म्युचुअल फंड में पैसे लगाकर कमाएं मुनाफा

म्‍युचुअल फंड में निवेश करना हमेशा अच्छा होता है. हालांकि, लोग अक्सर इसे शेयर बाजार का हिस्सा मानकर यहां निवेश करने से कतराते हैं. विशेषज्ञों की मानें तो ये एक मात्र जरिया है जहां कम समय में बेहतर रिटर्न हासिल किया जा सकता है. कुछ ऐसे म्युचुअल फंड्स भी हैं जिन्होंने एक साल में ही 300% तक का रिटर्न दिया है.

बाजार इन दिनों अपने हाई पर है, ऐसे में बाजार में सीधा निवेश थोड़ा जोखिम भरा हो सकता है. लेकिन, म्‍युचुअल फंड ऐसी ही स्थिति का विकल्प है. जहां निवेश में कम जोखिम है और निश्चित रिटर्न है. बाजार के जानकारों की मानें तो म्‍युचुअल फंड के मैनेजर्स पहले स्‍टौक चुनते हैं और फिर धीरे-धीरे अपना निवेश बढ़ाते हैं. इससे उनकी एवरेजिंग होती है, जो बाद में अच्‍छा रिटर्न देती है.

रिसर्च के बाद चुनते हैं स्टौक्स

फंड मैनेजर्स निवेश से पहले स्‍टौक पर पूरी रिसर्च करते हैं. बाद में धीर-धीरे उन स्टौक्स में निवेश करते हैं, जहां रिटर्न की संभावना है. यही कारण है कि कई म्‍युचुअल फंड का रिटर्न अपने बेंचमार्क से अच्‍छा होता है. उनके अनुसार लोगों को शेयर बाजार ट्रैक करके निवेश से बचना चाहिए. कई बार इससे नुकसान हो जाता है. इससे बेहतर है कि म्‍युचुअल फंड में निवेश किया जाए. यहां पर फंड मैनेजर्स निवेशकों के पैसों अच्‍छी तरह से निवेश करते हैं और अच्‍छा रिटर्न मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

फंड मैनेजर्स बदलते रहते हैं पोर्टफोलियो

म्‍युचुअल फंड स्‍कीम्‍स में कई सारे स्‍टौक होते हैं. फंड मैनेजर्स इनको लगातार बदलते रहते हैं. इसीलिए अगर म्‍युचुअल फंड के सफल स्‍टौक को देखकर निवेश की रणनीति नहीं बनानी चाहिए. क्‍योंकि, हो सकता है कि आप जिस स्‍टौक को सफल समझ रहे हों, फंड मैनेजर्स उसे बेचकर फायदा लेने की सोच रहे हों. इसीलिए निवेश से पहले स्‍टौक के बारे में रिसर्च जरूर करें और किसी एक्सपर्ट की सलाह पर ही निवेश करें.

पेट्रोनेट एलएनजी

निवेश अवधि- एक साल

रिटर्न- 300 फीसदी से ज्यादा

म्‍युचुअल फंड ने पिछले एक साल में 14.61 करोड शेयर खरीदे. समय-समय पर होल्डिंग बढ़ाई. इस शेयर में 115 म्‍युचुअल फंड्स का करीब 768 करोड़ रुपए का निवेश था, जो इस साल बढ़कर करीब 4412 करोड़ रुपए का हो गया. म्युचुअल फंड्स की 3 योजनाओं में इसकी होल्डिंग 5 फीसदी से ज्‍यादा है. सबसे ज्‍यादा इस शेयर की होल्डिंग जेएम कोर-11 में 9 फीसदी से ज्‍यादा होल्डिंग है.

दीवान हाउसिंग फाइनेंस

निवेश अवधि- एक साल

रिटर्न- 150 फीसदी

म्‍युचुअल फंड ने एक साल में 1.25 करोड शेयर खरीदे. ये स्‍टौक भी म्‍युचुअल फंड्स का पसंदीदा शेयर है. इस शेयर में 25 म्‍युचुअल फंड स्‍कीम्‍स का निवेश है. पिछले साल म्‍युचुअल फंड्स का 237 करोड़ रुपए का निवेश था, जो इस साल सितंबर में बढ़कर 1150 करोड़ रुपए हो गया है. म्‍युचुअल फंड की दो योजनाओं में इसकी होल्डिंग 8 फीसदी से ज्‍यादा है.

सिटी यूनियन बैंक

निवेश अवधि- एक साल

रिटर्न- 110 फीसदी

म्‍युचुअल फंड ने एक साल में 4.15 करोड शेयर खरीदे. म्‍युचुअल फंड्स लगातार इस स्टौक में निवेश बढ़ा रहे हैं. पिछले साल 427 करोड़ रुपए का निवेश जो इस साल बढ़कर 1250 करोड़ रुपए हो गया. इस वक्‍त 47 म्‍युचुअल फंड्स ने इस स्‍टॉक में निवेश किया है. एक्सिस स्‍मौल कैप फंड में इस स्‍टौक की हिस्‍सेदारी 7 फीसदी से ज्‍यादा और एलआईसी बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विस फंड में इसकी हिस्‍सेदारी 6 फीसदी से ज्‍यादा है.

अरविंदो फार्मा

निवेश अवधि- एक साल

रिटर्न- लगभग 100 फीसदी

म्‍युचुअल फंड ने एक साल में 4.33 करोड शेयर खरीदे. फार्मा सेक्‍टर के कई शेयर म्‍युचुअल फंड की पसंद बने हुए हैं, लेकिन एक साल में कई म्युचुअल फंड्स ने इसमें निवेश बढ़ाया है. कुल 105 म्‍युचुअल फंड्स ने इसमें निवेश किया है. एल्‍डलवाइस इक्विटी सेविंग एडवांटेज फंड में इसकी सबसे बड़ी हिस्‍सेदारी है. इस फंड का इस स्‍टॉक में 7 फीसदी से ज्‍यादा का निवेश है.

सिर्फ घूमने के लिए नहीं, खाने के लिये भी मशहूर है दुबई

दुबई के बारे में तो सभी जानते हैं कि हां वो एक पर्यटन स्थल है लेकिन क्या आपको पता है दुबई खाने पीने के लिये भी मशहूर है. दुबई में कुछ ऐसे जगह मौजूद हैं जहां आपको अपनी दुबई यात्रा के दौरान वहां जाकर कुछ खाना जरुर चाहिये क्योंकि ये आपकी इस यात्रा को और भी खुशनुमा और यादगार बनाएंगे.

दुबई गार्डेन सेंटर

दुबई गार्डेन सेंटर में कई फेमस कैफे हैं. खासतौर से हरी सब्‍जियों के शौकीनों के लिए यह जगह परफेक्‍ट है. यहां आपको तरह-तरह के सूप पीने को मिलते हैं. यहां का आमलेट भी काफी टेस्‍टी होता है. बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए लंच करने का बेस्‍ट प्‍लेस है ये.

अल सफा स्‍ट्रीट

फलों व मिठाई के शौकीनों के लिए दुबई की अल सफा स्‍ट्रीट काफी फेमस है. यहां तरह-तरह के डेजर्ट खाने को मिलते हैं. चौकलेट फ्लेवर से लेकर बेक्‍ड फूड तक यहां सबकुछ मिल जाता है. इसके अलावा फलों का जूस पीना पसंद करते हैं तो यह स्‍ट्रीट आपको अपनी ओर खींच लेगी.

द पाम दुबई रिसौर्ट

द पाम दुबई रिसौर्ट अपने यहां की ग्रेनोला के लिए जाना जाता है. यह डिश शहद, ब्राउन शुगर और अखरोट से बनाई जाती है जिसे लोग खूब पसंद करते हैं. एक हेल्‍दी ब्रेकफास्‍ट के लिए यह परफेक्‍ट प्‍लेस है. यहां आपको सैंडविच, केक और कौफी आदि मिल जाएगी. अबकी बार यहां आएं तो इस रिसौर्ट में आना मत भूलें.

जुमेराह रोड

दुबई की जुमेराह रोड पर कई फेमस रेस्‍टोरेंट हैं सुबह ब्रेकफास्‍ट करने के बाद आप यहां लंच कर सकते हैं. अंडे व मछली खाने वालों को ये रेस्‍टोरेंट खूब पसंद आएंगे. इसके अलावा आलू से बनी कई जायकेदार डिश आपको यहां खाने को मिलती है.

फहीदी स्‍ट्रीट

हेल्‍दी फूड खाना चाहते हैं तो दुबई की फहीदी स्‍ट्रीट की तरफ मुड़ जाएं. यहां आपको एक जायकेदार ‘अकाई’ डिश खाने को मिलेगी. यह बेसिकिली पाम ट्री से मिलते-जुलते पेड़ से निकाली जाती है. इसमें बेरी और केला मिलाकर खाने से इसका स्‍वाद दोगुना हो जाता है.

दूध के साथ इन चीजों का सेवन सेहत के लिए है नुकसानदेह

दूध में हर तरह के पोषक तत्व सम्मिलित होते हैं, इसलिए इसे संपूर्ण आहार माना जाता है. मतलब कि अच्छी सेहत और हड्डियों की मजबूती के लिए रोजाना दूध पीना बहुत जरूरी होता है, फिर चाहें वो बच्चे हो या बड़े. लेकिन क्या आप दूध को लेते समय किसी प्रकार की सावधानी बरतती हैं. आप सोच रही होंगी कि हम किस तरह की सावधानी की बात कर रहे हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ फल और सब्जियां ऐसी होती हैं जिसे दूध के साथ लेने पर वो उल्टा असर करता है यानी कि यह आपको फायदा देने के बजाय आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाता है. जानकारी के अभाव में हम सभी ऐसा करते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसे खाद्य पदार्थों के बारे में जिनके साथ या जिनके खाने के बाद आपको दूध बिल्कुल नहीं पीना चाहिए.

दूध और उड़द की दाल

उड़द की दाल के साथ दूध का सेवन भी एक साथ करना नुकसानदेह होता है. उड़द की दाल के अलावा मूंग, चना आदि दालें भी दूध के साथ नहीं खाना चाहिए. इनके सेवन के बीच कम से कम 1 घंटे का अंतर होना आवश्यक है. ऐसा न करने से हर्ट अटैक के साथ दिल की बीमारी सम्बन्धित खतरा बढ़ सकता है.

दूध और दही

आपको दूध लेते वक्त हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिये कि इसके साथ दही का सेवन कभी नहीं करना चाहिए. अगर आप दोनों ही खाना चाहते हैं तो दोनों के सेवन के बीच कम से कम एक से डेढ़ घंटे का अंतराल होना आवश्यक है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप दोनों को एक साथ खाते हैं तो इससे आपको एसिडिटी, गैस और उल्टी आदि की समस्या उत्पन्न हो सकती है. अगर आप दूध से बनी खीर और दही से बना रायता भी साथ खाते हैं तो यह भी आपके लिए नुकसानदेह है. कई बार लोग दूध और दही को साथ मिलाकर लस्सी बनाते हैं, लेकिन आप भी अगर ऐसा करती हैं तो यह भी आपके सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है.

दूध और फल

कुछ फल ऐसे होते हैं जिसे दूध के साथ खाने के कई नुकसान होते हैं. इन फलों में खट्टे फल जैसे अनार, अमरूद, नाशपाती, संतरा आदि शामिल है. जब भी हम दूध और ऐसे फलों का साथ में सेवन करते हैं तो दूध में मौजूद कैल्शियम फलों के एंजाइम्स को अवशोषित कर लेता है और शरीर को पोषण नहीं मिल पाता.

दूध और मूली

किसी भी ऐसे फूड को खाने के बाद दूध नहीं पीना चाहिए जिसमें मूली मिलाई गई हो. मूली के बाद दूध का सेवन करने से दूध विषैला हो सकता है. इससे त्वचा से सम्बन्धित रोग होने की संभावना 70 प्रतिशत तक बढ़ जाती है. इसलिए मूली खाने के दो घंटे के बाद ही दूध पिएं.

अन्य पदार्थ

दूध के साथ नींबू, कटहल या फिर करेले का भी सेवन करना आपके सेहत के लिए बेहद ही हानिकारक होता है. इन्हें साथ खाने से दाद, खाज, खुजली, एक्जिमा और सोराइसिस जैसी समस्या हो सकती है. इसलिए इनका एकसाथ सेवन करने से बचना चाहिये साथ ही इन्हें खाने के बीच कम से कम 2 घण्टे का अन्तराल होना आवश्यक है.

ओट्स का इस्तेमाल, लाएगा आपके चेहरे पर एक अलग निखार

आपको तो पता ही होगा कि ओट्स हमारे सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद है, लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि यह जितना आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है, उतना ही आपकी त्‍वचा के लिए भी फायदेमंद है, और तो और इससे बने फेसपैक का इस्तेमाल करके आप अपनी त्‍वचा को हमेशा के लिए जवां बना सकती हैं. इसमें मौजूद एक्सफोलिएटिंग, क्लींजिंग और माश्चराइजिंग तत्व आपकी त्‍वचा को बेहद खूबसूरत और मुलायम बना देते हैं.

आप ओट फेस पैक को आसानी से अपने घर पर ही बना सकती हैं. आइए जानते हैं कि ओट फेस पैक कैसे बनायें और इसका इस्तेमाल किस तरह से करें.

ओट मील और एलोवेरा स्क्रब

एलोवेरा का प्रयोग काफी समय से मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए किया जाता रहा है. इसमें मौजूद एंटी-इन्फ्लेमेटरी एलिमेंट मूहांसे, टैनिंग और संक्रमण जैसी त्‍वचा की समस्‍याआं को दूर करता है. ओटमील पाउडर को एलोवेरा जेल में अच्छे से मिलाकर चेहरे पर मसाज करें. 3 से 5 मिनट तक मसाज करने के बाद इसे सूखने दें, उसके बाद पानी से धो लें. इस नैचुरल स्क्रब से त्वचा की अंदरूनी सफाई होती है. इससे डेड स्किन के साथ ही ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स की समस्या भी दूर हो जाती है.

शहद और ओट फेसपैक

2 चम्मच ओट्स में थोड़ा कच्चा दूध और एक चम्‍मच शहद मिलाएं. इसे अच्छे से मिला लीजिए, फिर इस पेस्‍ट को चेहरे और गले पर 15 से 20 तक के लिए लगाएं. जब यह सूख जाये तो इसे पानी से धो लें. ये फेस पैक ड्राई स्किन के लिए अच्छा है, ये त्वचा को माइश्चराइड करता है और इससे त्‍वचा में निखार आता है.

ओट्स, गुलाबजल और शहद

2 चम्मच ओट्स में 1 चम्मच गुलाबजल और 1 चम्मच शहद को अच्छी तरह मिला कर पेस्ट . तैयार करें. इस पेस्‍ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर चेहरा धो लें. फिर देखिये इस पैक का कमाल. कुछ ही हफ्तों में आपकी त्‍वचा चमक जायेगी.

ओटमील, दूध और नींबू

2 चम्मच उबले ओट्स, 2 चम्मच दूध और 4 चम्मच नींबू का रस मिला लें. जब ये मिश्रण ठंडे हो जाएं तो उसे अपने चेहरे पर धीरे धीरे अप्लाई करें. 20 से 25 मिनट तक रखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. फिर हल्का सा माइश्चराइजर लगा लें. हफ्ते में दो बार इस पैक का इस्तेमाल करें, चेहरा निखर जायेगा.

ओटमील पैक

थोड़े से ओटमील को पानी में पका लें और इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें. फिर ठंडा पोने के बाद इसे अपने चेहरे पर फेसपैक की तरह लगा लें. इसे 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें,  सूखने के बाद पानी से धो लें.

ओटमील और योगर्ट

2 चम्मट ओट्स लें और उसमें दही मिला लें. इसे पूरे चेहरे पर, खासतौर पर रोमछिद्रों वाले हिस्सों पर लगाएं और 20 मिनट तक सूखने दें. फिर ठंडे पानी से धो लें. इससे चेहरे में निखार आयेगा.

यहां होगा सबसे कम समय में आपका पैसा डबल

अपने पैसे को लेकर हर कोई यह चाहता है कि वो जल्द से जल्द दोगुना हो जाए. इसके लिए लोग तरह-तरह की प्लानिंग करने, अलग-अलग स्कीम में पैसा डालते हैं. लेकिन, किसी को ठीक से यह जानकारी नहीं होती कि पैसा कब, कहां डबल होगा. सबसे तेज म्युचुअल फंड में पैसा डबल होता है, लेकिन लोगों में यहां निवेश को लेकर विश्वास नहीं है.

वो शेयर मार्केट के रिस्क से दूर रहना चाहते हैं. ऐसे में उनके पास सिर्फ बैंक या पोस्ट औफिस ही विकल्प के तौर पर होता है. फिर भी लोगों को यह जानकारी नहीं होती कि पैसा पोस्ट औफिस में जल्द डबल होगा या बैंकों में. हम आपको बता दें बैंक की तुलना में पोस्‍ट औफिस में पैसा जल्दी डबल होता है, यहां दो साल कम समय लगता है.

बैंक FD में पैसा होता है 12 साल में डबल

बैंक में FD कराने पर लोगों का पैसा 12 साल में डबल हो सकता है. SBI इस वक्‍त 5 से 10 साल की FD पर 6 फीसदी ब्‍याज देता है. इस ब्‍याज दर से निवेश किए गए 1 लाख रुपए 12 साल में दो लाख रुपए से कुछ ज्‍यादा हो जाएंगे.

एसबीआई में FD करने पर

– 6 फीसदी है ब्‍याज (5-10 साल की FD पर)

– 1 लाख रुपए का निवेश

– 12 साल में हो जाएगा

– 2 लाख रुपए से कुछ ज्‍यादा

पोस्‍ट औफिस में 10 साल में डबल होगा पैसा

बैंक की तुलना में पोस्‍ट आफिस में पैसा 2 साल कम में डबल हो जाएगा. पोस्‍ट औफिस की 5 साल की टाइम डिपाजिट में इस वक्त 7.6 फीसदी ब्‍याज है. टाइम डिपाजिट एक बार में अधिकतम 5 साल के लिए कराया जा सकता है. ऐसे में एक बार में जमा के बाद ब्‍याज के साथ जो भी पैसा मिले उसे अगर दोबारा जमा कराया जाए तो 10 साल में पोस्‍ट औफिस में निवेश डबल से ज्‍यादा हो जाएगा.

पोस्‍ट औफिस टाइम डिपाजिट

– 7.6 फीसदी है ब्‍याज (5 साल के लिए)

– 1 लाख रुपए का निवेश

– 10 साल में 2 लाख रुपए से ज्‍यादा

बैंक, पोस्ट औफिस से जल्दी यहां पैसा होगा डबल

पोस्‍ट औफिस में किसान विकास पत्र में पैसा 115 माह (9 साल और 7 माह में डबल) में पैसा डबल हो जाएगा. पोस्‍ट औफिस 1000, 5000, 10,000 और 50,000 रुपए के KVP जारी करता है. इसमें अधिकतम जमा की कोई सीमा नहीं है. जरूरत पड़ने पर ढाई साल बाद इसमें निवेश को निकाला भी जा सकता है.

बस इसी अभिनेत्री के साथ फिल्में करना चाहते थे जितेंद्र

बौलीवुड में कुछ जोड़ियां ऐसी हैं जिनको दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है. अमिताभ बच्चन-रेखा की फिल्म आज भी जब टीवी पर आती हैं तो फैंस उसे मिस नहीं करना चाहते. उस दौर में एक जोड़ी ऐसी ही और थी जिन्होंने बहुत ही कम समय में काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली थी.

हम बात कर रहे हैं जितेंद्र और श्री देवी की, जितेंद्र ने श्री देवी के साथ पहली बार के राघ्वेन्द्र राव की फिल्म ‘हिम्मतवाला’ में काम किया था. इस फिल्म में श्री देवी को कास्ट करने के लिए के राघ्वेन्द्र राव को जितेंद्र ने ही फोर्स किया था. श्री देवी की उस दौरान एक ही फिल्म आई थी जो कि फ्लौप थी.

इस वजह से डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में लेने से बचने की कोशिश करते थे. लेकिन जितेंद्र के कहने पर के राघ्वेन्द्र राव ने उन्हें अपनी फिल्म ‘हिम्मतवाला’ में बतौर लीड एक्ट्रेस कास्ट किया. फिल्म सुपरहिट रही और यहीं से श्री देवी के लिए बौलीवुड की दुनिया में कई दरवाजे खुल गए.

जितेंद्र ने इस फिल्म की सफलता से इतने खुश हुए कि उन्होंने अपनी आने वाली सभी फिल्मों में अपने अपोजिट श्री देवी को ही लेने की बात कही. क्योंकि जितेन्द्र मन ही मन श्रीदेवी को पसंद करने लगे थे. जितेद्र ने सभी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को इस बात की जानकारी दे दी कि वह अब सिर्फ वहीं फिल्म करेंगे जिसकी एक्ट्रेस श्री देवी होंगी. डायरेक्टर के पास जितेंद्र की बात मानने के अलावा और कोई रास्ता नहीं था. इसके बाद जितेंद्र और श्री देवी की जोड़ी ने लगभग 16 फिल्मों में एक साथ काम किया.

इन फिल्मों 13 फिल्म कामयाब साबित रही. इतनी फिल्मों में एक साथ काम करने के बाद श्री देवी और जितेंद्र के बीच अफेयर की खबरें भी खूब सुर्खियां बटोरने लगी. जितेंद्र ने श्री देवी के बाद किसी एक्ट्रेस के सबसे अधिक काम किया है तो वह जया प्रदा थीं.

कोहली ने अनुष्का के बारे में खोला ये बड़ा राज

बौलीवुड में अनुष्का शर्मा एक जाना-माना नाम है. उनकी खूबसूरती और उनकी अदाकारी के खुद किंग खान भी कायल हैं. फिल्मी जगत में उन्होंने थोड़े ही समय में ऐसी उपलब्धि हासिल की है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. अनुष्का सिर्फ अपने फिल्मी करियर की वजह से ही नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में बनी रहती हैं.

जी हां, हम बात कर रहे हैं उनके बौयफ्रेंड यानी कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के बारे में, जिनके साथ उनकी जोड़ी को लोग खूब सराहते हैं. पहली बार एक टीवी कमर्शियल के बाद दोनों ने लोगों के सामने अपना रिश्ता कबूला था, जिसके बाद से दोनों को कई बार साथ देखा गया. चाहे वह इंडियन टीम का अंतर्राष्ट्रीय दौरा हो या लंदन का हौलिडे, दोनों हाथों में हाथ डाले रोमांस करते नजर आते हैं.

अनुष्का हैं मेरी लेडी लक

भले दोनों ने रिश्तों में उतार-चढ़ाव देखा हो, लेकिन इसके बाद भी दोनों के बीच अब तक दूरियां नहीं आई हैं. हाल ही में एक टाक शो में विराट ने अनुष्का को लेकर पहली बार बात की, जिसमें उन्होंने अनुष्का को अपना लेडी लक बताया. विराट की मानें तो अनुष्का की वजह से उन्हें आज इतनी उपलब्धि हासिल हुई है. अनुष्का ही हैं, जिन्होंने उन्हें खराब परफार्मेंस की वजह से नीचे नहीं गिरने दिया और उन्हें हमेशा हौसला देती रही.

अनुष्का ने मेरी जेंटलमैन वाली इमेज बनाई

विराट ने इस टाक शो में कहा “अनुष्का मेरी लेडी लक है, उनके आने के बाद ही मुझे कई बातें समझ आईं. अनुष्का ने न सिर्फ मेरे लुक को बदला, बल्कि मुझे मेरे करियर से जुड़ी कई बातें भी समझाई. कह सकते हैं कि उन्होंने मेरी जेंटलमैन वाली इमेज को बनाया है. एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट दौरे के जब मेरा परफार्मेंस खराब हुआ, तब उन्होंने ने ही मुझे हौसला दिया. उसी तरह आज कप्तान बनने के बाद भी वह मेरे साथ अडिग खड़ी हैं.”

अनुष्का के साथ हुई कंट्रोवर्सी पर बोले विराट

जैसा कि आपको याद होगा, क्रिकेट टूर पर अनुष्का को साथ ले जाने के बाद कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई थी, वहीं लोगों ने भी अनुष्का का बेहद मजाक बनाया था. इस विषय पर उन्होंने कहा “ये बड़ी अजीब सी बात है कि लोग क्रिकेटर्स को लेकर ऐसी आपत्ति जताते हैं. लोग चाहते हैं कि क्रिकेटर्स अपने टूर पर अकेले जाएं या फिर शादी कर अपनी पत्नी को साथ ले जाएं. लेकिन प्यार करना कोई गलत काम तो नहीं है, इसलिए मैंने इसे कभी लोगों से छुपाया नहीं. हालांकि हम जान-बूझकर इस मामले में मीडिया से बात नहीं करते, लेकिन इस रिलेशनशिप को छुपाते भी नहीं हैं.

सबसे पहले इस क्रिकेटर को बताया था अनुष्का से जुड़ा राज

विराट के मुताबिक उन्होंने अनुष्का के साथ रिलेशनशिप के बारे में सबसे पहले अपने एक सीनियर क्रिकेटर से बात की थी और ये क्रिकेटर और कोई नहीं, बल्कि जाहिर खान हैं. विराट ने कहा, “मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मैंने अनुष्का से रिलेशनशिप के बारे में जहीर से बात की. उन्होंने मुझे एक ऐसी सलाह दी, जिसके बाद मैंने कभी इस रिलेशनशिप को लोगों से नहीं छुपाया. उन्होंने मुझे कहा कि भले ही लोग कुछ भी कहें, तुम हमेशा इस रिश्ते को लोगों के सामने कबूल करो, क्योंकि तुम कुछ भी गलत नहीं कर रहे हो.”

शायद अब आप समझ सकते हैं कि विराट अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का से इतना प्यार क्यों करते हैं!

बाली, मांग टीका और नथ पहन ये क्या कर रहे हैं रणबीर कपूर

रणबीर कपूर को सोशल मीडिया में कोई खास दिलचस्पी नहीं है. ऐसा हम नही खुद उन्होंने ही अपने एक इन्टरव्यू के दौरान कहा था. उनका तो यह भी कहना है कि वह सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करने में कम्फर्टेबल फील नहीं करते. इसलिए बहुत कम ही ऐसा होता है, जब रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर नजर आते हैं. लेकिन इनदिनों जिस तरह से बौलीवुड सेलेब्रिटीज सोशल मीडिया के जरिए सुर्खियां बटोर रहे है, लगता है इसी के चलते अब रणबीर भी सोशल मीडिया में दिलचस्पी लेने लगे हैं, तभी तो हाल ही में उन्होंने अपना एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसकी वजह से उनके फैंस को हंसने का खूब मौका मिल रहा है.

 

A post shared by Ranbir Kapoor (@ranbirkapoor) on

दरअसल, इस वीडियो में रणबीर नथ और मांग टीका पहने नजर आ रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि श्रृंगार असली नहीं बल्कि स्नेपचैट ऐप के एक फिल्टर बोम डिग्गी का इस्तेमाल करके किया गया है. वीडियो में रणबीर मस्ती भरे अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. रणबीर का यह डिजिटल दुल्हन अवतार तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों द्वारा खासा पसंद भी किया जा रहा है.

वैसे रणबीर के इस दुल्हन वाले लुक को देखकर आपको दीपिका का पद्मावती लुक याद नहीं आता? नथनी और मांगटीका पहने रणबीर की गर्लफ्रेंड रह चुकी दीपिका पादुकोण के ऐसे पद्मावती लुक की भी आजकल खूब चर्चा है. इस फिल्टर को चुनने की वजह जो भी रही हो, फैंस तो यही चाहेंगे कि रणबीर उन्हें ऐसे क्यूट सरप्राइज देते रहें.

 

A post shared by Ranbir Kapoor (@ranbirkapoor) on

आपको बता दें कि बौलीवुड के ‘खलनायक’ संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित बायोपिक फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद अभिनेता रणबीर कपूर अपनी नई फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की तैयारियों में जुट गए हैं. धर्मा प्रोडक्शन की ट्रिलाजी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर के अलावा महानायक अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, मौनी राय भी नजर आएंगी.

सलमान के इस टेप से टूटा था प्रीति और नेस का संबंध

बौलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दीं हैं. 90 के दशक में स्टीरियोटाइप इमेज को तोड़ते हुए प्रीति जिंटा ने ‘क्या कहना’ फिल्म के जरिए अपने बौलीवुड करियर की शुरुआत की थी. प्रीति जिंटा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रही हैं.

प्रीति जिंटा का नाम काफी दिनों तक नेस वाडिया के साथ जुड़ा रहा. ऐसा माना जा रहा था कि दोनों जल्द ही शादी कर लेंगे. लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि इनके बीच का रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो गया.

प्रीति जिंटा एक ऐसी एक्ट्रेस के रूप में जानी जाती हैं जिनका बौलीवुड में सभी के साथ दोस्ती रहा है. लेकिन सलमान खान से उनकी दोस्ती कुछ ज्यादा ही स्पेशल थी. नेस वाडिया प्रीति से पहले अमीषा को डेट कर चुके थे. नेस एक्ट्रेस को डेट करना तो पसंद करते थे लेकिन वो नहीं चाहते थे कि उनकी गर्लफ्रेंड किसी फिल्म में काम करें.

दरअसल, सलमान खान का एक औडियो टेप मीडिया में लीक होने से प्रीति जिंटा का रिश्ता वाडिया से टूट गया. इस औडियो टेप में सलमान ने प्रीति के साथ बेडरूम रिलेशन की बात ऐश्वर्या राय से कही थी. उन दिनों प्रीति नेस के साथ हौलीडे एन्जौय करने इटली गई थीं. जब वह वापस आईं तो उन्होंने इस टेप पर आपत्ति जताई और टेप लीक करने वाली संस्था को कोर्ट में घसीट लिया. लेकिन ये मामला कोर्ट में टिक नहीं पाया.

नेस वाडिया और प्रीति जिंटा के बीच इस बात को लेकर काफी दफा बहस भी हुई. हद तो तब हो गई जब नेस ने प्रीति से उनकी वर्जिनिटी का सबूत मांगा. नेस की इस बात से प्रीति काफी खफा हो गई और मुंबई अपने घर आ गईं. और इस तरह इन दोनों के रिलेशन का अंत हो गया.

अनमोल हैं भारत की धरोहर

दुनिया में वैसे तो बहुत सारी इमारते हैं, जो पुराने समय में उस समय के लोगों द्वारा बनवाई गई थी. आज हम आपको भारत में मौजूद कुछ ऐसी ही मीनारों की सैर पर ले जाने आएं है जिन्हें देख कर आपको वाकई यह लगने लगेगा की आखिर ये बनाया कैसे गया. 

ताजमहल

दुनिया के सात अजूबों में शामिल आगरा का ताजमहल विश्‍व प्रसिद्ध है. मुगल शासक शाहजहां ने अपनी पत्‍नी मुमताज महल की याद में इसे बनवाया था. ताजमहल मुगल वास्‍तुकला का उत्‍कृष्‍ट नमूना है. सफेद संगमरमर का बना ताज पर्यटकों को खासा आकर्षित करता है. 22 साल में बनकर तैयार हुआ ताजमहल आज भी वैसा ही चमचमाता हुआ नजर आता है. इस खूबसूरत इमारत को देखने हर साल 40 लाख लोग आते हैं. इसमें से 70 फीसदी भारतीय होते हैं.

लाल किला

मुगल काल से लेकर आजाद भारत तक की सभी घटनाओं का गवाह रहा दिल्‍ली का लाल किला भारत की शान है. स्‍वतंत्रता दिवस हो या गणतंत्र दिवस, जब तक इस इमारत पर तिरंगा झंडा नहीं फहरता, राष्‍ट्रीय पर्व अधूरा ही रहता है. मुगल बादशाह शाहजहां की हुकूमत में बनवाई गई इस ऐतिहासिक इमारत की बुनियाद सन् 1639 में रखी गई थी. इसके निर्माण में 9 साल का समय लगा. इसे बनाने में ज्यादातर लाल पत्थरों का इस्तेमाल किए जाने के कारण ही इसे ‘लाल किला’ नाम दिया गया.

कुतुब मीनार

दक्षिण दिल्‍ली के महरौली में स्थित कुतुब मीनार ईंट से बनी विश्‍व की सबसे ऊंची मीनार है. इसकी ऊंचाई 237 फुट है. इसमें 379 सीढ़ियां हैं. भारतीय स्‍थापत्य कला का यह बेहतर नमूना है. साल 1192 में दिल्‍ली के प्रथम मुस्‍लिम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक ने इसका निर्माण करवाया था. ऐबक ने इसका आधार बनवाया था, जबकि सन 1368 में फिरोजशाह तुगलक ने इसे पूरा करवाया. कुतुब मीनार की खासियत है कि, यह बिल्‍कुल सीधी नहीं बल्‍िक हल्‍की झुकी हुई है.

सांची का स्‍तूप

मध्‍य प्रदेश में स्थित सांची का स्‍तूप प्रसिद्ध बौद्ध स्‍मारक है. सांची स्तूप बौद्ध धर्म के बारे में काफी कुछ बताता है. वैसे सांची में असंख्य बौद्ध संरचनाएं और मठ स्‍थित हैं. इन स्मारकों की संरचना तीसरी और 12वीं सदी के बीच की बताई जाती है. सांची का स्तूप यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में शामिल है. मौर्य सम्राट अशोक ने बौद्ध धर्म से प्रभावित होकर इस स्‍तूप का निर्माण करवाया था. सांची स्तूप एक अर्द्ध परिपत्र चट्टान से बना हुआ सबसे महत्वपूर्ण और प्रभावशाली स्तूप है.

चारमीनार

चारमीनार आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद का सबसे प्रसिद्ध और महत्वपूर्ण स्मारक है. चारमीनार को मुहम्मद कुली कुतुबशाह ने बनवाया था. हैदराबाद शहर प्राचीन और आधुनिक का अनोखा मिश्रण है जो देखने वालों को 400 वर्ष पुराने भवनों की भव्यता के साथ आपस में सटी आधुनिक इमारतों का दर्शन भी कराता है.

चारमीनार अपनी भव्य सुंदरता के कारण बड़ी संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है. चारमीनार चार मीनारों से मिलकर बनी एक चौकोर प्रभावशाली इमारत है. इसके मेहराब में हर शाम रोशनी की जाती है जो एक अविस्मरणीय दृश्य बन जाता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें