फैशन के मामले में किसी से कम नहीं ‘कुमकुम भाग्य’ की ‘प्रज्ञा’

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक सृति झा इंडिया के घर-घर में पौपुलर हैं. कुमकुम भाग्य सीरियल में सृति जितनी संस्कारी और सिंपल हैं. उतनी ही रियल लाइफ में भी वह सिंपल हैं. ये उनके सोशल मीडिया अकाउंट को देखकर बताया जा सकता है. सृति इन दिनों अपने वेकेशन की फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पोस्ट कर रही हैं, जिसमें वह सिंपल और ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं. ऐसी ही सृति की और भी फोटोज हैं, जिनमें सृति का सिंपल फैशन आपको अट्रेक्ट करेगा और आप भी सिंपल लगने के साथ खूबसूरत नजर आएंगी. आइए आपको दिखाते हैं सृति के सिंपल और फैशनेबल लुक…

1. शरारा लहंगे के साथ सृति का ज्वैलरी कौम्बिनेशन है परफेक्ट

अगर आप किसी पार्टी में लहंगा ट्राय करने का सोच रही हैं तो सृति का ये शरारा लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. सिंपल लाइट पर्पल कलर के शरारा के साथ मेट की ज्वैलरी परफेक्ट कौम्बिनेशन है. आप चाहे तो इसके साथ सृति की तरह बालों को स्ट्रेट रखकर पीछे से हल्के टग कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- कर्वी फिगर वाली दुल्हन के लिए परफेक्ट है मोनालिसा का ये लुक

2. मैरिड लड़कियों के लिए परफेक्ट है सृति का ये लहंगा

 

View this post on Instagram

 

Styled by @cvanisingh Outfit by @kalkifashion Hair by @shabanaazimshaikh Make up Gaurav Dada

A post shared by Sriti Jha (@itisriti) on

मैरिड लड़कियां अगर कुछ नया और फैशनेबल पहनने का सोच रही हैं तो सृति का ये महरून और पिंक कलर के कौम्बिनेशन का ये लहंगा आपके लिए परफेक्ट है. ये फैशनेबल के साथ सिंपल है और इसके साथ आप चोकर वाले नेकलेस के साथ हैवी इयरिंग्स ट्राय कर सकती हैं. और आप अगर जूड़ा बनाएं तो उसमें मोगरे के फूलों को लगाना न भूलें.

3. सृति का ये ब्लाउज पैटर्न है कूल 

 

View this post on Instagram

 

Kyuki kapde mast hain @tripzarora

A post shared by Sriti Jha (@itisriti) on

अगर आप भी अपने आप को पार्टी में कूल दिखाना चाहती हैं तो सृति की तरह रफ्फल ब्लाउज जरूर ट्राय करें. इन दिनों रफ्फल डिजाइन बहुत पौपुलर है हर कोई रफ्फल लुक ट्राय कर रहा है. आप भी किसी भी साड़ी के साथ ट्रेंडी रफ्फल ब्लाउज ट्राय करें.

ये भी पढ़ें- 46 की उम्र में भी इतनी फैशनेबल हैं मंदिरा बेदी, यंग हिरोइनो को देती हैं मात

4. फौर्मल पार्टी के लिए परफेक्ट है सृति की ये ड्रेस

आजकल वूमन्स केवल घर या शादी में ही नही जाती बल्कि औफिस की पार्टियों में भी जाती हैं. अगर आप भी औफिस की फौर्मल पार्टी में जा रही है या किसी क्लब में जा रही हैं तो सृति की ये ड्रेस जरूर ट्राय करें. सृति की ये ग्रे कलर की लौंग ड्रेस के साथ आप हिल्स या शूज कुछ भी ट्राय कर सकते हैं. साथ हेयर स्टाइल की लिए आप अपने बालों को सिंपल भी छोड़ सकती हैं या फिर एक सिंपल जूड़ा भी बना सकती हैं.

Friendship Day Selfie: अब समझी हूं दोस्ती का मतलब

प्रतिभा श्रीवास्तव अंश (भोपाल, मध्यप्रदेश)

आज उम्र के तीसरे पड़ाव पर हूं. दोस्ती क्या चीज है यह बात अब जाके समझी हूं. कहते है कि हर कामयाब पुरुष के पीछे एक स्त्री का हाथ होता है शायद सच है क्योंकि मेरी कामयाबी के पीछे भी मेरी दोस्त लक्ष्मी का हाथ है. जो अदृश्य रूप से मेरे साथ हर कदम पर खड़ी होती है. मेरी मित्र कर्ण की तरह है जो मेरे अवगुण पर मेरा साथ देती है. मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं लक्ष्मी….

जीवन पथ पर जैसे-जैसे अग्रसर होते है. हमारे दोस्तों की संख्या में बढ़ोतरी होती है. जब लेखन के क्षेत्र में मेरी पहचान बनने लगी तो मेरे कुछ नये दोस्त भी बने…जो मेरे दिल के बहुत करीब है….और हमारी दोस्ती की खास बात यह है कि हम महीनों-महीनों बात तक नही करते पर जब एक दूसरे की आवश्यकता होती है तो फौरन पहुंच जाते है उसके पास. वैसे यही तो एक रिश्ता है जिसमे ना कोई बंधन ना कोई रोक-टोक. एक पवित्र रिश्ता निस्वार्थ भावना लिए, जिसे हम मित्रता कहते है.

आज इतने वर्षों में यह दिन मेरे लिए खास है क्योंकि मैंने कभी कहा ही नहीं अपने दोस्तों से की तुम मेरी जिंदगी में क्या हो. यही सोचती रही कि क्या कहना, पर मैं गलत थी कभी-कभी कह देना भी अच्छा होता है. प्यार की मधुरता व विश्वास बढ़ जाता है. प्रिय लक्ष्मी, रोहिणी, मौसमी, शालिनि व शशि और अंजलि तुम सब के बिना प्रतिभा अंश मात्र की भी नहीं.

एडिट बाय- निशा राय

Friendship Day Selfie: सलामत रहे दोस्ताना हमारा

अनामिका पांडे (भोपाल)

वैसे तो मेरी कई दोस्त हैं जैसे अंकिता, पूजा, शाहिस्ता, सुचित्रा लेकिन सबसे ज्यादा जिस लड़की के साथ मैंने वक्त बिताया वो है प्रिया सिंह. प्रिया मुझे पोस्ट ग्रेजुएशन के वक्त मिली हम क्लासमेट तो थे ही फिर दोस्त के साथ-साथ रूममेट भी बन गए. प्रिया के साथ रहकर मुझे बहुत अच्छा लगता था. हम साथ होते थे तो किसी और दोस्त की जरुरत महसूस ही नही होती थी. भोपाल में हम साथ में बहुत सी ऐसी जगहों पर घूमने चले जाया करते थे जहां के बारे में हमें पता भी नहीं होता था फिर भी हम साथ होते थे तो डर नहीं लगता था और निकल जाते थे बेफिक्र. मैंने हौस्टल में उसके साथ खूब सारी मस्तियां की हैं. बहुत सी यादें जुटाई हैं.

friendship-day-2

मैं इस वक्त नोएडा में हूं. साथ में प्रिया भी है यहां बस अब साथ में नौकरी भी करने की सोची है. इसके जैसे दोस्त कम ही मिलते हैं. साथ ही ऐसी ही एक और दोस्त है पूजा श्रीवास्तव जो मेरे साथ 6 साल से है. हमनें साथ में ग्रेजुएशन किया, पोस्ट ग्रेजुएशन किया और अब हम नौकरी भी साथ में एक ही कंपनी में कर रहे हैं. ये दोस्ती यूं ही बनी रहे.

एडिट बाय- निशा राय

6 टिप्स: औफिस में ऐसे करें वर्कआउट

डेली बिजी लाइफस्टाइल में काम का बहुत प्रैशर रहता है, पहले घर का काम फिर औफिस का. कभी-कभी तो इतनी थकान महसूस होती है कि औफिस में काम के दौरान झपकियां आने लगती हैं. ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं, जो दोपहर आते-आते अपना एनर्जी लैवल खोने लगती हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप कौफी पीने के बजाय कुछ वर्कआउट करें. आप तुरंत ही असर देखेंगी, क्योंकि एक्सरसाइज आप को तुरंत एनर्जी देती है और आप की सुस्ती गायब हो जाती है. आइए, जानें कुछ एक्सरसाइज के बारे में, जिन्हें आप औफिस में कामकाज के दौरान भी कर सकती हैं.

1. स्ट्रेंथ मूव्स है जरूरी

कुरसी के पहियों के साथ बैठे-बैठे ही अपनी अपर बौडी को घुमाएं. चेयर को पीछे ले जाएं और दोनों हाथों से डैस्क को पकड़ें. ध्यान रखें कि उंगलियां डैस्क पर ही रहें और अंगूठा नीचे की ओर. अब पैरों को फर्श से ऊपर उठाएं. चेयर को पीछे ले जाएं, सिर दोनों हाथों के बीच हो और नजरें जमीन पर. इसे 15 बार दोहराएं.

2. डेस्क पुशअप करना है जरूरी

खड़ी हों और दोनों हाथों को चौड़ाई में फैलाते हुए डैस्क पर रखें. पैरों को पीछे की ओर ले जाते हुए पुशअप पोजिशन बनाएं. बांहें सीधी रखें. अब दोनों हाथों को कुहनियों तक मोड़ें और डैस्क तक झुकते हुए धीरेधीरे सीने तक लाएं. 2 सेकंड रुकें. यह प्रक्रिया 10-12 बार दोहराएं.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: रात में सोएं चैन से

3. चेयर ट्विस्ट करें जरूर

कुरसी पर सीधी बैठें, बाएं पैर को दाहिने पैर से क्रौस करें. गहरी सांस लें और छोड़ें. अब आराम से कमर को जितना हो सके पीछे की ओर घुमाएं, हिप्स को न मोड़ें. हाथों को सीट के पिछले हिस्से पर रखते हुए बौडी को स्ट्रैच करने की कोशिश करें. 10 सेकंड रुकें, अब इसी प्रक्रिया को दूसरी तरफ से करें. इसे 10-15 बार दोहराएं.

4. स्टेअर्स का करें इस्तेमाल

यदि आप का आफिस तीसरी या चौथी मंजिल पर है तो अच्छी बात है. ऊपर तक पहुंचने के लिए लिफ्ट की जगह सीढि़यों का इस्तेमाल करें. यह आप की हार्ट पंपिंग की क्षमता में वृद्धि करेगा. दूसरों से प्रतिस्पर्धा रखते हुए उन से पहले पहुंचने की कोशिश करें.

5. बौडी को सीधा रखना न भूलें

खड़ी हों और घुटनों को थोड़ा सा मोड़ लें. हाथों की उंगलियों को आपस में बांधते हुए सामने की ओर कंधे के समानांतर लाएं. अब हथेलियों को खुद से दूर करते हुए हाथों को ऊपर की ओर ले जाएं, बौडी को ऊपर की ओर खींचने की कोशिश करें. 15 सेकंड रुकें, फिर छोड़ दें.

ये भी पढ़ें- इलैक्ट्रौनिक डिवाइस बन रहे इन्फर्टिलिटी का कारण

6. चेयर एरोबिक्स है बे्स्ट औप्शन

यदि पूरे समय में आप को आफिस से बाहर जाने को नहीं मिलता है तो चेयर ऐरोबिक्स करें. सीधी खड़ी हों, दोनों हाथों को ऊपर उठाते हुए कमर को दोनों तरफ जितना हो सके, घुमाने की कोशिश करें. अपनी जगह पर खड़ी हो कर जौगिंग करें. यदि सहकर्मियों का ध्यान भंग हो रहा है तो शूज उतार दें.

27 साल की हुई ‘कबीर सिंह’ की ‘प्रीति’, ईशा अंबानी हैं खास दोस्त

बौलीवुड में फिल्म कबीर सिंह से लोगों के बीच जगह बनाने वाली एक्ट्रेस कियारा आडवाणी आज यानी 31 जुलाई को 27 साल की हो गई हैं. कियारा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. वहीं कियारा अपनी खास दोस्त ईशा अंबानी की सगाई में भी इमोशनल होती नजर आईं थीं, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया में वायरल हो गई थी. कियारा के बर्थडे पर आज हम उनकी पसंद-नापसंद की बात करेंगें, जिसे आप कभी नही जानते होंगे.

ईशा है कियारा की खास दोस्त

ईशा अंबानी और एक्ट्रेस कियारा बचपन की दोस्त हैं. अपनी सहेली को सगाई की बधाई देते हुए कियारा ने ईशा अंबानी के साथ अपनी बचपन की फोटो शेयर की है. वहीं सहेली ईशा अंबानी की सगाई पर थोड़ी इमोशनल भी हो गईं थीं.

वाइट कलर है कियारा का फेवरेट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

आपको जानकर हैरानी होगी कि, कियारा को चटकीलें रंगों की जगह सफेद रंग पसंद है. यही वजह है कि, बचपन से लेकर अब तक वह कई बार सफेद रंग के आउटफिट्स में कहर बरपा चुकी हैं.

बचपन में भी सफेद रंग से था लगाव

kiara

कुछ समय पहले ही कियारा ने अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह सफेद रंग के कपड़ों में नजर आ रही हैं।.तस्वीर देखकर कहना गलत नहीं होगा कि, नन्हीं कियारा वाकई बड़ी प्यारी लग रही हैं.

beach पर भी वाइट कलर में आया नजर

kiara-advani

beach पर आराम फरमाती कियारा यहां भी सफेद रंग की बिकिनी में नजर आईं, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया में  तेजी से वायरल हुई थी. उनकी इश तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही मिली थी.

पार्टी में भी कैरी करने से नहीं घबराती हैं कियारा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

कियारा कभी भी पार्टी या किसी इवेंट में सफेद रंग के लिबास बड़ी ही बेहतरीन तरीके से कैरी करती हैं. आए दिन वह व्हाइट आउटफिट में नजर आ ही जाती हैं.

फिल्मों में भी सफेद रंग की सादगी में नजर आ चुकीं हैं कियारा

 

View this post on Instagram

 

❤️??Grateful. Thankful. Blessed. ??❤️

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

अपनी पिछली फिल्म कबीर सिंह में भी कियारा ज्यादातर सफेद रंग के लिबास में नजर आई. उनकी यह सादगी लोगों को खूब पसंद आई थी.

बता दें, बौलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने 2014 में फिल्म फुगली से डेब्यू किया था. जिसके बाद वह स्ट्रीमिंग प्लेटफौर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ से सुर्खियां बटोरती नजर आईं थीं. वहीं कबीर सिंह के बाद अब वह करीना कपूर और अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गुड न्यूज’ में नजर आने वाली हैं.

‘नायरा’ को छोड़कर ‘वेदिका’ से शादी करेगा ‘कार्तिक’, सामने आई हल्दी सेरेमनी की फोटोज 

स्टार प्लस के पौपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘कार्तिक और नायरा’ की जिंदगी में नया ट्विस्ट आने वाला है. शो में इन दिनों ‘कार्तिक और वेदिका’ की शादी की तैयारियां चल रहीं हैं. वहीं अब शो में जल्द ही प्री वेडिंग सेरेमनी होती नजर आएगी, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. आइए आपको दिखाते हैं ‘कार्तिक और वेदिका’ की प्री वेडिंग की खास फोटोज…

नायरा की बहन के साथ नजर आई वेदिका

pankhuri

‘वेदिका’ यानी की पंखुरी अवस्थी ने इस तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें पंखुड़ी अपनी औन स्क्रीन सौतन यानी ‘नायरा’ की कजिन ‘गायु’ के साथ पोज देती हुईं नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- शादी को लेकर परिणीति का खुलासा, कहा- लवमैरिज…

सासु मां के साथ भी पोज देती नजर आई वेदिका

pankhuri-awasthy

वेदिका अपनी सासु मां ‘सुवर्णा’ यानी कि नियति जोशी के साथ भी खूब मस्ती करती नजर आईं, वहीं इस दौरान दोनों ढेर सारी सेल्फी भी क्लिक करना नही भूली. करेंट ट्रेक में ‘वेदिका-कार्तिक’ के परिवार के साथ खूब घुल मिल चुकी हैं. औनस्क्रीन ही नहीं बल्कि औफस्क्रीन भी पंखुरी सबकी लाडली बन चुकी हैं.

फोटोज में कार्तिक दिख रहा है काफी खुश

kartik

सीरियल के ट्रैक में जहां यह दिखाया जा रहा है कि कार्तिक ने दवाब में आकर ही वेदिका के साथ शादी करने के लिए हां कहा है. वहीं वायरल फोटोज में कार्तिक बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

सेल्फी खिचवातीं दिखी वेदिका

gaurav-chopra

सीरियल में तो ‘समर्थ और वेदिका’ का कम ही आमना-सामना हुआ है, लेकिन ये तस्वीर बता रही है कि औफस्क्रीन दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं.

लहंगे में दिखीं खूबसूरत

kartik-and-vedika

‘वेदिका’ ने हल्दी सेरेमनी के लिए पीले रंग के लहंगे को चुना है, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है. वहीं ‘वेदिका’ की गर्लगैंग तो कमाल की लग रही है.

ये भी पढ़ें- प्रैग्नेंसी की खबरों पर अनुष्का शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान

बता दें, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में  मोहसीन खान यानी कार्तिक को लोग शिवांगी जोशी यानी नायरा के साथ देखना पसंद करते है. वही चल रहे ट्रैक के मुताबिक कार्तिक जल्द ही वेदिका से शादी करने वाला है, क्योंकि कार्तिक और उसका परिवार ये नही जानता की नायरा जिंदा है.

शादी को लेकर परिणीति का खुलासा, लवमैरिज के लिए कही ये बात

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा यानी परी के नाम से बौलीवुड में जानी जाने वाली चुलबुली और हंसमुख एक्ट्रेस परिणीति ने फिल्म ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. फिल्मों में आने से पहले परिणीति एक बैंकर थी, लेकिन बिजनेस की मंदी के चलते वह इसे छोड़कर अमेरिका से भारत आई और यशराज फिल्म्स में कुछ दिनों तक काम करने के बाद फिल्मों से जुड़ी. आज उनका नाम कई बड़ी एक्ट्रेसेस की श्रेणी में जुड़ चुका है. परिणीति को हर नई कहानी और रोल प्रेरित करती है. उनकी फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ रिलीज होने वाली है. हंसमुख और विनम्र परिणीति से हुई बातचीत के कुछ अंश पेश हैं.

सवाल- इस कहानी को करने की खास वजह क्या रही? क्या इस तरह की घटना के बारें में आपको पहले से पता था?

भूमिका से अधिक मैंने इस फिल्म को पसंद किया है, जब मैं इसके नैरेशन में बैठी थी , तो हंस-हंसकर पागल हुई जा रही थी. बहुत ज्यादा एंटरटेनिंग फिल्म है. एक कठिन समस्या को निर्देशक ने एंटरटेनिंग बनाने की कोशिश की है. जब पहली बार एकता ने पकड़वा विवाह के बारें में बताया तो मुझे बहुत सीरियस विषय लगा,लेकिन जब मैंने रिसर्च किया तो पता चला कि बिहार और यूपी के कुछ जगहों पर इस तरह के विवाह दहेज को कम करने की दिशा में किया जाता है, लेकिन ये फिल्म एक मजेदार और धमाल वाली फिल्म है. जो मुझे करनी थी.

ये भी पढ़ें- प्रैग्नेंसी की खबरों पर अनुष्का शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान

सवाल- ऐसे पकड़वा विवाह बहुत ही खराब विवाह होता है, कई बार ऐसी शादी होने के बाद लड़की प्रताड़ित की जाती है, उसे लड़के के परिवार वाले स्वीकार नहीं करते, ये फिल्म उन्हें क्या कुछ सन्देश देने की कोशिश करेगी?

ये नि:संदेह एक गलत विवाह है, पर फिल्म इसमें कुछ मेसेज भी देने की कोशिश की गयी है. उम्मीद है इसे देखने के बाद वे सोचने पर मजबूर होंगे. इसे दर्शकों तक पहुंचाना जरुरी है. दहेज की उम्र अब खत्म हो जानी चाहिए.

सवाल- आपके हिसाब से बौलीवुड के बेस्ट कपल कौन-कौन से हैं?

प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास और रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण की जोड़ी जो मुझे बहुत अच्छी लगती है.

सवाल- आपने देसी फिल्में ज्यादा की हैं, क्या आपको ऐसी फिल्में ही ज्यादा अट्रेक्ट करती हैं?

ऐसी बात नहीं है, मैंने अबतक उन फिल्मों में काम किया है, जिसे मैंने करना चाहा और किया भी. अब मेरी सोच अलग हो चुकी है. अगर किसी फिल्म में मैं फिट हूं, मतलब मैं वैसी फिल्म कर चुकी हूं. इसलिए मैं उस फिल्म को नहीं करुंगी. जिस फिल्म में मैं सूट नहीं करती, मुझे उस फिल्म को करने की इच्छा है, क्योंकि वही मेरे लिए चुनौती होती है. जिसमें सायना नेहवाल मेरे लिए अलग फिल्म है और आपने मुझे वैसी भूमिका में नहीं देखा है. ऐसी फिल्म कर मैं दर्शकों को चकित करना चाहती हूं. इसके लिए मैंने बैडमिंटन की ट्रेनिंग ली है और ये सही है कि रियल में बैडमिंटन खेलना बहुत मुश्किल होता है. कठिन और चुनौतीपूर्ण भूमिका अब मैं आगे करुंगी.

सवाल- आप किस तरह की विवाह भविष्य में करना चाहती है?

मेरे फिल्म में एक संवाद इस प्रकार है, किस्मत वालों की लव जोड़ी, हिम्मत वालों की अरेंज जोड़ी और दहेज के लालची लोगों के लिए जबरिया जोड़ी. मेरे लाइफ में जबरिया जोड़ी आउट है, अरेंज मैरिज करने की मुझमें हिम्मत नहीं. मैं जब भी शादी करुंगी, लव मैरिज ही करुंगी. सही पार्टनर मुझे जीवन में चाहिए, जो मुझे और मेरे काम को समझ सकें. एक कलाकार का जीवन बहुत ही उतार-चढ़ाव और तनाव के बीच गुजरता है. उसे अगर कोई समझ जाय. तो अच्छी बात होगी.

ये भी पढ़ें- राखी सावंत की ‘वेडिंग फोटोज’ हुई वायरल, फैंस ने ऐसे दी बधाई

Edited by Rosy

मौनसून में इन 51 टिप्स से करें परफेक्ट मेकअप

मौनसून में मेकअप का ख्याल रखना जरूरी होती है हर कोई चाहे वह घर पर हो या औफिस मेकअप हर किसी की चाहत होती है. मेकअप के सही तरीके व लेटेस्ट ट्रैंड जान कर उन्हें अपनाने से खास मौकों पर और डेली फंक्शन में अपनी ब्यूटी में निखार लाया जा सकता है. आज हम आपको मेकअप करने के लिए जरूरी टिप्स बताएंगे, जिससे आप पार्टी हो या औफिस दोनों जगह खूबसूरत नजर आएंगी.

1.  मेकअप करने से 1 घंटा पहले स्किन में ताजगी और कसाव लाने के लिए फ्रूट पैक ब्रश की सहायता से चेहरे पर लगाएं. पैक को सूखने के बाद ठंडे पानी से छुड़ा लें. मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहेगा.

2.  छोटी आंखों को बड़ा दिखाने के लिए आईशैडो के हलके शेड का इस्तेमाल करें. पलकों पर शिमर बेज रंग के आईशैडो का स्ट्रोक दें. इस से आंखें बड़ी लगेंगी.

3.  पलकों को घना दिखाने के लिए मसकारा को पलकों की जड़ से लगाएं. उस के बाद उस पर 1-2 बार खाली ब्रश लैशेज पर फेरें. पलकें चिपकी नहीं रहेंगी.

4.  मेकअप करते समय ब्लशर कम और हलके रंग का लगाएं, क्योंकि बौडी की ऊर्जा से प्रभावित हो कर ब्लशर गहरे रंग का हो जाता है, जो देखने में भद्दा लगता है.

ये भी पढ़ें- अगर आप भी रिमूव नहीं करती मेकअप तो जरूर पढ़ें ये खबर

5.  लिपस्टिक को हमेशा होंठों के कोनों से मध्य की दिशा में लगाएं.

6.  स्किन पर फाउंडेशन एकसार लगाने के लिए गीले स्पंज का इस्तेमाल करें.

7. कंसीलर से सिर्फ आंखों के काले घेरे और कीलमुंहासों के दागों को ही नहीं छिपाया जाता, बल्कि उस से होंठों के आसपास के कालेपन को भी छिपाने में मदद मिलती है.

8. लिप लाइनर को हमेशा कटर से शार्प कर के लगाएं. इस से होंठों की शेप सही दिखेगी.

9.  लिप लाइनर और लिपस्टिक को मेकअप करने से 1 घंटा पहले फ्रिज में रख दें. इस से इस्तेमाल में आसानी होगी और लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकी रहेगी.

10. आंखों का मेकअप उतारने के लिए अच्छे आई मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें.

11. चेहरे का मेकअप उतारते समय चेहरा 2 बार क्लींजिंग मिल्क से साफ करें और उस के बाद फेस वौश से धो लें. इस से रोमछिद्र बंद होने से बचे रहेंगे और मेकअप का बुरा प्रभाव भी स्किन पर नहीं पड़ेगा.

12. लिपस्टिक खरीदते समय कभी भी टैस्टर का उपयोग होंठों पर न करें. यह हाइजीनिक नहीं होता.

13. अगर आंखों का मेकअप हैवी करती हैं, तो होंठों का मेकअप न्यूड ही रखें.

14. रात की पार्टी के लिए आंखों को हाईलाइट करने के लिए शिमर आईबौल एरिया पर लगाएं, लेकिन दिन के समय शिमर का उपयोग न करें.

15. उम्रदराज महिलाएं हलके रंग और फ्रौस्टेड आईशैडो के अलावा अन्य मेकअप प्रोडक्ट  का चुनाव करते समय भी हलके व सौम्य रंगों का ही प्रयोग करें.

16. उम्रदराज महिलाएं शिमरी व ग्लौसी मेकअप प्रोडक्ट का प्रयोग न करें.

ये भी पढ़ें- National Lipstick Day: ट्राय करें ये कलर और पाएं एक्ट्रेसेस जैसा लुक

17. आंखों को सुरमई दिखाने के लिए काजल लगाने के बाद मुंह धो लें. इस से काजल फैल जाएगा और आप की आंखें बिना लाइनर के खूबसूरत दिखेंगी.

18. मेकअप करते समय चेहरे के साथ-साथ गरदन, पीठ और हाथों का मेकअप करना भी न भूलें ताकि चेहरे, गरदन, पीठ व हाथों की रंगत समान लगे.

19. आंखों का मेकअप करते समय 2-3 कलर के आईशैडो को मिक्समैच कर के लगाएं, आंखें आकर्षक लगेंगी.

20. पर्स में ब्लौटिंग पेपर हमेशा रखें. पसीना आने पर इस से चेहरा साफ करें. इस से मेकअप भी खराब नहीं होगा.

21. हमेशा वाटरप्रूफ आईलाइनर का इस्तेमाल करें. इस से पहले प्राइमर लगाना न भूलें ताकि आंखों का मेकअप खराब न हो.

22. मेकअप करते समय मेकअप बेस की परतें चढ़ाने की जगह सौम्य व सौफ्ट मेकअप करें. वैसे भी आजकल न्यूड मेकअप चलन में है.

23. ब्लशर गालों के उभारों से बाहर हेयरलाइन की तरफ ब्लैंड करते हुए लगाना चाहिए.

24. दिन के समय लिपस्टिक की जगह लिपबाम या ट्रांसपरैंट लिपग्लौस बेहतर विकल्प है.

25. चेहरे पर ग्लो के लिए ब्रौंज पाउडर का इस्तेमाल करें.

26. एसपीएफ सनस्क्रीन व मौइश्चराइजर का प्रयोग करें. अगर बाहर 2 घंटे से ज्यादा रहना हो तो सनस्क्रीन को दोबारा लगाएं.

27. आईब्रो को हाईलाइट करने के लिए आईब्रो के एकदम नीचे के हिस्से पर हलके गोल्ड डस्ट या पर्ल डस्ट का उपयोग करें.

28. चेहरे पर औयल कंट्रोल जैल का उपयोग करें.

29. अगर आप का रंग काफी दबा हुआ है, तो गहरे रंग की लिपस्टिक न लगाएं. ऐसे में होंठों के रंग से मिलती-जुलती लिपस्टिक बेहतर लगती है.

ये भी पढ़ें- मौनसून में ऐसे चुनें सही शैम्पू

30. अगर आप की स्किन सांवली है, तो ब्राउन या पीले रंग को मेकअप में इस्तेमाल करें.

31. लंबे सफर के दौरान आंखों का मेकअप करने से बचें.

32. अपने मेकअप प्रोडक्ट दूसरों के साथ शेयर न करें और न ही दूसरों के प्रोडक्ट इस्तेमाल करें.

33. मेकअप प्रोडक्ट खरीदते समय उस की एक्सपाइरी डेट देखना न भूलें.

34. अगर आप आई मेकअप हैवी नहीं चाहतीं तो पलकों पर मसकारा लगा कर कर्ल कर  लें और हल्का सा काजल लगा लें. इस से आंखों का आकर्षण देखते ही बनेगा.

35. आईशैडो लगाते समय रंगों को एकदूसरे में अच्छे से ब्लैंड करें, रंगों की लाइन नहीं दिखनी चाहिए.

36. अपनी ड्रैस से मैच करते रंग की आई पेंसिल से आंखों पर आईलाइनर लगाएं. यह आजकल ट्रैंड में है.

37. अगर आईब्रोज हल्की हैं, तो उन्हें ब्राउन और ब्लैक आईब्रो पेंसिल से आकार दें.

38. बहुत आर्च्ड आईब्रोज न बनवाएं, क्योंकि इस से चेहरे का लुक बहुत खराब हो जाता है.

39. लिपस्टिक लगाने के बाद टिशू पेपर पर उसे ब्लौट कर के थोड़ा पाउडर लगा लें और दोबारा लिपस्टिक का कोट दे कर लिपग्लौस लगा लें. लिपस्टिक ज्यादा देर टिकी रहेगी.

40. लिपस्टिक के नैचुरल शेड फैशन में हैं, जो दिखने में सौम्य व सुंदर नजर आते हैं.

41. सुबह के वक्त लाइट पिंक और लाइट पीच शेड का आईशैडो का कौंबिनेशन नैचुरल लुक देता है.

42. मेकअप बेस लाइट रखें और आंखों या होंठों में से किसी एक को हाईलाइट करें.

43. हैवी ग्लिटर की जगह लाइट शिमर का प्रयोग करें और अपने लुक को शिमर से हाईलाइट करें.

44. स्मोकी आइज फैशन में हैं. इस के लिए काजल पेंसिल से आंखों की आउटलाइन बनाएं और मर्ज करें.

45. कैजुअल लुक के लिए सिर्फ काजल और लिपग्लौस का इस्तेमाल करें.

46. स्किन को स्मूद लुक देने के लिए नैचुरल स्किन टोन से मिलते-जुलते रंग का फाउंडेशन अप्लाई करें.

47. अगर आप को शौर्ट हेयरकट पसंद है, तो फेसकट के अनुरूप ही हेयरकट करवाएं, क्योंकि जरूरी नहीं कि दूसरे का हेयरकट आप को भी सूट करे.

ये भी पढ़ें- मौनसून में ऐसे करें परफेक्ट आई मेकअप

48. मेकअप करते समय अपनी उम्र, ड्रैस और अवसर के अनुसार ही मेकअप करें.

49. अगर आप लिपग्लौस अप्लाई करना चाहती हैं, तो उसे सिर्फ होंठों के बीच में डौट के रूप में अप्लाई करें वरना लिपग्लौस फैल जाएगा.

50. लिपस्टिक का कोई शेड आप को पसंद नहीं आ रहा है, तो उसे किसी दूसरी लिपस्टिक के साथ मिक्स कर के होंठों पर नया शेड लगाएं.

51. मेकअप पूरा होने के बाद चेहरे पर शिमर का लाइट टच अप्लाई करें. यह आप के चेहरे को ग्लो देगा.

फ्लेमिंगो- एन एड फोर अ न्यू लाइफ

राजीव मिस्त्री

फाउंडर एंड मैनेजिंग डायरेक्टर, एसैंट मैडिटेक लिमिटेड

फ्लेमिंगो जो 1991 में एसैंट मैडिटेक लिमिटेड द्वारा स्थापित किया गया था, उन्हें इकोनोमिक टाइम्स द्वारा ‘बैस्ट हैल्थकेयर ब्रांड 2019’ से सम्मानित किया गया है. एसैंट मैडिटेक लिमिटेड की शुरुआत फ्लेमिंगो हीट बैल्ट के निर्माण और विपणन से हुई, जो भविष्य में उनका प्रमुख उत्पाद बन गया है. वर्तमान में ब्रैंड फ्लेमिंगो के 300 से ज्यादा उत्पाद, 4 वर्ग में मौजूद हैं (और्थोपेडिक सौफ्ट गुड्स, हेल्थकेयर, मौबिलिटी व वुंड केयर) जिसे 50 देशों में उपलब्ध किया जाता है. आपको बता दें कि और्थोपेडिक और हेल्थकेयर के अंतर्गत आने वाले उत्पाद विभिन्न मस्कुलोस्कैलेटल और जीवनशैली संबंधित विकारों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, ऐसे में मोबिलिटी और वुंड सेगमैंट के अंतर्गत आने वाला हमारा उत्पाद  मोबिलिटी इंपेयरमैंट और वुंड केयर पर ध्यान केंद्रित करता है.

ये भी पढ़ें- जितना पैसा उतना तनाव

शुरुआत से ही कस्टमर फर्स्ट की हमारी नीति ने हमारे व्यवसाय को नए आयाम दिए हैं. हाल ही में बौलीवुड सुपर स्टार रितिक रोशन हमारे ब्रैंड ऐंबेसेडर बने हैं. ब्रैंड फ्लेमिंगो की आधुनिक उत्पाद (हीट बैल्ट, कूल पैक आदि) उच्च गुणवत्ता रौ मैटीरियल से बनी हुई है, जो ग्राहकों को दर्द का सही समाधान देती है. आज भारत में ब्रैंड फ्लेमिंगो को पैसे की सही कीमत देने वाला ब्रैंड माना जाता है. जानते हैं उन के उत्पादों के बारे में जीवन में कब मुसीबत सामने आ जाए, इस के बारे में किसी को नहीं पता होता. ऐसे में फ्लेमिंगो एक ऐसा कंज्यूमर हेल्थकेयर ब्रैंड है, जो लोगों को शारीरिक और मनोवैज्ञानिक असुविधा की स्थिति में सहायता प्रदान कर के उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है.

हैल्थ केयर

– हमारी कूल थेरैपी रेंज (कूल पैक, कूल आइज और हौट ऐंड कोल्ड आइज), ग्राहकों के स्ट्रैस को कम करने के साथ साथ उन्हें चोट लगने पे भी में आराम पहुंचाने का काम करता है.

– हमारी हीट थेरैपी रेंज में पौपुलर उत्पाद, हीट बैल्ट, ग्राहकों को मोच आने या पीठ दर्द की स्थिति में आराम पहुंचाती है.

– आज हमारा काम करने का तरीका ऐसा हो गया है, जिस के कारण पीठ दर्द वगैरा की समस्या आम है. ऐसे में हमारे बनाए गए बैक रैस्ट आप को घर हो या औफिस में आप की लोवर बैक को आराम पहुंचाने का काम करते हैं.

– गर्भावस्था और उस के बाद दर्द से राहत देने वाले उत्पादों की मांग की जाती है. इसी बात को ध्यान में रख कर हमारे टौप उत्पादों में से एक है ऐब्डोमनल बैल्ट ऐंड मैटरनिटी बैल्ट, जो पीठ के निचले हिस्सों और अकड़न से राहत पहुंचाने का काम करते हैं.

और्थोपेडिक सौफ्ट गुड्स

हम अपनी कई शारीरिक परेशानियों के कारण कार्य करने में कभीकभार सक्षम नहीं हो पाते हैं. इन्हीं को ध्यान में रख कर एल्बो सपोर्ट, लंबर सैक्रो बैल्ट, नी कैप आदि उत्पादों को बनाया गया है, जिस से ग्राहकों को अपनी सामान्य दिनचर्या करने में आसानी होती है.

ये भी पढ़ें- जैंडर इक्वैलिटी हल्ला ज्यादा तथ्य कम

मोबिलिटी ऐड

हम ढेरों मोबिलिटीऐड के विकल्प देते हैं, जिस से हमारे ग्राहकों को सही समय पर सही केयर मिल सके. उन के लिए वौकर, क्लाचेज और अन्य सहायक उपकरण हैं, जिन्हें इस्तेमाल कर वे अपनी दिनचर्या को सामान्य बना सकते हैं.

वुंड केयर

हम अपने जख्मों को भरने वाले उत्पादों के जरिए कट जाने, खरोंच लगने व जलने की स्थिति में तुरंत राहत पहुंचाने का काम करते हैं. सिर से ले कर पैर तक चोट लगने पर हमारी पट्टियां ग्राहकों को आराम पहुंचाने के साथ जख्मों को भरने में मदद करती हैं.

प्रैग्नेंसी की खबरों पर अनुष्का शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान

बौलीवुड की पौपुलर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. कभी फिल्में तो कभी पर्सनल लाइफ. इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह उनकी प्रैग्नेंसी की अफवाहें हैं, जिस पर इस बार अनुष्का ने चुप्पी तोड़ दी है. वही अनुष्का की बयान के बाद प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर भी विराम लग गया है.  आइए आपको बताते हैं अनुष्का का बयान…

प्रैग्नेंसी पर दिया ये जवाब

फिल्मफेयर को दिए अपने इंटरव्यू में अनुष्का ने कहा है कि वो इन अफवाहों से परेशान हो जाती हैं. अनुष्का जब भी कोई अदाकारा शादी करती है तो लोग उससे यही सवाल पूछते हैं कि वो मां कब बन रही है, जो कि चिंताजनक बात है.

 

View this post on Instagram

 

@filmfare

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

ये भी पढ़ें- राखी सावंत की ‘वेडिंग फोटोज’ हुई वायरल, फैंस ने ऐसे दी बधाई

एक्ट्रेस के लिए ये खबरें हैं आम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

अनुष्का शर्मा के अनुसार, ‘जब एक अदाकारा शादी करती है तो उसकी प्रेग्नेंसी की खबरें आना लाजमी है. जब वो किसी को डेट कर रही होती है तो लोग पूछते हैं कि ये लोग शादी करने वाले हैं या नहीं ? यह बहुत ही परेशान करने वाला है. लोगों को दूसरों को उनकी जिंदगी जीने देनी चाहिए. आप खुद ही क्यों फैसला सुनाने लगते हैं. ऐसी बातों से आप एक इंसान को ऐसी परिस्थिति में डाल देते हैं, जहां उसे सफाई देनी पड़ती है.

अनुष्का ने कहा- क्या मुझे सफाई देनी चाहिए?

 

View this post on Instagram

 

Shining ✨

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

क्या मुझे वास्तविकता में सफाई देनी चाहिए ? नहीं… लेकिन मुझे देनी पड़ेगी और ऐसा ही होता है. जब भी एक अदाकारा शादी करती है… लोग उसके बारे में ऐसी बी बातें होती हैं. अगर कोई थोड़े ढीले कपड़े पहन ले तो लोग कहने लगते हैं कि ये प्रेग्नेंट है. ऐसा लगता है कि आपकी पीठ पर कोई न कोई हर वक्त सवार है और आप कुछ नहीं कर सकते हैं. आपको बस चीजों पर ध्यान न दिए हुए आगे बढ़ना होता है.’

 

View this post on Instagram

 

Shining ✨

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

ये भी पढ़ें- सुपरस्टार मामूट्टी ने किया प्राची तेहलान के ममंगम लुक का खुलासा

बता दें, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आखिरी बार डायरेक्टर आनंद एल राय की जीरो में नजर आईं, जिसमें उन्होंने नासा साइंटिस्ट का किरदार निभाया था. वहीं इसके बाद से वह पति विराट के साथ अक्सर घूमती हुई नजर आती रहती हैं, जिसके बाद मीडिया में खबरें वायरल हो रही थीं कि अनुष्का फिल्मी करियर से रिटायर हो गईं हैं और वह प्रैग्नेंट हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें