खोखलेपन की कोई बात भी न करे. देश का विवेक और देश की बुद्धि कुछ हाथों में सिमट रही है. न दूसरे धर्मों, न दूसरी जातियों और न दूसरी पार्टियों के लोग अब आजादी महसूस कर सकते हैं. औरतों को ज्यादा नुकसान होगा जो उन की नौकरियों में घटती संख्या और पाखंड में बढ़ते दखल के रूप में दिखने लगा है.

ये भी पढ़ें- जैंडर इक्वैलिटी हल्ला ज्यादा तथ्य कम

इस फ्रेंडशिप-डे जानिए बौलीवुड सेलेब्स की अटूट दोस्ती के राज

जैसा कि आप सब जानते है कि अगस्त महीना शुरू होने से पहले ही हम सब के दिल मे एक अलग सी खुशी जाग उठती है और वो खुशी अगस्त महीना में आने वाला पहला रविवार होता है. हर साल अगस्त महीना के पहले रविवार को फ्रेंडशिप-डे मनाया जाता है. चाहे आम इंसान हो या बौलीवुड सेलैब्स, हर किसी का कोई न कोई ऐसा दोस्त जरूर होता है जिस पर वे बेइंतहा विश्वास और प्यार करता है, तो आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे बौलीवुड सेलैब्स की जिनकी दोस्ती चाहे पौपुलर हो या ना हो पर उनके लिए काफी मायने रखती है.

1. बौलीवुड सितारों की दोस्ती मे पहला नाम है दीपिका पादुकोण और शहाना गोस्वामी का…

dipika

दीपिका पादुकोण और शहाना गोस्वामी अपने करियर के शुरूआती दिनो से ही एक दूसरे के दोस्त है. वे दोनो जो भी करते है सब साथ ही करते है जैसे कि घूमना फिरना, स्कूबा डाइविंग करना और यहा तक की दोनो एक दूसरे को अपने सारे सीक्रेट्स भी बताते है. दीपिका और शहाना ने एक साथ फिल्म ‘ब्रेक के बाद’ मे भी काम किया था.

ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: दोस्ती का एहसास ही प्यारा होता हैं…

2. बौलीवुड सितारों की दोस्ती मे दूसरा नाम है सलमान खान और संजय दत्त का…

salman

भाईजान और बाबा की दोस्ती काफी पौपुलर रही है. सलमान खान और संजय दत्त बौलीवुड इंडस्ट्री के उन दो नामों में से हैं, जिससे कोई पंगा नही लेना चाहेगा. सलमान और संजय की दोस्ती काफी गहरी रही हैं. दोनों ने साथ मे कई फिल्मों मे काम किया है जैसे कि, ‘चल मेरे भाई’, ‘साजन’, आदी और दोनो ने एक साथ बिग-बौस सीजन 5 भी होस्ट किया था.

3. बौलीवुड सितारों की दोस्ती मे तीसरा नाम है शाहरूख खान और जूही चावला का…

sharukh

किंग खान और जूही चावला बौलीवुड इंडस्ट्री के टेलेंटिड एक्टरों में से एक है. दोनों की दोस्ती बेहद निराली और मजबूत रही है. जूही के अनुसार उनकी गहरी दोस्ती की कारण है बिजनेस पार्टनर्स ना बनना. जब उनको लगा कि उनकी पार्टनरशिप का असर उनकी दोस्ती पर हो रहा है तब दोनो ने बिजनेस पार्टनरशिप खत्म कर दोस्ती को अहमीयत दी. जूही ने ये भी बताया कि जब उनकी मां का देहांत हुआ था तब शाहरूख ने उनकी बहुत मदद की थी.

4. बौलीवुड सितारों की दोस्ती मे चौथा नाम है रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर का…

arjun

रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर बेहद पौपुलर और टेलेंटिड एक्टरों में से एक हैं. दोनों की दोस्ती भी काफी गहरी है. दोनो ने एक साथ फिल्म ‘गुंडे’ मे भी काम किया था और इन दोनों का ब्रो-मैंस ‘कौफी विद करन’ सीजन 4 मे भी देखा गया था.

ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: अब समझी हूं दोस्ती का मतलब

5. बौलीवुड सितारों की दोस्ती में पांचवा नाम है स्वरा भास्कर और सोनम कपूर का…

sonam

फिल्म ‘रांझणा’ के चलते स्वरा भास्कर और सोनम कपूर की दोस्ती हुई थी, भले ही इस फिल्म मे दोनों एक दूसरे के दुश्मन दिखाई दिए पर फिल्म की शूटिंग के दौरान ही वे असल जिंदगी मे काफी अच्छे दोस्त बन गए. स्वरा सोनम कपूर की शादी के हर फंक्शन मे मौजूद रही और सोनम की शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों की फिल्म ‘वीरे दी वैडिंग’ रिलीज हुई.

बता दें, इस साल फ्रेंडशिप-डे अगस्त महीना के पहले इतवार के अनुसार 4 अगस्त 2019 को होगा. मां-बाप, भाई-बहन, जैसे रिश्ते हमे जन्म से ही मिल जाते हैं पर दोस्ती एकमात्र एसा रिश्ता है जो बिना किसी शर्त या बिना किसी स्वार्थ के खुद से बनाया जाता है, शायद तभी दोस्ती के रिश्ते को दिल का रिश्ता कहते हैं. तो आप भी अपने करीबी दोस्तो के साथ फ्रेंडशिप-डे मनाइए और अपने दोस्तों का साथ कभी ना छोड़े क्योंकि दोस्त है तो जिंदगी मे खुशियां है.

ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: सलामत रहे दोस्ताना हमारा

Friendship Day Selfie: हर रिश्ते से बढ़कर है दोस्ती

अंजू गुप्ता

उम्र तो ढलक जाती कब की हमारी, तेरी दोस्ती ने इसे जवां रक्खा है.

कड़ी मेहनत के बाद जीवन में किसी खास के लिये सबकुछ अर्पण कर देना सच्ची दोस्ती है. सच्ची दोस्ती दो या दो से अधिक लोगों के बीच सच्चा रिश्ता है. जहां बिना किसी मांग के भरोसा बना रहता है. दोस्त हमेशा परवाह, सहायता और दूसरी जरुरी चीजें देने के लिये सच्ची मित्रता में तैयार रहता है. मित्र सभी के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि प्यार, देखभाल और भावनात्मक सहायता किसी जरुरतमंद इंसान को खड़ा करने में बड़ी भूमिका निभाते हैं. दोस्ती लोगों के बीच में बिना किसी भी उम्र, वर्ग, लिंग, पद, नस्ल या जाति के हो सकती है. हालांकि, आमतौर पर मित्रता हम उम्र के बीच होती है.

ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: दोस्ती का एहसास ही प्यारा होता हैं…

कुछ लोग सफलतापूर्वक अपने बचपन की दोस्ती को पूरे जीवनभर लेकर चलते हैं जबकि कुछ गलतफहमी, समय की कमी या दूसरे कारणों से बीच में ही समाप्त कर देते हैं. कुछ लोगों के पास उनके किंडरगार्डेन या प्राइमरी स्तर में बहुत सारे दोस्त रहते हैं लेकिन कोई एक या शायद कोई भी इसे बाद के जीवन में आगे नहीं बढ़ाता है. कुछ लोगों के पास केवल एक या दो मित्र होते हैं जिन्हें वो बाद के अपने बुढ़ापे के दिनों में भी बहुत अच्छे से आगे लेकर चलते हैं. दोस्त परिवार के बाहर या घर का भी कोई सदस्य (पारिवारिक सदस्यों में से कोई एक) हो सकता है (पड़ोसी, रिश्तेदार आदि).

ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: अब समझी हूं दोस्ती का मतलब

मित्र अच्छे-बुरे दोनों प्रकार के हो सकते हैं, अच्छे दोस्त अच्छे रास्ते पर ले जाते हैं जबकि बुरा मित्र गलत राह पर ले जाता है, इसलिये हमें जीवन में दोस्त चुनते समय सावधान रहना चाहिये. बुरे दोस्त हमारे लिये बहुत बुरे साबित हो सकते हैं क्योंकि वो हमारे जीवन को पूरी तरह बरबाद करने के लिये काफी होते हैं. हमें अपनी भावनाओं (खुशी और दुख) को बांटने के लिये जीवन में कोई खास होना चाहिये, किसी से बात करने के लिये अपना अकेलापन मिटाने के लिये, किसी को दुख से निकालने के लिये हंसाने वाला हो आदि. अपने दोस्तों के अच्छे साथ में जीवन में हम कोई भी कठिन कार्य करने के लिये प्रेरित होते हैं और खुशी से बुरे समय से निकलना आसान हो जाता है.

ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: सलामत रहे दोस्ताना हमारा

Friendship Day Selfie: इस दोस्ती को किसी की नजर न लगे

पूनम पाठक (इंदौर)

प्रिय प्राची और पूनम,

हमारी प्यारी सी दोस्ती को कभी किसी की नजर न लगे. सच तुम दोनों के साथ बिताया हर लम्हा मेरे लिए बेहद खास है. हमारे बीच हुई वो ढेर सारी बातें जहन में अभी भी किसी ताज़ा खिले फूल की महक सी विद्धमान हैं. वो बचपन के कभी न भूलने वाले किस्से, खुशियों से सराबोर हमारे चेहरे की वे मुस्कुराहटें, कभी किसी से न कह सकने वाले गुपचुप दुखों के वे बंटवारे जाने अहसास के किस धागे से दिलों में पिरोए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: सलामत रहे दोस्ताना हमारा

हर बात पर लगते मिलेजुले ठहाको की गूंज अभी भी कानों को सुकून देती है. इतना सारा वक्त हमने एक साथ बिताया पर अभी भी लगता है कहने को न जाने कितनी बातें और रह गयीं हैं. प्राची तुम्हारा बेबाक और मुखर अंदाज मुझे बहुत लुभाता है. किसी भी परिस्थिति में हार न मानने वाला तुम्हारा जज़्बा मुझे भी कठिन परिस्थितियों से दो दो हाथ करने को प्रेरित करता है.

ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: अब समझी हूं दोस्ती का मतलब

पूनम की सादगी और सरलता तो मन मे कहीं गहरे बस चुकी है. शो औफ और दिखावे की मानसिकता से कोसो दूर है उसका निश्छल मन. तुम दोनों की दोस्ती मेरे जीवन की बहुमूल्य धरोहर है, जिसे मैं ताउम्र संभाल कर रखना चाहूंगी और इस फ्रेंडशिप डे पर तुम्हारी खूबसूरत यादों के साथ मस्ती करते हुए पूरा दिन बिताऊंगी. हमारी दोस्ती यूं ही कायम रहे. बहुत सा प्यार.

तेरी दोस्ती जैसे बागों में बहार है
सूखी धरा पे जैसे बारिश की फुहार है,
सलामत रहे सदा दोस्ती ये अपनी
यारी पे तेरी दिलोजां भी निसार है.

ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: दोस्ती का एहसास ही प्यारा होता हैं…

Friendship Day Selfie: जो भी नाराजगी है उसे भुलाकर फिर एक हो जाएं

पूजा मिश्रा…

दोस्ती का हाथ थामें मैंने ज़िंदगी के कई पहलुओं को समझा है…
मैंने चलना खुद सीखा है लेकिन सभलना और  संभालना दोस्ती में सीखा है…
बुरे वक़्त में रिश्तेदार हो न हो साथ लेकिन चार दोस्त जरूर चले आते थे…
अपनी दोस्ती का वास्ता दे दे कर मुझसे हंसना सीखाते थे…
दोस्ती का हाथ थामें मैंने ज़िंदगी के कई पहलुओं को समझा है…
लड़खड़ाते हुए रास्तों पर कैसे संभालना है ये मैंने दोस्ती में सीखा है
love  you  guys  please  जो  भी नाराजगी है उसे भुलाकर क्यों न एक बार फिर से साथ हो जाए पहले की तरह
miss  you  and  happy  friendship  day

ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: दोस्ती का एहसास ही प्यारा होता हैं…

Friendship Day Selfie: अब समझी हूं दोस्ती का मतलब

मौनसून में हेल्थ के लिए खतरनाक हो सकती हैं हरी सब्जियां

मौनसून का अहसास भर ही दिल और दिमाग को प्रफुल्लित कर देता है. और याद आने लगते हैं गरमा गरम पालक, गोभी और अरबी के पत्तों के पकौड़े. लेकिन ठहरिए. क्याकि  ये सब हरी पत्ते दार सब्जियां अपने साथ बहुत सी बिमारियों को भी लेकर आती हैं. असल में  इन हरी सब्जियों के पत्तों में ही छिपी होती हैं बीमारियां.  मानसून में ही बैक्टीरिया और माइक्रोब्स सबसे ज्यादा पनपते हैं.  गंदे पानी या बरसाती पानी के साथ इन पत्तो को ही अपना घर बना लेते हैं. यही कारण है कि इन फैलने वाले संक्रमणो के कारण ही इस मौसम में सबसे ज्यादा बीमारियां फैलती है.

पानी उबालकर सब्जियों को धोएं

मानसून में पानी उबालकर ठंडा करके पीना चाहिए. फल और सब्जियों को भी गर्म पानी से धोना चाहिए.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: औफिस में ऐसे करें वर्कआउट

सूरज की गर्माहट

बरसात में सूरज की रोशनी थोड़ी मध्यम रहते हैं जिस वजह से मौसम चिपचिपा हो जाता है और इसी वजह से यह माइक्रो और्गेंनिज़्म  और वायरस बढ़ते चले जाते हैं. सब्जियों के खाने से सीधा पाचन तंत्र पर असर होता है और शरीर में कई प्रकार की बीमारियां घर कर लेती हैं. जैसे स्किन एलर्जी, टाइफाइड ,कोलेरा, डायरिया आदि .

केमिकल वाले इंजेक्शन से बचें

सब्जियों को बरसाती मौसम में हरा रंग का दिखाने के कारण भी बहुत से उत्पादक इन सब्जियों में हानिकारक केमिकल वाला इंजेक्शन लगाते हैं. जो कि हमारे शरीर के लिए बहुत नुकसानदायक हैं.  हम स्किन या पेट की बीमारियों से घिर जाते हैं.

लो मेटाबौलिज्म का रखें ख्याल

मौनसून  में हम सब का मेटाबौलिज्म धीमा हो जाता है. इसलिए  हेल्दी या टेस्‍टी खाने के नाम पर  अधपका, तैलिए ,बहुत स्पाइसी या पत्तेदार हरी सब्जियों से बना  फूड खाने से परहेज करें. पेट फूलना, अपच, उल्टियां, दस्‍त और बुखार   जैसी समस्याओं से दूर रहें.

ये भी पढ़ें- 8 टिप्स: दांत दर्द से पाएं तुरंत आराम

जरूरी बातों का रखें ध्यान

इस मौसम में क्योंकि हमारा मेटाबॉलिक रेट कम होता है इसलिए  दोपहर में खाना खाने के बाद न सोयें. हरी पत्तेदार सब्जियों की जगह -तोरी ;टिंडा ;लोकी ;सुरन,परवल आदि का सेवन करें.

सीनियर डाइटिशियन डौ. शालिनी कहती हैं कि  अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो स्वस्थ रह सकते हैं खासकर कि बाहर का फूड न खाएं क्योंकि आप नहीं जानते कि वो किस प्रकार की   सब्जियों का इस्तेमाल कर रहें हैं या वो सब्जियां ढंग से धुली भी थी कि नहीं.

डाक्टर अनिका बग्गा ,सीनियर डाइटिशियन ,आदिवा हौस्पिटल, दिल्ली.

डौक्टर शालिनी, सीनियर डाइटिशियन, केजीएमयू कौलेज ,लखनऊ से बातचीत पर आधारित.

Friendship Day Selfie: दोस्ती का एहसास ही प्यारा होता हैं…

आभा यादव (दिल्ली)

अक्सर लोगों की चाहत होती है कि उन्हें सच्चा दोस्त मिलें. अगर आपको अपना अज़ीज़ दोस्त मिल जाए जिसके साथ आप अपना सुख-दुःख बांट सकें, तो आपको खुद एक सच्चा दोस्त बनने की जरूरत है. तभी ये रिश्ता निभ सकता है.क्योंकि दोस्ती के मज़बूत बंधन रातों-रात नहीं बन जाते. दोस्ती वो है जिसे हम ख़ुद चुनते हैं, जो हर रिश्ते से सच्ची होती है. आखिरकार, दोस्त जान-पहचान वालों से बढ़कर जो होते हैं.

दोस्त वह होता है जिसके साथ जज़्बाती तौर पर आपका गहरा लगाव होता है. दोस्ती का नज़दीकी रिश्‍ता कायम करने और उसे बनाए रखने में मेहनत लगती है. कई बार दोस्ती का मतलब होता है, अपने आराम से बढ़कर अपने दोस्त की ज़रूरत की फिक्र करना. जिगरी दोस्त उन्हें कहते हैं, जो आपस में न सिर्फ खुशियां बल्कि अपने गम भी बांटते हैं. ज़रूरत के वक्‍त, अपने दोस्त को जज़्बाती तौर पर मदद देने के साथ-साथ उसे सही सलाह देकर आप दिखाते की आप कितने अच्छे दोस्त है.

एक प्यार भरी वफादार दोस्ती से बढ़ कर कुछ भी मन को खुशी नहीं दे सकता. इस रिश्ते में मन की बात बांटने में डर नही लगता, हम सबको उस दोस्ती की जरूरत होती है जो हमारे दुख को दूर कर देती है जिसकी सलाह मददगार होती है जिसे देखते ही हम खिल उठते हैं. क्योंकि दोस्तों के साथ के साथ बिताए पल अनमोल यादें दे जाती हैं. उनके साथ रहने पर वक़्त और दर्द दोनों का पता ही नहीं चलता. दोस्ती को शब्दों में बयां करना मुश्किल है, लेकिन एक सच्ची दोस्ती में कुछ ऐसी बात और आदतें होती हैं, जो बहुत प्यारी होती हैं.

54 साल में भी इतनी ग्लैमरस हैं ये एक्ट्रेस, इस शो से हुई थीं पौपुलर

डायरेक्टर रामानंद सागर के पहले ‘रामायण’ टीवी सीरियल और उससे जुड़े किरदारों को लोग आज तक नहीं भूले हैं. ‘रामायण’ के जरिए अरूण गोविल, दीपिका चिखलिया जैसे एक्टर्स आज भी लोगों के बीच पौपुलर है. चाहे वह इंडस्ट्री से जुड़े हो या नहीं. वहीं बात करें सीरियल में ‘सीता’ का रोल निभाने वाली दीपिका चिखलिया कई सालों से हिंदी टीवी इंडस्ट्री से गायब हैं, लेकिन वह आज भी बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. आइए आपको दिखाते हैं कितना बदल चुका है दीपिका का लुक…

सीता के रोल में बना चुकी हैं लोगों के दिल में जगह

1987-1988 के ‘रामायण’ सीरियल में लोगों के बीच दीपिका ने सीता के रोल में लोगों के बीच जगह बनाई थी, जिसके कारण उनका करियर को सफलता की बुलंदियों पर पहुंचा दिया था.

 

View this post on Instagram

 

#?…..#candid#happy

A post shared by Dipikka H (@dipikachikhliatopiwala) on

ये भी पढ़े- 27 साल की हुई ‘कबीर सिंह’ की ‘प्रीति’, ईशा अंबानी हैं खास दोस्त

सालों में इतना बदल गई हैं दीपिका

 

View this post on Instagram

 

Love ? ⠀⠀ #loveall #ipreview via @preview.app

A post shared by Dipikka H (@dipikachikhliatopiwala) on

टीवी की यह मशहूर अदाकारा दीपिका बढ़ती उम्र के साथ-साथ काफी बदल चुकी हैं. हिंदी टीवी की ग्लैमर दुनिया को छोड़ने के बाद दीपिका एकदम सिंपल हो गई हैं.

सिंपल लुक के कारण पहचान पाना है मुश्किल

 

View this post on Instagram

 

Met this little cutie while on a road trip ❤️? ⠀⠀ #doglovers #roadtrip #travel

A post shared by Dipikka H (@dipikachikhliatopiwala) on

सोशल मीडिया में वायरल फोटोज में लगभग 32 साल पहले दीपिका सीता बन कर टीवी की दुनिया पर राज करने वाली दीपिका सिंपल लुक के कारण बिल्कुल भी पहचान में नहीं आ रही है.

आज भी हैं खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

Sea side holiday? ⭐️❤️????#sun#water#sand#friends#happy #holiday #breeze #rejuvenation#travel #traveldiary_aroundtheworld

A post shared by Dipikka H (@dipikachikhliatopiwala) on

टीवी इंडस्ट्री से दूरी बनाने के बावजूद दीपिका आज भी उतनी हीं खूबसूरत हैं. उनकी फोटोज देखकर भी यह कहा जा सकता है कि वह अपनी स्किन का ख्याल रखना नहीं भूलीं हैं.

ये भी पढ़ें- शादी को लेकर परिणीति का खुलासा, लवमैरिज के लिए कही ये बात

बता दें, ‘रामायण’ के बाद से फिलहाल दीपिका हिंदी टीवी शो से दूरी बना कर रखती हैं, लेकिन वह अपने फैन्स से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. साथ ही अपने फैंस के साथ अपनी फोटोज भी शेयर करती हैं.

फैशन के मामले में किसी से कम नहीं ‘कुमकुम भाग्य’ की ‘प्रज्ञा’

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक सृति झा इंडिया के घर-घर में पौपुलर हैं. कुमकुम भाग्य सीरियल में सृति जितनी संस्कारी और सिंपल हैं. उतनी ही रियल लाइफ में भी वह सिंपल हैं. ये उनके सोशल मीडिया अकाउंट को देखकर बताया जा सकता है. सृति इन दिनों अपने वेकेशन की फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पोस्ट कर रही हैं, जिसमें वह सिंपल और ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं. ऐसी ही सृति की और भी फोटोज हैं, जिनमें सृति का सिंपल फैशन आपको अट्रेक्ट करेगा और आप भी सिंपल लगने के साथ खूबसूरत नजर आएंगी. आइए आपको दिखाते हैं सृति के सिंपल और फैशनेबल लुक…

1. शरारा लहंगे के साथ सृति का ज्वैलरी कौम्बिनेशन है परफेक्ट

अगर आप किसी पार्टी में लहंगा ट्राय करने का सोच रही हैं तो सृति का ये शरारा लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. सिंपल लाइट पर्पल कलर के शरारा के साथ मेट की ज्वैलरी परफेक्ट कौम्बिनेशन है. आप चाहे तो इसके साथ सृति की तरह बालों को स्ट्रेट रखकर पीछे से हल्के टग कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- कर्वी फिगर वाली दुल्हन के लिए परफेक्ट है मोनालिसा का ये लुक

2. मैरिड लड़कियों के लिए परफेक्ट है सृति का ये लहंगा

 

View this post on Instagram

 

Styled by @cvanisingh Outfit by @kalkifashion Hair by @shabanaazimshaikh Make up Gaurav Dada

A post shared by Sriti Jha (@itisriti) on

मैरिड लड़कियां अगर कुछ नया और फैशनेबल पहनने का सोच रही हैं तो सृति का ये महरून और पिंक कलर के कौम्बिनेशन का ये लहंगा आपके लिए परफेक्ट है. ये फैशनेबल के साथ सिंपल है और इसके साथ आप चोकर वाले नेकलेस के साथ हैवी इयरिंग्स ट्राय कर सकती हैं. और आप अगर जूड़ा बनाएं तो उसमें मोगरे के फूलों को लगाना न भूलें.

3. सृति का ये ब्लाउज पैटर्न है कूल 

 

View this post on Instagram

 

Kyuki kapde mast hain @tripzarora

A post shared by Sriti Jha (@itisriti) on

अगर आप भी अपने आप को पार्टी में कूल दिखाना चाहती हैं तो सृति की तरह रफ्फल ब्लाउज जरूर ट्राय करें. इन दिनों रफ्फल डिजाइन बहुत पौपुलर है हर कोई रफ्फल लुक ट्राय कर रहा है. आप भी किसी भी साड़ी के साथ ट्रेंडी रफ्फल ब्लाउज ट्राय करें.

ये भी पढ़ें- 46 की उम्र में भी इतनी फैशनेबल हैं मंदिरा बेदी, यंग हिरोइनो को देती हैं मात

4. फौर्मल पार्टी के लिए परफेक्ट है सृति की ये ड्रेस

आजकल वूमन्स केवल घर या शादी में ही नही जाती बल्कि औफिस की पार्टियों में भी जाती हैं. अगर आप भी औफिस की फौर्मल पार्टी में जा रही है या किसी क्लब में जा रही हैं तो सृति की ये ड्रेस जरूर ट्राय करें. सृति की ये ग्रे कलर की लौंग ड्रेस के साथ आप हिल्स या शूज कुछ भी ट्राय कर सकते हैं. साथ हेयर स्टाइल की लिए आप अपने बालों को सिंपल भी छोड़ सकती हैं या फिर एक सिंपल जूड़ा भी बना सकती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें